Friday, January 15, 2021

जो रूट ने डबल सेंचुरी जड़ रचा इतिहास, बना डाले ये 2 कीर्तिमान January 15, 2021 at 08:14PM

नई दिल्ली becomes the 1st English captain to score two double centuries in test cricket: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान (Joe Root) ने श्रीलंका () के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। मेजबान टीम के खिलाफ पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने के साथ रूट टेस्ट क्रिकेट में दो डबल सेंचुरी जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से 7 कप्तानों ने एक बार दोहरा शतक जड़ा था। गॉल टेस्ट के तीसरे दिन रूट ने 291 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया। रूट के टेस्ट करियर का ओवरऑल ये चौथा दोहरा शतक है। उन्होंने इस दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया। रूट ने बेयरस्टो और लॉरेंस के साथ की शतकीय साझेदारी 30 वर्षीय रूट ने डेन लॉरेंस (Dan Lawrence) के साथ चौथे विकेट के लिए 173 रन जोड़े वहीं जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। रूट ने जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ 113 गेंदों पर 68 रन जोड़े। श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में मेहमान इंग्लैंड ने के दम पर पहली पारी में 8 विकेट पर 403 रन बना लिए हैं। रूट 312 गेंदों पर 223 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की बढ़त 268 रन की हो गई है। रूट के 8000 टेस्ट रन पूरे रूट ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर के 8000 रन भी पूरे कर लिए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। मॉडर्न क्रिकेट के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रूट ने ये कारनामा अपने 98वें टेस्ट में किया। रूट ने इससे पहले 97 टेस्ट मैच में कुल 7823 रन बनाए थे जिसमें 17 शतक और 49 अर्धशतक शामिल है।

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर विराट कोहली ने जताया शोक January 15, 2021 at 08:24PM

नई दिल्ली शनिवार को भारतीय ऑलराउंडर के पिता का निधन हो गया। टीम इंडिया के ऑलराउंडर विराट कोहली ने इस घटना पर शोक जताया है। कोहली ने ट्वीट किया, 'हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। उनसे दो-चार बार बात हुई, वह काफी प्रसन्न और जीवंत व्यक्ति नजर आते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' यूसुफ और इरफान पठा ने भी टि्वटर पर शोक व्यक्त किया। यूसुफ ने ट्वीट किया, 'किसी करीबी का यूं जाना हमेशा दुख देने वाला होता है। अंकल ने अपने बेटों के लिए जो कुर्बानियां दीं मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उनके परिवार और प्रियजन को इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदनाएं।' वहीं इरफान ने कहा, 'मुझे याद है कि मैं पहली बार अंकल से मोतीबाग में मिला था। वह हमेशा से ही अपने बच्चों को अच्छा क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की क्षमता दे।'

आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये चार्टर्ड फ्लाइट में दो कोरोना पॉजिटिव January 15, 2021 at 06:06PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए दुनिया भर से चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंच रहे खिलाड़ियों और स्टाफ में से लॉस एजिलिस से आए जत्थे में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे अब वह अगले 14 दिन तक होटल के कमरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार पहले जत्थे में यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों में दो बार की चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका शामिल है । ये सभी लॉस एंजिलिस से यहां पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया ओपन आठ फरवरी से शुरू होना है। कोरोना महामारी के कारण सत्र का पहला ग्रैंडस्लैम तीन सप्ताह की देरी से शुरू होगा। मेलबर्न के ‘हेराल्ड सन’अखबार के अनुसार सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को ईमेल भेज दिए गए हैं कि उन्हें अपने होटल के कमरों में ही रहना होगा। इसके मायने हैं कि वे अभ्यास के लिए नहीं निकल सकेंगे और हर खिलाड़ी के कमरे में व्यायाम के लिए रखी गई बाइक पर ही वर्जिश करनी होगी। जिन दो खिलाड़ियों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

अच्छी शुरुआत के बाद आउट हुए रोहित, लायन ने बनाया है सबसे ज्यादा बार शिकार January 15, 2021 at 06:55PM

ब्रिसबेन ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय की पहली पारी में 44 रन बनाकर आउट हो गए। एक बार फिर रोहित अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। रोहित को ने आउट किया। वह टेस्ट क्रिकेट में नाथन लायन के 397वें शिकार बने। टेस्ट क्रिकेट में यह छठा मौका था जब इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने रोहित को अपना शिकार बनाया हो। यह किसी भी गेंदबाज से ज्यादा है। रोहित अच्छी तरह सेट हो चुके थे और चेतेश्वर पुजारा के साथ उनकी साझेदारी जमने लगी थी। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी होने वाली थी। ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी भारत को शुभमन गिल के रूप में मिले पहले झटके से उबार लेगी। तभी रोहित ने पारी के 20वे ओवर में लायन की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। अकसर गेंद को आसानी से मैदान के बाहर भेजने वाले रोहित इस बार चूक गए। वह गेंद के काफी करीब थे और इस वजह से उन्हें एलिवेशन नहीं मिला। डीप में मिशेल स्टार्क ने दौड़ते हुए लॉन्ग ऑन पर उनका अच्छा कैच लपका। अपना 35वां टेस्ट मैच खेल रहे रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में लायन की 258 गेंदों का सामना किया है। लायन ने छह बार रोहित को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 204 गेंद पर 5 बार आउट किया है। वहीं साउथ अफ्रीका के ही वेरॉन फिलैंडर ने तीन बार अपना शिकार बनाया है। इससे पहले ब्रिसबेन में मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त वापसी दिलाते हुए ऑस्ट्रेलियाको उसकी पहली पारी में 369 पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया पहले पांच विकेट पर 274 रन बनाए थे।

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पिता का हार्ट अटैक से निधन January 15, 2021 at 06:19PM

नई दिल्ली passes away: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर (Hardik Pandya) के पिता हिमांशु पंड्या () का शनिवार सुबह दिल का दौरा (cardiac arrest) पड़ने से निधन हो गया। हार्दिक के भाई और क्रिकेटर क्रुणाल () बड़ौदा की टीम को छोड़कर घर रवाना हो गए हैं। वह सैयद मुश्ताक अली टूर्नमेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में खेल रहे थे। क्रुणाल अपने परिवार के पास चले गए हैं और इस वजह से वह टूर्नमेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन (BCA) के सीईओ शिशिर हतंगड़ी (Shishir Hattangadi) ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है, 'हां, बबल से बाहर चले गए हैं। यह एक निजी क्षति है। बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन इस दुख की घड़ी में हार्दिक और क्रुणाल के साथ है।' मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में क्रुणाल ने 3 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में क्रुणाल ने 76 रन की पारी खेली थी। बड़ौदा अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप सी में टॉप पर है।

South Africa Tour of Pakistan: बार्टमैन की जगह साउथ अफ्रीका टीम में तेज गेंदबाज जॉनसन को मिली जगह January 15, 2021 at 07:06AM

जोहानिसबर्ग साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे पर रवाना होने वाली अपनी 21 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन की जगह एक अन्य नए तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया है। टीम के सभी खिलाड़ी कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए है और दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं। साउथ अफ्रीका टीम 14 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर जा रही है, जहां उसे 26 जनवरी से शुरु होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज में भाग लेना है। टेस्ट मैच कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे। बार्टमैन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन चिकित्सा कारणों से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। यह मामला हालांकि कोविड-19 से नहीं जुड़ा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्वीट कर बताया, ‘पाकिस्तान जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये है। टीम में एक बदलाव हुआ है, चिकित्सा कारणों से ओटनील बार्टमैन की जगह मार्को जानसन को चुना गया है।’

पूर्व पेसर आरपी सिंह के क्लब में शामिल हुए टी नटराजन, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड January 15, 2021 at 05:47PM

ब्रिसबेन recorded the second-best figures by an Indian left-arm seamer on debut Test:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में अपने टेस्ट करियर की शरुआत करने वाले बाएं हाथ के पेसर (T Natarajan) ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली है। नटराजन ने सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट अपने नाम किए। मेजबान टीम दूसरे दिन पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हो गई। तमिलनाडु के गेंदबाज नटराजन के लिए पिछले 3 महीने किसी सपने की तरह रहे हैं। 29 साल के नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर नेट बॉलर ले जाया गया था।इस दौरे पर कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद नटराजन को मेजबान टीम के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला। और इस गेंदबाज ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। नटराजन ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट (T20I,ODI,Test) में डेब्यू करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ओवरऑल के मामले में नटराजन ये उपलब्धि हासिल करने वाले 17वें खिलाड़ी हैं। एक सीजन में ये कारनामा करने वाले नटराजन हमवतन भुवनेश्वर कुमार के बाद दूसरे क्रिकेटर हैं। के क्लब में हुए शामिल इसके साथ ही नटराज भारत के पूर्व पेसर आरपी सिंह () के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने अपने डेब्यू टेस्ट में 78 रन देकर 3 विकेट हासिल कर सबको प्रभावित किया था। नटराजन (3/78) डेब्यू टेस्ट की एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे लेफ्ट आर्म पेसर बन गए हैं। इस लिस्ट में आरपी सिंह पहले नंबर पर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2005/06 में 89 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। सुंदर और शार्दुल ने झटके 3-3 विकेट ब्रिसबेन टेस्ट में नटराजन के अलावा भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भी डेब्यू किया था। सुंदर ने 89 रन देकर 3 विकेट निकाले वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे टेस्ट में 94 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। फिलहाल 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

भारत लौटा सिडनी टेस्ट का ये घायल स्टार बल्लेबाज, बीसीसीआई ने दी जानकारी January 15, 2021 at 05:00PM

ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे मिडिल ऑर्डर बैट्समैन () शुक्रवार को स्वदेश लौट गए। सिडनी में खेले गए इस टेस्ट मैच (Sydney Test) को ड्रॉ कराने में हनुमा ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के साथ अहम भूमिका निभाई थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा ने दर्द के बावजूद 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 259 गेंदों पर अश्विन के साथ 62 रन की साझेदारी की। अश्विन भी नाबाद लौटे थे। हनुमा बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का शिकार हो गए थे। बोर्ड ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की 27 वर्षीय हनुमा चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर हनुमा की एक तस्वीर अपलोड की जिसमें वह एयरपोर्ट पर बैठे हुए नजर आ रहे थे। बीसीसीआई ने आंध्रप्रदेश के इस बल्लेबाज की जमकर सराहना करते हुए उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। हनुमा और अश्विन ने 42.4 ओवर बल्लेबाजी की सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन अश्विन ने 128 गेंदों पर 39 रन बनाए वहीं विहारी ने चौथी पारी में जबरदस्त का धैर्य दिखाया। हनुमा और अश्विन ने 42.4 ओवर की बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने 407 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी में भारत की ओर से युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 97 रन की बेहतरीन पारी खेली थी वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 77 रन का योगदान दिया था। भारतीय टीम 5 विकेट पर 272 रन बनाने में सफल रही थी। मैच के बाद हनुमा ने अश्विन की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि इस ऑफ स्पिनर ने उस पारी में बड़े भाई की भूमिका निभाई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

एक मैच में रेकॉर्ड सेंचुरी, अगले में जीरो पर आउट- देखें रावत ने लपका अजहरुद्दीन का लाजवाब कैच January 15, 2021 at 04:45PM

नई दिल्ली दिल्ली के विकेटकीपर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में एक शानदार कैच लपका है। इशांत शर्मा की गेंद पर रावत ने केरल की ओर से पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को आउट किया। अजहरुद्दीन ने हाल ही में 37 गेंद पर शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं थीं। हालांकि शुक्रवार को हुए मुकाबले में गेंदबाजी से अच्छी शुरुआत करने के बाद भी दिल्ली को केरल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली को टूर्नमेंट में पहली हार मिली। केरल की टीम ने 213 रन के लक्ष्य को छह गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इशांत ने एक फुल लेंथ गेंद फेंकी जिस पर अजहरुद्दीन ने ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे गई। यहां विकेटकीपर रावत मुस्तैद थे। उन्होंने अपने दाईं ओर छलांग लगाते हुए एक साथ से शानदार कैच लपका। दिल्ली के कप्तान शिखरधवन ने 48 गेंद पर 77 रन की पारी खेली। अपनी पारी में धवन ने सात चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा ललित यादव ने 25 गेंद पर 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और अनुज रावत ने 10 गेंद पर 27 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज अजहरुद्दीन पहले ही ओवर में आउट हो गए। केरल के कप्तान संजू सैमसन भी पारी के चौथे ओवर में 16 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। और सचिन बेबी भी 11 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और विष्णु विनोद ने पारी को संभला और चौथे विकेट के लिए 133 रन जोड़े। दिल्ली के फील्डर्स ने भी कुछ कैच टपकाए जिनका खमियाजा उन्हें अंत में भुगतना पड़ा।

AUS vs IND Day 2 Highlights: लाइव स्कोर और मैच अपडेट January 15, 2021 at 01:59PM

ब्रिसबेन India vs Australia Brisbane Test Day 2: भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाना है तो जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल मैच में काफी मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन अपने 300 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान टिम पेन और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने मिलकर शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं हासिल करने दी है। अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजी का ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के पहले दिन खूब फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 274 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक जड़ा। स्टम्प्स तक कप्तान टिम पेन 38 और कैमरून ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे थे। चोटों से परेशान भारतीय टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी। मेहमान टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहद अनुभवहीन और नया है लेकिन फिर भी भारत के युवा गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी को जल्दी खो दिया। मानर्स लाबुशैन ने 108 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत किया, लेकिन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे भारत के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने दो विकेट लेकर भारत की वापसी करा दी और मेजबान टीम को दबाव में ला दिया। हालांकि कप्तान पेन और ग्रीन ने 61 रनों की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को एक बार फिर मजबूत कर दिया।

SL vs ENG: डबल सेंचुरी की ओर बढ़ते जो रूट, गॉल टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत January 15, 2021 at 04:27AM

गॉल (श्रीलंका)इंग्लैंड ने गॉल इंटरनैशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। मेहमान टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक 185 रनों की बढ़त ले ली है। हालांकि खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया। स्टंप्स के समय इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 320 रन था। श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी। कप्तान रूट दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं और वह 254 गेंदों पर 168 रन बनाकर नाबाद हैं। रूट अभी तक 12 चौके लगा चुके हैं। उनके साथ जोस बटलर सात रन बनाकर खेल रहे थे। पढ़ें, रूट ने लंच के बाद पहले ओवर में एक रन लेकर अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह श्रीलंका के खिलाफ उनका दूसरा शतक है। नवंबर 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 226 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान का यह पहला शतक है। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 127 रनों के साथ की थी। बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ। पहले दिन जॉनी बेयरस्टो 47 और रूट 66 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। बेयरस्टो अपने कल के स्कोर में इजाफा नहीं कर पाए। उन्हें लसिथ इमबुलडेनिया ने अपना तीसरा शिकार बनाया। इसी गेंदबाज ने पहले दिन जैक क्रॉले (9) और डॉम सिब्ले (4) को आउट किया था। बेयरस्टो के जाने के बाद डेन लॉरेंस ने रूट का साथ देते हुए इंग्लैंड को मजबूत कर दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की। लोरेंस को कुसल मेंडिस ने 304 के कुल स्कोर पर आउट किया। लोरेंस ने 73 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 150 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा। इसके बाद बटलर मैदान पर उतरे और रूट के साथ पारी को बढ़ाने लगे। चायकाल के समय एक बार फिर बारिश आई और इसलिए आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका।

सैयद मुश्ताक अली: लगतार तीसरी हार के बाद मुंबई खिताबी दौड़ से बाहर, केरल से हारी दिल्ली January 15, 2021 at 03:48AM

मुंबईघरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई टी20 टूर्नमेंट के ग्रुप ई के मैच में शुक्रवार को हरियाणा के खिलाफ आठ विकेट की हार के साथ खिताबी दौड़ से बाहर हो गई। मुंबई के अभी दो मैच बचे हैं लेकिन सत्र में लगातार तीसरी हार के साथ अगले दौर में पहुंचने की उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। एक अन्य मुकाबले में दिल्ली को शिखर धवन के शानदार अर्धशतक के बावजूद केरल के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। टूर्नमेंट के फॉर्मेट के मुताबिक, सभी ग्रुप (छह ग्रुप) की शीर्ष टीमों के अलावा एलीट ग्रुप ए से ग्रुप ई तक की अगली दो शीर्ष टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। मुंबई की टीम अगर बाकी बचे अपने मुकाबले जीतती है तो उसके सिर्फ आठ अंक होंगे जो नॉकआउट चरण में पहुंचने को काफी नहीं होगा। पढ़ें, ग्रुप तालिका में शीर्ष पर काबिज केरल के अलावा दो अन्य टीमों के 12 अंक हैं। मुंबई के बीकेसी मैदान पर अनुभवी स्पिनर (22 रन पर चार विकेट) और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरूण चपराणा (22 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम 143 रन पर आउट हो गई। मुंबई के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 35 रन बनाए लेकिन टॉप ऑर्डर में उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। कप्तान आदित्य तारे ने आठ रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव, सिद्देश लाड और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे। टीम जब 56 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी तब सरफराज खान (30) और अथर्व अंकोलेकर (37) ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हरियाणा ने हिमांशु राणा की 53 गेंद में नाबाद 75 रन और शिवम चौहान की 43 रन की नाबाद पारी के साथ दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रन की अटूट साझेदारी के दम पर 14 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। केरल से हारी दिल्ली टीमग्रुप के एक अन्य मैच में केरल ने दिल्ली को छह विकेट से हराया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में शिखर धवन (77) और ललित यादव (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिल्ली ने चार विकेट पर 212 रन बनाए। केरल ने रोबिन उथप्पा के 91 और विष्णु विनोद के नाबाद 71 रन की पारियों से चार विकेट पर 218 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

स्मिथ को आउट करने के बाद बोले सुंदर, लाल गेंद से बोलिंग में भी निपुण January 15, 2021 at 02:01AM

ब्रिसबेन ऑफ स्पिनर ने कहा कि वह टीम की जरूरत के अनुसार एक पारी में 50 ओवर करने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को टेस्ट डेब्यू से पहले सुंदर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केवल 285 ओवर किए थे लेकिन गाबा टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने कमाल दिखाया और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पविलियन भेजा। तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर को सीमित ओवरों की सीरीज समाप्त होने के बाद नेट गेंदबाजों के रूप में टीम में बने रहने के लिए कहा गया था। सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सहित कई खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला और वह पहले दिन स्मिथ के साथ जंग जीतने में सफल रहे। पढ़ें, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किए काफी ओवरसुंदर ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘मैं शुरू से मानता रहा हूं कि मैं लाल गेंद से भी मैं अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं। मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और चेन्नै में प्रथम डिवीजन लीग में काफी ओवर किए हैं। मैं पिछले दो महीनों से इस मौके का इंतजार कर रहा था। इस बीच मैंने यहां काफी ओवर किए और अपने कौशल को निखारा।’ हर गेंदबाज की तरह ज्यादा ओवर करना पसंद न्होंने 2017 से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है लेकिन सुंदर को लगता है कि उनमें लंबे स्पैल करने के लिए दमखम है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी गेंदबाज की तरह मुझे भी अधिक से अधिक ओवर करना पसंद है। अधिक ओवर करने का अलग आनंद है। आप मुझसे 20, 30, 40 या 50 ओवर करवा सकते हो। हमने स्टीव स्मिथ और (मार्नस) लाबुशेन के लिए रणनीति बनाई थी और मुझे खुशी है कि हम उसमें सफल रहे। पहला विकेट लेने पर वास्तव में खुशी मिली।’ पढ़ें, पहला विकेट सबसे खाससुंदर ने अपने पहले दो ओवरों तक स्मिथ को बांधे रखा और अपनी 13वीं गेंद पर उन्हें शॉर्ट मिडविकेट पर कैच कराया। सुंदर से पूछा गया कि क्या अश्विन बनाम स्मिथ की प्रतिद्वंद्विता से वह प्रेरित थे, उन्होंने कहा, ‘हमने स्मिथ के लिए रणनीति बनाई और यह पूरी तरह से अलग तरह का मैच है। पिछला मैच अलग था, परिस्थितियां अलग थीं और मैंने लगातार अच्छी गेंदें की। मुझे विकेट मिला और यह शानदार था।’ अच्छा रहा गाबा टेस्ट का पहला दिनभारत की तरफ से अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके सुंदर ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन पांच विकेट पर 274 रन पर रोकना अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘लंच तक विकेट में थोड़ा उछाल थी। विकेट अच्छा है और गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट 274 रन पर रोककर अच्छी भूमिका निभाई।’ चोट से मिली और मजबूतीसुंदर ने कहा कि 2018 में आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले टखने की चोट से वह मानसिक तौर पर मजबूत बने। उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में खुशी है कि मैं उस दौर से गुजरा। इससे मैं मानसिक और शारीरिक दोनों में मजबूत बना।’ उनका मानना है कि इस दौरे में टेस्ट मैचों में पदार्पण करने वाले युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए स्वप्रेरित हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी ने प्रथम श्रेणी स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अनुभव से भी अधिक ये खिलाड़ी उत्साहित हैं। नट्टू (टी नटराजन) ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’

उदाना बोले, विराट सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बेस्ट बल्लेबाज, जडेजा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर January 15, 2021 at 12:01AM

अबु धाबीश्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरू उदाना ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारत के कप्तान को सीमित ओवर फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को इस फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में चुना। अबु धाबी टी10 लीग के दूसरे सत्र में बंगला टाइगर्स के आइकॉन खिलाड़ी उदाना ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, मिशेल स्टार्क सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और रविंद्र जडेजा सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी हैं।’ उदाना ने कहा, ‘अबु धाबी टी10 एक मनोरंजक टूर्नमेंट होगा। यह गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल लेकिन रोचक होता है। मैं बंगला टाइगर्स का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।’ अबुधाबी टी10 लीग 28 जनवरी से छह फरवरी तक यहां के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बाज नहीं आ रहे ऑस्ट्रेलियाई दर्शक, सिराज और सुंदर के साथ फिर बदसलूकी January 15, 2021 at 12:32AM

ब्रिसबेन भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के फैंस खिलाड़ियों पर अपशब्द और भद्दे कॉमेंट्स करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ब्रिसबेन के गाबा में सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन में भी भारतीय पेसर को लेकर दर्शकों की ओर से अपशब्द कहे गए। बॉर्डर-गावसकर सीरीज के चौथे और अंतिम मैच के पहले दिन शुक्रवार को सिराज के लिए कुछ दर्शकों ने फिर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दर्शकों ने सिराज के अलावा वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी अपशब्द कहे। पढ़ें, रिपोर्ट के मुताबिक, केट नाम के एक दर्शक ने बताया कि सिराज और सुंदर को लेकर कुछ दर्शक लगातार गलत बातें बोल रहे थे और चिल्ला रहे थे। उसने बताया कि सिराज को ज्यादातर लोगों ने फिर निशाना बनाया, जिन्हें सिडनी टेस्ट के दौरान भी अपशब्द कहे गए थे। तमिलनाडु के सुंदर ने इस मैच के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। इससे पहले सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी दर्शकों ने सिराज के लिए नस्लीय कॉमेंट्स किए गए थे। हालांकि बाद में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की मदद से कुछ दर्शकों को बाहर भेज दिया गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। एडिलेड में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार जीत दर्ज की तो वहीं मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेहमान टीम ने जीता। सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

सिर्फ 44 दिन में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर नटराजन ने रचा इतिहास, वीरू ने यूं किया याद January 14, 2021 at 11:31PM

ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी20, टेस्ट) में डेब्यू करने वाले भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज (T Natarajan) की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है। नटराजन को इस सफर को पूरा करने के लिए महज 44 दिन लगे। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। शतकवीर लाबुशेन को भेजा पवेलियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन 29 वर्षीय इस पेसर ने पहले विकेटकीपर मैथ्यू वेड (Mathew Wade) और फिर शतकवीर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को पवेलियन भेजा। वेड 45 रन और लाबुशेन 108 रन बनाकर आउट हुए। सबसे कम दिनों के भी तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पीटर इंग्राम के नाम दर्ज है जिन्होंने 12 दिन में ये उपलब्धि हासिल की। इस लिस्ट में पाकिस्तान के एजाज चीमा (15 दिन) दूसरे वहीं साउथ अफ्रीका के काइल एबट (16 दिन) तीसरे नंबर पर हैं। जताई खुशी नटराजन के बेहद कम समय में इस सफर को देख भारत के पूर्व ओपनर () ने भी खुशी जाहिर की है। सहवाग ने ट्वीट किया, ' नटराजन की कहानी सपने से बनी है। इस युवा खिलाड़ी को देख खुशी हो रही है।' टीम इंडिया ने किए 4 बदलाव चोट के कारण पेसर जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, हनुमा विहारी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ब्रिसबेन टेस्ट में नहीं खेल सके। ब्रिसबेन में नटराजन के अलावा बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी डेब्यू का मौका मिला। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव के साथ उतरी है।

IND vs AUS: लीजिए टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी हो गया घायल January 14, 2021 at 10:22PM

ब्रिसबेन Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया () के बीच जारी सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को उस समय तगड़ा झटका लगा जब पेसर (Navdeep Saini) को चोटिल होकर मैच को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। पारी के 36वें ओवर में हुए चोटिल अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे सैनी पारी के 36वें और अपने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद डालने के बाद चोटिल हो गए। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। सैनी ग्रोइन की समस्या से पीड़ित हैं और की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। रोहित शर्मा ने ओवर पूरा किया सैनी के ओवर की अंतिम गेंद रोहित शर्मा ने पूरा किया। रोहित ने पारी के 36वें ओवर की अंतिम गेंद डाली। बीसीसीआई ने पहले बयान जारी करते हुए बताया था, ‘नवदीप सैनी ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है। वह अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।’ बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट कुछ देर बाद बीसीसीआई ने सैनी के बारे में अपडेट दिया, ‘नवदीप सैनी स्कैन के लिए गए हैं।' चोट के कारण इस मैच में पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर टी. नटराजन (T Natarajan) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को डेब्यू का मौका मिला जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मयंक अग्रवाल भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 5 विकेट पर 274 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 274 रन बना लिए। मार्नस लाबुशेन ने सबसे अधिक 108 रन बनाए जबकि मैथ्यू वेड 45 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान टिम पेन 38 रन पर नाबाद हैं वहीं कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

अर्जुन तेंडुलकर ने किया मुंबई की सीनियर टीम में डेब्यू , 11वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे January 14, 2021 at 09:38PM

मुंबई बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को यहां हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया। हालांकि वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हालांकि उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली। महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का 21 साल का बेटा अर्जुन अब इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए क्वॉलिफाइ हो गए हैं क्योंकि उन्होंने मुंबई की टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई की टीम 19.3 ओवर में 143 पर ऑल आउट हो गई। हरियाणा की ओर से जयंत यादव ने चार और अरुण चपराणा ने 3 विकेट लिए। मुंबई की ओर से अर्थव अंकोलेकर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 35 रनों का योगदान दिया। सरफराज खान ने 30 रन बनाए। इनके अलावा मुंबई का कोई अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे सका। अर्जुन 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। तेंदुलकर जूनियर को एक अन्य तेज गेंदबाज कृतिक हनागावाड़ी के साथ मुंबई की टीम में शामिल किया गया जिसका चयन सलिल अंकोला वाली चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कुल 22 खिलाड़ियों को चुने जाने की अनुमति के बाद किया। अर्जुन मुंबई के लिए विभिन्न उम्र के ग्रुप टूर्नामेंट में खेलते रहे हैं और वह उस टीम का भी हिस्सा थे जो इनविटेशन टूर्नामेंट खेलती है। अर्जुन को भारत की राष्ट्रीय टीम के नेट में भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया और उन्होंने 2018 में श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। भाषा से इनपुट

India vs Australia: मार्नस लाबुशेन ने लगाया शतक, ऑस्ट्रेलिया मजबूत January 14, 2021 at 09:57PM

ब्रिसबेन के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 274 रन बना लिए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन इसके बाद लाबुशेन ने पहले स्टीव स्मिथ और फिर मैथ्यू वेड के साथ मिलकर पारी को संभाला। वह 108 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले टी नटराजन ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर को भी एक एक विकेट मिला। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कैमरन ग्रीन 28 और कप्तान टिम पेन 38 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में तेजी से रन बनाये । वहीं अपने प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब ग्रोइन में दर्द के कारण तेज गेंदबाज नवदीप सैनी मैदान से चले गए। More to Follow...