Wednesday, November 17, 2021

पहले मैच में जीत से शुरुआत, क्‍या टीम इंडिया को मुश्किलों से निकाल पाएंगे द्रविड़? November 17, 2021 at 02:01PM

अश्विन को खिलाकर रोहित शर्मा ने विराट की सबसे बड़ी गलती उजागर कर दी November 17, 2021 at 10:03AM

जयपुरअगर वार्डरोब में कोई शानदार ड्रेस रखी हो बावजूद उसके अगर आप शादी से ठीक पहले बाजार-बाजार घूम रहे हैं तो न सिर्फ आप अपने समय और पैसों की बर्बादी कर रहे हैं बल्कि अपनी उस पुरानी ड्रेस के साथ न्याय भी नहीं कर रहे। रविचंद्रन अश्विन का केस कुछ ऐसा ही नजर आता है। टीम में इतने अनुभवी स्पिनर होने के बावजूद विराट कोहली ने उन्हें सिरे से नकार दिया था। मगर रोहित-द्रविड़ की कोच-कप्तान वाली नई जोड़ी समझदार नजर आती है। अनुभव भी कोई चीज होती हैजयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में अश्विन का नाम देखकर हर किसी को खुशी हुई होगी। चार साल के बाद इसी माह वर्ल्ड टी-20 में उन्हें खेलने का मौका जरूर मिला, लेकिन कप्तान कोहली ने उस तरह भरोसा नहीं दिखाया था। मगर अबकी बार रोहित शर्मा ने भारत के लिए 600 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले अश्विन को दूसरे स्पिनर्स पर तरजीह दी। बताया कि अनुभव की अहमियत क्या होती है। चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट एक समय पर लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 180 का स्कोर बनाएगी, तब रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर रनगति पर अंकुश लगाया। अश्विन ने चार ओवर में 23 रन देकर दो बड़े विकेट झटके। अश्विन 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लौटे और न्यूजीलैंड को दो झटके दिए। न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 123 रन था। चैपमैन (63 रन)और ग्लेन फिलिप (0) को अश्विन ने पवेलियन भेजा। सिर्फ टेस्ट तक समेट दिए गए थे चार साल चार माह बाद कमबैक करने के बाद अश्विन का रेकॉर्ड आप देखेंगे तो समझ आएगा कि उन्हें सिर्फ टेस्ट तक सीमित कर देना कितना बड़ा अन्याय था। जो खिलाड़ी आईपीएल टीम की कप्तानी कर रहा हो वो टीम इंडिया की वनडे तक के लायक नहीं समझा जाता ये समझ से परे है। चार मैच में नौ विकेट बताता है कि इस खिलाड़ी में अब भी कितना पोटाश बचा है।
  • 4-0-14-2
  • 4-0-29-1
  • 4-0-20-3
  • 4-0-23-2
'नई टीम इंडिया' की रोमाचंक जीतनए कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम का सामना उस न्यूजीलैंड से था जिससे मिली हार ने टी20 वर्ल्ड कप में उसकी उम्मीदों को तोड़ दिया था। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए नई कमान को आजमाने का भी था। रोहित टॉस के मामले में बॉस साबित हुए तो न्यूजीलैंड के कार्यकारी कप्तान टिम साउदी अपने पुराने साथी मार्टिन गप्टिल (70 रन) और मार्क चैपमैन की सधी पारी से छह विकेट पर 164 रन बनाने में कामयाब हो गए, लेकिन सूर्यकुमार यादव (62 रन) की शानदार पारी से भारत ने दो गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

जीत के साथ शुरू हुआ रोहित-राहुल युग:रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया; सूर्यकुमार यादव ने खेली 62 रनों की पारी November 17, 2021 at 08:34AM

मुश्किल डगर है लड़कियों की पहलवानी:पुरुष कोच सिखाते हैं कुश्ती के दांव-पेंच, कोच बोले- मैट पर जेंडर नहीं खिलाड़ी दिखाता है दम November 17, 2021 at 12:56AM

रोमांचक से गदगद कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार और इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे November 17, 2021 at 08:03AM

