Tuesday, October 20, 2020

मॉर्गन बोले- बायो-बबल में क्रिकेट से मेंटल हेल्थ पर हो रहा असर, खिलाड़ियों को नाम वापस लेने की आजादी मिले October 20, 2020 at 07:50PM

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बायो-बबल में क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बायो-सिक्योर माहौल में क्रिकेट से खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ रहा हो, तो उसे किसी दौरे से अपना नाम वापस लेने की आजादी मिलनी चाहिए।

कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में खेल पर ब्रेक लगा दिया था। इसके बाद वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड का दौरा कर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। उसके बाद से खिलाड़ियों को यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग सहित सभी टूर्नामेंटों के दौरान बायो-सिक्योर माहौल में सीमित कर दिया गया।

10-12 महीने तक बबल में रहना एक चुनौती
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे मॉर्गन ने कहा कि हमने गर्मियों के अपने सारे इंटरनेशनल प्रोग्राम पूरे किए। उन्होंने कहा कि 10-12 महीने तक बबल में रहना चैलेंजिंग है। आप एक खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से ड्रिल कर सकते हैं और यह अत्यधिक दबाव का कारण बनता है, जिसे कोई देखना नहीं चाहता। इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज होस्ट की थी। सारे मैच मैनचेस्टर और साउथैंप्टन में खेले गए थे।

लोगों को अपना नजरिया बदलना होगा : मॉर्गन
मॉर्गन ने कहा कि हमने एक टीम के रूप में इस बारे में बात की है और हमने स्वीकार किया है कि अगर उन्हें लगता है कि यह उनके मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रहा है, तो वह इस बबल के अंदर और बाहर आएंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसे दूसरी तरह से देखना चाहिएद। उन्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि वे लोग अपना काम नहीं कर रहे हैं या अपने देश के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं।

होल्डर बोले- यह काफी चैलेंजिंग
वेस्ट इंडीज के टेस्ट कैप्टन और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने एक बबल से दूसरे बबल में जाने के बारे में कहा कि यह काफी डिमांडिंग और चैलेंजिंग है। उन्होंने कहा कि अग आप शेड्यूल देखेंगे, तो यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। वाकई में हम एक बबल से दूसरे बबल में जा रहे हैं। कुछ जगह परिवार को स्वीकार करते हैं, कुछ जगह नहीं। ऐसे में अपने परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल हो जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के बीच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी इयोन मॉर्गन को सौंप दी थी।

लियोनल मेसी ने रियान गिग्स के ऑल-टाइम रिकॉर्ड की बराबरी की, लगातार 16वें सीजन में गोल करने वाले खिलाड़ी बने October 20, 2020 at 07:13PM

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने चैम्पियंस लीग में नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। लीग में फेरेनवारोस के खिलाफ 5-1 की शानदार जीत में मेसी ने एक गोल किया। इस गोल के साथ वे लगातार 16वें सीजन में कम से कम एक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस मामले में उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के रियान गिग्स के ऑल-टाइम रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

मेसी ने मैच का पहला गोल किया
मेसी ने मैच के 27वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद अंसु फाती ने 42वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। फिलिप काउटिन्हो, पेड्री और ओसमन डेम्बेले ने दूसरे हाफ में एक-एक गोल कर बार्सिलोना को आसान जीत दिला दी। लीग में अब 29 अक्टूबर को बार्सिलोना का मुकाबला जुवेंटस से होगा।

मेसी चैम्पियंस लीग में अलग-अलग 35 टीमों के खिलाफ गोल कर चुके
इसके साथ मेसी ने लीग में नया रिकॉर्ड बनाया। वे चैम्पियंस लीग में अलग-अलग 35 टीमों के खिलाफ करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और राउल गोंजालेज ने 33-33 टीमों के खिलाफ गोल किए हैं, जबकि करीम बेंजेमा और ज्लाटन इब्राहिमोविच ने 29 टीमों के खिलाफ गोल दागे हैं।

मेसी ने 2004 में बार्सिलोना के लिए किया था डेब्यू
बता दें कि मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 488 मैच में 445 गोल दागे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।

मेसी ने रिकॉर्ड 6 बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता
मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड 6वीं बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। पिछले 12 साल में मेसी (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) ने 6 और रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने पांच बार यह पुरस्कार अपने नाम किया। 2018 में क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोदरिच ने यह पुरस्कार जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने चैम्पियंस लीग में फेरेनवारोस के खिलाफ 5-1 की शानदार जीत में एक गोल किया।

किंग्स इलेवन ने पिछले 3 मैचों में सीजन की टॉप-3 टीमों को हराया, प्ले-ऑफ की दावेदारी बरकरार October 20, 2020 at 06:25PM

आईपीएल में शुरुआती 7 में से 6 मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार 3 मैच जीतकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली है। पिछले 3 मैचों में पंजाब ने इस सीजन की टॉप-3 टीम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया है। सीजन में 4 जीत के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। ऐसे में उसने अपनी प्ले-ऑफ की अपनी दावेदारी बरकरार रखी है।

अब मुकाबला बॉटम-3 से
जीत की हैट्रिक लगाने के बाद पंजाब का मुकाबला अब पॉइंट्स टेबल की बॉटम-3 सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होना है। वहीं एक मुकाबले में उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। ऐसे में पंजाब के पास प्ले-ऑफ में जगह बनाने का भरपूर मौका है।

तारीख vs जगह
24 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद दुबई
26 अक्टूबर कोलकाता नाइट राइडर्स शारजाह
30 अक्टूबर राजस्थान रॉयल्स अबु धाबी
1 नवंबर चेन्नई सुपर किंग्स अबु धाबी

बेंगलुरु-कोलकाता मैच पर नजर
पंजाब की निगाहें बुधवार शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले पर होगी। अगर यह मुकाबला बेंगलुरु जीत ले, तो पंजाब के लिए प्ले-ऑफ की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। बेंगलुरु 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है और कोलकाता फिलहाल 10 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।

पंजाब ने बेंगलुरु को आखिरी बॉल पर हराया था
पंजाब ने बेंगलुरु को आखिरी बॉल पर हराया था। शारजाह में 172 रन का टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब ने आखिरी बॉल पर मैच जीता था। इसके बाद दुबई में मुंबई के खिलाफ पंजाब ने डबल सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी। वही, मंगलवार को दिल्ली को उसने 5 विकेट से हराया था।

पंजाब ने सीजन में 3 सुपर ओवर खेले
पंजाब ने इस सीजन में कुल 3 सुपर ओवर खेले हैं, जिसमें 2 तो सिर्फ एक ही मैच में। पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, रविवार को हुए डबल सुपर ओवर में पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले 3 मैचों में पंजाब ने इस सीजन की टॉप-3 टीम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया है।

टी20 क्रिकेट में ये बल्लेबाज लगा चुके हैं लगातार दो शतक, आईपीएल में धवन का नंबर पहला October 20, 2020 at 06:44PM

दुबई शिखर धवन ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। दिल्ली कैपिटल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार शतक लगाया। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम पर धवन ने 106 रन की नाबाद पारी खेली। अपने पहले दो सीजन में धवन ने कोई सेंचुरी नहीं लगाई थी लेकिन इस 13वें सीजन में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए। उन्होंने पहले चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ सैकड़ा जमाया था और फिर किंग्स इलेवन के खिलाफ नाबाद सेंचुरी बनाई। उनकी पारी की मदद से दिल्ली ने 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि निकोलस पूरन की तेज तर्रार हाफ सेंचुरी की मदद से पंजाब ने एक ओवर बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। इस मैच के दौरान धवन आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक ऐसा कारनामा नहीं किया था। लेकिन क्या धवन टी20 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं, तो इसका जवाब है नहीं। वॉर्नर ने की थी शुरुआत डेविड वॉर्नर पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार दो मैचों में शतक लगाया था। उन्होंने 2011 के चैंपियंस लीग टी20 में ऐसा किया था। वॉर्नर ने चेन्नै सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स ब्लूज की ओर से खेलते हुए ऐसा किया था। पहले मैच में उनकी टीम ने धोनी की टीम को हराया था लेकिन अगले मैच में बैंगलोर ने उन्हें मात दी थी। लगातार दो टी20 मुकाबलों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज उन्मुक्त चंद हैं। 2012 के अंडर-19 विजेता कप्तान ने 2013 के सैयद मुश्ताक अली टूर्नमेंट में लगातार दो शतक लगाए थे। इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट और साउथ अफ्रीका के रेम स्लैम टूर्नमेंट में ऐसे दो मौके आए हैं जब बल्लेबाजों ने लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाए हैं। टी20 ब्लास्ट में साल 2014 में ल्यूक राइट और 2015 में माइकल क्लिंगर ने ऐसा किया है। वहीं साउथ अफ्रीका के टी20 टूर्नमेंट में इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने लगातार दो शतक लगाए थे। साथ ही मार्को माराइस और रीजा हैंड्रिक्स ने 2018 में अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया।

शिखर ने लगातार 5वें सीजन में 400+ रन बनाए;  सचिन बोले- आपको बैटिंग करते देखने में मजा आता है October 20, 2020 at 05:58PM

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की शानदार फॉर्म जारी है। शिखर धवन ने लीग में लगातार 2 शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यही नहीं, वे लगातार लीग में 5000 रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। धवन ने 2016 से हर सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
धवन की शानदार बल्लेबाजी के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि शानदार बल्लेबाजी। आपको बल्लेबाजी करते देख, हमेशा मजा आता है।

पिछले 5 सीजन से धवन का शानदार प्रदर्शन
धवन ने लगातार 5वें सीजन में लगी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2016 में 501, 2017 में 479, 2018 में 497, 2019 में 521 और इस सीजन में अब तक 465 रन बनाए हैं। धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ लगातार 2 शतक भी लगाए। आईपीएल में ऐसा करने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज हैं।

सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी
धवन एक सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 2016 में 4 शतक लगाए थे। क्रिस गेल (2011), हाशिम अमला (2017) और शेन वाटसन (2018) ने एक सीजन में दो-दो शतक लगाए थे।

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन
विराट कोहली 186 5759
सुरेश रैना 193 5368
रोहित शर्मा 197 5158
शिखर धवन 169 5044
डेविड वॉर्नर 135 5037

लीग में 5000 रन भी पूरे किए
आईपीएल में शिखर धवन ने अपने 5000 रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 5वें खिलाड़ी हैं। धवन के अलावा विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368), रोहित शर्मा (5158) और डेविड वॉर्नर (5037) लीग में 5000 रन बना चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन एक सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं।

राहुल ने कहा- आखिरी ओवरों में धड़कनें तेज थीं, लेकिन ऐसे जीतना अच्छा रहा; श्रेयस बोले- यह हमारे लिए वेक-अप कॉल October 20, 2020 at 05:27PM

आईपीएल के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। जीत के बाद कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि आखिरी ओवरों में धड़कनें तेज हो गईं थी, लेकिन 19वें ओवर में ही मैच को अपने पक्ष में करना अच्छा रहा। वहीं, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह हार हमारे लिए वेक-अप कॉल है। आगे और भी चुनौतियों के लिए हमें तैयार रहना होगा।

पंजाब ने सीजन कई मैच आखिरी ओवरों में गंवाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे जीते हुए मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी आखिरी ओवर में उसे 2 रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। निकोलस पूरन ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टीम को मैच जिताया था। इसके बाद रविवार को मुंबई के खिलाफ तो डबल सुपर ओवर से फैसला हुआ था।

सेट बैट्समैन को गेम फिनिश करना होगा : राहुल
राहुल ने कहा कि जब आप 6 बल्लेबाज और एक ऑल-राउंडर के साथ खेल रहे हों, तो यह जरूरी है कि सेट बैट्समैन मैच को खत्म करें। टॉप-4 बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि हमारी गेंदबाजी भी शानदार रही। पिछले मैच के बाद मोहम्मद शमी में आत्म-विश्वास देखने को मिला। शमी दिन पर दिन बेहतर होते जा रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया।

मैक्सवेल जैसे मैच विनर को बैक करना जरूरी
राहुल ने कहा कि मैक्सवेल एक मैच विनर हैं। वे नेट्स में अच्छे से बॉल को हिट कर रहे हैं। इसलिए उनका सपोर्ट करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। मैदान पर उन्हें बल्लेबाजी के लिए समय लेते देख अच्छा लगा।

तुषार इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि हमें लगता है कि हम 10 रन कम रह गए। हमें इस गेम से काफी कुछ सीखने को मिला। शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की, यह हमारे लिए पॉजिटिव रहा। उन्होंने कहा कि इस हार से प्लेयर्स को अगले मैच के लिए तैयारी करने के लिए मोटिवेशन मिलेगा। फील्डिंग में हमें और सुधार करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

