Friday, October 29, 2021

World T20: राशिद पर भारी आसिफ की पारी, रोमांचक जीत से पाक का SF में पहुंचना लगभग पक्का October 29, 2021 at 07:45AM

दुबईआईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस हैटट्रिक जीत के साथ ही उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है। इससे पहले उसने भारत और न्यूजीलैंड को हराया था। मैच में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। जवाब में 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे, जिन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 47 गेंदों में 51 रनों की कप्तानी पारी खेली। जब पाकिस्तान आखिरी में विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था तो आसिफ अली ने महज 7 गेंदों में 4 छक्के उड़ाते हुए मैच का रुख ही पलट दिया। उन्होंने नाबाद 25 रनों की तूफानी पारी खेली। इससे पहले पाकिस्तान के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने पावरप्ले में चार विकेट विकेट गंवाने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम अंत में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब के बीच सातवें विकेट के लिये 45 गेंद में 71 रन की नाबाद साझेदारी से 6 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। अफगानिस्तान ने पारी के सबसे ज्यादा 21 रन 18वें ओवर में जोड़े जिसमें नईब ने एक छक्का और दो चौके लगाये। नईब (25 गेंद में चार चौके और एक छक्का) और नबी (32 गेंद में पांच चौके) दोनों ने नाबाद 35-35 रन बनाये। इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान ने अंतिम तीन ओवर में 43 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिये इमाद वसीम ने 25 रन देकर दो विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली और शादाब खान को एक एक विकेट मिला। पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान ने पावरप्ले में 49 रन पर अपने चार खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिये थे। पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे ओवर में एक एक विकेट झटके। पहले इमाद वसीम ने हजरत जजई का विकेट हासिल किया जो खाता भी नहीं खोल सके। अगले ओवर में मोहम्मद शहजाद ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर एक्सट्रा कवर में पारी का पहला चौका लगाया, पर एक गेंद के बाद वह मिड आन पर बाबर आजम को कैच देकर आउट हो गये और स्कोर दो विकेट पर 13 रन था। रहमनुल्लाह गुरबाज और असगर अफगान (10) ने चौथे ओवर में एक एक गगनचुंबी छक्के लगाकर टीम के स्कोर में 17 रन का इजाफा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन करने वाले हारिस राउफ ने असगर अफगान की सात गेंद की पारी अपनी ही गेंद पर कैच लेकर समाप्त की। क्रीज पर उतरने करीम जनत (15 रन, 17 गेंद, एक चौका और एक छक्का) ने दो गेंद खेलने के बाद राउफ पर थर्ड मैन के पीछे छक्का जड़ा। पर पावरप्ले के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज (10 रन, सात गेंद, एक छक्का) हसन अली की गेंद का शिकार हुए। जनत और नजीबुल्लाह जदरान (22 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 25 रन ही जोड़े थे कि इमाद वसीम ने अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया। उनकी धीमी गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में जनत कैच आउट हुए। इससे 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 65 रन था। शादाब खान पर एक शानदार छक्का जड़ने के बाद उनकी गुगली पर जदरान (21 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की पारी खत्म हुई। अफगानिस्तान का 17वें ओवर में स्कोर छह विकेट पर 104 रन था लेकिन नबी और नईब ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

T20 के भी किंग बने राशिद खान, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जड़ी अनोखी 'सेंचुरी' October 29, 2021 at 07:40AM

नई दिल्ली अफगानिस्तान के लेग (Rashid Khan) ने शुक्रवार को टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 ग्रुप 2 मैच में पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को आउट कर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने विकटों की संख्या 100 पहुंचाई। इसके साथ राशिद टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 23 साल के राशिद ने पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर हफीज को गुलबदिन के हाथों कैच कराया। राशिद ने 53 टी20 मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया। राशिद के नाम वनडे इंटरनैशनल में भी सबसे तेज 100 विकेट झटकने का रेकॉर्ड है। उन्होंने 44 मैचों में वनडे में अपने 100 विकेट लिए हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व पेसर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के नाम था। मलिंगा ने टी20 में 100 विकेट के लिए 76 मैच खेले वहीं साउदी ने 82 टी20 मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया था। शाकिब को 100 विकेट के लिए 83 टी20 मैचों का इंतजार करना पड़ा। टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 4 गेंदबाज इस प्रकार हैं टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टॉप पर हैं। शाकिब ने अभी तक 117 विकेट चटकाए हैं वहीं श्रीलंका के पूर्व स्पिनर लसिथ मलिंगा के नाम टी20 इंटरनैशनल में कुल 107 विकेट हैं। न्यूजीलैंड के पेसर टिम साउदी 100 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे जबकि राशिद खान (Rashid Khan's 100 T20 Wickets) 101 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। राशिद ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 26 रन देकर 2 विकेट निकाले। उन्होंने अपना दूसरा शिकार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बनाया। राशिद ने बाबर को बोल्ड कर उनकी 51 रन की पारी का अंत किया।

बाबर ने तोड़ा कोहली का एक और रेकॉर्ड, सबसे तेज 1000 T20I रन बनाने वाले कप्तान बने October 29, 2021 at 06:59AM

दुबईपाकिस्तान के बाबर आजम शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 टी-20 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज कप्तान बन गए। बाबर ने कप्तान के रूप में 26 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 30 पारियों में 1000 रन बनाया था। इस साल की शुरुआत में बाबर ने केवल 52 पारियों में 2000 T20I रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने का कोहली का रेकॉर्ड भी तोड़ा था। इस प्रारूप के दूसरे रैंक के बल्लेबाज बाबर (187 पारियों में) ने इसी महीने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रनों तक पहुंचने का रेकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने क्रिस गेल (192) के रेकॉर्ड को तोड़ा था। मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 148 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने आखिरी के कुछ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर सम्मानजनक तक पहुंचाया। कप्तान मोहम्मद नबी (35) और गुलाबदीन नायब (35) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान टीम को शुरुआत में ही झटके दिए और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते चले गए। पाक की ओर से इमाद वसीम को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। वहीं, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।

एक गेंद पर बन गए 10 रन, वायरल हो रहा World T20 में ब्रावो के ओवर का वीडियो October 29, 2021 at 06:50AM

शारजाहडिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने भले ही शुक्रवार रात बांग्लादेश को वर्ल्ड टी-20 में रोमांचक हार दी, लेकिन इस मुकाबले में एक अजूबा भी देखने को मिला। एक बॉल पर 10 रन आए। जी हां! चौंकिए मत, क्योंकि वाकई ऐसा हुआ है। कब हुआ, किसने किया, किसने करवाया, कहां करवाया। आपको सब आगे बताते हैं। दरअसल, शारजाह में करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती थी। 143 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हुई। 11 ओवर तक बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवा दिए थे जबकि स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 65 रन ही टंगे थे। नौ ओवर में अब भी 78 की दरकार थी। ऐसे में बांग्लादेश के लिए रन बहुत जरूरी थे। एक वैध गेंद में 10 रनऐसे समय में कप्तान पोलार्ड ने अपने अनुभवी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को 12वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी। और इसी ओवर में एक वैध गेंद पर 10 रन बन गए। ओवर की पहली वाइड गेंद विकेटकीपर को चकमा देते हुए चौके के लिए निकल गई, जिससे स्कोर में 5 रन का इजाफा हो गया। अगली बॉल पर लिटन दास ने पुल शॉट में चौका जड़ा। अगली बॉल फिर से वाइड रही, इस तरह 1 वैध गेंद पर बांग्लादेशी टीम के खाते में कुल 10 रन जुड़ गए। दो रन से जीता वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज के 142 रन के जवाब में बांग्लादेश शुरुआत खराब रही। ओपनर मोहम्मद नईम (17) और शाकिब अल हसन (नौ) पहले छह ओवर में ही आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (43 गेंद में 44 रन) ने पारी को संभाला। आखिरी छह ओवर में बांग्लादेश को 50 रन चाहिए थे और छह विकेट सुरक्षित थे। कप्तान महमूदुल्लाह (नाबाद 31) और दास फॉर्म में लग रहे थे, ऐसे में ड्वेन ब्रावो ने 17वें ओवर में तीन ही रन दिए। वहीं 19वें ओवर की पहली गेंद पर महमूदुल्लाह ने उन्हें छक्का लगाया, लेकिन आखिरी गेंद पर जरूरी चार रन नहीं बना पाए।

हार, हार, हार... न्यूजीलैंड से 18 साल से नहीं जीता भारत, कोहली सेना को डरा रहा होगा रेकॉर्ड October 29, 2021 at 06:34AM

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2021 (ICC ) सुपर 12 के ग्रुप 2 में अपने अभियान की शुरुआत हार से की है। टीम इंडिया को पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी। अब भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड ( World Cup 2021) से है। दोनों टीमों के लिए यह मैच नॉकआउट की तरह है। भारत-न्यूजीलैंड 31 अक्टूबर को दुबई में होंगे आमने सामने दुबई में 31 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुला रहेगा जबकि हारने वाली टीम अंतिम 4 की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों को पहले मैच में मिली हार भारत और केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम को अपने पहले मैच में हार मिली है। दोनों टीमों को पाकिस्तान ने हराया है। ऐसे में दोनों टीमों की स्थिति एक जैसी है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी वहीं न्यूजीलैंड को उसने 5 विकेट से हराया। भारत की आसान नहीं राह हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की राह आसान नहीं रहने वाली है। क्योंकि भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रेकॉर्ड बेहद खराब रहा है। 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) तक दोनों टीमें 7 बार आमने सामने हुई हैं। इस दौरान 6 मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टी20 वर्ल्ड कप में होगी तीसरी बार टक्कर टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों 2 बार भिड़ी हैं और दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका में आयोजित पहले टी20 विश्व कप (2007) में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन से पराजित किया था वहीं 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने भारत को 47 रन से हराया था। 18 साल से टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ है जीत का इंतजार भारतीय टीम 18 साल पहले आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती थी। 2003 में आयोजित वनडे विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी थी। साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराकर उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया था। भारत-न्यूजीलैंड टी20 में आमने सामने भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 16 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से कीवी टीम ने 8 में जीत दर्ज की है जबकि भारत ने 6 में बाजी मारी है। इस दौरान 2 मैच टाई रहे। भारत का टी20 विश्व कप स्क्वॉड (ICC T20 World Cup, India Squad): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर। टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने।

गेंद है या गोली... पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी 153 kmph की रफ्तार से बॉल, बनाया बड़ा रेकॉर्ड October 29, 2021 at 05:45AM

दुबईतेज गेंदबाजी के बिना पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चर्चा अधूरी सी लगती है। क्रिकेट की दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकने की वर्ल्ड रेकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है तो समय समय पर वहां से स्पीडस्टार निकलते रहते हैं। ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मैच में 153 kmph की रफ्तार से एक गेंद फेंकते हए साबित किया कि अब भी पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाज हैं। हारिस ने इस तेज तर्रार गेंद के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की सबसे तेज गेंद फेंकने का रेकॉर्ड भी संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एनरिच नॉर्त्जे के रेकॉर्ड बराबरी की, जिन्होंने टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद की थी। अफगानिस्तान की पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद हारिस ने करीम जन्नत को की। इस गेंद की रफ्तार से जन्नत भी हैरान दिखे। टूर्नामेंट में सबसे तेज फेंकने वाले गेंदबाज
  • हारिस राउफ (पाकिस्तान) और एनरिच नॉर्त्जे (साउथ अफ्रीका): 153 kmph
  • शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान): 151 kmph
  • दुशमंथा चमीरा (श्रीलंका): 150 kmph
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने दो बड़ी टीमों को हराकर ग्रुप 2 के अंक तालिका में टॉप पर विराजमान है। वहीं अफगानिस्तान ने भी अपना पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है।

द्रविड़ की नई टीम: 'खास' लोगों पर जता रहे भरोसा राहुल, पुराने साथी को बनाएंगे फिल्डिंग कोच! October 29, 2021 at 01:51AM

नई दिल्लीभारत ए, भारत अंडर -19 और राष्ट्रीय महिला टीम के साथ बड़े पैमाने पर काम कर चुके प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर अभय शर्मा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पुरुष टीम के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन किया । शर्मा फिल्डिंग कोच की भूमिका के प्रबल दावेदारों में से एक होंगे। टीम के मौजूदा क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर का टी-20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित अधिकांश सहयोगी स्टाफ के साथ कार्यकाल खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘अभय (शर्मा) का आवेदन आज आया है।’ आवेदन भेजने की आखिरी तिथि तीन नवंबर है। 52 साल के क्षेत्ररक्षण कोच शर्मा ने राहुल द्रविड के मुख्य कोच रहते हुए भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ काफी काम किया है। द्रविड़ ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है। भारत ए के एक अन्य कोच पारस म्हाम्ब्रे ने गेंदबाजी कोच पद के लिए आवेदन किया है। शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली, रेलवे और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 89 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं। वह 2016 में जिम्बाब्वे और फिर अमेरिका तथा वेस्टइंडीज दौरे पर गयी भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रह चुके है। हाल ही में भारतीय महिला टीम के ब्रिटेन के दौरे के दौरान एकदिवसीय एवं टेस्ट कप्तान मिताली राज, टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित अन्य महिला क्रिकेटरों ने उनके काम की तारीफ की थी। इस दौरे पर हरलीन कौर ने सीमा-रेखा के पास एक शानदार कैच लपका था। शर्मा ने तीन बार अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप का हिस्सा रहे है। वह भारत ए के लगभग 10 दौरों पर टीम का हिस्सा रहे हैं।

आज क्रिकेट नहीं... मेंटॉर धोनी संग Beach पर यूं मौज करते दिखी कोहली की 'गैंग' October 29, 2021 at 04:56AM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार (31 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में आमने सामने होंगी। सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। कीवी टीम के खिलाफ 'करो या मरो' मैच से 2 दिन पहले यानी शुक्रवार को कोहली एंड कंपनी बीच वॉलीबॉल (Beach Volleyball) का लुत्फ उठाती हुई नजर आई। एक ओर जहां टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया के मेंटोर बनाए गए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर नजर आए तो दूसरी ओर रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती की टीम थी। टीम इंडिया ने शुक्रवार को कोई प्रैक्टिस नहीं की। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का समंदर के किनारे वॉलीबॉल खेलते हुए वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में खिलाड़ी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) भी धोनी एंड कंपनी के खिलाफ बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आए। इससे पहले आईसीसी ने गुरुवार को विराट कोहली का एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें विराट नेट्स पर बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे। 45 मिनट के इस वीडियो में कोहली बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे। कोहली की बेहतरीन शॉट्स खेलता देख वहां बैठे विकेटकीपर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर अपने कप्तान का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे थे। ' विराट भाई, शॉट यार' जब विराट ने एक गेंद को सीधा उठाकर मारा तो ईशान (Ishan Kishan) को साफ तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ' विराट भाई, शॉट यार।' श्रेयस और अय्यर दोनों विराट की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए देखे जा सकते थे। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने खेली थी 57 रन की पारी पाकिस्तान के खिलाफ जहां एक ओर टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्दी जल्दी पवेलियन लौट रहे थे तो दूसरी ओर विराट एक छोर पर खूंटा गाड़े हुए थे। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने 151 रन का स्कोर बनाया था। लेकिन पाकिस्तान ने इसे आसानी से हासिल कर लिया।

World T20: अफगानिस्तान की आधी पारी पवेलियन लौटी, पाकिस्तान की जबरदस्त पकड़ October 29, 2021 at 03:15AM

आखिरी गेंद पर जीता चैंपियन विंडीज, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवित October 29, 2021 at 03:59AM

शारजाह मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 ग्रुप 2 के मुकाबले में बांग्लादेश ( 2021) को 3 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस हार के बाद महमूदुल्लाह की कप्तानी वाली बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। बांग्लादेश की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी हार है वहीं विंडीज की इतने ही मैचों में यह पहली जीत है। विंडीज की ओर से रखे गए 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। विंडीज की ओर से पेसर रवि रामपॉल, जेसन होल्डर, आंद्रे रसल, ब्रावो और अकील हुसैन ने एक एक विकेट चटकाए। बांग्लादेश ने विंडीज को 142 रन पर रोका बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट पर 142 रन पर रोक दिया। लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम के नामी गिरामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में 22 गेंद में 40 रन बनाए। उन्होंने चार छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया। चेज ने डेब्यू टी20 में बनाए 39 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए रोस्टन चेज ने 39 रन बनाए । बांग्लादेश के लिए स्पिनर महेदी हसन और तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम तथा मुस्ताफिजूर रहमान ने क्रमश: 27, 20 और 43 रन देकर दो दो विकेट लिए। स्पिन गेंदबाजों के सामने दबाव में दिखे विंडीज बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वेस्टइंडीज के संघर्ष से वाकिफ बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने ऑफ स्पिनर हसन से ही गेंदबाजी का आगाज कराया जिससे कैरेबियाई टीम दबाव में आ गई। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। तेज गेंदबाजों से कुछ ओवर डलवाने के बाद उन्होंने पांचवें ओवर में फिर स्पिनर को बुलाया और इसका फायदा मिला जब हसन ने क्रिस गेल (चार) का बड़ा विकेट लिए। बांग्लादेश ने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन देकर दो विकेट लिए। अगले ओवर में हसन ने शिमरोन हेटमायेर (नौ) को पवेलियन भेजा। पोलार्ड ने आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का कायरन पोलार्ड (नाबाद 14) और चेज ने पारी को संभालने की कोशिश की। पोलार्ड 13वें ओवर में फिटनेस समस्या के कारण मैदान से चले गए। उनके बाहर जाने का कारण पता नहीं चल सका लेकिन वह आखिरी ओवर में आए और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा। आंद्रे रसल खाता भी नहीं खोल सके इससे पहले आंद्रे रसल खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए। बांग्लादेश ने चेस को जीवनदान दिया जब डीप मिडविकेट पर हसन ने उनका कैच छोड़ा । इससे पहले पूरन को स्टम्प आउट करने का मौका भी गंवाया। चेज और पूरन ने 15वें ओवर में 14 रन निकाले। पूरन ने शाकिब अल हसन को लगातार दो छक्के लगाए। जेसन होल्डर ने भी पांच गेंद में 15 रन जोड़े।

न्यूजीलैंड ने साबित कर दिया कि सफलता के लिए छींटाकशी की जरूरत नहीं: ग्रेग चैपल October 29, 2021 at 04:01AM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड ने दिखा दिया कि एक टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता हासिल करने के लिये छींटाकशी का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। चैपल ने अपनी किताब ‘नॉट आउट’ में लिखा, ‘न्यूजीलैंड जो अब टेस्ट क्रिकेट का मौजूदा विश्व चैम्पियन है, उसने साबित कर दिया कि सफलता हासिल करने के लिये आपको इसकी (छींटाकशी) की जरूरत नहीं है।’ ‘ऐज डॉट कॉम’ में छपे इस किताब के अंश के अनुसार उन्होंने कहा, ‘ की टीम ने जिस तरह का क्रिकेट खेला है - विकेटों के बीच उनका रन जुटाने में सक्रिय रहकर बल्लेबाजी करना, तेज तर्रार क्षेत्ररक्षण और पैनी गेंदबाज जिसमें रफ्तार, उछाल, स्विंग और सीम का अच्छा समावेश हो - वह कई मायनों में वैसा ही है जैसा आस्ट्रेलिया की कई पीढ़ियों ने छींटाकशी को रणनीतिक हथियार बनाने से पहले खेला था।’ चैपल ने छींटाकशी संस्कृति के बारे में यह सब लिखा है जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक बड़ा मुद्दा बन गयी है और जो 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण के बाद काफी चर्चा में रही। चैपल ने लिखा, ‘इस तरह की चीज एलेन बॉर्डर और मार्क टेलर के जमाने में यदा-कदा ही देखी जाती थी लेकिन स्टीव (स्मिथ) के समय में यह स्वीकार्य बन गयी और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के खिलाफ यह आम रणनीति बन गयी।’

PAK VS AFG LIVE: पाकिस्तान से लोहा ले रहा अफगानिस्तान, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी October 29, 2021 at 03:34AM

दुबई दो जीत के बाद बेहद ही खतरनाक नजर आ रही पाकिस्तानी टीम आज टी-20 वर्ल्ड कप में जीत की हैटट्रिक लगाने के इरादे के साथ मैदान उतरी है। उसका सामना पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान से हो रहा है, जिसने अपने पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड की धज्जियां उड़ा दी थीं। आज मजबूत पाकिस्तान की धारदार बोलिंग के सामने उत्साही अफगानिस्तान के कौशल और परिपक्वता की कड़ी परीक्षा है। जिस तरह से शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ ने अब तक दिग्गजों को परेशान किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की इस पेस तिकड़ी की चुनौती अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगी। पाकिस्तान के स्पिन विभाग में अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान हैं जिससे अफगानिस्तान के लिए चुनौती बेहद कड़ी हो गई है। ऐसे में अफगानिस्तान को यदि मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा। सेमीफाइनल की दावेदारी होगी मजबूतपाकिस्तान के टॉप ऑर्डर में कप्तान आजम और मोहम्मद रिजवान ने अब तक अच्छी भूमिका निभाई है। यदि ये दोनों नाकाम रहते हैं तो फखर जमां और मोहम्मद हफीज को जिम्मेदारी संभालनी होगी। लगातार तीसरी जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो जाएंगी क्योंकि इसके बाद उसका सामना स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से होगा। हल्के में नहीं ले सकते इन्हेंबाबर आजम की अगुआई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है। करारे शॉट जमाने वाले बल्लेबाजों और विश्वस्तरीय स्पिनरों की मौजूदगी में वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने ताकतवर शॉट के दम पर पिछले मैच में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया था लेकिन अब उसका सामना ऐसे आक्रमण से है जिसे प्रतियोगिता में सबसे खतरनाक माना जा रहा है। यहां नहीं चलेगी लप्पेबाजीपाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज आंख मूंदकर लप्पेबाजी नहीं कर सकते हैं और उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। अगर हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान मैदान के चारों तरफ शॉट जमाने में माहिर हैं तो राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर अफगानिस्तान को एक बेहद संतुलित टीम बनाते हैं। पहले बल्लेबाजी रहेगी ठीकअफगानिस्तान के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा विकल्प होगा क्योंकि राशिद और मुजीब विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों पर भी अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं। इसके बाद बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बना सकते हैं। उनमें जज्बे की कमी नहीं है लेकिन उन्हें बड़े मैचों का दबाव झेलने का अनुभव नहीं है। आमने-सामनेकुल मैच- 1 पाकिस्तान जीता – 1 अफगानिस्तान जीता – 0 संभावित प्लेइंग XI अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी पिच और मौसम दुबई की पिच पर उछाल तो समान है लेकिन शुरुआती ओवर्स के बाद रुक कर आती गेंदों पर रन बनाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही दूसरी इनिंग्स में ओस की भूमिका भी दिखने लगी है। पिछले कुछ मैचों में यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम मजबूत नहीं टांग सकी है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रहने की संभावना है।

