Saturday, June 20, 2020

साउथ अफ्रीका बोर्ड ने 27 जून को होने वाला सॉलिडैरिटी कप टाला, तीन टीमों को 36 ओवर का एक मैच खेलना था June 20, 2020 at 08:07PM

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 27 जून को होने वाले सॉलिडैरिटी कप को टाल दिया है। बोर्ड ने सभी पक्षों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया। बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘सॉलिडैरिटी कप के आयोजन में शामिल थ्रीटी क्रिकेट, सुपरस्पोर्ट और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के ऑफिशियल्स की बैठक हुई थी। इसमें तय हुआ किटूर्नामेंट कराने के लिए सरकार से अप्रूवल लेने के साथ ही काफी काम बाकी हैं। ऐसे में इतने कम वक्त में इसे नहीं कराया जा सकता। जल्द ही इसकी नई तारीख का ऐलान होगा।

इस टूर्नामेंट से दक्षिण अफ्रीका में लाइव क्रिकेट की वापसी होनी थी। इस हफ्ते की शुरुआत में सीएसए ने घोषणा की थी कि सॉलि़डैरिटी कप क्रिकेट का नया फॉर्मेट होगा। इसमें देश के 24 टॉप प्लेयर्स अलग-अलग टीम टीमों की तरफ से खेलने वाले हैं।

तीन टीमों के बीच मुकाबला था

इन तीन टीमों का नाम किंगफिशर्स, काइट्स और ईगल्स था। कगिसो रबाडा को किंगफिशर्स और काइट्स का कप्तान क्विंटन डीकॉक को बनाया गया है, जबकि एबी डिविलियर्स को ईगल्स की कमान सौंपी गई है।

एक टीम दो हाफ में 6-6 ओवर बल्लेबाजी करेगी
इसमें सिर्फ 36 ओवर का एक ही मैच होगा, जिसमें एक साथ 3 टीमें खेलेंगी। मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ टाइम होंगे। एक टीम को दोनों हाफ में अलग-अलग टीम के खिलाफ 6-6 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम गोल्ड मेडल जीतेगी, जबकि दूसरी टीम को सिल्वर और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा।अगर दो टीमें सबसे ज्यादा रन बनाती हैं, तो गोल्ड का फैसला सुपर ओवर में होगा।

बल्लेबाजी के नियम

  • 7 विकेट गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा
  • 8वां बल्लेबाज सिर्फ ईवन नंबर (2,4,6) में ही रन बना सकेगा
  • 7 विकेट पहले हॉफ में गिरने पर टीम की बल्लेबाजी रोक दी जाएगी
  • अगले हॉफ में 8वां बल्लेबाज अकेले फिर से पारी की शुरुआत करेगा

गेंदबाजी के नियम

  • बॉलिंग के लिए तीनों टीमों को एक-एक बॉल ही मिलेगी
  • एक बॉलर 3 ओवर से ज्यादा नहीं कर सकता


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सॉलिडैरिटी कप में दक्षिण अफ्रीका के 24 टॉप प्लेयर्स अलग-अलग टीम टीमों की तरफ से खेलने वाले हैं। कगिसो रबाडा को किंगफिशर्स और काइट्स का कप्तान क्विंटन डीकॉक को बनाया गया है। -फाइल

21 जून: पाकिस्तान ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप June 20, 2020 at 07:31PM

नई दिल्लीपाकिस्तानी क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसकों के लिए 21 जून का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन साल 2009 में पाकिस्तान ने पहली बार अपने नाम किया था। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने श्रीलंका को मात दी थी। श्रीलंकाई टीम बस पर पाकिस्तान में 2009 में आतंकवादी हमला हुआ था और उस घटना के तीन महीने बाद ही यह फाइनल खेला गया जिसमें दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने थीं। खास बात यह थी कि पाकिस्तान लगातार दूसरी बार इस वैश्विक टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले 2007 में भारत के खिलाफ उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार उसने कोई गलती नहीं की और 8 विकेट से फाइनल जीतकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पढ़ें, श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए। इसके बाद यूनुस खान की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट खोकर ही 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पेसर मोहम्मद आमिर ने श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पहले ही ओवर में शून्य पर आउट कर पविलियन भेज दिया। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को अब्दुल रज्जाक ने 17 के निजी स्कोर पर पविलियन की राह दिखा दी। पूर्व ऑलराउंडर ने 139 रन के टारगेट का पीछा करने में पाकिस्तानी टीम की मदद की और नाबाद 54 रन की शानदार पारी खेली। पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने नाबाद 24 रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 1 चौका लगाया। वहीं, ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 37 और शाहजैब हसन ने 19 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए अब्दुल रज्जाक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

द्रविड़ ने कहा- देश में अभी स्थिति खेल के लायक नहीं, इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज से बहुत कुछ सीखना होगा June 20, 2020 at 06:13PM

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि देश में क्रिकेट की जल्द वापसी मुश्किल दिख रही है। यहां अभी कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है। द्रविड़ ने कहा कि जुलाई में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलना है। इससे हमें बहुत कुछ सीखना होगा। यह सभी के लिए सबक होगी।

