Friday, May 15, 2020

हसीन जहां का वीडियो, 'रमजान में ये सब' भड़के यूजर्स May 15, 2020 at 07:38PM

ग्रैंड स्लैम खिताब जीत का रेकॉर्ड तोड़ सकता हूं: जोकोविच May 15, 2020 at 06:56PM

पैरिस सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को भरोसा है कि वह अपने करियर का समापन सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता के रूप में करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि वह दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सबसे ज्यादा सप्ताह तक रहने का रेकॉर्ड भी तोड़ देंगे। जोकोविच के नाम 17 मेजर खिताब हैं जबकि स्विट्जरलैंड के स्टार के नाम रेकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। वहीं, स्पेन के राफेल नडाल 19 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं। पढ़ें, घातक कोरोना वायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और इस महामारी के कारण 2020 के सीजन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले जोकोविच ने आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ट्रोफी पर कब्जा जमाया था। उन्होंने ग्राहम बेन्सिंगर के टीवी शो पर कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे पास अब भी इस खेल में करने के लिए काफी चीजें हैं। मेरा मानना है कि मैं सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीत सकता हूं और नंबर-1 पर सबसे अधिक हफ्तों तक रहने का रेकॉर्ड तोड़ सकता हूं। निश्चित रूप से वे मेरे लक्ष्य हैं।' पढ़ें, जोकोविच रैंकिंग में कुल 282 हफ्तों तक शीर्ष पर रहे हैं। फेडरर का नंबर-1 रहने का रेकॉर्ड 310 का है जबकि रिटायर्ड हो चुके दिग्गज पीट सम्प्रास 286 सप्ताह तक रैंकिंग में टॉप पर रहे। हालांकि जोकोविच ऐसा कर सकते हैं जो 22 मई को अपना 33वां जन्मदिन मनाएंगे। फेडरर अगस्त में 39 वर्ष के हो जाएंगे, जबकि नडाल जून में 34 वर्ष के हो जाएंगे। जोकोविच यहां तक कि खुद को 40 साल की उम्र में भी खेलते हुए देखते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे किसी भी लिमिट पर विश्वास नहीं है। मैं निश्चित रूप से लंबे समय तक खेलते रहना चाहता हूं लेकिन मुझे पता है कि मैं जितने टूर्नमेंट खेल रहा हूं, वह बहुत जल्द घटने वाला है। मैं इस तेजी, साल में कई टूर्नमेंट और यात्रा के साथ लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा। मैं 40 साल तक खेल सकता हूं, लेकिन तब शायद बड़े टूर्नमेंट पर ही ध्यान दिया जाएगा।'

कोरोना: सरकार की दरियादिली, यूएस से घर लौटा 'हीरो' May 15, 2020 at 06:39PM

नई दिल्लीअमेरिका में फंसे रहते हुए स्वास्थ्य परेशानियों से लड़ने वाले भारत के पूर्व ओलिंपिक खिलाड़ी अशोक दीवान शुक्रवार सुबह स्वदेश लौट आए। वह अब कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक 14 दिन तक क्वॉरंटीन में रहेंगे। दीवान ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को भेजे मेसेज में लिखा, ‘मैं आज सुबह भारत आ चुका हूं और अब भारतीय सरकार द्वारा लागू किए गए क्वॉरंटीन के नियम का पालन कर रहा हूं।’ उन्होंने लिखा, ‘अपने देश वापस आना शानदार एहसास है।’ पिछले महीने दीवान ने अमेरिका से भारत वापसी की अपील की थी। वह यातायात संबंधी पाबंदियों के कारण वहां फंसे थे। उन्होंने आईओए अध्यक्ष से अपील की थी कि वह उच्च अधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाए जिसके बाद खेल मंत्रालय ने यह मामला विदेश मंत्रालय के पास भेज दिया था। दीवान ने अपने स्वास्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘मेरा स्वास्थ ठीक है और मैं सुधार भी कर रहा हूं। मैं आपके समर्थन और मुश्किल समय में मेरी मदद करने के लिए आपका शुक्रगुजार हूं।’ दीवान ने खेल मंत्री किरण रिजिजू, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू का भी शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं आपका, खेल मंत्री, विदेश मंत्री, तरनजीत संधू, भारतीय दूतावास के अधिकारी डॉक्टर दिनेश व्यास और भारतीय मीडिया का भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’

विदेश में इस साल नहीं खेलेगा कोई भारतीय ऐथलीट May 15, 2020 at 06:04PM

नई दिल्लीभारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने शुक्रवार को कहा कि कोराना वायरस महामारी के कारण कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस साल विदेशों में होने वाले प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि भारतीय खिलाड़ी 14 अगस्त से शुरू हो रही प्रतिष्ठित डायमंड लीग प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। तोक्यो ओलिंपिक के लिए भाला फेंक में क्वॉलिफाइ करने वाले वाले नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह भी इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। सुमारिवाला ने विश्व ऐथलेटिक्स के प्रमुख सेबास्टियन को के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारी अपने ऐथलीटों को 2021 से पहले विदेश भेजने में रुचि नहीं हैं। तब तक हमारे पास इसकी (कोराना वायरस महामारी) अच्छी समझ होगी।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'हमारे ऐथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए हमारे कोई भी ऐथलीटों डायमंड लीग में भाग नहीं लेगा। जो एथलीट फिलहाल राष्ट्रीय शिविरों में हैं वे अगले तीन महीने तक वहीं रहेंगे।’ एएफआई प्रमुख ने कहा, ‘हमारी योजना है कि एथलीट 12 सितंबर से शुरू होने वाले भारतीय सर्किट के पांच स्पर्धाओं में चुनौती पेश करें। अक्टूबर के बाद उन्हें आराम का मौका मिलेगा। अगर स्थिति में सुधार हुआ तो अगले साल हम यूरोप में प्रशिक्षण (कार्यक्रम) करने की हमारी योजना है ताकि खिलाड़ी ओलिंपिक के दौरान अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में रहे।’ इस महीने की शुरुआत में एएफआई ने इस साल के लिए एक अस्थायी कैलेंडर तैयार किया है जिसकी शुरुआत 12 सितंबर को इंडियन ग्रां प्री के साथ होगी। इसमें दो महीने से भी कम समय में तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन होगा।

विराट का ट्रेनिंग वीडियो, साथी बोले- लगे रहो May 15, 2020 at 05:01PM

कोहली फ्लैट के नीचे गार्डन में दौड़ते नजर आए, वीडियो शेयर कर लिखा- काम करना ही जीने का तरीका May 15, 2020 at 05:38PM

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण खेल जगत के लगभग सभी टूर्नामेंट स्थगित किए जा चुके हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी घर में परिवार के साथ समय बिता रहे। भारतीय कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन में भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। वे अपने फ्लैट के नीचे गार्डन में दौड़ लगा रहे हैं। कोहली ने रनिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

उन्होंने लिखा, ‘‘काम करना ही जीने का तरीका है। यह किसी प्रोफेशन की जरूरत नहीं.... पसंद आपकी है।’’ इस पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा- मस्त भाई, लगे रहो। उनके इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

कोहली लॉकडाउन के कारण मुंबई में रुके हैं

भारतीय कप्तान कोहलीपत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लॉकडाउन की वजह से मार्च से ही मुंबई में हैं।उन्होंने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। भारतीय कप्तान के नाम आईपीएल के 177 मैच में 5412 रन हैं।

18 मई से भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन शुरू होगा

देशभर में कोरोना की वजह से हालत खराब है। अकेले मुंबई में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में 18 मई के बाद भी यहां लॉकडाउन में छूट मिलने की उम्मीद नहीं है। बीसीसीआई ने भी साफ किया है कि अगर मुंबई में लॉकडाउन में छूट नहीं मिलती है तो कोहली 18 मई के बाद टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। भारतीय कप्तान के नाम आईपीएल के 177 मैच में 5412 रन हैं। -फाइल फोटो

मेसी ने पत्नी को किया किस, वीडियो पर भड़के फैन्स May 15, 2020 at 05:06PM

'सौरभ गांगुली में दिख रहा ICC का भविष्य' May 15, 2020 at 04:19PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान () का मानना है कि () के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नेतृत्व करने के लिए जरूरी ‘राजनीतिक कौशल’ है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के रूप में खुद को पहले ही साबित कर दिया है जो ‘बहुत कठिन काम’ है। गॉवर दुनिया के सबसे कलात्मक बाएं हाथ के बल्लेबाजों में एक माने जाने वाले गांगुली के नेतृत्व क्षमता से प्रभावित है। उनका मानना है कि उनके पास भविष्य में वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने के लिए जरूरी समझ है। गॉवर ने ‘ग्लोफैंस’ के चैट कार्यक्रम ‘क्यू20’ से पहले कहा, ‘मैंने इतने वर्षों में जो कुछ सीखा है, वह यह है कि बीसीसीआई का संचालन करने के लिए अपके पास कई तरह का कौशल और समझ होने चाहिए। उनकी (गांगुली) जैसी प्रतिष्ठा होना (बोर्ड के लिए) बहुत अच्छी शुरुआत है, लेकिन आपको एक बहुत ही विनम्र राजनीतिज्ञ होने की जरूरत है।’ बीसीसीआई का काम मुश्किल होता है उन्होंने कहा, ‘लाखों चीजों पर आपका नियंत्रण होना चाहिए।’ गॉवर ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद विश्व क्रिकेट में सबसे मुश्किल कामों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘जाहिर है आपको काफी जिम्मेदार होना होगा, भारत में इस खेल के एक अरब से ज्यादा प्रशंसक हैं।’ गॉवर ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों के लिए राजनीतिक समझ जरूरी है और उन्हें लगता है कि गांगुली इसके लिए सही है। उन्होंने कहा, ‘वह शानदार इंसान है और उनके के पास राजनीतिक क्षमता है। उनका रवैया सही है और चीजों को साथ रख सकते हैं। वह अच्छा काम करेंगे। अगर आप बीसीसीआई प्रमुख के रूप में अच्छा काम करते हैं, तो कौन जानता है भविष्य में क्या हो?’

श्रीलंका बोर्ड चाहे जुलाई में भारत करे दौरा, जवाब का इंतजार May 15, 2020 at 04:30PM

कोलंबोकोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर बरकरार अनिश्चितता के बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि वे जुलाई में इस निर्धारित सीरीज के लिए दौरा करने पर गंभीरता से विचार करें। भारतीय टीम के आगामी कार्यक्रम में जून-जुलाई में श्रीलंका का दौरा शामिल है जहां टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं लेकिन, इस दौरे पर संशय बरकरार है। एसएलसी जुलाई के आखिरी में भारतीय टीम के साथ सीमित ओवरों का मुकाबला खेलने का इच्छुक है। उसने इसके लिए बीसीसीआई को ई-मेल भी किया है। बोर्ड को बीसीसीआई के जवाब का इंतजार है। पढ़ें, फैंस की सुरक्षा को देखते हुए सीरीज का आयोजन दर्शकों के बिना होगा। बीसीसीआई का रुख हालांकि साफ है कि जब तक सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश और यात्रा की सलाह नहीं दी जाती है, वे इस समय कुछ भी करने में सक्षम नहीं होंगे।

स्पेनिश चैम्पियनशिप ला लिगा की वापसी पर मेसी ने कहा- दोबारा मुकाबले को लेकर उत्साहित हूं May 15, 2020 at 04:34PM

बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलरलियोनेल मेसी ने कहा है कि ला लिगा की अगर अगले महीने वापसी होती है, तो वे अन्य खिलाड़ियों के साथ सहज महसूस करेंगे। स्पेनिश ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास ने मैचों को फिर से शुरू करने के लिए 12 जून को सही समय बताया है। स्पेन में पांच खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। अन्य खिलाड़ियों ने इंडिविजुअल ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

मेसी ने कहा, ‘संक्रमण का खतरा तो हर जगह है। जब आप घर से बाहर निकलते हो तो उसमें जोखिम होता है, इसलिए मुझे लगता है कि इसके बारे में बहुत नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि फिर आप कहीं नहीं जाना चाहेंगे।’इस बीच ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग 11 जून से शुरू होगी। मार्च से ही लीग के मुकाबले स्थगित हैं। सभी 18 क्लब के खिलाड़ी 25 मई से फुल ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

‘बगैर दर्शकों के मैच अजीब से होंगे’
अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेसी ने कहा, ‘‘लेकिन हम यह भी समझते हैं कि प्रोटोकॉल का पालन करना और बचाव के सभी उपायों को अपनाना भी जरूरी है। प्रैक्टिस पर लौटना पहला कदम है लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना होगा और हमें सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने होंगे। मुकाबले दोबारा से शुरू होने को लेकर निजी रूप से मैं बहुत उत्साहित हूं। हमें पता है कि स्टेडियम में सबकुछ बिना दर्शकों के ही होगा, जोकि कुछ अजीब सा होने वाला है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनेल मेसी ने कहा- हमें पता है कि स्टेडियम में सबकुछ बिना दर्शकों के ही होगा, जोकि कुछ अजीब सा होने वाला है। -फाइल फोटो

इंग्लैंड के खिलाड़ी अगले हफ्ते से आउटडोर ट्रेनिंग करेंगे, इस दौरान के हर खिलाड़ी के पास अपनी गेंद होगी May 15, 2020 at 04:16PM

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अगले हफ्ते से खिलाड़ियों की आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने जा रहा है। लेकिन इसके लिए उसने कड़े नियम बनाए हैं। वन स्किन पर बॉल यानी हर खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान अपनी गेंद रखेंगे। इसके अलावा वे लार का उपयोग नहीं कर सकेंगे। टीम को जुलाई से वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ 6 टेस्ट खेलने हैं।

जानकारी के अनुसार हर खिलाड़ी को अपनी गेंद को अपने बॉक्स में रखना होगा। खिलाड़ी को कोच से दो मीटर का डिस्टेंस रखना जरूरी है। सिर्फ फीजियो को पीपीई किट पहनने की इजाजत होगी। बल्लेबाजी के दौरान खिलाड़ी कोच को हाथ से गेंद नहीं दे सकेंगे।

सुरक्षा के कारण बोर्ड का खर्च कई गुना बढ़ जाएगा
जुलाई में टेस्ट सीरीज से पहले सुरक्षा को लेकर इंग्लिश बोर्ड को बड़ी राशि खर्च करनी होगी। विंडीज के करीब 30 खिलाड़ी आएंगे। इनके लिए प्राइवेट फ्लाइट पर ही करीब 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विंडीज के खिलाड़ियों को क्वारेंटाइन में भी रहना होगा। उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ियों का खर्च भी उठाना होगा। विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 8 जुलाई से शुरू होना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अगले हफ्ते से खिलाड़ियों की आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने जा रहा है। लेकिन इसके लिए उसने कड़े नियम बनाए हैं। -फाइल फोटो

इंटरनेशनल शूटर शगुन लॉकडाउन के दौरान ऑर्गेनिक खेती कर रहीं, कहा- ऑर्गेनिक चीजें सेहत के लिए फायदेमंद May 15, 2020 at 04:00PM

इंटरनेशनल शूटर शगुन चौधरी लॉकडाउन के कारण प्रैक्टिस से दूर हैं। इस कारण उन्होंने ऑर्गेनिक खेती शुरू की है। जयपुर स्थित फॉर्म हाउस पर शगुन 7 महिलाओं के साथ लहसुन, टमाटर और भिंडी की खेती कर रही हैं। ऑर्गेनिक कीनू फॉर्म भी है, जहां 800 पेड़ हैं। इनकी सप्लाई जयपुर और दिल्ली में की जाती है।

शगुन ने कहा, ‘‘शूटिंग के कारण मैं इस तरह का काम नहीं कर पाती थी। लॉकडाउन के समय में महिलाओं के साथ मिलकर काम कर रही हूं। मैं इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हूं। कीनू के बाद हम सब्जियों की कमर्शियल सप्लाई की तैयारी कर रहे हैं।’’

ऑर्गेनिक चीजें सेहत के लिए फायदेमंद
शगुन ने कहा, ‘‘ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल बढ़ रहा है, यह लोगों के लिए फायदेमंद भी है। मैं 17 साल से शूटिंग कर रही हूं।’’ 2012 लंदन ओलिंपिक में उतर चुकीं 36 साल की इस खिलाड़ी ने कहा कि शूटिंग में उम्र मायने नहीं रखती है। यह इंडिविजुअल खेल है। सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सकती है। हमें प्रैक्टिस करने की छूट मिलनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय निशानेबाज शगुन चौधरी ने कहा- शूटिंग इंडिविजुअल खेल है। सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सकती है। हमें प्रैक्टिस करने की छूट मिलनी चाहिए।

आमिर ने कोहली से पूछा, 'भाई यह तुम हो क्या' May 14, 2020 at 11:46PM

नई दिल्ली पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टि्वटर पर भारतीय कप्तान के साथ मजाकिया सवाल किया है। आमिर ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक कलाकार तीरंदाज हाथ में धनुष लेकर खड़ा है। यह तुर्की के ड्रामे 'अर्तुगुल गाजी' का है। और इस चरित्र का नाम रूशन है। आमिर ने इसमें कोहली को टैग करके पूछा है- भाई क्या यह तुम हो, मैं थोड़ा कन्फ्यूज हूं। इसके बाद उन्होंने स्माइली बनाई है। पहली नजर में देखने पर इस किरदार की शक्ल कोहली से काफी मिलती-जुलती नजर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान पर काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। लेकिन मैदान के बाहर उनके रिश्ते काफी बेहतर हैं। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं। विराट ने आमिर को अपना बैट भी गिफ्ट किया था। तुर्की का यह धारावाहिक अर्तुगुल गाजी की पर बनाया गया है। वह उस्मान (ओटोमन) के पिता थे, जिन्होंने उस्मानिया यानी ओटोमन साम्राज्य की स्थापना की। यह टीवी सीरीज के कुल पांच सीजन हैं और कुल मिलाकर 448 एपिसोड। इमरान कर चुके हैं इस ड्रामे की प्रशंसा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस सीरियल की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने अपनी अवाम से इस धारावाहिक को देखने की सिफारिश कर रहे हैं। तुर्की में बना यह धारावाहिक पाकिस्तान में ऊर्दू में डब करके दिखाया जा रहा है। और वहां की जनता इसे काफी पसंद भी कर रही है।

भारत के खिलाफ चमका था, अब मिला बड़ा गिफ्ट May 15, 2020 at 12:01AM

ऑकलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट ने 2020-21 सीजन के लिए अपने 20 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें गैर अनुभवी बल्लेबाज डेवन कॉनवे, तेज गेंदबाज और लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल को पहली बार इसमें शामिल किया गया है। इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोलिन मुनरो, जीत रावल और टॉड एस्ले केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखा गया है। जैमीसन टीम के अहम खिलाड़ी होंगे। उनके अलावा कॉनवे और लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल को भी पहली बार केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। जैमीसन ने इसी साल भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे में पदार्पण किया था और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। वहीं, पटेल का प्रथम श्रेणी रेकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले 18 महीने में घर से बाहर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 28 वर्षीय कॉनवे 2017 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड में बस गए थे और वह अगस्त के बाद से टीम के लिए खेलने के योग्य हो जाएंगे। न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता प्रमुख ग्रेविन लारसेन ने कहा, ‘काइल जैमीसन, एजाज पटेल और डेवन कॉनवे को अनुबंध प्रदान करना वास्तव में रोमांचक है, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में सभी को काफी प्रभावित किया है।’ 2020-21 सीजन के लिए न्यूजीलैंड के अनुबंधित खिलाड़ी टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉनवे, कोलिन डीग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशम, एजाज पटेल, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रोस टेलर, नील वैग्नर, बीजे वाटलिंग, केन विलियम्सन और विल यंग।

कोरोना: ऐथलीट आयोग का चुनाव 1 साल के लिए स्थगित May 14, 2020 at 11:54PM

लुसानेअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने ऐथलीट आयोग के चुनाव को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। चुनाव इस साल होने थे, जिसमें राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (एनओसी) के 30 उम्मीदवारों का चयन चार पदों के लिए होना था। कोरोनावायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलिंपिक के एक साल के लिए स्थगित होने के बाद आईओसी कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने ऐथलीट आयोग के चुनाव को भी आगे बढ़ाने का फैसला लिया। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, ‘ईबी इस बात को लेकर एकमत था कि यह एक मुश्किल समय है और हमें आयोग में ऐथलीटों के पूरे प्रतिनिधित्व की जरूरत है। इस समय ऐथलीटों की आवाज काफी महत्वपूर्ण है और हमारे पास कोई भी पद खाली नहीं रहना चाहिए।’ जिन चार ऐथलीटों को उनके साथियों द्वारा चुना जाएगा वे इन चार सदस्यों की जगह लेंगे, जिनमें आईओसी एसी चेयर कर्स्टी कोवेंट्री (जिम्बाब्वे), वाइस-चेयर डंका बारटेकोवा (स्लोवाकिया), टोनी एस्टुंगेट (फ्रांस) और जेम्स एस्किन्स (ऑस्ट्रेलिया) शामिल हैं। आईओसी के ऐथलीट आयोग में 23 सदस्य होते हैं। इनमें 12 सदस्य सीधे अपने साथियों द्वारा चुने हुए होते हैं जबकि अन्य 11 की नियुक्ति होती है। इनका कार्यकाल अधिकतम आठ वर्षों का होता है। प्रत्येक ओलिंपिक खेलों के समय चुनाव का आयोजन किया जाता है।

रन आउट: इंजमाम तो पीछे, सबसे आगे कौन May 14, 2020 at 10:54PM

अगर मैं आपसे पूछूं तो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन-आउट में शामिल होने वाला बल्लेबाज कौन है तो आपके जेहन में कई नाम आ सकते है। पर सबसे पहले कौन सा नाम आया। हां-हां, वह इस सूची में है पर टॉप पर नहीं। लेकिन आपसे अगर कहा जाए कि वह तो बेकार बदनाम हैं बल्कि उनसे ऊपर भी कुछ बल्लेबाज हैं तो आपका रिऐक्शन कैसा होगा। आप शायद थोड़े हैरान होंगे। पर यह सच है।

कोरोना: ऐथलीट जल्द लौटेंगे ट्रेनिंग पर, साई की तैयारी May 14, 2020 at 11:07PM

नई दिल्लीअगर इस महीने के अंत में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू होती है तो भारतीय खेल प्राधिकरण () ने कोविड-19 महामारी से बचने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाने का प्रस्ताव दिया है। इसमें कम वेंटीलेशन वाले चेंजिंग रूम हटाए जाने, ट्रेनिंग उपकरणों को इस्तेमाल के बाद हर बार संक्रमण रहित करना, शिफ्ट में जिम के इस्तेमाल के अलावा ‘स्पारिंग’ पर प्रतिबंध शामिल है। साई ने मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का विस्तृत मसौदा तैयार किया है जिनका इस महीने के अंत में अपने ट्रेनिंग केंद्रों को फिर से खोलने से पहले पालन किया जाएगा जैसा कि खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सुझाव दिया था, लेकिन यह स्वास्थ्य एवं गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही होगा। सचिव रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय समिति ने 33 पन्ने का दस्तावेज बनाया है, जिसे अभी खेल एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दिया जाना बाकी है। इस दस्तावेज में प्रस्तावों के अनुसार इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए आरोग्य सेतु एप सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, ट्रेनिंग स्थलों पर कड़ाई से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा, ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों को पीपीई किट का इस्तेमाल करना हेागा, स्वच्छता संबंधित उपायों को बढ़ाना होगा और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखना शामिल है। साई के एक सूत्र ने कहा, ‘समिति ने एक व्यापक एसओपी की रूपरेखा तैयार की है लेकिन इसमें बदलाव किया जा सकता है। यह पहला मसौदा है जिसे अभी खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिलनी बाकी है। हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि एसओपी को ऐसे ही पारित कर दिया जाए।’ साई ने इस दस्तावेज को राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के पास भेज दिया कि वे सिफारिशों में अपना पक्ष दे सकें। सूत्र ने कहा, ‘अंत में ट्रेनिंग फिर से शुरू होना गृह मंत्रालय (एमएचए) के दिशानिर्देशों पर निर्भर करेगा। अगर एमएचए तीसरे लॉकडाउन के बाद अपने आगामी दिशानिर्देशों में खेल गतिविधियों पर रोक बरकरार रखता है जैसा कि पिछले दिशानिर्देशों में था तो खेल मंत्रालय ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकता।’ देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू हो लेकिन इसमें काफी राहत दिए जाने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा, ‘साई ने सक्रियता बरतते हुए एसओपी बना ली कि अगर एमएचए ट्रेनिंग के लिए मंजूरी देता है तो यह शुरू की जा सके।’ एसओपी की एक प्रति पीटीआई-भाषा के पास भी है जिसमें पता चलता है कि ट्रेनिंग छोटे ग्रुप में होगी जिसके बारे में भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने गुरुवार को खेल मंत्री के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में बताया था। इसमें ट्रेनिंग सुविधाओं के लिए लौटने वाले सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण कराना शामिल है।

बढ़ेगा अर्जेंटीना के खिलाड़ियों का अनुबंध, रास्ता साफ May 14, 2020 at 10:54PM

ब्यूनस आयर्स फुटबॉल संघ (एएफए) और अर्जेंटीना खिलाड़ी संघ (एफएए) खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने के लिए क्लब को अपनी मंजूरी देने पर सहमत हो गए हैं। इस फैसले से करीब 2000 खिलाड़ियों को फायदा होगा, जिनका करार जून में खत्म होने वाला है। एएफए ने एक बयान में कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया जिस असाधारण स्थिति से गुजर रही है, उसे देखते हुए अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने एफएए के साथ एक एक करार पर हस्ताक्षर किया है, जो कि क्लबों को छह महीने के लिए अपने खिलाड़ियों के अनुबंध में विस्तार करने की संभावना प्रदान करता है।’ अर्जेंटीना फुटबॉल मार्च के मध्य से ही स्थगित है और एएफए ने 2019-20 के बाकी बचे सीजन को रद्द कर दिया था। इससे ऐसे संकेत मिले थे कि प्रतियोगिता दोबारा शुरू नहीं होगी। एएफए ने साथ ही कहा था कि 2022 तक किसी भी टीम का रेलिगेशन नहीं किया जाएगा।

आर्थिक संकट के बीच बीसीसीआई ने कहा- खिलाड़ियों की फीस में कटौती नहीं होगी, अन्य खर्चों को कम करेंगे May 14, 2020 at 11:03PM

कोरोनावायरस के कारण दो महीने से क्रिकेट नहीं खेला गया। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया समेत कई क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती नहीं करने का फैसला किया है।

बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि नुकसान की भरपाई अन्य खर्चों में कटौती करके पूरी की जाएगी।

हम वित्तीय संकट पर काबू पा लेंगे: धूमल

धूमल ने कहा, ‘‘अभी हमने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने के बारे में नहीं सोचा है। हमें उम्मीद है कि वित्तीय संकट पर हमकाबू पा सकेंगे, लेकिन यह बात भी सही है कि आईपीएल के तौर पर बीसीसीआई को बड़ा नुकसान हो सकता है। जब भी इस तरह की कोई परिस्थिति बनती है, तो हम इस बारे में (वेतन कटौती) सोचने लगते हैं, लेकिन यह एक आखिरी रास्ता होता है। फिलहाल, हम इस रास्ते पर जाने की बजाय इसे दूसरे खर्चों से मैनेज करने की सोच रहे हैं।’’
कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।हाल ही में धूमल ने कहा था कि आईपीएल यदि रद्द होता है, तो बोर्ड को करीब 4 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।

कर्मचारियों के खर्चोंको कम करेंगे
कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘अब तक खिलाड़ियों को लेकर इस बारे में कुछ नहीं सोचा है, लेकिन कर्मचारियों और अधिकारियों के खर्चे में कटौती के बारे में विचार किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है। जहां भी खर्चे में कटौती की गुंजाइश होगी, चाहे यात्रा, आवास या कर्मचारियों से जुड़े, सभी पर ध्यान दिया जा रहा है।’’

क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए तैयारी जारी हैं
लॉकडाउन के बाद क्रिकेट को लेकर धूमल ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। फिलहाल, लॉकडाउन को देखते हुए कोचिंग और सपोर्ट स्टॉफ शारीरिक फिटनेस को लेकर जो कुछ कर सकते हैं, वे कर रहे हैं।

आगे यदि लॉकडाउन में कुछ छूट मिलती है, तो हम क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए प्लान के बारे में सोचेंगे। यदि यात्रा प्रतिबंध हटता है, तो बहुत कुछ हो सकता है। यदि यह भी संभव नहीं हुआ तो हम खिलाड़ियों को किसी एक अच्छे स्टेडियम में ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध करा सकें, इस पर भी विचार कर रहे हैं।’’

इस साल सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही हो सकती है
क्रिकेट जानकारों की मानें तो इस साल सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही संभव दिख रही है, जो नवंबर-दिसंबर में होगी। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। इस साल सितंबर में दुबई में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप और फिर 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। खेल के दिग्गज के मुताबिक, कोरोना के कारण यह दोनों टूर्नामेंट होना संभव नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिकेट जानकारों की मानें तो इस साल सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही संभव दिख रही है, जो नवंबर-दिसंबर में होगी। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। -फाइल फोटो

साई ने तैयार की गाइडलाइन, खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराने के साथ आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा May 14, 2020 at 10:41PM

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने लॉकडाउन के बाद खेलों की सुरक्षित वापसी को लेकर 33 पन्नों का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी एसओपी तैयार किया है। इसमें ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।

साई ने फीडबैक के लिए सभी खेल फेडरेशनों, खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय को यह ड्राफ्ट भेज दिया है। हालांकि, अभी इसे मंजूरी नहीं मिली है। इसके मिलने के बाद ही इस महीने के आखिर में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू होने का रास्ता साफ होगा।साई से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एसओपी तैयार करने के लिए सचिव रोहित भारद्वाज की अगुआई में 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। इसने शुरुआती ड्राफ्ट खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दिया है।

खिलाड़ियों की सेहत पर निगरानी रखने का सुझाव

इसमें ट्रेनिंग सेंटर्स में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन, यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पीपीई किट का इस्तेमाल, सैनिटाइजेन पर जोर और खिलाड़ियों की सेहत पर कड़ी निगरानी रखने जैसे सुझाव दिए गए हैं। हालांकि, गृह मंत्रालय के ग्रीन सिग्नल के बाद ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू होगी।

गृह मंत्रालय के ग्रीन सिग्नल के बाद ट्रेनिंग शुरू होेगी

साई के सूत्र ने आगे बताया कि 18 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो रहा है। गृह मंत्रालय इसके लिए नई गाइडलाइन जारी करेगा अगर इसमें खेल गतिविधियों के शुरू होने पर रोक लगा दी जाती है तो फिर खेल मंत्रालय चाहकर भी ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी नहीं दे सकेगा।

खिलाड़ियों के लिए तैयार हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर की अहम बातें

  • खिलाड़ी छोटे ग्रुप्स में ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे
  • कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने तक खिलाड़ी क्वारैंटाइन में रहेंगे
  • खिलाड़ियों को दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने का फाइनल क्लीयरेंस साई सेंटर्स पर तैनात डॉक्टर ही देंगे
  • ग्ल्वस और मास्क पहनने के बाद ही फिटनेस इक्विपमेंट के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए
  • एक बार में पांच खिलाड़ियों को ही फिटनेस रूम के इस्तेमाल की मंजूरी हो
  • सभी खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करें
  • खिलाड़ियों को खुले कमरों और हवादार कमरों में ही रखा जाए
  • नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन हाईजीन ऑफिसर की नियुक्ति करें

ज्यादा जरूरी होने पर ही खिलाड़ी मसाज कराएं

इसके अलावा एसओपी तैयार करने वाली कमेटी ने खिलाड़ियों को बहुत जरूरी होने पर ही फिजियोथैरेपी और मसाज के कराने का सुझाव दिया है। इस दौरान हाईजीन का खास ध्यान रखने को कहा गया है।

साई के एसओपी को अगर मंजूरी मिलती है तो प्राइवेट स्पोर्ट्स फैसिलिटी में भी इसका पालन कराना होगा। इसमें पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन एकेडमी के अलावा पादुकोण-द्रविड़ सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस जैसे सेंटर्स भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट के मुताबिक, ट्रेनिंग सेंटर्स में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करना जरूरी होगा। इसके अलावा यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट पहनना होगा। वहीं, ट्रेनिंग एरिया के सैनिटाइजेशन पर भी जोर देना होगा। (फाइल)

ट्रेनिंग पर लौटें ओलिंपिक जाने वाले हॉकी प्लेयर्स: सरदार May 14, 2020 at 10:46PM

नई दिल्लीभारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेमेकर रहे का मानना है कि ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को छोटे समूहों में मैदान पर अभ्यास शुरू कर देना चाहिए क्योंकि करीब दो महीने से मैदान से दूर रहे शरीर को लय पकड़ने में समय लगेगा। भारतीय हॉकी के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक रहे सरदार ने अपने गांव संतनगर से भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करना चाहिए, लेकिन अभ्यास केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा का खास ख्याल रखा जाए। खिलाड़ियों को कोचों को पूरी ईमानदारी से हर बात बतानी होगी मसलन किसी को कोई शारीरिक परेशानी है तो मैदान पर नहीं आए।’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल बिल्कुल बदल जाने वाले हैं और ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यास शुरू करना होगा।’ कोरोना महामारी के बाद लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें 24 मार्च से ही भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू केंद्र में हैं। खिलाड़ियों ने गुरुवार को खेलमंत्री किरेन रिजिजू से ऑनलाइन बैठक में अभ्यास बहाल कराने का अनुरोध किया। रिजिजू ने उन्हें आश्वासन दिया कि मानक संचालन प्रक्रिया तैयार होने के बाद अभ्यास बहाल होगा। एशियाई ओलिंपिक परिषद की स्थायी समिति के सदस्य सरदार ने कहा, ‘खिलाड़ी वर्कआउट वगैरह तो कर रहे हैं लेकिन मैदान पर ट्रेनिंग के लिए बेकरार होंगे। बड़े टूर्नमेंट चार साल बाद आते हैं और सभी को अच्छा प्रदर्शन करना है, तभी टीम जीतेगी। भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल रही है और इस लय को कायम रखना होगा।’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ी व्यक्तिगत स्तर पर तीन चार के समूह में अभ्यास शुरू कर सकते हैं क्योंकि समय निकलता जा रहा है और लय दोबारा हासिल करने में समय लगेगा। लॉकडाउन से पहले कनाडा में लीग खेलकर लौटे सरदार ने कहा, ‘मैंने इतने दिन से हॉकी नहीं खेली तो शरीर में दर्द होने लगा है। ऐसे में अभ्यास से दूर रहने पर लय तुरंत नहीं मिलेगी। यह अभूतपूर्व समय है कि मैदान पर दौड़ लगाए हुए भी 45 दिन हो गए।’ भारत के लिए 2006 से 2018 के बीच 314 मैच खेल चुके और पद्मश्री से नवाजे जा चुके इस मिडफील्डर ने कहा कि तोक्यो ओलिंपिक के स्थगित होने से भारत को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया जिसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के समय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अभ्यास का खाका बनाया होगा लेकिन अब जीरो से शुरू करना होगा। सभी टीमों के लिए हालात समान है लेकिन अब तैयारी के लिए अतिरिक्त समय है तो अपने अपने खेल पर मेहनत करके सुधार कर सकते हैं।’ रियो ओलिंपिक 2016 में भारत के कप्तान रहे सरदार ने कहा, ‘शिविर में हम सुबह शाम ट्रेनिंग, मीटिंग में व्यस्त रहते हैं लेकिन अभी सोचने का काफी समय है। चार पांच खिलाड़ियों पर निर्भार नहीं रहकर सभी मैच विनर बने।अपने खेल पर फोकस करके कमियों को दुरूस्त करें , मैं तो यही सलाह दूंगा।’ लंबे समय बाद हरियाणा के सिरसा में अपने गांव में समय बिता रहे सरदार ने अपने भाई और पूर्व खिलाड़ी दीदार सिंह के साथ नामधारी अकादमी के मैदान पर अभ्यास शुरू किया जहां 2014 में एस्ट्रो टर्फ लगी थी। उन्होंने कहा, ‘जिस स्कूल में हम पढे थे, अब फिर वहीं मैं और दीदार पाजी अभ्यास कर रहे हैं। नामधारी अकादमी में अंडर 14 और अंडर 17 करीब 100 बच्चे हैं लेकिन अभी उनकी ट्रेनिंग बंद हैं। वे स्थानीय कोचों से वाट्सअप पर सलाह और प्लान ले रहे हैं। मैंने भी तकनीक को लेकर अपने वीडियो भेजे हैं।’

कोरोना: इंग्लैंड में क्रिकेटरों के लिए बनाए ये नियम May 14, 2020 at 08:50PM

लंदनइंग्लैंड के क्रिकेटर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व निर्धारित टेस्ट सीरीज से पहले जब अगले सप्ताह अभ्यास पर लौटेंगे तो उनमें से प्रत्येक को खुद के उपयोग के लिए गेंदों का एक बॉक्स सौंपा जाएगा जिन पर वे लार नहीं लगा सकते हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 महामारी के कारण अपनी सभी गतिविधियां जुलाई तक निलंबित कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि इन गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए 30 क्रिकेटरों को तैयार रखा जाएगा अभ्यास सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही होगा। ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमें हालात पर काबू रखना होगा जिससे सुपरमार्केट जाने की तुलना में अभ्यास पर लौटना अधिक सुरक्षित होगा।’ खिलाड़ी सामाजिक दूरी का नियम सुनिश्चित करने के लिए 11 काउंटी मैदानों पर अलग अलग समय में अभ्यास करेंगे और इस दौरान एक व्यक्ति एक गेंद की नीति भी लागू की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमें जितना संभव हो सके जोखिम को कम करना होगा। एक स्थल पर खिलाड़ी अलग अलग अभ्यास कर सकते है लेकिन उनका कोच एक ही होगा जैसे चार या पांच गेंदबाजों के लिए एक कोच होगा।’ जाइल्स ने कहा, ‘लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए वे कोई भी चीज एक दूसरे तक पहुंचाने के लिए करीब नहीं आएंगे। इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना जरूरी है।’ गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खिलाड़ी केवल अपने निजी बॉक्स की गेंदों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं और जब गेंद का उपयोग नहीं हो रहा हो तब उन्हें वह अपने किट बैग में रखनी होगी। गेंदबाज बुधवार से अभ्यास शुरू करेंगे जबकि बल्लेबाजों के लिए नेट अभ्यास इसके दो सप्ताह बाद शुरू होगा। समाचार पत्र ने कहा, ‘खिलाड़ियों से कार से यात्रा करने, पानी की चिन्हित की गई बोतल साथ में रखने, नियमित रूप से हाथ धोने, अभ्यास के तुरंत बाद घर लौटने और घर जाकर नहाने के लिए कहा गया है।’ उन्हें अभ्यास से पहले अपने तापमान की भी जांच करवानी होगी। कोच के साथ उन्हें दो मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी और केवल फिजियो ही पीपीई किट पहनकर रखेगा। बल्लेबाज जब नेट पर अभ्यास कर रहा होगा तो उसे स्वयं गेंद नहीं उठानी होगी। उसे जूते से या बल्ले से मारकर उसे कोच तक पहुंचाना होगा।