Thursday, January 6, 2022

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले बवाल, जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में नहीं मिली एंट्री, अदालत का दरवाजा खटखटाया January 06, 2022 at 05:20AM

ब्रिसबेन कोविड-19 टीकाकरण नियमों से संबंधित वीजा आवेदन के मुद्दे पर नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर अदालत के फैसले की प्रतीक्षा में आव्रजन विभाग के होटल में कैद रहते हुए एक दिन बिताना पड़ा। इससे पहले 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के इरादे से आए जोकोविच को प्रवेश नहीं दिया गया है और कोरोना टीकाकरण नियमों में छूट के लिए जरूरी शर्तों को पूरा करने में नाकाम रहने के कारण उनका वीजा भी रद्द कर दिया गया है। जोकोविच को एक और रात आव्रजन विभाग के कैद में बिताना पड़ सकता है 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके इस दिग्गज खिलाड़ी को कम से कम एक और रात आव्रजन विभाग के कैद में बिताना पड़ सकता है। इस बात की भी संभावना है कि वह इस सप्ताह के अंत तक इसी तरह से रहें। जोकोविच ने गुरुवार को इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया। ‘फेडरल सर्किट कोर्ट’ के न्यायाधीश एंथनी केली ने वीजा फैसलों की समीक्षा के लिए आवेदन प्राप्त करने में देरी जोकोविच के मामले को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया और उनके निर्वासन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया था। सरकार के एक वकील ने सहमति व्यक्त की कि 34 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी को अगली सुनवाई से पहले निर्वासित नहीं किया जाना चाहिए। तब जोकोविच ने कहा था कि उन्हें मेडिकल छूट मिली हुई है दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्हें मेडिकल छूट मिली है और वह बुधवार को देर रात आस्ट्रेलिया पहुंचे। इस मेडिकल छूट के तहत विक्टोरिया सरकार के कड़े टीकाकरण नियमों के पालन से उन्हें राहत मिली थी। सीमा अधिकारियों ने हालांकि छूट को स्वीकार नहीं किया। ऑस्ट्रेलियन सीमा बल ने एक बयान में कहा कि जोकोविच जरूरी शर्ते पूरी करने में नाकाम रहे हैं । प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा , 'नियम एकदम साफ है। आपको मेडिकल छूट लेनी होगी जो उसके पास नहीं थी। हमने सीमा पर बात की और वहीं ये हुआ।' स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि सीमा अधिकारियों ने जोकोविच को मिली मेडिकल छूट की समीक्षा करने के बाद उनका वीजा रद्द किया। उन्होंने कहा कि जोकोविच इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं लेकिन अगर वीजा रद्द हो गया है तो उन्हें देश छोड़ना होगा। जोकोविच के देश सर्बिया के राष्ट्रपति ने उनके साथ हुए बर्ताव की निंदा की है। जोकोविच को रात भर मेलबर्न हवाई अड्डे पर रखा गया। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन को आठ घंटे यह जानने के लिए इंतजार करना पड़ा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश मिलेगा या नहीं। बाद में उन्हें अगली उड़ान या कानूनी कार्रवाई तक होटल भेज दिया गया। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन और अन्य स्थानीय मीडिया ने बताया कि जोकोविच का वीजा रद्द करने के खिलाफ फेडरल कोर्ट में कार्रवाई शुरू हो गई है। जोकोविच अगर साबित कर देते कि उन्होंने कोरोना के टीके लगवा लिए हैं तो यह नौबत ही नहीं आती लेकिन उन्होंने मेडिकल छूट मांगी। उन्हें दी गई छूट पर भी सवाल उठे थे। 'नियम तो नियम है' मौरिसन ने ट्वीट किया , 'नियम तो नियम है , खासकर जब सीमा की बात हो। कोई भी इन नियमों से ऊपर नहीं है। हमारी कड़ी सीमा नीति की वजह से ही आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की वजह से मृत्युदर कम है। हमें सतर्क रहना होगा।' संघीय सरकार और प्रदेश सरकार की अलग अलग जरूरतों से पैदा हुए भ्रम के बारे में पूछने पर मौरिसन ने कहा कि यह यात्री पर निर्भर करता है कि वह यहां पहुंचने पर सही दस्तावेज दे। उन्होंने इस आरोप को भी खारिज किया कि जोकोविच को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अन्य खिलाड़ी किसी तरह की मेडिकल छूट और वीजा पर हैं। उन्होंने कहा , 'यहां आने वाले हर व्यक्ति को चाहे वह बड़ी हस्ती हो, राजनेता या टेनिस खिलाड़ी , उनसे सवाल पूछे जाते हैं।' मेडिकल छूट की समीक्षा खिलाड़ियों द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर विशेषज्ञों की दो स्वतंत्र पेनल करती है। इसी के तहत जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के लिए छूट मिली थी। जोकोविच यह बताने से लगातार इनकार करते आए हैं कि उन्होंने कोरोना के टीके लगवाए हैं या नहीं। उनके पिता एस जोकोविच ने बी92 इंटरनेट पोर्टल को बताया कि उनके बेटे को हवाई अड्डे पर ऐसे कमरे में रखा गया है जिसमें कोई और प्रवेश नहीं कर सकता और दो पुलिस अधिकारी पहरा दे रहे हैं। सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुचिच ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्होंने जोकोविच से बात की है। उन्होंने कहा कि वह सर्बियाई अधिकारियों से बात कर रहे हैं ताकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी को यूं प्रताड़ित किये जाने पर जल्दी रोक लगे। 17 जनवरी से शुरू होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने 17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों, स्टाफ, अधिकारियों और दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्हें कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं।

