Sunday, March 14, 2021

IND vs ENG: ईशान किशन की धुआंधार बैटिंग के फैन हुए सहवाग, जानिए उनका धोनी से क्‍या कनेक्‍शन है March 14, 2021 at 06:49PM

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्‍यू कर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी बल्‍लेबाजी से सबको मुरीद बना लिया। महज 32 गेंदों में 56 रन बनाकर ईशान ने न सिर्फ भारत की जीत की बुनियाद रखी, बल्कि टी20 सीरीज में भारत की वापसी का रास्‍ता भी साफ कर दिया। दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन और कप्‍तान विराट कोहली (73) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इंग्‍लैंड को सात विकेट से मात दी। पहले मैच में ही रंग जमाने के बाद ईशान किशन की तुलना भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे नाम से होने लगी है, जिनसे उनका खास कनेक्‍शन है। वो नाम कोई और नहीं, महान विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं।

IND vs ENG 2nd T20 Match News: इंग्‍लैंड के खिलाफ डेब्‍यू टी20 मैच में धाक जमाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) बिहार से आते हैं मगर घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं। उनसे पहले झारखंड से एक और विकेटकीपर बल्‍लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम में पहुंच चुका है, उसका नाम है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)।


IND vs ENG: ईशान किशन की धुआंधार बैटिंग के फैन हुए सहवाग, जानिए उनका धोनी से क्‍या कनेक्‍शन है

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्‍यू कर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी बल्‍लेबाजी से सबको मुरीद बना लिया। महज 32 गेंदों में 56 रन बनाकर ईशान ने न सिर्फ भारत की जीत की बुनियाद रखी, बल्कि टी20 सीरीज में भारत की वापसी का रास्‍ता भी साफ कर दिया। दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन और कप्‍तान

विराट कोहली

(73) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इंग्‍लैंड को सात विकेट से मात दी। पहले मैच में ही रंग जमाने के बाद ईशान किशन की तुलना भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे नाम से होने लगी है, जिनसे उनका खास कनेक्‍शन है। वो नाम कोई और नहीं, महान विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं।



धोनी और ईशान किशन, दोनों झारखंड के खिलाड़ी
धोनी और ईशान किशन, दोनों झारखंड के खिलाड़ी

धोनी भी झारखंड के लिए क्रिकेट खेलते थे, ईशान किशन भी झारखंड के प्‍लेयर हैं। वैसे तो किशन मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। मगर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के बीच विवाद के चलते, ईशान किशन ने पड़ोसी राज्‍य झारखंड से खेलना शुरू किया। धोनी की तरह ईशान किशन भी विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं और क्रीज पर खुलकर खेलना पसंद करते हैं। ईशान किशन धोनी के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्‍ट को अपना आदर्श मानते हैं।



कैच छूटने के बाद जड़ दिए दो छक्‍के, बनाई फिफ्टी
कैच छूटने के बाद जड़ दिए दो छक्‍के, बनाई फिफ्टी

ईशान किशन को शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्‍होंने 56 रनों की पारी में 5 चौके और चार छक्‍के लगाए। 22 साल के ईशान किशन जब 40 के स्‍कोर पर थे जो बेन स्‍टोक्‍स ने उनका कैच छोड़ दिया था। इसके बाद उन्‍होंने आदिल रशीद के ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो छक्‍के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की।



डेब्‍यू मैच में 'मैन ऑफ द मैच' बने ईशान किशन
डेब्‍यू मैच में 'मैन ऑफ द मैच' बने ईशान किशन

ईशान किशन के अलावा दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी डेब्‍यू किया था। हालांकि ईशान किशन और विराट कोहली की बेहतरीन बल्‍लेबाजी के चलते उनकी बैटिंग का नंबर ही नहीं आया। ईशान को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।



IND vs ENG: हार पर खीझे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, भारतीय टीम को बताया मुंबई इंडियंस, March 14, 2021 at 07:24PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (Michael ) ने एक बार फिर टीम इंडिया की तुलना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ की है। रविवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में भारत ने सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज अब एक-एक से बराबर हो गई है। अपना पहला ही मैच खेल रहे ईशान किशन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर सभी का दिल जीत लिया। इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन पर रोक दिया। अपना पहला मैच खेल रहे ईशान ने पारी की शुरुआत की। किशन ने इस मौके को पूरी तरह भुनाया और 32 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 94 रन की साझेदारी की। कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए। लोकेश राहुल खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद किशन और कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। कोहली ने ऋषभ पंत 13 गेंद पर 26 रन के साथ मिलकर 36 रन जोड़े। वॉन, जो पहले भी यह कह चुके हैं कि मुंबई इंडियंस मौजूदा भारतीय टीम से बेहतर टी20 इंटरनैशनल टीम है, ने दूसरे टी20 में भारत की जीत के बाद पांच बार की आईपीएल चैंपियन का जिक्र किया। वॉन ने ट्वीट किया, '@mipaltan की टीम आज इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छी रही।' भारतीय टीम में दूसरे टी20 इंटरनैशनल में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया- ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव- दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। दोनों को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। किशन ने अपने पहले ही मैच में हाफ सेंचुरी लगाई वहीं सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज को आने वाले मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। सीरीज का अगला मैच 16 मार्च को खेला जाएगा।

कोहली ने की इशान की तारीफ:भारतीय कप्तान बोले- किशन को IPL में क्वालिटी बॉलर्स को खेलने से मदद मिली; मोर्गन ने कहा- भारत ने जोरदार वापसी की March 14, 2021 at 07:23PM

IND vs ENG: पहले ही मैच में जीता कप्तान विराट कोहली का दिल, लगाई शानदार हाफ सेंचुरी March 14, 2021 at 06:18PM

अमहमदाबाद भारत ने इंग्लैंड को पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हरा दिया। भारत की जीत में युवा बल्लेबाज की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे किशन ने 32 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 6 विकेट पर 164 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने किशन के 56 और विराट कोहली के नाबाद 73 रन की मदद से 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। किशन ने शुरुआत से ही सकारात्मक रुख अपनाए रखा। किशन ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी की। कोहली ने इस युवा बल्लेबाज की खूब तारीफ की। ईशान यूं तो झारखंड के लिए विकेटकीपिंग करते हैं लेकिन यहां उन्हें बतौर पर सलामी बल्लेबाज आजमाया और उन्होंने इस भूमिका को बहुत अच्छी तरह निभाया भी। विराट ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'मैं खास तौर पर ईशान का जिक्र करना चाहूंगा, मैंने तो वही किया जो मैं कर सकता था लेकिन उन्होंने मैच को विपक्षी टीम से छीन लिया।' ईशान इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और काफी प्रभावी बल्लेबाजी करते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने उन्हें आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाजों पर बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हुए देखा है। उन्हें पता था कि वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं लेकिन वह पूरा सोच-समझकर बल्लेबाजी कर रहे थे।' भारत ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर लोकेश राहुल का विकेट खो दिया था। इसके बाद ईशान और कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के 94 रन जोड़े। ईशान खास तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। कप्तान कोहली ने भी माना कि यह साझेदारी मैच के लिहाज से काफी अहम थी। उन्होंने कहा, 'ईशान का काउंटर अटैक और हमारी साझेदारी आज के मैच में काफी अहम रही।'

ईशान का खुलासा:किशन बोले- ऐसे डेब्यू का भरोसा नहीं था, विराट भाई के बताने के बाद फिफ्टी का पता चला March 14, 2021 at 05:17PM

एबी डिविलियर्स के साथ 'खास बातचीत' ने की कोहली को अपने रंग में लौटने में मदद March 14, 2021 at 04:04PM

अहमदाबाद एबी डि विलियर्स से 'खास बातचीत' ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने रंग में लौटने में मदद की। भारत ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल में 7 विकेट से जीत हासिल की। मैच प्रजेंटेशन के दौरान कोहली ने बताया अपना ध्यान दोबारा बेसिक्स पर लाना और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अपने साथी एबी डि विलियर्स के साथ बातचीत ने उनकी काफी मदद की। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और पहले टी20 इंटरनैशनल में कोहली अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे। लेकिन दूसरे मैच में वह फिर रंग में लौट आए और 49 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए। कोहली ने कहा, 'मुझे अपना ध्यान दोबारा बेसिक्स पर केंद्रित करना पड़ा। शायद मैं अन्य चीजों के बारे में काफी ज्यादा सोच रहा था। मैं हमेशा टीम के लिए अच्छा करने में गर्व महसूस करता हूं और 70 के करीब रन बनाकर मैं काफी खुश हूं।' कोहली ने आगे कहा, 'मैंने अपनी निगाहें गेंद पर रखीं। मैनेजमेंट ने भी मुझसे कुछ बातों के बारे में बात की। अनुष्का भी यहीं हैं तो वह भी मुझसे कुछ बातों के बारे में बात कर रही थीं। मैंने इस मैच से पहले एबी डि विलियर्स के साथ खास बात की और उन्होंने मुझे कहा कि सिर्फ गेंद को देखो। तो मैंने किया।' कोहली ने ईशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। अपना पहला मैच खेल रहे इस युवा खिलाड़ी ने 32 गेंद पर 56 रन बनाए। कोहली ने ईशान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मैं ईशान की खास तौर पर तारीफ करना चाहूंगा। मैंने तो बस वह करने की कोशिश की जो मैं कर सकता था लेकिन उसने विपक्षी टीम से मैच छीन लिया। डेब्यू पर शानदार पारी।'

टूटेगा धोनी के बेस्ट टी-20 कप्तान होने का रिकॉर्ड:41 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है धोनी ने, असगर अफगान निकल सकते हैं आगे; विराट अभी काफी पीछे March 14, 2021 at 02:40PM

टीम इंडिया की जीत का एनालिसिस:आखिरी 30 में से 22 गेंद स्लोअर फेंक इंग्लैंड को 164 रन पर रोका, फिर विराट के साथ यंगिस्तान के फायर पावर ने दिलाई जीत March 14, 2021 at 02:36PM

कोहली और ईशान के रिकॉर्ड्स:विराट टी-20 में 3 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर, ईशान डेब्यू मैच में 4 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय March 14, 2021 at 02:36PM

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं हरभजन, वाइफ ने बर्थडे के एक दिन बाद यूं दी खुशखबरी March 14, 2021 at 12:49AM

नई दिल्लीदिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उनकी ऐक्ट्रेस वाइफ गीता बसरा ने अपने जन्मदिन के एक ही दिन बाद यह खुशखबरी अपने चाहने वालों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की। उनकी पत्नी गीता बसरा ने 27 जुलाई, 2016 को एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी का नाम हिनाया है। गीता ने बेटी और पति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए डेट भी अनाउंस की है। उन्होंने डिलीवरी मंथ जुलाई बताया है। काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप के बाद हरभजन सिंह और गीता बसरा की शादी 29 अक्टूबर 2015 को जालंधर में हुई थी। इसी साल जून (2015) में शानदार तरीके से गीता की गोद भराई की रस्म निभाई गई थी। एक दिन पहले यानी 13 मार्च को गीता ने अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। भज्जी ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी थी। हरभजन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गीता बसरा को टैग करते हुए उनकी एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उनकी और गीता की खूबसूरत तस्वीरें हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे का गाना चल रहा है। टर्बनेटर ने कैप्शन लिखा, ' हैप्पी बर्थडे माय लव।' इसके अलावा उन्होंने पांच लव वाला इमोजी बनाया था। भारतीय मूल की ब्रिटिश एक्ट्रेस गीता ने साल 2006 में 'दिल दिया है' से बॉलिवुड फिल्म में डेब्यू किया था। उनकी दूसरी फिल्म 'द ट्रेन' रही। हरभजन सिंह अब साउथ इंडियन फिल्मों में हीरो के रूप में नजर आएंगे। उनकी तमिल फिल्म फ्रेंडशिप (Friendship) का टीजर हाल में रिलीज हुआ है, जिसमें कभी ऐक्शन करते हुए तो कभी क्रिकेट के मैदान में नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हरभजन सिंह फिलहाल आईपीएल की तैयारियों में लगे हुए हैं। फरवरी में हुए आईपीएल ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ टीम से जोड़ा है।

कौन हैं माधव कौशिक, जिसने विजय हजारे ट्रोफी में बनाया रेकॉर्ड March 13, 2021 at 11:18PM

नई दिल्ली उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (Madhav Kaushik) ने रविवार को विजय हजारे ट्रोफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में इतिहास रच दिया। 23 वर्षीय इस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 158 रन की पारी खेली। यह लिस्ट ए टूर्नमेंट के फाइनल में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। अपनी पारी में कौशिक ने 15 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया। कौशिक विजय हजारे ट्रोफी के इतिहास में फाइनल में 150 रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनकी पारी की मदद से यूपी ने 4 विकेट पर 312 रन बनाए। उन्होंने समर्थ सिंह के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े। इन्होंने यूपी के बड़े स्कोर की नींव रखी। समर्थ ने 73 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। कौशिक से पहले उनसे पहले यह रिकॉर्ड तमिनलाडु के मुरली विजय के नाम दर्ज था। मुरली विजय ने साल 2012 में चैलेंजर ट्रोफी के फाइनल में इंडिया-बी के लिए इंडिया-ए के खिलाफ खेली थी। विजय ने 155 रन की पारी खेली थी। उनका रेकॉर्ड अब कौशिक ने तोड़ दिया है। कौशिक ने इससे पहले महज 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 85 रन बनाए थे। दाएं हा के इस बल्लेबाज ने अपना फर्स्ट क्लास मैच 2018 में गोवा के खिलाफ खेला था। वहीं 2021 में गुजरात के खिलाफ उन्होंने पहला लिस्ट ए मुकाबला खेला। 9 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 350 रन बनाए हैं। फाइनल से पहले लिस्ट ए में उनका हाईऐस्ट स्कोर 34 रन था। यानी फाइनल से पहले उन्होंने एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई थी और सिर्फ 157 गेंद का सामना किया था।

Vijay Hazare Final: माधव कौशिक के शतक से उत्तर प्रदेश ने मुंबई को 313 रन का लक्ष्य दिया March 13, 2021 at 10:10PM

नई दिल्लीसलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (Madhav Kaushik) के नाबाद 158 रन की मदद से उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रोफी (Vijay Hazare Trophy) एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां मुंबई के खिलाफ चार विकेट पर 312 रन बनाए। कौशिक ने 156 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और चार छक्के मारे। उन्होंने समर्थ सिंह (55) के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़कर उत्तर प्रदेश को शानदार शुरुआत दिलाई। समर्थ ने 73 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में सतर्क रवैया अपनाया। समर्थ ने पांचवें ओवर में टीम की ओर से पहली बाउंड्री लगाई। धीमी शुरुआत के बाद कौशिक ने अच्छी लय में बल्लेबाजी की। उन्होंने आठवें ओवर में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 14 रन बटोरे। कौशिक (Kaushik) ने 75 जबकि समर्थ ने 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इस बीच मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) को 24वें ओवर में पहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण करते हुए बायें पैर में गेंद लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा लेकिन उपचार के बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए लौटे। स्पिनरों ने इसके बाद जल्दी जल्दी दो विकेट चटकाकर मुंबई को वापसी दिलाई। लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी (71 रन पर एक विकेट) ने तेज गेंद पर समर्थ को पगबाधा किया। आफ स्पिनर तनुश कोटियान (54 रन पर दो विकेट) ने करण शर्मा (00) को विकेटकीपर आदित्य तारे के हाथों कैच कराके उत्तर प्रदेश का स्कोर दो विकेट पर 123 रन किया। प्रियम गर्ग ने 21 रन बनाने के बाद कोटियान की गेंद पर मिड आफ पर शिवम दुबे को कैच थमाया। कौशिक ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्हें अक्षदीप नाथ (55 रन, चार चौके, तीन छक्के) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। कौशिक ने सोलंकी पर छक्के के साथ 125 गेंद में लिस्ट ए करियर का अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद 154 गेंद में 150 रन पूरे किए। कौशिक और अक्षदीप की पारियों की बदौलत टीम अंतिम 10 ओवर में 111 रन जोड़कर 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही।

विजय हजारे ट्रोफी: पृथ्वी साव को फाइनल में फील्डिंग के दौरान लगी चोट March 13, 2021 at 07:59PM

नई दिल्लीमुंबई के कप्तान पृथ्वी साव (Pritvi Shaw) को रविवार को यहां उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रोफी (Vijay Hazare Trophy) एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया। मौजूदा टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर पृथ्वी (Prithvi Shaw) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पारी के 24वें ओवर में पहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी। उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (Madhav Kaushik) ने युवा लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी पर शॉट खेला तो गेंद जाकर पृथ्वी (Prithvi Shaw) को लगी। गेंद पृथ्वी के बायें पैर के आगे के हिस्से (शिन) पर लगी और दायें हाथ का यह बल्लेबाज दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गया। पृथ्वी ने अब तक टूर्नामेंट में एक नाबाद दोहरे शतक (Prithvi Shaw Double Hundred) सहित कुल चार शतक जड़े हैं। फिजियो और टीम के साथी इसके बाद पृथ्वी (Prithvi Shaw) को मैदान से बाहर ले गए।

IND W vs SA W: पूनम राउत की सेंचुरी और हरमनप्रीत की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी, भारत ने बनाया मजबूत स्कोर March 13, 2021 at 09:21PM

लखनऊ पूनम राउत के शतक (104) और हरमनप्रीत (54) की हाफ सेंचुरी की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे इंटरनैशनल मैच में 4 विकेट पर 266 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी के पांचवे ही ओवर में स्मृति मंधना (10) पविलियन लौट गई। इसके बाद पूनम राउत को प्रिया पूनिया का साथ मिला। दोनों ने भारतीय पारी को संभाला और 44 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही थी तभी मेहमान टीम ने पूनिया (32) को आउट कर मैच में वापसी की। इस समय भारत का स्कोर 16 ओवर में 2 विकेट पर 61 रन था। कप्तान मिताली राज इसके बाद राउत का साथ देने क्रीज पर आईं। दोनों ने टीम को मुश्किल से निकाला। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामकता और संयम का मिला-जुला परिचय दिया। राउत ने 32वें ओवर में अपने 50 रन पूरे किए। यह उनकी लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी थी। मिताली और राउत के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई। मिताली अपनी हाफ सेंचुरी से सिर्फ पांच रन दूर थीं जब तुमी सेखुखुने की गेंद पर वह आउट हो गईं। यह पारी का 38वां ओवर था। इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 174 रन था। इस बीच मिताली वनडे इंटरनैशनल में सात हजार रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बनीं। आखिर ओवरों में राउत और ने आक्रामक बल्लेबाज की। दोनों ने तेजी से रन बटोरे। हरमनप्रीत ने सिर्फ 35 गेंद पर 54 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 88 रनों की भागीदारी की। आखिर में पूनम और दीप्ति शर्मा नाबाद रहीं।

आईपीएल में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी, इसलिए कोई निराशा नहीं है: आदिल राशिद March 13, 2021 at 05:15AM

अहमदाबाद इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अनुबंध नहीं मिलने की कोई निराशा नहीं है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में पहले से ही बड़ी संख्या में स्पिनरों की मौजूदगी के कारण उन्हें चुने जाने की उम्मीद नहीं थी।पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद भी रशीद (Rashid) कभी भी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित करने में सफल नहीं रहे और लीग की पिछली नीलामी में भी ऐसा ही हुआ। रशीद (Adil Rashid) ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं इसे निराशाजनक नहीं कहूंगा, जाहिर है इस लीग से बड़ी संख्या में स्पिनर जुड़े हुए है। भारत के पास स्थानीय स्पिनर भी है , ऐसे में मुझे खुद भी चुने जाने की उम्मीद नहीं थी।’’ इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘आईपीएल (IPL) से करार हासिल करना अच्छा रहता लेकिन जैसा की मैंने कहा, ऐसे टूर्नामेंटों के लिए आप अपना नाम भेज सकते है और उम्मीद करते है कि कोई टीम आपको चुने। आईपीएल () या दूसरी प्रतियोगिताओं में ऐसा ही होता है।’ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) के पहले मैच में शुक्रवार को गेंदबाजी की शुरूआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से कराके भारत को चौंका दिया । राशिद ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि मेजबान कप्तान विराट कोहली (0) का कीमती विकेट भी लिया । इंग्लैंड ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया। उन्होंने कहा, ‘नई गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिये नया नहीं है। मैं पिछले कुछ वर्षों से इस पर काम कर रहा हूं। उम्मीद है कि मैं इस प्रदर्शन को जारी रख सकूंगा, चाहे वह पहले छह ओवर (पावरप्ले) हो या फिर बीच और आखिरी के ओवर, मैं खुद में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं।’ कंधे की चोट से उबरने के बाद राशिद सीमित ओवरों के क्रिकेट पर पूरा ध्यान दे रहे है। उनका मानना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में जरूरी लंबे स्पैल के लिए अभी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट या एशेज के बारे में नहीं सोच रहा हूं। अभी विश्व कप होना है और उससे पहले काफी क्रिकेट बाकी है। मैं अभी सफेद गेंद (सीमित ओवर) की क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं।’