Wednesday, November 3, 2021

नया कोच, नया कप्तान... 'मिस्टर भरोसेमंद' राहुल द्रविड़ के सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां November 03, 2021 at 06:28AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज से रवि शास्त्री की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। वह टी 20 विश्व कप 2021 के बाद यानी 14 नवंबर के बाद कार्यभार संभालेंगे। द्रविड़ वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख थे। द्रविड़ को भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक दो साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया है। बोर्ड के प्रमुख सौरभ गांगुली ने राहुल की नियुक्ति का स्वागत किया है। उन्होंने कहा- BCCI राहुल द्रविड़ का भारत की वरिष्ठ पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता है। राहुल का खेल करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। एनसीए में राहुल के प्रयास ने कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं का पोषण किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने आगे कहा- मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। देखा जाए तो सौरभ गांगुली का कहना भी यही है। द्रविड़ उस वक्त टीम के हेड कोच बन रहे हैं, जब भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान की घोषणा होनी है। विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम (टी-20) के कप्तान नहीं रहेंगे। इस तरह राहुल द्रविड़ जब टीम से जुड़ेंगे तो उनके सामने कई चुनौतियां होंगी। कार्यकाल के दौरान कई आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेगी टीम इंडिया द्रविड़ रवि शास्त्री की जगह लेंगे जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार पारस भरत अरुण की जगह लेंगे। देखा जाए तो द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया कम से कम 3 ICC इवेंट खेलना तय है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी 2023 में होना है। बीसीसीआई उम्मीद करेगी कि वह अपनी कोचिंग में आईसीसी इवेंट जीतने का सूखा खत्म करें। 2013 से चला आ रहा सूखा, क्या द्रविड़ कर पाएंगे खत्मटीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। उसके बाद से टीम कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीती है। विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल में अब तक 2 आईसीसी इवेंट भारत ने गंवाए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2021 के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार मिली थी, जबकि वनडे वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में भी न्यजीलैंड से हार मिली थी। इसके अलावा चैंपियंस ट्रोफी-2017 में विराट की कप्तानी वाली टीम को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी, लेकिन उस समय टीम के कोच अनिल कुंबले थे। फिलहाल भारत टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रहा है और यहां उसे सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। सबसे बड़ी चुनौती होगी टीम मैनेजमेंटकोहली के बाद चर्चा है कि रोहित टी-20 टीम के कप्तान बनेंगे। ऐसे में वनडे और टेस्ट की कमान विराट के पास होगी। मीडिया में कई बार टीम में सबकुछ ठीक नहीं होने की खबर आ चुकी है। माना जाता रहा है कि विराट और रोहित के बीच नहीं बनती है। अगर इन खबरों में थोड़ा भी सच्चाई है तो राहुल द्रविड़ को सबसे पहले इस मामले को सुलझाने की जरूरत होगी। हालांकि, पब्लिकली कभी ऐसी बातें सामने नहीं आईं और न ही किसी खिलाड़ी ने इसपर बात की। राहुल द्रविड़ बोले- तैयार हूंभारत के लिए खेलने वाले महान खिलाड़ी 47 वर्षीय द्रविड़ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की पहली पसंद थे जिन्होंने दुबई में उनसे बात कर इस पद के लिए आवेदन करने के लिए राजी किया था। द्रविड़ के आवेदन करने के बाद बीसीसीआई को किसी अन्य आवेदन को देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी। दूसरी ओर, द्रविड़ ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात है और मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं।’ उन्होंने साथ ही मौजूदा भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाने के लिए अपने पूर्ववर्ती शास्त्री को उनकी भूमिका के लिए शुक्रिया किया। उन्होंने कहा, ‘शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि टीम के साथ काम करते हुए मैं इसे आगे ले जाऊंगा।’ तीसरी बार टीम इंडिया से जुड़ेयह तीसरा मौका है जब द्रविड़ टीम इंडिया के साथ काम करेंगे। उनका पहला कार्यकाल 2014 में पहली बार आया, जब उन्होंने टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में इंग्लैंड की यात्रा की थी। जुलाई 2021 में द्रविड़ अंतरिम मुख्य कोच के रूप में लौटे, क्योंकि शास्त्री के नेतृत्व वाला कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड में था। ऐसा करिश्माई रहा राहुल द्रविड़ का करियरराहुल द्रविड़ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 36 शतकों और 63 अर्धशतकों की मदद से 13288 रन बनाए हैं, जबकि 270 उनका हाई स्कोर है। फैंस के बीच 'द वॉल' नाम से मशहूर द्रविड़ ने भारत के लिए 344 वनडे खेले। इस दौरान उनके नाम 12 शतक और 83 अर्धशतक के दम पर 10889 रन दर्ज हैं।