बदकिस्मत रसेल: खुद का साथी बना विकेट की वजह, बिना कोई गेंद खेले आउट हुए रसेल October 29, 2021 at 03:16AM

शारजाह कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की किस्मत उनसे नाराज चल रही है। वर्ल्ड टी-20 में उनके आउट होने के तरीके से तो कम से कम यही लगने लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को राउंड-12 के मुकाबले में तो रसेल को बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन लौटना पड़ा। कब और क्या हुआ? यह खतरनाक खिलाड़ी जब मैदान पर उतरा तो 13वें ओवर में टीम मुश्किल में थी। कप्तान कायरोन पोलार्ड स्ट्राइक एंड पर थे, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए। ओवर की चौथी गेंद में रोस्टन चेज ने स्ट्रेट ड्राइव मारा, जिसे बोलर तस्कीन अहमद ने पैर से रोकने की कोशिश की, जूतों से गेंद छूते हुई स्टंप पर जाकर लगी। रसेल क्रीज से बाहर थी और रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज बने दिया 143 रन का लक्ष्य निकोलस पूरन (40) की शानदार पारी की बदौलत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं होने के कारण बांग्लादेश को 143 रनों का लक्ष्य मिला। वहीं, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोक दिया। बांग्लादेश ने बिगाड़ी थी वेस्टइंडीज की शुरुआतटॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पावरप्ले में ही वेस्टइंडीज टीम को शुरुआती झटके दिए। मैच में मेंहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही अपने दो बड़े हिटर खिलाड़ी क्रिस गेल (4) और इविन लुईस (6) का विकेट खो दिया। कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया इसके बाद आए बल्लेबाजों ने भी निराश किया और जल्द ही आउट हो गए। रोस्टन चेस ने दो चौके की मदद से 43 गेंदों पर 39 रन बनाकर इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए। इस बीच, पारी लड़खड़ाता देख पूरन ने धैर्य से बल्लेबाजी करनी शुरू की और उन्होंने एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद आए बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (14) और जेसन होल्डर (15) रनों की वजह से वेस्टइंडीज का स्कोर 142 रनों तक पहुंच सका।

पहले इज्जत गई, अब पेट पर पड़ी लात... एंकर से भिड़ंत पर शोएब अख्तर को चैनल ने किया बैन October 29, 2021 at 02:50AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले तो सरकार नियंत्रित चैनल 'पीटीवी' पर बेइज्जती सहनी पड़ी और अब उन्हें चैनल से पूरी तरह ऑफ एयर कर दिया गया है। यानी वह इस चैनल पर प्रसारित होने वाले किसी भी प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। चैनल ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके और पीटीवी के एंकर नौमान नियाज के बीच हुए लाइव शो में विवाद की जांच होगी। रिपोर्ट आने तक दोनों चैनल पर ऑफ एयर रहेंगे। इसके बाद रावलपिंडी नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए लिखा- यह अच्‍छा मजाक है। मैंने 220 मिलियन पाकिस्‍तानी और दुनियाभर के लोगों के सामने ऑन एयर इस्‍तीफा दिया। पीटीवी पागल है या क्‍या? मुझे ऑफ एयर करने वाले वे होते कौन हैं? इस तरह अख्तर की चैनल से होनी वाली कमाई पर ग्रहण लग गया है। शोएब उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम को बीच में छोड़कर क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि सरकार नियंत्रित पीटीवी के मेजबान ने उन्हें बाहर जाने को कहा था। अख्तर ने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत के बाद कार्यक्रम के मेजबान ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और उनका अपमान किया। पाकिस्तान की तरफ 46 टेस्ट और 163 वनडे खेलने वाले 46 वर्षीय अख्तर उठे, उन्होंने अपना माइक्रोफोन हटाया और चले गए। कार्यक्रम के मेजबान नौमान नियाज़ ने उन्हें वापस बुलाने का प्रयास नहीं किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखायी और कार्यक्रम जारी रखा। लेकिन कार्यक्रम के अन्य मेहमान सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, आकिब जावेद और पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान सना मीर इससे हैरान थे। अख्तर ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट करके अपनी स्थिति स्पष्ट की थी। अख्तर ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। नोमान ने असभ्यता दिखायी और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा।' मुझे नेशनल टीवी पर बेइज्जत किया गया उन्होंने कहा था, ‘यह काफी शर्मसार करने वाला था क्योंकि आपके साथ सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गॉवर जैसे दिग्गज तथा मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे।’ अख्तर ने कहा, ‘मैंने यह कहकर सभी को शर्मिंदगी से बचाने का प्रयास किया कि मैं आपसी समझ से नौमान की टांग खींच रहा हूं और नौमान भी विनम्रता से माफी मांगेंगे और हम कार्यक्रम जारी रखेंगे। उन्होंने माफी मांगने से इन्कार कर दिया। इसके बाद मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था।’ आखिर हुआ हुआ क्या था?यह समस्या तब पैदा हुई जब अख्तर ने मेजबान के सवाल पर ध्यान नहीं दिया और तेज गेंदबाज हारिस राउफ को लेकर बात की और पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स और उसके कोच आकिब की प्रशंसा की। नौमान ने उन्हें रोकने की कोशिश की और वह अख्तर से चिढ़ गए। उन्होंने शोएब से कहा कि वह उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मेजबान ने कहा, ‘आपने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और मैं आपको बता रहा हूं कि अब आप कार्यक्रम छोड़कर जा सकते हैं।' इसके बाद ब्रेक ले लिया गया। अख्तर ने कुछ देर बाद अन्य विशेषज्ञों से माफी मांगी और फिर घोषणा की कि वह पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे रहे हैं।

