Friday, March 27, 2020

संक्रमण से ठीक हुए अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं March 27, 2020 at 08:38PM

खेल डेस्क. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर पाओलो दिबाला ने कोरोनावायरस को हरा दिया है। वे इटली के क्लब युवेंटस की ओर से खेलते हैं। कोरोना से इस देश में 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दिबाला ने बुरे सपने जैसे कटे दिनों के बारे में कहा कि कुछ दिन पहले मैं बहुत मुश्किल में था। हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी और मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थी। दिबाला के अलावा युवेंटस के डेनीले रुगानी और ब्लेज मतूदी भी संक्रमित हुए थे, जो अब ठीक हैं।

दिबाला ने कहा, ‘‘खतरनाक संक्रमण के बाद अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। कुछ दिन जो कटे वह मेरे लिए बुरे सपने की तरह थे। मैं बहुत भारी महसूस कर रहा था। हर 5 मिनट में कुछ मूवमेंट के बाद मैं रुक जाया करता था, क्योंकि मेरी सांस फूलने लगती थी। मैं सांस लेने के लिए जूझता और हांफता था। मैं कुछ नहीं कर सकता था। बहुत थकान हो जाया करती थी। शरीर भी भारी महसूस होने लगता था और मांसपेशियां सख्त हो जाती थी।’’

अर्जेंटीना की सिंगर ओरिआना ने भी कोरोना को हराया
दिबाला की मंगेतर और अर्जेंटीना की सिंगर ओरिआना सबातिनि भी कोरोना से संक्रमित थीं। अब वे ठीक हैं। युवेंटस के स्टार फुटबॉलर ने इस सीजन के सभी टूर्नामेंट्स में 13 गोल दागे हैं। कोरोनावायरस के कारण इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए समेत दुनियाभर के सभी टूर्नामेंट टाल या रद्द कर दिए गए हैं। दिबाला ने पिछला मैच इंटर मिलान के खिलाफ खेला था। इसमें युवेंटस 2-0 से जीता था। मैच में आरोन रामसे ने 54वें और दिबाला ने 67वें मिनट में 1-1 गोल किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवेंटस के स्टार फुटबॉलर पाओलो दिबाला ने इस सीजन के सभी टूर्नामेंट्स में 13 गोल दागे हैं।

IPL पर गहराता संकट, महेंद्र सिंह धोनी के करियर पर संशय के बादल March 27, 2020 at 08:12PM

के.श्रीनिवास राव, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की उम्मीदें थीं। यह भी माना जा रहा था कि अगर वह इस टूर्नमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह बन सकती है। इससे शायद उन्हें खेल को उसी टूर्नमेंट से विदा कहने का मौका मिले जिसने 2007 में उन्हें स्टारडम दिलवाया था। और अब, जब पर ही संशय है, तो के खेल को विदा कहने के प्लान पर भी कुछ रहस्य गहरा गया है। बचपन के कोच को उम्मीद उनके बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी, हालांकि ज्यादा फिक्रमंद नहीं हैं। आईपीएल हो या न हीं, बनर्जी का मानना है कि उनका शिष्य टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना लेगा। उन्होंने पीटीआई से कहा, 'आज के परिदृश्य में, आईपीएल होना संभव नजर नहीं आ रहा और हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा। धोनी के लिए जगह बनाना बेशक बहुत मुश्किल होगा। लेकिन मेरा मन कहता है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जरूर जगह मिलेगी, जो उनका आखिरी होगा।' बनर्जी ने शायद भारतीय टीम के नए चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी की वह बात नहीं सुनी होगी जो उन्होंने पदभार संभालते ही कही थी। जोशी ने पद संभालने के बाद मीडिया से अपनी पहली बातचीत में कहा था, 'धोनी पर विचार तभी होगा जब वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आईपीएल में कई युवा और सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। अगर वे अच्छा करेंगे तो उनके नाम पर भी विचार होगा। तो आपको कुछ हैरान करने वाले नाम भी दिखाई दे सकते हैं।' वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद से ही धोनी के भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। बीसीसीआई ने जब धोनी को केंद्रीय अनुबंध से हटाया तो इन सवालों को और हवा मिलनी शुरू हो गई। पिछले साल जुलाई में जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होना था, से पहले हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी थी कि धोनी अपने आप को सभी सिलेक्शन से अलग कर चुके हैं, लेकिन वह अभी संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे ताकि वह 2020 के आईपीएल में खेल सकें। लेकिन अब आईपीएल का होना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। क्या भारत में महामारी के कारण लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। और अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल पक्का कैंसल हो जाएगा। और फेमस नंबर सात की जर्सी को शायद हमेशा के लिए विदा ले ले। और यह धोनी जैसे महान खिलाड़ी के लिए काफी अजीब होगा कि मैदान से विदाई लेने की उसकी आखिरी तस्वीर रन आउट होकर जाने की हो ठीक वैसे ही जैसे 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव में खेले अपने पहले वनडे में वह रन आउट होकर गया था।

पाकिस्तान सुपर लीग का सट्टेबाजी कंपनी की वेबसाइट्स पर सीधा प्रसारण होता है, इसकी जांच होनी चाहिए: जावेद मियांदाद March 27, 2020 at 07:07PM

खेल डेस्क. 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने क्रिकेट में सट्टेबाजी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैचों का सट्टेबाजी कंपनियों की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण होता है। मियांदाद ने एक इंटरव्यू में कहा कि इन मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार ब्रिटेन की सट्टेबाजी कंपनी को सौंपने की उच्चस्तरीय और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं।

मियांदाद ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट खेलने वाला देश है। उसने कई घोटालों और समस्याओं को सामना किया है। सट्टेबाजी के कारण पाकिस्तान ने अपने कई अच्छे खिलाड़ियों को गंवाया है। इसलिए पीएसएल के मैचों का सट्टेबाजी कंपनियों की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण मामूली बात नहीं है। इसकी जांच बोर्ड के बाहर निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए, क्योंकि पीसीबी के ही कुछ अधिकारी इससे मिले हैं।’’

