Tuesday, May 4, 2021

विदेशी खिलाड़ियों को वापस भेजने की तैयारी:IPL में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के प्लेयर्स को मालदीव के रास्ते भेजा जा सकता है; चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की जाएगी May 04, 2021 at 07:25PM

IPL Postponed: भारत से लौटने वाले खिलाड़ियों के लिए होंगी क्या चुनौतियां May 04, 2021 at 05:27PM

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया। आईपीएल के बायो-सिक्योर बबल में भी कोरोना की एंट्री होने के बाद यह फैसला किया गया। अब बीसीसीआई के सामने चुनौती है कि खिलाड़ियों को कैसे वापस भेजा जाए। जानते हैं कि किस देश में वापसी के क्या नियम हैं और वहां के क्रिकेट बोर्ड्स का क्या कहना है? कैसे वापस लौटेंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया- इजाजत नहीं यूके- सिर्फ नागरिकों को इजाजत। 10 दिन के जरूरी क्वॉरनटीन के साथ। और क्वॉरनटीन के दौरान दो बार कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। न्यूजीलैंड- नागरिकों को इजाजत। 14 दिन के क्वॉरनटीन के बाद ही। साउथ अफ्रीका- इजाजत है। बांग्लादेश- हवाई यात्रा की इजाजत नहीं। ग्राउंड बॉर्डर खुला है लेकिन 14 दिन का आवश्यक क्वॉरनटीन करना जरूरी होगा। यूएई (ट्रांजिट पॉइंट)- भारत से कोई फ्लाइट नहीं। बोर्ड ने क्या कहा- बीसीसीआई आईपीएल में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित रास्ता मुहैया करवाने की पूरी कोशिश करेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई से सीधी बात कर रहा है ताकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, कोचों, मैच अधिकारियों और कॉमेंटेटर्स को सुरक्षित ऑस्ट्रेलिया लाया जा सके। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स असोसिएशन, ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले का सम्मान करती है जिसमें भारत से आने पर 15 मई तक का प्रतिबंध लगाया गया है। हम छूट की मांग नहीं करेंगे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड हम भारत में अपने खिलाड़ियों और स्टाफ से खास तौर पर बात कर रहे हैं। उन्हें सुरक्षित घर वापसी करवाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका जो लोग वापसी करना चाहते हैं उन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशो के तहत घर पर क्वॉरनटीन रहना होगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स असोसिएशन (SACA) सभी खिलाड़ियों के संपर्क में है और हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हैं। राजीव शुक्ला बीसीसीआई ने फिलहाल आईपीएल को टालकर अच्छा फैसला किया है। कोविड की परिस्थिति को देखते हुए इसे बाद में शेड्यूल किया जाएगा। यह खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ की सुरक्षा के लिए काफी अहम है।

ब्लॉगः IPL को स्थगित करने का फैसला ही क्यों करना पड़ा, क्या दूसरे विकल्प नहीं थे? May 04, 2021 at 05:02PM

कोरोना के स्याह बादलों ने आखिर आईपीएल को अपने आगोश में ले ही लिया। जिस बायो-बबल के दुनिया में सबसे ताकतवर होने का दावा किया जा रहा था, उसमें भी कोरोना ने सेंधमारी कर दी। सेंधमारी भी ऐसी कि 24 घंटे के भीतर इस सीजन को ही खत्म करने का ऐलान करना पड़ा। आईपीएल का पिछला सीजन बीसीसीआई ने संयुक्त अरब अमीरात में कराया था। इस बार उम्मीद थी कि भारत में बेहतर होते हालात के बीच यह घरेलू मैदानों पर ही सुचारू रूप से आयोजित हो जाएगा। तकरीबन आधा सफर तय होने के बाद कोरोना बायो बबल तोड़ कर उसमें प्रवेश कर गया और मानव जाति के जिस खामोश दुश्मन ने समूची दुनिया में मौत का तांडव खेला, उससे लीग को भी बचा पाना संभव नहीं हुआ।

