Saturday, December 21, 2019

लिवरपूल ने पहली बार क्लब वर्ल्ड कप फाइनल जीता, 6 महीने में यह उसका तीसरा खिताब December 21, 2019 at 09:33PM

खेल डेस्क. कतर के दोहा में खेले गए फुटबॉल क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में लिवरपूल ने फ्लेमिंगो को 1-0 से हरा दिया। इसी के साथ लिवरपूल ने 6 महीने में तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया। एकमात्र गोल रॉबर्टो फिर्मिनो ने 99वें मिनट में किया। इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने जून में चैम्पियंस लीग और फिर अगस्त में यूइएफए सुपरकप जीता था।

लिवरपूल के डिफेंडर वरजिल वान डिक ने कहा- क्लब के लिए 2019 शानदार रहा हैं। हालांकि, हम इसी के साथ संतुष्ट होकर नहीं बैठेंगे। टीम की कुछ कमियों को दूर करने की जरूरत है। हम और ज्यादा मेहनत कर खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।

रोमांचक फाइनल में फिर्मिंगो ने निर्णायक गोल दागा
दोहा के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। एक समय यह मैच ड्रॉ की ओर जा रहा था, लेकिन इंजरी टाइम में फिर्मिंगो ने गोल कर टीम को पहली बार क्लब वर्ल्ड कप खिताब जिताया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लिवरपूल ने मोंटेरी को 2-1 से हराया था। यह मैच भी 1-1 से ड्रॉ की ओर जा रहा था, लेकिन तब भी फिर्मिंगो ने ही 99वें मिनट में निर्णायक गोल कर टीम को फाइनल में पहुंचाया था।

लिवरपूल ने 14 साल बाद चैम्पियंस लीग खिताब जीता
चैम्पियंस लीग के फाइनल में 2 जून को लिवरपूल ने टॉटेनहैम हॉटस्पर को 2-0 से हराया था। उसने छठी बार खिताब अपने नाम किया। लिवरपूल 14 साल बाद चैम्पियन बना था। पिछली बार 2005 में इटली के क्लब मिलान को हराकर उसने खिताब अपने नाम किया था। स्पेन के शहर मैड्रिड के वांदा मेट्रोपोलितानो स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में लिवरपूल के लिए मोहम्मद सालाह और डिवॉक ओरिगि ने गोल किया।

यूइएफए सुपरकप फाइनल में लिवरपूल ने चेल्सी को हराया था
लिवरपूल ने 15 अगस्त को चेल्सी को हराकर यूइएफए सुपरकप जीता था। यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। इसके बाद पेनाल्टी में लिवरपूल ने 5-4 से चेल्सी को हराया। तुर्की के वोडाफोन अरेना पार्क में खेले गए फाइनल में लिवरपूल के लिए दोनों गोल सादियो माने ने 48वें और 95वें मिनट में किए थे। वहीं चेल्सी की ओर से ओलिवियर जिरौड ने 26वें और जोरगिन्हो ने पेनाल्टी से 101वें मिनट में गोल दागा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल के रॉबर्टो फिर्मिंगो और गोलकीपर एलिसन बेकर (दाएं) ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए।
कतर के दोहा में खेले गए फुटबॉल क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में लिवरपूल ने फ्लेमिंगो को 1-0 से हराया।

बगैर गुरु छाए रहे टे-टे खिलाड़ी, 2019 में ऐसा प्रदर्शन December 21, 2019 at 08:40PM

नई दिल्लीभारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने पूर्णकालिक कोच नहीं होने के बावजूद वर्ष 2019 में भी यादगार प्रदर्शन किया जबकि ने अपनी चमक बिखेरकर अचंता शरत कमल की जगह इस खेल में देश की कमान संभाली। पिछले डेढ़ दशक से शरत टेबल टेनिस में अकेले कमान संभाले हुए थे लेकिन साथियान ने अपने खेल में तेजी से सुधार करके उन्हें कुछ राहत पहुंचाई है। शरत ने कहा, ‘यह समय है (जबकि कोई नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाले)। साथियान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से सुधार कर रहा है और मैं उसके प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं।’ अगर 2018 राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा तो 2019 में विशेष रूप से साथियान ने शीर्ष स्तर पर अपनी छाप छोड़ी। टॉप-25 में मिली एंट्री उन्होंने जापान के पांचवें नंबर के किशोर हरिमोतो तोमोकाजू सहित विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल खिलाड़ियों को हराया। यह 26 वर्षीय 24 जुलाई को आईटीटीएफ विश्व रैकिंग में शीर्ष 25 में शामिल होने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बना। साथियान एशियाई कप में छठे स्थान पर रहे जिससे वह विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ करने में सफल रहे। विश्व कप में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर उन्होंने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। साथियान ने कहा, ‘इस साल का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। मैंने कुछ अधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराया और अगले साल का लक्ष्य शीर्ष दस में शामिल कुछ और खिलाड़ियों पर जीत हासिल करना है। हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स से पहले हमारा मनोबल बढ़ा है।’ साथियान ने इस साल 11 विश्व टूर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को हराया। बगैर नियमित कोच छाए रहे खिलाड़ी भारतीय पैडलर ने नियमित कोच नहीं होने के बावजूद खुद को साबित किया। पिछले साल एशियाई खेलों में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब शरत (विश्व रैकिंग 34), साथियान (30) और हरमीत देसाई (85) के पास 22 जनवरी से पुर्तगाल में शुरू होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफायर में अच्छा प्रदर्शन करके पहली बार ओलिंपिक में जगह बनाने का मौका होगा। भारत अभी आठवें नंबर पर है और उसे टीम के रूप में पहली बार ओलिंपिक में जगह बनाने के लिए क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने की जरूरत है। बत्रा का संघर्ष अभी तक भारतीय खिलाड़ी केवल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में ही ओलिंपिक में भाग लेते रहे हैं। महिला टीम भले ही पुरुष टीम की तरह मजबूत नहीं हो लेकिन मनिका बत्रा के राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चार मेडल जीतने के बाद से उनसे काफी उम्मीदें की जाने लगी हैं। विश्व में 61वें नंबर की बत्रा 2019 में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाईं और इसलिए विश्व रैंकिंग में नीचे खिसक गई। इस बीच उन्होंने अपने बचपन के कोच संदीप गुप्ता से नाता भी तोड़ा। उनका लक्ष्य अब फिर से शीर्ष 50 में जगह बनाना है।

वेस्टइंडीज से निर्णायक मैच थोड़ी देर में, चोटिल दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी खेल सकते हैं December 21, 2019 at 08:59PM

खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास लगातार चौथीबार साल की आखिरी वनडे सीरीज जीतनेका मौका है। फिलहालसीरीज 1-1 से बराबर है। भारतीय टीम ने तीन बार साल की अंतिम एकदिवसीय शृंखलाअपने घर में ही जीती हैं।भारत को पिछली बार अपने घर में अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने 5 वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। वहीं, टीम इंडिया ने 2018 का अंत वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज को 3-1 से जीतकर किया था।

मौजूदा सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया। इसमें भारतीय टीम ने विंडीज को 107 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी। इन दोनों मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद खराब रही थी, जो कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए चिंता का विषय है।

तीन बारसे लगातार भारत ने साल की अंतिम एकदिवसीय सीरीज जीती

किसके खिलाफ कब जीत का अंतर
वेस्टइंडीज अक्टूबर 2018 3-1
श्रीलंका दिसंबर 2017 2-1
न्यूजीलैंड अक्टूबर 2016 3-2

भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 132 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 63 मैच जीते और इतने ही मुकाबलों में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2019 में अब तक भारत ने कुल 27 वनडे में से 18 जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 27 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की, जबकि 14 हारे हैं।

दोनों टीमें


भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडेन वॉल्श जूनियर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने वेस्टइंडीज को विशाखापट्टनम वनडे में हराया था।

हाइट को लेकर ट्रोल किया, पार्थिव ने यूं दिया जवाब December 21, 2019 at 08:48PM

नई दिल्लीपूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेंटेटर ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर को उनका हाइट को लेकर ट्रोल किया। इस पर पार्थिव ने भी उसी अंदाज में जोंस को जवाब दिया। आरसीबी ने आईपीएल-2020 के लिए नीलामी में 6 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें से 3 खिलाड़ी तो ऑस्ट्रेलिया के ही हैं। आरोन फिंच (4.40 करोड़), केन रिचर्ड्सन (4 करोड़) और जोशुआ फिलिप (20 लाख) के लिए आरसीबी ने कुल 8.60 करोड़ रुपये खर्च किए। पढ़ें, करियर में 52 टेस्ट और 164 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले जोंस ने फिंच को टीम में शामिल करने को लेकर पार्थिव पटेल को ट्रोल किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'पार्थिव, तुम कितने लकी हो कि फिंच के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालोगे, तुम्हारे लिए आसानी होगी। वह तुमसे काफी लंबे हैं लेकिन ज्यादातर क्रिकेटर हैं।' इस पर पार्थिव ने जवाब देते हुए लिखा, 'मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का साथ पसंद करता हूं, फिंच शानदार हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा वक्त बिताते हैं, जैसे कि आप नहीं बिताते। शुक्र है कि आप क्रिसमस पर घर जा रहे हैं, मेरी क्रिसमस।' उन्होंने साथ ही स्माइली भी पोस्ट की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने ऑलराउंडरों पर भी जमकर बोली लगाई। इस फ्रैंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए। पार्थिव ने आईपीएल में अभी तक 139 मैच खेले हैं, जिनमें कुल 2848 रन बनाए हैं। इनमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लीग में चेन्नै सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है।

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉलर पीटर्स का निधन December 21, 2019 at 08:49PM

लंदनविश्व कप 1966 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ की तरफ से दूसरा गोल दागने वाले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर का लंबे समय तक अलजाइमर की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया। वह 76 साल के थे। वेस्ट हैम ने पीटर्स के निधन की घोषणा की। वह इस क्लब के तीन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे। उनके अलावा इस त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे और ज्योफ हर्स्ट शामिल थे। हर्स्ट ने इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत में हैट्रिक बनायी थी। हर्स्ट ने पीटर्स को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया। वेस्ट हैम क्लब ने अपने बयान में कहा, ‘वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से हम मार्टिन पीटर्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। वह हमारे क्लब 125 साल के इतिहास में महान खिलाड़ियों में से एक थे।’

ट्रोफी नहीं, स्थायी विरासत कायम करना है प्रेरणा: जोकोविच December 21, 2019 at 06:35PM

अबु धाबीसर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर ने कहा कि अपने करियर के इस दौर में उनकी प्रेरणा का मुख्य स्रोत मैच या ट्रोफी जीतने की कोशिश करने के बजाय स्थायी विरासत कायम करना है। इस दिग्गज ने एक साथ चार ग्रैंडस्लैम जीतने की उपलब्धि हासिल करने के बाद स्वीकार किया था कि 2016 के मध्य से लेकर 2018 के शुरुआती महीनों के बीच उनमें उत्साह की कमी थी। जोकोविच ने हालांकि अपनी खोई ऊर्जा फिर से हासिल की और फिर चार ग्रैंडस्लैम जीते। अभी तक 16 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच की गिनती दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में की जाती है। करियर में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए उनकी अब भी राफेल नडाल और रोजर फेडरर से होड़ मची है लेकिन इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अब इससे भी बहुत आगे की सोच रहे हैं। पढ़ें, जोकोविच ने कहा, ‘आपको किसी भी स्रोत से लगातार ऊर्जावान बने रहने की जरूरत होती है। यह स्रोत कुछ भी हो सकता है। मेरा मानना है कि यह हमेशा ही उस उद्देश्य और कारण का पता करने से जुड़ा है जिसके लिए आप वास्तव में खेल रहे हो। मेरे लिए विशेषकर पिछले दो वर्षों से यह टेनिस मैच या ट्रोफी जीतने से नहीं जुड़ा है।’ दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी ने कहा, ‘यह मेरी उपलब्धियों से भी बड़ा है। ऐसा कुछ जो कि विरासत से जुड़ा हो, ऐसा कुछ जिससे वास्तव में दूसरों की विशेषकर बच्चों की जिंदगी को प्रेरणा मिले।’ फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं जो कि पुरुष टेनिस में रेकॉर्ड है जबकि नडाल के नाम पर 19 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।

सेबेस्टीनो ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, इंटर मिलान के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी December 21, 2019 at 07:33PM

खेल डेस्क. फुटबॉल क्लब इंटर मिलान ने शनिवार को सीरी ए टूर्नामेंट के एक मुकाबले में जेनोआ को 4-0 से हराया। इस दौरान मिलान के सेबेस्टीनो एस्पोसिटो ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वे अपने क्लब के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस दौरान सेबेस्टीनो की उम्र 17 साल 172 दिन थी। इनसे पहले 1958 में मारियो कार्सो ने 17 साल की उम्र में गोल किया था।

मैच में मिलान की ओर से रोमेलू लुकाकू ने दो गोल 31वें और 71वें मिनट में किए। एक गोल रॉबर्टो गागलियर्डिनी ने 32वें मिनट में किया, जबकि युवा खिलाड़ी सेबेस्टीनो ने 64वें मिनट में पेनाल्टी से गोल किया। मिलान इस जीत के बदौलत 42 अंक के साथ तालिका में जुवेंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवा खिलाड़ी सेबेस्टीनो एस्पोसिटो ने फुटबॉल क्लब इंटर मिलान के लिए 64वें मिनट में पेनाल्टी से गोल किया।

श्रीकांत का सुझाव, जाधव की जगह चहल को मिले मौका December 21, 2019 at 07:18PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत को उम्मीद है कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच कटक में सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में काफी रन बनेंगे। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कॉलम में लिखा कि टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में स्पिनर युजवेंद्र चहल को केदार जाधव की जगह मौका मिलना चाहिए। श्रीकांत ने लिखा, 'कटक में भारतीय गेंदबाजी का असली टेस्ट होगा। बल्लेबाजों पर दारोमदार रहेगा। पहले या दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे लगता है कि जो टीम अच्छी बल्लेबाजी करेगी, सीरीज में जीत दर्ज करेगी।' भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और तीसरा और निर्णायक वनडे कटक में आज (रविवार) खेला जाएगा। पढ़ें, उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय स्पिनरों के लिए भी यह एक टेस्ट की तरह होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि प्लेइंग-XI में युजवेंद्र चहल को केदार जाधव की जगह मौका मिलना चाहिए। पूर्व ओपनर ने लिखा, 'विनिंग कॉम्बिनेशन में किसी तरह का बदलाव आसान नहीं होता, लेकिन मुझे लगता है कि युजवेंद्र चहल को केदार जाधव की जगह मौका देना चाहिए। नंबर-6 पर केदार बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। चहल और कुलदीप यादव मेहमान टीम के बल्लेबाजों के सामने सवाल खड़े कर सकते हैं।' पढ़ें, कटक के बाराबती स्टेडियम में विराट ने अब तक 4 मैच खेले हैं और केवल 34 रन बनाए हैं। इस सीरीज में भी विराट कुछ खास नहीं कर सके और उन्होंने चेन्नै (पहले वनडे) में 4 रन बनाए जबकि विशाखापत्तनम (दूसरे वनडे) में खाता खोले बिना ही पविलियन लौट गए। दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने शतक जड़े और दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई। श्रीकांत ने लिखा कि उन दोनों को बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जोड़ी सफेद गेंद के क्रिकेट में इसी तरह बनी रहेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी।

मेसी का कमाल, बार्सिलोना की अलवेस पर बड़ी जीत December 21, 2019 at 06:45PM

मैड्रिड के शानदार प्रदर्शन से ने को 4-1 से करारी शिकस्त देकर क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लिगा फुटबॉल टूर्नमेंट में शीर्ष स्थान सुरक्षित किया। रियल मैड्रिड अगर अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे, लेकिन गोल अंतर में वह पीछे रहेगा। सेविले ने रीयाल मालोरका पर 2-0 की जीत से 34 अंकों के साथ अपना तीसरा स्थान सुरक्षित किया। शनिवार को खेले गये मैच में फ्रांस के विश्व कप विजेता एंटोनी ग्रीजमैन ने 14वें मिनट में मेसी की मदद से गोल किया। चिली के फॉरवर्ड अर्तुरो विडाल ने 45वें मिनट में दूसरा गोल करके बार्सिलोना को 2-0 से आगे रखा। पियरे पोन्स ने 56वें मिनट में अलवेस की तरफ से गोल दागा। मेसी ने इसके बाद 69वें मिनट में चार रक्षकों को छकाकर खूबसूरत गोल किया जबकि लुई सुआरेज ने 75वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला।

कब और कहां देखें भारत vs वेस्ट इंडीज LIVE ODI मैच December 21, 2019 at 06:20PM

नई दिल्लीभारतीय टीम और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज कटक के बारामती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 107 रनों से हराते हुए जोरदार कमबैक किया था। कटक में जो भी टीम जीतेगा वनडे सीरीज उसके नाम हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। कब खेला जाएगा भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मैच?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मैच रविवार, 22 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI)के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मुकाबला कटक के बारामती स्टेडियम खेला जाएगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। संभावित प्लेइंग XI भारत: लोकेश राहुल, रोहित, (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, दीपक चाहर, कुलदीप, युजवेंद्र और मोहम्मद शमी। वेस्ट इंडीज: सुनील अम्बरीश, शाई होप, रोस्टन चेज, हेटमायर, निकोलस पूरन, पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ।

डीडीसीए के सीएसी में शामिल पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह December 21, 2019 at 06:33PM

रूपेश रंजन सिंह, नई दिल्लीरणजी ट्रोफी के पहले दो मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली ऐंड जिला क्रिकेट असोसिएशन () ने भारत के पूर्व स्पिनर को सुमित नरवाल की जगह क्रिकेट सलाहाकर समिति (सीएसी) का चेयरमैन बना दिया है। शनिवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें मनिंदर के अलावा परविंदर अवाना और रोबिन सिंह जूनियर को भी सीएसी से जोड़ा गया। इसके अलावा रणजी ट्रोफी टीम के सपॉर्ट स्टाफ में योगेश सचदेवा को असिस्टेंट कोच के तौर पर जोड़ा गया। हितेश शर्मा को दिल्ली अंडर-23 टीम का हेड कोच बनाया गया और अरविंद को बोलिंग कोच पद दिया गया। पढ़ें, राजू शर्मा को अंडर-19 टीम का कोच बनाया गया है, जबकि मनोज चौहान को बोलिंग कोच बनाने का फैसला किया गया।

आईपीएल की गिनती वर्ल्ड की बड़ी लीग में, 5वें या छठे नंबर पर होती है गिनती December 21, 2019 at 06:22PM

खेल डेस्क. आईपीएल के अगले सीजन के लिए भी नीलामी हो गई, जो काफी रोमांचक रही। कई बड़े नाम नीलामी में शामिल थे और कई टीमों ने चौंकाने वाले फैसले भी लिए। 8 फ्रेंचाइजी ने मिलकर 140 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च किए। ये राशि कुल 62 खिलाड़ियों पर खर्च की गई है। इस लिहाज से ये बड़ी बात है। इसमें अब कोई दोराय नहीं रह गई है कि आईपीएल की गिनती दुनिया की बड़ी लीग में होती है। अलग-अलग एजेंसियों के डेटा देखें तो शायद कोई इसे खेल जगत की पांचवीं सबसे बड़ी लीग कहेगा, कोई छठी तो कोई कुछ और। लेकिन ये तो तय है कि क्रिकेट की दुनिया में इससे बड़ी लीग कोई नहीं।

आईपीएल के इतनी बड़ी लीग बनने की दो बड़ी वजह हैं। पहली- लीग की मजबूत फाइनेंशियल स्थिति। आईपीएल में खिलाड़ियों पर खर्च किया जाने वाला पर्स, किसी अन्य क्रिकेट लीग की तुलना में करीब 10 गुना ज्यादा है। दूसरी वजह- आईपीएल भारत की लीग है, जहां क्रिकेट को लेकर गजब का जुनून है। लीग की देश में ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ये बात इस लीग को बाकी लीग से काफी ऊपर लाकर खड़ा कर देती है।

तमाम विवादों के बावजूद आईपीएल आगे बढ़ रहा

यही वजहें हैं कि 11 साल पहले शुरू हुई ये लीग तमाम विवाद और उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी लगातार आगे की ओर ही बढ़ती रही है। सभी फ्रेंचाइजी को हर साल लीग से प्रॉफिट शेयरिंग के तौर पर करीब 200-200 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। इसी से लीग के बड़े ढांचे का अंदाजा लगा सकते हैं। जब फ्रेंचाइजी को इतनी बड़ी रकम मिल रही है तो इससे उन्हें खिलाड़ियों की खरीदी और तमाम अन्य चीजों में बड़ी से बड़ी रकम लगाने के लिए एक किस्म का प्रोत्साहन भी मिलता है। यही बात लीग को बड़ा बनाती है।

हर बार नीलामी में चौंकाने वाली बात सामने आती है

अब बात नीलामी की। हर बार नीलामी से कुछ चौंकाने वाली बातें निकलकर आती हैं। इस बार भी ये सिलसिला टूटा नहीं। कुछ घरेलू खिलाड़ियों के नाम उभरकर सामने आए, जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं। वहीं सबसे चौंकाने वाली बोली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर लगी। 15.5 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली लगाकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें खरीदा। इसी के साथ वे लीग के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। पेस और वैरायटी के साथ-साथ कमिंस खेल की बेहतरीन समझ भी रखते हैं, जो उन्हें केकेआर के लिए बेहतरीन विकल्प के तौर पर पेश करती है। हालांकि इतनी बड़ी रकम पाने के बाद उन पर दबाव भी रहेगा। इंग्लैंड के केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सके थे।

हालांकि इस बीच मुझे ग्लेन मैक्सवेल पर 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगने से हैरत हुई। बेशक वे काफी विस्फोटक बल्लेबाज और टी20 फॉर्मेट के मैच विनर हैं। लेकिन भारत में होने वाले आईपीएल में कभी भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। पीयूष चावला के 6.75 करोड़ रुपए में सीएसके से जुड़ने की बात ने भी चौंकाया। खैर अब टीमें लगभग-लगभग तय हो चुकी हैं। अगले साल के एक्शन का इंतजार करिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayaz memon analysis on IPL Session 13 Auction IPL Match Updates

बांधवी ने ओलिंपिक कोटा दिलाने वाली शूटर अंजुम को हराया, एक ही दिन में 4 गोल्ड मेडल जीते December 21, 2019 at 05:45PM

कृष्ण कुमार पांडेय,भोपाल.19 साल की बांधवी सिंह ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शनिवार को 4 गोल्ड जीतकर सबसे चौंका दिया। मप्र के शहडोल जिले के पास सुहागपुर गांव की बांधवी ने ओलिंपिक कोटा दिलाने वाली सीनियर शूटर अंजुम मुदगिल को हराया। बांधवी पहले भी नेशनल खेल चुकी हैं।

उन्होंने कुछ महीने पहले ही 50 मीटर की .22 राइफल थामी है। इससे पहले वे 10 मीटर में पीप साइट पर शूट करती थीं। बांधवी के पिता यशवर्धन सिंह शूटर रह चुके हैं। उन्होंने 80 के दशक में कुछ नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा भी लिया था। बांधवी ने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है। उन्हें शूटिंग विरासत में मिली है। दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई कर रहीं बांधवी कॉलेज में ही शूटिंग प्रैक्टिस करती हैं। उन्होंने अपने पहले नेशनल टूर्नामेंट के लिए पिछले महीने दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 15 दिन प्रैक्टिस की थी। अब मप्र राज्य शूटिंग एकेडमी ने उन्हें एडमिशन का प्रस्ताव दिया है।

अंजुम को देखकर तैयारी की, सीनियर कैटेगरी में उन्हीं को हराकर गोल्ड जीता
बांधवी ने कहा कि मैंने मेडल के बारे में नहीं सोचा था। मैंने अंजुम को ही देखकर अपनी तैयारी की थी। पिछले साल उनका स्कोर सबसे ज्यादा था। मैं मेहुली घोष और अपूर्वी चंदेला से भी प्रभावित हूं। टूर्नामेंट के लिए प्रैक्टिस अपने हिसाब से की थी क्योंकि वहां मेरे पास कोई कोच नहीं था। उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन के सीनियर, जूनियर, सीनियर सिविलियन और जूनियर सिविलियन में गोल्ड जीता। उन्होंने अंजुम मुदगिल को सीनियर कैटेगरी में हराया।

हॉकी के 6 नेशनल टूर्नामेंट खेल चुकी हैं, पिछले साल बेस्ट गोलकीपर भी रहीं
बांधवी शूटिंग से पहले हॉकी खेलती थीं। उन्होंने छह नेशनल टूर्नामेंट में प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया। वे पिछले साल बेस्ट गोलकीपर भी चुनी गई हैं। हॉकी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि मैं खुद कुछ करना चाहती थी और हॉकी टीम गेम है। इसलिए शूटिंग को चुना। बांधवी के नाना 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ जंग में भारतीय सेना का हिस्सा रहे हैं। वर्तमान आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत बांधवी सिंह के फूफाजी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांधवी को मप्र राज्य शूटिंग एकेडमी ने एडमिशन का प्रस्ताव दिया है। (फाइल)

IPL में 8.4 करोड़ का 1 विकेट, 4.6 लाख की 1 बॉल December 21, 2019 at 05:33PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () एक प्रतिष्ठित टी20 लीग है लेकिन इसकी नीलामी में किसी खिलाड़ी पर दांव लगाना जुए की तरह है। किसी एक खिलाड़ी के लिए करोड़ों का दांव भी सफलता की गारंटी नहीं देता है। कई बार महंगे खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाते। एक बार किसी टीम ने एक खिलाड़ी को खरीद लिया तो फिर पीछे हटने का सवाल ही नहीं होता। एक नजर डालते हैं आईपीएल के अगले सीजन के लिए हुई नीलामी में खिलाड़ियों की नीलामी पर, क्या 2020 सीजन में महंगे खिलाड़ी खुद को साबित कर पाएंगे। पढ़ें, कमिंस की एक गेंद 4.6 लाख! ऑस्ट्रेलिया के को 15.5 करोड़ में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। यदि वह लीग चरण का हर मैच (14 मैच) खेलते हैं और प्रत्येक मैच में अपने कोटे के पूरे 4 ओवर फेंकते हैं तो कुल 336 गेंदें डालेंगे। ऐसे में उनकी एक गेंद की कीमत 4.6 लाख रुपये पड़ेगी। 8.4 करोड़ का 1 विकेटभारत के लिए अभी तक एक मैच भी नहीं खेल सके वरुण चक्रवर्ती को पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था लेकिन यह ऑलराउंडर सीजन में केवल 18 गेंद ही डाल सका, केवल 1 विकेट ही ले सका। ऐसे में उनकी एक बॉल की कीमत 46 लाख रुपये पड़ी और 1 विकेट 8.4 करोड़ रुपये का। काफी महंगे मॉरिस और कॉटरेल इसी तरह साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ में खरीदा। यदि वह भी लीग चरण के सभी मैच खेलते हैं और अपने कोटे के सभी ओवर करेंगे तो उनकी एक बॉल की कीमत 2.9 लाख रुपये पड़ेगी। इसी तरह वेस्ट इंडीज के शेल्टन कॉटरेल (जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ में खरीदा) की एक बॉल की कीमत 2.5 लाख पड़ेगी। कूल्टर नाइल और चावला पर बड़ा दांवऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि भारत के पीयूष चावला को 6.75 करोड़ में चेन्नै सुपर किंग्स ने खरीदा। इस हिसाब से कूल्टर नाइल की एक बॉल की कीमत 2.4 लाख और चावला की एक बॉल की कीमत 2 लाख रुपये पड़ेगी। 6.4 लाख में मैक्सवेल का 1 रनबल्लेबाजों की बात करें तो को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा। यदि वह 2018 के सीजन की तरह खेलते हैं (कुल 169 रन) तो उनके एक रन की कीमत 6.4 लाख रुपये पड़ेगी। इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स में 7.75 करोड़ में शामिल किए गए वेस्ट इंडीज के शिमरॉन हेटमायर (आईपीएल 2019 में कुल 90 रन) के एक रन की कीमत 8.6 लाख रुपये पड़ी। बेहद महंगे पड़े खिलाड़ीइंग्लैंड के इयोन मॉर्गन ने आईपीएल-2017 में केवल 65 रन बनाए, जिन्हें अगले सीजन के लिए 5.25 करोड़ में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। ऐसे में उनके एक रन की कीमत 8.1 लाख पड़ी। चेन्नै सुपर किंग्स के पेसर मोहित शर्मा ने पिछले सीजन में 1 विकेट लिया और उन्हें इस फ्रैंचाइजी ने 5 करोड़ में खरीदा था। ऐसे में 1 विकेट की कीमत 5 करोड़ रुपये रही। जयदेव उनादकत पर राजस्थान रॉयल्स ने भरोसा दिखाया था और उन्हें 8.4 करोड़ में पिछले सीजन में खरीदा था। उन्होंने 10 विकेट लिए और ऐसे में उनके 1 विकेट की कीमत 84 लाख रही। 3.4 करोड़ी को एक भी मैच नहींबरिंदर सिंह सरां और रसिख को मुंबई इंडियंस ने क्रमश: 3.4 करोड़ और 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। ऐसे में उन पर लगा पैसा किसी काम नहीं आ सका। आईपीएल 2019 में ऐसा रहा रिटर्नआईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलिन इनग्राम को 6.4 करोड़ में खरीदा था, उन्होंने 184 रन बनाए थे और एक रन 3.5 लाख रुपये का पड़ा। इसी तरह मार्टिन गप्टिल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा था, जिन्होंने 90 रन बनाए और 1 रन की कीमत 4.7 लाख रुपये रही। गेंदबाजों की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के मुरुगन अश्विन (2 करोड़) ने 5 विकेट लिए और 1 विकेट 4 लाख रुपये का पड़ा। इसी टीम में 2 करोड़ में शामिल किए गए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए और 1 विकेट 6.7 लाख रुपये का रहा।

भारत के जेरेमी ने कतर इंटरनेशनल कप में सिल्वर जीता, पहली बार 300+ किलो वजन भी उठाया December 21, 2019 at 05:09PM

दोहा. भारत के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुनगा ने कतर इंटरनेशनल कप में सिल्वर मेडल जीता। जेरेमी ने 67 किग्रा वेट कैटेगरी में कुल 306 किलो वजन उठाया। 17 साल के जेरेमी ने स्नैच में 140 किलो और क्लीन एंड जर्क में 166 किलो वजन उठाया। यूथ ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जेरेमी ने 27 रिकॉर्ड तोड़े। इसमें नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड शामिल हैं। जेरेमी ने नेशनल और अपना यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा।

मिजोरम के जेरेमी ने इस साल की शुरुआत इगात कप में सिल्वर मेडल जीतकर की थी। तब, उन्होंने स्नैच में 131 और क्लीन एंड जर्क में 157 किलो वजन उठाया था। फिर अप्रैल में एशियन चैंपियनशिप में 297 किलो (134+163 किलो) वजन उठाकर यूथ वर्ल्ड और एशियन रिकॉर्ड तोड़ा था। सितंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप में जेरेमी ने 296 किलो वजन उठाकर दसवें नंबर पर रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने इस साल एशियन यूथ चैंपियनशिप और एशियन जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड व सिल्वर जीते थे।

जेरेमी खेल मंत्रालय की टॉप्स स्कीम में शामिल

जेरेमी ने 12 इंटरनेशनल और 15 नेशनल रिकॉर्ड तोड़े।वे खेल मंत्रालय की टॉप्स स्कीम में भी शामिल हैं। उन्होंने तीन यूथ वर्ल्ड, तीन यूथ एशियन, छह कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड तोड़े। वहीं, पांच यूथ नेशनल, पांच जूनियर नेशनल और पांच सीनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़े।

अभी वर्ल्ड रिकॉर्ड से 33 किलो दूर हैं जेरेमी
जेरेमी ने पिछले साल यूथ ओलिंपिक में 62 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता था। उन्होंने इस साल से वेट कैटेगरी बदली और पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में 67 किग्रा कैटेगरी में उतरे थे। जेरेमी ने कतर में 306 किलो वजन उठाया। उन्होंने करिअर में पहली बार 300+ किलो वजन उठाया। हालांकि, वे अभी भी वर्ल्ड रिकॉर्ड से 33 किलो दूर हैं। इस कैटेगरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड 339 किलो (155+185 किलो) का है।

जेरेमी पहले बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेते थे,दोस्तों को देख वेटलिफ्टिंग शुरू की
जेरेमी के पिता नेशनल लेवल के बॉक्सर थे। जेरेमी अपने चार भाइयों और पिता के साथ बॉक्सिंग की ट्रेनिंग करते थे। एक दिन उन्होंने अपने दोस्तों को पास की एकेडमी में कोच से वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेते देखा। तब उन्हें लगा कि इस खेल में स्ट्रेंथ की काफी जरूरत होती है और उन्हें इसे खेलना शुरू करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था। कोच उन्हें 2024 ओलिंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेरेमी ने पिछले साल यूथ ओलिंपिक में 62 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता था।

वेस्टइंडीज से निर्णायक मैच आज, भारत के पास लगातार चौथी बार साल की आखिरी वनडे सीरीज जीतने का मौका December 21, 2019 at 04:37PM

खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास लगातार चौथीबार साल की आखिरी वनडे सीरीज जीतनेका मौका है। फिलहालसीरीज 1-1 से बराबर है। भारतीय टीम ने तीन बार साल की अंतिम एकदिवसीय शृंखलाअपने घर में ही जीती हैं।भारत को पिछली बार अपने घर में अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने 5 वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। वहीं, टीम इंडिया ने 2018 का अंत वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज को 3-1 से जीतकर किया था।

मौजूदा सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया। इसमें भारतीय टीम ने विंडीज को 107 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी। इन दोनों मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद खराब रही थी, जो कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए चिंता का विषय है।

तीन सालों में लगातार भारत ने वर्ष की अंतिम वनडे सीरीज जीती

किसके खिलाफ कब जीत का अंतर
वेस्टइंडीज अक्टूबर 2018 3-1
श्रीलंका दिसंबर 2017 2-1
न्यूजीलैंड अक्टूबर 2016 3-2

नवदीप सैनी डेब्यू कर सकते हैं
भुवनेश्वर कुमार के बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। चाहर की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। नवदीप को इस मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है। नवदीप ने अब तक वनडे और टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने पिछला टी-20 इसी साल 22 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। नवदीप ने 5 टी-20 में 6 विकेट लिए हैं।

कोहली सबसे ज्यादा वनडे में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय
विराट कोहली ने 2013 से अब तक 61 वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इसमें भारत को 45 में जीत मिली, जबकि 13 मैच हारे हैं। 1 मुकाबला टाई और 2 बेनतीजा रहे। कोहली से आगे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 2007 से 2016 तक 122 वनडे में कमान संभाली। इसमें धोनी ने टीम इंडिया को 63 मैच में जीत दिलाई, जबकि 50 मैच में हार मिली। 2 मुकाबले टाई और 7 बेनतीजा रहे।

पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज
मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान 16 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बाराबती स्टेडियम की पिच भी विशाखापट्टनम की तरह बल्लेबाजों की मददगार होगी। यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। इस स्टेडियम में अब तक 18 वनडे खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 में जीत दर्ज की। 11 मैच पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने जीते। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 245 और रन चेज करने वाली टीम का औसत स्कोर 226 रन है।

भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 132 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 63 मैच जीते और इतने ही मुकाबलों में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2019 में अब तक भारत ने कुल 27 वनडे में से 18 जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 27 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की, जबकि 14 हारे हैं।

दोनों टीमें


भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडेन वॉल्श जूनियर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ind Vs Wi Final One Day in Cuttack (Updates) | India Vs West Indies Third and Final One Day Cricket Match at Cuttack Head to Head.

फाइनल वनडे आज, भारत का लक्ष्य 'परफेक्ट-10' December 21, 2019 at 04:53PM

कटकतीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही भारत और वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीमें रविवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत अगर विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल होता है तो विंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज होगी। वर्ल्ड नंबर-9 विंडीज ने चेन्नै में पहला वनडे 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरा मैच जीत भारत ने वापसी की। अब देखना यह है कि वेस्ट इंडीज की टीम 17 साल बाद भारत को किसी वनडे सीरीज में हरा पाती है या नहीं। लेकिन वर्ल्ड नंबर-2 भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदाकर वापसी की और 107 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। मेजबान टीम की सलामी जोड़ी और लोकेश राहुल इस समय अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 227 रनों की रेकॉर्ड साझेदारी की थी। रोहित ने सीरीज के दो मैचों में अब तक 36 और 159 रनों की पारी खेली है जबकि राहुल ने छह और 102 रनों की पारी खेली है। पढ़ें- हेड डु हेड: बाराबाती मैदान पर भारत का रेकॉर्ड शानदार बाराबाती मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल रहने वाला है और इसलिए यहां पर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। इस मैदान पर भारत को रेकॉर्ड अब तक शानदार रहा है और टीम ने विंडीज के खिलाफ अब तक यहां तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसने कैरेबियाई टीम को धूल चटाई है। भारत ने बाराबती स्टेडियम में 16 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उसने 12 मैचों में जीत हासिल की है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों मैच में असफल रहे विराटमध्यक्रम में कप्तान इस सीरीज में असफल रहे हैं। पहले मैच में चार रन बनाने के अलावा दूसरे मैच में वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे। हालांकि श्रेय अय्यर और ऋषभ पंत अच्छा खेल रहे हैं। गेंदबाजी में चोटिल दीपक चहर की जगह टीम में शामिल किए गए नवदीप सैनी इस मैच से अपने वनडे करियर में पदार्पण कर सकते हैं। पढ़ें- विराट के लिए सबसे बड़ी चिंतामेजबान टीम के लिए इस समय खराब फील्डिंग सबसे बड़ा चिंता का कारण बना हुआ है। टीम के खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए हैं, जिससे खुद कप्तान कोहली भी निराश हैं। उन्होंने दूसरे वनडे के बाद कहा था कि टीम को फील्डिंग में सुधार करना होगा। विंडीज भी कम नहींदूसरी तरफ, विंडीज की टीम भी टी-20 सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज जीतना चाहेगी। वनडे की तरह ही टी-20 में भी मेहमान टीम 1-1 से बराबरी पर थी, लेकिन आखिरी मैच गंवाने के कारण उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ा था। कैरेबियाई टीम अपनी गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी क्योंकि दूसरे मैच में भारत ने उसकी कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर बोर्ड पर 387 रन टांग दिए थे। गेंदबाजी के अलावा टीम को बल्लेबाजी में शिमरोन हेटमायेर और शाई होप से बड़ी उम्मीदें होंगी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले वनडे में शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा टीम को अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना होगा। पढ़ें- मौसमक्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि बीते दो वनडे मैच की तरह कटक में भी आज के निर्णायक वनडे मैच में बारिश द्वारा व्यवधान डालने की आशंका नहीं है। दिन के वक्त 29 डिग्री तो रात के समय 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास टेंपरेचर रह सकता है। पिच कटक की पिच बल्लेबाजों की मददगार है। तीन साल पहले यहां हाई स्कोरिंग मैच हुआ था जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट पर 381 बनाए थे तो जवाब में इंग्लैंड टीम ने 366 तक स्कोर पहुंचा दिया था। इस साल खेले गए डमेस्टिक टी20 मैचों में हालांकि इस ग्राउंड पर स्कोरिंग रेट ज्यादा नहीं रहा। टीमें....भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर। वेस्ट इंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस, शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायेर, इविन लुइस, रोमारिया शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर।

जर्मनी की डॉक्टर बनना चाहती हैं साइक्लिंग चैंपियन December 21, 2019 at 04:48PM

वायनाडएक कामकाजी महिला के लिए नौकरी और परिवार के बीच संतुलन बनाकर चलना बेहद मुश्किल काम है, ऐसा लोगों का मानना है लेकिन जर्मनी की साइक्लिस्ट नाइमा मेडलिन डेसनर के मामले में स्थिति थोड़ी अलग और दिलचस्प है। 29 बरस की नाइमा अभी तक अविवाहित हैं लेकिन वह पेशे से डॉक्टर हैं। वह प्लास्टिक सर्जरी में विशेषज्ञ हैं। माउंटेन बाइक में ले रही हैं हिस्सायहां तक तो सब कुछ सामान्य दिखता है लेकिन नाइमा की जिंदगी का एक और रोचक पहलू यह भी है कि वह प्रफेशनल साइक्लिस्ट भी हैं। नाइमा इन दिनों केरल में डेरा डाले हुए हैं जहां के वायनाड में एमटीबी (माउंटेन बाइक) केरल का आयोजन केरल टूरिज्म द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया जा रहा है। नाइमा में पहली बार हिस्सा ले रही हैं और उन्हें एलीट फॉरेन साइक्लिस्ट की कैटिगरी में चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है। पढ़ें, हॉस्पिटल शिफ्ट के बाद चलाती हैं साइकलजब डॉक्टर नाइमा से एनबीटी ने पूछा कि डॉक्टरी जैसे चुनौतीपूर्ण पेशे में होने के बावजूद अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम में से साइक्लिंग के लिए समय कैसे निकाल लेती हैं, तो उन्होंने कहा, 'रोजाना साइक्लिंग करती हूं लेकिन हफ्ते भर में 15-16 घंटे से ज्यादा समय ये नहीं कर पाती। कभी हॉस्पिटल की शिफ्ट शुरू होने से पहले तो शिफ्ट खत्म होने के बाद साइक्लिंग जरूर करती हूं।' स्ट्रेस बस्टर है साइक्लिंगउन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि आपको चीजें मैनेज करना आना चाहिए। मैं अपनी छुट्टियों का इस्तेमाल मौज-मस्ती के लिए नहीं बल्कि साइक्लिंग की प्रैक्टिस करने और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए करती हूं। साइकल चलाना मेरे लिए एक तरह से कई बार स्ट्रेस बस्टर (तनाव दूर भगाना) है।' पढ़ें, दादाजी से मिली प्रेरणाडॉक्टरी के साथ ही साइक्लिंग को अपनाने के पीछे वजह पूछने पर यह जर्मन डॉक्टर कहती हैं, 'इसकी प्रेरणा मुझे अपने दादाजी से मिली। वह संगीतकार हैं। उनका मानना है कि इंसान को किसी एक ही काम मे खुद को व्यस्त नहीं रखना चाहिए। नई-नई चीजें सीखनी चाहिए ताकि खुद को एक्स्प्लोर किया जा सके। यही वजह है कि मैं दुर्गम रास्तों पर साइक्लिंग करने के साथ ही गिटार भी बजा लेती हूं।'

IPL की तारीख देख फ्रैंचाइजियों की नींद उड़ी December 21, 2019 at 12:39AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले सीजन की शुरुआत 28 मार्च से करना चाहती है, लेकिन फ्रैंचाइजियों का कहना है कि इस दौरान दो बड़ी सीरीज हैं, जिसके कारण विदेशी खिलाड़ियों को आने में समस्या हो सकती है। यहां बताना जरूरी है कि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगे जबकि इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें दो टेस्ट मैच खेलेंगी। एक फ्रैंचाइजी के सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि आधिकारिक कैलेंडर अभी निकला नहीं है लेकिन वह उम्मीद बांधे बैठे हुए हैं कि गर्विनंग काउंसिल अपने पुराने प्रारूप पर ही जाएगी, जिसमें डबल हेडर होते थे और लीग एक अप्रैल के पास से शुरू होती थी। अधिकारी ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड की सीरीज का अंतिम टी-20 मैच 29 मार्च को खत्म होगा जबकि इंग्लैंड और श्रीलंका के दूसरे टेस्ट का आखिरी दिन 31 मार्च है। इस स्थिति में आप सीजन की शुरुआत अपने बड़े खिलाड़ियों के बिना करोगे और यह अच्छी बात नहीं होगी। अगर हम एक अप्रैल से शुरू करते हैं तो चीजें बेहतर हो सकती हैं। उम्मीद है, आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल हम जो कह रहे हैं उस पर ध्यान देगी।’ एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि नीलामी की शाम को बैठक के दौरान चार फ्रैंचाइजियों ने इस मुद्दे को उठाया है। अधिकारी ने कहा, ‘देखिए, यह ऐसी स्थिति है जो फ्रैंचाइजियों के पक्ष में नहीं जा रही है और इस मुद्दे पर चार से पांच टीमों के बीच चर्चा भी की गई थी। कोई भी बैकफुट पर शुरुआत नहीं करना चाहता। लेकिन हम सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं। कैलेंडर के आने से पहले हमारे पास अभी कुछ सप्ताह बाकी हैं। हम अपील कर सकते हैं।’ एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘पिछले साल, हमारे खिलाड़ी अंत में चले गए थे और इस बार हम अपने शीर्ष-4 खिलाड़ियों के बिना सीजन की शुरुआत कर सकते हैं। इस पर आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि हम अच्छी शुरुआत करना पसंद करेंगे और सीजन की शुरुआत में अच्छी लय हासिल करना चाहेंगे।’ आईपीएल के आने वाले सीजन की तारिखों पर फैसला गर्वनिंग काउंसिल को ही लेना है कि वह मार्च 28 से लीग की शुरुआत करना चाहती है या एक अप्रैल से।

दशक की बेस्ट वनडे टीम में धोनी, विराट और रोहित December 20, 2019 at 11:26PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, मौजूदा कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। इन तीनों ही धुरंधर बल्लेबाजों को सम्मानित स्पोर्ट्स साइट विजडन ने वनडे टीम ऑफ द डि-केड (पिछले 10 वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम) में शामिल किया है। 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में यही 3 भारतीय शामिल हैं। रोहित को जहां ओपनर के तौर पर जगह मिली है तो विराट को तीसरे नंबर पर रखा गया है। दूसरी ओर, इस लिस्ट में बांग्लादेश का एक खिलाड़ी तो है, लेकिन पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इस खास लिस्ट में जगह नहीं बना पाया है।रोहित के साथी ओपनर वॉर्नर, धोनी छठे पर फिलहाल इंटरनैशनल टीम से बाहर आराम फरमा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी छठे नंबर पर हैं। रोहित के साथ ओपनिंग में ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बैट्समैन डेविड वॉर्नर शामिल हैं। बता दें कि रोहित ने वनडे करियर में अब तक 179 मैचों में 8186 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम 109 मैचों में 4884 रन हैं। पढ़ें- विराट को तीसरा स्थान, बटलर ने चौॆकाया भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने एकादश में तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के विस्फोट बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को चौथे नंबर पर रखा गा है। कोहली की नाम 226 मैचों में 11040 रन और डिविलियर्स के नाम 6485 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में चौंकाने वाला नाम इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का है। वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने भी अपने प्रदर्शन से जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। पढ़ें- मलिंगा, बोल्ट और स्टार्क ने भी मारी बाजी बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी विजडन की इस लिस्ट में बाजी मारी है। श्रीलंका के सर्वोच्च गेंदबाज लसिथ मलिंगा,दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, न्यू जीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने एकादश में जगह पाई है। मलिंगा के 162 मैचों में 248 विकेट, मिचेल स्टार्क के 85 मैचों में 172 और ट्रेंट बोल्ट के 90 मैचों में 145 विकेट हैं। पढ़ें- टीम एकादश- रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स,जोश बटलर,एमएस धोनी, शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बेल्ट, डेल स्टेन

CSK में धोनी और फ्लेमिंग से सीखने का मौका मिलेगा: सैम December 20, 2019 at 10:50PM

चेन्नैइंग्लैंड के हरफनमौला ने चेन्नै सुपर किंग्स में चुने जाने को कप्तान और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के दिमाग से ‘सीखने का मौका ’ बताया है। आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के सबसे महंगे खिलाड़ी बने करन को चेन्नै टीम ने साढे पांच करोड़ रुपये में खरीदा। चेन्नै और दिल्ली कैपिटल्स के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लगी थी। करन ने अपनी नई टीम द्वारा पोस्ट किए गए एक विडियो में कहा, ‘चेन्नै आकर अपने नए साथियों से मिलने , कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मिलने को बेताब हूं। मेरे लिए यह उनसे सीखने का सुनहरा मौका है और उम्मीद है कि हम ट्रोफी जीतेंगे।’ पढ़ें, करन पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे जिन्होंने एक हैट-ट्रिक भी लगाई थी। लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण टीम ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे चेन्नै में खेलने का इंतजार है। पिछले साल मैंने चेन्नै के खिलाफ खेला और इस बार मैं चेन्नै की टीम में रहूंगा। यह काफी खास होगा। हम दर्शकों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’

कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे ने लिया क्रिकेट से ब्रेक December 20, 2019 at 09:25PM

नई दिल्लीपिछले तक के सदस्य रहे ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया। घरेलू सर्किट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले 22 बरस के बिड़ला ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘यह कड़ी मेहनत, समर्पण और साहस भरा सफर रहा जो मैं यहां तक पहुंचा। खेल से जुड़ी चिंताओं से निपटना अब थोड़ा मुश्किल हो रहा है।’ देश के प्रमुख व्यवसायियों में शुमार कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान ने कहा कि उन्होंने अब तक खेलने की कोशिश की लेकिन अब मानसिक स्वास्थ्य का मसला अहम हो गया है। मध्यप्रदेश के लिए जूनियर वर्ग में खेलने वाले बिड़ला 2017 में रणजी सीनियर टीम से जुड़े। उन्होंने नौ प्रथम श्रेणी मैच और चार लिस्ट ए मैच खेले। उन्होंने सीके नायुडू ट्रोफी में तीन शतक समेत 602 रन बनाए। वह 2018 से 2020 तक दो सत्र में रॉयल्स का हिस्सा रहे, लेकिन कोई मैच नहीं खेल सके। उन्होंने नीलामी से पहले फ्रैंचाइजी ने रिलीज कर दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, निक मेडिनसन और विल पुकोवस्की ने भी मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया था

गंभीर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली, पुलिस से सुरक्षा की मांग December 20, 2019 at 11:10PM

नई दिल्ली. भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अज्ञात ने शुक्रवार को फोन करके जान से मारने की धमकी दी। गंभीर ने डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर उनकी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद हैं। उन्होंने पत्र में पुलिस को बताया कि यह फोन इंटरनेशनल नंबर से आया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की। - फाइल फोटो

मार्च में ज्वेरेव के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेलेंगे फेडरर December 20, 2019 at 10:41PM

बोगोटास्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार अगले साल मार्च में कोलंबिया में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वरेव के साथ प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच पिछले महीने आयोजित होना था, लेकिन किसी कारणवश इसे रद्द कर दिया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोजनकर्ताओं के हवाले से बताया कि यह प्रदर्शनी मैच 24 मार्च को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के माविस्टार में खेला जाएगा। फेडरर और ज्वेरेव के बीच यह मैच पिछले महीने 22 नवंबर को आयोजित होना था, लेकिन वहां पर हिंसा के डर के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। प्रदर्शनी मैच रद्य होने से फेडरर निराश थे और उन्होंने कहा था, ‘मुझे थोड़ी परेशानी हुई थी। जब मैं लॉकर रूम में वापस आया तब मैं भावनात्मक तौर पर परेशान था।’ पढ़ें, 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर अभी तक सिर्फ एक बार ही कोलंबिया में खेले हैं। उन्होंने यहां बोगोटा में 2012 में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को हराया था।

IPL में सभी टीमों के रडार पर थे कमिंस: विजय दहिया December 20, 2019 at 10:03PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमयर लीग () 2020 के लिए ऑक्शन से पहले जब नवभारत टाइम्स ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के चीफ स्काउट विजय दहिया से ऑक्शन में टीम की योजनाओं के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि इस बार टीम की कोशिश इंटरनैशनल तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ने की होगी। कुछ दिनों पहले टीम के चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग ने भी कुछ इसी तरह की बात कही थी। गुरुवार को जब ऑक्शन शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के लिए टीम ने काफी जोर लगाया। कमिंस के लिए टीम ने 14 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ सकी। कमिंस को रेकॉर्ड 15.50 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने साथ जोड़ा। शनिवार को जब NBT ने विजय दहिया से दोबारा पूछा कि क्या वह अपनी योजनाओं में सफल हुए तो उन्होंने कहा, ‘हां, हम जिस तरह का खिलाड़ी ऑक्शन में अपने साथ जोड़ना चाह रहे थे, हम सफल रहे। यह बात सही है कि हम पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। हमने उनके लिए 14 करोड़ रुपये तक की बोली भी लगाई लेकिन वह केवल हमारी नहीं, बल्कि सभी 8 टीमों के रडार पर थे। फिर भी हमने क्रिस वोक्स और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा जो गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी हमारी जरूरतों को पूरा करेंगे।’ पढ़ें, 'हमारे पास रबाडा हैं' दहिया से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कमिंस को अपने साथ नहीं जोड़ पाने का मलाल है, तो उनका जवाब था, ‘बिल्कुल नहीं। मैंने पहले भी कहा था कि ऑक्शन में कभी वह नहीं होता जो आप सोचकर जाते हैं। वैसे भी अगर कमिंस नहीं हैं तो क्या हुआ, हमारे पास कागिसो रबाडा हैं। यह मलाल तो दूसरों को भी हो सकता है कि उनके पास रबाडा नहीं हैं। लोग यह क्यों भूल जाते हैं कि हमारे पास कीमो पॉल भी हैं। भले ही हमने इन खिलाड़ियों को रिटेन कर रखा है लेकिन हमारी ताकत तो है। वैसे भी हर प्लेयर हम टीम के पास तो नहीं जा सकता।’ मिडिल ऑर्डर हुआ मजबूतदहिया ने ऑक्शन से पहले एक बात और कही थी कि हमारी कोशिश इस बार मिडिल ऑर्डर मजबूत करने की होगी। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘हमने इस बार एलेक्स कैरी, शिमरॉन हेटमायर और स्टॉयनिस को जोड़ा है। यह तीनों मिडिल ऑर्डर के मजबूत बल्लेबाज हैं और शानदार तरीके से गेम फिनिश कर सकते हैं। हमारी बल्लेबाजी पहले से ही मजबूत थी। हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स को जोड़ने की थी जिसमें हम सफल रहे। ऐसे में मैं कह सकता हूं कि हमें ऑक्शन से जो चाहिए था, वह हमने हासिल किया।’ तेज गेंदबाजी में बढ़ा विकल्पदिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ऑक्शन में अनुभवी मोहित शर्मा और युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को अपने साथ जोड़ा है। दहिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने तेज गेंदबाजी में कॉम्बिनेशन के लिए भारतीय गेंदबाजों पर फोकस किया है। हमने अनुभवी मोहित शर्मा को और युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को अपने साथ जोड़ा है। तुषार मौजूदा समय में देश के सबसे तेज गेंदबाजों में से हैं और 145 किलोमीटर से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'इशांत शर्मा पहले से हमारे पास हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजी में हमारे पास विकल्प बढ़ गया है। स्पिन डिपार्टमेंट पहले से ही हमारा मजबूत था। फिराजेशाह कोटला के विकेट को अगर आप देखें तो आपको पेस के अलावा ऐसे गेंदबाज भी चाहिए होते हैं जिनके पास रफ्तार के साथ ही वैरिएशन भी हों। जो अपनी गेंदबाजी में मिश्रण कर सकें। स्टॉयनिस इस मामले में बेस्ट हैं। ओवरऑल, हमारी गेंदबाजी मजबूत हुई है।'