Wednesday, June 10, 2020

लैंडलाइन फोन का रिसीवर हमेशा नीचे रखते थे सचिन! June 10, 2020 at 07:49PM

नई दिल्ली जब युवावस्था में थे तभी से लोग उनके बारे में बातें करते थे। तभी से उनके टैलंट की बातें की जा रही थीं। यह वह दौर था जब न तो सोशल मीडिया था और न ही मोबाइल। यानी किसी से संपर्क करने के रास्ते सीमित थे। या तो लोग चिट्ठियां लिखा करते थे या फिर फोन। और सचिन की लोकप्रियता का किशोरावस्था में ही यह हाल था कि लोग लगातार उनसे बात करना चाहते थे। सचिन के घर का यह हाल था कि वह फोन का रिसीवर ऊपर नहीं रख सकते थे। जी, मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर और सचिन को रणजी ट्रोफी डेब्यू से पहले से जानने वाले हर्षा भोगले इसकी कहानी बताते हैं। हर्षा ने एक यूट्यूब चैनल पर बताया कि एक बार वह सचिन के घर उनसे मिलने गए थे तो उन्होंने रिसीवर नीचे रखा देखकर उनसे पूछा था यह नीचे क्यों है। तब मोबाइल का दौर नहीं आया था। सचिन ने रिसीवर ऊपर रखते हुए कहा था, 'अब देखिए क्या होता है।' और जैसे ही उन्होंने फोन का रिसीवर ऊपर रखा, उसकी घंटी बजने लगी। गौरव कपूर के साथ बातचीत में हर्षा ने कहा कि सचिन जैसे ही फोन का रिसीवर ऊपर रखते फोन घनघनाने लगता। तो, वह फोन कर सकते थे लेकिन सुन नहीं सकते थे। अब इतने लोगों को सचिन का नंबर कहां से मिलता था पर हर्षा ने कहा कि लोग टेलीफोन डायरेक्टरी से सचिन के पिता रमेश तेंडुलकर का नंबर निकालकर उस पर फोन करते। भाई को भेजते थे फोटो के पैसे हर्षा ने बताया कि उन्होंने एक खेल पत्रिका के लिए सचिन पर तब लेख लिखा था जब वह स्कूल क्रिकेट में नाम कमा रहे थे। तब अजीत ने हर्षा को सचिन की तस्वीरें भेजी थीं। एक तस्वीर के लिए हर्षा को 100 रुपये मिले थे और चूंकि तस्वीरें अजीत ने भेजी थीं इसलिए हर्षा ने उन्हें दो तस्वीरों के 200 रुपये का चेक दिया था।

छोटी पिच, छोटी गेंद... महिला क्रिकेट में हो ये बड़े बदलाव June 10, 2020 at 07:04PM

दुबईभारतीय बल्लेबाज और न्यूजीलैंड की कप्तान का मानना है कि महिला क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए नयी चीजों जैसे छोटी पिचों और छोटी गेंद का इस्तेमाल की कोशिश की जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर और शीर्ष कमेंटेटर मेल जोंस के साथ एक घंटे के ‘100’ इनोवेशन्स’ सत्र में रोड्रिग्स और डेवाइन ने छोटी पिचों, छोटी गेंद और सुपर सब (सब्स्टीट्यूट) जैसे विषयों पर चर्चा की। इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाली डेवाइन को लगता है कि छोटी गेंद को लाने से महिलाओं के खेल में बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हम पारंपरिक प्रारूप में ही अटके रहेंगे तो हमें खेल में काफी नए खिलाड़ी और नए बच्चे नहीं मिल पाएंगे। इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत ही रोमांचक विचार है जिससे हम शायद लोगों को प्रोत्साहित कर पाएंगे।’ डेवाइन ने कहा, ‘कुछ बदलाव करना हमेशा अच्छा है जिससे पता चल जाता है कि क्या कारगर होगा। मैं शायद छोटी गेंद की प्रशंसक हूं लेकिन पिच को उतना ही रखा जाए जिससे मुझे लता है कि तेज गेंदबाज रफ्तार से गेंदबाजी कर पाएं और स्पिनर गेंद को ज्यादा टर्न कर पाएं।’ भारत के लिए टी20 विश्व कप में खेल चुकी रोड्रिग्स छोटी पिचों की पक्षधर थीं। उन्हें हालांकि लगता है कि महिला क्रिकेट की तुलना पुरुषों के क्रिकेट से नहीं करनी चाहिए। रोड्रिग्स ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं कहूंगी की पुरुष और महिला क्रिकेट की तुलना नहीं करनी चाहिए। क्योंकि आपको स्वीकार करना होगा कि दोनों के बीच थोड़ा अंतर है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हां, हमें छोटी पिच के इस्तेमाल के लिए खुला होना चाहिए, इसे आजमाना चाहिए। अगर इससे खेल में सुधार करने में मदद मिलती है और इससे अगले स्तर तक पहुंचा जा सकता है तो क्यों नहीं?’

सामने आई विराट के टीम में चुने जाने की कहानी June 10, 2020 at 07:01PM

नई दिल्लीपूर्व मुख्य चयनकर्ता (Dilip Vengsarkar) ने बताया कि कैसे उन्होंने (Virat Kohli) की प्रतिभा को पहचाना और युवा खिलाड़ी के रूप में उन्हें टीम में चुना। एक खेल वेबसाइट के साथ बातचीत में वेंगसरकर ने बताया कि कैसे विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में हुए इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नमेंट (Emerging players tournament) में अपने प्रदर्शन से उन्हें प्रभावित किया था। इसके बाद ही कोहली को टीम में चुने जाने (How Virat Kohli Selected in Indian Team) का फैसला उन्होंने किया। वेंगसरकर ने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 240-250 का स्कोर बना। विराट कोहली को पारी की शुरुआत करने के लिए कहा गया था और उन्होंने नाबाद 123 रन (Virat Kohli Century) बनाए थे। जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया कि शतक लगाने के बाद उन्होंने टीम को मैच जिताया और नॉट आउट रहे। तभी मैंने सोचा कि इस लड़के को भारतीय टीम में जरूर जगह मिलनी चाहिए क्योंकि यह मानसिक रूप से परिपक्व है और फिर हमने उसे टीम में चुना। उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है।' स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'कोहली की यही खूबी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई।' इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नमेंट के कई मुकाबलों में वेंगसकर मौजूद रहे। रणनीति यही थी कि सीनियर टीम के लिए किसी युवा खिलाड़ी को चुना जाए और एक खिलाड़ी जो इसमें फिट होता था वह विराट कोहली थे। और खास तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ने वेंगसरकर की नजर में विराट कोहली (Kohli Century Against New Zealand) का कद काफी बढ़ा दिया। वह इस युवा खिलाड़ी की परिपक्तवता को देखकर काफी प्रभावित हुए थे। वेंगसरकर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग प्लेयर्स का टूर्नमेंट खेला जा रहा था। मैं नैशनल सिलेक्शन कमिटी का चेयरमैन था। हमने तय किया था कि इस समय ऐसे युवा खिलाड़ियों को चुनना चाहिए जो जल्द ही भारत के लिए खेल सकते हैं या खेलने के लिए तैयार हैं। खास तौर पर अंडर-23 प्लेयर्स। तो हमने विराट कोहली को टीम में चुना।'

सौरव गांगुली ने कहा- आईपीएल बिना दर्शकों के भी हो सकता है, सभी विकल्पों पर चर्चा के बाद जल्द फैसला लिया जाएगा June 10, 2020 at 07:14PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जल्द कराने के संकेत दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि आईपीएल के लिए सभी संभावित विकल्पों पर चर्चा की जा रही है। टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है।

इस साल 29 मार्च से होने वाला आईपीएल कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल चुका है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी टल सकता है। ऐसे में उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल हो सकता है।

हर एक विकल्प पर चर्चा हो रही
गांगुली ने बताया, इस साल आईपीएल को कराने के लिए सभी संभावित विकल्पों पर बीसीसीआई काम कर रहा है। चाहे टूर्नामेंट को बिना दर्शकों के ही कराया जाना हो। जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा। हाल ही में गांगुली ने कहा था कि आईपीएल के रद्द होने से बोर्ड को करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

कई खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहते हैं
बीसीसीआई अध्यक्षनेकहा, ‘‘हाल ही में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। फैन्स, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर, स्पोंसर्स और सभी स्टैकहोल्डर्स को उम्मीद है कि इस साल आईपीएल जरूर होगा। आईपीएल के भविष्य को लेकर बीसीसीआई जल्द ही फैसला करेगा।’’

बीसीसीआई गाइडलाइंस तैयार कर रहा
गांगुली ने सभी संबंधित संस्थाओं को लिखे पत्र में कहा, 'बीसीसीआई सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के लिए कोविड-19 स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रॉसिजर (एसओपी) यानी गाइडलाइंस तैयार करने पर काम कर रहा है। इस गाइडलाइंस के जरिए सभी एसोसिएशन अपने-अपने क्षेत्र में क्रिकेट शुरू कर सकेंगे।' उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की कोशिश अगले दो महीने में घरेलू क्रिकेट और ट्रेनिंग को शुरू करना है।

बीसीसीआई को टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसले का इंतजार
आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर बुधवार को वर्चुअल मीटिंग की थी। इसमें वर्ल्ड कप को लेकर फैसला एक महीने के लिए टाल दिया है। यह टूर्नामेंट इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा है।

विदेश में आईपीएल कराने को लेकर 3-2 में बंटा बीसीसीआई
बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो बोर्ड आईपीएल को विदेश में कराने को लेकर 3-2 में बंटा हुआ है। बहुमत इस बात को लेकर है कि इस लीग को भारत में ही कराया जाए। इनमें से कुछ का कहना है कि परिस्थिति की मांग को देखते हुए यदि जरूरत पड़ती है तो लीग को भारत के बाहर कराया जाना चाहिए। यह विकल्प आखिरी होना चाहिए।

दो बार आईपीएल इंडिया के बाहर
आईपीएल को अब तक दो बार लोकसभा चुनाव के कारण भारत से बाहर कराया जा चुका है। 2009 में आईपीएल की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। तब टूर्नामेंट 5 हफ्ते और 2 दिन तक चला था। इसके बाद 2014 में टूर्नामेंट के मैच भारत के अलावा युएई में खेले गए थे।

अब 37 दिन का हो सकता है आईपीएल शेड्यूल
इस बार आईपीएल 50 दिन की बजाए 44 दिन का होना था। सभी 8 टीमों को 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने हैं। इनके अलावा 2 सेमीफाइनल, 1 नॉकआउट और 24 मई को वानखेड़े में फाइनल होना था, लेकिन बीसीसीआई अब इसका फॉर्मेट और छोटा करके 2009 की तरह 37 दिन का कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि बोर्ड की कोशिश अगले दो महीने में घरेलू क्रिकेट और प्लेयर्स की ट्रेनिंग को शुरू करना है। - फाइल फोटो

गंजों की बेस्ट टेस्ट टीम, जानें कौन-कौन शामिल June 10, 2020 at 06:31PM

नई दिल्लीमिलर महामारी () के खौफकाल में लोग सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश कर रहे हैं और खेल अब भी मैदान से बाहर हैं। सुरक्षा को देखते हुए खेल संगठन खेलों की वापसी के लिए लगातार प्रयासरत हैं। ऐसे में लोग अपनी-अपनी पसंदीदा वनडे, टेस्ट और टी-20 में घोषित कर रहे हैं। इस क्रम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () एक कदम आगे निकल गए हैं। उन्होंने गंजे खिलाड़ियों की टेस्ट () टीम चुनी है। इसमें उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैन्स को इस टीम पर आपत्ति है। दरअसल, इस टीम में कोई भी भारतीय क्रिकेटर शामिल नहीं है, जबकि फैन्स का कहना है कि इसमें ओपनर के तौर पर मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले () को जगह मिलनी चाहिए थी। कुछ ने ब्रायन लारा को भी इस टीम में रखने की वकालत की है। देखा जाए तो वॉन ने ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के पूर्व कोच ग्राहम गूच और साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स को शामिल किया है, जबकि तीसरे क्रम पर साउथ अफ्रीका के ही हाशिम अमला को रखा है। इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और कोच डैरेन लेहमन और जोनाथन ट्रॉट हैं। ब्रायन क्लोज को टीम का कप्तान चुना है, जबकि विकेटकीपर के तौर पर मैट प्रायर हैं। गेंदबाजों की बात करें तो डग बोलिंगर, राणा नावेद उल हसन, नाथन लियोन और जैक लीच/क्रिस मार्टिन को शामिल किया है। ओवरऑल देखा जाए तो टीम को वॉन ने बड़ी ही चतुराई से चुनी है। माइकल वॉन की बाल्ड टेस्ट इलेवन: ग्राहम गूच, हर्शल गिब्स, हाशिम अमला, डैरेन लेहमन, जोनाथन ट्रॉट, ब्रायन क्लोज (कप्तान), मैट प्रायर (विकेटकीपर) डग बोलिंगर, राणा नावेद उल हसन, नाथन लियोन, जैक लीच/क्रिस मार्टिन

मास्टरमाइंड धोनी.. पंड्या को याद वो धांसू जीत June 10, 2020 at 05:28PM

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 2016 टी-20 विश्व कप के उस ऐतिहासिक मैच को याद किया है जिसमें भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को जीत की दहलीज पर से मायूस लौटाकर खुद विजय पताका फहराई थी। बेंगलुरु में खेले गए उस मैच में भारत ने आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट ले मैच को बांग्लादेश के मुंह से छीन लिया था। इन तीन में से दो विकेट कैच आउट थे जबकि आखिरी विकेट रन आउट था जिसके लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) को हमेशा याद किया जाता है।

बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। महमूदुल्लाह ने एक रन लेकर मुशफिकुर रहीम को स्ट्राइक दी थी, जिन्होंने लगातार दो चौके मार टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया था। लेकिन इसके बाद दो लगातार कैच आउट और आखिरी गेंद पर धोनी द्वारा किए गए रन आउट ने बांग्लादेश को हार के लिए विवश कर दिया था।

पंड्या ने क्रिकबज से कहा, ‘अगर उस समय मैं होता तो एक रन लेता और जीत पक्की कर लेता और इसके बाद अपनी सिग्नेचर शॉट खेलता। इसलिए मैं सोच रहा था कि अगर कोई एक रन लेना चाहता है तो सबसे मुश्किल गेंद कौनसी होगी।’ पंड्या ने बताया, ‘मैंने सोचा कि बैक ऑफ द लैंग्थ गेंद पर मारना आसान नहीं होता और इस पर आप एक रन भी लेते हो तो यह काफी मुश्किल होता है, लेकिन वो बड़ शॉट के लिए गया और आउट हो गया।’

मुशफिकुर के बाद अगली गेंद पर महमूदुल्लाह भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘अगली गेंद पर मैंने यॉर्कर डाली, और यह फुलटॉस हो गई। यह किस्मत ही थी, यह हुआ क्योंकि होना लिखा था, मैंने कुछ विशेष नहीं किया था।’ इसके बाद पंड्या ने टीम के तत्कालीन कप्तान धोनी और उस समय टीम का हिस्सा आशीष नेहरा के साथ हुई चर्चा के बारे में बताया।

पंड्या ने कहा, ‘मुझे साफ तौर पर याद नहीं है लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि बाउंसर डाल, लेकिन माही भाई और आशु भाई ने कहा कि निचले क्रम का बल्लेबाज है, वह बल्ला घुमाएगा और किनारा भी लग गया तो चौका हो सकता है इसलिए ऑफ स्टम्प के बाहर डाल।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने गेंद को थोड़ा बाहर डाला और इसके बाद मैं अपनी आवाज खो बैठा।’ पंड्या की इस गेंद को शुवगता होम खेल नहीं पाए और गेंद धोनी के पास गई जिन्होंने एक हाथ में ही ग्ल्व्स पहना था, उन्होंने काफी तेज दौड़ लगाते हुए गेंद को सटम्प में मार दिया। मैदानी अंपायर ने फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ा जिन्होंने रहीम को आउट करार दिया और भारत को जीत मिली।

स्पेन में 3 महीने बाद लगेगी फुटबॉल की किक June 10, 2020 at 03:00AM

मैड्रिडखाली पड़े स्टेडियमों के सामने, वीकऐंड की बजाय रोजाना मैच और अनगिनत कोरोना वायरस जांच के साथ स्पेन में गुरुवार से फुटबॉल की वापसी होने जा रही है। 10 मार्च को इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद खेल एक बार फिर शुरू होने को है। तीन महीने बाद इस सप्ताह फिर शुरू हो जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे बीच में रोक दिया गया था। जर्मनी में बुंदेसलीगा के बाद यूरोप में शुरू होने वाली यह दूसरी लीग होगी। इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग और इटालियन लीग आने वाले समय में शुरू हो जाएंगी। स्पैनिश लीग का पहला मुकाबला सेविला और रीयल बेतिस के बीच होगा। जो भारतीय समयानुसार 12 जून रात 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। सप्ताह के आखिर में बार्सीलोना की टक्कर मालोरका से और रीयाल मैड्रिड का मुकाबला ऐबार से होगा। गत चैम्पियन बार्सीलोना के मैड्रिड से दो अंक अधिक हैं। लीग के 19 जुलाई तक रोज मैच होंगे। हर मैच से पहले सभी खिलाड़ियों और कोचों की जांच की जाएगी। स्टेडियम फिलहाल खाली हैं लेकिन लीग ने कहा है कि सत्र के आखिर में दर्शक स्टेडियम में लौट सकते हैं। सरकार धीरे- धीरे लॉकडाउन हटा रही है। स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से करीब 28000 लोग मारे गए हैं ।

वर्चुअल फैन्स के बीच ला लिगा आज से: स्पीकर से होगा ऑडियंस का शोर, कोरोना से मरने वालों के लिए हर मैच में एक मिनट का मौन होगा June 10, 2020 at 05:35PM

कोरोनावायरस के बीच स्पेन की सबसे बड़ी लीग ‘ला लिगा’ ढाई महीने बाद फिर से शुरू होने जा रही है। बगैर दर्शकों के होने वाले इस टूर्नामेंट में वर्चुअल फैन्स नजर आएंगे। माहौल बनाने के लिए स्टेडियम में स्पीकर से ऑडियंस की रिकॉर्ड की गई ओरिजिनल आवाज का इस्तेमाल किया जाएगा।

लीग का पिछला मैच 11 मार्च को आइबर और रियाल सोसिडाड के बीच खेला गया था। इसमें सोसिडाड 2-1 से जीता था। दोबारा लीग के शुरू होने पर पहला मैच सेविला और रियाल बेटिस के बीच होगा।

कोरोना से मरने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ और ला लिगा ने सोमवार को ही बताया कि लीग के हर मैच में कोरोना से मरने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनके लिए एक मिनट का मौन रखा जाएगा।

होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे वर्चुअल फैन्स
ला लिगा ने बताया, ‘‘मैच के ब्रॉडकास्ट में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी। वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे। जब मैच रोका जाएगा, तब वर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा। इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे।’’

फैन्स खिलाड़ियों को मुश्किल समय में हौसला देते हैं
रियाल बेटिस के कोच जोआन फेरार रुबी का मानना है कि खाली स्टेडियम में खेलने से टीम पर अच्छा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘फैन्स ही खिलाड़ियों को मुश्किल समय में हौसला देते हैं, इसलिए कई बार कोच कहते हैं कि हमें स्टेडियम में प्रशसंकों की जरूरत है।’’

ला लिगा की अंक तालिका में बार्सिलोना टॉप पर

नंबर टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
1 बार्सिलोना 27 18 5 4 58
2 रियाल मैड्रिड 27 16 3 8 56
3 सेविला 27 13 6 8 47
4 रियाय सोसिडाड 27 14 9 4 46
5 गेटाफे 27 13 7 7 46

बार्सिलोना के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे
हाल ही में ला लिगा के क्लब बार्सिलोना के 5 खिलाड़ी और 2 कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, क्लब ने किसी का नाम नहीं बताया। लियोनल मेसी भी इसी क्लब से खेलते हैं। लीग के फिर से शुरू होने के बाद बार्सिलोना का पहला मैच 13 जून को रियाल मालोर्का से होगा।

कोरोना के बीच कई देशों में फुटबॉल लीग शुरू हो चुकी
जर्मनी ने अपनी फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा को 16 मई से शुरू कर दिया है। कोरोना के बीच शुरू होने वाली यह यूरोप की पहली बड़ी लीग है। वहीं, इंग्लैंड की प्रीमियर लीग (ईपीएल) 17 जून से शुरू होने जा रही है। इटली भी अपनी लीग सीरी-ए को 20 जून से शुरू कर रहा है। जबकि रूस में फुटबॉल अगले महीने से शुरू होंगे। रूस की प्रीमियर लीग एकमात्र फुटबाल टूर्नामेंट है, जो दर्शकों के साथ होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लगातार तीसरी बार खिताब जीतने की ओर बार्सिलोना के कैम्प नाउ स्टेडियम में इस बार कोई भी दर्शक नहीं होंगे। यहां वर्चुअल फैन्स दिखाने की तैयारी चल रही। -फाइल फोटो

द्रविड़ ने कहा- क्रिकेट को सामान्य स्थिति में लाने के लिए कोरोना की वैक्सीन और आत्मविश्वास जरूरी June 10, 2020 at 04:36PM

कोरोनावायरस के बीच क्रिकेट करीब तीन महीने बाद पटरी पर लौट रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस बार क्रिकेट काफी अलग तरह का होने वाला है। यह खेल वैसा नहीं रहेगा, जिसके फैन्स आदी हैं। क्रिकेट को सामान्य स्थिति में लौटने के लिए वैक्सीन जरूरी है।

पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 13 मार्च को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके बाद अब इंग्लैंड में 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है।

वायरस काफी लंबे समय तक चलेगा

द्रविड़ ने सोनी टेन पिट शॉप के फेसबुक पेज पर कहा, ‘‘जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती और हमें पूरी दुनिया को लेकर आत्मविश्सास नहीं हो जाता है। मैं कोई मेडिकल प्रोफेशनल नहीं हूं, लेकिन जो मैंने अब तक सुना है कि यह वायरस लंबे समय तक जाने वाला नहीं है। हालांकि, एक समय ऐसा भी आएगा, जब हम इस वायरस से अच्छी तरह निपट सकेंगे। तब तक क्रिकेट काफी अलग होने वाला है।’’

क्रिकेट कई मायनों में जीवन की परछाई
पूर्व भारतीय कप्तान ने जिस तरह से खेल को खेला जाता है। जैसे- जश्न मनाने से लेकर ड्रेसिंग रूम के तौर तरीकों तक, सबकुछ प्रभावित होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि क्रिकेट कई मायमों में जीवन की परछाई ही है, इसलिए इस पर प्रभाव पड़ना लाजमी है।’’

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट रोचक होने वाला है
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज को लेकर द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा प्रैक्टिकल होने वाला है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि एक महीने के समय में क्या होता है। उम्मीद है कि यह आगे बढ़े और सभी लोग सुरक्षा के साथ खेल सकें। यह हमें एक उदाहरण देगी कि चीजें कैसे हो सकती हैं।’’

गेंद को चमकाने में पसीना काम नहीं करेगा, तब क्या होगा
गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध पर द्रविड़ ने कहा कि इसके विकल्प के तौर पर अतिरिक्त पदार्थ की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों का मानना है कि इंग्लैंड में अगर आप पसीने का इस्तेमाल करते हैं तो यह वही काम करेगा जो लार करता है। इसलिए गेंद को चमकाने से आपको रोका नहीं गया है। मेडिकल संबंधी लोगों ने कहा है कि वायरस पसीने के जरिए नहीं पहुंचेगा, लेकिन मैं इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं हूं कि यदि पसीना काम नहीं करता है तो क्या वे अतिरिक्त पदार्थ के इस्तेमाल की मंजूरी देंगे या नहीं।’’

स्मिथ और वॉर्नर भारत के लिए चुनौती रहेंगे
भारतीय टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। इस पर द्रविड़ ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक नींव की तरह हैं। वे भारतीय टीम के लिए कड़ी चुनौती हो सकते हैं। इस सीरीज में दोनों खिलाड़ी अपनी रैंकिंग में भी सुधार कर सकते हैं।’’

द्रविड़ ने 244 वनडे में 10889 रन बनाए
द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 42.51 की स्ट्राइक रेट से 13288 और 244 वनडे में 71.24 की स्ट्राइक रेट से 10889 रन बनाए हैं। उनके नाम एकमात्र इंटरनेशनल टी-20 में 147.62 की स्ट्राइक रेट से 31 रन हैं। आईपीएल के 89 मैच द्रविड़ ने 2174 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 115.52 का रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा- एक समय ऐसा भी आएगा, जब हम इस कोरोनावायरस से अच्छी तरह निपट सकेंगे। -फाइल फोटो

डोप का आरोप खारिज, ऐथलीट ने मांगा मुआवजा June 10, 2020 at 04:24PM

नई दिल्लीइंटरनैशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्ल्यूएफ) ने भारतीय वेटलिफ्टर के () के खिलाफ लगाए गए डोपिंग के आरोपों को उनके नमूनों में एकरूपता नहीं पाए जाने के कारण खारिज कर दिया। आईडब्ल्यूएफ ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी () की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला किया। फैसले के बाद आहत चानू ने कहा कि आईडब्ल्यूएफ ने अपने कड़े रवैये से उनसे तोक्यो ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ करने का मौका छीन लिया। कॉमनवेल्थ गेम्स की पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा कि उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाने के लिए आईडब्ल्यूएफ को उनसे माफी मांगनी चाहिए और मुआवजा देना चाहिए। यह 26 वर्षीय वेटलिफ्टर शुरू से ही खुद को निर्दोष बता रही थीं। उन्हें आईडब्ल्यूएफ के कानूनी सलाहकार लिला सागी के हस्ताक्षर वाले ई मेल के जरिए अंतिम फैसले से अवगत करा दिया गया है। ईमेल में कहा गया है, ‘वाडा ने सिफारिश की है कि नमूने के आधार पर खिलाड़ी के खिलाफ मामला समाप्त किया जाना चाहिए।’ मौके गंवाए और मानसिक पीड़ा से गुजरीवेटलिफ्टर संजीता चानू ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि आखिर में मुझे आधिकारिक तौर पर डोपिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। लेकिन इस बीच मैंने जो मौके गंवाए उनका क्या होगा। मैं जिस मानसिक पीड़ा से गुजरी हूं उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? नाडा का फरमाननैशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने खिलाड़ियों से हर तीन महीने में अग्रिम रूप से उनके ठिकानों की जानकारी देने को कहा है। नाडा ने साथ ही कहा है कि अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। नाडा ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने उन खिलाड़ियों को भी नोटिस दे दिया है जिन्होंने अपनी रहने की जानकारी नहीं दी है। कोरोना महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने राष्ट्रीय पंजीकृत परीक्षण पूल (एनआरटीपी) के 110 खिलाड़ियों में से करीब 25 को उनके रहने के स्थान की जानकारी का खुलासा करने में असफल होने के लिए नोटिस भेजा। नाडा ने बताया कि अगर खिलाड़ी इस तरह के तीन नोटिस का जवाब नहीं दे पाते हैं तो उन्हें चार साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है।

फुटबॉल लीग सबसे पहले शुरू, क्योंकि इसका टर्नओवर स्पेन की जीडीपी का 1.37%, इससे 1 लाख 85 हजार नौकरियां पैदा होती हैं June 10, 2020 at 02:41PM

फुटबॉल वर्चुअल दुनिया से बाहर निकलकर अब मैदान पर लौट रहा है। यूरोप की टॉप-5 फुटबॉल लीग में शामिल ला लिगा तीन महीने बाद वापसी कर रही है। यह स्पेनिश लीग 11 मार्च से स्थगित थी। स्पेन में 4 मई को लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सभी क्लबों ने अपने खिलाड़ियों को मैदान पर वापस लाने के लिए काम करना शुरू कर दिया था।

लीग इकोनॉमी के साथ-साथ खिलाड़ियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रख रही थी। इसलिए खिलाड़ी मई की शुरुआत में ही मैदान पर लौट आए। स्पेन में फुटबॉल पहला खेल बना, जिसके मुकाबले शुरू हो रहे हैं। यहां फुटबॉल के अलावा किसी और खेल की वापसी की बात ही नहीं हो रही है।

फुटबॉल से देश को 4.1 बिलियन यूरो का टैक्स मिलता है

वजह, फुटबॉल इंडस्ट्री का टर्नओवर स्पेन की जीडीपी का 1.37% है। यह एक लाख 85 हजार जॉब पैदा करती है। इस इंडस्ट्री से देश को 4.1 बिलियन यूरो (करीब 35 हजार 225 करोड़ रु.) का टैक्स मिलता है।

ला लिगा को 38 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ
स्पेनिश फुटबॉल लीग (ला लिगा) रेवेन्यू के मामले में यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी लीग है। यह दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएबल फुटबॉल लीग है। ला लिगा को पिछले सीजन में 4479 मिलियन यूरो (करीब 38363 करोड़ रुपए) का फायदा हुआ था।

लॉकडाउन की शुरुआत में हुए कैलकुलेशन के अनुसार, अगर फर्स्ट और सेकंड डिविजन के मैच कैंसिल होते तो स्पेनिश फुटबॉल को 678.4 मिलियन यूरो (करीब 5800 करोड़ रुपए) का नुकसान होता। इसमें टीवी राइट्स से 549 मिलियन यूरो (4700 करोड़ रु.), सब्सक्रिप्शन से 88 मिलियन यूरो (754 करोड़ रु.) और टिकट विंडो से 41.4 मिलियन यूरो (355 करोड़ रु.) का नुकसान होने की आशंका रहती।

अब हमें मैच का इंतजार: गेरार्ड पिक

इसी वजह से स्पेन में सभी फुटबॉल लीग को बचाने की कोशिश कर रहे थे। बार्सिलोना के डिफेंडर गेरार्ड पिक ने मैदान पर वापसी को लेकर कहा, ‘अब हमें मैच का इंतजार है। फैंस की एंट्री बैन है। हम बिना फैंस के खेलना पसंद नहीं कर रहे। लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।’

बास्केटबॉल-टेनिस एसोसिएशन नियम ही बना रहा

स्पेन में एक ओर जहां फुटबॉल के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। अन्य खेलों की वापसी को लेकर सभी कुछ शुरुआती दौर में ही है। सरकार अभी भी रिसर्च कर रही है। रॉयल स्पेनिश फेडरेशन ऑफ टेनिस ने क्लब खोलने की घोषणा कर दी है। लेकिन खिलाड़ियों को 18 पॉइंट वाले प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

बास्केटबॉल शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त

स्पेन के बास्केटबॉल खिलाड़ी मैदान पर वापसी करने के लिए आदेश का इंतजार कर रहे हैं। स्पेनिश बास्केटबॉल ट्रेनर्स एसोसिएशन और स्पेनिश बास्केटबॉल मेडिसियंस एसोसिएशन वापसी के लिए प्रोटोकॉल बनाने पर काम कर रही है।

स्पेन के मशहूर अभिनेता एंटोनियो बेंडेरस कहते हैं, ‘मैं अचंभित हूं कि फुटबॉल खिलाड़ी मैदान पर लौट रहे हैं। खिलाड़ियों ने एक महीने पहले से प्रोटोकॉल के साथ ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है। आयोजक उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं। लेकिन हम एक्टर्स को अभी भी नहीं पता कि कब स्टेज पर लौटेंगे। हम अनिश्चितता में ही हैं।’

कैटेलोनिया की अमेरिकन फुटबॉल टीम के खिलाड़ी लौटे नहीं हैं

कैटेलोनिया की अमेरिकन फुटबॉल टीम बेडेलोना ड्रेक्स के असिस्टेंट कोच जेवियर गोंजालो कहते हैं, ‘खिलाड़ी मैदान से दूर हैं। उन्हें ये भी नहीं पता कि टूर्नामेंट शुरू होगा या नहीं। हम भी ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकते। कई देशों के खिलाड़ी यहां खेलने आते हैं। लॉकडाउन के पहले ही दिन सभी अपने देश लौट गए थे।

अभी हमें पता भी नहीं है कि इस साल लिगा नेशनल डि फुटबॉल अमेरिकानो शुरू होगा या नहीं। खिलाड़ी मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं। खेल वापस आने के बाद क्या बदलाव होंगे, ये भी कोई नहीं जानता। इसलिए खिलाड़ी भी अभी वापस नहीं लौटे हैं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियाल मैड्रिड के खिलाड़ी ट्रेनिंग करते हुए। रियाल लीग में दूसरे नंबर पर है। 

टीम इंडिया के पूर्व कोच गायकवाड़ बोले- लार के इस्तेमाल पर बैन क्रिकेट को 50-60 साल पीछे ले जाएगा, 5 रन की पेनल्टी बहुत कम June 10, 2020 at 02:24PM

आईसीसी ने कोरोना का जोखिम कम करने के लिएलार के इस्तेमाल पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। नए नियम के तहत फील्डिंग कर रही टीम अगर गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करती है तो उसे दो बारवॉर्निंग दी जाएगी। अगर इसके बाद भी ऐसा होता है तो फील्डिंग करने वाली टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी।

हमारे सहयोगीदिव्य भास्कर ने इस मामले में भारतीय क्रिकेट के टीम के पूर्व हेड कोच अंशुमन गायकवाड़ से बातकी। गायकवाड़ ने बताया कि आईसीसी ने यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। हालांकि, इससे क्रिकेट जरूर 50-60 साल पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 रन की पेनल्टी बहुत कम है।

हम 60 और 70 के दशक में लौट जाएंगे: गायकवाड़
गायकवाड़ बताते हैं कि सेफ्टी पहले और क्रिकेट बाद में है। आईसीसी ने जो फैसला लिया, वह सही है। ऐसा कहना कि इस वजह से बल्लेबाज को फायदा होगा, यह गलत है। जब हम खेलते थे, तब हमारे पास आज जैसी गेंद नहीं होती थी, जिस पर लार का इस्तेमाल करने से चमक आ जाए। 5-6 ओवर के बाद गेंद रफ हो जाती थी।

उसी बॉल से हम गेंदबाजी करते और विकेट लेते थे। उस समय बॉल पर चमक वापस लाने का सवाल ही नहीं था। विकेट लेने के और भी कई तरीके थे। नए बदलाव के बाद क्रिकेट में 60-70 का दशकलौट आएगा।

'बल्ले में भी स्प्रिंग लगाने दो’
वे कहते हैं कि गेंद चमकाने के लिए वैक्स या आर्टिफिशियल पदार्थ के इस्तेमाल से गेंदबाज को, तो ऐसा नहीं होने पर बल्लेबाज को फायदा होगा। यह बहस पूरी तरह गलत है। हमारे समय में भी क्रिकेट खेला जाता था। तब सिर्फ स्पिनरनहीं, तेज गेंदबाज भी विकेट लेते थे। आप अगरगेंदबाज को मदद कर रहें तो फिर बल्लेबाज को भी बल्ले में स्प्रिंग डालने की मंजूरी देनी चाहिए।

‘पसीने से भी गेंद रिवर्स होगी’
गायकवाड़ बताते हैं कि आप पसीने से भी रिवर्स स्विंग कर सकते हो। एक साइड पसीने का इस्तेमाल करो और दूसरी साइड रफ होने दो तो रिवर्स स्विंग मिलेगी। उन्होंने 1977-78 में पाकिस्तान टूर का किस्सा सुनाते हुए कहा कि उस दौरे पर हमनेपहली बार रिवर्स स्विंग देखा।

तब सरफराज नवाज ने इसकी शुरुआत की थी। तब गेंद आज जैसी नहीं होती थी। वह ड्रिंक्स ब्रेक के टाइम कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कन से गेंद की एक साइड को इतना रफ करता कि लेदर कट जाता और दूसरी तरफ पसीना लगाता। हम हैरान थे कि आखिर कैसे 35-40 ओवर के बाद ही गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है। हमें बाद में मालूम चला कि वह ऐसा करता था। आप पसीने से गेंद को रिवर्स कर सकते हो, इसमें कोई शक नहीं है।

‘इंग्लैंड-न्यूजीलैंड जैसे देशों में बॉलर को फायदा मिलता है’
टीम इंडिया के हेड कोच रहे गायकवाड़ बताते हैं कि इंग्लैंड-न्यूजीलैंड में इतनी आसानी से पसीना नहीं निकलता, लेकिन वहां की हवा और तापमान ऐसा है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
2 बार चेतावनी देना ठीक है
गायकवाड़ के मुताबिक, नए नियमों के तहत गेंद पर लार लगाने पर अंपायर दो बार चेतावनी देंगे। यह बात सही है कि क्रिकेटरों की सालों पुरानी आदत एकदम दूर नहीं होगी। अब तो ग्राउंड पर थूकने पर भी बैन है। ऐसा कोई खिलाड़ी जानबूझकर नहीं करता बल्कि उसे आदत हो जाती है। इसलिए दो बार वॉर्निंग देना ठीक है।

5 रन की पेनल्टी बहुत कम है
वे कहते हैं कि बॉल पर लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने का कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा है। आप गेंद पर एक बार लार का इस्तेमाल करो या कई बार। इससे फर्क नहीं पड़ता।जिस वजह से यह नियम लागू किया गया, वह पूरा होना जरूरी है। 5 रन की पेनल्टी से समस्या का हल नहीं होता। जब तक बॉलर खुद यह नहीं समझे कि मुझे मुंह को हाथ से नहीं छूना है, तब तक यह सुधार नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ के मुताबिक, लार के इस्तेमाल पर दो वॉर्निंग ठीक है। लेकिन इसका भी सख्ती से पालन कराना होगा, नहीं तो जिस उद्देश्य से नियम बनाया गया है वह पूरा नहीं होगा।

फेडरर चोट के कारण 2020 के बाकी सीजन से बाहर June 10, 2020 at 12:32AM

लंदनदिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन घुटने की सर्जरी के कारण इस साल किसी टूर्नमेंट में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें अगले साल सत्र के शुरू में वापसी की उम्मीद है। फेडरर ने बुधवार को ट्विटर पर कहा कि वह 2020 के सत्र में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह अब भी घुटने की चोट से परेशान हैं। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी के इस बयान के बाद उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो सकती हैं। फेडरर ने फरवरी में अपने दायें घुटने का ऑपरेशन करवाया था लेकिन यह पूरी तरह से सफल नहीं रहा और उन्हें कुछ महीनों बाद ही दोबारा सर्जरी करानी पड़ी।स्विट्जरलैंड के इस स्टार ने बयान में कहा, ‘कुछ सप्ताह पहले रिहैबिलिटेशन के शुरुआती चरण में मुझे परेशानी महसूस हुई और मुझे तुरंत ही अपने घुटने की फिर से ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी करानी पड़ी।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘अब ठीक जिस तरह से मैंने 2017 से पहले किया था, उसी तरह से मैंने शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट होने के लिए पर्याप्त समय लेने की योजना बनाई है।’ 38 वर्षीय फेडरर को पहली सर्जरी के कारण चार महीने तक बाहर रहना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नमेंट रद्द या स्थगित कर दिए गए जिनमें विंबलडन और फ्रेंच ओपन भी शामिल हैं। अब अगर यूएस ओपन और सितंबर में फ्रेंच ओपन का आयोजन होता है तो फेडरर उनमें नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं 2021 के सत्र के शुरू में सभी को वापस टूर में देखने के लिए उत्सुक हूं।’ फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता था। उनके नाम पुरुष वर्ग में सर्वाधिक 20 एकल ग्रैंडस्लैम जीतने का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। उनके बाद राफेल नडाल (19) और नोवाक जोकोविच (17) का नंबर आता है।

फ्रेंच ओपन की तैयारी, US ओपन से हट सकते हैं जोकोविच June 10, 2020 at 12:44AM

बेलग्रेड (सर्बिया)दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए इस साल होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नमेंट से हटने पर विचार कर रहे हैं। जोकोविच ने मंगलवार को सर्बिया के चैनल आरटीएस से कहा कि कोरोना वायरस के कारण न्यूयॉर्क में होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट के लिए हालात काफी कड़ी होंगे। जोकोविच ने कहा, ‘मैंने जितने खिलाड़ियों से बात की, वे वहां जाने को लेकर परेशान और डरे हुए थे। अभी की परिस्थितियों को देखते हुए मैं सितंबर में क्ले कोर्ट पर टेनिस सत्र जारी रख सकता हूं।’ पढ़ें, कोविड-19 महामारी के कारण अन्य खेलों की तरह टेनिस प्रतियोगिताओं पर भी विराम लगा है। अधिकतर टूर्नमेंट को जुलाई के आखिर तक रद्द कर दिया गया है। इनमें फ्रेंच ओपन भी शामिल है जिसे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिछले सप्ताह हो जाना था लेकिन उसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया। विंबलडन को 1945 के बाद पहली बार रद्द कर दिया गया है। यूएस ओपन के आयोजन को लेकर अमेरिकी टेनिस संघ अगले सप्ताह तक फैसला कर सकता है। यूएस ओपन का मुख्य ड्रॉ पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त से शुरू होना है।

मजदूरी करने को मजबूर फुटबॉल का प्रतिभाशाली खिलाड़ी June 10, 2020 at 12:06AM

नई दिल्ली कदमों ने थिरक को देखना शुरू ही किया है। अभी तो उसने उसे सपनों की ऊंची उड़ान भरनी है। पर उससे पहले ही मजबूरी ने उसके पैरों में जंजीरें बांधनी शुरू कर दी हैं। महज नौ साल की उम्र में घर के सामने पड़े खाली मैदान में फुटबॉल शुरू करने वाला पंकज आज दयनीय स्थिति में है। सब जूनियर स्तर पर उन्होंने झारखंड की टीम के लिए खेला। पर इसे सरकारी अमले का रवैया कहिए या कुछ और... पंकज को दो वक्त की रोटी के लिए दिहाड़ी मजदूर बनना पड़ा है। झरिया के भौंरा में पंकज अपने परिवार के साथ रहते हैं। माली हालत तंग है इसलिए घरवालों को पेट भरने के लिए मजदूरी करनी पड़ती है। पंकज के पिता बुजुर्ग हैं। और ऐसे में पंकज की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अपनी कहानी बताते हुए पंकज कहता है कि वह कोई भी काम कर लेता है। बदले में 150-200 रुपये दिहाड़ी मिल जाती है। इससे राशन का खर्च निकल आता है। लॉकडाउन ने बढ़ाईं मुश्किलेंमजदूरी करने वाले पंकज के लिए लॉकडाउन ने मुश्किलें बढ़ा दीं। लॉकडाउन में उस पर भी ताला पड़ गया। अब लॉकडाउन तो खुल गया है पर काम नहीं मिल रहा। सब कुछ पटरी पर लौटने में वक्त लगेगा। दो भाई और पिता को भी मजदूरी नहीं मिल पा रही है। घर में बचे हुए कुछ पैसों से काम चलता रहा। अब वह भी मुश्किल है। सब जूनियर फुटबॉल में दिखाया हुनर : पंकज ने बताया कि 2018 में उसका चयन राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल के लिए झारखंड टीम में हुआ था। झारखंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वह टाटा फुटबॉल अकादमी डिगवाडीह में अभ्यास करता है। इसमें बोकारो में ट्रायल के बाद उनका चयन किया गया। अभी भी वह अकादमी में जाता है। जिला प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। पंकज ने कहा कि अगर सरकार की ओर से खेलने की सुविधा मिले तो वह राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाने का प्रयास करेगा। धनबाद जिला फुटबॉल असोसिएशन के महासचिव मो फैयाज का कहना है कि ऐसे खिलाड़ियों को सपोर्ट मिलना चाहिए। धनबाद जिला से खेलते हुए पंकज ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है। मो फैयाज ने सरकार से मांग की है कि कम से कम राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सरकार नौकरी देने के लिए नियोजन नीति बनाए।

फेडरर के घुटने की चोट उभरी, यूएस और फ्रेंच ओपन नहीं खेलेंगे; जोकोविच कोरोना के कारण यूएस ओपन से नाम वापस ले सकते हैं June 10, 2020 at 12:06AM

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर के दाहिने घुटने की चोट उभर आई है। इस कारण वे इस साल यूएस और फ्रेंच ओपन समेत किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। हालांकि, कोरोनावायरस के दोनों ग्रैंड स्लैम को छोड़कर लगभग सभी टेनिस टूर्नामेंट टाल दिए गए हैं।

वहीं, कोरोना महामारी के कारण सर्बिया के नोवाक जोकोविचयूएस ओपन से नाम वापस लेने पर विचार कर रहेहैं। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।

कोरोना के कारण विंबलडन रद्द हो चुका
इस साल न्यूयॉर्क में यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। यहां कोरोना की स्थिति बेहद खराब है। इसके एक हफ्ते बाद 13 सितंबर से 4 अक्टूबर तक फ्रेंच ओपन होगा। पहले यह टूर्नामेंट 24 मई से होना था। इस साल कोरोना के कारण विंबलडन को रद्द कर दिया गया है।

2021 के शुरुआत में वापसी करेंगे फेडरर
फेडरर ने इसी साल फरवरी में दाहिने घुटने पर आर्थोस्कोपिक सर्जरी करवाई थी। तब उन्होंने टेनिस से करीब 4 महीने दूर रहने का प्लान बनाया था। फेडरर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वे 2021 के शुरुआत तक टेनिस से दूर रहेंगे। उन्होंने 100 प्रतिशत तैयार होने के लिए समय मांगा है।

ज्यादातर खिलाड़ी यूएस ओपन नहीं खेलना चाहते
वहीं, जोकोविच ने मंगलवार को सर्बिया के चैनल आरटीएस से कहा कि कोरोना के कारण न्यूयार्क में होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दौरान परिस्थितियां चुनौती पूर्ण होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जितने खिलाड़ियों से बात की है, वे सभी वहां (न्यूयॉर्क) जाने को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं थे। अभी की परिस्थितियों को देखते हुए मैं सितंबर में क्ले कोर्ट पर टेनिस सेशन जारी रख सकता हूं।’’ दरअसल,अमेरिका में बुधवार तक 20.45 लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1 लाख 14 हजार 151 लोगों की मौत हो चुकी।

फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम के मामले में रोजर फेडरर 20 टाइटल के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता। वहीं, जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 और सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। -फाइल फोटो

कोरोना ने बदले क्रिकेट के नियम, कैसा होगा रंग-रूप June 09, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगा ब्रेक अब हल्का होने वाला है। आठ जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच साउथहम्पन में और बाकी दो ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाएंगे। इसके साथ ही करीब चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हो जाएगी। मंगलवार को जेसन होल्डर की अगुआई वाली टीम मेनचेस्टर पहुंच गई। दो चार्टेज प्लेन से जब टीम वहां पहुंची तो कप्तान होल्डर के अलावा तेज गेंदबाज केमार रोच और ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। इंग्लैंड आने से पहले वेस्टइंडीज की पूरी टीम और सपॉर्ट स्टाफ की कोरोना जांच की गई जो नेगेटिव आई। इंग्लैंड पहुंचने के बाद टीम की दोबारा जांच की जाएगी। आईसीसी की बैठक, कोविड दौर में क्रिकेट पर फैसला मंगलवार को आईसीसी की बैठक में टेस्ट मैच के दौरान किसी खिलाड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसकी जगह सब्सिट्यूट खिलाड़ी को उतारा जा सकेगा। कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर खेलने के नियमों में अंतरिम बदलावों के तहत गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर अस्थायी प्रतिबंध जारी रहेगा और साथ ही द्विपक्षीय सीरीज में स्थानीय अंपायरों को भी मंजूरी दे दी गई। अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति ने ये सुझाव दिये थे ताकि क्रिकेट बहाल होने पर कोरोना महामारी के चलते खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसे आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति ने मंजूरी दे दी। टीमों को एक अतिरिक्त डीआरएस भी मिलेगा क्योंकि अब से द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखलाओं में स्थानीय अंपायर होंगे । इसके अलावा खिलाड़ियों की जर्सी पर 32 इंच के अतिरिक्त लोगो की भी अनुमति दे दी गई है ताकि कोरोना संकट के कारण आर्थिक नुकसान उठा रहे बोर्ड कमाई कर सकें। इसमें यह भी कहा गया ,‘‘ यह नियम वनडे या टी20 में लागू नहीं होगा।’ 'लार नहीं तो जल्दी बदलें गेंद' भारत के महान बल्लेबाज सचिन ने कहा कि आईसीसी एक टेस्ट पारी में 50 ओवरों के बाद दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकती है। अभी 80 ओवर के बाद गेंद बदली जाती है। सचिन का मानना है कि ठंडे मौसम में जब खिलाड़ी ज्यादा पसीना नहीं बहाते हैं, तो गेंद को चमकाना ज्यादा मुश्किल हो जाएगा और गेंदबाजों के लिए ज्यादा नुकसानदेह होगा। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा, 'गेंद को चमकाने के लिए लार की गैर मौजूदगी में प्रत्येक पारी में कुछ निश्चित मात्रा में मोम का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जानी चाहिए।' ली बोले गेंदबाजों के लिए बने मददगार पिच ब्रेट ली ने सचिन के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'यह एक मुश्किल फैसला है क्योंकि यह कुछ ऐसा है, जिसे हमने अपने पूरे जीवन के दौरान किया है। आठ-नौ साल की उम्र से ही हमें गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था। इसलिए, अगर अचानक आपको कुछ अलग बताया जाएगा है तो आप वैसा नहीं कर सकते। इस पर पॉलिश करना बहुत मुश्किल होगा।” उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में गेंदबाजों के लिए यह काफी कठिन होगा। ली ने कहा कि ऐसे में अधिक स्पोर्टिंग विकेट बनाने की जरूरत होगी जो गेंजबाज और बल्लेबाज को समान रूप से मदद करे। ब्रेट ली ने कहा, “मैं हरी पिच की बात नहीं कर रहा हूं, जहां पर टीम 130 या उससे ज्यादा पर ऑल आउट हो जाती है। लेकिन, आपको तेज गेंदबाजों के लिए कुछ तो करने की जरूरत है।'

बास्केटबॉल खिलाड़ी अमृतपाल और महिला बॉक्सर नीरज फोगाट पर 4 साल का प्रतिबंध, संजीता चानू पर लगे डोपिंग के आरोप हटाए June 09, 2020 at 10:27PM

भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अमृतपाल सिंह और महिला बॉक्सर नीरज फोगाट डोपिंग के दोषी पाए गए हैं। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने दोनों पर 4-4 साल का प्रतिबंध लगाया। फोगाट पर प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया है। जबकि अमृतपाल ने प्रतिबंधित पदार्थ टर्बुटेलाइन लिया था।

इसी बीच भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू के लिए अच्छी खबर आई है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्ल्यूएफ) ने चानू पर लगे डोपिंग के आरोप हटा लिए हैं। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) की सिफारिश के आधार पर आईडब्ल्यूएफ ने यह फैसला लिया है।

अमृतपाल ने 2011 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था
अमृतपाल भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की नेशनल बास्केटबॉल लीग में खेले हैं। उन्होंने 2011 में भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। नाडा ने उनका सैंपल 16 फरवरी को लिया था। अमृतपाल पर यह प्रतिबंध इसी साल 19 मई से लागू माना जाएगा।

महिला बॉक्सर पर दिसंबर से प्रतिबंध माना जाएगा
बॉक्सर नीरज ने पिछले ही साल गुवाहाटी में हुए इंडिया ओपन में स्वर्ण जीता था। उन्होंने बुल्गारिया के स्त्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। नीरज पर यह प्रतिबंध 2 दिसंबर 2019 से माना जाएगा।

आईडब्ल्यूएफ ने चानू का केस बंद किया
आईडब्ल्यूएफ के वकील लीला सागी ने कहा कि वाडा ने 28 मई को बताया था कि चानू के सैंपल में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है। उन पर लगे आरोप को वापस लेने और केस को बंद करने का फैसला किया गया है। संजीता चानू कॉमनेवल्थ गेम्स में दो बार गोल्ड जीत चुकीं हैं। इस लापरवाही के मामले में अमेरिका के शहर साल्ट लेक सिटी की एक लेबोरिटी को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया था।

मानसिक प्रताड़ना झेलने के लिए मुआवजा मिलना चाहिए
चानू ने एजेंसी से कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि मुझे डोपिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया गया, लेकिन आईडब्ल्यूएफ ने बगैर आरोप शाबित हुए ही मुझ पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसकी वजह से मुझे ओलिंपिक क्वालिफाई करने का मौका नहीं मिल सका। इसकी जिम्मेदारी किसकी है? अधिकारियों की लापरवाही के कारण मुझे करीब एक साल तक मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। मैं प्रैक्टिस से भी दूर रही। इसके लिए आईडब्ल्यूएफ को माफी मांगनी चाहिए और मानसिक प्रताड़ना के लिए मुआवजा देना चाहिए।

चानू को नवंबर 2017 में एनाबोलिक स्टेराइड टेस्टोस्टेरोन का पॉजिटिव पाया गया था। तब से अब तक उनके मामले पर कोई फैसला नहीं आया था। इसमें कई तरह की प्रशासनिक गड़बड़ियां भी सामने आईं। चानू पर 15 मई 2018 से 22 जनवरी 2019 तक 9 महीने के लिए अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था। इस दौरान उन्हें किसी भी टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू ने कहा- डोपिंग के आरोप हटने से खुश हूं। बगैर आरोप शाबित हुए प्रतिबंध लगाने के लिए इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को मुझसे माफी मांगनी चाहिए। -फाइल फोटो

जानें, भारत की बेस्ट वनडे इलेवन में कौन खिलाड़ी June 09, 2020 at 10:49PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्विटर पर अपनी ऑल टाइम इंडिया वनडे इलेवन (India ODI XI) का ऐलान किया है। इस टीम में उन्होंने क्रिकेट के भगवान के जाने वाले सचिन तेंडुलकर (), मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी तक को शामिल किया है। हालांकि, इस लिस्ट में दो बड़े नाम शामिल नहीं हैं, जिसकी वजह से फैन्स जाफर से सवाल कर रहे हैं। दरअसल, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ का नाम नहीं है। फैन्स ने रिप्लाई करते हुए पूछा है- सहवाग क्यों नहीं हैं? बता दें कि सहवाग वनडे में सचिन के ओपनिंग पार्टनर रहे हैं और दोनों के ही नाम वनडे में दोहरा शतक है। दूसरी ओर, टीम की बात करें तो ओपनर के तौर पर जाफर ने सचिन और मौजूदा बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली को शामिल किया है, जबकि तीसरे नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा और चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली हैं। उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर युवराज सिंह और 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान कपिल देव को जगह दी है तो विकेटकीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी एमएस धोनी को दी है। 8वें नंबर पर उन्होंने रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह को संयुक्त रूप से स्थान दिया है। 9वें नंबर पर महान स्पिनर अनिल कुंबले हैं तो तेज गेंदबाज के रूप में जहीर खान और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। यह रही टीम: सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, रविंद्र जडेजा/ हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह।

कैसे लगाएं रोहित-कोहली पर लगाम, अंपायर से पूछा! June 09, 2020 at 09:20PM

लंदन और की जोड़ी जब लय में होती है तो विरोधी टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहद साधारण नजर आता है और ऐसे ही एक मौके पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच इतने बेताब हो गए कि उन्होंने इन दोनों को आउट करने के लिए अंपायर से सलाह मांग ली थी। जिस अंपायर से सलाह मांगी गई वह इंग्लैंड के माइकल गॉ थे और उन्हें याद है कि उन्होंने फिंच से कहा था कि इसका तरीको तुम्हें खुद ढूंढना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2019 और 2020 में पिछली दो वनडे इंटरनैशनल सीरीज सहित कुल 62 वनडे मैचों में अंपायर की भूमिका निभाने वाले 40 साल के गॉ ने फिंच के साथ बातचीत का जिक्र किया जब कोहली और रोहित शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। गॉ ने ‘विजडन क्रिकेट मंथली’ से कहा, ‘मुझे याद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा था और विराट कोहली और रोहित शर्मा बड़ी साझेदारी कर चुके थे।’ उन्होंने बताया, ‘मैं स्क्वायर लेग पर आरोन फिंच के करीब खड़ा था और मैच के दौरान उन्होंने मेरे से कहा कि इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना अविश्वसनीय है।’ गॉ ने कहा, ‘इसके बाद उन्होंने मुझसे से पूछा कि मैं उन्हें कैसी गेंदबाजी करता। मैंने उन्हें देखा और कहा ‘मैं जो काम कर रहा हूं उसमें खुश हूं। आपको जो करना है वह आप सोचिए’।’ गॉ संभवत: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल जनवरी में बेंगलुरू में हुए वनडे की बात कर रहे थे जिसमें कोहली (89) और रोहित (119) ने 137 रन की साझेदारी की थी और भारत ने 286 रन के लक्ष्य को तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था और 2-1 से बढ़त बनाई थी।गॉ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर के दौरान 67 मैचों में डरहम का प्रतिनिधित्व किया।

MissYouYuvi.. फैन्स को याद आए सिक्सर किंग युवराज June 09, 2020 at 09:38PM

टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 10 जून, 2019 को अपने इंटनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। रिटायरमेंट के एक वर्ष पूरे होने पर फैन्स ने उन्हें याद किया है। इस खास दिन पर उनके फैन्स ने #MissYouYuvi ट्रेंड के साथ अपने हीरो को याद किया। फैन्स ने तरह-तरह के वीडियोज और फोटोज शेयर करते हुए युवी के इस दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि 40 टेस्ट की 62 पारियों में युवी के नाम कुल 1900 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 11 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं। वहीं उनके वनडे करियर की बात करें तो युवराज ने 278 पारियों में कुल 8701 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले। 58 टी20I में 1177 रन बनाने वाले युवराज ने नाम यहां 8 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 9, वनडे में 111 और टी20I में 28 विकेट अपने नाम किए हैं।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Legends never retire. You will always remain in our hearts. You have inspired the world in the game of cricket and in the game of life. We miss you. One year completed.<br /> <a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@YUVSTRONG12</a> <a href="https://t.co/bmlO4sDCRB">pic.twitter.com/bmlO4sDCRB</a></p>&mdash; Kajal Yadav (@Kajalyadav31) <a href="https://twitter.com/Kajalyadav31/status/1270573958849605632?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@YUVSTRONG12</a> we are always with you Yuvi if are in good phase are bad phase we are always with you Yuvi pa <a href="https://t.co/sfcFnx5NPt">pic.twitter.com/sfcFnx5NPt</a></p>&mdash; surendhrayuvraj (@surendhrayuvraj) <a href="https://twitter.com/surendhrayuvraj/status/1270578618075238400?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Heart💕 breaking 💔day in my life June10, one year ago yuvi leave cricket all Format, and end of cricket era , we miss u 😭😭😭 <br />Fighter say Goodbye👋👋 on this day. <br />Miss u my inspiration <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@YUVSTRONG12</a> <a href="https://twitter.com/logeshSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@logeshSTRONG12</a> <a href="https://twitter.com/hazelkeech?ref_src=twsrc%5Etfw">@hazelkeech</a> 😭😭😭 <a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <a href="https://t.co/wJJMxF9NhD">pic.twitter.com/wJJMxF9NhD</a></p>&mdash; yuvivijay entryda (@Yuvivijay11) <a href="https://twitter.com/Yuvivijay11/status/1270576508872998912?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">♥️♥️♥️♥️ Badly we are all Missing You Thalaivaaaa 🙏🙏🙏🙏 <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@YUVSTRONG12</a><a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <a href="https://t.co/A0Vuapmgf7">pic.twitter.com/A0Vuapmgf7</a></p>&mdash; 53KY Creation (@53kyCreation) <a href="https://twitter.com/53kyCreation/status/1270574516201074688?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">My world turned upside down last year on this very same day for me u are my god of cricket. It was hard to digest the fact that i will never be able to see you again play in the blues. Then again u are my hero and i will be there by ur side always champ <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@YUVSTRONG12</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <a href="https://t.co/kHzZCSNVF4">pic.twitter.com/kHzZCSNVF4</a></p>&mdash; yuvivijay entryda (@Yuvivijay11) <a href="https://twitter.com/Yuvivijay11/status/1270579218598883329?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">1. 19 years, 402 matches, 11,778 runs, 17-100s, 71-50s<br />Hero of 2011 World Cup <br />King of hitting sixes<br /><br />2. On the field, in the life- YuviCan! YuviDid! Always<br /><br />3. Man who&#39;s more than just 6 sixes and <br />World Cups. <a href="https://twitter.com/Sarvahitey_NGO?ref_src=twsrc%5Etfw">@Sarvahitey_NGO</a> <a href="https://twitter.com/SociallyBlog?ref_src=twsrc%5Etfw">@SociallyBlog</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <a href="https://t.co/GFJpT1RUO8">pic.twitter.com/GFJpT1RUO8</a></p>&mdash; Satish_Karauli (@satish_karauli) <a href="https://twitter.com/satish_karauli/status/1270573972027998209?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">One year of Retirement <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@YUVSTRONG12</a> love you Thalaivaaaaa... Be Happy enjoy your life 🖤😘<br /><br /> <a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <a href="https://t.co/bvCFW7KHfO">pic.twitter.com/bvCFW7KHfO</a></p>&mdash; UdhayaYuvi (@UdhayaYuvian12) <a href="https://twitter.com/UdhayaYuvian12/status/1270575632645156866?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">&quot;This game taught me how to fight, how to fall, how to dust myself off to get up again and move forward&quot;<br /> - Yuvraj Singh<br /><br />You taught us “Harder The Conflict, GLORIOUS THE TRIUMPH”<br />We miss you playing !! 🏆<a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <br /><br />We miss your Six 6’s!! We miss you Yuvi Pa <a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <a href="https://t.co/RYSHedM10U">pic.twitter.com/RYSHedM10U</a></p>&mdash; SHANU (@shanudutta1996) <a href="https://twitter.com/shanudutta1996/status/1270573933658615808?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Today is 1 year anniversary of your retirement <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@YUVSTRONG12</a> paaji. This day last year was the shock of our life. But to keep your fans happy your comeback in Gt20 and T10 were fantastic. <a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> <br />We will continue to support you forever. <a href="https://twitter.com/hashtag/YuvrajSingh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#YuvrajSingh</a> <a href="https://t.co/r70XmIDDeS">pic.twitter.com/r70XmIDDeS</a></p>&mdash; HN.Surya Prakaash (@suryaprakaashHN) <a href="https://twitter.com/suryaprakaashHN/status/1270573951505231873?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/MissYouYuvi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MissYouYuvi</a> miss you Champion 😭😭❤️ it&#39;s my birthday today.... Please wish me 😭❤️ <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw">@YUVSTRONG12</a> <a href="https://t.co/uvSwhtHVIY">pic.twitter.com/uvSwhtHVIY</a></p>&mdash; DikshaYuvi ❤️ (@Diksha1030) <a href="https://twitter.com/Diksha1030/status/1270582129005670400?ref_src=twsrc%5Etfw">June 10, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

देखें: जब युवी ने फैंस को किया इमोशनल June 09, 2020 at 09:18PM

टीम इंडिया के चैंपियन ऑलराउंडर युवराज सिंह भारत की दो वर्ल्ड चैंपियन (2007 में वर्ल्ड टी20 और 2011 में वर्ल्ड कप) टीमों का हिस्सा रहे और दोनों ही टूर्नमेंट्स में उन्होंने अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी थी। युवी ने आज ही के दिन 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। इस खास दिन पर उनके फैन्स ने #MissYouYuvi ट्रेंड के साथ अपने हीरो को याद किया। युवी की रिटायरमेंट स्पीच सभी को इमोशनल कर गई थी।

69723832

फैन्स ने तरह-तरह के वीडियोज और फोटोज शेयर करते हुए युवी के इस दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि यह स्टालिश लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज आखिरी बार भारत के लिए फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच में खेला था। इससे पहले वह चैंपियंस ट्रोफी 2017 और उसके बाद वेस्ट इंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने करियर का आखिरी वनडे मैच 30 जनवरी 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेला था।

10 जून, 2019 को अचानक युवी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने अपने रिटायरमेंट बयान में कहा था, 'बचपन से मैंने अपने पिता का देश के लिए खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश की।' उन्होंने यहां अपने क्रिकेट करियर को याद करते हुए कहा, 'अपने 25 साल के करियर और खास तौर पर 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है। इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, गिरना है, फिर उठना है और आगे बढ़ जाना है। युवी ने यहां एक क्रिकेटर के तौर पर कामयाब होने का श्रेय अपने पिता को दिया। उन्होंने कहा, 'मैंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया।'

रिटायर होने के बाद युवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि आईपीएल के दौरान वह सचिन से रिटायरमेंट पर बात कर रहे थे। युवी बोले, 'सचिन ने मुझसे कहा था कि तुम्हें तय करना है कि कब अपना करियर खत्म करना है, तुमसे बेहतर कोई भी यह फैसला नहीं ले सकता।'

युवराज से पूछा गया कि उन्हें किस बात का मलाल रहेगा। इसपर वह बोले कि उन्हें ज्यादा टेस्ट मैच न खेलने का मलाल रहेगा। अगले सवाल में उनसे पूछा गया कि किस खिलाड़ी में वह अपनी छवि देखते हैं। इसपर वह बोले कि ऋषभ पंत अच्छे खिलाड़ी हैं और उनमें उन्हें अपनी छवि दिखती है। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2011 जीत में वह सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे और इस टूर्नमेंट में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से खुद को बार-बार साबित किया था। उस विश्व कप में उनके शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नमेंट चुना गया था। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 362 रन और 15 विकेट अपने नाम किए थे।

2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के और इस मैच में सिर्फ 12 बॉल पर बनाए अर्धशतक का वर्ल्ड रेकॉर्ड आज भी उनके नाम है। इस चैंपियन खिलाड़ी ने अपने इंटरनैशनल करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20I मैच खेले। 304 वनडे में से युवराज ने भारत के लिए 301, जबकि बाकी 3 वनडे एशिया XI के लिए खेले।

40 टेस्ट की 62 पारियों में युवी के नाम कुल 1900 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 11 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं। वहीं उनके वनडे करियर की बात करें तो युवराज ने 278 पारियों में कुल 8701 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले। 58 टी20I में 1177 रन बनाने वाले युवराज ने नाम यहां 8 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 9, वनडे में 111 और टी20I में 28 विकेट अपने नाम किए हैं।

वर्ल्ड कप 2011 के बाद युवराज की सेहत से जुड़ी जो खबर सामने आई थी, उसने उनके फैन्स और भारतीय टीम को झकझोर दिया था। युवराज सिंह के फेफड़े में कैंसर ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था और उन्हें इसके इलाज के लिए लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। युवराज इस ट्यूमर की पीड़ा के साथ ही वर्ल्ड कप में खेले थे और उन्होंने तब यह बात किसी को जाहिर नहीं की थी। तब वह भारत के लिए हर मैच में खुद को लगातार साबित कर रहे थे। युवराज इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेले थे।

पाकिस्तान टीम का इंग्लैंड दौरा, पूरा शेड्यूल June 09, 2020 at 09:36PM

नई दिल्ली 30 जुलाई से पाकिस्तान की टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होगा। टीम यहां तीन टेस्ट मैच और तीन ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी। इंग्लैंड इससे पहले वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी।पाकिस्तान की टीम यहां आकर सीरीज से पहले क्वॉरनटीन में रहेगी।
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार परिणाम
30 जुलाई-03 अगस्त इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स, लंदन दोपहर 3:30 बजे
07 अगस्त- 11 अगस्त इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3:30 बजे
20 अगस्त- 24 अगस्त इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम दोपहर 3:30 बजे
29 अगस्त, शनिवार इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 इंटरनैशनल हेंडिग्ले, लीड्स रात 9:30 बजे
31 अगस्त, सोमवार इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ शाम 7:00 बजे
02 सितंबर, बुधवार इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 इंटरनैशनल द रोज बाउल, साउथहम्पटन रात 11:00 बजे

पीसीबी ने सुरक्षा के कारण ट्रेनिंग कैम्प रद्द किए, पाकिस्तान टीम बगैर प्रैक्टिस के इंग्लैंड दौरे पर जाएगी June 09, 2020 at 08:26PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर दिया है। पीसीबी ने मंगलवार को कहा कि अब टीम जुलाई में बगैर प्रैक्टिस के
ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान में मंगलवार तक 1 लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से दो हजार जान गंवा चुके हैं।

पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर 5 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलना है। तीन टेस्ट के बीच केवल 3 से 4 दिन का गैप रखा गया है। जबकि 3 टी-20 पांच दिनों के अंदर खेले जाएंगे। सभी मैच बगैर दर्शकों के होंगे।

पीसीबी 40 दिन पहले इंग्लैंड जाना चाहता है
पीसीबी ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से 40 दिन का एक्स्ट्रा टाइम मांगा है। यदि ईसीबी इसे मंजूर करती है, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी 40 दिन पहले इंग्लैंड जाकर सीरीज के लिए
अपनी ट्रेनिंग कर सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड ले जाया जाएगा।

25 खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे
इसके लिए पीसीबी ने 30 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की मंजूरी दी थी। पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के मुताबिक, इन 30 में से ही 25 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जाएगा।

दौरे पर मेडिकल स्टाफ टीम के साथ रहेगा
हाल ही में पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा था, ‘‘सीरीज के दो टेस्ट मैनचेस्टर और साउथम्प्टन में खेले जाएंगे। ईसीबी जल्द ही तीसरे टेस्ट के लिए स्थान की घोषणा करेगा। पूरे दौरे पर मेडिकल स्टाफ हमारी टीम के साथ रहेगा। सभी खिलाड़ियों का नियमित तापमान जांच किया जाएगा। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए ज्यादा जरूरी है। अगर कोई खिलाड़ी नहीं जाना चाहता है, तो हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे।’’

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सुरक्षित वातावरण देगा ईसीबी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पीसीबी को आश्वासन दिया है कि उसके खिलाड़ियों को इंग्लैंड में उतरने के साथ ही बेहद सुरक्षित वातावरण में रखा जाएगा। सभी को रुकने के लिए एक स्थान दे दिया जाएगा, जहां वे अपनी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस मैच जारी रख सकते हैं। यहीं 14 दिन के क्वारैंटाइन समय को भी गुजार सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट के बीच केवल 3 से 4 दिन का गैप रखा गया है। जबकि 3 टी-20 पांच दिनों के अंदर खेले जाएंगे। -फाइल फोटो

मैरिज हॉल से शुरू हुआ था इस चैंपियन का सफर June 09, 2020 at 07:38PM

स्टार बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता और पूर्व शटलर प्रकाश पादुकोण (10 जून, 1965) आज 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप को जीतने वाले पहले भारतीय प्रकाश फिलहाल कोच हैं और देश में प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रहे हैं। भारतीय बैडमिंटन इतिहास की जब भी बात होगी तो उनकी चर्चा जरूर होगी। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें...

बहुत कम लोग जानते होंगे कि प्रकाश पादुकोण के चैंपियन बनने का सफर एक मैरिज हॉल से शुरू हुआ था। दरअसल, उस वक्त स्टेडियम और इंडोर कोर्ट आज के जितनी नहीं होती थी तो प्रकाश ने मैरिज हॉल में ही प्रैक्टि शुरू कर दी थी। इस बारे में उन्होंने बेटी दीपिका को लिख एक पत्र में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था- मैंने बेंगलुरु में अपना करियर शुरू किया तो उन दिनों आज की तरह कोर्ट नहीं हुआ करते थे, जहां खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाएं। हमारा बैडमिंटन कोर्ट हमारे घर के पास कैनरा यूनियन बैंक का मैरिज हॉल था। जहां मैंने खेल के बारे में सब कुछ सिखा।

प्रकाश के समय में आज की तरह अकादमियां भी नहीं थीं। प्रकाश के पिता रमेश पादुकोण मैसूर बैडमिंटन असोसिएशन में सचिव थे। उन्होंने ही प्रकाश को बैडमिंटन से रूबरू कराया और खेल की तकनीकी बारिकियां सिखाई।

प्रकाश का पहला ऑफिशल टूर्नमेंट कर्नाटक स्टेट जूनियर चैंपियनशिप-1970 थी। यहां वह पहे ही दौर में हार गए, लेकिन दो वर्ष बाद उन्होंने इस टूर्नमेंट का खिताब जीता। फिर सीनियर नैशनल चैंपियनशिप जीती। चैंपियन बनने का सफर जो शुरू हुआ तो उन्हें लगातार 7 वर्ष तक कोई हरा नहीं सका। 1972 से 1978 तक वह नैशनल चैंपियन रहे।

यह वह वक्त था जब बैडमिंटन में मलेशिया, डेनमार्क, इंडोनेशिया और इंग्लैंड जैसे देशों की तूती बोलती थी। 1978 कॉमनवेल्थ गेम्स कनाडा के इडमॉन्टॉन में खेला गया। प्रकाश ने दुनिया के स्टार शटलरों को धूल चटाते हुए पुरुष एकल का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पहला भारतीय बनने के साथ ही उन्होंने नए अध्याय की शुरुआत कर दी थी। उनके अलावा सैयद मोदी (1982) और पी. कश्यप (2014) ही मेंस सिंगल्स में यह खिताब जीत सके हैं, जबकि महिलाओं में साइना नेहवाल ने 2010 और 2018 में यह खिताब अपने नाम किया।

प्रकाश ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप-1980 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने इंडोनेशिया के लियेम स्वी किंग को 15-3, 15-10 से हराकर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में तिरंगे की शान को बढ़ाया था। यह भारतीय बैडमिंटन इतिहास का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। प्रकाश ने 1981 में भी ऑल इंग्लैंड चैंपिनशिप के फाइनल में जगह बनाई लेकिन इस बार वह चूक गए। उनके बाद कोच पुलेला गोपीचंद ने 2001 में इस सम्मानित टूर्नमेंट का खिताब जीता था।

प्रकाश की बेटी दीपिका देश की सबसे पॉपुलर ऐक्ट्रेस में शामिल हैं। उनके दामाद बॉलिवुड स्टार रणवीर सिंह हैं। सम्मान की बात करें तो प्रकाश को 1972 में अर्जुन अवॉर्ड और 1982 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें खेल में योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया है। उनकी दीपिका पादुकोण के अलावा एक और बेटी हैं। उनका नाम अनिशा है।

ENG vs WI: टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल June 09, 2020 at 08:39PM

लंदन वेस्टइंडीज (West Indies tour to England) की क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले पूरी टीम का कोविड-19 (Covid- 19 Test) परीक्षण करवाया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट 'निगेटिव' आई थी। सोमवार को वेस्ट इंडीज के विभिन्न द्वीपों से खिलाड़ियों को दो विमानों से लाया गया और फिर वे विशेष विमान से इंग्लैंड के मैनचेस्टर के लिए रवाना हुए। इंग्लैंड की टीम 14 दिन क्वॉरनटीन में रहेगी। दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
तारीख मैच मैदान भारतीय समय परिणाम
08 जुलाई-12 जुलाई इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट मैच द रोज बाउल, साउथहम्पटन दोपहर 3:30 बजे
16 जुलाई- 20 जुलाई इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3:30 बजे
24 जुलाई- 28 जुलाई इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा टेस्ट मैच ओल्ड टैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3:30 बजे