उस्मान ख्वाजा का फैमिली शो: ढाई साल बाद मिला मौका, शतक ठोका तो खुशी से उछली पत्नी January 06, 2022 at 01:38AM

सिडनीएशेज सीरीज के चौथे टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। 2019 के बाद पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा को ट्रेविस हेड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण ही टीम में जगह मिली थी। पाकिस्तानी मूल के उस्मान ख्वाजा ने इस मौके के दोनों हाथों से भुनाया और सेंचुरी ठोक दी। कमबैक किंग या फैमिली मैन उस्मान ख्वाजा ने एकबार बता दिया कि उन्हें क्यों कमबैक किंग कहा जाता है। इस शानदार नजारे को देखने के लिए ख्वाजा का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था। शतक के जश्न में पत्नी और बेटी ने भी पूरा साथ दिया। ख्वाजा ने जैसे ही दौड़कर दो रन लिए और अपना शतक पूरा किया, तब उनकी पत्नी का रिएक्शन देखने लायक था। मैच के बाद पत्नी रेचल ने इंटरव्यू दिया, जहां बोलीं कि पूरे परिवार को इस शानदार पल का लंबे वक्त से इंतजार था। ऑस्ट्रेलिया के लिए बने सूत्रधार206 गेंद में 137 रन की पारी के दौरान 35 वर्षीय उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सूत्रधार की भूमिका निभाई। स्टीव स्मिथ (67) के साथ शतकीय साझेदारी की। एक छोर से विकेट गिरते देख ख्वाजा ने 201 गेंद में 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया, उन्हें 30 के स्कोर पर जीवनदान मिला था जब जैक लीच की गेंद पर जो रूट ने उनका कैच छोड़ा था। 3 हजार टेस्ट रन भी पूरे उस्मान ख्वाजा ने अपनी इस पारी के साथ 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। सात घंटे की उनकी पारी का अंत स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया। मैदान पर जमा करीब 25000 दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया, इससे पहले अपना 81वां टेस्ट खेल रहे स्मिथ ने अपना 33वां अर्धशतक 116 गेंद में पूरा किया । उन्होंने जब 30 रन बनाये जो टेस्ट क्रिकेट में 6996 रन बनाने वाले जस्टिन लैंगर को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हो गए, उन्होंने मौजूदा कोच लैंगर से 24 टेस्ट कम में यह आंकड़ा छुआ।

पंत को गंभीर की खरी-खरी:कहा- ऋषभ ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में बेवकूफी की, टेस्ट में दबाव नहीं झेल पाते January 06, 2022 at 01:29AM

Video: वाह क्या स्टाइल है... क्रिकेटर ने हाथ नहीं, इस खास जगह दिया ऑटोग्राफ, नहीं रुकेगी हंसी January 06, 2022 at 01:10AM

सिडनीक्रिकेट की दिवानगी में फैंस सिर किस कदर चढ़कर बोलती है इसका उदाहरण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर देखने को मिला। ऑटाग्राफ वाली घटना को ही ले लीजिए। लोग हाथ या किसी कागज पर अपने पसंदीदा क्रिकेटर का ऑटोग्राफ लेने की चाहत रखते हैं, लेकिन यहां कुछ और ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान गेंदबाज से गंजे सिर पर ऑटोग्राफ देने की मांग की। रोचक बात यह है कि खुद गंजे जैक लीच ने फैन की यह चाहत पूरी भी की। इसे देखकर वहां मौजूद फैंस ठहाका लगाते दिखाई दिए। दरअसल, वह ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान वह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान फैंस का एक ग्रुप उनसे ऑटोग्राफी की मांग करने लगा। जब वह फैन के करीब पहुंचे तो उसने अपना गंजा सिर आगे कर दिया। लीच ने भी उसपर साइन कर दिया। इस पर लोग उनके मजे ले रहे हैं। एक ने तो यहां तक लिखा कि जैक लीच के पास उस फैन से अधिक बाल हैं। उल्लेखनीय है कि के नौवें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आठ विकेट पर 416 रन के स्कोर पर पारी घोषित की। जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए थे। 2019 के बाद पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा को ट्रेविस हेड के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण ही आस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली थी। उन्होंने स्टीव स्मिथ (67) के साथ शतकीय साझेदारी की और फिर ऑस्ट्रेलियाई पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। उन्होंने 206 गेंद में 137 रन की पारी खेली।

Kapil dev birthday: कपिल देव का आज 63वां जन्मदिन, हर किसी ने अपने अंदाज में किया विश January 06, 2022 at 12:13AM

नई दिल्लीकपिल देव निखंज का जन्म 6 जनवरी 1959 को हुआ था। 2002 में विजडन ने इंडियन क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी में शामिल किया था। कपिल देव 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे। इन्होंने 1994 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस समय यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इनका यह रिकॉर्ड सन 2000 में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर कर्टनी वॉल्श ने तोड़ा था। कपिल को हिंदुस्तान समेत दुनियाभर के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर बधाई दे रहे हैं।

1983 में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव का आज 63वां जन्मदिन है। भारत के पहले विश्व विजेता कप्तान को दुनियाभर से जन्मदिन की बधाई मिल रही है।


Kapil dev birthday: कपिल देव का आज 63वां जन्मदिन, हर किसी ने अपने अंदाज में किया विश

नई दिल्ली

कपिल देव निखंज का जन्म 6 जनवरी 1959 को हुआ था। 2002 में विजडन ने इंडियन क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी में शामिल किया था। कपिल देव 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे। इन्होंने 1994 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस समय यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इनका यह रिकॉर्ड सन 2000 में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर कर्टनी वॉल्श ने तोड़ा था। कपिल को हिंदुस्तान समेत दुनियाभर के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर बधाई दे रहे हैं।



देखिए कैसे जीरो पर आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में घुस गए पंत, VIDEO वायरल January 06, 2022 at 12:44AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। पंत को पेसर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरेन ने विकेट के पीछे कैच आउट किया। पंत ने जिस गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया उसकी खूब आलोचना हो रही है। यही नहीं आउट होने के बाद इस विकेटकीपर ने एक और गलती कर दी। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब पंत आउट आउट होने के बाद मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम के ड्रेसिंग रूम में जा घुसे। रबाडा की गेंद पर आउट होने के बाद पंत अपने सिर को नीचे किए ग्राउंड से बाहर जाने लगे। इस दौरान वह भूल गए कि वह किस ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे हैं। वह सीधे दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में चले गए, हालांकि बाद में जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो वापस भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य से 122 रन पीछे दक्षिण अफ्रीका ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन बुधवार को 2 विकेट पर 118 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका अब लक्ष्य से 122 रन पीछे है। स्टंप के समय कप्तान डीन एल्गर 46 रन और रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे। भारत के लिए पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने एक-एक विकेट लिया है। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 266 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अर्धशतकीय पारी खेली। हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने नाबाद 40 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को जानेसन ने 3-3 विकेट लिए।

गुरु का दरबार और ममता की छांव... कोहली ने खास अंदाज में मां को कहा- Happy Birthday January 06, 2022 at 12:13AM

नई दिल्लीटेस्ट टीम के कप्तान फिलहाल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में हैं। उन्होंने वहां से एक तस्वीर शेयर करते हुए मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा- जन्मदिन की बधाई मां...। तस्वीर में वह मां के साथ गोल्डन टेंपल में दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब वह 2016 में फैमिली के साथ गोल्डन टेंपल गए थे। विराट कोहली अक्सर अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां सरोज कोहली और पिता प्रेम कोहली के सघर्ष को देते हैं। वह मां के साथ अनमोल पलों को भी शेयर करते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में वह फिटनेस की समस्या की वजह से नहीं खेल पाए हैं। वह पीठ में खिंचाव की समस्या की वजह से बाहर हुए हैं। हालांकि, बुधवार को राहुल द्रविड़ के साथ प्रैक्टिस करते दिखे थे। माना जा रहा है वह 11 जनवरी से केपटाउन में होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेलेंगे। चेतेश्वर पुजारा ने भी इस बारे में कहा था कि वह तेजी से फिटनेस हासिल कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 3 वर्ष से उनकी फॉर्म अच्छी नहीं रही है। उन्होंने 2019 में आखिरी बार शतक बनाया था उसके बाद से वह तिहाई अंकों तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं।