​​​​​​​जिमनेज के गोल से वोल्व्स ने लीड्स को 1-0 से हराया, सीजन में घरेलू मैदान पर लीड्स यूनाइटेड की पहली हार October 20, 2020 at 04:33PM

इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले में वोल्व्स ने लीड्स यूनाइटेड को 1-0 से हराया। उनके लिए राउल जिमनेज ने 70वें मिनट में गोल किया। पहले हाफ में लीड्स ने दबदबा बनाकर रखा था लेकिन वे गोल नहीं कर पाए। घरेलू मैदान पर लीड्स की ये पहली हार है।

इस जीत के साथ वोल्व्स के 5 मैचों में 9 अंक हो गए हैं। क्लब प्रीमियर लीग टेबल में 6वें स्थान पर है। वहीं 16 साल बाद लीग खेल रही लीड्स 7 अंक के साथ 10वें नंबर पर है। वहीं इटैलियन लीग सीरी ए में जेनोआ और वेरोना का मुकाबला 0-0 से बराबर रहा।

प्रीमियर लीग में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
ईपीएल में 12 से 18 अक्टूबर के बीच 1575 सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 8 पॉजिटिव पाए गए। सभी को 10 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सीजन की शुरुआत से ईपीएल में कुल 42 केस आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीत के साथ वोल्व्स के 5 मैचों में 9 अंक हो गए हैं। क्लब प्रीमियर लीग टेबल में 6वें स्थान पर है।

8 फाइनल खेलने वाली चेन्नई ने 2010, 2012 में भी 7 मैच हारे थे, इस बार 10 में ही 7 हार चुकी October 20, 2020 at 04:25PM

चेन्नई सुपरकिंग्स को सोमवार को 7वीं हार मिली। यानी टीम 70 फीसदी मुकाबले हार चुकी है। यह 8 बार फाइनल खेलने वाली चेन्नई का सबसे खराब प्रदर्शन है। धोनी की कप्तानी वाली टीम 2010 व 2012 में भी 7-7 मैच हारी थी। लेकिन तब क्रमशः 14 और 16 लीग मैच खेले थे। दिल्ली 10 में से 7 मैच जीतकर टॉप पर है। उसका प्लेऑफ में पहुंचना पक्का है।

रैना का बाहर होना और ब्रावो की फिटनेस
रैना सीजन शुरू होने से पहले ही हट गए। मिडिल ऑर्डर में कोई भरोसेमंद खिलाड़ी नहीं था। चेन्नई ने अब तक 17 खिलाड़ियों को आजमाया है। पहले टीम प्लेइंग-11 में काफी कम बदलाव करती थी। ड्वेन ब्रावो चोट के कारण सिर्फ 6 मुकाबले खेल सके हैं।

धोनी ने 9 पारी में सिर्फ 164 रन बनाए
चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीता। इस दौरान बल्ले से कप्तान धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन मौजूदा सीजन में वे पूरी तरह से फेल रहे। वे 9 पारियों में 164 रन ही बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा।

बड़ा सवाल- क्या धोनी लीग का अगला सीजन खेलेंगे?
धोनी लीग में 200 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके 39 साल के धोनी के मौजूदा खेल को देखकर उनका अगले सीजन में उतरना मुश्किल दिख रहा है। हालांकि टीम के मालिक एन. श्रीनिवासन ने हमेशा धोनी का सपोर्ट किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पूरी तरह से फेल रहे हैं। वे 9 पारियों में 164 रन ही बना सके हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज कैनबरा और सिडनी में हो सकती है, सिडनी में ही क्वारैंटाइन रह सकती है टीम October 20, 2020 at 04:14PM

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और कैनबरा में वन-डे और टी-20 सीरीज के मुकाबले खेल सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स सरकार के बीच इसे लेकर समझौता हो सकता है। इस बीच सीए की टीम इंडिया के क्वारैंटाइन को लेकर क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के बातचीत जारी है। न्यू साउथ वेल्थ से टीम टूर की शुरुआत कर सकती है।

समझौते के बाद टूर का शेड्यूल तय करेंगे
राज्य के खेलमंत्री स्टुअर्ट आयरस ने टूर के संबंध में प्रस्ताव मिलने की बात कही। कई हफ्तों से सरकार और क्वींसलैंड से चर्चा के बीच 26 सितंबर से न्यू साउथ वेल्स से लेकर साउथ ऑस्ट्रेलिया तक के बॉर्डर खोले जा चुके हैं। आयरस ने कहा कि सरकार और सीए के बीच समझौते के बाद टूर का शेड्यूल फाइनल करने के लिए इसे बीसीसीआई के पास भी भेजा जाएगा

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए सिराज या शार्दुल हो सकते हैं 5वें तेज गेंदबाज
मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में जगह बनाने के लिए शार्दुल ठाकुर को चुनौती दे सकते हैं। स्पिनर अक्षर पटेल भी दावेदार होंगे। टूर के लिए इस हफ्ते टीम की घोषणा हो सकती है। चोटिल भुवनेश्वर टूर से बाहर हैं, जबकि इशांत के जाने पर संदेह बना हुआ है। तेज गेंदबाज शमी, बुमराह, उमेश और सैनी का जाना तय है।

3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
इंडिया टीम पहले तीन वन-डे मैच की सीरीज 25 से 30 नवंबर के बीच खेलेगी। उसके बाद एडिलेड में 4 से 8 दिसंबर के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज होगी। वहीं टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होगा। यह भारत का विदेश में पहला डे नाइट मैच है। वहीं मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच खेलेगी। (फाइल फोटो)

टॉप की टीमों को हराना इरादा था, पिछले मैच के बाद सो नहीं पाया था : राहुल October 20, 2020 at 04:31PM

दुबई () के कप्तान () ने खुलासा किया कि उनकी टीम ने पॉइंट्स टेबल में पर काबिज दोनों टीमों को हराने का लक्ष्य तय किया था लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पिछला मैच सुपर ओवर तक खिंचने के बाद वह रात भर सो नहीं पाए थे। मुंबई इंडियंस के मैच को किया याद राहुल (KL Rahul) ने () के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद कहा, ‘पिछले दो मैचों से पहले हमने पॉइंट्स टेबल ( ) की टॉप की दोनों टीमों को हराने पर चर्चा की थी। मैं पिछले मैच के बाद सो नहीं पाया था। हमें उसे पहले ही समाप्त करना चाहिए था और उसे सुपर ओवर ( ) तक नहीं खींचना चाहिए था। उस मैच ने हमें विनम्र रहना सिखाया। खेल आखिर में हम सबसे बड़ा होता है।’ टॉप पर काबिज दिल्ली को हराया पंजाब ने उस मैच में सुपर ओवर में मुंबई (MI) पर जीत दर्ज की थी। अब उसने शीर्ष पर काबिज दिल्ली (Delhi Capitals) को हराया जिसने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाबाद 106 रन के बावजूद पांच विकेट पर 164 रन बनाए। पंजाब ने (Nicholas Pooran) के 53 रन की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की लेकिन जब जीत मिली तब चोटी का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं था। बल्लेबाजों को नसीहतराहुल ने कहा, ‘विशेषकर तब जबकि आप छह बल्लेबाजों और एक ऑलराउंडर के साथ खेल रहे हों तब शीर्ष चार में से किसी एक को भूमिका निभानी होगी। किसी एक को मैच के आखिर तक टिके रहना होगा। इस पर हमें गौर करना होगा। हमें इसमें सुधार करना होगा।’ गेंदबाजों की तारीफराहुल ने अपने गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का पिछले मैच से आत्मविश्वास बढ़ा। वह हर अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पावरप्ले में दो और डैथ ओवरों में एक ओवर किया। उसका छह यार्कर करना शानदार रहा।’ अय्यर बोले, 10 रन कम पड़ गए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि उनकी टीम को दस रन कम पड़ गए लेकिन फिर भी इस मैच में उन्हें कुछ अच्छी सीख मिली। अय्यर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए। फिर भी इस मैच से हमने अच्छी सीख ली। शिखर (Shikhar Dhawan) ने बेहतरीन बल्लेबाज की और यह हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहा। तुषार (देशपांडे – दो ओवर में 41 रन) ने काफी रन लुटाए लेकिन हम यह सबके लिए अच्छा है। इससे हमें काफी सीख मिलेगी।’ धवन की तारीफउन्होंने कहा, ‘शिखर ने परिस्थितियों से अच्छी तरह से तालमेल बिठाया। उनका नए बल्लेबाज के लिए यही संदेश होता था कि गेंद रुककर बल्ले पर आ रही है। इस हार के बावजूद अच्छी बात यह है कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास नहीं डगमगाया है। हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा लेकिन हमें इससे सीख मिली और हम अच्छी वापसी करेंगे।’ शिखर ने कहा, जिम्मेदारी संभालकर अच्छा लगामैन ऑफ द मैच धवन ने कहा, ‘टीम अच्छा खेल रही है। आज मैंने जिम्मेदारी संभाली। मैंने आज वास्तव में अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया। यह अच्छा है कि मैं लगातार रन बना रहा हूं। जहां तक टीम का सवाल है तो हमें इस विचार करना होगा कि हम कहां सुधार कर सकते है। हम इस हार से निराश नहीं है। इससे हमें सीख मिली है। हम दमदार वापसी करेंगे।’

दोनों टीम के पास प्ले-ऑफ के लिए जगह मजबूत करने का मौका, RCB जीती तो नंबर-2 पर पहुंचेगी October 20, 2020 at 02:33PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 39वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आज शाम 7.30 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में शामिल दोनों टीमों के पास प्ले-ऑफ के लिए जगह मजबूत करने का मौका है। आरसीबी मैच जीती तो नंबर-2 पर पहुंच जाएगी।

पिछले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को हराया था

आरसीबी अभी 9 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, केकेआर 9 में से 5 मैच जीतकर चौथे स्थान पर बरकरार है। दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु ने कोलकाता को 82 रन से हराया था। शारजाह में खेले गए मैच में आरसीबी ने 194 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर 119 रन ही बना सकी थी।

बेंगलुरु की ताकत
आरसीबी के टॉप-4 बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टीम के लिए अब तक 9-9 मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 347 रन दर्ज हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना और वाशिंगटन सुंदर कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं। अब तक चहल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं।

कोलकाता के लिए फ्लॉप बल्लेबाजी बड़ी टेंशन
केकेआर की टीम में शुभमन गिल और कप्तान इयोन मॉर्गन के अलावा कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। यह टीम के लिए बड़ी टेंशन बनी हुई है। गिल ने टीम के लिए 9 मैच में सबसे ज्यादा 311 और मोर्गन ने 248 रन बनाए हैं। पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (141) और नीतीश राणा (184) अब तक रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। टीम की बॉलिंग भी कमाल नहीं दिखा पा रही। वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी ने सबसे ज्यादा 7-7 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद आंद्रे रसेल का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 8.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

मौसम और पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। अबु धाबी में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 54% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 7
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 6
  • इस सीजन में बना हाई-स्कोर: 195
  • इस सीजन में बना लो-स्कोर: 125

कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।

कोलकाता का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.40% है। केकेआर ने अब तक कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 97 जीते और 90 हारे हैं। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 48.11% है। आरसीबी ने अब तक कुल 190 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 90 जीते और 96 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RCB vs KKR Head To Head Record: Playing 11 Virat Kohli Dinesh Karthik | Royal Challengers Bangalore Vs Kolkata Knight Riders IPL Latest News

सचिन और युवराज ने धांसू अंदाज कहा- हैपी बर्थडे, वीरू का दिल जीतने वाला रोचक जवाब October 20, 2020 at 01:27AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) जितनी रोचक बैटिंग करते थे उतना ही मेजदार उनके ट्वीट्स होते हैं। आज वह 42 वर्ष के हो गए तो इस खास मौके पर उनके ओपनिंग पार्टनर रहे सचिन तेंडुलकर और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन्हें मजेदार अंदाज में जन्मदिन ( birthday 20 October 1978) की बधाई दी। सहवाग भी कहां कम थे उन्होंने अपने अंदाज में दोनों महान खिलाड़ियों को जवाब भी दिए। सचिन ने सिक्सर अंदाज में दी बधाईबड़े-बड़े दिग्गज गेदबाजों को छकाने वाले मास्टर सचिन तेंडुलकर () ने सहवाग के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा- यह शख्स सिर्फ चौके और छक्के में डील किया करता था आज 42 वर्ष का हो गया है। 42 का जोड़ भी छह ही होता है। आप जियो हजारों साल और साल के दिन हो 50 हजार... जन्मदिन मुबारक वीरेंदर सहवाग। सहवाग का रोचक जवाबइस पर सहवाग भी कहा कम थे उन्होंने जवाब दिया- धन्यवाद भगवान जी... 47 का 4+7= 11 होता है, लेकिन आप तो सिर्फ शतक में डील करते हैं। कोई भी नंबर आपको परिभाषित नहीं कर सकता। आपके प्रेरणा स्त्रोत मुबारकबाद और प्यार के लिए धन्यवाद!! बता दें सचिन के नाम 100 इंटरनैशनल शतक है और वह ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। युवी भी कम नहींयुवराज ने लिखा- जितनी खतरनाक इनकी गेम है, उतनी ही खतरनाक इनकी आजकल एक्टिंग। मुल्तान के सुल्तान वीरेंदर सहवाग को जन्मदिन की बुहत बहुत बधाई। आपके स्वास्थ्य और सफलता के लिए प्रार्थना है। इस पर सहवाग ने लिखा- बोलर हो या अपनी ही टीम का प्लेयर युवी उसपर चढ़ ही जाते हैं। आपकी बधाई के लिए धन्यवाद..।

