Thursday, December 26, 2019

घरेलू मैदान पर रियल कश्मीर का खेल, चैंपियन चेन्नै को हराया December 25, 2019 at 11:02PM

सिद्धार्थ शर्मा, श्रीनगर घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए रीयल कश्मीर ने गुरूवार को यहां गत चैम्पियन चेन्नै सिटी को 2-1 से हराकर फुटबॉल के इस सत्र में पहली जीत हासिल की। दानिश फारूक ने 22वें मिनट और आइवरी कोस्ट के बाजी आर्मएंड ने 27वें मिनट में विजेता टीम के लिए गोल दागे। वहीं चेन्नई की टीम के लिये एकमात्र गोल सैयद सुहेल पाशा ने 48वें मिनट में दागा। रीयल कश्मीर ने इससे पहले ईस्ट बंगाल और टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) से ड्रॉ खेला था। गुरुवार को आई-लीग में रीयल कश्मीर का पहला घरेलू मुकाबला था। सामने थी पिछली बार की चैंपियन टीम चेन्नै सिटी एफसी। अगस्त में हटने के बाद कश्मीर में यह पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। स्थानीय प्रशासन इस बात को लेकर पूरी तरह तैयार थी कि मैच के दौरान कोई राजनीतिक प्रदर्शन न हो। मैदान में टिकटों की 2000 तक सीमित कर दी गई थी और साथ ही उनके पहचान-पत्रों की भी जांच की जा रही थी। इसके बावजूद चिल्लई कलां में भंयकर ठंड के बावजूद मैदान में 6000 दर्शक मौजूद थे। इसके अलावा बाहर भी भारी संख्या में लोग मौजूद थे। कुछ उत्साही बच्चों ने मैदान के करीब से गुजर रहे फ्लाइओवर पर बैठकर मैच का मजा दिया। मैदान में घुसने की भीड़ में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग का टिकट खो गया लेकिन पुलिसवाले ने उन्हें अंदर जाने दिया। उस बुजुर्ग ने कहा, 'लेकिन कई लोग अब भी बाहर रह गए हैं। हम सिर्फ फुटबॉल देखना चाहते हैं। हम तब से फुटबॉल देखते आ रहे हैं जब यह मशाल की रोशनी में खेला जाता था।' हाफ टाइम में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राम माधव वीआईपी बॉक्स में पहुंचे। इस साल 5 अगस्त के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता घाटी पहुंचा था। स्टेडियम में श्रीनगर की टीम के प्रशंसक उस समय खुशी से रो पड़े जब रीयल कश्मीर ने चेन्नै को 2-1 से हराया।

लिवरपूल पहली बार लगातार 5 बॉक्सिंग डे मैच जीता, लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हराया December 26, 2019 at 09:08PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने गुरुवार रात लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ प्रीमियर लीग प्वॉइंट टेबल में उसके 18 मैच में 52 अंक हो गए। इतने मैच में कोई भी टीम सबसे ज्यादा 54 अंक हासिल कर सकती है। लिवरपूल प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज लीसेस्टर से अब 13 अंक हो गया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने पहली बार लगातार पांचबॉक्सिंग डे मैच अपने नाम किया। इस दौरान उसने कुल 15 गोल किए। वहीं, उसके खिलाफ एक भी गोल किसी टीम ने नहीं दागे।

लिवरपूल के लिए मैच का पहला गोल रोबर्टो फिर्मिनो ने 31 वें मिनट में किया। हाफटाइम तक लिवरपूल 1-0 से आगे था। दूसरे हाफ में उसने तेज अटैक किए। 71वें मिनट में जेम्स मिल्नर ने पेनल्टी पर गोल दाग दिया। इसके दो मिनट बाद ही फिर्मिनो ने मैच में अपना दूसरा गोल बॉक्स के बाहर से डायरेक्ट किक से कर दिया। 78वें मिनट में ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नाल्ड ने टीम के लिए चौथा गोल कर दिया। उन्होंने मैच में दो गोल असिस्ट भी किए।

मैनेजर जॉर्गन क्लोप के नेतृत्व में लिवरपूल के 500 गोल पूरे
2011 के बाद प्रीमियर लीग में दो टॉप टीमों में हुए मुकाबलों में 4-0 का स्कोरलाइन सबसे बड़ा है। पिछली बार अक्टूबर 2011 में मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाईटेड टॉप दो टीमें थीं। तब सिटी ने यूनाईटेड को 6-1 से हराया था। फिर्मिनो का दूसरा गोल मैनेजर जॉर्गन क्लोप के नेतृत्व में लिवरपूल का 500वां गोल था। वहीं, मिल्नर ने प्रीमियर लीग में अब तक 19 पेनल्टी शॉट लिए। इनमें 17 को गोल में बदला। लिवरपूल के लिए 14 पेनल्टी पर 13 गोल दागे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल के रोबर्टो फिर्मिनो गोल करने के बाद मैनेजर जॉर्गन क्लोप से गले मिले।

मेरी हालात बहुत खराब है: दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखा पत्र December 26, 2019 at 07:19PM

इस्लामाबाद प्रतिबंध की मार झेल रहे ने गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और क्रिकेट प्रशासकों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनका जीवन 'अच्छा नहीं' चल रहा। इंग्लिश क्लब एसेक्स की ओर से खेलने के दौरान कनेरिया पर स्पॉट-फिक्सिंग का आरोप सिद्ध हुआ था। उन्होंने कहा कि काफी वक्त से उन्होंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की गुजारिश की है लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली है बल्कि 'पाकिस्तान के कई अन्य क्रिकेटर्स के मामले सुलझाए गए।' कनेरिया ने कहा, 'मेरी हालत बहुत खराब है और मैंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से मदद की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है। हालांकि पाकिस्तान में कई क्रिकेटरों की समस्याओं को सुलझाया गया है। मैंने एक क्रिकेटर के नाते पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुझे इसका गर्व है। मुझे लगता है कि इस वक्त पाकिस्तान के लोग मेरी मदद करेंगे।' उन्होंने कहा, 'मुझे कई महान पाकिस्तानी और दुनियाभर के क्रिकेटर्स जिनमें प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं, से मुझे इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी है।' कनेरिया ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की तारीफ भी की है जिन्होंने कहा था कि कनेरिया से टीम में धार्मिक आधार पर भेदभाव होता था। कनेरिया ने कहा कि शोएब ने बहादुरी भरा काम किया है। अख्तर ने एक विडियो में कहा था कि टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने कनेरिया के साथ सिर्फ इस वजह से खाना खाने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह हिंदू हैं। कनेरिया ने कहा, 'आज मैंने दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का इंटरव्यू टीवी पर देखा। मैं व्यक्तिगत रूप से अख्तर को धन्यवाद अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने दुनिया को सच बताया। इसी के साथ मैं उन सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में मेरी मदद की। मैं मीडिया, सही क्रिकेट प्रशासकों और पाकिस्तानी नागरिकों का मुझे सपॉर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'

देखें: यहां है टीम इंडिया के नए साल का शेड्यूल December 26, 2019 at 06:22PM

नई दिल्ली का 2020 मिशन शुरू होने जा रहा है। इस साल भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है। वर्ल्ड टी20 में टीम इंडिया 24 अक्टूबर 2020 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वर्ल्ड कप मिशन से पहले भारतीय टीम को श्री लंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में खेलना है। भारतीय टीम नए साल का आगाज श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के साथ करेगी। सीरीज का पहला मैच मैच 5 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा। यहां देखें टीम इंडिया ने साल 2020 का पूरा कार्यक्रम:-
तारीख मैच समय
5 जनवरी, 2020 भारत vs श्रीलंका, पहला T20I, गुवाहटी शाम 7 बजे
7 जनवरी, 2020 भारत vs श्रीलंका, दूसरा T20I, इंदौर शाम 7 बजे
10 जनवरी, 2020 भारत vs श्रीलंका, तीसरा T20I, पुणे शाम 7 बजे
14 जनवरी, 2020 भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे, मुंबई दोपहर 2 बजे
17 जनवरी, 2020 भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे, राजकोट दोपहर 2 बजे
19 जनवरी, 2020 भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे, पुणे दोपहर 2 बजे
24 जनवरी, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, पहला T20I, ऑकलैंड दोपहर 12.30 बजे
26 जनवरी, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, दूसरा T20I, ऑकलैंड दोपहर 12.30 बजे
29 जनवरी, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, तीसरा T20I, हैमिल्टन दोपहर 12.30 बजे
31 जनवरी, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, चौथा T20I, वेलिंग्टन दोपहर 12.30 बजे
2 फरवरी, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, 5वां T20I, माउंट मौंगानुई दोपहर 12.30 बजे
5 फरवरी, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, पहला वनडे, हैमिल्टन सुबह 7.30 बजे
8 फरवरी, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, दूसरा वनडे, ऑकलैंड सुबह 7.30 बजे
11 फरवरी, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, तीसरा वनडे, माउंट मौंगानुई सुबह 7.30 बजे
21-25 फरवरी, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, पहला टेस्ट, वेलिंग्टन सुबह 4 बजे
29 फरवरी- 4 मार्च, 2020 न्यू जीलैंड vs भारत, दूसरा टेस्ट, क्राइस्टचर्च सुबह 4 बजे
12 मार्च, 2020 भारत vs साउथ अफ्रीका, पहला वनडे, धर्मशाला दोपहर 2 बजे
15 मार्च, 2020 भारत vs साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, लखनऊ दोपहर 2 बजे
18 मार्च, 2020 भारत vs साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे, कोलकाता दोपहर 2 बजे
वर्ल्ड कप 2020, ऑस्ट्रेलिया
24 अक्टूबर, 2020 भारत vs साउथ अफ्रीका, सुपर 12, ग्रुप 2, पर्थ शाम 4.30 बजे
29 अक्टूबर, 2020 भारत vs क्वॉलिफाइ टीम, सुपर 12, ग्रुप 2, मेलबर्न (मैच 14) दोपहर 1.30 बजे
1 नवंबर, 2020 भारत vs इंग्लैंड, सुपर 12, ग्रुप 2, (मैच 29) दोपहर 1.30 बजे
5 नवंबर, 2020 भारत vs क्वॉलिफाइ टीम, सुपर 12, ग्रुप 2, मेलबर्न (मैच 36) दोपहर 2 बजे
8 नवंबर, 2020 भारत vs अफगानिस्तान, सुपर 12, ग्रुप 2, (मैच 42) दोपहर 1.30 बजे

अश्विन के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 564 विकेट, जडेजा 414 विकेट के साथ 11वें पायदान पर December 26, 2019 at 06:52PM

खेल डेस्क. रविचंद्रन अश्विन इस दशक में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में सबसे ज्यादा 564 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 227 मैच में 27.15 की औसत से यह विकेट हासिल किए हैं। इनके अलावा रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं। उन्होंने 234 मैच में 29.52 की औसत से 414 विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 180 मैच में 536 सफलताएं हासिल कीं। इंग्लैंड के ही स्टूअर्ट ब्रॉड 213 मैच में 528 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

टेस्ट में एंडरसन ने 428 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। उन्होंने 106 मैचों में 24.30 की औसत से यह विकेट लिए। दूसरे नंबर पर उनके हमवतन ब्रॉड ने 111 टेस्ट में 401 सफलताएं हासिल कीं। इस लिस्ट में अश्विन 70 टेस्ट में362 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

शाकिब वनडे में 177 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
वनडे में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 162 मैच में 28.74 की औसत से सबसे ज्यादा 248 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 131 वनडे में 30.15 की औसत से 177 विकेट हासिल किए। इस सूची में जडेजा 145 मैच में 171 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं। वहीं अश्विन 111 वनडे में 150 विकेट के साथ 11वें पायदान पर काबिज हैं।

राशिद ने 5 साल में दशक के सबसे ज्यादा विकेट लिए
इंटरनेशनल टी-20 में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2015 से अब तक 45 मैच में सबसे ज्यादा 84 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर मलिंगा हैं, जिन्होंने 59 टी-20 में 52 विकेट लिए हैं। भारत के अश्विन और युजवेंद्र चहल 52-52 विकेट के साथ 14वें और 15वें पायदान पर हैं। जसप्रीत बुमराह 51 विकेट के साथ 18वें नंबर पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविचंद्रन अश्विन इस दशक में 70 टेस्ट में 362 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज।

टूटा सांगवान का ओलिंपिक सपना, डोप टेस्ट में फेल December 26, 2019 at 06:12AM

नई दिल्ली भारत के सबसे प्रतिभाशाली मुक्केबाजों में शामिल सुमित सांगवान का तोक्यो ओलिंपिक जाने का सपना गुरुवार को टूट गया। ओलिंपियन और नैशनल चैंपियन (91 किलोग्राम) सांगवान पर नैशनल ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने एक साल का बैन लगा दिया। 10 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी में सीनियर नैशनल्स के दौरान हुई जांच में उनके यूरीन सैंपल में एसेटेजोलामाइड पाया गया। सांगवान ने 2012 लंदन ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। सांगवान का का बैन 26 दिसंबर 2019 को शुरू हुआ है। इसी दिन नाडा की ऐंटी डोपिंग अनुशासन समिति ने अपना ऑर्डर जारी किया है। इसका अर्थ यह है कि वह पुरुषों के ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स के नैशनल ट्रायल्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसका आयोजन 29-30 दिसंबर को बरेली में होना था। इसमें चुने जाने वाले मुक्केबाजों को को भारत की ओर से 3 से 14 फरवरी के बीच चीन के वुआन में होने वाले तोक्यो क्वॉलिफायर में खेलने का मौका मिलता। नाडा के डीजी नवीन अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी सुमित सांगवान पर तुरंत प्रभाव से एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।’ सांगवान के नमूने में 10 अक्टूबर को लिया गया था जिसमें डायूरेटिक्स और ‘मास्किंग एजेंट’ के अंश पाए गए थे ।

फैल रहा है क्रिकेट का साम्राज्य, लीग क्रिकेट ने लगाए पंख December 26, 2019 at 04:45PM

नई दिल्ली दुनिया में कई खेल खेले जाते हैं, लेकिन राज चंद खेलों का ही होता है। फुटबॉल, उनमें से हैं। आज की किस्त में हम क्रिकेट के भविष्य और उसकी बढ़ती लोकप्रियता पर चर्चा करेंगे। क्रिकेट का फैलेगा साम्राज्य क्रिकेट का फैन बेस कुछ देशों तक ही सीमित है। अमेरिका और यूरोप या फिर अफ्रीका में इस खेल के ज्यादा फॉलोअर नहीं मिलेंगे। बावजूद इसके दुनिया में क्रिकेट दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है। पूरी दुनिया में इसके करीब 2.5 बिलियन अनुमानित फैंस हैं। अब क्रिकेट अपने पैर पसार रहा है। अमेरिका में इस खेल को पहुंचाने की कवायद में आईसीसी ने वहां कुछ एक टी20 इंटरनैशनल मैच भी आयोजित कराए हैं। जापान में भी क्रिकेट लोकप्रिय होने लगा है। इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में जापान की टीम भी डेब्यू करने जा रही है। आईपीएल में है दम अगर दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय लीग की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग सोशल मीडिया पर तीसरी सबसे लोकप्रिय लीग है। फुटबॉल के दो लीग प्रीमियर लीग और ला लीगा सोशल मीडिया में फॉलोअर्स के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। आईपीएल इस लिस्ट में एनबीए (बास्केटबॉल) को पछाड़कर तीसरे पर पहुंच गया है। फुटबॉल के अन्य दो लीग सेरी-ए और बुंडेसलिगा क्रमशः 5वें और छठे नंबर पर हैं। इस साल मार्च के आंकड़े में यह सामने आया कि इंस्टाग्राम पर मुंबई इंडियंस मोस्ट व्यूड में चौथे स्थान पर रही। उसे 34.3 मिलियन व्यू मिले। पांचवें स्थान चेन्नै सुपर किंग्स रही जिसे भी करीब 34.3 व्यू ही मिले। फैंस मिलियन में 10.3- मिलियन फॉलोअर्स हैं बीसीसीआई के ट्विटर पर और वह ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रोफाइल है 5.2- मिलियन फॉलोअर के साथ चेन्नै सुपर किंग्स ट्विटर पर दूसरे स्थान पर है 5.4- मिलियन फॉलोअर्स के साथ मुंबई इंडियंस टि्वटर पर सबसे लोकप्रिय आईपीएल फ्रेंचाइजी है सैलरी में अभी भी पीछे आईपीएल फ्रेंचाइजियां भले ही विश्व पटल पर दस्तक दे रही हैं, लेकिन अपने प्लेयर्स को सैलरी देने के मामले में अभी वह बहुत पीछे हैं। फुटबॉल क्लब बार्सिलोना अपने प्लेयर्स को सालाना औसतन एक करोड़ 23 लाख डॉलर से ज्यादा की बेसिक सैलरी देता है। फुटबॉल के ही दो अन्य क्लब रियाल मैड्रिड ( औसतन 1 करोड़ 12 लाख डॉलर) और युवेंटस (औसतन 1 करोड़ 10 हजार डॉलर) सैलरी देते हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस करीब 54 लाख 70 हजार डॉलर के साथ 47वें नंबर पर है। आरसीबी (54 लाख, 34 हजार डॉलर), किंग्स पंजाब (53 लाख, 38 हजार डॉलर) और सीएसके (52 लाख, 25 हजार डॉलर) इसके बाद हैं। रिसर्च : रूपेश रंजन सिंह

रणजी ट्रोफी: इशांत ने दिखाई धार, झटके 4/19 विकेट December 26, 2019 at 05:18PM

नई दिल्ली इंटरनैशनल स्तर पर इन दिनों सिर्फ लाल गेंद के फॉर्मेट में खेल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी शानदार लय को कायम रखा है। इशांत और उनके जोड़ीदार सिमरजीत सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने ग्रुप A में हैदराबाद के खिलाफ पारी से जीत की दहलीज पर कदम रख दिया है। दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 284 रन बनाने के बाद हैदराबाद को 29 ओवर में 69 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। इस दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 10 ओवर में 19 रन देकर और सिमरजीत ने इतने ही ओवर में 23 रन देकर 4-4 विकेट लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पवन सुयाल को 2 विकेट मिले। सूर्यग्रहण के कारण दूसरे दिन आज पूरे समय का खेल नहीं हुआ। फॉलोऑन खेलते हुए हैदराबाद ने दूसरी पारी के दो विकेट 20 रन पर गंवा दिए थे। दोनों विकेट ऑलराउंडर कुंवर बिधूड़ी ने लिए। हैदराबाद को पारी की हार से बचने के लिए 185 रन और बनाने हैं। इससे पहले दिल्ली ने आखिरी 4 विकेट 15 रन के भीतर गंवा दिए। शिखर धवन (140) आउट होने वाले 8वें बल्लेबाज रहे। तेज गेंदबाज एम. रवि किरण ने दिल्ली की अंतिम चारों विकेट लिए।

ईपीएल में बड़ी टीमों के 6 दिन में 2 से 3 मैच, मैनचेस्टर सिटी और वॉल्व्स के 3-3 मुकाबले December 26, 2019 at 05:23PM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की वजह से इंग्लिश फुटबॉलर्स पर इस हफ्ते काफी वर्कलोड है। अधिकतर बड़ी टीमों को 1 जनवरी तक यानी अगले 6 दिन में 3-4 मैच खेलने हैं। खिलाड़ियों को मैच खेलने के लिए 700 से 950 किमी यात्रा भी करनी पड़ेगी। अगले 6 दिन में मैनचेस्टर सिटी और वॉल्व्स को 3-3 मैच खेलने हैं। ईपीएल में टॉप पर चल रहे लिवरपूल को 4 दिन के भीतर 2 मैच खेलने हैं। एक जनवरी तक लीस्टर के खिलाड़ी करीब 6 दिन में लगभग 981 किमी तक यात्रा करेंगे।

ईपीएल के टाइट शेड्यूल से भड़के लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप
लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप ने ईपीएल के इतने टाइट शेड्यूल की आलोचना की है। लिवरपूल को गुरुवार रात लीस्टर सिटी और रविवार को वोल्व्स के खिलाफ मैच खेलना है जबकि मैनचेस्टर सिटी को शुक्रवार को वोल्व्स और रविवार को शेफील्ड यूनाइटेड के खिलाफ मैच खेलने हैं। क्लोप ने कहा, 'यह गलत है। 26, 28 को मैच अपराध है। ऐसा नहीं होना चाहिए। 48 घंटों में मैनचेस्टर सिटी का दो मैच होना हैं। टीमों को मैच में 48 घंटे से अधिक समय मिलना चाहिए।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकास्टल यूनाइटेड को 4-1 से हराया।

370 हटने के बाद कश्मीर में पहला मुकाबला, 3 हजार फैंस पहुंचे; रियल कश्मीर ने चेन्नई सिटी को हराया December 26, 2019 at 05:02PM

खेल डेस्क. रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए आई-लीग के मौजूदा सीजन में पहली जीत दर्ज की। जम्मू-कश्मीर से अगस्त में आर्टिकल 370 हटने के बाद यह यहां पहला बड़ा मैच था। रियल कश्मीर ने डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सिटी को 2-1 से हराया। रियल कश्मीर की ओर से दानिश फारुक ने 22वें और आइवरी कोस्ट के बाजी अरमेंड ने 27वें मिनट में गोल किए जबकि चेन्नई सिटी के लिए एकमात्र गोल सैयद सुहेल पाशा ने 48वें मिनट में किया।

रियल कश्मीर टीम का यह इस सीजन का तीसरा मैच था। इससे पहले, उसने ईस्ट बंगाल और टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) से मैच ड्रॉ खेले थे। चेन्नई सिटी की 5 मैच में दूसरी हार है। उसने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि दो ड्रॉ खेले। रियल कश्मीर 11 टीमों की लीग टेबल में सातवें और चेन्नई सिटी आठवें नंबर पर है।

कुछ फैंस 85 किमी दूर कुपवाड़ा से मैच देखने पहुंचे
श्रीनगर के टीआरसी मैदान पर खेले गए मैच को देखने के लिए 3 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे। माइनस 2 डिग्री तापमान में महिलाएं और बच्चे भी घरेलू टीम का हौसला बढ़ा रहे थे। यह रियल कश्मीर टीम का इस सीजन में घरेलू मैदान पर पहला मैच था। कुछ फैंस कुपवाड़ा से भी मैच देखने पहुंचे थे। रियल कश्मीर के कोच डेविड रॉबर्टसन स्कॉटलैंड से हैं। वे कहते हैं, 'मैं 2016 से टीम से जुड़ा हूं। इस टीम को कोच करने में अच्छा लग रहा है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रीनगर के टीआरसी मैदान पर खेले गए मैच को देखने के लिए 3 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे।

चेक गणराज्य ने 257 रन से जीतकर श्रीलंका का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, तुर्की ने सबसे ज्यादा 39 रन एक्स्ट्रा दिए December 26, 2019 at 04:37PM

खेल डेस्क. आईसीसी ने पिछले साल सभी 104 सदस्यों को टी-20 की मान्यता दी। महिला टीमों को 1 जुलाई 2018 और पुरुष टीमों को 1 जनवरी 2019 से आधिकारिक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल किया गया। इन टीमों के आने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 में कई रिकॉर्ड बने। उदाहरण के तौर पर- महिला टी-20 में न्यूनतम स्कोर मलेशिया ने भारत के खिलाफ 2018 में बनाए थे, लेकिन अब यह अपनी लिस्ट में 16वें स्थान पर खिसक गया। यह माली और मालदीव के नाम संयुक्त रूप से हो गया। मालदीव को बांग्लादेश ने 6 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था। वहीं, माली को रवांडा ने इतने ही रन पर ऑलआउट कर दिया था। हम ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड के बारे में यहां पर आपको बता रहे हैं।

सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
चेक गणराज्य ने अगस्त में तुर्की के खिलाफ 257 रन से मैच जीतकर टी-20 (पुरुष) में नया रिकॉर्ड बनाया। वह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई। उसने श्रीलंका के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लंकाई टीम ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में केन्या को 172 रन से हराया था। सबसे बड़ी जीत के मामले में दूसरे नंबर पर रोमानिया की टीम है। उसने भी अगस्त में ही तुर्की को 173 रन से हराया था।

महिलाओं में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड युगांडा ने बनाया। उसने माली को 304 रन से हरा दिया। इसके बाद माली की टीम तंजानिया के खिलाफ 268 और रवांडा के खिलाफ 216 रन से हारी। मालदीव की टीम सबसे बड़ी जीत के मामले में तीसरे स्थान पर है। उसने बांग्लादेश को 249 रन से हराया था। पिछले साल जून तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास था। तब उसने मलेशिया को 147 रन से शिकस्त दी थी। अब यह रिकॉर्ड की लिस्ट में 12वें स्थान पर है।


उच्चतम और न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड
पुरुष टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड पहले अफगानिस्तान के नाम दर्ज था। उसने अगस्त में तुर्की के खिलाफ 4 विकेट पर 278 रन बनाए थे। चेक गणराज्य ने उसकी बराबरी कर ली। वहीं, सबसे न्यूनतम स्कोर पहले नीदरलैंड का था। उसने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रन बनाए थे। अब यह रिकॉर्ड तुर्की के नाम हो गया। तुर्की की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद उसने लक्जमबर्ग के खिलाफ 28 और ऑस्ट्रिया के खिलाफ 32 रन बनाए थे।

महिला टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड युगांडा के नाम है। उसने माली के खिलाफ 2 विकेट पर 314 रन बनाए थे। तंजानिया ने माली के खिलाफ ही 1 विकेट पर 285 रन बनाए थे। इसके पहले वनडे खेलने वाली टीमों में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 250 रन बनाए थे।

सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा
पुरुष टी-20 में तुर्की ने चेक गणराज्य के खिलाफ 39 रन एक्स्ट्रा में दिए थे। तब चेक टीम ने 4 विकेट पर 278 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। तुर्की एक मैच में एक्स्ट्रा के तौर पर सबसे ज्यादा रन देने वाला देश बन गया। उसने रोमानिया के खिलाफ 36 रन अतिरिक्त दिए थे। महिलाओं में यह रिकॉर्ड कोस्टारिका के नाम है। उसने मैक्सिको के खिलाफ 61 रन अतिरिक्त दिए थे। इनेमें 35 वाइड और 32 नोबॉल थे।

सबसे तेज शतक और अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के मिर्जा अहसान ने लक्जमबर्ग के खिलाफ 13 गेंद पर अर्धशतक लगाया। यह टी-20 (पुरुष) इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। फिलहाल पहले स्थान पर युवराज सिंह ही हैं। युवराज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैडं के खिलाफ 12 गेंद पर अर्धशतक लगाया था। सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब तीन बल्लेबाजों के खाते में दर्ज हो गया। पहले इस लिस्ट में भारत के रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर थे। दोनों ने 35-35 गेंद पर शतक लगाया था। इन दोनों की बराबरी अब चेक गणराज्य के सुदेश विक्रमशेखरा ने कर ली। उन्होंने तुर्की के खिलाफ 35 गेंद पर शतक लगाया।

सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
कुवैत के मीत भवसर 14 साल 211 दिन में टी-20 खेलने वाले सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बने। वहीं, तुर्की के उस्मान सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने 59 साल 181 दिन की आयु में पहला मैच खेला। यह रिकॉर्ड उसने रोमानिया के खिलाफ बनाया था। उस मैच में तुर्की के चार खिलाड़ी 54 साल या उससे अधिक के थे। जून 2018 से पहले आयरलैंड के जोश लिटिल के नाम सबसे युवा खिलाड़ी (16 साल 309 दिन) का रिकॉर्ड था। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के रयान कैम्पबेल (44 साल) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे।


महिलाओं में सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड जर्सी की निया ग्रेग के नाम है। उन्होने 11 साल 40 दिन की आयु में डेब्यू किया था। फ्रांस के खिलाफ खेलने वाली उस टीम में आठ खिलाड़ी 14 साल या उससे कम के थे। वहीं, कप्तान रोसा हिल 51 साल की थीं। सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बेलिज की वेट्टे रोनॉल्ड्स के नाम है। उन्होंने कोस्टारिका के खिलाफ 55 साल की उम्र में पहला मैच खेला था।

जर्सी और बेलिज कहां हैं?
जर्सी इंग्लैंड और फ्रांस के बीच द्वीपों का एक देश है। यहां ब्रिटेन का शासन है। सेंट हेलर जर्सी की राजधानी है। वहीं, बेलिज मध्य अमेरिका के कोस्टल एरिया में एक छोटा देश है। इसकी राजधानी बेल्मोपान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
T20I Records 2019 | T20I Records 2019 Year News Analysis Recap Review: Czech Republic Breaks Vs Sri Lanka 12-year-old record Winning by 257 runs, ICC grants T20 International status 104 members

ऐथलेटिक्स: चोट, डोपिंग, विवादों से भरा रहा साल 2019 December 26, 2019 at 12:37AM

नई दिल्लीभारतीय ऐथलेटिक्स के दो बड़े सितारे -नीरज चोपड़ा और हिमा दास- चोटों के कारण सुर्खियों से दूर रहे जिससे वैश्विक पदक के मामले में साल 2019 देश के ऐथलेटिक्स के लिए सूखा रहा। इसमें डोपिंग के अलावा उम्र में हेरफेर के विवाद जारी रहे। निराशाओं के बीच हालांकि दुती चंद ने इतिहास रच दिया। वह 100 मीटर की स्पर्धा जीतकर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। देश ने मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले और पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा (अविनाश साबले) में 2020 ओलिंपिक खेलों में स्थान पक्का किया। वर्ष 2018 में विश्व स्तरीय भाला फेंक ऐथलीट बनकर सुर्खियों में रहे थे लेकिन 22 साल का खिलाड़ी पटियाला में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गया जिसके लिए उन्हें इस साल मई में कोहनी की सर्जरी करानी पड़ी। इससे वह दोहा में एशियाई चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल का बचाव करने नहीं उतर सके। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप भी नहीं खेल पाए। पढ़ें, जूनियर वर्ल्ड चैंपियन हिमा सत्र के शुरुआती हिस्से में ऐक्शन में रहीं लेकिन 2018 एशियाई खेलों के बाद उनकी पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट उन्हें परेशान करती रही। यूरोप में ट्रेनिंग करने के साथ वह सुर्खियों में आईं क्योंकि चेक गणराज्य और पोलैंड में औसत दर्जें के टूर्नमेंटों में उन्होंने लगातार 6 गोल्ड मेडल जीते जिससे मीडिया में हलचल मच गई। असम की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ ने हालांकि एशियाई चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया। इस 19 साल की खिलाड़ी को वर्ल्ड चैंपियनशिप में चुना गया लेकिन भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अंतिम मिनट में उनका नाम हटा दिया। हमेशा की तरह डोपिंग विवाद इस बार भी जारी रहा जिसमें गोमती मरिमुथु से स्टेरॉयड का पॉजिटिव पाए जाने के बाद एशियाई चैंपियनशिप का पदक छीन लिया गया। एशियाई चैंपियनशिप के दौरान ब्रॉन्ज जीतने वाली संजीवनी जाधव को डोपिंग परीक्षण में विफल पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। पढ़ें, गोलाफेंक ऐथलीट मनप्रीत कौर को 2017 में चार डोप परीक्षण में विफल पाए जाने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी ने चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। ऐथलेटिक्स इस तरह से बॉडीबिल्डिंग और वेटलिफ्टिंग के बाद डोपिंग में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के पकड़े जाने वाला देश तीसरा खेल बन गया, जिसमें इस साल करीब 20 डोपिंग मामले सामने आए। वहीं, उम्र संबंधित धोखाधड़ी भी जारी रही जिसमें 51 युवाओं को अधिक उम्र का पाया गया जबकि दुनिया के सबसे बड़े प्रतिभा खोज कार्यक्रमों में से एक की प्रतियोगिता राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर स्पर्धा के दौरान परीक्षण से बचने के लिए 169 खिलाड़ी भाग गए। साल 2018 में 100 से ज्यादा ऐथलीट अधिक उम्र के पाये गए थे और इस साल आंध्र प्रदेश के गुंटुर में राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप के दौरान करीब 100 खिलाड़ी उम्र की हेराफेरी में पकड़े गए थे। इसके अलावा रायपुर में नैशनल यूथ चैंपियनशिप के दौरान 50 ऐथलीट अधिक उम्र के निकले। देखें, दोहा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 27 सदस्यीय भारतीय टीम ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन कोई पदक नहीं जीत सके। भारतीयों ने तीन स्पर्धाओं - मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज और महिलाओं की भालो फेंक स्पर्धा - के फाइनल में प्रवेश किया। इन तीन में से 3000 मीटर स्टीपलचेज खिलाड़ी अविनाश साबले और मिक्स्ड चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने तोक्यो ओलिंपिक कोटा हासिल किया जबकि भाला फेंक ऐथलीट अनु रानी आठवें स्थान पर रहीं। अनु भाला फेंक थ्रो के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ होने वाली पहली भारतीय महिला बनीं जबकि अविनाश साबले ने तीन दिन में दो बार अपना ही राष्ट्रीय रेकॉर्ड तोड़ा। वहीं, दुती ओड़िशा में अपने गांव के एक रिश्तेदार के साथ समलैंगिंक संबंध की बात सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। प्रशासनिक गतिविधियों में एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला दूसरे कार्यकाल के लिए वर्ल्ड ऐथलेटिक्स परिषद के दोबारा सदस्य चुने गए।

एंडरसन मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दशक के 5वें गेंदबाज, लकमल ने दो बार यह कारनामा किया December 26, 2019 at 12:15AM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इस दशक के 5वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में हासिल की। एंडरसन ने डीन एल्कर को शून्य पर आउट किया। इससे पहले श्रीलंका के सुरंगा लकमल, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और द. अफ्रीका के डेल स्टेन यह कारनामा कर चुके हैं। लकमल ने 2010 और 2017 में दो बार यह कारनामा किया।

एंडरसन 150 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। साथ ही वे इतने मैच खेलने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के 8वें खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की ओर से एलेस्टर कुक ने सबसे ज्यादा 161 टेस्ट खेले हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर 200 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। ऑलराउंडर में सबसे ज्यादा 166 टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने खेले हैं।

लकमल ने राहुल को सीरीज की पहली गेंद पर आउट किया था
द. अफ्रीका के डीन एल्गर टेस्ट सीरीज की पहली गेंद पर आउट होने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ सबसे पहले 1932/33 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट हुए थे। वहीं, पिछली बार भारतीय खिलाड़ी लोकेश राहुल 2017/18 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे थे। राहुल को लकमल ने ही 3 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच की पहली गेंद पर आउट किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

गांगुली और द्रविड़ की बीसीसीआई मुख्यालय में मुलाकात, चोटिल खिलाड़ियों के इंजरी मैनेजमेंट पर बात होगी December 25, 2019 at 11:47PM

खेल डेस्क. सौरव गांगुली नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ से मुलाकात के लिए मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच चोटिल खिलाड़ियों कीइंजरी मैनेजमेंट पर बात होगी। इसमें मुख्य रूप से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

भुवी के मामले में कई स्कैन कराने के बाद भी एनसीए उनकी स्पोर्ट्स हार्निया का पता नहीं लगा पाया। और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 खेलने के बाद दोबारा चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। अब उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी। वहीं, बुमराह का तो एनसीए ने फिटनेस टेस्ट लेने से ही इनकार कर दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ। इसके बाद ही गांगुली ने खिलाड़ियों के इंजरी मैनेजमेंट के मुद्दे पर एनसीए डायरेक्टर द्रविड़ से बात करने का कहा था।

गांगुली बुमराह की रिहैब और वापसी पर नजर रख रहे

बीसीसीआई अध्यक्ष निजी रूप से बुमराह की रिहैब और वापसी पर नजर रख रहे हैं। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए वे (बुमराह) केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलना चाह रहे थे। लेकिन सौरव गांगुली ने उन्हें खेलने से मना कर दिया। अब वे (बुमराह) सीधे 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से वापसी करेंगे।

बोर्ड तीन के बजाए दो सदस्यीय सीएसी का गठन कर सकता है
द्रविड़-गांगुली की बैठक में नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) पर भी बात होगी। गांगुली ने पहले ही साफ कर दिया है कि सीएसी का काम सिर्फ सिलेक्शन कमेटी चुनना है। बोर्ड तीन के बजाए दो सदस्यीय सीएसी का गठन भी कर सकता है। सचिन तेंदुलकर ने इस भूमिका से पहले ही इनकार कर दिया है। वीवीएस लक्ष्मण भी काफी व्यस्त हैं। ऐसे में बोर्ड अन्य नामों पर विचार कर रहा है। इसमें पूर्व क्रिकेटर जीआर विश्वनाथ और अरुण लाल का नाम मुख्य रूप से उभरा है। नियमों के मुताबिक, सीएसी में तीन सदस्य होना जरूरी नहीं है। इसमें बस 'पूर्व क्रिकेटर' होने की बात कही गई है।

बोर्ड अध्यक्ष और द्रविड़ के बीच हितों के टकराव के मुद्दे पर चर्चा होगी
बीसीसीआई अध्यक्ष और द्रविड़ के बीच बैठक में हितों के टकराव के मामले पर भी चर्चा हो सकती है। इसमें एनसीए के मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक का मामला शामिल है। उनकी स्पोर्ट्स मेडिसन क्लीनिक वायओएस हेल्थ केयर में हिस्सेदारी रही है। आरोप है कि कौशिक ने बीसीसीआई का हिस्सा बनने के काफी समय बाद अपने शेयर ट्रांसफर किए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गांगुली ने पहले ही भुवनेश्वर और बुमराह की चोट को लेकर द्रविड़ से बात करने का कहा था। (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 80 हजार दर्शक पहुंचे, यह दोनों देशों के मैच में सबसे ज्यादा December 25, 2019 at 11:32PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को मेलबर्न में शुरू हुआ। टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम में 80,473 दर्शक पहुंचे। यह दोनों देशों के बीच मैच के दौरान दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले दोनों देशों के बीच मैच मेलबर्न में 51,087 दर्शक का रिकॉर्ड था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 4 विकेट पर 257 रन बना लिए। स्टीव स्मिथ 77 और ट्रेविस हेड 25 रन बनाकर नाबाद हैंं। मार्नस लबुशाने ने 63 रन की पारी खेली।

एशेज छोड़कर किसी अन्य बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की दूसरी बड़ी संख्या है। इससे पहले 1975 में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के टेस्ट में 85,661 दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। हालांकि, मेलबर्न में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या 2013 में दर्ज की गई थी। तब बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 91,112 दर्शक मैच देखने पहुंचे थे।

न्यूजीलैंड की टीम 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेली
न्यूजीलैंड की टीम 1987 के बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने उतरी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहा, ‘‘इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति से पता चलता है कि दोनों देशों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को फिर से ऐतिहासिक बनाने के लिए दोनों देशों के दर्शकों का शुक्रिया।’’


स्मिथ ने ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ा
स्मिथ ने 77 रन की पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ दिया। चैपल ने 7,110 रन बनाए थे। स्मिथ अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 10वें नंबर पर पहुंच गए। वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के पास हैं। उन्होंने 168 टेस्ट में 13,378 रन बनाए थे। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेलबर्न में सबसे ज्यादा 91,112 दर्शक 2013 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के दौरान पहुंचे थे।

सौरव गांगुली के बारे में मेरी सोच गलत थी, इसके लिए शर्मिंदा हूं- अब उसे सलाम करता हूं: सकलैन मुश्ताक December 25, 2019 at 10:03PM

खेल डेस्क. क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिनर्स में शुमार सकलैन मुश्ताक ने सौरव गांगुली की तहेदिल से तारीफ की। अपने यूट्यूब चैनल पर सकलैन ने कहा- मैं सौरव को अकड़ वाले इंसान के तौर पर देखता था, लेकिन एक घटना ने मेरी उसके प्रति सोच ही बदल दी। मैं उसे सलाम करता हूं, वो महान इंसान है। ऑफ स्पिन गेंदबाजी में ‘दूसरा’ ईजाद करने वाले मुश्ताक ने इस शो में श्रीलंकाई टीम का भी पाकिस्तान आने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बांग्लादेश से भी अपील में कहा कि वो पाकिस्तान आकर टेस्ट क्रिकेट खेले।

40 मिनट की वो यादगार मुलाकात
टीम इंडिया 2005 में इंग्लैंड दौरे पर थी। एक टूर मैच में उसका मुकाबला ससेक्स काउंटी से था। सकलैन तब इसी टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। हालांकि, इस मैच में वो टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि कुछ वक्त पहले ही उनके दोनों घुटनों की सर्जरी हुई थी। मुश्ताक ने कहा, “इस मैच में सौरव नहीं खेल रहा था। पर मैं खेल रहा था। हमारी बैटिंग चल रही थी। मैं बालकनी में बैठा था। अचानक सौरव पीछे से आया। अपने और मेरे लिए कॉफी के दो मग लाया। मैं चौंक गया। उसने मेरे घुटनों के बारे में पूछा। मैं सर्जरी की वजह से काफी डिप्रेस था। परिवार की कुशलक्षेम जानी। क्रिकेट पर भी बातें हुईं। हम करीब 40 मिनट बातचीत करते रहे।”

और मेरी सोच बदल गई: सकलैन
‘द सकलैन मुश्ताक शो’ में इस ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, “मैदान पर प्लेयर्स के बीच कई बार टकराव होता है। मेरा भी हुआ। बाद में हम सब दोस्त होते हैं। हालांकि, मेरे और सौरव के बीच कभी ऐसा नहीं हुआ। लेकिन, मैं नहीं जानता था कि उसका दिल कैसा है या वो किस तरह का इंसान है। सिर्फ हाय-हैलो हुई थी। लेकिन, उस चालीस मिनट की मुलाकात में उसने न सिर्फ दिल जीता बल्कि सोच भी बदल दी। मुझे शर्मिंदगी हुई कि मैं इस इंसान को क्या समझता था। मैंने सौरव से कहा- यार, मुझे माफ कर देना। खेल के दौरान मुझे लगता था कि तुम्हारे अंदर बहुत एटीट्यूड है, अकड़ वाले इंसान हो। आज तुमने मेरा दिल जीत लिया और मैं तुम्हारी दिल से इज्जत करता हूं। मुझे लगता है कि अच्छे प्लेयर होते हैं, वो अच्छे इंसान भी होते हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सकलैन मुश्ताक ने 49 टेस्ट में 208 और 169 वनडे में 288 विकेट लिए हैं। (फाइल)

स्मिथ की निगाह शतक पर, ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन December 25, 2019 at 09:45PM

मेलबर्न स्टार बल्लेबाज ने नाबाद 77 रन बनाकर एक और शतक की तरफ कदम बढ़ाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां न्यू जीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 257 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। न्यू जीलैंड का यह 1987 के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहला ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच है जिसमें कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बादल छाए हुए थे और ऐसे में उनका फैसला सही साबित हुआ क्योंकि जो बर्न्स पहले ओवर में आउट हो गए और लंच से पहले डेविड वार्नर (41 रन) भी पविलियन लौट गए। इसके बाद वर्ष 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले मार्नस (63) और स्मिथ ने अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को वापसी दिलाई और अनुशासित गेंदबाजी करने के बावजूद न्यू जीलैंड के गेंदबाजों को निराश किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय स्मिथ के साथ ट्रेविस हेड 25 रन पर खेल रहे थे। न्यू जीलैंड के गेंदबाजों में कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 48 रन देकर दो विकेट लिए। देखें- न्यू जीलैंड के लिए स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है क्योंकि मेलबर्न में पिछले चार टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले स्मिथ एक और सैकड़े की तरफ बढ़ रहे हैं। स्मिथ ने कहा, ‘उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की और क्षेत्ररक्षण सजाया उसे देखते हुए मुझे संयमित होकर खेलना पड़ा। यह ऐसा विकेट नहीं था जिसमें आप हावी होकर खेल सको। मुझे लगता है कि आज हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’ न्यू जीलैंड को तीन मैचों की सीरीज बराबर करने के लिए इस मैच में जीत की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट मैच 296 रन से जीता था। विलियमसन ने बल्लेबाजों के लिये अनुकूल मानी जा रही पिच पर पहले क्षेत्ररक्षण का साहसिक फैसला किया। पहले ओवर में लगा कि उनका यह फैसला सही है। पसली की चोट से उबरकर वापसी करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने पहली तीन गेंदों पर वॉर्नर को परेशान किया और चौथी गेंद पर बर्न्स का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। न्यू जीलैंड के प्रशंसकों ने इस अच्छी शुरुआत का दिल खोलकर स्वागत किया। इसके बाद वार्नर और बेहतरीन फार्म में चल रहे लाबुशेन ने पारी संवारने की कोशिश की लेकिन नील वैगनर ने लंच से पहले न्यू जीलैंड को दूसरी सफलता भी दिला दी। उनकी स्विंग लेती गेंद वार्नर के बल्ले को चूमकर स्लिप में टिम साउथी के पास चली गई। लाबुशाने ने फिर से खुद को ऑस्ट्रेलिया की नई दीवार साबित किया लेकिन जब वह 63 रन पर खेल रहे थे तो अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए। डि ग्रैंडहोम की उठती गेंद को उन्होंने छोड़ना चाहा लेकिन वह उनकी कोहनी से लगकर विकेटों पर गिर गई। लाबुशाने ने वॉर्नर के साथ दूसरे विकेट के लिये 60 और स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। मैथ्यू वेड (38) आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज थे जिन्हें डि ग्रैंडहोम ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराया। स्मिथ और वेड ने चौथे विकेट के लिये 70 रन जोड़े। इस बीच स्मिथ ने 103 गेंदों पर अपना 28वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने ग्रेग चैपल (7110 रन) को पीछे छोड़ा और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दसवें स्थान पर पहुंचे। उनका अगला लक्ष्य अब डेविड बून के 7422 रन होंगे।

ऑस्ट्रेलिया-न्यू जीलैंड टेस्ट मैच देखने पहुंचे रेकॉर्ड दर्शक December 25, 2019 at 09:30PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन यानी ‘बॉक्सिंग डे’ पर 80 हजार से अधिक दर्शक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर पहुंचे जो कि इन दोनों देशों के बीच रेकॉर्ड है। ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा है। इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में एशेज मैच के पहले दिन कुल 91,112 दर्शक एमसीजी पहुंचे जो एक रेकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच चल रहे मैच के दौरान 80,473 दर्शकों ने स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह एशेज से इतर किसी मैच में दूसरी सबसे बड़ी दर्शक संख्या है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच 1975 में बॉक्सिंग डे के दिन मैच देखने के लिए 85,661 दर्शक पहुंचे थे। न्यू जीलैंड 1987 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मैच खेल रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन राबर्ट्स ने कहा कि दर्शक संख्या से दोनों देशों में इस खेल की लोकप्रियता का पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के क्रिकेट प्रशंसकों का आभार जिन्होंने एमसीजी पर आज इतिहास रचा। ’ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न में एक दिन में सर्वाधिक दर्शक पहुंचने का पिछला रेकॉर्ड 51,087 का था।

राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग को बंगाल ड्रेसिंग रूम से निकाला गया December 25, 2019 at 11:03PM

कोलकाता राष्ट्रीय चयनकर्ता को बंगाल रणजी टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने को कहा गया। बीसीसीआई की ऐंटी करप्शन यूनिट ने गुरुवार को ईडन गार्डंस मैदान पर गांधी को अनाधिकृत रूप से टीम के ड्रेसिंग रूम में आने पर बाहर जाने को कहा। कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर बंगाल पर आंध्र प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस रणजी ट्रोफी मुकाबले में बीसीसीआई की ओर से ऐंटी-करप्शन यूनिट के अधिकारी का नाम सुमन करमाकर है। दरअसल, बंगाल टीम के कप्तान समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने प्रोटोकॉल तोड़े जाने पर ऐतराज जताया। इसके मुताबिक मैच के लिए चुने गए खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के अलावा कोई अन्य ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकता। तिवारी ने इस बारे में पत्रकारों को बताया, 'हमने ऐंटी-करप्शन प्रोटोकॉल का पालन किया है। एक राष्ट्रीय चयनकर्ता ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकता। सिर्फ खिलाड़ी और अधिकारी ही ड्रेसिंग रूम में प्रवेश कर सकते हैं।' गांधी बंगाल की रणजी टीम के कप्तान रहे हैं। वह मैच में ईस्ट जोन की ओर से राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में मैदान पर मौजूद थे। हालांकि गांधी का कहना है कि उन्होंने कोई प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है। उन्होंने कहा, 'मैच के दौरान बाउंड्री के बाहर बैठे रहने से मेरी कमर में दर्द हो रहा था। एक चयनकर्ता होने के नाते मैं मैच के दौरान उपस्थित रह सकता हूं।' उन्होंने कहा, 'मेरी हालत के बारे में जानकर बंगाल टीम के कोच अरुण लाल ने मुझे टीम फिजियो से मिलने की सलाह दी। ड्रेसिंग रूम में ऐंट्री से पहले मैंने ऐंटी-करप्शन अधिकारी की अनुमति ली और फिजियो से क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के मेडिकल रूम में मेरी जांच करने को कहा।'

SA vs ENG: लाइव स्कोर, पहला टेस्ट मैच December 25, 2019 at 10:35PM

SA vs ENG: लाइव स्कोर, पहला टेस्ट मैच

बीसीसीआई ने कहा- एशिया इलेवन में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं होना चाहिए, पांच भारतीय प्लेयर होंगे December 25, 2019 at 10:28PM

खेल डेस्क. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) मार्च में एशिया और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो मैचों की मेजबानी करेगा। इनका आयोजन बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीब-उर-रहमान की जन्म शताब्दी वर्ष पर किया जा रहा है। आईसीसी ने इन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों का दर्जा दिया है। एशिया इलेवन की टीम में पांच भारतीय खिलाड़ी होंगे। लेकिन, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि एशिया इलेवन की टीम में कोई पाकिस्तानी प्लेयर नहीं होना चाहिए। यह मैच 18 और 21 मार्च 2020 को मीरपुर में खेले जाएंगे।


बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा- ऐसे हालात नहीं बनेंगे जहां भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्लेयर एक साथ एक टीम में खेलें। क्योंकि, एशिया इलेवन में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा। जॉर्ज के मुताबिक, “हम ये तय करेंगे कि एशिया इलेवन में कोई पाकिस्तानी प्लेयर न हो। सौरव गांगुली उन खिलाड़ियों के नाम फाइनल करेंगे जो एशिया इलेवन से खेलेंगे।”

बीसीसीआई और पीसीबी में तनाव
श्रीलंकाई टीम के हालिया पाकिस्तान दौरे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने भारत के मुकाबले पाकिस्तान को ज्यादा महफूज मुल्क बताया था। जवाब में बीसीसीआई ने के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने कहा- पाकिस्तान अपने गिरेबां में झांके। हमें अपने देश की रक्षा और अपने मुद्दे सुलझाना बखूबी आता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ ने सौरव गांगुली के उस बयान पर तंज कसा जिसमें उन्होंने चार देशों की वनडे सीरीज हर साल कराने का सुझाव दिया था। राशिद ने कहा था- यह चार ताकतवर देशों को एक साथ लाने की कोशिश है और पूरी तरह फ्लॉप हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-पाकिस्तान के बीच पिछला मैच वर्ल्ड कप में खेला गया था। (फाइल)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने आईसीसी रैंकिंग को बकवास बताया, बोले- पता नहीं कैसे लिस्ट बनती है December 25, 2019 at 10:10PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी रैंकिंग की आलोचना करते हुए इस बकवास बताया। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए बुधवा को कहा, मैं आईसीसी रैंकिंग के प्रति ईमानदार हूं। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह बकवास है। मुझे नहीं पता यह लिस्ट कैसे बनती है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने दो साल से टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। फिर भी न्यूजीलैंड दूसरे और इंग्लैंड चौथे नंबर पर काबिज है।

मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम 120 रैटिंग के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं, दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के 112 और तीसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के 102 अंक हैं।

ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ भारत चुनौती दे सकता है: वॉन

वॉन ने कहा कि वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में सिर्फ भारतीय टीम ही चुनौती दे सकती है। उनके मुताबिक विराट कोहली की टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज, स्पिनर और अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम, इसमें कोई शक नहीं। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइकल वॉन ने कहा कि वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में सिर्फ भारतीय टीम ही चुनौती दे सकती है। -फाइल फोटो