एशेज सीरीज से आया कमाल का VIDEO:उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शतक, गोद में बेटी को लेकर वाइफ ने किया मजेदार सेलिब्रेशन January 06, 2022 at 12:12AM

Explained: जोकोविच पर वीजा के बहाने तमाशा क्यों, वैक्सीन का किया था विरोध तो बैन क्यों नहीं? January 05, 2022 at 11:33PM

नई दिल्लीसर्बियाई टेनिस स्टार और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच विवाद गहराता जा रहा है। पहले दुनिया के नंबर वन पुरुष खिलाड़ी को वीजा दिया जाता है और मेडिकल छूट के तहत एंट्री भी मिलती है। जब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के लिए मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचते हैं तो उन्हें रोक लिया जाता है और घंटों इंतजार करवाने के बाद उनका वीजा रद्द कर दिया जाता है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने इसे अटल नियम बताया है तो सर्बियाई सरकार खुलकर अपने खिलाड़ी का न केवल सपोर्ट कर रही है, बल्कि राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुचिच ने इसे मानसिक उत्पीड़न भी करार दिया है। खैर, यह तो रहा इस मामले का लेटेस्ट अपडेट। अब बात करते हैं पिछले वर्ष की, जब 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने महामारी कोरोना वायरस से बचाव में उपयोगी वैक्सीन का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने एक फेसबुक चैट के दौरान कहा कि वह वैक्सीनेशन के खिलाफ हैं। उन्हें यह बात पसंद नहीं कि टेनिस खेलने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना पड़ेगा। यह उनका पर्सनल मामला है। इसका टेनिस से कुछ भी लेना नहीं। हालांकि, उन्हें क्यों वैक्सीन नहीं लगवाना था इसके पीछे की वजह नहीं बताई। यह नहीं, उन्होंने इस बात का खुलासा भी नहीं किया कि वैक्सीन लगवाई है या नहीं। दो पैनलों की समीक्षा के बाद दी थी मेडिकल छूटहैरत की बात यह है कि टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की कि दो अलग-अलग स्वतंत्र पैनलों की समीक्षा के बाद जोकोविच को मेडिकल छूट दी थी। जब वह मेलबर्न पहुंचे तो अधिकारियों ने पाया कि उनकी टीम ने वैक्सीन ना लगाने को लेकर मेडिकल छूट देने वाले वीजा के लिए अनुरोध ही नहीं किया था। ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल की ओर से बयान में कहा गया कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दे पाए। ऑस्ट्रेलिया में हुआ था खुला विरोधजब नोवाक जोकोविच को मेडिकल संबंधी छूट दी गई तो इस पर ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा वर्ग सरकार के विरोध में था। सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। लोग इस बात से खुश नहीं थे। जब जोकोविच मेलबर्न पहुंचे तो डिटेंशन सेंटर पर भी विरोध झेलना पड़ा। कुछ लोग तख्ती के साथ उनका विरोध करते नजर आए। पीएम ने विरोध के बाद बयान जारी करते हुए कहा था कि अगर जोकोविच एंट्री संबंधी पर्याप्त सबूत नहीं दे पाते हैं तो उन्हें वापस सर्बिया भेज दिया जाएगा। अब जब जोकोविच मेलबर्न पहुंचे तो उनका वीजा रद्द कर दिया गया। खिलाड़ियों ने लगाया ऑस्ट्रेलिया पर राजनीति का आरोपकुछ का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार का यह फैसला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्जी शखोवस्की ने जोकोविच का सपोर्ट करते हुए राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- अगली बार से कोई आपसे बोले कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए तो छह जनवरी 2022 को याद रखना जब विशुद्ध राजनीतिक अहंकार की वजह से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ऐसे देश में प्रवेश नहीं दिया गया जहां सरकारी संस्थानों को प्रवेश मिल रहा था। अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी टेनिस सैंडग्रेन इस बारे में कहा- एक बात साफ है कि दो अलग अलग मेडिकल बोर्ड ने उन्हें छूट देने को मंजूरी दी। अब राजनेता इसे रोक रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ग्रैंड स्लैम की मेजबानी का हकदार ही नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया में खिंची 'तलवारें'जोकोविच मामले पर ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया आमने-सामने हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, ‘जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है। नियम नियम हैं, खासकर जब हमारी नीतियों पर बात आती है तो इन नीतियों से ऊपर कोई नहीं है।’ दूसरी ओर, सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुचिच ने कहा, ‘मैंने नोवाक को बताया कि पूरा सर्बिया उनके साथ है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी की इस तरह प्रताड़ना पर तुरंत रोक लगे।’