Saturday, October 2, 2021

VIDEO में देखिए ऋतुराज का धमाकेदार शतक:पहले 43 गेंद में बनाए 50 रन, फिर सिर्फ 17 गेंद में ठोके 51 रन, एक 108 मीटर का छक्का भी लगाया October 02, 2021 at 03:48PM

फेज-2 में पहली बार लगी छक्कों की झड़ी, 10 तस्वीरें:बॉलर की हाथ से गेंद छूटी तो शॉट लगाने पिच से 10 फीट बाहर तक दौड़ गए बैट्समैन October 02, 2021 at 03:56PM

IPL फेज-2 सुपर संडे फैंटेसी-11 गाइड:RCB Vs PBKS मैच में मैक्सवेल को कप्तान बनाकर हो सकता है फायदा, KKR Vs SRH में अय्यर दिला सकते हैं पॉइंट्स October 02, 2021 at 03:47PM

IPL में आज दो विदेशी कप्तानों की जंग:हैदराबाद की टीम बिगाड़ सकती है कोलकाता का खेल, हार से कमजोर होगी KKR की प्लेऑफ खेलने की उम्मीद October 02, 2021 at 03:46PM

IPL में आज विराट Vs राहुल:बेंगलुरु जीती तो टॉप-2 फिनिश की उम्मीद कायम रखेगी, पंजाब के लिए करो या मरो का मैच October 02, 2021 at 03:47PM

राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद बोले धोनी, पावरप्ले में ही मैच हमारे हाथ से निकल गया October 02, 2021 at 08:24AM

अबुधाबी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों आईपीएल (IPL) के मैच में सात विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा कि पावरप्ले में ही रॉयल्स (Royals) की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मैच उनके हाथ से निकल गया। धोनी (Dhoni) ने मैच के बाद कहा, ‘हमें इस हार को भूलना होगा क्योंकि ऐसे टूर्नामेंट में यह होता रहता है। हमें गलतियों से सबक लेना होगा क्योंकि यह नॉकआउट में भी हो सकता है। हम हर मैच से सीखते हैं।’ आईपीएल (IPL) के यूएई चरण में यह चेन्नई (Chennai Super Kings) की पहली हार है हालांकि 18 अंक लेकर टीम प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह बना चुकी है। धोनी (Dhoni) ने कहा, 'आज टॉस हारना भी भारी पड़ा लेकिन रॉयल्स (Royals) ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारा स्कोर कम नहीं था लेकिन बाद में गेंद-बल्ले पर अच्छी तरह से आने लगे। उन्होंने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में मैच हमारे हाथ से निकल गया।’ उन्होंने नाबाद 101 रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा,‘उसने बेहतरीन पारी खेली । हारने पर जिक्र नहीं हो रहा लेकिन उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। ’ धोनी (Dhoni) ने कहा कि उनकी टीम को ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और दीपक चाहर (Deepak Chahar)की कमी खली। उन्होंने कहा,‘दोनों काफी अनुभवी हैं और दोनों की कमी महसूस हुई।’ वहीं रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे (Shivam Dube) की तारीफ की। उन्होंने कहा,‘हमें अपने युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का इल्म है और इसलिए ही मैच हारने पर दुख होता था। आज हमारे सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया। शिवम ने मौका मिलने पर उम्दा प्रदर्शन किया। फिलहाल हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं।’

IOC Parivartan: जेल में बंद कैदी भी स्पोर्ट्स में जीतेंगे मेडल, जानिए क्या व्यवस्था हो रही है October 02, 2021 at 05:37AM

नई दिल्लीऐसा कहा जाता है कि भारतीय जेलों (Jail) में किसी की इंट्री हो गई तो उसका कैरियर खत्म। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। केंद्रीय पेट्रोलिय एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum & Natural Gas) की कंपनी () देश के चुनिंदा जेलों में कैदियों को स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देने की एक परियोजना शुरू की है। “परिवर्तन” नाम की इस परियोजना का विस्तार अब 10 राज्यों में फैले 17 जेलों में किया जा रहा है। क्या है “परिवर्तन” परियोजना आईओसी () ने परिवर्तन पहल की शुरूआत पहले ही कर दी है। इसका उद्देश्य जेल के कैदियों को बेहतर जीवनयापन के अवसर उपलब्ध कराना है। इस समय इसके तहत कुछ जेलों में चुनिंदा खेलों की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन्हें ट्रेनिंग देने के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी की सेवा भी ली जा रही है। कंपनी का मानना है कि यह कार्यक्रम कैदियों को उनके कारावास से सम्बद्ध दाग से उबरने और उनकी रिहाई पर उन्हें समाज से पुनः जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। यह भी पढ़ें: गांधी जयंती के अवसर पर हुआ विस्तार इंडियन ऑयल ने अपने “परिवर्तन” पहल के दूसरे चरण की शुरूआत दिल्ली के तिहाड़ जेल से की। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष श्रीमांत माधव वैद्य भी उपस्थित थे। इसके तहत प्रशिक्षण के दायरे को 10 राज्यों के 17 जेलों तक बढ़ाया गया है। इंडियन ऑयल तिहाड़ जेल में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के साथ साथ छह खेलों - बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खोखो, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम में तीन महीने के लिए कोचिंग सुविधा प्रदान कर रहा है। 1,000 से भी ज्यादा कैदियों को मिलेगा प्रशिक्षण आईओसी का कहना है कि इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कारागारों के 1,000 से अधिक कैदियों को खेल की मूलभूत जानकारियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे उन्हें मनोरंजन के क्षण भी प्राप्त होंगे और उन्हें स्थानीय प्रतिस्पर्धी मैचों में भाग लेने के लिए सक्षम बनाया जा सकेगा। इंडियन ऑयल, कार्यक्रम के प्रतिभागियों को आवश्यक खेल उपकरण और किट भी प्रदान करेगा। यह भी पढ़ें: दूसरे चरण में कौन-कौन जेल परिवर्तन के दूसरे चरण में भाग लेने वाली जेलें हैं- सेंट्रल जेल, तिहाड़, दिल्ली; यरवदा सेंट्रल जेल, पुणे; कोल्हापुर केंद्रीय कारागार; सेंट्रल जेल, पटियाला; लाला लाजपत राय जिला एवं ओपन एयर जेल, धर्मशाला; सेंट्रल जेल, इंदौर; सेंट्रल जेल, भोपाल; सेंट्रल जेल, अहमदाबाद; सेंट्रल जेल, वडोदरा; आदर्श करागार, लखनऊ; सेंट्रल जेल, वाराणसी; नैनी सेंट्रल जेल, प्रयागराज; सेंट्रल जेल, गुवाहाटी; सेंट्रल जेल, डिब्रूगढ़ और सेंट्रल जेल, दीमापुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देंगे प्रशिक्षण इंडियन ऑयल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इन कोचों में शामिल हैं - बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता (अर्जुन पुरस्कार विजेता), महिला ग्रैंडमास्टर ईशा करवडे और सौम्या स्वामीनाथन (शतरंज), टेनिस खिलाड़ी रुश्मी चक्रवर्ती (राष्ट्रीय चैंपियन), राष्ट्रीय टेबल टेनिस कोच सौम्यदीप रॉय और प्रसिद्ध कैरम खिलाड़ी मोहम्मद गुफरान, काजल कुमारी, और रमेश बाबू। यह भी पढ़ें: पहले चरण में पांच जेल हुए थे शामिल इस कार्यक्रम के पहले चरण में चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल (हैदराबाद), पुझाल सेंट्रल जेल (चेन्नई), पूजापुरा सेंट्रल जेल (त्रिवेंद्रम), स्पेशल जेल (भुवनेश्वर) और सर्किल जेल (कटक) का चयन हुआ था। इन स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

IPL: ऋतुराज का शतक बेकार, यशस्वी और शिवम के तूफान में उड़ा चेन्नई, राजस्थान की धांसू जीत October 02, 2021 at 07:49AM

