Sunday, April 4, 2021

स्ट्राइक रेट को लेकर बोले शुभमन गिल, यह बहुत ओवररेटिड चीज है April 04, 2021 at 04:34AM

कोलकाता भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का मानना है कि ‘स्ट्राइक-रेट’ एक तरह से ‘ओवररेटिड’ (जिसे बढ़ाचढ़ा कर पेश किया जाए) चीज है और उनका मानना है कि बल्लेबाज की सबसे मजबूत चीज एक निश्चित बल्लेबाजी शैली के बिना विभिन्न परिस्थितियों में खुद को ढालना होती है। ऑस्ट्रेलिया में भारत को टेस्ट सीरीज में मिली ऐतिहासिक जीत में गिल की भूमिका भी अहम रही थी लेकिन उन्होंने अभी तक केवल तीन वनडे खेले हैं और अभी उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करना है। यह युवा अपने धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से भले ही अभी टीम की सफेद गेंद की योजना में शामिल नहीं हो लेकिन यह चीज उनके लिए चिंता का विषय नहीं है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले पीटीआई-भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे लगता है कि स्ट्राइक रेट को एक तरह से बढ़ाचढ़ा कर पेश किया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘आप किसी स्थिति में खुद को किस तरह से ढालते हो, यह अहम होता है। अगर टीम आपसे 200 के स्ट्राइक रेट से खेलने की उम्मीद करती है तो आपको ऐसा करने योग्य होना चाहिए। अगर टीम आपसे 100 के स्ट्राइक रेट से खेलने की मांग करती है तो आपको ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए। यह सिर्फ मैच की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की बात है। ’ गिल ने कहा, ‘आपके खेल में एक निश्चित ‘पैटर्न’ नहीं होना चाहिए कि आप केवल एक ही तरह से खेल पाते हो और विभिन्न परिस्थितियों के हिसाब से सांमजस्य नहीं बिठा पाते। ’ ऑस्ट्रेलिया में शानदार टेस्ट पदार्पण के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह इतना अच्छा नहीं कर सके और सात पारियों में केवल एक अर्धशतक ही जमा सके। गिल ने पिछले साल दिंबसर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे खेलने के बाद सफेद गेंद का भी कोई मैच नहीं खेला है लेकिन वह ‘गेम टाइम’ (मैच खेलना) को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे कुछ असर नहीं पड़ेगा क्योंकि 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच से पहले हमारे पास काफी दिन हैं।’

49 पर आउट हुआ बल्लेबाज, फील्डर को इतना मारा कि बेहोश हो गया April 04, 2021 at 05:09PM

ग्वालियर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित एक क्रिकेट मैच के दौरान 23 साल के एक बल्लेबाज ने 49 रन पर कैच आउट करने के लिए क्षेत्ररक्षक को अपने बल्ले से पीट दिया। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। शहर के पुलिस अधीक्षक रामनरेश पचौरी ने कहा कि सचिन पराशर (23) नाम के क्षेत्ररक्षक को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और बल्लेबाज संजय पालिया को हत्या के प्रयास के लिए आरोपित किया गया है। यह घटना शनिवार को मेला मैदान पर खेले गए एक मैच के दौरान हुई। पचौरी ने कहा, ‘पराशर ने जब 49 रन पर उसका कैच लपक लिया तो पालिया गुस्से में आ गया जो 50 रन से केवल एक रन दूर था। पालिया भागकर पराशर की ओर गया और उसने बल्ले से सिर पर मारना शुरू कर दिया। अन्य खिलाड़ियों ने पालिया को रोकने की कोशिश की। पराशर को अस्पताल में अभी तक होश नहीं आया है।’पचौरी ने कहा कि पालिया फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां के साथ हुआ 'धोखा', क्या कहते हैं फेक फील्डिंग के नियम April 04, 2021 at 04:24PM

जोहानसबर्ग साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान () के बीच जोहानसबर्ग में रविवार को खेले गए सीरज के दूसरे वनडे इंटरनैशनल में अजीब वाकया हुआ। पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज फखर (Fakhar Zaman) जमां 'फेक' फील्डिंग का शिकार हुए। जमां शानदार 193 रन बनाकर रन आउट (Fake Fielding) हुए। मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे। लक्ष्य लगभग असंभव था लेकिन जमां अपनी टीम के लिए टिके हुए थे। एडिम मार्करम ने गेंद को डीप लॉन्ग ऑफ की दिशा से थ्रो किया। विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक गेंद को पकड़ने के लिए स्टंप्स पर आए और उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर छोर की ओर इशारा किया। इसी समय जमां ने पीछे मुड़कर देखा और उनकी रफ्तार धीमी हो गई। हालांकि गेंद स्ट्राइकर छोर पर ही थी। गेंद सीधा विकेटों से लगी और जमां क्रीज से बाहर थे। जमां के आउट होने के बाद डि कॉक ने उनकी ओर इशारा भी किया। जमां के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो गया है और कई लोग इसे खेल-भावना के खिलाफ बता रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि साउथ अफ्रीका को इसका खमियाजा भुगतना चाहिए था और उसे पांच रन की पेनल्टी लगनी चाहिए थी। क्या कहते हैं नियम नियम 41.5 के अनुसार 'फेक फील्डिंग' का नियम कहता है, 'किसी भी फील्डर के लिए जानबूझकर, अपने शब्दों से अथवा ऐक्शन से, स्ट्राइकर के गेंद खेलने के बाद किसी भी बल्लेबाज का ध्यान भटकाना, बहकाना अथवा बाधा पैदा करना गलत है।' नियम 41.5.2 के तहत, 'यह दोनों में से किसी भई अंपायर का दायित्व है कि वह तय करे कि बहकाना, ध्यान भटकाना अथवा बाधा उत्पन्न करना जानबूझकर किया गया है अथवा नहीं।' अगर अंपायर यह पाता है कि किसी फील्डर ने जानबूझकर गलती की है तो वह उस गेंद पर आउट हुए खिलाड़ी को नॉटआउट करार दे सकता है और गेंद डेड बॉल हो जाएगी। इसके साथ ही बैटिंग कर रही टीम को पांच रन दिए जाएंगे। इसके साथ ही उस गेंद पर बने रन भी टीम को मिलेंगे। अगर ऐसा होता तो पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 24 रनों की जरूरत होती और जमां ही स्ट्राइक पर रहते। क्या रहा मैच का हाल इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 341 रन बनाने के बाद जमां की शानदार पारी के बाद भी पाकिस्तान को नौ विकेट पर 324 रन पर रोक दिया। जीत के लिए 342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए जमां अपना दूसरा दोहरा शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उनकी 155 गेंद में 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 193 रन की पारी के बावजूद पाकिस्तान को दूसरे वनडे में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 रन से हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2021: युवा अफगान पेसर अपनी रफ्तार से चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स में मचाई हलचल, देखें वीडियो April 04, 2021 at 04:54PM

नई दिल्ली CSK Net Bowler : अफगानिस्तान के युवा पेसर भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा न हों लेकिन वह नेट्स में अपनी रफ्तार से कई लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है। टीम अपने प्रैक्टिस सेशन के लाइव वीडियो भी जारी करती रहती है। इससे उनके फैंस और फॉलोअर्स को इस बात का पता चलता रहता है कि आखिर टीम की तैयारी कैसी चल रही है। ऐसे ही एक सेशन के दौरान ही फैंस ने देखा था कि आखिर चेतेश्वर पुजारा कैसे खुद को आईपीएल के फटाफट फॉर्मेट के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। गुरुवार को ऐसे ही एक सेशन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बोलर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने अपनी रफ्तार से कई लोगों को प्रभावित किया। फारुकी दल के सदस्य नहीं हैं। वह सिर्फ बतौर नेट बोलर ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं। अपनी रफ्तार के साथ ही लाइन और लेंथ से भी उन्होंने चेन्नई के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और रितुराज गायकवाड़ फारुकी की बोलिंग के सामने थोड़े असहज नजर आए। कौन है फजलहक फारुकी फजलहक फारुकी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह 22 सितंबर सन 2000 को अफगानिस्तान के बगलान इलाके में पैदा हुए। 20 साल के इस तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला है। इस मैच में उन्होंने 27 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्होंने 24 मार्च को चेन्नई की टीम के प्रैक्टिस का हिस्सा बनने के लिए उड़ान भरी थी। उनके पास 12 फर्स्ट-क्लास मैचों का अनुभवा है और इसमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं। वहीं छह लिस्ट-ए मुकाबलों में उनके नाम छह ही विकेट हैं। चेन्नई को नहीं मिला है हेजलवुड का रिप्लेसमेंट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस बार के आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। चेन्नई की टीम को अभी तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिला है। ऐसे में क्या फारूकी चेन्नई की टीम का हिस्सा बन पाएंगे यह भी एक बड़ा सवाल है? टीम के पास दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और के आसिफ जैसे भारतीय तेज गेंदबाज तो हैं लेकिन विदेशी तेज गेंदबाजी में सिर्फ लुंगी नगिडी ही नजर आते हैं।