‘पीसीबी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है’
उन्होंने कहा, ‘‘सट्टेबाजी पाकिस्तान में गैरकानूनी है और पीएसएल भी यहीं हो रहा है। यह मेरे लिए समझना बहुत मुश्किल हो रहा है कि जब लाइव स्ट्रीमिंग के मीडिया राइट्स यूके की सट्टेबाजी कंपनी को बेचे गए हैं, तो ऐसे समय में पीसीबी कुछ कर नहीं रहा है। उसे इस बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है। भले ही ब्रिटेन में सट्टेबाजी वैध हो और सट्टेबाजी कंपनी ने सीधा प्रसारण केवल उन्हीं देशों में किया जहां सट्टेबाजी वैध है, तब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में मूक दर्शक क्यों बना रहा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

आज ही हुआ था भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाने वाले पॉली उमरीगर का जन्म March 27, 2020 at 06:50PM

नई दिल्ली आज भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार का जन्म हुआ था। साल 1926 में महाराष्ट्र के शोलापुर मे जन्में उमरीगर के नाम पर बीसीसीआई आज एक अवॉर्ड भी देता है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आमतौर पर नंबर तीन या पांच पांच पर बल्लेबाजी करता था। उमरीकर को उनके कट और ड्राइव शॉट के लिए याद किया जाता है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला। सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई रिकार्ड उकेरे, लेकिन उनसे पहले ज्यादातर रिकार्ड पॉली उमरीगर के नाम पर थे। उमरीगर ने अपने टेस्ट करियर की धीमी शुरुआत की। मद्रास में भारत की पहली टेस्ट जीत में उन्होंने शानदार 130 रन बनाए। भारत ने 25वें प्रयास में टेस्ट जीत हासिल की थी। उन्हें इस मैच में खेलने का मौका भी संयोग से मिला था। हेमू अधिकारी मैच से पहले चोटिल हो गए थे। उनकी कलाई में चोट लगी थी। उन्होंने लगातार तीन सेंचुरी लगाने (पाकिस्तान और इंग्लैंड) का कारनामा भी किया था। लेकिन एक चीज जिसकी वजह से उनका नाम हमेशा के लिए रेकॉर्ड बुक में दर्ज है वह है भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक। उमरीगर ने 20 नवंबर 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 223 रन बनाए। उन्होंने 59 टेस्ट मैचों में 42.22 के औसत से 3631 रन बनाए। 12 शतक और 14 अर्धशतक भी जमाए। उनके नाम 35 विकेट भी दर्ज हैं। वह अच्छे कप्तान भी थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कमान भी संभाली। उन्होंने 1958-59 से 1962-63 के बीच लगातार पांच बार चैंपियन बनने वाली टीम का मुंबई (तब बॉम्बे) की टीम का नेतृत्व किया।

युनुस-इंजमाम की जोड़ी ने तोड़ी थी भारतीय आस March 27, 2020 at 05:57PM

नई दिल्ली पाकिस्तानी टीम का भारत दौरा साल 2005। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट। बेंगलोर का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था और कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर भारत ने सीरीज में बढ़त बना रखी थी। पाकिस्तान के लिए सीरीज में बराबरी करने का यह आखिरी मौका था। पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। दूसरे ही ओवर में इरफान पठान ने यासिर हमीद को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। अगले ओवर में बालाजी ने शाहिद अफरीदी को खाता खोलने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर सात रन हो चुका था। भारत की शुरुआत अच्छी थी। लेकिन इसके बाद युनुस खान और इंजमाम की जोड़ी जम गई। ऐसा जमी कि पूरे दिन भारतीय टीम विकेट के लिए तरसती रही। युनुस और इंजमाम उल हक ने तीसरे विकेट के लिए 224 रन जोड़े। इंजमाम 184 और युनुस 127 रन बनाकर नााबद लौटे। दूसरे दिन इंजमाम अपने स्कोर में इजाफा किए बिना आउट हो गए लेकिन युनुस खेलते रहे। और आखिर में 267 रन बनाकर हरभजन सिंह का शिकार बने। युनुस आउट होने वाले 9वें बल्लेबाज थे। उन्हें मोहम्मद युसुफ 37 और कामरन अकमल (28) का साथ मिला। पाकिस्तान ने पहली पारी में 570 का बड़ा स्कोर बनाया। भारत को वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने 98 रनों की मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद सहवाग और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए भी 74 रन जोड़े। सचिन जब 41 रन बनाकर आउट हुए तो भारत का स्कोर तीन विकेट पर 257 रन था और वह काफी मजबूत दिख रहा था। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर सहवाग ने स्कोर को 337 तक पहुंचाया। वीरू 201 रन बनाकर दानिश कनेरिया का शिकार बने। टीम इंडिया ने यहां से लगातार विकेट खोए और पूरी टीम 449 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तेज बल्लेबाजी की। अफरीदी ने 34 गेंद पर 58 रन बनाए। वहीं हमीद ने भी 76 रनों की पारी खेली। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले युनुस ने यहां भी दम दिखाया और 98 गेंद पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे। इंजमाम ने 32 पर 31 रन बनाए। पाकिस्तान ने 50 ओवर में दो विकेट पर 261 रन पर पारी घोषित कर दी। भारत के सामने चौथी पारी में 383 रनों का लक्ष्य था। लेकिन गौतम गंभीर (52) के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाया। पाकिस्तान की ओर से स्पिनर्स- दानिश कनेरिया, अफरीदी और अरशद खान ने टीम इंडिया को खुलकर खेलने नहीं दिया। टीम 214 रन पर आउट हो गई और पाकिस्तान ने 168 रन से मैच जीत लिया। युनुस को मैन ऑफ द मैच चुना गया और सहवाग मैन ऑफ द सीरीज रहे।

भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा March 27, 2020 at 05:54PM

खेल डेस्क. भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा का ओलिंपिक में खेलने का सपना टूट गया है। वे आउट-ऑफ-कॉम्पिटीशन डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट ने नवीन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 27 जुलाई 2018 से माना जाएगा, क्योंकि टेस्ट के लिए उनका सैंपल भी तभी लिया गया था। वहीं, केन्या के धावक और एशियन गेम्स में सिल्वर विजेता अलबर्ट रोप भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा है।

2018 नवीन के लिए काफी शानदार रहा था। इस साल उन्होंने फेडरेशन कप में सिल्वर मेडल भी जीता था। जबकि इंटर स्टेट चैम्पियनशिप में वे रनरअप रहे थे। इसी साल पटियाला में नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ऑफ इंडिया की टेस्टिंग अथॉरिटी के आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन टेस्टिंग में नवीन को रखा गया था।

नवीन ने प्रतिबंधित जीएचआरपी-6 दवा ली थी
अक्टूबर में उनके ब्लड सैंपल को कनाडा के मॉन्ट्रियल में वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा गया, जो पॉजिटिव निकला। इसके बाद उन पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। तब नवीन ने इसे स्वीकार करते हुए कहा था कि उन्हें प्रतिबंधित जीएचआरपी-6 दवा के बारे में नहीं पता था, जो उन्होंने गलती से ली थी। इसके बाद उनका बी सैंपल भी लिया गया था। इसकी रिपोर्ट के बाद उनके प्रतिबंध को 4 साल का कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा का ब्लड सैंंपल 27 जुलाई 2018 को लिया गया था। -प्रतिकात्मक फोटो

क्रिकेट के इतिहास में आज- न्यूजीलैंड की टीम ने बनाया ऐसा शर्मनाक रेकॉर्ड जो 65 साल है कायम March 27, 2020 at 04:43PM

नई दिल्ली क्रिकेट के इतिहास में आज के दिन वह हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था। एक टीम उस स्कोर पर ऑल आउट हुई जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। क्या आप यह सोच सकते हैं कि कोई टीम सिर्फ 26 के स्कोर पर पविलियन लौट सकती है। जी, पूरी टीम सिर्फ इसी स्कोर पर निपट जाए। तो, आज के इतिहास में क्रिकेट की यह घटना के बारे में जानना आपके लिए रोचक होगा। ऑकलैंड का मैदान था। 25 मार्च 1955 को शुरू हुए टेस्ट मैच का तीसरा दिन। इंग्लैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज लेन हटन का यह आखिरी टेस्ट मैच था। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 200 रन बनाए। जॉन रीड 73 रन बनाए और सलामी बल्लेबाज बेट सटक्लिफ ने 49 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से ब्रायन स्टेथम ने चार विकेट लिए। इग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए। कप्तान हेटन नें संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। वहीं पीटर मे ने 48 रन बनाए। अब आई न्यूजीलैंड की दूसरी पारी। वही पारी जो इतिहास बन गई। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से 46 रन पीछे थी। और टीम को छह के स्कोर पर गॉरडन लोगार्ट के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज फ्रेंक टायसन ने उन्हें हटन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह थमा नहीं। न्यूजीलैंड लगातार विकेट खोता रहा। उसके चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। और सलामी बल्लेबाज ब्रेट सटक्लिफ के अलावा किसी ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ। सटक्लिफ ने 11 रन बनाए। कुल मिलाकर पूरी टीम सिर्फ 27 ओवर ही टिक पाई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बॉब एप्लीयार्ड ने छह ओवर में सात रन देकर न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई। वहीं पहले पारी मे चार विकेट लेने वाले स्ताथम ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए। टायसन के साथ दो और बाएं हाथ के स्पिनर जॉनी वॉर्डली ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 20 रन से जीता। और इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की।
टीम स्कोर पारी बनाम मैदान कब
न्यूजीलैड 26 3 इंग्लैंड ऑकलैंड 25 मार्च, 1955
साउथ अफ्रीका 30 4 इंग्लैंड पोर्ट एलिजाबेथ 13 फरवरी, 1896
साउथ अफ्रीका 30 2 इंग्लैंड बर्मिंगम 14 जून, 1924
साउथ अफ्रीका 35 4 इंग्लैंड कैपटाउन 1 अप्रैल, 1899
साउथ अफ्रीका 36 1 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 12 अप्रैल, 1932
ऑस्ट्रेलिया 36 2 इंग्लैंड बर्मिंगम 29 मई, 1902
आयरलैंड 38 4 इंग्लैंड लॉर्ड्स 24 जुलाई, 2019

पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार बेरोजगारों को खिला रहे हैं फ्री खाना March 27, 2020 at 05:14PM

लाहौर अलीम डार कोविड19 महामारी के बीच बेरोजगारों को अपने रेस्त्रां में मुफ्त खाना खिला रहे हैं। पाकिस्तान में इन दिनों लॉकडाउन है जहां 1000 से अधिक पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। दार ने टि्वटर पर एक विडियो संदेश में कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान लोग बेरोजगार हो गए। मेरा एक रेस्त्रां लाहौर के पिया रोड पर है जिसका नाम दर्स डिलाइटो है। यहां बेरोजगार लोग मुफ्त खाना खा सकते हैं।’ पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी अपने चैरिटी फाउंडेशन के जरिए राहत कार्य में जुटे हुए हैं। दार ने कहा, ‘कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला हुआ है। पाकिस्तान पर भी इसका असर दिख रहा है। प्रांतीय सरकारों और केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।’

टोक्यो गेम्स 2020 के लिए क्वालिफाई खिलाड़ियों की जगह 2021 में भी पक्की March 27, 2020 at 04:24PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक-2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ओलिंपिक में कुल 11000 खिलाड़ी उतरेंगे। अब तक 57 फीसदी खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस बीच इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है, उनकी जगह 2021 ओलिंपिक में भी पक्की है। आईओसी और 32 वर्ल्ड फेडरेशन के बीच गुरुवार को टेली कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में शामिल एक अधिकारी ने कहा, ‘आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने सबसे पहले ओलिंपिक टलने के कारणों के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं, वे 2021 ओलिंपिक में भी उतर सकेंगे।’

अधिकारी ने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता बचे हुए क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट को लेकर है। बैठक में यह फैसला हुआ कि बचे हुए कोटे पहले की तरह बरकरार रहेंगे। अब तक नई तारीख के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। थॉमस बाक ने कहा कि 2021 ओलिंपिक की नई तारीख अगले 4 हफ्ते में घोषित की जाएगी। कुछ स्टेकहोल्डर इसे मई में तो कुछ इसे जून में आयोजित करने के पक्ष में हैं। कुछ फेडरेशन ने परेशानी की वजह से एडवांस में पैसों की मांग की है।

कार्पोरेट स्पॉन्सर्स ने 2.25 लाख करोड़ रु. खर्च किए
कोरोनावायरस के कारण कई बार आयोजकों पर सवाल उठे। हर बार जापान ने खेल को समय से कराने की बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसे टालने को कहा था। स्पॉन्सर्स के करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करने के कारण आयोजक दबाव में थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जापान अब तक आयोजन पर 74 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। आयोजन टलने से उसे अतिरिक्त 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। जापान के कॉर्पोरेट स्पॉन्सर्स की बात की जाए तो वे अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। आयोजन समिति जल्द सभी पक्षों से इस संबंध में चर्चा करेगी। स्पॉन्सर्स ने कहा कि गेम्स को स्थगित करने से पहले उनसे किसी तरह की चर्चा नहीं की गई। गेम्स के स्थगित होने के बाद भी वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, जो कोरोना के कारण 1 साल के लिए टला। -फाइल फोटोो

टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं, टूर्नामेंट तय समय पर ही होगा: आईसीसी सदस्य March 27, 2020 at 04:19PM

खेल डेस्क. आईसीसी बोर्ड ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सहित प्रमुख टूर्नामेंट के लिए आपात योजनाओं पर चर्चा की। बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में हिस्सा लिया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘किसी भी टूर्नामेंट को स्थगित करने या उनकी तारीख बदलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। हम आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर आपात योजनाओं पर काम करते रहेंगे।’

इस समय पूरे विश्व में कोरोनावायस का कहर जारी है। इसी कारण टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। जबकि आईपीएल 15 अप्रैल के लिए टला था। इस पर अब भी संकट मंडरा रहा है।

अक्टूबर में होगा टी-20 वर्ल्ड कप
बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर कोई खतरा नहीं है, क्योंकि अक्टूबर अभी काफी दूर है। वहीं, टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर उचित हल निकालना होगा। यह मामला तकनीकी समिति को सौंप देना चाहिए।’ आईसीसी ने दर्शकों के लिए अपना आर्काइव खोल दिया है। इसमें 1975 के बाद खेले गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों के हाइलाइट्स देखने को मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज ने पिछली बार श्रीलंका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

688 करोड़ नेटवर्थ वाले कोहली सिर्फ सलाह दे रहे, 2200 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ वाला बीसीसीआई अब तक आगे नहीं आया March 27, 2020 at 03:37PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में विदेशी खिलाड़ी भारतीय स्टार से कहीं आगे हैं। 1090 करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले सचिन तेंदुलकर ने शुरुआत में तो सिर्फ हाथ धोना सिखाया था। सचिन ने अब 50 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है। वहीं, 688 करोड़ की संपत्ति वाले विराट कोहली सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए सलाह दे रहे हैं। इस बीच, रोजर फेडरर, लियोनेल मेसी, नोवाक जोकोविच, रोनाल्डो 8-8 करोड़ रुपए से ज्यादा दान कर चुके हैं।

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की ओर से अभी तक आर्थिक मदद की घोषणा नहीं हुई है। बीसीसीआई की नेटवर्थ 2 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं, 150 करोड़ रुपए नेटवर्थ वाला श्रीलंका बोर्ड एक करोड़ रुपए दान कर चुका है।

कुछ भारतीय खिलाड़ी टिक-टॉक वीडियो बना रहे
भारतीय टीम के कुछ सदस्य घर पर टिक-टॉक वीडियो ही बनाते नजर आ रहे हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 21-21 लाख रुपए देने का फैसला किया। पाकिस्तानी क्रिकेटर 50 लाख और बांग्लादेश के खिलाड़ी 28 लाख दे चुके हैं। वहीं, पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने अपना लाहौर स्थित रेस्तरां जरूरतमंद लोगों के लिए खोल दिया है। यहां बेरोजगार लोग मुफ्त खाना खा सकते हैं।

760 करोड़ संपत्ति वाले धोनी की 1 लाख देने वाली खबर गलत
ऐसी खबरें आईं कि धोनी ने एक लाख रु. दिए। लेकिन उनकी पत्नी साक्षी ने इसे गलत बताया। पुणे के एक एनजीओ ने 12.30 लाख रु.जुटाने का लक्ष्य बनाया था। इसमें एक लाख कम पड़ने पर धोनी ने इतनी सहयोग राशि दी। लोगों ने समझा कि 760 करोड़ की संपत्ति के मालिक धोनी ने इतनी राशि डोनेट की है।

हिमा दास ने एक महीने की सैलरी दी
हिमा दास ने असम सरकार की मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी देने का फैसला किया है। जबकि सालाना 42 करोड़ रु. कमाने वाली सिंधु ने मात्र 10 लाख रु. दिए हैं। पूर्व क्रिकेटर और प. बंगाल के खेलमंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला ने 3 महीने की विधायक की सैलरी और बीसीसीआई की पेंशन देने का फैसला किया है। उन्होंने जरूरतमंदों को दाल-चावल भी दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वाला वीडियो शेयर कर सिर्फ जागरुकता का संदेश दिया।

कोहली ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने की अपील की, कहा- लड़ाई आसान नहीं, देश को आपके सहयोग की जरूरत March 27, 2020 at 05:01AM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटरपर वीडियो पोस्ट कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने को कहा है। कोहली ने कहा- यह लड़ाई जितनी आसान दिख रही है, उतनी है नहीं। क्योंकि कई लोग अभी भी सड़कों पर उतर रहे हैं। यह लोग देश के प्रति इमानदार नहीं है। मेरी इन लोगों से अपील है कि कृपया हालात की गंभीरता को समझें और जिम्मेदारी निभाएं। इस वक्त देश को आपके सहयोग की जरूरत है। मेरी आप लोगों सेगुजारिश है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें। यह सोचें कि अगर आपकी लापरवाही से आपके परिवार में किसी को यह बीमारी हो जाए तो आपको कैसा महसूस होगा।

भारतीय कप्तान ने आगे कहा- सरकार और हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसकी रोकथाम के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन यह कोशिशेंतभी कामयाब होंगी, जब हम एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएंगे। इससे पहले, सचिन तेंदुलकर ने भी लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर गुस्सा जताया था। उन्होंने दो दिन पहले वीडियो मैसेज में लोगों को आगाह किया था कि लॉकडाउन को हॉलिडे न समझें। तब उन्होंने कहा था-मैंने कुछ वीडियो भी देखें हैं, जिसमें लोग अभी भी घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं। सबको लगता है हम बाहर जाएं, दोस्तों से मिले। लेकिन अभी यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। याद रखिए, ये छुट्टियों केदिन नहीं हैं।

लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर उतर रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए मंगलवार को पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। हालांकि, इसके बाद भी कई राज्यों से लोगों की सड़कों पर उतरने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मोदी कई बार लोगों से इस पर अमल करने के लिए कह चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।

'IPL रद्द हुआ तो भी धोनी को मिलेगा एक आखिरी मौका' March 27, 2020 at 04:51AM

कोलकातामहामारी घोषित हो चुके कोविड-19 के चलते में की बहुप्रतीक्षित वापसी फिलहाल होती नहीं दिख रही लेकिन उनके बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी को उम्मीद है कि वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना लेंगे। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित हो गया और 21 दिवसीय देशव्यापी बंद के बीच इसके टलने के पूरे आसार हैं। धोनी पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। बनर्जी ने रांची से कहा, ‘मौजूदा हालात में आईपीएल होता नहीं दिख रहा। हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा। धोनी की स्थिति कठिन है लेकिन मेरी सिक्स्थ सेंस कहती है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा जो उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘धोनी के चेन्नै से लौटने के बाद मैंने उनसे बात की और मैं उसके माता-पिता से लगातार संपर्क में हूं। वह फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से फिट हैं।’ भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले कहा था कि आईपीएल से धोनी के भविष्य का फैसला होगा। आईपीएल के टलने के आसार के बीच सुनील गावसकर और वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गजों ने दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की वापसी पर सवाल उठाए थे। बनर्जी ने कहा, ‘यह सही है कि उन्होंने पिछले साल जुलाई से कोई टूर्नमेंट नहीं खेला लेकिन उसके पास 538 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है और उन्हें सामंजस्य बिठाने में समय नहीं लगेगा। रांची में सब कुछ बंद है लेकिन वह अपने घर पर फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके पास जिम, बैडमिंटन कोर्ट और रनिंग कोरिडोर सब है।’

लॉकडाउन का पालन ना करने वालों से विराट खफा March 27, 2020 at 04:01AM

नई दिल्लीखेल जगत के दिग्गज चेहरे भारत में लॉकडाउन के दौरान लगातार देशवासियों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। टीम इंडिया के कैप्टन ने शुक्रवार को ऐसी ही अपील सोशल मीडिया पर की। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण भारत में 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान सभी देशवासियों से घरों में रुकने की अपील की गई है और साथ ही दिग्गज हस्तियां भी इसे बार-बार दोहरा भी रही हैं। विराट ने भी एक बार फिर अपील की है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। पढ़ें, विराट ने ट्विटर पर एक वीडियो मेसेज शेयर किया। वह उसमें कह रहे हैं, 'मैं विराट कोहली आपसे एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक भारतीय होने के नाते बात कर रहा हूं। जो कुछ मैंने बीते कुछ दिनों में देखा, भीड़, सड़क पर घूमते लोग। कर्फ्यू, लॉकडाउन का पालन नहीं करना। इससे मुझे लगा कि हम इस लड़ाई को बहुत ही साधारण तरीके से देख रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'यह लड़ाई उतनी साधारण नहीं है, जितनी दिखती है। इसलिए मेरी आज आप सभी से यही विनती है कि आप सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें। सरकार ने हमें जो भी दिशा निर्देश दिए हैं उसे पूरी ईमानदारी से मानें। यह सोचें कि अगर आपकी लापरवाही से आपके परिवार में किसी को यह बीमारी हो जाए तो आपको कैसा महसूस होगा। कैप्टन कोहली ने कहा, 'हमारी सरकार, हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यह चीजें तभी सफल हो पाएंगी जब हम भारतीय नागरिक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'मस्ती मजाक करने के लिए सड़कों पर निकलना, इस स्थिति का फायदा उठाना, यह अपने देश से ईमानदारी नहीं है। मैं आप लोगों के साथ मिलकर यह चीज ठीक होते देखना चाहता हूं और आपसे अपील करता हूं कि आप सरकार के आदेशों का पालन करें।' उन्होंने साथ ही लिखा, 'कृपया वास्तविकता और स्थिति की गंभीरता के प्रति जागें और जिम्मेदारी लें। राष्ट्र को हमारे समर्थन और ईमानदारी की जरूरत है।' खेल जगत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हाथ बढ़ाए हैं और कई दिग्गज खेल हस्तियों ने कोरोना के खिलाफ रिलीफ फंड में डोनेशन भी दी है।

