Tuesday, July 28, 2020

कपिल देव ने कहा- तेंदुलकर को शतक लगाना तो आता था लेकिन उसे डबल और ट्रिपल सेंचुरी में बदलने की कला में वे माहिर नहीं थे July 28, 2020 at 07:55PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में ज्यादा दोहरे शतक न लगा पाने पर सवाल उठाए हैं। कपिल ने कहा कि सचिन शतक बनाना तो जानते थे, लेकिन वह उसे दोहरे और तिहरे शतक में बदलने की कला में बहुत माहिर नहीं थे। उन्होंने मौजूदा महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच डब्ल्यू वी रमन से इंटरव्यू में यह बातें कहीं।

सचिन ने वीरेंद्र सहवाग, जावेद मियांदाद, रिकी पोंटिंग, युनूस खान और मर्वन अट्टापट्टू की तरह टेस्ट में 6 दोहरे शतक लगाए हैं। लेकिन फिर भी वे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 12 वें नंबर पर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेलकर इतने दोहरे शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन 12 दोहरे शतक के साथ पहले नंबर पर हैं। कपिल ने पूर्व भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी के इसी पहलू को उठाया है।

सचिन को टेस्ट में कम से कम 5 ट्रिपल सेंचुरी लगानी चाहिए थी: कपिल

कपिल ने कहा कि सचिन तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों को हर ओवर में एक बाउंड्री लगाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में उन्हें टेस्ट में कम से कम 5 तिहरे और 10 दोहरे शतक और बनाने थे। लेकिन वे टेस्ट में एक भी ट्रिपल सेंचुरी नहीं लगा पाए।

'सचिन शतक बनाने के बाद तेजी से खेलने की बजाय सिंगल्स लेते थे'

कपिल ने सचिन के टेस्ट में कम संख्या में दोहरे शतक लगाने के लिए उनके शुरुआती क्रिकेट करियर को जिम्मेदार ठहराया। कपिल ने कहा कि सचिन मुंबई से हैं। इसलिए उनकी मानसिकता थी कि जब आप शतक बनाते हैं, तो फिर से नई शुरुआत करते हैं। लेकिन मुझे यह तरीका पसंद नहीं। मैंने कहा था कि आप शानदार बल्लेबाज हैं, आपसे गेंदबाजों को डरना चाहिए। लेकिन शतक बनाने के बाद वे तेजी से खेलने की बजाय सिंगल्स लेते थे।

सचिन ने 1999 में टेस्ट में पहला दोहरा शतक लगाया

सचिन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए हैं। उन्हें पहला दोहरा शतक लगाने में 10 साल का वक्त लगा। उन्होंने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहली बार डबल सेंचुरी बनाई थी। तेंदुलकर के 51 शतकों में से सिर्फ 20 ही ऐसे हैं, जिसमें उन्होंने 150 से ज्यादा रन बनाए। हालांकि, वे वनडे में जरूर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

तेंदुलकर वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। सचिन ने 2013 में संन्यास लिया था। उन्होंने 200 टेस्ट में 54.04 की औसत से 15921 रन बनाए, जबकि 463 वनडे में उन्होंने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने लगाए हैं। वहीं, अब तक दो भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (2) और करुण नायर (1) ने तिहरे शतक लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग, जावेद मियांदाद, रिकी पोंटिंग, यूनूस खान और मर्वन अट्टापट्टू के बराबर टेस्ट में 6 दोहरे शतक लगाए हैं। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेले। -फाइल

भारतीय क्रिकेट के अगले धोनी हैं रोहित: रैना July 28, 2020 at 07:25PM

नई दिल्ली बाएं हाथ के बल्लेबाज का कहना है कि सीमित ओवरों के प्रारूप के उपकप्तान रोहित शर्मा अपनी लीडरशिप क्वॉलिटी और ड्रेसिंग रूम में अपने प्रभाव के चलते अगले हो सकते हैं। रोहित ने कप्तानी के रूप में अच्छी कामयाबियां हासिल की हैं। मुंबई इंडियंस ने उनकी अगुआई में चार बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। उनकी टीम इस लीग की सबसे कामयाब टीम है। इसके साथ ही 2018 के एशिया कप में भी वह टीम के कप्तान थे। भारत ने यह टूर्नमेंट जीता था। रैना ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी-ड्यूमिनी के साथ द सुपर ओवर पॉडकास्ट में कहा, 'मैं कहूंगा कि वह भारतीय क्रिकेट के अगले महेंद्र सिंह धोनी हैं।' रैना ने कहा, 'मैंने उन्हें देखा है। वह बहुत शांतचित हैं। वह आपकी बात सुनते हैं। वह खिलाड़ियों को भरोसा देते हैं और सबसे बड़ी बात वह आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं। जब एक कप्तान अपने प्रदर्शन से साबित करता है और साथ ही ड्रेसिंग रूम के माहौल को सम्मान देता है तो फिर आपके पास सब कुछ है।' उन्होंने कहा, 'वह (रोहित) समझते हैं कि हर कोई कप्तान है। मैंने उन्हें देखा है। जब भारत ने बांग्लादेश में एशिया कप जीता था तब मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं। मैंने देखा है कि वह शार्दुल ठाकुर, वॉशिंग्टन सुंदर और युजवेंद्र चहल जैसे युवा खिलाड़ियों को भरोसा देते हैं।'

Eng vs WI- मुझे पीछे छोड़ सकते हैं ब्रॉड : एंडरसन July 28, 2020 at 06:31PM

मैनचेस्टरइंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड के नाम है और उनके काफी करीब हैं। एंडरसन ने कहा है कि उनको उम्मीद है कि ब्रॉड एक दिन उन्हें पीछे कर देंगे। ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपने 500 विकेट पूरे किए। वह टेस्ट में इंग्लैंड के लिए इस आंकड़े को छूने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले एंडरसन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। एंडरसन ने मंगलवार के खेल की शुरुआत होने से पहले स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘ब्रॉड ने बीते दो मैचों में जिस तरह की गेंदबाजी की है वह शानदार है और इसका श्रेय उन्हें और उन्होंने बीते दो साल में जो मेहनत की है उसे जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘वह अब गेंद को बाहर निकालने लगे हैं। हम देख चुके है कि वह लहराती सीम के साथ गेंद को अंदर लाते हुए बल्लेबाज के पैड पर मारते हुए कितने खतरनाक हो सकते हैं। यह देखना शानदार है और इससे प्ररेणा मिलती है सिर्फ टीम के युवा खिलाड़ियों को नहीं बल्कि मुझे भी।’ दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, ‘अगर वह इसी तरह से खेलत रहे तो इसकी बहुत संभावना है कि वह मुझसे ज्यादा विकेट ले जाएं। वह कल कह रहे थे कि वो मेरी उम्र तक खेल सकते हैं और यह सही है। वह शानदार फॉर्म में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वो अपने खेल पर काफी मेहनत कर रहे हैं और जब भी उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह अगुआई करते हैं, ऐसा हम दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल देख चुके हैं। वह जितने चाहें उतने विकेट ले सकते हैं।’

सुरेश रैना ने कहा- रोहित टीम इंडिया के अगले धोनी हो सकते हैं, वे पूर्व कप्तान की तरह हर खिलाड़ी की बात सुनते हैं July 28, 2020 at 05:52PM

भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी का योगदान बेजोड़ है। शायद इसलिए जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के रिप्लेसमेंट की बात आती है, तो दिमाग खाली सा हो जाता है। हालांकि, सुरेश रैना को लगता है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा उनकी जगह ले सकते हैं। रैना ने एक पॉड कास्ट में कहा कि टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा अगले महेंद्र सिंह धोनी हो सकते हैं।

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का मानना है कि कप्तान के तौर पर रोहित में तमाम खूबियां हैं। वे शांत रहते हैं, दूसरे खिलाड़ियों को सुनना पसंद करते हैं और हमेशा उनका विश्वास बढ़ाते हैं। सबसे बड़ी बात है कि बतौर कप्तान वे खुद आगे आकर नेतृत्व करते हैं। जब आपका कप्तान खुद आगे आकर चुनौतियां का सामना करता है और उसी समय ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बनाकर रखता है, तो एक टीम के तौर पर आपके पास सबकुछ होता है।

रोहित युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं: रैना

उन्होंने आगे कहा कि रोहित टीम के हर खिलाड़ी को कप्तान मानते हैं। मैंने उन्हें करीब से देखा है। मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं, तब हमने बांग्लादेश में एशिया कप जीता था। तब मैंने देखा है कि कैसे उन्होंने युवा खिलाड़ियों शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल का आत्मविश्वास बढ़ाया।

'मेरे लिए रोहित और धोनी दोनों अद्भुत'

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ी रोहित के साथ को पसंद करते हैं। वह एमएस धोनी के बाद टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने एमएस की तुलना में अधिक आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि दोनों बहुत समान हैं। एक कप्तान के रूप में दोनों सुनना पसंद करते हैं। जब आपका कप्तान आपको सुनता है, तो आप बहुत सारी समस्याओं को हल कर सकते हैं, आप खिलाड़ियों की मानसिक समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इसलिए मेरे लिए यह दोनों अद्भुत हैं।

रोहित का रिकॉर्ड भी रैना की बात का समर्थन करता है। वे आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। वे 8 साल में मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड 4 बार खिताब जिता चुके हैं। इसके अलावा, जब भी विराट कोहली को आराम दिया जाता है या वे चोटिल होने के कारण नहीं खेलते हैं, तो रोहित कप्तानी की चुनौती को स्वीकार करते हैं।

रोहित की कप्तानी में भारत ने 20 टी-20 में से 16 जीते

उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2018 में निदाहास ट्रॉफी और उसी साल एशिया कप जीता था। रोहित ने 10 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें से आठ में जीत दर्ज की। इसके अलावा जिस 20 टी-20 मैच में उन्होंने टीम इंडिया की कमान संभाली, उसमें से 16 में जीत मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 20 टी-20 खेले हैं। इसमें से 16 में टीम इंडिया को जीत मिली। -फाइल

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज July 28, 2020 at 05:17PM

टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में सिर्फ 7 गेंदबाज ही यहां पहुंच पाए हैं। सिर्फ 7 बोलर हैं जिनके नाम 500 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं। एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में कई रेकॉर्ड तोड़े। उनके हाथ में गेंद आती तो बल्लेबाज के लिए उसे पढ़ पाना बहुत मुश्किल था। उनका गेंदबाजी ऐक्शन विवादों में रहा। कई बार जांच हुई लेकिन हर बार वह क्लीन साबित हुए। मुरली ने टेस्ट करियर में 800 विकेट लिए। इस प्रारूप में सबसे ज्यादा। वह सबसे तेजी से 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने सिर्फ 87 मैचों में यह मुकाम हासिल कर लिया। मुरली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैंडी में माइकल कैस्प्रोविच को आउट कर यह मुकाम हासिल किया था। दिनों की बात करें तो सिर्फ 11 साल 201 दिन में मुरली ने यह पड़ाव हासिल किया। मुरली ने अपने करियर में 133 टेस्ट मैच खेले और 800 विकेट लिए। उनका स्ट्राइक रेटरहा 55 का। उन्होंने पारी में 67 बार पांच विकेट लिए और 22 बार मैच में 10 विकेट लिए।

स्पिनर की पहचान होती है गेंद को टर्न कराना। अपनी फिरकी के जाल में वह बल्लेबाज को फांसता है। शेन वॉर्न से लेकर मुरलीधरन तक सभी ने अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन अनिल कुंबले इस मामले में अलग थे। उनके पास वॉर्न और मुरली जैसा टर्न नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने लिए और भारत के लिए बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। कुंबले के पासकभी हार न मानने वाला रवैया था। उनके पास बल्लेबाज को अपनी सटीकता से फंसाने का हुनर था। वह एक ओवर में छह अलग तरह की गेंद फेंक सकते थे। कुंबले सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेरहिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने 105वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में स्टीव हार्मिसन को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। 15 साल 212 दिन लगे कुंबले को 500 का आंकड़ा छूने के लिए। 132 टेस्ट मैचों में उन्होंने 619 विकेट लिए। वह भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। और साथ ही 500 के क्लब में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज।

जब भी दुनिया की बेस्ट टीम चुनी जाती है तो इस खिलाड़ी का नाम उसमें अपने आप आ जाता है। स्पिन का सुल्तान कह सकते हैं आप शेन वॉर्न को। टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न के नाम 708 विकेट हैं। विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत में वॉर्न की भी भूमिका रही। उन्होंने अपनी फिरकी से कई मैदानों पर जादू दिखाया। वॉर्न ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ। अपने 108वें टेस्ट मैच में हसन तिलकरत्ने को आउट कर वॉर्न इस क्लब में शामिल हुए। इसी सीरीज में मुरली ने भी 500 विकेट पूरे किए थे। वॉर्न ने अपने करियर में 57.4 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 37 बार पारी में पांच विकेट और 10 बार मैच में 10 विकेट लिए। सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं।

बात जब सटीकता की होती है तो ग्लेन मैक्ग्रा का नाम सबसे पहले ध्यान में आता है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले सबसे कामयाब तेज गेंदबाज। मैक्ग्रा सारा दिन एक ही स्पॉट पर गेंद फेंक सकते थे। यह उनकी सटीकता का पैमाना था। ब्रेट ली, जेसन गिलेस्पी और शेन वॉर्न के साथ मिलकर यह गेंदबाजी आक्रमण ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया। मैक्ग्रा ने अपने करियर में कुल 563 विकेट लिए। वॉर्न के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। ऐशेज सीरीज के दौरान मैक्ग्रा ने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए। उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के मार्कस ट्रेसकॉथिक को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। मैक्ग्रा ने कुल 124 टेस्ट मैच खेले।

वॉल्श टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने 90 के दशक में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी का दम बनाए रखा। वॉल्श ने अपनी सटीकता और उछाल से बल्लेबाजों के परेशानी पैदा की। वहीं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने हाल ही में न सिर्फ इंग्लैंड बल्कि दुनिया के चोटी के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बनाई है। दोनों ने अपने 129वें टेस्ट मैच में 500 विकेट पूरे किए थे। वॉल्श ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2001 में यह उपलब्धि हासिल की वहीं एंडरसन ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में यह मुकाम हासिल किया। वॉल्श को डेब्यू के बाद यहां तक पहुंचने में 16 साल 128 दिन लगे वहीं एंडरसन 14 साल 108 दिन में इस क्लब में शामिल हुए। एंडरसन के नाम कुल 584 टेस्ट विकेट हैं और वॉल्श ने 519 टेस्ट विकेट लिए थे।

मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन ब्रॉड ने क्रेग ब्रैथवेट को आउट कर इस क्लब में जगह बनाई। वह इस क्लब में जगह बनाने वाले सबसे ताजा बोलर हैं। हालांकि उन्होंने 500 विकेट लेने के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच हासिल किए हैं। ब्रॉड ने 140वें टेस्ट में 500 का आंकड़ा हासिल किया। उन्होंने 18वीं बार पारी में पांच और तीसरी बार मैच में 10 विकेट हासिल किए। ब्रॉड ने सबसे ज्यादा बार डेविड वॉर्नर को 12 बार आउट किया है। इसके अलावा माइकल क्लार्क को 11 और रॉस टेलर को 10 बार आउट किया है।

स्ट्राइकर मारियानो डियाज की रिपोर्ट पॉजिटिव, 8 अगस्त को चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे July 28, 2020 at 05:05PM

स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर मारियानो डियाज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब डियाज 8 अगस्त को चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। क्लब ने इसकी पुष्टि की है।

क्लब ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार को कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इसमें मारियानो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, वे स्वस्थ हैं और रिपोर्ट आने के बाद से ही अपने घर में ही आइसोलेट हो गए हैं और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

मारियानो लीग खत्म होने के बाद छुट्टी मनाने गए थे

मारियानो ने बाकी साथी खिलाड़ियों की तरह 19 जुलाई को ला लिगा का मौजूदा सीजन खत्म होने के बाद कुछ दिन की छुट्टिय़ां मनाने के लिए चले गए थे। वे फुटबॉल की वापसी के बाद स्पेन में पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हफ्ते भर पहले ही फ्यूनलाब्राडा टीम के कई खिलाड़ियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस कारण से टीम को डिपॉर्टिवो ला कोरुना के खिलाफ सेकेंड डिविजन मैच को कैंसिल करना पड़ा था।

पिछले सीजन में मारियानो ने रियाल मैड्रिड के लिए 7 मैच खेले थे

मारियानो ने रियाल मैड्रिड के लिए पिछले सीजन में सिर्फ सात लीग मैच खेले, जिसमें एक गोल किया था। रियाल मैड्रिड को अगर चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है, तो उसे मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। इस टीम के खिलाफ फ़र्स्ट लेग में उसे 2-1 से हार मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारियानो डियाज ने वीडियो मैसेज जारी कर फैन्स को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह ठीक हैं और फिलहाल आइसोेलेशन में हैं। -फाइल

ब्रॉड ने 5 साल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा 66 टेस्ट खेले, उनके बाद किसी गेंदबाज का इस मुकाम पर पहुंचना मुश्किल क्योंकि लीग प्राथमिकता July 28, 2020 at 04:19PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के टेस्ट में 500 विकेट पूरे हुए। वे 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज बने। लेकिन उनके बाद टेस्ट में किसी तेज गेंदबाज के लिए 500 विकेट के मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं होगा। आज टी-20 के मुकाबले अधिक पसंद किए जा रहे हैं और दुनिया भर में टी-20 लीग खेली जा रही हैं। लेकिन ब्रॉड ने सिर्फ टेस्ट को ही प्राथमिकता दी है।

वर्ल्ड कप 2015 के बाद देखें तो ब्रॉड ने 66 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने सिर्फ 2 वनडे खेले। टी20 इंटरनेशनल खेला ही नहीं। आईपीएल में अधिक पैसे के बावजूद भी ब्रॉड और एंडसरन इससे दूर हैं। दोनों को इंग्लिश बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है और यहां टेस्ट को प्राथमिकता दी जाती है।

5 साल में ब्रॉड ने बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा टेस्ट खेले

खिलाड़ी देश मैच विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 66 237
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 60 134
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 54 209
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 48 183
कागिसो रबाड़ा दक्षिण अफ्रीका 43 197

5 साल में सिर्फ एक ही टीम ने 70 से अधिक टेस्ट मैच खेले

टीम मैच जीते हारे
इंग्लैंड 73 34 30
ऑस्ट्रेलिया 57 31 19
भारत 55 35 11
श्रीलंका 54 21 25
द.अफ्रीका 49 21 21

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी विकेट
मुथैया मुरलीधरन 800
शेन वॉर्न 708
अनिल कुंबले 619
जेम्स एंडरसन 589
ग्लेन मैक्ग्रा

563

कर्टनी वॉल्श 519
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड 501

ब्रॉड के बाद इशांत

ब्रॉड के बाद एक्टिव तेज गेंदबाज की बात करें, तो भारत के इशांत शर्मा का नाम आता है। इशांत 13 साल के टेस्ट करिअर में 97 मैच में 297 विकेट ले चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 10 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी में 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

500वां विकेट: एंडरसन-ब्रॉड का कीर्तिमान, गजब संयोग July 28, 2020 at 04:49PM

मैनचेस्टर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जब लोग इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों () और () के 500 टेस्ट विकेटों की बात करेंगे तो उनके जेहन में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट () का नाम भी हमेशा याद रहेगा। दोनों तेज गेंदबाजों ने ब्रैथवेट का ही विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए हैं। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का कारनामा 2017 में ऐतिहासिक लॉर्ड्स (Lord's) के मैदान पर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में किया था, जबकि ब्रॉड ने यही उपलब्धि मंगलवार को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इन दो दिग्गजों की लंबी उम्र की तारीफ की और कहा कि खेल के लिए उनकी भूख असाधारण है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रॉस ने कहा, ‘वे इंग्लैंड के दो सबसे महान खिलाड़ी हैं। मुझे उन दोनों ने वास्तव में प्रभावित किया है और उनके अंदर भूख बरकरार है। जो कोई भी इंग्लैंड के लिए लंबे समय तक खेलेंगे, वह जानते होंगे कि यह एक बहुत बड़ा बलिदान है।’ उन्होंने कहा, ‘आप घर से बहुत दूर हैं और निश्चित रूप से एक गेंदबाज के रूप में आपको अधिक शारीरिक काम करना है। साथ ही आपको सभी रिहेब करना ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आप इसके लिए तैयार हैं। दोनों का भूखा होना असाधारण है।’ ब्रॉड ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को विंडीज की दूसरी पारी में क्रैग ब्रैथवेट (19) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट 500 विकेट लेने का मुकाम हासिल किया। ब्रॉड ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए थे। ब्रॉड से पहले जेम्स एंडरसन ही थे जिन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं क्रिकेट के इतिहास में ब्रॉड से पहले सिर्फ छह गेंदबाज ही टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट ले पाए हैं।

इंग्लिश प्रीमियर लीग में कोरोना के पहले हर मैच में औसतन 2.72 गोल हुए, बाद में भी यही औसत रहा July 28, 2020 at 04:00PM

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का मौजूदा सीजन खत्म हो चुका है। लिवरपूल ने 30 साल बाद खिताब जीता। लेकिन लीग से कई रोचक तथ्य सामने आए। मार्च में कोरोना के कारण लीग को रोकना पड़ा था। तीन महीने बाद 17 जून से फिर खेल शुरू हुआ। इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद खिलाड़ियों को शुरुआत में चोट भी लगी।

ऐसे में लगा कि खिलाड़ियों को लय हासिल करने में समय लगेगा। लेकिन रिकॉर्ड इसके एकदम उलट हैं। कोरोना के पहले हर मैच में औसतन 2.72 गोल हुए। कोरोना के बाद भी औसत यही रहा। ऐसे ही कुछ रोचक आंकड़े:

कोरोना के पहले कोरोना के बाद
288 कुल मैच 92
2.72 गोल प्रति मैच 2.72
25.2 शॉट प्रति मैच 23.2
912.2 पासेस प्रति मैच 922.5
40.3 अवे टीम का जीत% 40.3

मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्लेइंग-11 में सबसे युवा खिलाड़ी
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्लेइंग-11 में सबसे युवा टीम उतारी। टीम के खिलाड़ियों की औसत आयु 25.096 साल रही। बर्नमाउथ (25.237) दूसरे, चेल्सी (26.011) तीसरे, एवर्टन (26.027) चौथे और एस्टन विला (26.242) पांचवें पर रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
132 साल के प्रीमियर लीग के इतिहास में मैनचेस्टर यूनाइटेड (20) के बाद लिवरपूल (19) के पास ही सबसे ज्यादा लीग खिताब हैं। -फाइल

पांचवें दिन का खेल शुरू; इंग्लैंड ने 399 रन का टारगेट दिया, विंडीज ने 10 रन के अंदर 2 विकेट गिरे; ब्रॉड 500 विकेट से एक कदम दूर July 28, 2020 at 12:09AM

इंग्लैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का टारगेट रखा है। मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 10 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम के क्रैग ब्रैथवेट 2 और शाई होप 4 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 8 विकेट लेने हैं। हालांकि, चौथे दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना सकी, जिससे इंग्लिश टीम को 172 रन की बढ़त मिल गई थी। इस लिहाज से इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित करते हुए मैच के तीसरे दिन ही 399 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया।

इंग्लैंड घर में 6 साल से टेस्ट सीरीज नहीं हारा, अब 8वीं जीत की ओरइंग्लिश टीम घर में 6 साल से कोई सीरीज नहीं हारी है। 7 में जीत मिली है, 4 सीरीज ड्रॉ रही है। यह 12वीं सीरीज है। वहीं, विंडीज टीम 1988 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। चौथे दिन यदि बारिश नहीं होती, तो शायद मैच का फैसला हो सकता था। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर सकती थी।

England need to claim eight wickets on the final day to prevent Windies from retaining the Wisden Trophy.REPORT 👇 https://t.co/JX4RaYfsoz pic.twitter.com/MIXFYVPXPD

— ICC (@ICC) July 27, 2020

स्टुअर्ट ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट से एक कदम दूर

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। पहले जॉन कैम्पबेल बगैर खाता खोले जो रूट के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद केमार रोच भी 4 रन बनाकर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। यह दोनों विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। इसी के साथ ब्रॉड के टेस्ट करियर में 499 विकेट हो गए हैं।

सिबली ने करियर की दोनों फिफ्टी और अकेला शतक इसी सीरीज में लगाया

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओपनर रोरी बर्न्स ने 90 और डॉम सिबली ने 56 रन की पारी खेली। जबकि जो रूट 68 रन बनाकर नाबाद रहे। बर्न्स को रोस्टन चेज ने विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के हाथों कैच कराया। जबकि सिबली को जेसन होल्डर ने एलबीडल्यू किया। सिबली के टेस्ट करियर का यह दूसरा अर्धशतक है। पहली फिफ्टी भी उन्होंने इसी सीरीज के पहले मैच में लगाई थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने करियर का पहला शतक लगाते हुए 120 रन की पारी खेली थी।

होल्डर बतौर कप्तान टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज

दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर सिबली को आउट करते हुए जेसन होल्डर ने बतौर कप्तान टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के 9वें क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं, वनडे और टेस्ट दोनों में बतौर कप्तान 100-100 विकेट लेने के मामले में होल्डर वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी हैं। इन दोनों ही मामलों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान 187 टेस्ट और 131 वनडे विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं।

सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर

कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।

दोनों टीमें
इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बैस, स्टूअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।
वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शाई होप, शैमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवॉल, केमार रोच, शेनन गेब्रियल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में अब तक 2 विकेट लिए हैं।

LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज 5वां दिन @ मैनचेस्टर July 27, 2020 at 11:44PM

मैनचेस्टर तीसरे और अंतिम टेस्ट में हार की कगार पर खड़ी विंडीज को मैच के चौथे दिन तो बारिश ने बचा लिया। लेकिन अंतिम दिन के खेल में अब मैच और ट्रोफी बचाने के लिए उसे ही कोई कमाल दिखाना होगा। सोमवार को चौथे दिन का खेल बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही धुल गया। इससे पहले रविवार को मेजबान टीम ने विंडीज को 399 रन का टारगेट दिया था और तीसरे दिन तक ही विंडीज के 2 विकेट 10 रन के स्कोर तक गिर गए। इंग्लैंड को विजडन ट्रोफी पर कब्जा जमाने के लिए 8 विकेट की दरकार है।

मुश्किल है ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्रक्रिया: माइकल आथर्टन July 27, 2020 at 10:05PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन (Michael Atherton) का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वनडे इंटरनैशनल सुपर लीग ‘बेहद जटिल’ प्रक्रिया है और खेल की संचालन संस्था को भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिए सरल क्वॉलिफिकेशन प्रणाली बनानी चाहिए थी। ने सोमवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सुपर लीग शुरू की, जिससे 2023 में होने वाले पुरुष वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों का फैसला होगा। मेजबान भारत और सात शीर्ष टीमों को वर्ल्ड कप के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा। सुपर लीग की शुरुआत विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के साथ होगी। आथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, 'जो भी होता है उसके पीछे कोई तर्क होता है लेकिन यह काफी जटिल हो जाता है क्योंकि आपको दो प्रणालियों को एक साथ जोड़ने का प्रयास करते हो।' उन्होंने कहा, 'आपके पास आईसीसी वैश्विक प्रतियोगिताएं हैं- वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी20 और चैंपियन्स ट्रोफी थी- और आप इसे सामान्य द्विपक्षीय सीरीज से जोड़ने का प्रयास कर रहे हो, जो भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) का हिस्सा है, जहां प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलती है।' आथर्टन ने कहा, 'इन दो चीजों को आपस में जोड़ना बेहद मुश्किल है और अंत में ऐसा हो जाता है।' सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है। नीदरलैंड ने विश्व 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है। सुपर लीग में प्रत्येक टीम 3 मैचों की चार सीरीज स्वदेश और चार विदेशी सरजमीं पर खेलेंगी। जो पांच टीमें सुपर लीग से सीधे क्वॉलिफाइ करने में विफल रहेंगी वे क्वॉलिफायर 2023 में पांच असोसिएट टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी और इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले 10 टीमों के वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे, जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए 5 अंक दिए जाएंगे। हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा। टीमों की रैंकिंग 8 सीरीज से मिले अंकों के आधार पर की जाएगी। दो या अधिक टीमों के समान अंक होने पर स्थान तय करने के लिए नियम बनाए गए हैं। इंग्लैंड की ओर से 115 टेस्ट में 7728 रन बनाने वाले 52 साल के पूर्व बल्लेबाज आथर्टन ने कहा कि थोड़ी कम जटिल प्रणाली से लोगों को समझने में आसानी होती। आईसीसी की क्रिकेट समिति का हिस्सा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा कि इससे सहज प्रणाली लागू कर पाना असंभव है और संचालन संस्था जो भी करे उसे आलोचना का सामना करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'किसी भी सहज प्रक्रिया को खोजने का प्रयास करना समझ आता है लेकिन यह संभव नहीं है।' स्ट्रॉस ने कहा, 'हम सभी बेमतलब द्विपक्षीय क्रिकेट की बात करते हैं, जिसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है और फिर जब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन के साथ सभी चीजों को समेटने की कोशिश करता है तो सभी कहते हैं कि अंक प्रणाली बेहद जटिल है और फिर वे (आईसीसी) सुपर लीग को आजमाते हैं और वे (लोग) कहते हैं कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।' आईसीसी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों की आलोचना का सामना कर चुकी है, जिनका कहना है कि अंक प्रणाली उचित नहीं है, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विदेशी सरजमीं पर मिली जीत पर अधिक अंक मिलने चाहिए।

राजीव मेहता को IOA से हटाए खेल मंत्रालय: EC सदस्य July 27, 2020 at 11:10PM

नई दिल्ली () की कार्यकारी परिषद (EC) के सदस्य भोलानाथ सिंह ने के सचिव के खिलाफ शिकायत की है और कहा है कि वह देश के अलग-अलग खेल संगठनों में अलग-अलग पदों पर काबिज हैं। सिंह ने खेल सचिव रवि मित्तल को लिखे पत्र में कहा है कि मेहता राज्य स्तर पर कई संघों में अलग-अलग पदों पर काबिज हैं और वह आईओए में भी पद पर हैं इसिलए उन्हें आईओए में से हटा देना चाहिए। सिंह ने पत्र में लिखा, 'उत्तराखंड खेल विभाग की वेबसाइट के मुताबिक मेहता उत्तराखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष और उत्तरांजल राज्य फुटबॉल संघ के भी अध्यक्ष हैं। यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि उनकी पत्नी दीपा मेहता भी उत्तरांचल तैराकी संघ के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं।' सिंह ने साथ ही कहा कि मेहता उत्तराखंड की सभी जिला क्रिकेट संघों में निदेशक पद पर हैं। उन्होंने लिखा, 'यह देखना होगा कि मेहता राज्य की फुटबॉल संघ में भी हैं, वह राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो, ल्यूग, फेंसिंग बाकी की संघों में हैं और उनकी पत्नी तैराकी में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर ल्यूग और खो-खो में हैं। शानदार प्रबंधन। ऐसा लगता है कि खेल व्यवसाय है सम्मान नहीं।' सिंह ने कहा कि मेहता का फेंसिंग संघ का अध्यक्ष होना गैरकानूनी है। क्योंकि खो-खो संघ का अध्यक्ष होने के बाद वह किसी और महासंघ में किसी और पद पर काबिज नहीं हो सकते। उनका भारतीय फेंसिंग संघ का चुनाव राष्ट्रीय खेल नियम-2011 के मुताबिक गैरकानूनी है। उन्होंने लिखा, 'इसलिए से अपील की जाती है कि वह इन सभी तथ्यों पर ध्यान दे और इस बात का फैसला करे की कैसे एक इंसान इतने संघों में कई पदों पर रह सकता है।' उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि कुछ खेल प्रशासकों की मजबूत लॉबी जिसमें राजीव मेहता और आईओए के उपाध्यक्ष सुधांशू मित्तल शामिल हैं। इस जांच को प्रभावित नहीं करेंगे। क्योंकि यह लोग कह रहे हैं कि खेल मंत्रालय में उनकी मर्जी के बिना उनका कोई कुछ नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा, 'मुझे आपमें और मौजूदा सरकार में पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि न्याय होगा और इस तरह के बेशर्म शख्सों को हटाया जाएगा।'

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग 2 अगस्त को, इसी दिन टूर्नामेंट का शेड्यूल और मैच का समय फाइनल होगा July 27, 2020 at 10:52PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग 2 अगस्त को होगी। इस मीटिंग में यूएई में होने वाली लीग के शेड्यूल को फाइनल करने के साथ ही मैच का टाइमिंग भी तय होगी। इसके अलावा लीग से जुड़े बाकी इंतजाम पर बात होगी। आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी न्यूज एजेंसी से 2 अगस्त को गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग की पुष्टि की है।

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही इस बार यूएई में आईपीएल कराने का फैसला लिया गया। लीग 19 सितंबर से 8 नवंबर तक चलेगी। 51 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे, सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम में होंगे।

फ्रेंचाइजियों को एसओपी के बारे में जानकारी दी जाएगी

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में सभी आठों फ्रेंचाइजी को स्टैंडर्ड आॉपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के बारे में जानकारी दी जाएगी।

गांगुली और जय शाह का कार्यकाल खत्म
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के भी शामिल होने की संभावना है। गांगुली और शाह दोनों के कार्यकाल खत्म हो चुके हैं। बोर्ड अध्यक्ष के रूप में गांगुली का कार्यकाल एक दिन पहले, जबकि शाह का कार्यकाल मई में ही खत्म हो चुका है।

गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट से कूलिंग ऑफ पीरियड में ढील देने की मांग की

गांगुली पिछले साल अक्टूबर में बोर्ड अध्यक्ष बने थे। बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट प्रशासन में लौटने के लिए अब उनको 3 साल का ब्रेक लेना होगा। लेकिन दोनों ने सुप्रीम कोर्ट से लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के तहत कूलिंग ऑफ पीरियड में ढील देने की मांग की है। इस मामले पर 17 अगस्त को सुनवाई होगी।

एक दिन में दो मैच कम होंगे
इस बार आईपीएल में एक दिन में दो मैच कम होंगे, जिससे ब्रॉडकास्टर को फायदा होगा। इस बार लीग के सभी मैच खाली स्टेडियम में बायो सिक्योर माहौल में होंगे। ऐसे में फ्रेंचाइजी को टिकटों की बिक्री, मर्चेंडाइज से होने वाली कमाई नहीं होगी। ऐसे में इसकी भरपाई कैसे होगी, इसे लेकर भी मीटिंग में बात होगी। अधिकतर फ्रेंचाइजी आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही अपनी टीमों को यूएई भेजेंगी, ताकि वहां उपलब्ध सुविधाओं के अलावा बायो सिक्योर माहौल की जानकारी जुटा सकें।

5 रविवार को ही दो मैच खेले जाएंगे

जानकारी के मुताबिक, पुराने फॉर्मेट की तरह ही 60 मैच होंगे। हर टीम 14-14 मैच खेलेगी। पुराने शेड्यूल में सिर्फ 5 रविवार को ही दो मुकाबले होने थे। नए शेड्यूल के हिसाब से 7 हफ्ते के विंडो में सिर्फ 5 दिन ही डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे।

बीसीसीआई खिलाड़ियों को छूट देने पर विचार कर रही

सभी 8 टीमों के प्री-टूर्नामेंट ट्रेनिंग कैंप यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होंगे। बायो-सिक्योर माहौल के तहत खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अपने परिवार से भी नहीं मिल सकेंगे। सभी को होटल के कमरे से बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं होगी। हालांकि, बीसीसीआई खिलाड़ियों को इस नियम में थोड़ी छूट देने को लेकर विचार कर रही है।

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि सामान्य हालात में पत्नियां या गर्लफ्रेंड खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट के दौरान भी रह सकती थीं, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं। अगर परिवार साथ रहना भी है, तो उन्हें भी गाइडलाइंस का पालन करना होगा और होटल के कमरे में ही बंद रहना होगा। हालांकि, कुछ प्लेयर्स के छोटे बच्चे हैं, जिन्हें दो महीने कमरे में नहीं रखा जा सकता।

क्या होता है बायो सिक्योर माहौल?
बायो सिक्योर माहौल खतरनाक वायरस (यहां कोरोनावायरस को लेकर) की शुरुआत या उसके संक्रमण को फैलने से रोकने के तरीकों में से एक है। इसका उद्देश्य वायरस, बैक्टीरिया और सूक्ष्म जीवों के कारण लोगों या जानवरों के संक्रमित होने या जोखिम को कम करना है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसी तरह का एक सेटअप तैयार किया है।

स्टेडियम से लेकर होटल के कमरे तक सैनिटाइज करने के अलावा खिलाड़ियों, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। वहां, खिलाड़ी जो एक्रिडिटेशन कार्ड पहनकर घूमते हैं, उसमें एक माइक्रो चिप लगी है। इससे उनके मूवमेंट पर नजर रखी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर तक चलेगा। 51 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे, सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम में होंगे। -फाइल

फैमिली के लिए जल्द रिटायर हो सकते हैं वॉर्नर? July 27, 2020 at 10:47PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज (David Warner) ने कहा कि उन्हें कोविड-19 प्रतिबंधों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर अपने भविष्य को लेकर पुनर्विचार करना होगा। कोविड-19 (Covid-19) प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ियों को क्वॉरनटीन की कड़ी शर्तों को पूरा करने के लिए अपने परिवार के बिना यात्रा करनी होगी। गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद सफल वापसी करने वाले वॉर्नर के परिवार में पत्नी कैंडाइस और तीन बेटियां हैं। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि परिवार से दूर रहना आसान नहीं होगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार वॉर्नर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर तीनों बेटियां और मेरी पत्नी मेरे करियर का अहम हिस्सा हैं। आपको हमेशा सबसे पहले अपने परिवार के बारे में सोचना होता है तथा क्रिकेट और इस अप्रत्याशित समय में आपको इन फैसलों को महत्व देना होता है।’ उन्होंने कहा, ‘देखिए अभी मैं इसके लिए (करियर जारी रखने) प्रयास करता रहूंगा। इस बार टी20 (विश्व कप) स्वदेश में नहीं हो रहा। उसे यहां खेलना और खिताब जीतना आदर्श होता। अब उसे स्थगित कर दिया गया है। जब भारत में इसका आयोजन होगा तो मुझे इस बारे में फिर से विचार करना होगा।’ वॉर्नर कहा, ‘मुझे अपनी स्थिति का आकलन करना होगा और क्या बेटियां स्कूल जा रही हैं। इनमें से बहुत कुछ मेरे फैसले का हिस्सा हैं। यह केवल इससे नहीं जुड़ा है कि मैच कब खेले जाएंगे या कितनी क्रिकेट खेली जाएगी। यह मेरे लिए बड़ा पारिवारिक फैसला है।’ इस महामारी के बीच क्रिकेट की वापसी की दिशा में कुछ कदम उठाए गए हैं। संक्रमण से बचने के लिए क्वॉरनटीन के नियम बनाए गए हैं और जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेटरों के पास अपने प्रांतों में अभ्यास करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं हैं। विक्टोरिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वॉर्नर को लगता है कि यह प्रांत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सहित अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी गंवा सकता है। उन्होंने कहा, ‘यह सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है। हमने प्रांतीय क्रिकेट के बारे में बात की। यह सटीक उदाहरण है। क्या विक्टोरिया शैफील्ड शील्ड क्रिकेट मैचों का आयोजन करने में सफल रहेगा। मुझे वर्तमान परिस्थितियों में यह असंभव लगता है।’ वॉर्नर अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लाल गेंद से अभ्यास के बहुत कम मौके मिलने से भी चिंतित हैं क्योंकि इससे पहले टीम को सीमित ओवरों के अधिक मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इसके बाद वॉर्नर और कुछ अन्य खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और फिर उनकी टीम को अफगानिस्तान और भारत की मेजबानी करनी है। उन्होंने कहा, ‘अमूमन आप स्वदेश में टेस्ट श्रृंखला से पहले शैफील्ड शील्ड में दो तीन मैच खेलना पसंद करते हो। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम और हमारी एक जैसी स्थिति होगी। हमारी तैयारियों में लाल गेंद की क्रिकेट शामिल नहीं होगी और ऐसे में टेस्ट श्रृंखला से पहले हमें अभ्यास को अधिक समय देना होगा।’

लीजेंड्स शतंरज टूर्नामेंट में आनंद को मिली पहली जीत July 27, 2020 at 06:40PM

चेन्नै ने लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए सातवें दौर में इस्राइल के बोरिस गेलफांड को 2.5-0.5 से हराकर लीजेंड्स ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। आनंद लगातार छह हार के बाद अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी के सामने थे। यह भारतीय सोमवार की रात को शुरुआत में अच्छी स्थिति का फायदा नहीं उठाने के बावजूद टूर्नामेंट में अपनी पहली बाजी जीतने में सफल रहा। उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए 45 चाल में जीत दर्ज की और दूसरी बाजी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर 49 चाल में उसे अपने नाम किया। आनंद ने इसके बाद 2012 की के अपने चैलेंजर के खिलाफ तीसरी बाजी ड्रॉ खेली जो 46 चाल तक चली। में पदार्पण कर रहे आनंद ने कहा, ‘यह पहले तीन दिनों की तरह निराशाजनक नहीं रहा। जीत दर्ज करने से अच्छा लग रहा है।’ इस जीत से पूर्व विश्व चैंपियन छह अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया है। वह हंगरी के पीटर लेको (पांच अंक) और चीन के नंबर तीन डिंग लीरेन (तीन) से आगे हैं। आठवें दौर में उनका मुकाबला लीरेन से होगा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने पीटर स्विडलर को 2.5-1.5 से हराकर अपनी बढ़त मजबूत कर दी। अन्य मैचों में रूस के इयान नेपोमनियाची ने लेको को 3-2, नीदरलैंड के अनीस गिरी ने लीरेन को 2.5-1.5 से और उक्रेन के वेस्ली इवानचुक ने रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक को 3-1 से हराया।

भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पत्थर तोड़कर अपना परिवार पाल रहे, सरकार से कहा- मुझे योग्यता के मुताबिक नौकरी दें July 27, 2020 at 09:18PM

भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजेंद्र सिंह धामी इन दिनों मजबूरी में पत्थर तोड़कर अपना परिवार पाल रहे हैं। धामी पिथौरागढ़ जिले में स्थित अपने गांव रायकोट में मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण में मजदूरी कर रहे हैं।

कलेक्टर डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने जिला खेल अधिकारी को राजेंद्र सिंह को तुरंत आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए कहा है।

राजेंद्र सिंह को सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा: कलेक्टर

पिथौरागढ़ के कलेक्टर जोगदंडे ने बताया कि वर्तमान में राजेंद्र सिंह की आर्थिक स्थिति काफी खराब दिख रही है। उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना या किसी और स्कीम के तहत मदद की जाएगी, ताकि वे भविष्य में अपनी आजीविका जुटा सकें।

राजेंद्र सिंह ने सरकार से नौकरी मांगी

धामी ने बताया कि उन्हें एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। मैं सरकार से यही गुहार लगाना चाहता हूं कि वे मेरी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के मुताबिक मुझे नौकरी दें।

कोरोना के कारण उनकी क्रिकेट कोचिंग बंद

धामी को 3 साल की उम्र में पैरालिसिस हो गया था, जिसके बाद से वह 90 फीसदी दिव्यांग हैं। मजदूरी करने से पहले धामी कुछ बच्चों को पिथौरागढ़ में ही क्रिकेट कोचिंग देते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण बच्चों ने आना छोड़ दिया, जिसके बाद परिवार पालने के लिए उन्हें गांव लौटकर मजदूरी करनी पड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजेंद्र सिंह धामी अभी उत्तरखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं।

आईपीएल संचालन परिषद की बैठक 2 अगस्त को संभव July 27, 2020 at 08:44PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद की बैठक दो अगस्त को हो सकती है जिसमें इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन देश से बाहर किया जा रहा है। टूर्नामेंट 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आईपीएल संचालन परिषद की बैठक दो अगस्त को हो सकती है। उम्मीद है कि बैठक के बाद फ्रेंचाइजी को एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) सौंप दी जाएगी।’ इस बैठक में बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है जिसमें अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह भी शामिल है। इसमें विभिन्न हितधारकों से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी। गांगुली और शाह का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन इन दोनों ने लोढ़ा समिति के विश्राम काल (कूलिंग ऑफ पीरियड) की शर्तों में छूट देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है जिसमें 17 अगस्त को इस पर सुनवाई होगी। इस आईपीएल में एक दिन में दो मैचों का आयोजन कम होगा जिससे प्रसारकों को फायदा होगा। मैचों का आयोजन खाली स्टेडियमों में जैव सुरक्षित वातावरण में किया जाएगा और ऐसे में फ्रेंचाइजी को ‘गेट मनी’ से होने वाले नुकसान भी चर्चा होगी। संभावना है कि अधिकतर फ्रेंचाइजी अपने जांच दलों को यूएई भेजकर वहां की सुविधाओं और जैव सुरक्षित वातावरण का आकलन करेंगे। एक अन्य मसला खिलाड़ियों को परिवारों को साथ में ले जाने की अनुमति देने से जुड़ा होगा। एक फ्रेंचाइजी के आला अधिकारी ने कहा कि दो महीने के लिये खिलाड़ियेां को उनकी पत्नियों या परिवार से दूर रखना गलत होगा। उन्होंने कहा, ‘सामान्य समय पर पत्नियां या महिला मित्र खिलाड़ियों के साथ आ सकती हैं लेकिन अभी हालात अलग हैं। यदि परिवार भी साथ जाता है तो वह होटल के कमरे में रहेगा या सामान्य तौर पर आ जा सकेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ खिलाड़ियों के छोटे बच्चे भी हैं तो उन्हें दो महीने तक कमरे में कैसे रखेंगे।’

11 साल पाक टीम में लौटेगा यह बल्लेबाज! July 27, 2020 at 06:55PM

कराची बल्लेबाज 11 साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक की अगुआई वाली दौरे की चयन समिति ने बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, फखर जमां और हैदर अली को टीम में नहीं रखा है जिससे फवाद की लंबे अर्से बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की संभावना बढ़ गई है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने अपना आखिरी मैच 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। दो विशेषज्ञों स्पिनरों काशिफ भट्टी और अनुभवी यासिर शाह के अलावा दो ऑलराउंडरों फहीम अशरफ और शादाब खान को भी टीम में रखा गया है।इस टीम का चयन 29 खिलाड़ियों में से किया गया है जिन्हें कोविड-19 महामारी के कारण अलग अलग समूहों में इंग्लैंड भेजा गया था। चयनकर्ताओं ने टीम के बीच ही आपस में खेले गए दो चार दिवसीय मैचों के बाद 20 सदस्यीय टीम का चयन किया। चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को भी टेस्ट टीम में रखा है। टेस्ट श्रृंखला पांच अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी।पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : अज़हर अली (कप्तान), (उप-कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान (सीनियर), काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज़ और यासिर शाह।

सरफराज खान ने की मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस पर प्रैक्टिस July 27, 2020 at 09:50PM

गौरव गुप्ता, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग () की शुरुआत अब 19 सितंबर को तय मानी जा रही है ऐसे में इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास अपनी लय हासिल करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है। लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों के पास क्वॉलिटी प्रैक्टिस करने के लिए ज्यादा सुविधाएं नहीं हैं, मुंबई के बल्लेबाज को के उनके वरिष्ठ साथी खिलाड़ी की मदद मिल रही है। भारतीय तेज गेंदबाज ने 22 वर्षीय इस बल्लेबाज को प्रैक्टिस के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के करीब स्थित अमरोहा स्थित अपने फॉर्म हाउस पर बुला लिया है। शमी ने पूरे लॉकडाउन के दौरान वहां प्रैक्टिस की है। 29 वर्षीय ने शमी ने सरफराज के साथ प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया, 'फॉर्महाउस प्रैक्टिस में मेरे नए पार्टनर @sarfarazkhan97' के साथ। सरफराज के पिता और कोच नौशाद ने बताया कि सरफराज हालांकि शमी को नेट्स में नहीं खेल पाए क्योंकि तेज गेंदबाज सुबह कड़ी प्रैक्टिस के बाद काफी थक गए थे. सुरेश रैना और पीयूष चावला ने भी हालांकि शमी के साथ प्रैक्टिस की थी।

आईपीएल संचालन परिषद की बैठक 1 अगस्त को संभव July 27, 2020 at 08:44PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद की बैठक एक अगस्त को हो सकती है जिसमें इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन देश से बाहर किया जा रहा है। टूर्नामेंट 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आईपीएल संचालन परिषद की बैठक 1 अगस्त को हो सकती है। उम्मीद है कि बैठक के बाद फ्रेंचाइजी को एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) सौंप दी जाएगी।’ इस बैठक में बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है जिसमें अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह भी शामिल है। इसमें विभिन्न हितधारकों से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी। गांगुली और शाह का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन इन दोनों ने लोढ़ा समिति के विश्राम काल (कूलिंग ऑफ पीरियड) की शर्तों में छूट देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है जिसमें 17 अगस्त को इस पर सुनवाई होगी। इस आईपीएल में एक दिन में दो मैचों का आयोजन कम होगा जिससे प्रसारकों को फायदा होगा। मैचों का आयोजन खाली स्टेडियमों में जैव सुरक्षित वातावरण में किया जाएगा और ऐसे में फ्रेंचाइजी को ‘गेट मनी’ से होने वाले नुकसान भी चर्चा होगी। संभावना है कि अधिकतर फ्रेंचाइजी अपने जांच दलों को यूएई भेजकर वहां की सुविधाओं और जैव सुरक्षित वातावरण का आकलन करेंगे। एक अन्य मसला खिलाड़ियों को परिवारों को साथ में ले जाने की अनुमति देने से जुड़ा होगा। एक फ्रेंचाइजी के आला अधिकारी ने कहा कि दो महीने के लिये खिलाड़ियेां को उनकी पत्नियों या परिवार से दूर रखना गलत होगा। उन्होंने कहा, ‘सामान्य समय पर पत्नियां या महिला मित्र खिलाड़ियों के साथ आ सकती हैं लेकिन अभी हालात अलग हैं। यदि परिवार भी साथ जाता है तो वह होटल के कमरे में रहेगा या सामान्य तौर पर आ जा सकेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ खिलाड़ियों के छोटे बच्चे भी हैं तो उन्हें दो महीने तक कमरे में कैसे रखेंगे।’

रहना, खाना-पीना, परिवार- IPL को लेकर कई सवाल July 27, 2020 at 08:20PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 19 सितंबर से आईपीएल का 13वां संस्करण करवाने का फैसला तो कर लिया लेकिन फ्रैंचाइजी के मन में इसे लेकर कुछ दुविधाएं थीं। बोर्ड अब आठों फ्रैंचाइजी के साथ स्टैंडिज ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) साझा करेगा। हालांकि बात अभी फाइनल नहीं हुई है और उससे पहले सभी हितधारकों को आने वाले दिनों में कुछ सवालों के हल तलाशने होंगे। माना जा रहा है कि सभी फ्रैंचाइजी अपनी रेकी टीम को हालात का जायजा लेने के लिए यूएई भेजेंगी। ये टीमें वहां जाकर सुविधाओं के साथ-साथ बायो-सिक्योर वातावरण को भी परखेंगी। ये चिंताएं अभी कायम हैं। कुछ फ्रैंचाइजी के सवालों का जवाब भी बीसीसीआई को देना होगा। परिवार को लेकर सवाल इस एक मुश्किल सवाल है। इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि बीसीसीआई किस तरह की SOPs जारी करेगी। एक वरिष्ठ फ्रैंचाइजी ने बताया कि खिलाड़ियों को उनके पार्टनर्स और परिवार से दो महीने के लिए दूर रखना 'अपराध' होगा। और वह भी ऐसे वातावरण में जहां पूरे टूर्नमेंट के दौरान सोशल कॉन्ट्रेक्ट बहुत कम होगा। उन्होंने पूछा, 'आम वक्त में खिलाड़ियों की पार्टनर (पत्नी या गर्लफ्रेंड) एक निश्चित समय के लिए खिलाड़ियों को जॉइन कर सकती हैं। लेकिन अब हालात बिलकुल अलग हैं। अगर परिवार यात्रा करता है तो क्या वे सामान्य हालात की तरह घूमेंगी या फिर इसे सीमित किया जाएगा?' उन्होंने पूछा, 'ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके 3 से 5 साल की उम्र के बच्चे हैं, क्या आप उन्हें दो महीने के लिए एक कमरे में रखेंगे।' क्या छोटे होटल रहेंगे बेहतर टॉप टीमें पांच सितारा होटलों में रहती हैं। लेकिन इन हालात में सिर्फ टीमों के ऐसा होटल बुक करना संभव नहीं होगा जहां बाकी कोई मेहमान न आ सके। एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी को लगता है कि यूएई में तीन सितारा होटलों में भी पांच सितारा होटलों जैसी ही सुविधाएं होती हैं। और वहां ऐसे रिजॉर्ट हैं जिन्हें पूरा किराये पर लेना आसान है। यह अधिकारी 2014 में दुबई में हुए आईपीएल का अहम हिस्सा था। एक अधिकारी ने कहा, 'देखिए, हर फ्रैंचाइजी तो मुंबई इंडियंस की बराबरी नहीं कर सकता। उनके पास तो इन मुश्किल हालात में भी सबसे अच्छा सेटअप है। उनके पास प्राइवेट जेट्स हैं, वे अपने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से अपने डॉक्टर लेकर जा सकते हैं, पांच सितारा होटल किराये पर ले सकते हैं। बाकियों को देखना होगा कि उनके लिए क्या बेस्ट रेहा। शायद एक बीच रिजॉर्ट ऐसी टीमों के लिए मुफीद रहे।' उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे रिजॉर्ट जहां अलग कॉटेज होते हैं, में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग नहीं होती, जिससे एसी डक्ट्स के जरिए इंफेक्शन फैलने की आशंका भी समाप्त हो जाती है। टीम बस ड्राइवर और स्थानीय सुरक्षा अधिकारी आम तौर पर किसी भी वैन्यू पर बीसीसीआई (विदेशी दौरों पर मेजबान बोर्ड से लीज पर बस लेती है) और इस मामले में फ्रैंचाइजी अमीरात क्रिकेट बोर्ड से लोकल ट्रांसपोर्ट किराये पर लेगी। इसमें लग्जरी बसें भी शामिल होंगी जो टीम को स्टेडियम तक लेकर आएंगी। सामान्य दिनों में स्थानीय बस ड्राइवर दिन का काम खत्म होने के बाद घर चले जाते हैं लेकिन इन हालात में बायो-सिक्योर माहौल में रहने की वजह से उन्हें दो महीने तक टीम के साथ ही रहने को कहा जा सकता है। एक फ्रैंचाइजी अधिकारी ने कहा, 'अगर हर दिन वे घर जाएंगे, तो बाहर के माहौल से उनका वास्ता पड़ेगा और आपकी कोशिश किसी ने किसी तरह खतरे को कम करने की है।' ठीक ऐसा ही स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के लिए भी है जो मैदान पर या बाहर टीम के लिए ड्यूटी पर तैनात होंगे। कैटरिंग स्टाफ क्या कैटरिंग स्टाफ के लिए भी अलग से बायो-बबल होगा। वे लोग जो आम तौर पर ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को सर्व करते हैं उनके लिए क्या नियम-कायदे होंगे। क्या उनका भी ड्राइवर और सुरक्षा अधिकारियों की तरह रोजाना कोरोना टेस्ट होगा। होटल में जरूरी सामान और खाने पीने की चीजों की सप्लाई भी बड़ा सवाल है ।

अपने चहेते क्रिकेटर्स का आलीशान घर भी तो देखो July 27, 2020 at 07:39PM

फैन्स अपने फेवरिट खिलाड़ियों के हर स्टाइल और स्टैंडर्ड को फॉलो करते हैं। प्लेयर्स की गाड़ियां, ड्रेस, घड़ियां, मोबाइल यहां तक कि उनके घर के बारे में भी जानने को इच्छुक रहते हैं। यहां हम कुछ नामचीन खिलाड़ियों के आलीशान घर की तस्वीरें पेश कर रहे हैं। डाले उनके घर पर एक नजर...

दुनिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर का मुंबई के बांद्रा में भव्य बंग्ला है। इस बंग्ले से पहले सचिन मुंबई के ही एक फ्लैट में रहते थे।

सचिन का यह आलीशान घर तैयार करने में 4 साल का समय लगा।

तेंडुलकर ने अपने घर में यह खास रूम सिर्फ टीवी देखने के लिए बनवाया है। इस गुफनुमा रूम में 16 लोगों के एससाथ बैठकर टीवी देखने की व्यवस्था है।

सचिन तेंडुलकर का यह घर भीतर से शेल के आकार में बना है। इस घर को मैक्सिको के आर्किटेक्चर सेनोसियान ने सचिन के सपनों को आकार देते हुए बनाया है।

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली पहले दिल्ली के मीरा बाग में रहते थे। अब उन्होंने गुड़गांव के DLF सिटी फेस-1 में यह आलीशान घर खरीदा है। विराट ने 80 करोड़ में यह खरीदा था। हालांकि शादी के बाद से टीम इंडिया के कैप्टन ने मुंबई को ही अपना नया घर बनाया है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने रांची में अपने इस घर का डिजाइन खुद तैयार किया था। 7 एकड़ में बने धोनी के इस घर में उनकी बाइक्स और एसयूवी कारों के लिए स्पेशल गैराज भी है।

मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली कोलकाता के नामचीन परिवार से हैं। उनके इस शानदार घर में 48 कमरे हैं। उनके परिवार के पास 32 लग्जरी कारें हैं, जिसमें BMW और मर्सेडीज बेन्स बड़ी संख्या में हैं।

पठान बंधु वड़ोदरा के पोश इलाके में 15,000 वर्ग फीट में बने इस शानदार घर में रहते हैं। 5 बेडरूम वाले इस घर की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है।