Wednesday, September 22, 2021

हैदराबाद पर जीत के बाद फिर टॉप पर दिल्ली, देखिए आईपीएल का पूरा पॉइंट्स टेबल September 17, 2021 at 11:30PM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग के IPL 2021 सत्र के दूसरे हाफ में भी ऋषभ पंत की टीम ने शानदार शुरुआत की है। उसने इस चरण के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। मौजूदा आईपीएल 2021 पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे ऊपर है।
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 9 7 2 0 0 14 +0.613
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 8 6 2 0 0 12 +1.223
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) 8 5 3 0 0 10 -0.706
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 8 4 4 0 0 8 +0.071
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 8 4 4 0 0 8 -0.154
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) 8 3 5 0 0 6 +0.110
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 8 2 6 0 0 6 -0.345
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 8 1 7 0 0 2 -0.689

'गब्बर' धवन की हैदराबाद के खिलाफ दबंगई, कोहली, रोहित और वॉर्नर का तोड़ा रेकॉर्ड September 22, 2021 at 07:23AM

दुबईदिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ओपनर शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सीजन के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रन बनाते हुए एक खास रेकॉर्ड बनाया। टूर्नामेंट के पहले हाफ में धांसू बैटिंग करने वाले धवन ने उसी अंदाज में दूसरे हाफ का भी आगाज किया और हैदराबाद के खिलाफ 37 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का उड़ाया। इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप भी वापस पा ली। धवन के नाम फिलहाल 9 मैचों में 422 रन हो गए हैं। यही नहीं, यह लगातार छठा सीजन है, जब गब्बर ने 400 से अधिक का स्कोर किया है। ओवरऑल 8वीं बार ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 2011, 2012, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में 400 से अधिक स्कोर किया है। इस मामले में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है। इन तीनों के नाम 7-7 सीजन में ऐसा करने का रेकॉर्ड है। हालांकि, सबसे अधिक 9 सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना के नाम है। लगातार छठे सीजन में 400 से अधिक का स्कोर
  • 2016 - 501 रन
  • 2017 - 479 रन
  • 2018 - 497 रन
  • 2019 - 521 रन
  • 2020 - 618 रन
  • 2021 - 422 रन*
आईपीएल के इस मैच की बात करें तो दिल्ली के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। उसकी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने तीन और एनरिच नॉर्त्जे और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

वीडियो: केन विलियमसन ने पकड़ा पृथ्वी साव का शानदार कैच, गावस्कर को याद आया कपिल देव का 1983 का वह ऐतिहासिक कैच September 22, 2021 at 06:35AM

दुबई बुधवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 134 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और पृथ्वी साव ने तेज शुरुआत की। साव हालांकि अपनी पारी को आगे नहीं ले पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए। साव को कुछ किस्मत का साथ भी मिल रहा था। लेकिन आखिर खलील अहमद की एक धीमी गेंद पर साव खुद पर काबू नहीं रख पाए और केन विलियमसन ने उनका शानदार कैच पकड़ा। इस कैच को देखकर कॉमेंट्री कर रहे को 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में कपिल देव के उस कैच की याद आ गई जिसे लपककर उन्होंने विवियन रिचर्ड्स को आउट किया था। कैसे आउट हुए साव खलील अहमद की एक स्लो बॉल पर साव ने बड़ा शॉट खेलने की। गेंद हवा में ऊपर गई। केन विलियमसन ने गेंद के साइड में दौड़ लगाते हुए कैच पकड़ लिया। साव ने अक्रॉस द लाइन शॉट खेला और इस बार गेंद बल्ले के बीच में नहीं आई और इस वजह से उसे लंबाई से ज्यादा ऊंचाई मिली। साव ने 11 रन की पारी में 8 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए। हालांकि एक चौका बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गया था। कैसे किया था कपिल ने कैच 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में कपिल देव ने भी मदन लाल की गेंद पर विवियन रिचर्डस का ऐसा ही शानदार कैच लपका था। गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि कपिल भी यूं ही गेंद के साइड में भागे थे। इससे आपको गेंद पर नजर बनाए रखने में आसानी होती है। 1983 के वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के सामने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की धाकड़ टीम थी। भारत ने सिर्फ 183 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए रिचर्ड्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। इस धाकड़ बल्लेबाज ने मदन लाल की एक गेंद को पुल करने की कोशिश की। वह शॉट को मिसटाइम कर गए और गेंद ऑन साइड में गई। कपिल ने पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए एक शानदार कैच लपका था। उस कैच ने भारत को मैच में वापसी करवा दी थी। रिचर्डस ने 28 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 33 रन बनाए थे। अंत में भारत ने वेस्टइंडीज को 140 पर ऑल आउट कर दिया था और पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। दिल्ली के बोलर्स ने किया हैदराबाद को सस्ते में रोका आईपीएल के इस मैच की बात करें तो दिल्ली के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। उसकी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने तीन और एनरिच नॉर्त्जे और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

शास्त्री ने कोहली को सफेद गेंद की कप्तानी छोड़ने का दिया था सुझाव : रिपोर्ट September 22, 2021 at 05:50AM

नई दिल्ली एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को सफेद गेंद यहां तक की वनडे की भी कप्तानी छोड़ने और बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी जारी रखने के लिए कहा। इंडिया अहेड के अनुसार, कोच द्वार यह सुझाव कोहली को प्रेरित करने के लिए दिया था जिससे कि वह दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज बने रहें। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'कोहली की कप्तानी के बारे में बात तब शुरू हुई जब भारत ने अपने नियमित कप्तान के बिना ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी। अब यह भी संकेत देता है कि कोहली को 2023 से पहले किसी समय एकदिवसीय कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है यदि चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं।' उन्होने कहा, 'शास्त्री ने लगभग छह महीने पहले कोहली से बात की थी। लेकिन कोहली ने शास्त्री की बात नहीं मानी। वह अभी भी वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व करने के इच्छुक हैं और इसीलिए उन्होंने केवल टी20 से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। यहां तक कि बोर्ड भी इस बात पर चर्चा कर रहा था कि कोहली को एक बल्लेबाज के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास अभी भी एक खिलाड़ी के रूप में बहुत कुछ बचा है।'

गावस्कर ने दी किस्मत बदलने वाली सलाह, क्या मानेंगे संजू सैमसन? September 22, 2021 at 06:35AM

नई दिल्लीदिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को शुरू से ही अपनी आक्रामक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की जरूरत है। उनका कहना है कि शॉट चयन सैमसन की सबसे बड़ी दिक्कत है। 26 वर्षीय बल्लेबाज ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अब तक केवल एक वनडे और 10 टी20 मैच ही खेले हैं। गावस्कर ने एक चैट में कहा, 'जिस चीज ने उसे गिराया है वो है शॉट चयन। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, वह ओपनिंग पर नहीं खेलते हैं। सैमसन दूसरे या तीसरे नंबर पर उतरते है और वह पहली गेंद को मैदान से बाहर हिट करना चाहते हैं। यह असंभव है। यह बिल्कुल असंभव है, भले ही आप फॉर्म में हों। सैमसन मंगलवार को चार रन बनाकर बल्ले से नाकाम रहे थे।' गावस्कर ने आगे कहा कि सैमसन को खुद को और समय देने की जरूरत है और वह केवल अपने शॉट्स के चयन पर काम करके ही अपने स्वभाव में सुधार कर सकते है। सैमसन ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में शतक लगाया था। गावस्कर ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें ध्यान देने होगा। मैंने हमेशा कहा है कि बहुत सारे शॉट चयन स्वभाव को उबालते हैं। इसलिए, उनका आगे बढ़ने और भारत के लिए एक नियमित खिलाड़ी बनने के लिए शॉट चयन उतना ही बेहतर होना चाहिए।'