धोनी का 1 लाख डोनेशन? पत्नी साक्षी भड़कीं March 27, 2020 at 02:39AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसका कारण, कोविड-19 के खिलाफ 'जंग' में उनकी ओर से दी जाने वाली 1 लाख रुपये की मामूली राशि है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धोनी ने 100 परिवारों के लिए एक लाख की डोनेशन दी है। सोशल मीडिया पर यहां तक लिखा गया कि धोनी की सालाना कमाई 800 करोड़ के करीब है और इतने पैसे कमाने के बावजूद उन्होंने मामूली राशि दान की। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुणे की एक एनजीओ 12.5 लाख का फंड जुटा रही थी जिससे दिहाड़ी मजदूरों की मदद हो सके। उसमें 1 लाख रुपये कम पड़ रहे थे जो धोनी ने अपनी तरफ से दिए। वह इस फंड जुटाने में सबसे ज्यादा राशि दान करने वाले व्यक्ति रहे लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। देखें, अब उनकी पत्नी साक्षी ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर इन सभी खबरों को गलत बताया। साक्षी ने लिखा, 'मैं सभी मीडिया हाउस से आग्रह करती हूं कि इस संवेदनशील समय में कृपया गलत खबरें ना फैलाएं। आपको शर्म आनी चाहिए। हैरान हूं कि जिम्मेदार पत्रकारिता कहां गायब है।' महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के कारण भारत में 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। हालांकि इससे लाखों दिहाड़ी मजदूरों का काम-धंधा पूरी तरह ठप्प हो गया है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ 'जंग' में खेल जगत ने भी हाथ बढ़ाए हैं। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने जहां 50 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है तो वहीं रेसलर बजरंग पूनिया ने भी अपनी 6 महीने की सैलरी दान की है। पीवी सिंधु, हिमा दास और क्रिकेटर शिखर धवन ने भी योगदान दिया है।

धोनी ने बेरोजगारों की मदद के लिए 1 लाख रुपए दान दिए; गुस्साए फैन्स ने कहा- 800 करोड़ नेट आय होने के बावजूद कितना कंजूस है March 27, 2020 at 12:47AM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में रोज कमाने खाने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं। इनकी मदद के लिए दुनियाभर के बड़े लोग सामने आए हैं। इनमें से एक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं। उन्होंने बेरोजगार लोगों की मदद के लिए पुणे की एक संस्था को 1 लाख रुपए दान दिए हैं। इस छोटी मदद के बाद उनके फैन्स गुस्सा हो गए और आलोचना करने लगे। एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी की नेट आय करीब 800 करोड़ रुपए है, लेकिन उन्होंने पुणे में 100 परिवारों की मदद के लिए महज एक लाख रुपए ही दिए हैं।’’

दुनियाभर के 194 देश में कोरोनावायरस से शुक्रवार सुबह तक 24 हजार 114 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत में अब तक 724 मामले सामने आए, जिसमें से 19 की मौत हो गई। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है।देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां करीब 120 से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “धोनी जिनकी आय 800 करोड़ है उन्होंने एक लाख रुपये की भारी मदद की पेशकश की है। किसी ने सही कहा है कि पैसा आपको कंजूस बना देता है। आज यह देखने को मिला।” धोनी के एक प्रशंसक ने लिखा, “मैं धोनी का प्रशंसक हूं लेकिन जब उन्होंने एक लाख रुपये दान दिए तो मैं वह पहला इंसान था जिसे यह सुनकर काफी दुख हुआ।’’

####

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था। -फाइल फोटो

लॉकडाउन: कपिल कर रहे साफ-सफाई, बना रहे खाना March 27, 2020 at 12:48AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने देशवासियों से लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है। उनके मुताबिक, महामारी के दौरान घर पर रहना ही फिलहाल 'मानव जाति के लिए जीवन रेखा' बन गया है। 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान रहे कपिल ने स्पोर्टस्टार से कहा, 'लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर पर ही रहना चाहिए क्योंकि कम से कम इसी से वे खतरनाक वायरस के प्रकोप से बच सकते हैं जिसने दुनियाभर में हजारों लोगों की जान ले ली है।' भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। पढ़ें, 61 वर्षीय कपिल ने कहा, 'इसे सकारात्मक तरीके से लिया जा सकता है। लॉकडाउन या घर पर रहें। आपको इस स्थिति को स्वीकार करने के लिए खुद को चुनौती देनी होगी। आपके घर के अंदर भी एक दुनिया है- आपका परिवार। आपके पास खुद का मनोरंजन करने का साधन हैं- किताबें, टीवी, संगीत। इसमें सबसे अच्छा अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठना और बातचीत करना है।' दुनिया के महान ऑलराउंडरों में शुमार कपिल ने बताया कि घर पर रहने के दौरान वह भी कई काम करते हैं, जैसे बागवानी, साफ-सफाई। उन्होंने कहा, 'मैं घर को, बगीचे को साफ करता हूं। मेरा छोटा सा बगीचा ही अब मेरा गोल्फ कोर्स भी है। मुझे अपने परिवार के साथ इतना समय बिताने को मिल रहा है, जिसे मैंने पिछले कई सालों में मिस किया।' उन्होंने कहा, 'मैंने कुक को छुट्टी दे दी है और सभी के लिए खाना बनाता हूं। मैंने यह सब इंग्लैंड में खेलते समय सीखा था, जब रोमी (उनकी पत्नी) मेरे साथ आने वाली थीं।' कपिल ने साथ ही कहा कि इस कठिन दौर से लोग और ज्यादा जिम्मेदार बनेंगे। उन्होंने कहा, 'लोग अब स्वच्छता को सबक के तौर पर लेंगे। उम्मीद है कि वे अपने हाथों को धोना सीखेंगे, सार्वजनिक जगहों पर थूकना और पेशाब नहीं करना सीखेंगे। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना होगा।'

सराहनीय: राहत कोष में 1 महीने की सैलरी देंगी हिमा March 27, 2020 at 12:20AM

नई दिल्लीस्टार भारतीय स्प्रिंटर ने कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करने का फैसला किया है। हिमा दास असम के राहत कोष में अपना वेतन दान करेंगी। भारत में कोरोना वायरस से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चीन से फैले इस घातक वायरस से दुनियाभर में अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और दिग्गज हस्तियां इससे बचाव के लिए घर पर रहने की अपील कर रही हैं। पढ़ें, अर्जुन अवॉर्डी ऐथलीट हिमा ने ट्वीट किया, 'दोस्तों यह साथ खड़े होने और उन लोगों को सपॉर्ट करने का समय है, जिन्हें हमारी जरूरत है। मैं असम सरकार के असम आरोग्य निधि अकाउंट में अपनी एक महीने की सैलरी दे रही हूं। यह अकाउंट कोविड-19 के खिलाफ जंग में लोगों के स्वास्थ्य के लिए बनाया गया है।' उन्होंने इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, खेल मंत्री किरण रिजिजू और असम के मंत्री एचबी सरमा को टैग किया। केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू ने हिमा की तारीफ की। उन्होंने हिमा को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'बहुत महान, आपकी कड़ी मेहनत से कमाया एक महीने का वेतनबहुत मायने रखता है और यह बहुत उद्देश्यपूर्ण होगा।' इससे पहले उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया था जिसमें वह घर पर रहते हुए गाना गा रही थीं।

टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ है आईपीएल: लैंगर March 26, 2020 at 11:17PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच का मानना है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल सर्वश्रेष्ठ मंच है लेकिन स्वीकार किया कि मौजूदा माहौल में सेहत सर्वोपरि है। इंडियन प्रीमियर लीग 29 मार्च से शुरू होने वाली थी जिसे कोविड 19 महामारी के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लैंगर ने फॉक्सस्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू पर कहा, ‘इस संकट से पहले हम तय कर चुके थे कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए इससे बेहतर टूर्नमेंट नहीं हो सकता।’ भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हालांकि इस टूर्नमेंट के होने की संभावना कम ही लग रही है। लैंगर ने कहा, ‘हालात काफी बदल गए हैं। हमारे खिलाड़ियों, हमारे देश और भारतवासियों की सेहत सर्वोपरि है।’

कोरोना को हराने के लिए घर के अंदर रहें, जहां आपकी दुनिया आपका परिवार है, जीत हमारी होगी: कपिल देव March 26, 2020 at 11:31PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने लोगों के लिए सकारात्मक बयान दिया है। कपिल ने कहा, ‘‘कोरोना को हराने के लिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा। मैं जानता हूं कि इस लड़ाई में जीत हमारी ही होगी। घर के अंदर आपकी दुनिया आपका परिवार है। उनके साथ समय बिताएं।’’ गुरुवार देर रात तक दुनिया के 195 देश में कोरोनावायरस से 24 हजार 114 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत में अब तक 724 मामले सामने आए, जिसमें से 19 की मौत हो गई। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है।

कपिल ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ‘‘आप घर पर रहने वाले हैं, इसलिए घर पर रहें। यह कम से कम सक्षम प्रशासन को इस जानलेवा वायरस से लड़ने में मदद कर सकता है। इसे सकारात्मक तरीके से लिया जा सकता है। लॉकडाउन या घर पर रहें। आपको इस स्थिति को स्वीकार करने के लिए खुद को चुनौती देनी होगी। आपके पास खुद का मनोरंजन करने का साधन है – किताबे, टीवी, संगीत। इसमें सबसे अच्छा है कि परिवार के सदस्यों से बातचीत करते रहें।’’

यह कठिन समय लोगों को और ज्यादा जिम्मेदार बनाएगा: कपिल

उन्होंने कहा कि यह कठिन समय लोगों को और अधिक जिम्मेदार बना देगा। कपिल ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि लोग स्वच्छता के प्रति अब ज्यादा सजग रहेंगे। वे अपने हाथ धोना सीखेंगे, सार्वजनिक रूप से घूमने और पेशाब नहीं करने की कसम खाएंगे। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना होगा। काश हमने ये सबक पहले सीख लिए होते, लेकिन उम्मीद है कि यह पीढ़ी उन गलतियों को नहीं करेगी। मैं भाग्यशाली था कि मैं क्रिकेट में अपने सीनियर्स से सबक ले सका और उनका शुक्रगुजार हूं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। -फाइल फोटो

तोक्यो 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे March 26, 2020 at 09:07PM

पैरिस 2020 के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके खिलाड़ियों के कोटा स्थान खेलों के एक साल के लिए स्थगित होने के बावजूद सुरक्षित रहेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले 11000 में से 57 प्रतिशत खिलाड़ी क्वॉलिफाइ कर चुके हैं। कोविड-19 महामारी के कारण मंगलवार को खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया। आईओसी और 32 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की गुरूवार को हुई टेलि कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने कहा, ‘आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने खेलों को स्थगित करने के फैसले का कारण बताया। इसके बाद कहा कि तोक्यो 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे।’ सूत्र ने कहा, ‘बातचीत में क्वॉलिफिकशेन का मसला प्रमुख था । कुछ महासंघों में कई खिलाड़ी अभी तक क्वालीफाई नहीं कर सके हैं और उसके लिए कम से कम तीन महीने का समय चाहिए।’ मुक्केबाजी समेत कई खेलों के क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट स्थगित कर दिए गए हैं।

लॉकडाउन के दौरान कायम रहे फिटनेस, यूं पसीना बहा रहे हैं ऋषभ पंत March 26, 2020 at 10:32PM

नई दिल्ली भी अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह लॉकडाउन के वक्त में घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के चलते देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में क्रिकेटर्स की फिटनेस बनाए रखने के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग प्रोग्राम दिया गया है। पंत भी इसी प्रयास में हैं कि इस मुश्किल वक्त में वह फिटनेस बनाए रखें। के आधिकारिक टि्वटर हैंडल में पंत का एक विडियो शेयर किया गया है जिसमें वह घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं। बीसीसीआई ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया है, 'इनडोर वर्कआउट में देखिए @RishabhPant17'। पंत इस विडियो में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे हैं और अन्य एक्सरसाइज कर रहे हैं। पंत पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का समर्थन किया था और लोगों से घरों के भीतर ही रहने की गुजारिश की थी। क्रिकेट की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिल्ली का यह विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा था। अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तरह वह भी कीवी मैदान पर संघर्ष करते दिखे थे।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मियांदाद 1992 वर्ल्ड कप में अजीब वायरल का शिकार हुए थे, कहा- फाइनल में पसीना-पसीना हो गया था March 26, 2020 at 09:48PM

खेल डेस्क. दुनियाभर को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एक खुलासा किया है। उन्होंने 25 मार्च, 1992 वर्ल्ड कप के फाइनल को याद करते हुए दावा किया कि मैच के दौरान वे किसी अजीब वायरल के शिकार हो गए थे। तब डॉक्टर को भी उनकी बीमारी का पता नहीं चल सका था। तब पाकिस्तान टीम ने इमरान खान की कप्तानी में एकमात्र खिताब अपने नाम किया था। उस मैच में मियांदाद ने 98 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी, जबकि इमरान ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए थे।

मियांदाद ने यूट्यूब वीडियो में कहा- ‘‘हम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेले थे। मुझे आज भी यकीन नहीं होता कि हम जीते कैंसे। मेरा तब एक ही मकसद था कि पिच पर टिका रहूं। लेकिन तब मुझे पेट की बिमारी हो गई थी, जिससे मुझे दौड़ने में भी तकलीफ हो रही थी। मैं अपने शॉट नहीं खेल पा रहा था। मुझे अजीब वायरस हो गया था। फाइनल में मैं पसीना-पसीना हो गया था। मुझे लग रहा था कि मेरे अंदर जान ही नहीं बची है। मैंने इसके बाद डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन किसी को बीमारी के बारे में पता नहीं चला था।’’

मियांदाद-इमरान ने की 139 रन की साझेदारी
फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 249 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड 227 रन पर ही सिमट गई थी। मैच में पाकिस्तान के दो विकेट 24 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद इमरान और मियांदाद ने तीसरे विकेट के लिए 139 रन की अहम साझेदारी की थी। मैच में इंजमाम उल हक ने 46 गेंद पर 42 रन और वसीम अकरम ने 18 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली थी। जबकि अकरम और मुश्ताक अहमद ने 3-3 विकेट लिए थे। मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं।

अख्तर ने डॉक्टरों से कहा, आप कर रहे हैं असली जिहाद March 26, 2020 at 09:18PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स की दिल खोलकर तारीफ की है। अख्तर ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे डॉक्टर जो कर रह हैं वह किसी 'जेहाद' से कम नहीं है। अख्तर ने गुरुवार को अपने यू-ट्यूब चैनल पर कोरोना वायरस के इलाज में जुटे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ की तारीफ की। उन्होंने मेडिकल स्टाफ के बारे में कहा कि आप लोग अपनी जान खतरे में डालकर हमारी जान बचाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भारत से लेकर इटली, अमेरिका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और दुनिया के 190 मुल्कों में फैल चुके इस वायरस से लड़ने के लिए डॉक्टर जूझ रहे हैं। यह असली जिहाद है और यही मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए हम अपने घरों की छतों पर सफेद झंडा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में कौम खड़ी होती हैं और जुड़ती हैं। अख्तर ने कहा कि यह वायरस मजहब नहीं देख रहा है। यह किसी मजहब के लोगों को अपना शिकार बना रहा है और न ही डॉक्टर कोई मजहब देखकर इलाज कर रहे हैं। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस बोलर ने कहा कि दुनिया का कोई भी मुल्क हो डॉक्टर बिना किसी भेदभाव के मरीजों का इलाज करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और इंग्लैंड जैसे दुनिया के ताकतवर मुल्क भी इस बीमारी के आगे पस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी इसकी चपेट में है। तो यह बीमारी शहजादा और आम इनसान में फर्क नहीं करती। अख्तर ने मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए लोगों को आपस में मिलकर ग्रुप बनाकर काम करना चाहिए। उन्हें या तो धन या वॉलिंटियर सर्विस देनी चाहिए।

सचिन तेंडुलकर ने कोविड-19 से जंग के लिए की 50 लाख रुपये की मदद March 26, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली दिग्गज बल्लेबाज ने शुक्रवार को कोविड-19 वायरस से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये दान करने की घोषणा की। इस बीमारी के चलते भारत में अभी तक 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी तक किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा इस बीमारी से लड़ने के लिए दी गई यह सबसे बड़ी रकम है। मामले की जानकारी रखने वाले एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'सचिन तेंडुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपए देने का फैसला किया है। यह रकम कोविड-19 से लड़ने में मदद के रूप में दी गई है। यह उनका फैसला था कि वह दोनों फंड में सहयोग करना चाहते थे।' तेंडुलकर चैरिटी से जुड़े रहे हैं और सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में ये बातें सामने नहीं आ पातीं। सचिन के अलावा पठान बंधुओं- इरफान और युसुफ ने बड़ौदा पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट को 4000 फेस मास्क दिए हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी पुणे के एक एनजीओ के जरिए 1 लाख रुपये दिए हैं। इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया, धावक हीमा दास और पीवी सिंधु ने भी इस बीमारी से लड़ने के लिए योगदान दिया है।