Monday, April 6, 2020

शेन वॉर्न को 22 साल बाद भी लगता है आउट थे सचिन तेंडुलकर April 06, 2020 at 08:15PM

नई दिल्ली सचिन तेंडुलकर और के बीच मैदान पर हमेशा तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों के बीच अकसर सचिन ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर भारी पड़े। वॉर्न ने कहा भी था कि सचिन ख्वाब में भी उनकी बोलिंग पर अटैक करते हैं। उन्हें सपने में भी सचिन से डर लगता है। खैर, सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो पर वॉर्न ने कॉमेंट किया है। इस वीडियो में वॉर्न ने सचिन के खिलाफ LBW की अपील की थी जिसे अंपायर वेकंटराघवन ने नकार दिया था। और दूसरी ओर वॉर्न को अब भी लगता है कि सचिन आउट थे। यह वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6-10 मार्च 1998 को चेन्नै में खेले गए टेस्ट मैच का है। भारत की दूसरी पारी चल रही थी। सचिन अभी क्रीज पर आए ही थे। नवजोत सिंह सिद्धू 64 रन बनाकर पविलियन लौटे थे। भारत की पहली पारी 257 रनों पर सिमटी थी और ऑस्ट्रेलिया ने 328 रन बनाए थे। ऐसे में भारत को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना जरूरी था। वॉर्न ने लेग स्पिन की गेंद फॉरवर्ड डिफेंस खेल रहे सचिन के पैड से लगी। वॉर्न ने LBW की जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया। सचिन ने नाबाद 155 रन बनाए और भारत ने चार विकेट पर 418 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 168 रन पर ऑउट कर मैच 179 रन से जीत लिया। वॉर्न ने इस वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा, 'क्या आप सीरियस हैं? कम ऑन... यह आउट कैसे नहीं है।' वॉर्न ने अपनी बात के साथ कुछ स्माइली भी शेयर किए हैं। वीडियो को ध्यान से देखें तो मामला करीबी लगता है। वॉर्न की लेग स्पिन लेग स्टंप के बाहर पिच हुई नजर आती है, ऐसे में नियम अनुसार बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता। पर जो भी हो वॉर्न और सचिन का यह पुराना वीडियो फैंस को तो पसंद आ ही रहा है।

पहली महिला आईपीएस किरण बेदी नेशनल चैम्पियन रहीं, 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते April 06, 2020 at 07:47PM

भारत की पहली महिला आईपीएस रहीं किरण बेदी टेनिस में नेशनल चैंपियन बन चुकी हैं। उन्होंने 9 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया। खेलते समय बाल आंखों में आते थे, इसलिए बाल कटवा दिए थे। 1966 और 1972 में जूनियर नेशनल चैम्पियन बनीं। 1968 में छोटी बहन रीटा के साथ ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी में डबल्स जीता। 1976 में पहली बार नेशनल लॉन टेनिस चैम्पियन बनीं। उन्होंने श्रीलंका में चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

रिटायरमेंट के बाद किरण बेदी ने भाजपा की ओर से दिल्ली में विधायक का चुना भी लड़ा था। वे भाजपा की ओर से दिल्ली की मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी थीं। हालांकि, वे और पार्टी दोनों ही चुनाव हार गए थे। इसके बाद 70 साल की बेदी को पुडुचेरी की उपराज्यपाल गया।

  • किरण बेदी ने बहन रीटा के साथ लगातार तीन साल ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी टाइटल जीते
  • उन्होंने 1974 में ऑल इंडिया हार्ड कोर्ट और 1975 में ऑल इंडिया इंटरस्टेट चैंपियनशिप जीती
  • {1976 में भारत में पहले नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल में तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते थे


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किरण बेदी 1976 में पहली बार नेशनल लॉन टेनिस चैम्पियन बनी थीं।

खेल की 3 आदतें, जो कोरोनावायरस के बाद बदल सकती हैं; हाथ मिलाना भी छोड़ सकते हैं खिलाड़ी April 06, 2020 at 07:19PM

कोरोनावायरस की वजह से खेल बुरी तरह प्रभावित हुआ है। स्पोर्ट्स इवेंट बंद हैं। सिर्फ 3-4 देश ही हैं, जहां फुटबॉल या बास्केटबॉल खेले जा रहे हैं। खेल के दौरान खिलाड़ियों की कुछ आदतें होती हैं, जिसे वो बार-बार दोहराते हैं। कोरोनावायरस के बाद ये शायद देखने को न मिले। इसी वजह से खेल पहले से अलग देखने को मिल सकता है।

  • मैच से पहले और बाद में हाथ मिलाना

खिलाड़ी मैच से पहले और बाद में हाथ मिलाते हैं, गले मिलते हैं। कोरोनावायरस के बाद वे इससे भी बचते दिख सकते हैं। एनबीए स्टार लेब्रन जेम्स ने कुछ समय पहले कहा था कि मैं अब अपने पूरे जीवन में हाई-5 नहीं करूंगा। फुटबॉल में गोल करने के बाद खिलाड़ी साथ मिलकर खुशी मनाते हैं, ये भी कम हो सकता है।

  • टेनिस में बॉल बॉय या गर्ल से तौलिया लेना

टेनिस मैच के दौरान खिलाड़ी तौलिए का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए कोर्ट के पास ही बॉल बॉय या बॉल गर्ल तौलिया लेकर खड़े रहते हैं। एटीपी ने कुछ मैचों के दौरान ट्रायल के लिए रैक रखवाया था। लेकिन यह खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया। अब जब मैच होंगे तो खिलाड़ी दूसरों के हाथ में तौलिया लेने से बचेंगे।

  • गेंद पर थूक लगाकर चमक बनाए रखना

क्रिकेट में गेंदबाजी करने वाली टीम गेंद पर थूक लगाकर चमक बरकरार रखने की कोशिश करती है। क्रिकेटरों की आदत होती है कि गेंद पास आने के साथ ही उस पर थूक लगाना शुरू कर देते हैं। टेस्ट में इससे रिवर्स स्विंग में काफी मदद मिलती है। कोरोना के बाद खिलाड़ी डर से शायद ही गेंद पर थूक लगाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेनिस मैच के दौरान खिलाड़ी बॉल बॉय या बॉल गर्ल से तौलिया लेकर पसीना साफ करना छोड़ सकते हैं। -फाइल फोटो

10 मी एयर राइफल की महिला-पुरुष कैटेगरी में भारतीय टॉप पर, दिव्यांश और एलावेनिल पहले नंबर पर April 06, 2020 at 06:56PM

भारत के निशानेबाज पिछले कुछ सालों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले टोक्यो ओलिंपिक के लिए 15 कोटा दिलाए। अब आईएसएसएफ रैंकिंग में भी सर्वश्रेष्ठ साबित हो रहे हैं। शूटिंग की वर्ल्ड बॉडी इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ने अप्रैल की नई वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। इसके 12 इवेंट में से 5 में भारत के 9 खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हैं। 10 मीटर एयर राइफल की दोनों कैटेगरी में टॉप पर भारतीय निशानेबाज हैं। पुरुष कैटेगरी में दिव्यांश सिंह पंवार और महिला कैटेगरी में एलावेनिल वलारिवान पहले नंबर पर हैं। 18 साल के दिव्यांश के 866 पॉइंट हैं। उन्होंने रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है।

वहीं, 20 साल की एलावेनिल के 1323 पॉइंट हैं और वे पहले नंबर पर बनी हुई हैं। दिव्यांश ओलिंपिक कोटा दिला चुके हैं। भारत की 5 महिला खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट के टॉप-10 में हैं। इसमें से तीन सिर्फ 10 मी एयर राइफल और दो 10 मी एयर पिस्टल में हैं।

मनु और यशस्वनी की रैंकिंग में सुधार
मनु भाकर और यशस्वनी की रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार हुआ है। मनु तीसरे से दूसरे और यशस्वनी पांचवें से चौथे नंबर पर आ गई हैं। मनु ने पिछले साल मई में म्यूनिख वर्ल्ड कप में 10 मी एयर पिस्टल में चौथे स्थान पर रहकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। यशस्वनी ने रियो वर्ल्ड कप 2019 में गोल्ड जीतकर ओलिंपिक कोटा दिलाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनु भाकर की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है। वे तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई हैं। -फाइल फोटो

आयोजकों को उम्मीद तय समय पर होगा T20 वर्ल्ड कप April 06, 2020 at 07:21PM

मेलबर्न दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बावजूद T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजनकर्ताओं को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला यह टूर्नमेंट अपने तय समय पर होगा। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। इस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग (AFL) और नैशनल रग्बी लीग (NRL) सीजन को कोरोना वायरस के कारण पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इन लीग की तारीखें T20 विश्व कप की तारीखों से टकरा सकती हैं। क्रिकेट.कॉम ने टी-20 वर्ल्ड कप आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉक्ले के हवाले से लिखा, 'हम खुद को उस सर्वश्रेष्ठ स्थिति में लाना चाहते हैं, जहां से हम तय कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नमेंट का सफल आयोजन कर सकें। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम के अनुसार होगा। हम सभी पहलुओं से इस पर गौर कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हम आयोजन समिति (IOC), आईसीसी और सभी सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे हैं। अगर कुछ बदलाव होता है तो हम सबको इससे अवगत कराएंगे। लेकिन अभी के लिए केवल सात महीने ही बचा है और हमारे पास थोड़ा ही समय है।' ऑस्ट्रेलिया में एएफल और रग्बी लीग अगर शुरू होती है तो यह सितंबर के बाद ही शुरू होगी। हॉक्ले ने कहा, 'खेल आयोजन के कई टूर्नमेंट के सीजन काफी लंबे हो गए हैं। हमारा अब भी मानना है कि टी-20 विश्व कप आयोजित होने के लिए मजबूत स्थिति में है क्योंकि यह अब अगले 10-20 साल बाद ही यहां दोबारा आने वाला है। टिकट बिक्री को लेकर हम पहले ही उत्साहित हैं।' आईसीसी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने का कोई सवाल ही नहीं है और यह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

देखें, लॉकडाउन में चहल का फैमिली डांस, वायरल April 06, 2020 at 06:42PM

नई दिल्ली क्रिकेट के मैदान पर अपनी गुगली और इसके साथ-साथ अपनी मस्ती के लिए मशहूर इन दिनों लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ भी खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। हाल ही में टिक टॉक पर डेब्यू करने वाले चहल अब यहां भी स्टार बन गए हैं। टिकटॉक वीडियो पर अपने पापा को नचाने के बाद चहल अब फैमिली के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका यह फैमिली डांस खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में चहल के अलावा उनके मम्मी पापा भी साथ में नाच रहे हैं। सभी परिजन किसी जैज म्यूजिक की धुन पर थिरक रहे हैं और इस डांस कार्यक्रम में चहल लीड रोल में नजर आ रहे हैं। मौज मस्ती कर टीम इंडिया को कूल रखने वाले चहल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। इससे पहले वह टीम इंडिया के प्लेयर्स से उनकी खास बातचीत वाले प्रोग्राम को भी होस्ट कर चुके हैं। तब 'चहल टीवी' नाम से उनका यह अंदाज खूब पसंद किया गया था। बीते कुछ दिनों से चहल टीवी का प्रसारण रुका हुआ था, तो चहल ने अपने ऑफबीट प्रोग्राम के लिए टिकटॉक का सहारा लिया है।

लॉकडाउन में कोच फोन पर करा रहे प्रैक्टिस, कोच कुलदीप का फिटनेस पर है जोर April 06, 2020 at 06:29PM

नई दिल्ली भारतीय महिला रेसलिंग टीम के कोच कोरोना के कहर के बीच खिलाड़ियों से फोन के जरिए संपर्क में हैं। कुलदीप ने कहा कि रेसलिंग ऐसा खेल नहीं है जहां पहलवान घर के अंदर अकेले प्रैक्टिस कर लें। उनके सामने चुनौती है कि वह रेसलिंग पार्टनर के बगैर अपना अभ्यास कैसे जारी रखें। ऐसे मुश्किल दौर में कुलदीप खिलाड़ियों को फोन पर या फिर विडियो कॉल के जरिए टिप्स देते रहते हैं। यह टिप्स उनकी फिटनेस और स्टेमिना से संबंधित होता है। योग पर विशेष जोरकुलदीप ने बताया, 'अभी की हालत में रूटीन प्रैक्टिस करना मुश्किल है। ऐसे में मैं खिलाड़ियों से विडियो कॉल तो कम, ज्यादातर फोन करके उन्हें बताता हूं कि आज किस तरह की प्रैक्टिस करनी है। अभी मेरा जोर विशेष रूप से इस बात पर है कि इस लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस और स्टेमिना में किसी तरह की कमी ना आए। इसके लिए मैं उन्हें रोजाना योग, रस्सी कूद वगैरह के लिए कहता हूं।' कुछ मुश्किलें आएंगी लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी कुछ दिन सोशल डिस्टेंसिंग की बात चल रही है। कुलदीप से जब पूछा कि वह इसे किस तरह पालन करेंगे तो उन्होंने कहा, 'अगर हम प्रैक्टिस शुरू कर देंगे फिर तो हमारे लिए सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा। रेसलिंग बॉडी कॉन्टैक्ट गेम है। फिर भी, इतना जरूर करेंगे कि कुछ दिनों के लिए खिलाड़ियों को आम लोगों से मिलने से रोकेंगे।'

