Tuesday, August 4, 2020

इशांत से धोनी, 'तू 32 का है लेकिन तेरा शरीर..,' August 04, 2020 at 07:17PM

नई दिल्ली (Mahendra Singh Dhoni) अपने कूल स्वभाव के लिए तो जाने जाते ही हैं लेकिन साथ ही उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी जबर्दस्त है। इसका एक उदाहरण टीम इंडिया के पेसर () ने भी दिया। शर्मा ने बताया कि कैसे धोनी ने उन्हें उनकी उम्र को लेकर ट्रोल किया था। शर्मा ने बताया कि धोनी उन्हें 'बुढ्ढे' कहकर बुलाते थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो में दीप दासगुप्ता के साथ बातचीत में शर्मा ने यह बात बताई। 'दरअसल, मानसिक रूप से मैं 32 से ज्यादा को हो चुका हूं। मेरी बीवी मुझे बुढ्ढा बोलती है। माही भाई का भी मुझे मेसेज आता है तो और भी मुझे बोलते हैं, 'और बुढ्ढे, क्या कर रहा है।' मैं उनको बोलता हूं, 'माही भाई, मैं 32 साल का हूं' तो वो मुझे बोलते हैं, 'तेरी उम्र 32 साल है, लेकिन तेरा शरीर 52 का है बेटा'।' धोनी को मैदान पर दिखे हुए एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। वह आखिरी बार पिछले साल जुलाई में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में नजर आए थे। भारत को उस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अगले महीने आईपीएल में वह चेन्नै सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। 19 सितंबर से आईपीएल यूएई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर धोनी का भविष्य अभी स्पष्ट नहीं है।

अजहर, बाबर की नजरें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाने पर August 04, 2020 at 03:30PM

दुबई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली और उपकप्तान की नजरें में अपनी स्थिति बेहतर करने पर होगी। ताजा रैंकिंग में अजहर 27वें स्थान पर है। वह उस फॉर्म को दोहराना चाहेंगे जिससे दिसंबर 2016 में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंचे थे। वहीं बाबर की नजरें शीर्ष पांच में आने पर लगी होंगी जो अभी छठे स्थान पर हैं। असद शफीक 18वें और शाह मसूद 33वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास 13वें, लेग स्पिनर यासिर शाह 24वें और बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 32वें स्थान पर है। इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स हरफनमौलाओं की सूची में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पछाड़कर शीर्ष पर आ गए हैं। गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर है। बल्लेबाजों में स्टोक्स चौथे और कप्तान जो रूट नौवें स्थान पर है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकतालिका में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है और आस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ सकता है। वहीं पाकिस्तान न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ सकता है।

England vs Pakistan: मानसिक रूप से मजबूती ही होगी कामयाबी की कुंजी August 04, 2020 at 05:30PM

मैनचेस्टर कोरोना वायरस महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में खेलना आसान नहीं और ऐसे में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में मानसिक रूप से तरोताजा रहना ही सफलता की कुंजी साबित होगा। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ है। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि सात सप्ताह तक टीम सिर्फ होटल और क्रिकेट मैदान तक सिमटी रही और यह मानसिक रूप से काफी मुश्किल था। पाकिस्तान पिछले पांच सप्ताह से इस माहौल के अनुकूल खुद को ढालने की कोशिश में जुटा है। कोच मिसबाह-उल-हक ने स्वीकार किया कि तरोताजा बने रहना ही सफलता की कुंजी होगा। उन्होंने कहा, ‘हर कोई फिट है और मानसिक स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग है। मैदान पर आने के बाद कई बार दबाव बन जाता है लेकिन हम मानसिक रूप से तरोताजा रहने की कोशिश करेंगे। पूरी सीरीज में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहेंगे।’ पाकिस्तानी टीम से इंग्लैंड को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन है और स्पिनर भी आला दर्जे के हैं। पाकिस्तान यासिर शाह और शादाब खान के रूप में दो स्पिनर उतार सकता है। वहीं बल्लेबाजी में सभी की नजरें बाबर आजम पर लगी होंगी जिन्होंने 2018 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 65 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अपने खिलाड़ियों को कुछ दिन का ब्रेक दिया था । क्रिस वोक्स का कहना है कि वह ब्रेक काफी मददगार साबित हुआ।

रिजॉर्ट में IPL टीमें? MI को अपार्टमेंट की तलाश August 04, 2020 at 06:49PM

अरानी बसु, नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () की फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को पांच सितारा होटलों के बयाय रिजॉर्ट में रखने पर विचार कर रही हैं। इस साल यूएई में लीग का आयोजन होना है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये उपाय किया जा रहा है, जैसा दावा किया गया था कि यह घातक वायरस एसी डक्ट्स के कारण भी फैलता है। कुछ फ्रैंचाइजी, जैसे सनराइजर्स हैदराबाद पहले से ही गोल्फ रिजॉर्ट्स के संपर्क में हैं। कुछ खिलाड़ियों ने भीड़-भाड़ वाले पांच सितारा होटलों में रहने पर नाखुशी जाहिर की थी। इस बीच, और कोलकाता नाइटराइडर्स के अबु धाबी में कैंप लगाने की संभावना है, जो ज्यादा एकांत में है। पढ़ें, अपार्टमेंट किराए पर चाहती हैं मुंबई टीम!मुंबई सूत्रों के अनुसार, मुंबई टीम पूरे अपार्टमेंट को किराए पर लेने का भी विचार कर रहा है। यह रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस सेंट्रलाइज्ड एसी वाली इमारतों के डक्ट्स (नलिकाओं) से भी फैल सकता है। आईपीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बात का भी खतरा है कि यदि टीमें किसी होटल के खास विंग को रिजर्व कर लें, तो भी यह वायरस एसी के कारण खिलाड़ियों को संक्रमित कर सकता है। में रिजॉर्ट काफी महंगेएक सूत्र ने कहा, 'हर वक्त तो होटल में सभी को टेस्ट करना आसान नहीं है। हम यहां 60 दिनों से ज्यादा की बात कर रहे हैं। दुबई में रिजॉर्ट काफी महंगे हैं। एक कमरे की व्यवस्था करना बहुत आसान होगा।' राज्य टीमों के लिए BCCI का एसओपीराज्य टीमों के लिए बीसीसीआई के सामान्य एसओपी के मुताबिक, 'यदि किसी होटल में रहते हैं, तो खिलाड़ियों को बाकी मेहमानों से अलग ब्लॉक या खास बिल्डिंग में अलग-थलग किया जाना चाहिए। खिलाड़ियों को एक कमरे में रखा जाना चाहिए। होटल को उस मैदान के करीब होना चाहिए जहां कैंप आयोजित किया जाना है।' पढ़ें, गोल्फ चाहते हैं कुछ विदेशी खिलाड़ीकुछ विदेशी क्रिकेटर चाहते हैं कि गोल्फ से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का उन्हें मौका मिलना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने मनोरंजन के लिए गोल्फ सुविधाओं का अनुरोध किया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अभी तक इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुआ है। खिलाड़ियों का मानना है कि जिस दिन कोई मैच ना हो , उस दिन गोल्फ खेलने में कोई बुराई नहीं है, खासकर यदि उन्हें रिजॉर्ट में रखा गया हो। उनका तर्क है कि गोल्फ एक ऐसा खेल है, जो सोशल डिस्टैंसिंग के लिए आदर्श है। दिलचस्प बात यह है कि यूके और ऑस्ट्रेलिया ने गोल्फ गतिविधियों की अनुमति दी है। कोविड-19 रिप्लेसमेंट पॉलिसी की समीक्षाअब भी IPL की प्लेयर रिप्लेसमेंट नीति को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि कोविड-19 सब्स्टीट्यूट की संख्या पर कोई कैप नहीं होगी, लेकिन खिलाड़ियों के बारे में कुछ चिंताएं हैं जो मैदान पर खेलने जा सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि उन्हें किसी तरह हर खिलाड़ी की निगरानी रखनी होगी। नीलामी में ना बिकने वालों को मौका? बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'आईसीसी के दिशा-निर्देश कनकशन-रिप्लेसमेंट नियम से मिलते-जुलते हैं लेकिन हम यहां पूरे सीजन के बारे में बात कर रहे हैं। खिलाड़ियों का एक रजिस्टर्ड पूल हो सकता है, जहां से रिप्लेसमेंट को चुना जाए। फ्रैंचाइजी शायद इस बात पर सहमत हों कि वे खिलाड़ी भी खेल सकते हैं जो नीलामी में बिके नहीं थे।'

England vs Pakistan: मानसिक रूप से मजबूती ही होगी कामयाबी की कुंजी August 04, 2020 at 06:30AM

मैनचेस्टर कोरोना वायरस महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में खेलना आसान नहीं और ऐसे में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में मानसिक रूप से तरोताजा रहना ही सफलता की कुंजी साबित होगा। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ है। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि सात सप्ताह तक टीम सिर्फ होटल और क्रिकेट मैदान तक सिमटी रही और यह मानसिक रूप से काफी मुश्किल था। पाकिस्तान पिछले पांच सप्ताह से इस माहौल के अनुकूल खुद को ढालने की कोशिश में जुटा है। कोच मिसबाह-उल-हक ने स्वीकार किया कि तरोताजा बने रहना ही सफलता की कुंजी होगा। उन्होंने कहा, ‘हर कोई फिट है और मानसिक स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग है। मैदान पर आने के बाद कई बार दबाव बन जाता है लेकिन हम मानसिक रूप से तरोताजा रहने की कोशिश करेंगे। पूरी सीरीज में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहेंगे।’ पाकिस्तानी टीम से इंग्लैंड को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन है और स्पिनर भी आला दर्जे के हैं। पाकिस्तान यासिर शाह और शादाब खान के रूप में दो स्पिनर उतार सकता है। वहीं बल्लेबाजी में सभी की नजरें बाबर आजम पर लगी होंगी जिन्होंने 2018 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 65 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अपने खिलाड़ियों को कुछ दिन का ब्रेक दिया था । क्रिस वोक्स का कहना है कि वह ब्रेक काफी मददगार साबित हुआ।

इंग्लैंड के मॉर्गन ने धोनी को पीछे छोड़ा, बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाए, ओवरऑल 534 छक्कों के साथ गेल सबसे आगे August 04, 2020 at 06:06PM

इंग्लैंड को वनडे का वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के (212) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। मोर्गन ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 211 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा।

मोर्गन को यहां तक पहुंचने में 163 मैच लगे, जबकि धोनी ने बतौर कप्तान 332 मैच में इतने छक्के लगाए। इंग्लैंड के कप्तान ने मैच में 78 गेंद पर शतक लगाया। आउट होने से पहले उन्होंने 84 गेंद पर 106 रन का पारी खेली। इसमें उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए।

रिकी पोंटिंग बतौर कप्तान छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 324 मैच (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 171 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम 170 छक्कों के साथ चौथे और एबी डीविलियर्स 124 मैच में 135 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 534 छक्के लगाए

वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 462 मैच (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 534 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। उन्होंने 508 मैच में 476 छक्के जड़े हैं। तीसरे स्थान पर 423 छक्के लगाने वाले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा हैं।

धोनी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 359 छक्के लगाए हैं, जबकि इंग्लैंड कप्तान मोर्गन भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 324 छक्के लगाए हैं।

मोर्गन के वनडे करियर का 14वां शतक
मोर्गन ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में न सिर्फ बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि उन्होंने 14वां शतक भी लगाया। हालांकि, इंग्लैंड के लिए यह उनका 13वां शतक है। वनडे में एक सेंचुरी उन्होंने 2007 में आयरलैंड की ओर से खेलते हुए लगाई थी।

मोर्गन इंग्लैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। उनसे पहले मार्कस ट्रस्कोथिक के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 12 शतक लगाए थे। इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 16 शतक जो रूट ने लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 84 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली। उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए। -फाइल

IPL और वीवो का साथ छूटा, बीसीसीआई के सामने क्या चुनौतियां August 04, 2020 at 05:15PM

नई दिल्ली भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव का असर (IPL) पर भी पड़ा है। IPL की टाइटल स्पॉन्सर चीनी कंपनी वीवो (VIVO) ने इस साल लीग से हाथ खींच लिए हैं। यानी इस सीजन के लिए आईपीएल के पास फिलहाल कोई टाइटल स्पॉन्सर नहीं है। बोर्ड को टाइटल स्पॉन्सरशिप से काफी कमाई होती है। बोर्ड के सामने अब विकल्प तलाशने की बड़ी चुनौती है। चलिए, समझते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है। 2022 तक है वीवो का कॉन्ट्रेक्ट चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की भारतीय शाखा वीवो इंडिया और बीसीसीआई (BCCI and VIVO) ने साल 2020 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अलग होने का फैसला किया है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इस बात पर फैसला किया। हालांकि अगले साल के लिए रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं। यह सब साल 2021 के हालातों पर निर्भर करेगा। वीवो ने शुरुआत में 2015 में टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार हासिल कि थे। इसके बाद साल 2017 में वह पांच साल (2017-2022) तक एक बार फिर टाइटल स्पॉन्सर बना। वीवो को साथ रखने से थे लोग नाराज रविवार को आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल (IPL Governing Council) ने 2020 के लिए सभी स्पॉन्सर्स को कायम रखने का फैसला किया था। यूएई में 19 सितंबर से होने वाले इस टूर्नमेंट के लिए चीनी स्पॉन्सर्स को साथ रखने के फैसले का कड़ा विरोध हुआ। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बीसीसीआई को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी विवादों के बीच बोर्ड का यह फैसला लोगों को नागवार गुजरा। देश में चीन और चीन के बने सामानों का कड़ा विरोध हो रहा है और ऐसे में जब बोर्ड ने वीवो को साथ रखने का शुरुआती फैसला किया तो लोग भड़क उठे। कोई कानूनी ऐक्शन नहीं हालांकि, बोर्ड और टाइटल स्पॉन्सर के बीच बहुत कड़ा अनुबंध हैं। वीवो इंडिया को परिस्थितियों का अंदाजा है। वह देख रही है कि मार्केट और राजनीतिक माहौल उसके पक्ष में नहीं है। इसी वहज से वह सौहार्दपूर्ण तरीके से डील से बाहर निकली है। इसलिए, इस पूरी डील में कोई कानूनी कार्रवाही नहीं होगी। आधे-आधे बंटते हैं पैसे हालांकि, बीसीसीआई और आईपीएल फ्रैंचाईजी, भी सेंट्रलू पूल रेवेन्यू को 50-50 की दर से बांटने को बाध्य हैं। आईपीएल के 10 साल पूरे होने के बाद यह नियम लागू हुआ है। वीवो के साल के 440 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप का अर्थ है कि बीसीसीआई को इससे 220 करोड़ रुपे की कमाई होती और बाकी के 220 करोड़ रुपये आठों फ्रैंचाइजी में बराबर (हर फ्रैंचाइजी को 28 करोड़ रुपये) मिलते। फ्रैंचाइजी को होगा बड़ा नुकसान! अब, इस बार आईपीएल को ज्यादा गेट रेवेन्यू भी नहीं मिलेगा। क्योंकि यह इवेंट सिर्फ टीवी के लिए होने वाला है। हालांकि यूएई सरकार ने पहले हफ्ते के बाद सीमित संख्या में दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति दे दी है लेकिन फिर भी मुख्य रूप से यह इवेंट टीवी के दर्शकों के लिए ही होगा। इसका अर्थ है कि हर मैच से करीब 3 से साढ़े तीन करोड़ रुपये का नुकसान होगा। यानी हर फ्रैंचाइजी को करीब 21-24 करोड़ रुपये। इसका अर्थ है कि हर फ्रैंचाइजी को करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है। क्या मिलेगा नया स्पॉन्सर क्या बोर्ड वीवो के ही वैल्यू में कोई दूसरा स्पॉन्सर तलाश सकता है? यह मुश्किल सवाल है, बाजार के हालात अच्छे नहीं हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने इस पर ब्रेक लगा दिया है। इसके साथ ही आईपीएल को शुरू होने में अब बमुश्किल 45 दिन बचे हैं।

आयरलैंड ने यूं चेज किया 329 का टारगेट August 04, 2020 at 04:32PM

साउथैम्पटन में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने इयोन मॉर्गन के शतक की बदौलत 328 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन पॉल स्टर्लिंग (142) की धाकड़ पारी के दम पर आयरलैंड ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया।

आयरलैंड तीसरे वनडे में 329 रन के टारगेट को हासिल करने में कामयाब रहा लेकिन इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

इंग्लैंड ने 49.5 ओवर में 328 रन बनाए जिसके बाद आयरलैंड ने 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पॉल स्टर्लिंग ने 128 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 142 रन की धाकड़ पारी खेली। वह टीम के 264 के स्कोर पर रन आउट हुए। एंड्रयू बालबिर्नी (113) ने भी शतक जड़ा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी की और जीत में अहम भूमिका निभाई।

पॉल स्टर्लिंग ने वनडे करियर का 9वां शतक जड़ा। वह अपना 119वां वनडे मैच खेल रहे थे। उन्होंने एंड्रयू बालबिर्नी के साथ दूसरे विकेट के लिए 214 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी की। बालबिर्नी ने 113 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल रहे।

हैरी टेक्टर (29*) और केविन ओ ब्रायन (21*) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 50 रन की साझेदारी कर आयरलैंड टीम को जीत दिलाई। टेक्टर ने 26 गेंदों पर 3 चौके लगाए जबकि केविन ने 15 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ा। हालांकि इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज 2-1 से नाम की।

इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 106 रन की पारी खेली। उन्होंने 84 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्के लगाए, अपने वनडे करियर का 14वां शतक भी पूरा किया।

इंग्लैंड ने 49.5 ओवर में 328 रन बनाए, जिसमें मॉर्गन (106) का शतक और टॉम बैंटन (58) और डेविड विली (51) के अर्धशतक शामिल रहे। टॉम करन 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। आयरलैंड के क्रेग यंग ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि जोशुआ लिटिल और कर्टिस कैंफर को 2-2 विकेट मिले।

इंग्लैंड के गेंदबाज तीसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर सके। स्पिनर आदिल राशिद और डेविड विली को 1-1 विकेट मिला।

राज्य अपने स्तर पर ‘खेलो इंडिया’ गेम्स का आयोजन करें: रिजिजू August 04, 2020 at 05:42PM

नई दिल्लीखेल मंत्री ने राज्यों से जमीनी स्तर से बड़ी संख्या में प्रतिभाओं को तलाशने के लिए अपने स्तर पर सक्रिय रूप से ‘खेलों इंडिया’ गेम्स को आयोजित करने की सलाह दी। रिजिजू ने कहा, ‘खेलो इंडिया योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली वार्षिक प्रतियोगिताओं, जैसे कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स ऐंड यूनिवर्सिटी गेम्स’ ने सभी राज्यों से खेल प्रतिभाओं की पहचान करने में मदद की है। यह हालांकि पर्याप्त नहीं है।’ रिजिजू ने खेलो इंडिया योजना की आम परिषद की पहली बैठक के दौरान कहा, ‘जो राज्य पहले से ही वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का संचालन करते हैं, वे खेलो इंडिया योजना के साथ जुड़ सकते हैं और केंद्र इन आयोजनों के संचालन में उनकी मदद करेगा।’ रिजिजू की अध्यक्षता में हुई बैठक में खेल सचिव रवि मितल, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महासचिव संदीप प्रधान और खेल मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। पढ़ें, खेल मंत्री ने कहा, ‘भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए, हमें 5-10 साल की उम्र में प्रतिभा को पहचानना होगा और भविष्य का चैंपियन बनने के लिए तैयार करना होगा। ओलिंपिक के लिए एक ऐथलीट को तैयार करने में कम से कम आठ साल लगते हैं। अगर हम इससे अधिक उम्र की प्रतिभा की पहचान करते हैं, तो ओलिंपिक के लिए उनकी संभावनाएं सीमित होगी।’ रिजिजू ने इस मौके पर पांच क्षेत्रों पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और पूर्वोत्तर से प्रतिभा तलाशने के लिए पांच क्षेत्रीय प्रतिभा खोज समिति बनाने पर जोर दिया। रिजिजू ने कहा, ‘चुनी गई प्रतिभाओं को राज्य सरकार या साइ केंद्रों में प्रशिक्षित किया जा सकता है। हमें प्रतिभाओं की पहचान करने में राज्य सरकारों से सलाह की आवश्यकता है।’

वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी और फेडरर के बाद डिफेंडिंग चैम्पियन नडाल ने भी यूएस ओपन से नाम वापस लिया, कहा-कोरोना तेजी से बढ़ रहा और हमारा इस पर नियंत्रण नहीं August 04, 2020 at 04:51PM

महिलाओं में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी और रोजर फेडरर के बाद डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल भी यूएस ओपन टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

नडाल ने कहा कि मैंने बहुत सोचने के बाद इस साल यूएस ओपन टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया। कोरोना के कारण दुनिया भर में स्थिति बहुत खराब है, कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे हमारा इस पर कोई नियंत्रण नहीं। उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला मैं नहीं लेना चाहता था, लेकिन इस बार मैंने अपनी दिल की सुनी और जब तक हालात ठीक नहीं होते मैं ट्रैवल नहीं करूंगा।

##

नडाल ने इंटरनेशनल टेनिस शेड्यूल की भी आलोचना की

वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने कोरोना के कारण इंटरनेशनल टेनिस शेड्यूल में आए बदलाव की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि इस साल टेनिस कैलेंडर खिलाड़ियों की परीक्षा लेने वाला है, यह बर्बर है, क्योंकि 4 महीने से खेल हुआ ही नहीं और फिर एक के बाद एक दो टूर्नामेंट यूएस और फ्रेंच ओपन हो रहे। यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होगा, जबकि फ्रेंच ओपन इसके दो हफ्ते बाद 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक पेरिस में खेला जाएगा।

फेडरर भी घुटने की चोट के कारण यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे

इससे पहले दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर भी घुटने की सर्जरी के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं। 1999 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब नडाल और फेडरर दोनों किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ में नजर नहीं आएंगे। 19 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल के पास यूएस ओपन में फेडरर के 20 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था।

जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन में खेलेंगे। तीन बार यह टूर्नामेंट जीत चुके जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने का मौका है। उनके अलावा वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम, वर्ल्ड नंबर-5 डेनियल मेदवेदेव और स्टेफनोस सितसिपास भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

वहीं, महिला वर्ग में वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी को छोड़कर सभी टॉप सीड खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इसमें रोमानिया की वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप और सेरेना विलियम्स शामिल हैं।

बार्टी के फ्रेंच ओपन में भी खेलने की संभावना कम

बार्टी ने 5 दिन पहले ही यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की थी। तब उन्होंने कहा था कि वे कोरोना महामारी के चलते अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकती हैं। डिफेंडिंग चैम्पियन बार्टी ने इस साल फ्रेंच ओपन को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वे इस टूर्नामेंट में खेलेंगी या नहीं, इसकी घोषणा जल्द करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने पिछले साल रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर यूएस ओपन जीता था। यह उनका 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब था। -फाइल

IPL 2020 को नो- अपना यह फैसला नहीं बदलेंगे स्टार्क August 04, 2020 at 12:05AM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () ने मंगलवार को कहा कि वह आईपीएल-2020 () से नाम वापस लेने के अपने फैसले को नहीं बदलेंगे। स्टार्क ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपने आप को तरोताजा रखने के लिए आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था। हालांकि, 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला T20 वर्ल्ड कप कोविड-19 (Covid- 19) के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस बीच आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है। स्टार्क ने कहा कि जब उनकी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे होंगे तब वह ऑस्ट्रेलियाई ग्रीष्मकाल की तैयारी करेंगे। क्रिकेट.कॉम.एयू ने स्टार्क के हवाले से लिखा है, 'मुझे पता है कि दूरदर्शिता अच्छी बात है और अब आईपीएल अलग समय पर हो रहा है, लेकिन नहीं, मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगा। जब मेरी टीम के खिलाड़ी सितंबर में आईपीएल में व्यस्त होंगे तो मैं ग्रीष्मकाल सीजन की तैयारी करूंगा।' उन्होंने कहा, 'आईपीएल अब जब अगले साल होगा और मुझे खेलने की इच्छा हुई, लोग मुझे खेलता देखना चाहते होंगे, तो मैं निश्चिततौर पर इसके बारे में सोचूंगा, लेकिन जहां तक इस साल की बात है, तो मैं अपने फैसले से काफी खुश हूं।' स्टार्क ने आईपीएल में आखिरी बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के लिए खेला था। वह चोट के कारण 2016 सीजन में नहीं खेले थे और बाद में फ्रैंचाइजी के द्वारा रिलीज कर दिए गए थे। उन्होंने 2018 आईपीएल के लिए अपने आप को उपलब्ध बताया था और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें खरीदा था। चोट के कारण हालांकि वह एक बार फिर आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके थे। स्टार्क ने फिर 2019 वर्ल्ड कप को देखते हुए आईपीएल नहीं खेला था।

बीसीसीआई चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप छीन सकता है, हर साल 440 करोड़ रुपए मिलते हैं August 04, 2020 at 01:46AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को होने में अब 46 दिन बचे हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो से टाइटल स्पॉन्सरशिप छीन सकता है। आईपीएल का वीवो के साथ 5 साल का करार 2022 में खत्म होना है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत बोर्ड को हर साल 440 करोड़ रुपए मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है।

रविवार को हुई आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में वीवो के साथ करार को जारी रखने के फैसला किया था। इसके अगले दिन सभी फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्यादातर फ्रेंचाइजी इस बात से नाराज नजर आए। इसके चलते बीसीसीआई ने यह फैसला ले सकता है।

पहली बार रविवार को नहीं, मंगलवार को होगा फाइनल
इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से होंगे। 10 नवंबर को मंगलवार का दिन है। ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा, जब फाइनल वीक-डे में खेला जाएगा।

सरकार ने भी चीनी एप्स को बैन किया था

15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों में हुई खूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद देशभर में चाइनीज कंपनियों के खिलाफ बायकॉट कैंपेन चला। इसी साथ भारत सरकार ने भी टिकटॉक समेत 59 से ज्यादा चीनी एप्स को बैन कर दिया था।

भारतीय बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा

पिछले तीन-चार साल में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों Xiaomi, Vivo, Oppo, Honor का दबदबा देखा गया है। इन कंपनियों के स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं विज्ञापन इंडस्ट्री में भी चाइनीज ब्रैंड ओप्पो, शाओमी और वीवो का दबदबा है। ओप्पो का एडवरटाइज बजट 700 करोड़ रुपए सालाना है। शाओमी का 200 करोड़ रुपए का बजट है। पिछले साल विवो ने आईपीएल के स्पांसर पर 2,199 करोड़ खर्च किया था। वीवो से बीसीसीआई को करीब 440 करोड़ रुपए का मुनाफा होता है। आईपीएल के एक सीजन में चीन के टीवी ब्रांड का 127 करोड़ का बजट होता है।

बीसीसीआई ने सैनिकों का अपमान किया
चाइनीज कंपनी से करार जारी रखने पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) समेत कई संगठन भी आईपीएल का बायकॉट करने की बात कर रहे थे। संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा था, ‘‘जब से गलवान घाटी में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं, तब से देशभर में चीन और उनकी कंपनियों के खिलाफ विरोध चल रहा है। ऐसे में आईपीएल के ऑर्गनाइजर्स ने चीनी कंपनी को स्पॉन्सर बना दिया। यह दिखाता है कि उनकी भावनाएं सही नहीं हैं। यदि जल्द ही करार को खत्म नहीं किया गया, तो हमारे पास आईपीएल का बायकॉट करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा।’’

क्रिकेट देश से बढ़कर नहीं है
महाजन ने कहा था, ‘‘हम आईपीएल के ऑर्गनाइजर्स से अपील करते हैं कि वे अपने फैसले पर दोबारा विचार करें। यदि ऐसा नहीं होता है, तो जो देशभक्त चीनी कंपनियों का बहिष्कार कर रहे हैं, उन पर गलत प्रभाव पड़ेगा। याद रखिए कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है, क्रिकेट भी नहीं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 - VIVO Sponsorship | BCCI Removed Chinese Smartphone Maker Vivo Sponsor

चीनी मोबाइल कंपनी इस साल नहीं होगी आईपीएल की स्पॉन्सर August 04, 2020 at 01:44AM

नई दिल्लीचीनी मोबाइल कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग () के अगले एडिशन में लीग स्पॉन्सर नहीं होगी। देश में भारी विरोध के बाद कंपनी की तरफ से यह फैसला मंगलवार को लिया गया। जून में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद से ही कई लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात कही थी। इसके अलावा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जब स्पॉन्सर रिटेन करने की बात कही थी, तो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर विरोध जताया था। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अगले साल यानी 2021 में स्पॉन्सर रहेगी जो डील 2023 तक चलेगी। इस साल के लिए नए स्पॉन्सर का ऐलान जल्द किया जाएगा। 19 सितंबर से शुरू होना है IPLआईपीएल का 13वां एडिशन यूएई में अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। पहले यह लीग मार्च में भारत में ही खेली जानी थी, लेकिन घातक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे तब स्थगित कर दिया गया था। पढ़ें, RSS ने भी जताया था विरोधराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी चीनी मोबाइल कंपनी के स्पॉन्सर बने रहने पर सोमवार को विरोध जताया। इसके एक दिन बाद ही वीवो के स्पॉन्सरशिप से हटने की खबर सामने आई। आरएसएस-संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने सोमवार को कहा था कि लोगों को टी-20 क्रिकेट लीग का बहिष्कार करने पर विचार करना चाहिए। BCCI ने किया था समीक्षा का वादाइससे पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी एडिशन में भी चीनी मोबाइल कंपनी से स्पॉन्सरशिप करार बरकरार रखने का फैसला किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध जताया। जून में लद्दाख में हुई झड़प के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की बात भी कही थी। बीसीसीआई ने तब करार की समीक्षा का वादा किया था लेकिन आईपीएल में भी इस कंपनी को बरकरार रखने का फैसला किया गया। 'सैनिकों का अपमान है ये'स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि टी-20 क्रिकेट मैचों का आयोजन करने वाली संस्था इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) द्वारा एक चीनी मोबाइल कंपनी को प्रायोजक बनाने का फैसला चकित करने वाला है। अपने इस निर्णय से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने चीन के जघन्य कृत्य से शहीद हुए सैनिकों के प्रति अपना अपमान प्रकट किया है। पढ़ें, 'वित्तीय परिस्थितियों में नया स्पॉन्सर मुश्किल'आईपीएल की संचालन परिषद ने रविवार को सभी प्रायोजकों को बरकरार रखने का फैसला किया था। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ‘वर्चुअल’ बैठक में फैसला किया कि टूर्नमेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था, 'मौजूदा वित्तीय कठिन परिस्थितियों को देखते हुए इतने कम समय में बोर्ड के लिए नया प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होगा।' लोगों का सोशल मीडिया पर फूटा था गुस्सा लोगों ने चीनी कंपनी को स्पॉन्सरशिप बरकरार रहने के कारण सोशल मीडिया पर विरोध जताया था। एक यूजर ने लिखा था कि इसके कारण IPL फ्लॉप हो जाएगा। वहीं, विदेश मामलों के जानकार विष्णु प्रकाश ने लिखा, 'आईपीएल को करोड़ों भारतीय फैंस देखते हैं। हम चीन की ओर से हिंसा भी देख चुके हैं। ऐसे में वीवो को आईपीएल का स्पॉन्सर देखने की अनुमति देंगे?' उन्होंने आगे लिखा, 'पेइचिंग हम सब पर हंसेगा। कौन हमें दुनिया में गंभीरता से लेगा? क्यों भारत का अपमान?' 2199 करोड़ रुपये में हासिल किए थे अधिकारवीवो इंडिया ने 2017 में आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार 2199 करोड़ रुपये में हासिल किए थे। इससे लीग को हर सीजन में उसे करीब 440 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। इस चीनी मोबाइल कंपनी ने सॉफ्ट ड्रिंक वाली दिग्गज कंपनी पेप्सिको को हटाया था, जिसकी 2016 में 396 करोड़ रुपये की डील थी।

पूर्व टेनिस खिलाड़ी ने माना, डोपिंग पर बोला था झूठ August 04, 2020 at 01:04AM

ब्यूनस आयर्स संन्यास ले चुके टेनिस खिलाड़ी ने स्वीकार किया है कि दूसरी बार डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने निलंबन को कम करने के लिए उन्होंने खेल पंचाट (कैस) को झूठ बोला था। फ्रेंच ओपन 2005 के फाइनल में जगह बनाने के चार महीने के बाद अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी को एटाइलफ्राइन के लिए पॉजिटिव पाया गया था जो प्रतिबंधित पदार्थ है। पुएर्ता ने 2003 में भी प्रतिबंध एनाबोलिक स्टेरायड के इस्तेमाल का दोषी पाया गया था। पुएर्ता को शुरुआत में आठ साल के लिए निलंबित किया गया था लेकिन बाद में उनकी सजा को घटाकर दो साल का कर दिया गया और इसके पीछे का कारण बचाव पक्ष की रणनीति थी लेकिन उन्होंने अब कहा है कि यह झूठ थी। देखें, पुएर्टा ने सोमवार को ला नेसियोन समाचार पत्र में प्रकाशित साक्षात्कार में कहा, ‘.मैंने जरूर झूठ बोला लेकिन मैंने खेल से जुड़ा कोई फायदा नहीं उठाया। मैं नहीं चाहता था कि मुझे धोखेबाज के रूप में देखा जाए।’

इंग्लैंड के घरेलू मैच में मैथ्यू फिशर की यॉर्कर से बल्लेबाज जमीन पर गिरा, स्टंप्स भी उड़कर दूर गिरे; वीडियो वायरल August 04, 2020 at 12:34AM

इंग्लैंड में कोरोनावायरस के बीच घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बॉब विलीज ट्रॉफी खेला जा रहा है। इसके तहत चेस्टर-ले-स्ट्रीट शहर में 1 से 4 अगस्त तक यॉर्कशायर और डरहम के बीच टेस्ट खेला जा रहा है। इसी दौरान तीसरे दिन यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने शानदार यॉर्कर डालकर जैक बर्नहैम को आउट किया। यह यॉर्कर इतनी खतरनाक थी कि बल्लेबाज डिफेंसिव शॉर्ट के बाद पिच पर ही गिर गए और दो स्टंप्स उड़ गए। इनमें एक दूर जाकर गिरा।

इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर कमेंट करते हुए इस यॉर्कर को श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह से भी शानदार बता रहे हैं। दरअसल, यह दोनों क्रिकेट जगत में यॉर्कर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।

फिशर ने मैच की दोनों पारियों में 6 विकेट लिए
मैच में टॉस जीतकर डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए थे। इसके जवाब में यॉर्कशायर ने 199 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में डरहम ने अच्छी शुरुआत की और 266 रन बनाते हुए 171 रन का टारगेट सेट किया। फिलहाल, यॉर्कशायर ने 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। मैच के आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 68 रन की जरूरत है। टेस्ट में मैथ्यू फिशर ने पहली पारी में 2 और दूसरी इनिंग में 4 विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने बॉब विलीज ट्रॉफी के एक मैच में डरहम के बल्लेबाज को यॉर्कर डालकर बोल्ड किया।

'अगला धोनी' बताया तो रोहित ने दिया जवाब August 04, 2020 at 12:45AM

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने सुपर ओवर पोडकास्ट में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला महेंद्र सिंह धोनी कहा था। भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित ने अपनी नेतृत्व क्षमता की तुलना धोनी से करने पर प्रतिक्रिया दी है।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने सुपर ओवर पोडकास्ट में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला महेंद्र सिंह धोनी कहा था। भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की अगुआई करने वाले रोहित ने अपनी नेतृत्व क्षमता की तुलना धोनी से करने पर प्रतिक्रिया दी।

एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में रोहित ने कहा, ‘हां, मैंने सुरेश रैना की टिप्पणी सुनी है। महेंद्र सिंह धोनी अपनी तरह के अकेले हैं और कोई भी उनकी तरह नहीं हो सकता और मेरा मानना है कि इस तरह तुलना नहीं की जा सकती, प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है और उसके अपने मजबूत पक्ष और कमजोरियां होती हैं।’

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Q: Raina recently made a comparison between Dhoni and you. Can you explain what you see as most important elements of your captaincy style and how you differ from other captains. <a href="https://twitter.com/hashtag/AskRo?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AskRo</a><br />- <a href="https://twitter.com/UjwalKS?ref_src=twsrc%5Etfw">@UjwalKS</a><br /><br />A: <a href="https://t.co/d4SbarzNBA">pic.twitter.com/d4SbarzNBA</a></p>&mdash; Rohit Sharma (@ImRo45) <a href="https://twitter.com/ImRo45/status/1289853295889006594?ref_src=twsrc%5Etfw">August 2, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित की अगुआई में भारत ने 2018 में श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी टी20 टूर्नमेंट और 50 ओवरों के एशिया कप का खिताब जीता। रोहित ने 10 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल मैचों में भारत का नेतृत्व किया और इस दौरान क्रमश: आठ और 15 मैच जीते। रैना उनके इसी प्रदर्शन से प्रभावित हैं।

IPL 2020 को नो- अपना यह फैसला नहीं बदलेंगे स्टार्क August 04, 2020 at 12:05AM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () ने मंगलवार को कहा कि वह आईपीएल-2020 () से नाम वापस लेने के अपने फैसले को नहीं बदलेंगे। स्टार्क ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपने आप को तरोताजा रखने के लिए आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था। हालांकि, 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला T20 वर्ल्ड कप कोविड-19 (Covid- 19) के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस बीच आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है। स्टार्क ने कहा कि जब उनकी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे होंगे तब वह ऑस्ट्रेलियाई ग्रीष्मकाल की तैयारी करेंगे। क्रिकेट.कॉम.एयू ने स्टार्क के हवाले से लिखा है, 'मुझे पता है कि दूरदर्शिता अच्छी बात है और अब आईपीएल अलग समय पर हो रहा है, लेकिन नहीं, मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगा। जब मेरी टीम के खिलाड़ी सितंबर में आईपीएल में व्यस्त होंगे तो मैं ग्रीष्मकाल सीजन की तैयारी करूंगा।' उन्होंने कहा, 'आईपीएल अब जब अगले साल होगा और मुझे खेलने की इच्छा हुई, लोग मुझे खेलता देखना चाहते होंगे, तो मैं निश्चिततौर पर इसके बारे में सोचूंगा, लेकिन जहां तक इस साल की बात है, तो मैं अपने फैसले से काफी खुश हूं।' स्टार्क ने आईपीएल में आखिरी बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के लिए खेला था। वह चोट के कारण 2016 सीजन में नहीं खेले थे और बाद में फ्रैंचाइजी के द्वारा रिलीज कर दिए गए थे। उन्होंने 2018 आईपीएल के लिए अपने आप को उपलब्ध बताया था और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें खरीदा था। चोट के कारण हालांकि वह एक बार फिर आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके थे। स्टार्क ने फिर 2019 वर्ल्ड कप को देखते हुए आईपीएल नहीं खेला था।

मिस्बाह बोले- अपने दम पर टेस्ट मैच जीत सकते हैं नसीम August 03, 2020 at 11:32PM

मैनचेस्टर पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता () ने युवा तेज गेंदबाज () की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह अपने दम पर टेस्ट मैच जिता सकते हैं। नसीम उस पाकिस्तान टीम में हैं, जो बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। सीरीज का पहला मैच ओल्ड टैफर्ड पर खेला जाएगा। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इसी साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ हैटट्रिक लेने के बाद टेस्ट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज बना था। अंग्रेजी अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्बाह ने कहा, 'वकार यूनुस और मैंने, नसीम को गद्दाफी स्टेडियम में देखा था और वह एक पूर्ण गेंदबाज की तरह लग रहे थे। हमने सोचा था कि बेशक उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेली हो लेकिन उन्हें सीधे ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'जब वह वहां गए, तब तक वह चार मैच खेल चुके थे और 17 विकेट ले चुके थे। हमने उनमें प्रतिभा देखी थी और अब हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबूत देख लिया है। वह हैटट्रिक ले चुके हैं और पांच विकेट भी। वह ऐसे गेंदबाज हैं, जो अपने दम पर मैच जीत सकते हैं।'

युवी ने कहा- 2019 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए मेरे नाम पर विचार नहीं होगा, यह बात धोनी ने पहले ही बता दी थी August 03, 2020 at 10:56PM

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2019 वर्ल्ड कप में उन्हें नहीं चुने जाने को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन के दौरान उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा, यह बात महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे पहले ही बता दी थी। युवराज ने अपना आखिरी वनडे 2017 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। 2019 में उन्होंने संन्यास ले लिया था।

युवराज ने कहा, ‘‘जब मैंने वापसी की तो विराट कोहली ने मेरा समर्थन किया। यदि उन्होंने मेरा तब सपोर्ट नहीं किया होता तो मैं वापसी नहीं कर पाता। जबकि धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप को लेकर मुझे सही तस्वीर दिखाई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि अब सिलेक्टर्स तुम्हारे नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं। धोनी ने बताया कि उन्होंने सबकुछ किया जो वे मेरे लिए कर सकते थे।’’

‘2011 वर्ल्ड कप तक धोनी को मुझ पर पूरा भरोसा था’
युवी ने कहा, ‘‘2011 वर्ल्ड कप तक धोनी को मुझ पर पूरा भरोसा रहता था और मुझे कहा करते थे कि आप मेरे मुख्य खिलाड़ी हैं। फिर बीमारी के बाद वापसी करने पर खेल काफी बदल चुका था और टीम में काफी कुछ हो चुका था। इसी वजह से जहां तक 2015 वर्ल्ड कप का सवाल है तो आप किसी चीज पर बात नहीं कर सकते, इसलिए यह अपने आप से फैसला लेने की बात हो गई थी। मुझे समझ आया कि एक कप्तान के तौर पर कभी कभी आप सारी चीजों का जवाब नहीं दे पाते हैं, क्योंकि आखिर में आपको अपनी टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देना होता है।’’

चैम्पियंस ट्रॉफी में भी युवी का प्रदर्शन ठीक नहीं था
युवराज ने अपना आखिरी वनडे 2017 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। इससे पहले जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 150 रन की पारी खेली थी। यह उनके करियर की बेस्ट पारी थी। युवराज 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन ठीक नहीं था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 53 रन बनाए थे।

युवराज के नाम 17 अंतरराष्ट्रीय शतक
युवराज ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 33.92 के औसत से 1900 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक भी हैं। उन्होंने 304 वनडे की 278 पारियों में 36.55 के औसत से 8701 रन बनाए। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। युवराज ने 58 टी-20 इंटरनेशनल भी खेले। इसमें 28.02 के औसत से 1177 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 इंटरनेशनल में 28 विकेट भी लिए हैं।

संन्यास को लेकर मां और पत्नी से भी बात की थी
संन्यास के समय युवराज ने कहा था, ‘मैं 2 साल से संन्यास पर मां और पत्नी से बात कर रहा था। पिता ने कहा कि जब कपिल देव को वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया होगा, तो उन्होंने क्या सोचा होगा, लेकिन जब तुमने वर्ल्ड कप जीता था, तब वे कितने खुश हुए होंगे। मेरे पिता को मेरे संन्यास लेने के फैसले पर कोई परेशानी नहीं हुई।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद युवराज सिंह को बाइक पर बैठा कर घुमाया था।

न्यूजीलैंड दौरे से मयंक अग्रवाल को सीख मिली होगी: नेहरा August 03, 2020 at 10:10PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज () को भारतीय टेस्ट क्रिकेट में () काफी भरोसेमंद बल्लेबाज लगते हैं। नेहरा ने मयंक की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही वह न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप हो गए हों लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने इस दौरे से काफी कुछ सीखा होगा और भविष्य में वह यहां पर रन करते हुए जरूर नजर आएंगे। आशीष नेहरा स्टार क्रिकेट के प्रोग्राम क्रिकेट कनेक्टेड में मयंक की बैटिंग पर बात कर रहे थे। इस पूर्व लेफ्टआर्म फास्ट बोलर ने कहा कि न्यूजीलैंड किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे मुश्किल जगहों में से एक है। ऐसे में कर्नाटक के इस बल्लेबाज का भी यह पहला ही दौरा था और उनसे यहां ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती थी। लेकिन पूरी उम्मीद है कि उन्होंने यहां के अनुभवों से जरूर सीखा होगा। नेहरा ने कहा, 'किसी को भी समय लगता है और न्यूजीलैंड कोई आसान जगह नहीं है। मैं अपने अनुभव से कहूं तो बल्लेबाजों के लिए यह इस धरती पर सबसे मुश्किल जगह है। न्यूजीलैंड हमेशा ही मुश्किल रहा है, तो मुझे पूरा भरोसा है कि मयंक अग्रवाल ने भी इस दौरे से काफी कुछ सीखा होगा।' बता दें मयंक अग्रवाल को कीवी दौरे पर तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इसी देश से अपने वनडे करियर का आगाज किया लेकिन मयंक यहां तीन वनडे मैचों में सिर्फ (32, 3 और 1) 36 रन ही बना पाए। दो टेस्ट की चार पारियों में भी यह बल्लेबाज सिर्फ (34, 58, 7 और 3) 102 रन बना पाया। 41 वर्षीय नेहरा ने कहा, 'यह दौरा हर किसी खिलाड़ी के लिए मुश्किल था और इसमें कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने (मयंक) वहां विश्वास दिखाया। और उनके करियर में यह अभी शुरुआती दिन ही हैं। आपको सभी को समय देना होता है। उन्होंने घरेलू और भारत A के लिए खेले गए मैचों में सचमुच शानदार किया है। तभी उनको यहां मौका मिला है।' नेहरा ने कहा, 'मयंक कोई ऐसे खिलाड़ी नहीं थे, जो सिर्फ एक या दो साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और उन्हें अचानक टीम इंडिया में मौका मिल गया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए और मुझे पूरा भरोसा है कि वह टाइम के साथ बेहतर और बेहतर होते चले जाएंगे।'

रोनाल्डो ने 75 करोड़ रु. की बुगाती खरीदी, उनके पास मौजूद सभी कारों की कीमत 164 करोड़ रुपए से ज्यादा August 03, 2020 at 09:54PM

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार में से एक बुगाती ला वोचर नॉयर खरीदकर खुद को गिफ्ट की है। इस कार की कीमत 8.5 मिलियन डॉलर (करीब 75 करोड़ रुपए) है। अब रोनाल्डो के पास 164 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की कारें हो गई हैं।

रोनाल्डो इटनी के फुटबॉल क्लब युवेंटस की ओर से खेलते हैं। हाल ही में उन्होंने टीम को 9वीं बार इटेलियन टूर्नामेंट सीरी-ए जिताया है। इस सीजन में उन्होंने टीम की ओर से 31 मैच में सबसे ज्यादा 32 गोल किए थे। रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर कार की फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्या देखना है, आप ही चुनें।

जून में 49 करोड़ रुपए कीमत का जहाज खरीदा था
रोनाल्डो महंगी कारों के शौकीन हैं। उनके गैराज में बुगाती वेयरॉन ग्रांड स्पोर्ट विटेसी, फरारी 599 जीटीओ, लेम्बॉर्गिनी अवेंतडोर, मैक्लारेन एमपी4 12सी जैसी महंगी कारें हैं। वे समय-समय पर अपनी इन कारों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उन्होंने जून में ही लग्जरी जहाज याचत खरीदा था, जिसकी कीमत 5.5 मिलियन डॉलर (करीब 49 करोड़ रुपए) थी।

कार की रफ्तार 380 किमी प्रतिघंटा
बुगाती ला वोचर नॉयर में 8.0 लीटर का क्वॉड टर्बोचार्ज्ड डब्ल्यू16 इंजन लगा है। यह कार सिर्फ 2.4 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी रफ्तार 380 किमी प्रति घंटा है।

भारत में पंड्या भाइयों के पास सबसे महंगी कार
बुगाती ला वोचर नॉयर की भारत में कीमत करीब 87.6 करोड़ रुपए है। जबकि ऑन रोड कीमत 133 करोड़ रुपए तक पहुंच जाती है। यदि भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो हार्दिक और क्रुणाल पंड्या भाई सबसे आगे हैं। उनके पास 3.73 करोड़ रु. की कार लेम्बॉर्गिनी हुराकन है। इसके बाद युवराज सिंह हैं, जिनके पास 3.6 करोड़ कीमत की लेम्बॉर्गिनी मुर्सिलागो कार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर बुगाती ला वोचर नॉयर के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- क्या देखना है, आप ही चुनें।

देखें, रोनाल्डो ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार August 03, 2020 at 09:09PM

दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) अपने खेल के साथ-साथ अपने लाइफस्टाइल के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में इस फुटबॉलर ने दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाटी ला वोइतूर नोइरे (Bugatti La Voiture Noire) खरीदी है। इस गाड़ी के साथ रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रही है।

बुगाटी की यह नई कार जब उनके पास आएगी, तो वह दुनिया के उन 10 भाग्यशाली लोगों में से होंगे, जिनके पास यह होगी। इसकी कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानी करीब 75 करोड़ रुपये है। शुरुआत में कंपनी 10 ही लोगों को यह कार डिलिवर करेगी। रोनाल्डो को 2021 तक यह कार डिलिवर होगी।

View this post on Instagram

You choose the view 😉😅

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

यह रॉयल कार 380 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है, जो सिर्फ 2.4 सेकंड में ही 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

CR7 रोनाल्डो का ट्रेड मार्क लोगो है। रोनाल्डो की हर पसंदीदा चीज पर यह लोगो दिखता है और इस कार पर भी यह दिखेगा।

इस दिग्गज फुटबॉलर के कार क्लेक्शन की अगर बात की जाए, जो उनके पास दुनिया की एक से एक महंगी कीमत वाली रॉयल कारें हैं। उनके गैराज में 30 मिलियन यूरो यानी 264 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की कारें खड़ी हैं।

35 वर्षीय यह फुटबॉलर महंगी और लग्जरी चीजों के खूब शौकीन है। पिछले ही साल उन्होंने 55 लाख पाउंड यानी करीब 54 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक लग्जरी पानी का जहाज खरीदा था। 88 फीट लंबे इस जहाज में 5 अलग-अलग लग्जरी कैबिन और 6 रॉयल सुविधाओं से लेस बाथरूम हैं।

हॉकी इंडिया के कोचों के लिए वर्कशॉप करेगा AHF August 03, 2020 at 09:41PM

नई दिल्ली एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) () के कोचों और तकनीकी अधिकारियों के लिए इस महीने दूसरी ऑनलाइन शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन करेगा। पंद्रह से अधिक कोचों और तकनीकी अधिकारियों का समूह कुल पांच कार्यशालाओं में हिस्सा लेगा। इस कार्यशाला का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय मैचों और टूर्नमेंटों में अधिकारी की भूमिका निभाने और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की तकनीकी विशेषज्ञता और जानकारी देना है। इस कार्यशाला का आयोजन प्रतिनिधित्व पेश करने वाले उम्मीदवारों के लिए मुफ्त किया जाएगा। तकनीकी अधिकारियों के लिए कार्यशाला में ध्यान मुख्य रूप से आचार संहित पर दिया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों द्वारा विरोध करना भी शामिल है। कोचों के लिए जो फाइव-ए-साइड हॉकी में कोचिंग, शारीरिक फिटनेस की जरूरतों, मैच रणनीति और गोलकीपर भी भूमिका पर ध्यान दिया जाएगा। हॉकी इंडिया ने भारत में फाइव-ए-साइड टूर्नमेंटों में हिस्सा लेने वाली अपनी 8 सदस्य इकाइयों से दो-दो कोच (एक महिला और एक पुरुष) को नामित करने को कहा है।