Wednesday, February 9, 2022

Video: सरपट दौड़ रहे थे केएल राहुल, तभी हो गई एक गफलत, यूं गंवाना पड़ा विकेट February 09, 2022 at 01:31AM

अहमदाबाद: कहा जाता है कि क्रिकेट में बल्लेबाज के लिए किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं होती। एक छोटी सी गलती का खामियाजा विकेट गंवाकर भुगतना पड़ सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे () में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अच्छा खेल रहे थे और अर्धशतक के करीब थे, तभी रन दौड़ते वक्त अपने ही कॉल पर रन आउट हो गए। उन्हें 49 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। यह सब हुआ पारी के 30वें ओवर में। दरअसल, केमर रोच ने ओवर की चौथी गेंद की। केएल राहुल ने गुड लेंथ की गेंद को स्क्वेयर ऑफ द विकेट की ओर ड्राइव करते हुए अपने पार्टनर सूर्यकुमार यादव को दो रन लेने के लिए कहा। पहला रन दोनों ने बड़ी तेजी से पूरा किया। केएल राहुल दूसरे रन के लिए आधी क्रीज तक पहुंचे ही थे कि वह थोड़ी देर के लिए रुक से गए। बस यहीं चूक हो गई। जब तक वह रन पूरा करते उससे पहले ही अकील हुसैन का सटीक थ्रो विकेटकीपर शाई होप के पास पहुंच गया और उन्होंने पलक झपकते स्टंप्स बिखेर दिए। यहां कॉमेंटेटर्स भी हैरान रह गए थे कि आखिर केएल राहुल रन पूरा करने से पहले क्यों रुके? हालांकि, अब कुछ नहीं सकता था। केएल राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव भी हैरान थे। वह अपने साथी को निराश लौटते देख रहे थे। उन्होंने 48 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाए।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली के करीब पहुंचे रोहित शर्मा, बाबर आजम टॉप पर बरकरार February 09, 2022 at 12:18AM

दुबई: भारत के सीमित ओवर के प्रारूप के कप्तान नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) वनडे की नई रैंकिंग (ICC Ranking) में बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए है लेकिन उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी (Virat Kohli) के साथ अंतर को कम किया है। पूर्व कप्तान कोहली दूसरे स्थान पर काबिज है। रैंकिंग () में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शीर्ष स्थान पर बने हुए है, जबकि उनके हमवतन फखर जमान और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट शीर्ष 10 में पहुंच गए। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी से अहम रेटिंग अंक हासिल किये। कोहली के 828 के मुकाबले रोहित के नाम 807 रेटिंग अंक हैं। इस वनडे सीरीज से पहले विराट के 836 और रोहित के 801 पॉइंट थे। भारत के खिलाफ पहले वनडे में आठ रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के शाई होप शीर्ष 10 से बाहर हो गए। बाबर के 873 पॉइंट हैं। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक चौथे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच 5वें नंबर पर हैं। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर बने हुए है। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में रविन्द्र जडेजा आठवें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय है। ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रही सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय में अर्धशतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर चार स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की सूची में ओमान के जतिंदर सिंह ने 26 स्थानों का सुधार किया है और शीर्ष 100 में पहुंच गए है। उन्होंने यूएई सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था। यह मैच ’आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 (दूसरा स्तर)’ का हिस्सा है। उन्होंने ‘लीग 2’ में 23 मैचों में 594 रन बनाये है और दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है।

फिर पसंदीदा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए विराट कोहली, ऐसे निकाला अपना गुस्सा February 09, 2022 at 01:01AM

अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs Wi) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। कायरन पोलार्ड की जगह पर वेस्टइंडीज की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे ऋषभ पंत और कप्तान भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली () काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। उन्होंने अगस्त 2019 में वनडे क्रिकेट में आखिरी शतक लगाया था। इस मैच में विराट पिच पर सेट दिख रहे थे, लेकिन 30 गेंद पर 18 रन बनाने के बाद वे ओडियन स्मिथ का शिकार बने। विराट एक बार फिर अपना शॉर्ट खेलने की कोशिश में आउट हुए। उन्होंने गेंद को कवर-मिड ऑफ के बीच में ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन वह उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर शाई होप के हाथों में चली गई। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वे कई बार ड्राइव खेलने की कोशिश में आउट हुए थे। आउट होने के बाद विराट कोहली खुद पर काफी नाराज दिखे। उन्होंने बल्ले पर हाथ मारा और चिल्लाते हुए पवेलियन की तरफ लौटने लगे। सीरीज के पहले मैच में भी विराट बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पिच पर उतरते ही दो चौके लगाए थे, लेकिन उसी ओवर में पुल शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने तीन पारियों में दो अर्धशतक लगाए थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैच में फेल हो गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज से पहले उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली बड़ी पारी खेलेंगे। उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 9 शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही बनाए हैं। अभी सीरीज में एक मैच बाकी है। विराट कोहली उस मुकाबले में एक बार फिर बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

दिनेश कार्तिक की वाइफ कर रहीं खेल में वापसी, 2021 में बनी थीं जुड़वा बच्चों की मां February 09, 2022 at 01:13AM

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक () की वाइफ और बेहतरीन स्क्वैश खिलाड़ियों में से एक (Dipika Pallikal) ने परिवार बढ़ाने के लिए ब्रेक लेने के चार साल बाद कोर्ट पर वापसी की है। पिछले साल जुड़वां बच्चों की मां बनी दीपिका इस साल के अंत में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों पर ध्यान लगाने के लिए पिछले दो महीनों से कड़ी ट्रेनिंग में जुटी हैं। खेल के दूर रहने के दौरान 31 साल की दीपिका ने ‘इंटीरियर डिजाइनिंग’ में हाथ आजमाया। अब वह इन कई स्पर्धाओं वाली दो खेल प्रतियोगिताओं में इतिहास रचने पर नजर लगाए हैं। उनके बर्मिंघम खेलों में युगल स्पर्धा में भाग लेने की उम्मीद है जिसक बाद वह अपना कार्यभार धीरे धीरे बढ़ाएंगी और हांगजोऊ खेलों में एकल स्पर्धा भी खेलेंगी। पल्लीकल और भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में खेला का पहला स्वर्ण पदक 2014 ग्लास्गो चरण में जीता था। मां बनने और वापसी के बारे में पल्लीकल ने कहा कि वह भाग्यशाली थीं कि उन्हें पास सहयोग के लिए लोग मौजूद थे जिससे उन्हें 2018 में खेल से थोड़े समय तक दूर रह सकीं। जब उन्होंने ब्रेक लिया था तो वह शीर्ष 20 में शामिल थी। दो बच्चों की मां बनना ‘दोहरी मेहनत’ है लेकिन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी पल्लीकल अपनी जिंदगी के इस दौर का लुत्फ उठा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, एक मां और पेशेवर एथलीट बनना मुश्किल है। लेकिन मैं इस पर जोर नहीं देना चाहती। निश्चित रूप से बच्चों के सोने के समय के चक्र के साथ काफी मुश्किल होती है और जुड़वां बच्चों के कारण यह दोगुनी मेहनत है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पति भी एथलीट हैं और वह अभ्यास और खेलने के लिए बाहर रहते हैं। इसलिए काफी सारी जिम्मेदारी मेरी होती है लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे परिवार के रूप में मेरे पास सहयोग के लिए मजबूत प्रणाली मौजूद है जिससे मुझे सुबह और शाम में अभ्यास करने के लिए समय मिल जाता है।’ पिछले साल घुटने की चोट और महामारी के कारण उनकी वापसी में विलंब हुआ। वह प्रतिस्पर्धी वापसी जोशना के साथ अप्रैल में ग्लास्गो में होने वाली महिला युगल विश्व चैम्पियनशिप में कर सकती हैं। चेन्नई की इस खिलाड़ी की योजना है कि वह एशियाई खेलों के बाद ही पीएसए पेशेवर टूर में वापसी करेंगी। उन्हें उम्मीद है कि एक और महीने के अभ्यास के बाद वह पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार होंगी। पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार से नवाजी जा चुकी पल्लीकल का दो बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम में चयन ट्रायल्स में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। भारतीय स्क्वैश एवं रैकेट महासंघ के महासचिव साइरस पोंचा पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं।

पंत से ओपनिंग कराने पर भड़के फैंस:टीम मैंनेजमेंट के फैसले को बकवास बताया, कहा- ऋतुराज गायकवाड़ को मिलना था मौका February 09, 2022 at 12:59AM

IND vs WI: कोहली ने जड़ा अनोखा शतक, सचिन-धोनी की खास लिस्ट में शामिल February 09, 2022 at 12:48AM

अहमदाबाद: पूर्व भारतीय कप्तान (Virat Kohli) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अपना नाम एक खास लिस्ट में दर्ज करा लिया। वह अपने घरेलू मैदान पर 100 वनडे खेलने वाले भारत के 5वें पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली से पहले सिर्फ 4 भारतीय खिलाड़ियों ने घर में 100 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (100 ODI At Home) मैच खेले हैं। कोहली से पहले 100 घरेलू वनडे खेलने वाले 4 खिलाड़ी (Sachin Tendulkar), (MS Dhoni), मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1990 और 2011 के बीच 164 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और 97 जीत और 61 हार का हिस्सा थे। महान भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 2005 से 2019 तक 127 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 78 जीत और 43 हार का हिस्सा थे। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने घर पर 113 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे और 70 जीत और 40 हार में शामिल थे। इसके अलावा, महान ऑलराउंडर, युवराज सिंह ने घर पर 108 एकदिवसीय मैच खेले और 65 जीत और 39 हार का हिस्सा थे। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब घर में 100 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का हिस्सा रहे हैं और 66 जीत और 29 हार (यह मैच शामिल नहीं है) में शामिल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस मैच में कोहली ने 30 गेंदों में 3 चौके की मदद से 18 रन की पारी खेली। उन्हें ऑडिन स्मिथ ने शाई होप के हाथों कैच कराया। इस तरह कोहली अपने घर में 100वें मैच को यादगार बनाने में असफल रहे।

IPL Auction Date- आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिए बराबरी का मौका : सबा करीम February 08, 2022 at 10:48PM

बेंगलुरु: आईपीएल फ्रैंचाइजी () टीम के प्रतिभा तलाश प्रमुख सबा करीम (Saba Karim) का मानना है कि इस साल आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में सभी टीमों के लिए बराबरी का मौका है जिससे घरेलू क्रिकेटरों के लिए स्वस्थ माहौल बन गया है। आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु (IPL Auciton Date) में होगी। इस बार से आईपीएल में दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को शामिल किया गया है। दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी और पिछले साल प्लेऑफ (IPL Playoffs) खेला था । पिछले तीन सत्र में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे खिलाड़ी टीम की सफलता के सूत्रधार रहे। लेकिन इस बार टीम ने अश्विन, अय्यर और धवन को रिलीज कर दिया है। करीम ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘हमें लचीला रुख अपनाना होगा। कोर खिलाड़ियों के रहने से टीम को फायदा मिलता है क्योंकि 11 में से सात घरेलू खिलाड़ी होते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अनुभवी और नये खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण जरूरी है। आपके पास चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं तो सभी टीमों के पास बराबरी का मौका है। सभी की नजरें घरेलू प्रतिभाओं पर होंगी । इससे घरेलू क्रिकेटरों के लिए स्वस्थ माहौल बनेगा।’ दिल्ली ने पंत, अक्षर पटेल (Axar Patel), पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) और एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) को बरकरार रखा है। उन्होंने कहा, ‘हमने चार खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है । हम कुछ और मैच विनर को जोड़ना चाहेंगे ताकि मुकम्मिल टीम बन सके।’