Friday, August 14, 2020

वीरधवल खाड़े समेत तीन तैराक 35 लाख खर्च कर टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी करेंगे, कोरोना के कारण 25 मार्च से ट्रेनिंग बंद थी August 14, 2020 at 08:18PM

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने शनिवार को टोक्यो ओलिंपिक के तीन संभावित भारतीय तैराकों को दुबई जाकर ट्रेनिंग करने की मंजूरी दे दी। इनमें वीरधवल खाड़े, श्रीहरि नटराज और कुशाग्र रावत शामिल हैं। यह तीनों 2 महीने की ट्रेनिंग के लिए सितंबर की शुरुआत में दुबई जाएंगे।

यहां की एक्वा नेशनल स्वीमिंग एकेडमी में इनकी ट्रेनिंग होगी। इस पर 35 लाख रुपए खर्च होंगे। इनके साथ एक कोच भी जाएगा।

दुबई में ट्रेनिंग मिलने से ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने में मदद मिलेगी

साई ने बताया कि हमने टोक्यो ओलिंपिक के संभावित तीन तैराकों को दुबई में ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी है। इनके साथ एक कोच भी जाएगा। खाड़े (50 मीटर फ्री स्टाइल), नटराज (100 मीटर बैकस्ट्रोक) और रावत (400 मीटर फ्री स्टाइल) वर्ग में ओलिंपिक के लिए 'बी' क्वालिफिकेशन मार्क हासिल कर चुके हैं।

दुबई में ट्रेनिंग मिलने से भारतीय तैराकों को ओलिंपिक में क्वालिफाई करने के लिए 'ए' क्वालिफिकेशन मार्क हासिल करने में मदद मिलेगी।

नटराज ने पिछले साल बी- क्वालिफिकेशन मार्क हासिल किया था

19 साल के नटराज ने पिछले साल 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 54.69 सेकेंड का समय निकालते हुए नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। इसी के बूते उन्होंने ओलिंपिक गेम्स के लिए बी क्वालिफिकेशन मार्क हासिल किया था। उन्हें टोक्यो का टिकट कटाने के लिए 100 मीटर की दूरी 53.85 सेकेंड में पूरी करनी होगी। उनके अलावा कुशाग्र ने फ्री स्टाइल के 400, 800 और 1500 मीटर में 'बी' क्वालिफिकेशन मार्क हासिल किया है।

दो तैराक अमेरिका और थाईलैंड में ट्रेनिंग कर रहे

तीन अन्य भारतीय स्विमर सजन प्रकाश, आर्यन मखीजा और अद्वैत पागे भी ओलिंपिक के लिए 'बी' क्वालिफिकेशन कोटा हासिल कर चुके हैं। इन्हें भी टोक्यो ओलिंपिक में क्वालिफाई करने के लिए अपने समय में सुधार करना होगा। इन तैराकों ने थाईलैंड और अमेरिका में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

देश में 31 अगस्त तक स्वीमिंग पूल नहीं खुलेंगे

भारतीय तैराकों ने 25 मार्च के बाद से ही स्वीमिंग पूल में प्रवेश नहीं किया है। देश में इसी दिन से कोरोना के कारण पहली बार लॉकडाउन लागू हुआ था। हालांकि, सरकार ने हाल ही में कुछ प्रतिबंधों में ढील दी है। इसके बाद स्टेडियम और जिम शुरू हो गए हैं। हालांकि, स्वीमिंग पूल 31 अगस्त तक नहीं खुलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीरधवल खाड़े 50 मीटर फ्री स्टाइल में टोक्यो ओलिंपिक के लिए बी क्वालिफिकेशन मार्क हासिल कर चुके हैं। टोक्यो गेम्स में क्वालिफाई करने के लिए उन्हें अपनी टाइमिंग में और सुधार करना होगा। -फाइल

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज August 14, 2020 at 06:50PM

इनकी गेंदों ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को छकाया। कभी रफ्तार से, तो कभी स्विंग से, कभी दूसरा से तो कभी फ्लिपर से। कभी उछाल का कमाल तो कभी गुगली का चकमा। इन गेंदबाजों ने अपने करियर में खूब कमाल किए। लेकिन एक साल ऐसा रहा जब इनका प्रदर्शन चरम पर रहा। जब वाकई ये अनप्लेएबल रहे। ऐसे ही पांच नंबर्स पर नजर। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज।

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान बोले- भारतीय कप्तान विराट इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतर बल्लेबाज, आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से ही कामयाब हुए August 14, 2020 at 07:00PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान का मानना है कि भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। वे विरोधी टीम के अच्छे नहीं, बल्कि कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाते हैं। यही खूबी उन्हें बड़ा बल्लेबाज बनाती है। उन्होंने एक यू-ट्यूब चैनल के चैट शो में यह बातें कहीं।

उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी सोच समझकर बल्लेबाजी करते हैं। वह विरोधी टीम के अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ ओवर में 5 या 6 रन ही बनाएंगे। लेकिन इसकी भरपाई वे कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा रन बनाकर कर लेते हैं।

इरफान ने 10 साल में भारत के खिलाफ 5 वनडे खेले

2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 7 फीट 1 इंच ऊंचे इरफान ने अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 86 मैच खेले हैं। इसमें 60 वनडे, 4 टेस्ट और 22 टी-20 शामिल हैं। इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ अब तक 5 मैच खेले हैं। इसमें 2012 में पाकिस्तान टीम का भारत दौरा भी शामिल है। तब मेहमान टीम ने वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था, जबकि 2 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

विराट का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक भी शामिल हैं। वे मौजूदा दौर में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका तीनों फॉर्मेट(टेस्ट, वनडे और टी-20) तीनों में औसत 50 से ज्यादा हैं।

कोहली 6 महीने बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी करेंगे

उन्होंने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240, 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 और 82 टी-20 में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं। वे 6 महीने बाद 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल से मैदान पर वापसी करेंगे। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगे। कोरोना के कारण इस साल आईपीएल को यूएई शिफ्ट करना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 वनडे में 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं। -फाइल

ब्लॉगः खेल ही नहीं, आचरण में भी देशभक्ति August 14, 2020 at 06:46PM

देशभक्ति की भावना आमतौर पर हर देशवासी में होती है। इस मामले में भारतीय खिलाड़ी भी किसी से पीछे नहीं रहे हैं। हर खिलाड़ी की चाहत होती है कि ओलिंपिक और एशियाई खेल जैसे आयोजनों में वह राष्ट्रगान बजवा सकें। इन खेलों में यह अवसर सिर्फ स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को मिलता है।

युवेंटस के नए मैनेजर पिरलो की सैलरी 15 करोड़ रु., यह रोनाल्डो को मिलने वाली राशि से 18 गुना कम August 14, 2020 at 05:52PM

इटली के आंद्रे पिरलो को हाल ही में युवेंटस ने अपना नया मैनेजर बनाया है। क्लब की ओर से उन्हें हर साल 1.6 मिलियन पाउंड (करीब 15 करोड़ रु.) मिलेंगे। यह राशि बतौर मैनेजर काफी कम है। उनसे ज्यादा राशि तो युवेंटस के 19 खिलाड़ियों को मिलती है। क्लब के सिर्फ 2 खिलाड़ी हैं, जिन्हें पिरलो से कम राशि मिलती है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 28 मिलियन पाउंड (करीब 275 करोड़ रु.) मिलते हैं। यह पिरलो को मिलने वाली राशि से 18 गुना ज्यादा है।

युवेंटस की ओर से सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

खिलाड़ी कमाई
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 275
डी लिट 62
हिगुएन 60
जेनिच 60
डायबाला 58
रामसे 56
रेबियट 56
बोनुची 51
सेजेस्ने 51
खेडिरा 51

कमाई करोड़ रुपए में

बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी की 2019 में 1180 करोड़ रुपए की कमाई हुई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली के आंद्रे पिरलो को हाल ही में युवेंटस का मैनेजर बनाया गया है।

आजादी से 11 साल पहले ध्यानचंद ने लहराया था भारत का परचम August 14, 2020 at 05:39PM

नई दिल्लीभारत को स्वतंत्रता मिलने से 11 साल पहले ही 15 अगस्त का दिन ध्यानचंद की अगुआई में भारतीय हॉकी के करिश्मे के दम पर इतिहास में दर्ज हो गया था जब की मौजूदगी में हुए बर्लिन ओलिंपिक फाइनल में भारत ने जर्मनी को हराकर पीला तमगा अपने नाम किया था। ओलिंपिक के उस मुकाबले और हिटलर के ध्यानचंद को जर्मन नागरिकता का प्रस्ताव देने की दास्तां भारतीय हॉकी की किवदंतियों में शुमार है। ध्यानचंद के बेटे और 1975 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के नायकों में शुमार अशोक कुमार ने कहा, ‘उस दिन को वह (ध्यानचंद) कभी नहीं भूले और जब भी हॉकी की बात होती तो वह उस ओलिंपिक फाइनल का जिक्र जरूर करते थे।’ इसे भी पढे़ं- समुद्र के रास्ते लंबा सफर तय करके भारतीय हॉकी टीम हंगरी के खिलाफ पहले मैच से दो सप्ताह पहले बर्लिन पहुंची थी लेकिन अभ्यास मैच में जर्मन एकादश से 4-1 से हार गई। पिछले दो बार की चैंपियन भारत ने टूर्नामेंट में लय पकड़ते हुए सेमीफाइनल में फ्रांस को 10-0 से हराया और ध्यानचंद ने चार गोल दागे। फाइनल में जर्मन डिफेंडरों ने ध्यानचंद को घेरे रखा और जर्मन गोलकीपर टिटो वार्नहोल्ज से टहराकर उनका दांत भी टूट गया। ब्रेक में उन्होंने और उनके भाई रूप सिंह ने मैदान में फिसलने के डर से जूते उतार दिए और नंगे पैर खेले। ध्यानचंद ने तीन और रूप सिंह ने दो गोल करके भारत को 8-1 से जीत दिलाई। अशोक ने कहा, ‘उस मैच से पहले की रात उन्होंने कमरे में खिलाड़ियों को इकट्ठा करके तिरंगे की शपथ दिलाई थी कि हमें हर हालत में यह फाइनल मैच जीतना है। उस समय चरखे वाला तिरंगा था क्योंकि भारत तो ब्रिटिश झंडे तले ही खेल रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘उस समय विदेशी अखबारों में भारत की चर्चा आजादी के आंदोलन, गांधीजी और भारतीय हॉकी को लेकर होती थी। वह टीम दान के जरिए इकट्ठे हुए पैसे के दम पर ओलिंपिक खेलने गई थी। जर्मनी जैसी सर्व सुविधा संपन्न टीम को हराना आसान नहीं था लेकिन देश के लिए अपने जज्बे को लेकर वह टीम ऐसा कमाल कर सकी।’ उन्होंने कहा, ‘इस मैच ने भारतीय हॉकी को विश्व ताकत के रूप में स्थापित कर दिया। इसके बाद बलबीर सिंह सीनियर, उधम सिंह और केडी सिंह बाबू जैसे कितने ही लाजवाब खिलाड़ी भारतीय हॉकी ने दुनिया को दिए।’ उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 1936 के ओलिंपिक मैच के बाद खिलाड़ी वहां बसे भारतीय समुदाय के साथ जश्न मना रहे थे लेकिन ध्यान (ध्यानचंद) कहीं नजर नहीं आ रहे थे। अशोक ने कहा, ‘हर कोई उन्हें तलाश रहा था और वह उस स्थान पर उदास बैठे थे जहां तमाम देशों के ध्वज लहरा रहे थे। उनसे पूछा गया कि यहां क्यो उदास बैठे हो तो उनका जवाब था कि काश हम यूनियन जैक की बजाय तिरंगे तले जीते होते और हमारा तिरंगा यहां लहरा रहा होता।’ वह ध्यानचंद का आखिरी ओलिंपिक था। तीन ओलिंपिक के 12 मैचों में 33 गोल करने वाले हॉकी के उस जादूगर ने अपनी टीम के साथ 15 अगस्त 1947 से 11 साल पहले ही भारत के इतिहास में इस तारीख को स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया था।

बायर्न म्यूनिख 5 बार की विजेता बार्सिलोना को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल में, पहली बार किसी क्लब ने नॉकआउट में 8 गोल किए August 14, 2020 at 05:09PM

जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख शुक्रवार को 5 बार की विजेता बार्सिलोना को 8-2 से हराकर यूईएफए चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा। लीग के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने नॉकआउट स्टेज में 8 गोल किए हैं। यह लीग में तीसरा हाईएस्ट स्कोरिंग मैच है। 74 साल बाद बार्सिलोना के खिलाफ किसी एक मैच में 8 गोल हुए। इससे पहले, 1946 में कोपा डेल रे में सेविला ने बार्सिलोना को 8-0 से हराया था।

इससे पहले, 2016 में बोरुसिया डॉर्टमंड और लेगिया वॉरजावा के बीच हुए मैच में कुल 12 गोल हुए थे। तब जर्मन क्लब डॉर्टमंड 8-4 से मैच जीता था। 2003 में मोनाको और डिपोर्टिवो के बीच हुए मुकाबले में 11 गोल हुए थे। तब मोनाको ने 8-3 से मुकाबला जीता था।

सेमीफाइनल में 15 साल बाद मेसी या रोनाल्डो नहीं खेलेंगे

यह चैम्पियंस लीग में 2004-05 सीजन के बाद पहली बार होगा, जब सेमीफाइनल में लियोनल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं खेलेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के क्लब बार्सिलोना और युवेंटस लीग से बाहर हो गए हैं।

बायर्न म्यूनिख के लिए पहले हाफ में मूलर ने दो गोल किए

मैच की शुरुआत से ही बायर्न म्यूनिख रंग में नजर आई और चौथे मिनट में ही थॉमस मूलर ने टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, बायर्न की यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रही और तीन मिनट बाद ही डेविड एलाबा ने बार्सिलोना के लिए बराबरी का गोल दाग दिया। 10 मिनट के भीतर ही दोनों टीमों की तरफ से एक-एक गोल हो गए।

इसके बाद तो बायर्न ने बार्सिलोना को मौका ही नहीं दिया और एक-एक कर तीन गोल और दाग दिए। टीम के लिए इवान पेरिसिक ने 21वें मिनट में दूसरा, सर्ज नाबरी ने 27वें मिनट में तीसरा और मूलर ने 31वें मिनट में चौथा गोल किया।

##

लीग में पहली बार बार्सिलोना के खिलाफ पहले हाफ में 4 गोल हुए

पहली बार बार्सिलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग के किसी मैच के पहले हाफ में चार गोल हुए। बायर्न लीग के इतिहास में सबसे तेज 31 मिनट में 4 मिनट गोल करने वाला क्लब बना। उसने 36 मिनट में 4 गोल दागने का अपना 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जर्मन फुटबॉल क्लब ने 2014-15 सीजन में क्वार्टर फाइनल के सेकेंड लेग में पोर्टो के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

पहली बार यूरोपीय लीग के किसी मैच में बार्सिलोना के खिलाफ 6 से ज्यादा गोल हुए

दूसरे हाफ, में गोल की शुरुआत भले ही बार्सिलोना ने की। लेकिन इसके बाद बायर्न म्यूनिख ने उसे कोई मौका नहीं दिया और एक के बाद एक चार और गोल किए। टीम के लिए जोशुआ किमिच ने 63वें, रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने 82वें और फिलिप कोटिन्हो ने 85वें और 89वें मिनट में गोल किया।

##

पहली बार यूरोपीय लीग के किसी मैच में बार्सिलोना के खिलाफ 6 या उससे ज्यादा गोल हुए। लेवेंडोस्की ने इस सीजन में चैम्पियंस लीग के हर मैच में गोल किए हैं। उनके 14 गोल हो चुके हैं।

बार्सिलोना इस हार से दुखी: जेराड पिके

मैच के बाद बार्सिलोना के डिफेंडर जेराड पिके ने कहा कि इस हार से पूरी टीम मायूस और दुखी है। हम इस तरह किसी टीम से नहीं खेल सकते। इसे पचा पाना बहुत मुश्किल है। क्लब में बदलाव की जरूरत है।

बायर्न ने पिछले 28 में से 27 मैच जीते

बायर्न ने अपने पिछले 28 में से 27 मैच जीते हैं, जबकि एक ड्रॉ रहा है। लीग के इस सीजन में जर्मन क्लब ने सभी 9 मैच जीते हैं और 39 गोल किए हैं। अब सेमीफाइनल में इस टीम का मुकाबला मैनचेस्टर सिटी और लियोन के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बायर्न म्यूनिख ने अपने पिछले 28 में से 27 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।

चैंपियंस लीग: बेयर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को दी शर्मनाक शिकस्त, 8-2 से दी मात August 14, 2020 at 04:47PM

लिस्बन (पुर्तगाल) को चैंपियंस लीग क्वॉर्टर फाइनल में 8-2 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को एस्ताडिओ द लज स्टेडियम में हुए मुकाबले में म्यूनिख ने बार्सिलोना को कोई मौका नहीं दिया। मैच में बार्सिलोना ने मैच के पहले हाफ में ही चार गोल खाए। चैंपियंस लीग के इतिहास में पहली बार उनके साथ ऐसा हुआ है। बार्सिलोना ने 1946 के बाद पहली बार किसी मैच में 8 गोल खाए हैं। इससे पहले 1946 में सेल्विया के खिलाफ अंतिम-16 मुकाबले में उसे 0-8 से हार का सामना करना पड़ा था। बेयर्न और बार्सिलोना के बीच का मुकाबला काफी तेज शुरू हुआ। पहले सात मिनट में ही दो गोल हो गए। थॉमस मुलर ने बेयर्न के लिए खाता खोला और चौथे मिनट में ही गोल दाग दिया। इसके बाद मैच के सातवें मिनट में बार्सिलोना के डेविड एल्बा ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि इसके बाद बार्सिलोना के लिए हालात नीचे जाते गए। पहले हाफ में बेयर्न ने तीन और गोल किए और अपनी बढ़त को 4-1 तक पहुंचा लिया। इवान पेरिसिक, सेरजे ग्लब्रे और मुलर ने 21वें, 27वें और 31वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को मैच में बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने हमला किया और लुइस सुरारेज के 57वें मिनट में किए गए गोल की मदद से अंतर को 4-2 कर दिया। हालांकि इसके बाद बेयर्न ने चार और गोल किए और मैच खत्म होने तक स्कोरलाइन 8-2 तक पहुंचा दी। जोशुआ किमिच ने 63वें मिनट में गोल किया और उसके बाद रॉबर्ट लेवाडोस्की ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर को 6-2 तक पहुंचा दिया। फिलिप कॉतिन्हो ने 85वें और 89वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को और दो झटके दिए। मैच का अंतिम स्कोर 8-2 रही। अब बेयर्न मैनचेस्टर सिटी और लयान के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से सेमीफाइनल में 19 अगस्त को होगा।

IPL के रंग में खिलाड़ी, रैना के साथ धोनी चेन्नै रवाना, तस्वीरें वायरल August 14, 2020 at 01:28AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेटर तैयार हो चुके हैं और फ्रैंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा करने में लग चुकी हैं। इस क्रम में सबसे पहले आईपीएल-2020 के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाने वाली टीम बनी है चेन्नै सुपर किंग्स। उसने राज्य सरकार से कैंप की अनुमित लेने के साथ ही प्लेयर्स को चेन्नै पहुंचने का इंतजाम भी कर दिया है। आज सुबह सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ी एक ही प्लेन से रांची पहुंचे जहां से उनके साथ एमएस धोनी भी चेन्नै के लिए रवाना हुए।

सोशल मीडिया पर सुरेश रैना ने अपने कप्तान और अन्य प्लेयर्स के साथ तस्वीर शेयर की है, जो वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में रैना के साथ एमएस धोनी अलावा दीपक चाहर (Deepak Chahar), पीयूष चावला (Piyush Chawla) और कर्ण शर्मा (karn Sharma) प्लेन में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नै में उतरने के बाद खिलाड़ियों का कोविड-19 का टेस्ट होगा। धोनी और तेज गेंदबाज मोनू कुमार ने रांची में बुधवार को अपने सैंपल सब्मिट करवाए जो बुधवार को नेगेटिव आए। बता दें कि आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाना है।

हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा इस एक हफ्ते चलने वाले कैंप का हिस्सा नहीं होंगे। वह टीम के यूएई रवाना होने से एक-दो दिन पहले ही चेन्नै पहुंचेंगे। टीम अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि खिलाड़ी 21 अगस्त को रवाना होंगे। टीम अगस्त के दूसरे हफ्ते में यूएई पहुंचना चाहती थी लेकिन बीसीसीआई ने टीमों को 20 अगस्त के बाद ही बेस छोड़ने को कहा। अन्य फ्रैंचाइजी भी अगस्त के तीसरे या चौथे सप्ताह में यूएई पहुंचेंगी।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Thala Dhoni reached Airport in RANGE OVER😎<a href="https://twitter.com/hashtag/Dhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dhoni</a> <a href="https://t.co/7MOanFuId3">pic.twitter.com/7MOanFuId3</a></p>&mdash; Virarsh (@Cheeku218) <a href="https://twitter.com/Cheeku218/status/1294217137322565632?ref_src=twsrc%5Etfw">August 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

View this post on Instagram

✌️🤟

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

आईपीएल में विशेष सुरक्षा? बीसीसीआई एसीयू ने दिया यह बयान August 14, 2020 at 12:43AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए गए हैं। आईपीएल का 13वां सीजन मार्च में शुरू होना था, लेकिन बीसीसीआई ने कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया था। अब यह सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। सिंह ने कहा, ‘इस साल आईपीएल के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए गए हैं।’ उनसे जब पूछा गया कि इस साल का आईपीएल बायो सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा इस लिहाज से अभी तक का सबसे सुरक्षित आईपीएल होगा? तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा हो सकता है।’ इससे पहले एसीयू अध्यक्ष ने कहा था कि, ‘कोई यह नहीं कह सकता कि यह सबसे सुरक्षित होगा, लेकिन निश्चित तौर पर यह भ्रष्टाचार रोधी नजरिए से बेहतर होगा क्योंकि टीमों, सपोर्ट स्टाफ और बाहरी लोगों में कोई संपर्क नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह सीजन तुलनात्मक रूप से काफी सुरक्षित होगा। लेकिन फिर भी यह एक दम फुलप्रूफ होगा।’ 53 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नमेंट यूएई के तीन शहरों- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेला जाएगा। टीम 20 अगस्त से यूएई पहुंचना शुरू कर देंगी।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस तारीख से पहले IPL में नहीं खेल पाएंगे August 13, 2020 at 11:45PM

लंदनइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए चुने गए इंग्लैंड (England players in ) और ऑस्ट्रेलिया (Australia players in IPL) के खिलाड़ी इस टूर्नमेंट के पहले सप्ताह में खेलने की संभावना कम है क्योंकि दोनों देशों के बीच चार से 16 सितंबर तक सीमित ओवरों (England vs Australia Series) के छह मैच खेले जाने है। ये मुकाबले साउथैम्पटन और मैनचेस्टर में खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर चार, छह और आठ सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एजिस बाउल में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (England vs Australia T20 Series Schedule) खेलेगी जबकि 11, 13 और 16 सितंबर (Eng vs Aus ODI series Schedule) को ओल्ड ट्रैफर्ड में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज को खेला जाएगा। इस सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी 17 या 18 सितंबर को यूएई (IPL in UAE) पहुंच सकते है और आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया (BCCI SOPs) के तहत उन्हें छह दिन क्वॉरनटीन पर रहना होगा। इस दौरान उन्हें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 का आरटी-पीसीआर जांच करना होगा। तीनों जांच में निगेटिव आने के बाद उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में आने की अनुमति होगी। इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी खिलाड़ी अपनी संबंधित फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम पहले दो या तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुल 29 खिलाड़ी आठ आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं, जिसमें डेविड वॉर्नर (David Warner), बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोफ्रा आर्चर (Jofra Achrer), () और इस साल के रेकॉर्ड रकम हासिल करने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins) शामिल हैं। इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स को होगा जिसे बटलर, स्मिथ और आर्चर जैसे खिलाड़ियों के बिना शुरुआत के कुछ मैच खेलने होंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी श्रृंखलाओं के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को ब्रिटेन पहुंचेगी। इस सीरीज को दर्शकों के बिना जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच के बाद एजिस बाउल के लिए रवाना होने से पहले डर्बीशर के द इनकोरा काउंटी ग्राउंड में अभ्यास करेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज से पहले अपनी दो टीमें बनाकर अभ्यास मैच खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगी।

बारिश के कारण देर से शुरू होगा दूसरे दिन का खेल; पाकिस्तान का स्कोर 126/5, जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए August 14, 2020 at 12:02AM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू होगा। पाकिस्तान ने पहली पारी में 5 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

पाकिस्तान के लिए आबिद अली ने 60 रन की पारी खेली। वे करियर का पहला अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। सैम करन की बॉल पर रोरी बर्न्स ने उनका कैच लिया। शान मसूद 1 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए। एंडरसन ने ही कप्तान अजहर अली को 20 रन पर रोरी बर्न्स के हाथों कैच आउट कराया।

11 साल बाद टीम में लौटे फवाद शून्य पर आउट

मैच के लिए पाकिस्तान टीम में एक बदलाव किया गया है। शादाब खान की जगह फवाद आलम को मौका मिला। फवाद 11 साल बाद टेस्ट खेल रहे हैं। इस मैच की पहली पारी में वे बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। क्रिस वोक्स ने फवाद को एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, इंग्लैंड टीम में दो बदलाव किए गए हैं। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जगह जैक क्राउली और सैम करन को मौका मिला है। स्टोक्स पारिवारिक कारणों से सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

क्राउली ने 6 मैच में 261 रन बनाए

स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य और सेकंड इनिंग में 9 रन बनाए थे। साथ ही 2 विकेट भी लिए थे। वहीं, उनकी जगह टीम में शामिल किए गए टॉप ऑर्डर बेट्समैन जैक क्राउली ने अब तक 6 टेस्ट में 261 रन बनाए हैं। क्राउली को पिछले महीने हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खिलाया था। उनकी जगह बतौर बल्लेबाज स्टोक्स को टीम में शामिल किया गया था।

फवाद को 88 टेस्ट के बाद मौका, यह रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले दूसरे पाकिस्तानी

क्रिकेटर कब से कब तक कितने टेस्ट का अंतर
यूनिस अहमद 1969 से 1987 104
फवाद आलम 2009 से 2020 88
शाहीद नजीर 1999 से 2006 65
मंजूर इलाही 1987 से 1995 54

इंग्लैंड के पास 10 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

पहले मैच में हारते-हारते जीतने वाली इंग्लैंड के पास अब सीरीज जीतने का मौका है। इंग्लिश टीम यदि दूसरा मैच भी जीतती है, तो वह 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। फिलहाल, इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

10 साल में दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं

इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

इंग्लिश टीम 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारी

इंग्लिश टीम का अपने घर में 6 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 12 में से 8वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ खेली हैं। पिछले महीने जुलाई में ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। पिछली बार इंग्लिश टीम को घर में श्रीलंका ने जून 2014 में 1-0 से हराया था।

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर

इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 2-1 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 220 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 266 अंक के साथ तीसरे नंबर पर कायम रहेगी। भारत 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 13 8 4 1 266
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 6 2 3 1 140

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका

द्विपक्षीय सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

दोनों टीमें

पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शाहिन शाह अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह।इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शान मसूद 1 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए। एंडरसन ने ही कप्तान अजहर अली को 20 रन पर रोरी बर्न्स के हाथों कैच आउट कराया।

कप्तान धोनी साथी खिलाड़ी मोनू के साथ चेन्नई के लिए रवाना, 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी सीएसके August 13, 2020 at 11:46PM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके टीम के साथ खिलाड़ी मोनू कुमार के साथ शुक्रवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गए। सबसे पहले सीएसके के गेंदबाज मोनू कुमार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार भी आईपीएल की ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स ही जीतेगी। मोनू के बाद महेंद्र सिंह धोनी एयरपोर्ट पहुंचे जहां से दोनों चेन्नई के लिए रवाना हो गए।

21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी सीएसके की टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में खेलने के लिए 21 अगस्त को सीएसके के टीम चेन्नई से यूएई के लिए रवाना होगी। इससे पहले सीएसके टीम के खिलाड़ी चेन्नई में 15 अगस्त से होने वाले कैंप में शामिल होंगे।

दोनों के कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट आई है निगेटिव
महेंद्र सिंह धोनी और मोनू ने बुधवार को कोविड-19 टेस्ट के लिए अपना सैंपल दिया था जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को निगेटिव आई। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण आईपीएल यूएई शिफ्ट किया गया है। सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट करना अनिवार्य किया गया है।

बता दें कि धोनी साल 2008 से ही चेन्नई के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन बार आईपीएल और दो बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता है। हालांकि धोनी काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई रवाना होने से पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएसके के गेंदबाज मोनू कुमार।

सितंबर में वनडे और टी-20 खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, दोनों के बीच 3 टी-20 और इतने ही वनडे होंगे, 4 सितंबर से शुरुआत होगी August 13, 2020 at 11:29PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने तीन टी-20 और इतने ही वनडे की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। इस दौरे की शुरुआत 4 सितंबर से होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। पहले यह सीरीज जुलाई में होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था।

ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने कहा कि हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों का शुक्रिया करते हैं कि उन्होंने इस दौरे के लिए हामी भरी। इससे आर्थिक संकट से जूझ रही ईसीबी को काफी मदद मिलेगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को इंग्लैंड पहुंचेगी

हैरिसन ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को इंग्लैंड पहुंचेगी। वह पहले डर्बीशायर आएगी और फिर यहां से साउथैंप्टन के एजेस बाउल जाएगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर का अभ्यास मैच भी खेलेगी।

4 सितंबर को पहला टी-20 मैच

दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज के मैच 4, 6 और 8 सितंबर को खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले साउथैंप्टन के एजेस बाउल मैदान में होंगे, जबकि तीन वनडे की सीरीज के सभी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के मुकाबले 11, 13, और 16 सितंबर को होंगे। तीनों वनडे आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे।

हम मैदान पर लौटने का बहुत इंतजार नहीं कर सकते: लैंगर

ऑस्ट्रेलिया के हेड जस्टिन लैंगर ने कहा कि यह जरूरी है कि इस मुश्किल वक्त में हम क्रिकेट को जारी रखने के लिए वो सब करें, जो किया जा सकता है। हम मैदान पर लौटने का इंतजार नहीं कर सकते। टीम में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई। उन्होंने पिछले साल मेंटल हेल्थ को ठीक रखने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था।

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल

मैच

तारीख स्थान
पहला टी-20 4 सितंबर साउथैंप्टन, एजिस बॉल
दूसरा टी-20 6 सितंबर साउथैंप्टन, एजिस बॉल
तीसरा टी-20 8 सितंबर साउथैंप्टन, एजिस बॉल


इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान
पहला वनडे 11 सितंबर मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रेफर्ड
दूसरा वनडे 13 सितंबर मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रेफर्ड
तीसरा वनडे 16 सितंबर मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रेफर्ड

इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नैथन लॉयन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी-20 की सीरीज के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इसमें ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल( बीच में) को मौका मिला है। -फाइल

England vs Pakistan: साउथैम्पटन टेस्ट, दूसरे दिन का लाइव स्कोर और अपडेट August 13, 2020 at 11:49PM

साउथैम्पटन इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 25 और मोहममद रिजवान नाबाद 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। बारिश की वजह से दिन के खेल पर काफी असर पड़ा और सिर्फ 45.4 ओवर का ही खेल हो पाया। पाकिस्तान को दूसरे दिन इंग्लैंड की गेंदबाजी के अलावा मौसम का भी सामना करना है। बादलों के भरे आकाश में गेंद अधिक स्विंग होती है और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए यह बड़ी चुनौती है। पाकिस्तान की टीम को अपने युवा बल्लेबाज बाबर आजम से बड़ी उम्मीदें होंगी। पिछले टेस्ट की पहली पारी में बाबर ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दूसरी पारी में वह असफल रहे। पाकिस्तान को दूसरी पारी में लचर प्रदर्शन का खमियाजा भुगतना पड़ा था और उसकी टीम को मैच हारना पड़ा था। शोएब अख्तर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर आजम को कहा था कि बड़ा खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें इन मौकों पर रन बनाने होंगे। साउथैम्पटन में पहले दिन जेम्स एंडरसन काफी रंग में नजर आए। वह टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट के आंकड़े से बस 8 कदम दूर हैं। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली पाकिस्तानी टीम को बड़ा स्कोर बनाना होगा ताकि उसके गेंदबाजों को मौका मिल सके। पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी है लेकिन बल्लेबाजों को उसका साथ देना होगा।

IPL से मालामाल होगा स्टार, इतने होंगे विज्ञापन के रेट! August 13, 2020 at 11:28PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 19 सितंबर ( Start Date) से खेला जाएगा। फ्रैंचाइजी इसके लिए अब पूरी तरह तैयारी में जुट गई हैं। वहीं ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्टस (Star Sports) ने भी लगता है कि विज्ञापन के रेट फाइनल कर लिए हैं। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते दुनियाभर की आर्थिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है लेकिन खबर है कि स्टार विज्ञापन के दाम घटाना नहीं चाहता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार स्पोर्टस आने वाले सीजन में 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए 8 से 10 लाख रुपये ले सकता है। खबर में दावा किया गया है कि स्टार को पिछले साल विज्ञापन से 3 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था और प्रसारणकर्ता को उम्मीद है कि इस साल 'रेकॉर्ड व्यूअरशिप' होने के कारण उसे फिर मोटी कमाई हो सकती है। आईपीएल भारतीय क्रिकेट की वापसी की शुरुआत है। उद्योग जगत को उम्मीद है कि इस साल रेकॉर्ड व्युअरशिप होने के चलते प्रसारणकर्ता को विज्ञापनों के जरिए अच्छी खासी कमाई हो सकती है। 53 दिन के आईपीएल सीजन का फाइनल दिवाली वाले सप्ताह में है। शुरुआती रुझान बताते हैं कि यह सीजन में बड़ी संख्या में लोग इस लीग को देखेंगे क्योंकि काफी समय से लोगों को वायरस के चलते टीवी पर मनोरंजन का कोई बड़ा सोर्स नहीं मिला है। जहां तक बीसीसीआई की बात है तो बोर्ड स्टार से इस साल 3270 करोड़ रुपये लेगा। इसमें प्रसारण और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। बीसीसीआई से कोविड डिस्काउंट नहीं मिलने की सूरत में स्टार भी विज्ञापन के रेट कम नहीं कर रहा है। यहां यह भी देखने वाली बात है कि स्टार ने पिछले साल वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में 10 सेकंड के एक विज्ञापन के लिए 25 लाख रुपये तक चार्ज किए थे वहीं वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में यह रेट 16 से 18 लाख रुपये था। इसके मुकाबले आईपीएल के रेट फिर भी कम हैं।

IPL: चेन्नै के लिए रवाना हुए सुरेश रैना और दीपक चाहर, शेयर किया एयरपोर्ट का वीडियो August 13, 2020 at 10:34PM

नई दिल्ली चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहली और इकलौती टीम बन गई है जिसने आईपीएल 2020 () से पहले भारत में कैंप का आयोजन किया है। फ्रैंचाइजी के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने राज्य सरकार से अनुमित ले ली है। और वह चेन्नै में सात दिन का कैंप आयोजित करेंगे। फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों ने लिए खास चार्टेड प्लेन का बंदोबस्त किया है जिससे वह खिलाड़ियों को चेन्नै लेकर पहुंची। शुक्रवार को इस जहाज से चेन्नै सुपर किंग्स के उपकप्तान () के अलावा (Deepak Chahar), पीयूष चावला (Piyush Chawla) और कर्ण शर्मा (karn Sharma) चेन्नै के लिए रवाना हुए। रैना और चाहर ने एयरपोर्ट पर बिताए वक्त को इन्जॉय किया। उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया और फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने प्लेन में क्रू के सदस्यों के साथ भी पोज किया। चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची से प्लेन में बैठेंगे। रांची से वह सीधा चेन्नै जाएंगे। चेन्नै में टीम का कैंप 15 अगस्त से लग रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नै में उतरने के बाद खिलाड़ियों का कोविड-19 का टेस्ट होगा। धोनी और तेज गेंदबाज मोनू कुमार ने रांची में बुधवार को अपने सैंपल सब्मिट करवाए जो बुधवार को नेगेटिव आए। वे अब फ्लाइट में बैठने के लिए तैयार हैं। हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा इस एक हफ्ते चलने वाले कैंप का हिस्सा नहीं होंगे। वह टीम के यूएई रवाना होने से एक-दो दिन पहले ही चेन्नै पहुंचेंगे। टीम अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि खिलाड़ी 21 अगस्त को रवाना होंगे। टीम अगस्त के दूसरे हफ्ते में यूएई पहुंचना चाहती थी लेकिन बीसीसीआई ने टीमों को 20 अगस्त के बाद ही बेस छोड़ने को कहा। अन्य फ्रैंचाइजी भी अगस्त के तीसरे या चौथे सप्ताह में यूएई पहुंचेंगी। आईपीएल का 13वां एडिशन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 10 नवंबर को होगा। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इसका पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

पूर्व ऑलराउंडर पठान ने कहा- 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी कप्तान को पता ही नहीं था कि बॉल-आउट होता क्या है, इसलिए हम उनसे जीते August 13, 2020 at 10:09PM

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान को बॉल-आउट के बारे में जानकारी नहीं थी। इसी वजह से ग्रुप स्टेज में जब हमारे खिलाफ मैच टाई हुआ, तो वे तैयार नहीं थे और तैयारी बेहतर होने के कारण हमें जीत मिली। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में यह खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने भी इसे स्वीकारा था कि उन्हें बॉल आउट के बारे में उन्हें पुख्ता जानकारी नहीं थी। उन्हें यह नहीं पता था कि बॉल-आउट के दौरान उनके गेंदबाजों को पूरा रन-अप लेना चाहिए या आधा। वहीं, हमने ने्टस पर इसकी प्रैक्टिस की थी और हम तैयार थे। इसलिए नतीजा सबके सामने है।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच टाई हुआ था

पठान ने कहा कि 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने से पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भी आमने-सामने हुईं थीं। तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा की फिफ्टी की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत में तेजी से विकेट गंवाए। लेकिन फिर निचले क्रम में मिस्बाह-उल-हक की 53 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने भी 7 विकेट पर 141 रन ही बनाए।

बॉल-आउट से मैच का फैसला आया

इसके बाद मैच का नतीजा तय करने के लिए बॉल आउट हुआ। यानी गेंदबाज को बॉल विकेट पर हिट करनी थी। भारत के लिए हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और रॉबिन उथप्पा की गेंदें विकेट को हिट हुईं। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से बॉल आउट में उतरे उमर गुल, यासिर अराफात और शाहिद अफरीदी तीनों ही विकेट को हिट करने में चूक गए और भारत मैच जीत गया। दरअसल, उस समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नियम बनाए थे कि अगर कोई टी-20 मैच टाई होता है, तो उसका नतीजा बॉल-आउट से निकलेगा।

हमने नेट्स पर बॉल-आउट की प्रैक्टिस की थी: उथप्पा

पठान के साथ इसी कार्यक्रम में मौजूद रॉबिन उथप्पा ने भी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वॉर्म-अप के लिए हम फुटबॉल या कोई और गेम खेलते थे। उसी दौरान वेंकटेश प्रसाद ने हमें फुटबॉल की बजाय बॉल-आउट खेलने का आइडिया दिया। हम इसकी काफी प्रैक्टिस करते थे। जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच टाई हुआ, तो हम बहुत उत्साहित थे। हमें इस बात की खुशी थी कि हम मैच हारते-हारते टाई करने में कामयाब रहे और अब बॉल-आउट में हमारे पास मौका है।

'धोनी ने रेगुलर की बजाय दूसरे गेंदबाज को बॉल-आउट में मौका दिया'

उथप्पा ने कहा कि मुझे महेंद्र सिंह धोनी को इस जीत का श्रेय देना होगा। अपने पहले वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल रहे धोनी ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया। टीम का एक साथी जोकि रेगुलर गेंदबाज नहीं था धोनी के पास गया और कहा कि उसे गेंदबाजी करनी है और वह स्टंप्स को हिट कर सकता है। धोनी ने बिना वक्त गंवाए उसे गेंद फेंकने की मंजूरी दे दी और नतीजा सबके सामने है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2007 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच टाई होने पर फैसला बॉल-आउट से हुआ था। तब वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा के अलावा हरभजन सिंह ने भी गेंद स्टंप्स पर हिट की थी। -फाइल

जावेद मियांदाद की बातों पर बोले मदन लाल, 'उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती' August 13, 2020 at 09:44PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () की गिनती अपने देश के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। लेकिन आजकल वह सोशल मीडिया पर अपनी विवादास्पद बातों के लिए ज्यादा चर्चा में रहते हैं। अपने हालिया वीडियो में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान (Imran Khan) को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था, 'इमरान जब से पीएम बने हैं खुद को खुदा समझने लगे हैं।' मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, 'मैं तुम्हारा कप्तान था, तुम मेरे कप्तान नहीं थे। मैं पॉलिटिक्स में आऊंगा और फिर तुमसे बात करूंगा। मैंने हमेशा तुम्हारा नेतृत्व कया है, लेकिन अब तुम खुदा बन गए हो। तुम समझते हो कि पूरे मुल्क में तुम अकेले समझदार इनसान हो और दूसरा कोई ऑक्सफर्ड या कैम्ब्रिज या पाकिस्तान की ही किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में नहीं गया है। लोगों के बारे में सोचो।' मियांदाद के इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अब 'मानसिक रूप से थोड़ा अस्थिर' हो गए हैं। मदन लाल ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'वह जो भी बोल रहे हैं, इसका कोई तुक नहीं है। इससे पता चलता है कि वह कितने एजुकेटेड हैं। इससे पहले उन्होंने कश्मीर और हमारे प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की थी। मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से थोड़े अस्थिर हैं।' मियांदाद ने वसीम खान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सीईओ बनाने पर भी इमरान खान की आलोचना की थी। मियांदाद का कहना था कि वसीम खान इंग्लैंड में ही पैदा हुए और वहीं पले बढ़े हैं। उन्होंने कहा था, 'पीसीबी के सभी अधिकारियों को क्रिकेट की ABC भी नहीं आती। मैं इमरान से निजी रूप से इन खराब हालात के बारे में बात करूंगा। जो भी गलत होगा मैं उसे इस देश में नहीं रहने दूंगा।'

4 करोड़ 60 लाख रुपये में बिके माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने स्नीकर्स August 13, 2020 at 09:06PM

नई दिल्ली बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी (Michael Jordan) के मैच में पहने गए जूते 6 लाख 15 हजार डॉलर यानी 4 करोड़ 60 लाख रुपये के बिके हैं। क्रिस्टी ऑक्शन ने गुरुवार को यह खबर दी है। कुछ महीने पहले ही इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रेकॉर्ड कीमत पर बिके थे जिसने इस नीलामी ने तोड़ दिया। ये स्नीकर्स एयर जॉर्डन 1 के हैं जो एनबीए मेगास्टार ने 1985 के एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे। यह मैच इटली में खेला गया था। इस मैच में जॉर्डन ने गेंद को इतनी जोर से पटका था कि बैकबोर्ड का कांच टूट गया था। क्रिस्टी में हैंड बैग और स्नीकर्स सेल्स के हेड कैटलिन डोनोवन ने कहा, 'यह असली जूते हैं और साथ में जूते में बैडबोर्ड के कांच का असली टुकड़ा भी।' जॉर्डन ने 13.5 के साइज के जूते पहनकर कुल 30 अंक अर्जित किए थे। लाल और काले रंग के ये जूते शिकागो बुल्स की उनकी टीम के ही हैं। मई में एयर जॉर्डन 1 के जूते करीब 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके थे। नई नीलामी में हालांकि उम्मीद से कम रकम जुटाई गई। आयोजकों को उम्मीद थी कि इसमें 6 लाख 50 हजार से लेकर 8 लाख 50 हजार डॉलर तक की करम मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस साल मेंस और वुमेंस दोनों वर्ग में डिफेंडिंग चैम्पियन नहीं खेलेंगे, नडाल के बाद बियांका ने भी नाम वापस लिया, टॉप-10 में शामिल 4 महिला खिलाड़ी टूर्नामेंट से हटीं August 13, 2020 at 08:30PM

इस महीने 31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन में मेंस और वुमेंस दोनों वर्ग के डिफेंडिंग चैम्पियन हिस्सा नहीं लेंगे। राफेल नडाल के बाद कनाडा की वर्ल्ड नंबर-6 बियांका एंद्रेस्कू ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। कोरोना के कारण अब तक टॉप-10 महिला खिलाड़ियों में से 4 ने यूएस ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है। इसमें बार्टी के अलावा, एलिना स्वितोलीना और कीकी बर्टन्स शामिल हैं।

पिछली बार नडाल ने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था, जबकि महिला वर्ग में सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।

मेरे लिए यूएस ओपन में न खेलने मुश्किल फैसला था: बियांका

वर्ल्ड नंबर-6 बियांका ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने करीबियों से लंबी बातचीत के बाद यह फैसला लिया। मेरे लिए इस साल यूएस ओपन में नहीं खेलने का फैसला बहुत मुश्किल था। मैंने अपनी मैच फिटनेस पर फोकस करने के लिए ऐसा किया है।

'कोरोना के कारण अच्छी तैयारी नहीं हुई'

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीतना मेरे करियर की सबसे बड़ी कामयाबी थी। लेकिन कोरोना से पैदा हुए हालात के कारण हाईएस्ट लेवल पर खेलने के लिए जिस तैयारी की जरूरत है, वो इस बार नहीं हो पाई है।

जोकोविच यूएस ओपन में खेलेंगे

नडाल के अलावा वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर भी चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। नडाल ने अगस्त के पहले हफ्ते में ही ट्वीट कर अपने टूर्नामेंट से हटने की जानकारी दी थी।हालांकि, अच्छी खबर यह है कि सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस साल यूएस ओपन खेलेंगे।

वे अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते चुके हैं। फेडरर और नडाल की गैरमौजूदगी में उनके पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है।

जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते
जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच 17 खिताब के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विम्बलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है।

रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 19 खिताब के साथ राफेल नडाल दूसरे नंबर पर हैं।

विम्बलडन रद्द, फ्रेंच ओपन भी टला
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन सफलता के साथ पूरा हो गया था। 24 मई से होने वाला फ्रेंच ओपन अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कनाडा की वर्ल्ड नंबर-6 बियांका एंद्रेस्कू ने पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 से हराकर खिताब जीता था। -फाइल

Corona in IPL: करुण नायर को कोरोना, KXIP के सीईओ ने बताया बकवास August 13, 2020 at 08:22PM

त्रिदीप बी. चंडीगढ़ की फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने उस खबरों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उनके बल्लेबाज () कोविड-19 (Covid-19) वायरस से उबर रहे हैं। टीम के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सतीश मेनन (Satish Menon) का कहना है कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज पूरी तरह से ठीक है और 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रहा है। मेनन ने नायर को कोरोना होने की खबरों को पूरी तरह बकवास बताया है। मेनन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'यह बिलकुल बकवास है। इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्हें हल्का सा बुखार था, बस और कुछ नहीं। इसका कोरोनावायरस से कोई लेना-देना नहीं है। वह पूरी तरह से ठीक हैं और ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपने शहरों में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।' इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 28 वर्षीय नायर कोरोना वायरस से उबर चुके हैं। लेकिन मेनन ने साफ किया कि नायर को कोरोना हुआ ही नहीं था और साथ ही टीम प्रबंधन सभी खिलाड़ियों के साथ संपर्क में है। उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कर रहा है। हम इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि BCCI द्वारा दिए गए SOPs के साथ कोई समझौता न हो। टीम प्रबंधन ने हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से इस वायरस के खतरों और उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी है।'