Thursday, October 7, 2021

कौन हैं जया भारद्वाज? जिनके प्यार में CSK के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर हुए क्लीन बोल्ड October 07, 2021 at 07:14AM

दुबईभारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर () ने गुरुवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 के मैच के बाद अपनी प्रेमिका जया भारद्वाज को प्रपोज किया। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में चाहर (Deepak Chahar Proposed Jaya Bhardwaj) को एक घुटने पर गिरते हुए और अपने प्रियजनों के सामने अपनी प्रेमिका की उंगली पर अंगूठी पहनाते हुए देखा गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही मैच खत्म हुआ दीपक चाहर सीधे दर्शकदीर्घा में पहुंचे, जहां उनकी गर्लफ्रेंड जया मौजूदा थीं। दीपक चाहर ने दर्शकों के सामने ही घुटने पर बैठकर अपने प्यार का इजहार किया। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी तुरंत 'हां' करते हुए दीपक के प्यार को हरी झंडी दिखा दी। इसके बाद दोनों गले लगे और अंगूठी बदली। इस दौरान फैंस काफी खुश थे और तालियां बजा रहे थे। इस मोमेंट के बाद से ही लोग जानना चाहते हैं कि दीपक चाहर की मंगेतर आखिर हैं कौन? तो बता दें कि उनका नाम जया भारद्वाज है। वह 'बिग बॉस' फेम सिद्धार्थ भारद्वाज (Sidharth Bharadwaj Sister) की बहन हैं। बहन की सगाई पर सिद्धार्थ भारद्वाज ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाते हुए इस कपल को बधाई दी। सिद्धार्थ एक्टर हैं और एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी हैं। दूसरी ओर, जया दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में जॉब करती हैं। फिलहाल वह दीपक को चीयर करने के लिए यूएई में हैं। चाहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेमिका की कुछ तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों से आशीर्वाद बरसाने के लिए कहा। चाहर ने इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट को कैप्शन दिया, 'तस्वीर सब कुछ कह देती है। आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है।' पंजाब और सीएसके के मैच में चाहर ने 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया पर सीएसके पंजाब के खिलाफ छह विकेट से मैच हार गई। आईपीएल 2021 के प्लेऑफ से पहले एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए यह लगातार तीसरी हार थी। दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर के साथ, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले आगामी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की स्टैंडबाय सूची में रखा गया है।

अंशु मलिक ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय October 07, 2021 at 07:18AM

ओस्लो फाइनल में भले ही अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा हो बावजूद इसके भारत की इस बेटी ने कमाल कर दिया। वह विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं। नार्वे में जारी इस प्रतियोगिता में 20 वर्षीय अंशु को ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन हेलेन मरॉलिस ने चित किया। 57 किलोग्राम भारवर्ग के खिताबी मुकाबले में वह जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर पहुंचीं थीं। ...तो भारत को मिलता दूसरा गोल्डअगर अंशु फाइनल जीत जाती तो वह यह कारनामा करने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय होती। इससे पहले भारतीय पहलवान सुशील कुमार ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने में सफल रहे हैं। सुशील ने साल 2010 में भारत को इकलौता गोल्ड दिलाया था।

अब क्रिकेट में नहीं होंगे 'बैट्समैन', वर्ल्ड टी-20 में बदल जाएगा सदियों पुराना नियम October 07, 2021 at 06:59AM

दुबई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को कहा कि अगले महीने से शुरु हो रहे टी20 विश्व कप में बैट्समन की जगह बैटर्स का उपयोग किया जाएगा। सितंबर में, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने घोषणा की है कि क्रिकेट के नियमों में 'बल्लेबाज' शब्द को 'बैटर्स' से बदला जाएगा। यह बदलाव अब आगे चलकर सभी आईसीसी की खेल में दिखाई देगा। आईसीसी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में बल्लेबाज शब्द का प्रयोग कम हो गया है। कमेंट्री और ब्रोडकास्टर भी अब ज्यादा तर बैटर्स शब्द का उपयोग करते हैं। आईसीसी के कार्यवाहक सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि एमसीसी के खेल के नियमों में बैटर्स को जोड़ने के फैसले का स्वागत करते हैं। एलार्डिस एक बयान में कहा, 'पिछले कुछ समय से चैनलों और कमेंट्री में बैटर्स शब्द का उपयोग किया जा रहा है और हम इसे क्रिकेट के नियमों में लागू करने के एमसीसी के फैसले का स्वागत करते हैं। यह एक छोटा सा बदलाव है, लेकिन इसका क्रिकेट पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इसे और खास खेल के रूप में देखा जाएगा।'

क्या अगले साल भी पीली जर्सी में दिखेंगे धोनी, CSK के लिए खेलने पर दिया बड़ा बयान October 07, 2021 at 05:33AM

दुबईचेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को कहा कि प्रशंसक आईपीएल 2022 में उन्हें पीली जर्सी में देखेंगे, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह फ्रैंचाइजी के लिए खिलाड़ी या किसी अन्य भूमिका में होंगे। आईपीएल के शुरुआती सीजन से ही धोनी सीएसके के कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अगले साल दो नई टीम आनी है और मेगा नीलामी होनी है, ऐसे में बहुत सारी अनिश्चितता है। धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान कहा, ‘आप मुझे अगले साल पीली जर्सी में देख सकते हैं, लेकिन क्या मैं सीएसके के लिए खेलूंगा? इसके आस-पास बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं, एक साधारण कारण यह है कि हमारे पास दो नई टीमें आ रही हैं। हम रिटेंशन नीति नहीं जानते हैं। हम नहीं जानते कि हम कितने विदेशी, भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं। जब तक नियम नहीं होते, आप वास्तव में यह तय नहीं कर सकते। इसलिए हम इसके होने का इंतजार करेंगे और उम्मीद है कि यह सभी के लिए अच्छा होगा।’ भारत के पूर्व कप्तान ने यह भी उल्लेख किया कि 2021 आईपीएल के यूएई चरण में बैक टू बैक मैचों के कारण इस सीजन में फिटनेस बनाए रखना मुश्किल हो गया है। धोनी ने कहा, ‘‘फिटनेस बनाए रखना मुश्किल है। एक बार जब आईपीएल स्थगित हो गया, तो इसका मतलब था कि जब भी टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा बैक-टू-बैक गेम होंगे। हमारे पास उस तरह का खिंचाव था, लेकिन अच्छा लग रहा है, फिटनेस से कोई सरोकार नहीं है।’

हारे मैच, पर जीता दिल... दीपक चाहर के इजहार ए मुहब्बत पर फैंस फिदा, ट्विटर पर जश्न October 07, 2021 at 05:24AM

आईपीएल-2021 में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में केएल राहुल की धांसू फिफ्टी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से भले ही हरा दिया, लेकिन पूरा मजमा दीपक चाहर लूट ले गए। उन्होंने मैच के तुरंत बाद रिजल्ट की बिना फिक्र किए अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को दर्शकों की भीड़ में प्रपोज किया। घुटने पर बैठे दीपक चाहर के फिल्मी प्रपोजल से हर कोई सरप्राइज दिखा। जया ने भी 'हां' कहते हुए दीपक के इजहार ए मुहब्बत को अपना लिया। इस रोमांटिक मोमेंट पर फैंस फिदा हुए जा रहे हैं। आइए देखें ट्विटर पर कैसे-कैसे कॉमेंट्स आए हैं...

पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की 6 विकेट से हार मिली, लेकिन शायद इस हार का CSK के फैंस पर बहुत अधिक असर नहीं होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह है दीपक चाहर के प्यार का जीतना। प्लेऑफ में स्थान पक्का कर चुकी चेन्नई के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मैच के बाद गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।


हारे मैच, पर जीता दिल... दीपक चाहर के इजहार ए मुहब्बत पर फैंस फिदा, ट्विटर पर जश्न

आईपीएल-2021 में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में केएल राहुल की धांसू फिफ्टी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से भले ही हरा दिया, लेकिन पूरा मजमा दीपक चाहर लूट ले गए। उन्होंने मैच के तुरंत बाद रिजल्ट की बिना फिक्र किए अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को दर्शकों की भीड़ में प्रपोज किया। घुटने पर बैठे दीपक चाहर के फिल्मी प्रपोजल से हर कोई सरप्राइज दिखा। जया ने भी 'हां' कहते हुए दीपक के इजहार ए मुहब्बत को अपना लिया। इस रोमांटिक मोमेंट पर फैंस फिदा हुए जा रहे हैं। आइए देखें ट्विटर पर कैसे-कैसे कॉमेंट्स आए हैं...



भारत को हराओ और ब्‍लैंक चेक ले जाओ:रमीज राजा ने कहा- T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तान के पास आया ऑफर October 07, 2021 at 04:49AM

दीपक चाहर ने किया जया भारद्वाज को प्रपोज:मैच के बाद स्टेडियम में गर्लफ्रेंड को दीपक ने सबके सामने अंगूठी पहनाई, लंबे समय से हैं दोनों रिलेशनशिप में October 07, 2021 at 03:39AM

जेमिमा ने लगाई रिकॉडस की झड़ी:टी-20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनीं, इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली चौथी भारतीय October 07, 2021 at 04:17AM

KKR vs RR LIVE: कोलकाता की पारी शुरू, गिल और वेंकटेश मैदान पर October 07, 2021 at 03:58AM

कोलकाता बनाम राजस्थान, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Video: दीपक चाहर ने दर्शकों के बीच गर्लफ्रेंड को फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज, पहनाई अंगुठी October 07, 2021 at 03:45AM

दुबईचेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के तुरंत बाद दर्शकदीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी 'हां' कहते हुए उनके लव प्रपोजल पर मुहर लगा दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भूचाल सा आ गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही मैच खत्म हुआ दीपक चाहर सीधे दर्शकदीर्घा में पहुंचे, जहां उनकी गर्लफ्रेंड मौजूदा थीं। दीपक चाहर ने दर्शकों के सामने ही घुटने पर बैठकर अपने प्यार का इजहार किया। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी तुरंत 'हां' करते हुए दीपक के प्यार को हरी झंडी दिखा दी। इसके बाद दोनों गले लगे और अंगुठी बदली। इस दौरान फैंस काफी खुश थे और तालियां बजा रहे थे। पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल की नाबाद 98 रन की अर्धशतकीय पारी से गुरूवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में 42 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंद में 76 रन की पारी से छह विकेट पर 134 रन ही बनाये थे। पंजाब किंग्स ने राहुल की पारी से इस लक्ष्य को 13 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर हासिल कर लिया।

KKRvRR: कोलकाता और राजस्थान के बीच घमासान, पल-पल की लाइव अपडेट्स October 07, 2021 at 03:32AM

शारजाहदो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स इस सीजन के अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर का प्रयास करने उतरी है। कोलकाता 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। वह गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है। राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर केकेआर को बल्ला थमाया। राजस्थान ने जीता टॉस कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्ला थमाया है। अगर इयोन मोर्गन की टीम ये मुकाबला जीत जाती है तो उनके प्ले-ऑफ में पहुंचने के चांस और बढ़ जाएंगे। कोलकाता के 13 मैच में 12 अंक हैं। राजस्थान के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम के 14 अंक हो जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में ये टीम कोलकाता का खेल बिगाड़ सकती है। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: लियाम लिविंगस्टोन, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, क्रिस मौरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब-अल-हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्गूय्सन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती कौन किस पर भारी इन दोनों टीमों के आपसी भिड़ंत के पुराने रेकॉर्ड्स भी लगभग बराबरी के रहे हैं। दोनों ने 23 मुकाबले आपस में खेले जिसमें से 12 बार कोलकाता और 11 बार राजस्थान के हिस्से जीत आई है। रोचक तथ्यों की बात करें तो 97 रन 50 बॉलों पर दिनेश कार्तिक ने कोलकाता के लिए कोलकाता में ही 25 अप्रैल 2019 को बनाए। यह किसी भी कोलकाता के बल्लेबाज का राजस्थान के खिलाफ बेस्ट है।

CSK vs PBKS Highlights: केएल राहुल ने दिलाई पंजाब को धांसू जीत, पर शायद ही प्लेऑफ में पहुंच पाएगी टीम October 07, 2021 at 03:32AM

दुबईपंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 53वें मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने कप्तान केएल राहुल की धांसू हाफ सेंचुरी की बदौलत 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। चेन्नई की पारी का रोमांचइससे पहले पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंद में 76 रन बनाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) अनुभवी खिलाड़ी डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही यह स्कोर बना सकी जिन्होंने अंतिम दो ओवर में 26 रन जोड़े। पंजाब किंग्स के लिये लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने स्पैल से प्रभावित किया जिसमें उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट झटका जबकि अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन ने दो दो विकेट झटके। डु प्लेसिस ने अकेले बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए पंजाब के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। 18वें ओवर में उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के प्रयास में जोर्डन के तीसरे ओवर में दो बाउंड्री लगायी। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने फिर दो और छक्के जड़े जिसमें अर्शदीप के ओवर के अलावा अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी पर लगा। रविंद्र जडेजा 17 गेंद में एक छक्के से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले चौथे ओवर में चेन्नई ने अपने फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (12) का विकेट गंवा दिया जिन्हें अर्शदीप ने अपनी बाउंसर गेंद पर मिडविकेट पर कैच आउट कराया। इसके बाद मोईन अली खाता भी नहीं खोल सके और अर्शदीप के दूसरे शिकार बने जिनकी गुडलेंथ गेंद उनके बल्ले को चूमकर सीधे विकेटकीपर और कप्तान केएल राहुल के हाथों में समा गयी। सीएसके के पावरप्ले में दो विकेट पर 30 रन के स्कोर से पता चलता है कि पंजाब के गेंदबाजों को खेलने में उनके बल्लेबाजों को कितनी परेशानी हो रही थी। शमी का पहला स्पैल शानदार रहा जिसमें उन्होंने केवल छह रन दिये। रॉबिन उथप्पा ने क्रीज पर जमने की कोशिश में छह गेंद ही खेली थी कि जोर्डन की गेंद पर क्षेत्ररक्षक हरप्रीत बरार ने डीप स्क्वायर लेग पर भागते हुए उनका कैच लपका। अंबाती रायुडू भी आते ही चलते बने और जोर्डन ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। तीन बार की चैम्पियन सीएसके का स्कोर 10 ओवर में 50 रन था। खराब फार्म से जूझ रहे धोनी ने बिश्नोई की गुगली पर आउट होने से पहले 12 रन बनाये।

MI vs SRH: कब-कहां और कैसे देखें मुंबई बनाम हैदराबाद मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 07, 2021 at 02:50AM

अबुधाबीभले ही मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम हो। पांच बार ट्रॉफी जीती हो, लेकिन सच्चाई तो ये है कि इस वक्त वह टूर्नामेंट में अपने अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रही है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे हर हाल में अपना आखिरी मैच जीतना होगा। सामने सनराइजर्स हैदराबाद की वो टीम है जो राजस्थान को हराकर आ रही है। () के बीच आईपीएल 2021 का 55वां मैच कहां खेला जाएगा?मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2021 का 55वां मैच अबुधाबी में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच का 55वां मैच कब खेला जाएगा?मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच 7 अक्टूबर (गुरुवार) को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबले में शाम 7:00 बजे टॉस होगा। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2021 का 55वां मैच कहां देखें? मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2021 का 55वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं।

पाकिस्तान की फिर शर्मनाक हरकत, T20 वर्ल्ड कप जर्सी पर भारत की जगह लिखा UAE October 07, 2021 at 02:46AM

नई दिल्लीपाकिस्तान ने एक बार फिर शर्मनाक हरकत की है। यह हरकत उसने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप-2021 पर भारत का नाम नहीं लिखवाकर की है। सोशल मडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं और दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पर भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई का नाम लिखा हुआ है। दरअसल, टूर्नामेंट का मेजबान भारत है, लेकिन कोविड-19 की वजह से टूर्नामेंट यूएई और ओमान में खेला जाएगा। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के अनुसार, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को अपनी जर्सी पर दाईं ओर मेजबान देश का नाम लिखना होता है। ऐसे में उसे लिखना चाहिए- ICC MEN's T20 World Cup India 2021, लेकिन उसकी जर्सी पर ICC MEN's T20 World Cup UAE 2021 लिखा हुआ है। वायरल हो रही तस्वीर में टीम के कप्तान बाबर आजम जिस जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक उसने ऑफिशली जर्सी को लॉन्च नहीं किया है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो आईसीसी और बीसीसीआई उसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं। बता दें कि फिलहाल स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स ने अपनी-अपनी जर्सी का ऐलान कर दिया है। भारत में कोरोनो वायरस के मद्देनजर टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान संयुक्त रूप से कर रहे हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर को होगी। उद्घाटन मैच में मेजबान ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) जबकि बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। ग्रुप 2 की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर से होने वाले मुकाबले से होगी।

IndW vs AusW: बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी20, भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिले 1-1 अंक October 07, 2021 at 01:55AM

गोल्ड कोस्ट जेमिमा रोड्रिग्स ने 36 गेंद में 49 रन बना लिए थे जिसके बाद भारी बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को पहला महिला टी20 मैच रद्द कर दिया गया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 15.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए थे और टीम 165 से ज्यादा रन जोड़ने की ओर बढ़ रही थी जिसके बाद बारिश ने मैच रोक दिया और फिर अंत में इसे पूरा करने की उम्मीद भी टूट गई। भारतीय टीम को स्मृति मंधाना (10 गेंद में 17 रन) और शेफाली वर्मा (14 गेंद में 18 रन) ने अच्छी शुरुआत कराई। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन लुटा दिए थे और ऐसा कम ही देखने को मिलता है। भारतीय बल्लेबाजों ने यह लय नहीं गंवायी, हालांकि जेमिमा को छोड़कर शीर्ष क्रम की बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं। जेमिमा ने अपनी पारी के दौरान सात चौके जमाए और जब बारिश के कारण खेल रोका गया तो उनके साथ दूसरे छोर पर रिचा घोष (13 गेंद में नाबाद 17 रन) थीं। इस रद्द हुए मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक दिया गया। शेफाली ने टाएला व्लेमिंक पर छक्का जड़कर शुरुआत की। उन्होंने और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। दोनों हालांकि जल्द ही आउट हो गईं जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कोर ने छोटी सी पारी के दौरान तीन बार गेंद सीमारेखा के पार कराई। इसके बाद जेमिमा ने ऑफ साइड पर कुछ शानदार शॉट जमाए। उन्होंने पहले मोलिन्यु की गेंद को और फिर स्पिनर एशले गार्डनर और हना डार्लिंगटन की गेंद को चौके के लिए भेजा। जेमिमा को लगातार असफलताओं के कारण हाल के समय में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जिसके कारण उन्होंने 50 ओवर की अंतिम एकादश में अपना स्थान भी गंवा दिया था। हालांकि ‘द हंड्रेड’ में 21 साल की मुंबई की खिलाड़ी ने फार्म में वापसी की और नादर्न सुपर चार्जर्स के लिए काफी रन जुटाए। यास्तिका भाटिया (15) के आउट होने के बाद रिचा क्रीज पर उतरीं जिन्होंने तहलिया मैकग्रा पर तीन बाउंड्री लगाकर स्कोर 130 रन के पार कराया।

माही के फैंस को झटका:धोनी ने कहा- मुझे खुद नहीं पता मैं अगले साल CSK के लिए खेलूंगा या नहीं October 07, 2021 at 01:53AM

मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला, अगर सनराइजर्स ने हराया तो IPL 2021 से विदाई October 06, 2021 at 08:35PM

अबुधाबीपांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी । राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई अब 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है । उसका नेट रनरेट माइनस 0.048 है। दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स का रनरेट प्लस 0.294 है, जो 13 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, उसका सामना शारजाह में शुक्रवार को ही राजस्थान रॉयल्स से होगा। रॉयल्स को हराने पर केकेआर के 14 अंक हो जाएंगे और उनका रनरेट भी बेहतर होगा। ऐसे में मुंबई जीत भी जाती है तो उसके लिए क्वालीफाई करना मुश्किल होगा क्योंकि केकेआर और उसके नेट रनरेट में काफी अंतर है। यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स जैसी टीम से आखिरी मैच खेलने का फायदा मिलेगा, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था, ‘सभी आठ टीमें एक दूसरे को हरा सकती है। अच्छी बात यह है कि केकेआर का मैच हमसे पहले है तो हमें पता है कि क्या करना है।’ केकेआर के हारने पर मुंबई को बस जीत की जरूरत होगी। रोहित (363 रन) को एक बार फिर मोर्चे से अगुवाई करनी होगी, उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जो इस आईपीएल में वह नहीं कर पा रहे। वहीं रॉयल्स के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक लगाकर ईशान किशन का आत्मविश्वास बढा होगा। मुंबई का मध्यक्रम खराब फॉर्म में है। बेहद प्रतिभाशाली सूर्यकुमार यादव (235 रन), हरफनमौला हार्दिन पंड्या (117 रन), कीरोन पोलार्ड (232 रन) और सौरभ तिवारी (115 रन) को अच्छा प्रदर्शन करना होगा । मुंबई टीम प्रबंधन हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश होगा जिसने पिछले मैच में रॉयल्स को 90 रन पर आउट कर दिया था। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक 19 विकेट ले चुके हैं। वहीं पिछले मैच में नाथन कोल्टर नाइल ने चार विकेट चटकाए थे। ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर जयंत यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी । दूसरी ओर प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सनराइजर्स जीत के साथ विदा लेना चाहेगी। कप्तान केन विलियमसन ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे । जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और रिधिमान साहा से भी सहयोग की दरकार होगी। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट। सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, रिद्धिमान साहा , श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, उरमान मलिक, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जैसन रॉय।

IPL: कब कहां देखें बैंगलोर बनाम दिल्ली मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 07, 2021 at 01:31AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के लीग चरण का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच का टूर्नामेंट की दिशा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। यहां दोनों ही टीमों जीतना चाहेंगी, जिससे वह पॉजिटिव सोच के साथ प्लेऑफ का मुकाबला खेले। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच आईपीएल 2021 का 56वां मैच कहां खेला जाएगा?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच आईपीएल 2021 का 56वां मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच IPL 2021 का 56वां मैच कब खेला जाएगा?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच मैच 7 अक्टूबर (गुरुवार) को खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच मुकाबले में शाम 7:00 बजे टॉस होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच आईपीएल 2021 का 56वां मैच कहां देखें?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच आईपीएल 2021 का 56वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Bangalore vs Delhi) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। टीमें... रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिन्दु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल , काइल जेमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, श्रीकर भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स। दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्जे, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद। मैच का समय : शाम 7.30 से।

पेस की नई सनसनी उमरान मलिक के कायल कोहली ने तोहफे में दिया 'स्पेशल गिफ्ट' October 07, 2021 at 01:29AM

नई दिल्ली मौजूदा आईपीएल 2021 में अपनी पेस से सनसनी मचाने वाले जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी खासे प्रभावित हैं। उमरान ने आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 152.95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी। दाएं हाथ के इस युवा पेसर के करियर का यह दूसरा आईपीएल मैच था। उन्होंने अपना पहला शिकार आरसीबी के बल्लेबाज एस भरत के रूप में किया। मैच के बाद विराट ने अपनी साइन की हुई आरसीबी की जर्सी सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान को तोहफे में दी। विराट और उमरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया। हार के बाद कोहली ने उमरान के बारे में कहा, ' हर साल इस टूर्नामेंट से नई प्रतिभाएं निकलती हैं। 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा। यहां से खिलाड़ी की प्रगति पर नजर रखना जरूरी है।तेज गेंदबाजों का मजबूत पूल होना भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा एक अच्छा संकेत है। इस तरह की प्रतिभा नजर आने पर आपकी नजरें उन पर रहती हैं और आप सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे अपनी क्षमता में इजाफा कर सकें।' कोलकाता के खिलाफ डाली थी 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद उमरान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 151.03 की रफ्तार से गेंद डाली थी जो आईपीएल के इस सीजन में किसी भारतीय की सबसे तेज गेंद थी। उसके बाद आरसीबी के खिलाफ 152.95 की गति से गेंद डालकर उन्होंने आईपीएल की सबसे तेज गेंद डालने का लॉकी फर्ग्युसन (152.75) का रेकॉर्ड तोड़ा। केन विलियमसन ने उमरान को बताया खास सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी उमरान की तारीफ करते हुए कहा, 'उमरान खास हैं। हमने कुछ सत्रों में उसे नेट्स पर देखा है। उसे मैच में इस तरह का प्रदर्शन करते देखकर हैरानी नहीं हुई। वह टीम के लिए काफी उपयोगी है।' हैदराबाद टीम में पहले बतौर नेट बोलर शामिल थे उमरान मलिक उमरान पहले हैदराबाद टीम के साथ बतौर नेट बोलर ट्रैवल कर रहे थे। पेसर टी नटराजन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उमरान को हैदराबाद ने मेन टीम में शामिल किया और इस युवा गेंदबाज ने अब तक खेले अपने दो मैचों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

T-20 WC को लेकर बड़ी खुशखबरी:प्लेयर अपने परिवार के साथ वर्ल्ड कप का बन सकते हैं हिस्सा, बॉयो-बबल में रहना होगा October 07, 2021 at 12:34AM

IPL: पंत की 'दबंग' दिल्ली और कोहली की टोली में बड़ी टक्कर, कौन और क्यों पड़ सकता है भारी? October 06, 2021 at 08:55PM

दुबईप्लेऑफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले मैच की हार को भुलाकर आखिरी राउंड रॉबिन मैच में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अगले दौर में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी। दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका शीर्ष दो में रहना तय है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हो गया है। उसके 16 अंक है और नेट रनरेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से कम है। कप्तान विराट कोहली की नजरें हालांकि चेन्नई और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को होने वाले मैच पर लगी होंगी जिससे तस्वीर साफ हो जाएगी कि दूसरे स्थान पर रहने के लिए उन्हें क्या करना होगा। यह फिलहाल तो असंभव नजर आ रहा है। एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कोहली और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों के रहते आरसीबी 142 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। नॉकआउट चरण से पहले कप्तान कोहली को इस पर विचार करना होगा चूंकि मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। मैक्सवेल अब तक पांच अर्धशतक समेत 447 रन बना चुके हैं जबकि डिविलियर्स अपने चिर परिचित फॉर्म में नजर नहीं आए। कोहली और पडिक्कल से अच्छी शुरूआत मिलने पर आरसीबी का मध्यक्रम कहर बरपा सकता है।पिछले मैच में कोहली का विकेट पहले ही ओवर में गिरने से टीम दबाव में आ गई थी। आरसीबी के गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है।मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और जॉर्ज गार्टन ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है।स्पिन में युजवेंद्र चहल ने अच्छे स्पैल डाले हैं। दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं और लीग चरण के बाद उसका आत्मविश्वास बुलंद है। पृथ्वी साव के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत रही है। शिखर धवन 13 मैचों में 501 रन बना चुके हैं। श्रेयस अय्यर और पंत ने भी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें लगातार अच्छा खेलना होगा। तेज गेंदबाजी में एनरिक नॉर्त्जे, कागिसो रबाडा और आवेश खान की तिकड़ी ने कमाल किया है। वहीं स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल को खेलना भी आसान नहीं रहा है। टीमें...रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिन्दु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल , काइल जेमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, श्रीकर भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स। दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्त्जे, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम करन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद। मैच का समय : शाम 7.30 से।

एशेज से पहले इंग्लैंड को झटका:उंगली की सजरी के कारण एशेज से बाहर हुए बेन स्टोक्स, क्रिकेट से लेंगे कुछ दिन का ब्रेक October 06, 2021 at 11:43PM

स्कोर: रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस उतरे क्रीज पर October 06, 2021 at 11:47PM

स्कोर: पंजाब किंग्स ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी