Friday, May 21, 2021

दीपक चाहर ने धोनी की तारीफ की:CSK के तेज गेंदबाज बोले- धोनी ने मुझे पावर-प्ले में बॉलिंग करना सिखाया, टेस्ट खेलना मेरा सपना May 21, 2021 at 08:18PM

माही भाई के रहते मुझे टीम इंडिया में कम मौके मिले : रिद्धिमान साहा May 21, 2021 at 07:03PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के समय में उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। साहा हाल में कोविड-19 से उबरे हैं। वह निलंबित आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। साहा को आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि इससे पहले साहा को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, क्योंकि वह लंबे समय से क्वारंटीन में थे। साहा 24 मई तक भारतीय टीम के साथ मुंबई में जुड़ जाएंगे जहां अन्य खिलाड़ी क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। टीम इंडिया को 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। 36 वर्षीय साहा ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, ' जब धोनी भाई (एमएस धोनी) टीम में थे तब मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले। साल 2014 के आखिर से 2018 के बीच मैं खेला। इसके बाद मैं चोटिल हो गया। इस दौरान पार्थिव पटेल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेले। पंत ने अपनी क्षमता के दम पर टीम में जगह पक्की की। उन्होंने मौके को भुनाया। अब मैं दोबारा अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं।' साहा चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि चोट पर किसी का वश नहीं है। बकौल साहा, ' हर पेशेवर खिलाड़ी के करियर में उतार चढ़ाव आते हैं। चोट कभी भी लग सकती है। आप भुवी (भुवनेश्वर कुमार) का उदाहरण ले सकते हैं। चोट से पहले वह टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेल रहे थे। अब चोट से उनका गेम प्रभावित हुआ है।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

अबुधाबी में 5 जून से शुरू हो सकता है पीएसएल, खिलाड़ियों को 10 दिन रहना होगा क्वारंटीन May 21, 2021 at 06:53PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पांच जून से अबुधाबी में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को शुरू करने की योजना बना रहा है। इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने से पहले 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने कहा कि पीसीबी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों के बीच करार हुआ है जिसमें खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रसारण कार्य से जुड़े कर्मचारियों के लिए 10 दिन के कड़े क्वारंटीन की व्यवस्था भी शामिल है। इकबाल ने कहा, 'इस बीच पृथकवास के दौरान नियमित तौर पर कोविड-19 के परीक्षण भी किए जाएंगे।' पीसीबी सूत्रों ने कहा कि विदेशी और स्थानीय खिलाड़ियों को 25 मई को अबुधाबी ले जाने की योजना है ताकि वे क्वारंटीन पर रह सकें और पांच जून से टूर्नामेंट शुरू किया जा सके। पीएसएल के 14 मैच पाकिस्तान में खेले जा चुके हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद चार मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:शतक के लिए ‘आर्ट ऑफ लीविंग’की ट्रेनिंग;टेस्ट में पुजारा को 28 तो कोहली को 12 पारियों से है शतक का इंतजार May 21, 2021 at 06:09PM

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप:भारतीय कोच मोहम्मद अली कमर​​​​​​​ बोले- मेरीकॉम बनने के लिए उनके जैसा समर्पण होना चाहिए May 21, 2021 at 05:33PM

45 की उम्र में युवाओं जैसी बल्लेबाजी, खेली 190 रन की तूफानी पारी, चौकों-छक्कों से जोड़े 150 रन May 21, 2021 at 05:54PM

नई दिल्ली कहते हैं कि उम्र महज एक नंबर है। निश्चिततौर पर इसे सही साबित किया है 45 साल के क्रिकेटर डेरेन स्टीवंस (Darren Stevens) ने। स्टीवंस ने केंट के लिए खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में 190 रन की धमाकेदार पारी खेली है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी स्टीवंस ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने ग्लेमोर्गन (Kent vs Glamorgan) की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को भी चलता किया। स्टीवंस ने अपनी इस मैराथन पारी में 149 गेंदों पर 15 छक्के और 15 चौके लगाए। ग्लेमोर्गन ने केंटरबरी में सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रॉबिंसन और कॉक्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई केंट को ओपनर्स ओली रॉबिंसन और जॉर्डन कॉक्स ने अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई। अच्छी शुरुआत के बावजूद केंट की टीम ने अपने 7 विकेट महज 32 रन के भीतर गंवा दिए। स्टीवंस और कमिंस ने 9वें विकेट पर 166 रन जोड़े इसके बाद स्टीवंस और नेथन गिलेस्पी ने 36 रन की साझेदारी कर केंट का स्कोर 8 विकेट पर 128 रन तक पहुंचाया। मार्नस लाबुशेन की गेंद पर आउट होने से पहले स्टीवंस ने मिगुएल कमिंस के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। इस साझेदारी में मिगुएल ने सिर्फ एक रन बनाए। केंट ने पहली पारी में 307 रन बनाए स्टीवंस की बेहतरीन पारी के दम पर केंट ने खेल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक ग्लेमोर्गन ने 48 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए। मैदान पर खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा। स्टीवंस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 36वां शतक लगाया डेरेन स्टीवंस ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 36वां शतक लगाया। उन्होंने 315 फर्स्ट क्लास मैचों में 15940 रन बनाए हैं। इस ऑलराउंडर ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से कुल 565 शिकार किए हैं।

टी10 क्रिकेट में बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज के क्लब में मिली एंट्री May 21, 2021 at 04:50PM

नई दिल्ली क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाज के लिए एक ओवर में छह छक्के जड़ना आसान नहीं होता। यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में शुक्रवार को बेयर अर्डिगेन बुस्टर टीम की ओर से 34 वर्षीय बल्लेबाज अरिथरन वासीकरन (Aritharan Vaseekaran)ने कॉल्न चैलेंजर्स के खिलाफ टी10 मैच () में एक ओवर में छह छक्के जड़ इतिहास रच दिया है। अरिथरन विंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। अरिथरन वासीकरन ने ऐसे जड़े लगातार 6 छक्के वासीकरन ने बेयर बुस्टर की पारी के 5वें ओवर में लगातार छह छक्के जड़े। उन्होंने स्पिनर आयुष शर्मा की पहली गेंद को फुल लेंथ डिलिवरी पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा । आयुष ने दूसरी गेंद को स्टंप पर टारगेट किया लेकिन अरिथरन वासीकरन ने उसे भी छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। तीसरी गेंद पर अरिथरन ने फिर मिडविकेट पर छक्का जड़ा। आयुष ने चौथी गेंद हाफ वॉली डाली, अरिथरन ने फ्रंटफुट पर बढ़कर जिसे स्क्वॉयर लेग में छक्का जड़ा। आयुष की अगली गेंद लेंथ बॉल थी और इस पर भी अरिथरन ने सिक्स जड़ दिया। आयुष की आखिरी गेंद को भी बल्लेबाज ने बाउंड्री के बाहर भेज इतिहास रच दिया। 25 गेंदों पर खेली 61 रन की पाारी अरिथरन ने 25 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जिसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल थे। उन्हें श्रीनिवास नरेशकुमार ने आठवें ओवर में आउट किया। वासीकरन जब मैच में उतरे उस समय वह सबसे अधिक रन बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर थे। लेकिन इस पारी के बाद वह 7 मैचों में 161 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस सीजन 180 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अरिथरन ने 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। अरिथरन की धुआंधार पारी से बेयर अर्डिगेन बुस्टर ने 8 विकेट पर 115 रन बनाए अरिथरन की शानदार पारी के दम पर उनकी टीम बुस्टर ने 8 विकेट पर 115 रन बनाए। बुस्टर ने सीजन का अपना दूसरा सर्वाधिक टोटल खड़ा किया। इस मुकाबले को बुस्टर ने 52 रन से अपने नाम किया। 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉल्न चैलेंजर्स टीम 6 विकेट पर 63 रन ही बना सकी। युवी ने टी20 विश्व कप में किया था ये कारनामा सोबर्स ने साल 1968 में जबकि शास्त्री ने 1985 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया था। हर्षल गिब्स वनडे में वहीं युवराज टी20 में यह कारनामा कर चुके हैं। पोलार्ड ने हाल में टी20 क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। श्रीलंका के थिसारा परेरा ने हाल में क्लब क्रिकेट में ये कारनामा किया था।

बारिश के मौसम में धवन ने बांसुरी पर निकाली 'होंठो से छू लो तुम...' गजल की सुरीली धुन May 21, 2021 at 04:15PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय क्रिकेट से दूर हैं। धवन खाली समय में बांसुरी बजाना पसंद करते हैं। बाएं हाथ के दिल्ली के ओपनर शिखर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में शिखर दोपहर में बारिश के मौसम में अपने घर की बालकनी में सोफे पर बैठकर बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं। धवन इस दौरान मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह की फेमस गजल 'होठों से छू लो तुम...' की धुन बजा रहे हैं। लगभग एक मिनट के वीडियो में धवन ने फैंस से गाने के बारे में पूछा है। इसके अलावा उन्होंने कैप्शन लिखा, 'आत्मा के लिए संगीत, संयमित रहें सकारात्मक रहें।' धवन के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, ' गब्बर आ गया है म्यूजिक की दुनिया में।' धवन ने गुरु वेणुगोपाल से बांसुरी बजाने की ट्रेनिंग ली है धवन ने साल 2016 से बांसुरी बजाने की ट्रेनिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने गुरु वेणुगोपाल से इसकी ट्रेनिंग ली है। साल 2019 में धवन ने कहा था, 'मैं आपके साथ कुछ शेयर करना चाहता हूं जो मेरे दिल के बहुत करीब है। पिछले तीन साल से मैं पंसदीदा वाद्य यंत्र बांसुरी बजाना सीख रहा है। मैं भाग्यशाली हूं कि गुरु वेणुगोपालजी मुझे यह सिखा रहे हैं। मुझे अभी बहुत दूर तक जाना है। लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इसकी शुरुआत कर दी है।' आईपीएल 2021 के 8 मैचों में बनाए 380 रन शिखर धवन ने निलंबित आईपीएल 2021 (IPL 2021 Suspended) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक 380 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए। धवन ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर थे। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कर सकते हैं अगुआई धवन का इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है। भारतीय टीम को जुलाई में श्रीलंका दौरे (India tour of Sri Lanka) पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने के लिए जाना है। इस दौरे पर भारत के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं जाएंगे जिनमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे आदि शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी उस समय इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर धवन को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

29 मई को आएगी IPL से जुड़ी बड़ी जानकारी:BCCI लीग के बाकी मैचों को लेकर अपनी तैयारी का खुलासा करेगा, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 1 जून अहम May 21, 2021 at 03:26PM

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए पंत बेस्ट:विकेटकीपर साहा ने टीम में होने के बावजूद ऋषभ पंत को बेहतर बताया, कहा- उसके बाद मुझे मौका मिला तो साबित करूंगा May 21, 2021 at 06:13AM

श्रीलंका दौरे पर कौन हो कप्तान? दीपक चाहर ने किया इस खिलाड़ी का समर्थन May 21, 2021 at 05:52AM

नई दिल्लीभारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ श्रीलंका (India Tour Of Sri Lanka) में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेंगे। इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड में रहेंगे। ऐसे में दूसरी टीम श्रीलंका जाएगी और विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में किसी अन्य को कप्तानी मिलेगी। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, शिखर धवन, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर (फिट होने पर) कप्तान बनने की होड़ में हैं। इस बारे में जब दीपक चाहर से पूछा गया तो उन्होंने शिखर धवन का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा- शिखर भाई (कप्तान के लिए) एक अच्छा विकल्प होंगे। वह लंबे समय से खेल रहे हैं और उनके पास काफी अनुभव है। मेरे लिए, एक वरिष्ठ व्यक्ति को कप्तान बनना चाहिए। क्योंकि खिलाड़ी उस खिलाड़ी को एक वरिष्ठ के रूप में देखते हैं और उसका सम्मान करते हैं। और ईमानदारी से उसका पालन करें। खिलाड़ियों को अपने कप्तान का सम्मान करना चाहिए। वह (धवन) एक अच्छा विकल्प होंगे। जब श्रीलंका दौरे पर चुने जाने को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं श्रीलंका दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की। मैं अच्छे टच में था। मैं श्रीलंका में खेलने के लिए उत्साहित हूं। मेरी राय में, अनुभव आपको बहुत आत्मविश्वास देता है। दीपक ने कहा- मेरे पास अभी अनुभव है और मुझे श्रीलंका में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। मुझे यकीन है कि हम श्रीलंका के खिलाफ विजयी होकर उभरेंगे। हमारी दूसरी पंक्ति की टीम मुख्य टीम की तरह मजबूत दिख रही है। हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं।

CSK के स्टार तेज गेंदबाज ने बताया धोनी उन्हें क्यों कहते हैं पावरप्ले गेंदबाज May 21, 2021 at 05:11AM

नई दिल्लीचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में कोई भी गेंदबाज रहे, लेकिन पहला ओवर एक जाना पहचाना चेहरा ही करता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दीपक चाहर (Deepak Chahar) की। अगर वह टीम में हैं और फिट हैं तो पावरप्ले के 3 ओवर तो उनके ही नाम होते हैं। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की उम्मीदों पर खरा उतरना सबके बस की बात नहीं होती, लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज ने हर परीक्षा पास की है। यही वजह है कि धोनी उन्हें पावरप्ले खिलाड़ी भी कहते हैं। धोनी की कप्तानी में खेलना सबसे बड़ा सपना थादीपक चाहर ने बताया- माही भाई के नेतृत्व में खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना था। मैंने उनकी कप्तानी में बहुत कुछ सीखा है। मैंने उनके मार्गदर्शन में अपने खेल को दूसरे स्तर पर गया हूं। उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे जिम्मेदारी लेनी है मेरी टीम (सीएसके) में कोई नहीं है जो पावरप्ले में तीन ओवर फेंकता है। मैं ऐसा करता हूं। वह माही भाई की वजह से है। टीम के लिए पहला ओवर फेंकना आसान काम नहीं है। समय के साथ, मैंने सुधार किया और सीखा रनों के प्रवाह को कैसे नियंत्रित किया जाए, खासकर टी 20 में। माही भाई ने बनाय पावरप्ले गेंदबाजउन्होंने बताया, 'माही भाई ने मुझे पावरप्ले गेंदबाज बनाया है। वह हमेशा कहते हैं कि 'तुम मेरे पावरप्ले गेंदबाज हो'। वह ज्यादातर समय मुझे मैच का पहला ओवर देते हैं। मुझे उनके द्वारा बहुत डांटा गया है (हंसते हुए), लेकिन मैं उन बातों को जानता हूं और उस मार्गदर्शन से मुझे बहुत फायदा हुआ है। मुझे एक गेंदबाज के रूप में विकसित होने में मदद मिली है। वह (धोनी) अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं और वह उनका बुद्धिमानी से उपयोग करते हैं। वह जानते हैं कि डेथ ओवर्स में कौन अच्छा है, कौन अच्छा है पावरप्ले और बीच के ओवरों में कौन अच्छा है?' देश के लिए टेस्ट भी खेलना चाहता हूंदेश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का अंतिम सपना होता है। दीपक लाल गेंद से भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 28 वर्षीय, जिन्होंने 2018 में एक T20I मैच में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, उनके पास अब तक 2 ODI और 18 T20I विकेट हैं। उन्होंने अपने सपने के बारे में कहा, 'टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा अंतिम सपना है। मुझे पता है कि गेंद को कैसे स्विंग करना है और स्विंगिंग परिस्थितियां मेरे लिए बहुत अनुकूल हैं। (टेस्ट) टीम इंग्लैंड जा रही है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। अंग्रेजी परिस्थितियों में गेंदबाजी का अपना आकर्षण है। उन्होंने आगे कहा- मैंने इंग्लैंड में खेला है और मैंने वहां गेंदबाजी का आनंद लिया है। मुझे यकीन है कि चयनकर्ता मुझे किसी दिन मौका देंगे। मैंने टी 20 आई और एकदिवसीय मैच खेले हैं और मुझे इन दो प्रारूपों में खुद को बहुत साबित करना है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे बनाउंगा किसी दिन टेस्ट टीम। मैं देश के लिए टेस्ट खेलने के लिए उत्सुक हूं।

भारत के खिलाफ WTC फाइनल की होगी धांसू तैयारी, टिम साउदी ने बताया जबरदस्त प्लान May 21, 2021 at 03:03AM

साउथम्पटनन्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज उनकी टीम के लिए भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल की अच्छी तैयारी में मददगार होंगे। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स (दो से छह जून) और बर्मिंघम (10 से 14 जून) में दो टेस्ट मैच खेलेगी। डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से खेला जाएगा। साउदी से जब पूछा गया कि क्या उनका ध्यान डब्ल्यूटीसी फाइनल पर होगा तो उन्होंने कहा, ‘जब भी आपको न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता है, तो यह एक शानदार अवसर होता है और मुझे नहीं लगता कि आप उसे अभ्यास के तौर पर देखते हैं। हमारा ध्यान सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज पर है।’ टेस्ट क्रिकेट में 302 विकेट लेने वाले इस 32 साल के खिलाड़ी ने हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया कि इससे वास्तव में भारत के खिलाफ बड़े मैच के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘फाइनल (डब्ल्यूटीसी) से पहले इन मैचों का होना शानदार है। हमारे लिए यह फाइनल की तैयारी के लिए शानदार मंच है लेकिन हम फिलहाल इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ उनके घरेलू माहौल में खेलने की तैयारी कर रहे है।’ साउदी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि तीन सप्ताह में तीन टेस्ट मैच खेलने में किसी को कोई परेशानी होगी क्योंकि खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद मैदान में उतर रहे है। उन्होंने एजेस बाउल में तीन दिवसीय कठिन क्वारंटीन के बाद अपने पहले प्रशिक्षण सत्र के बाद कहा, ‘कम समय में तीन टेस्ट मैच खेलना रोमांचक है। टीम को हमेशा ऐसे मौके नहीं मिलते है। हमने थोड़ा ब्रेक लिया है, जो अच्छा रहा।’

फील्डिंग कोच अभय शर्मा का बड़ा बयान, बोले- महिला टीम को फर्तीला होने की जरूरत May 21, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली को आगामी इंग्लैंड दौरे पर काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों की तरह फुर्तीले और मजबूत नहीं है। शर्मा ने अंडर-19 स्तर पर भारत के कई पुरुष खिलाड़ियों के साथ काम किया है। वह मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान पहली बार राष्ट्रीय महिला टीम के साथ जुड़े थे। उस सीरीज का आयोजन काफी कम समय में हुआ ऐसे में शर्मा को खिलाड़ियों के साथ काम करने का ज्यादा मौका नहीं मिला। वह 16 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत तौर पर काम करना चाहते हैं। भारतीय टीम को इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। शर्मा ने मुंबई में टीम के बायो-बबल में प्रवेश करने के बाद कहा, ‘जहां तक क्षेत्ररक्षण की बात है तो समग्र विकास की जरूरत है। खेल बदल रहा है, आपको अधिक फुर्तीला होना होगा। तकनीकी रूप से काम करने की जरूरत है। मैंने जो देखा वह यह है कि बहुत सी लड़कियां थ्रो करने की तकनीक से जूझ रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप अपने शुरुआती दिनों में गलत तकनीक विकसित कर लेते हैं तो यह आपको चोटों से परेशान करता है। एक बार जब तकनीक सही हो जाए तो आप ताकत बढ़ाने पर काम कर सकते हैं।’ शर्मा ने महसूस किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में विरोधी टीम की महिला खिलाड़ी भारतीयों की तुलना में मैदान में बहुत फुर्तीली थी। उन्होंने कहा, ‘इस बार मैं समूह के बजाय एक-एक कर के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करूंगा और आकलन करूंगा कि वे खेल के बारे में क्या महसूस करती हैं। इसके बाद मैं उन्हें अपनी उम्मीदों पर खरा उतारने की कोशिश करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें तकनीकी पहलू पर काफी मेहनत करने की जरूरत है। खिलाड़ियों पर कार्यभार ज्यादा है लेकिन उनके कंधे उतने मजबूत नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम 12 महीने के बाद मैदान पर उतरी थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आसानी से टी20 और एकदिवसीय सीरीज जीत ली। शर्मा ने कहा, ‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि विदेशी टीमों और हमारी लड़कियों (खिलाड़ियों) के बीच बहुत बड़ा अंतर है। दक्षिण अफ्रीकी लड़कियां अधिक फुर्तीली थीं, वे तेजी से दौड़ रही थी और शारीरिक रूप से मजबूत भी थी।’ उन्होंने कहा कि टीम को कैच पकड़ने और विकेटों के बीच दौड़ लगाने के मामले में काफी सुधार करना होगा। युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को महिला क्रिकेट में अगली बड़ी खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए गए हैं। शर्मा ने कहा कि वह तेजी से सुधार कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछली सीरीज के दौरान भी हमने उनके क्षेत्ररक्षण पर काफी काम किया था। जहां तक वजन घटाने की बात है तो उसने वास्तव में कड़ी मेहनत की है लेकिन सिर्फ वजन कम करने से आप बेहतर क्षेत्ररक्षक या खिलाड़ी नहीं बन जाते।’ उन्होंने बताया, ‘हम उसके क्षेत्ररक्षण पर काम कर रहे हैं। आप जल्द ही उनमें बड़ा बदलाव देखेंगे। वह इस मामले में बहुत ईमानदार लड़की है और उससे जो कहा जाता है वही करती है।’ शर्मा ने इसके साथ ही महिला टीम के लिए टेस्ट मैच आयोजित करने के लिए बीसीसीआई को बधाई दी।

'बल्ले से पिटाई' पर आसिफ ने शोएब अख्तर को किया फोन, सुनाई खूब खरी-खोटी May 21, 2021 at 02:10AM

नई दिल्लीपाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और मोहम्मद आसिफ (Mohammed Asif) के बीच हुए झगड़े पर भी बात की थी। उन्होंने बताया कि एक जोक पर आसिफ मेरे साइड थे, जिससे अख्तर नाराज हो गए थे। उन्होंने आसिफ को बल्ले से मार दिया था। हालांकि, उस झगड़े को छोड़ दिया जाए तो वह अच्छे इंसान हैं। अब आसिफ ने भी उस मामले का जिक्र किया है और शोएब अख्तर को चर्चाओं से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में 2007 में हुए इस विवाद के बारे में कहा- शोएब अख्तर और मेरे साथ ड्रेसिंग रूम में जो हुआ उसका जिक्र उन्होंने 13 सालों तक किया। अक्सर उस मामले पर बयान देते रहते हैं। मैं सुन-सुनकर थक चुका हूं, इसलिए हाल ही में मैंने उनसे उस मामले से आगे बढ़ने को कहा है। उन्होंने मामले को इतिहास बताते हुए शोएब अख्तर से फोन पर हुई बात का जिक्र किया- मैंने उनसे कहा वह झगड़ा अब इतिहास बन चुका है। बार-बार उसके बारे में बात करने से बेहतर है कुछ और समझदारी भरी बात की जाए। वह बड़े सपने देखते हैं। उन्होंने आगे कहा- वह कभी पाकिस्तान टीम का चीफ सिलेक्टर बनना चाहते हैं तो कभी हेड कोच। बेहतर हो कि उन्हें सच्चाई का अंदाजा हो। उल्लेखनीय है कि शोएब अख्तर ने किताब 'कन्ट्रोवर्सिली योर्स' में इस घटना का जिक्र किया था। उनका दावा था कि शाहिद अफरीदी ने इस मामले को तूल दिया था। हालांकि, अफरीदी शोएब की इस बात से असहमत नजर आते हैं।

कोहली की मिसाल दे इस क्रिकेटर के पिता ने बढ़ाया हौसला, मां का कोविड से हुआ है निधन May 21, 2021 at 01:19AM

मंदाकिनी शाल्य, नई दिल्लीभारतीय की मां का मंगलवार को निधन हो गया। वह कोरोना (COVID-19) से संक्रमित थीं। मां के चले जाने के बाद भारतीय क्रिकेटर निराश थी तो उनके पिता ने उन्हें कप्तान विराट कोहली का उदाहरण देकर हौसला दिया। अब वह इंग्लैंड दौरे पर जाने को तैयार हैं। प्रिया का चयन आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में हुआ है। उन्होंने बेटी को विराट कोहली का उदाहरण देकर समझाया। सुरेंदर ने कहा- विराट ने पिता के निधन के अगले दिन दिल्ली के लिए बेजोड़ पारी खेली थी। प्रिया के पिता सुरेंदर पूनिया ने बेटी से कहा- यह हमारे लिए बेहद मुश्किल वक्त है, लेकिन मैंने प्रिया से मजबूत रहने को कहा। मैंने विराट कोहली का उदाहरण देकर कहा- लड़ो, हार मत मानों। उन्होंने बताया- प्रिया ने बात समझी और मुझसे वादा किया कि वह टीम इंडिया से नाम वापस नहीं लेंगी और टूर की तैयारी करेंगी। प्रिया ने बतया कि वह जल्द ही टीम इंडिया से मुंबई में जुड़ जाएंगी, जहां से 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। बता दें कि 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रिया ने मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के पर दी थी। कोरोना की वजह से हाल में बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने भी मां और बहन को खो दिया। प्रिया (Priya Punia loses mother to COVID-19) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, 'आज मुझे यह महसूस हो रहा है कि क्यों आप हमेशा मजबूत रहने को कहती थीं। आप जानती थीं कि एक दिन मुझे आपको खोने के दुख को झेलने के लिए हिम्मत चाहिए होगी। मुझे आपकी बहुत याद आ रही है मां। चाहे दूरी कितनी भी हो मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ हैं। मुझे रास्ता दिखाने वाली स्टार, मेरी मां। हमेशा प्यार। जीवन के कुछ सच कबूल करना बहुत मुश्किल होता है। आपकी यादें कभी भी नहीं भुलाई जाएंगी।' प्रिया का जन्म साल 1996 में राजस्थान के चूरू जिले में हुआ था। उन्होंने वर्ष 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उसी साल प्रिया ने टी20 इंटरनैशनल में भी कदम रखा। प्रिया ने अब तक 7 वनडे और 3 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। कोविड की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला, पूर्व पेसर आरपी सिंह और आईपीएल स्टार चेतन सकारिया ने अपने पिता को खो दिया।

माराडोना के निजी डॉक्टर को हो सकती है 25 साल की जेल, जानें क्या है पूरा मामला May 21, 2021 at 12:35AM

ब्यूनस आयर्स की मौत के छह महीने से भी कम समय में सरकारी वकील के कार्यालय ने उनकी मेडिकल और नसिंर्ग टीम के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। कानूनी दस्तावेजों का हवाला देते हुए न्यायिक स्रोतों और टीएन टेलीविजन स्टेशन का हवाला देते हुए ला नेसियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉलर के निजी चिकित्सक लियोपोल्डो ल्यूक, मनोचिकित्सक अगस्टिना कोसाचोव और कई नर्सों के खिलाफ हत्या का आरोप लगा है। दोषी ठहराए जाने पर इन सबको आठ से 25 साल के कारावास का सामना करना पड़ सकता है। डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सात प्रतिवादियों को देश छोड़ने की अनुमति नहीं है और उन्हें मई के अंत में अपना बयान देना होगा। माराडोना का पिछले साल नवंबर में 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह उस समय ब्रेन सर्जरी से उबर रहे थे। विशेषज्ञों के एक आयोग ने हाल ही में उनके डॉक्टरों और नर्सों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसके बाद से मामले की जांच चल रही है। टीएन ने अभियोजक के कार्यालय से 29-पृष्ठ के एक दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सा पेशेवरों ने, रोगी के खराब स्वास्थ्य के बारे में जागरूक होने के बावजूद, 'चिकित्सा पद्धति के विपरीत कार्रवाई की और इन सबने डिएगो अरमांडो माराडोना को असहाय स्थिति में डाल दिया।'

UAE में ही IPL कराना चाहता है BCCI:कम खर्च, स्थिर मौसम और कोरोना नियमों की बेहतर जानकारी की वजह से UAE पहली पसंद, इंग्लैंड पर भी होगी चर्चा May 20, 2021 at 11:44PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट से पहले पूर्व कोच ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र May 20, 2021 at 10:03PM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट से पहले अभ्यास मैच के अभाव में भारतीय टीम को गुलाबी गेंद से काफी अभ्यास करनी चाहिए। रमन ने सीमित ओवरों की सीरीज पर भी फोकस करने को कहा। भारत पूरी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जिसमें एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल होंगे। वाका ग्राउंड में टेस्ट 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच होगा और इससे पहले सीमित ओवरों की सीरीज होगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रमन के हवाले से लिखा है, 'अभ्यास मैच खेलना अब थोड़ा अव्यावहारिक लगता है इसलिए सबसे अच्छा विकल्प यह होगा कि आप जितना हो सके गुलाबी गेंद से खेलने की कोशिश करें और इसके साथ अभ्यास करें और देखें कि गेंदबाजों को क्या करने की जरूरत है। इसे अपनी आदत में शामिल करने की जरूरत है।' भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'बल्लेबाजों के लिए भी ऐसा ही है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे गुलाबी गेंद से जो भी आशंकाएं और चिंताएं हैं, उन्हें दूर करें।' रमन ने कहा कि भारत को टेस्ट मैच हारने के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि अभ्यास की कमी के कारण उनकी इस गलती को माफ कर दिया जाएगा लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज के साथ ऐसा नहीं होगा क्योंकि हाल के दिनों मे टीम ने कई मैच खेले हैं। भारत अगले महीने इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट होगा। 2014 के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलेगी।

नीतीश राणा को पीठ पर उठाकर वर्कआउट करती दिखीं साची मारवाह, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट May 20, 2021 at 09:22PM

नई दिल्ली श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर आश्वस्त बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) के लिए निलंबित आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन रहा था। बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने 4 मई को इस टी20 लीग को बीच में ही रोकने का फैसला लिया। आईपीएल में राणा ने इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेला था। बायो बबल (bio-bubble) में खिलाड़ियों को उनकी फैमिली रखने की इजाजत थी। कई खिलाड़ी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गए थे। इस समय नीतीश राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राणा की पत्नी साची मारवाह (Saachi Marwah) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। इसमें साची पति नीतीश को पीठ पर उठाकर होटल में वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो आईपीएल के दौरान का है। नीतीश केकेआर की जर्सी में नजर आ रहे हैं। नीतीश का ये वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, ' इस वर्कआउट के बाद नीतीश राणा अगले मैच में 500 रन बनाने वाले हैं। दूसरे ने लिखा, ' शानदार।' जताई उम्मीद आईपीएल (Indian Premier League) और घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद राणा ने हाल में कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। राणा को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर मौका मिलने की उम्मीद है। जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे। नीतीश राणा ने आईपीएल 2021 में 201 रन बनाए राणा ने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 2266 रन बनाए हैं और उनका औसत 40 का रहा है। इसके अलावा आईपीएल 2021 के निलंबित सत्र में सात मैचों में 201 रन बनाए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:न्यूजीलैंड से 2019 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी; विराट कोहली के पास तीनों फॉर्मेट के वर्ल्डकप जीतने का मौका May 20, 2021 at 08:57PM

राहुल गांधी को ट्रेनिंग दे चुके पहले द्रोणाचार्य अवॉर्डी बॉक्सिंग कोच ओ पी भारद्वाज का निधन May 20, 2021 at 07:38PM

नई दिल्ली मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच ओपी भारद्वाज का लंबी बीमारी और उम्र संबंधी परेशानियों के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनकी पत्नी संतोष का 10 दिन पहले ही बीमारी के कारण निधन हो गया था। भारद्वाज को 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार शुरू किए जाने पर बालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती) और ओ एम नांबियार (एथलेटिक्स) के साथ प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पूर्व मुक्केबाजी कोच और भारद्वाज के परिवार के करीबी मित्र टी एल गुप्ता ने कहा, 'स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के कारण वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे। उम्र संबंधी परेशानियां भी थी और 10 दिन पहले अपनी पत्नी के निधन से भी उन्हें आघात पहुंचा था।' भारद्वाज 1968 से 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के कोच थे। वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे। उनके कोच रहते हुए भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीते। उन्होंने 2008 में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भी दो महीने तक मुक्केबाजी के गुर सिखाए थे।

क्या BCCI ने IPL 2021 के लिए टेस्ट शेड्यूल में बदलाव की गुजारिश की है? ECB ने दी सफाई May 20, 2021 at 07:23PM

नई दिल्ली इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का कहना है कि कि बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों के आयोजन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीजके कार्यक्रम में बदलाव करने का आधिकारिक आग्रह नहीं किया है। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई चार अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज को एक सप्ताह पहले खिसकाना चाहता है ताकि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन किया जा सके। लेकिन ईसीबी ने कहा कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस सीरीज का आयोजन करेंगे क्योंकि भारतीय बोर्ड ने अभी तक बदलाव के लिए आधिकारिक आग्रह नहीं किया है। ईसीबी के एक प्रवक्ता ने संभावित बदलाव के बारे में कहा, 'हम बीसीसीआई से विभिन्न मसलों पर नियमित तौर पर बातचीत करते रहते हैं विशेषकर जबकि हम कोविड—19 से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं लेकिन मैच की तिथियों में बदलाव का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है और हम पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही पांच मैचों की श्रृंखला का आयोजन करेंगे।' आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन नहीं होने पर बीसीसीआई को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। लीग के जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड—19 के मामले पाये जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट लेखक माइकल आर्थटन ने 'द टाइम्स' में अपने कॉलम में लिखा था कि बीसीसीआई ने आईपीएल टूर्नामेंट को पूरा करने के लिये पांचवें टेस्ट मैच के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना के बारे में पूछा है। इस बारे में जब बीसीसीआई से संपर्क किया गया तो बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि वे कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन ईसीबी से आधिकारिक तौर पर संपर्क नहीं किया गया है। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, 'हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी तक आधि कारिक अनुरोध नहीं किया गया है। जाहिर है जैसा कि आर्थटन ने अपने कॉलम में लिखा है जानकारी ली जा रही है। किसने कहा कि जानकारी लेने का मतलब आधिकारिक संवाद होता है।' टेस्ट श्रृंखला ओल्ड ट्रैफर्ड में समाप्त होगी। पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर को शुरू होगा। यदि भारत आधिकारिक आग्रह करता है तो ईसीबी को पाकिस्तान के खिलाफ सीमि त ओवरों की श्रृंखला के अलावा अपनी महत्वकांक्षी प्रतियोगिता 'द हंड्रेड' के कार्यक्रम में भी बदलाव करना होगा।