Tuesday, November 23, 2021

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर, कौन करेगा डेब्यू, अजिंक्य रहाणे ने दिया जवाब November 23, 2021 at 09:28PM

कानपुर भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को साफ किया कि श्रेयस अय्यर गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए अय्यर ने कहा, 'श्रेयस अय्यर डेब्यू करने जा रहे हैं।' भारतीय टीम ने इससे पहले टी20 इंटरनैशनल सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और पहले टेस्ट में विराट कोहली आराम कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी पहले ही मुश्किल में थी। और मैच से पहले केएल राहुल के चोट के चलते बाहर होने पर टीम को एक और कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। टीम की बल्लेबाजी की बागडोर अब कप्तान रहाणे और उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर आ गई है। भारत ने इस सीरीज में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया है। टीम को सबसे पहले सही संतुलन साधना होगा। कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में यह पहली टेस्ट सीरीज है। भारतीय स्पिन बोलिंग आक्रमण की बात करें तो अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम के साथ हैं। पेस बोलिंग में ईशांत शर्मा और उमेश यादव को अनुभव के आधार पर टीम में चुना जा सकता है। कानपुर की विकेट पर रिवर्स स्विंग होने की गुंजाइश है और ऐसे में इन दोनों को वहां पर काफी मदद मिल सकती है। पारी की शुरुआत की बात करें तो मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल इस भूमिका को निभाते नजर आ सकते हैं। रहाणे और पुजारा के लिए यह सीरीज बहुत अहम हो सकती है। ये दोनों बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनकी कोशिश होगी कि घरेलू धरती पर खेली जा रही इस सीरीज से वे रंग में लौटें।

भले ही वह कप्तान हों लेकिन वह 'चिकनी सड़क' पर हैं, टीम में अजिंक्य रहाणे के स्थान पर क्या बोले आकाश चोपड़ा November 23, 2021 at 08:52PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि भले ही () को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान बना दिया गया हो लेकिन उनके लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। चोपड़ा (Chopra) का कहना है कि रहाणे बहुत फिसलन भरी सड़क पर हैं। उनका कहना है कि रहाणे (Rahane) के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है। 33 साल के रहाणे कानपुर टेस्ट ( Kanpur Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए लौट आएंगे। रहाणे (Rahane) के लिए न्यूजीलैंड सीरीज कितनी जरूरी है, इस मुद्दे पर चोपड़ा (Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की। उन्होंने कहा कि रहाणे बेशक अच्छे कप्तान हैं, लेकिन उन्हें बल्ले से भी प्रभावी प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, 'यह उनके लिए काफी अहम सीरीज है। वह पहले टेस्ट के लिए कप्तान हैं लेकिन मेरी नजर में वह काफी चिकनी सड़क पर हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह बहुत अच्छे कप्तान हैं। भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती तो वही कप्तान थे। उन्होंने मेलबर्न में शतक भी लगाया था। हालांकि, उसके बाद नंबर कम हुए हैं। उन्होंने एकाध अच्छी पारी खेली है लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी सीरीज नहीं खेली है। यह उनके पूरे करियर का पैटर्न रहा है।' चोपड़ा ने आगे कहा कि रहाणे 70 के करीब टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन अभी तक उनके पास एक बड़ी सीरीज नहीं हैं। यह एक बहुत चिंताजनक बात है। उन्होंने कहा, '70 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के बाद, टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जबकि वह टीम के उपकप्तान हैं। सबसे बड़ी समस्या है उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी एक शतक के अलावा, कोई बड़ा अहम स्कोर नहीं था। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उन्होंने सिर्फ एक अच्छी पारी खेली। जब भारतीय टीम इंग्लैंड गई तब भी कहानी कुछ ऐसी ही थी। वहां उन्होंने लॉर्ड्स पर हाफ सेंचुरी लगाई थी। एक टेस्ट सीरीज ऐसी नहीं है जिसमें उन्होंने 500 रन बनाए हों। जबकि अब तक ऐसा हो जाना चाहिए था।' इंग्लैंड में रहाणे का फॉर्म बहुत खराब रहा था। इस साल की शुरुआत में हुए दौरे में उन्होंने 77 पारियों में 109 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 15.57 का रहा था।

कानपुर टेस्ट के लिए प्लेयर्स ने बदला अंदाज:विलियम्सन ने बैट का वजन 50 ग्राम कम किया, राहुल ने नेट्स से बुलाकर रहाणे-पुजारा को दिए टिप्स November 23, 2021 at 08:12PM

गौतम गंभीर को ISIS की धमकी:इस्लामिक स्टेट के कश्मीर मॉड्यूल ने ई-मेल कर परिवार को जान से मारने की बात कही, सुरक्षा बढ़ाई गई November 23, 2021 at 07:27PM

IPL2022:2 अप्रैल से शुरू होगा IPL का 15 वां सीजन!; एमएस धोनी खेलेंगे ओपनिंग मैच November 23, 2021 at 05:21PM

IPL 2022 Schedule Date: फाइनल हो गई आईपीएल 2022 की तारीख, चेन्नई में होगा पहला मुकाबला: रिपोर्ट November 23, 2021 at 05:38PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। खबरें हैं कि बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले इस टूर्नमेंट का शेड्यूल फाइनल कर लिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह टूर्नमेंट अगले साल भारत लौटेगा। माना जा रहा है कि टूर्नमेंट का शेड्यूल भारत को ही मेजबान मानकर तैयार किया गया है। आईपीएल के बीते दो एडिशन यूएई में हुए थे। भारत में कोविड की बुरी स्थिति के चलते इस टूर्नमेंट को भारत से बाहर ले जाना पड़ा था। बीसीसीआई ने इस बार में 10 टीमों के साथ उतरने का फैसला किया है। अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई टीमें इसमें जुड़ी हैं। आईपीएल 2022 का शेड्यूल फाइनल, चेन्नई में होगा पहला मुकाबला अगर खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2022 की तारीखें तय कर दी हैं। टूर्नमेंट का पहला मैच 2 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा। चूंकि इस बार 10 टीमें हैं तो कुल मिलाकर 74 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नमेंट का फाइनल जून के पहले हफ्ते में खेला जाएगा। क्या है रीटेन पॉलिसी इसके साथ ही अगर रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। यह नीलामी चेन्नई में होगी। जहां तक पुराने खिलाड़ियों को रीटेन करने की बात है टीमें अधिकतम चार खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती हैं। इसमें से दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते। टीमों को 30 नवंबर तक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को अपने द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है।

बड़े खिलाड़ियों को आराम, BCCI के इस फैसले से नाराज हैं NZ के पूर्व क्रिकेटर November 23, 2021 at 04:56PM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से कानुपर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। घरेलू धरती पर भारत का रिकॉर्ड शानदार है। साल 2012 से भारतीय टीम ने अपनी जमीन पर कोई सीरीज नहीं हारी है। लेकिन, इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं हुआ जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम से कई बड़े नाम शामिल हैं। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत इस सीरीज में टीम के साथ नहीं हैं। वही कप्तान विराट कोहली भी पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। वह मुंबई में 3 दिसंबर से होने वाले सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से नाराज हैं। स्मिथ इस बात से खुश नहीं हैं कि बोर्ड ने इस सीरीज में कई बड़े नामों को आराम दिया है। स्मिथ को यह भी दुख है कि खिलाड़ी आज कल टेस्ट मैच छोड़ रहे हैं। विराट और रोहित भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और स्मिथ चाहते थे कि ये दोनों बड़े खिलाड़ी पूरी सीरीज में खेलें। स्मिथ ने मंगलवार को sen.com.au कहा, 'भारत ने विराट और शर्मा को शामिल नहीं किया है। इससे मुझे हैरानी होती है कि हम इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को आराम दे रहे हैं। यह मुझे वाकई बहुत निराश करता है।' कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई वर्कलोड मैनेजमेंट पॉलिसी के तहत इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कोहली और रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ही लगातार खेल रहे हैं। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे और उसके बाद आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप भी खेले। ऐसे में बोर्ड ने उन्हें थोड़ा आराम देने का फैसला किया। इस बीच स्मिथ ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड को कानपुर में तीन स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए। उनका मानना है कि भारतीय उपमहाद्वीप की पिचें स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होती हैं और मेहमान टीम को इसके हिसाब से अपना गेंदबाजी आक्रमण तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'आपके पास नील वैगनर पूरी तरह फिट होने चाहिए ताकि जब कभी कोई मुश्किल आए तो वह अपना पूरा दम लगाकर बोलिंग कर सकें।' स्मिथ का इशारा इस ओर था कि बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज लंबे स्पैल फेंककर भारतीय टीम को परेशान कर सकें। स्मिथ ने अपनी प्लेइंग इलेवन भी चुनी और इसमें अनुभवी पेसर टिम साउदी के स्थान पर काइली जैमीसन और नील वैगनर को बोलिंग का अगुआ बताया। इयान स्मिथ की टीम टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडल, रचिन रविंद्र, विलियम समरविले, एजाज पटेल, काइली जैमीसन, नील वैगनर

टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-XI:नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकता है भारत, नंबर-4 पर अय्यर या सूर्या में से किसी एक को मिलेगा मौका November 23, 2021 at 03:15PM

IND vs NZ पहला टेस्ट फैंटेसी 11 गाइड:पुजारा-केन पर लगा सकते हैं दांव; अश्विन को कप्तान बनाकर हो सकता है बड़ा फायदा November 23, 2021 at 03:12PM

खिलाड़ी जो चाहे खा सकते हैं... हलाल मीट पर बढ़ा बवाल तो BCCI ने दी सफाई November 23, 2021 at 08:38AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के डाइट प्लान पर बवाल बढ़ता देख बीसीसीआई को सामने आना ही पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने उन सारी रिपोर्ट्स को नकारा है, जिसमें खिलाड़ियों को सिर्फ हलाल मीट परोसे जाने की बात कही गई थी। धूमल का कहना है कि खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ चाहे जो खाए यह उनकी व्यक्तिगत पसंद का मसला है। बोर्ड ने कभी ऐसी कोई योजना नहीं बनाई। दरअसल, गुरुवार से कानपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया का कैटरिंग मेन्यू सामने आया था। मेन्यू में खाने की चीजों का बिल्कुल साफ-साफ उल्लेख किया गया है। मेन्यू में स्पष्ट लिखा है कि बीफ और पोक नहीं परोसा जाएगा। साथ ही जो भी मीट बनेगा वो सिर्फ हलाल मांस से ही बनेगा। माना जा रहा है कि भोजन की यह सूची खिलाड़ियों के पोषण को ध्यान में रखते हुए सहयोगी स्टॉफ और चिकित्सा दल ने तैयार की है। पोक-बीफ नहीं मिलेगाव्यंजन सामग्री में दो तरह के मांस का जिक्र किया गया है। चिकन (मुर्गे का मांस) और भेड़ का मांस। सूचीबद्ध मांसाहारी भोजन में भुना हुआ चिकन, भेड़ का भुना हुआ मांस, काली मिर्च सॉस के साथ भेड़ के मांस के चॉप, मुर्ग यखनी, चिकन थाई करी, मसालेदार ग्रील्ड चिकन, गोवा मछली करी, टंगड़ी कबाब और लहसुन की चटनी के साथ तला हुआ चिकन शामिल हैं। सोशल मीडिया पर मचा था बवाल अरुण धूमल की माने तो डाइट प्लान पर तो कभी बात ही नहीं हुई तो उसे थोपने की बात निराधार है। बोर्ड किसी को नहीं बताता कि आपको क्या खाना है और क्या नहीं। टीम इंडिया के नया मेन्यू जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ। लोगों ने बीसीसीआई की बैंड बजा दी थी। भारतीय बोर्ड जमकर ट्रोल हुआ। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष की ओर से आई सफाई के बाद शायद टीम इंडिया अब खेल पर पूरी तरह फोकस कर पाए। सामने न्यूजीलैंड की चुनौती किसी भी तरह से हल्की नहीं। बीते एक-दो साल में कीवी टीम ने भारत को कई झटके दिए हैं।

नई गेंद संभाल सकते हैं अश्विन, फिरकी में जडेजा-अक्षर का मिलेगा साथ! November 23, 2021 at 03:54AM

कानपुर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को नेट अभ्यास के दौरान नई गेंद से गेंदबाजी की जिससे माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में ग्रीन पार्क की स्पिनरों की मददगार पिच पर यह वरिष्ठ भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाजी का आगाज कर सकता है। अश्विन ने पिछले साल जून से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला और वह भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हरभजन सिंह (417 विकेट) को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर काबिज होने के करीब हैं। अश्विन ने अब तक 79 मैचों में 413 विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। अश्विन इससे पहले भी टेस्ट मैचों में नई गेंद साझा कर चुके हैं। उन्होंने 33 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में नई गेंद साझा की है। इनमें से 15 अवसरों पर उन्होंने पारी का पहला ओवर किया। इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में अश्विन ने नई गेंद साझा की थी जबकि अहमदाबाद में दूसरी पारी में अक्षर पटेल के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की थी। अजिंक्य रहाणे उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं और यदि पिच से मदद मिलती है तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिये उनका सामना करना आसान नहीं होगा। अभ्यास सत्र के दौरान जब अश्विन ने बल्लेबाजी की तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें बैकलिफ्ट को लेकर कुछ गुर भी सिखाए। भारत पहले टेस्ट मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है। अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल को तीसरे स्पिनर के रूप में उतारा जा सकता है, जिन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पदार्पण श्रृंखला में 27 विकेट लिए थे। जयंत यादव टीम में शामिल चौथे स्पिनर हैं।

क्या होता है 'हलाल' मीट, जिसे टीम इंडिया के मेन्यू में शामिल करते ही हंगामा हो गया November 23, 2021 at 05:44AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) मंगलवार को तब विवादों से घिर गया जब पता चला कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों के लिए केवल ‘हलाल’ मांस की सिफारिश की गई है। भारतीय क्रिकेटरों के लिए जो व्यंजन सूची (मेन्यू) तैयार किया गया है, इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि पोक (सूअर का मांस) और बीफ किसी भी रूप में भोजन का हिस्सा नहीं होने चाहिए। माना जा रहा है कि भोजन की यह सूची खिलाड़ियों के पोषण को ध्यान में रखते हुए सहयोगी स्टॉफ और चिकित्सा दल ने तैयार की है। हलाल और झटका मीट में क्‍या है अंतर?यह जानवर पर वार करने की अलग-अलग प्रक्रिया से ज्यादा कुछ भी नहीं। हलाल मीट के लिए जानवर की सांस वाली नस काट दी जाती है, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी जान चली जाती है तो दूसरी ओर झटका मीट के लिए एक ही झटके में वार कर जानवर का काम तमाम कर दिया जाता है। हिंदू और सिख धर्म के मांसाहारी लोग झटका मीट को तवज्जो देते हैं तो इस्‍लामिक मान्‍यताओं के अनुसार, हलाल के अलावा अन्‍य किसी भी तरह के मीट की मनाही का जिक्र होता है। 'पहले नहीं परोसा जाता था पोक-बीफ' एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि सूअर का मांस और गौमांस को भोजन सामग्री में शामिल नहीं करना आश्चर्यजनक नहीं हैं लेकिन इस बारे में कभी लिखित निर्देश नहीं दिए गए। इस क्रिकेटर ने कहा, ‘जब मैं टीम में था तो मैच के दिनों में कभी ड्रेसिंग रूम में गौमांस या सूअर का मांस नहीं भेजा गया। भारत में तो कम से कम कभी नहीं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि लिखित निर्देश देने के अलावा इसमें कुछ भी नया है।’ टीम इंडिया के मेन्यू में क्या-क्या है? व्यंजन सामग्री में दो तरह के मांस का जिक्र किया गया है। चिकन (मुर्गे का मांस) और भेड़ का मांस। सूचीबद्ध मांसाहारी भोजन में भुना हुआ चिकन, भेड़ का भुना हुआ मांस, काली मिर्च सॉस के साथ भेड़ के मांस के चॉप, मुर्ग यखनी, चिकन थाई करी, मसालेदार ग्रील्ड चिकन, गोवा मछली करी, टंगड़ी कबाब और लहसुन की चटनी के साथ तला हुआ चिकन शामिल हैं।

अब सिर्फ हलाल मीट ही खा पाएंगे भारतीय क्रिकेटर्स, टीम इंडिया की डाइट पर बवाल November 23, 2021 at 05:12AM

नई दिल्ली दो दिन पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नया डाइट प्लान तैयार किया है। अब इसी प्लान को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए उनकी प्लेट से पोक (pork) और बीफ (beaf) हटा दिया गया है। अगर किसी को मीट खाना है तो केवल हलाल सर्टिफाइड मीट ही खा सकता है। इसके अलावा और किसी तरह के मांस की अनुमति नहीं है। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद भारत ने हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया था। अब दो मैच की टेस्ट सीरीज की बारी है। टीम के इस वयस्त कार्यक्रम और खिलाड़ियों की थकान को ध्यान में रखते हुए डाइट चार्ट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। कानपुर में गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया का कैटरिंग मेन्यू सामने आया। मेन्यू में खाने की चीजों का बिल्कुल साफ-साफ उल्लेख किया गया है। टीम इंडिया को ये साफ निर्देश दिया गया है कि बीफ और पोक नहीं खाना है। खिलाड़ियों का वजन नहीं बढ़े इसका भी ध्यान रखा जाएगा। हलाल और झटका मीट में क्‍या है अंतर?यह जानवर पर वार करने की अलग-अलग प्रक्रिया से ज्यादा कुछ भी नहीं। हलाल मीट के लिए जानवर की सांस वाली नस काट दी जाती है, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी जान चली जाती है तो दूसरी ओर झटका मीट के लिए एक ही झटके में वार कर जानवर का काम तमाम कर दिया जाता है। हिंदू और सिख धर्म के मांसाहारी लोग झटका मीट को तवज्जो देते हैं तो इस्‍लामिक मान्‍यताओं के अनुसार, हलाल के अलावा अन्‍य किसी भी तरह के मीट की मनाही का जिक्र होता है। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मानो हंगामा मच गया। फैंस अपने-अपने तरह से विरोध दर्ज करवा रहे थे। कुछ ने तो बीसीसीआई पर 'हलाल' मीट को प्रमोट करने तक का आरोप लगा दिया। कुछ यहां भी हिंदु-मुस्लिम एंगल तलाशना नहीं भूले।

अगर पंजाब किंग्स के मालिक वाडिया की बात मान ली गई तो IPL में क्रांति आ जाएगी November 23, 2021 at 01:19AM

नई दिल्लीपंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया का मानना है कि अब समय आ गया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टीम को ‘ऑफ सीजन’ (जब टूर्नामेंट न चल रहा हो) में विदेशों में प्रदर्शनी मैच खेलने की अनुमति दे क्योंकि इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी। पिछले महीने दो टीम के लिए बोली लगाने के दौरान आईपीएल वैश्विक ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आया। इन टीम की बोली 1.5 अरब डॉलर में लगी और इसमें विदेशी कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। वाडिया ने कहा, ‘बीसीसीआई को ऑफ सीजन में उन स्थानों पर मैच आयोजित करने पर विचार करना चाहिए जहां अधिक भारतीय प्रवासी हैं। इससे आईपीएल को आगे बढ़ाने में ही मदद मिलेगी। खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए ऑफ सीजन में तीन से पांच मैच का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक साल शीर्ष चार फ्रेंचाइजी टीम को मियामी या टोरंटो या सिंगापुर में कुछ मैच खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी।’

टीम इंडिया की डाइट पर बवाल, अब सिर्फ हलाल मीट ही खा पाएंगे भारतीय क्रिकेटर्स! November 23, 2021 at 05:12AM

नई दिल्ली दो दिन पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नया डाइट प्लान तैयार किया है। अब इसी प्लान को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए उनकी प्लेट से पोक (pork) और बीफ (beaf) हटा दिया गया है। अगर किसी को मीट खाना है तो केवल हलाल सर्टिफाइड मीट ही खा सकता है। इसके अलावा और किसी तरह के मांस की अनुमति नहीं है। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद भारत ने हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया था। अब दो मैच की टेस्ट सीरीज की बारी है। टीम के इस वयस्त कार्यक्रम और खिलाड़ियों की थकान को ध्यान में रखते हुए डाइट चार्ट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। कानपुर में गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया का कैटरिंग मेन्यू सामने आया। मेन्यू में खाने की चीजों का बिल्कुल साफ-साफ उल्लेख किया गया है। टीम इंडिया को ये साफ निर्देश दिया गया है कि बीफ और पोक नहीं खाना है। खिलाड़ियों का वजन नहीं बढ़े इसका भी ध्यान रखा जाएगा. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मानो हंगामा मच गया। फैंस अपने-अपने तरह से विरोध दर्ज करवा रहे थे। कुछ ने तो बीसीसीआई पर 'हलाल' मीट को प्रमोट करने तक का आरोप लगा दिया। कुछ यहां भी हिंदु-मुस्लिम एंगल तलाशना नहीं भूले।

घरेलू क्रिकेट में खुद को घिसा, IPL ने दिलाई पहचान, अब टेस्ट डेब्यू से एक कदम दूर November 23, 2021 at 03:54AM

नई दिल्ली टेस्ट सीरीज से ठीक दो दिन पहले सूर्यकुमार यादव को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है। दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की बाई जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। प्रथम श्रेणी के सिकंदर है सूर्यकुमार भारत के लिए तीन वनडे और 11 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके सूर्यकुमार ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया है। लगातार कई सीजन धांसू प्रदर्शन करने के बाद मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी आईपीएल टीम में अपनी जगह पक्की की और अब टेस्ट डेब्यू के भी काफी नजदीक है। 77 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम 5326 रन है, जो उन्होंने 44 की धांसू एवरेज से बनाए हैं। 14 शतक लगा चुके सूर्या ने एक डबल सेंचुरी भी मारी है। कब तक फिट होंगे राहुलराहुल यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम के शुरुआती अभ्यास सत्र में शामिल नहीं थे। इसमें टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया। अब अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला की तैयारी के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैबिलिटेशन करेंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए अब वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।’ क्या शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग? राहुल ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इस 29 साल के बल्लेबाज के नाम 35.16 की औसत से 2321 रन हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन का है, जो उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया था। शुभमन गिल को टीम के नेट सत्र के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखा गया । श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी नेट में बल्लेबाजी की। भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋधिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण।

केएल राहुल चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर, सूर्यकुमार यादव को मिला मौका November 23, 2021 at 12:24AM

कानपुर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है। लोकेश राहुल गुरुवार (25 नवंबर) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। यह मैच कानपुर में खेला जाना है। अब सूर्यकुमार यादव को राहुल की जगह टेस्ट टीम में मौका मिला है। राहुल के बाहर होने से शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, जिन्हें पहले मध्यक्रम में आजमाने की बात चल रही थी। भारतीय टीम सलामी बल्लेबाजी को लेकर कशमकश में थी। राहुल की चोट ने भारतीय टीम प्रबंधन की परेशानी बढ़ा दी है। रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। वहीं विराट कोहली भी पहले टेस्ट मैच में आराम कर रहे हैं। राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव बताया जा रहा है। बीसीसीआई से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वह अब अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला की तैयारी के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैबिलिटेशन करेंगे। राहुल यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम के शुरुआती अभ्यास सत्र में शामिल नहीं थे। इसमें टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया। राहुल ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इस 29 साल के बल्लेबाज के नाम 35.16 की औसत से 2321 रन हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन का है, जो उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया था। शुभमन गिल को टीम के नेट सत्र के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखा गया। श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी नेट में बल्लेबाजी की। इस बात की प्रबल संभावना है कि श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिलेगा और वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेगा।

टीम इंडिया को बड़ा झटका:केएल राहुल चोट के चलते कानपुर टेस्ट से बाहर, 25 नवंबर से पहला मैच; सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह November 23, 2021 at 12:30AM

केएल राहुल चोटिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर November 23, 2021 at 12:24AM

कानपुर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है। लोकेश राहुल गुरुवार (25 नवंबर) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। यह मैच कानपुर में खेला जाना है। भारतीय टीम सलामी बल्लेबाजी को लेकर कशमकश में थी। राहुल की चोट ने भारतीय टीम प्रबंधन की परेशानी बढ़ा दी है। रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। वहीं विराट कोहली भी पहले टेस्ट मैच में आराम कर रहे हैं। राहुल की चोट किस तरह की है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। शुभमन गिल ने मयंक अग्रवाल के साथ टीम के नेट सेशन में पारी की शुरुआत की। पुजारा सीरीज के पहले मैच में उपकप्तान हैं और उन्होंने भी बल्लेबाजी की। ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट करियर के आगाज का मौका मिल सकता है। हालांकि यह तो पक्का है कि इन्हें मिडल ऑर्डर में मौका मिल सकता है। पहले माना जा रहा था कि शुभमन मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे लेकिन अब ऐसा लगता है राहुल की गैरमौजूदगी में अब गिल ओपनिंग ही करेंगे।

अपनी तकनीक नहीं बदली लेकिन निडर होने से मुझे खेल का लुत्फ उठाने में मदद मिली: पुजारा November 22, 2021 at 11:14PM

कानपुर टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले चेतश्वर पुजारा को इस बात की खुशी है कि बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने से उनकी लय लौट आई है और वह अब खुद पर गैरजरूरी दबाव नहीं डालेंगे। पुजारा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से टेस्ट शतक नहीं बनना उनके लिए तब तक चिंता की बात नहीं है जब तक उनके बल्ले से निकले 80 और 90 रन टीम को जीत दिलाने में मदद करें। टीम के अभ्यास सत्र के दौरान पुजारा से जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में आक्रामक बल्लेबाजी के उन्हें फायदा हुआ तो उन्होंने कहा, हाँ, मुझे ऐसा लगता है। जब प्रदर्शन की बात आती है तो मानसिकता थोड़ी अलग थी लेकिन जब तकनीक की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि तकनीक में कोई बड़ा बदलाव आया है। मैं थोड़ा निडर था, जिससे मदद मिली।’ उन्होंने माना कि वह खुद पर बहुत ज्यादा दबाव बना लेते थे लेकिन लीड्स और ओवल में 91 और 61 रन की पारी खेलने के बाद चीजें बदल गईं। उन्होंने कहा, ‘आपको अपने ऊपर बहुत अधिक दबाव डालने की आवश्यकता नहीं है और जो कुछ हो रहा है उसके बारे में बहुत अधिक चिंता करने के बजाय बस कोशिश करें और मैदान में जाकर अपने खेल का आनंद लें।’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड सीरीज के दौरान यही मानसिकता थी। अब तक तैयारी अच्छी रही है और भारतीय परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से अगले कुछ टेस्ट मैचों में मदद मिलेगी।’ पुजारा ने जनवरी 2019 के बाद से टेस्ट शतक नहीं लगाया है लेकिन उनके लिए यह कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरे शतक की बात है तो जब होगा तब होगा। मेरा काम टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करना है और ऐसा नहीं है कि मैं रन नहीं बना रहा हूं। मैं 80 या 90 रन की पारी खेल रहा हूं। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और टीम के लिए योगदान दे रहा हूं। मुझे अपने शतक की परवाह नहीं है। यह एक पारी की बात है।’ कानपुर टेस्ट में टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे भी कुछ समय से लगातार बड़ी खेलने में नाकाम रहे है लेकिन पुजारा का मानना है कि वह बड़े स्कोर से सिर्फ एक पारी दूर है। उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक महान खिलाड़ी है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब खिलाड़ी कठिन समय से गुजरता है और यह खेल का हिस्सा है। इसलिए उतार-चढ़ाव होगा मुझे पूरा यकीन है कि वह बड़ा स्कोर हासिल करने से सिर्फ एक पारी दूर है। शतक या बड़ी पारी के साथ ही वह लय हासिल कर लेंगे।’ पुजार भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ की देख रेख में खेलने को लेकर उत्साहित है क्योंकि उनकी तकनीक भारत के इस पूर्व महान खिलाड़ी की तरह ही है। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके साथ ए सीरीज के दौरान काम किया है, इसलिए हम सभी उनके मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। एक खिलाड़ी और टीम के कोच के रूप में उनके पास जितना अनुभव है, उससे मदद मिलेगी।’

BCCI को हलाल मीट चाहिए:कानपुर टेस्ट से पहले सोशल मीडिया पर डाइट चार्ट वायरल, विरोध शुरू November 22, 2021 at 11:33PM