Monday, March 22, 2021

संजय मांजरेकर की विराट कोहली को सलाह, 'बाहर की बातों' पर थोड़ा शांत होकर करें रिऐक्ट March 22, 2021 at 07:21PM

नई दिल्ली संजय मांजरेकर ने को सलाह दी है कि वह लोगों के रिऐक्शन को फालतू की बातें कहने से बचें। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने मांजरेकर ने कोहली को 'बाहर की बातों' पर संभलकर रिऐक्शन देने को कहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज की पूर्व संध्या पर विराट कोहली ने केएल राहुल की फॉर्म पर पूछे गए सवाल के जवाब में टीम से बाहर की बातों को 'फालतू' कहा था। हालांकि, मांजरेकर ने कहा कि लोगों की राय भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा है और इसे जरूर सम्मान दिया जाना चाहिए। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मांजरेकर ने लिखा कि विराट जिन्हें फालतू की बातें कह रहे हैं कि वह असल में किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन पर लोगों की राय है। उन्होंने लिखा, 'बाहर की बातें जिन्हें विराट कोहली फालतू कह रहे हैं वास्तव में सार्वजनिक प्रदर्शन पर लोगों की प्रतिक्रिया है। और यह हमेशा से ही ऐसी है। जब आप अच्छा खेलते हैं तो यह आपकी तारीफ करते हैं और खराब खेलने पर आलोचना करते हैं।' मांजरेकर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण दिया। मांजरेकर ने कहा, 'विराट को इस पुरानी सच्चाई को संयम और परिपक्वता से साथ स्वीकार करना चाहिए। जैसे धोनी ने किया था।' भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल सीरीज का पहला मैच पुणे में मंगलवार को खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले टेस्ट और टी20 इंटरनैशनल दोनों सीरीज में मेहमान टीम को मात दी है। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले विराट ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसी दौरान उन्होंने केएल राहुल के आउट ऑफ फॉर्म होने के सवाल पर रिऐक्शन देते हुए टीम से बाहर की बातों को 'फालतू' कहा था। ।

India vs England 1st ODI: टेस्ट जीता, टी20 जीता अब वनडे सीरीज पर टीम इंडिया की निगाह March 22, 2021 at 04:17PM

