Friday, October 30, 2020

IPL: प्लेऑफ में पहुंचने को अब दिल्ली और बैंगलोर के सामने क्या ऑप्शन? October 30, 2020 at 07:22PM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग के 13वें सीजन के 50 मैच हो चुके हैं और प्लेऑफ की रेस में अब भी रोमांच बना हुआ है। आज यानी शनिवार को डबल हेडर है जिसका पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा जबकि शाम को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी। प्लेऑफ की बात करें तो रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुकी है। मुंबई के फिलहाल 16 अंक हैं और यदि उसे दिल्ली के खिलाफ हार भी मिलती है तो भी उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं, दिल्ली यदि इस मैच को जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। देखें, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को चाहिए एक जीतयुवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है। यदि वह मुंबई के खिलाफ मुकाबला हार भी जाती है तो उसे अगले मुकाबले में केवल जीत चाहिए होगी। दिल्ली का अगला मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा जहां उसके सामने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी। ऐसे में उसकी राह भी आसान नहीं है। बैंगलोर जीता तो प्लेऑफ मेंविराट कोहली की कप्तानी वाली टीम बैंगलोर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 12 में से 7 मुकाबले जीते हैं। उसके 14 अंक हैं और टीम फिलहाल दूसरे नंबर पर है। हैदराबाद के खिलाफ यदि बैंगलोर जीत जाती है तो प्लेऑफ में 16 अंकों के साथ जगह पक्की हो जाएगी। यदि उसे हार मिलती है तो उसे अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जरूर हराना होगा। हैदराबाद के पास भी मौकाडेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के फिलहाल 12 मैचों से 10 अंक हैं। टीम 7वें नंबर पर है लेकिन यदि वह आज शारजाह में बैंगलोर को हरा देती है उसके 12 अंक हो जाएंगे। उसका फिर 3 नवंबर को शारजाह में मुंबई इंडियंस से सामना होगा, जो लीग चरण का अंतिम मैच है। ऐसे में यदि वह मुंबई को भी हरा देती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। उस स्थिति में उसे दूसरी टीमों से भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी।

PAK vs ZIM: वहाब और शाहीन के दम पर जीता पाक, सीरीज में बढ़त October 30, 2020 at 07:48PM

रावलपिंडीतेज गेंदबाजों और वहाब रियाज के दम पर पाकिस्तान ने पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में शुक्रवार को जिम्बाब्वे को 26 रन से हरा दिया। रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में वहाब (41 रन पर चार विकेट) और शाहीन (49 रन पर 5 विकेट) ने इस मैच में मिलकर नौ विकेट चटकाए जिससे पाक को शानदार जीत मिली। पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 281 रन बनाए। टीम की ओर से हारिस सोहेल ने 71 जबकि इमाम उल हक ने 58 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदई चिसोरो ने 2-2 विकेट चटकाए। देखें, इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ब्रेंडन टेलर (112) के शतक के अलावा वेस्ली माधवेरे (55) और क्रेग इरविन (41) की पारियों की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन अफरीदी और वहाब ने अंतत: मेहमान टीम को 49.4 ओवर में 255 रन पर समेट दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज टेलर ने 117 गेंदो की अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इसी मैदान पर एक नवंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी से इनपुट)

MI vs DC: कब और कहां लाइव देखें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL-13 मैच October 30, 2020 at 06:00PM

नई दिल्लीरेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2020 का 51वां मुकाबला आज यानी शनिवार को खेला जाना है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में दिल्ली टीम जहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी तो वहीं प्लेऑफ में पहुंच चुकी मुंबई की कोशिश टॉप पर बरकरार रहने की होगी। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने अब तक 12 में से 7 मुकाबले जीते हैं और टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी दिल्ली से बेहतर है जिस वजह से वह नंबर-2 पर है। अब मुंबई और दिल्ली आमने-सामने होंगे। देखें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच? मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का 51वां मैच शनिवार 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच कहां खेला जाएगा?मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच दुबई के इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच कितने बजे शुरू होगा?मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

RCB vs SRH: कब और कहां लाइव देखें बैंगलोर और हैदराबाद के बीच IPL-13 मैच October 30, 2020 at 06:17PM

नई दिल्लीपूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2020 का 52वां मुकाबला आज यानी शनिवार शाम को खेला जाना है। शारजाह के छोटे स्टेडियम में बैंगलोर टीम जहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी तो वहीं हैदराबाद की भी यही कोशिश होगी। बैंगलोर ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उसने 12 में से अब तक 7 मुकाबले जीते हैं। विराट की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर है। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट बैंगलोर से कम है जिस वजह से वह नंबर-2 पर है। अब दिल्ली और हैदराबाद आमने-सामने होंगे। देखें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 52वां मैच? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का 52वां मैच शनिवार 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 52वां मैच कहां खेला जाएगा?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 52वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 52वां मैच कितने बजे शुरू होगा?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच IPL-2020 का 52वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

सहवाग बोले- क्रिस गेल टी-20 का ब्रेडमैन; धोनी ने कुलदीप, जडेजा सहित कई प्लेयर्स को ऑटोग्राफ दिए October 30, 2020 at 05:10PM

बेशक किंग्स इलेवन पंजाब शुक्रवार रात को आईपीएल-13 के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई हो, लेकिन पंजाब किंग्स इलेवन के क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कराने में सफल हुए। वे टी-20 में 1000 छक्के बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गेल ने 63 गेंद पर 99 रन बनाए। गेल ने इस सीजन में 6 मैचों में 46 की औसत से 276 रन बनाए हैं। जबकि कुल खेले 131 मैचों में 41.39 की औसत से 4760 रन बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान के खिलाफ 99 रन की पारी के बाद गेल की तारीफ की। उन्होंने कहा- टी-20 के ब्रेडमैन क्रिस गेल हैं। इसमें किसी तरह की कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

धोनी ने ऑटोग्राफ वाली टी शर्ट भेंट की

धोनी ने केकेआर के रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती सहित कई खिलाड़ियों को टी शर्ट और बैट पर ऑटोग्राफ दिए। उन्होंने टी शर्ट भी भेंट की। चेन्नई सुपर किंग्स ने इसका वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल होने पर फैन्स धोनी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं फैन्स यह भी अंदेशा जता रहे हैं कि कहीं धोनी का यह आखिरी टूर्नामेंट तो नहीं है। धोनी ने अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।

##

एक फैन्स ने लिखा कि मुझे लगता है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं। देखने में आ रहा है कि हर मैच के बाद वह ज्यादातर खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ और टी शर्ट दे रहे हैं।

##

एक फैन्स ने लिखा कि लोग आते हैं और जाते हैं। लेकिन धोनी जैसे महानतम खिलाड़ी बहुत कम ही होते हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL-13 में शुक्रवार को खेले एक मैच में पंजाब किंग्स इलेवन के क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टी-20 में 1000 छक्के लगाने वाले क्रिकेट बने। गेल ने 63 गेंद पर 99 रन बनाए।

बायो-बबल से परेशान स्मिथ बोले- लगातार 2 टी-20 लीग खेलने का सवाल नहीं, मानसिक शांति जरूरी October 30, 2020 at 03:00PM

ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने घरेलू बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। IPL में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे स्मिथ ने न्यूज कॉर्प को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो बिग बैश में खेलने का कोई चांस नहीं है।' उन्होंने कहा कि बायो बबल में रहकर वे परेशान हो चुके हैं और कुछ दिन सुकून से गुजारने चाहते हैं।

स्मिथ ने कहा, 'अभी तो बायो-बबल की शुरुआत हुई है। हमें नहीं पता कि ये कब तक चलने वाला है। हालांकि, सिलेक्शन को लेकर तो सवाल होंगे ही। बायो-बबल के अंदर रहने के बाद मानसिक स्थिति पर भी काफी असर पड़ता है। इससे उबरने के लिए खिलाड़ियों को सामान्य जिंदगी बितानी जरूरी है।'

बायो-बबल में रहकर परेशान हैं स्मिथ

स्मिथ ने कहा, 'वे लगातार बायो-बबल में रहकर परेशान हैं। स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलियन टीम के कई प्लेयर अगस्त से बायो-बबल में रह रहे हैं। पहले इंग्लैंड का दौरा और उसके बाद IPL में बायो-बबल में रह रहे हैं। इसलिए कुछ दिन इससे दूर रहना चाहते हैं।'

क्या है बायो-बबल?

आसान भाषा में कहें तो ये एक ऐसा वातावरण है, जिसमें रहने वाला बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट जाता है। यानी, आईपीएल में हिस्सा ले रहे प्लेयर, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल यहां तक की होटल स्टाफ और कोरोना टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम तक को तय दायरे के बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इसके दायरे में रहने वाला बाहरी दुनिया के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आ सकता।

क्या है बिग बैश टी-20 लीग?

बिग बैश ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टी-20 लीग है। इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। इस लीग में 8 टीमें खेलती हैं। IPL की तरह देश-विदेश के कई खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं। पिछले साल सिडनी सिक्सर्स ने यह लीग अपने नाम की थी। स्टीव स्मिथ भी इसी फ्रैंचाइजी से खेलते हैं।

इस साल बिग बैश लीग की शुरुआत 3 दिसंबर से हो रही है। हालांकि, तब ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ घरेलू सीरीज भी खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बैट्समैन डेविड वॉर्नर भी इस लीग से अपना नाम वापस ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BBL 2019 में स्टीव स्मिथ की टीम सिडनी सिक्सर्स चैंपियन बनी थी।

क्रिस गेल 1000 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी, टॉप-10 में रोहित शर्मा अकेले भारतीय खिलाड़ी October 30, 2020 at 02:57PM

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। शुक्रवार को खेले गए मैच में 7वां छक्का लगाते ही गेल ने एक हजार सिक्स पूरे किए। उन्होंने इस मैच में कुल 8 छक्के लगाए।

वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड 690 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम 485 छक्कों के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 467 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट के टॉप-10 में रोहित शर्मा अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 337 मैच में 376 छक्के लगाए हैं।

टी-20 में सबसे ज्यादा सेंचुरी और फिफ्टी भी गेल के नाम

गेल के 410 मैच की 402 पारियों में 1001 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 13 हजार 572 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 22 सेंचुरी और 85 फिफ्टी लगाई हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा चौके ( 1041) लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी (22), सबसे ज्यादा फिफ्टी (85) और किसी प्लेयर द्वारा एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर (175 रन) बनाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है।

प्लेयर देश मैच छक्के
क्रिस गेल वेस्टइंडीज 410 1001
कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज 524 690
ब्रेंडन मैक्कुलम न्यूजीलैंड 370 485
शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया 343 467
आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज 339 447
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका 322 417
एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 298 384
रोहित शर्मा भारत 337 376
ड्वेन स्मिथ वेस्टइंडीज 337 375
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 294 371

IPL और CPL में गेल के सबसे ज्यादा सिक्स

IPL में भी सबसे ज्यादा छक्के भी गेल ने ही लगाए हैं। उन्होंने लीग में अब तक कुल 349 छक्के लगाए हैं। एबी डिविलियर्स 232 छक्कों के साथ दूसरे और महेंद्र सिंह धोनी 216 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी सबसे ज्यादा 162 छक्के लगाए हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 132 और टी-20 वर्ल्ड कप में 60 छक्के लगाए हैं।

IPL के 4 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए

गेल ने IPL के 4 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। IPL के चौथे सीजन (2011) में उन्होंने 44 छक्के, 5वें सीजन (2012) में 59 छक्के, 6वें सीजन (2013) में 51 छक्के और 8वें सीजन (2015) में 38 छक्के लगाए थे। इन सभी सीजन में वे सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की लिस्ट में टॉप पर थे। उनके बाद मैक्सवेल (2014, 2017) का नाम आता है।

एक टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा सिक्स

गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 263 छक्के लगाए हैं। यह किसी एक टीम से खेलते हुए गेल के सबसे ज्यादा छक्के हैं। वहीं, जमैका तैलवाह की टीम से खेलते हुए उन्होंने 124 और वेस्ट इंडीज से खेलते हुए 105 छक्के लगाए हैं।

IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड

गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 61 छक्के लगाए हैं, जो कि किसी एक टीम के खिलाफ उनके सबसे ज्यादा छक्के हैं। IPL के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है। उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे।

गेल ने सबसे ज्यादा सिक्स ब्रावो के खिलाफ लगाए

गेल ने हमवतन ड्वेन ब्रावो के खिलाफ सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाए हैं। इमरान ताहिर के खिलाफ 12 छक्के लगाए हैं। वहीं, पीयूष चावला, राशिद खान और शाहिद अफरीदी के खिलाफ 11-11 छक्के लगाए हैं।

18 बार एक मैच में 10 या इससे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड

गेल के नाम 18 बार एक मैच में 10 या इससे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है। उनके बाद इविन लुइस, आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर ने 3-3 बार यह मुकाम हासिल किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

प्ले-ऑफ के लिए दिल्ली का मुकाबला मुंबई से; शाम को बेंगलुरु-हैदराबाद आमने-सामने October 30, 2020 at 02:39PM

IPL के 13वें सीजन का लीग राउंड अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। शनिवार को होने वाले डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) में 4 में से दो टीमों के पास प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने का मौका है। मुंबई इंडियंस पहले ही अपनी जगह प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है। उसका मुकाबला दोपहर में 3:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

इसके बाद शाम 7:30 बजे शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। यदि दिल्ली और बेंगलुरु अपने-अपने मुकाबले जीत लेतीं हैं, तो दोनों की प्ले-ऑफ में जगह पक्की हो जाएगी।

सीजन के 51वें मैच में मुंबई के साथ होने वाले मुकाबले में दिल्ली जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। लगातार 3 मैच हारने के बाद दिल्ली दबाव में है। वहीं, मुंबई के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा अनफिट हैं। उनकी जगह कुछ मैचों में कीरोन पोलार्ड कप्तानी संभाल रहे हैं।

हैदराबाद के लिए एलिमिनेटर जैसा मुकाबला होगा

वहीं, सीजन का 52वां मैच बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के लिए यह मैच एलिमिनेटर की तरह होगा। अगर यहां हारे, तो उसके लिए प्ले-ऑफ के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। दूसरी ओर, लगातार 2 मैच हार कर आ रही बेंगलुरु इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

पॉइंट्स टेबल में मुंबई टॉप पर, दिल्ली नंबर-3 पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो मुंबई टॉप पर है। उसने सीजन में 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 8 जीते और 4 हारे हैं। वहीं, दिल्ली ने सीजन में अब तक 12 में से 7 जीते और 4 हारे हैं और 14 पॉइंट्स के साथ वह तीसरे स्थान पर है।

पिछली भिड़ंत में मुंबई ने दिल्ली को हराया था
सीजन में पिछली बार जब मुंबई और दिल्ली का आमना-सामना हुआ था, तब मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था। अबु धाबी में सीजन के 27वें मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

बेंगलुरु टॉप-2 और हैदराबाद बॉटम-4 में
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु टॉप-2 और हैदराबाद बॉटम-4 में है। बेंगलुरु ने सीजन में 12 में से 7 मैच जीते और 5 हारे हैं। उसके 14 पॉइंट्स हैं। वहीं, हैदराबाद ने सीजन में 12 मैच में से 5 जीते और 7 हारे हैं। उसके 10 पॉइंट्स हैं।

बेंगलुरु ने हैदराबाद को हराया था
सीजन के 11वें मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। दुबई में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 153 रन पर सिमट गई थी।

दिल्ली-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ और हार्दिक पंड्या 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

बेंगलुरु-हैदराबाद के महंगे खिलाड़ी
RCB में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई और शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दोनों जगह तापमान 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। वहीं, अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
दुबई में इस आईपीएल से पहले हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। वहीं, शारजाह में हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

दुबई में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

शारजाह में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DC vs MI Head To Head Record - RCB vs SRH Playing DREAM11 | Indian Premier League (IPL) Match Preview Update

KXIP vs RR IPL 2020 LIVE SCORE: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला October 30, 2020 at 03:26AM

नई दिल्लीआत्मविश्वास से भरी हुई किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज आईपीएल के मैच में जीत के अभियान को जारी रखते हुए प्लेऑफ की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरी है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह टूर्नमेंट में अपना वजूद बनाए रखने का मुकाबला होगा। टूर्नमेंट की शुरुआत में लगातार हार का सामना कर रही केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है। पंजाब ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर टॉप 4 पर पहुंच गई है। प्लेइंग इलेवन किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (wk/ c), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह। राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ (c), संजू सैमसन (wk), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन और कार्तिक त्यागी। कप्तान हैं सबसे आगेपंजाब को इस टूर्नमेंट में अब तक सर्वाधिक रन बना चुके कप्तान केएल राहुल से एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जब से क्रिस गेल आए हैं तब से ना सिर्फ टीम का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा है, बल्कि उसकी जैसे किस्मत की पलट गई है। घुटने की चोट के कारण दो मैचों से बाहर रहे मयंक अग्रवाल टीम में लौटते हैं या नहीं, यह देखना होगा। मनदीप सिंह ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए नॉट आउट 66 रन बनाए थे जिससे टीम को एक अतिरिक्त विकल्प मिल गया है। पिछले कुछ मैचों में मोहम्मद शमी की अगुआई में पंजाब की गेंदबाजी शानदार रही है। बेन स्टोक्स की शानदार पारीदूसरी ओर, शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हौसले भी बुलंद हैं। बेन स्टोक्स शानदार फॉर्म में लौट आए हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 107 रन बनाए थे। संजू सैमसन ने भी खोई लय हासिल कर ली है, हालांकि कप्तान स्टीव स्मिथ का खराब फार्म रॉयल्स को चुभ रहा होगा। जोफ्रा आर्चर की अगुआई में राजस्थान की गेंदबाजी औसत रही है। आर्चर ने 12 मैचों में 6.71 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिला है। आमना-सामनाकुल मैच 20 KXIP जीता 9 RR जीता 11 बेनतीजा/ टाई 0 --------------- बेस्ट परफॉर्मरबैटिंग: KXIP- केएल राहुल (12 मैच, 595 रन), RR- संजू सैमसन (12 मैच, 326 रन) बोलिंग: KXIP- मोहम्मद शमी (12 मैच, 20 विकेट), RR- जोफ्रा आर्चर (12 मैच, 17 विकेट) ------------- पिच मीटरअबुधाबी में आईपीएल-13 मैच हुए: 16 कुल रन: 4982 फोर: 515 सिक्स: 150

KXIP VS RR Live Score: पंजाब और राजस्थान की भिड़ंत, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड October 30, 2020 at 03:15AM

आत्मविश्वास से भरी हुई किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज आईपीएल के मैच में जीत के अभियान को जारी रखते हुए प्लेऑफ की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह टूर्नामेंट में अपना वजूद बनाए रखने का मुकाबला होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार हार का सामना कर रही केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है।

पंजाब में दीपक की जगह मयंक की वापसी संभव, RR में उनादकट की एंट्री हो सकती है October 30, 2020 at 03:12AM

IPL के 13वें सीजन का 50वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। पंजाब की टीम में दीपक हूडा की जगह मयंक अग्रवाल की वापसी हो सकती है। अनफिट के कारण वे बाहर चल रहे हैं। वहीं, केकेआर की प्लेइंग इलेवन में जयदेव उनादकट की एंट्री हो सकती है। उनके लिए अंकित राजपूत को बाहर किया जा सकता है।

राजस्थान का यह 13वां मैच है, जो उसके लिए एलिमिनेटर की तरह है। यदि स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली यह टीम मैच हारती है, तो उनके लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे और वह चेन्नई के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं, पंजाब सीजन की 7वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार रहना चाहेगी।

पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे और राजस्थान 7वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो पंजाब 12 पॉइंट्स के साथ चौथे और राजस्थान 10 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। लगातार 5 मैच हारने वाली पंजाब ने पिछले 5 मैच लगातार जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की है। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं। पंजाब ने कोलकाता और राजस्थान ने मुंबई को हराया था।

सैमसन-स्मिथ पर रहेगा दारोमदार
राजस्थान की बल्लेबाजी का दारोमदार संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ पर रहेगा। सैमसन ने सीजन में 326 और स्मिथ ने 276 रन बनाए हैं। पिछले मैच में शतक लगाने वाले बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना राजस्थान के लिए अच्छा संकेत है।

राहुल-मयंक पंजाब के टॉप स्कोरर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं। राहुल सीजन में सबसे ज्यादा 595 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, मयंक अग्रवाल ने सीजन में अब तक 398 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ी इस सीजन में शतक भी जड़ चुके हैं।

आर्चर पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी
राजस्थान के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर रहेगी। आर्चर ने सीजन में अब तक 17 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी आर्चर सबसे आगे हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 147 डॉट बॉल फेंकी हैं।

शमी के नाम 20 विकेट
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीजन में अब तक 20 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे तीसरे स्थान पर हैं। पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा (23) और दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (20) हैं।

पंजाब के खिलाफ राजस्थान की ऐतिहासिक जीत
राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ ही IPL इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। शारजाह में खेले गए इस सीजन के 9वें मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। जवाब में राहुल तेवतिया की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत राजस्थान ने 6 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में ही मैच जीत लिया था।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50-12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

IPL में राजस्थान का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
IPL का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 159 मैच खेले, जिसमें 80 जीते और 77 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही पंजाब ने अब तक 188 में से 88 मैच जीते और 100 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.63% और पंजाब का 46.27% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मयंक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 7 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली थी। हालांकि, पंजाब यह मैच 4 विकेट से हार गई थी।

बिग बैश लीग में नहीं खेल पाएंगे स्टीव स्मिथ, जानें, क्या है वजह October 30, 2020 at 02:19AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान () ने कहा है कि वो सुरक्षित माहौल में और समय बिताने से बचने के लिये वह आगामी में नहीं खेलेंगे। स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार क्रिकेटर अगस्त से बायो बबल में रह रहे हैं। वॉर्नर के खेलने पर भी सस्पेंसपहले इंग्लैंड दौरे पर और उसके बाद से यूएई में सितंबर से आईपीएल में वे जैव सुरक्षित माहौल में हैं । स्मिथ ने न्यूज कोर से कहा ,‘ईमानदारी से कहूं तो कोई गुंजाइश ही नहीं है।’ डेविड वार्नर और पैट कमिंस भी इस साल बीबीएल से बाहर रह सकते हैं । आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि उन्होंने बायो बबल के विपरीत प्रभाव को देखकर यह फैसला लिया है जिसमें लंबे समय तक परिवार से दूर रहना शामिल है। सामान्य जिंदगी बिताना चाहते हैं खिलाड़ीउन्होंने कहा ,‘अभी तो बबल्स की शुरूआत है। पता नहीं कि यह कितने दिन तक चलगा। चयन को लेकर सवाल तो होंगे । यदि कोई लंबे समय तक बबल में रहने के कारण छुट्टी लेता है और उसकी जगह आकर कोई अच्छा खेलता है तो क्या उसे अपनी जगह वापिस मिलेगी ।’ स्मिथ ने कहा कि बायो बबल के भीतर रहने की मानसिक परेशानियां झेलने के बाद खिलाड़ी को कुछ समय सामान्य जिंदगी बितानी जरूरी है।

डि कॉक ने माना, IPL के शुरू में कुछ गलतियां कीं, फिर फॉर्म में आए October 30, 2020 at 02:20AM

दुबई मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अनुभवी और मजबूत मध्यक्रम किसी भी टीम की ताकत है लेकिन इससे सलामी बल्लेबाजों का काम आसान नहीं हो जाता, जिन पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने साथ ही माना कि लीग की शुरुआत में उनसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन बाद में लय हासिल कर ली। में शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या शानदार फॉर्म में हैं। पढ़ें, डि कॉक ने कहा, ‘मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन टूर्नमेंट की शुरुआत में कुछ गलतियां कीं लेकिन अब लय हासिल कर ली है।’ इस साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘अनुभवी मध्यक्रम होने से किसी भी परिस्थिति में फायदा मिलता है। इससे मानसिकता में फर्क नहीं पड़ता। हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ शुरूआत देने की कोशिश करते हैं।’ उन्होंने कहा कि साथ में रोहित शर्मा हो या युवा ईशान किशन, बल्लेबाजी को लेकर उनका रवैया समान रहता है। उन्होंने कहा, ‘बहुत कुछ बदला नहीं है। ईशान और मेरी आपसी समझ भी अच्छी है जैसे मेरी और रोहित की है। ईशान काफी युवा और प्रतिभाशाली हैं और उनकी अच्छी फॉर्म देखकर खुशी होती है।’

IPL 2020 RCB vs SRH: प्लेऑफ में पहुंचेगी बैंगलोर या हैदराबाद बिगाड़ेगी खेल October 30, 2020 at 01:36AM

शारजाह/नई दिल्ली लगातार दो हार से आहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग () में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ (Play Off) में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगा। लेकिन विराट कोहली की टीम के लिये यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि सनराइजर्स की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। हैदराबाद का मनोबल बढ़ा सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल की थी जिसके बाद टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। अभी केवल चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है। उसने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करके उसके समीकरण भी बिगाड़ दिये। अब तक केवल मुंबई इंडियन्स ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर पाया है। चेन्नै के अलावा सभी टीमों की उम्मीद बरकरारचेन्नई को छोड़कर बाकी छह टीमें दौड़ में बनी हुई हैं। इनमें आरसीबी और सनराइजर्स भी शामिल हैं। चेन्नई और मुंबई से पिछले दो मैच गंवाने के बावजूद अंकतालिका में आरसीबी अभी सनराइजर्स से बेहतर स्थिति में है। आरसीबी को प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिये सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले आखिरी दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा। अपने दोनों मैच गंवाने के बाद भी आरसीबी के 14 अंक रहेंगे और वह तब भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर सकता है लेकिन इसके लिये उसे अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दरकार रहेगी। हार के बाद बढ़ेंगी RCB की मुश्किलेंवैसे अंतिम दो मैचों में हार पर आरसीबी का नेट रन रेट प्रभावित होगा और ऐसे में वह बाहर हो सकता है। सनराइजर्स के अभी 12 मैचों में 10 अंक हैं। उसे नॉकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। सनराइजर्स को आरसीबी के बाद मुंबई का सामना करना है। सनराइजर्स के लिये दोनों मैचों में जीत भी पर्याप्त नहीं है। उसे यह उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी, दिल्ली (दोनों 14) और किंग्स इलेवन पंजाब (12 अंक) में से कोई 16 अंक तक नहीं पहुंच पाये। ऐसी स्थिति में सनराइजर्स बेहतर रन रेट पर प्लेऑफ में पहुंच सकता है। लगातार 2 हार अगर प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी को लगातार दो हार के बाद अब संभलकर खेलने की जरूरत है। इन हार से निश्चित तौर पर उसका मनोबल गिरा होगा। चेन्नई ने कोहली की टीम को आठ विकेट से तो मुंबई ने पांच विकेट से हराया था। आरसीबी की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष है। उसके बल्लेबाजी विभाग में कोहली, युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स और आरोन फिंच जैसे बल्लेबाज है। नवदीप सैनी चोटिलपिछले मैच में फिंच की जगह जोश फिलिप को लिया गया था जिन्होंने 33 रन बनाये। टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे, गुरकीरत मान, क्रिस मौरिस को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। नवदीप सैनी के चोटिल होने से टीम की गेंदबाजी प्रभावित हुई है। डेल स्टेन फिर से प्रभाव नहीं छोड़ पाये और उनकी जगह इसुरु उदाना को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है। शानदार फॉर्म में हैदराबाद दूसरी तरफ से सनराइजर्स ने दिल्ली पर 88 रन से बड़ी जीत दर्ज की और वह यह फार्म बरकरार रखने की कोशिश करेगा। कप्तान डेविड वार्नर (66) और ऋद्धिमान साहा (87) ने पहले विकेट के लिये 107 रन की साझेदारी की जबकि मनीष पांडे ने 44 रन बनाये। गेंदबाजी में राशिद खान अपना कमाल दिखा रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ सात रन देकर तीन विकेट लिये। राशिद के अलावा संदीप शर्मा और टी नटराजन ने भी प्रभाव छोड़ा।

कोरोना ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे हॉकी खिलाड़ी, महाराष्ट्र में ट्रेनिंग शुरू October 30, 2020 at 01:11AM

मुंबईमहाराष्ट्र के करीब 150 खिलाड़ियों ने हॉकी इंडिया की मानक संचालन प्रक्रिया और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अभ्यास शुरू कर दिया है। हॉकी महाराष्ट्र के महासचिव मनोज भोरे ने यह जानकारी दी। मनोज भोरे ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे और इसलिए उन्हें अभ्यास करते हुए देखकर अच्छा लग रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ी और अधिकारी दिशानिर्देशों का सही तरह से पालन करें। हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी जल्द ही अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे।’ पढ़ें, हॉकी महाराष्ट्र के अध्यक्ष हितेश जैन ने कहा कि संघ ने पिछले कुछ महीनों में आधारभूत ढांचा तैयार करने पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा, ‘जुलाई में पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में हॉकी टर्फ बिछाई गई जिससे खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी।’

DC vs MI: दिल्ली के समीकरण बिगाड़ने उतरेगी मुंबई इंडियंस टीम October 30, 2020 at 12:58AM

दुबईमौजूदा चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह सुरक्षित कर चुकी है लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। मुंबई टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स की गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर छह विकेट की जीत से मुंबई की प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई। मौजूदा चैंपियन के अभी 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी अच्छा है। उसका टॉप-2 में बने रहना लगभग तय है। पढ़ें, किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन हार के बावजूद दिल्ली 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इन तीन पराजय से दिल्ली की आंख खुल गई होगी कि टूर्नमेंट में किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतना महंगा पड़ सकता है। उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक जीत की जरूरत है। दिल्ली के लिए आखिरी दो मैच आसान नहीं होने वाले हैं क्योंकि उसका सामना टूर्नमेंट की चोटी की दो टीमों मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा। अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मैच गंवा देता है तो वह बाहर भी हो सकता है। कागजों पर मुंबई की टीम अधिक मजबूत नजर आती है। प्लेऑफ में जगह पक्की होने के बाद अब उसकी टीम बिना किसी दबाव के खेलेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए और उनका इस मैच से भी बाहर रहने की संभावना है। इस बारे में हालांकि मुंबई इंडियंस के टीम प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी है। मुंबई ने पिछले मैच में आरसीबी को पांच विकेट से हराया और वह दिल्ली के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। पढ़ें, मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं और उनके अपने अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है। इसके विपरीत पिछले कुछ मैचों में दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम के अनुकूल नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उसके बल्लेबाज दबाव में दिखे और 220 रन के लक्ष्य के सामने 131 रन पर आउट हो गए। पेसर कागिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन बाकी गेंदबाजों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। संभावित प्लेइंग-XI दिल्ली कैपिटल्स- अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, तुषार देशपांडे और एनरिक नोर्त्जे मुंबई इंडियंस- क्विंटन डि कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड (कप्तान), राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन और ट्रेंट बोल्ट।

स्टोक्स ने बताया अपनी सफलता का राज, जानें, IPL के बारे में क्या बोले October 30, 2020 at 12:31AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर () ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि वह अपने प्रदर्शन से कभी खुश नहीं होते ताकि सुधार की संभावना बनी रहे। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य स्टोक्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कुल मिलकर 7000 से अधिक रन बना लिए हैं और उनके नाम पर 270 से अधिक विकेट दर्ज हैं। उन्हें इयान बॉथम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ जैसा ऑलराउंडर माना जाता है। स्टोक्स ने बताया कि कैसे वह पिछले दो वर्षों में एक अच्छा क्रिकेटर बनने में सफल रहे। उन्होंने कहा, ‘अनुभव। आप जितना अधिक खेलोगे, आप उतना अधिक अपने बारे में जान पाओगे। आप अलगी चीजों और अलग परिस्थितियों को समझने में सक्षम हो जाते हो। मैं एक खिलाड़ी के रूप में जहां भी हूं, उससे खुश नहीं रहता हूं।’ पढ़ें, 29 साल के स्टोक्स ने कहा, ‘मैं हमेशा बेहतर बनना चाहता हूं। मैं अपने मजबूत पक्षों पर अब भी काम करने की कोशिश कर रहा हूं और इस तरह से मैं रन बनाता हूं और विकेट लेता हूं। आपको इसे नहीं भूलना है लेकिन मैं अपनी कमजोरियों को भी दूर करता हूं जिससे एक खिलाड़ी के रूप में मैं बेहतर बनता हूं।’ इस ऑलराउंडर को बड़े मैचों का खिलाड़ी भी कहा जाता है। उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल और लीड्स में एशेज टेस्ट मैच में इसे साबित भी किया। स्टोक्स से पूछा गया कि वह बड़े मैचों में कैसे दबाव मुक्त रहते हैं, उन्होंने कहा, ‘खेल व्यवस्था। ऐसा नहीं है कि हम नर्वस नहीं होते। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।’ उन्होंने कहा, ‘यह स्थिति को समझने और सही तरह से उससे पार पाने से जुड़ा है। आखिर में यह क्रिकेट का खेल है चाहे वह एशेज टेस्ट हो या वर्ल्ड कप फाइनल।’ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बारे में स्टोक्स ने कहा कि यह टूर्नमेंट खिलाड़ी को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने में मदद करता है। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल से अद्भुत सीख मिलती है। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलते हो। आपको उन्हें समझने का मौका मिलता है।’

49 मैच के बाद 6 टीमें दौड़ में, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को एक जीत की जरूरत October 29, 2020 at 11:49PM

IPL-13 में गुरुवार तक लीग के 49 मैच हो गई है।अभी मुंबई ही प्लेऑफ में अपना स्थान में पक्का कर सकी है। अब लीग के सात मैच ही बचे हुए हैं। हालांकि प्ले ऑफ की तीन टीमों के लिए 6 टीमें दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद की दावेदारी बरकरार है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु एक जीत से दूर हैं। उन्हें लीग के बचे दोनों मैचों में से एक मैच जीतना जरूरी है।

एक मैच जीतकर हो सकती है क्वालिफाई

दिल्ली कैपिटल्स- अभी 14 पाॅइंट है। लीग के अभी दो मैच बचे हैं। एक मैच जीतने के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। दिल्ली का एक मुकाबला शनिवार को मुंबई इंडियंस के साथ है, जबकि दूसरा मैच सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ है। दिल्ली अगर दोनों मैच हार जाती है, तो उसे पंजाब और केकेआर के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।

प्ले ऑफ में पहुंचने से एक जीत दूर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- अभी 14 पॉइंट है। लीग में अभी दो मैच खेलना हैं। बेंगलुरु को शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है। अगर जीत जाती है, तो प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी। दूसरा मैच सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। अगर दोनों मैच हार जाती है, तो केकेआर और पंजाब किंग्स इलेवन के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।

पंजाब को दोनों मैच जीतने होंगे

किंग्स इलेवन पंजाब- अभी 12 पॉइंट है। दो मैच बचे हुए हैं। प्ले ऑफ में आसानी से पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। एक मैच आज राजस्थान रॉयल्स के साथ है। जबकि दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रविवार को है। हारने पर उसे हैदराबाद और दिल्ली के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।

एक मैच बाकी, जीतने पर भी राह मुश्किल

कोलकाता नाइट राइडर्स- अभी 12 पॉइंट हैं। लीग में उसे केवल एक मैच खेलना है। उसे बेहतर रन रेट से जीतने के साथ ही पंजाब, दिल्ली और हैदराबाद के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा। रविवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है। राजस्थान को ज्यादा विकेट या करीब 80 से ज्यादा रन से हराना होगा। तभी वह रेस में बरकरार रह सकती है।

दो मैच बाकी,एक हारी तो राह मुश्किल

सनराइजर्स हैदराबाद- अभी 10 पॉइंट है। उसे लीग में दो मैच खेलने हैं। प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दोनों जीतने होंगे। साथ ही अन्य टीमों दिल्ली, बेंगलुरु और पंजाब के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा। हैदराबाद को शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलना है, जबकि दूसरा मैच मंगलवार को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है।

दो मैच बाकी जीतने के बाद भी राह कठिन

राजस्थान रॉयल्स- अभी 10 पॉइंट है। लीग के दौ मैच बचे हैं। दोनों मैच जीतने के बाद भी राह मुश्किल है। क्योंकि रन रेट बेहतर नहीं है। पॉइंट बराबर होने पर अन्य टीमें बाजी मार जाएंगी। एक मैच उसे आज पंजाब किंग्स इलेवन से खेलना है। जबकि दूसरा मैच रविवार को कोलकाता के साथ खेलना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 12 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक मैच जीतना है। फाइल फोटो

IPL Playoffs: केकेआर की मुश्किलों में इजाफा, किसकी बढ़ीं उम्मीदें October 29, 2020 at 11:27PM

नई दिल्ली आईपीएल 2020 में अब लीग स्टेज में सिर्फ सात मैच खेले जाने बाकी हैं। प्लेऑफ की दौड़ काफी रोचक हो गए है। हर मैच के बाद आंकड़े बदल जाते हैं। गुरुवार को चेन्नै सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। इस जीत ने जहां कोलकाता को मुश्किल में डाल दिया वहीं पंजाब, राजस्थान और हैदराबाद के लिए उम्मीदें बढ़ा दीं। प्लेऑफ की दौड़ से अभी सिर्फ चेन्नै की टीम ही बाहर हुई है और बाकी सभी टीमें इस रेस में कायम हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुनाथन ने नंबरों के लिहाज से यह जानने की कोशिश की है कि आखिर किस टीम के अंतिम चार में पहुंचने की कितनी उम्मीद बाकी है। 1- गुरुवार को चेन्नै सुपर किंग्स से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम रह गई है। टीम के अंतिम चार में पहुंचने के सिर्फ 5.5 पर्सेंट चांस (नेट रन रेट को न देखें तो) हैं। 2- इस बात के 25 पर्सेंट चांस हैं कि केकेआर अंकों के लिहाज से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हो लेकिन उनकी खराब नेटरनरेट के चलते प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना बहुत कम है। 3- चेन्नै की जीत से इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि वह शायद अंतिम स्थान पर न रहें। इस बात के 50 फीसदी चांस हैं कि वह आठवें स्थान पर न रहे। 4- कोलकाता की हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के नेट रन रेट पर निर्भर हुए बिना अंतिम चार में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। पहले यह छह प्रतिशत से कम थी जो अब नौ फीसदी से ज्यादा हो गई है। 5- किंग्स इलेवन पंजाब के 75 फीसदी चांस हैं कि वह टॉप चार में से एक स्थान पर कब्जा करे। 6- सनराइजर्स हैदराबाद के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें भी कोलकाता की हार के बाद बढ़ गए हैं। 7- राजस्थान रॉयल्स के भी चौथे स्थान पर रहने के चांस 5.5 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। 8- मुंबई इंडियंस अंकों के लिहाज से दूसरे स्थान से नीचे नहीं जा सकती। 9- दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अब टॉप 4 में रहना पक्का हो गया है या ये दोनों टीमें किसी एक स्थान पर संयुक्त भी रह सकती हैं। 10- यह भी संभव है कि मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और पंजाब- चारों टीमें संयुक्त रूप से 16 अंक पर हों। 11- ऐसा होने के लिए पंजाब को अपने बचे हुए मैच जीतने होंगे और दिल्ली को मुंबई से जीतना होगा और बैंगलोर से हारना होगा और बैंगलोर को हैदराबाद से हारना होगा।

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI ने धोनी को ट्रिब्यूट दिया? दावा आधा झूठा निकला October 29, 2020 at 10:59PM

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI ने धोनी को ट्रिब्यूट दिया है। दावा है कि दौरे से ठीक पहले BCCI के ट्विटर हैंडल पर कवर इमेज में धोनी की फोटो लगाई गई है।

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऑफिशियल शेड्यूल 2 दिन पहले जारी हो चुका है। जिसके मुताबिक, दौरे में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेले जाएंगे। पहला टेस्ट एडिलेड में डे नाइट होगा। ये 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा।

दैनिक जागरण, लाइव हिंदुस्तान, न्यूज नेशन समेत कई न्यूज वेबसाइट्स पर 28 अक्टूबर को ये खबर प्रकाशित की गई कि दौरे से ठीक पहले BCCI ने ट्विटर पर धोनी की कवर फोटो लगाई।

दैनिक जागरण की खबर का अंश

और सच क्या है ?

  • दावे की पुष्टि के लिए हमने सबसे पहले BCCI का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया।
  • ये बात सच है कि BCCI के ट्विटर हैंडल पर धोनी की कवर फोटो है। लेकिन, ये कवर BCCI ने 16 अगस्त को ही लगा दिया था।
##
  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी।
##
  • साफ है कि एमएस धोनी के सन्यास लेने के 1 दिन बाद 16 अगस्त को BCCI ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर धोनी की कवर फोटो लगा ली थी। इस तरह 28 अक्टूबर की उन मीडिया रिपोर्ट्स का ये दावा झूठा है कि BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले धोनी को ट्रिब्यूट दिया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fact Check: BCCI gave Dhoni a tribute before Team India's tour of Australia? Claim turned out to be false

अपनी खराब स्थिति के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं : डेविड हसी October 29, 2020 at 10:08PM

दुबई (केकेआर) के लिए चेन्नै सुपर किंग्स के हाथों हार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्लेऑफ की दौड़ मुश्किल हो गई है और उसके मेंटोर इससे खुश नहीं हैं। केकेआर के गेंदबाज 172 रन के स्कोर का बचाव करने में असफल रहे। चेन्नै ने गुरुवार को खेला गया यह मैच छह विकेट से जीता। इस परिणाम का मतलब है कि केकेआर 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर ही बना हुआ है। अब उसे लीग में अपना आखिरी मैच जीतने के साथ बाकी मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दरकार रहेगी। हसी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अपनी इस स्थिति के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं। हमने मैच गंवाये लेकिन अब भी प्रतियोगिता में हमारी उम्मीदें बनी हुई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें फिर से खुद को तैयार करके स्वच्छंद होकर क्रिकेट खेलनी चाहिए। कोई नहीं जानता कि क्या होगा। परिणाम हमारे अनुकूल जा सकते हैं और हम प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।’ हसी ने कहा कि चेन्नै सुपर किंग्स ने अच्छा खेल दिखाया तथा उन्होंने अंबाती रायुडु और रुतुराज गायकवाड़ की उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक हार मुश्किल होती है लेकिन चेन्नै को पूरा श्रेय जाता है। वे जीत के हकदार थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया और फिर लक्ष्य हासिल किया।’ हसी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि 175 अच्छा स्कोर था। चेन्नै को पूरा श्रेय जाता है। रायुडू और महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज (गायकवाड़) के बीच दूसरे विकेट की साझेदारी ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभायी।’

लीग के 49 मैच खत्म; मुंबई प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम October 29, 2020 at 09:16PM

आईपीएल-13 में लीग के 49 मैच खत्म होने के बाद मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गई है। टूर्नामेंट में हार से शुरुआत करने वाली मुंबई पॉइंट टेबल में 16 अंक के साथ टॉप पर है। लीग के खेले 12 मैचों में से मुंबई ने 8 मैच जीते हैं। 4 हारे हैं। चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है। वह पिछले साल की रनरअप रही थी। चेन्नई तीन बार खिताब जीत चुकी है। प्लेऑफ के दौर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक खेले 12 मैचों में 7 मैच जीते हैं, 5 हारे हैं। उसके 14 पॉइंट हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 पाॅइंट हैं। लीग के खेले 12 मैचों में से 7 जीते हैं, 5 हारे हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के 12 पॉइंट हैं। पॉइंट टेबल में वह चौथे स्थान पर है। पंजाब ने लीग में पहले पांच मैचों में लगातार हारने के बाद में लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए आनी दावेदारी बरकरार रखी है।

मुंबई चार बार चैम्पियन

8 सालों में मुंबई ने चार खिताब जीते। मुंबई पहली बार 2013 में आईपीएल विजेता बनी। उसके बाद हर एक सीजन को छोड़कर उसके आईपीएल जीतने का सिलसिला चलता रहा। 2013 के बाद 2015, फिर 2017 और 2019 में मुंबई ने खिताब जीता। 2013 और 2015 में तो मुंबई ने चेन्नई को ही हरा कर खिताब जीता था।

सीजन विनर रनरअप
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्स
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपरकिंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है। कैप्टन रोहित की गैर मौजूदगी में पिछले कुछ मौचों में किरोन पोलार्ड ने टीम की कप्तानी की है।

कौन हैं रुतुराज गायकवाड़, जिसकी तारीफ कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी October 29, 2020 at 07:45PM

नई दिल्ली 'रुतुराज गायकवाड़ सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं।' चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद इस 23 वर्षीय बल्लेबाज की तारीफ की। धोनी का कहना है कि वह अपने खेल की गहरी समझ रखते हैं। घरेलू क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन स्टाइलिश बल्लेबाज ने 19 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। उन्होंने साल 2016-2017 में महाराष्ट्र के लिए रणजी करियर की शुरुआत की। इंडिया ए के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच खेला। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने करियर को सही दिशा दी। भारत ए के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में आगे खेलते हुए उन्होंने श्रीलंका ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदरेशन किया। उन्होंने 112.83 के औसत से 677 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 116.72 रहे। उनका स्कोर 87*, 125*, 94, 84, 74, 3, 85, 20, 99 का रहा। अक्टूबर 2018 में देवधर ट्रोफी में भारत बी की टीम के लिए चुना गया। दिसंबर 2018 में वह एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। आईपीएल करियर दिसंबर 2018 में चेन्नै सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में गायकवाड़ को अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन इस सीजन में उन्होंने मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया है। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज को आईपीएल शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमण हो गया था लेकिन उन्होंने फिट होकर वापसी की। पहले बैंगलोर और फिर कोलकाता के खिलाफ लगाई गई हाफ सेंचुरी से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी है। उन्होंने पांच मैचों में 142 रन बनाए हैं। गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ। उनके पिता डीआरडीओ में अधिकारी हैं। वहीं उनकी मम्मी टीचर हैं। वह एक संयुक्त परिवार में पले-बढ़े हैं लेकिन उनके परिवार में कोई भी स्पोर्ट्स से नहीं जुड़ा है।

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, पहला वनडे इंटरनैशनल लाइव स्कोर October 29, 2020 at 08:56PM

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, पहला वनडे इंटरनैशनल लाइव स्कोर