Saturday, February 1, 2020

रोहित 100वीं T20 इंटरनैशनल पारी में कप्तान February 01, 2020 at 09:02PM

माउंट माउंगानुईन्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच में नियमित कप्तान को आराम दिया गया और उनकी जगह ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली। रोहित ने रविवार को इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह पिच अच्छी नजर आ रही है और कुछ ऐसी भी है कि टीम खुद को हर चुनौती के लिए तैयार करना चाहती है। उन्होंने साथ ही बताया कि विराट कोहली को आराम दिया गया है। देखें, रोहित की 100वीं टी20 इंटरनैशनल पारीरोहित शर्मा अपने करियर की 100वीं टी20 इंटरनैशनल पारी खेलने उतरे। संजू सैमसन (2) दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर स्कॉट कगीलेन का शिकार बने और उन्हें मिशेल सैंटनर ने लपका। रोहित फिर बल्लेबाजी को उतरे। उन्होंने अब तक 107 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं, जिनमें कुल 2713 रन बनाए। उनके नाम टी20 इंटरनैशनल में 4 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी रोहित ने टॉस जीतकर पहले ही बता दिया कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरेंगे। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे और वह नंबर-3 पर आएंगे। संजू सैमसन के साथ लोकेश राहुल ने ओपनिंग संभाली। विलियमसन को भी आरामन्यू जीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन को भी इस मैच में आराम दिया गया है। उनकी जगह टिम साउदी ही लगातार दूसरे टी20 में कप्तानी कर रहे हैं। साउदी ने टॉस हारने के बाद कहा कि विलियमसन को थ्रोडाउन के दौरान दिक्कत हो रही थी। उन्हें तीसरे टी20 में कंधे में चोट लग गई थी। 19वीं बार टी20 इंटरनैशनल में कप्तानरोहित शर्मा अपने टी20 इंटरनैशनल करियर में 19वीं बार कप्तानी संभालने उतरे। उन्होंने इससे पहले अपनी कप्तानी में 2 शतक भी लगाए हैं। उन्होंने दिसंबर 2017 में कप्तान रहते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 में 118 रन की पारी खेली थी। वहीं, वेस्ट इंडीज के खिलाफ नवंबर 2018 में लखनऊ में कप्तान के तौर पर खेलते हुए नाबाद 111 रन बनाए थे। पांचवें टी20 के लिए प्लेइंग-XI भारत- लोकेश राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी न्यू जीलैंड- मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगीलेन, टिम साउदी, (कप्तान), ईश सोढ़ी और हामिश बेनेट

धोनी की वापसी पर क्या बोले विराट के कोच February 01, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली‘महेंद्र सिंह धोनी को अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करनी है तो उन्हें इस बारे में जल्द फैसला करना होगा।’ यह कहना है विराट कोहली के बचपन के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता राजकुमार शर्मा का। भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय दौरे के व्यस्त कार्यक्रम पर कप्तान विराट कोहली की चिंता, टीम में सुधार की जरूरत, महेंद्र सिंह धोनी की वापसी और टीम से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर राजकुमार शर्मा से ‘पांच सवाल’ और उनके जवाब... सवाल: विराट कोहली ने व्यस्त कार्यक्रम का मुद्दा उठाया है। क्या अंतरराष्ट्रीय दौरे में मसला उठाना सही है। क्या व्यस्त कार्यक्रम से खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है? जवाब: मेरा मानना है कि बोर्ड (बीसीसीआई) को अंतरराष्ट्रीय दौरे का कार्यक्रम खिलाड़ियों से सलाह मशविरा करके तय करना चाहिए, क्योंकि लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना थकाने वाला होता है। शारीरिक और मानसिक दबाव होता है। आखिरकार वे भी इंसान हैं। उनके शरीर को भी विश्राम की जरूरत होती है। अगर खिलाड़ियों को हल्की चोटों से उबरने के लिए समय मिलेगा तो उनका प्रदर्शन भी बेहतर होगा। वे अधिक तरोताजा होकर खेलेंगे। सवाल: केएल राहुल को विकेटकीपिंग की भूमिका भी सौंपी गई है जिसे सैयद किरमानी ने खतरनाक करार दिया। क्या वास्तव में इससे भविष्य में उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है? जवाब: देखिए, केएल राहुल को जबसे विकेटकीपिंग मिली है तब से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने विकेटकीपिंग भी बहुत अच्छी की है। उन्होंने दिखाया है कि वह यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। उनके विकेटकीपिंग करने से भारत के पास विकल्प बढ़ जाते हैं। वह अभी विशेषकर टी20 क्रिकेट में स्वत: पसंद हैं और वह अच्छी विकेटकीपिंग जारी रखते हैं तो इससे टीम संतुलन पैदा होगा। इससे टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को अंतिम एकादश में रख सकती है। सवाल: राहुल अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं, क्या इससे ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़ गई हैं और विशेषकर महेंद्र सिंह धोनी की वापसी की संभावना और कम हो गई है? जवाब: जहां तक धोनी का सवाल है तो मेरा हमेशा से मानना रहा है वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि यह फैसला उन पर छोड़ देना चाहिए कि वह कब वापसी करना चाहते हैं। लेकिन अगर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है तो फिर फैसला जल्दी करना चाहिए क्योंकि पिछले छह महीनों से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी कड़ा होता है जिसमें आपको दिनोंदिन मेहनत करनी होती है। केएल राहुल ने कम से कम छोटे प्रारूप में तो टीम प्रबंधन को अच्छे विकल्प दे दिए हैं। सवाल: भारत ने हाल में टी20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। क्या हम कह सकते हैं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है? क्या कोई ऐसा विभाग है जिसमें सुधार की जरूरत है? जवाब: सुधार की जरूरत हमेशा रहती है। अगर आप यह सोचते हैं कि हम सबसे बेहतर हैं तो यह आत्ममुग्धता होगी। यह अति आत्मविश्वास होगा। लेकिन हमारी तैयारियां बहुत अच्छी चल रही हैं। सभी खिलाड़ी अपना योगदान दे रहे हैं। कप्तान आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है। रोहित (शर्मा) बेहतरीन फार्म में है। कुल मिलाकर हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। टी20 क्रिकेट में किसी दिन कुछ भी हो सकता है लेकिन अभी के प्रदर्शन और निरंतरता को देखकर भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। सवाल: भारत ने अभी तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अंक तालिका में शीर्ष पर है लेकिन न्यू जीलैंड में हमेशा टीम को कड़ी चुनौती मिलती रही है। क्या वह इस प्रारूप में भी विजय अभियान जारी रख पाएगी? जवाब: न्यू जीलैंड में हमारा प्रदर्शन कभी इतना अच्छा नहीं रहा था जितना अभी टीम कर रही है। भारतीय टीम ने साबित कर दिया कि वह हर तरह की परिस्थितियों में खेलने में सक्षम है। अब वह इस बात की चिंता नहीं करती कि वह कैसे विकेट पर खेल रहे हैं या टॉस हार रहे हैं। इन चीजों का अब महत्व कम हो गया है। इससे पता चलता है कि टीम में बहुत आत्मविश्वास है और उन्होंने जीतने की आदत बना ली है। मुझे पूरा विश्वास है कि टेस्ट सीरीज में भी वह अपना विजय अभियान जारी रखने में सफल रहेगी।

भारत vs न्यू जीलैंड 5वां T20, स्कोर & अपडेट्स February 01, 2020 at 08:33PM

माउंट माउंगानुईभारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मैच माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। यहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मैच में विराट कोहली आराम कर रहे हैं। उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि न्यू जीलैंड की कप्तानी टिम साउदी कर रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने अब तक चारों टी20 मैच जीते हैं और उसकी नजरें सीरीज में ऐतिहासिक जीत पर लगी है। प्लेइंग इलेवन भारत लोकेश राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी न्यू जीलैंड मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगिलेन, टिम साउदी, (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट भारत के पास इतिहास रचने का मौका भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों टी20 में लक्ष्य का पीछा किया और पिछले दोनों टी20 उसने सुपर ओवर में जीते। यदि टीम इंडिया माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर जीत दर्ज करती है तो वह 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। न्यू जीलैंड को कभी नहीं मिली ऐसी हारन्यू जीलैंड ने अब तक अपनी मेजबानी में तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच नहीं गंवाए हैं। साल 2005 के बाद से अपने घर पर किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सभी मैच हारने का वाकया केवल एक बार हुआ, जब फरवरी 2008 में उसे इंग्लैंड ने 2-0 से मात दी। टी20 रैंकिंग में 5वें नंबर पर भारतभारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। उससे ऊपर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। उसके अभी 260 रेटिंग अंक हैं। यदि वह सीरीज में जीत दर्ज करता है तो अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।

महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराया February 01, 2020 at 08:44PM

कैनबराअनुभवी प्लेयर (4 विकेट और 49 रन) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम को रविवार को 4 विकेट से हरा दिया। अनुभवी पैरी और युवा तायला वलामिंक की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय महिला बल्लेबाज नहीं चल पाईं और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन बनाकर 7 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 104 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पैरी ने 47 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने 22 रन का योगदान दिया। निकोला कैरी (9*) ने विजयी चौका लगाया। पैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड ने 2 विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया। पढ़ें, टूर्नमेंट के पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अपने आखिरी सात विकेट 25 रन के अंदर गंवाए। भारत की तरफ से केवल स्मृति मंधाना (35), कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) और दसवें नंबर की बल्लेबाज राधा यादव (11) ही दोहरे अंक में पहुंच सकीं। पैरी ने चार ओवर में 13 रन देकर 4 और वलामिंक ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। शेफाली वर्मा (5) और जेमिमा रोड्रिग्ज (1) के जल्दी आउट होने के बाद मंदाना और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। मंधाना के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। इसके बावजूद भारत का स्कोर 13 ओवर समाप्त होने पर तीन विकेट पर 78 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन पैरी ने अगले ओवर की पहली गेंद पर हरमनप्रीत को थर्ड मैन पर कैच कराया। पैरी ने इसी ओवर में तानिया भाटिया और दीप्ति शर्मा को भी पविलियन भेजा जिसके बाद भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई।

विडियो- धोनी को देख बेकाबू फैन्स, ऐसा था नजारा February 01, 2020 at 08:09PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में वह फैन्स से घिरे दिख रहे हैं और उन्हें बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही फैन्स 'धोनी-धोनी...' चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, यह विडियो मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश के कान्हा नैशनल पार्क का है, जहां वह फैमिली और फ्रेंड्स के संग सैर पर निकले थे। क्रिकेट से आराम फरमा रहे धोनी जब मध्य प्रदेश में इस पार्क पहुंचे तो फैन्स ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। विडियो में धोनी जीप की फ्रंट सीट पर बैठे दिख रहे हैं। फैन्स उनके साथ तस्वीर खिचवाना और हाथ मिलाने को बेकरार दिख रहे थे। उनकी गाड़ी पर मौजूद बाउंसर और स्थानीय सुरक्षाकर्मी फैन्स से उन्हें बचाने के लिए मशक्कत करते दिखाई दिए। धोनी की वाइफ साक्षी ने कान्हा नैशनल पार्क ट्रिप के विडियो और तस्वीरें ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर से शेयर किए हैं। उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी मैच न्यू जीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी। इसके बाद से उनके संन्यास की भी चर्चा होने लगी थी, लेकिन इस पर धोनी की ओर से कोई बयान नहीं आया।

LIVE स्कोरकार्ड: भारत vs न्यू जीलैंड 5वां T20 February 01, 2020 at 08:15PM

भारत और न्यू जीलैंड के बीच टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का 5वां मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है।

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ दोहरा शतक लगाया, भारत ने अनाधिकृत टेस्ट ड्रॉ कराया February 01, 2020 at 07:32PM

खेल डेस्क. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट मैच में रविवार को दोहरा शतक लगाया। उन्होंने भारत-ए के लिए दूसरी पारी में नाबाद 204 रन बनाए। शुभमन की पारी की बदौलत भारत-ए ने इस मैच को ड्रॉ करा लिया। न्यूजीलैंड-ए ने पहली पारी में 7 विकेट पर 562 रन बनाए थे। वहीं, भारत-ए ने पहली पारी में 216 और दूसरी पारी में 3 विकेट पर 448 रन बनाए। शुभमन के अलावा प्रियांक पांचाल ने 115 और कप्तान हनुमा विहारी ने नाबाद 100 रन बनाए।

गिल ने हनुमा के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 222 रन की साझेदारी की। उन्होंने 279 गेंद की पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, हनुमा ने 113 गेंद की पारी 11 चौके और 3 छक्के लगाए। प्रियांक ने 164 गेंद की पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए।

भारतीय ओपनर दोनों पारियों में फ्लॉप

दूसरी पारी में भारत-ए की शुरुआत खराब रही। ओपनर मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में आउट हो गए। उन्हें माइकल राए ने शून्य के निजी स्कोर पर क्लेवर के हाथों कैच कराया। मयंक के बाद अभिमन्यु ईश्वरन 26 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल की गेंद पर रदरफोर्ड ने उनका कैच लिया। इससे पहले पहली पारी में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए थे। वहीं, हनुमा ने 51 रन की पारी खेली थी। मयंक पहली पारी में भी खाता नहीं खोल सके थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुभमन गिल ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 83 रन बनाए थे।

पंत को मौका क्यों नहीं? सहवाग को जवाब यहां February 01, 2020 at 07:33PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यू जीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। इस ऐतिहासिक सीरीज में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में बहुत अधिक परिवर्तन नहीं किए। 3 मैचों तक तो कोई बदलाव नहीं था। चौथे मैच में 3 खिलाड़ियों के रूप में बदलाव देखने को मिला, लेकिन युवा विकेटकीपर को मौका नहीं मिला। इसके बाद पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने विराट के सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर पंत विनर हैं तो मौका क्यों नहीं मिल रहा है? आइए आंकड़ों और रेकॉर्ड की तुलना से जानते हैं कि कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट पंत को बाहर रखने पर क्यों मजबूर हुई... क्या है सबसे बड़ी कमी पंत की सबसे बड़ी कमी यह है कि जब भी टीम को उनसे उम्मीद होती है तो वह कोई खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गिफ्ट कर देते हैं। ऐसा नहीं है कि वह अच्छ शुरुआत नहीं करते, लेकिन उसे विनिंग पारी में बदलने में कामयाब नहीं हो रहे हैं। ऐसा आईपीएल में भी देखने को मिला था और लगातार इंटरनैशनल लेवल पर भी होता आ रहा है। तमाम सवालों के बाद भी कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली ने पंत का न केवल बचाव किया, बल्कि लगातार खिलाते रहे। क्यों परिवर्तन को मजबूर विराट और टीम मैनेजमेंटदरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा। टीम इंडिया के पास प्रमुख खिलाड़ी और टीम कॉम्बिनेशन चुनने के लिए बहुत कम समय रह गया है। चूंकि पंत लगातार फ्लॉप हो रहे हैं तो विराट कोहली को संजू सैमसन को मौका देना पड़ा। सैमसन भी उसी राह चले और श्रीलंका के खिलाफ 6 और न्यू जीलैंड के खिलाफ 8 रन पर रवाना हो गए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में पंत को हेल्मेट पर गेंद लगी और मैच में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग संभाली। यह विराट कोहली के लिए 'तुरुप का इक्का' साबित हुआ। विराट ने तय किया कि केएल राहुल ही आगे भी विकेटकीपिंग करेंगे। बेजोड़ फॉर्म में चल रहे राहुल ने विकेट के पीछे की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई तो विराट को मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का मौका भी मिल गया, जो विनिंग पारी खेलते दिखे। T20 में अगस्त 2019 के बाद से फिफ्टी नहींपंत के टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 28 मैच खेले हैं और 25 पारियों में 410 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम दो अर्धशतक है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 65 रन है। यह उन्होंने 6 अगस्त, 2019 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था। इसके बाद से वह कोई भी पचासा नहीं जड़ से हैं। उन्होंने 8 पारियों में क्रमश: 4, 19, 27, 6, 18, 33*, 0 और 1* रन बनाए हैं, जो कतई प्रभावित नहीं करता। 16 वनडे में एक अर्धशतकअब बात करते हैं वनडे की। पंत ने 16 वनडे खेले हैं और कुल 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक अर्धशतक है, जो उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर, 2019 को चेन्नै में बनाया था। उस 71 रन से पहले और बाद में उनके नाम कोई बड़ी पारी नहीं है। कई बार वह टॉप ऑर्डर में खेलने आए, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद खराब शॉट खेलकर पविलियन लौट गए। विकेटकीपिंग पर भी सवालऋषभ पंत की सबसे बड़ी यूएसपी उनकी विस्फोटक बैटिंग रही है। वह चौके-छक्के की बौछार के लिए जाने जाते हैं। उन्हें एमएस धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था। बावजूद इसके विकेटकीपिंग में उनका प्रदर्शन हमेशा से सवालों में रहा। वह कई अहम मौके गंवाते दिखे। विराट कोहली ऐंड कंपनी को उम्मीद थी कि वह बैटिंग टेस्ट क्रिकेट इतना प्रभावी प्रदर्शन वनडे और टी-20 में भी करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लाइन में विकेटकीपरों की फौज हैइसमें कोई शक नहीं है कि पंत लिमिटेड ओवर में विकेटकीपर के तौर पर विराट की पहली पसंद थे। संजू सैमसन, श्रीकर भारत, ईशान किशन और अंकुश बैस जैसे कई अन्य युवा विकेटकीपर भी हैं तो इंटरनैशनल टीम में अपने लिए मौका तलाश रहे हैं। इनके अलावा ऋद्धिमान साहा और केएल राहुल भी विराट कोहली के पास विकल्प हैं। धोनी वर्ल्ड कप के बाद से आराम कर रहे हैं अगर उनकी वापसी होती है तो पंत या किसी अन्य के लिए विकेटकीपर के तौर पर खेलना नामुमकिन ही होगा।

AO: 'जाइंट किलर' थीम से भिड़ेंगे 'किंग' जोकोविच February 01, 2020 at 07:15PM

मेलबर्नसर्बिया के दिग्गज और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के बीच साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल फाइनल आज (रविवार) खेला जाएगा। अब तक सातों ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल जीतने वाले जोकोविच लगातार 12 मैच जीत चुके हैं। जोकोविच यदि कामयाब होते हैं तो वह खिताब जीतने पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। कई दिग्गजों को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत डोमिनिक थीम फाइनल में जोकोविच को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं। जोकोविच का थीम के खिलाफ करियर रेकॉर्ड 6-4 का है। थीम ने पिछले पांच मुकाबलों में से चार बार जीत दर्ज की है। पढ़ें, जोकोविच ने थीएम की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्हें अगली पीढ़ी का कहना गलत होगा क्योंकि वह लंबे समय से खेल रहे हैं। अब वह टॉप-5 या टॉप-10 के खिलाड़ी हैं। यहां एक मैच जीतने से ग्रैंडस्लैम उनके नाम हो सकता है। वह जल्दी ही दुनिया के टॉप-3 खिलाड़ियों में शामिल होंगे।’ 16 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच को इस मैच के लिए एक अतिरिक्त दिन आराम मिला है। उन्होंने गुरुवार को सेमीफाइनल में चोटिल रोजर फेडरर को हराया था। दूसरी ओर थीम चार वरीय खिलाड़ियों को पछाड़कर यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दिग्गज स्पेन के राफेल नडाल को मात दी। थीम ने कहा, ‘पिछले मैच मायने नहीं रखते। वह (जोकोविच) ऑस्ट्रेलियन ओपन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और मुझे यकीन था कि वह फाइनल खेलेंगे। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’

जोकोविच-थिएम के बीच फाइनल आज, इनके बीच हुए पिछले 5 में से 4 मुकाबले डोमिनिक ने जीते February 01, 2020 at 06:26PM

खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के बीच फाइनल खेला जाएगा। दोनों टेनिस खिलाड़ी अब तक 10 बार आमने-सामने आए हैं। इनमें 6 बार जोकोविच को जीत मिली। वहीं, इन दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में 4 बार थिएम को सफलता मिली। हालांकि, वे अब तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके, जबकि जोकोविच के खाते में 16 खिताब हैं।

वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच अब तक टूर्नामेंट में 7 बार फाइनल खेले और हर बार जीत दर्ज की। इसके अलावा उन्होंने 1 फ्रेंच ओपन, 5 विंबलडन और 3 यूएस ओपन जीते। सर्बियाई खिलाड़ी ने सिंगल्स में 77 खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा विंबलडन भी जीता था। दूसरी सीड जोकोविच ने 2011, 12 और 13 में लगातार 3 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते थे।

थिएम पहली बार टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचे
5वीं सीड थिएम ने 16 सिंगल्स खिताब अपने नाम किए हैं। वे पिछले दो बार (2018-2019) फ्रेंच ओपन के फाइनल और 2016-2017 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन हर बार उन्हें हार मिली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी यह उनका पहला फाइनल है। उन्होंने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 6-4, 7-6(3), 7-6(4) से हराया था। वहीं, जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 7-6, 6-4, 6-3 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बिया के नोवाक जोकोविच (बाएं) और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम।

5वां T20: जानें, कैसी है पिच, मौसम और रेकॉर्ड February 01, 2020 at 06:00PM

माउंट माउंगानुईन्यू जीलैंड की मेजबानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच आज (रविवार) माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने सीरीज के अभी तक चारों मैच जीते हैं। पिछले दोनों टी20 तो उसने सुपर ओवर में जीते। वहीं. मेजबान टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। जहां भारतीय टीम की नजरें न्यू जीलैंड की मेजबानी में सीरीज के पांचों टी20 जीतकर इतिहास रचने पर है, वहीं की कप्तानी वाली टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। पिछले मैच में विलियमसन कंधे की चोट के कारण नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में वह वापसी कर सकते हैं। पढ़ें, पिच और मौसमपहाड़ों से घिरे इस शहर में हवाएं तेज चलती हैं, जिससे गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग मिलता है। हालांकि हवा की विपरित दिशा में दौड़ना बोलर्स के लिए आसान नहीं। इस पिच पर बॉल अच्छे से बैट पर आती है। आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना कम है। माना जा रहा है कि इस मैदान पर बड़ा स्कोर बन सकता है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। नंबर गेम5 टी20 मुकाबले हुए हैं माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर, पांचों में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। 18 पिछले टी20 मुकाबलों में मनीष पांडे टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी और वह नाबाद पविलियन लौटे। इस पिच पर पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का ऐवरेज स्कोर 199 रहा है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना ही पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक कुल 6 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले गए, जिसमें से एक में कोई परिणाम नहीं निकल सका। बाकी 5 में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की, उसी ने मैच जीता। इस मैदान पर दो साल पहले 28 जनवरी को न्यू जीलैंड और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने 18 रन से जीत दर्ज की। पढ़ें, आईसीसी टी20 रैंकिंग्सभारत 5 न्यू जीलैंड 6 आमना सामनाकुल मैच 15 भारत जीता 7 न्यू जीलैंड जीता 8 हो सकते हैं बदलावटीम इंडिया में इस समय विकेटकीपिंग का मुद्दा बड़ा बना हुआ है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में विकेटकीपिंग संभाली, फिर इस सीरीज में भी वह विकेटकीपर के अतिरिक्त कार्यभार के साथ खेल रहे हैं। वह ओपनिंग भी करते हैं। हालांकि वह अच्छी फॉर्म में हैं और ऐसे में उन्हें पांचवें टी20 में आराम दिया जा सकता है, और ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर उतर सकते हैं। संभावित प्लेइंग XIभाारत: संजू सैमसन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन डि ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कगीलेन और हामिश बेनेट

'विराट सेना' आज जीती तो T20 में दर्ज होगा इतिहास February 01, 2020 at 05:04PM

माउंट माउंगानुईभारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मैच आज (रविवार) माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने अब तक चारों टी20 मैच जीते हैं और उसकी नजरें सीरीज में ऐतिहासिक जीत पर लगी होंगी। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों टी20 में लक्ष्य का पीछा किया और पिछले दोनों टी20 उसने सुपर ओवर में जीते। यदि टीम इंडिया माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर जीत दर्ज करती है तो वह 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। पढ़ें, न्यू जीलैंड को कभी नहीं मिली ऐसी हारन्यू जीलैंड ने अब तक अपनी मेजबानी में तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच नहीं गंवाए हैं। साल 2005 के बाद से अपने घर पर किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सभी मैच हारने का वाकया केवल एक बार हुआ, जब फरवरी 2008 में उसे इंग्लैंड ने 2-0 से मात दी। प्रयोग पर नजरइसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में भारतीय टीम प्रयोग करना चाहेगी। हालांकि चौथे टी20 में एक प्रयोग के तौर पर संजू सैमसन और शिवम दुबे को प्लेइंग-XI में मौका दिया गया, लेकिन वे इसे भुना नहीं सके। देखना होगा कि अंतिम टी20 में किस तरह का प्रयोग टीम इंडिया करेगी। नंबर-3 पर अय्यर?मनीष पांडे को न्यू जीलैंड के खिलाफ पिछले टी20 में नंबर-6 पर भेजा गया था, ऐसे में श्रेयस अय्यर को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है। अय्यर पिछले मैच में जरूर फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने इसी सीरीज के शुरुआती टी20 में नाबाद 58, दूसरे टी20 में 44 रन की पारियां भी खेलीं। विकेटकीपर की भूमिकाटीम इंडिया में इस समय विकेटकीपिंग का मुद्दा बड़ा बना हुआ है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में विकेटकीपिंग संभाली, फिर इस सीरीज में भी वह विकेटकीपर के अतिरिक्त कार्यभार के साथ खेल रहे हैं। वह ओपनिंग भी करते हैं। हालांकि वह अच्छी फॉर्म में हैं और ऐसे में उन्हें पांचवें टी20 में आराम दिया जा सकता है, और विकेटकीपर के तौर पर उतर सकते हैं। संजू सैमसन को मौका!केरल के 25 साल के बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रीलंका और न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज में टॉप ऑर्डर में भेजा गया लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। वेलिंग्टन में पिछले टी20 में सैमसन ने केवल 8 रन बनाए। वहीं, पुणे में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने विकेटकीपिंग भी की, लेकिन बल्लेबाजी में 6 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलकर पविलियन लौट गए। दुबे भी दोनों, स्पिनरों और पेसरों, के खिलाफ फुटवर्क के मामले में जूझते दिखे। क्लीन स्वीप से बचने की कोशिशभारतीय युवा खिलाड़ी एक बार फिर मिले मौकों को अच्छे से भुनाने के लिए तैयार हैं तो अनुभवी न्यू जीलैंड की टीम चाहेगी वह इस सीरीज में भारत के हाथों 0-5 की क्लीन स्वीप से बचें।बल्लेबाजी में जहां चौथे मैच में विलियम्सन की गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो और टिम सेइफर्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया था, तो वहीं गेंदबाजी में साउदी का फॉर्म चिंता का विषय है। न्यू जीलैंड की टीम चाहेगी कि उसके कप्तान फिट होकर इस मैच में लौटे ताकि वह अपने अनुभव से टीम को क्लीन स्वीप होने से बचा सकें। टी20 रैंकिंग में 5वें नंबर पर भारतभारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। उससे ऊपर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। उसके अभी 260 रेटिंग अंक हैं। यदि वह सीरीज में जीत दर्ज करता है तो अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।

मीराबाई चानू तोक्यो में जीतेंगी पदक: मल्लेश्वरी February 01, 2020 at 01:45AM

नई दिल्लीसिडनी ओलिंपिक (2000) में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी ने शनिवार को उम्मीद जताई की मीराबाई चानू अपने पिछले अनुभव का फायदा उठाते हुए 2020 तोक्यो ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीतेंगी। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई तोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए पदक जीतने की मजबूत दावेदार हैं। ओलिंपिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मीराबाई चानू इस साल ओलिंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने पिछले ओलिंपिक से काफी कुछ सीखा है, मैं इस बात को लेकर लगभग आश्वस्त हूं कि वह इस बार पदक जीतेंगी।’ पढ़ें, मल्लेश्वरी ने कहा कि अब जूनियर स्तर पर भारोत्तोलकों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में काफी मौके मिल रहे हैं जबकि 20 साल पहले स्थिति ऐसी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘अब भारत में भारोत्तोलकों के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताएं होती हैं। युवा, जूनियर और सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन होता है। जब हम जूनियर वर्ग में खेलते थे तब विदेशी टूर्नमेंट में भाग लेने का मौका नहीं मिलता था। अब ऐथलीटों के पास युवा ओलिंपिक में भी भाग लेने का मौका होता है। भारतीय खिलाड़ियों को विदेश जाने का मौका मिल रहा है जिससे काफी फायदा हो रहा है।’ जनवरी में खेलो इंडिया युवा खेलों की सफल मेजबानी करने के बाद भारत सरकार ने 22 फरवरी से एक मार्च तक भुवनेश्वर में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन करने का फैसला किया है और मल्लेश्वरी का मानना है कि अगर खिलाड़ी अधिक टूर्नमेंट खेलते हैं तो वे बेहतर होंगे। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘ऐथलीट को जितना अधिक टूर्नमेंट में खेलने का मौका मिलता है वह उतना बेहतर होता है। जब हम युवा थे तो पूरे साल प्रशिक्षण के बाद सिर्फ एक राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में खेलने का मौका मिलता था।’

ISL: केरल को हराकर पांचवें स्थान पर पहुंची चेन्नै टीम February 01, 2020 at 05:30PM

कोच्चिरफेल क्रिवेलारो, नेरिजुस वाल्सकिस और लालियानजुआला चांग्ते के 2-2 गोल के दम पर दो बार की चैंपियन चेन्नैयिन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में शनिवार को यहां मेजबान केरल ब्लास्टर्स को 6-3 से शिकस्त दी। गोल की बारिश वाले इस मुकाबले में घरेलू टीम के लिए तीनों गोल कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने किए। इस जीत के साथ ही चेन्नैयिन की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। टीम ने 14वें मैच में छठी जीत हासिल की। उसके खाते में अब 21 अंक हो गए हैं और उसने चौथे स्थान पर काबिज मुंबई सिटी एफसी (23) से अंकों का फासला कम कर लिया है। ब्लास्टर्स को 15 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी है। यह टीम 14 अंकों के साथ आठवें स्थान पर काबिज है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 दिन में तीसरा सुपर ओवर, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया February 01, 2020 at 05:21PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड की महिला टीम ने टी-20 ट्राई सीरीज में शनिवार को पहली जीत दर्ज की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया। यह चार दिन में तीसरा सुपर ओवर है। इसके पहले 29 जनवरी और 31 जनवरी को पुरुष कैटेगरी में भारत और न्यूजीलैंड के दोनों मैच सुपर ओवर तक गए थे। इंग्लैंड ने 156/4 रन बनाए। कप्तान नाइट ने 78 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/7 रन था।

इंटरनेशनल डेब्यू कर रहीं सदरलैंड ने नाबाद 22 और किमिनचे ने नाबाद 15 रन बनाकर मैच टाई करा दिया। सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 8 रन बनाए। इंग्लैंड ने 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर मैच जीत लिया। नाइट ने 3 गेंदों पर दो चौके सहित 9 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया खेलेंगे।

रोहित-राहुल ने भारत को सुपर ओवर में जिताया
वहीं, भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा और चौथा मैच टाई रहा था, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड की हीदर नाइट और डानी व्याट ने टीम को जीत दिलाई।

भारतीय टीम का माइंडसेट बेहतरीन, किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानती February 01, 2020 at 04:54PM

खेल डेस्क. मौजूदा भारतीय टीम अच्छी है? इसका कारण यह नहीं है कि टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। बल्कि उनका माइंडसेट है। मैच किसी भी कंडिशन में हो लेकिन वे हार नहीं मानते। भारत ने तीसरे और चौथे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज की। लेकिन मैच का सुपर ओवर में जाना महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि मैच का अंतिम ओवर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा। दोनों में टीम हार के नजदीक थी लेकिन यहीं से मैच बदला। यह बताता है कि भारतीय टीम कठिन समय में कैसे प्रदर्शन करती है। मैच में आसान जीत भी महत्वपूर्ण होती है लेकिन रोमांचक जीत याद रहती है।

यह याद रखने वाली बात है कि टेस्ट में टीम इंडिया पिछले 36 महीने से नंबर-1 पर है। वनडे में टीम नंबर-1 और नंबर-2 के बीच रही। लेकिन टी20 में टीम टॉप-3 में भी नहीं है। हालांकि पॉइंट में टीम अधिक पीछे नहीं है। पिछले कुछ सालों में टीम के तीनों फॉर्मेट में अच्छे प्रदर्शन का कारण क्या रहा? इसके तीन बड़े कारण हैं। पहला तेज गेंदबाजी में अच्छे खिलाड़ी, दूसरा आक्रामक कप्तानी और तीसरा खिलाड़ियों के बीच टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा।

कोहली ने ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल दिया

पिछले काफी दशक से हमें अच्छे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं। इस कारण दूसरे और तीसरे कारण ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। कोहली अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने से आगे निकल गए हैं। उन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला है। मनीष पांडे चौथे मैच में अर्धशतक लगाकर चर्चा में आए हैं। घरेलू क्रिकेट में मनीष नंबर-3 या नंबर-4 पर खेलते हैं। लेकिन भारतीय टीम में उनकी जगह नंबर-6 पर है। टॉप-4 में कोई जगह खाली नहीं है। यह ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए सीख है तो मुश्किल में टीम में जगह बना पा रहे हैं।

न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में अच्छा खेली थी

अगर पूछा जाए कि इतनी अच्छी टीम होने के बाद भी टीम इंडिया ने छह महीने पहले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को क्यों हरा सकी थी तो इसका केवल एक की कारण हैं उस दिन न्यूजीलैंड ने अच्छा खेल दिखाया। खेल में ऐसे उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं जब एक खराब दिन काफी कुछ कर जाता है। 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में विंडीज टीम फाइनल में भारतीय टीम से हार गई। हालांकि यह नहीं कर सकते हैं कि मौजूदा भारतीय टीम 1975-90 वाली विंडीज याद 1990-2008 वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम है। कोहली की टीम अभी इस श्रेणी में आने से दूर है। जीत का सिलसिला इस तरह से जारी रहा तो टीम को इस श्रेणी से बाहर करना असंभव होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीती।

न्यूजीलैंड से आखिरी मैच आज; भारत जीता तो 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश होगा February 01, 2020 at 02:00AM

खेल डेस्क.भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का आखिरी मैच आज माउंट माउनगुई में खेला जाएगा। भारत यह मैच जीतता है, तो वह पांच मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश होगा। भारतीय टीम भी पहली बार इतनी बड़ी टी-20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले दो सीरीज में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और वनुअतु टीम ने मलेशिया को हराया है। एक बार 7 टी-20 की सीरीज खेली गई, जिसमें मलावी ने मोजाम्बिक को शिकस्त दी।

टीम इंडिया ने इस साल खेले अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड को पिछले 5 मैच में हार मिली है। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि टीम अब 5-0 से सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।

हेड-टू-हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 15 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 9 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 5 में ही मिली। वहीं, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 में से 1 टी-20 सीरीज जीती। पिछली बार कीवी टीम ने फरवरी 2019 में भारत को 2-1 से हराया था।

विजेता किसके खिलाफ सीरीज में टी-20 अंतर कब
मलावी मोजाम्बिक 7 5-1 नवंबर 2019
वनुअतु मलेशिया 5 3-2 सितंबर 2019
न्यूजीलैंड इंग्लैंड 5 3-2 नवंबर 2019

भारत को सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा और चौथा मैच टाई रहा, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।

पिच और मौसम रिपोर्ट: रविवार को माउंट माउनगुई का तापमान 19 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

  • मैदान पर हुए कुल टी-20 : 8
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 7
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 181
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 145

चोटिल विलियम्सन मैच नहीं खेलेंगे
माउंट माउनगुई कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन का घरेलू मैदान है। हालांकि विलियम्सन कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें तीसरे मैच में चोट लगी थी, जिससे वे चौथा मैच भी नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में पिछले मैच की तरह तेज गेंदबाज टिम साउदी ही टीम की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड टीम यह मैच जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।

टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं
भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। यदि कोहली आराम का फैसला करते हैं तो रोहित शर्मा वापस लौटकर कप्तानी संभाल सकते हैं। यदि कुलदीप यादव को लाया जाता है, तो युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

दोनों टीमें:


भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs New Zealand Mount Maunganui T20 Live | India vs New Zealand (IND vs NZ) 5th T20 Live Cricket Score Today, Latest News and Updates On Team India Vs Blackcaps Results

वीरू बोले- धोनी ने मुझे, सचिन को किया था बाहर February 01, 2020 at 04:04PM

नई दिल्‍ली भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगाया है कि कई बार उनके और टीम मेंबरों के बीच संवादहीनता जैसे हालात हो जाते थे। इसके कारण धोनी बिना टीम के खिलाड़‍ियों को विश्‍वास में लिए फैसले ले लेते थे। मौजूदा क्रिकेट मैनेजमेंट की चर्चा करते हुए सहवाग ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ कि धोनी और टीम के सदस्‍यों के बीच कम्‍युनिकेशन गैप पैदा हुआ था। सहवाग ने साल 2012 के एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि धोनी ने एक मौके पर कहा था कि सहवाग, सचिन तेंडुलकर और को टॉप ऑर्डर में इसलिए रोटेट किया जा रहा है क्‍योंकि वे फील्‍ड पर स्‍लो हैं। लेकिन यह बात उन्‍होंने कभी ड्रेसिंग रूम में नहीं कही। पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे का जिक्र किया हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज को दिए इंटरव्‍यू में सहवाग ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर धोनी ने मीडिया के सामने हम तीन टॉप बल्‍लेबाजों को स्‍लो कहा लेकिन ड्रेसिंग रूम में हमसे कभी इस पर चर्चा तक नहीं की। को बार-बार बाहर बैठाने से नाखुश सहवाग युवा बल्‍लेबाज और विकेट कीपिंग में धोनी के उत्‍तराधिकारी कहे जाने वाले ऋषभ पंत को बार-बार मैदान से बाहर बैठाने पर नाखुशी जताते हुए कहा, 'मुझे उम्‍मीद है कि कोहली और ऋषभ पंत के बीच धोनी और मुझसे बेहतर कम्‍युनिकेशन होगा।'

न्यूजीलैंड से आखिरी मैच आज; भारत जीता तो 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश होगा February 01, 2020 at 04:04PM

खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का आखिरी मैच आज माउंट माउनगुई में खेला जाएगा। भारत यह मैच जीतता है, तो वह पांच मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश होगा। टीम भी पहली बार इतनी बड़ी टी-20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले 5 मैच की दो सीरीज हुईं, जिनमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और वनुअतु टीम ने मलेशिया को हराया है। एक बार 7 टी-20 की सीरीज खेली गई, जिसमें मलावी ने मोजाम्बिक को शिकस्त दी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सीरीज क्लीन स्वीप करने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंनेतीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि टीम अब 5-0 से सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।टीम इंडिया ने इस साल खेले अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड को पिछले 5 मैच में हार मिली है।

हेड-टू-हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 15 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 9 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 5 में ही मिली। वहीं, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 में से 1 टी-20 सीरीज जीती। पिछली बार कीवी टीम ने फरवरी 2019 में भारत को 2-1 से हराया था।

न्यूजीलैंड दोनों5 मैच की सीरीज हारा

विजेता किसके खिलाफ सीरीज में टी-20 अंतर कब
मलावी मोजाम्बिक 7 5-1 नवंबर 2019
वनुअतु मलेशिया 5 3-2 सितंबर 2019
इंग्लैंड न्यूजीलैंड 5 3-2 नवंबर 2019

भारत को सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा और चौथा मैच टाई रहा, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।

पिच और मौसम रिपोर्ट: रविवार को माउंट माउनगुई का तापमान 19 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

  • मैदान पर हुए कुल टी-20 : 8
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 7
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 181
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 145

चोटिल विलियम्सन मैच नहीं खेलेंगे
माउंट माउनगुई कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन का घरेलू मैदान है। हालांकि विलियम्सन कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें तीसरे मैच में चोट लगी थी, जिससे वे चौथा मैच भी नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में पिछले मैच की तरह तेज गेंदबाज टिम साउदी ही टीम की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड टीम यह मैच जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।

टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं
भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। यदि कोहली आराम का फैसला करते हैं तो रोहित शर्मा वापस लौटकर कप्तानी संभाल सकते हैं। यदि कुलदीप यादव को लाया जाता है, तो युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

दोनों टीमें:


भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs New Zealand Mount Maunganui T20 Live | India vs New Zealand (IND vs NZ) 5th T20 Live Cricket Score Today, Latest News and Updates On Team India Vs Blackcaps Results

NZ ए से 219 रन पीछे भारत ए, गिल और पांचाल जमे January 31, 2020 at 09:35PM

क्राइस्टचर्चन्यू जीलैंड ए के पहली पारी के 562 रन के जवाब में भारत ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट में दूसरी पारी में 2 विकेट पर 127 रन बनाए, जब खराब रोशनी के कारण खेल चार ओवर पहले ही रोकना पड़ा। भारत ए ने पहली पारी में 216 रन बनाए थे। मेजबान ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर घोषित कर दी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ए ने दूसरी पारी में दो विकेट 127 रन पर गंवा दिए। अभी भी भारत ए 219 रन से पीछे है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर प्रियांक पांचाल 67 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यू जीलैंड ए ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 385 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेन क्लीवेर और मार्क चैपमैन ने छठे विकेट के लिए 268 रन की साझेदारी की। क्लीवेर ने 344 गेंद में 196 रन बनाए जबकि चैपमैन ने 245 गेंद में 114 रन की पारी खेली। पढ़ें, क्लीवेर ने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं, चैपमैन ने 11 बार गेंद को सीमारेखा तक पहुंचाया। आठवें नंबर पर उतरे कोल मैकोंची ने 74 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने क्लीवेर के साथ सातवें विकेट के लिए 114 रन जोड़े। भारत ए के ईशान पोरेल और एस संदीप वारियर को 2-2 विकेट मिले। भारत ए ने पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। अभिमन्यु ईश्वरन 26 रन बनाकर आउट हुए।

हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, सर्जरी के बाद फीजियो के साथ दोबारा लंदन गए January 31, 2020 at 10:33PM

खेल डेस्क. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य फिजियो आशीष कौशिक के साथ दोबारालंदन गए थे।यहां स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स एलीबॉन नेउनकी जांच की। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें कितना आराम मिला है। चोट के कारण पंड्या पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में जगह नहीं बना पाए थे। वे फिलहाल एनसीए में हैं। मैच फिट होने तक उनका रिहैबिलिटेशन चलता रहेगा। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन और दूसरा 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

पिछले महीने पंड्या का न्यूजीलैंड जाने वाली इंडिया-ए टीम से आखिरी वक्त पर नाम वापस लिया गया था। इससे काफी सवाल भी खड़े हुए थे। ऐसी खबरें भी आईं थी कि वे फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों ने बाद में यह जानकारी दी थी कि वे टेस्ट में फेल नहीं हुए थे, बल्कि उन्होंने खुद कुछ और दिन रिहैब से गुजरने का फैसला किया था। पिछले साल अक्टूबर में पंड्या की पीठ के निचले हिस्से की लंदन में सर्जरी हुई थी। इसी कारण वे दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या (फाइल)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक बोले- इमरान से टिकटॉक स्टार हरीम शाह मिल सकती हैं, लेकिन मैं नहीं January 31, 2020 at 10:11PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर करारा तंज कसा। मलिक के मुताबिक, इमरान टिकटॉक स्टार हरीम शाह और संदल खटक के लिए तो वक्त निकाल सकते हैं, लेकिन मेरे जैसे पूर्व साथी के लिए नहीं। मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों और कप्तानों में शुमार किया जाता है। साल 2000 में उन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद बैन किया गया था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से सभी संबंध तोड़ लिए। आज वो पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों में से एक हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट तबाही की तरफ
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सलीम ने कई रोचक बातों का खुलासा किया। पाकिस्तान में क्रिकेट की स्थिती पर इस पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने कहा, “पहले हमारे यहां डिपार्टमेंट क्रिकेट होती थी। प्लेयर्स को रोजी-रोटी और परिवार का पेट भरने की फिक्र नहीं होती थी। अब सिर्फ 6 टीमें कर दी गईं। इसमें सिर्फ बड़े क्रिकेटर खेल रहे हैं। युवा और छोटी जगहों के खिलाड़ियों का क्या होगा? कुछ साल बाद हमारे मुल्क में क्रिकेट का भी वही हश्र होगा जो हॉकी या स्कवैश का हुआ। श्रीलंका की सी टीम हमें घर में हरा गई। इंग्लैंड में छोटी सी आबादी है लेकिन वहां 18 टीमें हैं। हमारे यहां जब प्लेयर बड़ा हो जाता है तो वो अपनी घरेलू टीम की तरफ देखता तक नहीं। हमारे क्रिकेटर अब पेट भरने का जरिया खोजने लगे हैं।”

सलीम मलिक (फाइल फोटो)
सलीम मलिक (फाइल फोटो)

इमरान के पास मेरे लिए वक्त नहीं
मलिक से पूछा गया- इमरान आपके दोस्त हैं। उन्हें क्रिकेट स्ट्रक्चर सुधारने की सलाह क्यों नहीं देते। इस पर उन्होंने कहा, “मैंने कई बार इमरान से मिलने की कोशिश की। लेकिन, मुलाकात नहीं होने दी गई। उनसे हरीम शाह और संदल खटक मिल सकती हैं। लेकिन मैं नहीं।” बता दें कि हरीम और संदल के कुछ आपत्तिजनक वीडियो इमरान सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के सामने आए। खुद इमरान के साथ इन दोनों के फोटोज हैं। पिछले महीने रहस्यमय तरीके से हरीम और संदल ने पाकिस्तान छोड़ दिया। फिलहाल ये कनाडा में बताई जाती हैं।

वकार-वसीम मुझसे बात नहीं करते थे
मलिक ने 103 टेस्ट और 283 वनडे खेले। दोनों फॉर्मेट में करीब 12 हजार रन बनाए।46 मैचों में पाकिस्तान की कमान संभाली। इसमें 12 टेस्ट और 34 वनडे शामिल हैं। कप्तानी के दिनों को याद करते हुए मलिक ने कहा, “वकार यूनिस और वसीम अकरम के दो गुट थे। मैं कप्तान बना तो ये दोनों मुझसे बात तक नहीं करते थे। जिस मैच में मुझ पर फिक्सिंग के आरोप लगे। उसमें चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। मैंने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। लेकिन, इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिकटॉक स्टार हरीम शाह के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंंत्री इमरान खान। (फाइल)

हार्दिक मैच फिट नहीं, टेस्ट सीरीज से भी बाहर January 31, 2020 at 10:17PM

नई दिल्लीभारतीय ऑलराउंडर पूरी तरह मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं और उन्हें न्यू जीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पंड्या लंदन गए थे जहां उनके साथ नैशनल क्रिकेट अकैडमी के हेड फिजियो आशीष कौशिक भी साथ रहे। लंदन में सर्जन डॉ. जेम्स ऐलीबोन ने उनकी जांच की। बयान के मुताबिक, हार्दिक एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे, जब तक वह पूरी तरह मैच फिट नहीं हो जाते हैं। भारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगा। भारतीय टीम ने टी20 में 4-0 की बढ़त बना रखी है और सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 रविवार को माउंट मोनगानुई में खेला जाएगा। बड़ौदा के 26 साल के इस क्रिकेटर ने दावा किया था कि वह न्यू जीलैंड दौरे के दूसरे हिस्से के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने पहले कहा था कि यह पंड्या का निजी व्यक्तिगत आकलन था। न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था।

करॉना वायरस के कारण चीन मास्टर्स बैडमिंटन स्थगित January 31, 2020 at 09:57PM

बीजिंगचीन में खतरनाक के फैलने के कारण 2020 वर्ल्ड टूर सत्र का देश का पहला बैडमिंटन टूर्नमेंट स्थगित करना पड़ा। आयेाजकों ने शनिवार को बताया कि 25 फरवरी से शुरू होने वाला छह दिवसीय चीन मास्टर्स टूर्नमेंट अब बाद में होगा। इस वायरस से डर के चलते कई खिलाड़ी पहले ही इससे नाम वापिस ले चुके थे। चीन के वुहान में वायरस फैलने के बाद से 259 लोगों की मौत हो चुकी हैं। यह वायरस दो दर्जन दूसरे देशों में भी फैल चुका है। पढ़ें, चीन में इस वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए काफी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत, वुहान और हुबेई प्रांत के लोगों को अलग भी रखा गया है। वर्ल्ड स्नूकर ने भी शुक्रवार को इस साल के चीन ओपन के अपने एडिशन को स्थगित कर दिया था। यह टूर्नमेंट बीजिंग में 30 मार्च को शुरू होना था।