साउथ अफ्रीका ने की सीरीज में बराबरी:पाकिस्तान के काम न आई फखर जमान की 193 रनों की पारी, टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेली April 04, 2021 at 03:56PM

IPL में जीरो का रिकॉर्ड:रोहित 200 मैच में 13 बार शून्य पर आउट हुए; 13 खिलाड़ी 10 या इससे ज्यादा बार जीरो पर पवेलियन लौटे, इनमें सिर्फ 1 विदेशी April 04, 2021 at 03:35PM

IPL में अब तक 19 हैट्रिक:अमित मिश्रा ने 3 और युवराज ने 2 बार यह कारनामा किया, जबकि PSL और बिग बैश समेत 5 बड़ी लीग में सिर्फ 17 हैट्रिक लगी April 04, 2021 at 02:30PM

दिल्ली कैपिटल्स की नजर पहली ट्रॉफी पर:असिस्टेंट कोच कैफ बोले- कप्तान पंत समेत सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण April 04, 2021 at 02:39AM

IPL में खिलाड़ियों पर कोरोना का खतरा:BCCI उपाध्यक्ष ने कहा- लीग से पहले खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लगनी चाहिए, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में हैं April 04, 2021 at 01:22AM

शूटिंग कोच संजय चक्रवर्ती का निधन:देश को ओलिंपिक मेडलिस्ट गगन नारंग और अंजली भागवत जैसे शूटर्स दिए; द्रोणाचार्य अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके April 04, 2021 at 01:39AM

नक्सली हमले में 24 जवान शहीद, विराट कोहली-वीरेंदर सहवाग समेत खिलाड़ियों ने जताया शोक April 04, 2021 at 01:37AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, वीरेंदर सहवाग और पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीजापुर और सुकमा में नक्सली हमले में शहीदों के परिवारों के लिए शोक व्यक्त किया है। इस मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुख्यात नक्सली हिडमा को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों के 2000 जवानों की टीम जंगल के अंदर घुस रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो गए, जबकि कई घायल हैं। इस हृदय विदारक घटना से पूरे देश में शोक की लहर है। भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग तक ने शोक व्यक्त किया है।


Naxal Attack On Sukma-Bijapur Border: नक्सली हमले में 24 जवान शहीद, विराट कोहली-वीरेंदर सहवाग समेत खिलाड़ियों ने जताया शोक

भारतीय कप्तान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, वीरेंदर सहवाग और पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीजापुर और सुकमा में नक्सली हमले में शहीदों के परिवारों के लिए शोक व्यक्त किया है। इस मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुख्यात नक्सली हिडमा को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों के 2000 जवानों की टीम जंगल के अंदर घुस रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया।



क्या इस बार पूरा होगा कोहली का खिताबी सपना? जानें RCB की मजबूती, कमजोरी और X फैक्टर April 04, 2021 at 12:43AM

नई दिल्लीकई शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद अब तक खिताब से वंचित रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम कुछ नए खिलाड़ियों के जुड़ने से आवश्यक संतुलन स्थापित करके आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चैंपियन बनने का लंबा इंतजार खत्म करना चाहेगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में एबी डिविलियर्स जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी है लेकिन टीम इन दोनों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर रही और ऐसे में टीम कभी संतुलन स्थापित नहीं कर पायी। अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम आवश्यक संतुलन स्थापित करने की स्थिति में दिख रही है। पिछली बार यूएई में आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन आखिर में उसकी लय गड़बड़ा गयी और लगातार पांच मैच गंवाने से एलिमिनिटेर में बाहर हो गयी थी। इस बार टीम प्रबंधन ने नीलामी से पहले 10 खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करके अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत करने पर ध्यान दिया है। बैटिंग है मजबूतआरसीबी की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है। रन मशीन कोहली का आईपीएल में शानदार रेकॉर्ड रहा है। कोहली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पारी की शुरुआत करेंगे। उनके साथ दूसरे छोर पर देवदत्त पडिक्कल होंगे जिन्होंने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। शीर्ष क्रम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन और न्यूजीलैंड के फिन एलेन तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं जबकि डिविलियर्स और मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मध्यक्रम को संभालेंगे। सचिन बेबी, डेनियल क्रिस्टियन और वॉशिंगटन सुंदर उनकी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं। स्पिन X फैक्टर आरसीबी का मजबूत पक्ष उसका स्पिन विभाग भी है। उसे अपने अधिकतर मैच चेन्नई और अहमदाबाद के स्पिनरों के लिए मददगार विकेट पर खेलने हैं और ऐसे में आईपीएल में हमेशा सफल रहने वाले युजवेंद्र चहल उसके लिए तुरुप का इक्का होंगे। वॉशिंगटन सुंदर पिछली बार की तरफ फिर से पावरप्ले में जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मैक्सवेल स्पिन विभाग में एक अच्छा विकल्प हैं जबकि जरूरत पड़ने पर एडम जंपा को अंतिम एकादश में शामिल कया जा सकता है। यह है टीम की कमजोरी जैमीसन के टीम से जुड़ने के बावजूद आरसीबी का तेज गेंदबाज विभाग कमजोर नजर आता है। नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को सफेद गेंद से गेंदबाजी का कम अनुभव है और वे अक्सर रन लुटा देते हैं। जैमीसन भी टी20 में संघर्ष करते रहे हैं और उन्हें भारत में खेलने का अनुभव नहीं है। तेज गेंदबाजी विभाग में हर्षल पटेल तथा ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी क्रिस्टियन, डेनियल सैम्स और केन रिचर्डसन अन्य विकल्प हैं। इनपर होंगी निगाहें ऐसी स्थिति में आरसीबी के बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। उसके पास डिविलियर्स और मैक्सवेल जैसे ‘बिग हिटर’ हैं। मैक्सवेल की फॉर्म पर सभी की निगाह टिकी रहेगी। यदि वह कोहली और डिविलियर्स के साथ मिलकर अपना पूरा योगदान देते हैं तो यह तिकड़ी किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएगी। आरसीबी की टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, काइल जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटिदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैनियल क्रिश्चियन, केएस भरत, सुयश प्रभुदेसाई, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल।

जब वीरेंदर सहवाग ने दी कप्तानी की सीख, सौरभ गांगुली ने शेयर किया मजेदार किस्सा April 04, 2021 at 12:25AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी कप्तानी के दिनों को याद करते हुए बताया कि 2003 में नेटवेस्ट ट्रोफी फाइनल (Natwest 2002 final) के दौरान उन्हें पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) से कप्तानी करने की सीख मिली थी। गांगुली ने यू-ट्यूब चैट में कहा, ‘हमें फाइनल मुकाबले में 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। जब हम ओपनिंग करने उतरे तो मैं दुखी था लेकिन सहवाग ने कहा कि हम यह मुकाबला जीत सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की और 12 ओवर में 82 रन बटोरे। मैंने सहवाग से कहा कि जब गेंदबाज नई गेंद से गेंदबाजी करे तो तुम्हें अपना विकेट गंवाना नहीं है और सिंगल लेने पर ध्यान केंद्रित करना है।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘लेकिन जब रोनी ईरानी पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए तो सहवाग ने पहली गेंद पर चौका जड़ा। मैं उनके पास गया और मैंने कहा कि हमें एक बाउंड्री मिल चुकी है और अब बस सिंगल लेना है।’ गांगुली कहा, ‘सहवाग ने मेरी बात नहीं सुनी और दूसरी गेंद पर भी चौका लगाया। इसके बाद तीसरे गेंद पर एक और चौका जड़ा। मैं काफी गुस्से में था। लेकिन उन्होंने फिर एक चौका लगाया।’ उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि सहवाग को रोकने का कोई सवाल नहीं उठता क्योंकि आक्रामक खेलना उनका तरीका है।’ 48 वर्षीय गांगुली की साल के शुरुआत में एंजियोप्लिस्टी हुई थी और अब वह इससे उबर रहे हैं। पूर्व कप्तान ने कहा कि मैन मैनेजमेंट कप्तानी करने का महत्वपूर्ण काम है और एक अच्छा कप्तान वह है जो खिलाड़ियों की सोच के साथ खुद को ढ़ाले। गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने को अपने करियर का महत्वपूर्ण पार्ट करार दिया। गांगुली ने कहा, ‘मैं 1992 सीरीज को असफल नहीं मानता हूं। मुझे वहां खेलने का ज्यादा अवसर नहीं मिला। लेकिन इससे मुझे अच्छा क्रिकेटर बनने में मदद मिली। मैंने अगले तीन-चार वर्ष ट्रेनिंग की और मानसिक तथा शारीरिक रूप से मजबूत बना।’ इसके बाद उन्होंने 1996 में लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने दोनों टेस्ट में शतक जड़ा। उन्होंने लॉर्ड्स में 131 और नॉटिंघम में 136 रन बनाए थे। गांगुली ने कहा, ‘1996 में मैं मजबूत होकर वापस लौटा और स्कोर करने के तरीके सीखे तथा भारत के लिए 150 से ज्यादा मुकाबले खेले। लॉडर्स में मैंने बिना किसी दबाव के पदार्पण किया। 1992 से 1996 के दौरान मैं मजबूत बना और मेरा क्रिकेट तथा बल्लेबाजी का ज्ञान बढ़ा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा नर्वस रहता था। इससे सफलता में मदद मिलती है। असफलता जीवन का हिस्सा है। इससे बेहतर बनने में मदद मिलती है। सचिन तेंदुलकर भी नर्वस होते थे और दबाव कम करने के लिए हेडफोन्स का इस्तेमाल करते थे।’ गांगुली ने बताया कि किस तरह उनके ड्राइवर ने उन्हें फिटनेस को लेकर सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रन आउट हो गया और मेरे ड्राइवर ने कहा कि आपने अच्छे से ट्रेनिंग नहीं की थी जिसके कारण आप धीमे दौड़ रहे थे।’

पंत के एक रिकॉर्ड से धोनी काफी पीछे:ऋषभ IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा 24 शिकार करने वाले विकेटकीपर, धोनी समेत कोई भारतीय आसपास नहीं April 03, 2021 at 11:37PM

दिल्ली कैपिटल्स कैसे इस बार जीत सकती है आईपीएल खिताब, कैफ ने बताई वजह April 03, 2021 at 10:23PM

मुंबई दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा है कि नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सहित उनके अधिकांश खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के आगामी सत्र से पहले अच्छी लय में हैं और पिछले साल मुंबई इंडियंस के हाथों पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटने के बाद इस बार वे एक कदम आगे बढ़ने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे। शनिवार को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के बाद कैफ ने कहा, 'इस साल हम एक कदम आगे बढ़ना चाहते हैं और यह दिल्ली कैपिटल्स का लक्ष्य है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके दम पर हम खिताब जीत सकते हैं। पिछले साल हम काफी करीब पहुंचे थे और इस सत्र में अच्छी चीज यह है कि ऋषभ पंत जैसे अधिकतर खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है। वे खेल से जुड़े रहे हैं और इसलिए आईपीएल से पहले अच्छी लय में हैं।' दिल्ली के पास अश्विन, धवन, रहाणे और साव जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं दिल्ली के पास रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, इशांत शर्मा के अलावा स्टीव स्मिथ, कागिसो रबादा और एनरिच नोर्ट्जे जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ समय में क्रिकेट के किसी ना किसी प्रारूप में खेले हैं। क्वारंटीन पूरा कर पोंटिंग भी टीम के साथ जुड़ने को तैयार चालीस साल के कैफ ने कहा कि टीम ने शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान दूधिया रोशनी में कैच लपकने पर ध्यान केंद्रित किया। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी पृथकवास पूरा करने के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। कैफ ने कहा, 'मैं रिकी से निजी तौर पर मिलने को लेकर उत्सुक हूं। मैं फोन पर उनके संपर्क में हूं। मैदान पर उनके टीम से जुड़ने के बाद हम उनके साथ मिलकर आगामी दिनों की ट्रेनिंग की योजना बनाएंगे।' दिल्ली की टीम आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करेगी।

SA v PAK : दक्षिण अफ्रीका पर हार के बाद अब जुर्माने की पड़ी मार April 03, 2021 at 10:39PM

दुबई दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान (South Africa vs Pakistan) के खिलाफ सेंचुरियन में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था जिसके बाद मैच रैफरी एंड्री पाइक्रॉफ्ट ने टीम पर जुर्माना लगाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बयान में कहा, 'खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़े नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।' दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने अपराध और प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। अंपायर मराइस इरासमस, एड्रियन होल्डस्टॉक, अलाहुदीन पालेकर और बोनगानी येले ने ये आरोप लगाए थे। पाकिस्तान ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया था।

SA vs PAK: LIVE स्कोर, दूसरा वनडे इंटरनैशनल April 03, 2021 at 10:15PM

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच जोहांसबर्ग में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी लिए आमंत्रित किया है। तीन मैचों की सीरीज में मेहमान पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे है।

IPL के लिए तैयार पुजारा:विराट-रोहित को देखकर बड़े शॉट लगाना सीख रहे, बोले- टेस्ट क्रिकेट के डर से टी-20 नहीं खेलता था फिर द्रविड़ ने मदद की April 03, 2021 at 10:05PM

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने लगातार 22 वनडे जीते:मेग लेनिंग यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कप्तान बनीं, हमवतन रिकी पोंटिंग का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा April 03, 2021 at 09:52PM

वाह...! ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने लगातार 22वां वनडे जीत बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड April 03, 2021 at 09:41PM

नई दिल्ली मेगन शट (52/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद एश्लेघ गाडर्नर के नाबाद 53 रन के दम पर (New Zealand Women vs Australia Women) ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। माउंटमानुगई में खेले गए इस मुकाबले को जीत ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने लगातार 22 वनडे जीत के साथ वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के रेकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने 2003 में लगातार 21 वनडे जीतने का रेकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलिया (AUSW v NZW) की महिला टीम को वनडे में आखिरी बार अक्टूबर 2017 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 'यह शानदार उपलब्धि है' मेग लेनिंग ने मैच के बाद कहा, 'यह लंबे समय तक इस टीम की शानदार उपलब्धि है। हमने ये जीत तीन साल में दर्ज की जो दिखाता है कि इस प्रारूप में हमारी टीम के प्रदर्शन में कितनी निरंतरता है।' कीवी टीम की ओर से रखे गए 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 39वें ओवर में 4 विकेट खोकर 215 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्लेघ गाडर्नर ने सिक्स के साथ मैच को फिनिश किया। ओपनर अलीसा हीली टॉप स्कोरर रहीं। हीली ने 68 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने नाबाद 56 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मेगन शट रहीं जिन्होंने 9 ओवर में 32 रन खर्च कर 4 विकेट निकाले। निकोला कैरी की झोली में 3 विकेट गए। न्यूजीलैंड ने धीमी शुरुआत की। कीवी टीम की ओर से लॉरेन डाउन ने सबसे अधिक 90 रन की पारी खेली वहीं अमेलिया केर 33 और कप्तान एमी सैथरवेट 32 रन बनाकर पविलियन लौटीं।

CSK को नहीं मिल रहा हेजलवुड का रिप्लेसमेंट:स्टेनलेक और टॉपली ने कोरोना की वजह से जुड़ने से मना किया; चोटिल रिंकू की जगह KKR ने गुरकीरत को टीम में शामिल किया April 03, 2021 at 08:34PM

धनश्री ने शादी का वीडियो शेयर कर फैंस को दिया सरप्राइज, चहल ने कही ये बात April 03, 2021 at 08:29PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपनी शादी का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है। वीडियो में शादी की सभी रस्मों को दिखाया गया है। चहल इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के साथ आईपीएल 2021 (IPL 14) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वीडियो की शुरुआत चहल से होती है। चहल कहते हैं, ' शादी के बाद सबकी लाइफ है रिस्की...।' एक अन्य क्लिप में धनश्री बताती हैं कि वे दोनों डांसिंग के दौरान मिले थे जब चहल उनके पास डांस सीखने के लिए गए थे।' धनश्री और चहल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और समय समय पर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर चहल और धनश्री की शादी का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शादी की इस वीडियो में संगीत, हल्दी से लेकर सगाई और शादी की सभी रस्मों को दिखाया गया है जिसमें ये जोड़ा काफी खूबसूरत लग रहा है। धनश्री ने यूट्यूब पर अपनी और चहल की शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम आप लोगों के साथ अपने खूबसूरत पलों को साझा कर बहुत खुश हैं। हमें सच में उम्मीद है कि ये वीडियो आपका दिन बना देगा और आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा। शादी दो खूबसूरत आत्माओं के एक साथ आने का बंधन है। बस हमें यही कहना है कि एक दूसरे से प्यार करें और एक दूसरे को समझें। जिंदगी बेहद खूबसूरत है। धनश्री और युजी।' हाल में धनश्री वर्मा और चहल को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए मॉलदीव में देखा गया था। धनश्री ने मॉलदीव से कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं जिसे फैंस ने खूब पंसद किया था।

कोहली-रोहित की इन खूबियों से सीख लेकर IPL में जलवा बिखेरने को तैयार पुजारा April 03, 2021 at 08:03PM

चेन्नै टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की प्रतिष्ठा के कारण पिछले कुछ साल में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन तीसरे नंबर पर खेलने वाला यह भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से सबक सीखने के बाद अब आगामी सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की ओर से छाप छोड़ने को बेताब है। कई वर्षों तक आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले पुजारा को इस साल सीएसके ने 50 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप के प्रति बदली मानसिकता और रवैये के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। पावर हिटर (बड़े शॉट खेलने वाला खिलाड़ी) नहीं होने के कारण हमेशा पुजारा के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह इसमें सुधार के लिए राष्ट्रीय टीम के अपने कप्तान कोहली और उप कप्तान रोहित की तरह टाइमिंग पर निर्भर करेंगे। 'आप विराट जैसे खिलाड़ियों से सीखते हैं' पुजारा ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा, 'जब बात स्ट्राइक रेट की आती है तो हां, मैं सहमत हूं कि मैं पावर हिटर नहीं हूं। लेकिन साथ ही आप विराट जैसे खिलाड़ियों से सीखते हैं। रोहित, वह पूरी तरह से पावर हिटर नहीं है लेकिन गेंद को सबसे अच्छी टाइमिंग के साथ मारने वाले खिलाड़ियों में से एक है जिन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में मैंने देखा है।' यहां तक कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से भी सीख ली जा सकती है क्योंकि वह सभी तरह के क्रिकेट शॉट खेलते हैं। पुजारा ने कहा, 'आप केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों से सीखते हो। यहां तक कि स्टीवन स्मिथ से भी। ये सभी सिर्फ अच्छे क्रिकेट शॉट खेलकर रन बनाते हैं और साथ ही कुछ नया करने की कोशिश भी करते हैं।' उन्होंने कहा, 'मेरी भी यही मानसिकता है कि अगर मुझे सफल होना है तो मुझे भी कुछ नया करना होगा लेकिन साथ ही आप सटीक क्रिकेट शॉट खेलकर भी रन बना सकते हो। आपको अपने शॉट को ताकतवर बनाने की जरूरत, मैं इससे इनकार नहीं करता लेकिन साथ ही मुझे लगाता है कि क्रिकेट की समझ ही आपका सबसे मजबूत पक्ष है।' 'राहुल द्रविड़ की सलाह से भी मदद मिली' इस 33 साल के खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि अपने करियर के शुरुआती चरण में उन्हें लगता था कि टी20 क्रिकेट की जरूरत के अनुसार खेल में बदलाव से उनका टेस्ट क्रिकेट प्रभावित होगा लेकिन अब ऐसा नहीं है। पुजारा ने कहा कि उन्हें राहुल द्रविड़ की सलाह से भी मदद मिली। उन्होंने कहा, 'मुझे काफी समय पहले राहुल भाई से यह सलाह मिली थी लेकिन मैं अब भी इसका जिक्र करना चाहता हूं। उन्होंने कहा था कि अगर आप अलग अलग शॉट खेलने का प्रयास करोगे तो भी आपका स्वाभाविक खेल नहीं बदलेगा।' पुजारा का साथ ही मानना है कि अगर आप लाल गेंद के सफल खिलाड़ी हैं तो सीमित ओवरों के प्रारूप से सामंजस्य बैठाना मुश्किल नहीं होता।