Saturday, April 3, 2021

IPL में कैचों की सेंचुरी लगाने वाले इकलौते फील्डर हैं रैना, जानें किस नंबर पर हैं विराट April 03, 2021 at 07:23PM



इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से होना है। इस टी20 लीग में फील्डर्स का रोल बेहद अहम होता है जो शानदार कैच लपककर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले 4 बेहतरीन फील्डर्स के बारे में...


IPL 2021 : आईपीएल में कैचों का शतक जड़ने वाले इकलौते फील्डर हैं सुरेश रैना, जानें किस नंबर पर हैं रोहित और विराट


टॉप पर सुरेश रैना
टॉप पर सुरेश रैना

आईपीएल के 13 साल के इतिहास में सबसे अधिक कैच लपकने के मामले में चेन्नै सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना टॉप पर हैं। रैना ने 192 पारियों में अब तक 102 कैच पकड़े हैं। इस टी20 लीग में कैचों का शतक लगाने वाले रैना एकमात्र खिलाड़ी हैं।



पोलार्ड जैसा कोई नहीं!
पोलार्ड जैसा कोई नहीं!

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने कई बार बेहतरीन कैच लपककर सबको चौंकाया है। पोलार्ड ने आईपीएल की 164 पारियों में कुल 90 कैच किए हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले पोलार्ड अधिकतर समय फील्डिंग लॉन्ग और लॉन्ग ऑफ पर करते हैं।



रोहित लपक चुके हैं 89 कैच
रोहित लपक चुके हैं 89 कैच

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सबसे अधिक कैच लपकने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 200 मैचों में 89 कैच लपके हैं।



'सुपरमैन' एबी डिविलियर्स
'सुपरमैन' एबी डिविलियर्स

आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने 122 पारियों में 83 कैच किए हैं। डिविलियर्स आरसीबी की ओर से लंबे समय से खेल रहे हैं। इससे पहले वह दिल्ली टीम की ओर से भी खेल चुके हैं।



5वें नंबर पर विराट कोहली
5वें नंबर पर विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक कैच लपकने वाले फील्डर्स की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। आरसीबी के कप्तान कोहली ने 190 पारियों में 76 कैच किए हैं। विराट साल 2013 से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी टीम खिताब नहीं जीत सकी है।



RCB के देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना पॉजिटिव:IPL से पहले संक्रमित पाए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी; DC के अक्षर और KKR के नीतीश समेत 20 लोग पॉजिटिव आ चुके April 03, 2021 at 07:07PM

आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल को हुआ कोराना, आइसोलेशन में गए April 03, 2021 at 06:00PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन (IPL 2021) पर कोरोनावायरस का साया मंडारने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal COVID-19 Positive) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद देवदत्त पडिक्कल क्वारंटीन में चले गए हैं। आरसीबी को पहला मैच 9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। सूत्रों के मुताबिक पडिक्कल के मुंबई के खिलाफ मैच से पहले फिट होने की उम्मीद की जा रही है। पडिक्कल आरसीबी के बड़े खिलाड़ी हैं। इससे पहले शनिवार को अक्षर पटेल (Axar Patel COVID-19 Positive) के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई। आईपीएल से पहले कोरोना से संक्रमित होने वाले देवदत्त पडिक्कल तीसरे खिलाड़ी हैं। शानदार फॉर्म में हैं पडिक्कल पडिक्कल ने आईपीएल 2020 में शानदार फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने 15 आईपीएल मैचों में 31.53 की औसत से कुल 473 रन बनाए थे। कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त ने हाल में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली टी ट्रोफी में 6 मैचों में कुल 218 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 43 से अधिक का था। विजय हजारे ट्रोफी में पडिक्कल ने 147 की औसत से सात मैचों में 737 रन जुटाए थे। बीसीसीआई द्वारा लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल रिकवरी के अनुसार, अक्षर अब 10 दिन तक मैदान से दूर रहेंगे और इसका मतलब है कि वह 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल सकते।