टीम की जरूरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर खेलने में खुशी होगी: बटलर October 20, 2020 at 01:48AM

अबु धाबीइंग्लैंड के बल्लेबाज ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए टीम की जरूरत के मुताबिक उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने में काई परेशानी नहीं है। बटलर टूर्नमेंट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे लेकिन हाल के मैचों में उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में सोमवार को चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। जीत के लिए 126 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 48 गेंद में 70 रन बनाने के साथ कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 26) के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की। पढ़ें, राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, ‘यह अलग है (पारी शुरु करने से)। पारी के बीच में हमें सलामी बल्लेबाज की तुलना में बहुत अधिक प्रतिक्रियाशील होना होता है। मैं दोनों भूमिकाएं निभाने में खुश हूं,जहां भी टीम को मुझ से बल्लेबाजी की जरूरत है।’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘हमें साझेदारी की जरूरत थी, जरूरी रन रेट कोई बड़ा मुद्दा नहीं था। हमने शुरुआत में कुछ विकेट गंवा दिए लेकिन हम बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर रहे थे। चेन्नै की लय को तोड़ने के लिए हमें सिर्फ एक साझेदारी की जरूरत थी।’

इस तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, बने पहले कोविड-19 स्थानापन्न खिलाड़ी October 20, 2020 at 12:42AM

ऑकलैंडआकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर कोविड-19 के कारण किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह लेने वाले पहले स्थानापन्न खिलाड़ी बन गए हैं। लिस्टर को प्लंकेट शील्ड चैंपियनशिप के दौरान ओटागो के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उनके टीम साथी मार्क चैपमैन की जगह टीम में शामिल किया गया। चैपमैन ने कथित तौर पर सोमवार को बीमार महसूस किया जिसके बाद उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया। आकलैंड क्रिकेट ने ट्वीट करके कहा, 'बेन लिस्टर कोविड-19 विकल्प के रूप में शुरुआत करेंगे, क्योंकि कल बीमार होने के बाद चैपमैन के परीक्षण के नतीजों का इंतजार है।' 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पहली पारी में केवल एक विकेट हासिल किया और ओटागो की टीम 186 रन पर आलआउट हो गई। ईडन पार्क पर मैच देख रहे न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस पर खुशी जाहिर की। क्रिकइंफो ने स्टीड के हवाले से कहा, 'आज सुबह यहां आने तक मुझे नहीं पता था कि मार्क चैपमैन बीमार महसूस कर रहे हैं और उनका कोविड परीक्षण कराना पड़ा। लेकिन मुझे लगता है कि से यह शानदार है कि इस मुश्किल समय में सही चीज करने के लिए उसे सजा नहीं दी गई।' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुलाई में ही कोरोना वायरस महामारी के बीच कोविड-19 टेस्ट के लिए विकल्प की अनुमति देने का फैसला किया था और तब से घरेलू क्रिकेट में भी इस दिशा-निदेशरेको लागू किया गया है।

संजय बांगड़ ने बताई धोनी के महान फिनिशर बनने की कहानी, थाई पैड पर नोट्स लिखा करते थे पूर्व भारतीय कप्तान October 20, 2020 at 12:46AM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी की छवि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स की है। हालांकि उनकी हालिया फॉर्म बहुत अच्छी नहीं है। धोनी, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में की, ने बाद में अपने खेल को बदला और सिंगल-डबल लेने पर भी ध्यान लगाया। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के पास इससे जुड़ा एक यादगार किस्सा है। आपको महेंद्र सिंह धोनी का शुरुआती करियर याद होगा जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 148 और श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की पारी खेली। इन पारियों में धोनी की बल्लेबाजी की आक्रामक शैली नजर आई। धोनी की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज की थी। जो गेंद पर जमकर प्रहार करता था और बड़े शॉट लगाता था। पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी एक चैट शो में कहा था कि धोनी ने बाद में अपनी आक्रामक शैली में बदलाव किया लेकिन शुरुआत में वह बेहद ताकत से गेंद पर हमला करते थे। हालांकि कप्तान बनने के बाद धोनी ने अपनी बल्लेबाजी की रणनीति में बदलाव किया। वह शॉट सिलेक्शन को लेकर काफी सजग हो गए। इस पर बांगड़ ने एक रोचक कहानी बताई है। उन्होंने बताया कि धोनी ने अपनी नैसर्गिक आक्रामक शैली को दबाने का काम किया। बांगड़ ने बताया कि धोनी अपनी बल्लेबाजी के नोट्स लिखा करते थे। कागज पर नहीं बल्कि अपने थाई पैड पर लिखा करते थे। बांगड़ ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्टस् को बताया, 'मुझे हाल ही में पता चला कि कैसे अपने करियर की शुरुआती दिनों में जब धोनी इतने बड़े हिटर थे और आसानी से गेंद को मैदान के बाहर भेज सकते थे, ने अपने नैचरल खेल पर ब्रेक लगाई। वह अपने थाई पैड पर लिखा करते थे- 1,2- टिक टिक और 4, 6- क्रॉस, क्रॉस।' बांगड़ ने बताया, 'तो हर बार जब वह बल्लेबाजी करने जाते थे और अपना थाई पैड पहनते समय उनकी नजर उस पर पड़ती होगी। यह उन्हें उस प्रक्रिया के बारे में याद दिलाता होगा। और इस तरह एक और दो रन दौड़ते हुए वह इतने महान फिनिशर बने।' बांगड़ ने आईपीएल में धोनी की फॉर्म को लेकर भी अपनी राय रखी। इस आईपीएल में धोनी की बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं रही है। उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 165 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन का रहा है। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह 28 गेंद पर 28 रन ही बना सके। बांगड़ ने कहा, 'मैंने इस सीजन में अभी तक जो धोनी को देखा है तो मुझे लगता है कि उन्होंने गेंद खेलने से पहले की अपनी मूवमेंट बंद कर दी है। इस वजह से वह गेंद को देरी से खेल रहे हैं और जब 38-39 साल के हो जाते हैं, तो आपको उन गेंदबाजों को खेलने के लिए अधिक समय देना पड़ता है जो 140-145 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हों। अगर उन्हें जरा सा अधिक समय मिल जाए तो वह गेंद को दोबारा बल्ले के मिडल से खेलने लग जाएंगे।'

इयॉन मॉर्गन और जेसन होल्डर ने कहा, बायो बबल में अधिक समय बिताने से अत्यधिक थकान हो सकती है October 19, 2020 at 11:52PM

अबू धाबीइयॉन मॉर्गन और ने खिलाड़ियों के लंबे समय तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में रहने पर अंदेशा जताते हुए चेतावनी दी है कि इससे ‘बेहद अधिक थकान’ हो सकती है। मॉर्गन और होल्डर पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का भी हिस्सा रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मॉर्गन के हवाले से कहा, ‘हम गर्मियों में अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों को पूरी तरह आयोजित कराने में सफल रहे। यह टीमों के लिए अविश्वसनीय उपलब्धि है और ईसीबी ने शानदार प्रतिबद्धता दिखाई। हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हमें दोबारा खेलने का मौका मिला।’ इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान मॉर्गन ने हालांकि कहा कि खिलाड़ी काफी लंबा समय जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में बिताने की उम्मीद नहीं करते। मॉर्गन ने कहा, ‘लेकिन इस बायो बबल को 12 महीने या 12 में से 10 महीने जब हम यात्रा करते हैं तब तक बनाए रखना व्यावहारिक नहीं है। आप खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से थका रहे हैं और यह बेहद थकान भरा हो सकता है जो कोई नहीं देखना चाहता।’ इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की अगुआई करने वाले होल्डर भी मॉर्गन से सहमत दिखे। होल्डर ने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं भाग्यशाली हूं कि अब भी काम कर रहा हूं। दुनिया में काफी लोग हैं जो कोविड महामारी के कारण काम नहीं कर पा रहे हैं। हमें अब भी लोगों का मनोरंजन करने और ऐसा करने का मौका मिल रहा है जो हमें पसंद है।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों की मानसिक हालत को देखते हुए व्यस्तता कम करने के लिए कुछ सोचे जाने की जरूरत है।’ मॉर्गन ने भी कहा कि इसके कारण भविष्य में और अधिक खिलाड़ी दौरों से हट सकते हैं।

के श्रीकांत बोले- धोनी हर वक्त प्रॉसेस की बात करते हैं, उनका सिलेक्शन प्रॉसेस ही गलत- उन्हें जाधव-चावला में क्या नजर आता है October 19, 2020 at 11:10PM

इंडिया टीम के पूर्व सेलेक्टर के श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की युवाओं को मौका नहीं देने पर आलोचना की है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में केदार जाधव और पीयूष चावला को भी टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए थे।

श्री कांत ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल से बात करते हुए कहा- मैं स्वीकार नहीं करूंगा कि धोनी क्या कह रहे हैं। आप प्रक्रिया के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन चयन प्रक्रिया ही गलत है।

उन्होंने कहा “धोनी के क्या डील हैं? वह कहते हैं कि जगदीशन में स्पार्क नहीं है, क्या जाधव में स्पार्क है? यह बकवास है। मैं इस जवाब को स्वीकार नहीं करता हूं। धोनी कहते हैं की यह सब प्रक्रिया है। अब जब चेन्नई की टूर्नामेंट में उम्मीद खत्म हो चुकी है। दबाव नहीं रहेगा। ऐसे युवाओं को मौका देंगे।"

उन्होंने आगे कहा “ जगदीशन के बारे आप कह रहे हैं, कि युवाओं में स्पार्क नहीं है। पीयूष चावला और केदार जाधव में उन्हें किस तरह का स्पार्क दिखा? करण शर्मा ने दो विकेट लिए। धोनी महान खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं उनके इस विचार से सहमत नही हूं।”

युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा

धोनी ने सोमवार को चेन्नई की सातवीं हार के बाद कहा था, कि बचे हुए आगे के मैचों में युवाओं को मौका देंगे। क्योंकि प्लेऑफ में जाने का दबाव खत्म हो गया है। वे बिना दबाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। धोनी ने कहा था की युवाओं को अब तक इसलिए मौका नहीं दिया क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं था कि टीम मैनेजमेंट सीनियर्स प्लेयर्स को ड्रॉप कर उन्हें लेने के लिए मजबूर हो सके।

जगदीशन ने एक मैच में बनाए 33 रन

युवा खिलाड़ी नारायण जगदीशन को एक मैच में मौका मिला था। जगदीशन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले मैच में 33 रन बनाए थे। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को दो मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 5 रन बनाए थे।

जाधव ने बनाए 62 रन

केदार जाधव ने 8 मैचों में 62 रन बनाए। वहीं पीयूष चावला राजस्थान के खिलाफ मैच में सोमवार को 3 ओवर में 32 रन दिए थे। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कृष्णमचारी श्रीकांत टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और चीफ सिलेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल सीजन-13 में धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। (फाइल)

42 के हुए वीरेंदर सहवाग: दिग्गजों ने दी दिल से बधाई October 19, 2020 at 09:51PM

वीरेंदर सहवाग को उनके जन्मदिन के मौके पर सचिन तेंडुलकर ने उन्हें नंबर्स कॉम्बिनेशन कर बधाई दी है तो सहवाग ने भी इसी अंदाज में उन्हें शुक्रिया अदा किया है। देखिए वीरू को जन्मदिन के मौके पर मिली बधाइयां

आज टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का 42वां जन्मदिन है। इस मौके पर क्रिकेट जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है। इसमें सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण से लेकर मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं।


42 के हुए वीरेंदर सहवाग: दिग्गजों ने दी दिल से बधाई

वीरेंदर सहवाग को उनके जन्मदिन के मौके पर सचिन तेंडुलकर ने उन्हें नंबर्स कॉम्बिनेशन कर बधाई दी है तो सहवाग ने भी इसी अंदाज में उन्हें शुक्रिया अदा किया है। देखिए वीरू को जन्मदिन के मौके पर मिली बधाइयां



स्टीव स्मिथ ने पोलार्ड और डि विलियर्स से की जोस बटलर की तुलना October 19, 2020 at 10:42PM

अबू धाबी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने जोस बटलर (Jos Buttler) की तुलना एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) और कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) जैसे दिग्गजों से करते हुए कहा कि फिनिशर ( in Cricket) के रूप में मैच जिताने में इंग्लैंड का यह आक्रामक बल्लेबाज किसी से कम नहीं है। रॉयल्स के स्पिनरों ने सोमवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पांच विकेट पर 125 रन पर रोका जिसके बाद बटलर (Buttler Half Century) ने 48 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को सात विकेट की आसान जीत दिलाई। स्मिथ (RR Captain Steve Smith) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह (बटलर) किसी से कम नहीं है। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे साथ है। उनकी बल्लेबाजी में इतनी अधिक विविधता है।’ बटलर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं (Where Jos Buttler Should bat) लेकिन स्मिथ ने सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। इस ऑस्ट्रेलियाई ने कहा कि टीम के संतुलन के लिए यह जरूरी था। स्मिथ ने कहा, ‘जोस शीर्ष पर अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। उनमें वे चीजें करने की क्षमता है जो डि विलियर्स, पोलार्ड और (हार्दिक) पंड्या कर सकते हैं। ये खिलाड़ी अंतिम ओवरों में आपको मैच जिता सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह मुश्किल था (बटलर को बल्लेबाजी क्रम में नीचे करना) लेकिन यह मध्यक्रम को स्थिरता देता है।’ स्मिथ ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की (Smith and Buttler partnership) और वह नतीजे से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘विकेट आदर्श नहीं था। मैं साझेदारी निभाने का प्रयास कर रहा था। जोस (Jos) अच्छी गति से रन बना रहे थे। जोखिम उठाने की कोई जरूरत नहीं थी, सिर्फ साझेदारी करनी थी, आराम से खेलो और जीत तथा दो अंक हासिल करो।’ इस नतीजे के बाद रॉयल्स (आठ अंक) और कोलकाता नाइट राइडर्स (10 अंक) के बीच आईपीएल प्ले ऑफ (IPL Playoffs) में जगह बनाने की जंग तेज हो जाएगी। स्मिथ ने संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी बचाव किया जो टूर्नमेंट में शानदार शुरुआत करने के बाद अब बल्ले से जूझते नजर आ रहे हैं। सैमसन ने पहले दो मैचों में आक्रामक अर्धशतक बनाए लेकिन फिलहाल वह दोहरे अंक में पहुंचने में भी जूझ रहे हैं (Sanju Samson batting form)। सुपर किंग्स के खिलाफ तो वह खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं देने के लिए अपने स्पिनरों श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की भी तारीफ की।

जीत के बाद बोले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ, इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था October 19, 2020 at 04:44PM

अबू धाबी (Rajasthan Royals) ने सोमवार को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में (Chennai Super Kings) को एक मुश्किल विकेट पर सात विकेटों से मात दी। मैच के बाद राजस्थान (RR) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने माना कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। राजस्थान (Royals) ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नै (Chennai Super Kings) को 20 ओवरों में 125 रन ही बनाने दिए और तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद स्मिथ (Smith) ने कहा, ‘विकेट धीमी थी। इस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। मुश्किल मैच था, लेकिन जीतने वाली टीम बनकर अच्छा लग रहा है।’ | अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की। मध्य के ओवरों में स्पिनरों ने शानदार काम किया। श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) के बीते दो साल हमारे लिए अच्छे रहे हैं और इस साल तेवतिया (Rahul Tewatia), चाहे बल्लेबाजी में हो या गेंदबाजी में, या फील्डिंग में, उन्होंन अपना काम किया है।’ इस मैच में राजस्थान की जीत का एक और कारण जोस बटलर (Jos Buttler) की नाबाद 70 रनों की पारी रही। बटलर की पारी को लेकर स्मिथ ने कहा, ‘बटलर की पारी ने मेरे ऊपर से दबाव हटा लिया। इस मुश्किल विकेट पर यह शानदा पारी थी।’

नेशनल कैम्प छोड़कर 10 दिन पहले लंदन पहुंचीं सिंधु बोलीं- मेरा परिवार या अपने कोच से कोई विवाद नहीं, ट्रेनिंग के लिए लंदन आई October 19, 2020 at 09:51PM

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधु हैदराबाद में चल रहे नेशनल कैम्प को छोड़कर लंदन जा चुकी हैं। सिंधु 10 दिन पहले ही लंदन चली गईं थीं, लेकिन यह बात सोमवार को सामने आई। इसके बाद अलग-अलग तरह के बयान सामने आए। सिंधु के पिता का दावा है कि हैदराबाद में पीवी सही ढंग से ट्रेनिंग नहीं कर पा रहीं थीं। नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया- सिंधु किसी पारिवारिक विवाद की वजह से लंदन गईं। मंगलवार को सिंधु ने पारिवारिक विवाद की खबरों को नकार दिया।

सिंधु ने क्या कहा
सिंधु ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा- कुछ दिन पहले मैं न्यूट्रीशन और रिकवरी की जरूरतों को पूरा करने के लिए लंदन आई हूं। सच्चाई ये है कि मैंने इस बारे में पैरेंट्स से भी मंजूरी ली थी। मेरे परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने मेरा कॅरियर बनाने में पूरा जीवन खपा दिया। हमारा काफी गहरा जुड़ाव है। मैं हर दिन पैरेंट्स से बातचीत करती हूं। मैं ये भी साफ कर देना चाहती हूं कि मेरा अपने कोच गोपीचंद से भी कोई विवाद नहीं है। न ही ट्रेनिंग फैसेलिटीज और एकेडमी में मुझे कोई दिक्कत थी।

पिता ने क्या कहा
सिंधु के बयान के पहले उनके पिता पीवी रामन्ना ने कहा था- यहां उनकी ट्रेनिंग ठीक से नहीं हो पा रही थी। वे 10 दिन से लंदन में हैं। हम वहां दो महीने नहीं रुक सकते थे, इसलिए सिंधु के साथ नहीं गए। सिंधु की तरफ से अकसर उनके पिता ही बयान देते हैं। रामन्ना ने उन खबरों को गलत बताया जिनमें कहा गया था कि पारिवारिक विवाद की वजह से सिंधु नेशनल कैम्प छोड़कर प्रैक्टिस के लिए लंदन गईं हैं।

रामन्ना ने आगे कहा- सिंधु यहां ट्रेनिंग से खुश नहीं थीं। 2018 के एशियन गेम्स के बाद से ही चीफ कोच गोपीचंद पीवी की ट्रेनिंग में रुचि नहीं ले रहे हैं। उन्हें प्रैक्टिस के लिए सही पार्टनर भी नहीं दिया गया। इस वजह से भी वे काफी परेशान थीं।

कोच ने क्या कहा
नेशनल कैम्प के कोच गोपीचंद ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में माना कि सिंधु 10 दिन पहले ही लंदन जा चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने सिंधु के पिता के बयान पर कुछ कहने से इनकार कर दिया। गोपीचंद ने कहा- सिंधु गेटोरेड ट्रेनिंग एकेडमी गई हैं। मेरी पास बस इतनी ही जानकारी है। उनके प्रोग्राम के बारे में मेरे पास इससे ज्यादा जानकारी नहीं है। उनके पिता के बयान पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। सिंधु के पिता का दावा है कि वे बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) को इस बारे में जानकारी दे चुकीं थीं। इसकी जानकारी गोपीचंद को भी है।

अगला साल अहम
कोविड-19 की वजह से बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स अगले साल 27 से 31 जनवरी तक कराने का फैसला किया है। दो एशियाई ओपन 12 से 17 और 19 से 24 जनवरी के बीच होंगे। सिंधु ने हाल ही में डेनमार्क ओपन से भी नाम वापस ले लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीवी सिंधु हैदराबाद में चल रहे नेशनल कैम्प को छोड़कर ट्रेनिंग के लिए लंदन गईं हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वे पारिवारिक विवाद की वजह से लंदन गई हैं। (फाइल)

श्रीकांत का महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना, 'जाधव और चावला में कौन सा स्पार्क नजर आता है' October 19, 2020 at 09:28PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कृष्णमनचारी श्रीकांत ने महेंद्र सिंह धोनी पर जमकर हमला बोला है। चेन्नै सुपर किंग्स के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को मिली हार के बाद श्रीकांत ने पूरे सीजन में धोनी के टीम सिलेक्शन और 'हास्यास्पद' और 'बकवास' बताया है। सोमवार को रॉयल्स के हाथों मिली हार चेन्नै सुपर किंग्स की सीजन में सातवीं हार थी। टीम के 10 मैचों में छह अंक हैं और वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। आईपीएल के इतिहास में चेन्नै की टीम का रेकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने जब भी इस लीग में भाग लिया है तो प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ किया है। हालांकि इस बार उसका टॉप 4 में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है। मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरा धोनी ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा था कि युवा खिलाड़ियों ने उस तरह का 'स्पार्क' नहीं दिखाया जिससे उन्हें टीम में शामिल किया जा सके। धोनी के इस बयान से पूर्व मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत साफ तौर पर नाराज नजर आए। उन्होंने खास तौर पर पीयूष चावला और केदार जाधव को लगातार टीम में जगह दिए जाने पर निशाना साधा। उन्होंने जाधव के बारे में कहा कि उन्हें मैदान पर चलने के लिए स्कूटर की जरूरत होती है। श्रीकांत ने स्टार स्पोर्टस तमिल के साथ बातचीत में कहा, 'धोनी जिस प्रक्रिया की बात कर रहे हैं मैं उससे कतई सहमत नहीं हूं।' उन्होंने कहा, 'जिस प्रोसेस की वह लगातार बात कर रहे हैं उसका कोई अर्थ नहीं है। आप बार-बार प्रक्रिया की बात कर सकते हैं लेकिन सिलेक्शन की प्रक्रिया ही अपने आप में सही नहीं है।' श्रीकांत, जो आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नै सुपर किंग्स के ब्रांड ऐम्बेसेडर भी थे, ने एन जगदीशन की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए गए। जगदीशन ने पूरे सीजन में एक मैच खेला और रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 33 रन बनाए। वहीं केदार जाधव ने 8 मैचों में कुल 62 रन बनाए और वह किसी तरह का प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। श्रीकांत ने कहा, 'धोनी क्या कहना चाहते हैं? जगदीशन में स्पार्क नहीं है लेकिन 'स्कूटर' जाधव में स्पार्क है? यह बेकार ही बात है। मैं आज इस जवाब को मानने के लिए तैयार नहीं। यह सब प्रक्रिया और टूर्नमेंट के लिए टूर्नमेंट सब खत्म हो गया है।' उन्होंने कहा, 'धोनी अब कहते हैं कि अब दबाव नहीं है और वह अब युवाओं को मौका देंगे। कम ऑन यार। मुझे यह बकवास प्रक्रिया बिलकुल समझ नहीं आती। उन्हें जगदीशन में क्या स्पार्क नजर नहीं आया। उन्हें पीयूष चावला और केदार जाधव में क्या स्पार्क दिखा?' उन्होंने कहा, 'कर्ण शर्मा ने सबसे कम विकेट लिए। चावला बस प्रवाह के साथ गेंदबाजी करते हैं। वह तब आक्रमण पर आते हैं जब मैच पूरा खत्म हो चुका होता है। धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं और इस बात पर कोई संदेह नहीं कि वह महान हैं लेकिन मैं इस बात पर उनसे सहमत नहीं हो सकता। यह मुझे स्वीकार नहीं।'

KXIP vs DC: किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, कौन किस पर पड़ सकता है भारी October 19, 2020 at 08:22PM

दुबई मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ही मैच में दो सुपर ओवर खेलकर जीत हासिल करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। संयोग की बात है कि पंजाब और दिल्ली का पिछला मैच भी सुपर ओवर में गया था जहां केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का यह 38वां मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए लेकिन टीम ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ को हराकर टीम लय हासिल करती नजर आ रही है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी टेबल में टॉप पर है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब सातवें नंबर पर है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा है। टीम के प्रदर्शन में निरंतरता है। टीम ने नौ में सात मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। पंजाब के लिए दिल्ली से पार पाना आसान नहीं होगा। आपसी मुकाबले दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले हुए हैं। इसमें से से 14 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं और 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं। आंकड़े दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 पारियों में उन्होंने 24.5 के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि 2018 में राहुल ने सिर्फ 14 गेंद पर हाफ सेंचुरी भी दिल्ली के खिलाफ ही बनाई थी। संभावित एकादश दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी साव, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयर अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन, मुर्गन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह