Thursday, October 15, 2020

एबी डिविलियर्स को छठे नंबर भेजने पर कोहली ने दी सफाई कहा- हम दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ खेलना चाह रहे थे; हम इस फैसले से खुश थे, लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ October 15, 2020 at 08:05PM

एबी डी विलियर्स को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने पर कोहली ने मैच खत्म होने पर सफाई दी। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु को 8 विकेट से हरा दिया। डी विलियर्स से पहले शिवम दुबे और वॉशिगंटन सुंदर को भेजा गया था। शिवम दुबे ने 23 गेंद पर 19 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 14 गेंद पर 13 रन बनाए। वहीं एबी डी विलियर्स ने 5 गेंद पर 2 रन बनाए। हालांकि तीन दिन पहले ही डी विलियर्स ने नंबर 6 से पहले आकर बल्लेबाजी करते हुए शारजाह में 33 गेंद पर 73 रन बनाए थे।

कोहली न कहा "हमने इसके बारे में बात की थी और हमें मैसेज मिला था कि हम दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ बने रहेंगे क्योंकि उनके पास दो लेग स्पिनर थे।” इसलिए वॉशिगंटन सुंदर को प्रमोट कर नंबर चार और शिवम दुबे को 5 नंबर पर भेजा गया। उन्हें भी बड़े शॉट लगाने के लिए कहा गया था।

सुंदर और दुबे ने मिलकर 33 गेंद पर 36 रन बनाए

सुंदर और दुबे दोनों ने 33 गेंद पर 36 रन ही बन सके। पंजाब किंग्स इलेवन ने भी अपने गेम प्लान में परिवर्तन करके ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी के लिए लगा दिया। मैक्सवेल ने 4 ओवर में 28 रन दिए।

सुंदर ओर दुबे को भेजना एक आइडिया था

कोहली ने कहा- डी विलियर्स से पहले सुंदर और दूबे को भेजना “ एक विचार था।” सुंदर और दुबे ने बड़े शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। कई बार आप शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन शॉट नहीं लग पाता है। कोहली ने आगे कहा “लेकिन कई बार आपके फैसले सही साबित नहीं होते हैं। हम इस फैसले से खुश थे, लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। 170 रन एक अच्छा टोटल था।"

.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एबी डी विलियर्स ने पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंद पर 2 रन बनाए। हालांकि तीन दिन पहले ही डी विलियर्स ने नंबर 6 से पहले आकर  बल्लेबाजी करते हुए शारजाह में 33 गेंद पर 73 रन बनाए थे।

आखिरी गेंद पर IPL मैच जीता पंजाब, प्रीति जिंटा के यूं बदले हाव-भाव October 15, 2020 at 07:20PM

बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले को देखने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा भी शारजाह में मौजूद थीं। जैसे ही क्रिस गेल 5वीं गेंद पर रन आउट हुए, तो प्रीति जिंटा भी परेशान हो गईं थी और उनके बदले-बदले हाव-भाव टीवी कैमरे पर नजर भी आ रहे थे।

शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-13 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। यह मैच लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम ने अंतिम गेंद पर जीता। पारी के अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए मात्र 2 रन की जरूरत थी लेकिन बाद में रोमांच इतना बढ़ गया कि पंजाब के फैंस की सांसे अटक गईं।


IPL: आखिरी गेंद पर जीता पंजाब, टीम की ओनर प्रीति जिंटा के ऐसे बदले थे हाव-भाव

बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले को देखने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा भी शारजाह में मौजूद थीं। जैसे ही क्रिस गेल 5वीं गेंद पर रन आउट हुए, तो प्रीति जिंटा भी परेशान हो गईं थी और उनके बदले-बदले हाव-भाव टीवी कैमरे पर नजर भी आ रहे थे।



अंतिम गेंद पर पूरन ने लगाया सिक्स, राहुल भी घुटनों पर बैठे
अंतिम गेंद पर पूरन ने लगाया सिक्स, राहुल भी घुटनों पर बैठे

बैंगलोर के खिलाफ शारजाह में मैच लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब ने अंतिम गेंद पर जीता। पारी के अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए मात्र 2 रन की जरूरत थी लेकिन बाद में रोमांच इतना बढ़ गया कि पंजाब के फैंस की सांसे अटक गईं। निकोलस पूरन ने अंतिम गेंद पर विनिंग सिक्स लगाया जिसे देखकर राहुल भी घुटनों पर बैठ गए थे।



शारजाह में मौजूद थीं प्रीति जिंटा
शारजाह में मौजूद थीं प्रीति जिंटा

आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा भी बैंगलोर के खिलाफ इस मैच को देखने के लिए शारजाह में मौजूद थीं। वह इस सीजन के शुरू होने के पहले ही यूएई पहुंच गई थीं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Finally a much needed win for US🥳 Wish our team wouldn’t give heart attacks to people in the name of cricket. Statutory Warning <a href="https://twitter.com/lionsdenkxip?ref_src=twsrc%5Etfw">@lionsdenkxip</a> games are not for the faint hearted. I really admired the fight back from the RCB Bowlers in the end. <a href="https://twitter.com/hashtag/Ipl20?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Ipl20</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Dream11?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dream11</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RCBvKXIP?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RCBvKXIP</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Ting?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Ting</a> ❤️</p>&mdash; Preity G Zinta (@realpreityzinta) <a href="https://twitter.com/realpreityzinta/status/1316810742620798976?ref_src=twsrc%5Etfw">October 15, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

जिंटा भी हो गई थीं परेशान, फिर बजाईं तालियां
जिंटा भी हो गई थीं परेशान, फिर बजाईं तालियां

पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा भी इस मैच को देखने के लिए शारजाह में मौजूद थीं। अंतिम ओर में जैसे-जैसे रोमांच बढ़ता गया, वैसे ही प्रीति जिंटा भी कुछ परेशान हो गईं थी और उनके बदले-बदले हाव-भाव टीवी कैमरे पर नजर भी आ रहे थे। बाद में जैसे ही टीम ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की, तो प्रीति जिंटा भी तालियां बजाती नजर आईं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy to see the entire team come together to earn this win. So Happy <a href="https://twitter.com/henrygayle?ref_src=twsrc%5Etfw">@henrygayle</a> is back 🤞Incredible stuff by <a href="https://twitter.com/klrahul11?ref_src=twsrc%5Etfw">@klrahul11</a> <a href="https://twitter.com/mayankcricket?ref_src=twsrc%5Etfw">@mayankcricket</a> <a href="https://twitter.com/MdShami11?ref_src=twsrc%5Etfw">@mdshami11</a> <a href="https://twitter.com/CJordan?ref_src=twsrc%5Etfw">@Cjordan</a> <a href="https://twitter.com/AshwinMurugan8?ref_src=twsrc%5Etfw">@AshwinMurugan8</a> <a href="https://twitter.com/nicholas_47?ref_src=twsrc%5Etfw">@nicholas_47</a> &amp; the entire <a href="https://twitter.com/lionsdenkxip?ref_src=twsrc%5Etfw">@lionsdenkxip</a> <a href="https://twitter.com/anilkumble1074?ref_src=twsrc%5Etfw">@anilkumble1074</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Teamwork?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Teamwork</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RCBvKXIP?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RCBvKXIP</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Ipl20?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Ipl20</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Dream11?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dream11</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Ting?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Ting</a> ❤️</p>&mdash; Preity G Zinta (@realpreityzinta) <a href="https://twitter.com/realpreityzinta/status/1316815412567388174?ref_src=twsrc%5Etfw">October 15, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के  मैच से पूर्व कोहली ग्राउंड पर डांस करते नजर आए;  क्रिस गेल ने कहा बॉस इज बैक October 15, 2020 at 06:24PM