जयपुरभारतीय टी-20 टीम के नवनियुक्त कप्तान न्यूजीलैंड पर मिली जीत से खुश हैं। उन्होंने कहा कि कहा, ‘हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा। इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिए और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती।’ उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए। कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला। गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था।’ उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच और दमदार बोलिंग करने वाले रविचंद्रन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सूर्या ने शानदार बल्लेबाजी की और इस तरह वह खेलते हैं, उन्होंने कुछ प्रतिशत शॉट भी खेले और स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं और तेज गेंदबाजों के लिए गति का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं। अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी बोलिंग करते हैं। उन्होंने अहम मौके पर दो विकेट लेकर ब्रेक दिलाया। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि उनके बल्लेबाज पर्याप्त रन नहीं बना सके। उन्होंने कहा, ‘मार्क चैपमैन ने उम्दा बल्लेबाजी की लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना सके। गेंदबाजों ने शुरुआत अपेक्षित नहीं रहने के बावजूद वापसी की और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए जो सकारात्मक बात है। पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन फील्डिंग में शानदार रहा है जो आज दोहरा नहीं सके।’ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव (62) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। भारत की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार और रोहित रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेली। सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके पांच चौके और दो छक्के लगाए। के एल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि टी20 विश्व कप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और पांच रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए।

रोहित-द्रविड़ युग का दमदार आगाज, रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया November 17, 2021 at 07:16AM

जयपुरभारतीय टीम ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ युग का शानदार आगाज हुआ है। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (48रन, 36 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के)और सूर्यकुमार यादव (62 रन, 40 गेंद, 6 चौके और 3 छक्के) की धांसू बैटिंग के दम पर 2 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है, जबकि दूसरा मैच रांची में 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार और रोहित रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेली। सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके पांच चौके और दो छक्के लगाए। के एल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि टी20 विश्व कप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और पांच रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने आते ही डेरिल मिशेल को चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रविंद्र रचिन को कैच दे बैठे। इसके बाद हालांकि ऋषभ पंत ने विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। इससे पहले मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रन बनाए। गप्टिल ने 42 गेंद में 70 और चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन की पारी खेली। एक समय पर लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 180 पार का स्कोर बनाएगी लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर रनगति पर अंकुश लगाया। अश्विन ने चार ओवर में 23 रन देकर और भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर दो दो विकेट लिए। इससे पहले दूसरे सत्र में ओस की आशंका को देखते हुए भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में पदार्पण का मौका मिला जबकि रविवार को आस्ट्रेलिया से टी20 विश्व कप फाइनल हारी कीवी टीम में कार्यभार प्रबंधन के लिए चार बदलाव किए गए। टी20 विश्व कप में लय हासिल करने के लिए जूझते रहे भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में स्विंग हासिल कर ली। उन्होंने खूबसूरत आउटस्विंगर पर डेरिल मिशेल को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड का स्कोर पावरप्ले के बाद एक विकेट पर 41 रन था। दीपक चाहर के एक ओवर में 15 रन बने जिन्होंने बेहद शॉर्ट या जरूरत से ज्यादा फुललैंग्थ गेंद डाली। हॉन्ग कॉन्ग में जन्मे चैपमैन ने छठे ओवर में चाहर को एक चौका और एक छक्का लगाया। दस ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 65 रन था। इसके बाद अगले तीन ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। चैपमैन ने अक्षर पटेल को अगले ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर 15 रन निकाले। पहले हॉन्ग कॉन्ग के लिए खेल चुके चैपमैन ने न्यूजीलैंड के लिए पहला अर्धशतक जमाया। दूसरे छोर पर गप्टिल ने मोहम्मद सिराज को छक्का जड़ा। अश्विन 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लौटे और न्यूजीलैंड को दो झटके दिए। न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 123 रन था। चैपमैन और ग्लेन फिलिप को अश्विन ने पवेलियन भेजा। गप्टिल ने दूसरे छोर से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और भुवनेश्वर कुमार को 16वें ओवर में डीप एक्स्ट्रा कवर पर छक्का लगाया। वह 18वें ओवर में आउट हुए जिससे न्यूजीलैंड 180 के पास नहीं पहुंच सका। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए।

Video: शॉट रोकने में लहूलुहान हुआ सिराज को हाथ, फिर यूं किया बल्लेबाज को बोल्ड November 17, 2021 at 06:09AM

जयपुरयहां जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी उस वक्त परेशान हो गए, जब आखिरी ओवर करने आए फॉलो-थ्रू में एक शॉट को रोकने के चक्कर में अपना हाथ चोटिल करवा बैठे। शॉट इतना करारा था कि गेंद जैसे ही सिराज के हाथ पर लगी, खून निकलने लगा। हालांकि, मानना पड़ेगा कि यह गेंदबाज भी लोहे के जिगर वाला है। उन्होंने पट्टी बंधवाने के तुरंत बाद न केवल ओवर पूरा किया, बल्कि एक बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड भी किया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर मिशेल सैंटनर ने गेंद पर करारा शॉट खेला और बैक टू द बोलर खेला। तेज तर्रार फील्डर माने जाने वाले सिराज ने गेंद को पकड़ने के लिए तुरंत हाथ बढ़ा दिया। यहां गेंद लगते ही हाथ से खून टपकने लगा। भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच राहुल द्रविड़ डग आउट तो मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा चिंतित दिखे। हालांकि, सिराज ने पट्टी बंधवाने के बाद ओवर की 5वीं गेंद पर रवींद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया। मैच की बात करें तो मार्टिन गप्टिल (70) की शानदार पारी की वजह से न्यूजीलैंड ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टीम की ओर से गप्टिल और मार्क चैपमैन ने 77 गेंदों में 109 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट चकटाए। दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 41 रन जोड़े। इस दौरान, डेरिल मिशेल खाता खोले बिना भुवनेश्वर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद, गप्टिल और चैपमैन ने पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर अच्छे शॉट खेले, जिससे न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए। इस बीच, चैपमैन ने 45 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया। दोनों ने तेज गति से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। चैपमैन छह चौके और दो छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम की ओर से गप्टिल और मार्क चैपमैन ने 77 गेंदों में 109 रनों की साझेदारी की। चौथे नंबर पर आए ग्लेन फिलिप्स बिना खाता खोले अश्विन के शिकार बन गए। अश्विन ने कीवियों को एक ही ओवर में दो झटके दिए। पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए टिम सेफर्ट ने गप्टिल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच गप्टिल ने भी 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी के पांच ओवरों में कीवी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान, गप्टिल तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद छठे नंबर पर रचीन रवींद्र बल्लेबाजी के लिए आए। इस बीच, सेफर्ट (12) रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए। इसी के साथ आखिर में रवींद्र (7), मिशेल सेंटनर (4) और कप्तान टीम साउदी (0) के रनों की बदौलत टीम का स्कोर 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन पर पहुंच गया।

राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर क्या बोले सुनील गावस्कर, बताया कैसा होगा कार्यकाल November 16, 2021 at 11:24PM

नई दिल्लीअपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी नयी जिम्मेदारी को उसी तरह सुरक्षित और ठोस तरीके से निभाएंगे जैसे देश की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी की थी। भारत की तरफ से खेलने वाले सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक द्रविड़ को इस महीने के शुरू में रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘जब वह खेला करते थे तो हम सोचते थे कि जब तक राहुल द्रविड़ क्रीज पर है, भारतीय बल्लेबाजी सुरक्षित और मजबूत है। इसलिए मेरा मानना है कि मुख्य कोच की नई जिम्मेदारी भी वह इसी तरह से निभाने में सक्षम होंगे।’ विराट कोहली की जगह टी-20 की कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा और द्रविड़ के बीच समानताओं पर गौर करते हुए गावस्कर ने कहा कि वे सहजता से मिलकर काम करेंगे। गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप उन दोनों के स्वभाव पर गौर करो तो वे एक जैसे हैं। रोहित भी राहुल द्रविड़ की तरह शांत स्वभाव के हैं। इसलिए उनके बीच आपसी संबंध काफी अच्छा होगा क्योंकि दोनों ही एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं।’ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से द्रविड और रोहित अपनी इस नई पारी की शुरुआत करेंगे। कोहली को इस श्रृंखला में विश्राम दिया गया है।

मंधाना की सुपर सेंचुरी का VIDEO:14 चौके और 3 छक्के लगाकर बनाया तूफानी शतक, बिग बैश लीग में ऐसा करने वाली पहली भारतीय November 17, 2021 at 04:43AM

लक्ष्मण-द्रविड़ की नियुक्ति पर पहली बार बोले गांगुली, बोले- भविष्य सुरक्षित हाथों में है November 17, 2021 at 03:34AM

नई दिल्लीअपने पूर्व साथी खिलाड़ियों और की भारतीय क्रिकेट के दो प्रभावी पदों पर नियुक्ति के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है जबकि लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख होंगे। गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान लक्ष्मण को प्रदेश ईकाई के प्रोजेक्ट ‘ विजन 2020’ की जिम्मेदारी सौंपी थी। गांगुली ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है। भारतीय क्रिकेट में ये दोनों काफी महत्वपूर्ण पद हैं।’ द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण 1996 से 2008 के दौरान साथ खेले और भारतीय मध्यक्रम की रीढ रहे। यह पूछने पर कि दोनों को राजी करना कितना मुश्किल था? गांगुली ने कहा, ‘उन्हें कहा गया कि यह महत्वपूर्ण है और वे तैयार हो गए। हमें दोनों की नियुक्ति की खुशी है और भारतीय क्रिकेट अब सुरक्षित हाथों में है। मुझे खुशी है कि दोनों तैयार हो गए और वे भारतीय क्रिकेट के लिए यह करना चाहते हैं।’ गांगुली ने कहा कि एनसीए प्रमुख के तौर पर लक्ष्मण के आने से बहुत फर्क पैदा होगा क्योंकि वह बेहतरीन इंसान है और भारतीय क्रिकेट में उनका कद बहुत ऊंचा है। उन्होंने कहा, ‘लक्ष्मण की प्रतिबद्धता की वजह से उनका चयन होगा। उसके साथ काम करना हमेशा शानदार होता है।भारतीय क्रिकेट में उसका कद बहुत ऊंचा है। राहुल ने एनसीए में एक व्यवस्था बनाई है और लक्ष्मण उसे आगे जारी रखेंगे।’ गांगुली ने कहा कि लक्ष्मण ने इस पद के लिए सनराइजर्स हैदरबाद के लिए आईपीएल में मेंटर के तौर पर अनुबंध और कमेंट्री के करार के अलावा विभिन्न संगठनों के लिए कॉलम लिखना भी छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, ‘वह अगले तीन साल के लिए हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट हो रहा है ताकि भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके। यह उल्लेखनीय है। उसकी कमाई कम हो जाएगी लेकिन इसके बावजूद वह तैयार हुआ। उसकी पत्नी और बच्चे भी शिफ्ट करेंगे। उसके बच्चे अब बेंगलुरु में पढ़ेंगे और परिवार के लिए नए माहौल में ढलना काफी बड़ा बदलाव होगा। जब तक आप भारतीय क्रिकेट के लिए समर्पित नहीं हो, यह करना आसान नहीं होता।’

राहुल द्रविड़ के नए रोल पर अजहर की राय:द्रविड़ के साथ क्रिकेट का नया युग शुरू होगा, पर उन्हें थोड़ा वक्त देने की जरूरत November 17, 2021 at 02:54AM

IPL के इस तोप बल्लेबाज की 2 महीने में चमकी किस्मत, भारत के लिए किया डेब्यू November 17, 2021 at 03:40AM

जयपुरकहते हैं मेहनत करिए, किस्मत खुद ब खुद चमक जाएगी। कुछ ऐसा ही हुआ इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र में तोप बल्लेबाज बनकर उभरे के साथ। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए जो करिश्मा संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए IPL-2021 के दूसरे हाफ किया था उसने उन्हें टीम इंडिया में एंट्री दिलाई और आज उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज भी किया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने जब टीम का ऐलान किया तो उसमें एक हाल ही में चर्चा में आया नाम वेंकटेश अय्यर का भी था। इस गेंदबाज ने IPL में जसप्रीत बमुराह सहित तमाम दिग्गज गेंदबाजों को बड़ी बहादुरी से खेला था। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए रोहित की कप्तानी में जगह मिली थी। उन्होंने शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली KKR के लिए 10 मैच खेले और 41.11 की शानदार औसत और 128.47 के स्ट्राइकरेट से 370 रन बनाए। इस दौरान 4 हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि 67 बेस्ट स्कोर रहा। देखा जाए तो यूएई लेग से पहले वेंकटेश बहुत मशहूर नहीं थे। उन्होंने जिस अंदाज में बड़े गेंदबाजों के आगे बेखौफ बैटिंग की उसने टीम इंडिया के सिलेक्टरों को प्रभावित किया। आखिरकार रजनीकांत के फैन इस MBA खिलाड़ी को डेब्यू का मौका भी मिल गया। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को केवल छह में जीत हासिल हुई है। रिकॉर्ड के लिहाज से कीवी भारतीय टीम पर भारी पड़े हैं और उन्होंने नौ मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि, दो टाई मैच और एक रद्द हुआ है। वेंकटेश ने कहा, ‘मैं जितना भी सीख सकता हूं, वह सीखना चाहता हूं जिसमें राहुल सर दिग्गज हैं और उनके पास चीजें साझा करने के लिये काफी कुछ है।’ उन्होंने कहा, ‘हम चीजों को किस तरह सीखते हैं यह इस निर्भर करेगा कि हमसे क्या करने के लिये कहा जाता है। मैं दिमाग में कुछ लेकर नहीं आया हूं इसलिये जो भी सिखाया जायेगा, मैं उसे उसी तरीके से सीखूंगा।’ कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण गुर दिये हैं और यह निश्चित रूप से एक विशेष क्षण था। वेंकटेश ने कहा, ‘अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा मुझसे कुछ चीज साझा करते हैं तो यह विशेष ही होगी। मैं इस टूर्नामेंट के प्रत्येक क्षण का लुत्फ उठाने की कोशिश करूंगा।’ प्लेइंग इलेवन भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपर चाहर न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डैरेल मिशल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट

IND VS NZ LIVE: भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर, यहां देखें मैच का रोमांच November 17, 2021 at 03:32AM

जयपुर टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी और हेड कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही है। तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में द्रविड़ और रोहित की जोड़ी नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेगी। विराट कोहली के T-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार भारत मैच खेल रहा है। भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपर चाहर न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI : मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, टॉड एस्टल, लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट भारत ने जीता टॉस रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में टॉस जीता है। शायद इसी टॉस की वजह से वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। अच्छा है कि नए कप्तान अपनी किस्मत लेकर साथ आए हैं। कप्तान केन ने लिया आराम कीवी टीम कप्तान केन विलियमसन को टी-20 सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है ताकि वे इसके बाद होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा हो सकें। तेज गेंदबाज टिम साउदी उनकी अनुपस्थिति में टीम की अगुआई करेंगे। विश्व कप में भारत को हराने वाला न्यूजीलैंड फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के तुरंत बाद जयपुर पहुंचा है और उसे अपनी हार की समीक्षा करने का अधिक मौका नहीं मिला। स्टेडियम में पहुंचेंगे दर्शकइस साल आईपीएल-14 के शुरुआती मुकाबले भारत में खेले गए थे, जहां दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिली हुई थी। लेकिन कोरोना फैलने की वजह से लीग बीच में ही रोक दी गई। बाद में जिसे यूएई में पूरा कराया गया। जयपुर के स्टेडियम में दर्शकों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है और ऐसे में 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है। हालांकि दर्शकों के लिए टीकाकरण की शर्त रखी गई है। बिना टीकाकरण वाले व्यक्ति को आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी। आमने-सामने:कुल मैच: 17 भारत जीता: 6 न्यूजीलैंड जीता: 9 टाई : 2 पिच व मौसमसवाई मानसिंह स्टेडियम में आठ साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला और पहली बार टी-20 इंटरनैशनल मैच खेला जा रहा है। क्यूरेटर के मुताबिक यहां की पिच धीमी नहीं होगी और एक हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है। जयपुर में ठंड ने दस्तक दे दी है और करीब सात बजे से ही घास पर ओस नजर आने लग रही है। ऐसे में ओस दोनों ही टीमों के लिए लगभग बराबर परेशानी खड़ी करेगी।

IND vs NZ पहला T20: भुवनेश्वर ने न्यूजीलैंड की शुरुआत बिगाड़ी, पहले ही ओवर में झटका विकेट November 17, 2021 at 03:14AM

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी और हेड कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही है।

Video: ऑस्ट्रेलिया में भारत की बेटी स्मृति मंधाना की बेखौफ बैटिंग, तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास November 17, 2021 at 02:17AM

सिडनीभारत की बेटी स्मृति मंधाना ने बुधवार को महिला बिग बैश लीग में इतिहास रच दिया। उन्होंने 57 गेंदों में BBL में अपना अपना पहला शतक बनाया। इसके साथ ही वह महिलाओं की इस लीग में सेंचुरी जड़ने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं। सिडनी थंडर के लिए खेलने वाली मंधाना मैके के हाररूप पार्क में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मुकाम तक पहुंचीं। उनकी नाबाद 114 रनों की पारी भी हालांकि टीम को का जीत नहीं दिला सकी। रेनेगेड्स ने चार रन से यह मैच जीत लिया। थंडर को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने घातक गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में मंधाना और ताहिला विल्सन को एक भी चौका नहीं लगाने दिया। रिजल्ट यह रहा कि स्मृति मंधाना की टीम को हार मिली, जबकि हरमनप्रीत की टीम विजेता रही। इस हार के साथ थंडर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। स्मृति मंधाना को 64 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 114 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले मेलबर्न ने 4 विकेट पर 175 रन बनाए थे। उसके लिए मंधाना की भारतीय साथी हरमनप्रीत ने 55 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बाद बोलिंग में 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। WBBL का सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बराबरी की 114* स्मृति का यह महिला बिग बैश लीग (WBBL) में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने 2017 से मौजूद एशले गार्डनर के रिकॉर्ड की बराबरी की। एशले गार्डनर ने 2017 में 114 रन की पारी खेली थी। वह न केवल WBBL में शतक बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज हैं, बल्कि सिडनी थंडर की पहली बल्लेबाज भी हैं। दो शतक, दोनों में हरमन खेल रही थीं विपक्षी टीम मेंयह टी20 में स्मृति का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है और प्रारूप में उनका केवल दूसरा शतक था। संयोग से उनके दोनों शतक तब आए हैं जब हरमनप्रीत विपक्षी टीम का हिस्सा रही हैं। स्मृति मंधाना का विदेशी टी20 लीग में सर्वोच्च स्कोर 114* सिडनी थंडर के खिलाफ (आज) रहा, जबकि इससे पहले केएसएल में लंकाशायर थंडर के खिलाफ 102 (2018) रन की पारी खेली थी।

दिल्ली की 'जानलेवा' हवा में होगा यह बड़ा टूर्नामेंट, आपस में टकराएंगे 88 क्रिकेटर्स November 16, 2021 at 11:24PM

नई दिल्ली दिवाली के बाद से ही दिल्ली के ऊपर जहरीली धुंध छायी हुई है, जिसमें एनसीआर क्षेत्र में अधिकारी प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अथक प्रयासों में जुटे हैं। अब इस खतरनाक आबो-हवा के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सैयद मुश्ताक अली जैसा बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले गुरुवार से दिल्ली में शुरू होंगे, जिसमें 88 घरेलू क्रिकेटर राष्ट्रीय राजधानी की ‘खतरनाक स्तर पर पहुंची’ हवा में एक दूसरे के सामने होंगे। इतनी जहरीली हवा के बावजूद इस घरेलू टी-20 चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल बिना किसी शोर शराबे के अरूण जेटली स्टेडियम और पालम में एयरफोर्स मैदान पर कराए गए थे। क्वार्टरफाइनल भी दिल्ली में होने हैं, प्रत्येक स्थल पर दो मैच कराए जाएंगे, जिसमें सुबह एक और दोपहर में एक मैच खेला जाएगा। राजस्थान की टीम अपने से मजबूत प्रतिद्वंद्वी विदर्भ से भिड़ेगी। विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे और कप्तान अक्षय वाडकर रन जुटा रहे हैं और दोनों राजस्थान के आक्रमण के खिलाफ रन जुटाना चाहेंगे जिसमें तेज गेंदबाज तनवीर-उल-हक और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई शामिल हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज शुभमन दुबे और जितेश शर्मा की भूमिका भी अहम होगी। राजस्थान के लिए बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा मुख्य खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने हर मौके पर टीम की मदद की है। बड़ौदा को छोड़कर राजस्थान के लिए खेलने वाले हुड्डा को कप्तान अशोक मनेरिया, महिपाल लोमरोर और अन्य की सहायता की जरूरत होगी। एक अन्य मुकाबले में गत चैम्पियन तमिलनाडु का सामना केरल से होगा। विजय शंकर की अगुआई वाली तमिलनाडु की टीम ग्रुप एक की विजेता टीम गोवा के खिलाफ उलटफेर भरी हार के अलावा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम को संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ करने की जरूरत होगी। हालांकि उन्हें बी अपराजित की सेवाएं नहीं मिल पाएगी, जिन्हें भारत ए टीम के लिए चुना गया है। वहीं कर्नाटक और बंगाल के बीच भी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। कर्नाटक की टीम एलीट बी ग्रुप मैच में गुवाहाटी में बंगाल से मिली हार का बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी। कर्नाटक ने प्री क्वार्टर में सौराष्ट्र को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई जबकि बंगाल ने सीधे क्वालीफाई किया। अनुभवी मनीष पांडे और करूण नायर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। साथ ही सलामी बल्लेबाज रोहन कदम और मध्यक्रम के बल्लेबाज अनिरूद्ध जोशी और अभिनव मनोहर की भूमिका भी अहम होगी, जिन्होंने प्री क्वार्टर में टीम को जीत दिलाई। वहीं अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन की अनुपस्थिति में बंगाल के अन्य बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा। चौथे क्वार्टरफाइनल में गुजरात की टीम को हैदराबाद के खिलाफ मजूबत माना जा रहा है, लेकिन उसे सतर्क रहना होगा क्योंकि दक्षिण की टीम उलटफेर कर सकती है।

पाक होस्ट करेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025:भारत पाकिस्तान में खेल सकता है, लेकिन अंतिम फैसला गृह मंत्रालय के हाथ में November 17, 2021 at 01:34AM

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- भारत का खेलना अभी तय नहीं

न्यूजीलैंड के छक्के छुड़ाने को तैयार लोकल बॉय, कहा जाता है CSK यॉर्कर किंग November 17, 2021 at 01:07AM

नई दिल्लीभारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज आज से कर रही है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच राजस्थान के जयपुर में खेला जाएगा। यह मैच नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के अलावा एक और खिलाड़ी के लिए बेहद खास है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लोकल बॉय की। चाहर ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्हें हालांकि होम ग्राउंड पर खेलने के लिए लगभग 3 वर्ष का इंतजार करना पड़ा है। अब जब टीमें तैयार हैं तो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ओपनर बोलर की भूमिका निभाने वाले दीपक चाहर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- आज रात मेरे घरेलू मैदान पर पारी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार। उल्लेखनीय है कि पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का यह पहला मैच है। इससे पहले भी वह टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन विराट कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार कमान संभाल रहे हैं। दूसरी ओर, राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के पूर्णकालिक कोच के तौर पर पहली बार मैदान पर उतरेंगे। उल्लेखनीय है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर आज सवाई सिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए केवल ग्यारह महीने शेष रह गए हैं। इस दौरान, नए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को एक बेहतरीन टीम तैयार करना होगा। हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप भारत के लिए अच्छा नहीं गया। विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उनकी जगह नए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका गया है। बता दें कि वेंकटेश अय्यर, रितुराज गायकवाड़, आवेश खान और हर्षल पटेल यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेस में चमकते सितारे के रूप में उभरे, इनके प्रदर्शन के आधार पर ही इनका भारतीय टीम में चयन किया गया। साथ ही स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिनको विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था।

T20 World Cup खत्म होने के बाद पहली रैंकिंग, राहुल खिसके, जानें कोहली की पोजिशन November 16, 2021 at 11:59PM

दुबई भारत के केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी पुरुष में बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर खिसक गए जबकि विराट कोहली पहले की तरह आठवें स्थान पर बने हुए हैं। टी-20 विश्व कप में भारत के आखिरी तीन मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले राहुल के 727 अंक हैं और वह एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। भारतीय टी-20 टीम के उप कप्तान नियुक्त किए गए राहुल ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ क्रमश: 69, 50 और नाबाद 54 रन बनाए थे। भारत टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण से ही बाहर हो गया था। इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 कप्तान पद छोड़ने वाले कोहली 698 अंकों के साथ आठवें स्थान पर बने हुए हैं। भारत से केवल राहुल और कोहली ही टी-20 रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं। अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने अपनी टीम को पहला टी-20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद रैंकिंग में भी अच्छा सुधार किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में नाबाद 77 रन बनाने वाले मार्श छह पायदान चढ़कर संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गये जबकि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये वार्नर आठ पायदान आगे 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। फाइनल में 85 रन की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सात पायदान ऊपर 32वें जबकि डेवोन कॉनवे तीन पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजों में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा दो पायदान ऊपर तीसरे जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दो पायदान आगे छठे स्थान पर काबिज हो गए हैं।

रोजर फेडरर का का बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन से नाम लिया वापस November 17, 2021 at 12:59AM

जिनेवास्विस मीडिया द्वारा बुधवार को छापे गये एक साक्षात्कार में महान टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें घुटने की सर्जरी के कारण अगले साल जून में विंबलडन तक वापसी की उम्मीद नहीं है। फेडरर (40 वर्ष) ने ‘ट्रिब्यून डि जिनीवे’ दैनिक से कहा, ‘सच्चाई यही है कि विंबलडन में खेला तो यह बहुत ही हैरानी की बात होगी।’ विंबलडन 27 जून से शुरू होगा। फेडरर इस साल जुलाई में विंबलडन के क्वॉर्टर फाइनल में सीधे सेटों में हारने के बाद से टूर पर नहीं खेले हैं। कुछ हफ्तों के अंदर उन्होंने सर्जरी करायी, जो 18 महीने में घुटने की तीसरी सर्जरी थी। फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के नाम रिकॉर्ड 20 पुरुष ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड है। फेडरर ने कहा कि में उनके खेलने का कोई सवाल ही नहीं था जो जनवरी में सत्र का शुरुआती ग्रैंड स्लैम है। फेडरर ने कहा, ‘इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। हम आपरेशन से पहले ही जानते थे कि इस तरह की सर्जरी के लिये हमें महीनों लंबे ब्रेक की जरूरत होगी।’

भारत vs न्यूजीलैंड पहला टी-20 LIVE:टॉस जीतकर फील्डिंग रहेगी पहली पसंद, स्टेडियम में शुरू हुई फैंस की एंट्री; मैच से पहले मस्ती करते दिखे खिलाड़ी November 17, 2021 at 12:15AM

नए दौर की शुरुआत से पहले यूं तैयारी कर रही है टीम इंडिया November 16, 2021 at 11:54PM

अभी रविवार को न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला था। टीम को इसमें हार मिली थी। अब न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। विराट कोहली इस सीरीज में आराम कर रहे हैं और न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और काइली जैमीसन ने अपना नाम वापस ले लिया है। टिम साउदी न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे। रोहित शर्मा टीम इंडिया के टी20 कप्तान के रूप में अपने सफर का आगाज करेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज से एक नए दौर की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा बतौर टी20 पूर्णकालिक कप्तान अपना पहला मैच खेलेंगे। राहुल द्रविड़ की भी सीनियर पुरुष टीम के साथ करियर की शुरुआत करेंगे।


नए दौर की शुरुआत से पहले यूं तैयारी कर रही है टीम इंडिया

अभी रविवार को न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला था। टीम को इसमें हार मिली थी। अब न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। विराट कोहली इस सीरीज में आराम कर रहे हैं और न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और काइली जैमीसन ने अपना नाम वापस ले लिया है। टिम साउदी न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे। रोहित शर्मा टीम इंडिया के टी20 कप्तान के रूप में अपने सफर का आगाज करेंगे।



क्या बात कर रहे होंगे रोहित
क्या बात कर रहे होंगे रोहित

रोहित शर्मा की अगुआई में इस सीरीज में भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें विराट कोहली आराम कर रहे हैं। टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ ने युवाओं के साथ काफी काम किया है।



चहल की वापसी, हर्षल को मौका
चहल की वापसी, हर्षल को मौका

हर्षल पटेल ने इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए। यूएई में हुए चरण में उन्होंने अपने गति परिवर्तन से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें नहीं चुना गया। इस फैसले से कई लोग हैरान हुए। लेकिन इस सीरीज में वह टीम के साथ हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं थे। पर चहल की अब वापसी हुई है।



युवाओं की फौज
युवाओं की फौज

टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती सबसे पहले संतुलन तैयार करना होगा। युवा खिलाड़ी तो हों लेकिन साथ ही टीम का बैलेंस भी बना रहे, यह टीम प्रबंधन की सबसे बड़ी चुनौती है।



केएल राहुल के साथ द्रविड़
केएल राहुल के साथ द्रविड़

केएल राहुल और राहुल द्रविड़ दोनों का संबंध कर्नाटक से है। राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक से घरेलू क्रिकेट खेला। केएल राहुल कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने राहुल द्रविड़ से काफी कुछ सीखा है। अब राहुल की निगरानी में वह कैसे खुद को निखारते हैं।



ICC में भी गांगुली का डंका:सौरव ICC क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष बने, 9 साल से अनिल कुंबले संभाल रहे थे ये जिम्मा November 16, 2021 at 11:07PM