अबू धाबीऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतक पर शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक भारी पड़ गए। इन दोनों की पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स के अश्वमेधी अभियान पर नकेल कस दी। उसने उसे सात विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। शानदार फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ के नाबाद शतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में टूर्नामेंट में वजूद की लड़ाई लड़ रही राजस्थान ने 15 गेंद और सात विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की। scorecard इसलिए प्लेऑफ का गेम हुआ रोमांचइस जीत के बाद रॉयल्स के दस अंक है और उसे दो मैच और खेलने हैं। प्लेआफ की चौथी टीम का निर्धारण 14 अंक पर होगा और नेट रनरेट भी मायने रखेगा। दूसरी ओर हार के बावजूद चेन्नई 18 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है। रॉयल्स के लिए जायसवाल ने 21 गेंद में छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए जबकि दुबे ने 42 गेंद में 64 रन की पारी खेली। जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 54 रन दे डाले और पहले ही स्पैल में उन्हें तीन छक्के पड़े। सैम करन और मोईन अली भी काफी महंगे साबित हुए। लुईस और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए जोड़े 77 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने बेहतरीन शुरुआत की और एविन लुईस तथा यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। लेकिन लुईस 12 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी इस पारी का अंत आसिफ ने किया। यशस्वी ने 21 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए। फिर शिवम ने यूं CSK से यूं छीन लिया मैच फिर शिवम और कप्तान संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी कर राजस्थान की जीत की नींव रखी। हालांकि, सैमसन 24 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए। सैमसन के पवेलियन लौटने के बावजूद शिवम ने अपनी बेहतरीन पारी जारी रखी और टीम को जीत की दहलीज पार कराई। राजस्थान की पारी में शिवम 42 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्के की मदद से नाबाद 64 और ग्लेन फिलिप्स आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का के सहारे 14 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की पारी का रोमांचइससे पहले चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने 60 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कुछ ऐसे शॉट्स खेले जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा। रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर आखिरी 3.4 ओवर में 55 रन बनाए। आखिरी ओवर में जडेजा ने चार गेंद खेली और गायकवाड़ को दो ही गेंदें मिली जिन्होंने आखिरी गेंद पर मुस्तफिजूर रहमान को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। राहुल तेवतिया का जश्न कर दिया फीका रॉयल्स के लिए लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन गायकवाड़ ने उन्हें लगातार दो छक्के लगाकर उनका जश्न फीका कर दिया। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह और मुस्तफिजूर को भी छक्के लगाए। तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को उन्होंने जिस तरह से चौका लगाया, ऐसा लगा मानो वह किसी स्पिनर को खेल रहे हों। मिडआफ और कवर के बीच उन्होंने अधिकांश चौके लगाए। बेजोड़ फॉर्म में गायकवाड़गायकवाड़ ने आईपीएल के दूसरे चरण की बहाली के बाद से 88, 38, 30, 45 और नाबाद 101 रन बनाए हैं। फाफ डु प्लेसी (25) और उनकी जोड़ी ने हर मैच में चेन्नई को शानदार शुरुआत दी है। डु प्लेसी और गायकवाड़ से अच्छी शुरुआत मिलने के कारण ही चेन्नई को सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से रन नहीं निकलने की कमी नहीं खल रही है। दोनों ने आरसीबी के खिलाफ 71, केकेआर के खिलाफ 74, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 75 और इस मैच में 47 रन की साझेदारी की।

19 साल के यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, नाम की बड़ी उपलब्धि October 02, 2021 at 07:19AM

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के युवा (Yashasvi Jaiswal) ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 () के 47वें मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने महज 19 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेल अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। यशस्वी आईपीएल (IPL) के इतिहास में बतौर अनकैप्ड भारतीय सबसे तेज पचास रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 19 साल के यशस्वी ने अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में शनिवार को खेले गए अपनी तेजतर्रार पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इससे पहले साल 2018 में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 17 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था जो इस टी20 लीग में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे तेज है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दीपक हूडा हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 में 20 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी। यशस्वी और लुईस की सलामी जोड़ी ने जुटाए 77 रन यशस्वी जायसवाल और इविन लुईस ने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। दोनों ओपनर्स ने 4 ओवर में ही अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली थी। लुईस 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में राजस्थान ने सबसे अधिक रन बनाए राजस्थान ने चेन्नई (CSK vs RR) के खिलाफ पावरप्ले में 1 विकेट पर 81 रन बनाए जो उसका इस टी20 लीग में अब तक सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले राजस्थान ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 1 विकेट पर 73 रन बनाए थे जबकि साल 2010 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन जुटाए थे। रुतुराज ने 60 गेदों पर बनाए 101 रन इससे पहले युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट पर 189 रन बनाए। गायकवाड़ ने 60 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कुछ ऐसे शॉट्स खेले जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा। रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर आखिरी 3 . 4 ओवर में 55 रन बनाए। आखिरी ओवर में जडेजा ने चार गेंद खेली और गायकवाड़ को दो ही गेंदें मिली जिन्होंने आखिरी गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कियया। रॉयल्स के लिए लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए।

IPL: ऋतुराज ने आखिरी गेंद पर छक्के से पूरी की पहली सेंचुरी, रेगिस्तान में बरसाए खूब रन October 02, 2021 at 06:12AM

अबू धाबीचेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पारी की आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाते हुए आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। इसके लिए उन्होंने 60 गेंदें खेली, जबकि 9 चौके और 5 ऊंचे-ऊंचे छक्के उड़ाए। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने मौजूदा सीजन में 500 रन भी पूरे किए। scorecard इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई के 11 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक हैं और वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है, जबकि राजस्थान के 11 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

IPL: धोनी ने मैदान पर उतरते ही जड़ा अनोखा दोहरा शतक, बना डाला ऐतिहासिक रेकॉर्ड October 02, 2021 at 04:59AM

अबू धाबी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टॉस के लिए उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया। यह उनका इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तान के तौर पर 200वां मुकाबला है। ये मैच उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले हैं। कप्तान के तौर पर दोहरा शतक जड़ने वाले वह आईपीएल में पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 200 में से 186 मैचों में चेन्नई के लिए कप्तानी की है, जबकि 14 मैच पुणे के लिए खेले। आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 136 मैचों कप्तानी की है। उन्होंने ये सभी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेले हैं। अब बात करते हैं मैच की। चेन्नई के 11 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक हैं और वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है, जबकि राजस्थान के 11 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैंराजस्थान रॉयल्स: एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मारकंडेय, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ और जोश हेजलवुड।

INDw vs AUSw : भारत ने 377 रन पर पारी घोषित की, ऑस्ट्रेलिया ने 143 रन पर गंवाए 4 विकेट October 02, 2021 at 04:51AM

गोल्ड कोस्ट भारतीय महिला गेंदबाजों ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया जिससे मेजबान टीम ने शनिवार को बारिश से प्रभावित एकमात्र डे नाइट महिला क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूधिया रोशनी में मुश्किलों से पार पाते हुए स्टंप तक चार विकेट पर 143 रन बनाए। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (27/2) ने बेहतरीन गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटक लिए थे जिससे एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 63 रन था। इससे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 234 रन से पिछड़ रही थी। गोस्वामी के अलावा पूजा वस्त्रकार ने 31 रन देकर ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिए। भारतीय टीम ने 145 ओवर में आठ विकेट पर 377 रन पर पहली पारी घोषित की थी। मिताली राज की टीम भाग्यशाली रही कि अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग (38) को गलत आउट दे दिया और यह गेंद वस्त्रकार की थी। मिताली राज की टीम भाग्यशाली रही कि अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग (38) को गलत आउट दे दिया और यह गेंद वस्त्रकार की थी। हालांकि लैनिंग के आउट होने से डीआरएस नहीं होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं जिसे मैच का हिस्सा होना था लेकिन आयोजक योजना के अनुसार नहीं चल सके। दिन-रात्रि के मैच के दौरान थोड़ी ओस भी थी लेकिन इससे भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली, पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी में ज्यादातर समय कसी गेंदबाजी जारी रखी। तहलिया मैकग्रा (28) वस्त्रकार की शॉर्ट गेंद को ऊंचा खेल बैठीं जो प्वाइंट पर सीधे स्मृति मंधाना के हाथों में गई, इससे मेजबान टीम का स्कोर चार विकेट पर 119 रन हो गया। इसके बाद गोस्वामी को फिर गेंदबाजी पर लगाया गया और उनके लिए दो स्लिप लगाई, पर एलिस पैरी और एशले गार्डनर स्टंप तक डटी रहीं। पैरी 27 और गार्डनर 13 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत ने पारी घोषित करने का फैसला सही समय पर लिया क्योंकि दूधिया रोशनी के कारण गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे सत्र में बल्लेबाजी सबसे मुश्किल होती है। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका बेथ मूनी के रूप में लगा जिन्हें गोस्वामी ने बोल्ड किया। लेकिन एलिसा हीली (29) और कप्तान लैनिंग ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर पारी आगे बढ़ाई। हालांकि चाय ब्रेक से कुछ देर पहले गोस्वामी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। 38 साल की भारतीय तेज गेंदबाज की गेंद एलिसा हीली के बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों में समा गई। इससे पहले भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 66 रन की पारी खेली और टीम के लिये दूसरी सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहीं। शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने खेल के इस प्रारूप में अपना पहला शतक जड़ा था। भारत ने डिनर तक सात विकेट पर 359 रन बना लिए थे। टीम ने कैरारा ओवल में पांच विकेट पर 276 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। दूसरे दिन बारिश और बिजली गरजने से खेल जल्दी खत्म हो गया था जिससे तीसरे दिन का पहला सत्र लंबा रहा जिसमें भारत ने 83 रन बनाकर तानिया भाटिया और वस्त्रकार के विकेट गंवाए। तानिया ने 75 गेंद में 22 रन बनाये जबकि वस्त्रकार केवल 13 रन ही बना सकीं। तानिया के आउट होने से दीप्ति और उनके बीच छठे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी का अंत हुआ। भारतीय टीम ने तेजी से रन जुटाने के बजाय धीमी गति से रन बनाए जिससे ऐसा लग रहा है कि दोनों टीमें नतीजे के बजाय ड्रॉ से संतुष्ट रहना चाहेंगी क्योंकि खराब मौसम के कारण मैच का काफी खेल खराब हो गया। तानिया और दीप्ति ने इस 45 रन की साझेदारी के लिए 28 से ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी की। स्टेला कैंपबेल ने तानिया का विकेट झटका जो उनका पहला टेस्ट विकेट भी था। यह कैच विकेट के पीछे एलिसा हीली ने लपका। भारतीय टीम ने हालांकि ज्यादा विकेट नहीं गंवाये लेकिन बल्लेबाजों ने सपाट दिख रही पिच पर ढीली गेंदों का फायदा नहीं उठाया। दीप्ति ने 12 रन से दिन की शुरुआत की थी, उन्होंने 148 गेंद में पांच चौकों की मदद से अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। एलिस पैरी के इंटरनैशनल क्रिकेट में 5000 रन और 300 विकेट पूरे एलिस पैरी ने टीम को एक और झटका वस्त्रकार के रूप में दिया जो गली में बेथ मूनी को कैच देकर आउट हुईं। यह पैरी का 300वां अंतरराष्ट्रीय विकेट था। पैरी एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं जिनके नाम 5000 अंतरराष्ट्रीय रन और 300 विकेट हैं।

IPL: अश्विन के छक्के से दिल्ली ने मारी बाजी, मुंबई की प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल October 02, 2021 at 03:52AM

शारजाहश्रेयस अय्यर (नाबाद 33) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 20) की समझदारी भरी साझेदारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी राह और मुश्किल कर दी। इस जीत से दिल्ली की टीम ने तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है जबकि मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी दोनों मैचों में बेहतर परिणाम हासिल करना होगा। अय्यर और अश्विन ने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियों में सातवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर टीम को सफलता दिलायी। अश्विन के छक्का लगाकर पिछले मुंबई के खिलाफ पिछले पांच मैचों में दिल्ली को पहली जीत दिलायी। scorecard दिल्ली की टीम ने मुंबई को आठ विकेट पर 129 रन पर रोकने के बाद पांच गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले अक्षर ने चार ओवर में 21 रन जबकि आवेश ने इतने ओवर में ही 15 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये। एनरिच नॉर्त्जे भी किफायती रहे उन्होंने चार ओवर में 19 रन खर्च कर एक विकेट लिया। मुंबई के लिए सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही लय में बल्लेबाजी कर सके। उन्होंने 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाये। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन (8) और पृथ्वी साव (6) अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रहे। धवन (8) ने दूसरे ओवर में जयंत यादव के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन फिर पोलार्ड के सीधे थ्रो पर वह रन आउट हो गये। क्रुणाल पंड्या ने इसके बाद साव को पगबाधा कर मुंबई को दूसरी सफलता दिलायी। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत इसी ओवर में छक्का जड़कर अपना खाता खोला। स्टीव स्मिथ (9) ने भी जसप्रीत बुमराह पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर किये ही थे कि नाथन कूल्टर नील ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। विकेटों के पतझड़ का हालांकि पंत की पारी पर कोई खास असर नहीं पड़ा। उन्होंने कूल्टर नील और बुमराह के खिलाफ शानदार चौके लगाये जिससे छह ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 46 रन हो गया। जयंत ने नौवें ओवर में पंत को हार्दिक पंड्या के हाथों कराकर 22 गेंद में 26 रन की उनकी पारी को खत्म किया। श्रेयस अय्यर एक छोर पर संभल कर खेल रहे थे तो वही बोल्ट ने अक्षर पटेल (9) और फिर बुमराह ने शिमरोन हेटमायर को आउट कर मैच पर मुंबई की पकड़ बना दी। हेटमायर ने आठ गेंद की संक्षिप्त पारी में दो चौके की मदद से 15 रन बनाये। दिल्ली ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर रनों का सैकड़ा पूरा किया। अय्यर ने 17 ओवर में कूल्टर नील और फिर 18वें ओवर में बुमराह के खिलाफ चौका जड़कर रन और गेंद के अंतर को कम कर दिया। मुंबई के लिए बोल्ट, जयंत, क्रुणाल, जसप्रीत और कूल्टर नील ने एक-एक विकेट लिये इससे पहले टॉस गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने नॉर्त्जे के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन दूसरे ओवर में आवेश खान की बाउंसर को पुल करने की कोशिश में रबाडा को कैच थमा दिया। खराब लय में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने तीसरे ओवर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्वीप कर छक्का लगाया तो वही क्विंटन डिकॉक (19) ने पांचवें ओवर में कैगिसो रबाडा का स्वागत छक्के के साथ किया। टीम हालांकि शुरुआती छह ओवरों में एक विकेट पर 35 रन ही बना सकी। सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये अक्षर ने डिकॉक को चलता किया। सूर्यकुमार ने अश्विन के खिलाफ आक्रामक रुख जारी रखते हुए पारी के आठवें ओवर में दो बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। उन्होंने 10वें ओवर में रबाडा के खिलाफ भी गेंद को दर्शकों के पास भेजा लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर चूक गये और रबाडा ने शानदार कैच पकड़ उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोक दिया। अक्षर ने अपने अगले ओवर को पंत के हाथों कैच कराकर सौरभ तिवारी की 15 रन की पारी को खत्म किया। पारी के 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए वापस आये नॉर्किया की धीमी गेंद कीरोन पोलार्ड (6 रन) के बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर विकेटों से टकरा गयी। यह पारी का पहला मेडन ओवर भी रहा। इसके बाद 16वें ओवर में आवेश ने सिर्फ एक रन खर्च किये। मुंबई के बल्लेबाजों की परेशानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्रुणाल पंड्या (13) को खाता खोलने में आठ गेंद लगी। उन्होंने हालांकि 17वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया जो टीम के लिए 35 गेंद बाद पहली बाउंड्री थी। रबाडा के इस ओवर से 12 रन बने जिससे टीम ने रनों का शतक पूरा किया। हार्दिक पंड्या (17) ने इसके बाद नॉर्त्जे के खिलाफ दो चौके लगाये लेकिन 19वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश की यॉर्कर पर बोल्ड हो गये। आवेश ने इसके बाद नाथन कुल्टर नील (1) को भी बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट लिया। आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए अश्विन के खिलाफ जयंत यादव (11) और क्रुणाल ने छक्के जड़ कर स्कोर को 129 रन तक पहुंचाया। अश्विन ने चार ओवर में 41 रन खर्च कर एक विकेट लिया जबकि रबाडा को कोई सफलता नहीं मिली।

RR vs CSK LIVE: चेन्नई की धमामेदार शुरुआत, ऋतुराज और डु प्लेसिस क्रीज पर October 02, 2021 at 02:52AM

आईपीएल-2021 के सुपर सैटरडे में दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है।

IPL LIVE: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बोलिंग October 02, 2021 at 02:41AM

अबू धाबीआईपीएल-2021 के सुपर सैटरडे में दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नै सुपर किंग्स लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल के ग्रुप स्टेज में टॉप-2 में जगह पक्की करना चाहेगी। सीएसके के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक हैं और वह अगले राउंड मे जगह बनाने के साथ निश्चिंत है। उसके बाद 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बोलिंग। राजस्थान के 11 मैचों में 8 अंक हैं और वह आठ टीमों में सातवें स्थान पर हैं। यह उसके लिए करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट में प्रवेश की उसकी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी। उसे बाकी तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे, जो आसान नहीं है। सबसे पहले उसका सामना सीएसके जैसी टीम से है, जिसने उसे चेन्नै में पहले चरण में 38 रन से हराया था। लगातार चार मैच जीतकर चेन्नै के हौसले बुलंद हैं। उसने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराने के बाद आरसीबी को छह विकेट से और केकेआर को दो विकेट से हराया। इसके बाद एसआरएच पर छह विकेट से जीत दर्ज की। दूसरी ओर, रॉयल्स के लिए इस सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसे दिल्ली ने 33 रन से, एसआरएच और आरसीबी ने सात-सात विकेट से हराया। रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस, रियान पराग और राहुल तेवतिया भी फॉर्म में नहीं हैं। कुछ महंगे विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से भी उसे नुकसान हुआ है। आमना-सामना
  • कुल मैच 24
  • चेन्नै जीती 15
  • राजस्थान जीती 9
नंबर्स गेम
  • 5 बार इस सीजन चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीते हैं और हर बार जीत हासिल की है
  • 452 रन बना चुके राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 71 रन और बनाते हैं तो आईपीएल के किसी एक सीजन बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक रन बनाने के लोकेश राहुल का रेकॉर्ड तोड़ देंगे
पिच व मौसमअबू धाबी की पिच पर इस सीजन के पांच मैचों में से केवल एक बार 160 से ऊपर का स्कोर बना है। आरसीबी तो यहां 92 रन पर आउट हो गई थी। यहां बोलर्स के लिए भी बहुत कुछ है। तापमान में पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ी कमी (36 डिग्री के आसपास) आएगी। एक्स फैक्टर चेन्नै: 435 रन बना चुके ओपनर फाफ डुप्लेसिस अपना काम बखूबी निभा रहे हैं और टीम को सधी शुरुआत दिलवाने में कामयाब हो रहे हैं। उनकी और रुतुराज गायकवाड की ओपनिंग जोड़ी राजस्थान के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। राजस्थान: कप्तान संजू सैमसन सर्वाधिक रनों के मामले में इस सीजन 452 रन बनाकर टॉप बैटर्स में शामिल हैं। संजू की अगर लय जारी रही और दूसरे छोर से किसी का साथ मिल गया तो चेन्नै एक्सप्रेस पर ब्रेक लग सकता है।

केकेआर की प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को तोड़ने उतरेंगे सनराइजर्स October 01, 2021 at 09:43PM

दुबई प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो चुकी अंतिम स्थान पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद तोड़ने के इरादे से उतरेगी। सनराइजर्स की टीम 11 मैचों में नौ हार के साथ अंतिम स्थान पर है जबकि केकेआर ने 12 मैचों में 10 अंक के साथ अभी अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है। यूएई में आईपीएल बहाल होने के बाद सनराइजर्स की टीम चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है। सनराइजर्स ने लगातार पांच हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की लेकिन शारजाह में पिछले मैच में टीम को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रही। सनराइजर्स ने आईपीएल खिताब (2016 में) जीतने वाली अपनी टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया लेकिन इस बदलाव के बावजूद केन विलियमसन की टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई। बल्लेबाजी सनराइजर्स की कमजोर कड़ी रही है बल्लेबाजी सनराइजर्स का कमजोर पक्ष है। विशेषकर जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने पदार्पण करते हुए 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और विलियमसन ने भी 51 रन बनाथे जिससे टीम ने रॉयल्स को हराया था लेकिन सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में दोनों नाकाम रहे। रिद्धिमान साहा ने 46 गेंद में 44 रन की पारी खेली लेकिन सनराइजर्स सुपरकिंग्स के खिलाफ अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 37 रन ही बना सके। सनराइजर्स को अगर सत्र का सकारात्मक अंत करना है तो प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे उसके भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने प्रभावित किया है लेकिन सीनियर भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल ने निराश किया है। लेग स्पिनर राशिद खान किसी भी विरोधी के खिलाफ टीम के सबसे बड़े हथियार होते हैं लेकिन अधिकतर मैचों में उन्हें बचाव करने के लिए पर्याप्त रन नहीं मिल रहे। केकेआर ने यूएई में 3 में से 2 मैच गंवाए दो बार के चैंपियन केकेआर ने यूएई चरण में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम ने तीन मैच जीते जबकि दो गंवाए हैं। केकेआर के लिए दूसरे चरण में बल्ले से वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि राहुल त्रिपाठी ने इस सत्र में टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं। नितीश राणा को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खिलाने का भी फायदा मिला है लेकिन शुभमन गिल अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्युसन के चोटिल होने के कारण हालांकि टीम में बदलाव करने पड़े। बल्ले से लगातार विफल हो रहे हैं और टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टिम साउदी और शिवम मावी केकेआर के लिए नई गेंद संभाल रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और सुपरकिंग्स के खिलाफ 19वें ओवर में 22 रन खर्च करने के बाद उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया गया। टीमें इस प्रकार हैं: कोलकाता नाइट राइडर्स इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायाण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट। सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, रिद्धिमान साहा , श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, उरमान मलिक, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय।

पंजाब के 'किंग्स' के खिलाफ प्ले ऑफ का दावा मजबूत करने उतरेंगे कोहली के 'चैलेंजर्स' October 01, 2021 at 08:48PM

शारजाह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के साथ प्ले ऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेगा। अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी की टीम 11 मैचों में सात जीत और चार हार से 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। दो और अंक से आरसीबी प्ले ऑफ में जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगा। पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी। केकेआर के खिलाफ पांच विकेट की जीत से पंजाब किंग्स ने भी प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है। टीम हालांकि 12 मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम को सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के खिलाफ हालांकि पंजाब की टीम की राह आसान नहीं होगी। भले ही बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हों लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम की जीत के दौरान वह अच्छी लय में दिखे। कोहली के युवा सलामी जोड़ीदार देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी लय में हैं। दोनों ने कुछ आकर्षक शॉट खेले जिसके बाद स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरे अर्धशतक के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की। श्रीकर भरत भी उम्मीद पर खरे उतरे हैं और पिछले मैच में उन्होंने मैक्सवेल के साथ अच्छी साझेदारी की। एबी डिविलियर्स आरसीबी को निचले मध्यक्रम में मजबूती देते हैं जिसकी कमी अन्य टीमों को खलती है और पंजाब की टीम इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ है। टीम के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं। चहल ने खराब फॉर्म से उबरकर अच्छी वापसी की है जिससे आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। दूसरी तरफ पंजाब की टीम एक बार फिर कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की विश्वसनीय सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। राहुल और अग्रवाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थी और आरसीबी के खिलाफ टीम इस जोड़ी से एक बार फिर अच्छी शुरुआत चाहेगी। मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके केकेआर के खिलाफ पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और आरसीबी के खिलाफ ये दोनों इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे। टीमें इस प्रकार हैं: आरसीबी विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिन्दु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल , काइल जेमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, श्रीकर भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स। पंजाब किंग्स लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बरार, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस जोर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन, सौरभ कुमार और जलज सक्सेना।

VIDEO: मालदीव के नीले समंदर में नीरज चोपड़ा ने दिखाया स्वैग, पानी के अंदर जैवलिन थ्रो का किया प्रयास October 02, 2021 at 02:04AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस समय मॉलदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं। वेकेशन के दौरान भी गोल्डन बॉय नीरज जैवलिन के बारे में ही सोच रहे हैं कि किस प्रकार थ्रो को और बेहतर किया जाए। 23 वर्षीय नीरज मॉलदीव में फुरावेरी रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। नीरज ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह समंदर में स्कूबा डाइविंग के दौरान पानी के अंदर जैवलिन फेंकने की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का 'वंदे मातरम' गाना भी बज रहा है। 'गोल्डन बॉय' नीरज ने वीडियो का कैप्शन लिखा' , आसमान पर, जमीन पर या पानी के अंदर। मैं हमेशा भाला फेंकने के बारे में सोचता हूं। ट्रेनिंग शुरू हो गई है।' वीडियो में नीरज () को पानी के अंदर जैवलीन फेंकने से पहले रनअप लेकर जैवलिन थ्रो की नकल करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। नीरज ने मौजूदा सीजन को जल्दी खत्म किया था तोक्यो से लौटने के बाद नीरज देश में कई सम्मान समारोह और टेलीविजन शो में दिखाई दिए। इस दौरान वह बीमार भी पड़ गए। ओलिंपिक के बाद नीरज ने अपना 2021 का सीजन जल्द समाप्त करने की घोषणा की। वह डायमंड लीग में भी हिस्सा नहीं ले सके। नीरज ने 13 साल बाद ओलिंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता था स्वर्ण नीरज ने तोक्यो ओलिंपिक के भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में 87.58m दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। यह भारत का ओलिंपिक के इतिहास में व्यक्तिगत स्पर्धा में शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरा गोल्ड मेडल था। अभिनन ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में शूटिंग में स्वर्ण जीता था। तब नीरज ने 'अलार्म ऑफ, वेकेशन मोड ऑन' लिखा था मॉलदीव में नीरज के भाई भी उनके साथ हैं। जब नीरज मॉलदीव रवाना हो रहे थे तब उन्होंने आइलैंड की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। नीरज ने इस फोटो का कैप्शन लिखा था 'अलार्म ऑफ, वेकेशन मोड ऑन।' नीरज हाल में अभिनव बिंद्रा से मिले थे। अभिनव ने नीरज को एक डॉगी गिफ्ट किया था जिसका नाम उन्होंने 'तोक्यो' रखा है।

POLL: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स में किसकी होगी जीत? October 02, 2021 at 01:37AM

POLL: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स में किसकी होगी जीत?

स्कोर DC vs MI: दिल्ली ने दिए मुंबई को शुरुआती झटके, अब डि कॉक हुए आउट October 01, 2021 at 11:48PM

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोरकार्ड

IPL 2021: दिल्ली vs मुंबई 46वां मैच, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 01, 2021 at 11:13PM

शारजाह मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आईपीएल 2021 के 46वें मैच में आमने सामने हैं। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव है ललित यादव के स्थान पर पृथ्वी साव को जगह मिली है। वहीं मुंबई ने राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को मौका दिया है। आवेश ने रोहित को 7 रन पर भेजा पवेलियन मुंबई को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। पेसर आवेश खान ने रोहित को मैच के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर कगीसो रबाडा के हाथों कैच कराया। रोहित 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर- 8/1 मुंबई इंडियंस की स्थिति फिलहाल आईपीएल में बहुत अच्छी नहीं है। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की हार ने बीते साल की चैंपियन टीम को एक बड़ी राहत दी है। साल 2014 में टीम बहुत ही नाटकीय अंदाज में प्लेऑफ में पहुंची थी। आदित्य तारे ने अपनी शर्ट लहराई थी और राहुल द्रविड़ ने अपनी टोपी जमीन पर फेंकी थी। इस सीजन में मुंबई की टीम को शुरुआत में पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अगले सीजन में वह लगातार चार मैच हारी थी लेकिन अंत में उसने ट्रोफी जीती थी। मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन ) रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन ) पृथ्वी साव, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिच नॉर्त्जे इस सीजन मुंबई की शुरुआत इतनी बुरी नहीं हुई है लेकिन फिर भी उसके सामने एक ही विकल्प है अपने तीनों मैच जीते और अंतिम चार में जगह बनाए। कोलकाता पर पंजाब की जीत से सिर्फ मुंबई ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स को भी फायदा हुआ है। मुंबई के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं वहीं दिल्ली की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर गई है। मुंबई अगर अपने तीनों मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। कोलकाता की टीम अधिकतम 14 अंक तक जा सकती है।

थर्ड अंपायर के डिसिजन पर विवाद:लोकेश का कैच राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा, लेकिन थर्ड अंपायर ने नहीं माना; सहवाग बोले रीप्ले देखने के बाद भी थर्ड अंपायर गलती कर बैठते हैं October 01, 2021 at 10:27PM

दुबई एक्सपो 2020:भारत सरकार के साथ साझेदारी करेगा ड्रीम स्पोर्ट्स October 01, 2021 at 10:54PM