गांगुली ने ब्रिटिश PM की सेहत के लिए मांगी दुआ April 06, 2020 at 06:10PM

नई दिल्ली ब्रिटेन के प्रधानमंत्री इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस घातक वायरस के संक्रमण के कारण सोमवार रात उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने ब्रिटिश पीएम के इस वायरस से जल्दी उबरने की दुआ मांगी है। गांगुली ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना करता हूं कि वह जल्दी ही इससे पार पा लेंगे और एक बार फिर मेरे प्रिय दिश का नेतृत्व करेंगे। जैसे ही बोरिस जॉनसन के आईसीयू में भर्ती होने की खबर आई उसके कुछ देर बाद बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने उनकी सलामती की दुआ मांगते हुए ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इससे पार पा लेंगे... उन्हें एक बार फिर मेरे प्रिय देशों में एक (ब्रिटेन) का नेतृत्व करना है... प्रार्थना करूंगा।' बता दें 10 दिन पहले बोरिस जॉनसन के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद ब्रिटिश पीएम को डाउनिंग स्ट्रीट में क्वारंटीन किया गया था। वह अपना कामकाज वहीं से कर रहे थे। अब उनकी हालत सामान्य होने तक विदेश मंत्री डॉमिनिक राब उनका कामकाज देखेंगे।

...जब पिता को लगा, बुरी संगत में फंस गए हैं श्रेयस April 06, 2020 at 06:10PM

नई दिल्ली युवा बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि उन्हें एक बार ऐसा लगा था कि श्रेयस बुरी संगत में फंस गए हैं। वनडे में बल्लेबाजी क्रम में नंबर-4 पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लेने वाले श्रेयस के पिता संतोष अय्यर ने कहा, ‘जब श्रेयस चार साल का था तब हम घर में ही प्लास्टिक बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। वह जिस तरह से बॉल को मिडल करता था उसे देखकर मुझे अंदाजा हो गया था कि इसमें असली टैलंट है। इसलिए हमने उसके टैलंट को निखारने के लिए जो कुछ हो सकता था वह सब किया।’ खो दिया था फोकससीनियर अय्यर ने बताया कि यह उन दिनों की बात है जब श्रेयस मुंबई अंडर-16 टीम के लिए खेलते थे और उ‌नके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आ रही थी। एक कोच ने उनसे कहा कि उनके बेटे में फोकस की कमी है, जिससे वह चिंतित हो गए। श्रेयस के पिता ने कहा, ‘एक कोच ने जब मुझसे कहा कि आपके बेटे में टैलंट तो है, लेकिन वह अपना फोकस खो बैठा है, तो मैं चिंतित हो गया। मुझे लगा कि वह या तो प्यार में पड़ गया है या फिर किसी बुरी संगत में फंस गया है।’ मनोचिकित्सक के पास ले गए ऐसे हालात में अमूमन माता-पिता बच्चों के साथ कड़ाई से पेश आकर उन्हें समझाते हैं, लेकिन संतोष ने ऐसा नहीं किया। वह अपने बेटे को खेल मनोचिकित्सक के पास लेकर गए। उन्होंने बताया कि यह आज से करीब 8-9 साल पहले की बात है। उस वक्त खिलाड़ियों के मेंटल हेल्थ को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी। उन्होंने कहा, ‘आखिरकार मुझे कहा गया कि चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, हर खिलाड़ी की तरह श्रेयस भी फिलहाल अपने बुरे दौर से गुजर रहा है और जल्द ही यह दौर खत्म हो जाएगा। और ऐसा ही हुआ। उसने जल्द ही फॉर्म हासिल कर ली और फिर पलटकर नहीं देखा।’

आईपीएल नहीं होने से डिप्रेशन में आ सकते हैं कई क्रिकेटर: पैडी अपटन, पैट कमिंस बोले- टी-20 वर्ल्ड कप ज्यादा जरूरी April 05, 2020 at 11:46PM

कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समेत दुनियाभर में जुलाई तक होने वाले तमाम खेल टूर्नामेंट्स को टाल या रद्द कर दिया गया है। अब 15 अप्रैल को होने वाले आईपीएल पर संकट के बादल छाने लगे हैं। इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका के पैडी अपटन का मानना है कि आईपीएल को रद्द नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो कई खिलाड़ी डिप्रेशन में आ सकते हैं। पैडी भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, इस बार नीलामी में सबसे मंहगे 15.50 करोड़ रुपए में बिके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईपीएल से ज्यादा जरूरी टी-20 वर्ल्ड कप को बताया है।

पैडी 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के मेंटल कंडिश्निंग कोच थे। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ‘‘आईपीएल क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा टूर्नामेंट और दुधारू गाय है। लॉकडाउन जैसे हालात में जब कोई स्वस्थ और सामान्य व्यक्ति खुद के बारे में ज्यादा सोचता है, तो वह एंग्जाइटी और डिप्रशन का शिकार हो सकता है। ऐसे समय में मैं खिलाड़ियों के साथ अन्य लोगों को भी सलाह देता हूं कि वे खुद के बारे में ज्यादा न सोचें और अपने लोगों पर ध्यान दें। साथ ही दूसरे विकल्पों पर विचार करें।’’

टी-20 वर्ल्ड कप इस साल का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट
वहीं, कमिंस ने कहा, ‘‘2-3 साल से हम लगातार टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बात कर रहे हैं। 2015 वनडे वर्ल्ड कप मेरे करियर का स्पेशल टूर्नामेंट था, जबकि मैं फाइनल में खेला भी नहीं था। अब मैं चाहता हूं कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप होना चाहिए। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है। मेरी इच्छा है कि सबकुछ जल्दी ठीक हो और यह टूर्नामेंट अच्छे से संपन्न हो। यदि मैं थोड़ा और लालची होता, तो चाहता कि इस बार आईपीएल भी होना चाहिए।’’

इस साल आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना है। कोरोनावायरस और वीजा प्रतिबंध के कारण टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। वहीं, इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिली है। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।

‘पीटरसन ने छोटे फॉर्मेट में आईपीएल कराने का सुझाव दिया’
हाल ही में इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन ने छोटे फॉर्मेट में आईपीएल कराने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘चलिए अब जुलाई-अगस्त भी जल्दी ही आने वाला है। मेरा मानना है कि आईपीएल के इस सीजन को भी कराया जाना चाहिए। विश्व का हर एक खिलाड़ी भी यही चाहता है और वह खेलने के लिए भी बेताब है। खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों के साथ-साथ आईपीएल उन लोगों के लिए भी बहुत महत्व रखता है, जो इसके पर्दे के पीछे काम करते हैं। ऐसा कोई तरीका भी ढूंढना चाहिए, जिससे की फ्रेंचाइजी कुछ कमाई कर सके। जैसे कि सभी मैच सिर्फ तीन सुरक्षित स्टेडियम में बगैर दर्शकों के कराए जाएं। इसे तीन या चार हफ्ते में सीमित कर सकते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पैट कमिंस ने कहा- यदि मैं थोड़ा और लालची होता, तो चाहता कि इस बार आईपीएल भी होना चाहिए। -फाइल फोटो

कोरोना: ₹26 लाख का दान करेंगे पुलेला गोपीचंद April 05, 2020 at 11:04PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस से जंग के लिए खेल जगत भी खुले दिल से आगे आ रहा है। पुलेला गोपीचंद ने भी इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। गोपीचंद ने इस घातक वायरस के खिलाफ मदद के लिए बने केंद्र और राज्य सरकारों के रिलीफ फंड में कुल 26 लाख रुपये की राशि दान देने का ऐलान किया।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए '' में 11 लाख रुपये देने का वादा किया है। इसके साथ ही उन्होंने 10 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष और 5 लाख रुपये आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का भी फैसला किया है।गोपीचंन ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को बताया, 'कोविड-19 से लड़ने के लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार को अपनी ओर से छोटा सा सहयोग कर रहा हूं।' ऑल इंग्लैंड चैंपियन इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'हमारे देश में बहुत विविधता है और तमाम चुनौतियों के बावजूद, केंद्र और राज्य सरकारें शानदार काम कर रही हैं।'भारत को दो ओलिंपिक पदक दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच ने कहा, 'हम सभी को अपनी ओर से मदद करनी चाहिए।' उन्होंने लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, 'घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।'गोपीचंद ने कहा, 'हमारी अर्थव्यवस्था को भी झटका लगेगा। हमें जब भी मौका मिले मदद करनी चाहिए। साथ मिलकर हम यह जंग जीत सकते हैं।इससे पहले रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु ने भी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 लाख रुपये देने का फैसला किया था। इससे पहले साइना नेहवाल के परिवार ने भी पीएम केयर्स फंड में एक लाक रुपये का दान दिया था। दिग्गज शटलर और ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना के पिता ने टि्वटर पर इसकी जानकारी दी थी।

सीएसके और मुंबई इंडियंस के मुकाबलों में मलिंगा पर भारी पड़ते है धोनी: स्टायरिस April 05, 2020 at 10:20PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्रतिद्वंद्विता में खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर एमएस धोनी और आखिरी ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लथिस मलिंगा के बीच मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान भारी पड़ते है। चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के 10 सत्र में भाग लिया है जिसमें से टीम आठ बार फाइनल में पहुंची है जबकि मुंबई की टीम 12 सीजन में से पांच बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। फाइनल में मुंबई का प्रदर्शन हालांकि अच्छा रहा है जिसने इस खिताब को चार बार जीता है। स्टायरिश ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, ‘यह निरंतरता से जुड़ा है, सीएसके का प्रदर्शन नॉकआउट मैचों में शानदार रहा है। आईपीएल से उम्मीद होती है कि वह भारतीय टीम के लिए खिलाड़ी तैयार करें और इस मामले में सीएसके ने सबसे ज्यादा नवोदित खिलाड़ियों को तैयार किया है। टीम की कोशिश नए खिलाड़ियों को तैयार करने की रहती है।’ उन्होंने कहा, ‘आखिरी ओवरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ यह मैच के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के बारे में है। धोनी और मलिंगा के मुकाबले में चेन्नै की टीम के कप्तान भारी पड़े हैं।’ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने का मानना है कि आईपीएल में चेन्नै की टीम सबसे निरंतर रही है लेकिन बाद के वर्षों में मुंबई इंडियंस उन पर भरी पड़ी है। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने चार बार आईपीएल के खिताब को हासिल किया है जबकि चेन्नै तीन बार चैंपियन रही है। मांजरेकर ने कहा, ‘जब हम जीतने की प्रतिशत को देखते हैं, जोकि टीमों की सफलता को मापने का अच्छा तरीका है तो यह रेकॉर्ड चेन्नई के पक्ष में है। बाद के वर्षों में हालांकि मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की और ज्यादा मुकाबलों में जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, ‘मुंबई इंडियंस ने चार बार चैंपियन बनी है जबकि सीएसके ने तीन बार खिताब जीता है। मुंबई की टीम हालांकि दो सत्र अधिक खेली है (चेन्नै को दो सीजन के लिए बैन किया गया था)। मांजरेकर ने कहा, 'जब आप रेकॉर्ड पर गौर करते हैं, तो मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम के रूप में उभर रही है, जो पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई को चुनौती दे रही है, वे वास्तव में चेन्नै की तुलना में बेहतर टीम रही है।’ मांजरेकर ने कहा, ‘जब मुंबई की टीम फाइनल में पहुंचती है जो उनके जीतने का अधिक मौका रहता है। अगर आप पूरे आईपीएल को देखेगें तो चेन्नै को सबसे सफल टीम कहा जा सकता है लेकिन अब मुंबई का रेकार्ड बेहतर हो रहा है।’

चेन्नै सुपर किंग्स पर है मुंबई का पलड़ा भारी: संजय मांजरेकर April 05, 2020 at 10:28PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर को लगता है कि मुबई इंडियंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया संस्करणों में लंबा सफर तय किया है। उनका मानना है कि अगर टूर्नमेंट के इतिहास को देखें तो के मुकाबले का पलड़ा भारी नजर आता है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब चार बार- 2013, 2015, 2017, 2019 में जीता है। इन चार में से तीन बार उसने फाइनल में चेन्नै सुपर किंग्स को और एक बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट (2017) को हराया है। मांजरेकर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, 'आईपीएल 12 साल से चल रहा है और हम अगर हम जीत का औसत देखें, चेन्नै सुपर किंग्स काफी ऊपर नजर आती है लेकिन मुंबई इंडियंस के खेल में भी इजाफा नजर आता है। वह टाइटल भी जीत रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मुंबई ने चार बार आईपीएल जीता है और चेन्नै ने तीन बार लेकिन चेन्नै ने दो सीजन कम खेले हैं। जब आप इसे देखते हैं तो मुंबई ने लंबा सफर तय किया है और वह बीते कुछ वर्षो से चेन्नै के लिए चुनौती पेश कर रही है, वह चेन्नै के मुकाबले बेहतर टीम रही है।' कॉमेंटेटर से क्रिकेटर बने मांजरेकर का मानना है कि मुंबई की टीम की ट्रोफी जीतने की संभावना येलो ब्रिगेड से ज्यादा है। उन्होंने कहा, 'मुंबई की टीम जब फाइनल में पहुंचती है तो उसे जीतती है। चेन्नै के साथ ऐसा नहीं है।' मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच मुकाबला 29 मार्च को होना था जिसे कोरोना वायरस महामारी के चलते फिलहाल 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। महामारी का असर जिस तरह फैल रहा है उसे देखकर इसके आयोजन की संभावना काफी कम नजर आ रही है।

लॉकडाउन: यूसुफ पठान ने बताया- क्या है अनमोल April 05, 2020 at 10:21PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है और ऐसे में इन दिनों सभी को अपना वक्त घर में ही बिताना पड़ा रहा है। भारतीय क्रिकेटर भी इन दिनों घर पर हैं और तमाम सिलेब्रिटीज की तरह वे भी इन दिनों इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हाल ही में यूसुफ ने अपने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आराम से सो रहे हैं और उनका बेटा प्यार से उनका माथा दबा रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में राजी फिल्म का गाना बज रहा है। इस वीडियो को यूसुफ ने कैप्शन दिया है, 'पिता का बेटे के प्रति प्यार से बड़ा कोई भी प्यार नहीं है।' इसके साथ उन्होंने कोरोना से सुरक्षा बनाए रखने के लिए घर में रहने की बात भी याद दिलाई है। यूसुफ ने यहां स्टे होम स्टे सेफ हैश टैग का यूज किया है। इससे पहले उन्होंने एक घोड़े के साथ खिंचाई अपनी पुरानी तस्वीर भी इसी हैशटैग के साथ शेयर की थी। इस तस्वीर में उन्होंने लिखा, 'उन दिनों को याद कर रहा हूं।' पठान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इस बार वह आईपीएल 2020 के लिए भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। इससे पहले पठान कई सालों तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं।

कोविड-19 विजेंदर को साल के आखिर में फिर से रिंग में लौटने की उम्मीद April 05, 2020 at 09:32PM

नई दिल्लीभारत के पेशेवर मुक्केबाज को के कारण अपनी सारी योजनाएं रद्द करनी पड़ीं लेकिन उन्हें साल के अंतिम छह महीनों में रिंग में उतरने और अपना पेशेवर करियर फिर शुरू करने की उम्मीद है। विजेंदर अभी सर्किट में अजेय है और उन्होंने अपने सभी 12 मुकाबले जीते हैं। उनका अमेरिका के बाब आरुम के टॉप रैंक प्रमोशन्स के साथ अनुबंध है। अमेरिका भी अभी इस घातक महामारी की चपेट में है जिससे वहां लगभग 10,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलिंपिक पदक विजेता 34 वर्षीय विजेंदर ने कहा, ‘मुझे मई में मुकाबले में उतरना था लेकिन वर्तमान स्थिति देखते हुए उसे रद्द कर दिया गया है। मुझे हालांकि उम्मीद हैं कि चीजों में सुधार होगा और साल के आखिर में मुझे मुकाबले में उतरने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि ऐसा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मुझे नुकसान हुआ है लेकिन कुछ नहीं किया जा सकता है। ऐसे में शांतचित रहने और चीजों के सामान्य होने का इंतजार करना ही उचित है।’ विजेंदर ने कहा कि वह सुरक्षित रहकर दिल्ली में अपने आवास पर लगातार अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे घर में सब कुछ है और मुझे बाहर जाने की जरूरत नहीं है। मैं खुद ही अभ्यास करता हूं जो कि असामान्य नहीं है क्योंकि मुझे तभी ट्रेनर का साथ तभी मिलता है जब मैं इंग्लैंड में होता हूं।’ विजेंदर के ट्रेनर मैनचेस्टर के ली बीयर्ड है जिन्हें मुकाबले से कुछ दिन पहले उनसे जुड़ना था। इस मुक्केबाज ने कहा, ‘मुकाबला जब भी शुरू होगा मैं उसके लिये खुद को तैयार रखना चाहता हूं। मैं घर पर तैयारियां कर रहा हूं क्योंकि आप किसी भी तरह से बाहर नहीं निकल सकते हैं।’

पूर्व अंडर-12 चैम्पियन चहल फिर शतरंज खेलते नजर आए, कहा- इस खेल ने मुझे क्रिकेट में संयम रखना सिखाया April 05, 2020 at 09:38PM

शतरंज चैम्पियन से क्रिकटर बने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल लॉकडाउन के दौरान फिर से चेस खेलते नजर आए हैं। उन्होंने रविवार को चेस.कॉम के ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। गेम से पहले उन्होंने ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता और अंतरराष्ट्रीय मास्टर राकेश कुलकर्णी से बातचीत की। चहल ने कहा कि शतरंज ने उन्हें क्रिकेट के कठीन समय में धीरज रखना सिखाया है। दरअसल, कोरोनावायरस के कारण भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान खेल जगत के कई दिग्गज घर में प्रैक्टिस कर रहे हैं या फिर सोशल मीडिया पर चैटिंग के साथ ऑनलाइन गेमिंग खेल रहे हैं।

चहल ने कहा, ‘‘शतरंज ने मुझे संयम रखना सिखाया है। जिस तरह टेस्ट मैच में किसी दिन आपको अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद विकेट नहीं मिलता। लेकिन आप अगले दिन जब फ्रैश मूड में मैदान पर उतरते हैं, तब आपको संयम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इस मामले में शतरंज ने मेरी काफी मदद की है। मैं संयम रखते हुए गेंदबाजी करता हूं और बल्लेबाज को आउट कर देता हूं।’’

आईपीएल में बेंगलुरु के लिए खेलेंगे चहल
उन्होंने चैटिंग के दौरान क्रिकेट को शतरंज से ज्यादा रोमांचक बताया। चहल ने कहा, ‘‘एक समय मुझे शतरंज और क्रिकेट में से किसी को चुनना था। इस बारे में पिता ने मुझसे कहा कि यह मेरी मर्जी है कि मैं किसे चुनता हूं। मुझे क्रिकेट ज्यादा पसंद है, इसलिए मैंने इसे चुना।’’ चहल ने अब तक 52 वनडे में 91 और 42 टी-20 में 55 विकेट हासिल किए हैं। वे आईपीएल में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगे। चहल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न को अपना आदर्श बताया।

कोरोनावायरस को लेकर चहल ने अपील की, ‘‘आपसे निवेदन की घर पर ही रहें। यह मौका आपके पास हीरो बनने का है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सभी को एकजुट होना है। आपके पास लॉकडाउन का यह समय नई चीजें सीखने का है। आप अच्छा पढ़ सकते हो, डांस सीख सकते हो और खाना बनाने की कला भी जान सकते हो।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। -फाइल फोटो

WC के लिए कमिंस को 15.5 करोड़ का घाटा मंजूर April 05, 2020 at 09:10PM

मेलबर्नकोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर के अन्य खेलों की तरह क्रिकेट टूर्नमेंटों पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बजाए T20 वर्ल्ड कप के आयोजन को अपनी प्राथमिकता में रखा है। कमिन्स की दिली इच्छा है कि इस साल के आखिर में उनका देश इस टूर्नमेंट की मेजबानी करे। कमिन्स आईपीएल में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं। पिछली नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 15.50 करोड़ रुपये की मोटी कीमत देकर खरीदा था। कमिन्स ने 'ऑस्ट्रेलियन असोसिएटेड प्रेस' से कहा, 'पिछले दो तीन वर्षों में हमने टी20 विश्व कप को लेकर बात की है। विश्व कप (वनडे) 2015 मेरे करियर में विशेष महत्व रखता है, जबकि मैं फाइनल में भी नहीं खेला था। मैं चाहता हूं कि इस टूर्नमेंट (T20 वर्ल्ड कप) का आयोजन हो।' उन्होंने कहा, 'यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल का संभवत: सबसे बड़ा टूर्नमेंट है। मैं चाहता हूं कि सब कुछ सही हो जाए और इस टूर्नमेंट का आयोजन हो। अगर मैं सच में लालची होता तो मुझे आईपीएल का आयोजन भी अच्छा लगेगा।' आईपीएल के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई। उसे अभी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था लेकिन कोरोना वायरस के विश्व स्तर पर लगातार बढ़ने के कारण इस धनाढ्य लीग के फिलहाल आयोजन की संभावना नहीं है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सुझाव दिया था कि आईपीएल से क्रिकेट सत्र की शुरुआत होनी चाहिए। टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है।

पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को दिया भोजन, युवराज ने शेयर किया भावुक विडियो April 05, 2020 at 08:31PM

नई दिल्ली सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वायरल विडियो शेयर किया है। इस विडियो में पुलिसकर्मी 'अपना खान एक जरूरतमंद' के साथ शेयर कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने इसके साथ कैप्शन दिया, 'पुलिसकर्मियों की ओर से मानवता का यह कदम दिल जीतने वाला है।' इसके साथ ही उन्होंने ट्रेंड हो रहे हैशटैग "#StayHomeStaySafe" और "#BeKind" भी साझा किए। तीन मिनट 30 सेकंड लंबे विडियो में पुलिसकर्मियों का ग्रुप एक आदमी को अपने हिस्से का खाना खिला रहे हैं। भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। कई क्रिकेटर इस दौरान कोविड-19 महामारी से जंग में लड़ने के लिए मदद कर रहे हैं। युवराज सिंह उन 40 खिलाड़ियों में शामिल थे जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की थी। इससे पहले, युवराज सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन के लिए मदद की अपील करने के कारण टिवटर पर लोगों के निशाने पर आ गए थे। इसे भी पढ़ें- युवराज और हरभजन सिंह ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद कर रहे अफरीदी के फाउंडेशन की मदद करने की अपील की थी। अफरीदी ने जहां उनका शुक्रिया अदा किया था वहीं भारत पर टि्वटर यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना की थी। युवराज ने इसके बाद सोशल मीडिया पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था- 'मुझे समझ नहीं आता कि कैसे किसी की मदद के संदेश को गलत अर्थों में लिया जा सकता है। उस संदेश के जरिए दोनों देशों के लोगों को मदद पहुंचाने की अपील करना ही मेरा मकसद था। मेरी भावना किसी की भावनाओं को दुखाना नहीं था। मैं भारतीय हूं और हमेशा रहूंगा और साथ ही मानवता के लिए भी खड़ा रहूंगा।