आईपीएल सीजन का कोरोना टाइमआउट:अब इस साल आईपीएल मुश्किल; क्योंकि दिसंबर तक विंडो नहीं, 29 मैच बाद आईपीएल स्थगित, 31 मुकाबले बाकी थे May 04, 2021 at 03:05PM

PSL को UAE में कराने की मांग:टीमें पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहतीं, PCB को लिखा पत्र; एक जून से फिर से होने हैं छठे सीजन के मैच May 04, 2021 at 05:17PM

IPL और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों UAE में?:भारत नहीं आना चाहती है कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम, नवंबर में देश में तीसरी लहर की आशंका May 04, 2021 at 03:29PM

भास्कर एक्सप्लेनर:जानें IPL से BCCI को कैसे होने वाली थी करोड़ों की कमाई; क्यों इंश्योरेंस होने के बावजूद नहीं मिल पाएगा क्लेम May 04, 2021 at 02:18PM

पहली बार बीच सीजन में टला IPL:अब तक हुए 29 मैच में दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु टॉप-3 में; कोहली की टीम पहली बार अपने शुरुआती चारों मैच जीती May 04, 2021 at 02:18PM

अब हॉकी पर कोरोना की मार: भारतीय टीम के यूरोप में होने वाले मुकाबले टाले गए May 04, 2021 at 02:31AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के बाद अब कोरोना की मार हॉकी पर भी पड़ी है। अभी चल रहा है। इस माह के अंत में भारत के मुकाबले होने थे, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लगी पाबंदी के चलते इन मुकाबलों को भी टाल दिया गया है। दुनियाभर में हॉकी की सर्वोच्च संस्था FIH यानी इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। भारत में जानलेवा होती जा रही कोरोना महामारी के चलते कई देशों ने भारत के साथ हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है। कब होना था स्पेन और जर्मनी से मुकाबला? 15 और 16 मई को स्पेन से टकराने वाली थी फिर 23 और 24 मई को जर्मनी का सामना करना था। बेल्जियम के खिलाफ 11 और 12 जून और नीदरलैंड के खिलाफ 18 और 19 जून को उनके मैदान पर भी खेलने का कार्यक्रम है। पिछले महीने, भारत को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ लंदन में 8-9 मई को मुकाबले खेलने थे, लेकिन ब्रिटेन सरकार ने भारत में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए भारतीय यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके चलते मुकाबले स्थगित करने पड़े थे। FIH प्रो लीग की अंकतालिका में चौथे स्थान पर भारत आठ मैच में तीन जीत, तीन ड्रॉ और दो हार के साथ फिलहाल मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। 13 में से 9 मुकाबले जीतकर बेल्जियम अंकसूची में अव्वल नंबर पर है। आठ मैच में पांच मुकाबले जीतने वाली जर्मनी दूसरे स्थान पर है। 11 मैच में चार जीत के साथ नीदरलैंड्स भारत से ठीक आगे यानी तीसरे क्रम पर है। पिछले माह ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अर्जेंटीना में अपने मुकाबले खेले थे।

भारतीय महिला क्रिकेटर्स को इस विदेशी लीग में खेलने की मिली अनुमति, BCCI ने दी एनओसी May 03, 2021 at 09:14PM

नई दिल्ली बीसीसीआई ने टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित 4 महिला क्रिकेटरों को जुलाई में ब्रिटेन में होने वाले पहले ‘हंड्रेड’ टूर्नामेंट में खेलने के लिए एनओसी जारी कर दिया है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा भी उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 100 गेंद के टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गई है। चौथी खिलाड़ी के नाम का पता अभी नहीं चला है। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति और एक अन्य खिलाड़ी को मंजूरी दे दी गई है। बीसीसीआई ने उन्हें एनओसी दे दी है।' जून-जुलाई में होगा ब्रिटेन का दौरा पता चला है कि ये चारों खिलाड़ी जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रिटेन में ही रहेंगी। भारतीय दौरे की शुरुआत 16 जून को एकमात्र टेस्ट मैच से होगी। यह दौरा 15 जुलाई को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ समाप्त होगा। इस बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेली जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन अभी तक नहीं किया गया है जबकि बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति जल्द ही मुख्य कोच की घोषणा कर सकती है। 27 मई को रिपोर्ट करेंगी खिलाड़ी चयनित खिलाड़ियों को 27 मई को रिपोर्ट करनी होगी लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि वे ब्रिटेन का दौरा कैसे करेंगे क्योंकि कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण ब्रिटिश सरकार ने भारत से उड़ानों को निलंबित कर रखा है। सूत्रों ने कहा, 'खिलाड़ियों को दौरे के लिए 27 मई को रिपोर्ट करने को कहा गया है।' हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने 2019 में किया सुपर लीग में हिस्सा लिया था। महिलाओं के हंड्रेड के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट को बाद में भंग कर दिया था।

टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी से डर रहा BCCI, यूएई में हो सकता है आयोजन May 04, 2021 at 01:00AM

नई दिल्ली इस साल भारत में होने वाला टी20 विश्व कप यूएई में आयोजित किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को लगता है कि कोई भी टीम उस समय यहां आने में सहज महसूस नहीं करेगी। इस बारे में अंतिम फैसला एक महीने में कर दिया जाएगा लेकिन पता चला है कि बायो बबल में कोविड-19 के कुछ मामले पाए जाने के कारण किए जाने के बाद बीसीसीआई भी अक्टूबर- नवंबर में होने वाले 16 टीमों के टूर्नामेंट को आयोजित करने से कतरा रहा है। पीटीआई को पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारियों की हाल में केंद्र सरकार के कुछ शीर्ष अधिकारियों से चर्चा हुई तथा टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित करने पर काफी हद तक सहमति बन गई है। यह टूर्नामेंट नौ स्थानों पर खेला जाना है जिनकी घोषणा अभी नहीं की गई है। 'भारत में वर्ल्ड कप की मेजबानी करना सुरक्षित नहीं' बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'आईपीएल का चार सप्ताह के अंदर निलंबन इस बात का संकेत है कि जबकि देश पिछले 70 वर्षों में अपने सबसे बुरे स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है तब इस तरह की वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी करना वास्तव में सुरक्षित नहीं होगा।' उन्होंने कहा, 'भारत में नवंबर में (कोविड-19 की) तीसरी लहर आने की संभावना है। इसलिए बीसीसीआई मेजबान रहेगा लेकिन टूर्नामेंट संभवत: यूएई में आयोजित किया जाएगा।' स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सितंबर में भारत में तीसरी लहर की चेतावनी दी है। भारत में अभी स्थिति विकट बनी हुई है तथा पिछले कुछ समय से हर दिन तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जिससे अधिकतर क्रिकेट बोर्ड चिंतित हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को लेकर जोखिम नहीं उठाएगा। जून में आईसीसी की बैठक होनी है एक अन्य सूत्र ने कहा, 'आप यह तय मान लीजिए कि यदि स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तो अगले छह महीने तक कोई भी देश भारत का दौरा नहीं करना चाहेगा। यदि एक और लहर आती है तो खिलाड़ी और उनके परिजन बेहद सतर्क रहेंगे। इसलिए उम्मीद है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करने पर सहमत हो जाएगा।' उन्होंने कहा कि आईपीएल के निलंबन के बाद बीसीसीआई के अधिकारी किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। जून में आईसीसी की बैठक होनी है जिसमें अंतिम फैसला किया जाएगा लेकिन आईपीएल को स्थगित किए जाने के बाद भारत में टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना न के बराबर है।

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती May 03, 2021 at 11:49PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पादुकोण इस समय बेंगलुरू के अस्पताल में इस संक्रमण से उबर रहे हैं। प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का 1980 में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय 65 साल के पादुकोण को इस हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। इस दिग्गज खिलाड़ी के मित्र और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) के निदेशक विमल कुमार ने पीटीआई को बताया, 'लगभग 10 दिन पहले प्रकाश, उनकी पत्नी (उजाला) और दूसरी बेटी (अनीशा) में लक्षण दिखाई दिए और उन्होंने परीक्षण कराया और नतीजे पॉजिटिव आए।' बकौल विमल, 'उन्होंने स्वयं को क्वारंटीन में रखा है लेकिन एक हफ्ते बाद भी प्रकाश का बुखार कम नहीं हुआ इसलिए पिछले शनिवार को उन्हें यहां बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया।' विमल ने कहा, 'वह अब ठीक है। उनके सारे अंग सही काम कर रहे हैं, उनकी पत्नी और बेटी घर पर हैं और उन्हें भी दो या तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है।' विश्व बैडमिंटन के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक पादुकोण 1970 और 1980 के दशक में भारतीय खेल के लिए आदर्श के रूप में उभरे। पादुकोण 1983 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। वह 1980 में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने डेनमार्क ओपन, ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और स्वीडिश ओपन में लगातार तीन खिताब जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। वर्ष 1991 में खेल को अलविदा कहने के बाद पादुकोण भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रहे। वह 1993 से 1996 तक भारतीय टीम के कोच भी रहे।

क्या अब पूरा हो सकेगा IPL:सितंबर में केवल 20-25 दिन की विंडो; पंजाब-दिल्ली जारी रखना चाहते थे लीग, विदेशी प्लेयर्स के दबाव में सस्पेंड करनी पड़ी May 04, 2021 at 12:54AM

IPL 2021: बीसीसीआई ने कहा- 'हमारे लिए लोगों की सुरक्षा काफी अहमियत रखती है' May 04, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली मंगलवार को बीसीसीआई ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल 2021 को टालने का फैसला किया। इसके बाद बीसीसीआई ने रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। जानिए बीसीसीआई ने इस रिलीज में और क्या जानकारी दी। इंडियन प्रीमियर लीग गर्वनिंग काउंसिल (IPL GC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक हुई। इसमें आईपीएल 2021 को टालने का फौरन टालने का फैसला किया गया। बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा- 'BCCI खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और आईपीएल से जुड़े अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह फैसला सभी हितधारकों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया है।' बीसीसीआई ने कहा, 'यह मुश्किल वक्त है। खास तौर पर भारत के लिए। इस वक्त में हम सकारात्मकता और खुशी लाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन अब जब आईपीएल को टाल दिया गया है तो सभी इस कठिन समय में अपने परिवार के पास लौट जाएंगे।' बीसीसीआई अपनी ओर से पूरा प्रयास करेगा कि आईपीएल 2021 में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को सही सलामत उनके घर पहुंचाया जाए। बीसीसीआई सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, राज्य असोसिएशन, खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ, फ्रैंचाइजी, स्पॉन्सर, पार्टनर और सेवा प्रदात्ताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता है।

IPL में आगे अब क्या?:विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर पहुंचाना BCCI की सबसे बड़ी चुनौती; UAE, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाई May 04, 2021 at 12:18AM

क्या आईपीएल 2021 को टाल देने का फैसला सही है? May 03, 2021 at 10:22PM

क्या आईपीएल 2021 को टाल देने का फैसला सही है?

29 मैचों के बाद IPL आखिरकार रोका गया:कई खिलाड़ियों को कोरोना होने के बाद टूर्नामेंट सस्पेंड, बचे हुए मैच री-शेड्यूल किए जा सकते हैं May 03, 2021 at 09:42PM

कोरोना का साया- बीसीसीआई ने सस्पेंड किया आईपीएल 2021 May 03, 2021 at 09:40PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को कैंसिल कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला किया गया है।

SRH vs MI: ऋद्धिमान साहा कोविड-19 पॉजिटिव मुंबई और हैदराबाद का मैच टला May 03, 2021 at 09:33PM

नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। आईपीएल में कोरोना वायरस का यह नया मामला है। इसके बाद आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला आज का मैच भी टल सकता है। बीसीसीआई की आज बैठक होनी है जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल का पूरा शेड्यूल ही बदल सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस जीत का प्रबल दावेदार May 03, 2021 at 12:59AM

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) लगातार दो जीत के साथ लय में लौटी गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स की टीम मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में अंतिम स्थान पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार होगी।

मुंबई ने अपने पिछले मैच में कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत फॉर्म में चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हराया।

दूसरी तरफ सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जो मौजूदा सत्र में टीम की सात मैचों में छठी हार है। टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर से कप्तानी केन विलियमसन को सौंप दी गई है।

मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (250 रन) और क्विंटन डिकॉक (155 रन) एक बार फिर पांच बार की चैंपियन टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के अलावा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलना चाहेंगे।

मुंबई का आक्रामक मध्यक्रम पिछले दो मैचों में प्रभावी प्रदर्शन करने में सफल रहा है जो टीम प्रबंधन के लिए राहत की बात है। चेन्नई के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 87 रन की मैच विजेता पारी खेलने वाले पोलार्ड (168 रन) इस फॉर्म को बरकरार रखने उतरेंगे।

कृणाल पंड्या (100 रन), हार्दिक पंड्या (52 रन) और सूर्यकुमार यादव (173 रन) विरोधी टीम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं और एकजुट होकर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

यह भी देखना होगा कि क्या मुंबई की टीम जेम्स नीशाम की जगह इशान किशन और जयंत यादव में से एक को मौका देती है या नहीं। नीशाम ना तो बड़ी पारी खेल पाए हैं और ना ही विकेट हासिल कर पाए हैं।

मुंबई के गेंदबाजों को हालांकि चेन्नई के खिलाफ खराब प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करनी होगी।

जसप्रीत बुमराह (छह विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (आठ विकेट) ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है और सनराइजर्स के बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हैं।

लेग स्पिनर राहुल चाहर (11 विकेट) मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें कृणाल से सहयोग की जरूरत है जो सिर्फ तीन विकेट चटका पाए हैं।

पोलार्ड ने भी पिछले मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे और पांचवें या छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।

सनराइजर्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम अपने शीर्ष क्रम विशेषकर जॉनी बेयरस्टो (248 रन) पर काफी अधिक निर्भर है लेकिन मध्यक्रम ने अधिकांश मौकों पर टीम को निराश किया है।

रॉयल्स के खिलाफ टीम ने वार्नर को बाहर करके मनीष पांडे और बेयरस्टो से पारी का आगाज कराया जबकि विलियमसन तीसरे नंबर पर आए। टीम अगर इसी क्रम को बरकरार रखती है तो इन तीनों को अधिकतर मौकों पर बड़े स्कोर बनाने होंगे।

विजय शंकर (58 रन), केदार जाधव (40 रन), अब्दुल समद (36 रन) और मोहम्मद नबी (31 रन) को भी बल्ले से बेहतर योगदान देना होगा।

स्टार लेग स्पिनर राशिद खान 10 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (तीन विकेट) और खलील अहमद (चार विकेट) उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।

यह देखना होगा कि संदीप शर्मा को दोबारा मौका मिलता है या फिर सिद्धार्थ कौल को खिलाया जाता है।

टीमें इस प्रकार हैं :

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मार्को जेनसन, मोहसिन खान, नाथन कोल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और युद्धवीर सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव और मुजीब उर रहमान।

समय: शाम साढ़े सात बजे।

IPL में कोरोना:बायो-बबल में खिलाड़ियों समेत सभी के मूवमेंट ट्रैक करने वाली डिवाइस खराब पाई गई; फ्रेंचाइजी ने जताई नाराजगी May 03, 2021 at 09:05PM

ऑस्ट्रेलियाई PM से नाराज स्लेटर:ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेंटर ने कहा- सरकार हमें वापस आने से कैसे रोक सकती है; कोई अनहोनी हुई, तो प्रधानमंत्री ही जिम्मेदार होंगे May 03, 2021 at 08:56PM