धोनी से तुलना पर संजू सैमसन का बड़ा बयान, बोले-माही जैसा कोई नहीं बन सकता April 03, 2021 at 05:20PM

नई दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals) की कमान संभालने जा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसा कोई हो सकता है। संजू ने ये बात धोनी के साथ खुद की तुलना पर कही। 26 वर्षीय संजू एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। संजू को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। ये पहला मौका नहीं है जब संजू की तुलना धोनी से की जा रही है बल्कि इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। संजू ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली थी। (IPL 2021) से पहले संजू ने राजस्थान रॉयल्स की वेबसाइट पर कहा, ' मुझे नहीं लगता कि कोई एमएस धोनी की जगह ले सकता है। मैं खुद के जैसा रहना पसंद करूंगा। संजू सैमसन काफी होगा।' 'कप्तानी के बारे में सोचा नहीं था' केरल में जन्में संजू लंबे समय से राजस्थान के साथ जुड़े हुए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी टीम की कप्तानी के बारे में नहीं सोचा था। आईपीएल 13 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) थे जिन्हें फ्रैंचाइजी ने आईपीएल 2021 नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। बकौल संजू, 'ईमानदारी से कहूं तो पिछले साल तक मैंने कई भी रॉयल्स की कप्तानी के बारे में सोचा था।' आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई में करेगी। आईपीएल में 2 शतक हैं संजू के नाम संजू ने आईपीएल में अब तक 107 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 2584 रन निकले हैं। इस दौरान सैमसन का बेस्ट स्कोर नाबाद 102 रन रहा है। सैमसन ने आईपीएल में 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

कोरोना टेस्ट निगेटिव आया तो भांगड़ा करने लगा ये खिलाड़ी, फ्रैंचाइजी ने शेयर किया वीडियो April 03, 2021 at 04:36PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें (IPL 14) एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से देश के 6 अलग अलग शहरों में होना है। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम (Kolkata Knight Riders) अपने अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ करेगी। केकेआर के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) 22 मार्च को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और वह आईपीएल में खेलने को पूरी तरह तैयार हैं। केकेआर (KKR) ने इस बार अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को अपने साथ जोड़ा है। भज्जी का क्वारंटीन पीरियड खत्म बीसीसीआई (BCCI) के अनिवार्य 7 दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद हरभजन शनिवार को केकेआर के बायोबबल (bio-bubble) में प्रवेश कर गए। केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हरभजन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भज्जी होटल के कमरे से बाहर आकर फेमस पंजाबी सॉन्ग पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में हरभजन जब होटल के कमरे से बाहर निकल रहे होते हैं तो उनसे इसकी वजह पूछी जाती है, इसपर हरभजन कहते हैं कि उनकी उनका रिजल्ट आ चुका है और वह प्रैक्टिस के लिए जा रहे हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बजने लगता है और भज्जी भांगड़ा करते हुए आगे की ओर बढ़ने लगते हैं। केकेआर की टीम इस प्रकार है (KKR Squad for IPL 2021) : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, गुरकीरत सिंह मान, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी , वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

क्या IPL बन सकती है दुनिया की सबसे बड़ी लीग:1 मैच से मिलने वाला रेवेन्यू NBA और MLB से भी आगे, अब टीमें और शहर बढ़ाने की जरूरत April 03, 2021 at 03:52PM

ग्राफिक्स में देखिए IPL में 8 टीमों का सफर:रोहित और धोनी के नाम 13 में से 8 खिताब; लीग के टॉप स्कोरर विराट अब भी खाली हाथ April 03, 2021 at 02:30PM

पंत के मुरीद हुए गांगुली:BCCI अध्यक्ष बोले- ऋषभ एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी, शार्दूल भी फाइटर प्लेयर; विराट-रोहित को बल्लेबाजी करते देखना पसंद April 03, 2021 at 02:27AM

अब विराट और रोहित नहीं, इस खिलाड़ी के कायल हैं सौरभ गांगुली, खुलकर की तारीफ April 03, 2021 at 12:39AM

नई दिल्लीऋषभ पंत के खेल से ‘प्रभावित’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज ‘एक मैच विजेता खिलाड़ी है’। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखना पसंद है। गांगुली ने ऑनलाइन ‘ट्यूटोरियल ऐप क्लासप्लस’ द्वारा आयोजित एक सत्र के दौरान कहा, ‘(देश में) कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मुझे लगता है कि यह नहीं बताना चाहिये कि मेरा पसंदीदा खिलाड़ी कौन है। मेरे लिए सभी पसंदीदा हैं लेकिन मैं कोहली के खेल का लुत्फ उठाता हूं, मैं रोहित शर्मा के खेल का आनंद लेता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ऋषभ पंत से प्रभावित हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक पूर्ण मैच विजेता हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शानदार हैं। मुझे शारदुल ठाकुर बहुत पसंद हैं क्योंकि उसमें हिम्मत और जूझारूपन है।’ गांगुली ने कहा, ‘भारत में क्रिकेट में अपार प्रतिभा है। जब (सुनील) गावसकर थे, तो लोग सोचते थे कि उनके बाद क्या होगा, तब सचिन (तेंडुलकर), (राहुल) द्रविड़, अनिल कुंबले आए थे। जब तेंडुलकर, द्रविड़ खेल को अलविदा कहा तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने टीम को संभाला।’ गांगुली को पहली बार भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के 1992 के दौरे के लिए चुना गया था लेकिन तब उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के उस दौरे को याद करते हुए कहा कि वहां का अनुभव और उसके बाद की कड़ी मेहनत ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाया। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद के लिए 1992 की सीरीज को असफल मानता हूं। सच कहूं तो मुझे खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले और मैं ऑस्ट्रेलिया के दौरे से वापस आया, लेकिन मैं युवा था। उस (सीरीज) ने वास्तव में मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मानसिक रूप से मजबूत होकर वापस आया। मैं उस समय उतना फिट नहीं था, मैं समझ गया था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्या है। मैंने न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी दबाव को संभालने के लिए तीन-चार साल के लिए खुद को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया।’ इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे की 1992 की सीरीज ने वास्तव में मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की। जब मैं 1996 में इंग्लैंड गया, तो मैं बहुत मजबूत था। मुझे पता था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन बनाने के लिए क्या करना होता है।’ सीने में दर्द की शिकायत के बाद जनवरी में कोलकाता के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के दो दौर से गुजरने वाले गांगुली ने कहा कि वह अब स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बिल्कुल फिट और स्वस्थ हूं और काम पर वापस लौट आया हूं। मैं पहले जो काम करता था अब फिर से वह सब कर रहा हूं।’

क्या 'गंभीर युग' में लौट पाएगी KKR, जानें टीम की मजबूती, कमजोरी और X फैक्टर April 03, 2021 at 01:30AM

नई दिल्लीगौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जाने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आयी, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार की चैंपियन टीम नौ अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नमेंट में सही संयोजन तैयार करके खोया जादू हासिल करने की कोशिश करेगी। यूएई में खेले गए पिछले टूर्नमेंट में सलामी जोड़ी से लेकर मध्यक्रम और फिनिशर तक केकेआर की टीम जूझती हुई नजर आयी। टूर्नमेंट के बीच में कप्तान भी बदला गया लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा। वेस्टइंडीज के दो स्टार खिलाड़ियों आंद्रे रसल और सुनील नारायण के नहीं चल पाने के कारण केकेआर गंभीर युग के बाद लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहा था। केकेआर को इस सत्र का अभियान 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में शुरू करना है और टीम पिछली कमजोरियों से सबक लेकर नए सिरे से शुरुआत करने के लिए प्रतिबद्ध होगी। सबसे खास बातइयोन मोर्गन पहली बार पूरे टूर्नमेंट के लिए केकेआर की कप्तानी संभालेंगे। इस तरह से उसके पास सीमित ओवरों की क्रिकेट का सफल कप्तान होगा। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान ने पिछले साल टूर्नमेंट के बीच में कमान संभाली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने स्वयं अच्छा प्रदर्शन किया था तथा 14 पारियों में 418 रन बनाए थे। उन्होंने डेथ ओवरों में लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का भी खुलकर प्रदर्शन किया तथा सर्वाधिक 24 छक्के लगाए थे। X फैक्टरकेकेआर ने निराशाजनक परिणाम के बावजूद अपने 17 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा लेकिन इस बार कुछ अच्छे खिलाड़ी भी टीम से जोड़े हैं। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और बेन कटिंग के आने से उन्हें नारायण और रसेल के अच्छे बैकअप मिल गए हैं। दूसरी ओर, टीम में भज्जी हैं और वह चेन्नै में खेल चुके हैं तो उसका टीम को लाभ मिलेगा। मजबूतीकेकेआर के पास प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छा युवा तेज गेंदबाज है लेकिन एक बार फिर से निगाहें ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार पैट कमिंस पर टिकी रहेंगी। उनका साथ देने के लिए टीम में लॉकी फर्ग्यूसन हैं। कमजोरीकेकेआर की कमजोरी उसका स्पिन विभाग है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पिछले साल पांच मैचों में केवल एक विकेट हासिल कर पाए थे। गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 की उसकी खिताबी जीत के नायक रहे नारायण भी नहीं चल पा रहे हैं। पिछले साल नारायण को संदिग्ध एक्शन के लिए चेतावनी मिली थी जिसके कारण वह चार मैच नहीं खेल पाए थे। एक अन्य रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने नारायण की अनुपस्थिति में जिम्मेदारी संभालकर 17 विकेट लिए थे, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। शाकिब और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी दिल्ली और चेन्नई के धीमे विकेटों पर अवसरों का पूरा लाभ उठाना चाहेंगे। गिल और डीके पर निगाहें दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़कर अपने खेल पर ध्यान देने का निर्णय किया था और वह 2020 की भरपायी 2021 में पूरी करना चाहेंगे। केकेआर को शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की आवश्यकता होगी। गिल ने पिछली बार शुरू में काफी गेंदें बर्बाद की थी जिससे मध्यक्रम पर दबाव बना था। मोर्गन की अगुवाई वाली टीम को शुरू में ही अच्छा संयोजन तैयार करना होगा, क्योंकि पिछली बार टीम ऐसा करने में असफल रही थी। केकेआर की टीम इस प्रकार है : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी , वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

नीतीश राणा और अक्षर पटेल सहित IPL से जुड़े 19 लोग हुए अब तक कोरोना के शिकार April 03, 2021 at 01:00AM

नई दिल्लीदुनिया की सबसे बड़ी लीग 'इंडियन प्रीमियर लीग' (IPL) को उस वक्त जोर का झटका लगा, जब वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारियों और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े 6 सदस्य के इस घातक वायरस से पॉजीटिव पाए गए। यह तो रही स्टाफी की बात। इसके अलावा पहला कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा (अब नेगेटिव) पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि अब दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और चेन्नई सुपर किंग्स का एक सदस्य (कॉन्टेंट टीम का) महमारी की चपेट में आ गया है। इस तरह लीग से जुड़े 19 लोग अब तक महामारी के शिकार हुए हैं। टूर्नमेंट के शुरू होने से पहले फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नमेंट शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा। टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोविड-19 पॉजिटिव (Axar Patel COVID-19 Positive) पाए गए। इससे पहले चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल () से बाहर होना पड़ा था। दूसरी ओर, CSK मैनेजमेंट ने एक खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव होने की बात क्रिकबज से स्वीकार की है। हालांकि, नाम सामने नहीं आया है। अगर मुंबई में स्थिति हुई कंट्रोल से बाहर तो...मुंबई में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दिखने को मिला है। इसका असर वानखेड़े स्टेडियम के कर्मचारियों और प्रतियोगिता प्रबंधन से जुड़े लोगों में देखा गया। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को 10 से 25 अप्रैल के बीच इस शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के आयोजन की उम्मीद है। कोरोना वायरस की स्थिति यदि नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो फिर इंदौर और हैदराबाद को आईपीएल के ‘स्टैंड बाई’ स्थान के रूप में रखा गया है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन की स्थितिमुंबई को इस धनाढ्य लीग के 10 मैचों की मेजबानी करनी है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 47000 मामले दर्ज किए गए और वहां संभावित लॉकडाउन की स्थिति नजर आ रही है। इसके अलावा आयोजक वानखेड़े स्टेडियम के कर्मचारियों के कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने से भी चिंतित हैं। यही नहीं प्रतियोगिता प्रबंधन दल के छह सदस्यों का परीक्षण भी पॉजीटिव आया है और उन्हें भी क्वारंटीन पर भेज दिया गया है। दूसरे स्टाफ की तैयारियों में लगा एमसीएमुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जहां तक मैदानकर्मियों की बात है तो कल तब आठ पॉजीटिव मामले थे। आज दो अन्य मामले पॉजीटिव पाए गए। इससे इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गयी। सभी को घर भेज दिया गया है और वे अलग थलग रह रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने तैयारियों के लिए कांदिवली से मुंबई क्रिकेट संघ के दूसरे मैदानकर्मियों को ला रहे हैं। इसके अलावा बीसीसीआई के प्रतियोगिता प्रबंधन के छह से सात कर्मचारियों का परीक्षण पॉजीटिव आया है।’ बोर्ड चिंतितइस बारे में जब बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बोर्ड स्थिति से चिंतित है। बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘देखिए, यदि लॉकडाउन होता है तो टीमें जैव सुरक्षित वातावरण में हैं और वैसे भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है। इसलिए हमें अब भी मुंबई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल मैचों के आयोजन की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यदि स्थिति आपे से बाहर चली आ जाती है तो हैदराबाद और इंदौर को स्टैंड बाई रखा गया है।’ यह है राहत की बातमुंबई में अभी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें हैं लेकिन इनमें कोई भी टीम वानखेड़े नहीं गयी। अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ब्रेबोर्न स्टेडियम और बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स मैदान पर अभ्यास कर रही हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई रवाना होने से पहले नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में अभ्यास किया था।’ (पीटीआई के इनपुट के साथ)

IPL पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा:वानखेडे़ स्टेडियम स्टाफ के 10 लोग और 6 इवेंट मैनेजर कोरोना पॉजिटिव; धोनी की CSK समेत 5 टीमें मुंबई में कर रही हैं प्रैक्टिस April 03, 2021 at 12:45AM

रोहित ने वॉर्नर को किया ट्रोल, पूछा-क्यों टिकटॉक की कमी खल रही है April 03, 2021 at 12:18AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से चेन्नै में जुड़ गए हैं। वॉर्नर बीसीसीआई (BCCI) के एसओपी के मुताबिक 7 दिन होटल रूम में क्वारंटीन में समय गुजार रहे हैं। क्वारंटीन में वॉर्नर बोर हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने फैंस से सुझाव मांगे हैं कि वह इस दौरान क्या कर सकते हैं। वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन लिखा है, 'मैं इंडिया आ चुका हूं और जाने को तैयार हूं। लेकिन मेरे साथ एक समस्या है। क्वारंटीन में अगले कुछ दिन मैं क्या कर सकता हूं, इसके लिए मुझे कुछ आइडिया की जरूरत है। कृप्या मुझे कुछ आइडिया दें प्लीज नीचे कमेंट करके बताएं।' वॉनर्र के इंस्टाग्राम पोस्ट पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मजेदार जवाब दिया है। रोहित ने लिखा, ' टिकटॉक की कमी खल रही होगी ना।' वॉर्नर ने पिछले साल लॉकडाउन में वॉर्नर ने टॉकटॉक पर कई वीडियो बनाए थे जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। वॉर्नर अच्छी तरह जानते हैं कि भारत में टिकटॉक पूरी तरह बैन है। आईपीएल में 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं वॉर्नर आईपीएल में वॉर्नर विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने 142 आईपीएल मैचों में 42.71 की औसत से 5, 254 रन बनाए हैं जिसमें 48 अर्धशतक शामिल हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: (IPL 2021 Sunrisers Hyderabad Squad)- डेविड वॉर्नर (कप्तान) , केन विलियम्सन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान और केदार जाधव।

IPL से पहले दिल्ली कैपिटल्स को झटका:ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इससे पहले KKR के नीतीश राणा भी संक्रमित हुए थे April 02, 2021 at 11:33PM

तो अब OCI भी होंगे भारतीय टीम में?:प्रवासी भारतीयों को टीम में शामिल करना चाहते हैं फुटबॉल कोच स्टिमैक, कहा- भारतीय फुटबॉल की मजबूती के लिए उठाना होगा यह कदम April 02, 2021 at 11:33PM

दिल्ली कैपिटल्स को डबल झटका, कोरोना की चपेट में अक्षर पटेल April 02, 2021 at 10:51PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नमेंट शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोविड-19 पॉजिटिव () पाए गए हैं। इससे पहले चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल से बाहर होना पड़ा था। एएनआई ने दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों के हवाले से बताया, दुर्भाग्यवश, अक्षर पॉजिटिव पाए गए हैं। वह इस समय आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

बौद्ध भिक्षु के बाद धोनी का नया अवतार, इस बार 2005 के 'माही' से मिले एमएस धोनी April 02, 2021 at 09:53PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2011 Final) जीता था। टीम इंडिया ने 28 साल के सूखे को खत्म कर 2 अप्रैल को फाइनल में श्रीलंका को हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी। खिताबी मुकाबले में धोनी का छक्का आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद है जिसने भारत को यादगार जीत दिलाई थी। भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने की 10वीं सालगिरह के मौके पर सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक विज्ञापन में 2005 और 2021 के धोनी को दिखाया गया है। यानी धोनी डबल रोल में हैं। एक ओर धोनी 2005 की तरह लंबे बालों में हैं तो दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को वर्तमान लुक में दिखाया गया है। इस बातचीत में 2021 के धोनी को 2005 के धोनी की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है। रांची के राजकुमार धोनी ने साल 2004 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। इंटरनैशनल स्तर पर धोनी ने शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन बनाकर खूब वाहवाही लूटी। ये धोनी का सिर्फ 5वां वनडे था। नंबर तीन पर उतरकर धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद रहते हुए 183 रन की पारी खेली। धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की पारी को बताया फेवरेट विज्ञापन में जब 2005 के धोनी 2021 के धोनी से पूछते हैं कि आपकी फेवरेट इनिंग कौन सी है। इसपर वर्तमान समय के धोनी वर्ल्ड कप फाइनल को बताते हैं जो उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में खेली थी। धोनी ने कहा कि उस मैच को फिनिश करने का मजा ही कुछ और था। फाइनल में धोनी पांचवें नंबर पर उतरकर नाबाद 91 रन की पारी खेली थी। इससे पहले टूर्नमेंट में वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते आ रहे थे। खिताबी मुकाबले में धोनी ने युवराज सिंह से पहले खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट किया और उनका ये फॉर्मूला कामयाब रहा। बौद्ध भिक्षु के अवतार में भी दिख चुके हैं धोनी इससे पहले धोनी को बौद्ध भिक्षु के अवतार में विज्ञापन में देखा गया था। धोनी उसमें सिर मुंडवाए बौद्ध भिक्षुओं जैसे कपड़े पहने हुए नजर आए थे। धोनी इस समय आईपीएल 14 (IPL 14) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 'माही' आईपीएल (Indian Premier League) में चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।

उमेश के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल क्यों होगा वर्ल्ड कप जीतने जैसा, जानें April 02, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि वह अगले दो से तीन साल तक खेल सकते हैं और साथ ही वह जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व में मैच विजेता प्रदर्शन करना चाहते हैं। उमेश ने अपने करियर में अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं। वह ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उमेश की प्रतिस्पर्धा के कारण अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं रही जो कि मोहम्मद सिराज के आने से अधिक कड़ी हो गई है। उमेश ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'मैं अभी 33 साल का हूं और मैं जानता हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा अगले दो या तीन साल तक अपने शरीर को खेल के लायक फिट रख सकता हूं। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ी भी आ रहे हैं। यह अच्छा है क्योंकि आखिर में इससे टीम को ही लाभ होता है। जब आपके पास चार या पांच टेस्ट मैच के दौरे में पांच या छह तेज गेंदबाज होते हैं तो आप दबाव और कार्यभार कम करने के लिये उनमें से प्रत्येक को दो मैचों में खिला सकते हो। इससे इन गेंदबाजों को लंबे समय तक बनाये रखने में मदद मिलेगी।' उमेश ने भगवान को कहा शुक्रिया उमेश ने कहा, 'जहां तक मेरे करियर का सवाल है तो ईश्वर का आभार है कि मैं चोटों के कारण बहुत अधिक परेशान नहीं रहा। एक तेज गेंदबाज के रूप में यह संतोषजनक है क्योंकि एक बार जब तेज गेंदबाज चोटिल होना शुरू होता है तो वह संघर्ष करने लग जाता है और इससे उसका करियर घट जाता है।' टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को तैयार उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया में उमेश की पिंडली चोटिल हो गई थी लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए वापसी की हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। उन्हें सीमित ओवरों में खेलने का मौका नहीं मिलता और इसलिए वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में योगदान देने के लिये बेताब हैं। उन्होंने कहा, 'हमने यहां तक पहुंचने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की और सीमित ओवरों में नियमित तौर पर नहीं खेलने वाले मुझ जैसे खिलाड़ी के लिए यह विश्व कप से कम नहीं है। यदि मैं उस मैच में अच्छा प्रदर्शन करता हूं और हम जीत हासिल करते हैं तो फिर विश्व चैंपियन बनना हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा। यह मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा जहां स्विंग और सीम महत्वपूर्ण होती है इसलिए मुझे उस मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह मिलने की पूरी उम्मीद है।'

ऑस्ट्रेलिया फतह का इनाम:आनंद महिंद्रा ने नटराजन और शार्दूल को गिफ्ट में दी THAR-SUV कार;  सिराज, सुंदर, गिल और सैनी को भी जल्द डिलीवरी की जाएगी April 02, 2021 at 09:00PM

बेडरूम का कैमरा ऑफ करना भूल गए राहुल तेवतिया, वीडियो वायरल April 02, 2021 at 08:14PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें एडिशन के लिए कई टीमों ने अपनी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हालांकि अभी भी खिलाड़ियों का अपनी टीम स्क्वॉड के साथ जुड़ने का सिलसिला जारी है। कई खिलाड़ी अभी क्वारंटीन में समय गुजार रहे हैं तो कई क्वारंटीन से निकलकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का एक वीडियो फ्रैंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। तेवतिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है। क्वारंटीन में समय गुजार रहे तेवतिया होटल के जिस कमरे में रह रहे हैं उसका कैमरा ऑफ करना भूल गए। वीडियो में उन्हें फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है। फोन पर बात करते हुए तेवतिया एक्सरसाइज भी करते हैं और फिर शेडो बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' राहुल सोच रहे हैं कि उन्हें कोई नहीं देख रहा है।' तेवतिया के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं। पिछले आईपीएल में कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के लगाए थे आईपीएल 2020 में इस ऑलराउंडर ने 14 मैचों में कुल 255 रन बनाए थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पेसर शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में पांच छक्के लगाए थे। तेवतिया ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया था। उन्होंने आईपीएल के 13वें एडिशन में कुल 10 विकेट भी अपने नाम किए थे। राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड (IPL 2021 Rajasthan Royals squad) संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मार्केंडय, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, शिवम दूबे, केसी करियप्पा, चेतेन सकारिया, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह।