Tuesday, September 8, 2020

देखें, आदिल रशीद की गुगली पर गच्चा खा गए फिंच, यूं हुए क्लीन बोल्ड September 08, 2020 at 07:39PM

नई दिल्ली मंगलवार को साउथैम्टन के मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रही थीं। इस मैच 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद अचानक लड़खड़ाती दिखने लगी थी। पहले से ही सीरीज में दो मैच गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया के मिडल ऑर्डर के फिर से चरमराने के चलते उसकी सांसे एक बार फिर अटक गई थीं। 70 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाने वाली कंगारू टीम ने इंग्लैंड के लेग स्पिनर के सामने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने इस मैच में 3 शिकार कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। हालांकि बाद में मिशेल मार्श और एश्टन एगर ने ऑस्ट्रेलिया के हाथ जीत फिसलने नहीं दी। पारी का 11वां ओवर फेंकने आए आदिल रशीन ने अपने एक ही ओवर में 2 विकेट झटककर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। रशीद ने यहां बल्लेबाजी पर सेट हो चुके कप्तान (39) को अपनी गुगली में फांस लिया। फिंच ने इस गेंद को लेग स्पिन के लिए खेला था और उनका बैट गेंद का टप्पा पड़ने के बाद लेग स्पिन के लिए बाहर की ओर चला गया। लेकिन रशीद की चतुराई भरी गुगली को वह भांप नहीं पाए और इसे पड़ने और समझने में वह गच्चा खा गए। गेंद बैट और पैड के बीच में बन चुके बड़े दरवाजे से होकर सीधे लेग स्टंप पर जा टकराई। फिंच निराश होकर पविलियन लौट रहे थे। इससे 2 गेंद पहले ही इसी ओवर में उन्होंने अपनी गुगली पर ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया था। एक वक्त 70 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 87 पर 4 आउट थे। राशिद ने अपने अगले ओवर में स्टीव स्मिथ को भी आउट कर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कंगारू टीम सीरीज के पहले दो मैच हारकर सीरीज और अपनी टी20 क्रिकेट में अपनी नंबर 1 की रैंकिंग पहले ही गंवा चुकी थी। लेकिन नंबर की पॉजिशन दोबारा वापस पाने का उसके पास यहां मौका था। ऑस्ट्रेलिया को नंबर का ताज पाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। हालांकि मिशेल मार्श ने एगर के साथ मिलकर उन्हें जीत दिलाई।

100 इंटरनेशनल गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर, नेशंस कप में स्वीडन के खिलाफ 2 गोल कर पुर्तगाल को जिताया September 08, 2020 at 07:03PM

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 10 महीने के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को अपना 100वां इंटरनेशनल गोल पूरा कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि नेशंस कप में स्वीडन के खिलाफ हासिल की। यह मैच पुर्तगाल ने 2-0 जीता। दोनों गोल रोनाल्डो ने 45वें और 72वें मिनट में किए। पुर्तगाल का अगला मैच 8 अक्टूबर को स्पेन से होगा।

रोनाल्डो 165 मैच में 101 इंटरनेशनल गोल के साथ दुनिया के दूसरे और यूरोप के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में ईरान के अली देई 149 मैच में सबसे ज्यादा 109 इंटरनेशनल गोल के साथ टॉप पर काबिज हैं।

चोट के कारण लीग का पहला मैच नहीं खेल सके थे
इससे पहले पैर के अंगूठे में चोट के कारण रोनाल्डो नेशंस लीग में क्रोएशिया के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे। इससे पहले उन्होंने अपना पिछला मैच 17 नवंबर को यूरो कप के क्वालिफाइंग मैच में लक्समबर्ग के खिलाफ खेला था।

फ्री किक के जरिए रोनाल्डो ने 100वां गोल पूरा किया
रोनाल्डो ने स्वीडन के खिलाफ मैच में ब्रेक से पहले फ्री किक को गोल में तब्दील कर अपना और टीम का खाता खोला। इसके साथ ही उन्होंने अपना 100वां भी गोल पूरा किया। वहीं उन्होंने मैच के 73वें मिनट में पेनाल्टी एरिया से गोल मारकर दूसरा गोल किया।

अगला टारगेट 109 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ना है: रोनाल्डो
रोनाल्डो ने कहा, ‘‘मैं 100 गोल का टारगेट हासिल करने में सफल रहा। अब मेरा लक्ष्य 109 गोल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना है, जो ईरान के अली देई के नाम दर्ज है। मैं स्टेप बाई स्टेप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा हूं। मैं जुनूनी नहीं हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि रिकॉर्ड नेचुरल तरीके से आते हैं।’’

यूरोप में नवंबर के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुए
यूरोप में कोरोना के कारण पिछले नंवबर के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हुए हैं। हालांकि ला लिगा, चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग खेले गए हैं। वहीं, 2020 यूरोपा फुटबॉल लीग को भी अगले साल के लिए रद्द कर दिया गया है।

रोनाल्डो ने 2004 में डेब्यू किया था
रोनाल्डो ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच ग्रीस के खिलाफ 12 जून 2004 को खेला था। इसमें अपना पहला इंटरनेशनल गोल किया था। जबकि अली देई ने अपने देश के लिए पहला इंटरनेशनल मैच 25 जून 1993 को ताइपे के खिलाफ खेला था। अली ने पहले ही मैच में 3 गोल किए थे। उन्होंने टीम को 6-0 से जीत दिलाई थी। जबकि उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 1 मार्च 2006 को कोस्टा रिका के खिलाफ खेला था।

भारत के सुनील छेत्री 10वें नंबर पर
सबसे ज्यादा इंटरनेशन गोल के मामले में भारत के सुनील छेत्री 10वें नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 115 मैच में 72 गोल दागे हैं। इस मामले में वे अर्जेंटीना के लियोनल मेसी से काफी आगे हैं। मेसी इस लिस्ट में 70 गोल के साथ 17वें नंबर पर हैं। इसके लिए उन्होंने 138 मैच खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 100 इंटरनेशनल गोल करने वाले यूरोप के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पुर्तगाल के लिए अब तक 9 हैट्रिक और 16 डबल्स गोल दागे हैं।

खुद की तुलना धोनी से करने लगे हैं पंत, इसलिए प्रदर्शन में गिरावट: प्रसाद September 08, 2020 at 06:22PM

नई दिल्ली भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी () की रिटायरमेंट से पहले ही टीम इंडिया के लिए उनका विकल्प तलाशना शुरू कर दिया था। इस दौड़ में टीम मैनेजमेंट ने दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज () पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया। शुरुआत में पंत को जब भी टीम इंडिया में मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित भी किया। लेकिन अभी पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन में गिरावट दर्ज हुई है और सीमित ओवर क्रिकेट में पंत से पहले अब केएल राहुल (KL Rahul) को मौके दिए जा रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता () मानते हैं कि पंत के खेल में गिरावट का कारण एमएस धोनी से खुद की तुलना करना है। प्रसाद ने कहा कि पंत अब अपने आदर्श धोनी से न सिर्फ अपनी तुलना कर रहे हैं बल्कि कई मायनों में वह उन्हें कॉपी करने की भी कोशिश कर रहे हैं, इसीके चलते उनके खेल में गिरावट आई है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्पोर्ट्सकीड़ा के फेसबुक पेज पर दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। धोनी की रिटायरमेंट से पहले जब टीम एक और विकेटकीपर तैयार करना चाहती थी तो पंत को इस जॉब के लिए सबसे बेहतर विकल्प समझा गया। हाल ही में एमएस धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब है कि अब टीम इंडिया में विकेटकीपर स्पॉट के लिए ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन में इस स्पॉट के लिए कॉम्पिटीशन चल रहा है। पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जल्दी ही वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। प्रसाद ने पंत की इस अचीवमेंट की याद दिलाते हुए कहा कि वह एक उम्दा प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन धोनी से खुद की तुलना करना इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज के खेल को प्रभावित कर रहा है। प्रसाद ने बताया कि जब वह टीम के मुख्यचयनकर्ता थे तो उन्होंने पंत को यह समझाया था कि वह धोनी से खुद की तुलना न करें। धोनी एक अलग खिलाड़ी हैं और पंत एक अलग। प्रसाद ने कहा, 'जब भी पंत दिखाई देते थे, उन्हें हमेशा ही धोनी से कंपेयर किया जाता था, इस उत्साह ने उन्हें भी जकड़ लिया। हमने कई बार उनसे बात की कि वह इससे बाहर आएं।' प्रसाद ने कहा कि पंत को धोनी की परछाई से बाहर निकलने की जरूरत है। वह शानदार प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं और उनमें भी टीम इंडिया में खुद को साबित करने की क्षमता है। इसीलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बार-बार मौके दिए हैं। पंत को जल्दी ही यह समझना चाहिए कि उन्हें धोनी से अपनी तुलना करने के बजाए सिर्फ अपने खेल पर फोकस करने की जरूरत है। उन्हें उन चीजों को दोहराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, जो धोनी किया करते थे।

साउथ अफ्रीकी कैस्टर सेमेन्या केस हारीं, कोर्ट ने कहा- मेल हार्मोन का इलाज कराना होगा, तभी महिलाओं के साथ दौड़ सकेंगी September 08, 2020 at 06:23PM

साउथ अफ्रीका की ओलिंपिक 800 मीटर चैम्पियन कैस्टर सेमेन्या अब महिलाओं के साथ नहीं दौड़ सकेंगी। वे मंगलवार को स्विट्जरलैंड की सुप्रीम कोर्ट में केस हार गई हैं। कोर्ट ने उनके शरीर में मौजूद मेल हार्मोन कम करने के लिए इलाज कराने के आदेश दिए हैं।

पिछले साल द कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (खेल पंचाट) ने सेमेन्या को हार्मोन कम कराने के आदेश दिए थे। खेल पंचाट ने कहा था कि सेमेन्या को शरीर में रिसने वाले मेल हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन को दवा लेकर कम कराना होगा। सेमेन्या ने इस फैसले के खिलाफ स्विस कोर्ट में अपील दायर की थी, जो अब खारिज हो गई है।

मैं खुद को नहीं बदलूंगी: सेमेन्या
सेमेन्या ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया है। उन्हें पता है कि यदि वे हार्मोन कम नहीं करेंगी, तो अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक में शामिल नहीं हो सकेंगी। इसके बावजूद उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस तरह के नियम को लेकर सहमत नहीं हूं। मैं वर्ल्ड एथलेटिक्स के ड्रग्स (हार्मोन कम करने की दवा) लेने के आदेश को नहीं मानती। मैं जो भी हूं, ठीक हूं। खुद को नहीं बदलूंगी।’’

सेमेन्या के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन की मात्रा ज्यादा
सेमेन्या ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स में 2-2 और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड जीत चुकी हैं। कैस्टर 2009 में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दौड़ी थीं। इसके बाद आईएएएफ ने कैस्टर का जेंडर टेस्ट कराया था। टेस्ट में पता चला कि उनके शरीर में रिसने वाले टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन की मात्रा बहुत ज्यादा है।

पुरुष कैटेगरी में दौड़ने की मंजूरी मिली थी
टेस्ट रिपोर्ट के बाद फेडरेशन ने कैस्टर के वुमन कैटेगरी में दौड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था। फेडरेशन ने कहा था कि अगर सेमेन्या रनिंग करना चाहती हैं, तो उन्हें पुरुष कैटेगरी में दौड़ना होगा या फिर उनको मेडिकल प्रोसेस के जरिए शरीर का टी-लेवल (टेस्टोस्टेरॉन लेवल) कम कराना होगा।

भगवान का दिया हुआ शरीर है, हार्मोन कम करने की दवा नहीं लूंगी
सेमेन्या ने खेल पंचाट के आदेश के बाद कहा था, ‘‘मुझे भगवान पर भरोसा है। ये जिंदगी भगवान की दी हुई है। जिंदगी में क्या होना है, ये भी वही तय करेगा। जब वो चाहेगा, मेरा करिअर खत्म हो जाएगा। लेकिन जब तक वो नहीं चाह रहा, तब तक कोई इंसान मुझे रोक नहीं सकता। मेरा ये शरीर भी भगवान का दिया है, मैं किसी के भी कहने पर अपने शरीर के किसी भी हार्मोन को कम कराने के लिए कोई दवा नहीं लूंगी। हरगिज नहीं।’’

पुरुषों के शरीर में होता है टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन
टेस्टोस्टेरॉन मेल हार्मोन है। यह पुरुषों के शरीर में ही होता है। इसकी मात्रा 300 से 1000 नैनोग्राम प्रति डेसीलीटर के बीच हो सकती है। टी-लेवल से मूड, शारीरिक और मानसिक सक्रियता तय होती है। महिलाओं में इसकी मात्रा 20 से 30 होती है। सेमेन्या के शरीर में यह टी-लेवल बढ़कर 400 से 500 के बीच पहुंच गया है। इसी वजह से वे अन्य महिला एथलीट्स से जेनेटिक रूप से काफी ज्यादा मजबूत हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैस्टर सेमेन्या ने कहा था- मेरा यह शरीर भगवान ने दिया है। मैं किसी के भी कहने पर हार्मोन को कम कराने के लिए कोई दवा नहीं लूंगी। -फाइल फोटो

CPL 2020: सिर्फ 4.3 ओवर में फाइनल में पहुंचा सेंट लूसिया, गयाना सिर्फ 55 पर ऑल आउट September 08, 2020 at 05:10PM

त्रिनिदाद ऐंड टबैगो ने पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई है। मंगलवार को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उसने को 10 विकेट से हराया। गयाना की टीम लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन यहां वह कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी। वह सीपीएल के दूसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गई। पूरी टीम 13.4 ओवर में 55 रन पर आउट हो गई। सेंट लूसिया जोउक्स ने सिर्फ 4.3 ओवर में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। सेंट लूसिया की टीम ने सिर्फ 27 गेंदों का सामना किया और इसमे पांच चौके और चार छक्के लगाए। वहीं दूसरी ओर गयाना की टीम ने अपनी पारी में सिर्फ दो चौके और दो ही छक्के लगाए थे। स्कॉट कगनिजन सिर्फ चौथी ही गेंद पर हैटट्रिक पर पहुंच गए थे। डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ब्रेंडन किंग के रूप में गयाना को पहला झटका लगा। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग को फ्लेचर ने कैच किया। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर भी आउट हो गए। दोनों ही बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद भी टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। गयाना लिए चंद्रपॉल हेमराज ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन (11) और क्रिस ग्रीन (11) ही दहाई के अंक में पहुंच सके। सेंट लूसिया के लिए लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था। रहकीम कॉर्नवॉल और मार्क दयाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। कॉर्नवॉल ने पहले ही ओवर में क्रिस ग्रीन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर दो छक्के लगाए। इसके बाद दयाल भी इसमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने इमरान ताहिर के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। ताहिर के ओवर में 13 रन बने। यह मैच सिर्फ 17.1 ओवर ही चल पाया। जोउक्स के लिए फाइनल से पहले यह मैच काफी हौसला बढ़ाने वाला रहा होगा। गुरुवार को फाइनल मुकाबले में उसकी भिड़ंत त्रिनबागो नाइट राइडर्स से होगी। नाइट राइडर्स की टीम ने अभी तक टूर्नमेंट में कोई मैच नहीं गंवाया है। उसने अपने सभी 10 ग्रुप मुकाबले जीते। पहले सेमीफाइनल में उन्होंने जमैका तलावास को नौ विकेट से हराया। स्कोर- गयाना अमेजन वॉरियर्स 13.4 ओवर में 55 रन (चंद्रपॉल हेमराज 25, मार्क दयाल 2-2, जहीर खान 2-12, स्कॉट कगलेजिन 2-12, रोस्टन चेस 2-15) सेंट लूसिया जोउक्स 56/0 4.3 ओवर में (रहकीम कॉर्नवॉल 32*, मार्क दयाल 19*)

बल्लेबाज सैफ हसन और कंडीशनिंग कोच का टेस्ट पॉजिटिव, अगले महीने श्रीलंका दौरे के लिए ट्रेनिंग कैंप जारी September 08, 2020 at 05:04PM

कोरोनावायरस की चपेट में अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी आ गई है। उसके युवा बल्लेबाज सैफ हसन के साथ स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोच निक ली का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। बांग्लादेश बोर्ड ने यह जानकारी मंगलवार को दी।

बांग्लादेश को श्रीलंका दौरा अक्टूबर-नवंबर में निर्धारित है। इसके लिए टीम 27 सितंबर को रवाना होगी। इसकी तैयारी को लेकर राजधानी ढाका में बायो-सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है।

हसन ने इसी साल टेस्ट में डेब्यू किया
बांग्लादेश बोर्ड के फिजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएल क्रिकइंफो से बात की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम निक ली के मामले में जांच कर रही है कि वे अभी-अभी संक्रमित हुए हैं, या पहले से बीमार हैं।’’ वहीं, हसन ने इसी साल टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने फरवरी में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट खेला था।

आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे बांग्लादेशी क्रिकेटर
बांग्लादेश बोर्ड ने मुस्तफिजूर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं दिया। श्रीलंका दौरे के कारण बोर्ड ने यह फैसला लिया। इस बांग्लादेशी लेफ्ट हैंड फास्ट बॉलर को आईपीएल की दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस से खेलने का ऑफर मिला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवा बांग्लादेशी क्रिकेटर सैफ हसन (दाएं) अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेले थे। इसी साल उन्होंने पहला टेस्ट खेला। -फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को क्लीन स्वीप से रोका, 5 विकेट से जीता आखिरी मैच; इंग्लैंड में उसकी दूसरी जीत September 08, 2020 at 04:36PM

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। इस जीत की बदौलत उसने मेजबानों को सीरीज क्लीन स्वीप करने से रोक लिया। यह सीरीज 2-1 पर खत्म हुई।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले तो इंग्लिश टीम को 145/6 के सामान्य स्कोर पर रोका। उसके बाद 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बना डाले। कप्तान एरॉन फिंच और शॉन मार्श ने 39-39 रनों की उपयोगी पारी खेली। राशिद ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड से बेयरिस्टो (55) ने अर्धशतक जमाया। जंपा को दो विकेट मिले।

इंग्लैंड 7 सीरीज से अजेय
इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। पहले टी-20 में भी 2 रन से जीता था। इसी के साथ इंग्लैंड की 2 साल के भीतर लगातार सातवीं टी-20 सीरीज है, जिसमें वो नहीं हारा। इस दौरान उसने 6 सीरीज जीती। सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने हुई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।

19 में से ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते
दोनों देशों के बीच अब तक 19 टी-20 हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 और इंग्लैंड ने 8 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 9 मैच हुए। इसमें ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 2 जीता है, जबकि 6 हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। पहले टी-20 में भी 2 रन से जीता था।

England vs Australia: मार्श के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया, फिर नंबर वन September 08, 2020 at 04:47PM

साउथम्टन ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। मंगलवार को हुए मैच में जीतकर हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर नंबर वन के पायदान पर कब्जा कर लिया। हालांकि इंग्लैंड ने पहले ही शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ने 39 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोज बाउल में खेले गए अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने 146 रन का टारगेट था। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर वन की रैंकिंग हासिल की थी लेकिन उसे बरकरार रखने के लिए उसे सीरीज का आखिरी मैच जीतना भी जरूरी था। मार्च के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली सीरीज इस सीरीज से ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। मार्च में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था। घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का विजयी सफर जारी इंग्लैंड के लिए जुलाई से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सकारात्मक सफर जारी है। वह ऑस्ट्रेलिया से पहले वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीत चुका है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। स्टार्क की कसी हुई गेंदबाजी मंगलवार को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने धीमी शुरुआत के बाद 44 गेंद पर 55 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। उनकी पारी की मदद से इंग्लैंड ने छह विकेट पर 145 का स्कोर खड़ा किया। यह इस सीरीज का सबसे कम स्कोर रहा। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत इंग्लैंड ने लिए पारी के अंत में जो डेनली ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर 29 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की और शुरुआती सात ओवरों में दस रन प्रति ओवर के हिसाब से बल्लेबाजी की। इसके बाद कंगारू टीम के लिए जीत काफी आसान हो गई। ऑस्ट्रेलियाई मिडल ऑर्डर लड़खड़ाया हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी बीच में लड़खड़ा गई जब 70 रन पर एक विकेट से उसका स्कोर 100 रन पर पांच विकेट हो गया। आदिल रशीद की लेग स्पिन के सामने कप्तान आरोन फिंच (39), ग्लेन मैक्सवेल (6) और स्टीव स्मिथ (3) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद मार्श और एश्टन एगर (16) के बीच हुई 46 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत तकर पहुंचाया। फिंच ने कहा, मार्श ने लगाई नैया पार मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने पहले और आखिरी मैच में टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाने पर कहा, 'हम जानते हैं कि हमने पहले मैच में सब बिगाड़ दिया था लेकन आज हमने अधिकतर मुकाबले में अच्छी बैटिंग की। यह अच्छी बात रही कि मार्श और एगर ने इस बार हमें जीत दिला दी। कुछ जगह हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है, खास तौर पर बीच के ओवरों में स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए।' शुक्रवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज इंग्लैंड के लिए इस मैच में स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और नियमित कप्तान इयॉन मॉर्गन नहीं खेल रहे थे वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया था। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार से होगा।

1960 ओलिंपिक के बाद से हर बार बजट से औसतन 172% ज्यादा खर्च हुआ, अब बदलाव की जरूरत September 08, 2020 at 04:22PM

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च में दावा किया गया है कि इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) द्वारा बड़े बदलाव नहीं किए जाने की वजह से पिछले कुछ समय में गेम्स में बजट से कहीं ज्यादा खर्च हो रहे हैं। 1960 के बाद से खेलों पर बजट से औसतन 172 प्रतिशत ज्यादा खर्च हुए हैं। टोक्यो ओलिंपिक पर अभी तक 13 बिलियन डॉलर (करीब 96 हजार करोड़ रु) अधिक खर्च हुए हैं, जो शुरुआती बजट से कहीं ज्यादा है।

कोरोना की वजह से खेल को एक साल आगे बढ़ाया गया है। आईओसी द्वारा बिडिंग प्रक्रिया के पूरे होने से पहले ही 2024 और 2028 के ओलिंपिक का आयोजन पेरिस और लॉस एंजिल्स को दे दिया गया था।

अभी के समय में बदलाव की जरूरत
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मेजर प्रोग्राम मैनेजमेंट के प्रोफेसर और अध्यक्ष बेंट फ्लावजर्ज ने कहा कि अभी के समय में बदलाव की जरूरत है। पिछले 25 सालों में आईओसी ने इन्वेंशन और इंटेलिजेंस को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया है। क्योंकि उन्हें इवेंट के लिए खर्च नहीं देना पड़ता। मेजबान शहर को खेलों के खर्च की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। आईओसी की तरफ से उन्हें 1 बिलियन डॉलर (करीब 7 हजार करोड़) की राशि मिलती है।

आईओसी का बर्ताव लापरवाही भरा
फ्लावजर्ज ने कहा कि इस मुद्दे पर आईओसी का बर्ताव लापरवाही भरा रहा है। दूसरी तरफ ओलिंपिक कमेटी का कहना है कि उन्होंने रिसर्च नहीं देखी है। उनकी तरफ से बयान जारी कर कहा गया, 'रिसर्चर्स ने पिछले कुछ वर्षों में आईओसी से किसी भी तरह के डेटा का अनुरोध नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना की वजह से टोक्यो ओलिंपिक को एक साल आगे बढ़ाया गया है। यह गेम्स 23 जुलाई से 8 अक्टूबर 2021 में होंगे। -फाइल फोटो

मिसबाह को जहीर की सलाह- या तो कोच रहें या फिर चयनकर्ता लेकिन दोनों नहीं September 07, 2020 at 11:39PM

कराची पाकिस्तान के महान क्रिकेटर () ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह-उल-हक () को सलाह दी है कि अगर वह सफल होना चाहते हैं, तो उन्हें इन दोनों में से सिर्फ एक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। जहीर ने 'क्रिकेट बाज' से कहा, 'मैं कभी भी एक साथ दो प्रमुख पदों को स्वीकार नहीं करूंगा क्योंकि इससे आप पर काफी दबाव पड़ता है। पेशेवर क्रिकेट आसान खेल नहीं है। मुझे लगता है कि मिसबाह को खुद इस बारे में सोचने और सही निर्णय लेने की आवश्यकता है। खराब प्रदर्शन के बाद कोई भी बहाना नहीं सुनना चाहता है।' इस पूर्व करिश्माई बल्लेबाज ने हाल के इंग्लैंड दौरे पर टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के बाद ही कमजोर टीमें टेस्ट हार जाती हैं। उन्होने कहा, 'ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में जीत उपहार में दी। उस मैच में इंग्लैंड ने हमारी कमजोरियों को उजागर किया। हम अब भी टेस्ट में सही कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों को खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।'

पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटरों के सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी September 07, 2020 at 11:26PM

कराची (PCB) की मंगलवार को घोषित संशोधित वेतन संरचना के अनुसार देश के शीर्ष घेरलू क्रिकेटर एक सत्र में इस खेल से 32 लाख पीकेआर (लगभग 14 लाख भारतीय रुपये) की कमाई कर सकते हैं, जिसमें डेढ़ लाख पीकेआर (लगभग 66 हजार भारतीय रुपये) मासिक रिटेनर भी शामिल है। बोर्ड ने 30 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र से पहले नई वेतन संरचना घोषित की, जिसमें घरेलू खिलाड़ी 2019-20 सत्र की तुलना में कम से कम 7 प्रतिशत अधिक कमाई करेंगे। ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, 'शीर्ष घरेलू क्रिकेटर अधिकतम 32 लाख पीकेआर की कमाई कर सकते हैं, जो पिछले सत्र की तुलना में 83 प्रतिशत अधिक है। इन खिलाड़ियों की न्यूनतम कमाई 18 लाख पीकेआर (पाकिस्तानी रुपया) होगी, जो पिछले सत्र की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।' बोर्ड ने बताया, 'ए प्लस' वर्ग में आने वाले खिलाड़ियों को 12 महीने तक डेढ़ लाख पीकेआर का मासिक रिटेनरशिप मिलेगा। खिलाड़ियों को इसके अलावा राष्ट्रीय टी20 कप और पाकिस्तान कप के लिए प्रतिमैच 40,000 पीकेआर मिलेंगे, जबकि कायदे आजम ट्रोफी के लिए उन्हें प्रति मैच 60,000 पीकेआर मिलेगा।' बोर्ड ने कहा कि हर वर्ग के खिलाड़ी का मासिक रिटेनरशिप अलग-अलग है लेकिन सभी को एक समान मैच फीस मिलेगा। पीसीबी की नई सूची में एक प्लस वर्ग में 10 खिलाड़ी है, जिन्हें डेढ़ लाख पीकेआर मासिक रिटेनरशिप मिलेगा। ए वर्ग के 38 खिलाड़ियों को 85,000 पीकेआर (लगभग 37 हजार रूपये) जबकि बी वर्ग के 48 खिलाड़ियों को 75,000 पीकेआर (लगभग 33 हजार रूपये) मिलेंगे। सबसे ज्यादा 72 खिलाड़ी सी वर्ग में हैं जिन्हें 65,000 पीकेआर (लगभग 28 हजार रुपये) तो वही डी वर्ग के 24 खिलाड़ियों को 40,000 पीकेआर (लगभग 17.5 हजार रुपये) का मासिक वेतन मिलेगा।

फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी एम्बाप्पे को भी हुआ कोरोना September 07, 2020 at 11:30PM

पैरिसफ्रांस के युवा फुटबॉल खिलाड़ी किलियन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और वह इसी कारण मंगलवार को होने वाले यूईएफए नेशंस लीग में क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। फ्रांस फुटबॉल महासंघ (एफएफएफ) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एम्बाप्पे में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। उन्होंने राष्ट्रीय टीम को छोड़ दिया है और अपने घर में क्वॉरंटीन हो गए हैं। एम्बाप्पे ने शनिवार को स्वीडन के खिलाफ खेले गए मैच में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी। वह फ्रांस के फुटबॉल क्लब पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हैं और कोविड पॉजिटिव निकलने वाले वह क्लब के सातवें खिलाड़ी हैं। फ्रांस लीग की विजेता ने पिछले सप्ताह इस बात की पुष्टि की थी कि उसके छह खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन छह खिलाड़ियों के साथ ही एम्बाप्पे फ्रांस लीग के नए सीजन में पीएसजी के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं युवराज, आईपीएल में नहीं खेल रहे; युवी विदेशी लीग खेलने वाले पहले भारतीय हैं September 07, 2020 at 10:41PM

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह अपनी एक नई पारी शुरू कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे इस साल ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलते नजर आ सकते हैं। युवी ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, वे इस बार से आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं।

युवराज विदेशी टी20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने एनओसी लेने के बाद पिछले साल ग्लोबल टी20 कनाडा और अबु धाबी टी10 लीग में हिस्सा लिया। युवी कनाडा लीग की टोरंटो टीम के कप्तान थे।

3 दिसंबर से शुरू होगी बीबीएल
युवराज के मैनेजर जेसन वॉर्न ने 'द एज' कहा, ‘‘हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के साथ काम कर रहे हैं।’’ यह लीग 10वां सीजन 3 दिसंबर से 6 फरवरी के बीच खेला जाना है। कोई भी विदेशी लीग खेलने के लिए खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना जरूरी होता है। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी शामिल है।

सचिन के पास बीबीएल में खेलने का मौका था
वहीं, बीबीएल में भी अब तक कोई भारतीय प्लेयर नहीं खेल सका है। 2013-14 में सचिन तेंदुलकर के पास बीबीएल में खेलने का मौका था। उन्हें सिडनी थंडर टीम ने उन्हें अप्रोच किया था, लेकिन बात बन नहीं सकी थी। सचिन ने नवंबर 2013 में संन्यास ले लिया है।

आईपीएल में युवी पिछले साल मुंबई टीम की ओर से खेले थे
युवराज ने भारतीय टीम के लिए पिछला मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे खेला था। इसके बाद वे 2018 में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब और 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट में 1900 और 304 वनडे में 8701 रन बनाए हैं। उनके नाम 58 टी-20 में 1177 और आईपीएल के 132 मैच में 2750 रन दर्ज हैं।

तांबे और सहवाग भी विदेशी लीग खेल चुके
भारत की ओर से प्रवीण तांबे इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेले हैं। वे त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम के सदस्य हैं। इनके अलावा मनप्रीत गोनी, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान भी विदेशी लीग में खेल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवराज सिंह बीसीसीआई से एनओसी लेकर पिछले साल ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग खेले थे। वे टोरंटो टीम के कप्तान थे। -फाइल फोटो

शेन वॉर्न की CA से अपील, मेलबर्न में ही हो भारत-ऑस्ट्रेलिया का बॉक्सिंग डे टेस्ट September 07, 2020 at 10:00PM

नई दिल्ली दुनिया के महान लेग स्पिनर () ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील की है कि वह प्रतिष्ठित मैच को कोविड- 19 (Covid- 19) के चलते मेलबर्न शहर से कहीं और शिफ्ट न करे। इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट मैच खेलना है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का विक्टोरिया राज्य में कुछ ज्यादा ही प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी के लिए किसी अन्य विकल्प पर सोच रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस सप्ताह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल घोषित करना है, इस दौरे पर टीम इंडिया को यहां 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को यह डर है कि कहीं उससे कोविड- 19 के चलते बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी न छिन जाए। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल है और ऑस्ट्रेलिया के खेल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे टेस्ट सबसे बड़ा अवसर है। हमें इस साल इसे एमसीजी में ही रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दूं- मेलबर्न कप और एएफएल जीएफ (ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल लीग) ऑस्ट्रेलिया में अगले बड़े कार्यक्रम हैं।' इस बार टीम इंडिया का यह बहुप्रतीक्षित दौरा दिसंबर से शुरू होगा। पहली बार टीम इंडिया विदेशी जमीन पर डे-नाइट टेस्ट खेलेगी, जिसके एडिलेड या ब्रिसबेन में आयोजित होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कैलेंडर के हिसाब से हर बार 26 दिसंबर को आयोजित होने वाला यह टेस्ट मैच परंपरागत रूप से मेलबर्न में ही खेला जाता है। लेकिन इस बार कोविड- 19 के चलते ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह एडिलेड या ब्रिसबेन में आयोजित हो सकता है।

विराट और एबी डिविलयर्स के बीच फुटबॉल मुकाबला September 07, 2020 at 10:41PM

दुबईफुटबॉल बीते कुछ अर्से में वॉर्म-अप का अहम हिस्सा बन चुकी है। फिर चाहे वह टीम इंडिया की प्रैक्टिस हो या फिर फ्रैंचाइजी की। खिलाड़ी वॉर्म-अप के दौरान आपको फुटबॉल खेलते हुए नजर आ जाते हैं। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्ट्रेंथ ऐंड कंडीशनिंग कोच शंकर बसु () ने बताया कि फुटबॉल बीते करीब छह सात साल से फ्रैंचाइजी के ट्रेनिंग का अहम हिस्सा है। फुटबॉल सेशन की बात करें तो बसु ने बताया कि पहले दिन जब पूरी टीम इकट्ठा होती है तो हम एक फुटबॉल मैच खेलते हैं। और इस बार पहले दिन के ट्रेनिंग सेशन में के हॉट डॉग्स और के कूल कैट्स के बीच मुकाबला हुआ। इस गेम में थोड़ा सा बदलाव किया गया था। इसमें कोई गोलकीपर नहीं था लेकिन एक डी था। बसु ने साफ किया कि टीम के हर साथी को आगे बढ़कर इसमें बराबर प्रतिस्पर्धी भाव से हिस्सा लेना था। खेल को वास्तविकता के करीब लाने के लिए डेल स्टेन को रेड कार्ड और मोहम्मद सिराज को येलो कार्ड दिखाया गया। बसु ने यह भी खुलासा किया कि एक स्ट्रेंथ ऐंड कंडीशनिंग कोच होने के नाते, उन्हें क्रिकेटर्स के वॉर्म-अप के लिए फुटबॉल पसंद नहीं है। लेकिन कभी-कभार इसकी इजाजत दे देते हैं। ऐसा ही वह भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान भी करते थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फिलहाल 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल की तैयारियों में जुटी है। कोहली की कप्तानी वाली टीम अपना पहला मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी।

रोहन और डेविस की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में बाहर, इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली सोफिया केनिन भी हारीं September 07, 2020 at 09:53PM

कोरोनावायरस के बीच न्यूयॉर्क में खेले जा रहे टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से भारत की चुनौती खत्म हो गई है। स्टार इंडियन प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव मेन्स डबल्स के क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गए हैं। उन्हें नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर और उनके रोमानिया के पार्टनर होरिया टेकू ने 7-5, 7-5 से हराया।

इनके अलावा महिला सिंगल्स में अमेरिका की सोफिया केनिन भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें बेल्जियम की एलिसी मेर्टेंस ने 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। वर्ल्ड नंबर-4 सोफिया ने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था। वे अब तक 6 में से एक भी बार यूएस ओपन में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई हैं।

दिविज और सुमित पहले ही बाहर हो चुके
दिविज शरण और सुमित नागल के बाद बोपन्ना इस टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय थे। नागल को टूर्नामेंट के सिंगल्स के दूसरे दौर में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने हराया था। वहीं शरण और उनके सर्बिया के निकोला कैकिक को डबल्स के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

सेरेना विलियम्स भी क्वार्टरफाइनल में
6 बार की यूएस ओपन चैम्पियन सेरेना विलियम्स भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने वुमन्स सिंगल्स में ग्रीस की मारिया सक्कारी को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। यह उनकी रिकॉर्ड 105वीं जीत है। सेरेना मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहला राउंड जीतते ही अमेरिका की क्रिस एवर्ट का रिकॉर्ड तोड़ा था।

वर्ल्ड नंबर-3 थिएम क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-3 थिएम और नंबर-5 रूस के डेनिल मेदवेदेव ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। थिएम ने कनाडा के फेलिक्स ओगेर अलाइसिमे को 7-6, 6-1, 6-1 से हराया। वहीं, मेदवेदेव ने अमेरिका के फ्रांसिस तिएफो को 6-4, 6-1, 6-0 से शिकस्त दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव यूएस ओपन से बाहर हुए। उन्हें नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर और उनके रोमानिया के पार्टनर होरिया टेकू ने 7-5, 7-5 से हराया। -फाइल फोटो

अमेरिका ओपन: बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हारी September 07, 2020 at 09:00PM

न्यूयॉर्क भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी () और उनके कनाडा के जोड़ीदार (Denis Shapovalov) साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट अमेरिका ओपन के पुरुष युगल वर्ग सेमीफाइनल में जाने से चूक गए हैं। इस जोड़ी को तीसरे दौर के मैच में ज्यां जूलियन रोजर और होरिया टेकाउ की जोड़ी ने मात दी। इस जोड़ी ने बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से हराया। यह मैच 90 मिनट तक चला। विजयी जोड़ी अगले दौर में मैट पेविक और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी का सामना करेगी। इसी हार के साथ भारत की इस टूर्नमेंट में चुनौती समाप्त हो गई है। दिविज शरण और सुमित नागल के बाद बोपन्ना इस टूर्नमेंट में इकलौते भारतीय थे। नागल को टूर्नमेंट के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार मिली थी तो वहीं शरण और उनके सर्बिया के निकोला कैकिक को पुरुष युगल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

एम्बाप्पे कोरोना संक्रमित होने वाले फ्रेंच क्लब पीएसजी के सातवें खिलाड़ी, नेशंस लीग में क्रोएशिया के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे September 07, 2020 at 08:21PM

फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। वे यूईएफए नेशंस लीग में मंगलवार रात क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन ने यह जानकारी दी। वे कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के सातवें खिलाड़ी हैं।

उनसे पहले नेमार, माउरो इकार्डी, एंजेल डी मारिया, लिएंड्रो पेरेडेस, केलर नवास और मार्किनोस की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। यह सभी 6 खिलाड़ी पिछले महीने 23 अगस्त को बार्यन म्यूनिख के खिलाफ चैम्पियंस लीग के फाइनल के बाद स्पेन के आयलैंड इबिजा में छुट्टियां मनाने गए थे।

एम्बाप्पे घर में आइसोलेशन में हैं

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही एम्बाप्पे फ्रांस टीम के कैंप को छोड़कर सोमवार रात घर लौट गए। वे फिलहाल घर पर ही आइसोलेट हैं। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं।

पीएसजी मैनेजमेंट फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन से नाराज

पीएसजी के स्पोर्टिंग डायरेक्टर लियोनार्डो एमबाप्पे के कोरोना संक्रमित होने के मामले पर फ्रेंच फुटबॉल एसोसिएशन से खफा हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी ने उनके संक्रमित होने की जानकारी नहीं दी। हमें मीडिया से पता चला कि हमारा एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बस एक बयान जारी कर बता दिया कि प्लेयर को उसके घर भेज दिया है। हमसे फेडरेशन की तरफ से किसी ने भी संपर्क नहीं किया।

एम्बाप्पे ने नेशंस लीग में स्वीडन को जीत दिलाई थी

एम्बाप्पे ने बीते शनिवार को स्वीडन के खिलाफ हुए नेशंस लीग के मुकाबले में फ्रांस के लिए इकलौता गोल कर टीम को जीत दिलाई थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्बाप्पे टीम के अन्य 6 खिलाड़ियों के साथ लीग-1 के नए सीजन में गुरुवार को लेन्स के खिलाफ होने वाला मैच नहीं खेलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद किलियन एम्बाप्पे नेशनल टीम के कैंप को छोड़कर घर लौट आए हैं।

देखें- IPL 2020: सभी आठों टीमों का पूरा शेड्यूल September 07, 2020 at 07:28PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया गया। इस शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच पिछले सीजन के फाइनल में पहुंचीं टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। मेजबानी चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के पास होगी। 8 टीमों के बीच 56 लीग मैच नवंबर की 3 तारीख तक खेले जाएंगे। इसके बाद नॉक आउट मैच होंगे जिनका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 10 नवंबर को होगा।

आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है। हर टीम एक-दूसरे से होम-अवे के हिसाब से दो बार खेलेगी। हर टीम के कुल 14 मैच होंगे। कुल मिलाकर आठों टीमों के बीच 56 मुकाबले होंगे। लीग स्टेज का समापन 3 नवंबर को होगा।


IPL 2020: सभी आठों टीमों का पूरा शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया गया। इस शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच पिछले सीजन के फाइनल में पहुंचीं टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। मेजबानी चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के पास होगी। 8 टीमों के बीच 56 लीग मैच नवंबर की 3 तारीख तक खेले जाएंगे। इसके बाद नॉक आउट मैच होंगे जिनका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 10 नवंबर को होगा।



मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस


चेन्नै सुपर किंग्स
चेन्नै सुपर किंग्स


कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स


राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स


सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद


किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब


अफगानिस्तान के कोच मैच फिक्सिंग में फंसे, 5 साल का बैन September 07, 2020 at 08:42PM

काबुल (ACB) ने घरेलू स्तर के कोच नूर मोहम्मद ललाई पर मैच फिक्सिंग के आरोपों में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में भाग लेने से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। नूर मोहम्मद को स्पॉट फिक्सिंग के लिए राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी से संपर्क करने का दोषी पाया गया था। वह कपिसा प्रांत का सहायक कोच जबकि हंपालाना अकादमी का पूर्णकालिक कोच था। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी ने उसकी रिपोर्ट की थी। एसीबी ने इस खिलाड़ी की पहचान उजागर नहीं की है। इससे पहले एसीबी ने तीन महीने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शाफाक पर मैच फिक्सिंग के आरोपों में छह साल का प्रतिबंध लगाया था।