पुणेटेस्ट और टी20 में शानदार वापसी कर सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम पचास ओवर्स के फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत से शुरुआत करने की कोशिश करेगी। उसकी नजरें चैंपियन को तीन-शून्य से शिकस्त देकर वनडे रैंकिंग्स में टॉप पोजिशन हासिल करने पर भी होगी। इंग्लैंड फिलहाल 123 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी की वनडे रैंकिंग्स में पहले स्थान पर है। भारतीय टीम के पास 117 अंक हैं और इतने ही अंक न्यूजीलैंड के पास भी हैं। हालांकि, दशमलव की गणना में भारत की रैंकिंग्स 2 है। भारत अगर तीनों वनडे मैच जीत लेता है तो उसके खाते में 120 अंक हो जाएंगे और वह नंबर वन पर पहुंच जाएगा। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिसल जाएगा। शिखर के लिए अग्निपरीक्षा: शिखर के लिए विशेषकर यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। यह 35 वर्षीय ओपर अहमदाबाद में पहले टी20 इंटरनैशनल में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा जिसके बाद उन्हें अन्य मैचों में मौका नहीं दिया गया। भारत के पास टॉप ऑर्डर में कई विकल्प मौजूद हैं। शुभमान गिल अभी टीम में हैं जबकि पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल भी अपना दावा पेश कर रहे हैं और ऐसे में शिखर के लिए यह मैच अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। वनडे फॉर्मेट में शिखर को अपनी पारी का संवारने का समय मिल जाता है और ऐसे में दिल्ली का यह अनुभवी बैट्समैन आज फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेगा। सूखा खत्म होने का इंतजार जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो वह इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को ही आगे बढ़ाएगी क्योंकि इस वर्ष 50 ओवर्स के फॉर्मेट में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है। कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी पारियां खेलीं और वनडे में भी वह बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे क्योंकि उन्होंने वनडे में अपना आखिरी और 43वां शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था। विराट शतक का इंतजार यहां समाप्त करना चाहेंगे। दो मुंबईकरों में होगा चुनाव केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के अंतिम इलेवन में जगह बनाने की संभावना है। राहुल को हालांकि मिडल ऑर्डर में उतारा जाएगा। वह पिछले साल से मध्यक्रम में ही खेल रहे हैं। पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के साथ हार्दिक पंड्या के साथ लोअर मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभानी होगी। ऐसी स्थिति में अंतिम इलेवन में एक जगह के लिए मुंबई के श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे। उनके साथ शार्दुल ठाकुर को नई गेंद का जिम्मा दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में हैं, जिनकी कप्तान कोहली पहले ही प्रशंसा कर चुके हैं। हो सकता है कि उन्हें मौका मिल जाए। नंबर्स गेम में कौन है भारीकुल मैच: 100 भारत जीता- 53 इंग्लैंड जीता- 42 टाई - 2 रद्द - 3
  • 2010 के बाद से अभी तक भारत ने अपनी सरजमीं पर केवल तीन ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई हैं।
  • 2017 में भारत और इंग्लैंड की टीमें जब पुणे में पिछली बार भिड़ी थीं, तब भारत ने 351 के टारगेट को हासिल किया था
  • 4- वनडे सेंचुरी लगाई हैं युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ। इन दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए ये सर्वाधिक शतक हैं। 3 शतक के साथ विराट कोहली और जो रूट दूसरे पर हैं।
पिच और मौसम कैसा रहेगा पुणे की पिच बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां अभी तक केवल चार वनडे ही खेले गए हैं। इनमें से तीन बार टीमें अपने टोटल को 300 के पार ले गई हैं। दिन में तापमान 35 डिग्री के ऊपर जाएगा। शाम होने के बाद थोड़ी राहत होगी लेकिन ओस की वजह से बोलिंग टीम को परेशानी हो सकती है। संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), शिखर धवन,विराट कोहली (कैप्टन), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कुरन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, मार्क वुड

रोहित के साथ ओपनिंग के सवाल पर बदले कोहली के सुर, बोले कोई गारंटी नहीं March 22, 2021 at 05:28PM

पुणे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनैशनल में जीत के बाद कहा था कि वह इस छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना चाहेंगे। हालांकि सोमवार को कोहली के इस बयान में कुछ बदलाव नजर आया। सोमवार को विराट ने कहा कि इस बात की कोई 'गारंटी' नहीं है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में ओपनर की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर कहा, 'जैसा कि रोहित ने कहा था कि यह रणनीतिक फैसला था, लेकिन हां, हमें साथ में बैटिंग करना पसंद है। लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा।' कोहली ने आगे कहा, 'मैं ओपनर के तौर पर अपनी भूमिका को समझने की कोशिश भी कर रहा हूं। टी20 क्रिकेट में मैं पहले भी इसे सफलतापूर्वक कर चुका हूं। इससे शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को अपना नैसर्गिक खेल दिखाने का मौका मिलता है। अगर वह ऐसा खेलना जारी रखते हैं तो मैं कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं। हम वर्ल्ड कप के करीब पहुंच कर इस पर चर्चा करेंगे।' वनडे में रोहित-शिखर ही बेस्ट: विराट ने वनडे सीरीज में ओपनिंग जोड़ी के सवाल पर कहा, 'शिखर और रोहित निश्चित रूप से पारी शुरू करेंगे। जब वनडे क्रिकेट की बात आती है, तो मुझे नहीं लगता कि रोहित और शिखर के एक साथ खेलने पर कोई समस्या या संदेह है।'

इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम्स 2021:दाैड़ में किसान के बेटे धीरज पटेल ने नेपाल में जीता गोल्ड, फौजी डिफेंस चित्तौड़गढ़ ने दिया प्रशिक्षण March 22, 2021 at 12:30PM

जून में वर्ल्ड गेम्स में खेलने जाएंगे, भेहणा गांव का है धीरज

केएल राहुल की फॉर्म पर सवाल, कोहली ने गाया गाना- 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना' March 22, 2021 at 04:11PM

पुणे भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज मंगलवार से हो रहा है। 23 मार्च को सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला जाएगा। पहले वनडे की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान विराट कोहली एक सवाल के जवाब में गाना गाने लगे। कोहली से जब केएल राहुल की फॉर्म के बारे में सवाल किया गया तो कोहली ने इसका जवाब गाने के जरिए दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। कोहली ने केएल राहुल की फॉर्म को लेकर चल रही चर्चाओं के जवाब में कहा, 'फॉर्म और आउट ऑफ फॉर्म को लेकर मेरे जेहन में एक ही बात आती है। यह वही गाना है, 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों को, कहीं बीत ना जाए रैना।'' केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में काफी खराब फॉर्म में थे। उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 15 रन बनाए थे। इसमें से 14 तो उन्होंने चौथे टी20 इंटरनैशनल मैच में ही बनाए थे। इसके बाद पांचवें मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। राहुल की जगह पांचवें मैच में विराट खुद रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। भारतीय कप्तान ने कहा कि बाहर लोगों में धैर्य नहीं है। उन्होंने कहा, 'क्रिकेट सेट-अप के बाहर के लोगों का अपना नजरिया होता है। लोगों के अपने दिमाग में चल रहा होता है कि प्लेयर के दिमाग में क्या चल रहा होगा। वह जजमेंट बन जाता है। और लोगों को आलोचना सुनने का बहुत शौक हो गया है। तो कोई प्लेयर नीचे होगा तो लोगों को बहुत मजा आता है उसे और नीचे गिराने में। टीम में हमें समझ आता है कि लोगों को कैसे मैनेज करना है।' कोहली ने साफ किया कि टीम प्रबंधन अपने खिलाड़ियों के साथ है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई खिलाड़ी मुश्किल वक्त से गुजर रहा है, ऐसा नहीं है कि आप क्रिकेट खेलना भूला जाते हैं। बस थोड़ा मेंटल क्लरिटी थोड़ी कम हो जाती है उस समय पर और उसी समय अगर आप दुनिया में क्या बात हो रही है के बारे में भी जानते हैं तो यह एक बाहरी फैक्टर आप अपने गेम में डाल रहे हैं।' उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक सिंपल गेम है आपको गेंद को देखना है और मारना है। आपको एक लम्हे में जीना होता है। कोहली ने कहा, 'कौन किस मकसद से बोलता है, क्यों बोलता है। किसका माहौल बनाया जा रहा है। ये सब चीजें बाहर ही रहें तो अच्छा है। टीम में हम ये चीजें नहीं आने देते हैं और न ही आने देंगे।'

फीफा की कमाई:फीफा ने फुटबॉल मैच से ज्यादा कमाई ई-गेमिंग से की, 1930 करोड़ में से 60% वीडियो गेमिंग से आए;कोविड के बावजूद एजुकेशन और डेवलपमेंट पर 3400 करोड़ रुपए खर्च किए March 22, 2021 at 04:19PM

NZ vs BAN: दूसरा वनडे इंटरनैशनल, लाइव स्कोरकार्ड March 22, 2021 at 03:48PM

NZ vs BAN: दूसरा वनडे इंटरनैशनल, लाइव स्कोरकार्ड

पहला वनडे आज:वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद इंग्लिश टीम पहली बार इंडिया से भिड़ेगी, पिछले 5 मैच में 4 बार भारत को हराया March 22, 2021 at 02:32PM

