Friday, February 21, 2020

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड ने भारत पर मजबूत की पकड़ February 21, 2020 at 08:46PM

वेलिंग्टन भारत और न्यूजीलैंड के बीचे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। मेजबान कीवी टीम ने टीम इंडिया पर 51 रन की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण स्टंप्स का ऐलान होने तक कीवी टीम ने 5 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 89 रन बनाए उन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। इसके अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। शमी-इशांत के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट अपने नाम किया। पहली पारी में टीम इंडिया के 165 रन के जबाव में उतरी न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की मजबूत शुरुआत की। भारत को 11वें ओवर में इशांत शर्मा ने टॉम लेथम (11) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई। लेथम के बाद टॉम ब्लंडेल (30) और केन विलियमन ने अपनी टीम की पारी को बखूबी संभाल लिया। इन दोनों के बीच अभी 47 रन की साझेदारी हो चुकी थी, तब इशांत ने ब्लंडल को क्लीन बोल्ड कर इसे तोड़ा। यहां से कीवी टीम की पारी को आगे बढ़ाने अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे रॉस टेलर आए। कप्तान विलियमसन ने रॉस टेलर (44) के साथ मिलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर 93 रन की साझेदारी की और भारत पर बढ़त हासिल कर ली। अभी कीवी टीम की लीड 1 रन पर ही पहुंची थी कि इशांत शर्मा ने रॉस टेलर को 44 के निजी स्कोर पर अपना तीसरा शिकार बना लिया। टेलर अपनी हाफ सेंचुरी से मात्र 6 रन दूर थे तब इशांत की एक अतिरिक्त उछाल लेती हुई गेंद उनके बैट को छूकर शॉर्ट लेग पर खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथ में जा समाई। इस तरह खतरनाक हो रही इस साझेदारी का अंत हुआ। इसके बाद अपने शतक की ओर बढ़ रहे कप्तान केन विलियमसन (89) को मोहम्मद शमी ने आउट कर भारत को चौथे विकेट के रूप में दिन की सबसे बड़ी सफलता दिलाई। विलियमसन मोहम्मद शमी की गेंद को ड्राइव कर रहे थे कि कवर्स में खड़े रवींद्र जडेजा ने आगे की ओर कूद कर उनका उम्दा कैच लपक लिया। आउट होने से पहले कीवी कप्तान ने अपने टेस्ट जीवन की 32वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। कुछ देर बाद लगातार शानदार बोलिंग कर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी हेनरी निकोल्स (17) के रूप दिन की पहली और एकमात्र सफलता मिल गई। इसके बाद खराब रोशनी के चलते अंपायरों ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी। इससे पहले आज मैच के दूसरे दिन भारत ने पहले दिन 122/5 स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन पहले सत्र के करीब एक घंटे के खेल में ही कीवी गेंदबाजों ने भारतीय पारी को मात्र 165 रनों पर ही समेट दिया। इस तरह दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 43 रन ही और जोड़ पाए। रहाणे (46) ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन वह अपनी फिफ्टी पूरी करने से चूक गए। दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शानदार दिख रहे थे लेकिन अजाज पटेल ने उन्हे 19 के निजी स्कोर पर रन आउट कर दिया। कीवी टीम के लिए साउदी और जेमिसन ने 4-4 विकेट हासिल किए।

श्रीलंका vs वेस्ट इंडीज, पहला ODI लाइव स्कोर February 21, 2020 at 08:09PM

श्रीलंका बनाम वेस्ट इंडीज, पहला वनडे इंटरनैशनल लाइव स्कोर

बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, पहला टेस्ट लाइव स्कोर February 21, 2020 at 08:20PM

बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, पहला टेस्ट लाइव स्कोर

साइना और समीर बार्सिलोना मास्टर्स से बाहर, अजय जयराम क्वार्टरफाइनल में पहुंचे February 21, 2020 at 06:27PM

खेल डेस्क. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम स्पेनिश बैडमिंटन टूर्नामेंट बार्सिलोना मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। जयराम ने शुक्रवार को फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 21-14, 21-15 से हराया। उन्होंने वर्ल्ड नंबर-62 खिलाड़ी को 37 मिनट में मात दी। वहीं, साइना नेहवाल और समीर वर्मा अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान ने 22-20, 21-19 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 45 मिनट तक चला। समीर वर्मा भी बाहर हो गए। उन्हें थाईलैंड के ही कुन्लावुत वितिदसर्न ने 21-17, 21-12 से शिकस्त दी। यह मैच 1 घंटा और 4 मिनट तक चला।

जयराम का मुकाबला कुन्लावुत से
जयराम का मुकाबला कुन्लावुत से शनिवार को होगा। दोनों के बीच यह पहला मुकाबला है। वहीं, महिला सिंगल्स में बुसानन का सेमीफाइनल हमवतन पोर्नपॉई चोचुवॉन्ग के बीच होगा। दोनों के बीच अब तक 4 मैच हुए हैं, जिनमें बुसानन ने 3 बार जीत दर्ज की। 1 मैच में उन्हें हार मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय बैडमिंटन स्टार अजय जयराम और साइना नेहवाल।

विराट का डांस पोज, अय्यर बोले- 'घुंघरू टूट गए' February 21, 2020 at 06:19PM

वेलिंग्टन भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही बहुत अच्छी फॉर्म में न हों लेकिन इसके बावजूद व फैन्स का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और पोस्ट को काफी पसंद किया जाता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में कोहली की पारी सिर्फ सात गेंद ही टिक पाई। कोहली लगातार 19 पारियों से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। बेसिन रिजर्व मैदान पर कोहली काइली जेमिसन की एक आउट स्विंग बॉल पर रॉस टेलर को कैच थमा बैठे। टेलर का यह 100वां टेस्ट मैच है। वह सभी प्रारूपों में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं। मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट की एक तस्वीर पोस्ट की गई। इसमें कोहली डांसिग पोज में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस तस्वीर में फैन्स से कैप्शन मांगा गया था। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने विराट की इस तस्वीर पर अपना कैप्शन दिया है। अय्यर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'के घुंघरू टूट गए।' अय्यर सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम का हिस्सा थे लेकिन टेस्ट मैच में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। इंडियन क्रिकेट टीम द्वारा पोस्ट कोहली की इस तस्वीर के साथ कैप्शन था- 'दिमाग लगाइए और इस तस्वीर के लिए कैप्शन सुझाइए? सबसे अच्छा कैप्शन यहीं दिखाई देगा। गो. गो. गो Go.Go.Go #NZvIND"

T20I में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने एगर February 21, 2020 at 05:31PM

जोहानिसबर्ग साउथ अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया ने की हैटट्रिक के दम पर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो बने लेफ्टआर्म स्पिनर एगर ने इस मैच में हैटट्रिक समेत 24 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए। टी20 में हैटट्रिक लेने वाले अब वह दूसरे कंगारू खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट इतिहास में यह 13वीं हैटट्रिक है। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी थी, जहां उसने साउथ अफ्रीका (89/10) टीम को टी20 इतिहास में उसके सबसे छोटे टोटल पर आउट किया। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उसे सबसे बड़ी हार भी दी। मेजबान साउथ अफ्रीका ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था। कंगारू टीम ने यहां कप्तान एरॉन फिंच (42) और स्टीव स्मिथ (45) की शानदार पारियों के दमपर 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। इसके बाद बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और 40 रन जोड़ने तक वह अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद पारी का 8वां ओवर फेंकने आए एश्टन एगर ने हैटट्रिक झटककर उसकी हार पर मोहर लगा दी। देखें स्कोरकार्ड- इस मैच में यह एगर का पहला ही ओवर था और उन्होंने अपनी चौथी गेंद पर पहले फाफ डु प्लेसिस (24) ने एक्स्ट्रा कवर्स पर खड़े रिचर्डसन को आसान सा कैच थमा दिया। अगली गेंद पर एंडिलो फेहलुकवायो आते ही LBW आउट होकर पविलियन लौट गए। फेहलुकवायो ने यहां DRS जरूर मांगा लेकिन टीवी कैमरा भी उन्हें आउट होने से नहीं बचा पाया। अब एश्टन की हैटट्रिक गेंद थी और उसके बचाने उतरे थे डेल स्टेन। एश्टन ने इस बार गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर रखा और स्टेन को ड्राइव खेलने का निमंत्रण दिया था। हैटट्रिक बचाने उतरे स्टेन जाल में फंसे और तेजी से ड्राइव करने के इरादे उन्होंने बैट चला दिया। गेंद बैट का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े कप्तान फिंच के हाथ में जा समाई और एगर ने अपने टी20 करियर की पहली हैटट्रिक अपने नाम कर ली। इसके बाद उन्होंने अपने बाकी के 3 ओवर में 2 विकेट और अपने नाम कर 4 ओवर में कुल 24 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। इस बेहतीन गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैटट्रिक लेने का कारनामा श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने दो बार 2016 (बांग्लादेश के खिलाफ) और फिर 2019 (न्यूजीलैंड) के खिलाफ हैटट्रिक दर्ज की है। एगर से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी20 क्रिकेट में हैटट्रिक (2007-08) दर्ज की थी, जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सबसे पहली हैटट्रिक भी थी।

एगर की हैटट्रिक से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हराया February 21, 2020 at 04:45PM

जोहानिसबर्गबाएं हाथ के स्पिनर की हैटट्रिक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हरा दिया । गेंद से छेड़खानी मामले में 2018 में प्रतिबंध झेलने के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका लौटे स्टीव स्मिथ ने 45 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट पर 196 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही। मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस का उसके बल्लेबाज सामना नहीं कर सके। इसके बाद एगर के तीन विकेट से पूरी टीम टी20 में अपने न्यूनतम स्कोर 89 रन पर आउट हो गई। यह टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार भी है। मैन ऑफ द मैच एगर ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए। अपनी हैटट्रिक में एगर ने डु प्लेसिस, एंडिले फेहलुकवायो और डेल स्टेन को आउट किया। देखें स्कोरकार्ड- ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की दूसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर सिर्फ चार रन बनाकर डेल स्टेन की गेंद पर तबरेज शम्सी को कैच दे बैठे। उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी गेंद को उन्होंने फ्लिक करने की कोशिश की और लॉन्ग लेग बाउंड्री पर खड़े शम्सी ने कैच लपककर उन्हें आउट किया। इसके बाद कप्तान आरोन फिंच ने स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 8 ओवरों में ही 80 रन जोड़ डाले। फिंच को शम्सी ने 42 के निजी स्कोर पर आउट किया। उन्होंने 27 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। पारी के अंत में एगर ने 9 गेंद पर 20 रन बनाकर स्कोर को 196 तक पहुंचाने में भूमिका अदा की। साउथ अफ्रीका कभी भी दौड़ में नजर नहीं आया। क्विंटन डि कॉक के रूप में टीम को दूसरी ही गेंद पर पहला झटका लगा। साउथ अफ्रीका के लिए पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का अपराजेय अभियान लगातार नौ मैचों का हो गया है। उसने आठ मैच लगातार जीता जबकि एक बेनतीजा रहा। आखिरी बार उसे टी20 में पराजय का सामना नवंबर 2018 में करना पड़ा था । दूसरा मैच रविवार को पोर्ट एलिजाबेथ में और तीसरा बुधवार को केपटाउन में खेला जाएगा।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आज से, 177 यूनिवर्सिटी के 3340 खिलाड़ी उतरेंगे February 21, 2020 at 05:01PM

खेल डेस्क. पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शनिवार से भुवनेश्वर और कटक में होंगे। इसमें देश की 177 यूनिवर्सिटी के करीब 3340 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 1738 पुरुष और 1605 महिलाएं शामिल होंगी। खिलाड़ियों के अलावा 1500 तकनीकी और सहायक स्टाफ भी इसमें शामिल होंगे। इन गेम्स में 17 खेलों के इवेंट होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन गेम्स का उद्घाटन करेंगे। ये गेम्स एक मार्च तक चलेंगे। फेंसिंग को पहली बार शामिल किया गया है।

मोदी शाम को खेलो इंडिया उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। ओडिशा सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू किया जा रहा है। यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। आयोजन में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी जैसे कुल 17 खेल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खेल मंत्री किरण रिजिजू (बाएं से दूसरे) और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (दाएं)।

वेलिंग्टन टेस्ट: भारत 165 रनों पर ढेर, न्यूजीलैंड की संभली शुरुआत February 21, 2020 at 04:42PM

वेलिंग्टनन्यूजीलैंड ने यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मेहमान भारत को पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ढेर कर दिया और भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 17 रन बना लिए। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक टॉम लाथम 11 और टॉम ब्लंडल छह रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले, भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी को पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों से आगे बढ़ाया। पहले दिन नाबाद लौटने वाले ऋषभ पंत रन लेने में गलतफहमी का शिकार हो गए और रन आउट हो गए। उन्होंने 53 गेंदों पर 19 रन बनाए। अपनी पारी में पंत ने एक चौका और एक छक्का लगाया। पंत का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा। अगली ही गेंद पर टिम साउदी ने रविचंद्रन अश्विन को बिना खाता खोले पविलियन भेज दिया। देखें स्कोरकार्ड- एक छोर संभाले खड़े उपकप्तान को साउदी ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। 143 के कुल स्कोर पर रहाणे 46 रन बनाकर आउट हो गए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 138 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे। अंत में मोहम्मद शमी ने तीन चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 21 रन बनाए। ईशांत शर्मा ने पांच रनों का योगदान दिया। इशांत का विकेट काइल जेमिसन ने लिया और साउदी ने शमी का विकेट ले भारतीय पारी का अंत किया। कीवी टीम के लिए जेमिसन और साउदी ने चार-चार विकेट लिए। बाउल्ट के हिस्से एक सफलता आई। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। इसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी कीवी टीम की सलामी जोड़ी ने भोजनकाल तक संभल कर खेलते हुए कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया।

भारतीय महिला क्रिकेटर जुलाई में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं, ईसीबी और बीसीसीआई की बातचीत जारी February 21, 2020 at 02:37AM

खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम की कुछ क्रिकेटर जुलाई में इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड (100 गेंद) वाले टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकती हैं। इस संबंध में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से बात कर रहा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस संबंध में बीसीसीआई से बातचीत कर रहा है। भारत की हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना इंग्लैंड के टी-20 किया सुपर लीग में खेल चुकी हैं। इसकी जगह ही पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने पिछले साल दिसंबर में ईसीबी पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। इस दौरान बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों के इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अनुमति देने की इच्छा जताई थी। लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया था। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने हिस्सा लिया था। भारत के पुरूष क्रिकेटर इसमें भाग नहीं लेंगे। क्योंकि इससे आईपीएल को नुकसान होने की आशंका है। इसके अलावा द्विपक्षीय सीरीज में भी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर जोखिम रहेगा ।

विराट कोहली पहले ही इस प्रयोग पर सवाल उठा चुके

भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही एक नए फॉर्मेट के साथ प्रयोग करने की जरूरत पर सवाल उठा चुके हैं। हालांकि, पू्र्व क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने द हंड्रेड में खेलने की इच्छा जताई है। हरभजन इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जिसने पिछले साल अक्टूबर में इस टूर्नामेंट का पहला ड्राफ्ट सामने आने के बाद इसमें खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि, इस स्पिनर ने बाद में अपना फैसला बदल लिया। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट छोड़े बिना वे इसमें नहीं खेल सकते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना। (फाइल)

'ट्रंप नहीं करेंगे मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन' February 21, 2020 at 02:49AM

अहमदाबादगुजरात क्रिकेट असोसिएशन () ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया कि मोटेरा के नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी को आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम अमेरिका के राष्ट्रपति की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है। इस परिसर के उद्घाटन बाद में किया जाएगा। मोटेरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसमें एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठ सकेंगे। दो हफ्ते पहले ट्रंप के यहां आने की घोषणा हुई है। इसके बाद से पुलिस और अधिकारी दावा कर रहे हैं कि एक लाख से अधिक लोग नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए स्टेडियम में एकत्रित होंगे और इसके साथ ही स्टेडियम का उद्घाटन होगा। गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने स्टेडियम में मीडिया के साथ बातचीत में इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘इस कार्यक्रम का नाम नमस्ते ट्रंप है और यह अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी के लिए आयोजित किया जा रहा है। स्टेडियम का उद्धाटन हम बाद में करेंगे।’ कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप रोडशो के बाद इस स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे। अमेरिका में पिछले साल आयोजित ‘हाउडी मोदी’ के आधार पर इस कार्यक्रम का नाम ‘नमस्ते ट्रंप’ रखा गया है।

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का उद्घाटन करेंगे मोदी February 21, 2020 at 02:37AM

कटकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पहले विश्वविद्यालय खेलों का उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री वीडिया कान्फ्रेंस सुविधा के जरिये इन खेलों का उदघाटन करेंगे। देश के 159 विश्वविद्यालयों के 3400 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन खेलों में रग्बी सहित 17 खेल शामिल हैं। मेजबान विश्वविद्यालय केआईआईटी की छात्रा फर्राटा धाविका दुती चंद इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया शानदार तरीके से चल रहा है। इस टूर्नमेंट से भारत को नई प्रतिभाओं की खोज करने में मदद मिल रही है।

कुश्ती: हारीं विनेश, साक्षी गोल्ड से एक कदम दूर February 21, 2020 at 12:10AM

नई दिल्ली को फिर से जापानी पहलवान मायू मुकेदा से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे वह गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर हो गईं जबकि शुक्रवार को यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सेमीफाइनल जीतकर खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं। विनेश को 2019 में मुकेदा से दो बार (विश्व चैंपियनशिप और में) हार का सामना करना पड़ा था। यहां भी यही सिलसिला जारी रहा और यह भारतीय फिर से जापानी खिलाड़ी के मजबूत डिफेंस को तोड़ने में जूझती रही। शुरुआती पीरियड में विनेश ने कई बार पैर से आक्रमण करने की कोशिश की, लेकिन हर बार मुकेदा ने उनके प्रयास विफल किए और घरेलू प्रबल दावेदार पहलवान पर दबदबा बनाकर जीत हासिल की। पिछली दो भिड़ंत में विनेश 2019 की विश्व सिल्वर मेडलिस्ट के खिलाफ एक भी अंक नहीं जुटा सकी थीं, हालांकि इस बार वह उन्हें गिराकर अंक हासिल करने में सफल रहीं लेकिन 2-6 से हार गईं। अब विनेश ब्रॉन्ज मेडल के लिए वियतनाम की थि ली कियू के सामने होंगी। हालांकि दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें लगी हुई थीं। साक्षी की निगाहें गोल्ड पर रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक शुरुआती दौर में जापान की नाओमी रूइके से 1-2 से हार गई थीं लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए दो कमजोर प्रतिद्वंद्वियों को पस्त किया और गैर ओलिंपिक 65 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचीं। उन्होंने कोरिया की ओहयंग हा पर तकनीकी दक्षता से जीत हासिल की। उज्बेकिस्तान की नाबीरा इसेनबाएवा के खिलाफ सेमीफाइनल में वह 5-0 से आगे चल रही थीं, लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी ने लगातार दो अंक हासिल कर स्कोर 5-4 कर दिया। लेकिन वह इस मामूली बढ़त को अंत तक कायम रखकर जीत हासिल करने में कामयाब हुईं। सोनम मलिक और अंशु मलिक भी मेडल की दौड़ मेंभारत की युवा सोनम मलिक (62 किग्रा) और अंशु मलिक (57 किग्रा) भी मेडल की दौड़ में बनी हुई हैं। ट्रायल्स में साक्षी को हराने वाली सोनम ने कोरिया की हानबिट ली पर शानदार जीत से प्रभावित किया। उन्हें हालांकि विश्व ब्रॉन्ज मेडल विजेता युकाको कवई से 2-5 की हार मिली। अब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए ऐसुलू टाइनबेकोवा से भिड़ेंगी। अंशु मलिक ने अपना अभियान किर्गिस्तान की नरेडा अनारकुलोवा पर तकनीकी श्रेष्ठता से मिली जीत से शुरू किया। लेकिन उन्हें मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की रिसकाओ कवई से हार मिली। अब उन्हें ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए उज्बेकिस्तान की सेवारा एशमुरातोवा से भिड़ना होगा। गैर ओलिंपिक 72 किग्रा वर्ग में गुरशरनप्रीत कौर भी ब्रॉन्ज मेडल की दौड़ में बनी हुई हैं। उन्होंने उज्बेकिस्तान की स्वेतलाना ओकनाजारोवा को हराया लेकिन कजाखस्तान की जामिला बाकबरजेनोवा से पराजित हो गईं। उन्होंने फिर भी सेमीफाइनल में जगह बनाई जिसमें वह जापान की मेई शिंडो से हार गईं। अब वह मंगोलिया की सेवेगमेड एंखबायार के सामने होंगी।

T20 WC: पूनम के 'चौके' से भारत का विजयी आगाज, हारा AUS February 21, 2020 at 01:09AM

सिडनी की शानदार बोलिंग की मदद से भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की है। उसने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 133 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन यादव की फिरकी के आगे कंगारू टीम धराशायी हो गई। वह 19.4 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई। उसकी ओर से एलिसा हिली ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। यादव ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए। चार बार की चैंपियन टीम के लिए 133 कोई बड़ा स्कोर नहीं था। ऐलिसा हिली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि बेथ मूनी सिर्फ 6 रन बनाकर शिखा पांडे का शिकार बनीं। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32 रन था। कप्तान मेग लैनिंग्स 5 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर विकेटकीपर भाटिया के हाथों स्टंप हुईं। ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका ऐलिसा के रूप में लगा। शिखा पांडे ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। हिली ने 35 गेंद पर 51 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। पूनम हैटट्रिक से चूकीं भारत की ओर से पूनम ने पहले रिशेल हैंस को भाटिया के हाथों स्टंप कराया। उनकी गुगली को वह पकड़ नहीं पाईं और गेंद उन्हें छकाते हुए विकेटकीपर के हाथों में गई। इसके बाद अगली ही गेंद पर दिग्गज ऑलराउंडर ऐलिसा पैरी भी यादव की गुगली पर बोल्ड हो गईं। हैटट्रिक बॉल पर यादव ने जेस जोनासन के बल्ले का किनारा लिया लेकिन भाटिया कैच नहीं लपक पाईं। हालांकि उन्होंने बाद में उनका विकेट लिया। इससे पहले, भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में शानदार शुरुआत के बावजूद चार विकेट पर 132 रन का स्कोर ही बना सकी। सोलह वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारत को चार ओवर तक बिना विकेट गंवाये 41 रन तक पहुंचा दिया था। उन्होंने 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का जड़ा था। लेकिन उनके आउट होने के बाद पारी की लय बिगड़ गई और अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। दीप्ति शर्मा ने 46 गेंद में नाबाद 49 रन की संयमित पारी खेली लेकिन अंत में भारत को जिस आक्रामकता की जरूरत थी, उसकी कमी दिखायी दी। बल्लेबाजी का न्यौता दिये जाने के बाद टीम शेफाली की पारी की बदौलत चार ओवर तक अच्छी स्थिति में थी। हालांकि बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन (24 रन देकर दो विकेट) ने तेजी से दो विकेट झटक लिये जिसमें स्मृति मंधाना (11 गेंद में 10 रन) और हरमनप्रीत कौर (पांच गेंद में दो रन) का विकेट शामिल रहा। इससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन हो गया। दीप्ति ने फिर जेमिमा रोड्रिग्स (33 गेंद में 26 रन) के साथ 53 रन की साझेदारी निभाकर 16वें ओवर तक भारत को 100 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिये एलिसे पेरी (15 रन देकर एक विकेट) और डेलिसा किमिन्स (24 रन देकर एक विकेट) ने विकेट चटकाये। इससे पहले भारत के लिये सलामी बल्लेबाज मंधाना ने दूसरे ओवर में पेरी पर दो चौके जमाकर अच्छी शुरूआत करायी। तीसरे ओवर में शेफाली ने भी उनकी देखादेखी मोली स्ट्रानो पर कवर पर चौका और फिर लांग ऑन पर छक्का जड़ा। शेफाली ने फिर तेज गेंदबाज मेगान स्कट पर चार चौके जमाए जिससे इस ओवर में 16 रन जुटे। फिर जोनासेन गेंदबाजी के लिये उतरीं, जिन्होंने मंधाना का विकेट लेकर पहला झटका दिया। पेरी ने फिर शेफाली को अनाबेल सदरलैंड के हाथों कैच कराकर आउट किया जिससे भारत का स्कोर 5.3 ओवर में दो विकेट पर 43 रन हो गया। कप्तान हरमनप्रीत भी जोनासेन की शिकार बनीं। जेमिमा एक बार डीआरएस में पगबाधा के फैसले से बचीं और उन्होंने दीप्ति के साथ टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया।

कोहली को आउट करने के बाद ये बोले जैमीसन February 21, 2020 at 12:40AM

वेलिंग्टनटेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दिन में और के विकेट लेना काइल जैमीसन के लिए किसी सपने से कम नहीं था और उनका मानना है कि पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए किसी ‘ख्वाब’ की तरह ही रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन ने तीन विकेट चटकाए। छह फुट आठ इंच लंबे इस गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा। पिछले कुछ सप्ताह सपने जैसे रहे हैं। मैं अपने और टीम के लिए बहुत खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं और भारत के लिए महत्वपूर्ण भी। उनका विकेट लेना बड़ी उपलब्धि थी। शुरुआत में ही दो विकेट लेना काफी खास था।’ उनकी गेंदों को मिलने वाली अतिरिक्त उछाल उनकी ताकत रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं सरलता में विश्वास रखता हूं। मेरा काम उन्हें खेलने पर मजबूर करना है और अतिरिक्त उछाल उन्हें आगे लाती है। गति, उछाल और स्विंग से काफी मदद मिल रही है जिससे मेरा काम आसान हो गया।’ लंबे कद के कारण वह दूसरे सीम गेंदबाजों की तुलना में अधिक मुकम्मिल गेंद डाल पाते हैं जिस पर उन्होंने पुजारा और हनुमा विहारी हो आउट किया। उन्होंने कहा ,‘अपने कद की वजह से मैं फुल लैंग्थ डाल सकता हूं। इससे बल्लेबाजों को फ्रंटफुट पर आना ही पड़ता है।’

कोहली का खराब फॉर्म जारी,19 पारियों से नहीं लगाया शतक; पिछला शतक 91 दिन पहले लगाया था February 21, 2020 at 12:47AM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। पिछली 19 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक नहीं लगा पाए हैं।न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से वेलिंगटन में शुरू हुए पहले टेस्ट में भी वे 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अपना पहला टेस्ट खेल रहेकाइली जैमिसन ने रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराया।विराट ने 7 गेंदों का ही सामना किया।उन्होंने आखिरी शतकशतक बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल नवंबर में हुए कोलकाता टेस्ट में लगाया था। यानी 91 दिन पहले। तब भारतीय कप्तान ने 136 रन बनाए थे।

मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय कप्तान ने 7 पारियों (वनडे और टी-20) मिलाकर केवल 180 रन ही बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। उन्होंने टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों मेंशतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।

कोहली 2011 में भी 24 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे

कोहली का खराब फॉर्म फरवरी 2011 से लेकर सितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 70 शतक जड़े हैं। उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 27 और 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है।

वेलिंग्टन- पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन: अग्रवाल February 20, 2020 at 11:48PM

वेलिंग्टन भारतीय सलामी बल्लेबाज ने शुक्रवार को कहा कि बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन है और यहां अपना पहला टेस्ट खेल रहे न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन की जबर्दस्त सटीक गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। भारत ने बारिश से बाधित पहले दिन स्टंप्स का ऐलान होने तक 122 रन जोड़ने तक 5 विकेट गंवा दिए। अग्रवाल ने कहा, 'यहां हवा काफी तेज रफ्तार से बह रही है। आपको मैदान पर सही सामंजस्य बिठाना होता है। बतौर बल्लेबाज यह आसान नहीं है खासकर पहले दिन।' उन्होंने कहा, 'एक बल्लेबाज को कभी महसूस नहीं होता कि आप जम चुके है। लंच के बाद भी मुश्किलें आ रही थीं।' उन्होंने जेमिसन की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंद डाली। उन्होंने नई गेंद का बखूबी इस्तेमाल किया और हमें परेशान करते रहे।' अग्रवाल ने कहा, 'विकेट में नमी होने के कारण भी उन्हें मदद मिल रही थी। बल्लेबाजों को उछाल का सामना करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे थे जो आसान नहीं थे।' कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा कि पिच की नमी और असमान उछाल दोनों ने बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाई। भारत के चार बल्लेबाज फुल लेंथ गेंद पर विकेट गंवा बैठे लेकिन अग्रवाल ने कहा कि परेशानी की वजह ऐसी गेंदें नहीं थीं। उन्होंने कहा, 'सिर्फ फुल लैंथ गेंदें ही परेशान नहीं कर रही थीं। वे ऐसी गेंदें बार-बार डालते रहें तो बल्लेबाज के लिए आसानी हो जाती है। मिला जुलाकर लगातार अच्छी गेंदबाजी करने से ही उन्हें सफलता मिली।' अग्रवाल ने कहा, 'एक ओवर में आप सभी छह गेंदों पर आक्रामक नहीं हो सकते। तीन या चार गेंद भी अच्छी पड़ गईं तब आपको (बोलरों) लगता है कि आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं और यही सोचकर आप आक्रामक हो जाते हैं।'

भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड हुए उमर अकमल कई दिनों से बुकीज के संपर्क में थे, पीसीबी ने टेप कराए फोन February 20, 2020 at 09:47PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को मिडल ऑर्डर बैट्समैन उमर अकमल को भ्रष्टाचार के आरोप में बैन कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमर कई दिनों से बुकीज के संपर्क में थे। उन्होंने खुद संदिग्ध लोगों से संपर्क किया। पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट ने अकमल के फोन भी टेप किए थे। उनके दोनों फोन अब इसी यूनिट के पास हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) गुरुवार से शुरू हुई। उमर को क्वेटा ग्लेडियर्स की तरफ से खेलना था। इसके कुछ घंटे पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

बुकीज से लंबी बातचीत
‘जियो न्यूज’ ने उमर को सस्पेंड किए जाने की वजह का खुलासा सूत्रों के हवाले से किया है। पीसीबी ने औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट कई दिनों से उमर पर नजर रख रही थी। वो पीएसएल शुरू होने के पहले बुकीज के संपर्क में थे। उन्होंने लगातार चार दिन तक बुकीज से लंबी बातचीत की। पीसीबी ने यह बातचीत रिकॉर्ड कर ली। जब अकमल ने खुद पीसीबी को इसकी जानकारी नहीं दी तो कार्रवाई का फैसला लिया गया।

आधी रात को फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी चीफ एहसान मनी, सीईओ वसीम खान और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मालिक नदीम खान कराची बुधवार रात 10 बजे कराची के एक होटल में मिले। पहले इन्होंने आपस में बातचीत की। इसके बाद उमर अकमल को वहीं बुलाया गया। उमर ने पहले तो आरोपों से इनकार किया लेकिन जब पीसीबी ने उन्हें सबूत दिखाए तो वो सफाई नहीं दे सके। रात करीब 4 बजे पीसीबी ने उमर को सस्पेंड करने का फैसला किया। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कोच मोईन खान से कहा गया कि वो उमर की जगह किसी दूसरे प्लेयर को खिलाएं। इतना ही नहीं उमर अकमल के दोनों फोन भी पीसीबी ने अपने कब्जे में ले लिए। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उमर ने पहले मैच में स्पॉट फिक्सिंग की तैयारी कर ली थी। इसके लिए बुकीज से उनकी डील भी हो चुकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीसीबी ने जांच पूरी होने तक उमर अकमल के खेलने पर रोक लगा दी है। (फाइल)

19 पारी, 0 शतक- रन मशीन विराट को हुआ क्या February 20, 2020 at 10:43PM

वेलिंग्टन भारतीय कप्तान का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है। रन मशीन के नाम से चर्चित कप्तान कोहली न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन शुक्रवार को भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 7 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 2 रन बनाकर चलते बने। भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (11) के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे कोहली जेमिसन की गेंद पर स्लिप में मुस्तैद खड़े और अपना 100वां टेस्ट मैच खेले रहे रॉस टेलर के हाथों लपके गए। 31 साल के कोहली का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। कोहली के खराब फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तीनों प्रारुपों की पिछली 19 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है। कोहली ने अपना पिछला शतक पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच में लगाया था, जब उन्होंने 136 रन की शतकीय पारी खेली थी। रन मशीन कप्तान कोहली का हाल के समय में सीमित ओवरों में भी खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर 7 पारियों में केवल 180 रन ही बनाए थे, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 तक भी वे तीनों प्रारूपों की 25 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जहां वह पांच टेस्ट मैचों में केवल 134 रन ही बना पाए थे। इससे पहले कोहली का खराब फॉर्म फरवरी 2011 से लेकर सितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, जब उन्होंने लगातार 24 पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 शतक जड़े हैं। उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 27 और 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाए हैं।

प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा February 20, 2020 at 08:30PM

नई दिल्लीभारत के बाएं हाथ के स्पिनर ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया। ओझा ने 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में सचिन तेंडुलकर के विदाई टेस्ट में आखिरी बार भारत के लिए खेला था। उन्होंने 2009 से 2013 के बीच 24 टेस्ट में 113 विकेट लिए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले रहा हूं।’ ओझा ने अपने फैसले का कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए इस स्तर पर खेलना हमेशा से मेरा सपना था। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि कितना खुशकिस्मत हूं कि मेरा सपना पूरा हुआ। मुझे देशवासियों का इतना प्यार और सम्मान मिला।’ उन्होंने तेंडुलकर से टेस्ट कैप लेने को अपने कैरियर का सबसे यादगार पल बताया। उन्होंने कहा, ‘यह सौ टेस्ट विकेट लेने के बराबर था। मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक लेने जाने में हरसंभव योगदान देता रहूंगा।’ अपने करियर के शुरूआती चरण में ओझा ने टेस्ट में आर अश्विन के साथ कामयाब स्पिन जोड़ी बनाई। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 की घरेलू सीरीज में 20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 विकेट लिए। ओझा ने कहा, ‘मेरे करियर में मैने कई उतार चढाव देखे। मुझे अहसास हुआ कि एक खिलाड़ी की महानता उसके मेहनत और समर्पण का ही नहीं बल्कि टीम प्रबंधन, साथी खिलाड़ियों, कोचों, ट्रेनर और प्रशंसकों द्वारा जताये गए भरोसे और उनके मार्गदर्शन का भी फल है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं बीसीसीआई का ऋणी हूं जिसने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह असाधारण मौका दिया।’ ओझा ने कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग में मेरा सफर यादगार रहा और परपल कैप जीतना मेरे लिए कभी न भूलने वाली स्मृति रहेगी। डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस टीमों का खास तौर पर शुक्रिया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं वीवीएस लक्ष्मण का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने बड़े भाई की तरह मुझे मार्गदर्शन दिया। वेंकटपति राजू मेरे रोलमॉडल रहे, हरभजन सिंह लगातार सलाह देते रहे और एम एस धोनी ने मुझे भारत के लिए खेलने का मौका दिया।’ ओझा ने रोहित शर्मा और मनोज तिवारी के साथ हैदराबाद के अमोल शिंदे को भी धन्यवाद दिया। तेरह बरस के करियर में ओझा हैदराबाद के लिए खेले और रणजी ट्राफी में बिहार के कप्तान रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं 14 साल तक हैदराबाद क्रिकेट संघ का हिस्सा रहा और यह अनुभव अविस्मरणीय है। मैं बंगाल क्रिकेट संघ और सौरव गांगुली का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने खराब दौर में मेरा साथ दिया । मैं बिहार क्रिकेट संघ को भी धन्यवाद देता हूं जिसने मुझे कप्तानी का मौका दिया।’