Wednesday, February 19, 2020

यूरोपियन कंपटीशन से बाहर होने के बाद मैनचेस्टर सिटी की पहली जीत, केविन डी ब्रुईन और रोड्रि ने गोल किए February 19, 2020 at 09:11PM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग में बुधवार रात को मैनचेस्टर सिटी ने वेस्ट हैम को 2-0 से हरा दिया। यूरोपियन कंपटीशन से बाहर होने के बाद सिटी की ये पहली जीत है। क्लब को फाइनेंशियल फेयर प्ले (एफएफपी) नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। उस पर यूरोपियन चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग में खेलने पर 2 साल का प्रतिबंध और 232 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। एफएफपी नियम का उद्देश्य सभी क्लब मालिकों को स्पॉन्सरशिप डील के जरिए असीमित धन कमाने से रोकना है।

वेस्ट हैम के खिलाफ सिटी के लिए पहला गोल रोड्रि ने 30वें मिनट में किया। हाफटाइम तक सिटी की टीम 1-0 से आगे थी। हाफटाइम के बाद सिटी के स्टार खिलाड़ी डी ब्रुईन ने 62वें मिनट में गोल किया। डी ब्रुईन का इस सीजन में यह 8वां गोल है। उन्होंने टीम के लिए 16 गोल असिस्ट भी किए।

चैम्पियंस लीग में सिटी का मुकाबला रियाल से होगा
मैनचेस्टर इस साल यूईएफए चैम्पियंस लीग में अपना सफर जारी रखेगी। स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के साथ सुपर-16 में पहले लेग का मुकाबला होना है। यह मैच 26 फरवरी को स्पेन की राजधानी मैड्रिड के बेर्नाबेऊ स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच दूसरे लेग का मैच 18 मार्च को मैनचेस्टर होमग्राउंड पर खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर सिटी के केविन डी ब्रुईन और कोच पेप गॉर्डियोला (दाएं)।

उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोप, पीसीबी ने खेलने पर रोक लगाई; एक महीने में दूसरी बार विवादों में घिरे February 19, 2020 at 08:53PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मिडल ऑर्डर बल्लेबाज उमर अकमल को अनिश्चतकाल के लिए सस्पेंड कर दिया। उन पर भष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। गुरुवार को पीसीबी ने एक बयान में कहा- उमर जांच पूरी होने तक किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। बयान में उमर पर लगे आरोपों की कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल, उमर की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एक महीने में यह दूसरा मौका है जब उमर विवादों में घिरे। कुछ दिनों पहले कराची में फिटनेस टेस्ट के दौरान उमर ट्रेनर से भिड़ गए थे। उन्होंने टीशर्ट उतारकर ट्रेनर से अपने शरीर में फैट की मात्रा के बारे में पूछा था। तब पीसीबी ने उन्हें माफ कर दिया था।

पीएसएल में नहीं खेल सकेंगे
पीसीबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘उमर पर भ्रष्टाचार निरोधक नियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच पूरी होने तक वो क्रिकेट से जुड़ी किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।’ मामले की जांच फिलहाल, पीसीबी कर रही है। हालांकि, इसमें जल्द ही आईसीसी भी शामिल हो सकती है। पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल गुरुवार से ही शुरू हो रहा है। उमर पिछले साल की चैंपियन टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स से खेलते हैं। पीसीबी के मुताबिक, फ्रेंचाइजी को उमर की जगह दूसरे खिलाड़ी को लेने के लिए कहा गया है। इस के मायने ये हुए कि अकमल इस साल पीएसएल नहीं खेल सकेंगे।

विवादों से पुराना नाता
29 साल के उमर का विवादों से पुराना नाता है। वो मैदान और बाहर कई बार गलत हरकतों की वजह से चर्चा में रहे। शाहिए अफरीदी, शोएब अख्तर और पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी ऑर्थर से उनका विवाद हुए। पिछले साल वो एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उलझ गए थे। तीन साल पहले कराची में वो एक कोठे पर मुजरा देखते पाए गए थे। मिकी ऑर्थर से उनकी मैदान पर ही तीखी बहस हुई थी। शोएब अख्तर ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की थी।

प्रतिभाशाली बल्लेबाज लेकिन अनुशासनहीन
उमर के दो भाई कामरान और अदनान भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं। उमर को पाकिस्तान के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अब तक कुल 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं। 9 साल से वो टेस्ट टीम से बाहर हैं। हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैच खिलाए गए थे। वहां वो पूरी तरह नाकाम रहे थे। पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम उमर के चचेरे भाई हैं। दोनों परिवारों के बीच मतभेद बताए जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीसीबी ने उमर अकमल को सस्पेंड कर दिया है। वो इस साल पीएसएल भी नहीं खेल सकेंगे। (फाइल)

उमर अकमल सस्पेंड, PSL भी नहीं खेल पाएंगे February 19, 2020 at 08:01PM

लाहौरपाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कभी ट्रेनर के साथ बदतमीजी करने तो कभी सोशल मीडिया पर अपनी खराब अंग्रेजी की वजह से सुर्खियों में रह रहे हैं। इस बार इस वजह से सुर्खियों में हैं, क्योंकि ने गुरुवार को उन्हें पीसीबी एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। नहीं खेल पाएंगे PSL का ओपनिंग मैच इस तरह आज होने वाले पाकिस्तानी टी-20 लीग पाकिस्तानी सुपर लीग (PSL) के ओपनिंग मैच, जो क्वेटा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच है, में नहीं खेल पाएंगे। बोर्ड ने अपने बयान में कहा, 'उमर अकलम को पीसीबी एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस निलंबन के बाद अब उमर अकमल पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई की ओर से की जा रही जांच के पूरी होने तक वह क्रिकेट से संबंधित किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे। फ्रैंचाइजी को नया खिलाड़ी ढूंढने का ओदशपीसीबी ने हालांकि इस मामले में जांच चलने तक अधिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है और इसकी वजह भी नहीं बताई है। इसके साथ ही बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स को अकमल के बदले नया खिलाड़ी ढूंढने का ओदश दिया है। पढ़ें- एक दिन पहले ही हुए थे ट्रोलउल्लेखनीय है कि उमर एक दिन पहले अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में थे। दरअसल, वायरल ट्वीट में दावा किया जा रहा था कि 29 साल के उमर ने रज्जाक के साथ फोटो ट्वीट करते हुए जो लिखा, उसका हिंदी में अर्थ हुआ, 'दूसरे भाई से मां' (Mother from another brother)। इसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। क्रिकेट की बात करें तो अब तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके उमर पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में पाकिस्तानी जर्सी में नजर आए थे।

खराब दौर गुजर रहे पंत को रहाणे ने दिखाया आइना! February 19, 2020 at 07:30PM

वेलिंग्टनभारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को आइना दिखाया है। उन्होंने गुरुवार को यहां कहा कि ऋषभ पंत को स्वीकार करना होगा कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें बतौर क्रिकेटर बेहतर होने पर फोकस जारी रखना होगा। 22 वर्ष के पंत पांच महीने पहले तक सभी प्रारूपों में विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद थे। उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में केएल राहुल को जगह गंवा दी जबकि टेस्ट में ऋधिमान साहा विकेटकीपर हैं। सकारात्मक सोच और सीखने की जरूरतरहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘यह स्वीकार करना जरूरी है कि आप कहां खड़े हैं। सकारात्मक रहकर ज्यादा से ज्यादा सीखने की जरूरत है। बात सीनियर या जूनियर की नहीं है।’ बता दें कि पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों में नहीं खिलाया गया था। केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। किसी को बाहर बैठना अच्छा नहीं लगता उन्होंने कहा, ‘किसी को भी बाहर बैठना अच्छा नहीं लगता, लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि टीम को उस दिन क्या जरूरत है। हर खिलाड़ी के लिए स्थिति को स्वीकार करना अहम है। जो हम नियंत्रण में रख सकते हैं, उसी पर फोकस रखना होगा। बतौर क्रिकेटर मेहनत करते रहना होगा।’ बता दें कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से वेलिंग्टन में होगी। इस मैच में भी पंत को खेलने का मौका शायद ही मिले, क्योंकि ऋद्धिमान साहा टीम में हैं और वह पूरी तरह से फिट हैं। (भाषा इनपुट के साथ)

On This Day: ब्रेंडन मैकलम ने लगाई थी टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी February 19, 2020 at 07:36PM

नई दिल्ली तारीख 20 फरवरी 2016। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला। सीरीज का पहला मैच जीतकर कंगारू टीम बढ़त में थी। दूसरा और आखिरी मैच जीतकर न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज में बराबरी करने की थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसी मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने ऐसी पारी खेली जो रेकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई। मैकलम ने टेस्ट मैच को भी टी20 के स्टाइल में खेला और सिर्फ 54 गेंदों पर सेंचुरी पूरी कर ली। मैकलम ने वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिसबाह-उल-हक के 56 गेंद पर सेंचुरी के रेकॉर्ड को तोड़ा। मैकलम जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था। विकेट से गेंदबाजों को भरपूर मदद मिल रही थी। लेकिन मैकलम इससे बेपरवाह नजर आए। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया। फिर लंच में जब 15 मिनट का समय बाकी था उन्होंने मिशेल मार्श के एक ही ओवर में 21 रन बटोरे। मैकलम जबर्दस्त आक्रमण कर रहे थे लेकिन उन्हें किस्मत का भी साथ मिल रहा था। 39 के निजी स्कोर पर वह कैच हो गए। लेकिन नो-बॉल पर। मैकलम ने इसका भरपूर बदला लिया। अगली पांच गेंदों पर एक छक्का और दो चौके लगाए। मैकलम ने 34 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके बाद अगली 20 गेंदों पर 50 रन और बनाए और 54 बॉल पर शतक बनाया। वह 79 गेंदों पर 145 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 370 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जो बर्न्स (170) और स्टीव स्मिथ (138) की मदद से 505 का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 335 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 201 रन बनाकर मैच और सीरीज जीत ली।

रहाणे ने कहा- पंत के लिए जरूरी है कि मुश्किल दौर को स्वीकारें, वे अपने खेल को निखारने पर ध्यान दें February 19, 2020 at 07:53PM

खेल डेस्क. भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। रहाणे ने कहा कि पंत के लिए जरूरी है कि वे मुश्किल दौर को स्वीकार करें। साथ ही वे अपने खेल को निखारने पर ध्यान दें। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में पंत को तीनो फॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) में मौका दिया गया था। लेकिन, खराब फॉर्म के चलते वनडे और टी-20 में पंत की जगह लोकेश राहुल ने ले ली। वहीं, टेस्ट में ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हैं। पंत ने पिछले 5 टी-20 और 4 वनडे में 197 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने बतौर विकेटकीपर 2 कैच और 4 स्टंप आउट किए हैं।

सकारात्मक तौर पर सीखने की कोशिश करें

रहाणे ने कहा, ‘‘यह बहुत जरूरी है कि आप जिस भी दौर से गुजर रहे हैं, उसे स्वीकार करें। इसे सकारात्मक तौर पर ही लें। साथ ही हर एक खिलाड़ी से सीखने की कोशिश करें। बातसीनियर या जूनियर की नहीं है। कोई भी खिलाड़ी बाहर नहीं बैठना चाहता है, लेकिन हर एक मैच में टीम की जरूरत को समझना चाहिए। हमें हर स्थिति को स्वीकार करना होगा। इसके बाद कड़ी मेहनत करें और क्रिकेटर के तौर पर अपने खेल में निखार लाएं।’’

खिलाड़ी को अपनी भूमिका पता होना चाहिए: रहाणे

रहाणे ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के तौर पर आपको अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। इसके बाद आप भविष्य में मिलने वाले मौके पर नजर रखें। यह स्वीकार करना जरूरी है कि आप कहां खड़े हैं। ऋषभ टीम में 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। इसलिए जब भी मौका मिले, तब उन्हें विशेष ध्यान देना चाहिए और अपनी भूमिका पता होना चाहिए। यह बहुत ही आसान है।’’

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजिंक्य रहाणे ने कहा- ऋषभ पंत (दाएं) को अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है। -फाइल

अमित भंडारी, मिथुन मन्हास और सुखविंदर सिंह पर कश्मीरी गेट थाने में केस दर्ज February 19, 2020 at 06:40PM

शंकर सिंह, नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक खिलाड़ी के बीच मोरी गेट के सेंट स्टीफंस ग्राउंड में हुई कथित मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। क्रिकेटर अनुज डेढ़ा की शिकायत पर तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें भंडारी के अलावा पूर्व खिलाड़ी और सिलेक्टर रहे सुखविंदर सिंह और रणजी टीम के चीफ कोच रहे मिथुन मन्हास को भी आरोपी बनाया गया है। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के दौरान हुई इस मारपीट में उस समय पुलिस ने भंडारी की कंप्लेंट पर डेढ़ा और उसके एक साथी के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस की तरफ से 18 फरवरी 2010 को दर्ज एफआईआर में डेढ़ा ने आरोप लगाया है कि पिछले साल दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) सिलेक्शन ट्रायल के दौरान उन्होंने बेहतरीन परफॉर्म किया। सिलेक्टरों ने शॉर्टलिस्ट कर उन्हें ट्रायल मैच खेलाए। इनमें उन्होंने रणजी खिलाड़ी जोंटी सिद्धू समेत कई टैलंटेड बल्लेबाजों के विकेट उखाड़े। इससे त्कालीन चीफ सिलेक्टर अमित भंडारी और सिलेक्टर सुखविंदर उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए। दोनों ने फैमिली बैकग्राउंड की जानकारी मांगी और उनके भाई अमित डेढ़ा को मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि उनसे 25 लाख रुपये की डिमांड की। अनुज का आरोप है कि उनके बड़े भाई ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो भंडारी गुस्सा हुए। भंडारी और सुखविंदर ने दोबारा उनके भाई को मिलने बुलाया तो फिर 15 लाख रुपये की डिमांड की। भाई ने यह ऑफर भी ठुकराया तो दोनों ने सिलेक्शन नहीं करने और एकता क्लब से लीग खेलने पर बैन लगाने की धमकी दी। इसके बाद वो रणजी टीम में सिलेक्ट नहीं हो पाए। आरोप है कि वह 11 फरवरी 2019 को सेंट स्टीफन ग्राउंड में गए थे, जहां भंडारी ने उन्हें अपने पास बुलाकर कहा कि अगर तुम्हारा भाई पैसे दे देता तो तुम्हारा सिलेक्शन हो जाता। एफआईआर में डेढ़ा ने दावा किया है कि उन्होंने भंडारी की बात का विरोध किया तो सुखविंदर सिंह ने उनको थप्पड़ मार दिया। भंडारी ने उन्हें धक्का दिया और सुखविंदर ने दबोच लिया। इसके बाद मिथुन मन्हास समेत तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जब बचने की कोशिश की तो सुखविंदर ने उनका रास्ता रोक लिया। भंडारी ने बल्ला उठाकर उनके सिर पर दे मारा, जिससे खून निकलने लगा। अनुज ने आरोप लगाया है कि दबाव में पुलिस ने उलटा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। बहरहाल, पुलिस ने अदालत के निर्देश पर अब भंडारी, सुखविंदर और मन्हास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्या है भंडारी का आरोप तत्कालीन चीफ सिलेक्टर अमित भंडारी का आरोप था कि अनुज डेढ़ा हॉकी और डंडो से लैस करीब एक दर्जन हमलावरों के साथ आया था। वह खुद का सिलेक्शन नहीं होने को लेकर सवाल करने लगा। सुखविंदर सिंह और मिथुन मन्हास उनके करीब बैठे थे। भंडारी का दावा था कि डेढ़ा के सिर पर चोट ग्राउंड के गेट पर टकराने से लगी थी।

साइना और किदांबी बार्सिलोना मास्टर्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में, प्रणय और कश्यप बाहर February 19, 2020 at 06:05PM

खेल डेस्क. भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, किंदाबी श्रीकांत और अजय जयराम बुधवार को बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि एचएस प्रणय और पी कश्यप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ने पहले राउंड में जर्मनी की योनी ली को सीधे गेम में 21-16, 21-14 से हराया। यह मैच 35 मिनट तक चला। ओलिंपिक की रेस में बने रहने के लिए साइना को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वे इस साल तीन टूर्नामेंट में से सिर्फ एक में पहले राउंड से आगे बढ़ सकी हैं।

वहीं, तीसरी सीड किदांबी ने हमवतन शुभांकर डे को 41 मिनट में 23-21 21-18 से हराया। जबकि जयराम ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को सीधे सेटों में 21-14 21-12 से शिकस्त दी। यह मैच 30 मिनट तक चला।

कश्यप तीसरे गेम के बीच से हटे
प्रणय को पहले ही राउंड में मलेशिया के डेरेन ल्यु ने सीधे सेटों में 18-21 15-21 से शिकस्त दी। कश्यप ब्राजील के येगोर कोल्हो के खिलाफ तीसरे गेम के बीच से हट गए। पहले दोनों गेम में से दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक में जीत दर्ज की थी। कश्यप ने तीसरे गेम में जब हटने का फैसला किया तब वे 12-14 से पीछे चल रहे थे।

मिक्स डबल्स में प्रणव-सिक्की जीते
प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी मिक्स डबल्स में पहले दौर का मैच जीतने में सफल रहे। उन्होंने डेनमार्क के मैथियास क्रिस्टियनसेन और अलेक्सांद्रा बोए को 10-21, 21-16, 21-17 से शिकस्त दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स के दूसरे राउंड में पहुंचे।

डांस देख पाकिस्तानी महिला टीम को कहा चुड़ैल February 19, 2020 at 05:07PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप-2020 को शुरू होने में महज एक दिन शेष है और टीमें खुद को पॉजिटिव रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इस क्रम में पाकिस्तानी महिला टीम का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी खिलाड़ी मुंह से म्यूजिक बजाकर डांस करते दिख रही हैं। यह विडियो आईसीसी और वर्ल्ड कप के ऑफिशल ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। विडियो में पाकिस्तानी टीम की ऑलराउंडर इरम जावेद बल्ले को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स की तरह उपयोग कर रही हैं और मुंह से आवाज निकाल रही हैं। उनकी अन्य साथी इस पर डांस करते नजर आ रही हैं। आईसीसी ने विडियो शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तानी महिला टीम वाकई में रॉकस्टार है...!! भड़के पाकिस्तानी फैन्स हालांकि, उनका यह डांस पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को बहुत रास नहीं आया। हालांकि, कई भारतीयों ने महिला टीम का सपॉर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- लड़कियों को ये काम शोभा नहीं देता। ऊपर से ऐसी हरकतें... ये डांस पार्टी है या आईसीसी ऑफिशल.. तुम्हे शर्म आनी चाहिए लड़कियों.... एक यूजर ने तो उन्हें चीयरलीडर्स ही कह डाला। एक महिला फैन ने लिखा- हर जगह पंगा करना जरूरी होता है... मुहल्ले की चुड़ैल...!! एक अन्य फैन ने लिखा- काश थोड़ी क्रिकेट भी सीख लेतीं... बाकी हर काम में एक्सपर्ट हैं ये..

पहलवान सुशील से 'दुश्मनी' पर क्या बोले जितेंद्र कुमार February 19, 2020 at 05:53PM

नई दिल्लीएशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कोई कोटा नहीं है, लेकिन कई खिलाड़ियों के लिए उपमहाद्वीप का यह टूर्नमेंट तोक्यो ओलिंपिक-2020 के तैयारी के लिए प्रतिस्पर्धा से खाली नहीं है और उनमें से ही एक हैं जितेंद्र कुमार। जितेंद्र का एशियाई चैंपियनशिप में क्वॉलिफिकेशन कुछ बदलावों से गुजरा है। अगर वह पदक जीतने में सफल रहते हैं तो वह एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर की रेस में बने रहेंगे और ऐसे में दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता का तोक्यो जाने का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा। सुशील को लेकर जितेंद्र ने कहा, ‘वह हमारे खेल के महान खिलाड़ी हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। वह मेरे सीनियर हैं।’ 74 किलोग्राम भारवर्ग में ये दोनों खिलाड़ी खेलते हैं और इसी कारण कई बार आमने-सामने होते हैं। विश्व चैंपियनशिप से पहले हुई ट्रायल्स में ये दोनों मैट पर भिड़े थे, जहां सुशील ने जितेंद्र को हरा दिया था। इस मुकाबले में हालांकि सुशील पर गलत तरीके से खेलने के आरोप लगे थे। ट्रायल्स में सुशील को दी थी मात एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुई ट्रायल्स में हालांकि जितेंद्र ने सुशील को हरा इसका बदला लिया, लेकिन यहां एक तरह से बुरी खबर उनके सामने थी। पहले कहा गया था कि इन ट्रायल्स को एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर के ट्रायल्स की भी मान्यता है, लेकिन बाद में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर एशियाई चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहता है तो एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर से पहले दोबारा ट्रायल्स का आयोजन किया जाएगा। लोग कहते हैं दुश्मन, लेकन उनके लिए दिल में सिर्फ सम्मानजितेंद्र ने कहा कि उनकी सुशील से किसी तरह की कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘खेल में हार-जीत आम बात है और मैं इसे निजी तौर पर नहीं लेता। ऐसा दिखाया गया कि हम दोनों के बीच में दुश्मनी सी है लेकिन इस तरह का कुछ भी नहीं है। वह जहां भी चाहें खेल सकते हैं। मैं उन्हें प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं देखता हूं। उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है।’ जितेंद्र का कहना है कि एशियाई चैंपियनशिप में वह यह देखना चाहते हैं कि वह कहां खड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘ओलिंपिक में जाने का लक्ष्य हमेशा रहता है। इस तरह के टूर्नमेंट हमें समझने में मदद करते हैं कि हम कितने तैयार हैं। आपको पता चलता है कि आपको कहां सुधार करने की जरूरत है।’ एशियाई चैंपियनशिप के लिए ऐसी है तैयारीउन्होंने कहा, ‘इस टूर्नमेंट में अच्छा करने के लिए मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं। बाकी देखते हैं कि टूर्नमेंट कैसा रहता है। 74 किलोग्राम भारवर्ग काफी प्रतिस्पर्धी है। जो भी टूर्नमेंट के लिए क्वॉलिफाइ करता है वह अच्छा ही होता है। मैं नहीं जानता कि किसका सामना करना मुश्किल होगा और किसका नहीं। यह निर्भर करता है कि मैट पर क्या होगा। मैं अजरबैजान में अभ्यास कर रहा था और मुझे लगता है कि मेरे खेल में सुधार हुआ है।’ एशियाई चैंपियनशिप की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है और रविवार तक चलेगी और इसी दिन जितेंद्र मैट पर उतरेंगे।

मुंबई में धोनी को भीड़ ने घेरा, उनकी हेयरस्टाइलिस्ट सपना बॉडीगार्ड बनकर सामने आईं; वीडियो वायरल February 19, 2020 at 05:22PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक विज्ञापन (एड) शूट के लिए मुंबई पहुंचे हैं। यहां एक जगह धोनी को भीड़ ने घेर लिया। इसके बाद उनकी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी को बॉडीगार्ड बनना पड़ा। उन्होंने सामने आकर लोगों को हटाते हुए धोनी के लिए रास्ता बनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट से ब्रेक लिया है। उन्होंने पिछला मैच जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

सपना ने भी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘90 प्रतिशत सिक्योरिटी, 10 प्रतिशत हेयर और 500 प्रतिशत फैनगर्ल।’’ सपना पिछले कई सालों से धोनी की हेयरस्टाइलिस्ट हैं। वे धोनी को कैप्टन साहब के नाम से बुलाती हैं।

आईपीएल से वापसी करेंगे धोनी

धोनी मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से वापसी करेंगे। भारतीय टीम से बाहर चल रहे धोनी को इस साल बीसीसीआई ने भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है। आईपीएल में धोनी की फॉर्म पर सबकी निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि इससे उनके फ्यूचर का भी फैसला होगा। आईपीएल में उनकी फॉर्म के आधार पर ही इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनका चयन होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी और उनकी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी (दाएं)।

यहां खुलेगी सिंधु बैडमिंटन अकादमी, मिलेंगी कई सुविधाएं February 19, 2020 at 04:22PM

नई दिल्लीविश्व चैंपियन भारत की महिला बैडमिंटन स्टार के नाम पर जल्द ही एक अकादमी शुरू की जाएगी। हर्टफुलनेस इंस्टिट्यूट ने चेन्नै में पीवी सिंधु बैडमिंटन अकादमी ऐंड स्टेडियम खोलने का फैसला किया है। इस अकादमी के अगले 18 से 24 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। पीवी सिंधु बैडमिंटन अकादमी एंड स्टेडियम चेन्नै के कोलापक्कम स्थित ओमेगा इंटरनेशनल स्कूल में स्थापित की जाएगी। इसमें स्कूल के छात्रों के अलावा बैडमिंटन में रूचि रखने वालों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। अकादमी में आठ कोर्ट होंगे और दुनिया की सबसे अच्छी मटेरियल से इसका निर्माण किया जाएगा। साथ ही इसमें 1000 दर्शकों के बैठने की क्षमता भी होगा। इसके अलावा इसमें एक जिम और एक फिजियो सेंटर भी होगा। इस अवसर पर सिंधु ने कहा, ‘मेरे नाम पर इस अकादमी के होने से मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। प्रतिस्पर्धा का स्तर बेहद चुनौतीपूर्ण है और एक खिलाड़ी को ना केवल शारीरिक रूप से, बल्कि भावनात्मक और मानसिक रूप से भी हमेशा फिट रहने की जरूरत है। पिछले एक साल से हर्टफुलनेस मेडिएशन का अनुभव मेरे लिए काफी मददगार रहा है।’

ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन पहला मैच हारीं, कजाखस्तान की इलीना ने हराया February 19, 2020 at 04:39PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन को बुधवार को दुबई डब्ल्यूटीए चैम्पियनशिप में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा और अपने पहले ही मैच में कजाखस्तान की इलीना रायबाकीना से 6-7 (2), 6-3, 6-3 से करारी हार झेलनी पड़ी। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में इस महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला वर्ग का एकल खिताब जीतकर नया इतिहास रचा था। केनिन के लिए यह हार काफी चौंकाने वाली रही।

मैच के बाद केनिन ने कहा, “ पहला ग्रैंड स्लेम जीतने के बाद मेरे ऊपर काफी दबाव था, लेकिन मैं इस दबाव को अगले टूर्नामेंटों के दौरान आसानी से दूर करने का प्रयास करूंगी। मुझे लगता है कि मैं आज बेहतर नहीं खेली।

प्लिस्कोवा और मुगुरुजा क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। प्लिस्कोवा ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक को सीधे सेट में 6-1, 6-2 से हराया। वहीं अमेरिका की जेनिफर ब्रेडी ने चेक रिपब्लिक की मार्केटा को 4-6, 6-4, 6-1 से और स्पेन की गार्बियन मुगुरुजा ने रूस की कुर्दिमितोवा को 7-5, 4-6, 6-4 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोफिया केनिन ने इसी महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला वर्ग का एकल खिताब जीता था। -फाइल

वर्ल्ड कप से महिला क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा, भारत-ऑस्ट्रेलिया की इसमें अहम भूमिका रहेगी: ब्रेट ली February 19, 2020 at 04:21PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि आईसीसी महिला ट्वंटी-20 विश्व कप के आयोजन से महिला क्रिकेट के स्तर को नए मुकाम तक ले जाने में काफी मदद मिलेगी। पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें हैं, जो महिला क्रिकेट को नए स्तर तक ले जा सकती हैं।

ली ने बुधवार को कहा, “हमने देखा है कि कम समय में महिला क्रिकेट ने कितनी तरक्की की है। 2009 में पहले महिला ट्वंटी-20 विश्व कप के आयोजन के बाद से तस्वीर काफी बदल गई है। मुझे इस बात पर गर्व है कि ऑस्ट्रेलिया इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।”

6 जगहों पर होंगे सभी मैच
शुक्रवार 21 फरवरी से आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का आगाज हो रहा है। पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा। ली ने कहा कि सिडनी, पर्थ, कैनबरा और मेलबोर्न शहरों में 6 स्थलों का चयन किया गया है जहां विश्व कप के मैच होने हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रेट ली ने कहा- कम समय में महिला क्रिकेट ने बहुत तरक्की की है। -फाइल

भारत-न्यूजीलैंड मैच कल से, 3 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने; टीम इंडिया के पास 12वीं सीरीज जीतने का मौका February 19, 2020 at 03:57PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच कल से वेलिंगटन में खेला जाएगा। दोनों टीमें 3 साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार भारतीय टीम ने अपने घर में सिंतबर 2016 में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। साथ ही टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ 12वीं सीरीज जीतने का मौका है। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 57 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 10 मैच हारे हैं। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, न्यूजीलैंड के घर में भारत ने 23 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 8 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए।

पिच और मौसम रिपोर्ट: शुक्रवार को वेलिंगटन का तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

  • मैदान पर हुए कुल वनडे : 63
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 12
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 27
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 307
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 322
  • तीसरी पारी में औसत स्कोर : 246
  • चौथी पारी में औसत स्कोर : 141

पृथ्वी की एक साल बाद वापसी
पृथ्वी शॉ ने नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। वे अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी थी। उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। इसके बाद उन पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण 8 महीने का प्रतिबंध भी लगा। पृथ्वी ने नवंबर 2019 से घरेलू क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक भी लगाया था। पृथ्वी ने पिछला टेस्ट अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसमें उन्होंने 70 और 33 रन की पारी खेली थी। पृथ्वी ने अब तक 2 टेस्ट में 118.50 की औसत से 237 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी है।

शुभमन का टेस्ट में डेब्यू हो सकता है
शुभमन ने अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अब तक 2 वनडे खेले हैं, जिनमें 8 की औसत से सिर्फ 16 रन बनाए। गिल ने पिछले दिनों न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में नाबाद दोहरा शतक लगाया था।

दोनों टीमें:


भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिशेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs New Zealand 1st Test Head To Head Records; IND Vs NZ Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch 1st ODI Match on Live TV Online

कोहली बोले, सभी टूर्नमेंट में टॉप पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप February 19, 2020 at 01:20AM

वेलिंग्टनभारतीय कप्तान ने बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को आईसीसी की सभी प्रतियोगिताओं में सबसे बड़ी स्पर्धा करार दिया। खेल की शीर्ष संचालन संस्था आईसीसी 2023-2031 तक अगले आठ साल के दौरान ज्यादा से ज्यादा सफेद गेंद के टूर्नमेंट जोड़ने की योजना बना रही है। आईसीसी के प्रस्तावित 2023-2031 भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) चक्र के अनुसार 2024 और 2028 में टी20 चैंपियंस कप, 2025 और 2029 में वनडे चैंपियंस कप, 2026 और 2030 में टी20 वर्ल्ड कप तथा 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप निर्धारित किया गया है। पढ़ें, भारतीय कप्तान ने शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘मुझे लगता है कि आईसीसी टूर्नमेंट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को सबसे शिखर पर होना चाहिए। मेरे लिए सभी अन्य टूर्नमेंट इसके बाद आते हैं। यह शायद इन सभी में सबसे बड़ा है क्योंकि हर टीम लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाना चाहती है। हम भी अलग नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम इसके करीब हैं। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम जल्द से जल्द इसमें क्वालीफाई कर जायें और हमारा ध्यान क्वॉलिफाइ करने के बजाय उस चैंपियनशिप को जीतने पर लगा हो।’ इसमें कोई शक नहीं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ने पारंपरिक फॉर्मेट में थोड़ी प्रतिद्वंद्विता ला दी है जिससे मुकाबले और अधिक रोमांचक हो गए हैं क्योंकि इसमें अंक दिए जाते हैं। पढ़ें, कैप्टन कोहली ने कहा, ‘इसने टेस्ट क्रिकेट को और अधिक रोमांचक बना दिया है और हमने ऐसा ही अनुभव किया है, हालांकि हमने ज्यादा मैच विदेशी सरजमीं पर नहीं खेले हैं। वेस्ट इंडीज में दो मैच ही खेले हैं। हमने टेस्ट चैंपियनशिप के नाते ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं किया है। यह घरेलू सत्र शुरू होने के बाद से हमारा पहला दौरा है।’ कप्तान को उम्मीद है कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होगी जैसी हाल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुई थी। उन्होंने कहा, ‘मैच टक्कर के होंगे और टीमें ड्रॉ के बजाय जीत हासिल करना चाहेंगी जो टेस्ट क्रिकेट में हमें देखने की जरूरत है। साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सीरीज काफी रोमांचक रही थी। इंग्लैंड ने केप टाउन टेस्ट में अंतिम घंटे में मैच जीता था और आपको ऐसे ही कई नतीजे देखने को मिलेंगे क्योंकि इसमें काफी अंक दांव पर होंगे।’

मोटेरा को देख बोले क्रिकेटर, अब MCG से कॉम्पिटिशन February 19, 2020 at 12:44AM

नई दिल्लीदुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा में बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मौजूदगी में होगा। इस स्टेडियम की तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की। इस पर भारतीय गेंदबाज ने लिखा कि अब कॉम्पिटिशन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से होगा। भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके प्रज्ञान ने ट्वीट किया, 'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। जब हम बड़े हो रहे थे, तब एमसीजी के बारे में सुनते थे। मुझे लगता है कि अब हम कॉम्पिटिशन करेंगे।' सरदार पटेल स्टेडियम का नवनिर्माण किया गया है, जिसमें 1.10 लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है। अभी दर्शकों की तादाद के लिहाज से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है, जहां करीब 1 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने भी इस पर लिखा, 'इतना बड़ा और सुंदर स्टेडियम देखकर काफी अच्छा लगा। एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर मेरी काफी यादें जुड़ी हैं, ईडन गार्डन्स में खेलते हुए बड़ा हुआ जिसमें हजारों लोग बैठ सकते थे। 24 फरवरी का इंतजार है।' इस स्टेडियम को साल 1982 में बनाया गया था, जब गुजरात सरकार ने इसके निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि दान की थी। साल 1983 में इस स्टेडियम में पहली बार इंटरनैशनल क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। अब तक मोटेरा में एक टी20 इंटरनैशनल, 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं।

अब्दुल रज्जाक बोले- कोहली कामयाब क्योंकि उसे 2 महीने के 20 करोड़ मिलते हैं, सहवाग को हमने स्टार बनाया February 18, 2020 at 11:53PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के मुताबिक, विराट कोहली इसलिए सफल बल्लेबाज हैं क्योंकि उन्हें दो महीने खेलने के बदले 20 करोड़ रुपए मिलते हैं। कुछ वक्त पहले हार्दिक पंड्या को कोचिंग का ऑफर देने वाले रज्जाक ने इस बार वीरेंद्र सहवाग पर भी अजीब बयान दिया। उन्होंने कहा, “वीरेंद्र सहवाग को स्टार बनाने में पाकिस्तान का सबसे बड़ा रोल है। ऐसा हमारी खराब फील्डिंग की वजह से होता है।”
रज्जाक ने यह बातें पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के टॉक शो में कहीं। रज्जाक इस बार पीएसएल में क्वेटा ग्लेडियर्स के कोच हैं। पीएसएल कल यानी 20 फरवरी से शुरू हो रहा है।

भारतीय क्रिकेटर आर्थिक रूप से बहुत मजबूत
भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट के स्तर पर रज्जाक ने नजरिया पेश किया। कहा, “नैचुरल टैलेंट पाकिस्तान में ज्यादा है। भारतीय टीम इसलिए अच्छा खेलती है क्योंकि वहां आईपीएल है। अगर इसे निकाल दिया जाए तो वहां के क्रिकेटर औसत हैं। हमारा सिस्टम खराब है। अगर विराट कोहली को दो महीने के 20 करोड़ रुपए मिलेंगे तो वो मुल्क को जिताने के लिए खेलेगा। भारतीय खिलाड़ी आर्थिक तौर पर काफी मजबूत हैं। हमारे यहां मोहम्मद आमिर ने देश के लिए खेलना छोड़ दिया।”

सहवाग को हमने स्टार बनाया
रज्जाक ने वीरेंद्र सहवाग के बारे में अजीब टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “वीरेंद्र सहवाग के पास फुटवर्क नहीं था। उनकी आंखें और बैट का स्विंग गजब का था। मुल्तान में उन्होंने ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। अगर आप एक बैट्समैन के 8 कैच छोड़ेंगे तो वो फिर 350 रन ही बनाएगा। पाकिस्तान टीम हमेशा प्लेयर बनाती है। जो कहीं परफॉर्म नहीं करता वो हमारे खिलाफ करता है। एंड्रू सायमंड्स को हमने स्टार बना दिया। इंडिया में किसी प्लेयर को बनाने में उनके मीडिया का भी बड़ा रोल है। क्योंकि वहां का मीडिया बहुत ताकतवर है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रज्जाक ने सहवाग पर तंज कसा। कहा- किसी बल्लेबाज के 8 कैच छोड़ेंगे तो वो फिर 350 रन ही बनाएगा। (फाइल)

कौन खेलेगा पहले टेस्ट में कोहली ने दिए संकेत February 18, 2020 at 11:30PM

वेलिंग्टन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को संकेत दिए कि सीनियर पेसर और युवा सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं। बुधवार को हुए नेट अभ्यास पर गौर करें तो शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऋद्धिमान साहा टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा टीम के तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हो सकते हैं जबकि छठे स्थान के बल्लेबाज हनुमा विहारी पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। पढ़ें, रविचंद्रन अश्विन अकेले विशेषज्ञ फिरकी गेंदबाज हो सकते हैं जबकि रविंद्र जडेजा की हरफनमौला प्रतिभा को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इशांत शर्मा रणजी ट्रोफी के दौरान टखने में चोट लगने के बाद तीन सप्ताह से टीम से बाहर थे। उन्होंने नेट में सधी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को गति एवं उछाल से हैरान कर उन्होंने सराहना भी बटोरी। कैप्टन कोहली ने संवाददाताओं से कहा, ‘वह (इशांत) बिल्कुल सामान्य दिखे और चोट लगने से पहले की तरह ही गेंदबाजी करते दिखे। वह फिर से अच्छी जगहों पर गेंद डालने लगे हैं। वह पहले भी न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं, अत: उनका अनुभव हमारे लिए लाभदायक होगा। उन्हें अच्छी गति से गेंदबाजी करते और अच्छी जगहों पर गेंद डालते देखना वास्तव में सुखद है।’ कप्तान ने कहा कि टीम साव की नैसर्गिक बल्लेबाजी में बदलाव नहीं करना चाहेगी। यह इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि शुभमन गिल को बेंच पर बैठे रहना पड़ सकता है। कोहली ने कहा, ‘पृथ्वी एक प्रतिभावान खिलाड़ी है और उसके पास खेलने का अपना तरीका है। हम चाहेंगे कि वह अपना सहज खेल जारी रखे और नैसर्गिक तरीके से खेलता रहे। इन लड़कों के ऊपर किसी भी तरीके से बेहतर प्रदर्शन करने जैसा कोई बोझ नहीं है।’ कोहली ने कहा, ‘उन्हें विदेश में अच्छा खेलने को लेकर कोई घबराहट नहीं है। मयंक ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन किया था, पृथ्वी भी न्यूजीलैंड में ठीक वैसा कर सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘बिना डर के खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों का होना पूरी टीम का मनोबल बढ़ाता है, इससे हमें ऐसी शुरुआत मिलती है जो टीम चाहती है और विपक्ष से किसी भी तरह से इसपर असर नहीं पड़ता है।’ कप्तान ने तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल में भारत के खराब प्रदर्शन को परे हटाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी, मुझे लगता है कि आप उसे अपेक्षाकृत कम अनुभवी कह सकते हैं, और मयंक, मैं उसे कम अनुभवी कहना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि उसने पिछले साल काफी रन बनाए हैं। इसलिए वह समझते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में किस तरह का खेल दिखाना होता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सफेद गेंद के खेल में हम बहुत कुछ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब आप लाल गेंद वाली क्रिकेट खलते हैं, आप अनुशासित बल्लेबाजी करने लगते हैं, जो निश्चित तौर पर इस अवस्था में उसके ऊपर ठीक लगता है।’

कोहली ने हर साल औसतन 36 मैच खेले, सफर और प्रैक्टिस सेशन मिलाकर तकरीबन 300 दिन व्यस्त रहे February 18, 2020 at 11:15PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली कई मौकों पर क्रिकेट वर्कलोड को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। यह कितनी सही है, आप इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि वे हर साल टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर औसतन 36 मैच खेलते हैं। कोहली हर सीरीज के दौरान सफर और प्रैक्टिस सेशन को मिलाकर तकरीबन 300 दिन व्यस्त रहते हैं। कोहली खुद इस बात का खुलासा न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज से पहले बुधवार को एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में कर चुके हैं।

कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ किंग्सटन वनडे से डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 139 महीने में 84 टेस्ट, 248 वनडे और 82 टी-20 खेले हैं। इस लिहाज से सिर्फ मैच के लिए कोहली अब तक 750 दिन मैदान पर बिताए हैं। सफर, प्रैक्टिस सेशन और प्रैक्टिस मैच को जोड़ते हैं, तो कोहली अब तक तकरीबन 4 हजार दिन क्रिकेट में व्यस्त रहे हैं।

कोहली ने कहा था- खिलाड़ी सीधे स्टेडियम में लैंड करेंगे और मैच खेलेंगे

भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड दौरे से पहले 23 जनवरी को टाइट शेड्यूल को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब खिलाड़ी सीधे स्टेडियम में लैंड करेंगे और मैच खेलेंगे। अब उन्होंने वेलिंगटन में वर्कलोड को लेकर कहा, ‘‘यह कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे आप किसी भी तरीके से छिपा सकें। मैं साल में 300 दिन खेल रहा हूं। इसमें यात्रा और अभ्यास सत्र भी शामिल है। वर्कलोड हर समय वही है।’’

भारतीय टीम 9 महीने में हर दूसरे दिन मैदान पर रही
टीम इंडिया पिछले साल जून से अब तक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अमेरिका और भारत में 22 वनडे, 20 टी-20 और 7 टेस्ट खेल चुकी है। इन सभी मैचों में एक-एक दिन प्रैक्टिस का जोड़ लें तो 9 महीने में इंडिया 132 दिन मैदान पर रही यानी करीब-करीब हर दूसरे दिन।

कोहली ने अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 414 मैच खेले

साल मैच
2008 5
2009 10
2010 27
2011 43
2012 40
2013 43
2014 38
2015 31
2016 37
2017 46
2018 37
2019 44
2020 13

भारत ने 2017 और 2018 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 53 मैच खेले
पिछले 4 साल के आंकड़े भी भारतीय कप्तान के ज्यादा क्रिकेट वाले बयान को सही ठहराते दिख रहे हैं। टीम इंडिया ने 2016 से 2019 के बीच 12 देशों की यात्रा की और तीनों फॉर्मेट में 204 मैच खेले। इस दौरान दो साल ऐसे रहे, जब भारतीय टीम ने 53 मैच खेले। भारत ने 2018 में सबसे ज्यादा टेस्ट 14 टेस्ट खेले। इसी साल उसने मैदान पर सबसे ज्यादा 97 दिन बिताए यानी औसतन हर चौथे दिन भारतीय टीम मैदान पर नजर आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 414 मैच खेले हैं। -फाइल

कोरोना वायरस के कारण ओलिंपिक आयोजन पर जोखिम का कयास जल्दबाजी: डब्ल्यूएचओ February 18, 2020 at 11:02PM

जिनीवाविश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी का मानना है कि चीन में के फैले संक्रमण के कारण तोक्यो ओलिंपिक पर जोखिम मंडराने या आयोजन रद्द होने का कयास लगाना अभी जल्दबाजी है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पिछले महीने चिकित्सकीय आपातकाल की घोषणा की है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति तथा तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने बार-बार दोहराया है कि 24 जुलाई से नौ अगस्त के दौरान प्रस्तावित इस आयोजन को लेकर उनके पास कोई आकस्मिक योजना नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के आपातकालीन कार्यक्रमों के निदेशक माइकल रयान ने डब्ल्यूएचओ के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन से इतर मंगलवार को कहा, ‘ओलिंपिक अभी इस लिहाज से बहुत दूर है कि इसके आयोजन पर हो सकने वाले असर को लेकर कोई सुझाव दिया जाए। हम इस संबंध में निर्णय लेने के लिये वहां उपस्थित नहीं हैं।’ डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के साथ लगातार संपर्क में है। रयान ने कहा, ‘हम उन्हें फैसला नहीं सुनाते हैं। हम जोखिम के आकलन में उनका सहयोग करते हैं। हम आने वाले सप्ताहों और महीनों में उनके साथ मिलकर काम करेंगे।’ उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन में मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1,900 के करीब पहुंच गयी। इससे अभी तक 72 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस संक्रमण के कारण चीन में ओलिंपिक क्वालिफायर समेत खेल के कई कार्यक्रम या तो रद्द अथवा निलंबित किये जा चुके हैं या फिर उनका आयोजन कहीं और किया गया। चीन ने पिछले ओलिंपिक में 400 से अधिक खिलाड़ियों का दल भेजा था और उसने 26 स्वर्णपदकों समेत 70 पदक जीते थे। चीन से बाहर जापान ही इस वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।