विराट ने अब 'अंपायर्स कॉल' पर उठाए सवाल, बोले-इससे काफी कन्फ्यूजन March 22, 2021 at 01:54AM

पुणे भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फैसला समीक्षा प्रणाली (DRS) में 'अंपायर्स कॉल (मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखना)' की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे बहुत भ्रम की स्थिति बन रही है और एलबीडब्ल्यू से आउट होने का फैसला पूरी तरह से गेंद के स्टंप्स से टकराने पर आधारित होना चाहिए, भले वह मामूली रूप से टकराए। पढ़ें : मौजूदा नियमों के मुताबिक बल्लेबाज के एलबीडब्ल्यू को लेकर दिए गए अंपायर के फैसले पर गेंदबाजी टीम की डीआरएस के दौरान गेंद का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा तीनों स्टंप्स में से किसी एक से टकराना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर अंपायर्स कॉल मान्य होता है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, 'मैं डीआरएस के बिना लंबे समय तक खेला हूं। उस समय अंपायर ने अगर कोई फैसला दिया है तो बल्लेबाज चाहे या ना चाहे वह मान्य होता था।' पढ़ें : उन्होंने कहा, ' मेरे मुताबिक अंपायर्स कॉल से अभी भ्रम की स्थिति हो रही है। जब आप किसी बल्लेबाज को बोल्ड करते है तो आप यह नहीं सोचते है कि गेंद का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा स्टंप्स से टकराए। इसलिए क्रिकेट की बुनियादी समझ से मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई बहस होनी चाहिए। अगर गेंद स्टंप्स से टकरा रही है तो यह आउट होना चाहिए, आप इसे पसंद करे या नहीं, ऐसे में आप समीक्षा गंवा देते हैं।' 'खेल को सरल रखा जाना चाहिए' इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ फील्ड अंपायर के ‘सॉफ्ट सिगनल’ में आउट दिए जाने से की कोहली ने आलोचना करते हुए कहा कि खेल को सरल रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'खेल को सरल होना चाहिए और यह देखा जाना चाहिए कि गेंद स्टंप्स से टकरा रही है या नहीं, यह मायने नहीं रखता कि कितना टकरा रही है, क्योंकि इससे बहुत भम्र हो रहा है। आपको यह सवाल करना होगा कि खेल की भावना क्या है और उसके दिशा-निर्देश क्या हैं, क्योंकि अगर, भारतीय क्रिकेट टीम के साथ विदेशों में ऐसा हुआ है, तो आप खेल भावना को लेकर पूरी तरह से अलग बातचीत करते।' 'बड़े टूर्नामेंटों में इस तरह के अंपायरों के विवादास्पद फैसले से परिणाम प्रभावित होते हैं' कोहली ने कहा कि बड़े टूर्नामेंटों में इस तरह के अंपायरों के विवादास्पद फैसले से परिणाम प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा, 'भविष्य में बड़े टूर्नामेंट के साथ बहुत कुछ दांव पर है, और आप खेल में विवादित चीज नहीं चाहते है क्योंकि नाजुक मोड़ पर आपके पास कोई स्पष्टता नहीं होती है।'

'ब्रोकन बाहुबली'... युवराज सिंह 'गार्ड ऑफ ऑनर' के दौरान डांस को मजबूर, वीडियो हुआ वायरल March 22, 2021 at 01:22AM

नई दिल्ली दिग्गज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स () को हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 () खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम (Saheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेले गए खिताबी मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका को 14 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पढ़ें : इस जीत में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का अहम रोल रहा। युवी ने जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसका कैप्शन लिखा, 'बाहुबली ब्रोकन (Broken bahubali) ।' इस वीडियो में युवराज को होटल के कर्मचारी 'गार्ड ऑफ ऑनर' देते हुए दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म का फेमस गाना बज रहा है। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। युवी के पैर में दाएं पैर में बैंडेज बंधा हुआ है।युवी को मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लग गई। युवराज सिंह और पठान बंधुओं ने लिखी जीत की पटकथा इस जीत में पठान बंधुओं ( यूसुफ और इरफान) के ऑलराउंड प्रदर्शन की अहम भूमिका रही। इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लीजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया। युवराज सिंह ने 41 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए जयसूर्या ने खेली सर्वाधिक 43 रन की पारीश्रीलंका के लिए सनथ जयसूर्या ने 35 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 43 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 21, चमारा सिल्वा ने दो, उपुल थरंगा ने 13, चिंतका जयसिंघे ने 40 और कौशल्या वीरारत्ने ने 38 रन बनाए। यूसुफ पठान ने अर्धशतक बनाने के अलावा 2 विकेट भी चकाए इंडिया लीजेंड्स की ओर से यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने बल्लेबाजी में नाबाद 62 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। यूसुफ ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, मनप्रीत सिंह गोनी और मुनाफ पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया।

इंडिया vs इंग्लैंड पहला वनडे कल:कौन होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर; शिखर धवन, लोकेश राहुल और शुभमन गिल तीनों आउट ऑफ फार्म March 22, 2021 at 12:49AM

टेस्ट, टी20 के बाद वनडे में कब और कहां भिड़ेंगी भारत-इंग्लैंड की टीमें, जानें March 22, 2021 at 12:40AM

पुणे भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान इंग्लैंड () के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज जीतने के बाद अब वनडे सीरीज खेलेगी। 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच मंगलवार को पुणे में खेला जाएगा। कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए वनडे सीरीज में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी। पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे (IND v ENG 1st ODI) इंटरनैशनल मैच कब खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच मंगलवार, 23 मार्च को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टॉस कितने बजे होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टॉस दोपहर 1: 00 बजे होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच कब शुरू होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे कहां खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे पुणे के (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे किस चैनल पर देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे का लाइव स्कोर कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे का लाइव स्कोर और अपडेट्स nbt.in पर देख सकते हैं। भारत का वनडे स्क्वॉड (India vs England ODI Series Squads): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर। इंग्लैंड का वनडे स्क्वॉड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोश बटलर, सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंगसन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, आर. टॉपले, मार्क वुड।

सौरभ और मनु भाकर की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में जीता गोल्ड March 22, 2021 at 12:05AM

नइ दिल्ली सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में ईरान के गोलनोश सेबहातोलाही और जावेद फोरोगी को 16-12 से हराया। दूसरी सीरीज के बाद 18 वर्षीय चौधरी और 19 वर्षीय भाकर 0-4 से पीछे चल रहे थे लेकिन उसने इसके बाद शानदार वापसी की। भारत का वर्तमान प्रतियोगिता में यह पांचवां स्वर्ण पदक है और वह शीर्ष पर बना हुआ है। यह इस जोड़ी का विश्व कप की मिश्रित टीम स्पर्धा में पांचवां स्वर्ण पदक है। ईरानी टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन एक बार जब भारतीय शुरुआती अड़चनों से पार पाने में सफल रहे तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सोने का तमगा हासिल किया। भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा ने तुर्की के सेवाल इलाइदा तारहान और इस्माइल केलेस को 17-13 से हराकर कांस्य पदक जीता। खिताब की प्रबल दावेदार चौधरी और भाकर की भारतीय जोड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह पहली सीरीज में 0-2 से पिछड़ गए। ईरानी टीम ने दूसरी सीरीज के बाद अपना स्कोर दोगुना कर दिया। इसके बाद चौधरी और भाकर ने वापसी की लेकिन ईरानी टीम ने चार शॉट की बढ़त बनाए रखी। एक समय स्कोर 6-10 था लेकिन भारतीय जोड़ी ने लगातार तीन सीरीज जीतकर स्कोर 12-10 कर दिया। एक बार बढ़त हासिल करने के बाद भाकर और चौधरी ने ईरानी टीम को वापसी का मौका नहीं दिया और आखिर में चैंपियन बने। भारतीय जोड़ी क्वालीफाईंग में 384 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही थी। कांस्य पदक के मुकाबले में देसवाल और वर्मा ने शुरू से दबदबा बनाए रखा और पहली चार सीरीज में 8-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद तुर्की की टीम ने अच्छी वापसी की और नौ सीरीज के बाद स्कोर 10-8 कर दिया। भारतीय जोड़ी ने हालांकि हार नहीं मानी और आखिर में कांस्य पदक अपने नाम किया। इससे पहले सुबह इलावेनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।

India vs England: वनडे में जीत से शुरुआत करने उतरेगा भारत, धवन पर होगी निगाह March 21, 2021 at 08:59PM

पुणे टेस्ट और टी20 में शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में जीत से शुरुआत करने की कोशिश करेगी जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने टेस्ट और टी20 में जीत से शुरुआत की थी लेकिन इन दोनों प्रारूपों में वह लय बरकरार रखने में नाकाम रहा था। अब इयॉन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम अपनी इन कमियों को दूर करके दौरे का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। धवन के लिए खास तौर पर यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। यह 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अहमदाबाद में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा जिसके बाद उन्हें अन्य मैचों में मौका नहीं दिया गया। टॉप ऑर्डर में कई विकल्प भारत के पास टॉप ऑर्डर में कई विकल्प मौजूद हैं। शुभमन गिल अभी टीम में हैं जबकि पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल भी अपना दावा पेश कर रहे हैं और ऐसे में धवन के लिए यह मैच अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा। पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा के साथ धवन पारी की शुरुआत करेंगे। रोहित ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था और वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। वनडे फॉर्मेट में धवन को अपनी पारी का संवारने का समय मिल जाता है और ऐसे में दिल्ली का यह अनुभवी बल्लेबाज मंगलवार को फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेगा। जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो वह इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की अपनी तैयारियों को ही आगे बढ़ाएगी क्योंकि इस वर्ष 50 ओवरों के प्रारूप में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है। कोहली की सेंचुरी का इंतजार कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी पारियां खेली और वनडे में भी वह बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे क्योंकि उन्होंने वनडे में अपना आखिरी और 43वां शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था। कोहली शतक का इंतजार यहां समाप्त करना चाहेंगे। पंत-राहुल दोनों को मिलेगा मौका! केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के अंतिम एकादश में जगह बनाने की संभावना है। राहुल को हालांकि शीर्ष क्रम में नहीं बल्कि मध्यक्रम में उतारा जाएगा। वह पिछले साल से मध्यक्रम में ही खेल रहे हैं। पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के साथ हार्दिक पंड्या के साथ निचले मध्यक्रम में अहम भूमिका निभानी होगी। ऐसी स्थिति में अंतिम एकादश में एक जगह के लिये मुंबई के श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। सूर्यकुमार ने टी20 सीरीज में अपने करारे शॉट से प्रभावित किया था, लेकिन अय्यर पिछले कुछ समय से मध्यक्रम में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। ठाकुर संभालेंगे नई गेंद टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे। उनके साथ शार्दुल ठाकुर को नई गेंद का जिम्मा दिया जा सकता है। उन्होंने टी20 सीरीज में आठ विकेट लिए थे। कृष्णा से प्रभावित हैं विराट मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में हैं। कप्तान कोहली पहले ही कृष्णा की प्रशंसा कर चुके हैं। विजय हजारे ट्रोफी में उन्होंने सात मैचों में 14 विकेट लिए थे। स्पिनर्स में भी विकल्प स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को क्रुणाल पंड्या और कुलदीप यादव पर प्राथमिकता मिल सकती है। हार्दिक पंड्या अब फिट हैं और पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे लेकिन देखना यह होगा कि वह कितने ओवर कर सकते हैं। इंग्लैंड भी जीत के साथ दौरे का अंत करने के लिए बेताब होगा क्योंकि उसने अच्छी शुरुआत करने के बावजूद टेस्ट सीरीज 1-3 से और टी20 सीरीज 2-3 से गंवायी थी। इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन, जोस बटलर, जेसन रॉय और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की फॉर्म काफी मायने रखेगी। उसके इन चारों प्रमुख बल्लेबाजों को निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपनी तेजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था और जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद क्रिस जोर्डन और युवा सैम करेन के साथ उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मोईन अली और आदिल राशिद की स्पिन जोड़ी भारतीय बल्लेबाजों को खास परेशान नहीं कर पाई और यह देखना दिलचस्प होगा कि वनडे में उनकी रणनीति क्या होती है। मोईन टीम के लिए पिंच हिटर की भूमिका भी निभा सकते हैं। भारत में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने के कारण यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर में से। इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान में से। मैच दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

भारत ने टी20 सीरीज में किया इंग्लैंड को पस्त, इन 5 खिलाड़ियों ने दिखाया दम March 21, 2021 at 10:38PM

शनिवार को भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के पांचवें टी20 मैच में 36 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं थे लेकिन अब यह टीम बैंच स्ट्रेंथ के दम पर जीतना सीख गई है यह एक बार फिर साबित हो गया।

न इस टीम में रविंद्र जडेजा थे, न जसप्रीत बुमराह और न ही मोहम्मद शमी फिर भी भारतीय टीम ने दुनिया की नंबर वन टी20 को सीरीज में मात दी। दो बार तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का बचाव किया।


भारत ने टी20 सीरीज में किया इंग्लैंड को पस्त, इन 5 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

शनिवार को भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के पांचवें टी20 मैच में 36 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं थे लेकिन अब यह टीम बैंच स्ट्रेंथ के दम पर जीतना सीख गई है यह एक बार फिर साबित हो गया।



सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

मुंबई के इस बल्लेबाज ने मौके को जमकर भुनाया। उन्होंने गेंदबाजों पर किया आक्रमण और टीम को दिया मोमेंटम। रनगति को बनाए रखा। उन्हें पता था कि एक नाकामी उन्हें टीम से ड्रॉप कर सकती है पर उन्होंने दिखाया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे वक्त तक खेल सकते हैं।



भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार को हाल के वक्त में चोटों ने किया परेशान। पर ऐसा लगता है कि वह इससे उबर चुके हैं। वह पावरप्ले और स्लॉग दोनों जगह दिखा सकते हैं दम। आखिरी मैच में उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।



हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या पर टीम प्रबंधन ने पूरा भरोसा जताया। यह भरोसा काम आया। ज्यादातर मैचों में उन्होंने अपने कोटा के चार ओवर पूरे किए। उन्होंने अपने गति परिवर्तन से इंग्लैंड की टीम को परेशान किया और साथ ही आखिरी मैच में बल्ले से भी दम दिखाकर भारत के स्कोर को 224 तक पहुंचाया।



ईशान किशन
ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में दिखाया दम। खेली मैच-जिताऊ 57 रन की पारी। किशन ने दिखाया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाने के लिए हैं तैयार। विकेटीकीपिंग का भी विकल्प देते हैं।



शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स के इस तेज गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया। उन्होंने हर बार वैसा प्रदर्शन किया जैसा कप्तान चाहते थे। उन्होंने टीम के लिए अहम मौकों पर लिए विकेट। चौथे मैच में बेन स्टोक्स और इयॉन मॉर्गन के लिए विकेट और पांचवें मैच में डेविड मलान व जॉनी बेयरस्टो को किया चलता।



सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजैंड्स ने जीता खिताब, सारा तेंडुलकर ने यूं मनाई खुशी March 21, 2021 at 11:45PM

नई दिल्ली महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में श्रीलंका लीजैंड को हराकर ट्रोफी पर कब्जा किया। सचिन की बेटी सारा ने इस पर इस जीत को सेलिब्रेट किया है। रविवार को खेले गए फाइनल में तेंडुलकर की कप्तानी वाली टीम ने तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंका लीजैंड की टीम को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम, रायपुर में 14 रन से मात दी। मैच खत्म होने के बाद ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इसमें टीवी पर सचिन तेंडुलकर नजर आ रहे हैं। सारा ने इंस्टाग्राम पर फाइनल मैच का वीडियो भी पोस्ट किया। सारा क्रिकेट की बड़ी फैन हैं और कई बार स्टेडियम में मैच देखने पहुंचती रही हैं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने ‘Yay’ लिखा है। यूसुफ और इरफान पठान ने इंडिया लीजैंड की ओर से गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों की मदद से भारत ने कुछ अतिरिक्त रन जोड़े। वहीं श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान ने टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन किया। यूसुफ पठान ने सिर्फ 36 गेंद पर 62 रन की दमदार पारी खेली। वहीं युवराज सिंह ने 41 गेंद पर 60 रन बनाए। इंडिया लीजैंड ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 78 रन के स्कोर से उबरकर 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए।

चैम्पियन शूटर यशस्विनी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड जीतने के बाद कहा- कोरोनाकाल में घर पर ही रेंज बनाकर प्रैक्टिस की, ओलिंपिक गोल्ड ही लक्ष्य March 21, 2021 at 11:10PM

जहीर खान ने की शार्दुल ठाकुर की तारीफ, बताया सीरीज का साइलेंट हीरो March 21, 2021 at 08:46PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने () को भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज (India vs England T20 Series) का साइलेंट हीरो (Silent Hero) बताया है। भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया। मीडियम पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में 21 के औसत से 8 विकेट लिए। हालांकि उनका इकॉनमी रेट ज्यादा रहा। उन्होंने 9.69 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए। उनका स्ट्राइक रेट 13 का रहा। जहीर खान (Zaheer Khan) के मुताबिक, हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सीरीज में काफी अच्छा प्रभाव छोड़ा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने चुपचाप टीम के लिए अपना काम किया। क्रिकबज के एक वीडियो में जहीर (Zaheer) ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर, अगर आप ध्यान दें... इस भारतीय टीम में कई बड़े नाम हैं, कितने दमदार खिलाड़ी। इन सबके बीच यह खिलाड़ी चुपचाप अपना काम करता रहा। वह इस सीरीज के साइलेंट हीरो हैं। उनके नंबर्स किसी भी चोटी के खिलाड़ी जैसे ही हैं।' बात सिर्फ शार्दुल ठाकुर के विकेट लेने भर की नहीं है बात उन मौकों की है जब शार्दुल (Shardul Thakur) ने टीम को सफलता दिलाई। सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) को लगातार दो गेंद पर आउट कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। इसके बाद आखिरी टी20 में भी उन्होंने सेट हो चुके डेविड मलान (Dawid Malan) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को एक ही ओवर में आउट किया। भारत ने आखिर में मैच जीता और सीरीज भी। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही अलग तरह के खिलाड़ी बन गए हैं। 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ब्रिसबेन टेस्ट में एक हाफ सेंचुरी लगाकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जहीर के मुताबिक, 'ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही मैंने उनकी सोच और बॉडी लैंग्वेज में सकारात्मक बदलाव देखा है। अगर आप उन्हें मैदान पर ध्यान से देखें तो उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है। जब आप काफी समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो आम तौर लोगों को अपना खेल समझने और करियर को लंबा करने में वक्त लगता है। लेकिन ठाकुर अभी से समझते हैं कि क्या उनके लिए अच्छा है और उन्हें क्या नहीं करना चाहिए। उन्हें किसी भी परिस्थिति में परख लीजिए वह निखर कर सामने आएंगे।' शार्दुल ठाकुर 23 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।