Monday, March 14, 2022

गांगुली ने चोटिल आकाश चोपड़ा से करवाई थी फील्डिंग, पूर्व बल्लेबाज ने सुनाया दर्द March 14, 2022 at 01:38AM

बेंगलुरु: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Aakash Chopra) में कमेंट्री कर रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने एक पुरानी कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। इसके बाद भी उस समय के भारतीय कप्तान ने उन्हें मैदान से बाहर नहीं जाने दिया था। यह घटना 2003-04 की है। भारतीय टीम उस समय टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मैच में आकाश चोपड़ा भी टीम का हिस्सा थे। मैच में सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करने के दौरान उनके टखने में चोट लगी थी। उन्हें काफी दर्द था और उन्होंने कप्तान सौरव गांगुली से बताया था कि मुझे दर्द हो रहा है। मैं मैदान से बाहर जाना चाहता हूं तो इस पर गांगुली ने कहा था कि तुझे क्या जरूरत है। आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में मंयक अग्रवाल को चोट लगने के बाद इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने आगे बताया कि गांगुली ने कहा था कि तुझे बाहर क्यों जाना है, तेरा तो यह आखिरी मैच है। भारत को उसके बाद वनडे सीरीज खेलनी थी और चोपड़ा उस टीम का हिस्सा नहीं थे। गांगुली ने उन्हें कहा था- तुमको वनडे नहीं खेलनी है और पाकिस्तान दौरा काफी समय के बाद है। तुम ठीक हो जाओगे, फील्डिंग करते रहो। आकाश चोपड़ा ने कप्तान की बात मानी मैदान से बाहर नहीं गए। आपको बता दें कि जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 241 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक बार भी कवर में शॉट नहीं खेला था। भारतीय टीम ने इस मैच की पहली पारी में 705 रन बनाए थे। अब में यह मैच ड्रॉ रहा था।

अनस्टॉपेबल अश्विन, ऑफ स्पिनर ने विकेट लेने के मामले में एक और दिग्गज को पछाड़ा March 14, 2022 at 12:55AM

बेंगलुरु: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर () ने टेस्ट क्रिकेट में एक और खास मुकाम हासिल कर लिया है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेल रही है। मैच की तीसरे दिन अश्विन ने पहले सेशन में भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पिच पर सेट हो चुके कुसल मेंडिस को आउट किया। उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्टंप किया। मेंडिस ने 60 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली। यह टेस्ट में अश्विन का 439वां विकेट था। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट मैचों में लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका का दिग्गज तेज गेंदबाज की बराबरी कर ली। श्रीलंका के लिए नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे धनंजया डी सिल्वा भी अश्विन का शिकार बने। 4 रनों की पारी खेलने के बाद उन्होंने हनुमा विहारी के साथ में कैच थमा दिया। धनंजया का विकेट लेने के साथ ही अश्विन के मामले में स्टेन से आगे निकल गए। स्टेन के नाम 93 टेस्ट में 439 विकेट थे। उन्होंने 2019 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। अश्विन अपने 86वें टेस्ट मैच में उनसे आगे निकल गए। हालांकि, औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में स्टेन अश्विन से बेहतर हैं। स्टेन ने 22.95 की औसत और 42.3 की स्ट्राइक रेट से 439 विकेट लिए थे। वहीं अश्विन ने 24.2 की औसत और 52.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। स्टेन को पीछे छोड़ते ही अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट (Most Test Wickets) लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। 133 मैच के करियर में मुरली ने 800 विकेट लिए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न का नाम है। 145 टेस्ट खेलने वाले वॉर्न ने 708 विकेट लिए थे।

श्रेयस अय्यर को मिला शानदार खेल का इनाम, चुने गए फरवरी के बेस्ट क्रिकेटर March 14, 2022 at 12:52AM

नई दिल्ली: भारत के उदयमान बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फरवरी माह के लिए दुनिया का बेस्ट मेल क्रिकेटर चुना गया है। महिला क्रिकेट में इस खिताब के लिए न्यूजीलैंड की एमिला केर का नाम फाइनल किया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी हर माह सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स के नाम की घोषणा करता है। श्रेयस अय्यर इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की घरेलू सीरीज में उनका बल्ला खूब बोला। इस अवॉर्ड को लिए उन्हें यूएई के बल्लेबाज वृत्या अरविंद और नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरे से टक्कर मिल रही थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए फाइनल वनडे में श्रेयस अय्यर ने मैच विनिंग 80 रन बनाए थे। इससे पहले श्रीलका के विरुद्ध फाइनल टी-20 में 16 गेंद में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी भी हमेशा याद रखी जाएगी। तीन मैच की टी-20 सीरीज के हर मैच में उनके बल्ले से पचासा निकला था, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजा गया। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी एमिला केर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उनकी लेग स्पिन अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनती है, लेकिन अब उनके बल्ले ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है। एमिला ने इस अवॉर्ड के लिए भारत की ही दो खिलाड़ियों को पछाड़ा है। कप्तान मिताली राज और दीप्ति शर्मा को भी आईसीसी ने नॉमिनेट किया था।

विराट कोहली के साथ जबरन सेल्फी लेना पड़ा भारी, पुलिस ने फैंस को किया गिरफ्तार March 13, 2022 at 11:42PM

बेंगलुरु: भारत और श्रीलंका के बीच जारी डे-नाइट टेस्ट (IND vs SL Day Night Test) के दौरान मैदान पर पहुंचकर (Selfie With ) के साथ सेल्फी लेना फैंस को भारी पड़ा है। पुलिस ने 4 प्रशंसकों को बेंगलुरु में अपने पसंदीदा स्टार के साथ सेल्फी लेने के लिए सुरक्षा घेरे का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ कब्बन पार्क थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी में एक कालाबुरागी से और अन्य बेंगलुरु से अदालत के समक्ष पेश किए जाएंगे। उन पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। रविवार रात करीब सवा दस बजे क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए आरोपी युवक अचानक विराट कोहली की ओर भागे। विराट हालांकि ने अपने प्रशंसकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके दुस्साहस ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया। यह घटना भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई। कब्बन पार्क पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया। आरोपितों में दो नाबालिग बताए जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर के लिए बेंगलुरु दूसरा घर है, क्योंकि उनकी इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह होम ग्राउंड है। इस तरह RCB के लिए खेलते हुए बेंगलुरु में प्रशंसकों का विराट के साथ एक विशेष बंधन रहा है।

महिला वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पहली बार किया परास्त March 13, 2022 at 09:11PM

हैमिल्टन: सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन की 104 रन की पारी भी पाकिस्तान के काम नहीं आ सकी जिससे उसे पदार्पण करने वाली बांग्लादेशी टीम ने सोमवार को 9 रन से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। जीत के लिए 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमीन ने पाकिस्तान को तेज शुरूआत करायी और पहले विकेट के लिए नाहिदा खान (43 रन) के साथ 91 रन की भागीदारी निभाने के बाद बिस्माह मरूफ (31 रन) के साथ भी 64 रन साझेदारी की। अमीन की शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तानी टीम लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी और उसने दो विकेट पर 183 रन बना लिए थे। लेकिन फाहिमा खातून (38 रन देकर तीन विकेट) ने जल्दी जल्दी तीन विकेट झटककर मैच का रूख ही बदल दिया। पाकिस्तान ने महज पांच रन के अंदर अपने पांच बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर सात विकेट पर 188 रन हो गया। इसके बाद पूरी टीम नौ विकेट पर 225 रन ही बना सकी। खातून ने ओमेमा सोहेल (10), आलिया रियाज (शून्य) और फातिमा सना (शून्य) के विकेट चटकाये जबकि रूमाना अहमद ने निदा डार (शून्य) को आउट किया जिसके बाद शतक जड़ने वाली अमीन रन आउट हो गयीं और पाकिस्तान की उम्मीद भी समाप्त हो गयी। पहली बार महिला विश्व कप में खेल रही बांग्लादेश की टीम को अपने पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था जबकि पाकिस्तान को अपने चौथे मैच में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी। साथ ही यह पाकिस्तान की महिला विश्व कप में लगातार 18वीं हार है। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने फरगना होक की 71 रन की पारी तथा शर्मिन अख्तर (44) और कप्तान निगार सुल्ताना (46) के उपयोगी योगदान से सात विकेट पर 234 रन का स्कोर बनाया। फरगना ने तीसरे विकेट के लिए सुल्ताना के साथ 96 रन की साझेदारी निभाकर बांग्लादेश के स्कोर की नींव रखी जिससे टीम ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्ताना और शर्मिन अख्तर ने बांग्लादेश को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी शुरूआत करायी लेकिन जैसे ही स्पिनरों को लगाया गया, चीजें बदल गयी। निदा डार ने शमिमा सुल्ताना को आउट कर दिया। बायें हाथ की स्पिनर नशरा संधू और लेग स्पिनर गुलाम फातिमा ने फिर कसी गेंदबाजी की जिसके बाद ओमेमा सोहेल ने दूसरी सलामी बल्लेबाज को आउट कर 20वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 79 रन कर दिया। निगार सुल्ताना और होक अब मैदान पर थीं लेकिन उन्हें स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत हो रही थी। पर धीरे धीरे दोनों ने 73 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और 37वें ओवर तक बांग्लादेश को 150 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। होक ने 89 गेंद में अपना पचासा पूरा किया लेकिन निगार सुल्ताना 40वें ओवर में फातिमा सना की गेंद पर आउट हो गयीं। संधू ने फिर तेजी से तीन विकेट चटकाये जिसमें 47वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट शामिल थे। इससे बांग्लादेश की टीम अंतिम ओवरों में ज्यादा रन नहीं जुटा सकी। संधू ने पहले रूमाना अहमद को 45वें ओवर में आउट किया। इसके बाद होक और फातिमा खातून को दो गेंद में पवेलियन भेजा जिससे बांग्लादेश की टीम अंतिम 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर केवल 59 रन ही जोड़ सकी।