आईपीएल-13 में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पहले विराट काेहली डांस करते नजर आए। सोशल मीडिया पर विराट के इस डांस का विडियो वायरल हुआ। विराट वॉर्म अप के दौरान ग्राउंड पर डांस करते नजर आए।

एक फैन्स ने कहा-विराट ने टॉस जीत कर पहले डांस का चयन किया

##

एक फैन्स ने विराट कोहली के इस डांस के बाद कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी की तरह विराट गंभीर नहीं है। इंडिया टीम के लिए यह सही संकेत नहीं है।

##

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट के नुकसान 171 रन बनाए। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

विराट ने 39 गेंद पर बनाए 48 रन

इस मैच में विराट ने बेंगलुरु की ओर से 39 गेंद पर 48 रन बनाए। वहीं शिवम दुबे ने 19 गेंद रर 23 और एरेन फिंच ने 18 गेंद पर 20 रन बनाए।

क्रिस ग्रेल ने कहा- बॉस इज बैक

वहीं जीत के बाद किंग्सइलवेन पंजाब की ट्वीटर हैंडल से क्रिस गेल का विडियो शेयर किया गया। जिसमें क्रिस गेल ने कहते नजर आ रहे हैं कि बॉस इज बैक।

##

गेल ने सीजन के पहले मैच में बनाए 53 रन

क्रि गेल का इस सीजन का पहला मैच है। वह पेट में इंफेक्शन के कारण नहीं खेल पाए थे। गेल ने अपने मैच में 45 गेंद पर 53 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के मैच से पहले वॉर्मअप के दौरान डांस किया। इस मैच में विराट ने बेंगलुरु की ओर से 39 गेंद पर 48 रन बनाए।

IPL में आज रोहित शर्मा vs दिनेश कार्तिक, किसका पलड़ा भारी? October 15, 2020 at 05:34PM

अबु धाबीआक्रामक बल्लेबाजों और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होगी। शेख जायेद स्टेडियम में ही दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम केकेआर को मुंबई ने 23 सितंबर को मात दी थी लेकिन अब उसकी कोशिश हार भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले मैच में उसे आरसीबी से 82 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। / रोहित को रास आए KKRमुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन अपनी दोनों फिफ्टी इसी मैदान पर जड़ी हैं। उन्हें वैसे भी केकेआर के खिलाफ खेलना रास आता है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में रोहित ने 80 रन बनाकर अपनी टीम की 49 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित (216 रन) के अलावा मुंबई के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज भी अच्छी फॉर्म में हैं। नारायण पर असमंजसमुंबई इंडियंस के इस मैच में अपनी प्लेइंग-XI में बदलाव करने की संभावना नहीं है। केकेआर की तरफ से उसके मुख्य स्पिनर और 'पावर हिटर' सुनील नारायण खेल पाएंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है। वेस्टइंडीज के इस स्पिनर की संदिग्ध बोलिंग ऐक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है। वह आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और केकेआर उनके मामले में जल्द से जल्द हल चाहता है। अगर नारायण फिर से बाहर रहते हैं तो मुंबई की संभावना बढ़ जाएगी। मुंबई की ताकत बल्लेबाजी मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (191 रन) और सूर्यकुमार यादव (223 रन) अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे। ईशान किशन (186 रन) ने आरसीबी के खिलाफ 99 रन की पारी खेली थी, लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी ताबड़तोड़ रन बनाने की अपनी क्षमताओं का अच्छा प्रदर्शन पेश किया है। ऐसे में सुनील नरेन की गैरमौजूदगी वाले केकेआर के आक्रमण पर वे हावी हो सकते हैं। आमना-सामना अब तक दोनों टीमों के बीच इस टूर्नमेंट में कुल 26 मैच खेले गए हैं, जिनमें से मुंबई ने 20 जीते। केकेआर को 6 मैचों में जीत मिली। लय में बुमराह-बोल्ट गेंदबाजी विभाग में भी मुंबई की टीम को कोई परेशानी नहीं है। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह उन्हें शुरू में ही विकेट दिला रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिंसन उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल केकेआर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे। केकेआर के लिए फॉर्म चिंताकेकेआर की सबसे बड़ी परेशानी उसके बल्लेबाजों का निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना है। आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का सबब है। रसेल ने अब तक सात मैचों में केवल 71 रन बनाए हैं। कोलकाता के पास भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इनमें शुभमान गिल, इयोन मॉर्गन, नितीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक शामिल हैं, लेकिन कुछ मैचों को छोड़कर वे लगातार लंबी पारियां नहीं खेल पाए। संभावित प्लेइंग-XI मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर तथा जसप्रीत बुमराह। कोलकाता नाइटराइडर्स: टॉम बैंटन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटि, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा। टॉप परफॉर्मर बैटिंग: एमआई- सूर्यकुमार यादव (7 मैच, 233 रन), केकेआर- शुभमन गिल (7 मैच, 254 रन) बोलिंग: एमआई- जसप्रीत बुमराह (7 मैच, 11 विकेट), केकेआर- आंद्रे रसेल (7 मैच, 6 विकेट)

कप्तान लोकेश राहुल बोले- शेर को भूखा रखना जरूरी; गेल जहां भी बल्लेबाजी करते हैं, वह खतरनाक होते हैं October 15, 2020 at 04:36PM

आईपीएल-13 में गुरुवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब की यह दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु को ही हराया था। जीत के बाद पंजाब के कप्तान राहुल काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस सीजन में पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल की तारीफ की। उन्होंने गेल को भूखा शेर बताया।

राहुल ने कहा” शेर को भूख रखना जरूरी है। वह (गेल) जहां भी बैटिंग करते हैं, वह खतरनाक ही होते हैं। वह इसे चैलेंज के रूप में लेते हैं। जब वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए तब भी वह वही खिलाड़ी थे। उन्होंने आज अपना काम किया। इसे आगे भी जारी रखेंगे”

राहुल ने कहा- पॉइंट में हमारी जो स्थिति थी, उससे हम कई गुना बेहतर साइड में आए गए हैं। मुकाबला काफी करीब था। मुझे खुशी है कि हम बाधा को पार करके जीत गए।

राहुल मैन ऑफ द मैच रहे

पंजाब ने यह मैच आखिरी गेंद पर रन बनाकर जीता। बेंगलुरु ने 172 रन का टारगेट दिया। 19 ओवर में पंजाब ने 1 विकेट के नुकसान 170 रन बना लिए थे। जीत के लिए तीन रन चाहिए थे। पहले और दूसरे बॉल पर रन नहीं मिला। तीसरे गेंद पर एक रन बना। वहीं अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे। कप्तान केएल राहुल ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। राहुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 49 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए।

इस मैच को हर हाल में जीतना था

राहुल ने कहा ” मेरी हार्ट बीट जितनी तेज हो सकती थी वो हो गई थी, मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं है। हम जानते थे कि इस मैच में हमको हर हाल में जीत दर्ज करनी है।

क्रिस गेल ने कहा- बाकी बचे सभी मैच जीतेंगे

क्रिस गेल पेट में इंफेक्शन की वजह से पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे। मैच से पहले टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर वीडियो में उन्होंने कहा था कि इंतजार खत्म हुआ। आईपीएल में अभी टीम का सफर खत्म नहीं हुआ है। हम बाकी बचे सभी मैच जीत सकते हैं।

,



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया। क्रिस गेल ने सीजन के पहले मैच में, 43 गेंद पर 53 रन बनाए। जबकि कप्तान केएल राहुल ने 49 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए।

श्रीकांत डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में, लगातार गेम में जीतेच October 15, 2020 at 03:28PM

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। यह श्रीकांत का 7 महीने बाद पहला टूर्नामेंट है। पांचवीं सीड श्रीकांत ने कनाडा के जेसन एंथोनी हो-श्यू को 21-15, 21-14 से हराया। श्रीकांत ने गैरवरीय जेसन को लगातार गेम में 33 मिनट में हरा दिया। श्रीकांत पहली बार वर्ल्ड नंबर-49 जेसन के खिलाफ खेल रहे थे। 27 साल के श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 चोउ तिएन चेन से भिड़ेंगे।

ताइवान के तिएन चेन ने आयरलैंड के नाहत गुएन को 21-8, 21-16 से मात दी। वहीं, लक्ष्य सेन को डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस ने 15-21, 21-7, 21-17 से हराया। क्रिस्टियन ने लक्ष्य को 55 मिनट में मात दी। अब टूर्नामेंट में श्रीकांत के रूप में एकमात्र भारतीय चुनौती बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Srikanth wins quarter finals of Denmark Open, wins consecutive games

मुंबई इंडियंस के पास लगातार 5वीं जीत का मौका, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले 10 मैच में एक ही मैच हारी रोहित की टीम October 15, 2020 at 02:33PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 32वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच अबु धाबी में 7.30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई के पास लगातार 5वीं जीत दर्ज करने का मौका होगा। वहीं, केकेआर पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिला बड़ी हार से उबर कर मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी।

पिछले 10 मैचों की बात करें, तो केकेआर मुंबई के खिलाफ हमेशा दबाव में ही रही है। 9 बार मुंबई ने केकेआर को हराया है। वहीं, इस सीजन के 5वें मैच में भी मुंबई ने केकेआर को 49 रन से हराया था।

मुंबई पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर
रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। उसने अब तक सीजन में 7 मैच खेले हैं, 5 जीते और 2 हारे हैं। उसके कुल 10 पॉइंट हैं। वहीं, केकेआर ने सीजन में 7 में से 4 जीते हैं और उसके 8 पॉइंट हैं। पॉइंट्स टेबल में केकेआर चौथे स्थान पर है।

सूर्यकुमार यादव मुंबई के टॉप स्कोरर
मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 233 रन बनाए हैं। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है। उन्होंने सीजन में अब तक 216 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल केकेआर के टॉप स्कोरर
केकेआर की तरफ से युवा ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 254 रन बनाए हैं। टीम के लिए गिल अब तक फॉर्म में दिखे हैं। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने लगातार रन नहीं बनाए हैं। गिल के बाद सीजन में सबसे ज्यादा रन इयोन मॉर्गन (175) के नाम हैं।

पर्पल कैप की दावेदारी में मुंबई के 2 गेंदबाज
सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट दो गेंदबाज टॉप-5 में हैं। बुमराह और बोल्ट ने अब तक 11-11 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा 18 विकेट के साथ टॉप पर हैं। केकेआर का कोई भी गेंदबाज टॉ-20 में भी नहीं है।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.8% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 45
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट कोलकाता से ज्यादा
आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 58.50% है। उसने अब तक कुल 194 मैच खेले हैं, जिसमें 114 जीते हैं और 80 हारे हैं। वहीं, कोलकाता का सक्सेस रेट 52.70% है। उसने लीग में 185 मैच खेले हैं, जिसमें 96 जीते और 89 हारे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MI VS KKR Head To Head Record - IPL Dream Playing 11 and Match Preview | Mumbai Indians VS Kolkata Knight Riders IPL Latest News and Updates

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए करो या मरो का मुकाबला; आरसीबी के क्रिस गेल को सीजन में पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है October 15, 2020 at 02:52AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच शारजाह में थोड़ी देर में खेला जाएगा। पंजाब 7 में से 6 मैच हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। उसके लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। आरसीबी में क्रिस गेल को मौका मिल सकता है। यह उनका इस सीजन में पहला मैच होगा।

क्रिस गेल पूरी तरह से फिट
गेल पूरी तरह फिट हो गए हैं। पेट में इंफेक्शन की वजह से वे पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे। टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर वीडियो में उन्होंने कहा कि इंतजार खत्म हुआ। उन्होंने कहा कि आईपीएल में अभी टीम का सफर खत्म नहीं हुआ है। अभी लीग में 7 मुकाबले बचे हुए हैं। हम सातों मैच जीत सकते हैं।

सीजन में बेंगलुरु को हरा चुकी है पंजाब
दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रन से हराया था। यह इस सीजन में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो 3 बार बेंगलुरु और 2 बार पंजाब ने जीत दर्ज की है।

टूर्नामेंट में सिर्फ बेंगलुरु से ही जीती है पंजाब
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने कुल 6 मैच हारे हैं और सिर्फ एक मैच बेंगलुरु के खिलाफ ही जीता है। ऐसे में पंजाब दोबारा बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी हार की चेन को तोड़ना चाहेगी।

ऑरेंज कैप की दावेदारी में राहुल-मयंक सबसे आगे

लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (387) और मयंक अग्रवाल (337) सबसे आगे हैं। दोनों ने सीजन में एक-एक शतक भी जड़ा है। राहुल ने तो बेंगलुरु के खिलाफ की शानदार शतक जड़ा था।

बेंगलुरु में कोहली-डिविलियर्स फॉर्म में लौटे

कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का लय में लौटना बेंगलुरु के लिए अच्छे संकेत हैं। डिविलियर्स ने पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 33 बॉल पर 73 रन की पारी खेली थी। वहीं, कोहली भी सीजन में अब तक 2 फिफ्टी लगा चुके हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 48.09%, यह पंजाब से ज्यादा

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 48.09% है। उसने लीग में अब तक 188 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 89 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे। दूसरी ओर पंजाब का पंजाब का सक्सेस रेट 45.08% है। पंजाब ने अब तक कुल 183 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 83 में जीत और 100 में हार मिली।

बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही खिताब नहीं जीत सके

आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं पंजाब ने 2014 में फाइनल खेला था। उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रन से हराया था।

दिनेश कार्तिक आई निदाहास ट्रोफी की याद, बोले- रोहित के उस फैसले से था खफा October 15, 2020 at 02:24AM

नई दिल्लीबांग्लादेश के खिलाफ निदाहास ट्रोफी 2018 के फाइनल में उस समय बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे जब भारत 133 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुका था। अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए उसे 34 रनों की दरकार थी और दबाव पूरी तरह से भारत पर था। हालांकि कार्तिक ने 19वें ओवर में रुबैल हुसैन की गेंदबाजी पर 22 रन बटोरकर शानदार काम किया था। भारत को जीत के लिए अंतिम गेंद पर पांच रन बनाने थे और कार्तिक ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाकर भारत की जीत पक्की की थी। कार्तिक ने 'द फिनिश लाइन' कार्यक्रम में सौरव घोषाल के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'पहले मैं नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार था। लेकिन ने कहा कि मैं नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए जाऊंगा। इसलिए मैं इसके साथ भी खुश था।' उन्होंने कहा, 'मैं इसे लेकर पूरी तरह से आश्वस्त था कि मैं नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के जाऊंगा। और मैं बचे हुए गेंदों और तथा रनों के बीच के फासले को देख सकता था।' कार्तिक ने आगे कहा, 'जब चौथा विकेट आउट हो गया तो मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरने के लिए तैयार था। लेकिन तभी रोहित ने कहा कि विजय शंकर को बल्लेबाजी के लिए जाना चाहिए। इसलिए उस समय मैं काफी निराश और गुस्से में था। लेकिन जाहिर है कि आप कप्तान से सवाल नहीं कर सकते। मैं इसे लेकर निश्चित था कि रोहित के दिमाग में जरूर कुछ चल रहा था। आखिरकार मैं नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरा।' 35 साल के कार्तिक ने उस समय अपने दिमााग में चल रही बातों को भी याद किया जब भारत को 12 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत थी। उन्होंने कहा, 'जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब आप ऊपर आते हैं और कुछ खास करते हैं। मेरे लिए यह वह अवसर था, जहां मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था। मेरे पास एक मौका था, जब मैं पूरी तरह से खुलकर खेल सकता था।' कार्तिक ने कहा, 'मैंने हमेशा ऐसी स्थिति में अभ्यास किया था, जहां एक ओवर में 12 या दो ओवर में 20 रन चाहिए था। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैंने कभी ऐसी स्थिति का सामना किया था, जहां हमें दो ओवर में 34 रन की जरूरत थी। जब मैंने मैदान पर कदम रखा तो मैं जानता था कि मैं शॉट खेल सकता हूं और उस दिन इसे अच्छे से लागू कर सकता हूं।'

IPL 2020: बल्लेबाजों की लंबी लाइन देखकर बन बैठे गेंदबाज, डेब्यू मैच में मचाया धमाल October 15, 2020 at 01:32AM

मुंबईमुंबई के तेज गेंदबाज अपने करियर के शुरू में बल्लेबाज बनने के इरादे से शिवाजी पार्क जिमखाना गए थे, लेकिन बल्लेबाजी के लिए लंबी कतार देखकर वह गेंदबाजों की कतार में खड़े हो गए और अब उन्हें अपने उस फैसले पर कोई मलाल नहीं है। इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने बुधवार की रात को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में विषम पलों में शानदार गेंदबाजी करके को पर 13 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। देशपांडे ने कहा,’यह 2007 की बात है जब मैं तीन चार लड़कों के साथ कल्याण से शिवाजी पार्क जिमखाना में चयन के लिए गया था। बल्लेबाजों की लंबी कतार थी। उसमें 40-45 खिलाड़ी थे और 20-25 बल्लेबाज पैड पहनकर तैयार थे।’ उन्होंने एक मराठी चैट शो में कहा, ‘गेंदबाजों की कतार में केवल 15-20 खिलाड़ी थे। दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट का समय था और चयन छह से छह बजकर 30 मिनट तक ही होना था।’ देशपांडे ने कहा, ‘मुझे लगा कि बल्लेबाजी के लिए लंबी कतार है और मुझे मौका नहीं मिलेगा लेकिन इसके साथ ही मैं खाली हाथ नहीं लौटना चाहता था और इसलिए मैं गेंदबाजों की कतार में खड़ा हो गया।’ इस तेज गेंदबाज आईपीएल के अपने पदार्पण मैच में 37 रन देकर दो विकेट लिए। अपने चयन ट्रायल की बात करते हुए देशपांडे ने आगे कहा, ‘उस समय तक किसी ने यह नहीं कहा था कि मैं एक औसत लड़के की तुलना में अधिक तेजी से गेंद करता हूं। गेंदबाजों की कतार तेजी से आगे बढ़ रही थी और जब मेरी बारी आई तो मुझे सौभाग्य से नई गेंद मिल गई।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना रन अप तय किया और गेंद डाली। यह बहुत अच्छी आउटस्विंग थी और टप्पा खाने के बाद बड़ी तेजी से आगे गई। पैडी सर (पदमाकर शिवालकर) ने कहा, ‘बहुत अच्छी गेंद की, फिर से ऐसी गेंद करो।’ देशपांडे ने कहा, ‘मुझे यह भी पता नहीं था कि वह कौन है लेकिन मैंने फिर से गेंद की। मैंने छह-सात गेंदें की और मुझे चुन लिया गया।’ देशपांडे बचपन से ही दिल्ली कैपिटल्स के अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ शिवाजी पार्क जिमखाना में अभ्यास करते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘दूसरे ओर तीसरे दिन भी यही प्रक्रिया अपनाई गई। पैडी सर और संदेश कावले सर ने मेरा मनोबल बढ़ाया और मैंने जिमखाना से खेलने का फैसला किया और इस तरह से तेज गेंदबाज बन गया।’

MI vs KKR: केकेआर और मुंबई में भिड़ंत, जानें क्यों रोहित पल्टन का पलड़ा है भारी October 15, 2020 at 01:24AM

अबु धाबीआक्रामक बल्लेबाजों और डैथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से 82 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मुंबई इंडियंस के अपने अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है। केकेआर की तरफ से उसके मुख्य स्पिनर सुनील नरेन खेल पाएंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है। वेस्टइंडीज के इस स्पिनर की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट की गई है। वह आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाये थे और केकेआर उनके मामले में जल्द से जल्द समाधान चाहता है। नरेन के नहीं होने से मुंबई और भी होगी मजबूतअगर नरेन फिर से बाहर रहते हैं तो मुंबई की संभावना बढ़ जाएगी। मैच शेख जायद स्टेडियम में होगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सत्र में अपने दोनों अर्धशतक इसी मैदान पर लगाये हैं। उन्हें वैसे भी केकेआर के खिलाफ खेलना पसंद है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में रोहित ने 80 रन बनाकर अपनी टीम की 49 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित (216 रन) के अलावा मुंबई के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज भी अच्छी फॉर्म में हैं। मुंबई के बल्लेबाज हैं बेजोड़ फॉर्म मेंक्विंटन डि कॉक (191 रन) और सूर्यकुमार यादव (223 रन) अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे। इशान किशन (186 रन) ने आरसीबी के खिलाफ 99 रन की पारी खेली थी लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी ताबड़तोड़ रन बनाने की अपनी क्षमताओं का अच्छा प्रदर्शन पेश किया है। ऐसे में नरेन की गैरमौजूदगी वाले केकेआर के आक्रमण पर वे हावी हो सकते हैं। मुंबई की गेंदबाजी का तोड़ नहींगेंदबाजी विभाग में भी मुंबई की टीम को कोई परेशानी नहीं है। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह उन्हें शुरू में ही विकेट दिला रहे हैं जबकि आस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल केकेआर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे। केकेआर की परेशानी है बैटिंगकेकेआर का सबसे बड़ी परेशानी उसके बल्लेबाजों का निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना है। आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय है। रसेल ने अब तक सात मैचों में केवल 71 रन बनाए हैं। कोलकाता के पास भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इनमें युवा शुभमन गिल, इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयान मोर्गन, नीतीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक प्रमुख हैं लेकिन कुछ मैचों को छोड़कर वे लगातार लंबी पारियां नहीं खेल पाए। गेंदबाज भी नहीं कर पा रहे कमालकेकेआर के गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ करीबी अंतर से जीत में अच्छी भूमिका निभाई थी लेकिन आरसीबी के खिलाफ वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इस मैच में पैट कमिन्स ने 38 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 42 रन लुटाए। वे अब पिछले प्रदर्शन को भुलाकर फॉर्म में लौटना चाहेंगे। यही नहीं केकेआर कुलदीप यादव को तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान पर फिर से मौका दे सकता है। उन्हें पिछले तीन मैचों में नहीं उतारा गया था। वह रहस्यमई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ उपयोगी साबित हो सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं...कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयान मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बैंटन। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

अब फिरकी पर नाचेंगे बल्लेबाज, इस कारण IPL 2020 का बदल जाएगा रोमांच October 15, 2020 at 01:19AM

नई दिल्ली आईपीएल-13 (IPL- 13) में मंगलवार को चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ तीन स्पिनर उतारे थे। इनमें से दो ने तीन अहम विकेट ले चेन्नै की जीत में अहम योगदान दिया। चेन्नई की अंतिम-11 में तीन स्पिनर- रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला और कर्ण शर्मा का शामिल किया जाना यह संकेत है कि स्पिनर और धीमी गति के गेंदबाज आगे जाकर टूर्नामेंट में अहम रोल निभाने वाले हैं। मैच के बाद हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा था, ‘स्पिनर आगे जाकर अहम रोल निभाएंगे। विकेट टूट गई हैं। तीन पिचें (मैदान) है, इसलिए वो टूटेंगी।’ आईपीएल इतिहास की तीन सबसे तेज गेंदें चेन्नै और हैदराबाद का मैच लीग के दूसरे हाफ का पहला मैच था। अभी तक पहले हाफ में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखा गया था। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेंदबाजों की सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युजवेंद्र चहल इकलौते स्पिनर हैं। लेकिन चीजें बदल सकती हैं क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीती रात हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर आईपीएल इतिहास की तीन सबसे तेज गेंदें फेंकी थीं। शारजाह में सिर्फ 10 मैचतीन मैदान होने के चलते पिचों को टूटना आम बात है और ऐसे में दूसरी पिचों को रोटेट करना एक अहम चीज साबित हो सकता है। भारत के कुछ पिच क्यूरेटरों ने आईएएनएस से कहा कि पिचें स्पिनरों की मददगार होंगी और इसका कारण सीमित मैदान और मौसम ही नहीं है लेकिन इसलिए भी क्योंकि मैच सही तरह से प्लान नहीं किए गए। शुरुआत में लगा था कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट अच्छे से प्लान किया है। उन्होंने शारजाह में सिर्फ 10 मैच रखे हैं। इस मैदान पर सिर्फ तीन पिच हैं। इसलिए उन पर ज्यादा दबाव नहीं होगा। अबू धाबी और दुबई में ज्यादा मैच खेले जाने हैं और यहां रोटेशन के लिए ज्यादा पिचें हैं। एक ही मैदान में कई मुकाबलेएक क्यूरेटर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘मैंने जो सुना है वो हो नहीं रहा है। वहां सीमित पिचें ही हैं- एक जगह तीन ज्यादा से ज्यादा, जिनका उपयोग किया जाता है।’ दुबई में 24 मैच होने हैं जबकि अबू धाबी में 20। उन्होंने कहा, ‘अच्छा यही था कि उन्हें एक ही मैदान पर लगातार मैच नहीं रखने चाहिए थे।’ पिचें रोटेट की जाएं या नहीं लेकिन एक ही मैदान पर लगातार मैच होते आ रहे हैं। मैदान सीमित होने पर बढ़ जाती हैं मुश्किलें- दलजीतउदाहरण के तौर पर बुधवार को दुबई में राजस्थान और दिल्ली का मैच खेला गया। इसी मैदान पर मंगलवार को ही चेन्नई और हैदराबाद का मैच खेला गया था। इस तरह के कुछ और उदाहरण हैं। यह समस्या इसलिए हो रही है क्योंकि कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल खेला जा रहा है और जहां मैदान कम हैं। अगर यह लीग भारत में ही होती तो आठ मैदानों पर मैच खेले जाते। जब रोटेशन के बारे में पूछा गया तो बीसीसीआई की पिचों और मैदान समिति के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि चीजें तब मुश्किल हो जाती हैं जब सीमित मैदान हों। बीसीसीआई ने किया अच्छा कामदलजीत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस साल आईपीएल हो इसके लिए बीसीसीआई ने अच्छा काम किया है। उन्होंने यह बात सुनिश्चित की है कि क्रिकेटरों का जीवनयापन चलता रहे और बाकी लोग भी प्रभावित नहीं हों। ऐसी स्थिति में हालांकि यह अच्छा होता कि वह भारतीय क्यूरेटर भी साथ में ले जाते जिन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट्स आयोजित करने का अनुभव हो।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें तकनीक और विज्ञान शामिल है जिसे वो समझते हैं।’ पिच क्यूरेटर नहीं भेजायह हैरानी वाली बात है कि बीसीसीआई ने बाकी विभागों के अधिकारी तो यूएई भेजे लेकिन एक भी क्यूरेटर नहीं ले गई। पिछली बार 2014 में जब यूएई में आईपीएल हुआ था तो पीआर. विश्वनाथन क्यूरेटर वहां गए थे। उस समय वहां सिर्फ 20 मैच खेले गए थे। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को पिच देखते ही कह दिया था कि यह सूखी है। पिचें टूटती हैं या नहीं या स्पिनरों की अहमियत बढ़ती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

Denmark Open: डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत October 15, 2020 at 01:02AM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के कारण सात महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने गुरुवार को यहां जेसन एंथोनी हो शुई को सीधे गेम मे हराकर डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सिर्फ 33 मिनट में हरायापांचवें वरीय भारतीय खिलाड़ी ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में कनाडा के अपने प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 33 मिनट में 21-15 21-14 से हराया। यह सुपर 750 टूर्नामेंट इस साल बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के कैलेंडर में होने वाला एकमात्र टूर्नामेंट है। कोरोना ने सब बिगाड़ाबीडब्ल्यूएफ (The Badminton World Federation) को कोरोना वायरस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट रद्द करने पड़े और एशियाई चरण तथा विश्व टूर फाइनल को अगले साल जनवरी तक स्थगित करना पड़ा। दुनिया के पूर्व नंबर एक और फिलहाल 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत अगले दौर में दूसरे वरीय चीनी ताइपे के टिएन चेन चाउ और आयरलैंड के एनहात एनगुएन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। लक्ष्य सेन का मुकाबलाभारत के लक्ष्य सेन को भी आज दूसरे दौर में मुकाबले में स्थानीय दावेदार हेन्स क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस से भिड़ना है। शुभंकर डे और अजय जयराम को बुधवार को पहले दौर के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

विराट ने कहा- फैमिली और स्पोर्ट्स के बीच बैलेंस बनाना मैरीकॉम से सीखें, उन्होंने सारी दिक्कतों को पार कर अपना रास्ता खुद बनाया October 15, 2020 at 12:58AM

इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बॉक्सिंग की 6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरीकॉम से सिखा जा सकता है कि परिवार और खेल के बीच कैसे संतुलन बनाना है। कोहली और उनकी पत्नी फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अगले साल जनवरी में पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। कोहली ने कहा कि वह भी मैरीकॉम को ही फॉलो करेंगे।

कोहली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर मैरीकॉम से लाइव चैट पर बातचीत की। विराट ने कहा” मैं नहीं सोच सकता कि कोई आपसे बेहतर यह बता पाएगा कि बिजी करियर में पैरंट्स की भूमिका कैसे निभाया जाए। आपने ट्रेनिंग के साथ- साथ मां की भूमिका को कैसे निभाया। कैसे आपने खेल और परिवार के बीच संतुलन कायम किया।”

मैरीकॉम ने कहा- पति ने किया पूरा सपोर्ट

मैरीकॉम ने कहा “शादी के बाद मेरे पति ही मेरी ताकत रहे। उन्होंने पूरा सपोर्ट किया। उन्होंने मेरी हर जरूरतों का ध्यान रखा। वह आइडियल पति के साथ ही अच्छे पिता भी हैं।”

मैरीकॉम सभी के लिए प्ररेणा स्त्रोत

काेहली ने आगे कहा” आप (मैरीकॉम) न केवल महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं, बल्कि सभी को आपसे प्रेरणा लेना चाहिए। आपने खेल सुविधाओं की कमियों और बाधाओं का सामना कर मुकाम हासिल किया है। आपने अपना रास्ता खुद ही बनाया है। मैं आपसे सवाल पूछकर गर्व महसूस कर रहा हूं।” हम माता- पिता बनने की राह पर है। हम आपसे प्रेरित हैं और हम आपके रास्ते पर ही चलेंगे।”

मैरीकॉम ने कहा-पार्टनर के साथ ट्रेनिंग को कर रही हैं मिस

मैरीकॉम ने कोरोना के कारण टोक्यो ओलिंपिक को अगले साल शिफ्ट किए जाने पर कहा- मैं सरप्राइज थी। यह खबर आई तो हम लोग सदमे में थे। मैं 20 साल से बॉक्सिंग कर रही हूं। मैं हैरान थी। लेकिन ओलिंपिक के अगले साल स्थगित होने के बाद भी हमारी रूटीन में कोई बदलाव नहीं है।

उन्होंने आगे कहा- मैं पार्टनर के साथ ट्रेनिंग मिस कर रही हूं। मैं घर पर पार्टनर साथ ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हूं मैं अपने को फिट रखने के लिए घर पर ही रनिंग और स्किपिंग कर रही हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैरीकॉम 6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन और ओलिंपिक ब्राॅन्ज मेडलिस्ट हैं। टोक्यो ओलिंपिक के लिए भी ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं।

विराट कोहली ने खोला राज, बताया क्यों सिर्फ सफेद जूतों में करते हैं बैटिंग October 15, 2020 at 12:36AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी अंधविश्वास में विश्वास रखते हैं। कोहली ने इंग्लिश फुटबाल कल्ब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला से इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए कहा, 'मुझे सफेद जूतों में खेलना पसंद है, खासकर बल्लेबाजी के वक्त। यह मेरे लिए अंधविश्वास सा है।' 2008 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाले कोहली ने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो यह मेरी जोन होती है। यह वो समय है जो मेरे काफी करीब होता है।' कोहली ने गुआर्डियोला से उनके खेल के दिनों में जूते बदलने के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा, 'जब मैं खेला करता था तभी जूते काले रंग के हुआ करते थे। अब काले जूते ढ़ूंढ़ना मुश्किल है। एक दिन जब मैं लाल रंग के जूते पहने थे तो सर्वश्रेष्ठ मैनेजर जॉन क्रायफ ने देखा और मुझसे जूतों को बदल काले रंग के जूते पहनने को कहा।' गुआर्डियोला ने बताया कि कोविड-19 के कारण बिना दर्शकों के खेले जा रहे मैच दोस्ताना मैच की तरह हैं। उन्होंने कहा, 'लोगों के बिना यह पहले जैसा नहीं है। यह दोस्ताना मैचों की तरह हैं। हमें मैच खेलने चाहिए। चीजें रुकनी नहीं चाहिए। हम चाहते हैं जब सब कुछ सुरक्षित हो जाए तो प्रशंसक स्टेडियम में वापस लौटें।' उन्होंने कहा, 'उनके बिना यह काफी अलग लगता है। हमें प्रशंसकों की कमी खलती है। बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलना अजीब सा है।'

नॉर्त्जे और रबाडा की जोड़ी का सामना करना आसान नहीं: धवन October 14, 2020 at 11:01PM

दुबईसलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि () के उनके साथी जानते हैं कि जब भी कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और (Anrich Nortje) की तेज गेंदबाजी की जोड़ी को गेंद सौंपी जाएगी तो वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे। दिल्ली ने रबाडा, नॉर्त्जे और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की डैथ ओवरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर 13 रन से जीत दर्ज की। चोटिल श्रेयस अय्यर (Sheryas Iyer) की जगह कप्तानी की भूमिका निभा रहे धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘नॉर्त्जे और रबाडा बेहतरीन गेंदबाज हैं। रबाडा का जवाब नहीं और जब वे साथ में गेंदबाजी करते हैं तो उनका सामना करना मुश्किल होता है।’ धवन ने कहा, ‘उन्होंने शुरू में विकेट निकाले और इसके बाद जब हम उन्हें डैथे ओवरों या बीच के ओवरों में गेंद सौंपते हैं तो हमें पता होता है कि वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे।' उन्होंने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इतना अच्छा आक्रमण है। स्पिनरों ने भी अच्छी भूमिका निभायी। रविचंद्रन अश्विन चोट से उबरने के बाद जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं वह शानदार है। हर कोई अपना योगदान दे रहा है और यह अच्छी टीम की निशानी होती है।' अपना पहला मैच खेल रहे तुषार देशपांडे को आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। इससे पहले उन्होंने बेन स्टोक्स का कीमती विकेट लिया था। धवन ने कहा, ‘तुषार देशपांडे ने दबाव की परिस्थितियों में भी शानदार खेल दिखाया। हमने उस पर भरोसा दिखाया और वह उस पर खरा उतरा। उसने स्टोक्स का महत्वपूर्ण विकेट लिया। यहां तक कि आखिरी ओवर में भी उसकी रणनीति स्पष्ट थी।' इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा कि उनकी टीम को अच्छी साझेदारियों के अभाव के कारण हार झेलनी पड़ रही है। बहुतुले ने कहा, ‘साझेदारियां महत्वपूर्ण होती है। जोस बटलर और बेन स्टोक्स से हमें जिस तरह की शुरुआत मिली थी वैसे में हमें विकेट बचाये रखने की जरूरत थी। हमें इतने अधिक विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे और विशेषकर रियान पराग का रन आउट होना सही नहीं रहा।' कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले छह मैचों में से पांच मैच में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए। दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने केवल एक रन बनाया लेकिन बहुतुले को इस ऑस्ट्रेलियाई पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ बेहतरीन कप्तान है और उन्होंने टूर्नामेंट की बहुत अच्छी शुरुआत की थी। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले मैचों में वह बड़ा स्कोर बनाएंगे।'

पहले अनुष्का को राशिद खान की और अब सारा तेंडुलकर को शुभमन गिल की पत्नी बताया; गूगल के जवाब गलत क्यों होते हैं? October 14, 2020 at 11:09PM

गूगल सर्च बौरा गया है! पूछो कुछ, जवाब कुछ और ही देता है। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स यानी केकेआर के लिए खेल रहे शुभमन गिल ने पिछले महीने ही 21 साल का होने का जश्न मनाया था और अब गूगल ने उसकी शादी भी करा दी है। वह भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा से। यह पहला मामला नहीं है।

पिछले हफ्ते गूगल ने ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक्टर पत्नी अनुष्का शर्मा को अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की पत्नी बताया था। लोगों ने इस बात को लेकर गूगल का खूब मजाक बनाया। क्या वाकई में गूगल सर्च बौरा गया है? क्यों जवाब देने में गलती कर रहा है? क्या गूगल पर सही जवाब के लिए भरोसा करना चाहिए? आइए इन सवालों के जवाब तलाशते हैं।

जवाब देने में गलतियां क्यों कर रहा है गूगल?

सबसे पहले यह समझना होगा कि गूगल के पास जवाब देने के लिए अपना कोई सिस्टम नहीं है। एसईओ एक्सपर्ट आलोक रघुवंशी कहते हैं कि गूगल खुद किसी सवाल का जवाब नहीं देता। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे टूल्स का इस्तेमाल करता है। बेस्ट जवाब देने वाले वेबपेज को सामने ला देता है। यदि आप गूगल को ज्ञानी मानकर कुछ पूछ रहे हैं तो यह गलत होगा। वह प्यासे को कुएं तक ले जाने का काम जरूर करता है। लेकिन, उस कुएं का पानी पीने योग्य है या नहीं, उसे भी नहीं पता। यह फैसला यूजर को लेना होता है।

क्या किसी भी जानकारी के लिए गूगल पर भरोसा कर सकते हैं?

बात यहां गूगल पर भरोसा करने की है ही नहीं। गूगल तो कोई जवाब देता ही नहीं है। वह तो आपके पूछे गए सवाल का जवाब देने वाले सबसे रेलेवंट पेजेस को सामने लाकर रख देता है। अब यह आपके ऊपर है कि आपके सामने जो वेबपेज आए हैं, उनमें से किस पर आप भरोसा कर सकते हैं और किन पर नहीं। उदाहरण के लिए सर्च में अक्सर विकीपीडिया के रिजल्ट सबसे पहले सामने आते हैं। लेकिन, यह पूरी तरह से कम्युनिटी-बेस्ड प्लेटफॉर्म है। यहां कंटेंट को कोई भी एडिट कर सकता है। किस पर भरोसा करना है और किस पर नहीं, यह यूजर तय करता है।

गूगल हर बार 100% रेलेवंट रिजल्ट क्यों नहीं दे सकता?

आपको यह समझना होगा कि किसी भी बात का रिलिवेंस सर्च करने वाले व्यक्ति की पसंद, उसकी लोकेशन और टाइमिंग पर डिपेंड करता है। कॉफी सर्च करने पर स्टारबक्स सबसे रिलिवेंट हो सकता है और बरिस्ता भी और किसी-किसी के लिए कैफे कॉफी डे भी। फिर भाषा भी काफी हद तक सर्च की रिलिवेंसी को प्रभावित करती है। एक ही बात को कई तरीकों से कहा जा सकता है, इस वजह से जरूरी नहीं कि गूगल या कोई भी सर्च इंजिन हर बात को वैसा ही समझें जैसा उससे कहा गया हो। इसी तरह पर्यायवाची शब्द, एक से ज्यादा अर्थ वाले शब्द, स्पैम भी सर्च को प्रभावित करते हैं।

लेकिन, गूगल जवाब देने से पहले यह क्यों नहीं देखता कि वह भरोसेमंद है?

वह इसके लिए बना ही नहीं है। जब उसे पता चलता है कि कोई वेबसाइट भ्रामक जानकारी दे रही है तो वह उसे प्रतिबंधित कर सकता है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। सर्च इंजिन को सबसे ज्यादा मदद मिलती है मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे टूल्स से। लेकिन, यह भी किसी कंटेंट को उसकी लोकप्रियता के आधार पर रैंकिंग कर देते हैं। इसका मतलब यह है कि जो फेक न्यूज स्टोरी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो जाती हैं, वह भी गूगल के सर्च रिजल्ट्स में सबसे ऊपर आने लगती है।

सारा और अनुष्का के नामों को लेकर गफलत क्या हुई?

पिछले दिनों शुभमन गिल ने एक कार खरीदी तो उसका फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस पर सारा तेंडुलकर ने रिएक्ट किया था और उस पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल की खिंचाई की थी। इसके बाद खबरें चल पड़ी कि शुभमन और सारा डेट कर रहे हैं। यह खबर ही गूगल सर्च में टॉप पर दिख रही है और सारा को शुभमन की पत्नी बताया जा रहा है। इसी तरह, पिछले दिनों राशिद खान ने एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा, प्रीटी जिंटा को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताया था। इसी इंटरव्यू में उनसे उनकी शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया था। जब गूगल सर्च पर राशिद खान की पत्नी के बारे में पूछा गया तो उसने इसी इंटरव्यू के की-वर्ड्स को जोड़कर बता दिया अनुष्का शर्मा। यानी दोनों ही मामलों में गफलत सर्च इंजिन के काम करने के तरीके की वजह से है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shubman Gill Wife Name Sara Tendulkar | Rashid Khan Wife as Ashuskha Sharma | Know Everything About Why Google Search Showing Wrong Results

पिता बनने से पहले मैरी कॉम से सीख लेना चाहते हैं विराट कोहली October 14, 2020 at 10:20PM

नई दिल्ली () अगले साल जनवरी में पिता (Virat Anushka Parent) बनने वाले हैं लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान खेल और पिता की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने के लिए छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी () से सीख लेना चाहते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि वह स्टार मुक्केबाज और चार बच्चों की मां मैरी कॉम (Mary Kom) के बताए गए रास्ते पर चलना चाहते हैं। कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के यहां अगले साल जनवरी में पहला बच्चा आने वाला है। कोहली ने मैरी कॉम से इंस्टाग्राम चैट में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि माता-पिता की भूमिका और व्यस्त करियर के बीच संतुलन बनाने के बारे में बात करने के लिए आपसे बेहतर कोई और हो सकता है।’ इन दोनों के बीच बातचीत से पहले छह बार की विश्व चैंपियन (Six Time World Champion Mary Kom) और ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मुक्केबाज (Olympic Bronze Medal Mary Kom) ने कोहली और अनुष्का (Virushka) को बधाई दी। कोहली ने अब भी रिंग में अपना दबदबा बनाने की इच्छा रखने वाली 37 वर्षीय मैरी कॉम से पूछा, ‘आप एक मां हैं। आपने अभ्यास, इतनी अधिक चैंपियनशिप में भाग लेना, यह सब कैसे किया। आपने कैसे संतुलन बनाया।’ मैरी कॉम ने कहा कि परिवार की सहायता के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने कहा, ‘शादी के बाद मेरे पति मेरा मजबूत पक्ष रहे हैं। उन्होंने मुझे बहुत अधिक सहयोग दिया। मैं जो चाहती हूं उन्होंने उस हर चीज का ख्याल रखा। वह आदर्श पति और पिता हैं। इसके अलावा मेरे बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं।’ कोहली ने कहा कि मैरी कॉम ने जो राह दिखाई है उसका कोई भी माता पिता अनुसरण कर सकते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आप देश की महिलाओं ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए आदर्श हैं। आपने तमाम विपरीत परिस्थितियों और कम सुविधाओं तथा अन्य चुनौतियों के बावजूद खेल में इतना कुछ हासिल किया।’ उन्होंने कहा, ‘आप आगे बढ़ती रही और अपनी राह सुगम बनाती रही। यह ऐसा है जो हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। मैं यही कहना चाहता हूं कि आप हम सभी के लिए प्रेरणा हो। मैं आपसे यह सवाल पूछकर वास्तव में स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ कोहली ने कहा, ‘हम माता-पिता बनने वाले हैं। आपने जो कुछ किया है हम उससे प्रेरणा लेते हैं। हम आपके बताए रास्ते पर ही आगे बढ़ेंगे।’

IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला, कौन किस पर भारी October 14, 2020 at 09:23PM

शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग (2020) के 31वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला होगा। पंजाब की कोशिश लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी। गुरुवार को यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है वहीं बैंगलोर की टीम 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में सिर्फ एक ही जीत हासिल की है। वह जीत उसे बैंगलोर के खिलाफ ही मिली थी। इस मैच में राहुल ने शानदार सेंचुरी लगाई थी और बैंगलोर की टीम को 97 रन से हराया था। पंजाब की टीम इसी कॉन्फिडेंस को लेकर आगे बढ़ेगी। वहीं बैंगलोर हिसाब बराबर की अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी। पंजाब की टीम के पास अब खोने को कुछ नहीं है। टीम को अब हर हाल में जीत ही चाहिए। उम्मीद है कि इस मैच में 41 वर्षीय गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। शारजाह की बाउंड्री छोटी है और गेल अब फिट हो चुके हैं। हालांकि गेल अगर रंग में हों तो वह किसी भी मैदान के पार गेंद को मार सकते हैं लेकिन शारजाह में तो मिस-हिट भी सीमारेखा के पार जा सकती है। पंजाब के लिए केएल राहुल (387) और मयंक अग्रवाल (337) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लेकिन समस्या यह है कि ये रन पॉइंट्स में तब्दील नहीं हो पाए हैं। टीम पहले ही सात में से छह मैच हार चुकी है और एक मुकाबला और गंवाना उसके लिए सभी दरवाजे बंद कर सकता है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक कुल 25 मैच हुए हैं जिसमें से पंजाब की टीम ने 13 और बैंगलोर ने 12 मैच जीते हैं। पिछला मैच पंजाब ने 97 रन से जीता था।

कोहली बोले- कैप्टन के पास वाइड बॉल और नो बॉल को रिव्यू करने का विकल्प हो; केएल राहुल ने कहा- इसके लिए टीम को दो रिव्यू मिलना चाहिए October 14, 2020 at 08:59PM

इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वाइड बॉल और नो बॉल को रिव्यू करने का विकल्प टीम के कैप्टन के पास होना चाहिए। यह बात उन्होंने बुधवार को स्टार के कार्यक्रम पूमा इंडिया इंस्टाग्राम चैट पर पंजाब रॉयल्स के कप्तान केएल राहुल से बातचीत में कही। कोहली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी कप्तान हैं। उन्होंने कहा ”इस पर चर्चा होनी चाहिए” “यह महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है।”

विराट ने कहा” मैं ये बातें बतौर कप्तान कह रहा हूं। मैं कप्तान के तौर पर चाहूंगा, कि मेरे पास यह अधिकार हो कि वाइड और नाे बॉल के गलत निर्णय का रिव्यू कर सकूं। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि आईपीएल और टी-20 जैसे टूर्नामेंट में ये चीजें कितनी बड़ी हो सकती है।

कोहली ने आगे कहा” Ṁयह फास्ट गेम है। इसमें छोटे अंतर से भी कुछ भी हो सकता है। हमने देखा है कि जब आप एक रन से हार जाते हैं और आपके पास वाइड और नो बॉल को रिव्यू का अधिकार नहीं होता है, तो ये कितना महत्वपूर्ण हो जाता है। इससे किसी के अभियान में बड़ा अंतर आ सकता है।”

राहुल ने वाइड और नो बॉल को लेकर दो रिव्यू मिलना चाहिए

केएल राहुल ने कोहली की बातों का समर्थन करते हुए कहा” अगर ऐसा होता है, तो अच्छा होगा। टीम को दो रिव्यू मिलने चाहिए। जिसका वह इस्तेमाल कर सके।”राहुल ने टूर्नामेंट में बदलाव पर कहा’ मैं अपने बॉलरों से पूछूंगा कि क्या अगर कोई 100 मीटर से ज्यादा दूरी पर छक्का मारता है तो उसको ज्यादा रन मिलना चाहिए।’

हैदराबाद और चेन्नई के मैच में वाइड को लेकर उठा था विवाद

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में वाइड बॉल को लेकर विवाद हो गया। चेन्नई के बॉलर शार्दूल ठाकुर की एक बॉल ऑफ स्टम्प के काफी बाहर पिच हुई। अंपायर पॉल रफेल ने इसे वाइड करार देने के लिए हाथ उठाया, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का रिएक्शन देखकर उन्होंने तुरंत अपने हाथ वापस खींच लिए।

इस घटना पर डग आउट में बैठे हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी नाखुश नजर आए।

लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल में खेलने पर राहुल बोले

राहुल ने कोरोना के कारण लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल में खेलने पर कहा” मैं टूर्नामेंट में आने से पहले नर्वस था। मैं इंजरी को लेकर डरा हुआ था। यह डर हमेशा बना रहा।” राहुल ने कहा” मुझे अपने आप पर तकनीक को लेकर संदेह था। क्योंकि लंबे समय से हमने नहीं खेला था। ऐसे में मैं थोड़ा नर्वस था। लेकिन मैं जानता था, कि टूर्नामेंट के शुुरु होने के बाद डर खत्म हो जाएगा। और बाद में इसमें मजा आएगा।

पहली बार कप्तानी पर राहुल बोले

राहुल ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने पर कहा कि वह कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीख रहे हैं। “ मैं पहली बार कप्तानी कर रहा हूं। ऐसे में मैने माही भाई के साथ खेलने के दौरान जो कुछ सीखा है ,उसे ही करने की कोशिश की है। “ मैने जीत और हार के दौरान अपने को संतुलित रखने की कोशिश की। मैने यह भी सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया की सभी लोग खेल को इंजॉय करें। यह मेरी लिए अच्छी सीख है। कप्तानी ने मुझे व्यक्तिगत रूप से भी तेजी से आगे बढ़ने में भी मददगार रहा।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक खेले 7 मैचों में 256 रन बनाए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने कहा- तुषार की बॉलिंग देखकर ऐसा नहीं लगा कि वे पहला IPL खेल रहे; तुषार ने राजस्थान के खिलाफ किया था डेब्यू October 14, 2020 at 08:54PM

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ डेब्यू मैच खेलने वाले तुषार देशपांडे की तारीफ की। देशपांडे ने इस मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे। राबाडा ने कहा कि उनको (देशपांडे) देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्होंने कहा” देशपांडे युवा खिलाड़ी हैं। उनमें खेल को लेकर जुनून है। वह टैलेंटेड हैं और उनमें विकेट लेने की भूख है। उनको देखकर ऐसा कभी नहीं लगा कि वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्हें अभी बहुत काम करने की जरूरत है। वह भारत के भविष्य के खोज हो सकते हैं।

रबाडा ने नोर्तजे के प्रति अपने विचार रखते हुए कहा” हम दोनों एक-दूसरे से सीख रहे हैं। वह वास्तव में फास्ट बॉलर हैं। मैं उनसे तकनीकी चीजें सीख सकता हूं। वहीं मेरे पास उनसे ज्यादा अनुभव है, जो मैं उन्हें बता सकता हूं।

बॉल बॉय रह चुके हैं तुषार

तुषार देशपांडे साल 2008 में वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के खेले गए एक मैच में बॉल बॉय थे। यह बात उन्होंने खुद ही इंटरव्यू में बताई थी। 25 साल के मुंबई के रणजी खिलाड़ी देशपांडे ने बुधवार को अपना डेब्यू मैच खेला था। देशपांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था।

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोटिल हो चुके हैं

दिल्ल के कप्तान श्रेयस अय्यर भी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो चुके हैं। इससे पहले विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट लगने के कारण एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट से बाहर हैं। वहीं ईशांत शर्मा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अय्यर को पारी के 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लगी। अय्यर एनरिच नोर्तजे की बॉल पर बेन स्टोक्स के शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे। उनकी गैर मौजूदगी में शिखर धवन ने कप्तानी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के तुषार देशपांडे ने डेब्यू किया। उन्होंने बेन स्टोक्स और श्रेयस गोपाल का विकेट लिया।