अफगानिस्तान की सात महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में शरण ली September 21, 2021 at 09:44PM

मेलबर्न तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान की सात महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी मेलबर्न में बस गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई ताइक्वांडो संघ की मुख्य कार्यकारी हीथर गैरियोक ने यह जानकारी दी। गैरियोक ने बुधवार को कहा कि इन महिला खिलाड़ियों ने पृथकवास का समय पूरा कर लिया है। इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की गई है लेकिन तोक्यो ओलिंपिक में अफगानिस्तान की किसी महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया था। गैरियोक ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान क्रेग फोस्टर ने इन खिलाड़ियों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में ऑस्ट्रेलियाई सरकार, ऑस्ट्रेलियाई ताइक्वांडो और ओसेनिया ताइक्वांडो के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने कहा, ‘हमें वास्तव में खुशी है कि ये महिला खिलाड़ी सुरक्षित हैं और अफगानिस्तान से बाहर निकालने में मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार और ओसेनिया ताइक्वांडो की आभारी हैं। इन महिला खिलाड़ियों की जान खतरे में थी।’ इन खिलाड़ियों में से एक फातिमा अहमदी ने अफगानिस्तान से बाहर निकालने में मदद करने वाले सभी पक्षों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया आकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। हम यहां बिना किसी खतरे के सुरक्षित हैं।’ अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी उन दर्जनों खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें रिपोर्टों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए वीजा दिया गया था।

अब बैट्समैन नहीं बैटर बोलिए जनाब:क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC ने कहा- क्रिकेट सभी के लिए एक समान, पुरुष और महिलाओं में अंतर सही नहीं September 22, 2021 at 04:20AM

माइकल वॉन का IPL पर तंज:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले-कोरोना के कारण भारत-इंग्लैंड टेस्ट कैंसिल हुआ, मैं गारंटी देता हूं IPL पर कोई असर नहीं होगा September 22, 2021 at 03:53AM

DC vs SRH LIVE: हैदराबाद को बड़ा झटका, पविलियन लौटे कप्तान केन विलियमसन September 22, 2021 at 03:43AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का 33वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है।

रोहित और पंड्या की फिटनेस बेहतर, KKR के खिलाफ खेलने पर अब भी संदेह September 22, 2021 at 01:04AM

अबु धाबी मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टीम के गुरुवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। रोहित घुटने में दर्द और हार्दिक मामूली चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे जिसमें कायरन पोलार्ड ने टीम की अगुआई की थी। बोल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वे दोनों बहुत अच्छी स्थिति में हैं। जहां तक उनके अगले मैच में खेलने की बात है तो मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता लेकिन प्रतिदिन उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वे दोनों मुंबई के लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम जल्द से जल्द उनकी टीम में वापसी चाहते हैं।’ बोल्ट ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में रोहित की बहुत कमी खली लेकिन उन्होंने इस स्टार सलामी बल्लेबाज को विश्राम देने के टीम प्रबंधन के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘उनके अनुभव और इस प्रारूप में प्रदर्शन को देखते हुए उनकी बहुत कमी खली लेकिन आगे काफी क्रिकेट खेली जानी है और इसलिए उनकी शत प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित करने के लिये यह सही फैसला था।’

अफगानिस्तानी T20 टीम की कप्तानी छोड़ IPL खेलने आए राशिद:तालिबान ने IPL देखने पर भी बैन लगा रखा है; नबी-मुजीब नहीं आए,  लेकिन राशिद मस्ती में प्रैक्टिस करते दिखे September 22, 2021 at 03:03AM

डीसी vs एसआरएच लाइव स्कोर: हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला September 22, 2021 at 03:24AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का 33वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। मैच से ठीक पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए SRH के तेज गेंदबाज टी. नटराजन के संपर्क में आए ऑलराउंडर विजय शंकर भी आइसोलेट हैं। ऐसे में टीम दो अहम खिलाड़ियों के बिना उतरी है। scorecad अय्यर की वापसी से मजबूत दिल्लीश्रेयस अय्यर की वापसी से मजबूत बनी दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान को नए सिरे से शुरू करेगी तो उसका लक्ष्य पहले चरण की लय को बरकरार रखना होगा। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने पहले चरण का अंत जीत से किया था और वह यूएई में भी जीत से शुरुआत करना चाहेगी। ऐसा करने के लिए उसके पास अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी अच्छे आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और सनराइजर्स भी अपवाद नहीं होगा। दिल्ली के आठ मैचों में 12 अंक हैं जबकि सनराइजर्स के सात मैचों में केवल दो अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है। शिखर का चैलेंजओपनर शिखर धवन (380 रन) चयनकर्ताओं को गलत ठहराने के लिए बेताब होंगे जिन्होंने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी। वह युवा पृथ्वी साव के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। श्रेयस के चोट से उबरने के बाद वापसी करने से दिल्ली का मध्यक्रम मजबूत हुआ है जिसमें ऋषभ,स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस के अलावा शिमरॉन हेटमायर भी शामिल हैं। दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है जिनमें अवेश खान और कागिसो रबाडा ने पहले चरण में कमाल की गेंदबाजी की थी। रबाडा पावरप्ले और डेथ ओवर्स में प्रभावी गेंदबाजी करते रहे हैं। कॉम्बिनेशन का पंगाटीम ने पहले चरण में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन जब वे दूसरे चरण में उतरेंगे तो टीम कॉम्बिनेशन को लेकर उन्हें बहुत माथापच्ची करनी होगी। श्रेयस फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं जिससे मिडल ऑर्डर में उनके पास एक और मजबूत विकल्प जुड़ गया है। देखना होगा कि हेड कोच इस पर किस तरह से काम करते हैं। उधर लंबे समय से भारत के टी20 टीम से बाहर रहे अश्विन को अचानक टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर लिया गया है। अब जब अश्विन आईपीएल में उतरेंगे तो उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। वॉर्नर की बढ़ी जिम्मेदारीसनराइजर्स को आगे बढ़ने के लिए अब हर मैच को नॉक आउट की तरह समझकर खेलना होगा। टीम को जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी जिन्होंने दूसरे चरण से हटने का फैसला लिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। केन विलियमसन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, केदार जाधव, अब्दुल समद और विजय शंकर से भी टीम को अच्छे योगदान की जरूरत है। गेंदबाजी में उसकी अगुआई राशिद खान करेंगे जिन्हें दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में दिल्ली के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए अनुशासित प्रदर्शन करना होगा। एक्स फैक्टरदिल्ली कैपिटल्स: टीम के सबसे बड़े गेम चेंजर कप्तान ऋषभ पंत ही हैं। बल्ले के साथ क्रीज पर पंत की मौजूदगी जीत का टिकट पक्का करती है। आईपीएल में उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 149.80 का है। सनराइजर्स हैदराबाद: इस टीम को संकट के दौर से बाहर निकालने के लिए जरूरी है कि डेविड वॉर्नर का बल्ला गरजे। इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के नाम आईपीएल में चार सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी हैं।

कप्तान के तौर पर विराट को कौन करेगा रिप्लेस? RCB के पास हैं ये विकल्प, तीसरा करेगा हैरान September 22, 2021 at 02:33AM

नई दिल्लीविराट कोहली (Virat Kohli Can Step Down As RCB Captain) को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर के अनुसार, दिनेश कार्तिक (KKR) और डेविड वॉर्नर (SRH) की तरह विराट कोहली को भी IPL के बीच रास्ते में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से हटाया जा सकता है। अगर कोहली को कप्तानी से IPL के बीच में ही हटाया जाता है या वह कप्तानी छोड़ते हैं तो फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि RCB का अगला लीडर कौन होगा? सीजन के बीच में कप्तान बदलने की स्थिति में RCB के पास सीमित विकल्प हैं। आइए उनपर नजर डालते हैं... 1. एबी डिविलियर्स (AB De Villiers, RCB IPL 2021)विराट की जगह टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी एबी डिविलियर्स सबसे पहले उम्मीदवार होंगे। टीम में उनका काफी सम्मान है, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार न करें। दरअसल, डिविलियर्स और कोहली काफी करीबी दोस्त हैं। हो सकता है कि डिविलियर्स अपने मित्र के सम्मान में ऐसा करने से इनकार कर दें। 2. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal, RCB IPL 2021)टीम में वरिष्ठता के आधार पर देखा जाए तो युजवेंद्र चहल भी विकल्प हो सकते हैं, लेकिन चहल के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है और फ्रैंचाइजी उन्हें कप्तान मैटेरियल मानती है या नहीं, काफी कुछ इसपर भी निर्भर होगा। चहल आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, उन्होंने 106 मैचों में 125 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, चहल भी एबी डिविलियर्स की राह चल सकते हैं। उन्हें भी कोहली के काफी करीब माना जाता है। 3. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal, RCB IPL 2021)इस लिस्ट में सबसे खास नाम युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल का है। श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स), ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स) और संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) जैसे युवा कप्तानों को नियुक्त करने के हाल के दिनों में देखी गई प्रवृत्ति के बाद यंगस्टर देवदत्त पडिक्कल भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। कर्नाटक का यह बल्लेबाज पिछले कुछ सत्रों में आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा है और उसे कोहली के पसंदीदा में से एक माना जाता है। 2013 में बने थे कप्तान, ऐसा रहा प्रदर्शनविराट को 2013 के आईपीएल सीजन से पहले निवर्तमान कप्तान डेनियल विटोरी के उत्तराधिकारी के रूप में आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया गया था। तब से टीम ने कोहली की कप्तानी में 132 मैचों में से 62 मैच जीते हैं। 66 मैचों में हार और 4 बेनतीजे रहे। उनकी कप्तानी में टीम 2016 में रनरअप रही थी, जबकि पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके अलावा उसका सफर लीग स्टेज तक ही सीमित रहा है। इसलिए उठता रहा है कोहली कप्तानी में पर सवालमौजूदा दौर में विराट कोहली का बल्लेबाज के तौर पर कद सबसे बड़ा माना जाता है, लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। उनके पूर्व साथी और केकेआर को दो बार खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर लगातार कोहली पर हमलावर रहे हैं। गंभीर की दलील है कि खिलाड़ी 6-7 सीजन टीम की कप्तानी करता है, लेकिन खिताब नहीं दिला पाता है। ऐसे में फ्रैंचाइजी क्यों कोहली को कप्तान बनाए रखे है और कोहली को ऐसे में खुद ही पीछे हट जाना चाहिए। रोहित शर्मा का दिया जाता है उदाहरण दूसरी ओर, टीम इंडिया के T20 टीम के कप्तान बनने की राह पर चल रहे रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को रेकॉर्ड 5 बार चैंपियन बनाया है। सीजन के शुरू होने पर हमेशा इस बात पर चर्चा जरूर होती है कि RCB का प्रदर्शन कैसा होगा? उनकी अकसर रोहित से तुलना की जाती है। कोहली ने हाल ही में अपना IPL करियर का 200वां मैच खेला। रोचक बात यह है कि ये सभी मैच उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेले हैं।

वीडियो: पंजाब किंग्स पर जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कार्तिक त्यागी और चेतन सकारिया का शर्टलेस डांस September 22, 2021 at 03:37AM

दुबई राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को दो रन से हरा दिया। राजस्थान के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन दिया। पंजाब किंग्स को जीत के लिए चार रन चाहिए थे लेकिन त्यागी की धाकड़ गेंदबाजी के आगे वे पस्त हो गए। दुबई के स्टेडियम में इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम जीता हुआ मुकाबला हार गई। राजस्थान की टीम ने 185 रन बनाए थे और पंजाब के सामने 186 का लक्ष्य था। उन्हें आखिरी ओवर में जीत के लिए चार रन चाहिए थे लेकिन त्यागी ने पंजाब को जीत से वंचित रखा। कार्तिक त्यागी ने दुबई में इस जीत के बाद शानदार तरीके से जश्न मनाया। त्यागी के साथ राजस्थान रॉयल्स के अन्य तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में शर्टलेस डांस किया। राजस्थान रॉयल्स ने टीम के ड्रेसिंग रूम से जीत के जश्न का एक वीडियो जारी किया। इसमें कार्तिक त्यागी और चेतन सकारिया अपनी शर्ट के बिना डांस कर रहे थे। यशस्वी जायसवाल ने हालांकि अपनी शर्ट पहनी हुए थी लेकिन वह इन दोनों के बीच मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने टि्वटर पर वीडियो जारी किया है और उसके साथ कैप्शन दिया है, 'सीधा ड्रेसिंग रूम से। #HallaBol| #RoyalsFamily | #IPL2021

बायो बबल फेल, IPL फिर कोरोना पॉजिटिव:मौजूदा सीजन में अभी तक 8 खिलाड़ी समेत कुल 13 हुए कोरोना संक्रमित, BCCI के सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल September 22, 2021 at 02:04AM

प्रो कबड्ड़ी लीग में दिखेगा नागौरी छोरे का कमाल:भारतीय सेना में जवान कमलेश झुंझाडिया को प्रो कबड्ड़ी लीग के ऑक्शन में यु मुंबा टीम ने बतौर रायडर खरीदा; 8 लाख रूपये में लगी बोली September 22, 2021 at 01:47AM

POLL: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कौन जीतेगा आज का मैच? September 22, 2021 at 02:34AM

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कौन जीतेगा आज का मैच?

भारत का क्रिस गेल है ये राजस्थानी बल्लेबाज:महिपाल लोमरोर ने पहले आदिल रशीद को मारे 2 लगातार छक्के, फिर हुड्डा के 1 ओवर में ठोके 24 रन; VIDEO भी देखिए September 22, 2021 at 12:27AM

IPL के बीच में जाएगी कोहली की कप्तानी? पूर्व क्रिकेटर बोले- कार्तिक-वॉर्नर जैसा होगा हाल September 22, 2021 at 01:38AM

नई दिल्लीविराट कोहली के फैंस के लिए एक और बुरी खबर आ सकती है। एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मानें तो ऐसी संभावना है कि कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चल रहे यूएई चरण के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी से हटाया जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से ठीक पहले विराट कोहली ने सीजन के अंत में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। अबू धाबी में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट आसानी से आत्मसमर्पण करते दिखे। आरसीबी IPL 2021 के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में केकेआर के खिलाफ सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह आईपीएल में आरसीबी का छठा सबसे कम स्कोर था। कोहली की टीम को इयान मोर्गन की अगुवाई वाली केकेआर से नौ विकेट से शर्मनाक हार मिली थी। कोहली (4 गेंदों पर 5 रन) मैच के दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हो गए। 32 वर्षीय बल्लेबाज स्टंप्स के सामने फंस गया था। उन्होंने DRS भी लिया, लेकिन टीवी रीप्ले में भी वह आउट हुए। इस बारे में पूर्व क्रिकेटर ने न्यूज एजेंसी आईएएएनएस से कहा- जिस तरह से वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रहे थे, उसे देखिए। ऐसा लगता है कि वह अभी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि उन्हें सीजन के बीच में ही हटाया जा सकता है। यह पहले भी अन्य टीमों के साथ हुआ है- जैसे केकेआर में दिनेश कार्तिक और सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वॉर्नर, अन्य। उन्हें या तो हटा दिया गया या वे बीच रास्ते से हट गए। यह आरसीबी में भी हो सकता है... मैच देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है। एक और खराब खेल और आप आरसीबी की कप्तानी में तुरंत बदलाव देख सकते हैं।

MCC का फैसला- अब बैट्समैन की जगह बैटर शब्द का होगा इस्तेमाल, क्रिकेट के नियमों में बदलाव September 22, 2021 at 01:25AM

दुबई मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की। उसने क्रिकेट के नियमों में बदलाव करते हुए बैट्समैन या बैट्समेन के स्थान पर जेंडर न्यूट्रल टर्म 'बैटर' या 'बैटर्स' इस्तेमाल करने का ऐलान किया है। इन बदलावों को MCC कमिटी ने अप्रूव कर दिया है। इससे पहले क्लब की विशेष लॉ सब-कमिटी ने इस पर फैसला लिया था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'MCC को लगता है कि जेंडर न्यूट्रल शब्दावली इस्तेमाल करने से क्रिकेट के इस स्टेटस को नई ताकत मिलेगी कि वह सबके लिए है। ये बदलाव इस दिशा में पहले से ही चले आ रहे विकास क्रम का एक हिस्सा है। इसके साथ ही यह खेल के प्रति MCC की एक वैश्विक जिम्मेदारी का भी हिस्सा है।' ये बदलाव फौरन प्रभाव में आ गए हैं और लॉर्ड्सडॉटओरजी/लॉअ्ज पर भी इन्हें पब्लिश कर दिया गया है। कई सरकारी संस्थाएं और मीडिया संस्थाएं पहले ही प्लेइंग कंडीशन और रिपोर्टिंग में बैटर शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं।

आखिरी टेस्ट कैंसल होने की टीस, इंग्लिश क्रिकेटर ने नटराजन का हवाला दे पूछा- IPL तो रद्द नहीं होगा? September 22, 2021 at 12:52AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दूसरे हाफ पर भी महामारी कोविड-19 का साया आ गया है। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले आज के मुकाबले से ठीक पहले तेज गेंदबाज टी नटराजन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, बीसीसीआई ने कहा कि टीम का शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर तंज कसते हुए कहा- देखते हैं आईपीएल पिछले टेस्ट (भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट) की तरह रद्द होता है या नहीं ! मैं गारंटी देता हूं कि यह नहीं होगा। बता दें कि हेड कोच रवि शास्त्री सहित सपोर्ट स्टाफ के कोविड-19 का शिकार होने पर टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया था। सीरीज में भारत 2-1 से आगे था। दूसरी ओर, घुटने की सर्जरी से वापसी कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन के साथ उनके छह करीबी संपर्कों को भी क्वारंटीन में भेज दिया गया है जिसमें ऑलराउंडर विजय शंकर भी शामिल हैं। बीसीसीआई विज्ञप्ति के अनुसार, ‘सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी टी नटराजन आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 पॉजिटिव आया है। खिलाड़ी ने खुद को बाकी की टीम से अलग कर लिया है और उसे अभी कोई लक्षण नहीं है।’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बाकी की टीम का स्थानीय समयानुसार आज सुबह पांच बजे आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें करीबी संपर्क भी शामिल हैं। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।’ इसके अनुसार, ‘जिसके परिणामस्वरूप सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज रात को होने वाला मैच दुबई में दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा।’ चिकित्सा टीम द्वारा करीबी संपर्कों में विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वैनन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और पेरियासैमी गणेशन (नेट गेंदबाज) को पाया गया। मई में भारत में बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद आईपीएल रोक दिया गया था जो रविवार से यहां बहाल हुआ है।

Explainer: क्या होता है स्लो ओवर रेट, किसे कितना लगता है जुर्माना, जानें सबकुछ September 21, 2021 at 11:40PM

नई दिल्ली यदि आप क्रिकेट फैन हैं तो आपके लिए स्लो ओवर रेट कोई नया शब्द नहीं होगा। अक्सर आपने सुना होगा कि फलां कप्तान या फलां टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना ठोका गया। बीती रात आईपीएल में संजू सैमसन भी इसके जद में आ गया। इससे पहले आईपीएल के मौजूदा सीजन में ही रोहित शर्मा, एमएस धोनी, मॉर्गन और विराट कोहली पर भी 12-12 लाख की पेनल्टी लग चुकी है। ऐसे में चलिए आज आपको इस स्लो ओवर रेट के बारे में बताते हैं। जानते हैं इनके नियमों के बारे में और ये भी समझते हैं कि आखिर क्रिकेट जैसे खेल में इसकी क्या जरूरत है। स्लो ओवर रेट का मतलब क्या है?हिंदी में इसे धीमा ओवर रेट भी कहते हैं। ओवर रेट मतलब बोलिंग साइड द्वारा एक घंटे में फेंकी गई ओवर्स की औसत संख्या। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक वनडे और टी-20 में एक घंटे के भीतर 14.11 ओवर तो टेस्ट में 14.28 ओवर फेंकना होता है। एकदिवसीय मुकाबलों में बोलिंग साइड को 50 ओवर फेंकने के लिए 3.5 घंटे दिए जाते हैं। टी-20 में उम्मीद की जाती है कि टीम एक घंटे और 25 मिनट में एक पारी खत्म कर दे। क्या आईपीएल में नियम अलग हैं?इंडियन प्रीमियर लीग अलग फॉर्मेट में खेला जाता है। दो स्ट्रेटिजिक टाइम आउट होते हैं, इसमें ढाई मिनट खर्च होते हैं। बोलिंग साइड को 14.11 का ओवर रेट बरकरार रखना होता है ताकि 20 ओवर का कोटा डेढ़ घंटे में फेंकने का लक्ष्य होता है। बारिश और दूसरे हालातों के चलते अगर देरी हुई तो ओवर रेट मीटर उसी वक्त रोक दिया जाता है। स्लो ओवर रेट की सजा क्या है?पहली बार दोषी पाए जाने पर सिर्फ 12 लाख का फाइन लगता है। दोबारा यही गलती करने पर जुर्माने की राशि 12 से बढ़कर 24 लाख हो जा जाती है। अगर अगली बार भी कप्तान फटाफट ओवर नहीं करवा पाते हैं तो एक मैच का प्रतिबंध लग जाएगा। साथ ही साथ 24 की जगह 30 लाख रुपये भी भरने पड़ेंगे। स्लो ओवर रेट में कप्तान अकेले जिम्मेदार नहीं होता इसलिए पूरी टीम पर भी फाइन ठोकने का प्रावधान है। दूसरी गलती पर टीम के हर खिलाड़ी को छह-छह लाख या 25 फीसदी मैच फीस जो भी कम हो उसे काट लिया जाता है। इसी तरह तीसरी गलती पर हर प्लेयर की 50 फीसदी मैच फीस या 12 लाख रुपए जो भी कम हो उसे काटा जाता है।

IPL में फिर घुसा कोरोना, रद्द हो सकता है आज का मैच, SRH के नटराजन निकले पॉजिटिव September 21, 2021 at 11:48PM

दुबई IPL में एक बार फिर कोरोना घुस गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज होने वाले मुकाबले में संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के टी. नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नटराजन को पूरी टीम से अलग रखा गया है। वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं। हालांकि IPL की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि आज का मैच होगा। मेडिकल टीम ने कुल छह खिलाड़ियों की पहचान की है जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इनके नाम हैं- 1. विजय शंकर- खिलाड़ी 2. विजय कुमार- टीम मैनेजर 3. श्याम सुंदर जे - फिजियोथेरेपिस्ट 4. अंजना वी. - डॉक्टर 5. तुषार केदार - लॉजिस्टिक्स मैनेजर 6. पी. गणेशन - नेट बोलर बाकी खिलाड़ियों और अन्य का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है और उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। IPL के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि आज शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच पूर्व समय पर होगा।