Monday, February 28, 2022

श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से किया कमाल अब श्रेयस अय्यर ने बताया किस नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद February 27, 2022 at 08:36PM

धर्मशाला: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मैच खत्म करना पसंद है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज () में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की इच्छा जताई है जिस स्थान पर आम तौर पर दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद कोहली को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से आराम दिया गया जिसके बाद अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीन हाफ सेंचुरी जड़ीं। भारत ने सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। अय्यर ने तीसरे मैच में भारत की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं स्वयं से या फिर टीम के कोच से कोई उम्मीद नहीं लगा रहा क्योंकि टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी आपको मैच जिताने में सक्षम हैं। निजी तौर पर मैं प्रत्येक लम्हे और मौके का लुत्फ उठाना चाहता हूं जो मुझे मिलेगा।’ अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘मुझे मैच को खत्म करना पसंद है और मैं पिच पर हमेशा इसी मानसिकता के साथ उतरता हूं।’ अय्यर (Shreyas Iyer) ने हालांकि कहा कि अगर विकल्प मिलता है तो वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘बेशक इस प्रारूप में शीर्ष तीन क्रम के बल्लेबाज ही अपनी पारी की योजना काफी अच्छी तरह बना सकते हैं। अगर आप निचले क्रम में बल्लेबाजी करो तो आपके पास समय नहीं होता और आपको पहली गेंद से ही तेजी से रन बनाने होते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हां अगर निजी तौर पर बताना हो तो मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान बेशक तीसरा नंबर है।’ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए अय्यर टीम में अपने स्थान के बारे में अधिक नहीं सोच रहे और टी20 विश्व कप से पहले अपनी अच्छी फॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मैं इस लम्हे का लुत्फ उठाना चाहता हूं, सीरीज में मैंने काफी अच्छे स्कोर बनाए।’ अय्यर (Iyer) ने सीरीज में 174 के स्ट्राइक से 204 रन बनाए। अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वह अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार अर्धशतक जड़ चुके हैं जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने एकदिवसीय मैच में 80 रन की पारी भी शामिल है। यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह पक्की कर ली है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस समय इस तरह से सोचना गलत होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं टीम में जगह पक्की करने के बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि जैसा कि मैंने पहले कहा, टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है।’’ शॉर्ट गेंदों के खिलाफ कमजोरी के बारे में पूछने पर अय्यर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस पर काम नहीं किया है। मैं उसी तरह खेल रहा हूं जिस तरह खेलने का आदी हूं... अगर आपसी मानसिकता सही है तो आप किसी भी गेंद को खेल सकते हो।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि शॉर्ट गेंद मेरी कमजोरी है तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’ अय्यर ने कहा, ‘बेशक शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए ही मैच इस स्तर पर पहुंचा हूं। आपको इसके लिए अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है।’

शमी का गुस्सा:धर्म के नाम पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, बोले- वो असली भारतीय नहीं, मैं अपने देश के लिए लड़ता हूं February 28, 2022 at 12:08AM

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला, मैच के आखिरी दिन मैच ड्रॉ करवाना चाहेगा न्यूजीलैंड February 27, 2022 at 10:21PM

क्राइस्टचर्च: क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) के अचानक संन्यास लेने के बाद विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने वाले काइल वेरेने के पहले शतक से साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड (South Africa) के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को अपना पलड़ा भारी रखा। वेरेने के नाबाद 136 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चाय से ठीक पहले दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित करके न्यूजीलैंड को 425 रन का लक्ष्य दिया जिसके बाद मेजबान टीम 94 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में है। कागिसो रबाडा ने 34 गेंद में करियर की सर्वश्रेष्ठ 47 रन की पारी खेलकर वेरेने का अच्छा साथ दिया। रबाडा ने इसके बाद न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान टॉम लैथम (01) और विल यंग (00) को पवेलियन भेजकर उसका स्कोर नौ रन पर दो विकेट किया। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने हेनरी निकोल्स (07) और डेरिल मिशेल (24) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड की मसीबत बढ़ाई। दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉनवे 60 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 साल में 17 प्रयास में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है लेकिन कल अंतिम दिन उसकी राह आसान नहीं रहने वाली। सोमवार का दिन वेरेने के नाम रहा। दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान डिकॉक के अचानक संन्यास लेने के बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। वेरेने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में दो टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने तीन पारियों में 13 के औसत से 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 30 रन इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर था। वेरेने ने वियान मुल्डर (35) के साथ 78 और फिर रबाडा के साथ भी 78 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत बढ़त तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कल के 22 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए उन्होंने 97 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 158 गेंद में शतक जड़ा।

100वें टेस्ट की तैयारी में जुटे कोहली:श्रीलंका सीरीज से पहले जमकर बहा रहे पसीना, पंत और अश्विन भी आए नजर February 27, 2022 at 11:01PM

खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक:भारत-श्रीलंका की टीम बस में कारतूस के खोखे मिले, टेस्ट मैच खेलने कोहली, अश्विन पहुंचे मोहाली February 27, 2022 at 10:47PM

Sunday, February 27, 2022

ब्लैक बेल्ड व्लादिमीर पुतिन को जूडो फेडरेशन ने दिया झटका, बड़े पद से हटाए गए February 27, 2022 at 01:27AM

बुडापेस्ट: () के बीच लगातार चौथे दिन युद्ध जारी है। राष्ट्रपति () के आदेश पर 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। रूसी सेना ने यूक्रेन के बड़े शहरों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। वे जल्द ही देश की राजधानी कीव में भी प्रवेश करने वाले हैं। इस वजह से पूरी दुनिया में पुतिन की आलोचना हो रही है। उनसे लगातार इस लड़ाई को रोकने की मांग की जा रही है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि रूस और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर लगातार प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। रविवार को पुतिन को विश्व खेलों में उनके सबसे सीनियर आधिकारिक पद से अस्थायी रूप से हटा दिया गया। अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन (International ) ने पुतिन के मानद अध्यक्ष पद को निलंबित करने के लिये ‘यूक्रेन पर रूस के हमले’ को कारण बताया। रूस के राष्ट्रपति पुतिन खुद उत्साही जूडोका हैं। वे 2012 लंदन ओलिंपिक के दौरान जूडो का इवेंट देखने पहुंंचे थे। उनके पास जूडो का ब्लैक बेल्ड भी है। पुतिन की खेलों में काफी रुचि रही है। उन्हें कई बार फाइट करते भी देखा गया है। कुछ दिन पहले उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था। 2019 के उस वीडियो में पुतिन ओलिंपिक मेडेलिस्ट नतालिया कुजिउतिना ने उन्हें पटखनी लगाई थी।

ईशान किशन तीसरे T20 से बाहर, रोहित के साथ ये खिलाड़ी आज कर सकते हैं पारी का आगाज February 27, 2022 at 01:02AM

धर्मशाला: भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी-20 (IND vs SL 3rd T20) आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेलना है। शनिवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त बना ली थी। आज के मैच में भारत नई ओपनिंग जोड़ी उतार सकता है। दरअसल, दूसरे टी-20 के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा की बाउंसर के सिर पर लगी थी। इस वजह से वह मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज मयंक अग्रवाल प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो वह अपने डेब्यू टी-20 में के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। भारत के पास ओपनर के तौर पर रोहित का साथ देने के लिए दो और विकल्प टीम में मौजूद हैं। संजू सैमसन और वेंकटेश अय्यर डोमेस्टिक क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीमों के लिए पारी का आगाज करते हैं। हो सकता है कि इन दोनों में से कोई पारी का आगाज करे। ईशान किशन के नहीं खेलने पर संजू सैमसन के हाथ में विकेटकीपिंग ग्ल्व्स दिखाई दे सकती है। बता दें कि भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके सिर का स्कैन किया गया। शनिवार को दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाने वाले किशन भारतीय पारी के दौरान चौथे ओवर में लाहिरू कुमारा के बाउंसर पर चोटिल हो गए थे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर में चोट लगने के बाद तुरंत अपना हेलमेट उतारा जिसके बाद भारतीय चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उनकी जांच की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने कहा, ‘लाहिरू कुमारा का बाउंसर सिर पर लगने के बाद ईशान किशन को स्कैन के लिये फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’ उन्होंने कहा, ‘किशन को एहतियात के तौर पर रात भर अस्पताल में ही रखा गया।’ बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने के कारण पहले ही टीम से बाहर हो गए थे।

इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन से पुतिन की छुट्टी:यूक्रेन पर हमले के बाद प्रेसिडेंट पद से हटाया, रूस के साथ फुटबॉल नहीं खेलेंगे पोलैंड-स्वीडन February 27, 2022 at 12:08AM

सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में भारत ने जीता छठा गोल्ड, एक ही इवेंट में मिले दो मेडल February 26, 2022 at 11:52PM

सिंगापुर: भारतीय वेटलिफ्टर () और () ने यहां के पुरूष 96 किग्रा वर्ग में रविवार को क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों () के लिये क्वालीफाई किया। भारत ने इस तरह प्रतियोगिता में अपना अभियान आठ पदकों से समाप्त किया, जिसमें छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं। विकास ठाकुर ने कुल 339 किग्रा (155 किग्रा + 188 किग्रा) का वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। इस इवेंट में सिर्फ तीन ही वेटलिफ्टर हिस्सा ले रहे थे। रगाला 328 किग्रा (146 किग्रा + 188 किग्रा) के प्रयास से तीसरे स्थान पर रहे। 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के 5 किग्रा वर्ग में रगाला ने गोल्ड मेडल जीता था। आस्ट्रेलिया के रिज बरेडो ने 336 किग्रा (149 किग्रा + 187 किग्रा) के वजन से रजत पदक जीता। सिंगापुर भारोत्तोलन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता बर्मिंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है। 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच बर्मिंघम में होने वाला है।प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय वेटलिफ्टर ने राष्ट्रमंडल खेलों का टिकट कटाया। इसमें ओलिंपिक रजत पदक विजेता () भी शामिल हैं। उन्होंने अपने नये 55 किग्रा वजन वर्ग में क्वालीफाई किया।

IPL का पहला मैच चेन्नई-कोलकाता के बीच:26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला, महाराष्ट्र सरकार लेगी फैंस की एंट्री का फैसला February 26, 2022 at 11:49PM

फुटबॉल के मैदान पर भावनाओं का ज्वार, ईपीएल मैच में एक-दूसरे के गले लगकर रो पड़े यूक्रेन के खिलाड़ी February 26, 2022 at 09:06PM

लंदन: उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के एक स्टेडियम में प्रतिद्वंद्वी टीम में शामिल यूक्रेन के दो खिलाड़ी (Ukraine- Russia War) मैच से पहले एक दूसरे के गले लगकर रो पड़े जबकि उनकी टीमों ने यूकेन के ध्वज (Ukraine National Flag) को प्रदर्शित करके ‘युद्ध नहीं’ का संदेश दिया। इंग्लिश प्रीमियर लीग (England Premier League) फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार का दिन भावनाओं से भरा रहा। पहले पश्चिम लंदन में ब्रेंटफोर्ड और न्यूकास्टल दोनों टीम के दर्शकों ने क्रिस्टियन एरिक्सन की यूरोपीय चैंपियनशिप के दौरान दिल का दौरा पड़ने के आठ महीने बाद मैदान पर वापसी का स्वागत किया जबकि बाद में खिलाड़ियों ने यूक्रेन के प्रति एकजुटता दिखाई जिसके खिलाफ रूस ने युद्ध छेड़ रखा है। गुडिसन पार्क में खेले गये मैच में मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन को 1-0 से हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की लेकिन यह मैच यूक्रेन (Ukraine) के दो खिलाड़ियों के भावुक मिलन के कारण अधिक चर्चा में रहा। सिटी की तरफ से खेलने वाले अलेक्सांद्रो जिनचेंको और एवर्टन के विताली मायकोलेंको मैच से पहले एक दूसरे के पास गये और गले लग गये। इसके बाद जब वे स्थानापन्न खिलाड़ियों की अपनी बेंच पर पहुंचे तो उनकी आंखों में आंसू थे। तब स्टेडियम के अंदर ‘ही इज नॉट हैवी, ही इज माई ब्रदर’ गीत बज रहा था। उधर ओल्ड ट्रैफर्ड में मैनचेस्टर यूनाईटेड और वाटफोर्ड के बीच गोलरहित ड्रॉ छूटे मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी एक साथ मैदान पर आए हैं।

Saturday, February 26, 2022

LIVE: दूसरे टी20 के लिए भारत और श्रीलंका की टीम तैयार, लेकिन बारिश बिगाड़ सकती है खेल February 26, 2022 at 01:20AM

धर्मशाला: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच को 62 रन से जीता था। दूसरे मैच में जीत, सीरीज में भारतीय टीम को अजेय बढ़त दिला देगी। धर्मशाला में भारतीय टीम का यह तीसरा टी20 मुकाबला है। टीम को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी, वहीं बारिश की वजह से दूसरा मैच नहीं हो सका था। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे होगी। इसके लिए टॉस 6 बजकर 30 मिनट पर होगा, लेकिन बारिश की वजह से इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। खिलाड़ियों की चोट से परेशान टीमेंभारत के साथ ही श्रीलंका की टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव के बाद रितुराज गायकवाड़ भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस समेत कई नाम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। स्पिनर गेंदबाज महीश तीक्ष्णा भी नहीं खेल रहे हैं। 10 मैच से अजेय भारतीय टीमटी20 इंटरनैशनल मैच में भारतीय टीम को आखिरी हार 2021 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। उसके बाद से खेले सभी 10 मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। टीम ने पिछले दो द्विपक्षीय सीरीज में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका को क्लीन स्वीप होने से बचना है तो अपने खेल के स्तर को काफी ऊपर उठाना होगा। बारिश बिगाड़ सकती है खेलधर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर मैचों के दौरान अक्सर बारिश खेल बिगाड़ती रही है। ऐसा इस मैच में भी हो सकता है। यहां अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें तीन में बारिश की वजह से रद्द करने पड़े या बेनतीजा रहे। मैच के दौरान तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। टी20 रैंकिंग्स
  • भारत - 1
  • श्रीलंका -10
आमने सामने
  • कुल मैच - 23
  • भारत जीता - 15
  • श्रीलंका जीता - 7
  • नो रिजल्ट - 1
संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जाडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, युजवेंद्र चहल श्रीलंका: दनुष्का गुणातिलका, पाथुम निसांका, चरिथ असालंका,जनिथ लियानागे, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू कुमारा

यूक्रेन के सपोर्ट में आया पोलैंड, नहीं खेलेगा रूस के साथ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर February 26, 2022 at 01:20AM

नई दिल्ली: यूक्रेन पर हमले (Russia attacks Ukraine) के विरोध में पोलैंड ने रूस (Poland vs Russia football match) के साथ फुटबॉल मैच खेलने से इनकार कर दिया है। 2022 फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर का प्लेऑफ मुकाबला (FIFA World Cup qualifier 2022) 24 मार्च को रूस की राजधानी मॉस्को में होना था। मगर मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए पोलैंड ने यूक्रेन के सपोर्ट में यह कदम उठाना जरूरी समझा। पोलैंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलेस्जा ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पूरी टीम ने इसका सपोर्ट किया है। स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने भी इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'यह सही फैसला है! मैं उस स्थिति में रूसी राष्ट्रीय टीम के साथ मैच खेलने की कल्पना नहीं कर सकता जब यूक्रेन में सशस्त्र आक्रमण जारी है। रूसी फुटबॉलर और प्रशंसक इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन हम यह दिखावा नहीं कर सकते कि कुछ भी नहीं हो रहा है। बुंडेसलीगा के दिग्गज बायर्न म्यूनिख स्ट्राइकर लेवानडॉस्की को साल 2021 फीफा बेस्ट फुटबॉलर अवॉर्ड मिला था। 33 वर्षीय चैंपियन फुटबॉलर ने यूक्रेन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। लेवानडॉस्की ने पोलिश में ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘खेल में जो कुछ भी होता है, वह युद्ध के विपरीत है। स्वतंत्रता और शांति को महत्व देने वाले सभी लोगों के लिए यूक्रेन का साथ देने का समय है।’ कुलेस्जा की माने तो पोलैंड फुटबॉल एसोसिएशन स्वीडन और चेक गणराज्य से भी संपर्क में है। स्वीडन और चेक गणराज्य के बीच मुकाबले का विजेता ही रूस और पोलैंड के बीच जीतने वाली टीम से खेलता, जिसके बाद विनिंग टीम ही साल के आखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करती। एक अलग बयान में, पोलिश टीम ने कहा, 'हम, पोलैंड राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने पोलिश फुटबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर फैसला किया कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता के परिणामस्वरूप, प्ले-ऑफ का बहिष्कार करेंगे।

विराट के 100वें टेस्ट में नहीं होंगे दर्शक:कोरोना के कारण लिया गया फैसला, मोहाली में खेला जाएगा श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला February 26, 2022 at 12:54AM

कार दौड़ते नजर आए जूनियर पंड्या, हार्दिक ने तस्वीर शेयर कर यूं लुटाया बेटे पर प्यार February 25, 2022 at 11:51PM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के ऑलराउंडर (Hardik Pandya) का कारों के प्रति प्यार किसी से नहीं छिपा है। वह अपने पूर्व साथी एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह लग्जरी कारों के शौकीन माने जाते हैं। उन्हें कारों के प्रति कुछ ऐसा ही प्यार अपने बेटे में भी देखने को मिला है। उन्होंने बेटे अगस्त्य (Hardik Pandya Son Agastya) की टॉय कार दौड़ाते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने लिखा- कारों के लिए खास प्यार जारी है...। तस्वीर में वह खुद भी दिखाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वह फिलहाल फिटनेस वजहों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। अक्सर वह बेटे अगस्त्य की तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को इस विश्वास के साथ टीम में चुना गया था कि वह बॉलिंग करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह न केवल बॉल, बल्कि बल्ले से भी कमाल करने में असफल रहे थे। इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और फिर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम के ऐलान के वक्त जब इस बारे में चीफ सिलेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हार्दिक को डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें इंटरनेशल टीम में लिया जाएगा। हार्दिक इस IPL सीरीज नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते दिखाई देंगे। उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था, जबकि गुजरात ने इस ऑलराउंडर को 15 करोड़ में टीम से जोड़ा था। वह टीम के कप्तानी करते दिख सकते हैं।

NZ vs SA: गेंदबाजों के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला February 25, 2022 at 09:42PM

क्राइस्टचर्च: निचले क्रम की उम्दा बल्लेबाजी के बाद कागिसो रबादा की धारदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 157 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने वाले दक्षिण अफ्रीका () ने इससे पहले केशव महाराज (36) और मार्को जेनसन (37) के बीच नौवें विकेट की 62 रन की साझेदारी की बदौलत पहली पारी में 364 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सिर्फ 36 गेंद में अर्धशतक जड़ा और फिर काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 54 रन बनाए। दूसरे छोर पर डेरिल मिशेल 29 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर चुके हैं। देखें स्कोरकार्ड- न्यूजीलैंड की टीम अब भी दक्षिण अफ्रीका से 207 (South Africa) रन से पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। दूसरे दिन पहला और आखिरी घंटा छोड़कर बाकी दिन दक्षिण अफ्रीका का दबदबा रहा। टीम ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 238 रन से की लेकिन न्यूजीलैंड ने लंच से पहले 60 रन पर चार विकेट चटकाकर मेहमान टीम का स्कोर सात विकेट पर 298 रन कर दिया। जेनसन और महाराज ने हालांकि नौवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज सेरेल इर्वी ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए 108 रन बनाए। हेगले ओवल के इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट की दो पारियों में 95 और 111 रन ही बना सकी थी। रबादा ने इसके बाद न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोरा। इस तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (00) को विकेटकीपर काइल वेरेने के हाथों कैच कराके के बाद पांचवें ओवर में विल यंग (03) को भी उनके हाथों लपकवाकर मेजबान टीम का स्कोर नौ रन पर दो विकेट किया। दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर जेनसन का शिकार बने जबकि इस तेज गेंदबाज ने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले हेनरी निकोल्स (39) को भी इर्वी के हाथों कैच कराया। रबादा ने टॉम ब्लंडेल (06) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 91 रन किया। मिशेल और ग्रैंडहोम ने हालांकि इसके बाद अर्धशतकीय साझेदारी करके दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को और सफलता हासिल नहीं करने दी।

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट:पहली पारी में अफ्रीका ने बनाए 364 रन; न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन तक 5 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं February 25, 2022 at 11:24PM

Friday, February 25, 2022

भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर, कब और कहां देख सकते हैं दूसरे T20 मैच का लाइव रोमांच February 25, 2022 at 01:12AM

धर्मशाला: भारत और श्रीलंका () के बीच का दूसरा मुकाबला (2nd T20I) धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार यानी 26 फरवरी को खेला जाएगा। भारत ने गुरुवार को हुए सीरीज के पहले मैच को 62 रनों से अपने नाम किया था। () की टीम इस मैच में जीतकर हासिल कर सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी ने श्रीलंका को पस्त कर दिया। अगर मेहमान टीम सीरीज में वापसी करना चाहती है तो उसे अपने खेल के स्तर को काफी ऊपर उठाना होगा। श्रीलंका के साथ ही भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का (IND vs SL 2nd T20) कब खेला जाएगा? भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 (IND vs SL 2nd T20) शनिवार (26 फरवरी) को खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 (IND vs SL 2nd T20) कहां खेला जाएगा? भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 (IND vs SL 2nd T20) धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 (IND vs SL 2nd T20) कितने बजे से खेला जाएगा? भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 (IND vs SL 2nd T20) भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 (IND vs SL 2nd T20) में टॉस कितने बजे होगा ? भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 (IND vs SL 2nd T20) में शाम 6:30 बजे होगा। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 (IND vs SL 2nd T20) का लाइव प्रसारण कहां देखें? भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 (IND vs SL 2nd T20) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 (IND vs SL 2nd T20) की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 (IND vs SL 2nd T20) की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट्स के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

धर्मशाला में सीरीज जीतने उतरेगा भारत, वापसी की कोशिश में श्रीलंका February 24, 2022 at 09:21PM

धर्मशाला: अपने बल्लेबाजी में बदलाव के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka Second T20i) शनिवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को जीतकर लगातार दूसरी श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में अभी समय है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में खिलाड़ियों का एक समूह तैयार है, जिसका इस टूर्नामेंट में खेलना तय माना जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझने वाले युवा सलामी बल्लेबाज ने ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बड़ी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल किया। क्या गायकवाड़ की होगी वापसी? यदि रुतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट नहीं लगती तो वह किशन के साथ पारी का आगाज कर सकते थे और ऐसे में रोहित मध्यक्रम में उतरते जैसा कि उन्होंने वेस्टंइंडीज के खिलाफ किया था। यदि गायकवाड़ फिट होकर वापसी करते हैं तो रोहित शनिवार को फिर से ऐसा कर सकते हैं। रोहित अच्छी लय में दिख रहे हैं और उन्होंने 44 रन की प्रवाहमय पारी खेली। विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया है। टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे जडेजा रोहित ने पहले मैच के बाद संकेत दिए कि रविंद्र जडेजा ऊपरी क्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन उनके बल्लेबाजी कौशल का फायदा उठाना चाहता है। इस श्रृंखला से टीम में वापसी करने वाले संजू सैमसन को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और यदि उन्हें धर्मशाला में अवसर मिलता है तो वह उसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। भारत ने सात गेंदबाजों को आजमाया भारत गेंदबाजी विभाग में भी अच्छा कर रहा है और उसने गुरुवार को दीपक हुड्डा सहित सात विकल्प आजमाए। वेंकटेश अय्यर खर्चीले साबित हुए, लेकिन उन्होंने दो विकेट निकाले। दूसरी तरफ श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे। शीर्ष क्रम के नहीं चल पाने तथा मुख्य स्पिनरों महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा की अनुपस्थिति में उसकी टीम पहले मैच में जूझती नजर आई। भारत की टीम इस प्रकार हैं: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव। श्रीलंका की टीम इस प्रकार है: पथुम निसांका, कामिल मिशारा, चरित असलांका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा, दनुष्का गुणाथिलका, एशियाई डेनियल, शिरन फर्नांडो , बिनुरा फर्नांडो।

रोहित शर्मा ने दी ऐसी सलाह, ईशान किशन खेल डाली विध्वंसक पारी, तोड़ा पंत का रिकॉर्ड February 25, 2022 at 12:21AM

लखनऊ: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज () ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 89 रनों की तूफानी पारी खेली। वह इसके साथ ही टी-20 फॉर्मेट के किसी एक मैच में बड़ा स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बन गए। उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिकॉर्ड को तोड़ा। पंत ने वेस्टइंडीज के 2019 में 65 रन की पारी खेली थी। मैच के बाद ईशान ने खुलासा किया है कि कप्तान (Rohit Sharma) ने उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देने को कहा था। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में किशन ने 56 गेंदों में 89 रन बनाकर टीम में अहम भूमिका निभाई थी। किशन की श्रीलंका के खिलाफ पारी में काफी बदलाव दिखा। हालांकि, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन पारियों में सिर्फ 71 रन बनाए थे। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशन ने खुलासा किया कि कैसे शर्मा ने उन्हें अपनी स्ट्राइक-रोटेशन क्षमता पर काम करने के लिए कहा। किशन ने कहा, ‘रोहित सर मुझसे कहते रहे कि वह जब चाहें गेंद को लंबे समय तक हिट कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि आने वाले मैचों में जो महत्वपूर्ण है, जहां मैं पहले फंस गया हूं, मेरे सिंगल-रोटेशन पर काम करना है। इस पहलू में उन्होंने मेरी मदद की है और मुझे नेट्स पर स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करने के लिए कहा।’ किशन ने आगे बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि मैं जब चाहूं गेंद को हिट कर सकता हूं लेकिन स्ट्राइक रोटेट करके, मैं गेंदबाजों को भी दबाव में डाल सकता हूं। इसलिए, ये बातें मैंने रोहित भाई से की। हमारा काम अपना होमवर्क करना है, चाहे वह फिटनेस हो, सोने का तरीका हो या अनुशासित जीवन हो, हमें उसे जारी रखना होगा।’ किशन ने बताया कि किस तरह घरेलू मैदानों में खेलने से उन्हें और भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘जब आप एक बड़े मैदान में खेलते हैं, तो आपको बहुत सारे गैप मिलते हैं। हमेशा गेंद को जोर से मारने के बजाय, आपको गेंद को गैप में डक करने की जरूरत होती है और इस तरह, आप सीखते हैं कि आपके पास कौन सी कमी है, जिसे पूरा करना है। किशन ने आगे इस बात पर जोर दिया कि नियमित खिलाड़ियों के अनुपस्थित रहने पर टीम में बल्लेबाजी की स्थिति की परवाह किए बिना मौकों को गिनना कितना महत्वपूर्ण है। जब आप भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इस तरह के स्तर पर आते हैं, तो आपको मिलने वाले हर अवसर के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें तैयार रहना होगा, नेट्स में तैयारी करनी होगी और अपने सीनियर्स को देखना होगा जो उस स्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए हम इस तरह सीखते हैं। सिर्फ इतना नहीं है कि आप वहां जाएं और ओपनिंग करें। आपको अपने समय का इंतजार करना होगा। लेकिन जब आप इसे प्राप्त करते हैं, तो आपको इसका लाभ उठाना होता है।’

26 मार्च से 29 मई तक खेला जाएगा IPL:2 ग्रुप में बांटी गई 10 टीमें, लीग स्टेज में सभी टीमों को खेलने होंगे 14-14 मैच February 25, 2022 at 12:01AM

NZ vs SA 2nd Test: सरेल इर्वी का धांसू शतक, साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 238/3 February 24, 2022 at 10:22PM

क्राइस्टचर्च: के करियर के पहले शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 238 रन बनाए। अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे इर्वी ने 108 रन बनाए। उन्होंने कप्तान डीन एल्गर (41) के साथ पहले विकेट के लिए 111 और एडेन मार्कराम (42) के साथ दूसरे विकेट की 88 रन की उपयोगी साझेदारियां की। दक्षिण अफ्रीका ने दिन के अंतिम क्षणों में तीन गेंद के अंदर इर्वी और मार्कराम के विकेट गंवाए जिसके बाद तेम्बा बावुमा (नाबाद 22) और रासी वान डर डुसेन (नाबाद 13) ने आगे कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में इसी मैदान पर 95 और 111 रन पर आउट हो गया था और उसे इस मैच में पारी और 276 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बावजूद एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने डटकर बल्लेबाजी की तथा एल्गर और इर्वी ने अपनी टीम की तरफ से पिछले 34 टेस्ट मैचों में पहले विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी की। इर्वी ने लंच से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और चाय के विश्राम से पहले उन्होंने अपना शतक पूरा कर दिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, मैट हेनरी और नील वैगनर ने एक - एक विकेट लिया है।

यूक्रेन पर हमले के बाद भारतीय खिलाड़ी परेशान:पैरालिंपिक मेडल विजेता शरद कुमार ने कोच को किया फोन, बोले- बम की आवाज हर तरफ थी February 24, 2022 at 11:01PM

Thursday, February 24, 2022

कोहली ने बताया क्यों छोड़ी RCB की कप्तानी:बोले- दबाव में नहीं लिया था फैसला, वर्कलोड को मैनेज नहीं कर पा रहा था February 24, 2022 at 01:00AM

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने मिलाकर खेलीं 9 गेंदें, कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी? February 24, 2022 at 02:39AM

अहमदाबाद: भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के दो प्रमुख बल्लेबाज () और () के लिए परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। दोनों अभी खेल रहे हैं। रहाणे मुंबई और पुजारा सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा हैं। गुरुवार को रणजी ट्रॉफी () के अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई का सामना गोवा से हुआ। इस मैच में अजिंक्य रहाणे सिर्फ तीन गेंद पिच पर टिक सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें लक्षय गर्ग ने एलबीडब्ल्यू किया। टूर्नामेंट के पहले मैच में रहाणे ने सौराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाकर वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन एक बार फिर फेल होने से भारतीय टीम में उनके लिए वापसी और मुश्किल हो गई है। मैच के पहले दिन मुंबई की टीम सिर्फ 163 रनों पर सिमट गई। शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान ने 63 रनों की पारी खेली। पृथ्वी साव का बल्ला भी शांत रहा और वे 9 रन बनाकर आउट हुए। गोवा के लिए लक्षय ने 6 विकेट लिए। एलीट ग्रुप डी के इस मैच में गोवा ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। वहीं, ग्रुप डी के ही मैच में चेतेश्वर पुजारा की टीम का सामना ओडिशा से हो रहा है। मैच के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते डिफेंडिंग सौराष्ट्र की टीम ने 4 विकेट पर 325 रन बना लिए हैं। चिराज जानी 125 रन बनाकर पिच पर हैं, लेकिन चेतेश्वर पुजारा का बल्ला शांत रहा। 34 साल के पुजारा 6 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देवव्रत प्रधान की गेंद पर देबाशीष सामंत्रे ने उनका कैच लिया। टूर्नामेंट के पहले मैच की पहली पारी में पुजारा खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन दूसरी पारी में 91 रन बनाकर टीम का हार से बचाया था।

कसीनो पर तेंदुलकर का आरोप:कहा- मेरी फोटो का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, कानूनी कार्रवाई करूंगा February 24, 2022 at 01:13AM

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को दिया झटका, केएल राहुल के खास दोस्त को मिलेगी टीम की कमान February 23, 2022 at 09:29PM

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल () का आगामी इंडियन प्रीमियर लीग () में () का कप्तान बनना तय है। भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य मयंक उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने इस महीने के शुरू में हुई नीलामी से पहले अपनी टीम में बनाये रखा था। दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह थे। कप्तान को लेकर औपचारिक घोषणा जल्द किये जाने की संभावना है। के सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘पूरी संभावना है कि मयंक टीम की अगुवाई करेंगे। इस बारे में इस सप्ताह के आखिर में घोषणा की जाएगी।’ पंजाब से सबसे अधिक धनरााशि के साथ नीलामी में उतरा था। उसने नीलामी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ और तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान को खरीदकर पैसे का अच्छा इस्तेमाल किया। धवन का नाम भी कप्तान के लिए चल रहा है लेकिन प्रबंधन नीलामी से पहले ही मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने का इच्छुक था। सूत्रों ने कहा, ‘धवन का टीम में स्वागत है और टीम की शुरू से उन पर निगाह थी। वह चैंपियन बल्लेबाज है लेकिन लगता है कि केएल राहुल के टीम से हटने के बाद से ही पंजाब मयंक को कप्तान बनाने का इच्छुक था।’ मयंक ने पिछले सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की थी। दिल्ली के खिलाफ उस मैच में मयंक ने 58 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। राहुल और मयंक करीबी दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ करियर की शुरुआत की थी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010 में राहुल और मयंक एक साथ टीम का हिस्सा थे। कई मौकों पर दोनों खिलाड़ियों अपनी दोस्ती के बारे में बातें कर चुके हैं।

झूलन गोस्वामी का झलका दर्द:बोलीं- हमारे देश में जब भी कोई महिला कुछ अच्छा करती है उस पर सवाल खड़े कर दिए जाते हैं February 24, 2022 at 12:38AM

फर्जी विज्ञापनों से परेशान सचिन तेंदुलकर, इस कसीनो लेंगे बड़ा एक्शन February 23, 2022 at 11:25PM

मुंबई: दिग्गज क्रिकेटर (Sachin Tendulkar) ने गुरुवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए उनकी बदली तस्वीरों का इस्तेमाल करने वाले एक कसीनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। पता चला है कि गोवा के एक कसीनो ‘बिग डैडी’ ने प्रचार के लिए तेंदुलकर की तस्वीरों का उपयोग किया। बता दें कि इस महान क्रिकेटर ने आजीवन जुआ, तंबाकू और शराब का विज्ञापन नहीं किया। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मेरी कानूनी टीम जरूरी कार्रवाई कर रही होगी, लेकिन मुझे लगा कि यह जानकारी सभी के साथ साझा करना महत्वपूर्ण है।' उन्होंने आगे कहा, ‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर कई विज्ञापन दिखाये जा रहे हैं, जिसमें बदली हुई तस्वीर के साथ मुझे एक कसीनो का समर्थन करते हुए दिखाया गया है।’ तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने व्यक्तिगत तौर पर कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुआ, तंबाकू या शराब का प्रचार नहीं किया है। यह देखकर दुख होता है कि मेरी तस्वीरों का उपयोग लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।’

Wednesday, February 23, 2022

दो माह बाद टीम में लौटे जड्डू, ग्रैंड वेलकम पर बोले- भारत के लिए खेलना अच्छा अहसास है February 22, 2022 at 10:19PM

लखनऊ: चोट से उबरने के बाद दो महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Indian ) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के बाद कहा कि फिर से देश के लिए खेलना शानदार अहसास है। जडेजा घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाए थे। वह नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे। जडेजा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘भारतीय टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है। टी-20 और टेस्ट श्रृंखला में खेलने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि आखिरकार दो महीने बाद में भारत के लिए खेलने जा रहा हूं।’ इस 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा कि वह उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की। जडेजा ने कहा, ‘मैं एनसीए में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं इस श्रृंखला के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं दो महीने से अधिक समय बाद खेल रहा हूं। मैंने बेंगलुरू में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया, इसलिए मैं तैयार हूं। आज मैं अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।’

ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई February 22, 2022 at 11:53PM

दुबई: सूर्यकुमार यादव () और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की भारतीय मध्यक्रम जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (ICC Men's T20I Rankings) की बल्लेबाजी सूची में लंबी छलांग लगाकर क्रमश: 21वां और 115वां स्थान हासिल किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जबकि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रदर्शन की बदौलत सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) 35 पायदान की छलांग लगाने में सफल रहे जिससे वह 21वें स्थान पर पहुंच गए जबकि अय्यर ने 203 पायदान की लंबी छलांग लगाई और 115वें स्थान पर पहुंच गए। केएल राहुल (KL Rahul) दो पायदान खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गए जबकि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजों की सूची में अपने 10वें स्थान पर बरकरार हैं। कोई भी भारतीय खिलाड़ी गेंदबाजों और आलराउंडर सूची के शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। वेस्टइंडीज के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले एकमात्र खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पांच पायदान के फायदे से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हाल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का भी असर रैंकिंग पर पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर (Ashton Ager) गेंदबाजों की शीर्ष 10 रैंकिंग में पहुंचने में सफल रहे और वह अभी नौंवे स्थान पर हैं। श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा के टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छे प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर भी दिखा जिन्होंने 592 की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की और 12 पायदान की छलांग से 17वें नंबर पर पहुंच गए। टेस्ट रैंकिंग में भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना छठा स्थान कायम रखा है जबकि कोहली उनसे एक स्थान पीछे सातवें नंबर पर हैं। सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गेंदबाजों की सूची में शामिल दो भारतीय हैं जो क्रमश: दूसरे और 10वें स्थान पर हैं। अश्विन ऑलराउंडर सूची में अपने दूसरे स्थान पर बरकरार हैं और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के बाद काइल जैमीसन और टिम साउदी (Tim Southee) एक एक पायदान के लाभ से क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर पहुंच गए।

शेन वॉटसन ने कोहली को बताया Super Human:भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, कहा- धोनी की रगों में बर्फ दौड़ती है February 23, 2022 at 01:10AM

कोई तो होगा जिससे दिल का हाल बयां करते होंगे कोहली... उथप्पा ने क्यों कहा ऐसा February 23, 2022 at 12:02AM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान () के बल्ले से पिछले 2-3 वर्षों से कोई शतक नहीं निकला है। फॉर्म से जूझते कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से उन्हें हटा दिया। इसके बाद कोहली और बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली () के बीच मतभेद की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं तो फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंन टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी। कोहली को लेकर अब टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर () ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि कोहली के मन में कुछ चल रहा है, लेकिन वह किसी से कह नहीं रहे। उन्होंने एक बयान में कहा- विराट कोहली पिछले 3 वर्षों से शतक नहीं बना पाए हैं। वह काफी कुछ चीजों से गुजरे हैं। उनके मन में कुछ तो चल रह है। वह भी इससे निपटने की कोशिश कर रहे होंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि उनके पास कोई तो ऐसा है, जिसपर वह भरोसा करते होंगे और अपनी बात रखते होंगे। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में आखिरी बार शतक बनाया था। उसके बाद से वह तिहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं। कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और हर मैच से पहले उनकी उम्मीदों का सपना उफान लेने लगता है। सोशल मीडिया पर किंग कोहली से शतकों का सूखा खत्म करने की उम्मीद करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने पर निराश होते हैं। हालिया प्रदर्शन की बात करें तो कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में असफल रहे थे, लेकिन टी-20 सीरीज में एक शानदार अर्धशतक जड़ा था। हालांकि वह दो ही मैच का हिस्सा रहे और उसके बाद तीसरे मैच में नहीं खेले थे। श्रीलंका सीरीज में भी वह टी-20 नहीं खेलेंगे, जबकि टेस्ट के लिए वापस लौटेंगे तो एक बार फिर फैंस को उनसे शतक की उम्मीद होगी।

IPL LIVE अपटेड्स:दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच बन सकते हैं अजीत अगरकर, मोहम्मद कैफ की लेंगे जगह February 22, 2022 at 11:57PM

बायो-बबल से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं, सभी मैच खेलना चाहता हूं : रोहित शर्मा February 22, 2022 at 10:49PM

लखनऊ: बायो-बबल को खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती माना जाता है। कई खिलाड़ी इसे लेकर मानसिक और शारीरिक थकान की शिकायत कर चुके हैं। हालांकि हाल में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में सभी मैचों में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। रोहित ने कहा कि वह तभी इससे ब्रेक लेंगे जब इसकी जरूरत महसूस होगी। टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित की नियुक्ति से पहले सवाल उठ रहे थे कि क्या वह बिजी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए सभी प्रारूपों में नेतृत्व करने के इच्छुक होंगे लेकिन भारतीय कप्तान ने इस पर स्पष्ट रवैया अपनाया। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले कहा, ‘अभी मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं हैं और मैं सभी मैचों में खेलने के लिए तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘कार्यभार हमेशा इस पर निर्भर करता है कि उसके बाद क्या होता है। आप हर दिन इस पर गौर करते हैं, इसे समझते हैं। यदि आपको विश्राम की जरूरत होती है तो आप विश्राम लेते हैं और कोई अन्य आपकी जगह लेता है।’ रोहित ने कहा, ‘आप देखते हैं कि दूसरा खिलाड़ी कैसे भरपायी करता है, उसमें किस तरह की क्षमता है। फिलहाल सभी कुछ अच्छा लग रहा है।’ भातीय टीम गुरुवार ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ में होगा। इसके बाद सीरीज के अगले दो मुकाबले धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। 4 मार्च से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होगी। सीरीज का पहला मैच मोहाली में होगा। यह टेस्ट मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच भी होगा। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से होगा। बेंगलुरु में खेले जाने वाला यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।

भारत का फ्यूचर कैप्टन कौन:रोहित बोले- बुमराह, राहुल और पंत दावेदार; वर्ल्ड कप के लिए फिट बैठते हैं सैमसन February 22, 2022 at 10:53PM

Tuesday, February 22, 2022

लखनऊ के इकाना में टीम इंडिया की प्रैक्टिस जारी:श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी होटल हयात और ताज पहुंचे; 24 फरवरी को T-20 मैच February 21, 2022 at 09:42PM

वॉर्नर, मैक्सवेल सहित ऑस्ट्रेलिया के बड़े नामों ने पाकिस्तान को दिया झटका, आईपीएल को दी तरजीह February 21, 2022 at 11:47PM

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने पाकिस्तान के दौरे () पर जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी थी। अब 29 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज और 5 अप्रैल को होने वाले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर () और जोश हेजलवुड समेत कई बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं है। वनडे और टी20 की टीम में ग्लेन मैक्सवेल (), टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले मैथ्यू वेड और मिशेल स्टार्क का नाम भी शामिल नहीं है। आरोन फिंच की कप्तानी वाली इस टीम में जोश इंगलिस, बेन मैक्डरमॉट, नाथन एलिस को भी मौका दिया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी से पहले मार्कस स्टोइनिस को ड्राफ्ट किया था। वे भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं। मार्च के अंत में आईपीएल के नए सीरीज की शुरुआत होगी। लीग में खेलने वाले जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पाकिस्तान में वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे, वे 6 अप्रैल से आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे खिलाड़ी पहले ही भारत आ सकते हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी की वजह से 5 अप्रैल तक आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पाकिस्तान से आईपीएल खेलने के लिए 6 अप्रैल को भारत आने के बाद खिलाड़ियों को प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा। माना जा रहा है कि इसी वजह से बड़े नामों ने पाकिस्तान दौरे से मुंह मोड़ लिया है। ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगार, जेसन बेहरेनडॉफ, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुस्चगाने, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा। : 4-8 मार्च पहला टेस्ट, रावलपिंडी। 12-16 मार्च दूसरा टेस्ट, कराची। 21-25 मार्च तीसरा टेस्ट। 29 मार्च पहला वनडे, लाहौर। 31 मार्च दूसरा वनडे, रावलपिंडी। 2 अप्रैल तीसरा वनडे, रावलपिंडी। 5 अप्रैल एकमात्र टी20 मैच, रावलपिंडी।

न्यूजीलैंड में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का धमाल:ऋचा घोष ने 26 गेंदों पर बनाए 50 रन, 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा; फिर भी हारी टीम इंडिया February 22, 2022 at 12:41AM

ICC Women World Cup- भारत जीत सकता है 50 ओवर का वर्ल्ड कप : मिताली राज February 21, 2022 at 11:47PM

ऑकलैंड: भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार को कहा है कि उनकी टीम 4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप को जीतने के लिए सक्षम है। उन्होंने आगे कहा कि यहां आने के बाद टीम परिस्थितियों को समझने और कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित कर रही है। भारत 4 मार्च से न्यूजीलैंड में छह स्थानों पर खेले जाने वाले मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जिसमें 6 मार्च को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा। मिताली ने कहा कि मेगा इवेंट में भारत की खिताबी जीत का देश पर जो असर होगा, वह अविश्वसनीय होगा। आईसीसी से मिताली ने कहा, ‘हमने दिखाया है कि हम ट्रॉफी जीतने में सक्षम हैं। अब बस सिर्फ ऐसा करने भर की देरी है। ऐसा करने का प्रभाव अविश्वसनीय होगा। मैं केवल कल्पना कर सकती हूं कि इसका क्या प्रभाव होगा।’ कप्तान ने आगे कहा, ‘मुझे 2017 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल की भावनाएं स्पष्ट रूप से याद हैं, जब टीम जीत के इतने करीब आ गई थीं। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में चूकना कुछ ऐसा था, जो हमेशा याद रहेगा।’ छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराने के बाद, भारत ने 2017 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई, जहां वे मेजबान इंग्लैंड से हार गए थे। उन्होंने आगे कहा, ‘साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2005 में वापस जाने के लिए, हम तीन आईसीसी फाइनल में से दो में भारत का नेतृत्व करने का सम्मान कर रहे हैं। इस अवधि में हमने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन एक विशाल याद के लिए जीत का अभी भी इंतजार है।’ मिताली ने कहा, ‘हम अब हाल के 50 ओवर और 20 ओवरों के विश्व कप फाइनल में हारे गए थे और उन अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है जिसे हम न्यूजीलैंड में इस विश्व कप में इस्तेमाल करने का प्रयास करेंगे।’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में खिताबी जीत से बीसीसीआई की महिला आईपीएल आयोजित करने की योजना को गति मिल सकती है।

ईशान के साथ कोच द्रविड़:खराब परफॉर्मेंस पर बोले- किशन के टैलेंट पर शक नहीं, हमारा फोकस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बैकअप स्ट्रैंथ तैयार करना February 21, 2022 at 10:59PM

Monday, February 21, 2022

Rahul Dravid: टीम कॉम्बिनेशन को लेकर हमारी राय बिल्कुल साफ है: राहुल द्रविड़ February 20, 2022 at 09:34PM

कोलकाता: सही टीम कॉम्बिनेशन एक मुश्किल काम है। इसे तय करने का कोई फॉर्म्युला नहीं है। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हालांकि यह मानते हैं कि वह और कप्तान रोहित शर्मा इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए (Indian Team for T20 WC) टीम संयोजन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं। यूएई में पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत के ग्रुप चरण से बाहर होने के रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जगह कोच पद संभालने वाले पूर्व कप्तान द्रविड़ (Dravid) की पहली बड़ी परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी। द्रविड़ ने कहा कि वह और रोहित जानते हैं कि विश्व कप में टीम कॉम्बिनेशन (Indian Team Combination) क्या होना चाहिए। द्रविड़ ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज पर 17 रन की जीत के बाद रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे और रोहित तथा चयनकर्ताओं और प्रबंधन के बीच इसको (टीम संयोजन) लेकर स्पष्ट तस्वीर है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसका कोई तय फार्मूला है लेकिन हम (टी20 विश्व कप के लिए) संयोजन और संतुलन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं। हम इसी के इर्द गिर्द टीम को तैयार कर रहे हैं और खिलाड़ियों के कार्यभार को संतुलित कर रहे हैं।’ द्रविड़ ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए हमें कैसा कौशल चाहिए उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है जिसके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमने कोई निश्चित मानदंड तय नहीं किए हैं लेकिन हम सभी को उचित मौका देना चाहते हैं।’ भारत के कुछ खिलाड़ी चोटिल होने तो कुछ विश्राम दिए जाने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए और द्रविड़ ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सभी खिलाड़ियों (बैक अप) को तैयार रखने से जुड़ी है। उन्होंने कहा, ‘हम जिस दौर में जी रहे हैं उसमें यह आसान नहीं है। मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई समय सीमा है जब आप यह कह सको कि यह टीम तय है।’ द्रविड़ ने कहा, ‘हम स्वयं को केवल 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं करना चाहते हैं। हम खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं जब तक हम विश्व कप खेलने के लिए जाएं हमारे कुछ खिलाड़ियों को कम से कम 10-15-20 मैचों का अनुभव हो।’ उन्होंने कहा, ‘इससे रोहित को उनके साथ खेलने, उन्हें अपनी मनमाफिक स्थिति में गेंदबाजी सौंपने का मौका मिलेगा लेकिन संतुलन बनाए रखने के लिए हमें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में कुछ ‘बैक अप’ भी चाहिए।’ द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का पूरा समर्थन किया जो सीरीज में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा, ‘इशान को उनकी क्षमता, प्रदर्शन के आधार पर चुना गया। यहां तक कि रुतुराज गायकवाड़ और आवेश खान का भी हम एक मैच के आधार पर आकलन नहीं कर रहे हैं। वे इसलिए यहां हैं क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और वे इसके हकदार थे।’ द्रविड़ को खुशी है कि चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में वेंकटेश अय्यर को जो भूमिका सौंपी गई, उस पर वह खरा उतरे। उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में अलग तरह की भूमिका (ओपनर) निभाता है लेकिन हमारी राय स्पष्ट थी कि हम उसे अपनी स्थिति के अनुसार किस तरह की भूमिका देना चाहते हैं। हमारे पास शीर्ष तीन में जगह नहीं है।’ द्रविड़ ने कहा, ‘इसलिए हमने उसके सामने एक चुनौती रखी। हमने उसे एक भूमिका सौंपी और हर बार उसने बेहतर खेल दिखाया, उसमें सुधार दिखायी दिया जिसे देखकर वास्तव में अच्छा लगा’ वेंकटेश ने तीन मैचों में 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए और छठे गेंदबाज के रूप में 13.50 की औसत से दो विकेट भी लिए।

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टी-20 टीम घोषित:छह स्पिनर्स को मिली जगह, IPL ऑक्शन में 10.75 करोड़ कमाने वाले हसरंगा भी टीम में शामिल February 21, 2022 at 12:07AM

Avesh Khan debut: डेब्यू पर बोले आवेश खान, नर्वस तो था पर राहुल भाई और राहुल सर ने की मदद February 20, 2022 at 08:19PM

कोलकाता: तेज गेंदबाज (Avesh Khan) ने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह पदार्पण (Avesh Khan International Debut) करने जा रहे हैं तो वह थोड़ा नर्वस थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें सहज बनाए रखा। आवेश हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण पर प्रभावित नहीं कर पाए और उन्होंने चार ओवर में 42 रन दे दिए। भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। आवेश ने बीसीसीआई.टीवी पर प्रसारित किए गए वीडियो में अपने साथी वेंकटेश अय्यर से कहा, ‘थोड़ी घबराहट होना तय है। जब मुझे पता चला कि मैं पदार्पण करने जा रहा हूं तो मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि जिस चीज के लिये मैंने इतनी कड़ी मेहनत की थी वह मुझे मिलने जा रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘रोहित भाई (रोहित शर्मा) ने मेरा समर्थन किया। राहुल सर (द्रविड़) ने मुझसे अपने पदार्पण मैच का पूरा लुत्फ उठाने के लिए कहा। यह दिन दोबारा नहीं आने वाला था और इसलिए मैंने इसका पूरा आनंद लिया।’ अपना पहला लक्ष्य हासिल करने के बाद यह 25 वर्षीय तेज गेंदबाज अब लंबे समय तक भारत की तरफ से खेलना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अहसास है। प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की तरफ से खेले और मेरा सपना आज (रविवार) पूरा हो गया। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने उस क्षण का आनंद लिया और हमने मैच भी जीता।’ आवेश ने कहा, ‘मैं लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहता हूं।’

'द ग्रेट वॉल' सविता पूनिया बनी कैप्टन:भारतीय महिला हॉकी लीग में करेंगी लीड; टोक्यो ओलिंपिक में 8 पेनल्टी कॉर्नर बचाकर टीम को जिताया था February 21, 2022 at 12:31AM

'आंकड़े हमारी टीम के जुझारूपन को नहीं दिखाते', पोलार्ड बोले- हमें अपनामित महसूस होने की जरूरत नहीं February 20, 2022 at 10:49PM

कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) वेस्टइंडीज को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में 0-3 में करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम को अपमानित महसूस नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में स्कोर लाइन उनकी टीम के जुझारूपन का संकेत नहीं है।

सूर्यकुमार यादव की आक्रामक 65 रन की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 17 रनसे हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

पोलार्ड ने मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां हम 3-0 से हार गये लेकिन खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया। मुझे नहीं लगता हमें अपमानित महसूस करना चाहिए। हम हार से खुश नहीं हैं। हम मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं।’’

वेस्टइंडीज के पास दूसरे टी20 मैच में जीत का बहुत अच्छा मौका था जब रोवमैन पावेल और निकोलस पूरन ने आक्रामक अर्धशतक जमाये थे। भारत ने हालांकि भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी से वापसी की और आठ रन से जीत दर्ज की।

पोलार्ड ने कहा, ‘‘इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत और हार के बीच के मामूली अंतर का पता चलता है। इससे गेंदबाजी या बल्लेबाजी में गलतियों के अंतर का पता चलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आखिरी ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना ऐसा क्षेत्र हैं जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। जहां तक पहले 15 ओवर की बात है तो हमें लगता है कि हम जैसा चाहते थे वैसा प्रदर्शन किया। ’’

वेस्टइंडीज के लिये सबसे सकारात्मक पहलू विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की फॉर्म में वापसी रही जिन्होंने तीन अर्धशतक जमाये तथा 61.33 की औसत से 184 रन बनाये।

पोलार्ड ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह अच्छी श्रृंखला रही। खिलाड़ियों ने जिम्मा संभाला। हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं और चीजों के व्यवस्थित होने में थोड़ा समय लगेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निकोलस ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। उसने निरंतरता दिखायी। वह युवा खिलाड़ी और हम चाहते हैं कि वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करे। वह अब भी सीख रहा है। ’’

विंडीज के कप्तान ने मुंबई इंडियन्स के अपने साथी सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की।

पोलार्ड ने कहा, ‘‘सूर्य विश्वस्तरीय खिलाड़ी है। मुझे उसके साथ मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने का मौका मिला है। वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है। सभी बल्लेबाज उससे सीख ले सकते हैं।’’

Sunday, February 20, 2022

गुजरात टाइटन्स का लोगो लॉन्च:ट्रैंगल के आकार में फ्रेंचाइजी का लोगो; स्पेशल वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या का दिखा अलग अंदाज February 20, 2022 at 02:38AM

IND vs WI: तीसरे टी20 में जीत से पाकिस्तान की बराबरी कर लेगा भारत, लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड काफी दूर February 20, 2022 at 01:45AM

कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज () के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज कोलकाता में खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने सीरीज के पहले मैच को 6 विकेट और दूसरे को 8 रन से जीता था। अब तीसरा मैच भारत के लिए औपचारिकता की तरह ही है, लेकिन इस मैच में जीत मिलती है तो भारतीय टीम पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम करती है तो यह टी20 इंटरनेशनल मैच टीम की यह लगातार 9वीं जीत होगी। भारत को इस फॉर्मेट में आखिरी हार पिछले साल वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। उसके बाद टीम ने वर्ल्ड कप में तीन मैच जीते हैं। अफगानिस्तान को 66 रन, स्कॉटलैंड को 8 विकेट और नामीबिया को 9 विकेट से हराया। टूर्नामेंट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में टीम को 3-0 से जीत मिली। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को लगातार दो मैच में जीत मिल चुकी है। इस तरह भारत के लगातार 8 जीत हो चुके हैं। पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने 2018 में लगातार 9 मैच में जीत हासिल की थी। इस दौरान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5, न्यूजीलैंड को 3 और जिम्बाब्वे के एक मैच में हराया था। अब भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो पाकिस्तान की बराबरी कर लेगी। हालांकि, सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तानन और रोमानिया के नाम दर्ज है। अफगानिस्तान ने 2018 से 2019 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। इस दौरान टीम ने जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया था। वहीं रोमानिया ने 2020 से 2021 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। 12वीं जीत हासिल करने के बाद रोमानिया ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं खेला है। अगर टीम को अगले मुकाबले में जीत मिलती है तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। अफगानिस्तान और युगांडा ने लगातार 11-11 मैच जीते हैं।

एक साथ दिखे 10 विराट:सोशल मीडिया पर कोहली ने किया मजेदार पोस्ट, फैंस बोले-बाबर आजम कहां से आ गया February 20, 2022 at 12:48AM

रणजी ट्रॉफी में ढुल ने रचा इतिहास, डेब्यू में दोनों पारियों में लगाया शतक February 20, 2022 at 12:38AM

गुवाहटी: दिल्ली के बल्लेबाज और भारत के 2022 अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान (Yash Dhull) ने रविवार को रणजी ट्रॉफी के दौरान अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतिहास रच दिया है, क्योंकि उन्होंने अपने दोनों पारियों में शतक लगाया है। तमिलनाडु के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली के एलीट ग्रुप एच प्रतियोगिता में, ढुल ने अपने क्रिकेट फॉर्म को जारी रखते हुए 202 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए। ढुल के नाबाद शतक और उनके साथी ध्रुव शौरी के 107 रनों की अजेय पारी की बदौलत दिल्ली ने मैच ड्रा होने से पहले 65 ओवरों में 228/0 का स्कोर बनाया, जिससे तमिलनाडु को पहली पारी की बढ़त के कारण तीन अंक मिले। उन्होंने जिस तरह से अपने शॉट खेले उससे सभी को प्रभावित किया, वैसे ही ढुल ने दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी जारी रखी। इसके बाद, उन्होंने 200 गेंदों में शाहरुख खान के पार्ट टाइम ऑफ स्पिन की गेंद पर एक चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस मुकाम तक पहुंचने के बाद, ढुल ने मैच ड्रॉ होने से पहले मैदान पर एक छक्का लगाया। अपनी पारी में ढुल ने ऑफ साइड से 59 रन बनाए, जबकि 144 डॉट गेंदों खेलते हुए ऑन-साइड में 54 रन बटोरे। 1952/53 में गुजरात के लिए नारी कांट्रेक्टर (नाबाद 102 और 102) और 2012 में महाराष्ट्र के लिए विराग अवाटे (126 और 112) के बाद ढुल रणजी ट्रॉफी की शुरुआती मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मंसूर अली खान पटौदी, सुरिंदर खन्ना, मदन लाल, अजय शर्मा, रमन लांबा और ऋषभ पंत की विशेषता वाले क्लब में शामिल होकर ढुल रणजी ट्रॉफी की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दिल्ली के छठे बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले, गुरुवार को 2021/22 रणजी ट्रॉफी के पहले दिन, ढुल ने दिल्ली की पहली पारी में 141.2 ओवर में 452 के स्कोर में 18 चौकों सहित 150 गेंदों में 113 रन बनाए थे। फरवरी का महीना ढुल के लिए शानदार रहा, जिन्होंने एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप फाइनल जीतने के लिए भारत की कप्तानी की। टूर्नामेंट में उन्होंने चार पारियों में 76.33 की औसत से 229 रन बनाए। इसमें टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 82 और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 शामिल हैं।

10 'विराट' वाली तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने पूछा- यह बाबर आजम कहां से आ गया February 19, 2022 at 10:53PM

रविवार को विराट कोहली ने अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस तस्वीर में विराट तो हैं लेकिन फैंस के लिए चैलेंज था उन्हें पहचानने का। असल में इस तस्वीर कई विराट नजर आ रहे हैं। विराट ने अपने फैंस को चैलेंज दिया असली को पहचानने का। तस्वीर में कुल 10 लोग हैं पर असली विराट सिर्फ एक। और कोहली ने उसी विराट को पहचानने की चुनौती दी थी।

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से भी आराम दिया गया है। कोहली ने इस बीच रविवार को एक मजेदार तस्वीर पोस्ट की है।


'10 विराट' वाली वायरल तस्वीर देख फैंस बोल रहे, यह बाबर आजम कहां से आ गया

रविवार को विराट कोहली ने अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस तस्वीर में विराट तो हैं लेकिन फैंस के लिए चैलेंज था उन्हें पहचानने का। असल में इस तस्वीर कई विराट नजर आ रहे हैं। विराट ने अपने फैंस को चैलेंज दिया असली को पहचानने का। तस्वीर में कुल 10 लोग हैं पर असली विराट सिर्फ एक। और कोहली ने उसी विराट को पहचानने की चुनौती दी थी।



बड़े भाई का साथ और बिहार के सकीबुल ने तोड़ दिया 250 साल का रिकॉर्ड February 19, 2022 at 11:54PM

नई दिल्ली: बिहार क्रिकेट में शीर्ष स्तर पर आपसी खींचतान के कारण के पिता अपने बेटे के क्रिकेट में भविष्य को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं थे। लेकिन इस खेल को दीवानगी की हद तक चाहने वाले इस युवा खिलाड़ी के साथ उनके बड़े भाई का समर्थन था, जिसके दम पर वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में ही तिहरा शतक जड़कर इतिहास रचने में सफल रहे। बिहार के सकीबुल ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में 341 रन बनाकर वह कारनामा कर दिखाया, जिसे 1772 से शुरू हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था। इंग्लैंड के थॉमस मार्सडन 26 जुलाई 1826 को जब अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, तो तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पदार्पण मैच में तिहरा शतक लगाने का रिकार्ड इसके लगभग 200 साल बाद सुदूर भारत के एक राज्य बिहार के 22 साल के लड़के सकीबुल गनी के नाम पर दर्ज होगा। लेकिन क्रिकेट इतिहास में अब मोतिहारी के अगरवा कस्बे के सकीबुल का नाम अमिट रूप में दर्ज हो चुका है और अब उनके पिता अदनान गनी को भी अपने बेटे पर गर्व है। पेशे से किसान अदनान गनी कभी चाहते थे कि उनके चारों बेटे पढ़ाई पर ध्यान दें या खेती किसानी में उनका हाथ बंटायें। इसका एक बड़ा कारण यह था कि बिहार 2004 से रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहा था और राज्य संघ में गुटबाजी के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने नवगठित झारखंड राज्य को मान्यता देना उचित समझा था। बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य चौपट हो रहा था और इनमें सकीबुल के बड़े भाई फैजल गनी भी शामिल थे, जो कूच बेहार ट्रॉफी और विज्जी ट्रॉफी में खेल चुके थे। लेकिन फैजल को विश्वास था कि एक दिन बिहार क्रिकेट की स्थिति सुधरेगी, इसलिए उन्होंने अपने सबसे छोटे भाई सकीबुल को क्रिकेट का ककहरा सिखाया और यह सुनिश्चित किया कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी उसके अभ्यास में किसी तरह की बाधा पैदा न हो। अब उनके पिता और मां अजमा खातून चाहते हैं कि उनका बेटा भारत की तरफ से खेले। सकीबुल के पिता अदनान ने कहा, ‘सकीबुल चार भाइयों में सबसे छोटा है और जब वह जिला स्कूल में पढ़ता था, तभी से क्रिकेट के प्रति जुनूनी हो गया था।’ बिहार की 2018 में रणजी ट्रॉफी में वापसी हुई और इस बीच सकीबुल अपने भाई के भरोसे पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करने लगा। कभी मोतिहारी के गांधी मैदान में खेलने वाले सकीबुल की किस्मत ने, हालांकि तब नया मोड़ लिया, जब बिहार अंडर-23 के पूर्व कोच अजय रात्रा ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ‘ट्रायल्स’ के दौरान इस युवा बल्लेबाज को देखा। वह उनके ‘शॉट’ चयन और ‘टाइमिंग’ से प्रभावित थे। रात्रा जानते थे कि थोड़े से बदलावों के बाद इस खिलाड़ी में निखार लाया जा सकता है और फिर वही हुआ। रात्रा ने सकीबुल की तकनीक में कुछ बदलाव किए, जिसके बाद तो वह जूनियर क्रिकेट में बिहार की ‘रन मशीन’ बन गये। सकीबुल ने 2018-19 के सत्र में बिहार ‘अंडर-23’ की टीम से सर्वाधिक 685 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 282 रन था। अगले सत्र में सीके नायडू ट्रॉफी में उन्होंने 694 रन बनाकर सीनियर टीम के दरवाजे पर दस्तक दे दी थी। उन्होंने बिहार की तरफ से अपना पहला मैच विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर के खिलाफ सात अक्टूबर 2019 को जयपुर में खेला था। इसके बाद वह बिहार की सीमित ओवरों की टीम के नियमित सदस्य रहे, लेकिन कोविड-19 के कारण रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं होने से उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इस बीच, सकीबुल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी ट्रायल्स के लिए बुलाया था। वह आईपीएल की नीलामी का हिस्सा नहीं थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद अब निश्चित तौर पर फ्रेंचाइजी टीमों के जेहन में सकीबुल का नाम जरूर रहेगा। रिकॉर्ड के लिए बता दें कि सकीबुल से पहले अपने पदार्पण प्रथम श्रेणी मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भारत के ही अजय रोहेरा के नाम पर था, जिन्होंने दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 267 रन बनाए थे।

बेटे से मिलकर इमोशनल हुए धवन:2 साल बाद बेटे जोरावर से मिले शिखर, पिछले साल पत्नी आयशा से हुआ था तालाक February 19, 2022 at 11:33PM

Saturday, February 19, 2022

IND vs WI: कोहली और पंत को T20 सीरीज में आराम, जडेजा की वापसी तो रोहित टेस्ट में भी कप्तान February 19, 2022 at 12:50AM

नई दिल्ली: टीम इंडिया की श्रीलंका (Team India For SL Series) के खिलाफ होम सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को टीम का ऐलान किया है। विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दोनों फॉर्मेट से आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे। टीम में (Ravindra Jadeja) की वापसी हुई है,जो चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर थे। इस दौरान सीनियर टीम की सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा की नियुक्ति का ऐलान किया है। वह श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को लीड करेंगे। कोहली ने साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टेस्ट की कप्तानी को अलविदा कहा था। इसके बाद से रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय माना जा रहा था। टेस्ट टीम में सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अलावा रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जगह बनाने में नाकाम रहे, जबकि उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और कुलदीप यादव के साथ टीम में शामिल किए गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में संजू सैमसन बैकअप कीपर-बल्लेबाज होंगे, क्योंकि ऋषभ पंत और विराट कोहली को रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका श्रृंखला से आराम दिया गया है, जबकि वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल चोटों से जूझ रहे हैं, जो पूरी श्रीलंका श्रृंखला के लिए बाहर हो गए हैं। टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल भरत, अश्विन (फिटनेस), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिव बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

रोहित शर्मा बने तीनों फॉर्मेट के कप्तान, श्रीलंका सीरीज से संभालेंगे टेस्ट में भी मोर्चा February 19, 2022 at 12:43AM

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को नया टेस्ट कप्तान () मिल गया है। सीनियर सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की नियुक्ति का ऐलान किया है। वह श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को लीड करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद (Virat Kohli) के पद छोड़ने के बाद से यह पद खाली था। पूरी संभावना थी कि रोहित शर्मा को यह पद दिया जाएगा। ऐसा हुआ भी। वह अब सभी प्रारूपों के लिए कप्तान बन गए हैं। इस बारे में चेतन शर्मा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि रोहित किस कद के खिलाड़ी हैं। हम चाहते हैं कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया को लीड करें। वह लगातार परफॉर्म कर रहे हैं और टीम इंडिया का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है। जब उनसे ऋषभ पंत और अन्य विकल्पों पर चर्चा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं, जब आपके पास इतना बेहतर विकल्प मौजूद है तो किसी अन्य के नाम पर विचार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। कोहली ने कहा था थक चुके हैंयह उनका और सिर्फ उनका फैसला था। उन्होंने औपचारिक बयान जारी करने से पहले बीसीसीआई से इतना ही कहा कि वह थक चुके हैं। राहुल द्रविड़ अब भविष्य का खाका तैयार कर रहे हैं। टीम विराट कोहली से आगे निकल चुकी है और अब फोकस बल्लेबाज कोहली पर होगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने कोहली का फैसला आते ही जिस तरह प्रतिक्रिया देने में तेजी दिखाई, उससे लगता है कि मानो यह इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था। सीरीज में मिली हार और बल्ले से रन नहीं निकलने से कोहली हाशिये पर चले गए थे और उनका विश्वासपात्र सहयोगी स्टाफ भी बदल गया था। इस बीच कोहली और ऋषभ पंत को टी20 सीरीज के लिए ब्रेक दिया गया है। हालांकि, वे टेस्ट के लिए वापसी कर करेंगे, जिसका अर्थ है कि विराट का 100वां टेस्ट मोहाली में हो सकता है, जहां पहला भारत-श्रीलंका टेस्ट 3 मार्च से खेला जाएगा। अगर वह पहले टेस्ट में भी आराम करते हैं तो उनका 100वां टेस्ट बैंगलोर में हो सकता है। सीरीज का दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। विराट कोहली ने 99वां टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेला था। शेड्यूल के अनुसार, टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 फरफरी को लखनऊ, दूसरा 26 और तीसरा 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा। टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल भरत, अश्विन (फिटनेस), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिव बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

IPL ने ठुकराया, टीम इंडिया में मिल गई जगह:उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार को टेस्ट टीम में मौका, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदार February 19, 2022 at 01:12AM

IND vs SL: विराट कोहली और ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज, चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताई वजह February 19, 2022 at 01:06AM

मुंबई: भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 26 को दूसरा और 27 फरवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होंगे। इन तीनों मैचों के लिए की घोषणा हो गई है। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली () इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के अनुसार उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट की तहत टीम से आराम दिया गया है। विराट रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे। उन्होंने 41 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली थी। उनके बल्ले से ये पारी तब निकली, जब दूसरी छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी श्रीलंका की सीरीज से आराम दिया गया है। पंत लगातार भारतीय टीम () के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका दौरे से सभी मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी नहीं खेलेंगे। इस मैच में ईशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। टी20 टीम में संजू सैमसन की भी वापसी हुई है। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर पिछले साल जुलाई में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय चेतन शर्मा (Chetan Sharma Press Conference)ने कहा कि बायो-बबल और वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उन्होंने साफ कर दिया कि तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को समय-समय पर इस तरह आराम दिया जाएगा। विराट कोहली ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के बाद हुई टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था।

रोहित अब तीनों फॉर्मेट के कप्तान:पुजारा और रहाणे टेस्ट टीम से ड्रॉप, बुमराह बने वाइस कैप्टन; टी-20 टीम में सैमसन की वापसी February 19, 2022 at 12:37AM

सकिबुल गनी की पारी की हर तरफ हो रही चर्चा, 'क्रिकेट के भगवान' भी हुए प्रभावित February 18, 2022 at 11:49PM

मुंबई: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में बिहार के () ने इतिहास रच दिया है। बिहार की टीम कोलकाता में रणजी प्लेट ग्रुप का मैच खेल रही है।मिजोरम के खिलाफ इस मैच में बिहार के गनी ने 341 रनों की पारी खेली। इस पारी से उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस पारी की हर तरफ चर्चा हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले () को भी गनी की इस पारी ने प्रभावित किया है। सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उनकी पारी की तारीफ की। उन्होंने 22 साल के गनी को आगे भी ऐसे बल्लेबाजी जारी करने को कहा। सचिन ने लिखा, 'साकिबुल गनी को उनके डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। इसे जारी रखो।' सचिन तेंदुलकर उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच (Ranji Debut) में शतक लगाए हैं। उन्होंने 11 दिसंबर 1988 को मुंबई के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। उस समय सचिन की उम्र 15 साल और 232 दिन थी। सचिन प्रथम श्रेणी के लगाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 16 साल की उम्र में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए पहला मैच खेला था। सकिबुल की पारी की मदद से 5 विकेट पर 686 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। गनी के अलावा बिहार के लिए बाबुल कुमार ने 229 रनों की नाबाद पारी खेली। गनी और बाबुल के बीच चौथे विकेट के लिए 538 रनों की साझेदारी हुई। मिजोरम ने अपनी पहली पारी में मैच के तीसरे दिन चाय ब्रेक तक 4 विकेट पर 254 रन बना लिए हैं। तरुवर कोहली 132 रन बनाकर खेल रहे हैं। उदय कौल शतक से चूक गए। 96 रनों की पारी खेलने के बाद वे सचिन कुमार का शिकार बने।

8 साल बाद एशियन गेम्स में लौटा क्रिकेट:एशियन गेम्स में शामिल टी-20 फॉर्मेट के लिए BCCI नहीं भेजेगा टीम; 2023 में IOC की बैठक मुंबई में February 18, 2022 at 11:12PM

Friday, February 18, 2022

बिहार के लाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड:अपने डेब्यू मैच में ही जड़ा तिहरा शतक, 387 गेंद में 50 चौके मारे February 18, 2022 at 01:41AM

सुनील गावस्कर ने रोस्टन चेस की हथेली पर लगे टेप पर उठाए सवाल, कही बड़ी बात February 18, 2022 at 01:59AM

कोलकाता: वेस्टइंडीज और भारत () के बीच पहले टी20 मैच में पूर्व भारतीय कप्तान (Sunil Gavaskar) ने रोस्टन चेस के पूरे हाथ में टेप लगाने पर सवाल उठाए थे। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर चेस () ने फील्डिंग के दौरान अपने बाएं लगाकर रखा था। खिलाड़ियों को फील्डिंग के दौरान चोट से बचने के लिए उंगली पर टेप लगाने की अनुमति रहती है, लेकिन गावस्कर ने सवाल उठाया कि क्या पूरी हथेली पर टेप लगाने की अनुमति है। सुनील गावस्कर ने मैच में कमेंट्री के दौरान कहा, 'वो क्या है? क्या उसने दस्ताने पहने हैं? क्या यह नियम के तहत है, क्या इसकी अनुमति भी है? क्या यह एक पट्टी है? यह क्या है? आज क्रिकेट में हम अक्सर ऐसा देखते हैं। बहुत सारे फील्डर इसे पहनते हैं। मैं इसे केवल उंगलियों के आधार पर रखना समझ सकता हूं लेकिन यह हथेली पर है। सुनील गावस्कर के अनुसार ऐसा करने से फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी को अतिरिक्त फायदा मिलता है। गावस्कर का मानना है कि खिलाड़ियों की हथेली पर ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए। साथी कमेंटेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने इस मामले पर कहा, 'यह सुरक्षा के लिए है। जैसा कि आपने बताया कि उंगली ठीक है लेकिन फिर कई बार पैडिंग के कई प्रकार होते हैं। कभी-कभी हाथ के मुलायम भाग को बचाने के लिए अतिरिक्त पैडिंग करनी पड़ती है।' यह टेप पूरे मैच के दौरान रोस्टन चेस की हथेली पर थी। दाएं हाथ के स्पिनर चेस ने मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की और 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इसमें कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल था। इसके बाद भी भारत ने मैच को 6 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 157 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 7 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था।

कनाडा के मैथ्यू स्पूर्स ने डेब्यू मैच में ही रचा इतिहास, टी20 विश्व कप क्वालीफायर में खेली रिकॉर्ड पारी February 18, 2022 at 01:09AM

अल अमीरात: ए 2022 (ICC 2022 Qualifier A) की शुरुआत ओमान की राजधानी अल अमीरात में हो गई है। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मेजबान ओमान के अलावा नेपाल, कनाडा, फिलीपींस, आयरलैंड, यूएई, जर्मनी और बहरीन शामिल हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन का दूसरा मुकाबला कनाडा और फिलीपींस के बीच खेला गया। इस मैच में कनाडा के सलामी बल्लेबाज () ने इतिहास रच दिया। स्पूर्स डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में जन्मे 22 साल के स्पूर्स ने 66 गेंदों पर 108 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्हें 3, 37 और 91 के स्कोर पर फिलीपींस के फील्डरों ने जीवनदान भी दिया। उन्होंने सर्बिया के लेस्ली डनबार का रिकॉर्ड तोड़ा। डनबार ने 2019 में बुल्गारिया के खिलाफ डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में 104* रनों की पारी खेली थी। अभी तक चार बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में शतक लगा चुके हैं। इसमें कनाडा के ही दो बल्लेबाज हैं। स्पूर्स के अलावा रविंदरपाल सिंह ने 2019 में 101 रनों की पारी खेली थी। नामीबिया के जीन-पियरे कोत्जे ने 2019 में ही डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में 101* रन रन बनाए थे। आईसीसी के फुल मेंबर देश के लिए डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में 98* रन बनाए थे। मैथ्यू स्पूर्स के शतक की मदद से कनाडा ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 216 रन बनाए। रयान पठान ने 73 रनों की पारी खेली। जवाब में फिलीपींस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन ही बना सकी। इस तरह कनाडा ने मुकाबले को 118 रन से अपने नाम कर लिया। वहीं, टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल ने ओमान को 39 रन से हराया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 117 रन बनाए। ओमान की टीम 78 रन पर आउट हो गई।

बिहार के साकिबुल गनी ने बनाया रिकॉर्ड, पहले ही रणजी मुकाबले में जड़ दिया तिहरा शतक February 17, 2022 at 11:18PM

नई दिल्ली: बिहार के ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सर्वाधिक स्कोर बनाया है। वह फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बिहार के मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रोफी मुकाबले में उन्होंने 341 रन की पारी खेली है। शुक्रवार को 405 गेंद पर उन्होंने यह पारी खेली। 22 साल के साकिबुल गनी ने मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्ोहंने 2019-19 में फर्स्ट क्लास डेब्यू पर 267* रन बनाए थे। रोहेरा ने हैदराबाद के खिलाफ यह पारी खेली थी। गनी ने 387 गेंद पर अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने तिहरा शतक पूरा किया। उनकी पारी 405 गेंद खेलकर पूरी हुई। अपनी पारी में उन्होंने 341 रन बनाए। बिहार ने पहली पारी में 600 से ज्यादा का स्कोर बनाआ गनी ने चौथे विकेट के लिए बाबुल कुमार के साथ 557 रन की साझेदारी की। बाबुल कुमार ने भी दोहरा शतक लगाया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के नाम है। इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में 624 रन जोड़े थे। रणजी ट्रोफी में पार्टनरशिप का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वपनिल गुगले और अंकित बावने के बीच है। दोनों ने 594 रन की नाबाद साझेदारी की। बिहार के साकिबुल और बाबुल अब रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए है। यह चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1946/47 में विजय हजारे और गुल मोहम्मद ने बड़ौदा के लिए 577 रन जोड़े थे। मोतिहारी में हुआ है जन्म 22 साल के इस क्रिकेटर का जन्म बिहार के मोतिहारी में हुआ है। उन्होंने इससे पहले 14 लिस्ट ए मैचों में 377 रन बनाए थे। वहीं 11 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 192 रनों का योगदान दिया था।

कोहली श्रीलंका सीरीज से बाहर हो सकते हैं:टी-20 मैचों के लिए विराट को आराम दे सकती है BCCI; जडेजा और बुमराह की वापसी पक्की February 18, 2022 at 12:22AM

लगातार तीसरी हार के साथ भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज गंवाई, NZ ने हासिल किया रिकॉर्ड स्कोर February 17, 2022 at 08:36PM

क्वींसटाउन: अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के तीन विकेट के बावजूद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरे वनडे मैच में हार से बच नहीं सकी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली । दूसरे वनडे से बाहर रही झूलन ने शानदार गेंदबाजी करके न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के तीन विकेट लिये । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम दौरे पर पहली जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी जब 35वें ओवर में न्यूजीलैंड के छह विकेट 171 रन पर गिर गए लेकिन लौरेन डाउन (नाबाद 65) ने टीम को पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया। महिला एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके मिली जीत है। न्यूजीलैंड ने आखिरी 15 ओवरों में 105 रन बनाए और आखिरी दस ओवर में 64 रन जोड़े जबकि उसके चार ही विकेट बाकी थे। भारतीय गेंदबाज उसके निचले क्रम को आउट नहीं कर सके। डाउन और कैटी मार्टिन (35) ने सातवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 18 रन की जरूरत थी। झूलन ने 49वें ओवर में 12 रन दे डाले। आखिरी ओवर में डाउन ने दीप्ति शर्मा को पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले डाउन को 10 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला था। भारत ने पहले दो वनडे 62 रन और तीन विकेट से गंवाए थे जबकि टी20 मैच में 18 रन से पराजय मिली थी। झूलन ने कीवी पारी की तीसरी ही गेंद पर कप्तान सोफी डेवाइन को खाता खोले बिना आउट कर दिया। इसके बाद सूजी बेट्स (पांच) को क्लीन बोल्ड किया। न्यूजीलैंड का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 14 रन था। इसके बाद झूलन ने एमी सैटर्थवेट (59) को आउट करके केर के साथ उनकी तीसरे विकेट की 103 रन की साझेदारी को तोड़ा। केर 31वें ओवर में आउट हुई। न्यूजीलैंड का स्कोर 35 ओवर में छह विकेट पर 175 रन था। इससे पहले एस मेघना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 279 रन बनाये । यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर है। मेघना ने 61 और शेफाली ने 51 रन बनाकर भारत को 13 ओवर में 100 रन तक पहुंचाया । इसके बाद हालांकि विकेट जल्दी गिरते रहे और पूरी टीम 49.3 ओवर में 279 रन पर आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लगातार चौथा मैच नहीं खेल सकी क्योंकि वह पृथकवास से मंगलवार को ही बाहर आई हैं। मेघना ने 41 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाये ।वहीं शेफाली ने 57 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े। उपकप्तान हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा जो 22 गेंद में 13 रन ही बना सकीं। यस्तिका भाटिया ने 19 और कप्तान मिताली राज ने 23 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 69 गेंद में नाबाद 69 रन जोड़कर भारत को 275 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

बिहार के लाल का कमाल:फर्स्ट क्लास डेब्यू पर ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने साकिबुल; 55 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा February 17, 2022 at 11:35PM

Thursday, February 17, 2022

India vs West Indies 2nd T20I Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज दूसरे टी20 के लिए तैयार, जानें कहां देख सकते हैं लाइव मैच February 17, 2022 at 02:56AM

कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज () के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच को इसी मैदान पर 6 विकेट से जीता था। दूसरे मैच को टीम अपने नाम करती है तो सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी। पहले मैच में टी20 स्पेशिलिस्ट माने जाने वाले कैरेबियन स्टार बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का मुकाबला नहीं कर पाए, लेकिन भारतीय टीम उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी। इसी मैदान पर 2016 में वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना काफी कम है। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 कब खेला जाएगा?भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 शुक्रवार (18 फरवरी) को खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 कहां खेला जाएगा?भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 कितने बजे से खेला जाएगा?भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में टॉस कितने बजे होगा?भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में टॉस शाम 6:30 बजे होगा। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 का लाइव प्रसारण कहां देखें?भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 के लाइव अपडेट्स कहां देखें?भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20I) के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप नवभारत टाइम्स (NBT.in) पर देख सकते हैं। टीमें भारत: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव , दीपक हुड्डा, अवेश खान, रुतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, डैरेन ब्रावो, शाई होप, रोस्टन चेज, हेडन वॉल्श

VIDEO: दांत मत दिखा... रोहित शर्मा मैच के दौरान युजवेंद्र चहल के हंसने से हुए नाराज February 17, 2022 at 01:42AM

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर अपने कमेंट की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। वेस्टइंडीज () के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने साथी खिलाड़ियों पर कई बार मजेदार कमेंट किए थे। अभी मैच के लिए स्टेडियम में फैंस को एंट्री नहीं मिल रही है। ऐसे में स्टंप्स माइक की आवाज बाहर टीवी पर भी सुनाई देती है। रोहित के कमेंट करने का सिलसिला टी20 सीरीज में भी जारी है। बुधवार को कोलकाता में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल () पर कमेंट किया। चहल ने विंडीज की पारी का 15वां ओवर डाला था। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद कायरन पोलार्ड को डाली, जिसपर बल्लेबाज ने एक रन लिया। जब पोलार्ड नॉन-स्ट्राइकर छोर पर पहुंचे तो चहल उन्हें देखकर हंसने लगे। इसपर स्लिप में फील्डिंग कर रहे दिखे और उन्होंने चहल पर कमेंट करते हुए कहा, 'जल्दी जा दांत मत दिखा उसको।' पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर फेंकने में करीब दो घंटे लिये। आईसीसी की नियम के मुताबिक 85वें मिनट में 20वें ओवर की शुरुआत हो जानी चाहिए। ऐसे नहीं होने पर 85 मिनट के बाद जितने भी ओवर होते हैं, इस दौरान 30 यार्ड सर्कल के बाहर 5 की जगह 4 फील्डर ही रहेंगे। इस मैच में भारतीय टीम को यह सजा भी मिली। कप्तान रोहित शर्मा ने इससे पहले वनडे सीरीज में भी चहल को फील्डिंग करते समय डांट लगाई थी। अंतिम ओवर में बाउंड्री लाइन पर एक फील्डर कम होने के बाद भी भारत ने वेस्टइंडीज की पारी को 157 रन पर रोक दिया। रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से भारतीय टीम ने 7 गेंद बाकी रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को कोलकाता में ही खेला जाएगा।

रोहित ने चहल को डांट लगाई:कैप्टन बोले- दांत मत दिखा... बॉलिंग कर; पोलार्ड के रन लेने के बाद हंस रहे थे युजवेंद्र February 17, 2022 at 02:07AM

अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम से बाहर करने की हो रही थी मांग, अब मुश्किल परिस्थिति में जड़ा शतक February 17, 2022 at 01:08AM

अहमदाबाद: भारत की प्रमुख घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी () की शुरुआत हो गई है। कोरोना की वजह से पिछले सीजन टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ था। के प्रमुख बल्लेबाज (Ajinkya Rahane) इसमें के लिए खेल रहे हैं। पिछले कुछ समय से रहाणे का बल्ला पूरी तरह शांत रहा है, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने की मांग होने लगी थी। रणजी ट्रॉफी में उनके पास खुद की फॉर्म साबित करने का मौका था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। डिफेंडिंग चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई का पहला मैच खेल रही है। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ दिया। उन्होंने 211 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। 33 साल के रहाणे का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 36वां शतक है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने 14 चौके और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। रहाणे ने यह शतक मुश्किल परिस्थिति में आकर लगाया। मुंबई (Mumbai Cricket Team) की शुरुआत खराब रही और कप्तान पृथ्वी साव (1) तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज आकर्षित गोमेल 8 और फिर सचिन यादव 19 रन बनाकर आउट हो गए। 44 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे ने सरफराज खान के साथ मिलकर पारी को संभाला। रहाणे के शतक के समय सरफराज 85 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत और श्रीलंका के बीच अगले महीने दो मैच की टेस्ट सीरीज होनी है। इस सीरीज से पहले रहाणे टीम आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। खराब फॉर्म की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम के उपकप्तान पद से भी हटा दिया गया था। पिछले साल खेले 13 टेस्ट की 23 पारी में रहाणे के बल्ले से 20.83 की औसत से सिर्फ 479 रन निकले थे। इसमें कोई शतक नहीं था। 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रहाणे का इससे पहले किसी भी साल में इतना खराब बल्लेबाजी औसत नहीं था।

India vs West Indies- मेरे लिए अंत तक क्रीज पर टिके रहना महत्वपूर्ण था: सूर्यकुमार February 16, 2022 at 10:16PM

कोलकाता: नाबाद पारियां खेलकर भारत को कुछ अच्छी जीत दिलाने वाले बल्लेबाज () ने कहा है कि वह फिनिशर की भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को पहले टी20 में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 40 रन की तेजतर्रार पारी के बाद तीन विकेट जल्दी गंवाए लेकिन सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने 18 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। भारत ने अंत में छह विकेट की आसान जीत दर्ज की। सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे लिए अंत तक क्रीज पर डटे रहना और अपनी टीम को जीत दिलाना महत्वपूर्ण था।’ पिछले महीने केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के साथ इस प्रारूप में टीम में वापसी करने वाले सूर्यकुमार 32 गेंद में 39 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे लेकिन 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा और टीम का 0-3 से सूपड़ा साफ हुआ। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैंने कई बार इस तरह की स्थिति का सामना किया है और जब भी मैं 20-25 रन शेष रहते आउट होता हूं तो होटल में वापस लौटने के बाद मुझे काफी बुरा लगता है।’ सूर्यकुमार को वेंकटेश अय्यर का दूसरे छोर पर अच्छा साथ मिला जिन्होंने 13 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। सूर्यकुमार ने अय्यर की आक्रामक पारी की सराहना की। दोनों ने 26 गेंद में 48 रन की अटूट साझेदारी की। उन्होंने कहा, ‘वह काफी सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करने आया और इसका फायदा मुझे भी मिला। उसने अपनी पारी का आगाज बाउंड्री के साथ किया, मुझे लगा है कि यह हम दोनों के पास मैच खत्म करने का परफेक्ट मंच है।’ सूर्यकुमार ने कहा कि जब भी जरूरत होगी तो वह गेंदबाजी करने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘रोहित को जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं तैयार हूं... मैं प्रयास कर रहा हूं। जब भी हम अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते हैं तो हम नेट में गेंदबाजी करते हैं। जब हमारे गेंदबाज अंत में बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे पास गेंदबाजी करने के लिए काफी गेंदबाज नहीं होते।’ इससे पहले युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर दो विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें अपने पदार्पण अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। राजस्थान के इस स्पिनर के पदार्पण को परफेक्ट करार देते हुए सूर्यकुमार ने कहा, ‘यह उसके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में से एक के खिलाफ खेलने का अच्छा मौका था। उसने अच्छा प्रदर्शन किया। थोड़ी ओस थी और स्पिनरों के लिए गेंद को ग्रिप करना आसान नहीं था।’

लीक हुआ शादी का कार्ड, मैक्सवेल ने जताई इस बार को लेकर चिंता February 16, 2022 at 11:52PM

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ शादी रचाने वाले हैं। हालांकि यह कपल अब एक अजीब परेशानी में फंस गया है। दोनों की शादी की निमंत्रण पत्र इंटरनेट पर लीक हो गया है। ग्लेन मैक्सवेल और विनी का यह एक निजी आयोजन है, जिसमें परिवार और दोस्तों को न्योता दिया गया था। इसमें करीब 350 लोगों ने शामिल होना था। लेकिन यह कार्ड अब सारी दुनिया में वायरल हो गया है। वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू को दिए एक इंटरव्यू में मैक्सवेल ने खुलासा किया कि भारत में विनी के कुछ रिश्तेदारों ने उत्साह में आकर यह न्योता अपने कुछ दोस्तों को दिखाया और इंटरनेट पर लाखों लोगों को इसका न्योता मिल गया। उन्होंने कहा कि मेलबर्न में होने वाली शादी के लिए अब उन्हें सुरक्षा का मजबूत इंतजाम करना होगा। मैक्सवेल ने कहा, 'यह अच्छी स्थिति नहीं है। अब हमें शादी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम करना होगा। यह एक निजी आयोजन था लेकिन दुर्भाग्य से भारत में मौजूद रिश्तेदार कुछ उत्साहित हो गए और उन्होंने अपने दोस्तों को यह दिखा दिया। अगले मिनट, यह वहां के लगभग हर अखबार में था और मुझे टि्वटर पर भी सबके द्वारा दिख रहा है। तो यह एक हैरान करने वाली बात थी। बीते कुछ दिन मेरे लिए बहुत व्यस्त रहे।' 33 वर्षीय मैक्सवेल की शादी 27 मार्च को होनी है। यह शादी परंपरागत तमिल रीति-रिवाज से होगी। मैक्सवेल ने कहा कि शादी का कार्ड लीक होने की जानकारी उन्होंने आईपीएल के एक पूर्व साथी खिलाड़ी ने दी। मैक्सवेल इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा होंगे। मैक्सवेल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।

महान संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन, क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी जताया शोक February 16, 2022 at 11:01PM

बप्पी लाहिड़ी निधन पर क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियों ने ट्वीट कर दुख जताया। महान संगीतकार को सबने अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। सचिन ने उनके गीतों को याद किया।

बप्पी लाहिड़ी के निधन से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है बल्कि उनके सभी फैंस भी बहुत उदास हैं। क्रिकेट जगत में दिग्गज भी काफी दुखी हैं और उन्होंने इसका इजहार भी किया है। लाहिड़ी का मंगलवार (15 फरवरी) को निधन हो गया। वह कई तरह की स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे थे।


महान संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन, क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी जताया शोक

बप्पी लाहिड़ी निधन पर क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियों ने ट्वीट कर दुख जताया। महान संगीतकार को सबने अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। सचिन ने उनके गीतों को याद किया।



Wednesday, February 16, 2022

IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले ही आरसीबी को झटका, शुरुआती मैच से बाहर रह सकता है यह स्टार खिलाड़ी February 16, 2022 at 03:18AM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज (Glenn Maxwell) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु () की टीम का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ में रिटेन किया था। आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत मार्च के अंत में होनी है। अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 27 मार्च को लीग का पहला मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बेंगलुरु की टीम के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। ग्लेन भी 27 मार्च को ही होनी है। उनकी शादी भारतीय मूल की (Vini Raman) से होगी। दोनों की सगाई के लगभग दो साल हो चुके हैं। उनकी शादी पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें एक साल इंतजार करना पड़ा। इस वजह से मैक्सवेल आईपीएल के शुरुआत मैच से बाहर रह सकते हैं। दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान के बीच 29 मार्च से वनडे सीरीज है। 5 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। मैक्सवेल इस सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा, 'जब मैंने पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ तारीखों पर बात की तो दो हफ्तों का अंतर था। इसलिए मैं बहुत खुश था कि कोई सीरीज नहीं छूटेगी। फिर पिछले साल के अंत में जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मीटिंग हुई तो उन्होंने बताया कि उस समय पाकिस्तान सीरीज रहेगी।' ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थे। उन्होंने बेंगलुरु के लिए खेली 14 पारियों में 513 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन 42.75 की औसत और 144.10 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर थे। उनसे ज्यादा रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट उनसे बेहतर नहीं था। अब लीग की शुरुआत में उनका नहीं खेलना के लिए बड़ा झटका है।

IPL: श्रेयस अय्यर की हसरत हुई पूरी, कोलकाता नाइटराइडर्स ने बताया कप्तान February 16, 2022 at 01:11AM

नई दिल्ली: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ( New IPL Team) को कप्तान बनाया है। उसने बुधवार को इसका ऐलान किया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ की भारी भरकम राशि के साथ टीम से जोड़ा है। टीम के लिए इयान मोर्गन ने पिछले सीजन में कप्तानी की थी, लेकिन केकेआर ने उन्हें न तो रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदा। अय्यर को भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है। उन्होंने कोविड महामारी को हराने के बाद वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd ODI) के खिलाफ वनडे सीरीज में बेजोड़ बैटिंग करते हुए एक दिन पहले ही 80 रनों की धांसू पारी खेली थी। अगर याद हो तो वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल-2020 में खिताबी मुकाबले तक भी ले गए थे। IPL के 2021 सीजन के शुरू होने से ठीक पहले वह चोटिल हुए और शुरुआती मैचों से बाहर हो गए। तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मजबूरी में टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो उन्हें कप्तानी नहीं दी गई। यह बात अय्यर को खल गई। जब मेगा ऑक्शन के लिए रिटेन होने की बारी आई तो उन्होंने टीम से खुद को अलग रखा। माना जा रहा है कि नई टीमों ने उन्हें अप्रोच किया था, लेकिन वह नहीं जुड़े। उनकी शर्त यही थी कि वह टीम की कप्तानी करें। अब उनकी यह शर्त पूरी हो गई है। पिछले सीजन में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम को लीड किया था, जबकि उसके पहले दिनेश कार्तिक कप्तान थे। अब दोनों ही खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। आईपीएल करियर है धांसूश्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 87 मैच खेले हैं और 31.67 के प्रभावी औसत से 2375 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 123.96 का रहा है। उनके नाम 16 हाफ सेंचुरी है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 है।

इस हरकत की वजह से नहीं मिला IPL में खरीददार, अब पछता रहा है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर February 15, 2022 at 08:25PM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () और लेग स्पिनर एडम जंपा ()को () में किसी टीम ने नहीं खरीदा। जंपा की गिनती टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतर गेंदबाजों में होती है। इसके बाद भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लीग के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का हिस्सा थे। रिचर्डसन आईपीएल में 15 और जंपा 14 मैच खेल चुके हैं। केन रिचर्डसन का मानना है कि पिछले साल कोविड-19 के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित किये जाने से पहले ही लीग छोड़ने के कारण उन्हें और स्पिनर एडम जंपा को इस साल की मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। रिचर्डसन को जंपा को अनुबंध नहीं मिलने पर अधिक हैरानी हुई। जंपा और रिचर्डसन पिछले साल कोरोना के कारण लीग के स्थगित होने से पहले ही अपने देश लौट गए थे। रिचर्डसन ने कहा, ‘मुझे वास्तव में उसको लेकर अधिक हैरानी हुई। ईमानदारी से कहूं तो पिछले साल जब हम (आईपीएल) छोड़कर निकले तो मुझे उसके साथ की गयी बातचीत याद है। मैंने उससे कहा देखो बाद में हमें इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है लेकिन उस समय हमारी प्राथमिकता वहां रहना नहीं थी। हम वापस आस्ट्रेलिया लौटना चाहते थे।' रिचर्डसन ने कहा, ‘इसलिए मुझे लग रहा था कि खरीदार हमें खरीदने में सतर्कता बरतेंगे क्योंकि वे सोचेंगे कि हम हो सकता कि फिर से नहीं आएं। मुझे निश्चित तौर पर यही कारण लगता है।’ केन रिचर्डसन बिग बैश लीग (BBL) के हाल ही में समाप्त हुए सीजन में सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल थे। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए रिचर्डसन ने 11 मैच में 19 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 12 का था, यानी वे हर 12वीं गेंद पर विकेट ले रहे थे। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। जंपा ने 10 मैच में 10 विकेट लिए थे, लेकिन उनकी इकोनॉमी 8 से कम की थी।

आईपीएल नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए पाने वाले हसरंगा नहीं रहे नंबर एक गेंदबाज, अनसोल्ड खिलाड़ी ने छिना ताज February 16, 2022 at 12:10AM

दुबई: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग (Batsmen Ranking) में क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। गेंदबाजी रैंकिंग में भी कोई भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं है। 21वें नंबर के भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप भारतीय हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंका () से दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज () का ताज छिन गया है। 760 रेटिंग पॉइंट के साथ हसरंगा अब तीसरे स्थान पर हैं। हसरंगा को आईपीएल की नीलामी में बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के हाल के अच्छे प्रदर्शन के कारण गेंदबाजी रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी इस सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्हें आईपीएल की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। वनडे रैकिंग में कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं। बाबर के 873 रेटिंग पॉइंट हैं। वहीं विराट के 811 और रोहित के 791 पॉइंट हैं। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में सुधार हुआ है। सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 64 और अय्यर ने तीसरे वनडे में 80 रन बनाकर भारत की श्रृंखला में 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी। ऋषभ पंत ने भी तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा था जिससे वह 469 अंकों के साथा 71वें स्थान पर पहुंच गये हैं। गेंदबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाजी के जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर बने हुए हैं। बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा 50 स्थान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गये हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन आलराउंडरों की सूची में चोटी पर हैं।