Wednesday, October 14, 2020

केएल राहुल चाहते हैं आईपीएल से 'बैन' हो जाएं विराट कोहली और एबी डि विलियर्स October 14, 2020 at 07:43PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) हैं। विपक्षी टीमों को उनका इतना खौफ है कि वे उन्हें 'बैन' तक करना चाहती हैं। कोहली (Kohli) और डि विलियर्स (AB De Villiers) साल 2011 से बैंगलोर की टीम में खेल रहे हैं। आईपीएल (IPL) में इन दोनों ने अपनी टीम के लिए मिलकर कई मैच जिताऊ साझेदारियां की हैं। इस साल के आईपीएल (IPL 2020) में बैंगलोर (RCB) की टीम ने सात में से पांच मैच जीते हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है। बुधवार को एक इंस्टाग्राम चैट के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मजाक में कहा कि आईपीएल के आयोजकों को विराट कोहली (Ban Kohli and ABD) और एबी डि विलियर्स को बैन कर देना चाहिए। राहुल ने यह बात कोहली के उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उन्होंने पूछा था कि वह टी20/IPL में क्या बदलाव करना चाहते हैं। राहुल ने कहा, 'सबसे पहले, मुझे लगता है कि मैं आईपीएल से कहूंगा कि वह आपको और एबी डिविलियर्स को अगले साल के लिए बैन कर दे। एक बार आप रनों के एक खास मुकाम तक पहुंच जाएं उसके बाद, लोगों को कहना चाहिए, बस हो गया। एक बार आपने 5000 रन बना लिए, तो बहुत हैं। अब आप लोगों को अन्य खिलाड़ियों को काम करने देना चाहिए।' पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) की बात करें तो केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इस समय सबसे निचले पायदान पर है। टीम कुछ मैच जीतने के बेहद करीब पहुंचकर हारी है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से सुपर ओवर (KXIP lost in Super Over) में हार मिली थी। अपने पिछले मैच में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ दो रन से हारी। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की थी। इसके बाद कोलकाता के लिए सुनील नरेन (Sunil Narine) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने दमदार गेंदबाजी की। आखिर में कोलकाता ने मैच दो रन से जीत लिया। हार के बाद निराश राहुल ने कहा था कि उनके पास कोई शब्द नहीं हैं कि टीम आखिर क्यों हारी।

साल 2008 में बॉल बॉय थे तुषार देशपांडे, 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया डेब्यू October 14, 2020 at 06:40PM

दुबई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज (Tushar Deshpande) को मौका दिया। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए इस मैच में 25 साल के इस तेज गेंदबाज ने दो विकेट अपने नाम किए। 25 साल के मुंबई के रहने वाले इस गेंदबाज को हर्षल पटेल (Harshal Patel) की जगह मौका दिया गया था। दिल्ली ने जीता टॉस दिल्ली की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की हाफ सेंचुरी की मदद से दिल्ली ने सात विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। देशपांडे ने पारी का पहला ओवर फेंका। इस ओवर में उन्होंने 11 रन दिए। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने उनकी बोलिंग पर दो चौके लगाए। स्टोक्स को किया आउट हालांकि पारी के 11वें ओवर में जब उन्होंने दोबारा गेंदबाजी के लिए बुलाया गया तो उनके हाथ पहली कामयाबी लगी। अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने स्टोक्स (Stokes) को आउट किया। स्लो कटर पर स्टोक्स चूक गए और 41 रन बनाकर आउट हुए। पहला विकेट हासिल कर देशपांडे काफी खुश थे। मैच की आखिरी गेंद पर श्रेयर गोपाल को आउट कर उन्होंने अपना दूसरा विकेट लिया। यह संयोग की बात है स्पोर्ट्स स्टार मैगजीन के बात एक बातचीत में तुषार ने बताया था कि वह साल 2008 के आईपीएल के दौरान एक मैच में बॉल बॉय बने थे। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। उस समय देशपांडे की उम्र महज 13 साल थी। आईपीएल 2020 की नीलामी में देशपांडे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। देशपांडे अपने पहले ही मैच में भरोसे पर खरे उतरे हैं। दिल्ली की बोलिंग है दमदार पारी के आखिरी ओवरों में दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा और आंद्रे नॉर्त्जे ने शानदार गेंदबाजी की। देशपांडे को पारी का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मदारी दी गई। राजस्थान को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी और राहुल तेवतिया बल्लेबाजी कर रहे थे। तुषार को अजिंक्य रहाणे की मदद मिली जिन्होंने बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग करते हुए छक्का बचाया। आखिरी ओवर में देशपांडे ने 8 रन दिए। दिल्ली ने यह मैच 13 रन से जीता। देशपांडे ने अपने चार ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट लिए। करियर की उड़ान देशपांडे ने साल 2016-2017 में मुंबई के लिए रणजी ट्रोफी में डेब्यू किया। इसके बाद लिस्ट ए में विजय हजारे ट्रोफी में साल 2018-19 में उन्होंने मुंबई का प्रतिनिधित्व किया।