कोहली एंड कंपनी के लिए शाहीन के बाद यह बोलर बड़ा खतरा, कहीं खत्म न कर दे 'खेल' October 29, 2021 at 02:24AM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) सुपर 12 के ग्रुप 2 में रविवार को आमने सामने होंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए नॉकआउट की तरह है। जो भी टीम इस मैच को हारेगी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में 'करो-मरो' वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाताी हुई नजर आएंगी। भारतीय टीम को पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय टॉप ऑर्डर को सस्ते में पवेलियन भेज पाक को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। नतीजतन टीम इंडिया 151 रन ही बना सकी और 10 विकेट से मुकाबला गंवा बैठी। शाहीन अफरीदी एपिसोड कोहली एंड कंपनी के माइंड में जरूर होगी जब पाक गेंदबाज ने अपने स्विंगिंग यॉकर्स से दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया की तिकड़ी को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया। हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और (Virat Kohli) का न्यूजीलैंड (IND v NZ T20 World Cup 2021) के खिलाफ मैच में भी लेफ्ट आर्म (Trent Boult) के खिलाफ एक और टेस्ट होगा। इस वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट को किस तरह से खेलते हैं। पिछले साल टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को किया था परेशान कीवी तेज गेंदबाज बोल्ट हालांकि आईपीएल 2021 (IPL 2021 In UAE) के यूएई चरण में फॉर्म से जूझते हुए नजर आए। लेकिन टीम इंडिया (Team India) को इस बोलर के रेकॉर्ड से सतर्क रहना होगा। बोल्ट ने अपनी स्विंगिंग यॉकर्स से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को परेशानी में डाला था। 32 वर्षीय इस लेफ्ट आर्म पेसर ने पिछले साल टेस्ट सीरीज में भी कीवी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ था। भारत के खिलाफ बोल्ट ने 71 विकेट चटकाए हैं बोल्ट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में भारत के खिलाफ ओवरऑल कुल 35 मैचों में कुल 71 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 विकेट दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए हैं। शाहीन अफरीदी ने रोहित, राहुल और कोहली को बनाया था अपना शिकार दूसरी ओर शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने भारत के खिलाफ मैच के शुरुआती दो ओवर में टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया था। हालांकि कोहली हाफ सेंचुरी जड़ने में जरूर सफल रहे लेकिन अफरीदी ने उन्हें भी अपना तीसरा शिकार बनाया। रोचक बात यह रही कि अफरीदी ने 24 गेंदों में 13 डॉट फेंकी। 21 साल के इस युवा पेसर ने भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में 5 विकेट लिए थे बोल्ट ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए थे। हालांकि आईपीएल 2020 में उन्होंने धारदार गेंदबाजी की थी और 15 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए थे। मुंबई को रेकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनाने में बोल्ट का अहम रोल रहा था। मौजूदा टी20 विश्व कप 2021 में बोल्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 रन देकर एक विकेट चटकाए थे लेकिन लेकिन भारत के खिलाफ उनका शानदार रेकॉर्ड उन्हें आत्मविश्वास देगा। डेथ ओवर्स में बोल्ट के परफेक्ट यॉर्कर्स को खेलना होगा मुश्किल बोल्ट की हाइट भले शाहीन अफरीदी की तरह ना हो लेकिन वह स्पीड और डेथ ओवर्स में अपनी परफेक्ट यॉर्कर्स से भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। रोहित, राहुल और विराट के खिलाफ बोल्ट का शानदार रेकॉर्ड बोल्ट का रोहित, राहुल और विराट कोहली के खिलाफ शानदार रेकॉर्ड है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 15 बार इन तीनों को अपना शिकार बनाया है। रोहित 8 बार बोल्ट के शिकार हुए हैं वहीं कोहली को बोल्ट ने 6 बार पवेलियन भेजा है। राहुल एक बार बोल्ट की गेंद पर पवेलियन लौटे हैं। लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं कोहली और रोहित भारतीय बल्लेबाज रोहित और विराट लेफ्ट आर्म पेसर्स के सामने संघर्ष करते रहे हैं। रोहित को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने ओवरऑल सबसे अधिक 14 बार आउट किया है वहीं सूर्यकुमार यादव (टी20) और विराट कोहली एक समान 10-10 बार बाएं हाथ के गेंदबाज का शिकार हो चुके हैं।

नहीं बना पा रहे थे रन तो बैटिंग छोड़ पवेलियन लौटे पोलार्ड? कॉमेंटेटर भी हैरान, फैंस पूछ रहे सवाल October 29, 2021 at 01:55AM

शारजाहक्रिकेट फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को बैटिंग छोड़कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने खुद को रिटायर्ड हर्ट घोषित किया, जबकि वह मैदान पर पूरी तरह फिट नजर आ रहे थे। इस बात से न केवल फैंस, बल्कि कॉमेंटेटर भी परेशान नजर आए। सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर कप्तान ने ऐसा फैसला किया ही क्यों? यह सब हुआ मैच के 13वें ओवर में। कायरन पोलार्ड ने तस्कीन अहमद की गेंद पर एक रन लेकर नॉनस्ट्राइकिंग ऐंड पर गए और वहां से वह ओवर के बीच में ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने खुद को रिटायर्ड हर्ट घोषित किया। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया, जबकि महज 8 रन बना सके थे। माना जा रह है कि गेंद उनके बल्ले पर नहीं आ रही थी इसलिए उन्होंने ऐसा किया। हालांकि, वह आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो के आउट होने के बाद वह मैदान पर वापस लौटे और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा। इस तरह उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 14 रन की पारी खेली। ट्विटर पर कई फैंस उनके इस फैसले की वजह जानने की कोशिश करते नजर आए। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दोनों टीमें इस मैच में अंतिम एकादश में दो-दो बदलाव के साथ उतर रहीं हैं। बांग्लादेश ने सौम्य सरकार और तस्कीन अहमद जबकि वेस्टइंडीज ने रोस्टॉन चेज और जेसन होल्डर को मौका दिया है। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को अपने दोनों में मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश भी पहले दो मैच हार चुकी है। टीमें इस प्रकार हैं-बांग्लादेश इलेवन : महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महेदी हसन, नसुम अहमद/शमीम हुसैन, मुस्तफिजूर रहमान और शोरफुल इस्लाम। वेस्टइंडीज इलेवन : लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, कायरन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्श, अकील होसेन, रवि रामपॉल, जेसन होल्डर, आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेस और ओशाने थॉमस।

World T20 का सुपर शनिवार: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टक्कर, कांटे का होगा मुकाबला October 28, 2021 at 09:31PM

दुबईखिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड टीम शनिवार को सुपर 12 राउंड में मजबूत ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी। ग्रुप एक के इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीम के बीच भारत-पाकिस्तान जैसी प्रतिद्वंद्विता होती है। टूर्नामेंट में इंग्लैंड को पहली बार किसी मजबूत टीम से टक्कर मिलेगी। उसने इससे पहले वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को हराया है। ऑस्ट्रेलिया भी अपने दोनों मुकाबले जीत कर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका ने जरूर परेशान किया था, लेकिन श्रीलंका पर उसने प्रभावशाली जीत दर्ज की। रंग में लौटी फिंच-वॉर्नर की जोड़ी आरोन फिंच और डेविड वार्नर की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी लय में लौट आई है। पिछले मैच में वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था। मगर वह भी मानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ लड़ाई आसान नहीं होगी, उन्होंने इंग्लैंड को हर विभाग में अच्छी टीम बताया। वैसे भी लंबी बैटिंग ऑर्डर, बोलिंग के हर डिपार्टमेंट में कई विकल्प, किसी भी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी विकल्प कंगारुओं के लिए जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी के साथ लेग स्पिनर एडम जम्पा अब तक पूरी तरह से उम्मीदों पर खरे उतरे है। श्रीलंका ने इस टीम के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन जम्पा ने बीच के ओवरों में दो विकेट निकालकर खेल के रूख को मोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र सिरदर्द ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की बोलिंग होगी, दोनों ने मिलकर चार ओवर में 51 रन लुटा दिए थे। इंग्लैंड का हौसला सातवें आसमां पर दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज और बांग्लादेश पर बड़ी जीत के साथ इस मैच में पहुंचेगी। इन दोनों मैचों में टीम को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया से हालांकि उन्हें बहुत कठिन चुनौती मिलने की संभावना है। इन दोनों मैचों गेंदबाजी का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली प्रभावशाली रहे हैं और उनके नाम टूर्नामेंट में चार विकेट हैं। तेज गेंदबाजी में टाइमल मिल्स ने प्रभावित किया है और अंतिम ओवरों में शानदार रहे हैं। आदिल रशीद ने बढ़ाई टेंशन लेग स्पिनर आदिल राशिद बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके थे, लेकिन उम्मीद है कि वह शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद वार्नर ने कहा कि दूसरी पारी में बहुत ज्यादा ओस नहीं थी लेकिन अब तक ज्यादातर टीमों ने टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करना पसंद किया है। दोनों टीम इस प्रकार है इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिन्स (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

World T20: साउथ अफ्रीका की श्रीलंका से भिड़ंत, डि कॉक के लिए कल होगा फैसले का दिन October 28, 2021 at 09:01PM

शारजाहनस्लवाद के खिलाफ मुहिम में एक घुटने के बल बैठने के सांकेतिक समर्थन से इन्कार करने के कारण पिछले मैच से हटने वाले क्विंटन डि कॉक दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में शनिवार को यहां मैदान पर उतर सकते हैं। डि कॉक ने गुरुवार को बयान जारी करके टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिये खुद का उपलब्ध रखा था। उन्होंने कहा था कि अगर उनके घुटने के बल बैठने से दूसरों को शिक्षित करने में मदद मिलती है तो उन्हें ऐसा करने में दिक्कत नहीं है। डि कॉक ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले ऐसा नहीं करने पर उन्हें नस्लवादी कहा गया जिससे उन्हें काफी पीड़ा पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच आठ विकेट से जीता था। डि कॉक की वापसी से दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को मजबूती मिलेगी तथा बायें हाथ का यह बल्लेबाज स्वयं बड़ी पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद करने की कोशिश करेगा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने विश्व कप में अब तक 12 और दो रन बनाये हैं और वह फॉर्म में लौटने को बेताब होंगे। दक्षिण अफ्रीका के पास रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम और विश्वसनीय डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और श्रीलंका भी कोई अपवाद नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को हालांकि श्रीलंका के स्पिनरों वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा से सतर्क रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन विकेट लिये थे। उसके पास डेथ ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया हैं और अगले मैच में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। दक्षिण अफ्रीका के दोनों स्पिनरों केशव महाराज और तबरेज शम्सी को भी अहम भूमिका निभानी होगी। श्रीलंका को आस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट की हार को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करनी होगी। उसके लिये चरित असलंका की अच्छी फॉर्म सकारात्मक पहलू है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने वाले कुसाल परेरा को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो की लगातार विफलता टीम प्रबंधन के लिये चिंता का विषय होगी। तेजतर्रार वानिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा और लाहिरू कुमारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चल पाये। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रोकने के लिये उन्हें सही क्षेत्र में गेंदबाजी करनी होगी। मैच में ओस की भूमिका भी अहम होगी। इस मैच का परिणाम दोनों टीमों के लिये महत्वपूर्ण होगा और इसलिए वे किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी। टीमें इस प्रकार हैं...श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजया डिसिल्वा, पथुम निसंका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, दुष्मंत चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो। दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डर डुसेन। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बार तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

World T20: हार्दिक के पूरी तरह फिट होने पर भी क्या प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहिए? October 29, 2021 at 01:04AM

पाकिस्तानी बॉलर से बहस के बाद भज्जी की अपील:आमिर फिक्सर है, उसने अपना देश बेच दिया, इमरान साहब इन्हें तमीज सिखाइए October 28, 2021 at 11:48PM

Video: रोनाल्डो की राह चले वॉर्नर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हटायी कोका कोला की बोतलें October 28, 2021 at 08:01PM

दुबईऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते हुए यहां चल रहे टी20 विश्व कप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने सामने रखी कोका कोला की बोतलों को कुछ देर के लिये हटा दिया। ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर सात विकेट से जीत के नायक वॉर्नर ने संवाददाता सम्मेलन शुरू होने से कुछ देर पहले अपने आगे रखी ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ की दोनों बोतलों को उठाया और मुस्कराते हुए कहा, 'क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं। हालांकि मुझे इन्हें यहीं रखना है।' उन्होंने दोनों बोतलों को वापस रखते हुए कहा, 'अगर यह क्रिस्टियानो के लिये अच्छा है तो मेरे लिये भी अच्छा है। यह सही है।' रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पास से शीतल पेय की बोतलों को हटा दिया था और रिपोर्टों के अनुसार इससे इस कंपनी को चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। वॉर्नर का बोतलों को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है लेकिन इसके नतीजों का अभी पता नहीं चला है। फिटनेस को प्राथमिकता देने वाले रोनाल्डो ने पुर्तगाल के हंगरी के खिलाफ यूरो कप के पहले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में अपने आगे रखी कोका कोला की बोतलों को हटा दिया था। इस 36 वर्षीय स्ट्राइकर ने पानी की बोतल उठाकर पुर्तगाली में कहा, 'एग्वा' जिससे यह लगा कि वह लोगों से ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ के बजाय पानी को प्राथमिकता देने का आग्रह कर रहे हैं। पैंतीस वर्षीय वॉर्नर ने खराब फॉर्म से उबरकर 42 गेंदों पर 65 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल हैं। इससे ऑस्ट्रेलिया ने 155 रन का लक्ष्य 17 ओवर में हासिल कर दिया।

WI vs BAN : वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 29, 2021 at 12:24AM

शारजाह मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज लगातार दो हार से पहले ही मुश्किल में है। बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-एक का उसका आज का मैच करो या मरो जैसा होगा। यही हाल बांग्लादेश का भी है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बोलिंग का फैसला किया है। हेटमायेर 9 रन बनाकर आउट विंडीज ने 32 रन के कुल स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया। शिमरोन हेटमायेर को मेहदी हसन ने अपना दूसरा शिकार बनाया। हेटमायेर ने 7 गेंदों पर 9 रन बनाए। उन्हें मेहदी ने सौम्य के हाथों कैच कराया। विंडीज की खराब शुरुआत, 5वें ओवर तक 2 विकेट गंवाए तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने ओपनर इविन लुईस को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट कर विंडीज को पहला झटका दिया। मुस्ताफिजुर ने लुईस को मुशफिकुर के हाथों कैच कराया। लुईस जब आउट हुए उस समय विंडीज का कुल स्कोर 12 रन था। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मेहदी हसन ने क्रिस गेल को चलता किया। गेल ने बोल्ड होने से पहले 4 रन बनाए थे। गेल का विकेट 18 रन के कुल स्कोर पर गिरा। बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) : सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद। वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) : क्रिस गेल, इविन लुईस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, कायरन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, रवि रामपॉल। दोनों टीमें इस मैच में अंतिम एकादश में दो-दो बदलाव के साथ उतर रहीं हैं। बांग्लादेश ने सौम्य सरकार और तस्कीन अहमद जबकि वेस्टइंडीज ने रोस्टॉन चेज और जेसन होल्डर को मौका दिया है। इस मैच में हारने वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी। वेस्टइंडीज को जहां इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड और श्रीलंका ने पराजित किया। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है। वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ उसकी टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गई। उन्होंने धीमी पिच पर एक दो रन चुराने के बजाय बड़े शॉट खेलने पर ध्यान दिया। आमना-सामना मैच 12 बांग्लादेश जीता 5 वेस्टइंडीज जीता 6 नो रिजल्ट 1 संभावित प्लेइंग XI बांग्लादेश मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान। वेस्टइंडीज रोस्टन चेज, इविन लुईस, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, शिमरॉन हेटमायर, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्श, अकील होसैन, रवि रामपॉल। पिच और मौसम शारजाह की धीमी पिच पर बल्लेबाजों के इस बार रन बनाना फिलहाल काफी मुश्किल साबित हो रहा है। शुरुआत में तेज गेंदबाज तो बीच के ओवरों में स्पिनर्स की भूमिका अहम साबित हो रही है। तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा।

T20 वर्ल्ड कप LIVE : वेस्टइंडीज को संभालने पोलार्ड क्रीज पर, लुईस-गेल-हेटमायर सब आउट October 29, 2021 at 12:12AM

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड