Monday, August 3, 2020

दोनों टीमों के बीच अक्टूबर में 3 टी-20 की सीरीज होनी थी, जो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस के तौर पर खेलना था August 03, 2020 at 08:12PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोरोनावायरस के कारण वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वाली 3 टी-20 की सीरीज को टाल दिया है। यह सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में प्रैक्टिस के तौर पर खेलना था। टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था, जिसे पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक साल के लिए टाल दिया है।

दोनों देशों के बीच तीनों मैच 4, 6 और 9 अक्टूबर को होने थे। इसी के साथ पिछले ही महीने दक्षिण अफ्रीका ने भी सितंबर में होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा टाल दिया था। दोनों देशों को 2 टेस्ट और 5 टी-20 की सीरीज खेलना था।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आईपीएल खेल सकेंगे
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज टलने से अब दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकेंगे। इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी घोषणा कर दी है। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया को 13 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इससे ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को 11.45 करोड़ का फायदा होगा। वहीं वेस्टइंडीज बोर्ड को भी 3.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय टीम को 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज के लिए दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। पहला टेस्ट तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में होगा। इसके बाद भारत को एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर तक एक डे-नाइट टेस्ट भी खेलना है। इसके बाद 12 जनवरी से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 4, 6 और 9 अक्टूबर को तीन टी-20 मैच खेलने थे। -फाइल फोटो

कोरोना के बीच दूसरी सीरीज; इंग्लैंड 10 साल से पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका, जबकि घर में 6 साल से किसी से नहीं हारा August 03, 2020 at 07:44PM

कोरोनावायरस के बीच इंग्लैंड अपनी दूसरी और पाकिस्तान पहली टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच कल से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम 10 साल से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, जबकि वह 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारा। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका है।

इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम ही पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी
कोरोना महामारी के बीच 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी 8 जुलाई को इंग्लैंड से ही हुई थी। इसी महीने इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। इसी विजेता टीम को इंग्लैंड बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी बरकरार रखा है। इस सीरीज की 4 पारियों में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16 विकेट लेकर करियर के 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

इंग्लिश टीम ने 6 में 8 घरेलू सीरीज जीती
इंग्लैंड अपने घर में 6 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। इस दौरान इंग्लिश टीम ने 12 में से 8वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ खेली हैं।

हेड-टू-हेड
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 83 में से 25 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 37 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 53 में से 23 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 18 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका
सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: मैनचेस्टर में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 39.5% रहा है।

इस स्टेडियम में कुल टेस्ट: 81

  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 32
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 14
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 335
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 269
  • तीसरी पारी का औसत स्कोर: 227
  • चौथी पारी का औसत स्कोर: 166

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर
इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 3-0 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 260 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 226 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 12 7 4 1 226
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 5 2 2 1 140
श्रीलंका 4 1 2 1 80
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 40
द.अफ्रीका 7 1 6 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0

दोनों टीमें:
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज और यासिर शाह।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रिजर्व प्लेयर: जेम्स ब्रैसी, बेन फॉक्स, जैक लीच और डैन लॉरेंस।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 10 साल में 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जबकि 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं। -फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की T20 सीरीज स्थगित August 03, 2020 at 07:52PM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली 3 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज को स्थगित कर दिया है। टी20 मैचों का आयोजन टाउन्सविल, केर्न्स और गोल्ड कोस्ट में क्रमश: 4, 6 और 9 अक्टूबर को होना था। यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आयोजित हो रही थी लेकिन इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट को पिछले महीने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण स्थगित कर दिया गया जिसके बाद दोनों देश के बोर्ड ने टी20 सीरीज को भी स्थगित करने का फैसला किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ' के साथ मिलकर हम T20 सीरीज को स्थगित करने पर सहमत हो गए हैं, जिसका आयोजन अक्टूबर में क्वीन्सलैंड में होना था।' बोर्ड ने कहा, 'यह सीरीज आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की तैयारी सीरीज थी और अब इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 2021 या 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले ही किया जाएगा।' दोनों देशों के शीर्ष खिलाड़ी अब () में हिस्सा सकेंगे, जिसका आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज को भी स्थगित कर दिया गया, जो रविवार से शुरू होनी थी। ऑस्ट्रेलिया को अब सितंबर की शुरुआत में इंग्लैंड का सीमित ओवरों का दौरा करना है लेकिन यह देखना होगा कि सीरीज का आयोजन होता है या नहीं। पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका ने सितंबर में होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था क्योंकि उसके खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त होंगे। वेस्टइंडीज सितंबर में 2 टेस्ट या 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी की उम्मीद कर रहा था।

देश का मूड लिफ्ट कर देगा आईपीएल: विजय दहिया August 03, 2020 at 07:25PM

नई दिल्ली नवभारत गोल्ड (navbharatgold.com) के 'डेली न्यूजकास्ट' बुलेटिन में उठने वाले मुद्दों पर हम हर हफ्ते एडिटर से सीधी बात का आयोजन करते हैं। इस बार मुद्दा 'आईपीएल की तैयारी' का था और NBT मुंबई के रेजिडेंट एडिटर सुंदर चंद ठाकुर के साथ मेहमान थे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ()। फेसबुक पर लाइव चैट के दौरान दहिया ने कहा कि आईपीएल कोरोनाकाल (Coronavirus in India) से जूझ रहे देशवासियों का मूड लिफ्ट करने में मदद करेगी। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के चीफ स्काउट दहिया के मुताबिक मौजूदा हालात में भारत का यूएई में आयोजन कराना बहुत ही साहसिक फैसला है। खिलाड़ियों को 0 से करनी होगी शरुआत उन्होंने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'यूएई में परिस्थितियां ठीक हैं और वहां आईपीएल का आयोजन सफल रहेगा। दुनिया के हर देश ने कोरोना काल में गतिविधियों की शुरुआत खेल से ही की है। मुझे पूरा यकीन है कि आईपीएल के आयोजन से भारत में भी लोगों को इस महामारी की मानसिक पीड़ा से उबरने में मदद मिलेगी। हालांकि खिलाड़ियों को शून्य से शुरुआत करनी होगी क्योंकि पेशेवर खिलाड़ियों के लिए चार महीने तक मैदान से दूर रहना बहुत बड़ी बात होती है।' बोलते नहीं कर दिखाते हैं धोनी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पिछले 15 महीनों से मैदान से दूर हैं। दहिया से जब पूछा गया कि इस आईपीएल के लिए वह कितने तैयार होंगे तो उनका जवाब था, 'धोनी ऐसे इंसान हैं जो ज्यादा कुछ बोलते नहीं, बस करके दिखाते हैं। मुझे जो पता चला है कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से कहा है कि टीम को कम से कम एक महीने पहले यूएई ले जाया जाए। इससे जाहिर होता है कि वह तैयारी में लगे हुए हैं। जहां तक मैच फिट होने की बात है तो बड़े खिलाड़ियों को इसके लिए ज्यादा समय नहीं चाहिए होता है। एक हफ्ते की तैयारी में भी वह लय हासिल कर सकते हैं। धोनी अभी भी टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं।' खिताब की दावेदार होगी दिल्ली कैपिटल्स दहिया से जब दिल्ली कैपिटल्स की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम ने पिछले सीजन में काफी अच्छा किया था। इस बार घरेलू खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है, जिससे टीम के खिताब जीतने की संभावना भी बढ़ गई है। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

अनिल कुंबले ने बताया- सुनामी में फंसे थे, यूं बचे August 03, 2020 at 06:49PM

नई दिल्ली आज से करीब 16 साल (26 दिसंबर 2004) पहले भारत में आई सुनामी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान () भी फंसे थे। कुंबले ने इस खौफनाक घटना को याद करते हुए () को यह पूरी कहानी सुनाई है। इस खतरनाक मंजर ने दुनिया भर में अपना कहर बरपाया था और करीब 2 लाख लोगों की इसमें मौत हुई थी, जबकि कई लाख लोग बेघर हो गए थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान भी इस चेन्नै में ही थे और उन्हें उसी दिन अपने घर बेंगलुरु लौटना था। तब प्रशांत महासागर में आए भूंकप के कारण सुनामी की लहरें पैदा हुईं और इसने दक्षिण भारत समेत यहां स्थित पड़ोसी देशों में खूब तबाही मचाई। भारत में भी इस आपदा में 10,136 लोगों ने अपनी जान गंवाई। अनिल कुंबले ने आर. अश्विन के यूट्यूब चैनल 'DRS विद अश्विन' में इस मंजर को याद किया। कुंबले ने बताया, 'उस दिन हम चेन्नै में ही थे और यहां के फिशरमैन कोव (रिजॉर्ट) में रुके हुए थे। मेरे साथ मेरी पत्नी और बेटा भी था, जो तब करीब 10 महीने का ही था। हम अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर घर लौटने को ही थे और सुनामी आई गई। हमारी 11.30 की फ्लाइट थी और इसलिए हमें सुबह 9.30 बजे ही चैकआउट करना था।' 49 वर्षीय कुबंले ने कहा, 'उस रात मेरी पत्नी की तबियत कुछ ठीक नहीं थी और वह मुझे बार-बार उठा रही थी कि टाइम देखो। मेरी तबियत सही नहीं है मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा, तो हम जल्दी उठ गए और हमने समंदर को देखते हुए कॉफी पी। सबकुछ शांत दिख रहा था और बादल छाए हुए थे।' कुंबले ने आगे बताया, 'करीब 8.30 बजे हम नाश्ता करने ब्रैकफास्ट एरिया में गए। और जब सुनामी की पहली लहर टकराई तब हम नाश्ता कर रहे थे। मुझे यह पता भी नहीं था कि सुनामी आ चुकी है। इसके बाद हम चैक आउट कर ही रहे थे कि एक युवा जोड़ा अपने नहाने के कपड़ों में वहां दिखा, वे भीगे हुए थे और कांप रहे थे। मैं तब भी उस चीज (सुनामी) को नहीं समझ पाया।' भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, 'हम कार में बैठकर एयरपोर्ट जा रहे थे कि रास्ते में एक पुल था। वहां पहुंचकर मैं कुछ हैरान हो गया क्योंकि मैं पुल से ही पानी को छू सकता था। पानी का स्तर इतना बढ़ गया था कि वह पुल से सिर्फ 1 फीट ही नीचे होगा। पानी के तेज बहाव के चलते झाग ही झाग दिख रहे थे।' कुंबले ने बताया, 'अब हम देख रहे थे कि बहुत सारे लोग जो कुछ समेट सकते थे उन्हें लेकर चले जा रहे थे। उनके हाथ में बर्तन पतीले और बैग थे। कंधे पर बैठे हुए छोटे-छोटे बच्चे थे। यह नजारा कुछ ऐसा था जैसा हम फिल्मो में देखते हैं।' इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, 'तब हमने कभी सुनामी शब्द नहीं सुना था और हमें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है। जब मैं बेंगलुरु अपने घर आ गया तब मैंने टीवी ऑन किया, तब मुझे अहसास हुआ सुनामी आकर जा चुकी है, तो जब यह आ रही थी तब हम बिल्कुल ही जागरूक नहीं थे कि यह क्या था।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

राहुल द्रविड़ बन सकते हैं इस नई टीम के लीडर, उनके अलावा कुछ पूर्व खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है August 03, 2020 at 06:09PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही एक कोविड-19 टास्क फोर्स का गठन करेगा। इस टीम का चीफ पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का बनाया जा सकता है। साथ ही टीम में कुछ दूसरे पूर्व खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। फिलहाल, द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के चीफ हैं।

हाल ही में बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट की बहाली के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) यानी गाइडलाइंस जारी की थी। इसी गाइडलाइंस के साथ बोर्ड ने सभी राज्यों को टास्क फोर्स के बारे में भी जानकारी दे दी है। इस टीम में मेडिकल ऑफिसर, बीसीसीआई एजीएम, क्रिकेट ऑपरेशंस और स्वच्छता अधिकारी रहेंगे।

टास्क फोर्स खिलाड़ियों के संपर्क में रहेगी
टास्क फोर्स की जिम्मेदारी होगी की वे खिलाड़ियों से लगातार बात करते रहें। ट्रेनिंग कैंप के दौरान कोरोना को लेकर जरूरी सुविधाओं को मैनेज करें। यह टीम समय-समय पर बोर्ड को ट्रेनिंग और कोरोना से जुड़े मामलों के बारे में फॉलोअप देगी। राज्य के अलावा बेंगलुरु सेंटर में भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शुरू करने से पहले सहमति पत्र पर साइन करने होंगे।

खिलाड़ियों को ट्रेनिंग से पहले सहमति फॉर्म पर साइन करना होगा
100 पेज की गाइडलाइंस के मुताबिक, खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शुरू करने से पहले अपने-अपने राज्य, बोर्ड या सेंटर पर गाइडलाइंस को लेकर सहमति फॉर्म पर साइन करने होंगे। साथ ही ट्रेनिंग के लिए घरेलू टीम को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से भी परमिशन लेनी होगी। साथ ही 60 साल से ज्यादा उम्र के स्टाफ मेंबर ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसमें कोच, मैनेजर और डॉक्टर भी आते हैं।

खिलाड़ियों की सुरक्षा स्टेट एसोसिएशंस की जिम्मेदारी होगी
बोर्ड ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस से कहा कि देश में कोरोना की स्थिति के हिसाब से इस गाइडलाइन में बदलाव होता रहेगा। सभी एसोसिएशंस को इसका हर हाल में पालन करना है। खिलाड़ियों, स्टाफ और स्टेक होल्डर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस की होगी।

स्टेडियम तक एन-95 मास्क पहनकर अपने ही वाहन से पहुंचेंगे खिलाड़ी
गाइडलाइंस के मुताबिक, खिलाड़ियों को स्टेडियम तक अपने ही वाहन से एन-95 मास्क पहनकर आना होगा। प्रैक्टिस के दौरान चश्मे भी लगाने होंगे। मैदान पर सिर्फ प्लेयर, स्टाफ और मान्यता प्राप्त कर्मचारी, कैटरिंग ही आ सकेंगे। सभी को स्टेडियम में आने की अनुमति सिर्फ एक ही गेट से रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के चीफ हैं। इस लिहाज से कोविड-19 टास्क फोर्स का प्रमुख बनने का उनका पूरा चांस है। -फाइल फोटो

देखें, वसीम अकरम ने इस बल्लेबाज को कहां मारी चोट August 03, 2020 at 04:57PM

नई दिल्ली दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में शुमार () ने अपने दौर में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को खूब छकाया है। अकरम ने अपनी घातक बोलिंग के एक लम्हे को टि्वटर पर मजेदार अंदाज में याद किया है। पर्थ के मैदान पर जब एक बार उनका सामना श्रीलंका से था, तो इस तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार और स्विंग से श्रीलंकाई बल्लेबाज रोशन महानामा () के होश ही उड़ा दिए। अकरम की इस पोस्ट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जॉन्स (Dean Jones) ने भी मजे लिए हैं। अकरम ने पर्थ के मैदान श्रीलंका से अपने मैच का यह वीडियो क्लिप पोस्ट किया है। यह मैच बेंसन और हेजेस वर्ल्ड सीरीज 1989-90 के दौरान का है। इस वीडियो में अकरम का सामना श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबजा रोशन महानामा कर रहे हैं। यहां अकरम की दो गेंदें लगातार दो बार रोशन महानामा के प्राइवेट पार्ट (एबडोमेन गार्ड) पर लगती हैं। दोनों बार महानामा को तकलीफ होती है। पहली बार तो वह इस दर्द को भुलाकर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन अगली गेंद एक बार फिर इसी जगह पर आकर लगती है, जिसके बाद महानामा का दर्द काफी बढ़ गया था और बैटिंग छोड़कर (रिटायर्ड हर्ट) पविलियन लौटना पड़ा था। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अकरम ने लिखा, 'और रोशन महानामा ग्रैंडफादर (दाना-नाना) बनने को होंगे।' उन्होंने हैशटैग का यूज करते हुए लिखा मुझे माफ करना रोशन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेर डीन जोन्स ने भी अकरम के इस वीडियो पर मजे लिए हैं। वसीम अकरम के इस वीडियो पर डीन जोन्स ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'वैसे वह बैट की बजाए खेलने के आपको किसी और चीज से ही खेल रहे हैं।' इसके बाद जोन्स ने जोर-जोर से हंसने वाले दो इमोजी भी बनाए।

SOP के कारण खुद को कमरे में बंद नहीं करूंगा: अरुण लाल August 03, 2020 at 05:35PM

कोलकाता कैंसर से उबर चुके बंगाल के कोच () का कहना है कि घरेलू टीमों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की (SOP) लागू होने का यह मतलब नहीं है कि वह खुद को कमरे में बंद कर लेंगे। बोर्ड ने राज्य संघों के लिए एसओपी जारी किया है, जिसके अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्हें कोई बीमारी रही हो या जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो, उन्हें सरकार के आगामी निर्देश मिलने तक अभ्यास शिविरों में नहीं आना चाहिए। अरुण लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का उदाहरण देते हुए कहा कि वह कैसे इस उम्र में देश चला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री 69 साल के हैं और ऐसे समय में देश चला रहे हैं। क्या उनको कोई इस्तीफा देने को कहता है।' उन्होंने कहा, 'मैं बंगाल को कोचिंग दूं या नहीं लेकिन मैं अपनी जिंदगी जिऊंगा। मुझसे यह अपेक्षा मत रखिए कि 65 साल का होने के कारण मैं अगले 30 साल तक खुद को एक कमरे में बंद कर लूंगा। ऐसा नहीं होगा।' बंगाल के इस महान क्रिकेटर ने कहा कि वह सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे लेकिन पृथकवास में नहीं रहेंगे।

आरएसएस से जुड़े संगठन ने कहा- बीसीसीआई ने सैनिकों का अपमान किया, चाइनीज कंपनी से करार नहीं तोड़ा तो विरोध करेंगे August 03, 2020 at 05:18PM

कोरोनावायरस के कारण इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने जा रहा है। टूर्नामेंट की मंजूरी के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चीन की मोबाइल कंपनी वीवो से टाइटल स्पॉन्सरशिप को भी जारी रखा है। इस कारण राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) समेत कई संगठन आईपीएल का बायकॉट करने की बात कर रहे हैं।

संघ से जुड़े संगठन स्वेदशी जागरण मंच ने कहा कि एक तरफ भारतीय सैनिक सीमा पर चीन से लड़ रहे हैं। वे देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं। हम अपने सैनिकों का समर्थन करते हुए चाइनीज कंपनियों और उनके सामान का बायकॉट कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने अपना करार जारी रखते हुए भारतीय सैनिकों का अपमान किया है। यदि यह करार नहीं तोड़ा तो हम आईपीएल का बायकॉट करेंगे।

करार खत्म नहीं हुआ तो आईपीएल का बायकॉट करेंगे
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा, ‘‘जब से गलवान घाटी में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं, तब से देशभर में चीन और उनकी कंपनियों के खिलाफ विरोध चल रहा है। ऐसे में आईपीएल के ऑर्गनाइजर्स ने चीनी कंपनी को स्पॉन्सर बना दिया। यह दिखाता है कि उनकी भावनाएं सही नहीं हैं। यदि जल्द ही करार को खत्म नहीं किया गया, तो हमारे पास आईपीएल का बायकॉट करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा।’’

क्रिकेट देश से बढ़कर नहीं है
महाजन ने कहा, ‘‘हम आईपीएल के ऑर्गनाइजर्स से अपील करते हैं कि वे अपने फैसले पर दोबारा विचार करें। यदि ऐसा नहीं होता है, तो जो देशभक्त चीनी कंपनियों का बहिष्कार कर रहे हैं, उन पर गलत प्रभाव पड़ेगा। याद रखिए कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है, क्रिकेट भी नहीं।’’

वीवो आईपीएल को हर साल 440 करोड़ रुपए देती है
वीवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर है, जो बीसीसीआई को कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर हर साल 440 करोड़ रुपए देती है। आईपीएल का कंपनी से 5 साल का करार 2022 में खत्म होगा। देशभर में चीनी कंपनियों के भारी विरोध के बावजूद बीसीसीआई ने अपना करार जारी रखा है।

गलवान में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे
15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही देशभर में चीनी कंपनियों का बायकॉट शुरू हो गया। साथ ही भारत सरकार ने भी चीन के 60 से ज्यादा ऐप्स को बैन कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो का आईपीएल के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट 2022 में खत्म होगा। देशभर में चीनी कंपनियों के विरोध के बावजूद बीसीसीआई ने इसे इस साल भी जारी रखा है।

थॉमस और उबेर कप फाइनल्स 3 अक्टूबर से, भारत को पांचवीं सीड; पुरुष टीम ग्रुप सी, महिला ग्रुप डी में August 03, 2020 at 03:59PM

थॉमस और उबेर कप फाइनल्स 3 से 11 अक्टूबर तक आरहस (डेनमार्क) में होने हैं। इसके लिए सोमवार को ड्रॉ निकाला गया। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ग्रुप सी में 2016 की चैम्पियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ है, जबकि महिला टीम के ग्रुप डी में 14 बार की चैंपियन चीन, फ्रांस और जर्मनी हैं।

भारत की दोनों टीमों को टूर्नामेंट में पांचवीं सीड मिली है। थॉमस कप में 13 बार के पूर्व चैम्पियन इंडोनेशिया और उबेर कप में 6 बार की पूर्व चैंपियन जापान को टॉप सीड दी गई है। यह टूर्नामेंट पहले 16 से 24 मई को होना था। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे पोस्टपोन कर 15 से 23 अगस्त किया गया।

कई भारतीय खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे
एक बार फिर पोस्टपोन होकर टूर्नामेंट अक्टूबर में होगा। थॉमस और उबेर कप फाइनल्स में हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें नॉकआउट में जगह बनाती हैं। इसके पहले टीम के मुख्य कोच गोपीचंद ने कहा था कि कोरोना के कारण युवा खिलाड़ियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खिलाड़ी कई महीने से ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैडमिंटन के नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा था- कोरोना के कारण युवा खिलाड़ियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खिलाड़ी कई महीने से ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं। -फाइल फोटो

दुनिया के दूसरे क्रिकेट बोर्ड को भी फायदा, इस बार 29 खिलाड़ियों से 6 बोर्ड को मिले 21 करोड़ रुपए August 03, 2020 at 03:48PM

आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है। कोरोना के बीच इसका आयोजन इस बार यूएई में हो रहा है। मुकाबले 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होंगे। आईपीएल से केवल विदेशी खिलाड़ियों को फायदा नहीं होता है। बल्कि उनके बोर्ड को फीस मिलती है। नियम के अनुसार खिलाड़ी को मिलने वाली राशि की 10% राशि फ्रेंचाइजी और 10% राशि बीसीसीआई संबंधित बोर्ड को बतौर रिलीजिंग फीस देते हैं।

इस बार हुए ऑक्शन में कुल 62 खिलाड़ी नीलाम हुए थे। इनमें से 29 विदेशी थे। इन पर 107.25 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यानी 6 विदेशी बोर्ड को लगभग 21 करोड़ रुपए की राशि सिर्फ खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने के लिए मिले।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 13 खिलाड़ियों ने दिलाए 11.45 करोड़
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें कोलकाता ने 15.50 करोड़ में खरीदा था। कुल 13 खिलाड़ियों को 57.25 करोड़ मिले। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 11.45 करोड़ रुपए मिले।

इंग्लैंड बोर्ड को 3.75 करोड़ रुपए मिले
इस बार ऑक्शन में इंग्लैंड के 7 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। सबसे ज्यादा 5.5 करोड़ रुपए सैम करेन को मिले। 7 खिलाड़ियों पर कुल 18.75 करोड़ की राशि खर्च हुई। यानी इंग्लिश बोर्ड को 3.75 करोड़ रुपए मिले।

दूसरे बोर्ड को फायदा
विंडीज के 4 खिलाड़ियों पर 17.5 करोड़, द. अफ्रीका के 3 खिलाड़ियों पर 12.75 करोड़ खर्च हुए। विंडीज बोर्ड को 3.5 करोड़, अफ्रीका बोर्ड को 2.55 करोड़ मिले। न्यूजीलैंड के नीशाम-श्रीलंका के उडाना को 50-50 लाख मिले। दोनों बोर्ड को 10-10 लाख मिले।

फीका ने आईसीसी से छह लीग पर बैन लगाने की बात कही है
फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशंस (फीका) ने सालाना रिपोर्ट जारी की है। लगभग 34% खिलाड़ियों ने पैसे देर से मिलने या नहीं मिलने की बात कही। फीका ने 6 लीग पर बैन करने को कहा है। सर्वे में 277 पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए।

फीका रिपोर्ट की 5 अन्य खास बातें

  • 82% ने माना- टेस्ट सबसे महत्वपूर्ण फॉर्मेट है
  • 86% ने कहा- वर्ल्ड कप सबसे महत्वपूर्ण ग्लोबल इवेंट है
  • 77% खिलाड़ी भविष्य को लेकर आशावादी हैं
  • 82% खिलाड़ी टेस्ट चैंपियनशिप में प्रमोशन और रेलिगेशन के पक्ष में
  • 76% खिलाड़ी चार दिन के टेस्ट के पक्ष में नहीं हैं


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें कोलकाता ने 15.50 करोड़ में खरीदा था। -फाइल फोटो

बीसीसीआई ने टेंडर प्रोसेस शुरू किया, नाइकी की 370 करोड़ रुपए की 4 साल पुरानी डील सितंबर में खत्म हो रही August 03, 2020 at 01:12AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के किट स्पॉन्सर की तलाश तेज कर दी है। बोर्ड ने सोमवार को किट स्पॉन्सर और ऑफिशियल मर्चेंडाइजिंग पार्टनर के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू किया। भारतीय क्रिकेट टीम की मौजूदा जर्सी स्पॉन्सर नाइकी का करार अगले महीने खत्म हो रहा है।

कंपनी ने बोर्ड से 370 करोड़ रुपए में 4 साल की डील की थी। इसमें 85 लाख प्रति मैच फीस और 30 करोड़ की रॉयल्टी भी शामिल थी। नाइकी कंपनी डील के मुताबिक, भारतीय टीम को शूज, जर्सी और अन्य सामान मुफ्त में देती है। पहली बार बोर्ड की 2006 में कंपनी से डील हुई थी।

टेंडर प्रोसेस में शामिल होने के लिए 1 लाख रुपए की फीस चुकानी होगी

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि इन्विटेशन टू टेंडर (आईटीटी) के तहत जीतने वाले बिडर को किट स्पॉन्सर और ऑफिशियल मर्चेंडाइजिंग पार्टनर बनने का अधिकार मिल जाएगा। आईटीटी के अंदर टेंडर की पात्रता, शर्तें और कंडीशंस की जानकारी दी गई है। इसे 1 लाख रुपए की फीस चुकाकर 26 अगस्त तक खरीदा जा सकता है।

बोर्ड को बीडिंग प्रोसेस में बदलाव का अधिकार

बोर्ड ने साफ किया है कि बिना किसी कारण के किसी भी स्तर पर बीडिंग प्रोसेस को रद्द करने या उसमें बदलाव करने का अधिकार उसके पास है। सिर्फ आईटीटी खरीदने से खरीददार बोली लगाने का हकदार नहीं हो सकता, बल्कि बोली लगाने के लिए उसे किसी व्यक्ति या कंपनी के नाम पर आईटीटी लेनी होगी, जिसे स्पॉन्सरशिप डील हासिल करने के लिए बोली लगानी है।

अंतरराष्ट्रीय सीरीज रद्द होने से नाइकी को नुकसान हुआ
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक, नाइकी यह डील रिन्यू करना चाहती थी, क्योंकि लॉकडाउन से उसे काफी नुकसान हुआ था। कोरोना के कारण मार्च में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द करनी पड़ी थी। इसके अलावा भारतीय टीम का श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरा भी कैंसिल हो गया। नुकसान की वजह से कंपनी डील को लेकर बोर्ड से रियायत चाह रही थी, लेकिन बीसीसीआई से उसकी बातचीत बेनतीजा रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के कारण मार्च में भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज कैंसिल हुई। वहीं, भारत का श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरा भी नहीं होगा। इससे भी नाइकी को काफी नुकसान हुआ। -फाइल

पठान ने कहा, अभी किसी लीग में खेलना पक्का नहीं August 03, 2020 at 12:47AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय ऑलराउंडर () ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अभी किसी भी फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग (T20 Leauge) के लिए उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। इस तरह उन्होंने इन खबरों का खंडन किया कि वह 28 अगस्त से शुरू हो रही पहली (LPL) में हिस्सा ले सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार पठान उन 70 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने एलपीएल में खेलने में रुचि दिखाई है। खबर के अनुसार अगर पांच फ्रेंचाइजी टीमें उन्हें मार्की खिलाड़ी के रूप में नहीं चुनेंगी तो उन्हें खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा। इस साल जनवरी में संन्यास की घोषणा करने वाले पठान ने हालांकि कहा कि वह इस समय उपलब्ध नहीं हैं। पठान ने ट्वीट किया, ‘मैं भविष्य में दुनिया भर में टी20 लीग में खेलना चाहता हूं लेकिन इस समय मैं किसी भी लीग के लिए उपलब्धता की पुष्टि नहीं कर सकता।’ पैंतीस साल के पठान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नै सुपर किंग्स (Chenni Super League), दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils), किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab), राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (Rising Pune Supergiants)और सनराइजर्स हैदराबाद (Sun Risers Hyderabad) जैसी टीमों की ओर से खेल चुके हैं। बड़ौदा के ऑलराउंडर पठान ने भारत की ओर से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस दौरान 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और छह अर्धशतक की मदद से 2500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। एलपीएल के दौरान 23 मुकाबले चार अंतरराष्ट्रीय आयोजन स्थलों आर प्रेमदास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रनगिरी दांबुलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शामिल है। पांच टीमें कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना शहर पर बनाई गई हैं।

अफरीदी की रेकॉर्ड सेंचुरी का था सचिन कनेक्शन August 03, 2020 at 12:10AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर () ने उस मैच को याद किया है जिसमें (Shahid Afridi) ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था। यह अफरीदी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा ही मैच था। महमूद ने इसके पीछे अफरीदी की किस्मत (Afridi Attacking Batting) भी बताई क्योंकि चार टीमों के उस टूर्नामेंट में लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) चोटिल हो गए थे और इसलिए अफरीदी को टीम में जगह मिली थी। महमूद ने विजडन के द ग्रेटेस्ट राइवलरी पोडकास्ट में कहा, ‘अफरीदी ने 1996 में नेरौबी (Afridi Debut) में सहारा कप के बाद पदार्पण किया था, जहां मैंने पदार्पण किया था। उस सीरीज में मुश्ताक अहमद चोटिल (Mustaq Ahmed Injured) हो गए थे और अफरीदी वेस्टइंडीज (West Indies Cricket) के दौरे पर गई पाकिस्तान-ए (Pakistan A) टीम का हिस्सा थे। मुश्ताक के चोटिल होने के बाद अफरीदी को टीम में जगह मिली।’ महमूद 1996 में केसीए के सौ साल पूरे हो जाने के मौके पर आयोजित कराए गए टूर्नामेंट की बात कर रहे थे जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और केन्या की टीमें थीं। इस टूर्नामेंट के सभी मैच नेरौबी में खेले गए थे। उन्होंने इस सीरीज में अफरीदी द्वारा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 40 गेंदों पर 102 रनों की पारी को याद किया। अफरीदी ने इस मैच में अपना शतक 37 गेंदों (Afridi 37 Balls Hundred) पर ही पूरा कर लिया था और लंबे समय तक वनडे में सबसे कम गेंदों पर बनाए गए शतक के तौर पर रेकॉर्ड बुक में रहा जिसे बाद में कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने तोड़ा। एंडरसन के रेकॉर्ड को अब्राहम डिविलियर्स (AB De Villiers) ने तोड़ा। एंडरसन ने 36 गेंदों पर शतक लगाया था तो डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर। महमूद ने कहा, ‘उन दिनों श्रीलंका के दो सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) और विकेटकीपर रोमेश कालूवितरणा शुरू से ही आक्रमण किया करते थे। इसलिए हमने सोचा कि हमें नंबर-3 पर इसी तरह की बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज चाहिए। अफरीदी और मैं...वसीम अकरम ने हमसे कहा कि तुम लोग नेट्स में जाओ और तेज खेलो। मैं समझदारी से खेल रहा था और अफरीदी स्पिनरों को मार रहे थे, वह नेट्स में हर किसी को मार रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘अगले दिन हमारा श्रीलंका के खिलाफ मैच था और उन्होंने कहा कि अफरीदी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि वकार यूनिस, सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) से बल्ला लेकर आए थे। अफरीदी ने महान बल्लेबाज तेंडुलकर के बल्ले का उपयोग किया और शतक बनाया और वह बल्लेबाज बन गए। मुख्यत: वह एक गेंदबाज थे जो बल्लेबाजी कर सकते थे, लेकिन अंत में उनका करियर शानदार रहा।’

60 साल से ज्यादा उम्र के अरूण लाल बंगाल और वाटमोर बड़ौदा टीम को कोचिंग नहीं दे पाएंगे August 02, 2020 at 11:31PM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को घरेलू क्रिकेट की बहाली के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया। इसके तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के ग्राउंड स्टाफ, अंपायर्स, ऑफिशियल्स और कोच ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा नहीं रह सकते हैं। इस नियम के तहत बंगाल टीम के कोच अरूण लाल और बड़ौदा के कोच डेव वाटमोर टीम को ट्रेनिंग नहीं दे पांएगे।

66 साल के वाटमोर को इसी साल अप्रैल में बड़ौदा का कोच और क्रिकेट डायरेक्टर बनाया गया था, जबकि 65 साल के अरूण लाल की कोचिंग में इसी साल मार्च में बंगाल ने रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला था।

बीसीसीआई ने एक दिन पहले कोरोना गाइडलाइन जारी की

बीसीसीआई के 100 पेज के एसओपी के मुताबिक, 60 साल से ज्यादा उम्र के सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, कोच, ग्राउंड स्टाफ के अलावा ऐसे व्यक्ति जिन्हें डायबिटीज, फेफड़ों की बीमारी, कमजोर इम्युनिटी या फिर किसी दूसरी तरह की स्वास्थ्य परेशानी है, उनके कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। ऐसे में सरकार के निर्देशों के मुताबिक इन लोगों को मैदान पर जाने की इजाजत नहीं होगी।

वाटमोर का टीम से जुड़ना मुश्किल: बीसीए

इस मामले पर बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के एक ऑफिशियल ने सोमवार को न्यूज एजेंसी को बताया कि एसओपी के बाद ऑस्ट्रेलियन कोच डेव वाटमोर का हमारी टीम से जुड़ना मुश्किल दिख रहा है। बोर्ड ने 60 साल से ज्यादा उम्र के कोच के मैदान पर जाने पर रोक लगाई है।

किसी भी टीम के लिए नियमों का उल्लंघन मुश्किल: बीसीसीआई

वहीं, इस मामले पर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह एसओपी है। किसी भी टीम के लिए नियमों का उल्लंघन बेहद मुश्किल होगा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरूण लाल या वाटमोर जैसे कोच को बाहर रहना होगा।

खिलाड़ियों की सुरक्षा स्टेट एसोसिएशंस की जिम्मेदारी होगी

बोर्ड ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस से कहा कि देश में कोरोना की स्थिति के हिसाब से इस गाइडलाइन में बदलाव होता रहेगा। सभी एसोसिएशंस को इसका हर हाल में पालन करना है। किसी भी तरह की ट्रेनिंग या प्रैक्टिस शुरू करने से पहले सभी क्रिकेट संघों को स्थानीय प्रशासन से मंजूरी लेना जरूरी होगा। खिलाड़ियों, स्टाफ और स्टेक होल्डर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस की होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
66 साल के डेव वाटमोर को इसी साल अप्रैल में बड़ौदा टीम का कोच और क्रिकेट डायरेक्टर बनाया गया था। -फाइल

महिला IPL पर बात आगे बढ़ी, खुश हूं: डायना इडुल्जी August 02, 2020 at 11:04PM

नई दिल्ली भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर () जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई (BCCI) का काम देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (CoA) में शामिल थीं, उसी दौरान उन्होंने महिला T20 चैलेंज की शुरुआत कर कई महिला खिलाड़ियों के सपने को सच किया। बीते रविवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (IPL GC Meet) की बैठक ने उनके विजन को एक कदम आगे बढ़ाया है और कहा है कि यूएई में इस बार भी होगा, जिसमें चार मैच खेले जाएंगे। इडुल्जी ने महिला आईपीएल को जारी रखने के लिए गवनिंर्ग काउंसिल का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'महिला क्रिकेट का प्रचार जारी रखने के लिए मैं गवनिंर्ग काउंसिल की शुक्रगुजार हूं। मैं इस बात से खुश हूं कि बीसीसीआई में सीओए सदस्य रहने के दौरान मैंने जो प्रयास शुरू किया था उसे आगे बढ़ाया जा रहा है और उम्मीद है कि हम इस साल जल्द ही महिला आईपीएल देखेंगे। आने वाले सीजन के लिए महिला क्रिकेटरों को शुभकामनाएं।' रविवार की सुबह खबरें थीं कि इस साल महिला आईपीएल भी खेला जाएगा। हालांकि फुल फ्लेज आईपीएल के लिए इंतजार करना होगा। आईपीएल जीसी ने रविवार शाम को इस बात का ऐलान भी कर दिया कि वह 'तीन टीम चार मैचों' के महिला आईपीएल के प्रारूप को जारी रखेगी। कुछ उत्साही लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को बधाई दी। कुछ प्रशंसकों ने इस पर नाराजगी भी जताई। मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि यह ऐसी बात नहीं है कि बीसीसीआई अध्यक्ष इसका श्रेय लेना चाहते हों, गांगुली सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि आईपीएल प्लेऑफ के दौरान महिला मैच आयोजित कराने की जो प्रक्रिया है वो जारी रहेगी। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो वो गांगुली के शब्द नहीं थे। इसलिए यह कहना कि वह इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं ये गलत होगा। बीते दो-तीन साल यह से यह आईपीएल प्रक्रिया का हिस्सा है। क्यों कोई इसे नई चीज के तौर पर पेश करेगा यह बात मेरी समझ से बाहर है। यह आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल का फैसला है और गांगुली उसका हिस्सा नहीं हैं उन्हें आमंत्रण पर इस बैठक में हिस्सा लिया था और उनका तो वोट भी नहीं था।' महिला टी-20 चैलेंज 2018 से खेला जा रहा है। पहले सीजन सिर्फ एक मैच हुआ था, जबकि दूसरे सीजन में एक और टीम शामिल की गई जहां चार मैच खेले गए। इस साल भी तीन टीमें होंगी। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

गोवा फुटबॉल में मैच फिक्सिंग से सनसनी, सवाल तलब August 02, 2020 at 11:46PM

मार्कस एम. ,पणजी के मैदानों से दूर जहां कोई प्रसारण भी नहीं हो रहा, एक और खेल खेला जा रहा है। यह खेल कथित रूप से मैच-फिक्सिंग का। राज्य में खेल के 100 साल से भी अधिक पुरानी रिवायत पर अब सवाल उठने लगे हैं। असल में गोवा प्रफेशनल लीग को संदेहास्पद माना जा रहा। शक है कि इसमें. 'संदेहास्पद सट्टेबाजी और ' हो सकती है। इन मैचों में निचले-दर्जे की टीमों ने ऐसे क्लब्स के साथ मैच खेले जो काफी जाने-माने थे। इन क्लब्स से वे खिलाड़ी भी निकले हैं जिन्होंने भारत के लिए भी खेला है। लंदन की एक कंपनी स्पोट्सरेडार जो सट्टेबाजी की घटनाओं, मूवमेंट और पैटर्न पर दुनियाभर में नजर रखती है, ने गोवा लीग के पिछले सीजन के छह मैचों पर सवाल उठाया है। फीफा इस कंपनी के ग्राहकों में शामिल है। स्पोर्टसरेडार ने इन संदेहापस्द गतिविधियों को एक खास फ्रॉड डिटेक्टशन सिस्टम के जरिए पकड़ा है। उसने एशियन फुटबॉल कॉन्फडरेशन (AFC) को इस बात की जानकारी भी दी है, जिसने आगे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को इससे अवगत करवा दिया है। AIFF के अधिकारी जावेद सिराज, जो पूर्व सीबीआई अधिकारी हैं, ने गोवा फुटबॉल असोसिएशन से 16 अक्टूबर 2019 से लेकर 19 नवंबर 2019 के बीच खेले गए इन मैचों के बारे में सफाई मांगी है। सिराज ने लिखा है, 'पहली नजर में रिपोर्ट में ऐसा लगता है कि जिनका मैचों का जिक्र इसमें किया गया है वे फिक्स थे।' गार्डियन ऐंजल क्लब, जो संदेहास्पद छह मैचों में से तीन में शामिल है, ने अपने क्लब के मैच-फिक्सिंग में लिप्त होने की बात को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि क्लब पर उंगली उठाने से पहले रेफरी की भूमिका पर भी सवाल होने चाहिए। क्लब के सचिव जोंसी फर्नांडिस ने कहा, 'हमने रेफरियों के बारे में कई बार शिकायत की। वे हमेशा बड़े क्लब्स का पक्ष लेते हैं। कई खराब फैसले लिए गए, खास तौर पर ऑफसाइड को लेकर AIFF को सभी मैच रिकॉर्ड करके खुद ब खुद देखने चाहिए। ' उन्होंने कहा, 'कई टीमों लेकर अफवाहें हैं। मुझे नहीं पता कि इसमें कौन शामिल है। लेकिन गार्डियन ऐंजल के साथ ये सब नहीं हो सकता। मैं अपने कोच, खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को अच्छी तरह जानता हूं। अगर कोई भी इसमें लिप्त पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाही होगी।' लेकिन कॉलंगुट असोसिएशन के अध्यक्ष एलिरियो लोबो को 'कुछ गड़बड़' नजर आती है। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में मैंने सोचा कि मैच फिक्सिंग को लेकर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं लेकिन बाद में पता चला कि कुछ गड़बड़ है।'

अर्शदीप चोट प्रबंधन पर सीनियर खिलाड़ी रमनदीप से प्रेरणा लेना चाहते हैं August 02, 2020 at 09:25PM

नई दिल्ली भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के संभावित खिलाड़ियों में शामिल ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में जगह सुनिश्चित करने के लिए चोटों से निपटने को लेकर वह सीनियर खिलाड़ी से प्रेरणा ले रहे हैं। उन्नीस साल के सिंह घुटने में चोट के कारण पिछले साल स्पेन में छह देशों की चैंपियनशिप में जगह बनाने से चूक गए थे। वह भारतीय पुरुष हॉकी टीम फॉरवर्ड रमनदीप के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान चोटों से निपटने के तरीके से प्रेरित हैं। की विज्ञप्ति में अर्शदीप ने कहा, ‘पिछले साल स्पेन में छह देशों की चैंपियनशिप में जगह बनाने से चूकना वाकई निराशाजनक था। मैंने हालांकि महसूस किया है कि चोटिल होना किसी भी खिलाड़ी के करियर का एक हिस्सा है। जिस तरह रमनदीप सिंह अपने करियर के दौरान चोटों से उबरे उस पर मैं नजर रख रहा हूं।’ इस युवा फॉरवर्ड खिलाड़ी ने कहा, ‘वह (रमनदीप) भारत के सभी युवा हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं। चोटों से वापसी करने के लिए एक व्यक्ति को बहुत अधिक दृढ़ संकल्प होने की जरूरत है। अब मुझे पता है कि यह सब सुनिश्चित करना कितना महत्वपूर्ण है। मैं इस बात की जांच करता रहूं कि हर स्थिति में मेरे शरीर से कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है।’ पिछले कुछ समय में कई जूनियर राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में भाग ले चुके इस खिलाड़ी ने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीने हम सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। हालांकि, मैंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए समय लिया है। मुझे निकट भविष्य में भारतीय जूनियर पुरुष टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है और मैं चोट के कारण इसे गंवाना नहीं चाहता हूं।’ अर्शदीप ने कहा कि उनके लिए देश का प्रतिनिधित्व करने से बड़ा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सीनियर टीम के लिए खेलना हमेशा मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य रहा है। मुझे हालांकि पहले जूनियर स्तर पर प्रदर्शन करना होगा और एक कुशल खिलाड़ी के रूप में पहचान बनानी होगी मैं जो भी कर सकता हूं, अपने लक्ष्य की दिशा में काम करता रहूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि एक दिन मैं सीनियर भारतीय टीम के साथ मैदान पर उतरूंगा। मैं इसे सुनिश्चित करने के लिए खूब मेहनत करूंगा कि मुझे भविष्य में मुझे भारत की जीत में योगदान करने का मौका मिले।’

बर्थ और डोमिसाइल सर्टिफिकेट फर्जी निकला तो खिलाड़ियों पर 2 साल का बैन, अंडर-16 टूर्नामेंट में 14 से 16 साल के खिलाड़ी ही रजिस्टर्ड होंगे August 02, 2020 at 10:52PM

बीसीसीआई ने क्रिकेट में उम्र और डोमिसाइल से जुड़ी धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए कई और कड़े कदम उठाए हैं। इसके तहत 2020-21 सीजन से अगर कोई खिलाड़ी फर्जी बर्थ और डोमिसाइल सर्टिफिकेट पेश करने का दोषी पाया जाता है, तो उसे 2 साल के लिए बैन किया जाएगा। इस दौरान वह बीसीसीआई या राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा।

2 साल का बैन पूरा होने के बाद भी ऐसे खिलाड़ी बोर्ड या स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के किसी भी एज ग्रुप टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वहीं, अब बीसीसीआई के अंडर-16 एज ग्रुप टूर्नामेंट में अब सिर्फ 14 से 16 साल के बच्चे ही रजिस्टर्ड हो सकेंगे।

रजिस्टर्ड क्रिकेटरों के लिए वॉलेंटरी डिसक्लोजर स्कीम शुरू

बीसीसीआई ने गलत उम्र बताकर क्रिकेट खेलने वाले रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के लिए वॉलेंटरी डिसक्लोजर स्कीम शुरू की है। इसके तहत, अगर खिलाड़ी खुद घोषणा करते हैं कि उन्होंने पहले फर्जी या छेड़छाड़ किए दस्तावेज पेश करके अपनी डेट ऑफ बर्थ में हेरफेर किया है, तो उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाएगा। अगर वे अपनी सही बर्थ डेट का खुलासा करते हैं, तो उन्हें सही ऐज ग्रुप में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी।

15 सितंबर तक बोर्ड को उम्र की सही जानकारी देनी होगी

इसके लिए खिलाड़ियों को बीसीसीआई के एज वेरिफिकेशन डिपार्टमेंट को अपनी सही उम्र से जुड़े दस्तावेज के साथ अपनी साइन की हुई चिठ्ठी या ई-मेल 15 सितंबर से पहले भेजना होगा। हालांकि, अगर रजिस्टर्ड खिलाड़ी तथ्यों का खुलासा नहीं करते हैं और बीसीसीआई यह पाता है कि उन्होंने नकली या छेड़छाड़ किए हुए दस्तावेज पेश किए हैं तो उन्हें 2 साल के लिए बैन कर दिया जाएगा।

इसके अलावा बीसीसीआई ने उम्र संबंधी धोखाधड़ी रोकने के लिए कई और ठोस कदम उठाए हैं।

  • वॉलेंटरी डिसक्लोजर स्कीम का फायदा सिर्फ फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े मामले में मिलेगा। डोमिसाइल सर्टिफिकेट में किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी।
  • फर्जीवाड़े के दोषी पाए जाने पर महिला औऱ पुरुष दोनों खिलाड़ी दो साल के लिए बैन होंगे।
  • 2020-21 सीजन से बीसीसीआई के अंडर-16 एज ग्रुप टूर्नामेंट में सिर्फ 14-16 साल के खिलाड़ियों को ही रजिस्ट्रेशन की इजाजत होगी।
  • अंडर-19 ऐज ग्रुप में अगर किसी खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन उसके जन्म के 2 साल बाद का पाया जाता है, तो ऐसी सूरत में वे कितने साल टूर्नामेंट में खेलेंगे, इस पर बंदिश रहेगी।

गांगुली ने कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी

इस मसले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हम हर एज ग्रुप में खिलाड़ियों को एक स्तर का कॉम्पिटिशन देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने उम्र संबंधी फर्जीवाड़े पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए और कड़े कदम उठाए हैं, जिन्हें नए घरेलू सीजन में लागू किया जाएगा। जो अपनी गलती की जानकारी नहीं देंगे, उन पर 2 साल का बैन लगाया जाएगा।

बीसीसीआई क्रिकेट में भ्रष्टाचार और उम्र से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने के लिए पिछले साल ही 24 घंटे का हेल्पलाइन जारी कर चुकी है। इस नंबर पर कोई भी शिकायत कर करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- हम खिलाड़ियों को एक स्तर का कॉम्पिटिशन देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उम्र से जुड़े फर्जीवाड़े पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए और कड़े कदम उठाए हैं। - फाइल

उम्र में गड़बड़ी तो 2 साल का बैन लगाएगा BCCI August 02, 2020 at 10:39PM

नई दिल्ली बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में उम्र संबंधी गड़बड़ी को लेकर नई नीति अपनाने का फैसला किया है। नए नियम 2020-21 सीजन में बीसीसीआई के सभी आयुवर्ग के टूर्नमेंट्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर लागू होंगे। नई नीति के मुताबिक, अगर खिलाड़ी अपनी गलती मान लेता है यानी यह कबूल कर लेता है कि उसने उम्र संबंधी गड़बड़ी की है तो वह बच सकता है और इस बात को छिपाने पर अगर खिलाड़ी पकड़ा जाता है तो बीसीसीआई उसे दो साल के लिए बैन कर सकती है। इस नई नीति के तहत जो खिलाड़ी अपने फर्जी दस्तावेज जमा कर यह कबूल करता है कि उसने अपनी जन्मतिथि से छेड़छाड़ की है तो उसे बैन नहीं किया जाएगा और सही आयु बताने पर टूर्नमेंट्स में खेलने दिया जाएगा। खिलाड़ी को अपने हस्ताक्षर किए हुए पत्र/ईमेल दाखिल करना होगा, जिसके साथ उसे 15 सितंबर तक संबंधित विभाग से सत्यापन कराते हुए असली जन्मतिथि के दस्तावेज जमा करने होंगे। अगर रजिस्टर्ड खिलाड़ी सच्चाई नहीं बताता है तो और उसके दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं तो उसे दो साल के लिए बैन कर दिया जाए और दो साल पूरे हो जाने के बाद इस तरह के खिलाड़ियों को बीसीसीआई के आयु वर्ग के टूर्नमेंट में खेलने नहीं दिया जाएगा। साथ ही जो खिलाड़ी निवास संबंधी गड़बड़ी करता है, जिसमें सीनियर महिला और पुरुष भी शामिल हैं, उस पर दो साल का बैन लगाया जाएगा। यहां स्वयं अपना अपराध कबूल करने की नीति लागू नहीं होगी। बीसीसीआई के अंडर-16 टूर्नमेंट में सिर्फ 14-16 आयु के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। बोर्ड ने साथ ही कहा है कि आयु संबंधी गड़बड़ी की जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी बनाया गया है। इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, 'हम सभी आयु वर्ग में समान मंच मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। बीसीसीआई उम्र संबंधी फजीर्वाड़े को रोकने के लिए काफी कदम उठा रही है और अब उसने आने वाले सीजन के लिए अधिक सख्त नियमों को लागू कर दिया है। जो लोग अपने आप अपनी गलती नहीं मानेंगे उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

आयरलैंड के जोश लिटिल के खाते में जुड़े डीमेरिट अंक August 02, 2020 at 10:44PM

साउथैम्पटनआयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक भी डाला गया है। आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें आयरलैंड की टीम 2-0 से आगे है। लिटिल पर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का आरोप है जिसमें खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच में गलत भाषा, भद्दे इशारे जो किसी को आक्रामक रवैये के लिए उकसा सकते हैं, करना शामिल है। लिटिल ने इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर के दौरान को आउट कर उनके खिलाफ गलत भाषा का उपयोग किया था। लिटिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और साथ ही मैच रेफरी फिल व्हाइटकेस द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है इसलिए किसी तरह की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

नेहरा बताया, कोहली-शास्त्री की कामयाबी का राज August 02, 2020 at 09:41PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम के मुख्य कोच (Ravi Shastri) के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। अकसर प्रेस कॉन्फ्रेंस मं एक-दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद, जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार गई, तब ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद बतौर कोच शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो सकता है। और भारतीय टीम शायद अन्य विकल्पों को तलाश करने लगे। तब कोहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में शास्त्री के बचाव मे आगे आए थे। उन्होंने कोच के रूप में शास्त्री की भूमिका की तारीफ करते हुए उन्हें एक और बार मौका दिए जाने की वकालत की थी। और कुछ सप्ताह बाद शास्त्री एक बार फिर भारतीय टीम के कोच थे। शास्त्री और कोहली की जोड़ी ने भारतीय टीम को बीते कुछ अर्से में काफी जीत दिलाई हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में टेस्ट सीरीज जीतना सबसे ऊपर रखा जा सकता है। इन जोड़ी ने तेज गेंदबाजी को भी काफी अहमियत दी है और अब भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज () ने बताया है कि आखिर क्यों शास्त्री और कोहली की जोड़ी इतनी कामयाब हुई है। नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'शास्त्री कोहली को उनका स्पेस देते हैं। कोहली को भी पता है कि शास्त्री किस तरह के इनसान हैं और उनके साथ काम कैसे करना है।' नेहरा ने कहा, 'रवि शास्त्री बहुत अच्छे मोटिवेटर हैं। यह उनकी खूबी है। वह आपको काफी विश्वास जगा देते हैं। आप कितनी भी मुश्किल में क्यों न हों वह आपको उससे लड़ने और जीतने का हौसला देते हैं। विराट कोहली को भी नेतृत्व करना पसंद है। वह उदाहरण बनाते हैं। दोनों का व्यक्तित्व काफी मिलता-जुलता है। इस वजह से दोनों मिलकर बेहतरीन काम कर पा रहे हैं।' रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व गेंदबाजी कोच रहे नेहरा ने कहा कि कोहली और शास्त्री के बीच कई बातों को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वे हमेशा एक दूसरे की सुनते हैं और मिलकर फैसला लेने की कोशिश करते हैं।

BCCI SOPs: कोचिंग नहीं दे पाएंगे अरुण लाल और वॉटमोर August 02, 2020 at 08:36PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड () की राज्य संघों को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOPs) 60 साल से अधिक के व्यक्तियों को ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा बनने से रोकती है जिसका असर () और ऑस्ट्रेलियाई (Dave Watmore) पर पड़ सकता है जो क्रमश: बंगाल (Bengal Ranji Team) और बड़ौदा (Barodara) की टीमों के कोच हैं। अप्रैल में 66 साल के वॉटमोर को बड़ौदा का कोच नियुक्त किया गया था जबकि 65 साल के अरुण लाल के मार्गदर्शन में बंगाल ने मार्च में रणजी ट्रोफी फाइनल में जगह बनाई थी। बीसीसीआई के 100 पन्ने से अधिक के एसओपी के एक दिशानिर्देश के अनुसार, ‘60 साल से अधिक की उम्र के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैदानी स्टाफ और मधुमेह जैसी बीमारियों का उपचार करा रहे लोग, कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए कोविड-19 को जोखिम अधिक माना जा रहा है।’ इसके अनुसार, ‘सरकार के उचित दिशानिर्देश जारी करने तक ऐसे व्यक्तियों को शिविर की गतिविधियों में हिस्सा लेने से रोका जाना चाहिए।’ अरुण लाल और वाटमोर दोनों सत्र पूर्व ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘यह एसओपी है। किसी भी टीम के लिए नियमों का उल्लंघन बेहद मुश्किल होगा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरूण लाख या वाटमोर जैसे कोच को बाहर रहना होगा।’