Monday, January 10, 2022

कानूनी लड़ाई जीतने के बाद जोकोविच ने शुरू की प्रैक्टिस, फोटो शेयर कर लिखा ये खास मेसेज January 10, 2022 at 04:50AM

मेलबर्न टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच कोरोना का टीका नहीं लगवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए कानूनी लड़ाई जीत गए हैं लेकिन सरकार ने उनका वीजा दूसरी बार रद्द करने और उन्हें निर्वासित करने की धमकी दी है। इस फैसले के घंटों बाद यह स्टार टेनिस खिलाड़ी कोर्ट पर उतरा और अभ्यास किया। उनके भाई ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। जोकोविच ने खुद ट्वीट किया कि वह प्रतिस्पर्धा पेश करने की योजना बना रहे हैं। फेडरल सर्किट कोर्ट के जज एंथोनी केली ने जोकोविच का वीजा बहाल कर दिया जो बुधवार को यहां पहुंचने के बाद कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों के तहत मेडिकल छूट के लिए जरूरी शर्तें पूरी नहीं करने के कारण रद्द कर दिया गया था । जज ने सरकार को यह भी आदेश दिया कि फैसले के 30 मिनट के भीतर जोकोविच को मेलबर्न के पृथकवास होटल से बाहर किया जाए। सरकारी वकील क्रिस्टोफर ट्रान ने जज को बताया कि आव्रजन , नागरिकता, आप्रवास सेवा और बहुसांस्कृतिक विभाग के मंत्री एलेक्स हॉके तय करेंगे कि वीजा रद्द करने के लिए उन्हें निजी अधिकार का इस्तेमाल करना है या नहीं । तब जोकोविच को फिर निर्वासन झेलना पड़ सकता है इसके मायने हैं कि नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच को फिर निर्वासन झेलना पड़ सकता है और वह 17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो सकते हैं। इसके कारण उन्हें देश में प्रवेश से तीन साल के प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ सकता है। केली ने कहा , 'अगर वीजा रद्द करने के अधिकार का प्रयोग करके इस व्यक्ति को देश से निकाला जाता है तो वह तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सकेगा ।' ट्रान और उनकी टीम ने पुष्टि की कि ऐसा होने पर जोकोविच अगले तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सकेंगे। सर्बिया के बेलग्रेड में टेलीविजन नेटवर्क परवा से बात करते हुए इस स्टार खिलाड़ी के भाई जोर्डे जोकोविच ने जज के फैसले को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों की बड़ी हार करार दिया। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर यह राजनीति थी, ये सब राजनीति थी।' जोर्डे ने कहा कि सोमवार को एक समय उनके परिवार को सुनने को मिला था कि उनके भाई को अब भी हिरासत में रहना पड़ सकता है। उन्होंने इसकी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी और बाद में पुष्टि की कि यह दिग्गज खिलाड़ी हिरासत में नहीं है। उन्होंने कहा, 'नोवाक स्वतंत्र है। कुछ समय पहले वह टेनिस कोर्ट पर था। वह ट्रेनिंग कर रहा है।' इस स्टार खिलाड़ी ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले एरेना के कोर्ट पर खड़े हुए अपनी तस्वीर ट्वीट की। 'मुझे खुशी है कि जज ने मेरा वीजा रद्द करने के फैसले को पलट दिया' जोकोविच ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है और मैं आभारी हूं कि जज ने मेरा वीजा रद्द करने के फैसले को पलट दिया। जो भी हुआ उसके बावजूद मैं यहां रहना चाहता हूं और ऑस्ट्रेलियन ओपन में चुनौती पेश करना चाहता हूं।' जोकोविच ने अपने निर्वासन और वीजा रद्द किए जाने को ऑस्ट्रेलिया के फेडरल सर्किंट और फैमिली कोर्ट में चुनौती दी थी। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुधवार को मेलबर्न पहुंचते ही उनका वीजा रद्द कर दिया था क्योंकि कोरोना टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट पाने के मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरते थे। जोकोविच ने कहा कि उन्हें टीकाकरण का सबूत देने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास सबूत है कि वह पिछले महीने कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। अदालत में पेश जोकोविच के दस्तावेजों में कहा गया है कि उन्होंने टीका नहीं लगवाया है। ऑस्ट्रेलिया के चिकित्सा विभाग ने छह महीने के भीतर कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों को टीकाकरण मे अस्थायी छूट दी है। सर्किट कोर्ट के जज केली ने पाया कि जोकोविच ने मेलबर्न हवाई अड्डे पर अधिकारियों को टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें दी गई मेडिकल छूट के दस्तावेज सौंपे थे। जोकोविच 20 बार ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं और एक खिताब जीतकर वह रोजर फेडरर तथा रफेल नडाल से आगे निकल जाएंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 9 बार जीता है।

निर्णायक जंग के लिए कैप्टन कोहली फिट, इतिहास रचने से एक कदम दूर टीम इंडिया January 09, 2022 at 10:05PM

केपटाउन भारत को करिश्माई कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी की जरूरत है जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के उसके अभियान को मजबूती मिलेगी। मंगलवार से शुरू हो रहे टेस्ट में मेजबान टीम भी दूसरा टेस्ट जीतने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ तीसरे और निर्णायक टेस्ट में उतरेगी। कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। मेजबान टीम भी निश्चित तौर पर दूसरे टेस्ट में अपने प्रदर्शन से प्रेरणा लेना चाहेगी। कोहली अपना 99वां टेस्ट अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे। ऐसे में बल्लेबाज कोहली चाहेंगे कि वह पिछले कुछ समय से बेहद दबाव का सामना कर रहे कप्तान कोहली के लिए इस मैच को यादगार बनाएं। तीन दशक में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर नजर दक्षिण अफ्रीका में तीन दशक में पहली टेस्ट सीरीज जीतने से निश्चित तौर पर कोहली का नाम पारंपरिक प्रारूप में देश के महानतम कप्तान के रूप में स्थापित होगा। इसके लिए हालांकि भारत को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहली पारी में 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करना महत्वपूर्ण होगा। टीम में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनकी सिर्फ मौजूदगी से ही टीम को मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता है और कप्तान कोहली इसी तरह के खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह बल्लेबाजी कर रहे हों या क्षेत्ररक्षण, मैदान पर कोहली की मौजूदगी ही विरोधी टीम को असहज करने के लिए काफी है। वह भले ही दो साल से शतक नहीं जड़ पाए हों लेकिन उनकी मौजूदगी विरोधी टीम को रणनीति बदलने पर मजबूर करती है। हालांकि कोहली की पिछले दो साल में बल्लेबाजी पर गौर करें तो चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के विपरीत वह जब तक क्रीज पर रहते हैं उनकी बल्लेबाजी में विश्वास झलकता है। जोहानिसबर्ग में दो संघर्षपूर्ण पारियों, विशेषकर दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाने के बाद हनुमा विहारी को मायूसी हाथ लग सकती है और उन्हें टीम में कप्तान के लिए जगह बनानी पड़ सकती है। काफी विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि कोहली को ऑफ ड्राइव खेलने से बचना होगा या फिर 2004 में सचिन तेंडुलकर की तरह की पारी खेली होगी जब सिडनी में ब्रेट ली एंड कंपनी के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक नहीं जड़ने तक ऑफ साइड में शॉट नहीं खेले थे। लेकिन कोहली का अपना अलग तरीका है। अगर रविवार के अभ्यास पर गौर करें तो वह अभी कवर ड्राइव खेलने से नहीं हिचक रहे हैं। ऋषभ पंत ने हाल के महीनों में तेज गेंदबाजों के खिलाफ आगे बढ़कर खेलते हुए आक्रामकता दिखाई है लेकिन इसका उन्हें अधिक फायदा नहीं मिला है। ग्रीन टॉप पिच पर रबाडा, ओलिवियिर, एंगिडी और जेनसन से बचना होगा न्यूलैंड्स की असमान उछाल वाली घसियाली पिच पर भारत को कागिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एंगिडी और मार्को जेनसन के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। भारत ने केपटाउट में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है और मध्यक्रम के तीन अनुभवी बल्लेबाजों को वांडरर्स से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पुजारा और रहाणे को दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने के बाद अंतिम एकादश में बरकरार रखा जा सकता है लेकिन अगर वे कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं देते हैं तो उनका करियर बचाने के लिए ये नाकाफी हो सकता है। अर्धशतक जड़ना सकारात्मक संकेत हैं लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े शतक में नहीं बदल पाना निराशाजनक है। इसी तरह लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को भी दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाजों के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। इशांत का पलड़ा भारी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी अपने करियर के अंतिम चरण में हैं और मोहम्मद सिराज के पैर की मांसपेशियों में चोट से उन्हें मौका मिल सकता है। पिछले छह महीने में वह खराब फॉर्म और चोट से जूझते रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की पिचों की प्रकृति और इशांत की छह फीट से अधिक की लंबाई के साथ लगातार मेडन फेंकने की क्षमता उन्हें उमेश यादव से बेहतर विकल्प बनाती है। टीम को हालांकि जसप्रीत बुमराह से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिनका स्ट्राइक रेट पीठ की चोट से वापसी करने के बाद गिरा है। डीन एल्गर, रासी वान डेर डुसेन और तेंबा बावुमा को बुमराह अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से परेशान नहीं कर पाए और वह अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। टीमें इस प्रकार हैं: भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी और इशांत शर्मा। दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, कागिसो रबाडा, सरेल इरवी, ब्युरेन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वेन डेर डुसेन, काइल वेरेने, मार्को जेनसन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर।

हार्दिक पंड्या बने IPL टीम के कप्तान:अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने लोकल हीरो को कप्तानी सौंपी, मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था January 10, 2022 at 02:17AM

रहाणे, पुजारा के करियर को विराट का 'अभयदान', बोले जब होना होगा तब हो जाएगा बदलाव January 10, 2022 at 12:25AM

केपटाउन भारतीय मिडल ऑर्डर बीते काफी समय से अपने पूरे रंग में नहीं है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हाफ सेंचुरियां लगाकर कुछ राहत दिलाई है लेकिन माना जा रहा है कि टीम में बदलाव कब होगा यह बड़ा सवाल है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि इस पर अपनी राय रखी है। विराट ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम में ट्रांजिशन (बदलाव का दौर) होगा लेकिन यह कब होगा इस पर सटीकता से कुछ नहीं कहा जा सकता। सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं आपको सटीक तौर पर नहीं बता सकता कि ट्रांजिशन कब होगा। यह एक नैचरल प्रक्रिया है।' विराट से पूछा गया, 'भारतीय मध्यक्रम को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको क्या लगता है कि भारतीय मिडल ऑर्डर में ट्रांजिशन कब होगा?' इस पर कोहली ने कहा, 'मैं जाहिर तौर पर आपको बिलकुल सटीक वक्त नहीं बता सकता कि हम इस ट्रांजिशन पर कब बात करेंगे। खेल अपने आप उस तरह बदलता है जब इस तरह के बदलाव नैसर्गिक रूप से हो जाते हैं। आप इसमें कोई जबर्दस्ती नहीं कर सकते। आप किसी खिलाड़ी पर इसे थोप नहीं सकते।' कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की पारियों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 'अगर आप पिछले टेस्ट की पारियों को देखें तो दोनों ने जिस तरह दूसरी पारी में बैटिंग की तो वह बहुत कमाल थीं। उनका अनुभव बेशक हमारे लिए अमूल्य है। और इस तरह की सीरीज में, जहां आपको मालूम है इन खिलाड़ियों ने पहले भी अपना काम बखूबी किया है। तो जब आप विदेशी धरती पर मुश्किल हालात में खेलते हैं तो ये खिलाड़ी हमेशा प्रभावी पारियां खेलते हैं।' कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में और यहां भी पिछले टेस्ट में अहम पारियां खेलीं। और इसकी काफी अहमियत है। उन्होंने कहा, 'टीमें बदलाव के दौर से गुजरती हैं लेकिन यह सब नैचरल होता है आप इसे थोप नहीं सकते। जब यह संक्रमण होता है तो सबको पता होता है कि टीम किस दिशा में जा रही है। तो मुझे लगता है कि इसे अभी छुपा ही रहने देना चाहिए। न कि खिलाड़ियों को मुश्किल हालात में डालना चाहिए।'

आखिरकार विराट ने झेले सवालों के बाउंसर:भारतीय कप्तान ने कहा- मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं, तीसरे टेस्ट में खेलूंगा January 10, 2022 at 01:20AM

पूरी तरह फिट हूं... विराट ने भरी हुंकार, बोले- चोटिल होने पर खुद को दोषी समझता हूं January 10, 2022 at 12:27AM

केपटाउन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 से बराबर है। श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल यानी मंगलवार से खेला जाना है। इस फाइनल मैच से पहले भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों के सवालों पर बेबाकी से जवाब दिए। इसी दौरान उनकी फिटनेस पर भी प्रश्न किया गया। करो या मरो के मुकाबले से पहले विराट ने साउथ अफ्रीकी टीम को बता दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं। फिटनेस फ्रीक कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। मगर अब केपटाउन के न्यूलैंड्स में वह वापसी करने को बेकरार हैं। उन्होंने साफ कहा कि मैं पूरी तरह फिट हूं। इससे पहले वह लगातार ट्रेनिंग सेशन में एक्शन में भी नजर आ रहे थे। विराट ने ये भी कहा कि मैच मिस करना बेहद दुखदायक होता है। दूसरा टेस्ट नहीं खेलने पर मैं खुद को दोषी समझने लगा। आखिरी 11 साल से मैं तीनों फॉर्मेट के साथ-साथ आईपीएल भी खेल रहा हूं। ट्रेनिंग, मेहनत, ट्रेवलिंग सारी चीजों को ध्यान में रखना होता है। वर्कलोड के साथ सही सामंजस्य बिठाना जरूरी है। बतौर स्पोर्ट्सपर्सन इंजरी होना लाजिमी है, लेकिन यह दुखदायी भी था। कोहली अपना 99वां टेस्ट अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे। ऐसे में बल्लेबाज कोहली चाहेंगे कि वह पिछले कुछ समय से बेहद दबाव का सामना कर रहे कप्तान कोहली के लिए इस मैच को यादगार बनाएं। दक्षिण अफ्रीका में तीन दशक में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने से निश्चित तौर पर कोहली का नाम पारंपरिक प्रारूप में देश के महानतम कप्तान के रूप में स्थापित होगा। भारत ने केपटाउन में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है और मध्यक्रम के तीन अनुभवी बल्लेबाजों को वांडरर्स से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पुजारा और रहाणे को दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने के बाद अंतिम एकादश में बरकरार रखा जा सकता है, लेकिन अगर वे कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं देते हैं और उनका करियर बचाने के लिए ये नाकाफी हो सकता है।

विराट कोहली की टीम में वापसी पर किसे बाहर होना चाहिए? January 10, 2022 at 12:11AM

टेस्ट में बोल्ट के 300 विकेट पूरे:पहली पारी में बांग्लादेश 126 पर ढेर, 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट में आउट; लाथम ने जड़ा दोहरा शतक January 09, 2022 at 11:15PM