आंद्रे नॉर्त्जे ने रचा इतिहास, फेंकी आईपीएल की सबसे तेज गेंद October 14, 2020 at 05:43PM

दुबई दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है। नॉर्त्जे ने आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रेकॉर्ड बना दिया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दुबई में IPL 2020 के मैच में 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। संयोग की बात यह है कि टॉप तीन पर नॉर्त्जे ही हैं। नंबर दो पर 155.21 और तीसरे नंबर पर 154.74 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उन्होंने ही गेंद फेंकी है। नॉर्त्जे ने राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को यह गेंद फेंकी। यह पारी का तीसरा ओवर था। राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 162 का लक्ष्य था। हालांकि इस गेंद पर नॉर्त्जे को कोई कामयाबी नहीं मिली और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस पर चौका लगा दिया। हालांकि अगली ही गेंद पर उन्होंने बटलर को 22 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। नॉत्जे ने अपना ही रेकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले यह रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ही डेल स्टेन के नाम है। स्टेन ने साल 2012 में डेकन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 154.5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। नॉर्त्जे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर सीजन शुरू होने से पहले शामिल किया था। 26 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। नॉर्त्जे ने कागिसो रबाडा के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत धार दी है। नॉर्त्जे ने अपने चार ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वह मैन ऑफ द मैच रहे। दिल्ली ने यह मैच 13 रन से जीता।

स्मिथ ने बोले- धीमी पिच पर तेज शुरुआत के बाद बेहतर साझेदारी की थी जरूरत; दिल्ली के स्टैंड इन कप्तान धवन ने कहा- टीम के साझा प्रयास से मैच में हुई वापसी October 14, 2020 at 04:48PM

आईपीएल-13 में बुधवार रात को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का टारगेट दिया था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी।
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि हार का मुख्य कारण धीमी पिच रही। तेज शुरुआत के बाद, हमें एक बेहतर पार्टनरशिप की जरूरत थी। जोस और स्टोक्स ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन उसके बाद हमने विकेट गंवा दिए। हमें एक और पार्टनरशिप की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि धीमी पिच पर चेज करके ज्यादा रन बनाना मुश्किल होता है। हमने सोचा की बेहतर गेंदबाजी करके उन्हें 160 रन पर रोक दिया।
यह पिच के हिसाब से चेज करने के लिए ठीक था। लेकिन हमने शुरुआती पार्टनशिप की और उसके बाद बड़ी पार्टनशिप नहीं हुई। हमारे बल्लेबाजों के बीच 50 से 60 रन की पार्टनशिप नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि हम अभी बेहतर स्थिति में नहीं है। हमें आगे बेहतर करने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि तीन दिन बाद हम जोरदार वापसी करेंगे।

स्टोक्स और बटलर ने 4 ओवर में 37 रन बनाए
बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने शुरुआती 4 ओवर में 37 रन बनाए। उसके बाद तीसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और स्टोक्स के बीच 46 रन की पार्टनशिप हुई। उसके बाद राजस्थान की ओर से छठे विकेट लिए राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा के बीच ही सिर्फ 25 रन की पार्टनशिप हुई।
धवन- हम सकारात्मक रहे
दिल्ली के जीत के बाद स्टैंड इन कप्तान शिखर धवन ने कहा कि एक पल ऐसा भी था जहां हम मुश्किल में थे। वहां से टीम के सामूहिक प्रयास से मैच में फिर से वापसी कर सके।यह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा कि हम सकारात्मक रहे। मुझे पता था कि उनकी लंबी बल्लेबाजी क्रम नहीं है। ऐसे में हमें टॉप ऑर्डर के विकेट चाहिए थे। हमने ऐसा ही किया।
फास्ट बॉलरों ने बेहतर गेंदबाजी की
धवन ने अपने फास्ट बॉलर कागिसो राबाडा और एनरिक नॉर्टजे की तारीफ की। राबाडा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 और नॉर्टजे ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए। धवन ने कहा” हमेशा हमें उनसे (राबाडा और नॉर्टजे) बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद रहती है और वे ऐसा करते हैं।” उन्होंने डेब्यू मैच खेलने वाले गेंदबाज तुषार देशपांडे की भी तारीफ की। तुषार ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए। धवन ने कहा कि उसने (तुषार) साहस दिखाई। उसका लाइन लेंथ काफी अदभुत था। यह एक लंबा टूर्नामेंट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हरा दिया। शिखर धवन ने 33 गेंद पर 57 रन बनाए।

अय्यर के कंधे में हरकत है, चोट के बारे में बाद में पता चलेगा: शिखर धवन October 14, 2020 at 04:29PM

दुबईदुबई (Delhi Capitals) के कप्तान () के चोटिल होने के बार टीम का नेतृत्व कर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि वह दर्द महसूस कर रहे है और इस चोट के बारे में गुरुवार को पता चलेगा। राजस्थान (Rajasthan Royals) की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शॉट को रोकने के लिए अय्यर ने डाइव लगाया (Iyer Injury Cause) और टीम के लिए तीन रन बचाए लेकिन इस दौरान उनका कंधा चोटिल () हो गया। वह मैदान के बाहर चले गए और धवन (Dhawan Captain Delhi Capitals) ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में धवन ने कहा, ‘श्रेयस दर्द महसूस कर रहा है। हमें चोट के बारे में गुरुवार (Shreyas Iyer Injury Update) को पता चलेगा। अच्छी बात यह है कि उनके कंधे में हरकत है।’ | | इस मैच में दिल्ली ने सात विकेट पर 161 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 148 रन पर रोककर 13 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। धवन ने कहा कि हमें अंदाजा था कि राजस्थान की बल्लेबाजी (Rajasthan Royals Batting) में गहराई नहीं है ऐसे में हमारे पास अच्छा मौका था। उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी टीम की जीत का भरोसा था। हमें पता था कि उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई नहीं है। हम जानते थे कि उनके शीर्ष क्रम को जल्दी निपटाकर मैच पर पकड़ बना सकते है।’ उन्होंने मैन ऑफ द मैच एनरिच नॉर्त्जे (Anrich Nortje) और पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारे पास अनुभवी गेंदबाज हैं। एनरिच के रूप में शानदार तेज गेंदबाज है। तुषार ने भी चतुराई से गेंदबाजी की।’ नॉर्त्जे ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट जबकि देशपांडे ने 37 रन देकर दो विकेट लिए। नॉर्त्जे ने इस दौरान 155-156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नॉर्त्जे (Nortje) ने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है कि मैंने 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है। यह सुनकर अच्छा लग रहा है। मैं तेज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अच्छे कोच है। कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और दूसरे तेज गेंदबाजों के साथ काम करना अच्छा रहा।’ राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने इस हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। उन्होंने कहा, ‘निराशाजनक रहा। पिच अच्छी थी लेकिन हम जोस बटलर (Jos Buttler) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके। स्टोक्स (Stokes) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी अच्छी साझेदारी की लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिए।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी धीमी पिचों पर आखिरी में रन बनाना मुश्किल होता है। किसी बल्लेबाज को लगभग 60 रन बनाने चाहिए थे और आखिर तक खेलना चाहिए था।’

टी20 क्रिकेट में कामरान अकमल के नाम बड़ी उपलब्धि, 100 स्टंप करने वाले पहले विकेटकीपर बने October 14, 2020 at 04:52PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज कर ली है। वह टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। 38 साल के कामरान ने मंगलवार को नैशनल टी20 कप में सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए सदर्न पंजाब के खिलाफ यह रेकॉर्ड बनाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इसका ट्वीट भी किया। पीसीबी ने लिखा, 'टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बनने पर कामरान अकमल को बधाई। क्या शानदार उपलब्धि है।' इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं। धोनी के नाम टी20 क्रिकेट में 84 स्टंपिंग हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा 60 स्टंपिंग्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद दिनेश कार्तिक (59) और अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (52) का नंबर आता है। टी20 इंटरनैशनल की बात करें तो धोनी 98 मैचों में 34 स्टंपिंग्स के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद अकमल हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 58 मैचों में 32 स्टंप किए हैं। इसके बाद बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम का नंबर है जिन्होंने (29), शहबाज (28) और संगकारा (20) का नंबर आता है।

सलामी बल्लेबाज विकेट बचा रहे, जिससे डेथ ओवर का रनरेट सभी सीजन से बेहतर ;ओपनर बाउंड्री से ज्यादा सिंगल-डबल में रन बना रहे October 14, 2020 at 03:27PM

आईपीएल में ओपनर धीमी शुरुआत कर रहे हैं। अंत के ओवरों में पिछले सभी सीजन के मुकाबले सबसे तेज रन बन रहे हैं। सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की जगह विकेट बचाने को देख रहे हैं, जिसकी वजह से अंतिम के ओवरों में तेजी से रन बनाए जा सके। पहले 28 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 181 रन रहा है, जो सभी सीजन से ज्यादा है। पहले खेलने वाली टीम प्रति विकेट 36.59 रन बना रही है। अन्य किसी सीजन में यह 30 से ज्यादा नहीं था। पारी के पहले 16 ओवर में भी बल्लेबाजी औसत 39.5 का है, जो सभी सीजन से ज्यादा है।

इस सीजन में सलामी बल्लेबाज औसतन सबसे ज्यादा गेंदें खेल रहे

इस सीजन में सलामी बल्लेबाज औसतन 48 गेंदें खेल रहे हैं, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। वे औसतन 5.9 गेंदों पर बाउंड्री लगा रहे हैं। 2009 सीजन को छोड़ दें तो ओपनर्स बाउंड्री लगाने के लिए सबसे ज्यादा गेंद ले रहे। लेकिन बाकी सीजन के मुकाबले डॉट गेंद सबसे कम खेली हैं।

डेथ ओवरों में रनरेट बेस्ट: टीमों की सूझबूझ भरी शुरुआत का फायदा अंतिम ओवरों में देखने को मिल रहा है। डेथ ओवरों में बल्लेबाज अन्य सीजन के मुकाबले सबसे तेजी से रन बना रहे हैं।

सीजन- 2020 2018 2019 2015 2016 2008 2014 2010 2013 2017 2012 2009 2011
रनरेट- 11.53 10.53 10.47 10.43 10.38 10.30 10.24 9.92 9.89 9.84 9.79 9.39 9.26



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

लगातार 5 मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन का मुकाबला आरसीबी से; पंजाब ने पिछले मैच में इसी टीम के खिलाफ सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी October 14, 2020 at 02:56PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच शारजाह में साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। लगातार 5 मैच हारने के बाद पंजाब इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा। सीजन में पिछली बार जब इन दोनों टीमों में भिड़ंत हुई थी, तब पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रन से हराया था। यह इस सीजन में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो 3 बार बेंगलुरु और 2 बार पंजाब ने जीत दर्ज की है।

टूर्नामेंट में सिर्फ बेंगलुरु से ही जीती है पंजाब
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने कुल 6 मैच हारे हैं और सिर्फ एक मैच बेंगलुरु के खिलाफ ही जीता है। ऐसे में पंजाब दोबारा बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी हार की चेन को तोड़ना चाहेगी।

क्रिस गेल सीजन का पहला मैच खेल सकते हैं
यूनिवर्स बॉस के नाम से फेमस क्रिस गेल पूरी तरह फिट हो गए हैं। पेट में इंफेक्शन की वजह से वे पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे। टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर वीडियो में उन्होंने कहा कि इंतजार खत्म हुआ। उन्होंने कहा कि आईपीएल में अभी टीम का सफर खत्म नहीं हुआ है। अभी लीग में 7 मुकाबले बचे हुए हैं। हम सातों मैच जीत सकते हैं।

ऑरेंज कैप की दावेदारी में राहुल-मयंक सबसे आगे
लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (387) और मयंक अग्रवाल (337) सबसे आगे हैं। दोनों ने सीजन में एक-एक शतक भी जड़ा है। राहुल ने तो बेंगलुरु के खिलाफ की शानदार शतक जड़ा था।

बेंगलुरु में कोहली-डिविलियर्स फॉर्म में लौटे
कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का लय में लौटना बेंगलुरु के लिए अच्छे संकेत हैं। डिविलियर्स ने पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 33 बॉल पर 73 रन की पारी खेली थी। वहीं, कोहली भी सीजन में अब तक 2 फिफ्टी लगा चुके हैं।

मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 48.09%, यह पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 48.09% है। उसने लीग में अब तक 188 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 89 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे। दूसरी ओर पंजाब का पंजाब का सक्सेस रेट 45.08% है। पंजाब ने अब तक कुल 183 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 83 में जीत और 100 में हार मिली।

बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही खिताब नहीं जीत सके
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं पंजाब ने 2014 में फाइनल खेला था। उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RCB vs KXIP Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore IPL Latest News

फैन का अनोखा प्यार धोनी और CSK के रंग में रंगा अपना घर October 13, 2020 at 10:14PM

भले ही महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में ज्यादा नहीं चल रहा हो लेकिन उनके फैंस के मन में उनका पूरा सम्मान है। तमिलनाडु के एक गांव के इस शख्स ने पूरा घर ही पीले रंग में रंग दिया है।

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। धोनी अभी तक एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा सके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग उनके बारे में तमाम तरह की बातें कर रहे हैं। पर कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए धोनी अब भी थाला हैं। वे धोनी से उतना ही प्यार करते हैं और उतना ही सम्मान करते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं गोपी कृष्ण


फैन का अनोखा प्यार धोनी और CSK के रंग में रंगा अपना घर

भले ही महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में ज्यादा नहीं चल रहा हो लेकिन उनके फैंस के मन में उनका पूरा सम्मान है। तमिलनाडु के एक गांव के इस शख्स ने पूरा घर ही पीले रंग में रंग दिया है।



धोनी का फैन
धोनी का फैन

तमिलनाडु के अरंगपुर गांव का यह शख्स महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा फैन है। धोनी और चेन्नै के समर्थन में उन्होंने अपना पूरा घर पीले रंग में रंग लिया है।



धोनी के फैन हैं गोपी कृष्ण
धोनी के फैन हैं गोपी कृष्ण

गोपी कृष्ण नाम के इस शख्स का कहना है, 'मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं। उनके बारे में अब नेगेटिव बातें कही जा रही हैं। लोग भूल गए हैं कि वह दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में शामिल हैं।'



छठे नंबर पर है चेन्नै
छठे नंबर पर है चेन्नै

आईपीएल 2020 में चेन्नै की टीम अभी छठे पायदान पर है। टीम ने 8 में से तीन मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है



सनराइजर्स को हराया, दिल्ली से अगला मुकाबला
सनराइजर्स को हराया, दिल्ली से अगला मुकाबला

मंगलवार को टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को कायम रखा है। टीम का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है।



हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी से टिप्स लेते नजर आए प्रियम, नदीम और अभिषेक; कुछ दिन पहले यशस्वी जायसवाल ने माही से गुर सीखे थे October 13, 2020 at 08:47PM

आईपीएल के 13वें सीजन में युवा भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच के दौरान या मैच के बाद जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे अपने सीनियर खिलाड़ियों से कुछ नया सीखने का मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के बाद देखने को मिला।

मैच के बाद हैदराबाद टीम के प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, अब्दुल समद और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से टिप्स लेते नजर आए। धोनी ने काफी देर तक इन युवा खिलाड़ियों से बात की।

राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने भी लिए थे टिप्स
शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच मैच से पहले टॉस के बाद यशस्वी जायसवाल ने दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते किया था। माही ने भी उनसे कुछ देर बातचीत की। यशस्वी के सीनियर के प्रति इस सम्मान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फैन्स ने यशस्वी के इस व्यवहार की खुले दिल से तारीफ की थी।

राजस्थान और चेन्नई के मैच से पहले यशस्वी जायसवाल से बात करते महेंद्र सिंह धोनी।

धोनी को फॉलो करते हैं प्रियम
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने कहा था कि वे धोनी को फॉलो करते हैं। धोनी के ही नक्शेकदम पर चलते हैं। प्रियम ने कहा कि मैच में संयम रखना धोनी से ही सीखा है। पूर्व भारतीय कप्तान किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी की थी
प्रियम ने 2018 में गोवा के खिलाफ रणजी मैच से डेब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने शतक लगाया था। प्रियम की कप्तानी में इसी साल भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, टीम को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्रियम गर्ग, शहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा को टिप्स देते चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी।

CSK के कोच बोले हमे रणनीति में बदलाव की जरूरत थी! October 13, 2020 at 09:47PM

दुबई पहले सात में से पांच मैच गंवाने के बाद (CSK) का सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रणनीति में बदलाव करना कारगर साबित हुआ और उसके मुख्य कोच ने बाद में कहा कि उन्होंने लगभग सभी मैच एक ही तरह से गंवाए थे और ऐसे में परिवर्तन जरूरी हो गया था। सनराइजर्स के खिलाफ 20 रन की जीत में सबसे बड़ा बदलाव सैम करन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना था और फ्लेमिंग ने कहा कि इस कदम से चेन्नै की पारी को जरूरी लय मिली। करन ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए। फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने प्रत्येक पारी में सैम को बल्लेबाजी के लिए तैयार रखा था। हमने सोचा कि पुराने ढर्रे पर चलने के बजाय हमें किसी एक को अधिक मौके देने चाहिए और इसलिए हमने सैम को शीर्ष क्रम में भेजा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अपने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया। यह अच्छी बात है कि सैम ने पारी को शुरू में लय प्रदान की। हम कुछ हटकर करना चाहते थे क्योंकि हमने सभी मैच एक जैसी स्थिति में गंवाए थे।’ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को शारजाह में होने वाले मैच के बारे में फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम ‘परफेक्ट’ टीम नहीं बन सकते। हमें नए खिलाड़ियों को सामने लाने के तरीके ढूंढने होंगे जो कि उस दिन अंतर पैदा कर सकते हैं।’ करन के पारी का आगाज करने के कारण शेन वॉटसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा लेकिन फ्लेमिंग ने इसे कारगर रणनीति बताया। उन्होंने कहा, ‘शेन बेहद अनुभवी खिलाड़ी है। स्विंग गेंदबाजों के सामने वह पावरप्ले के दूसरे चरण में आक्रामक रवैया अपना सकता है।’ सनराइजर्स की तरफ से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 57 रन बनाए और मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि न्यूजीलैंड का कप्तान नंबर चार पर सही भूमिका निभा रहा है। बेलिस ने कहा, ‘विलियमसन को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाने की चर्चा चल रही है। निश्चित तौर पर वह बेहतरीन बल्लेबाज है लेकिन अभी वह नंबर चार पर हमारे लिए बहुत अच्छी भूमिका निभा रहा है। उनके अनुभव से हमारे युवा खिलाड़ियों को मदद मिल सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। अगर वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करता है तो बड़ी पारी खेल सकता है लेकिन अभी नंबर चार पर खेलना उनकी भूमिका है।’

शार्दूल की गेंद को वाइड देने जा रहे अंपायर ने धोनी का रिएक्शन देखकर फैसला बदला; डगआउट में बैठे वॉर्नर अंपायर की इस हरकत से खफा October 13, 2020 at 08:04PM

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में वाइड बॉल को लेकर विवाद हो गया। चेन्नई के बॉलर शार्दूल ठाकुर की एक बॉल ऑफ स्टम्प के काफी बाहर पिच हुई। अंपायर पॉल रेफल ने इसे वाइड करार देने के लिए हाथ उठाया, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की रिएक्शन देखकर उन्होंने तुरंत अपने हाथ वापस खींच लिए। इस पर डग आउट में बैठे हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी नाखुश नजर आए।

हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में हुआ विवाद
हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में शार्दूल ठाकुर वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी बॉल को अंपायर ने वाइड करार दिया। इसके बाद अगली बॉल भी शार्दुल ने उसी लाइन पर डाली। इस बार भी अंपायर ने इसे वाइड करार देने के लिए अपने हाथ उठाए, लेकिन शार्दुल और विकेट के पीछे खड़े धोनी के रिएक्शन को देखकर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।

सोशल मीडिया पर नाराज यूजर्स ने मामले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चेन्नई को इस बार का फेयर प्ले अवॉर्ड मिलता है।

आईपीएल के नियम 2.12 के मुताबिक, अंपायर अपने फैसले को बदल सकता है, बशर्ते इसे तुरंत किया जाए। इसके अलावा अंपायर की ओर से किया गया फैसला ही अंतिम माना जाएगा।

पहले भी हो चुका है अंपायरिंग पर विवाद
इससे पहले 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान नो बॉल को लेकर धोनी और अंपायर्स में विवाद हो गया था। राजस्थान के बेन स्टोक्स की बॉल को अंपायर उल्हास गांधे ने शुरुआत में नो-बॉल का इशारा करने के लिए हाथ उठाया था, लेकिन लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड की तरफ से गेंद के कमर से ऊपर रहने का कोई संकेत ने मिलने की वजह से गांधे ने नो-बॉल नहीं दी थी। इससे नाराज धोनी मैदान पर उतर आए थे।

कोहली भी हो चुके हैं नाराज
2018 में ही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में भी अंपायरिंग को लेकर विवाद हो चुका है। उस मैच में आरसीबी को आखिरी गेंद पर 7 रन चाहिए थे। लेकिन मलिंगा का पैर लाइन से बाहर होने के बावजूद अंपायर एस रवि यह नहीं देख पाए और बेंगलुरु 6 रन से हार गई। अगर अंपायर रवि इस बॉल को नो बॉल करार देते तो आरसीबी को एक गेंद पर और एक रन अतिरिक्त मिलता और साथ ही फ्री हिट भी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इससे खासे नाराज दिखे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिएक्शन देखने के बाद अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया।

IPL-13: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत October 13, 2020 at 08:01PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में बुधवार को सीजन का 30वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में जब इन दोनों टीमों का पिछला मुकाबला हुआ था तब दिल्ली की टीम विजेता साबित हुई थी। दिल्ली ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से हराया था। दिल्ली की टीम अब भी शानदार फॉर्म में है। उसके सात मैचों में 10 अंक है और वह रॉयल्स को हराकर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की कोशिश स्कोर लाइन को 1-1 से बराबर करने की होगी। दिल्ली अगर यह मैच जीत जाती है तो उसके 12 अंक हैं। इस बीच, राजस्थान रॉयल्स के छह अंक हैं। और कोई भी चूक प्लेऑफ की उसकी राह को मुश्किल कर सकती है। रॉयल्स को बेन स्टोक्स से उम्मीद दुनिया के चोटी के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अधिक गेंदबाजी नहीं की और बल्ले से पारी की शुरुआत करते हुए सिर्फ पांच रन बनाए। स्टोक्स अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं और रॉयल्स को अपने स्टार खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी। हेड-टू-हेड दिल्ली और राजस्थान के बीच अभी तक आईपीएल में 21 मुकाबले हुए हैं। इसमें से दिल्ली की टीम ने 10 और राजस्थान रॉयल्स ने 11 मुकाबले जीते हैं। यानी दोनों के बीच इस लिहाज से कोई ज्यादा अंतर नहीं है। संभावित एकादश पृथ्वी साव, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, आंद्रे नॉर्त्जे राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकत

हैपी बर्थडे गौतम गंभीर- युवराज ने पूछा, 'भाई केक कहां है' October 13, 2020 at 08:35PM

आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का 39वां जन्मदिन है। गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं। इस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह, सुरेश रैना और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बधाई दी है।

साल 2007 के वर्ल्ड टी20 फाइनल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 2011 के वर्ल्ड कप में आपको धोनी का सिक्स याद होगा लेकिन यह कम लोगों को याद होगा कि गंभीर ने उस मैच में 97 रन बनाए थे। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर का आज 39वां जन्मदिन है।


हैपी बर्थडे गौतम गंभीर- युवराज ने पूछा, 'भाई केक कहां है'

आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का 39वां जन्मदिन है। गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं। इस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह, सुरेश रैना और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बधाई दी है।



भाई केक कहां है
भाई केक कहां है

युवराज ने ट्वीट कर लिखा- मिस्टर जीजी @GautamGambhir इस खास दिन पर आपको बहुत प्यार और शुभकामनाएं। प्रार्थना है कि आप यूं ही समाज के लिए नेक और निस्वार्थ काम की बड़ी पारी खेलते रहें। वैसे केक कहां है भाई?



रैना ने कहा, यूं ही हमें प्रेरित करते रहें
रैना ने कहा, यूं ही हमें प्रेरित करते रहें

सुरेश रैना ने गंभीर को बधाई देते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे गौती भाई @GautamGambhir, प्रार्थना है कि आप अपने शानदार काम से सभी को प्रेरित और हमें गौरवांवित करते रहें। आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें।



शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर
शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर

भारत के लिए गंभीर ने 242 अंतरराष्ट्रीय मैचो में 10324 रन बनाए। वह 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी थे। साल 2009 में वह आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे थे। इसके साथ ही उसी साल उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।



दो बार बना केकेआर चैंपियन
दो बार बना केकेआर चैंपियन

कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी गंभीर की तारीफ की है।गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता। साल 2012 और 2014 में केकेआर की टीम आईपीएल की चैंपियन बनी थी।