Monday, May 4, 2020

स्पेन में कोरोना टेस्ट के बाद प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी, रोनाल्डो भी इटली लौटे; 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा May 04, 2020 at 08:14PM

स्पेन सरकार ने क्लब फुटबॉल खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट के बाद अभ्यास करने की छूट दे दी है। दो महीने के बाद पहली बार खिलाड़ी इस हफ्ते के आखिर मेंप्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे। इधर, 2 महीने पुर्तगाल में रहने के बाद युवेंटस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली लौट आए हैं।

रोनाल्डो को 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके बाद ही वे प्रैक्टिस शुरू कर पाएंगे।इनके अलावा फेडरिको बर्नार्डेस्की, जुआन कुआड्राडो, कार्लो पिंसोग्लियो और एरोन रैमसे भी वापस आ गए हैं। इन सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है।

प्रैक्टिस शुरू करने से 2 दिन पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा

वहीं, ला लीगा का सत्र जून से शुरू हो सकता है। मार्च से ही देश में हर तरह की खेल गतिविधियां पर रोक लगा दी गई थी। स्पेनिश लीग के खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने से दो दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वह अभ्यास कर सकते हैं।
सीरी ए लीग शुरू होने में अभी संशय
सीरी- ए लीग की सभी 20 टीमें चाहती हैं कि लीग शुरू हो। लेकिन इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडफोरा ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल इंडिविजुअल अभ्यास की ही छूट दी गई है। 18 मई के बाद ही टीम के साथ प्रैक्टिस के बारे में फैसला होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस की वजह से क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2 महीने से पुर्तगाल में थे। अब वे इटली लौटे हैं। यहां भी उन्हें ट्रेनिंग से पहले क्वारैंटाइन में रहना होगा। (फाइल)

कोविड से बेखौफ जॉन सीना ने नन्हे फैन की विश की पूरी May 04, 2020 at 07:54PM

नई दिल्ली अमेरिका के प्रफेशनल रेसलर (WWE) और हॉलिवुड स्टार जॉन सिना () ने कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस के खतरे के चलते अपने फैन्स से मिलना नहीं छोड़ा है। जॉन अभी भी उन लोगों से मिल रहे हैं, जो उनसे मिलना चाहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि जॉन इस घातक बीमारी के प्रति लापरवाह हैं। वह इस वायरस को रोकथाम के लिए पूरी जागरूकता के साथ सभी संभव उपाय अपनाते हुए घर से बाहर निकलते हैं। अमेरिका कोरोना वायरस () से सबसे ज्यादा पीड़ित देश है और इस प्राणघातक वायरस के चलते दुनिया में सबसे ज्यादा मौते इसी देश में हुई हैं। लेकिन पूरी सावधानी बरतते हुए अपने चाहने वालों से मिल रहे हैं। हाल ही में जॉन सिना ने 7 साल के एक कैंसर पीड़ित बच्चे से मिलकर उसे सरप्राइज दिया। WWE रेसलिंग स्टार जॉन सिना अमेरिका में 'मेक अ विश' फाउंडेशन से जुड़े हैं। अमेरिका का यह फाउंडेशन बीमार बच्चों की लाइफ चेंजिंग विश को पूरा करने का काम करता है। इसी के तहत जॉन सीना ने 7 साल के कैंसर पीड़ित डेविड कास्टल से मिलने उसके घर पहुंचे। अमेरिका टैंपा में रहने वाले कास्टल अपने इस हीरो को देखकर हैरान रह गया। सीना यहां हाथ में ग्वब्स, मुंह पर मास्क और ग्रीन रंग के आर्म बैंड पहनकर कास्टल से मिलने पहुंचे थे। सीना ने कास्टल को देखते ही गले लगा लिया। सीना ने कास्टल को उनके बर्थडे का यह अडवांस गिफ्ट दिया है कास्टल इस महीने 10 तारीख को 8 साल के हो जाएगा। जॉन सीना मेक अ विश फाउंडेशन के लिए सबसे ज्यादा विश पूरी करने वाले स्टार भी हैं। फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9 के इस स्टार कास्टर और उनके परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचाईं। कास्टल को किडनी संबंधित कैंसर है। इस मौके पर सीना ने कास्टल को WWE चैंपियनशिप बेल्ट की रिप्लिका भी भेंट की। इसका साथ-साथ उन्होंने अपने साइन वाली एक टीशर्ट, बबलहेड, हैट, आर्मबैंड्स भी कास्टल को गिफ्ट में दिए।

ईस्ट बंगाल, मोहन बागान के विदेशी खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे May 04, 2020 at 07:43PM

कोलकाताभारत के दो पुराने फुटबॉल क्लब और के विदेशी खिलाड़ी और कोच बस से नई दिल्ली पहुंच गए हैं और अब वे मंगलवार को के एम्सटरडम के लिए उड़ान भरेंगे। ईस्ट बंगाल के स्पेनिश कोच मारियो रिवेरा ने सोमवार को आईएएनएस को इसकी जानकारी दी। रिवेरा ने कहा, ‘हां हम सुरक्षित पहुंच गए हैं। तड़के तीन बजे हमारी फ्लाइट है।’ एक सूत्र ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी और कोच ने सुबह करीब नौ बज कर 30 मिनट पर बस ली थी और वे सुबह तीन बजे तक नई दिल्ली के एरोसिटी पहुंच गए हैं। भारत के दो पुराने क्लबों के विदेशी खिलाड़ी कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते यहां फंसे हुए थे। स्पेनिश दूतावास इस समय उनकी देखभाल कर रहे हैं। फ्लाइट का इंतजाम नीदरलैंड्स दूतावास की ओर से किया गया है। एम्सटरडम से वे अपने घरों को जाएंगे। ईस्ट बंगाल में पांच स्पेन के लोग हैं जिसमें से चार खिलाड़ी हैं जिनमें जैमी सांतोल, जुआन मेरा, मार्कोस डे ला इस्पाडा, विक्टर पेरेज और कोच मारियो रिवेरा हैं। इनके अलावा कोस्टा रिका के जॉनी एकोस्टा, सेनेगल के कासिम एइडारा भी हैं जो भारत में फंसे हुए थे। एकोस्टा और एइडारा हालांकि इस ग्रुप के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि इन दोनों के लिए अपने देश पहुंचने के लिए यह रूट सही नहीं है। मोहन बागान में स्पेन के फ्रेन मोरांटे, फ्रेन गोंजालेज, जोसेबा बेइटिया, त्रिनिदाद के डेनियल सायरस, सेनेगल के बाबा डियावारा, तजाकिस्तान के कोमरोन तुरुनोन और कोच किबु विकुना (जो अब केरला ब्लास्टर्स में हैं) भारत में ही हैं। मोहन बागान क्लब को आई लीग का विजेता घोषित कर दिया गया था जबकि इसके चार राउंड होने बाकी थे।

जर्मन क्लब हेरथा बर्लिन के फॉरवर्ड सालोमन सस्पेंड, साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था May 04, 2020 at 06:54PM

जर्मन फुटबॉल क्लब हेरथा बर्लिन के खिलाड़ी सालोमन कलाऊ को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने साथी खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों से हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

सालोमन की इस हरकत पर जर्मन फुटबॉल लीग ने नाराजगी जताई है। लीग ने एक बयान जारी कर कहा- हेरथा के ड्रेसिंग रूम से सालोमन कलाऊ की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्हें फौरन सस्पेंड किया जा रहा है।

सालोमन ने माफी मांगी

कलाऊ ने अपनी इस हरकत के लिएमाफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने देश आइवरी कोस्ट में स्वास्थ्य से जुड़े कई प्रोजेक्ट में शामिल रहा हूं। ऐसे में मुझे ज्यादा सजग रहना चाहिए था। मैं माफी मांगता हूं अगर मेरे व्यवहार से ऐसी छवि बनी कि मैं कोरोना को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं हूं। लेकिन ऐसा नहीं है।

'मैं अफ्रीका में कोरोना से पैदा हुए हालात से चिंतित'

कलाऊ ने कहा कि मैं अफ्रीका में कोरोना के कारण पैदा हुए हालात से चिंतित हूं। क्योंकि वहां जर्मनी जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं।

बुंदेसलीगा के शुरू होने पर संदेह

इस बीच,जर्मन फुटबॉल लीग (डीएफएल) ने सोमवार को कहा कि उसके शीर्ष दो डिवीजनों के 36 क्लबों से कोरोनासंक्रमण के 10 मामले सामने आए हैं,जिसमें खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य शामिल हैं।इसमें से तीन मामले पहले ही सामने आ गए थे जिनका संबंध कोलोन टीम से है। हालांकि, इसके बावजूद डीएफएल को उम्मीद है कि वह इस महीने16 मई सेसीजन को शुरू कर पाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सालोमन कलाऊ ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगते हुए कहा कि मुझे और जिम्मेदार रहना चाहिए था। (फाइल)

गेंद को चमकाने के लिए लार का विकल्प तैयार करेगा कूकाबुरा May 04, 2020 at 05:55PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया की निर्माता कंपनी कूकाबुरा (Kookaboora) लार और पसीने के विकल्प के तौर पर जल्द ही ‘वैक्स एप्लिकेटर’ ( Shine) तैयार करेगा जो कोविड-19 (Covid-19) के बाद के क्रिकेट जगत में गेंदबाजों को गेंद चमकाने में मदद करेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बेहद संक्रामक बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जा सकती है। रिपोर्टों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गेंद को चमकाने के लिए अंपायरों की निगरानी में कृत्रिम चीजों का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। इस स्थिति में कूकाबुरा ने ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करने की शुरुआत कर दी है जो कि एक महीने के अंदर तैयार हो जाएगा। कूकाबुरा समूह के प्रबंध निदेशक ब्रेट इलियट ने पीए समाचार एजेंसी से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा का शोध एवं विकास केंद्र गेंद को चमकाने के पारंपरिक तरीके के विकल्प को तैयार करने पर काम कर रहा है। हमने क्रिकेट गेंद को चमकाने के लिये खास तरह का वैक्स फॉर्म्युला तैयार किया है।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी या अंपायर गेंद को चमकाने के लिये इस स्पंजनुमा वस्तु को उस पर लगाएंगे जिसके बाद गेंदबाज अपनी गेंद को पोशाक पर रगड़कर पारंपरिक तरीके से उसे चमका सकता है।’

शोएब अख्तर ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई, कहा- मौका मिला तो खुशी होगी May 04, 2020 at 06:34PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग ऐप हैलो पर फैन्स से हुई बातचीत के दौरान यह कहा।

अख्तर से जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा- निश्चित तौर पर। मेरा काम अपना अनुभव साझा करना। मैंने जो सीखा है, इसे आगे बढ़ाऊंगा।

अख्तर ने कहा- भारतीय गेंदबाजों को आक्रामक बनाऊंगा

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि मौजूदा भारतीय गेंदबाज अच्छे हैं। लेकिन मुझे अगर कोचिंग का मौका मिला तो मैंमौजूदा समय से ज्यादा आक्रामक, तेज और ऐसे गेंदबाज बनाना चाहूंगा जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो। मैं हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों से जानकारी साझा करना चाहता हूं।
अख्तर आईपीएल से जुड़ना चाहते हैं
अख्तर ने भारतीय टीम के अलावा आईपीएल की अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता का कोच बनने की भी इच्छा जताई। अख्तर लीग के पहले सीजन में इस टीम से खेले थे।

सचिन से मुलाकात की कहानी सुनाई

उन्होंने फैन्स से चर्चा के दौरान सचिन तेंदुलकर से अपनी शुरुआती मुलाकात का किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान टीम 1998 में भारत दौरे पर गई थी। तब मैं भी टीम के साथ था। मैंने सचिन को पहले देखा था। लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि भारत में तेंदुलकर का कितना बड़ा नाम है।

मुझे चेन्नई टेस्ट के दौरान पता चला कि सचिन को भारत में भगवान माना जाता है। उस दौरे पर मैंने काफी तेज गेंदबाजी की। वहां के दर्शकों ने भी मेरी हौसलाअफजाई की। मैं बता दूं कि भारत में मेरे काफी फैन्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कहा कि मौजूदा भारतीय गेंदबाज अच्छे हैं। लेकिन मुझे मौका मिला तो मैं इन्हें और आक्रामक बनाने की कोशिश करूंगा। (फाइल)

मैंने हरभजन सिंह से सीखी खेल भावना: अश्विन May 04, 2020 at 05:56PM

चेन्नै भारतीय टीम में () और (Ravichandran Ashwin) के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है। टीम इंडिया () में ऑफ स्पिनर के लिए एक ही स्थान था और इस दशक के पहले हाफ में ये दोनों ही खिलाड़ी इसे हासिल करने के पूरा जोर लगाते थे। लेकिन सोमवार शाम को जब ये दोनों खिलाड़ी (Instagram Live Chat) पर एक साथ दिखे, तो ये अटकलें खारिज हो गईं कि इन दोनों के बीच कोई मन-मुटाव था। जब ये दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से मुखातिब हुए तो स्पिन बोलिंग पर भी चर्चा खूब हुई और दोनों ने एक-दूसरे के स्वर्णिम पलों को भी खूब याद किया और फन भी खूब किया। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को तमिल और पंजाबी भी सिखाते नजर आए। इस दौरान अश्विन ने बताया कि उन्होंने खेल भावना के सही मायने अपने सीनियर भज्जी से ही सीखे हैं। अश्विन ने 2000-01 की सुप्रसिद्ध भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को याद किया। अश्विन ने बताया कि उस ऐतिहासिक सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच चेन्नै में ही था और यहां जब भी टेस्ट होता था तो मैं उसे मिस नहीं करता था। तो तब मैं इस टेस्ट मैच को देख रहा था इस दौरान भज्जी ने सेराज बहुतुले की गेंद पर मैथ्यू हेडन का कैच छोड़ दिया था। लेकिन जब बहुतुले ने उनकी गेंद पर कोलिन मिलर का कैच पकड़ा तो भज्जी उन्हें विनम्रता से थैंक्स बोल रहे थे। अश्विन ने हरभजन को उस लम्हे को याद करते हुए बताया... 'मैंने देखा कि आप उनके पास गए और आपने हेडन का कैच छोड़ने को लेकर उनसे माफी मांगी। तब मेरे पिता ने दो खिलाड़ियों के बीच इस खेल भावना का महत्व समझाया। उन्होंने मुझसे कहा, 'कैसे खिलाड़ी खेल के साथ जुड़े रहते हैं और अगली गेंद पर फोकस करते हैं। इस बात ने मेरे मन में गहरा प्रभाव छोड़ा था।' इस टेस्ट मैच का जब भी जिक्र होता है तो हरभजन सिंह के परफॉर्मेंस को लेकर ही होता है। भज्जी ने उस टेस्ट मैच में कुल 15 (पहली पारी में 7 और दूसरी में) विकेट अपने नाम किए थे। भज्जी को यहां मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था। भज्जी ने भी इस लम्हे को याद करते हुए कहा, 'तब मैं बहुत दुखी था क्योंकि मेरे कैच छोड़ने के बाद हेडन ने यहां दोहरा शतक जमाया था। और बहुतुले उस मैच में बहुत अच्छी बोलिंग करने के बावजूद ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि भूल जाओ इसे खेल में यह सब होता रहता है। उस टेस्ट में वह मेरे रूप पार्टनर भी थे लेकिन हमने इस पल की दोबारा चर्चा नहीं की, यहां तक की जब हम रूम में आ गए तब भी नहीं।' भज्जी ने कहा, 'वर्तमान में अश्विन दुनिया के बेस्ट ऑफ स्पिनर्स हैं। कई लोग शायद यह सोचते हैं कि हमारे बीच जलन है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसा कुछ नहीं है। अश्विन इस समय दुनिया के बेस्ट ऑफी (ऑफ स्पिनर) हैं। और मैं नाथन लियोन को भी तारीफ करूंगा।' भज्जी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में पिचें स्पिनर्स के लिए मददगार नहीं होती हैं लेकिन फिर भी लियोन बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अश्विन इस क्षेत्र के दिग्गज हैं और मैं चाहता हूं कि वह खुद को फिट रखें क्योंकि उनमें दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने की क्षमता है।'

मुझे भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नहीं: अख्तर May 04, 2020 at 07:10AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने सोमवार को कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नही है अगर उन्हें इसकी पेशकश की जाती है तो वह अपने ज्ञान को साझा करेंगे। अख्तर ने यह पेशकश सोशल नेटवर्किंग एप ‘हेलो’ पर की। अख्तर से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में भारतीय गेंदबाजी इकाई के साथ जुड़ना चाहेंगे तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। अख्तर ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से ऐसा करना चाहूंगा। मेरा काम ज्ञान साझा करना है। मैंने जो सीखा है उसके बारे में दूसरों से साझा करने में मुझे कोई परेशानी नहीं।’ क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी करने वालों में शामिल अख्तर ने कहा, ‘मैं मौजूदा गेंदबाजों की तुलना में अधिक आक्रामक, तेज और चुनौती देने वाला गेंदबाज तैयार करूंगा। जो बल्लेबाजों को कड़ी चुनाौती दे सके।’

कोरोना: खेलों का भी मिजाज बदल देगी यह महामारी May 04, 2020 at 04:38PM

कहा जा रहा है कि कोरोना (Coronavirus) संकट से उबरने के बाद यह दुनिया वैसी बिल्कुल नहीं रहेगी जैसी इसके प्रकोप से पहले थी। यह बात खेलों की दुनिया पर भी लागू होती है। बहुत संभव है कि खेल और खिलाड़ियों की दिनचर्या में हमें कई अहम बदलाव देखने को मिलें। हो सकता है कुछ खेलों के नियम ही बदल दिए जाएं। कुछ खेलों का तो लंबे समय तक शुरू होना भी मुश्किल नजर आ रहा है। क्रिकेट में लार और पसीने के इस्तेमाल पर बहस पहला उदाहरण भारत में धर्म का रूप ले चुके क्रिकेट का ही लेते हैं। आजकल पूर्व और मौजूदा क्रिकेट दिग्गजों में बहस छिड़ी हुई है कि दोबारा जब खेल शुरू हो तो खिलाड़ियों को लार या पसीने से गेंद चमकाने की इजाजत न दी जाए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि वह अपने यहां गेंद चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक लगाएगा। चर्चा है कि इसके लिए किसी अन्य पदार्थ की सहायता लेने की छूट मिल सकती है। वैसलीन चमकाएगी गेंद! ऐसी किसी चीज की जिससे कोरोना फैलने का डर न हो। अटकलें यहां तक लगाई जा रही हैं कि इसके लिए बोतल की ढक्कन, नाखून, वैसलीन इत्यादि का उपयोग करने की छूट मिल सकती है। हालांकि फिलहाल ये अटकलें ही हैं, लेकिन जिस तरह की बहस छिड़ी हुई है और जिस मजबूती से तर्क दिए जा रहे हैं,उसे देखते हुए इस नियम में कोई बड़ा बदलाव सचमुच हो जाए तो आश्चर्य नहीं। साथी खिलाड़ी को बिना छुए सेलिब्रेट करेंगे खिलाड़ी कोरोना की आहट के बाद से ही क्रिकेटरों ने मैदान पर हाथ मिलाना बंद कर दिया था। अब कहा जा रहा है कि दोबारा जब खेल शुरू हो तो खिलाड़ी कुछ दिनों तक मैदान पर खुशियों के पलों में एक-दूसरे से मिलकर सेलिब्रेट करने की आदत से बचेंगे। सोचिए किसी ने अच्छा कैच पकड़ा या कोई महत्वपूर्ण विकेट लिया और खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलकर शाबाशी न दें, खुशी न मनाएं तो खेल का उत्साह क्या रहेगा? टेनिस में नहीं होंगे डबल्स मुकाबले इसी तरह टेनिस में कहा जा रहा है कि कुछ दिनों तक डबल्स मुकाबले नहीं होंगे। इंटरनैशनल टेनिस फेडरेशन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके मुताबिक खिलाड़ी खुद की गेंद लेकर आएंगे, तौलिया भी उनका खुद का होगा और उन्हें बॉल बॉय तथा मैच अधिकारियों से दो मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगा। न लॉकरूम मिलेगा न शॉवर, फैन्स को ऑटोग्राफ पर भी पाबंदी खिलाड़ियों को लॉकर रूम और शॉवर इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं होगी। वे न तो दर्शकों को ऑटोग्राफ दे सकेंगे और न ही उनके साथ सेल्फी ले पाएंगे। पानी की बोतल या किसी तरह का खाद्य पदार्थ भी किसी के साथ शेयर नहीं कर सकेंगे। अगर किसी खेल में इतनी सारी पाबंदियां लगा दी जाएं तो खिलाड़ियों के साथ ही दर्शक का भी रोमांच प्रभावित होना स्वाभाविक है। रेसलिंग, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल बने चुनौती अन्य खेलों के साथ तो और ज्यादा समस्याएं हैं। रेसलिंग और बॉक्सिंग पूरी तरह कॉन्टैक्ट का खेल है। हॉकी और फुटबॉल में भी खिलाड़ियों का आपस में कॉन्टैक्ट होता है। बात चल रही है कि इन खिलाड़ियों को परिस्थितियां सामान्य होने के बाद कुछ दिनों तक व्यक्तिगत अभ्यास करने की ही इजाजत दी जाए। लेकिन बिना पार्टनर के व्यक्तिगत तौर पर इन खेलों की कितनी और कैसी प्रैक्टिस होगी कहना मुश्किल है। खिलाड़ियों के मनोबल पर भी इसका असर पड़ेगा। ओलिंपिक्स मेडलिस्ट बॉक्सर एमसी मेरी कॉम तो इस संभावित बदलाव को लेकर चिंता भी जाहिर कर चुकी हैं। विदेशी दौरों पर जाने से कतराएंगे खिलाड़ी इसके अलावा ज्यादातर खिलाड़ी अगले कुछ महीनों तक चीन, जापान, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों का दौरा करने से कतराएंगे। सिर्फ टूर्नमेंट की बात नहीं है। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए भी इन देशों में भेजा जाता रहा है। कोरोना के डर के चलते टूर्नमेंटों के साथ ऐसे ट्रेनिंग कैंप भी प्रभावित हो सकते हैं। घरेलू स्तर पर सुधर सकता है खेलों का बुनियादी ढांचा हालांकि इस डर का एक सकारात्मक पक्ष यह भी है कि विदेशी दौरों के टलने से स्थानीय बुनियादी ढांचे मजबूत हो सकते हैं। क्योंकि उस स्थिति में देश के अंदर ही ट्रेनिंग की सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। कोरोना से संभावित नुकसानों के बीच हम इस बड़े फायदे पर ध्यान दें तो संकट को अवसर में बदलने की वह अहम प्रक्रिया शुरू हो सकती है, जो जितनी आगे बढ़ेगी उतनी फलदायी होगी।

रग्बी टीम न्यूजीलैंड वॉरियर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंची, 14 दिन क्वारैंटाइन के बाद मैदान पर उतरेगी May 04, 2020 at 03:36PM

कोरोनावायरस के बीच रग्बी टीम न्यूजीलैंड वॉरियर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम को यहां आने के लिए विशेष इजाजत मिली है। 34 खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य नियम के अनुसार 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहेंगे। इसके बाद टीम ट्रेनिंग शुरू करेगी।

नेशनल रग्बी लीग के मुकाबले 28 मई से फिर से शुरू होने हैं। 24 मार्च को वायरस के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था। 1908 से खेली जा रही इस लीग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल होती हैं। कुल 16 टीमें इसमें शामिल होती हैं। रग्बी टीम के खिलाडी डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खड़े दिखे। फ्लाइट में ही डॉक्टर्स ने जाकर उनका टेस्ट भी किया।

गोल्फ: साल का पहला मेजर टूर्नामेंट अगस्त में
इधर, गोल्फ का हार्डिंग पार्क शुक्रवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। यहां साल का पहला मेजर टूर्नामेंट खेला जा सकता है। मई में होने वाले टूर्नामेंट को 6 से 9 अगस्त तक खेला जाएगा।

दर्शकों की मौजूदगी में गोल्फ कराने की तैयारी

अमेरिका के पीजीए के चीफ एक्जीक्यूटिव सेथ वॉग ने कहा कि हम फैंस के साथ टूर को कराने की तैयारी कर रहे हैं। अगर यह बिना फैंस के भी होता है तो हमें किसी तरह की परेशानी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1908 से खेली जा रही लीग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल होती हैं। (फाइल)

माहिम की जगह राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बनेंगे; जल्द हो सकती है नाम की घोषणा May 04, 2020 at 02:36PM

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला जल्द बीसीसीआई के नए उपाध्यक्ष बन सकते हैं। 13 अप्रैल को उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का सचिव बनने के बाद माहिम वर्मा को उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बोर्ड के नए संविधान के अनुसार एक व्यक्ति एक समय में दो पद पर नहीं रह सकता है। शुक्ला उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रह चुके हैं। 2017 में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

बोर्ड के नियम के अनुसार, इस्तीफा देने के 45 दिनों के अंदर स्पेशल जनरल मीटिंग करके नए उपाध्यक्ष की नियुक्ति करनी होती है। लॉकडाउन के कारण अब तक ऐसा होना मुश्किल है। 2019 में गांगुली जब बोर्ड के अध्यक्ष बने थे तभी शुक्ला के उपाध्यक्ष बनने की बात थी, लेकिन कूलिंग पीरियड खत्म नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हाे सका था। लेकिन वे अब पद के लिए उपयुक्त हैं।

राज्यसभा की उम्मीदवारी ठुकराई थी
राजीव शुक्ला ने मार्च में राज्यसभा की उम्मीदवारी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। बतौर प्रशासक वे काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं। आईपीएल का मौजूदा सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। ऐसे में उनके आने के बाद बोर्ड किसी नतीजे पर पहुंच सकता है।

आईपीएल विंडो तलाशना बड़ा काम
आईपीएल नहीं होने से बोर्ड को 4000 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। बोर्ड के अधिकारियों के लिए आईपीएल की नई विंडो तलाशना बड़ा काम है। देश के बाहर भी टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की चर्चा चल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजीव शुक्ला ने मार्च में राज्यसभा की उम्मीदवारी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। (फाइल)

'अगर नहीं हुआ भारत का दौरा, तो होगी बहुत निराशा' May 03, 2020 at 11:50PM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो यह उनके और उनकी टीम के लिए ‘काफी निराशाजनक’ होगा। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप के साथ शुरू होगा। इसका समापन चार मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा जो दिसंबर में शुरू होगी। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालांकि अभी इस दौरे को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इस महामारी पर नियंत्रण पाने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है जिससे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में फिलहाल यात्रा प्रतिबंध लागू है। लाबुशाने ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘इसका मतलब यह होगा कि हम क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे जो मेरे लिए, टीम के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हानिकारक होगा।’ भारतीय दौरे के बीच में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला टी20 विश्व कप भी है लेकिन इस वैश्विक माहामारी के कारण उसका भविष्य भी अधर में है। ऑस्ट्रेलिया में हालांकि देशभर में लागू लॉकडाउन कोविड-19 से ग्रसित लोगों की संख्या में कमी आई है। देश में सिर्फ 6,800 लोगा इसके चपेट में आए है जिसमें से लगभग 100 की मौत हुई है। उन्होंने देश के स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘उम्मीद हैं कि उनके अच्छें कार्यों से हम भारत की मेजबानी कर पाएंगे। भारतीय टीम तीन-चार या चार-पांच महीने बाद यहां आ सकती है।’ पच्चीस साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘सब कुछ इतनी तेजी से बदल रहा कि कुछ अंदाज लगना मुश्किल है। उम्मीद है कि चीजें सही होगी।’

इटली के खेल मंत्री बोले- अकेले प्रैक्टिस कर सकते हैं प्लेयर, टीम अभ्यास को मंजूरी 18 के बाद; लीग पर कुछ कहना जल्दबाजी May 03, 2020 at 11:16PM

इटली में फिलहाल, लीग फुटबॉल की वापसी नहीं होगी। खेल मंत्री विन्सेंजी स्पाडफोरा के मुताबिक, प्लेयर्स अकेले प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। टीम प्रैक्टिस को मंजूरी 18 मई के बाद दी जा सकती है।
दुनिया के बाकी देशों की तरह इटली में भी महामारी से खेल गतिविधियां बंद हैं। सरकार फुटबॉल लीग से पहले खेल की दूसरी एक्टिविटीज को शुरू करना चाहती है।
लीग पर विचार जारी
स्पाडफोरा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सीरी ए लीग दोबारा शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हमने प्लेयर्स को अकेले अभ्यास की इजाजत दे दी है। टीम प्रैक्टिस को मंजूरी पर बातचीत जारी है। 18 मई के बाद इसे भी मंजूरी दी जा सकती है।”
देश के बाकी खेल सेंटर्स पहले खुलें: स्पाडफोरा
खेल मंत्री ने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि देश के बाकी खेल सेंटर पहले खुलें और यहां एक्टिविटीज शुरू हों। हम कोशिश कर रहे हैं कि स्विमिंग पूल्स, डांस सेंटर और जिम शुरू किए जा सकें। ये हम जल्द करना चाहते हैं। फुटबॉल लीग को जल्द शुरू करने के बारे में हम देश से माफी मांगते हैं।”
फ्रांस में लीग-1 रद्द
फ्रांस की लीग-1 आधे मुकाबले होने के बाद रद्द कर दी गई थी। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पेरिस सेंट जर्मेन टीम को विजेता घोषित कर दिया गया था। इटली की सीरी ए लीग मार्च में शुरू होनी थी। इसे रद्द किया जा चुका है।
इटली में संक्रमण की स्थिति
यहां दो लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। 28 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। देश में लॉकडाउन है। हालांकि, पिछले दिनों बुक शॉप्स समेत कुछ दुकानों को चुनिंदा क्षेत्रों में खोलने की मंजूरी दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली की फुटबॉल सीरी-ए मार्च के दूसरे हफ्ते से ही बंद है। युवेंटस 63 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। (फाइल)

आसिफ ने पीसीबी से दूसरा मौका मांगा, कहा- मैं फिक्सिंग में शामिल होने वाला न तो पहला, न आखिरी पाकिस्तानी May 03, 2020 at 10:46PM

स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर दूसरा मौका नहीं देने का आरोप लगाया है। आसिफ ने कहा कि फिक्सिंग में शामिल मैं कोई पहला या आखिरी गेंदबाज नहीं हूं। मेरे से पहले और बाद में भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ऐसा किया। उन्होंनेईएसपीएन क्रिकइंफो से यह बात कही।

आसिफ ने कहा किपीसीबी को मेरेसाथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए था, क्योंकि उसने फिक्सिंग में शामिल कईखिलाड़ियों को दूसरा मौका दिया था।

'पीसीबी ने मुझे कभी बचाने की कोशिश नहीं की'

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि हर कोई गलती करता है, मैंने भी की। मुझसे पहले और बाद मेंऐसा करने वाले कई खिलाड़ी आज क्रिकेट खेल रहे हैं या पीसीबी के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। पीसीबी ने यह जानते हुए भी कि मैं ऐसा गेंदबाज हूं, जिसे दुनिया मानती है, कभी मुझे बचाने की कोशिश नहीं की। लेकिन, मैं ऐसा नहीं हूं कि जो अतीत के बारे में भी सोचकर परेशान होता रहे।

मैं जितना भी खेला, उस पर मुझे फक्र: आसिफ

आसिफ ने कहा कि मैं जितना भी खेला, उस पर मुझे फक्र है। मैंने दुनिया हिलाकर रख दी थी। मेरे लिए यह अहम है। इतने साल बीत जाने के बाद आज भी दुनिया के बड़े बल्लेबाज मेरे बारे में बात करते हैं। केविन पीटरसन, एबी डीविलियर्स, हाशिम अमला जैसे बल्लेबाज मुझे अच्छा गेंदबाज मानते हैं। इससे पता चल जाता है कि मैंने क्रिकेट की दुनिया पर अपनी कैसी छाप छोड़ी थी।

2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग की थी

2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर आसिफ स्पॉट फिक्सिंग में शामिल पाए गए थे। तब उन्होंने पैसों के लिए नो बॉल फेंकी थी। दोषी पाए जाने पर उन पर 7 साल का बैन लगा। इसी मामले में बल्लेबाज सलमान बट्ट भी दोषी पाए गए थे। दोनों को इस अपराध की वजह से जेल भी जाना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पीसीबी ने यह जानते हुए भी कि मैं ऐसा गेंदबाज हूं, जिसे दुनिया मानती है कभी मुझे बचाने की कोशिश नहीं की। (फाइल)

रैना ने शेयर की बेटे के साथ पहली तस्वीर, घरेलू हिंसा पर भी बोले May 03, 2020 at 11:18PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के सीनियर लेफ्टहैंडर बल्लेबाज () ने आज अपने टि्वटर अकाउंट अपनी पूरी फैमली की तस्वीर साझा की है। लॉकडाउन के दिनों में बेटे के पिता बने रैना ने पहली बार फैन्स के साथ उसकी तस्वीर शेयर की है। इस ट्वीट के साथ बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और () पर भी चिंता जताई है। रैना ने इसके साथ-साथ लॉकडाउन के कुछ सकारात्मक पहलुओं को भी उजागर किया है। आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के साथ खेलने वाले रैना को इन दिनों आईपीएल में बिजी रहना था। लेकिन कोविड- 19 के चलते यह टूर्नमेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है और रैना समेत आईपीएल के पूरे खिलाड़ी भी आम देशवासियों की तरह खुद को महफूज रखने के लिए घर पर बंद हैं। रैना ने अपनी पत्नी प्रियंका, बेटी ग्रेसिया और बेटे रॉय के साथ शॉर्ट्स में अपनी यह तस्वीर साझा की। इसके साथ रैना ने लिखा, 'लॉकडाउन ने हमें अपने परिवार के साथ प्यार और बंधन के कई आयाम समझाए हैं। लेकिन यह पढ़कर बहुत दुख होता है कि वैश्विक रूप से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और घरेलू हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। मैं उन लोगों से प्रार्थना करता हूं जो भी इस हिंसा को सहन कर रहे हैं प्लीज मदद के लिए जाएं और खुद को बंद मत कीजिए।'

डेविड वॉर्नर ने फैमिली संग शेयर की इमोशनल फोटो, लिखा 'माई ब्यूटीफुल गर्ल्स' May 03, 2020 at 10:50PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज (David Warner) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे ऐक्टिव हैं। लॉकडाउन के कारण सारी दुनिया में खेल गतिविधियां बंद हैं और ऐसे में खिलाड़ी अपने घरों पर रह रहे हैं। इस खाली समय में उनका काफी वक्त सोशल मीडिया पर बीत रहा है। वॉर्नर भी आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई मजेदार पोस्ट डालकर अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। अब वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर चार फोटो का एक कोलाज पोस्ट किया है इसमें उनकी बेटियां और पत्नी नजर आ रही है। इस फोटो के साथ वॉर्नर ने कैप्शन दिया है- माई ब्यूटीफुल गर्ल्स। वॉर्नर और उनकी पत्नी कैंडिस की तीन बेटियां हैं। एक तस्वीर में वॉर्नर की छोटी बेटी मुस्कुरा रही है तो दूसरी में वह खुद बेटी के साथ मजाकिया मुंह बना रहे हैं। तीसरी तस्वीर में उन्होंने अपने बेटियों को कंधे पर बैठा रखा है। और आखिर तस्वीर में वह अपनी पत्नी के साथ हैं। तेलुगू स्टार के गीत पर थिरके थे वैसे वॉर्नर आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह (Warner Dancing on Telugu Song) तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Song) के गाने पर थिरक रहे थे। उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था। विराट को दिया था चैंलेंज वॉर्नर ने थोड़े दिन पहले अपना सिर शेव कर लिया था। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी ऐसा करने के लिए नॉमिनेट किया था। हालांकि विराट उनके इस चैलेंज से दूर ही रहे।

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का डांस वीडियो वायरल, लोगों ने दी सलाह May 03, 2020 at 11:10PM

नई दिल्ली भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी () के संबंध करीब दो साल पहले काफी विवाद में रहे। हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग, घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखने के आरोप लगाए थे। शमी ने इस समय तो उन आरोपों पर खुलकर कुछ नहीं कहा था लेकिन हाल ही में रोहित शर्मा के साथ लाइव इंस्टग्राम चैट पर उन्होंने इसे एक बुरा वक्त बताया था। शमी ने उस चैट में बताया था कि उन आरोपों से वह इतना टूट गए थे कि उन्होंने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी। शमी ने बताया था कि वह उन आरोपों से किस हद तक टूट गए थे। इस बीच शमी की पत्नी हसीन जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बॉलीवुड के गीत कांटा लगा पर डांस कर रही हैं। साल 2018 में हसीन जहां (Hasin Jahan) ने शमी पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कर दावा किया था कि शमी किसी अन्य महिला के साथ गलत बातें कर रहे हैं। शमी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था। तब से शमी और उनकी पत्नी अलग रह रहे हैं। इस बीच हसीन जहां के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। शमी के फैंस हसीन जहां को शमी के पास वापस जाने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इन दोनों के आपसी मतभेद के कारण बेटी का भविष्य खराब हो रहा है।

कोविड से भी घातक यह वायरस इससे बचें: विराट कोहली May 03, 2020 at 10:20PM

नई दिल्ली के कप्तान () (Anti Social content on Social Media) के खिलाफ शुरू हुई मुहिम से जुड़ गए हैं। विराट ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी चीजे फॉरवर्ड न करें, जो समाज और देश के हित में न हों। ऐसे झूठे और भ्रामक प्रचार किसी वायरस से कम नहीं हैं। कैप्टन कोहली ने कहा कि एक फेक और वाहियाद वीडियो पूरे देश में नफरत फैला सकता है ऐसे में सभी को जागरूक होने की जरूरत है। 31 वर्षीय विराट कोहली ने आज अपने टि्वटर हैंडल से डेढ़ मिनट का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में विराट के अलावा बॉलिवुड की तीन अन्य हस्तियां भी हैं, जो लोगों से ऐसे भ्रामक और वाहियाद कॉन्टेंट को देशहित को रोकने की अपील कर रहे हैं। बॉलिवुड की इन तीन हस्तियों में आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और सारा अली खान शामिल हैं। विराट ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'जब हम देश के लिए खेलते हैं, तब आप पूरे उत्साह के साथ हमें सपॉर्ट करते हैं। लेकिन अब देश को आपकी जरूरत है, मुझे और हम सभी को देश के लिए यह रोल अदा करना है। क्या आप अपने हिस्से का करेंगे?' इसके साथ विराट ने मतकर फॉरवर्ड हैशटैग का प्रयोग किया है। ऐंटी सोशल कॉन्टेंट के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाली यह मुहिम सोशल मीडिया पर वीडियो प्रमोटिंग साइट टिकटॉक ने शुरू की है। जनहित की इस मुहिम से विराट कोहली और अन्य हस्तियां भी जुड़ी हैं। इस वीडियो में विराट, आयुष्मान, कृति सेनन और सारा अली खान बताते हैं कि किसी कॉन्टेंट को बिना जांचे परखे या बिना सच्चाई जाने अगर गलती से आगे बढ़ा दिया जाए तो उसके कितने गंभीर परिणाम हो सकते है। इन हस्तियों ने लोगों से ऐसा करने से बचने की सलाह दी है।

महिला हॉकी टीम ने कोविड से जंग में जुटाए 20 लाख रुपये May 03, 2020 at 10:29PM

बेंगलुरुभारतीय ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 20 लाख रुपये की राशि जुटाई है। भारतीय टीम ने 18 दिन के ‘फिटनेस चैलेंज’ के जरिए यह पैसा जुटाया है जो तीन मई को खत्म हुआ। इस चुनौती के जरिए कुल 20,01,130 रुपये जमा किए गए। यह पैसा दिल्ली स्थित एनजीओ उदय फाउंडेशन को दान किया गया है। इस पैसे का इस्तेमाल विभिन्न स्थानों पर मरीजों, प्रवासी श्रमिकों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की मूलभूत जरूरतों पर खर्च किया जाएगा। भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने कहा, ‘हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली। लोगों, विशेषकर भारतीय हॉकी प्रेमियों ने दुनिया भर से इस चैलेंज में हिस्सा लिया और योगदान दिया।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम की ओर से मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने गरीबों की मदद की इस पहल में हिस्सा लिया।’ इस चैलेंज में टीम की सदस्य को फिटनेस से जुड़े अलग-अलग काम देती थी जिसमें ‘बर्पीज’, ‘लंजेस’, ‘स्कवैट्स’, ‘स्पाइडर मैन पुश अप’, ‘पोगो होप्स’ आदि शामिल थे। प्रत्येक दिन खिलाड़ी नई चुनौती देतीं थी और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए और 100 रुपये दान करने के लिए 10 लोगों को टैग करतीं थी।

गंभीर ने कहा- रोहित वनडे और टी-20 में कोहली से ज्यादा असरदार, लेकिन रन बनाने के मामले में आगे रहेंगे विराट May 03, 2020 at 09:29PM

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि रोहित शर्मा वनडे और टी-20 में विराट कोहली से ज्यादा असरदार हैं। लेकिन रन बनाने के मामले में विराट उनसे आगे रहेंगे। गंभीर ने एक टीवी चैनल से यह बात कही।
गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (रोहित) वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में अभी दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। वह सर्वकालिक महान क्रिकेटर नहीं है, लेकिन मौजूदा दौर में व्हाइट बॉल फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने के अलावा एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतकीय पारी खेली हैं।

रोहित ज्यादा प्रभावशाली: गंभीर
गंभीर ने आगे कहा कि विराट और रोहित की तुलना करना ठीक नहीं है। विराट भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनके आंकड़े यह साबित करने के लिए काफी हैं। लेकिन रोहित की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी आपका कद ऐसा हो जाता है कि छोटी सी गलती पर भी लोग सवाल उठाते हैं। जब आप किसी मैच में 100 से ज्यादा रन बनाते हैं, तो लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं, उन्हें लगता है कि आप दोहरा शतक ही बनाओगे, जबकि हर बार ऐसा मुमिकन नहीं। जब आप यह नहीं कर पाते हैं तो लोगों को लगता है कि आप दोहरा बनाने से चूक गए।

कोहली रन बनाने के मामले में रोहित से आगे

रोहित ने अब तक 224 वनडे मैचों में 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए हैं। उनके नाम 29 शतक और 43 अर्धशतक हैं। टी-20 में रोहित ने 108 मैचों में 138.78 के स्ट्राइक रेट से 2273 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 93 से ज्यादा रहा है। कोहली वनडे में 43 शतक और 58 अर्धशतक लगा चुके हैं। टी-20 फॉर्मेट में भी वे 2794 रन बना चुके हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 138 से कुछ ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली रन बनाने के मामले में वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा से आगे हैं। (फाइल)

स्पॉट फिक्सिंग: न मैं पहला न आखिरी तो मुझे भी मिले मौका: आसिफ May 03, 2020 at 09:26PM

नई दिल्लीमैच फिक्सिंग के जुर्म में प्रतिबंध की सजा काट रहे पाकिस्तान के कलंकित तेज गेंदबाज ने कहा है कि में शामिल होने वाले न तो पहले खिलाड़ी हैं और न ही आखिरी। लिहाजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को उनके साथ बेहतर बर्ताव करके दूसरों की तरह एक मौका और देना चाहिए था। आसिफ पर पाकिस्तान टीम के 2010 के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण सात साल का प्रतिबंध लगाया गया था । वह ब्रिटेन में जेल में भी रहा। आसिफ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'हर कोई गलती करता है और मैने भी की। मुझसे पहले और बाद में भी लोगों ने फिक्सिंग की लेकिन मुझसे पहले करने वाले पीसीबी के साथ काम कर रहे हैं और मेरे बाद वाले अभी भी खेल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हर किसी को दूसरा मौका दिया गया लेकिन मेरे जैसे कुछ को वह नहीं मिला। पीसीबी ने मुझे बचाने की कभी कोशिश नहीं की जबकि मैं ऐसा गेंदबाज था जिसे दुनिया भर में सम्मान हासिल था।'

ब्राजील के स्टार खिलाड़ी लेको की कोरोना से मौत May 03, 2020 at 09:06PM

रियो डी जनेरियो (ब्राजील) मौजूदा ब्राजीलियन सेरी-ए लीग चैंपियन फ्लेमिंगो ने अपने पूर्व फुटसाल (फुटबॉल जैसा इंडोर में खेला जाने वाल खेल) खिलाड़ी लेको को श्रद्धांजलि दी है, जिनकी कोविड-19 संक्रमित होने से मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेको के नाम से मशहूर परेरा को दो सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेको के एक करीबी दोस्त मार्सेर्लो रोडिग्वेज ने ग्लोबो न्यूज से कहा, 'उनकी पहली दो कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई थीं, लेकिन तीसरी रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई।' लेको को 1990 के दशक में ब्राजील का शानदार फुटसाल खिलाड़ी माना जाता था। फ्लेमिंगो क्लब ने एक बयान में कहा, 'बहुत दुख के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि हमारे पूर्व फुटसाल खिलाड़ी एलेक्स परेरा अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार और दोस्तों प्रति हमारी एकजुटता है। हम अपनी शोक संवदेनाएं प्रकट करते है।'