भारत में पिछला वनडे भारत-द.अफ्रीका के बीच 12 मार्च को होना था, जो बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था। वहीं, वर्ल्ड में पिछला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 13 मार्च को वनडे हुआ था।

सभी विकल्पों को तलाशना होगा
नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम क्रिकेट को फिर से शुरू करने की स्थिति में हैं। इसको लेकर धैर्य रखना और इंतजार करना बेहतर विकल्प है। हमें सभी विकल्पों को तलाशना होगा। अगस्त-सितंबर तक शुरू होने वाला घरेलू क्रिकेट यदि अक्टूबर में शुरू होता है तो हमें इसका फॉर्मेट छोटा करना पड़ सकता है।’’

इस साल क्रिकेट होने की संभावना खत्म नहीं हुई
द्रविड़ ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा, ‘‘अभी कुछ भी निश्चित नहीं है। क्रिकेट कब, कहां और कितना खेला जाएगा, यह सरकार और मेडिकल टीम की गाइडलाइंस पर डिपेंड करेगा। एनसीए में हमारे लिए सबसे व्यस्त समय अप्रैल से जून तक है। हमें प्लान पर फिर से काम करना होगा। मुझे उम्मीद है कि हम अपने क्रिकेट सीजन में ज्यादा कुछ नहीं गंवाएंगे। इस साल क्रिकेट होने की संभावना खत्म नहीं हुई है।’’

कोरोना के बीच 8 जुलाई को पहला टेस्ट
वेस्टइंडीज की 25 सदस्यीय टीम 9 जून के इंग्लैंड पहुंच चुकी है। टीम को इंग्लैंड के साथ 8, 16 और 24 जुलाई को तीन टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड में 3 टेस्ट और 3 ही टी-20 की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए सभी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से लाया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 29 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल द्रविड़ ने कहा- अभी कुछ भी निश्चित नहीं है। क्रिकेट कब और कहां होगा, यह सरकार और मेडिकल टीम की गाइडलाइंस पर डिपेंड करेगा। -फाइल फोटो

आज ही मिला था दुनिया को पहला वर्ल्ड कप चैंपियन June 20, 2020 at 06:39PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज टीम और क्रिकेट प्रेमियों के लिए 21 जून का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन साल 1975 में दुनिया को पहला वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन मिला था, जब वेस्टइंडीज टीम ने पहली बार इस वैश्विक खिताब को अपने नाम किया था। विंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में केवल 17 रन से मात दी थी। तब वनडे फॉर्मेट में 50 के बजाय 60 ओवर निर्धारित थे। सर क्लाइव लॉयड की कप्तानी में विंडीज टीम ने इतिहास रचा और पहली वर्ल्ड कप ट्रोफी अपने नाम की। यह मैच रोमांच से भरा था। पढ़ें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 292 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 233 रन बना लिए थे। इसी स्कोर पर मैक्स वॉकर रन आउट हुए और स्कोर 9 विकेट पर 233 रन हो गया। इसके बाद जेफ थॉम्पसन ने धीरे-धीरे पारी को बढ़ाया लेकिन 274 के टीम स्कोर पर वह भी रन आउट हो गए और विंडीज टीम को जश्न मनाने का मौका मिल गया। केवल 5 रन बना पाए थे विव रिचर्ड्सटीम की जीत में कई बार अहम योगदान देने वाले दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स फाइनल में केवल 5 रन बना पाए थे। उन्हें गिलमॉर ने बोल्ड कर दिया लेकिन क्लाइव लॉयड ने धाकड़ अंदाज में शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोहन कनहाई ने 55 रन की शानदार पारी खेली। गिलमॉर का 'पंच'ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी अच्छी रही और पेसर गैरी गिलमॉर ने कुल 5 विकेट झटके। उनके अलावा जेफ थॉम्पसन ने 2 विकेट अपने नाम किए। दिलचस्प है कि गिलमॉर ने अपने करियर में 5 ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। ऐसा रहा था रोमांचऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। विंडीज टीम ने कप्तान क्लाइव लॉयड (102) की शतकीय पारी की बदौलत 60 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। तब वनडे मैच में हर टीम के लिए 60 ओवर निर्धारित थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान इयान चैपल (62) और ओपनर ऐलन टर्नर (40) की बदौलत शुरुआत तो अच्छी की लेकिन टीम 58.4 ओवर में 274 रन पर ऑलआउट हो गई। पेसर कीथ बॉयस ने 4 विकेट झटके।

स्टीव स्मिथ ने कहा- कोहली रुकने वाला नहीं, उसमें रनों की भूख है, हम उसे कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते देखेंगे June 20, 2020 at 05:41PM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली को बेहतरीन इंसान बताया है। उन्होंने कहा कि कोहली रुकने वाला नहीं है। उसमें रनों की भूख है। स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा कि हम कोहली को कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखेंगे।

भारतीय टीम को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी-20, 4 टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलना है। इस पर स्मिथ ने कहा कि यह सीरीज बहुत शानदार होने वाली है। वे इसके लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

रिकॉर्ड्स ही कोहली के बारे में सबकुछ बात देते हैं
कोहली के रन चेज करते हुए शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए स्मिथ ने कहा, ‘‘हां, वह बहुत अच्छा है। उनकी बल्लेबाजी रिकॉर्ड ही सबकुछ बता देते हैं। मुझे लगता है कि वे तीनों फॉर्मेट में एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और हम उसे कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखेंगे। वे पहले ही बहुत रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, मैं उन्हें कई सालों से ऐसा करते हुए देख रहा हूं। उनमें रनों की भूख है और वे रुकने वाले नहीं है।’’

मैदान के बाहर भी बात करते हैं कोहली-स्मिथ
स्मिथ ने कहा, ‘‘मेरी कोहली के साथ मैदान के बाहर भी कई बार बातचीत हुई है। भारत में चीजें कैसे चल रही हैं, इन सब पर भी बात की। वे शानदार व्यक्ति हैं और हम दोनों अपनी टीमों के लिए मैदान पर अपना बेस्ट देते हैं और यह खेल का हिस्सा है।’’

भारत के साथ सीरीज खेलने के लिए बेकरार हूं
स्मिथ ने कहा, ‘‘उनकी टीम काफी शानदार है। इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मैं उनके साथ खेलने को बेकरार हूं, यह सीरीज काफी बेहतरीन होगी।’’ भारत का दौरा 11 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में टी-20 मैच के साथ शुरू होगा। इसके बाद टीम 14 अक्टूबर को कैनबरा और 17 अक्टूबर को एडीलेड में अगले दो मैच खेलेगी।

वर्ल्ड कप में कोहली ने फैंस को स्मिथ की हूटिंग करने से रोका था
पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ था। इस मैच में भारतीय फैंस ने स्मिथ की हूटिंग की थी। तब कोहली ने दर्शकों को रोकते हुए चीयर करने के लिए कहा था। इस वाकये पर कोहली को आईसीसी ‘स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट'’ अवॉर्ड भी मिला था।

इस बात पर स्मिथ ने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप में भारतीय फैंस ने जो किया था, वह मुझे और डेविड वार्नर को दर्द दे रहा था। इसके बाद विराट ने इशारा करके उन्हें रोका, इस पर मैंने उसकी काफी तारीफ भी की। वह एक शानदार इंसान है और उन्होंने जिस तरीके से भारतीय टीम की कप्तानी की, वह भी अद्भुत है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- मैं और विराट कोहली दोनों अपनी टीमों के लिए मैदान पर बेस्ट देते हैं और यह खेल का हिस्सा है। -फाइल फोटो

फिलहाल भारत में रिस्टार्ट नहीं हो सकता क्रिकेट: द्रविड़ June 20, 2020 at 05:44PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) के चीफ () का मानना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) ले लड़ रहे भारत में हालात अभी उस स्थिति में नहीं पहुंचे हैं, जहां से क्रिकेट (Cricket Restart in India) को फिर से शुरू करने की बात सोची जा सके। इस महान बल्लेबाज ने कहा कि फिलहाल हमें 'देखो और इंतजार करो' की नीति ही अपनानी होगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी सलाह दी कि अगर भारत का घरेलू क्रिकेट सत्र इस बार समय पर शुरू नहीं हो पाता है तो इस छोटा करना ही बेहतर है। टेस्ट क्रिकेट में 'द वॉल' के नाम से मशहूर द्रविड़ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अभी हम उस स्थिति में हैं कि क्रिकेट को फिर से शुरू कर सकें... बेहतर यही है कि हम धैर्य रखें और इंतजार करें।' द्रविड़ ने अंग्रेजी पत्रिका 'द वीक' को बताया, 'हमें महीने-दर-महीने इसकी समीक्षा करनी होगी। हमें सभी विकल्पों को देखना होगा। अगर घरेलू सत्र अक्टूबर में भी शुरू हो जाए, जो सामान्यतौर पर अगस्त-सितंबर में शुरू हो जात है... तब यह देखना होगा कि क्या इस बार सीजन को छोटा किया जाए।' बता दें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोविड- 19 (Covid- 19) के इस दौर में क्रिकेट की वापसी को लेकर काम शुरू हो चुका है। वेस्ट इंडीज की टीम तो यहां जुलाई में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच भी चुकी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी घरेलू सत्र को लेकर योजनाएं अमल में लाई जाने लगी हैं। 164 टेस्ट और 344 वनडे खेलने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'फिलहाल सबकुछ अनिश्चित है। इस बार कितनी क्रिकेट खेली जाएगी और इसे खेलने के लिए क्या-क्या जरूरी होगा यह सब सरकार और मेडिकल एक्सपर्ट्स की गाइडलाइन्स पर निर्भर होगा।' इंटरनैशनल क्रिकेट में 24000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, 'मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं इस साल हमारे क्रिकेट सीजन का ज्यादा नुकसान नहीं होगा और हमें इस साल भी कुछ क्रिकेट जरूर मिलेगी।'

सहवाग का वीडियो: हनुमान भक्त की बिना हैंडिल-ब्रेक की साइकल June 20, 2020 at 04:53PM

सहवाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'रोहतक में हनुमान भक्त, बिना हैंडिल और ब्रेक की साइकल चलाते हुए।' उन्होंने साथ ही हैशटैग में लिखा कि ऐसा करने की कोशिश ना करें।

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सहवाग ने इस वीडियो को रोहतक का बताया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रोहतक में हनुमान भक्त, बिना हैंडिल और ब्रेक की साइकल चलाते हुए।'

इससे पहले सहवाग ने कोरोना काल में भी जरूरतमंदों की मदद की और उनके लिए खाने का इंतजाम किया। वह अपने घर पर खाना बनाते और उसे पैकेट में डालते नजर आए थे।

8 जुलाई से क्रिकेट की वापसी; मैदान पर होंगे सिर्फ सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी, फील्ड अंपायर को सैनिटाइजर रखना जरूरी June 20, 2020 at 04:41PM

इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोनावायरस के चलते 13 मार्च के बाद कोई मैच नहीं हुआ। अब 8 जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट की सीरीज शुरू हो रही है, लेकिन अब क्रिकेट पूरी तरह से बदल जाएगा।

वेस्टइंडीज टीम 9 जून के इंग्लैंड पहुंच चुकी है। सभी खिलाड़ी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 14 दिन क्वारैंटाइन में रह रहे हैं। विंडीज टीम को इंग्लैंड के साथ 8, 16 और 24 जुलाई को तीन टेस्ट खेलने हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह बायो सिक्योर रहेगा।

कोरोना के बाद बायो सिक्योर वातावरण, मैदान पर मैनुअल की जगह इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड रहेगा। यहां तक कि जश्न मनाने का तरीका भी अलग होगा। पहले प्रैक्टिस सेशन में मैदान पर कई लोग होते थे, लेकिन अब खिलाड़ी-स्टाफ ही शामिल।

विंडीज टीम में 11 रिजर्व खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम में 25 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इनमें से 14 खिलाड़ी ही टीम में शामिल रहेंगे। दूसरे 11 खिलाड़ी रिजर्व में रहेंगे। वेस्टइंडीज की टीम में डैरेन ब्रावो, शिमरोन हैटमायर और कीमो पॉल शामिल नहीं है। इन खिलाड़ियों ने दौरे से इंकार कर दिया था। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलेगी
विंडीज के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड में 3 टेस्ट और 3 ही टी-20 की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए सभी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से लाया जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 29 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में मैच को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

देखें, हार्दिक के फ्लाइंग पुशअप्स, इन्हें दिया चैलेंज June 20, 2020 at 04:44PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के ऑलराउंडर () बीते 9 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। पहले कमर की चोट के चलते सर्जरी और फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से जारी लॉकडाउन ने उन्हें इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी का मौका ही नहीं दिया। लेकिन इन दिनों अपने घर में बंद पंड्या ने क्रिकेट के लिए अपनी प्रैक्टिस फिर से चालू कर दी है और अब वह घर के जिम में ही इन्टेंस वर्कआउट (Intense Workout) कर रहे हैं। उन्होंने फैन्स के साथ (Flying Push ups) का वीडियो शेयर किया तो यहीं अपने बड़े भाई क्रुणाल को ऐसा करने का चैलेंज दे डाला। अपनी इंजरी से उबरकर अब हार्दिक अपने घर में बने जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने अपने जिम सेशन के दौरान एक ऐसी एक्सरसाइज का वीडियो शेयर किया, जिसे करना किसी के लिए भी चैलेंज है। इस वीडियो में हार्दिक फ्लाइंग पुश अप्स करते दिख रहे हैं। उनके ये फ्लाइंग डिप्स इतने मुश्किल हैं कि उन्होंने अपने बड़े भाई क्रुणाल को ही इसके लिए चैलेंज दे दिया है। हार्दिक ने इस वीडियो में इस इन्टेंस वर्कआउट के कुल 8 पुशअप्स किए। इस वीडियो के शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मजबूत, फिटर (फिट रहने वाला)। निर्माण अभी भी जारी है। क्रुणाल पंड्या भाई मैं आपको चैलेंज करता हूं! देखते हैं आप कितना कर पाते हो।' इसके साथ हार्दिक ने नखरे वाला एक इमोजी भी बनाया है। हार्दिक का यह वीडियो देख झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में पंड्या ब्रदर्स के साथी खिलाड़ी ईशान किशन ने भी हार्दिक से पूछा, 'हार्दिक पंड्या बाबा आपने आखिर क्रुणाल पंड्या को यह चैलेंज क्यों दिया है।'

IPL में चीनी कंपनी के अरबों रुपये, बोर्ड ने बुलाई बैठक June 20, 2020 at 04:20PM

नई दिल्लीपूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले दिनों भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद देश में चीन के खिलाफ माहौल बन रहा है। ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में चीन की कंपनी के लगे अरबों रुपये पर भी सवाल उठने लगे हैं। भारतीय बोर्ड ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने मुख्य प्रायोजक से तब तक नाता नहीं तोड़ेगा, जब तक सरकार की ओर कोई निर्देश नहीं मिलता। बोर्ड की ओर से यह भी कहा था कि चीन से आए पैसों से देश की अर्थव्यवस्था को फायदा ही पहुंचा है लेकिन,लगता है कि बोर्ड अब अपना नजरिया बदल रहा है। पढ़ें, दबाव में बदला स्टैंडशुरुआत में चीनी कंपनियों के प्रायोजन का बचाव कर रहे बोर्ड ने अब अपना स्टैंड बदल लिया है। चौतरफा दबाव के बाद आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने चीनी प्रायोजकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा के लिए अगले सप्ताह बैठक बुलाई है। भारतीय बोर्ड ने मुख्य प्रायोजक वीवो, ड्रीम इलेवन जैसी चीनी कंपनियों के साथ हुए करार पर दोबारा विचार करने का फैसला किया है। संकेत हैं कि बोर्ड के अंदर भी कुछ अधिकारी मौजूदा हालात में चीनी प्रायोजन के खिलाफ हैं। 2022 तक है करार, 25 अरब की थी डीलचीन की मोबाइल कंपनी वीवो ने आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर 2018 से 2022 तक के लिए करार किया था। इसके लिए उसने 330 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 25 अरब 16 करोड़ रुपये की डील की थी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था कि बॉर्डर पर हुई झड़प और हमारे बहादुर सैनिकों की शहादत के बाद हमने आईपीएल की स्पॉन्शरशिप डील पर चर्चा के लिए अगले सप्ताह एक बैठक बुलाई है। कुछ खिलाड़ियों ने मौजूदा हालात में चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है। इसमें ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हैं। सीटीआई ने लिखा पत्र नई दिल्ली: व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र लिखकर चीनी कंपनियों से करार रद्द करने की मांग की है। सीटीआई का कहना है कि पूरे देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर मुहिम चल रही है और इसी कड़ी में व्यापारिक संगठन भी मांग कर रहे हैं कि बीसीसीआई को भी जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए चीनी कंपनियों से करार रद्द करना चाहिए।

टी20 वर्ल्ड कप होगा तो दर्शकों की मौजूदगी में ही : होकले June 20, 2020 at 04:33PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने शनिवार को कहा कि अगर के लिए 15 टीमों को देश में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है तो फैंस को भी स्टेडियम में लाइव मैच देखने से रोका नहीं जाएगा। होकले ने केविन रॉबर्ट्स की जगह ली जिन्हें हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निकाल दिया था जो वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण टी20 वर्ल्ड कप के इस साल के अंत में आयोजन के लिए अलग अलग संभावनाओं को ढूंढा जा रहा है जिसमें से एक में इस टूर्नमेंट की मेजबानी खाली स्टेडियम में करना भी है। होकले ने कहा कि दर्शकों को अनुमति दी जाएगी, हालांकि अभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ के साथ 15 टीमों की मेजबानी करना ‘पेचीदा’ लग रहा है जिससे संकेत मिलता है कि आईसीसी के टूर्नमेंट को स्थगित किया जा सकता है। पढ़ें, होकले से जब पूछा गया कि क्या वह दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप को होते हुए देखना चाहेंगे तो उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘सच यह है कि हाल के हफ्तों में हमने इसके बारे में ज्यादा चीजें समझी हैं और इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले दर्शकों के आने की संभावना अधिक है। हमारी सबसे बड़ी चुनौती देश में 15 टीमों को लाने की है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं इसकी तुलना किसी द्विपक्षीय दौरे से करूं तो आप सिर्फ एक टीम को लाने की बात करते हो और फिर मैच खेलते हो लेकिन 15 टीमों को लाने की संभावना और साथ ही एक शहर में एक ही समय में छह या सात टीमों का होना, यह काफी ज्यादा पेचीदा है।’ जब उनसे विशेष रूप से पूछा गया कि सीमाओं के खुलने पर अगर 15 टीमों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की अनुमति दी जाए, इसके बाद दर्शकों को अनुमति दी जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘जी, हम यही सोच रहे हैं।’

क्या भारत के साथ रिश्ते सुधारने में लगा है पाकिस्तान?, कहा था- टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल है June 20, 2020 at 04:06PM

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान बोर्ड ने इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का होना मुश्किल बताया है। इससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संभावनाओं को मजबूती मिली है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। ऑस्ट्रेलिया में सोशल डिस्टेंसिंग में छूट दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं।

पहली टूर्नामेंट खेलने वाली 16 टीमों को क्वारैंटाइन करना। दूसरी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आर्थिक चुनौती से भी जूझ रहा है। फैंस आते भी हैं तो 75% के नहीं आने का नुकसान ज्यादा है। वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स भी आईपीएल जैसा बड़ा नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया को 2022 में वर्ल्ड कप कराना चाहिए
इस बीच पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को इस साल की जगह 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन का मौका मिलना चाहिए। इससे आईपीएल की बड़ी बाधा टलती दिख रही है। क्या पीसीबी चेयरमैन भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को सामान्य करने के लिए ऐसा कर रहे हैं? पाक कई सालों से भारत के खिलाफ खेलने की बात कह रहा है। उन्हें यहां मौका दिख रहा है।

आईसीसी के नए अध्यक्ष ले सकते हैं वर्ल्ड कप पर फैसला
आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि वर्ल्ड कप का विवादास्पद फैसला वह नए अध्यक्ष के लिए छोड़ देंगे। आदर्श परिदृश्य में वर्ल्ड कप-आईपीएल दोनों को होना चाहिए। तो एक होना ही चाहिए। हालांकि साल की दूसरी छमाही भी कोरोना के प्रभाव पर निर्भर करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इसमें भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था।

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज तेज आक्रमण पर भरोसा करेगा: गेब्रियल June 19, 2020 at 09:40PM

मैनचेस्टरकैरेबियाई तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दबदबा बनाने के लिए वेस्टइंडीज अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करेगा। चोट से वापसी कर रहे 32 वर्षीय गेब्रियल ने वेस्टइंडीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में घर में मिली 2-1 से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। गैब्रियल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पिछले साल वेस्टइंडीज में हमने जो किया उन योजनाओं को बहुत अधिक बदलना चाहिए। हमने गति का इस्तेमाल किया और इसने हमारे पक्ष में काम किया। हमने जो किया वह सफल रहा। मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसी किसी भी चीज़ को ठीक करना चाहिए जो खराब नहीं है।’ कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट गतिविधियों के रूकने के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा। गैब्रियल को 45 टेस्ट मैच का अनुभव है। वह इस दौरे पर रिजर्व खिलाड़ी है लेकिन उन्हें विश्वास है कि अगर वह आठ जुलाई तक पूरी तरह फिट हो गये तो टीम में वापसी कर सकते हैं।

पाकिस्तान टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, खिलाड़ी 14 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे June 19, 2020 at 10:52PM

कोरोना के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। यहां उसे तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान खिलाड़ियों के प्रैक्टिस पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी।

इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम चुनी है ताकि किसी खिलाड़ी के संक्रमित या बीमार होने की सूरत में उसका रिप्लेसमेंट आसानी से मिल जाए।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा,‘‘कोरोना की वजह से इंग्लैंड में भी घरेलू क्रिकेट नहीं शुरू हो पाया है। ऐसे में काउंटी टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं हो सकेंगे। इसकी भरपाई के लिए पाकिस्तान टीम इंट्रा स्कवॉड( आपस में टीम) मैच खेलेगी। पाकिस्तानी क्रिकेटर 17 मार्च के बाद से ही कॉम्पिटिटिव क्रिकेट नहीं खेल पाएं। तब कोरोना की वजह से घरेलू टी-20 लीग पीएसएल को फाइनल से ही रद्द करना पड़ा था।

शोएब मलिक को पीसीबी ने परिवार से मिलने कीछूट दी

इधर, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल शोएब मलिक 24 जुलाई को टीम से जुड़ेंगे। उन्हें पीसीबी ने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए छूट दी है। कोरोना की वजह से मलिक पिछले 5 महीने से पाकिस्तान में है, जबकि उनकी पत्नी सानिया मिर्जा और डेढ़ साल का बेटा इज्हान भारत में हैं। वे अब तक परिवार से मिल नहीं पाए हैं।

मानवीय आधार पर परिवार से मिलने की इजाजत दी: पीसीबी

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने मलिक को छूट देने के मामले पर कहा, ‘‘धीरे-धीरे यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। ऐसे में मानवीय आधार पर अगर कोई खिलाड़ी अपने परिवार से मिलना चाहता है, तो यह हमारी ड्यूटी है कि हम इसमें मदद करें। इस मामले को लेकर हमने ईसीबी से भी बात की है। उन्होंने शोएब को 24 जुलाई के बाद देश में आने की मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की दो बार कोरोना जांच होगी

पीसीबी ने तय किया है कि इंग्लैंड के दौरे पर जाने से पहले 22 जून को सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच की जाएगी। पाकिस्तान की टीम में 43 सदस्य हैं, जिसमें 29 खिलाड़ी और 14ऑफिशियल्स शामिल हैं।

खिलाड़ियों के लिए अपने-अपने शहर में जांच कराने के इंतज़ाम किए जाएंगे। टेस्ट में किसी खिलाड़ी के पॉजिटिव पाए जाने पर रिजर्व खिलाड़ी उनकी जगह लेंगे। टीम में 4 रिजर्व खिलाड़ी रखे गए हैं।

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और इतने टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तय किया है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले सभी खिलाड़ियों की दो बार कोरोना जांच की जाएगी।- फाइल

सौरभ गांगुली की फैमिली तक पहुंचा कोरोना June 19, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली के परिवार के सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सौरभ गांगुली के बड़े भाई और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली इस घातक वायरस से संक्रमित मिले, जो जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। इसके अलावा, स्नेहाशीष की पत्नी भी वायरस से संक्रमित हो गई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते स्नेहाशीष के सास और ससुर भी वायरस संक्रमित पाए गए थे। बिजनस इनसाइडर इंडिया ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा, 'चारों ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की जो सभी लक्षण COVID-19 संक्रमण की तरह की थे, जब वे बेहाला में गांगुली के पैतृक घर के बजाय किसी दूसरी जगह रह रहे थे। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के चारों सदस्यों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया।' नर्सिंग होम के सूत्रों ने कहा, 'उन्हें छुट्टी दी जाएगी या नहीं, यह टेस्ट रिपोर्ट पर निर्भर करता है।' इससे पहले गांगुली ने कहा था कि जब वायरस खत्म हो जाएगा तो क्रिकेट बहाल होगा। कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। इतना ही नहीं , प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।

जब भी होगा टी20 WC फैंस देखेंगे लाइव: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया June 19, 2020 at 09:25PM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक होकले ने शनिवार को कहा कि अगर टी20 विश्व कप के लिये 15 टीमों को देश में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है तो प्रशंसकों को भी स्टेडियम में लाइव मैच देखने से रोका नहीं जायेगा। होकले ने केविन रोबर्ट्स की जगह ली जिन्हें हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निकाल दिया था जो वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप के इस साल के अंत में आयोजन के लिए अलग-अलग संभावनाओं को ढूंढा जा रहा है जिसमें से एक में इस टूर्नमेंट की मेजबानी खाली स्टेडियम में करना भी है। लेकिन होकले ने कहा कि दर्शकों को अनुमति दी जाएगी, हालांकि अभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ के साथ 15 टीमों की मेजबानी करना ‘पेचीदा’ लग रहा है जिससे संकेत मिलता है कि आईसीसी के टूर्नमेंट को स्थगित किया जा सकता है। होकले ने जब पूछा गया कि क्या वह दर्शकों के बिना विश्व कप को होते हुए देखना चाहेंगे तो उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉ एयू से कहा, ‘सच्चाई यह है कि हाल के हफ्तों में हमने इसके बारे में ज्यादा चीजें समझी हैं और इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले दर्शकों के आने की संभावना अधिक है। हमारी सबसे बड़ी चुनौती देश में 15 टीमों को लाने की है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं इसकी तुलना किसी द्विपक्षीय दौरे से करूं तो आप सिर्फ एक टीम को लाने की बात करते हो और फिर मैच खेलते हो। लेकिन 15 टीमों को लाने की संभावना और साथ ही एक शहर में एक ही समय में छह या सात टीमों का होना, यह काफी ज्यादा पेचीदा मामला है।’ जब उनसे विशेष रूप से पूछा गया कि सीमाओं के खुलने पर अगर 15 टीमों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की अनुमति दी जाए, इसके बाद दर्शकों को अनुमति दी जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘जी, हम यही सोच रहे हैं।’

पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर नफीस इकबाल को हुआ कोरोना June 19, 2020 at 09:41PM

ढाकाबांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। नफीस इकबाल ने 2003 में बांग्लादेश के लिए पदार्पण किया था लेकिन 2006 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए। ‘द डेली स्टार’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह रहे हैं। पढ़ें, 34 साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिए 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले। पिछले महीने बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशफिकुर रहमान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी June 19, 2020 at 09:40PM

इस्लामाबाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को रवानगी की तारीख की पुष्टि की और कहा कि टीम कोरोना वायरस के लिए लगाई गई पांबदियों के तहत 14 दिन के लिए डर्बीशर में क्वॉरनटीन में रहेगी लेकिन इस दौरान उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी। चयनकर्ताओं ने दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों की टीम चुनी है ताकि अगर कोई खिलाड़ी बीमार हो जाए तो तुरंत उसकी जगह कोई और खिलाड़ी मौजूद रहे। पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने 17 मार्च के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। ऑलराउंडर टी20 मैचों में खेलेंगे और उन्हें पीसीबी ने 24 जुलाई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी है क्योंकि वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के कारण मलिक अपनी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और एक साल के बेटे इजहान से पांच महीने से मिल नहीं पाए हैं। सानिया और इजहान दोनों भारत में हैं जबकि वह सियालकोट में अपने घर में थे। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में इसकी जानकारी दी।

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी June 19, 2020 at 08:56PM

इंडियन प्रीमियर लीग ने जहां क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी को नए आयाम दिए हैं वहीं फील्डिंग को भी नई पहचान दी है। यहां पकड़ो कैच और जीतो मैच का फॉर्म्युला हर मैच की तरह लागू होता है। तो एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों पर।

US ओपन के आयोजक व्हीलचेयर स्पर्धा पर करेंगे विचार June 19, 2020 at 09:11PM

न्यूयॉर्कसाल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के आयोजकों ने कहा है कि वह इस साल का कार्यक्रम जारी करने से पहले व्हीलचेयर खिलाड़ियों से बात कर सकते थे। आयोजकों ने साथ ही कहा है कि वह अपने फैसले पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) ने शुक्रवार को व्हीलचेयर टेनिस नेतृत्व से बात की और कहा है कि यूएस ओपन का कार्यक्रम जारी करने से पहले उन्हें व्हीलचेयर खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए था। यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच में होना है। यूएसटीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान पोस्ट कर लिखा, ‘यूएसटीए खिलाड़ियों और आईटीएफ के साथ मिलकर व्हीलचेयर स्पर्धा के लिए संभावित विकल्पों पर काम करने को तैयार है।’ उन्होंने कहा, ‘यूएसटीए खिलाड़ियों से उनका फीडबैक मांगेगी और आईटीएफ के साथ मिलकर 2020 संस्करण में व्हलीचेयर स्पर्धा को लेकर काम करेगी।’ ऑस्ट्रेलिया के नौ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता डायलन एल्कोट ने गुरुवार को अमेरिका ओपन के आयोजकों को व्हीलचेयर स्पर्धा को टूर्नमेंट्स में शामिल न करने पर आयोजकों को आड़े हाथों लिया था।

ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के अंतरिम सीईओ ने कहा- जब भी टी-20 वर्ल्ड कप होगा, दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी June 19, 2020 at 09:02PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने शनिवार को कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप दर्शकों के साथ ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि 15 टीमें टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में आ सकती हैं, तो फैंस को भी लाइव एक्शन देखने के लिए स्टेडियम में आने से नहीं रोका जाएगा।

इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। कोरोना के कारण इसके टलने पर आईसीसी की अगले महीने होने वाली बैठक में फैसला लिया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने 25% दर्शकों को आने की मंजूरी दी
हाल ही में केविन रॉबर्ट्स ने सीए के सीईओ पद से इस्तीफा दिया है। उनके बाद हॉकले को अंतरिम सीईओ बनाया गया। रॉबर्ट्स ने कहा था कि 15 टीमों को कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलिया लाना मुश्किल होगा। ऐसे में वर्ल्ड कप टलने की आशंका ज्यादा है। हालांकि, इसके बाद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने स्टेडियम में 25% दर्शकों को आने की मंजूरी दे दी है। इस कारण वर्ल्ड कप होने की उम्मीद बढ़ गई है।

एक समय में 6-7 टीमों का एक साथ होना बेहद मुश्किल

हॉकले ने क्रिकेट.कॉम.एयू वेबसाइट से कहा, ‘‘हमने हाल के कुछ हफ्ते में सभी मामलों को लेकर समीक्षा की है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के साथ ही फैंस को स्टेडियम में आने के मंजूरी मिल सकती है। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती 15 टीमों को देश में लाना है। हम इसकी तुलना द्विपक्षीय सीरीज से नहीं कर सकते, जहां किसी एक टीम को लाकर आपस में मैच खेलने की बात होती है। यह आसान होता है, लेकिन 15 या फिर 6-7 टीमों का एक समय में किसी एक शहर में होना, बेहद मुश्किल होगा।’’

विदेशी दर्शकों को भी मिल सकेगी एंट्री
जब हॉकले से पूछा गया कि क्या 15 टीमों को देश में आने की मंजूरी के साथ ही विदेशी दर्शकों को भी एंट्री जाएगी? इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, मौजूदा समय में हमारा यही प्लान है।’’

‘हम बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहे हैं’
अंतरिम सीईओ से फुट टाइम सीईओ बनने को लेकर सवाल पर हॉकले ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सिर्फ यही लक्ष्य रहा है कि अपना काम बेहतर तरीके से किया जाए। भविष्य में जो होना है, वह तो होगा ही। मैंने जब से पद संभाला है, तब से टी-20 वर्ल्ड कप ही मेरी प्रायोरिटी रही है। हम बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही सीईओ के पद पर नई नियुक्ति की जाएगी, क्योंकि आप एक साथ दो काम नहीं कर सकते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के अंतरिम सीईओ निक हॉकले (दाएं) ने कहा- मैंने जब से पद संभाला है, तब से टी-20 वर्ल्ड कप ही मेरी प्रायोरिटी रही है। -फाइल फोटो

रहना है फिट? भज्जी ने शेयर की 'आसान' सी एक्सरसाइज June 19, 2020 at 08:22PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल विराम लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ रही हैं। फिटनेस को लेकर काफी सजग रहने वाले दिग्गज भारतीय स्पिनर ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया। भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, उसमें एक शख्स अपनी एक्सरसाइज से करतब से दिखाता नजर आ रहा है। वीडियो में कई लोग उस शख्स को देखने के लिए घेरा बनाए खड़े हैं। पढ़ें, हरभजन ने साथ ही मजाकिया तौर पर लिखा, 'एक बेहद आसान सी एक्सरसाइज जिसे केवल 20 सेकंड करने से आप फिट रह सकते हैं और इम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं।' क्रिकेट फैंस और साथी खिलाड़ियों के बीच 'भज्जी' से मशहूर इस स्पिनर ने पहले भी अपने कुछ वीडियो शेयर किए जिसमें वह खुद एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। 39 वर्षीय हरभजन ने करियर में अभी तक 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 इंटरनैशनल में 25 विकेट हैं।

खेल प्रोत्साहन अवॉर्ड के लिए मिनर्वा अकैडमी का नाम June 19, 2020 at 08:07PM

मोहालीपंजाब की मिनर्वा अकैडमी फुटबॉल क्लब का नाम राज्य सरकार और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने इस साल के लिए भेजा है। क्लब के नाम की सिफारिश उदीयमान प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिए की गई है। इस पुरस्कार का लक्ष्य देश में खेलों के विकास के लिए कॉर्पोरेट, स्वयंसेवी संगठनों और खेल नियंत्रण बोर्डों को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत एक ट्रोफी और स्मृति चिन्ह दिया जाता है लेकिन कोई नकद पुरस्कार नहीं होता। देखें, मिनर्वा क्लब के मालिक और संस्थापक रंजीत बजाज ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब का नाम भेजा गया है। उम्मीद है कि हमारा चयन इसके लिए होगा।’