जानिए, टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के बाद क्या बोले राहुल द्रविड़! November 03, 2021 at 06:18AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने को पुरुष टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। बुधवार को बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की घोषणा की। टीम इंडिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शुमार द्रविड़ इससे पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष थे। द्रविड़ ने कोच बनने के बाद कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाना वाकई गर्व की बात है। मैं इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हूं।' बीसीसीआई ने द्रविड़ के हवाले से कहा, 'रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि मैं टीम के साथ काम करके इसे आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने ज्यादातर लड़कों के साथ एनसीए, अंडर-19 और इंडिया ए में काफी काम किया है। मैं जानता हूं कि उनमें जुनून है। वे हर रोज बेहतर होने की कोशिश करते रहते हैं।' द्रविड़ के सामने आने वाले दो साल में कई बड़े टूर्नमेंट हैं। इस बात को वह भी समझते हैं। उन्होंने कहा, 'अगले दो साल में कई बड़े मल्टी-टीम इवेंट हैं और मैं खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के साथ मिलकर अपनी क्षमताओं के अनुरूप नतीजे हासिल करना चाहूंगा।' द्रविड़ के सामने कौन सी चुनौतियां द्रविड़ रवि शास्त्री की जगह लेंगे जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व तेज गेंदबाज पारस महाम्ब्रे मौजूदा बोलिंग कोच भरत अरुण की जगह लेंगे। देखा जाए तो द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया कई आईसीसी ट्रोफी में भाग लेना है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी 2023 में होना है। बीसीसीआई उम्मीद करेगी कि वह अपनी कोचिंग में आईसीसी इवेंट जीतने का सूखा खत्म करें।

भारत की परेशानी बढ़ी:मार्टिन गुप्टिल के धमाकेदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया November 03, 2021 at 04:50AM

कन्फर्म! राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, रवि शास्त्री की जगह लेंगे November 03, 2021 at 05:20AM

नई दिल्ली सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की घोषणा की। इसके साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर चल रही तमाम कायसों पर विराम लग गया है। बोर्ड ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया () का हेड कोच बनाए जाने की घोषणा की। इस तरह से रवि शास्त्री का युग खत्म हो जाएगा और द्रविड़ उन्हें रिप्लेस करेंगे। वह 2023 तक टीम कोच बने रहेंगे। राहुल को महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर सुलक्षणा नाइक और पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से मुख्य कोच नियुक्त किया। भारत के पूर्व कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का आईसीसी टी 20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। बोर्ड शास्त्री की तारीफ करते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने देश और विदेश दोनों जगह दमदार प्रदर्शन किया। भारत टेस्ट प्रारूप में टॉप पर पहुंचा और इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2021 के फाइनल में जगह बनाई थी। उनकी कोचिंग में भारत ऑस्ट्रेलिया (2018-19) में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई, जबकि इसके बाद 2020-21 में एक और सीरीज जीती। भारत द्विपक्षीय श्रृंखला में सभी 5 T20I जीतने वाली पहली टीम भी थी जब उसने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। इसके अलावा भारत ने घर पर अपनी सभी सात टेस्ट सीरीजें जीतीं। गांगुली बोले- टीम इंडिया को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे द्रविड़ दूसरी ओर, बोर्ड के प्रमुख सौरभ गांगुली ने राहुल की नियुक्ति का स्वागत किया है। उन्होंने कहा- BCCI राहुल द्रविड़ का भारत की वरिष्ठ पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता है। राहुल का खेल करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। एनसीए में राहुल के प्रयास ने कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं का पोषण किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। IPL फाइनल के दिन ही हो गया था तय! दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ ( Meeting With Sourav Ganguly And Jay Shah) के साथ बैठक की थी और उन्हें यूएई में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राजी किया था। हमारे सहयागी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने आईपीएल-2021 के फाइनल के दिन ही इस बात की पुष्टि कर दी थी।

4,4,4,4,4 स्कॉटलैंड का गुमनाम बल्लेबाज, जिसने तूफानी कीवी बोलर की धज्जियां उड़ा दी November 03, 2021 at 04:57AM

दुबई यूएई में जारी वर्ल्ड टी-20 में बुधवार रात भले ही स्कॉटलैंड हार गया, लेकिन उसने न्यूजीलैंड के माथे पर पसीने भी ला दिए। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने शानदार बल्लेबाजी की। मगर जीत से 16 रन दूर रह गई। इस रनचेज में वैसे तो कई स्कॉटिश बल्लेबाजों ने प्रभावित किया, लेकिन महफिल तो मैथ्यू क्रॉस लूट ले गए। बात छठे यानी पावरप्ले के आखिरी ओवर की है। पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर स्कोर सिर्फ 28 रन ही था। कप्तान केन ने गेंदबाजी पर तूफानी पेसर एडम मिलने को लगाया। स्कोरबोर्ड को गति देने की जरूरत थी। स्ट्राइक पर मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने लगातार पांच गेंद में पांच गेंद ठोक दिए। पहली बाउंड्री स्क्वैयर लेग, दूसरी फाइन लेग, तीसरी कवर, चौथी कवर के ऊपर से और पांचवी गली की ओर मारी। मगर छह गेंद में लगातार छह चौका नहीं लगा पाए। आखिरी गेंद पर वह चूक गए। इस तेजतर्रार पारी के बाद अगले कुछ ओवर मैथ्यू क्रॉस का बल्ला खामोश ही रहा। वह 29 गेंद में 27 रन बनाकर टीम साउदी का शिकार हुए। स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। टीम की ओर से माइकल लीस्क (42) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी को दो-दो सफलताएं मिली। वहीं, टिम साउदी को एक विकेट मिला। इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत संतोषजनक रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 52 रन बनाए। गप्टिल छह चौके और सात छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 93 रन बनाकर शतक से चूक गए। इसके बाद जेम्स नीशम (10) और मिशेल सेंटनेर (2) रनों के कारण न्यूजीलैंड का स्कोर 172 रनों तक पहुंच पाया। स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ और ब्रैडली व्हील ने दो-दो विकेट चटकाए।

IND vs AFG: दिवाली से पहले भारत की धूम, रोहित शर्मा और केएल राहुल फिफ्टी के करीब November 03, 2021 at 03:54AM

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 का एक महत्वपूर्ण मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रहा है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड को झटका, टाइमल मिल्स टूर्नामेंट से बाहर November 03, 2021 at 04:47AM

नई दिल्ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ( of T20 World Cup) चोट के कारण टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो गए हैं। मिल्स की दायीं जांघ में खिंचाव है, जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लिश पेसर को श्रीलंका के खिलाफ बोलिंग के दौरान यह समस्या उभरकर सामने आई थी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। इंग्लैंड के साथ इस समय रिजर्व खिलाड़ी के रूप में सरे के रीक टॉप्ले ट्रैवल कर रहे हैं। इंग्लैंड ने मंगलवार को श्रीलंका को हराकर जीत का चौका लगाते हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

बड़े खिलाड़ियों को टीम से निकालो युवाओं को मौका दो:BCCI को कपिल देव की नसीहत, टीम को है यंग ब्लड की जरूरत November 03, 2021 at 03:37AM

IND vs AFG: भारत ने किए 2 बड़े बदलाव, अश्विन और इस धुरंधर की वापसी November 03, 2021 at 03:43AM

अबू धाबीटी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 का एक महत्वपूर्ण मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रहा है। भारतीय टीम को जहां पिछले दोनों मुकाबलों में क्रमश: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली है, वहीं अफगानिस्तान की टीम के पास 3 मैचों में दो जीत है। मैच का टॉस एक बार फिर भारत के खिलाफ गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। टीम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव और आर. अश्विन की वापसी हुई है, जबकि वरुण चक्रवर्ती और ईशान किशन टीम से बाहर हुए हैं। दूसरी ओर, अफगानिस्तान टीम से रिटायरमेंट लेने वाले अशगर अफगान के अलावा मुजीब बाहर हुए हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर) हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, सैफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब, राशिद खान, हामिद हसन, नवीन-उल-हक। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार सिक्स लगाकर उनसे जीत छीन ली। अब मोहम्मद नबी और राशिद खान टी20 लीग में खेलने के अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना चाहेंगे ताकि अपनी टीम का दावा मजबूत कर सकें। पिच का हालअफगानिस्तान ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था और 160 रन का स्कोर बनाया था, जो कि मुख्य राउंड में किसी भी टीम द्वारा यहां बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है। हालांकि यहां की पिच पर गेंद थोड़ी रुक कर आती है और रन बनाना आसान नहीं। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बोलिंग कर सकता है। मौजूदा टॉप परफॉर्मरभारत -बैट्समैन: विराट कोहली (2 मैच, 66 रन, स्ट्राइकरेट 100.00) बोलर: जसप्रीत बुमराह (मैच 2, विकेट 2, इकॉ. 5.12) अफगानिस्तान-बैट्समैन: नजीबुल्लाह जादरान (3 मैच, 88 रन, स्ट्राइक रेट 133.33) बोलर: राशिद खान (3 मैच, 7 विकेट, इकॉ. 4.74) नंबर्स गेम
  • 1 एक ही टी20 अर्धशतक लगा है भारत की ओर से अफगानिस्तान के खिलाफ अभी तक। 2012 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत जीता था
  • 3 बार केएल राहुल को आउट कर चुके हैं अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टी20 मैचों में

गप्टिल की विराट-रोहित के क्लब में एंट्री, न्यूजीलैंड से लड़कर हारा स्कॉटलैंड November 03, 2021 at 03:41AM

दुबई विस्फोटक (Martin Guptil) और ग्लेन फिलिप्स (33) के बीच चौथे विकेट पर शतकीय साझेदारी के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रन से पराजित किया। कीवी टीम की आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर है। कीवी टीम की ओर से रखे गए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड (New Zealand vs Scotland) की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। गप्टिल कोप्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Team) में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने 2-2 विकेट चटकाए वहीं टिम साउदी के खाते में एक विकेट आया। गप्टिल और फिलिप्स ने चौथे विकेट पर 105 रन जोड़े इससे पहले न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों के बाद गप्टिल (93 रन) और ग्लेन फिलिप्स (33) के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी शतकीय साझेदारी से 5 विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के 35 रन पर दो विकेट गिरे थे लेकिन टीम ने उबरते हुए गप्टिल और फिलिप्स के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 73 गेंद में 105 रन की भागीदारी से वापसी की। कीवी टीम ने आखिरी के 5 विकेट 52 रन बनाए कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवर में इन दोनों के विकेट गंवाकर 52 रन बनाए। उमस और गर्मी से जूझते हुए गप्टिल शतक से सात रन से चूक गए, उन्होंने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके और सात छक्के जमाए। फिलिप्स ने भी 22 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए गप्टिल का अच्छा साथ निभाया। गप्टिल ने पूरे किए 3000 रन 19वें ओवर में ब्रैड व्हील ने इन दोनों के लगातार गेंदों पर विकेट झटक लिए। अनुभवी क्रिकेटर गप्टिल () ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किए जिससे वह भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli 3225 रन) के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। सिक्स के मामले में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे गप्टिल इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के (Guptil 150 T20i Sixes) जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 134 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। शुरुआती दोनों मैच गंवाने वाली स्कॉटलैंड ने पांचवें ओवर में दो विकेट झटककर अच्छी शुरुआत की। पांचवें ओवर में साफयान शरीफ (28 रन देकर दो विकेट) ने पहले विकेट के रूप में डेरिल मिशेल (13) को LBW आउट किया और फिर तीन गेंद बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट कर दोहरा झटका दिया। विलियमसन खाता भी नहीं खोल सके। इस ओवर में एक गेंद वाइड रही और कोई रन नहीं बना सका। शरीफ के दो ओवर में दो रन पर दो विकेट थे। पावरप्ले के अंतिम ओवर में गप्टिल ने एक चौका और एक छक्का जमाकर 16 रन जोड़े जिससे छह ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 52 रन था। इसी स्कोर पर टीम ने डेवोन कोनवे (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने तीन गेंद ही खेली थी। उन्होंने मार्क वाट की फुल लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की और विकेटकीपर को कैच थमाकर आउट हो गए। एक छोर पर डटे रहे गप्टिल रन गति पर इन शुरुआती विकेट गिरने का दबाव दिखा और शुरूआती 10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 70 रन पर तीन विकेट था। पर गप्टिल और फिलिप्स डटे रहे। गप्टिल ने 16वें ओवर में शरीफ पर दो गगनचुंबी छक्के जमाए जिससे इस ओवर में 17 रन जुड़े।

World T20: फिर विराट के खिलाफ गया टॉस, अफगानिस्तान से मैच में भारत करेगा पहले बैटिंग November 03, 2021 at 03:11AM

अबु धाबी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 में आज बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है। पिछले दोनों मैच में हार का मुंह देखने वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भी टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से मिले दर्द को हिंदुस्तानी अबतक भूला नहीं पाए हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम के पास 3 मैचों में दो जीत है। भारत फिर हारा टॉस, अफगानिस्तान ने चुनी गेंदबाजी के लगातार तीसरे मैच में विराट कोहली टॉस गंवा बैठे। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पहले गेंदबाजी चुनी है। विराट भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। टीम इंडिया में इस अहम मुकाबले के लिए दो बदलाव किए गए। सूर्यकुमार यादव फिट होकर वापस ईशान किशन की जगह लेने टीम में तैयार हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को निगल बताया जा रहा है, जिसकी वजह से अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। बढ़िया खेल रहा अफगानिस्तान अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था, लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार सिक्स लगाकर उनसे जीत छीन ली। अब मोहम्मद नबी और राशिद खान टी20 लीग में खेलने के अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना चाहेंगे ताकि अपनी टीम का दावा मजबूत कर सकें। अश्विन पर लेना होगा फैसलाइस फॉर्मेट में आखिरी तीन मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे विराट से बेहतर टीम सिलेक्शन की उम्मीद होगी। अश्विन जैसे गेंदबाज को बाहर रखने के फैसले पर बार-बार सवाल उठ रहे हैं। विश्व क्रिकेट में यह कभी सुनने में नहीं आया कि मौजूदा पीढ़ी के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक को छह महीने से टीम में शामिल करने के बावजूद अंतिम इलेवन में मौका नहीं दिया जा रहा। ये कहीं जिद तो नहींचार साल बाद अश्विन को सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया और सूत्रों की मानें तो विराट इसके पक्ष में नहीं थे। उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं देने के कोहली के फैसले को क्रिकेट हलकों में जिद माना जा रहा है। वरुण चक्रवर्ती की नाकामी ने साबित कर दिया है कि अनुभव के क्या मायने होते हैं। हुनर और प्रतिभा के मामले में भारत का कोई भी मौजूदा स्पिनर अश्विन के आसपास भी नहीं है। उनके खिलाफ एक ही बात है कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से चार साल पहले टीम से बाहर हुए। अनुभव की यहां जरूरतअब भारत को टूर्नामेंट में वजूद बनाए रखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ उनके अनुभव की जरूरत है। अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जजाई और मोहम्मद शहजाद उनकी गेंदों का सामना शायद नहीं कर सकेंगे। कोहली अगर एक बार फिर अश्विन की अनदेखी करते हैं तो बाहरी और भीतरी आवाजें उठनी शुरू हो जाएंगी कि इस फैसले का कारण क्रिकेट से इतर और कुछ तो नहीं। सूर्य होंगे फिट तो हार्दिक होंगे बाहरअफगानिस्तान के लिए नई गेंद संभालने वाले हामिद असन और नवीन उल हक अपना दिन होने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा की चुनौती उनके लिए कठिन होगी। दो खराब मैचों के बाद रोहित और राहुल वापसी की कोशिश में होंगे। सूर्यकुमार यादव फिट होने पर खेलेंगे और ईशान किशन को भी हार्दिक पंड्या की जगह उतारा जा सकता है। पंड्या दो मैचों में 35 गेंद में 31 रन ही बना सके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ राशिद और गुलबदीन नायब के बीच के ओवर अहम होंगे जिन्हें संभलकर खेलना होगा। नंबर्स गेम1 एक ही टी20 अर्धशतक लगा है भारत की ओर से अफगानिस्तान के खिलाफ अभी तक। 2012 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत जीता था 3 बार केएल राहुल को आउट कर चुके हैं अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टी20 मैचों में संभावित प्लेइंग XIभारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब-उर रहमान, हामिद हसन, नवीन-उल-हक। पिच का हालअफगानिस्तान ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था और 160 रन का स्कोर बनाया था, जो कि मुख्य राउंड में किसी भी टीम द्वारा यहां बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है। हालांकि यहां की पिच पर गेंद थोड़ी रुक कर आती है और रन बनाना आसान नहीं। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बोलिंग कर सकता है।

Video: तुम्हारे साथ पूरा भारत खड़ा है... देखें, स्कॉटलैंड के खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा November 03, 2021 at 03:09AM

दुबईमार्टिन गप्टिल (93) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 173 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। कीवी के बल्लेबाज गप्टिल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 73 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी की वजह से टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ और ब्रैडली वील ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, मार्क वाट को एक विकेट मिला। इस पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कॉटलैंड के विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस अपने साथी लेग स्पिनर कोलिन ग्रीव्स को बड़े ही रोचक तरीके से मोटिवेट करते दिखाई दे रहे हैं। वह कहते हैं- कमऑन ग्रीव्स.. पूरा भारत आपके साथ खड़ा है... (Common Greaves, whole of India is behind you, yeah Greavo)। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, दो मैच हार चुकी भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का सेनेरियो ही इस तरह बन रहा है, जिसकी वजह से क्रॉस ने ऐसा कहा। न्यूजीलैंड की पारी की बात करेंतो बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत संतोषजनक रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 52 रन बनाए। इस दौरान, डेरिल मिचेल (13) और केन विलियमसन (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद आए डेवोन कॉनवे (1) रन बनाकर सस्ते में निपट गए। पांचवें स्थान पर आए फिलिप्स ने गप्टिल के साथ मिलकर एक लंबी साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच, गप्टिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और दोनों ने मिलकर 15 ओवरों में 100 के पार रन पहुंचा दिया। इसके बाद 19वें ओवर मे तेज गति से रन बनाने के चक्कर में फिलिप्स एक चौके की मदद से 37 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए। इस ओवर में गप्टिल भी छह चौके और सात छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 93 रन बनाकर शतक से चूक गए। इसके बाद जेम्स नीशम (10) और मिशेल सेंटनेर (2) रनों के कारण न्यूजीलैंड का स्कोर 172 रनों तक पहुंच पाया।

World T20 के बीच सामने आई रैंकिंग, टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद बुमराह की लंबी छलांग November 02, 2021 at 11:22PM

दुबईभारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की पुरुष टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान ऊपर 23वें नंबर पर पहुंच गए जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 पायदान की छलांग लगाकर 24वां स्थान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार दो अर्धशतक जमाने के कारण ताजा बल्लेबाजी सूची में इंग्लैंड के डेविड मलान की जगह नंबर एक बल्लेबाज वन गए हैं। वह अपने करियर में छठी बार शीर्ष पर पहुंचे हैं। वह अभी वनडे में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों का टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का असर रैंकिंग में भी देखने को मिला। जोस बटलर आठ पायदान ऊपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंच गए जबकि जैसन राय पांच पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन विकेट लेने के कारण श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा अपने करियर में पहली बार गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर काबिज हुए हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी की जगह ली है जो अप्रैल से शीर्ष पर काबिज थे। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष चार स्थानों पर कलाई के स्पिनर काबिज हैं। हसरंगा और शम्सी के बाद इंग्लैंड के आदिल राशिद और अफगानिस्तान के राशिद खान का नंबर आता है। तेज गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्किया 18 पायदान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के समान 271 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। हसरंगा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।

पूरा भारत तुम्हारे साथ है:स्कॉटलैंड ने जगाई टीम इंडिया की उम्मीद, मैथ्यू क्रॉस ने एक ओवर में लगाए लगातार 5 चौके November 03, 2021 at 01:55AM

Video: जब गेंद लेकर भागने लगी पाकिस्तानी महिला फैन, खूब मिन्नतों के बाद किया वापस November 03, 2021 at 02:32AM

नई दिल्ली पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराकर आईसीसी टी20 विश्व 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर पाक मौजूदा विश्व कप में जीत का चौका लगाया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में नामीबिया की टीम 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। मौजूदा विश्व कप में पाक टीम ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। इस मैच में उस समय एक अजीब वाकया देखने को मिला जब महिला फैंस से गेंद लेने के लिए सिक्योरिटी ऑफिशियल्स को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। नामीबिया की पारी का 20वां और आखिरी ओवर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी डालने आए। दूसरी गेंद पर डेविड वीस () ने शानदार छक्का जड़ दिया। गेंद फैमिली पॉड एरिया में जाकर गिरी। जहां एक महिला फैन ने गेंद का उठाया और उसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सिक्योरिटी ऑफिशियल्स ने महिला से गेंद देने की आग्रह की जिसके बाद उस महिला ने गेंद दिया। इस पूरे वाकये का वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम हैंडल पर अपलोड किया है जो फैंस को खूब रास आ रहा है। फैंस कॉमेंट बॉक्स में खूब कॉमेंट कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार को नामीबिया (Pakistan vs Namibia T20 World Cup) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जीत के बाद उनकी टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर अच्छे खेल की बधाई दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें उसके क्रिकेटर और टीम अधिकारी नामीबियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में गए और उनकी टीम के खेल और प्रतिस्पर्धा की तारीफ की। टीम के खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हफीज, हसन अली, फखर जमां और शादाब खान और अन्य खिलाड़ी भी नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे। टीम अधिकारियों और खिलाड़ियों ने नामीबिया के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Video: सेंचुरी बनाते-बनाते रहे गए गप्टिल, स्कॉटिश बोलर ने जादूई गेंद पर दिया गच्चा November 03, 2021 at 02:07AM

दुबईन्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल इतिहास रचते-रचते रह गए। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ अनलकी रहे और 93 रन के स्कोर पर आउट हो गए। वह टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सेंचुरियन बनने से केवल 7 रन दूर रह गए। उन्हें ब्रैडली वील ने मैकलॉयड के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 56 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्के उड़ाए। वील की गेंद को वह बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन सही तरीके से टाइमिंंग नहीं कर सके। गेंद टॉप एज लेकर सीधे मिडविकेट पर खड़े मैकलॉयड के हाथों में जा समाई। वील ने यहां गेंद की रफ्तार में परिवर्तन किया था, जिससे गप्टिल चूके। देखा जाए तो वील ने यह गेंद बड़ी ही चतुराई से की थी। अगर वह शतक पूरा कर लेते तो मौजूदा टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बनते। इंग्लैंड के तूफानी ओपनर जोस बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में अपनी पहली सेंचुरी एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को लगाई थी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 172 रन बनाए। उन्होंने सुपर-12 ग्रुप-1 के एक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाते हुए सेंचुरी पूरी की थी। बटलर ने नाबाद 101 रनों की पारी के दौरान 67 गेंदों का सामना किया था, जबकि 6 चौके और इतने ही छक्के उड़ाए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 150.75 का रहा। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। टी-20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
  • क्रिस गेल (दो बार, वेस्टइंडीज)
  • सुरेश रैना (भारत)
  • माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)
  • ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
  • एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
  • अहमद शहजाद (पाकिस्तान)
  • तमीम इकबाल (बांग्लादेश)
  • जोस बटलर (इंग्लैंड)

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित करेंगे गेंदबाजी!:करो या मरो मुकाबले से पहले बॉलिंग प्रैक्टिस करते आए नजर, VIDEO वायरल November 03, 2021 at 01:26AM

WI vs SL: श्रीलंका से भिड़ंत, एक हार चैंपियन वेस्टइंडीज को कर देगी टूर्नामेंट से OUT November 02, 2021 at 09:02PM

अबू धाबीमौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को अगर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसको बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करके श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। पहले दो मैचों में हार के बाद वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन रन की करीबी जीत से अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। दो बार के चैंपियन की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बेहद धूमिल हैं लेकिन उसे अभी दौड़ से बाहर नहीं किया जा सकता है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न सिर्फ अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि नेट रन रेट में सुधार के लिए बड़े अंतर से मैच जीतने होंगे। इसके अलावा उसे अन्य मैचों में अपने अनुकूल परिणामों के लिए भी प्रार्थना करनी होगी। वेस्टइंडीज अगर अपने दोनों मैच जीत लेता तथा है इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो फिर तीन टीमों के समान छह अंक हो सकते हैं और ऐसे में नेट रन रेट काफी मायने रखेगा। ग्रुप एक से इंग्लैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह कीलगभग सुनिश्चित कर चुका है। दूसरी तरफ 2014 का चैंपियन श्रीलंका ने पिछले तीनों मैच गंवाए हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। वह अधिक से अधिक अब चार अंक ही बना सकता है जो कि उसके आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। वेस्टइंडीज अगर बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर पाया तो इसका श्रेय उसके ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, जैसन होल्डर और आंद्रे रसेल को जाता है जिन्होंने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। उसके गेंदबाजों ने दिखाया कि वे अच्छे स्कोर का बचाव करने में सक्षम हैं। लेकिन वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी चिंता उसकी बल्लेबाजी है। उसके बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ यदि निकोलस पूरण ने 22 गेंदों पर 40 रन की पारी नहीं खेली होती तो वेस्टइंडीज उस मैच को भी गंवा बैठता। उसके बल्लेबाजों को अब श्रीलंका के स्पिनरों वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा से निबटने के लिए बेहतर तैयारियों के साथ मैदान पर उतरना होगा। श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा और लाहिरू कुमारा इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चल पाए थे। उन्हें सही स्थानों पर गेंदबाजी करने की जरूरत है। श्रीलंका के बल्लेबाजों को भी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ उसके कम से कम छह बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे। सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा भले ही पिछले मैच में नाकाम रहे थे लेकिन कैरेबियाई गेंदबाजों को उनसे सतर्क रहना होगा। पाथुम निसांका और भानुका राजपक्षे की भूमिका भी अहम होगी। हसरंगा से बल्लेबाजी में भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम की पहले मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चरित असलंका और अनुभवी अविष्का फर्नांडो से भी कप्तान दासुन शनाका को अच्छी पारियों की उम्मीद होगी। टीमें इस प्रकार हैं...श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजया डिसिल्वा, पाथुम निसंका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, दुष्मंत चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्ष्णा, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो। वेस्टइंडीज: (कप्तान), निकोलस पूरण, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, जेसन होल्डर, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

World T20: ऑस्ट्रेलिया को हराने में पूरी ताकत लगा देगा बांग्लादेश, आसान नहीं होगी लड़ाई November 02, 2021 at 09:47PM

दुबईपिछले मैच में इंग्लैंड से करारी शिकस्त झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बल्लेबाजी में सुधार करके बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले टी-20 विश्व कप मैच में दमदार वापसी करके सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल है, लेकिन बांग्लादेश पहले चार मैचों में हार से इस दौड़ से बाहर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया अभी तीन मैचों में चार अंक लेकर ग्रुप एक में इंग्लैंड (आठ अंक) और दक्षिण अफ्रीका (छह अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों ने चार-चार मैच खेल लिए हैं। आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन इस मैच में उसकी कमजोरियां खुलकर सामने आ गई। फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाए, लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। फिंच और डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलिया को तेजतर्रार शुरुआत देनी होगी। मिचेल मार्श की जगह बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर का चयन करने पर सवाल उठे थे और देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन इस पर कायम रहता है या टीम में बदलाव करता है। ग्लेन मैक्सवेल भी टूर्नामेंट में अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) वाली फॉर्म नहीं दिखा पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया मध्यक्रम में उनके प्रदर्शन पर काफी निर्भर है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड को अंतिम ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की पिछले मैच में जोस बटलर के सामने एक नहीं चली थी। बांग्लादेश के खिलाफ ये तीनों वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षाकृत कमजोर टीम को इस साल बांग्लादेश से टी-20 श्रृंखला गंवानी पड़ी थी और वह उसका बदला चुकता करने के लिए भी बेताब होगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जानते हैं कि अब परिस्थितियां भिन्न हैं और उनकी टीम बेहद मजबूत है। बांग्लादेश भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि इस साल के शुरू में मिली जीत यहां पर खास मायने नहीं रखेगी। उसे अगर वही प्रदर्शन दोहराना है तो एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। उसके बल्लेबाजों ने हालांकि अब तक उसे निराश किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उसकी टीम केवल 84 रन पर आउट हो गई थी। शाकिब-अल-हसन के चोटिल होने के कारण बाहर होने से टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है। महमुदुल्लाह की अगुवाई वाली टीम को यदि जीत से अपने अभियान का अंत करना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीमें इस प्रकार हैं ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिन्स, एशटन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्वेपसन। बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफिफ हुसैन, मोहम्मद नईम, नूरुल हसन, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम, महेदी हसन, नासुम अहमद।

अब पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बोली, सदमे में है भारत, हार से उबरने में लगेगा वक्त November 03, 2021 at 12:45AM

दुबईपाकिस्तान महिला टीम की क्रिकेटर सना मीर ने बुधवार को कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप 'सुपर 12' के पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों भारत 10 विकेट से हारने के बाद उसका असर उनके दूसरे मैच न्यूजीलैंड के साथ भी दिखाई दिया जहां विराट की सेना को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान से भारत की सबसे खराब टी20 हार के बाद की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आत्मसमर्पण कर दिया। भारतीय टीम ने कीवीओं के खिलाफ स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 110 रन बनाए। जिसे विरोधी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 14.3 ओवरों में ही मैच को अपने नाम कर लिया। सना मीर ने बुधवार को कहा, ‘भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली बड़ी हार से उबरना आसान नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा लगा कि वे अभी भी पूरी तरह से आगे नहीं बढ़े हैं। वे अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली हार को भुलाकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।’ 'सुपर 12' मुकाबले में बुधवार को भारत अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। अगर भारत ये मैच भी हार जाता है तो सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने की जो भी संभावना है, वह भी खत्म हो जाएगी।

वर्ल्ड के नंबर एक बल्लेबाज बने बाबर आजम:टी-20 रैंकिंग में कोहली पांचवे स्थान पर, वानिंदु हसरंगा नए नंबर वन गेंदबाज November 03, 2021 at 12:20AM

New Zealand vs Scotland: न्यूजीलैंड बनाम स्कॉटलैंड, क्या उलटफेर कर पाएगा स्कॉटलैंड November 02, 2021 at 11:51PM

दुबई स्कॉटलैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। स्कॉटिश टीम को अपने पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसे अफगानिस्तान और नामीबिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम को 36 के स्कोर पर लगे 2 झटके, मिशेल के बाद विलियमसन भी आउट न्यूजीलैंड ने 5 गेंद के भीतर दो विकेट गंवा दिए। पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सफयान शरीफ ने ओपनर डेरिल मिशेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मिशेल 11 गेंदों पर 13 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने एक चौका लगाया। इसी ओवर में शरीफ ने पांचवीं गेंद पर कप्तान केन विलियमसन को भी चलता कर दिया। विलियमसन खाता भी नहीं खोल सके। इस तरह न्यूजीलैंड ने 36 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छा विकेट लग रहा है तो यह जरूरी है कि हम अपनी भूमिका अच्छे से निभाएं। कीवी टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। उसने भारत के खिलाफ हुए मैच की टीम को ही उतारा है। विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग भूमिकाएं निभा सकते हैं। न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन मार्टिन गप्टिल, डेरेल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट। स्कॉटलैंड जॉर्ज मन्से, काइल कोइत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बैरिंग्टन, कैलम मैकलॉड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, साफयान शरीफ, एलेस्टर इवन्स, ब्रेडली वील।

आज हर हाल में भारत को चाहिए बड़ी जीत:5 फैक्टर में समझिए कैसे अफगानिस्तान को बड़े मार्जिन से मात दे सकती है टीम इंडिया November 02, 2021 at 10:59PM