Wednesday, December 2, 2020

24 दिसंबर को BCCI की बैठक में फैसला लिया जा सकता है; ICC में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं जय शाह December 02, 2020 at 08:25PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 24 दिसंबर को होने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में IPL में दो नए फ्रैंचाइजी को शामिल करने पर फैसला ले सकता है। इसके साथ ही मीटिंग में ICC में भारत के नए प्रतिनिधि और 3 नए सिलेक्टर्स के चयन पर भी फैसला हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि BCCI सचिव जय शाह ICC में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

BCCI ने एफिलिएटेड यूनिट्स को 23 पॉइंट एजेंडा भेजा

BCCI ने बैठक से 21 दिन पहले सभी एफिलिएटेड यूनिट्स को 23 पॉइंट एजेंडा भी भेजा है। बैठक में बोर्ड के नए वाइस प्रेसिडेंट पर भी निर्णय लिया जा सकता है। महिम वर्मा के इस्तीफे के बाद यह पद खाली है।

अदाणी ग्रुप और गोयनका ग्रुप की अहमदाबाद फ्रैंचाइजी में दिलचस्पी

BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन यानी 2021 को लेकर नई तैयारियां कर रहा है। इसके लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को लेकर बातचीत चल रही है। अदाणी ग्रुप और गोयनका ग्रुप दोनों ने ही इस फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। BCCI के एक सूत्र के हवाले से एजेंसी ने बताया कि बैठक में इस एजेंडे को मुख्य तौर पर शामिल किया गया है।

जय शाह ग्लोबल कमेटी में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं

बैठक में ICC और एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए प्रतिनिधि को तलाशने का भी काम किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह ग्लोबल कमेटी में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। 3 नए सिलेक्टर्स के साथ-साथ चेयरमैन ऑफ सिलेक्टर्स पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

BCCI ने टेक्निकल कमेटी भी बनाने की बात कही

BCCI सूत्र के हवाले से एजेंसी ने कहा, 'सिलेक्शन कमेटी क्रिकेट कमेटी का पार्ट है। इसके साथ ही एक टेक्निकल कमेटी को भी बनाने की जरूरत है। ये सब स्टैचुअरी सब कमेटी होंगी। इसके साथ ही अंपायर्स सब कमेटी भी बनाई जा सकती है। बैठक में नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जुड़े मुद्दों के बारे में भी बातचीत की जाएगी।'

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर चर्चा

इसके साथ ही बैठक में भारत में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर की जा रही तैयारियों पर भी बातचीत हो सकती है। साथ ही क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिलस में होने वाले ओलिंपिक में शामिल किए जाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐसा माना जा रहा है कि BCCI सचिव जय शाह (बाएं) ICC में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

फुटबॉल : रोनाल्डो ने किया करियर का 750वां गोल, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट December 02, 2020 at 08:36PM

तुरीन स्टार फुटबॉल खिलाड़ी के करियर के 750वें गोल की मदद से इटली के क्लब युवेंतस ने चैंपियंस लीग में डायनामो कीव को 3-0 से हरा दिया। एलियांज स्टेडियम में बुधवार रात को खेले गए मैच में जुवेंतस के लिए पहला गोल पहले हाफ में फेडेरिको चिएसा ने किया। इसके बाद रोनाल्डो और मोराटा ने गोल दागे। रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘750 गोल, 750 खुशी के पल, प्रशंसकों के चेहरे पर 750 मुस्कुराहटें। सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद करने के लिए शुक्रिया। मेरे सभी विपक्षियों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अगली मंजिल 800।’ 35 साल के रोनाल्डो ने स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड के लिए 450, इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 118, अपने देश पुर्तगाल के लिए 102, और 75 गोल जुवेंतस और पांच गोल स्पोटिंर्ग के लिए किए हैं।

जमशेदपुर के कोच को मिला रेड कार्ड; इजे ने मैच खत्म होने से 5 मिनट पहले गोल दागा, टीम को दूसरी हार से बचाया December 02, 2020 at 07:40PM

इंडियन सुपर लीग के 7वें सीजन में बुधवार को हैदराबाद FC और जमशेदपुर FC के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। जमशेदपुर के इजे ने 85वें मिनट में गोल दागकर टीम को सीजन में दूसरी हार से बचा लिया। स्टॉपेज टाइम में जमशेदपुर के कोच को मैदान पर आ जाने और घूमने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया। अब वे अगले मैच में टच लाइन में नहीं खड़े हो सकेंगे।

जमशेदपुर को अपना अगला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता मोहन बागान (ATK मोहन बागान) के खिलाफ खेलना है। इस ड्रॉ के साथ ही दोनों टीमों ने 1-1 पॉइंट बांटे। हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। जबकि जमशेदपुर 8वें नंबर पर है।

पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने अटैकिंग खेल दिखाया। 12वें मिनट में जमशेदपुर द्वारा किए गए फाउल पर हैदराबाद को फ्री-हिट का चांस मिला। काल्काओ लिस्टन इस मौके को भुनाने में नाकामयाब रहे। बॉल गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गई। 24वें मिनट में जमशेदपुर के लालदिनलियाना के शानदार पास को जाकिचंद गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। 32 वें और 41वें मिनट में हैदराबाद ने 2 अटैंप्ट किए, लेकिन वे इसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। पहले हाफ में दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकीं।

##

हैदराबाद के कप्तान ने दागा मैच का पहला गोल

मैच का पहला गोल हैदराबाद के कप्तान एरीदाना सांटाना ने 50वें मिनट में किया। इस गोल में हालीचरण नारजारे की भी भूमिका रही। लेफ्ट फ्लैंट से नारजारे ने ही अटैक की शुरुआत की थी। वे गेंद लेकर डी बाक्स में घुसे और एक अच्छा शॉट लिया, लेकिन जमशेदपुर के गोलकीपर पवन कुमार ने बचा लिया। बॉल पवन के हाथ से लगकर वहीं अनमार्क्ड खड़े सांटाना के पास गई। सांटाना ने मौके को भुनाते हुए गोल करने में कोई गलती नहीं की।

##

60वें मिनट में जमशेदपुर ने 2 सब्सटिट्यूट किए

52वें मिनट में हैदराबाद ने एक और काउंटर अटैक किया, लेकिन इस बार पवन सावधान थे और उन्होंने बेहतरीन सेव किया। 60वें मिनट में जमशेदपुर ने दो सब्सटिट्यूट किए। जाकिचंद और एलेक्जेंडर लीमा को बाहर भेजा गया। जबकि विलियम लालनुनफेला और इसाक वैनमालसावमा को मैदान पर भेजा गया। 63वें मिनट में जमशेदपुर के अनिकेत जाधव को फाउल करने पर यलो कार्ड मिला। 64वें मिनट में जमशेदपुर ने एक और काउंटर अटैक किया, लेकिन हैदराबाद के हितेष शर्मा ने उन्हें ब्लॉक कर दिया।

##

71वें मिनट में जमशेदपुर के गोल को रेफरी ने नकारा

71वें मिनट में रेफरी ने जमशेदपुर के एक गोल को नकार दिया। यह गोल वैनमालसावमा ने फ्री-किक पर किया था। हैदराबाद के गोलकीपर लक्ष्मीकांत ने अपने लाइन से पार जाकर गेंद को बाहर पंच किया था, लेकिन इसके बावजूद इसे गोल नहीं माना गया। इस फैसले को लेकर जमशेदपुर के खिलाड़ियों के चेहरों पर नाराजगी साफ देखी गई।

##

85वें मिनट में जमशेदपुर के इजे ने गोल दागा

ऐसा लग रहा था कि बदकिस्मती से जमशेदपुर के हाथों से यह मैच निकल जाएगा और उसे सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ेगी। लेकिन तभी स्टीफन इजे ने 85वें मिनट में गोल दागकर जमशेदपुर को 1-1 से बराबरी दिला दी। इस गोल में सब्सटिट्यूट विलियम लालनुनफेला का एसिस्ट था।

##

जमशेदपुर के कैप्टन को मिला यलो कार्ड

जमशेदपुर के कप्तान पीटर हार्टले को 87वें मिनट में यलो कार्ड मिला। हार्टले ने इंज्युरी टाइम में हेडर के जरिए गोल करने एक शानदार प्रयास किया, लेकिन बॉल क्रॉसबार के ऊपर से निकल गई। दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। हैदराबाद को 1 में जीत मिली है, जबकि 2 ड्रॉ रहा है। वहीं, जमशेदपुर के 2 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक में टीम को हार मिली है।

हैदराबाद ने 14 शॉट अटैंप्ट किए, 5 ऑन टारगेट

हैदराबाद ने मैच के दौरान 52% बॉल पजेशन अपने पास रखा। जबकि जमशेदपुर के पास 48% बॉल पजेशन रहा। हैदराबाद ने 14 शॉट अटैंप्ट किए, जिसमें से 5 ऑन टारगेट रहा। जबकि जमशेदपुर ने 8 शॉट अटैंप्ट किए, जिसमें से 2 ऑन टारगेट था। हैदराबाद ने मैच में के दौरान 356 पास कम्पलीट किए। जबकि जमशेदपुर ने 326 पास कम्पलीट किए। मैच के दौरान हैदराबाद ने 19 और जमशेदपुर ने 22 फाउल किए। जमशेदपुर के 3 खिलाड़ियों को यलो कार्ड दिखाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। जबकि जमशेदपुर 8वें नंबर पर है।

शुभमन गिल और परिवार ने किया किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन December 02, 2020 at 07:56PM

प्रत्युष राज, चंडीगढ़ जलालाबाद के करीब चक खेरे वाला गांव के करीब 84 वर्षीय दीदार सिंह गिल ने अपने टीवी पर चैनल बदल रहे हैं। एक चैनल पर वह अपने पोते को देश के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलते देख रहे हैं। और ठीक उसी समय वह देख रहे हैं कि दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू बॉर्डर पर क्या हो रहा है। बॉर्डर पर उनके परिवार के कुछ सदस्य सरकार की नई कृषि नीति के खिलाफ हो रहे विरोध में शामिल हैं। शुभमन के पिता लखविंदर सिंह ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'मेरे पिता भी इस विरोध आंदोलन का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन उनकी इस उम्र के कारण मैंने उन्हें जाने नहीं दिया।' ऐसे वक्त में जब किसान आंदोलन सुर्खियों में हैं तब शुभमन बीते कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। वह किसानों के समर्थन में काफी खुलकर अपनी बात कह रहे हैं। लखविंदर ने कहा, 'जब शुभमन ने बिल के खिलाफ अपनी आवाज उठाई तो हमें कोई हैरानी नहीं हुई। वह अपनी जड़ों को नहीं भूला है क्योंकि उसने अपने बचपन का काफी वक्त गांव में बिताया है। उसने अपने दादा, पिता और चाचा को खेतों में काम करते हुए देखा है। उसे खुद इसका अनुभव है और जानते हैं कि आखिर किसानों का विरोध क्यों मायने रखता है।' 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन 9 साल की उम्र तक अपने गांव में रहे। इसके बाद क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए वह अपने माता-पिता के साथ मोहाली शिफ्ट हो गए। लखविंदर से पूछा गया क्योंकि वह किसान परिवार से आता है क्या इस युवा क्रिकेटर पर आंदोलन को समर्थन करने का कोई दबाव था, इस पर लखविंदर ने कहा, 'बिलकुल नहीं। ऐसी बात बिलकुल नहीं है। शुभमन को पता है कि वह क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं। वह अपने गांव से काफी जुड़े हुए हैं और उन्होंने उन्हीं खेतों में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।'

कोरोना वैक्सीन पर हरभजन सिंह का ट्वीट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल December 02, 2020 at 07:04PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए वैक्सीन की उम्मीद अब बढ़ने लगी है। दुनियाभर में एक आस जगी है कि जल्द ही इस बीमारी से लड़ने का एक कारगर हथियार हमारे पास होगा। अभी तक आ रहीं खबरों में फाइजर कंपनी की वैक्सीन 95 फीसदी के करीब असरदार बताई गई है। यह बहुत बड़ी उम्मीद है। लेकिन इस बीच भारतीय ऑफ स्पिनर ने वैक्सीन को लेकर एक ट्वीट किया है जिस पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा है। दिग्गज ऑफ स्पिनर ने बड़ी वैक्सीन के असर और भारतीयों की रिकवरी को लेकर ट्वीट किया है। हरभजन ने सवाल किया है कि क्या भारतीयों को वाकई वैक्सीन की जरूरत है। उन्होंने लिखा- फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की ऐक्सूरेसी- 94 प्रतिशत मोडेर्ना वैक्सीन- 94.5 प्रतिशत ऑक्सफर्ड वैक्सीन- 90 प्रतिशत भारतीयों की रिकवरी रेट (बिना वैक्सीन)- 93.6 प्रतिशत क्या हमें सही मायनों में वैक्सीन की जरूरत भी है। हरभजन के इस ट्वीट पर लोग सोशल मीडिया पर रिऐक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वैक्सीन की असर क्षमता का आकलन 93.6 प्रतिशत ठीक होने वाले लोगों पर नहीं किया गया। ये उन 6.4 प्रतिशत लोगों के लिए हैं जो रिकवर नहीं हो पा रहे हैं। हर किसी की जान बचनी चाहिए। वहीं किसी यूजर ने उन पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आप वॉट्सऐप फैमिली ग्रुप की तरह बात कर रहे हो।

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 में होंगे पूरी क्षमता में दर्शक December 02, 2020 at 06:22PM

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मैदान दर्शकों से भरा हो सकता है। देश के न्यू साउथ वेल्स (NSW) में दर्शकों की संख्या पर लगी सीमा को हटा लिया गया है। न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ग्लाएडी बेरेजिक्लिन ने बुधवार को कहा कि सोमवार से आउटडोर स्टेडियमों में 100 प्रतिशत तक दर्शक बैठ सकते हैं। लगातार तीन हफ्तों से इस पूर्वी प्रांत में कोविड के केस नहीं आए हैं और इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में छूट दी गई है। प्रीमियर ने कहा, 'हमने लोगों को छूट और बिजनस को फलने-फूलने का मौका देने का एक संतुलन बनाने की कोशिश की है। हम सुरक्षित तरीके से कोविड का सामना करने का बुनियादी तरीका भी कायम रखना चाहते हैं।' ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को सिडनी में खेला जाना है। इस मैदान की पूरी क्षमता 48 हजार है। सीरीज का पहला मैच कैनबरा में शुक्रवार को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच रविवार को सिडनी में होगा। पिछले महीने जब मैदान पर आधे दर्शकों को बैठने की इजाजत थी तब इन मैचों की टिकटें फटाफट बिक गई थीं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दर्शकों की संख्या के नियमों में ढील देने के इस फैसले का समर्थन किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में कहा था कि दर्शकों की संख्या पर लगी लिमिट से उसके 2021 के फाइनैंस में120 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (88 मिलियन अमेरिकी डॉलर) यानी करीब 650 करोड़ भारतीय रुपये का नुकसान होगा।

कहा- चाइनामैन को पहले टी-20 में शामिल करे टीम इंडिया, हार्दिक को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए December 02, 2020 at 06:22PM

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने चाइनामैन कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कुलदीप वापस फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। गावस्कर ने पंड्या को टी-20 सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भी कहा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा।

कुलदीप ने तीसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की

गावस्कर ने कहा, 'तीसरे वनडे में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की। वे काफी समय बाद टीम में आए थे, लेकिन उन्होंने अपने एक्सपीरियंस का भरपूर फायदा उठाया। मुझे लगता है कि कम से कम पहले टी-20 में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा।'

टी-20 में राहुल और धवन करे ओपनिंग

गावस्कर ने हार्दिक पंड्या की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंड्या को टी-20 सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। गावस्कर ने कहा, 'टी-20 सीरीज में लोकेश राहुल और शिखर धवन को ओपनिंग करना चाहिए। इसके बाद कोहली खुद बल्लेबाजी करने आएं। अगर यह 14-15 ओवर तक मैदान पर रह जाते हैं, तो चौथे नंबर पर पंड्या को बल्लेबाजी करने भेजना चाहिए।'

पंड्या 3-4 ओवर बॉलिंग भी करें

गावस्कर ने कहा, 'अगर पंड्या मैच में 3 से 4 ओवर बॉलिंग भी करते हैं, तो ये भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा। इससे बाकी बॉलर्स पर से प्रेशर कम होगा। इससे कप्तान विराट कोहली के पास भी बॉलिंग के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।'

पावर-प्ले में 2 विकेट गिरने पर अय्यर बैटिंग करें

गावस्कर ने कहा, 'यदि पावर-प्ले (शुरुआत के 6 ओवर्स) में ही 2 विकेट गिर जाते हैं, तो श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने देना चाहिए। टॉप-5 के बल्लेबाजी करने कौन आता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडिया के टॉप-5 को ही बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।'

गावस्कर ने कोहली को बधाई दी

गावस्कर ने 12 हजार बनाने के लिए कोहली को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, 'कोहली ने अब तक विराट परफॉर्मेंस दिया है। अंडर-19 क्रिकेट से ही वे शानदार बैट्समैन के तौर पर उभरे। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 फिफ्टी और 43 सेंचुरी लगाई हैं। ये उनकी महानता को बताता है।'

शुक्रवार से टी-20 सीरीज का आगाज

वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब टी-20 में टीम इंडिया का सामने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच 4 दिसंबर से 3 मैच की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला शुक्रवार को कैनबरा में खेला जाएगा। टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है। पिछले 12 साल से भारत वहां कोई सीरीज नहीं हारा है। इससे पहले फरवरी 2008 में भारत को यहां हार का सामना करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गावस्कर ने कहा कि पंड्या टी-20 में 3 से 4 ओवर बॉलिंग करते हैं, तो अन्य बॉलर्स से प्रेशर रिलीज होगा।

शार्दूल ने कहा- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनका फेवरेट शॉट नहीं खेलने दिया; भारत को नटराजन जैसे बॉलर की जरूरत December 02, 2020 at 05:25PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में टीम इंडिया की जीत में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने अहम भूमिक निभाई। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच के बाद शार्दूल ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पुल और कट शॉट खेलने से रोकने की रणनीति बनाई थी, जो काम कर गई। उन्होंने टी नटराज की भी तारीफ की और कहा कि टीम को ऐसे ही तेज गेंदबाज की जरूरत है।

पुल और कट शॉट खेलने से रोका

शार्दूल ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज में भारत के खिलाफ रन स्कोर करने के लिए पुल और कट शॉट्स खेले हैं। मैंने उन्हें ये शॉट नहीं लगाने दिया। मैंने उन्हें स्ट्रेट शॉट खेलने के लिए मजबूर किया, जो कि सही साबित हुआ। मुझे लगता है कि कभी-कभी हमें किस्मत का भी साथ मिलता है।'

स्टीव स्मिथ टॉप क्लास बैट्समैन

शार्दूल ने कहा, 'जब स्टीव स्मिथ बैटिंग कर रहे थे, तो हमने एक रणनीति के तहत बॉलिंग। हमने उन्हें ऑफ स्टंप पर खेलाया। लेकिन लेग साइड जा रही बॉल उनके बैट में लगी और वे कैच आउट हो गए। मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात रही। स्मिथ टॉप क्लास बैट्समैन हैं। मैच की शुरुआत में उनका विकेट मिलना बड़ी बात थी।'

नटराजन ने शानदार वापसी की

शार्दूल ने नटराजन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'नटराजन शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने IPL में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में भी शानदार गेंदबाजी की। यह दिखाता है कि वे बड़े प्लेयर हैं। भारत को ऐसे ही गेंदबाज की जरूरत है। उन्होंने मैच में रन पड़ने के बावजूद शानदार वापसी की।'

टीम को जीत दिलाने के लिए आत्मविश्वास जरूरी

शार्दूल ने कहा, 'व्हाइट बॉल फॉर्मेट में आपको रन पड़ेंगे। जरूरी यह है कि आप वापसी करो और खुद को साबित करो। आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाने की जरूरत होती है, ताकि आप अपनी टीम को जीत दिला सको।'

44वें ओवर में मैक्सवेल-एस्टन ने 18 रन बंटोरे

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में नटराजन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने मैच में 10 ओवर में 70 रन देकर 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और एस्टन एगर ने पारी के 44वें ओवर में उनकी गेंदबाजी के दौरान 18 रन बंटोरे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 30 बॉल में 39 रन चाहिए थे। हालांकि, नटराजन ने वापसी की और 46वें और 48वें ओवर (2 ओवर) में सिर्फ 8 रन दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शार्दूल ठाकूर ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए।

37 साल बाद स्पिनर्स का सबसे खराब प्रदर्शन, बैटिंग में भी पहले 4 विकेट के लिए बड़ी पार्टनरशिप नहीं December 02, 2020 at 04:12PM

भारत ने तीसरा वनडे जीतकर खुद को व्हाइट वॉश होने से बचा लिया। इसके साथ ही भारत ने लगातार 5 वनडे मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला भी तोड़ा। सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। भारत के तेज गेंदबाज पहले दो वनडे में पावर-प्ले में विकेट लेने में नाकाम रहे।

वहीं, 37 साल बाद 3 या इससे ज्यादा वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। स्पिनर्स ने सीरीज में 6.86 की इकोनॉमी रेट से रन दिए।

भारत का टॉप ऑर्डर फेल, पहले 4 विकेट के लिए बड़े पार्टनरशिप में एक भी भारतीय नहीं

सीरीज में सबसे बड़ी पार्टनरशिप रन टीम प्लेयर्स
पहले विकेट के लिए 156 रन ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच
दूसरे विकेट के लिए 108 रन ऑस्ट्रेलिया एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ
तीसरे विकेट के लिए 136 रन ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने
चौथे विकेट के लिए 80 रन ऑस्ट्रेलिया मार्नस लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल

भारत की खराब बॉलिंग का फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उठाया। ऑस्ट्रेलिया ने 4 बड़ी और अहम साझेदारियां निभाईं। जिससे टीम पहले 2 मैच में भारत के सामने विशाल स्कोर खड़ा कर सकी। वहीं, सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर बिल्कुल ही फेल रहा। टीम के टॉप-4 बल्लेबाज कोई भी बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे।

भारत के 4 बॉलर्स ने सीरीज में 150 से ज्यादा रन लुटाए हैं। जिसमें 2 पेसर और 2 स्पिनर्स हैं। जसप्रीत बुमराह ने 3 मैचों में 195 रन दिए और 4 विकेट लिए। वहीं, नवदीप सैनी ने 2 मैच में 153 रन दिए और सिर्फ 1 ही विकेट ले सके। स्पिनर्स की बात करें, तो युजवेंद्र चहल ने 2 मैच में 160 रन दिए और सिर्फ 1 ही विकेट ले सके। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें तीसरे वनडे में टीम में शामिल नहीं किया गया।

वहीं रविंद्र जडेजा भी बॉल से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 3 मैच में 185 रन दिए और उन्हें भी 1 ही विकेट मिल सका। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 बॉलर्स ने 150 से ज्यादा रन दिए। इनमें एडम जम्पा (3 मैच, 161 रन) और जोश हेजलवुड (3 मैच, 180 रन) का नाम शामिल है। हालांकि दोनों टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

भारत की सीरीज हार में टॉस ने भी अहम भूमिका निभाई। तीनों मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीता है। पहले 2 वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। वहीं, अंतिम वनडे में भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।

एरॉन फिंच की ऑस्ट्रेलिया में अंतिम-4 वनडे इनिंग्स

रन बॉल खिलाफ ग्राउंड
60 75 न्यूजीलैंड सिडनी
114 124 भारत सिडनी
60 69 भारत सिडनी
75 82 भारत कैनबरा

बुमराह ने 2020 में भारत के लिए पावर-प्ले में 34 ओवर फेंके हैं। इसमें उन्होंने 4.50 की इकोनॉमी रेट से रन दिए, जबकि उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं मिला।

भारतीय बल्लेबाजों में शॉर्ट बॉल का खौफ जारी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट बॉल से खूब परेशान किया। नतीजा ये रहा कि श्रेयस अय्यर सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। नंबर-4 पर फिर एक बार टीम को किसी भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी खली। वहीं हेजलवुड ने कोहली के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने लगातार 4 मैच में कोहली को आउट किया।

कोहली को लगातार मैचों में आउट करने वाले बॉलर्स

कितनी बार बॉलर साल
4 जोश हेजलवुड 2020
3 जुनैद खान 2013
3 झाय रिचर्डसन 2019
3 ट्रेंट बोल्ट 2019

2008 के बाद पहली बार कोहली साल में एक भी शतक नहीं लगा पाए। हालांकि उन्होंने फिफ्टी भी लगाई।

2008 के बाद पहली बार साल में एक भी शतक नहीं लगा सके कोहली

साल सेंचुरी इनिंग्स
2008 0 5
2009 1 8
2010 3 24
2011 4 34
2012 5 17
2013 4 30
2014 4 20
2015 2 20
2016 3 10
2017 6 26
2018 6 14
2019 5 25
2020 0 9

भारत के पास वॉर्नर-फिंच का तोड़ नहीं

भारत के पास शुरुआती दो वनडे मैच में भी वॉर्नर-फिंच के खिलाफ कोई प्लान देखने को नहीं मिला। पहले दो वनडे में दोनों ने शुरुआती 10 ओवर्स में संभलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इसके बाद दोनों ने आक्रामक शॉट खेलने शुरू किए। इन दोनों ने वनडे में अब तक कुल 12 बार शतकीय साझेदारी की। जिसमें से 5 साझेदारियां (187, 231, 258 नॉट आउट, 156 और 142) भारत के खिलाफ रही हैं। भारत के खिलाफ दोनों का ही रिकॉर्ड शानदार है।

सिडनी में हुए दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने यही रणनीति अपनाई। ओपनर फिंच और वॉर्नर ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 20 ओवर तक एक भी विकेट नहीं दिया। यही मोमेन्टम आने वाले बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया ने डेथ ओवर्स (अंतिम 10 ओवर्स) में 114 रन बनाए। जबकि भारतीय टीम ने चेज करते वक्त शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए और अंतिम 10 ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना सकी। भारत ने 41-50 ओवर के बीच सिर्फ 79 रन बनाए और 5 विकेट गंवा दिए।

कैनबरा में हुए तीसरे वनडे में भारत ने डेथ ओवर्स में कोई विकेट नहीं गंवाया और मैच जीतकर क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया। टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lost ODI Series; India Vs Australia | Reasons Why Virat Kohli KL Rahul Led-India Lost The ODI Series To Australia

ऑस्ट्रेलिया में 12 साल से सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, 4 साल पहले 3-0 से क्लीन स्वीप किया था December 02, 2020 at 02:45PM

वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब टी-20 में टीम इंडिया का सामने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच 4 दिसंबर से 3 मैच की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला शुक्रवार को कैनबरा में खेला जाएगा। टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है। पिछले 12 साल से भारत वहां कोई सीरीज नहीं हारा है। इससे पहले फरवरी 2008 में भारत को यहां हार का सामना करना पड़ा था।

पिछली बार 2018 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं, 4 साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। तब टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी।

टी-20 सीरीज में भारत का पलड़ा भारी
दोनों देशों के बीच अब तक कुल 8 टी-20 सीरीज खेली गईं हैं। इसमें भारत को 3 और ऑस्ट्रेलिया को 2 में जीत मिली हैं, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं। ओवरऑल मैचों की बात करें, तो दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में हुई द्विपक्षीय सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ कुल 9 मैच खेले हैं। इसमें भारत ने 5 और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 3 में ही जीत मिली है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

कोहली पर रहेगा दारोमदार
वनडे सीरीज में 2 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टी-20 सीरीज में भी भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा। कोहली ने इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए हैं। कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ 16 मैचों में 64.88 की औसत से 584 रन बनाए हैं। इसके बाद युवराज सिंह, एमएस धोनी, शिखर धवन और रोहित शर्मा का नंबर आता है।

धवन, राहुल और पंड्या पर रहेगी नजर
IPL में शानदार फॉर्म में रहे लोकेश राहुल और धवन से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें रहेंगी। लीग में राहुल ने सबसे ज्यादा 670 और धवन ने 618 रन बनाए थे। वनडे सीरीज में भी राहुल और धवन ने एक-एक फिफ्टी लगाई थीं। इसके अलावा हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम मजबूत होगी। पंड्या ने पहले वनडे में 90 और आखिरी वनडे में नाबाद 92 रन की पारी खेली थी। पंड्या ने दूसरे वनडे में बॉलिंग करते हुए एक विकेट भी लिया था।

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज
भारत के लिए टी-20 में जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही डेब्यू करने वाले बुमराह ने इस टीम के खिलाफ 11 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव का नंबर आता है।

बॉलर्स का फॉर्म में आना जरूरी
वनडे सीरीज में टीम इंडिया के बॉलर्स की प्रदर्शन निराशाजनक रहा। तीसरे वनडे को छोड़ दें, तो भारतीय बॉलर्स शुरुआती दोनों मुकाबलों के पावर-प्ले में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। तीसरे मैच में टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव ने जरूर भारत की उम्मीदें जगाईं हैं।

टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए 4 चुनौतियां

  • वनडे की तरह टी-20 टीम में भी रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया को थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ सकता है।
  • वनडे में शानदार फॉर्म में रहे कप्तान एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से भारतीय गेंदबाजों को पार पाना होगा।
  • ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। ऐसे में टी-20 में भारत को जल्द से जल्द उन्हें आउट करना होगा।
  • भारतीय बॉलर्स को अपनी लय में आना होगा, क्योंकि वनडे सीरीज खासकर पावरप्ले में उन्हें विकेटों के लिए जूझना पड़ा था।

वर्ल्ड रैंकिंग में ऑस्टेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर
ICC टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 275 रेटिंग के साथ दूसरे और भारत 266 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। ऐसे में यह 3 मैचों की टी-20 सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है। ऑस्ट्रेलिया के पास इसे जीतकर फिर से रैंकिंग में नंबर-1 होने का मौका होगा, जबकि भारत अपनी पोजिशन में सुधार करना चाहेगा।

16 सदस्यीय भारतीय टीम में 7 बल्लेबाज और 3 ऑलराउंडर
टी-20 में टीम इंडिया के पास कप्तान कोहली समेत 7 बल्लेबाज हैं। इनमें लोकेश राहुल और संजू सैमसन दो विकेटकीपर भी शामिल हैं। 16 सदस्यीय टीम में हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर 2 ऑलराउंडर हैं। स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल जिम्मेदारी संभालेंगे। तेज गेंदबाजी की बागडोर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और टी नटराजन के कंधों पर रहेगी। चोट से उभरे हार्दिक की गेंदबाजी पर सस्पेंस बना हुआ है।

भारतीय टीम

  • बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
  • बॉलर: जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, नवदीप सैनी।
  • ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

  • बैट्समैन: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, डी'आर्की शॉर्ट।
  • बॉलर: पैट कमिंस, शीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एंड्रयू टाई।
  • ऑलराउंडर: कैमरून ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनिल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Australia Head To Head Records T20 Update; Virat Kohli Aaron Finch | Ind Vs Aus Head To Head Key Batting Bowling Statistics

पंड्या-जडेजा ने भारत को 300 के पार पहुंचाया, बुमराह के यॉर्कर ने ऑस्ट्रेलिया से जीत छीनी December 02, 2020 at 03:04AM

टीम इंडिया ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत में हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी का अहम योगदान दिया। दोनों ने 6वें विकेट के लिए 150 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ पारी से ऑस्ट्रेलिया को जीत की ओर ले जा रहे थे, तभी जसप्रीत बुमराह ने तेज यॉर्कर पर उन्हें बोल्ड कर दिया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा और भारत ने 13 रन से मैच जीत लिया।

वहीं, टीम इंडिया की जीत में शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन में भी अहम भूमिका निभाई। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शार्दूल ने 3 और नटराजन ने 2 विकेट लिए। नटराजन का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच भी था।

सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए।
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल 33 रन बनाकर एश्टन एगर कर बॉल पर LBW हुए।
भारतीय कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। दोनों ने 103 बार यह स्कोर बनाया है। सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (145) टॉप पर काबिज हैं।
जोश हेजलवुड ने विराट को रिव्यू (DRS) लेकर आउट किया। उन्होंने 78 बॉल पर 63 रन की पारी खेली।
152 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में हार्दिक पंड्या (92*) ने रविंद्र जडेजा के साथ छठवें विकेट के लिए 108 बॉल पर 150 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला।
जडेजा ने 50 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई और 82 बॉल पर 75 रन बनाए।
सीरीज में 2 शतक लगा चुके स्टीव स्मिथ को जल्दी आउट कर शार्दूल ठाकुर ने टीम इंडिया को फ्रंटफुट पर ला दिया।
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शार्दूल ने स्मिथ समेत मोइसेस हेनरिक्स और शीन एबॉट को आउट किया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे टी नटराजन में मार्नस लाबुशाने को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। टीम इंडिया को सीरीज में पहली बार पावरप्ले में विकेट मिला।
मैच में फिंच को 2 बार जीवनदान मिला। पहले 22 रन के निजी स्कोर पर धवन ने स्लिप में उनका कैच टपकाया। इसके बाद हार्दिक ने आसान सा रन आउट भी मिस किया।
एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर रन आउट हुए।
पहले दोनों मैचों में विकेट न लेने वाले जडेजा ने इस मैच फिंच का महत्वपूर्ण विकेट लिया।
मैच में भारतीय टीम को चीयर करने पहुंचे टीम इंडिया के फैंस।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
38 बॉल पर 59 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को शानदार यॉर्कर पर आउट कर जसप्रीत बुमराह ने टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने 13 रन से मैच जीत लिया।

मैक्सवेल-फिंच पर भारी पड़ी पंड्या और जडेजा की पारी, ओवल के मैदान में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया December 02, 2020 at 01:50AM

ओवल हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली की हाफ सेंचुरी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने कैनबरा में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 13 रन से हरा दिया। सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 5 विकेट पर 302 रन का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम तीन गेंद बाकी रहते 289 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन और टी. नटराजन व जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की। जसप्रीत बुमराह का मैच जिताऊ विकेटऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान आरोन फिंच ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 82 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। इस बीच रनगति का दबाव भी लगातार बढ़ता गया। ऐसे वक्त पर लग रहा था कि भारत आसानी से जीत हासिल कर लेगा। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर कंगारू टीम को मुश्किल से निकालने का जिम्मा उठाया। उन्होंने 38 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। जसप्रीत बुमराह की सटीक यॉर्कर ने मैक्सवेल की पारी का अंत किया और भारत को मैच में वापसी करवाई। कैप्टन आरोन फिंच की फिफ्टीभारत की ओर से मिले 303 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन आरोन फिंच (75) ने अपने करियर की 29वीं फिफ्टी 61 गेंदों पर पूरी की। उन्होंने रविंद्र जडेजा के पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार सिक्स लगाया और निजी स्कोर 55 रन पहुंचा दिया। उन्हें जडेजा ने ही शिकार बनाया और शिखर धवन के हाथों कैच करा दिया। फिंच ने 82 गेंदो पर 75 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के जड़े। 158 तक गिरे ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेटसीरीज में पहली बार लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के 5 विकेट 158 रन तक गिर गए। मार्नस लाबुशेन (7) के तौर पर पेसर टी नटराजन ने अपने इंटरनैशनल करियर का पहला विकेट लिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ (7) को शार्दुल ठाकुर ने पविलियन भेजा। हेनरिक्स (22) और फिंच ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हेनरिक्स को भी ठाकुर ने धवन के हाथों कैच कराया। अपना पहला वनडे खेल रहे कैमरन ग्रीन (21) टीम के 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। पंड्या और जडेजा ने दी मजबूतीशानदार फॉर्म में चल रहे (92*) ने एक बार फिर ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हुए रविंद्र जडेजा (66*) के साथ मिलकर भारत को पांच विकेट पर 302 रन तक पहुंचाया। पंड्या ने 76 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए जबकि जडेजा 50 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने भारतीय पारी को शुरुआती दबाव से निकाला। पंड्या ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि जडेजा ने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। कैप्टन कोहली ने भी जड़ा अर्धशतकभारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी संघर्षपूर्ण अर्धशतक लगाया। उन्होंने 63 रन का योगदान दिया। विराट ने 78 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके लगाए। हालांकि डेब्यू के बाद यह पहला साल रहा जब विराट ने पूरे साल में वनडे फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगाया। कोहली को जोश हेजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। कोहली को 32वें ओवर में डीआरएस पर विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया। पंड्या-जडेजा ने बाद में तेजी से बनाए रनहार्दिक पंड्या और जडेजा 32वें ओवर में साथ आए और छठे विकेट के लिए 150 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे खेल की तस्वीर बदल गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती दोनों मैच और सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 250 रन भी नहीं बना सकेगी लेकिन जडेजा और पंड्या ने भारत को 300 के पार पहुंचाया। दोनों ने 46वें से 48वें ओवर के बीच 53 रन जोड़े, पारी के अंतिम पांच ओवरों में 73 रन बने। वनडे में छठे विकेट के लिए बेस्ट पार्टनरशिपहार्दिक और जडेजा ने नाबाद 150 रन जोड़े जो भारत के लिए वनडे में छठे विकेट के लिए यह तीसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। साल 2015 में अंबाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी ने छठे विकेट के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 160 रन जोड़े थे जबकि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने जिम्बाब्वे के ही खिलाफ 2005 में 158 रन की पार्टनरशिप की थी। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में छठे विकेट के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। खास नहीं कर सका टॉप ऑर्डरकोहली, पंड्या और जडेजा के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज सपाट पिच पर खुलकर नहीं खेल सका। शिखर धवन (16) और केएल राहुल (पांच) जैसे सीनियर बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए जबकि श्रेयस अय्यर भी 19 रन ही बना सके। मनुका ओवल की पिच बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है लेकिन भारतीय शीर्षक्रम यहां लय हासिल नहीं कर सका। कैप्टन कोहली ने तोड़ा सचिन का रेकॉर्डकैप्टन विराट कोहली इस बीच सचिन तेंडुलकर का रेकॉर्ड तोड़कर सबसे तेजी से 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 78 गेंद में पांच चौकों की मदद से 63 रन बनाए। कैप्टन कोहली ने अपने 251 मैच की 241वीं पारी में 12000 वनडे रन पूरे किए। उन्होंने सचिन का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 309 मैच की 300वीं पारी में 12000 वनडे रन पूरे किए थे। धीमी रही भारत की शुरुआतभारत की शुरुआत पिछले दो मैचों की तुलना में धीमी रही और पहले तीन ओवर में सिर्फ एक चौका लगा। इस दौरान सलामी बल्लेबाजों ने 12 डॉट गेंद खेलीं। भारत को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा जब सीन एबॉट को बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में धवन एगर को कैच देकर आउट हो गए। कोहली और गिल ने 56 रन जोड़े लेकिन गिल 16वें ओवर में एगर को स्वीप लगाने के प्रयास में पगबाधा आउट हो गए। अय्यर को मार्नस लाबुशेन ने आउट किया जबकि राहुल खराब स्वीप शॉट खेलकर एगर का दूसरा शिकार हुए। एगर ने झटके 2 विकेटएश्टन एगर ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि सीन एबॉट, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिया। ग्लेन मैक्सवेल और हेनरिक्स को कोई विकेट नहीं मिल सका।

शास्त्री को रोहित की चोट के बारे में कोहली को बताना चाहिए था: गौतम गंभीर December 01, 2020 at 11:03PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के बीच संवादहीनता ‘दुर्भाग्यपूर्ण ’ है और मुख्य कोच रवि शास्त्री को इस बारे में कप्तान विराट कोहली को बताना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कोहली ने रोहित की चोट को लेकर लग रही अटकलबाजियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘तस्वीर स्पष्ट नहीं होने और गलतफहमी’ की वजह से टीम प्रबंधन उनकी उपलब्धता को लेकर ‘बस इंतजार’ ही करता रह गया। गंभीर ने कहा कि सभी पक्ष इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सकते थे। उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि कप्तान कह रहा है कि उसे इस बारे में पता नहीं है। इस पूरे मामले में सबसे अहम तीन व्यक्ति मुख्य फिजियो, मुख्य कोच और चयन समिति के अध्यक्ष हैं।’ गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘ क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘इन लोगों को एकमत होना चाहिए था। मुख्य कोच को चाहिए था कि वह रोहित शर्मा के बारे में विराट कोहली को ताजा जानकारी दे।’ गंभीर ने कहा कि रोहित भारतीय बल्लेबाजी क्रम का अभिन्न अंग है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘आप प्रेस कॉन्फ्रेंस में जा रहे हैं और कह रहे हैं कि रोहित शर्मा की चोट को लेकर कोई ताजा जानकारी नहीं है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह अहम खिलाड़ी है।’ उन्होंने कहा, ‘इस मसले पर बेहतर संवाद और समन्वय हो सकता था जिसकी कमी दिखी।’ भारत के पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी गंभीर से सहमति जताते हुए कहा कि रोहित को टीम का हिस्सा होना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘रोहित को चुना जाना चाहिए था। यह संवाद की कमी निराशाजनक है। मैं हैरान हूं कि वॉट्सऐप समूहों और संचार के इस दौर में ऐसी स्थिति है।’ उन्होंने कहा, ‘टीम प्रबंधन, चयन समिति और बोर्ड की मेडिकल टीम के बीच जरूर कोई वॉट्सऐप ग्रुप होगा। आम तौर पर सब कुछ टीम प्रबंधन को बताया जाता है।’

नटराजन ने मार्नस लाबुशाने को किया आउट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट December 01, 2020 at 11:37PM

कैनबरा पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हमेशा खास होता है। और टी. नटराजन ने बुधवार को इंटरनैशनल क्रिकेट में अपना खाता खोला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने को बोल्ड किया। इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में सिलेक्शन के रूप में मिला। नटराजन को पहले सिर्फ टी 20 सीरीज के लिए शामिल किया गया था लेकिन बाद में उन्हें वनडे टीम का हिस्सा भी बनाया गया। वनडे सीरीज के पहले दो मैच में उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन कैनबरा में सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के इस यॉर्कर स्पेशलिस्ट को अंतिम 11 में मौका दिया। नटराजन ने मार्नस लाबुशाने को बोल्ड किया। अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर नटराजन ने लाबुशाने को बोल्ड किया। भारत ने सीरीज में पावरप्ले में अपना पहला विकेट हासिल किया। यह हालांकि यॉर्कर नहीं थी, जिसके लिए नटराजन जाने जाते हैं। यह ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद थी। लाबुशाने ने इस पर पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और विकेटों से जा टकराई। इस कामयाबी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी बधाइयां मिल रही हैं।

फरवरी में शुरू सकता है ऑस्ट्रेलियन ओपन, खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन के दौरान प्रैक्टिस करने की मिल सकती है अनुमति December 01, 2020 at 10:45PM

साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 3 हफ्ते की देरी से शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से एजेंसी ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 8 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं, खिलाड़ियों को 15 से 17 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की अनुमति मिल सकती है।

क्वारैंटाइन के दौरान प्रैक्टिस की मांग

फ्रेंच स्पोर्ट्स डेली 'एल'इक्विप' के मुताबिक ऑर्गेनाइजर्स और विक्टोरिया गवर्निंग बॉडी के बीच इसको लेकर बातचीत जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्गेनाइजर्स ने खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन के दौरान प्रैक्टिस करने देने की अनुमति देने की भी मांग की है। हालांकि टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने इन रिपोर्ट्स पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जल्द की जा सकती है ऑफिशियल घोषणा

इससे पहले मंगलवार को टेनिस ऑस्ट्रेलिया के CEO क्रेग टिले ने कहा था कि टूर्नामेंट के नए शेड्यूल की जल्द ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा था कि हम 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन कराने को लेकर कॉन्फिडेंट हैं। इसके लिए विक्टोरियन गवर्नमेंट की परमिशन चाहिए होगी।

विक्टोरियन गवर्नमेंट को है कोरोना फैलने का डर

टिले चाहते थे कि प्लेयर्स मिड दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचना शुरू कर दें, ताकि वे वहां क्वारैंटाइन हो सकें। साथ ही टूर्नामेंट से पहले घरेलू वार्म अप इवेंट्स में भी भाग ले सकें। लेकिन स्टेट प्रीमियर डैन एंड्र्यूज ने यह परमिशन देने से इन्कार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पहले परमिशन देने से यह हो सकता है कि खिलाड़ी अपने साथ वायरस ले आएं और ये फैल जाए।

ऑस्ट्रेलियन ओपन होस्ट करने के लिए 3 टेनिस कोर्ट तैयार

ऑस्ट्रेलियन ओपन पहले अगले साल 18 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेला जाना था। जो कि अब फरवरी में शुरू हो सकता है। इसके लिए मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें रोड लेवर एरेना सबसे बड़ा है। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं, मेलबर्न एरेना में 9,646 लोगों के बैठने की क्षमता है। जबकि, मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता है।

जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जै



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑर्गेनाइजर्स और विक्टोरिया गवर्निंग बॉडी के बीच प्लेयर्स को लेकर बातचीत जारी है।

ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ इंग्लैंड ने नंबर-1 पोजिशन पर कब्जा जमाया, भारत तीसरे पायदान पर December 01, 2020 at 09:58PM

इंग्लैंड ने ICC टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से नंबर-1 की पोजिशन छीन ली है। साउथ अफ्रीका के 3-0 से टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लिश टीम रैंकिंग के टॉप पर पहुंच गई है। इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 पर बरकरार है, जबकि टेस्ट रैंकिंग में वह चौथे पायदान पर है। वहीं, टी-20 में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर बरकरार है।

रैंकिंग में मौजूदा चैम्पियन वेस्ट इंडीज सबसे नीचे

रैंकिंग टीम रेटिंग पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 275 6877
2 ऑस्ट्रेलिया 275 6047
3 भारत 266 9319
4 पाकिस्तान 262 6824
5 साउथ अफ्रीका 252 5047
6 न्यूजीलैंड 245 6122
7 श्रीलंका 230 5293
8 बांग्लादेश 229 4583
9 अफगानिस्तान 228 3882
10 वेस्ट इंडीज 226 5885

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतकर टॉप पर पहुंची
3 मैच की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। मलान और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। मलान ने 47 बॉल पर नाबाद 99 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, बटलर ने 46 बॉल पर 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े। मलान को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारत नंबर-3 पर
टीम इंडिया की बात करें, तो टी-20 रैंकिंग में भारत तीसरे पायदान पर है। इसके बाद पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का नंबर आता है। वनडे में भारत दूसरे और टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में 3 टी-20 मैच खेलने हैं। ऐसे में उसके पास अपने रेटिंग पॉइंट्स बढ़ाने का मौका होगा।

टी-20 में डेविड मलान टॉप बैट्समैन
टी-20 में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान नंबर-1 पर बरकरार हैं। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम दूसरे, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच तीसरे और लोकेश राहुल चौथे पायदान पर हैं।

राहुल चौथे, कोहली नौवें स्थान पर

रैंकिंग प्लेयर देश रेटिंग
1 डेविड मलान इंग्लैंड 877
2 बाबर आजम पाकिस्तान 871
3 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 835
4 लोकेश राहुल भारत 824
5 कोलीन मुनरो न्यूजीलैंड 785
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 696
7 हजरतुल्लाह जजई अफगानिस्तान 676
8 इवान लुईस वेस्टइंडीज 674
9 विराट कोहली भारत 673
10 इयोन मॉर्गन इंग्लैंड 671

बॉलिंग में राशिद, ऑलराउंडरर्स में नबी टॉप पर
टी-20 में बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप स्पॉट पर बरकरार हैं, जबकि दूसरे स्थान पर उन्हीं के साथी मुजीब-उर-रहमान हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज एश्टन एगर हैं। ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले, बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं।

टी-20 रैंकिंग के टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं

रैंकिंग प्लेयर देश रेटिंग
1 राशिद खान अफगानिस्तान 736
2 मुजीब-उर-रहमान अफगानिस्तान 730
3 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 706
4 तबरेज शम्सी साउथ अफ्रीका 681
5 एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया 679
6 मिशेल सैंटनर न्यूजीलैंड 677
7 आदिल रशीद इंग्लैंड 676
8 केन रिचर्डसन वेस्टइंडीज 641
9 शेल्डन कॉटरेल वेस्ट इंडीज 639
10 इमाद वसीम पाकिस्तान 637


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर इंग्लैंड ने रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल की।

विदेशी दर्शकों को भी मिल सकती है एंट्री; क्वारैंटाइन अनिवार्य नहीं, सिर्फ टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए December 01, 2020 at 09:28PM

अगले साल जापान की राजधानी टोक्‍यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए ऑर्गेनाइजर्स जोर-शोर से लगे हुए हैं। स्थानीय अखबार 'द निक्की बिजनेस डेली' में छपी रिपोर्ट के हवाले से एजेंसी ने बताया कि ओलिंपिक के दौरान जापान भारी संख्या में विदेशी दर्शकों को अपने देश में आने की अनुमति देगा।

वेक्सीनेशन और क्वारैंटाइन की जरूरत नहीं

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी दर्शकों को इसके लिए कोई वेक्सीनेशन और क्वारैंटाइन होने की जरूरत भी नहीं होगी। उन्हें सिर्फ कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट सौंपनी होगी। निगेटिव रहने पर वे कहीं भी आ जा सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट में विदेशी दर्शकों की सटीक संख्या नहीं बताई गई है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल की भी अनुमति होगी

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ओलिंपिक के लिए जापान पहुंचे विदेशी लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। वहीं, जापान में वर्तमान नियमों के मुताबिक कोरोना को फैलने से रोकने के लिए विदेशी पर्यटकों को 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेट होना पड़ता है। इसके साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप्स का भी इस्तेमाल करना पड़ता है।

10 लाख विदेशी लोगों ने ओलिंपिक के लिए टिकट खरीदा

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के कारण ओलिंपिक स्थगित होने से पहले ऑर्गेनाइजर्स ने करीब 10 लाख विदेशी लोगों को टिकट बेचा है। जबकि जापान के 50 लाख लोगों ने टिकट खरीदा था।

एथलीट्स की संख्या में नहीं होगी कोई कमी

पिछले महीने सीनियर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के अधिकारी जॉन कोट्स ने कहा था कि एथलीट्स की संख्या कम नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा था कि ये ऑर्गेनाइजर्स की जिम्मेदारी है कि वे उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं।

जुलाई में शुरू होंगे ओलिंपिक गेम्स

टोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत 23 जुलाई, 2021 को होगी, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद टोक्यो में ही पैरालंपिक गेम्स की भी शुरुआत होगी। ये टूर्नामेंट 24 अगस्त, 2021 से लेकर 5 सितंबर, 2021 तक चलेगा। IOC के मुताबिक ओलिंपिक और पैरालिंपिक के लिए करीब 15 हजार 400 एथलीट टोक्यो में जमा होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी दर्शकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।