Sunday, January 24, 2021

LIVE SCORE: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे इंटरनैशनल January 24, 2021 at 08:38PM

LIVE SCORE: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे इंटरनैशनल

क्रिकेटर्स के 5 सेक्स स्कैंडल्स, जानिए क्रिकेट पर कब लगा दाग January 24, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली श्रीलंका की क्रिकेट टीम ( Team) इस समय अपने घर में इंग्लैंड (Sri Lanka vs England) के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच में गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही है। पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम की स्थिति ठीक नहीं है। इस समय मौजूदा टेस्ट सीरीज की बजाए श्रीलंका में सेक्स स्कैंडल () की चर्चा जोरों पर है। गुरुवार को खबर आई कि श्रीलंकाई टीम का एक युवा खिलाड़ी सेक्स स्कैंडल में रंगे हाथ पकड़ा गया है। श्रीलंका क्रिकेट () ने नेशनल टीम के मैनेजर को इन आरोपों पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। ये पहला वाकया नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने अपनी गंदी हरकत से इस 'जेंटलमैन' गेम को गंदा करने की कोशिश की हो बल्कि इससे पहले भी इस तरह घटना होती रही हैं। वॉर्न हैं टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर () अपने खेल से ज्यादा अन्य चीजों की वजह से चर्चा में रहे। इस 51 वर्षीय गेंदबाज का नाम कई बार महिलाओं के साथ रिलेशनशिप और सेक्स स्कैंडल्स के साथ जुड़ते रहे। वॉर्न पर एक ब्रिटिश नर्स ने आपत्तिजनक टेक्स्ट मेसेज भेजने के आरोप लगाए थे। नर्स डोना राइट का कहना था कि वॉर्न उन्हें फोन पर भी अश्लील बातें करते थे। इन दिग्गजों के नाम भी सेक्स स्कैंडल में उछल चुके हैं 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाने वाले वॉर्न की कई महिलाओं के साथ फोटो भी मीडिया में आती रही हैं। वॉर्न सहित पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ का भारतीय मॉडल और पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी () का साल 2000 में अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ कराची के होटल में लड़कियों के साथ मामला सामने आया था। विंडीज के धुरंधर ओपनर () का साल 2012 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में होटल में तीन ब्रिटिश महिलाओं के साथ पकड़े गए था वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन () पर दक्षिण अफ्रीका की मॉडल वेनेसा निम्मो ने धोखा देने के आरोप लगाए थे। कोच मिकी आर्थर ने कही ये बात श्रीलंका में स्थानीय मीडिया की कई रिपोर्ट के अनुसार एक युवा स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर होटल के अपने कमरे में महिला अधिकारी के साथ पाया गया। एसएलसी ने कहा कि ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट हैं कि फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही टीम के एक सदस्य ने मेडिकल स्टाफ की सदस्य के साथ बदसलूकी की। दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने कहा था कि इस तरह की घटना संभव नहीं है क्योंकि सभी खिलाड़ी बायो बबल में रह रहे हैं।

वसीम अकरम- गली से शुरुआत, डायबीटिज को दी मात और दुनिया के देखी उनके स्विंग की करामात January 24, 2021 at 07:20PM

नई दिल्ली जावेद मियांदाद जब इस लड़के को चुनकर लाए तो किसी ने उसका नाम भी नहीं सुना था। साल 1984-85 की बात है जब पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना था। मियांदाद ने 18 साल के इस बोलर को देखा और टीम में चुन लिया। कोई इस लड़के के बारे में कुछ नहीं जानता था। पर मियांदाद के दखल के बाद वह न्यूजीलैंड जाने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। आज ही के दिन 1985 को उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अकरम का यह पहला दौरा था। उनके पास इस दौरे पर जाने से पहले गेंदबाजी के लिए जूते तक नहीं थे। अकरम ने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। इतना ही नहीं उन्हें यह तक नहीं पता था कि दौरे पर जाने के पैसे मिलेंगे। वह तो किसी से पूछ रहे थे कि कितने पैसे साथ रख लूं। ऑकलैंड में पहला मैच था। बल्ले से वह रन नहीं बना पाए और गेंदबाजी में 105 रन देकर दो विकेट लिए। उनका पहला विकेट थे जॉन राइट। वही राइट जो बाद में भारतीय टीम के कोच बने। पाकिस्तान इस मैच में बुरी तरह हारा। उसे पारी की हार मिली। टीम ने अकरम पर भरोसा जताया। डंडलिन में अगले मैच में उन्हें फिर मौका मिला। इस बार दुनिया ने देखा कि यह लड़का कहां जाने वाला है। उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। दोनों पारियों में पांच-पांच। हालांकि कीवी टीम मार्टिन क्रो के 84 और जेरमी क्रॉनी के नाबाद 111 रन की मदद से 2 विकेट से जीत गया लेकिन अकरम ने अपना दम दिखा दिया। 'स्विंग का सुलतान' का सफर शुरू हो चुका था। अकरम के हाथ से गेंद निकलती तो जादू करती। जैसे उनके इशारे पर नाच रही हो। जब जहां चाहा वहां टप्पा लगा। जितनी चाही उतनी स्विंग हुई। ऐसा लगता था कि अकरम जब चाहते हैं कि गेंद को विकेटों से टकरा देते हैं। हवा में उड़ते बाल, कुछ-कुछ रॉन्ग फुट सा। क्रिकेट की दुनिया में कहा जाता है कि उन जैसा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं आया। और खेल देखने वाले ज्यादातर लोग इस बात से सहमत होंगे। उस दौर के किसी बल्लेबाज से पूछिए तो वह आपको बताएगा कि अकरम का सामना करना कितना मुश्किल था। आप क्रिकेट की ऑल टाइम इलेवन में अकरम को आसानी से रख सकते हैं। गेंद उनका कहना मानती थी। और अकरम को उसे काबू में रखना आता था। डायबीटिज से जंगवसीम अकरम 29 साल के थे जब उन्हें पता चला कि वह डायबीटीज से पीड़ित हैं। यह साल 1997 की बात है। अकरम अपने करियर के शबाब पर थे। उनकी गेंदें दुनिया के बल्लेबाजों को नाचने पर मजबूर कर रही थीं। अकरम ने खुद बताया था कि यह खबर सुनकर वह काफी डिप्रेशन में चले गए थे। इससे बाहर आने में उन्हें छह सप्ताह का वक्त लगा था। उन्होंने यह बताया था कि आखिर कैसे वह इससे बाहर आए थे। 'मैं वाकई टूट गया था। लेकिन मैंने इससे बाहर आने का फैसला किया। सबसे पहले मैंने खाने को सही किया। और अब मेरा दिमाग इस तरह तैयार हो गया कि अगर मैं जरा सा भी ज्यादा खाऊं तो ऐसा लगता था कि उल्टी हो जाएगी। अगर आपका दिमाग इस तरह प्रोग्राम हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं। इसकी शुरुआत ही मुश्किल है लेकिन एक बार अगर आप ठान लें तो सब हो सकता है। आप खुद को स्वस्थ समझने लगते हैं। सब चीजें आपके लिए काम करती हैं।' अकरम का करियर वर्ल्ड कप 2003 में वसीम अकरम वनडे इंटरनैशनल में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उनके नाम 356 वनडे में 502 और 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट हैं।

धोनी को IPL के बाद नए लुक में देख फैंस हैरान January 24, 2021 at 06:29PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान () की कुछ तस्वीरें इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह नए लुक में नजर आ रहे हैं। धोनी के फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। के पूर्व विकेटकीपर धोनी पिछले दिनों मुंबई में विज्ञापन की शूटिंग के लिए गए थे। ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपने बाल या दाढ़ी को नया लुक दिया हो बल्कि इससे पहले वह पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में भी बदले हुए लुक में नजर आए थे। धोनी का जो फोटो वायरल हो रहा है उसमें उनका हेयरस्टाइल अलग है और उनकी दाढ़ी भी ट्रीम की हुई दिखाई दे रही है जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। 15 अगस्त 2020 में जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था उस समय सबके मन में सवाल यही था कि क्या वह आईपीएल () के 13वें सीजन में खेलेंगे? धोनी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और वह यूएई में आयोजित आईपीएल के 13वें एडिशन में चेन्नै सुपरकिंग्स () की कप्तानी करते हुए नजर आए। उन्होंने इस साल यानी 2021 में भी आईपीएल में खेलने की हामी भरी है। आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं धोनी अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट (T20 World Cup, ODI World Cup, Champions Trophy) जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान धोनी ने भारत की ओर से 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। 39 वर्षीय धोनी के नाम टेस्ट में 4876 जबकि वनडे में 10773 रन दर्ज हैं। टी20 में माही ने 1617 रन बनाए हैं।

Rahul Dravid: यंग टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन और जीत का श्रेय दिए जाने पर राहुल द्रविड़ का दिल जीतने वाला जवाब January 24, 2021 at 06:18PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद सोशल मीडिया पर (Rahul Dravid) को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों को जिस तरह तैयार किया उसे पूरी दुनिया ने सराहा। यहां तक कि उन्हें टीम इंडिया का मुख्य कोच ( Head Coach) बनाने की भी मांग की जाने लगी। ब्रिसबेन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। भारत ही नहीं दुनियाभर के क्रिकेट जानकारों ने टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड के शानदार खेल के लिए पूर्व भारतीय कप्तान को श्रेय दिया। ब्रिसबेन टेस्ट जीत (India Victory at Brisbane) के पांच दिन बाद द्रविड़ ने इंडिया ए और अंडर-19 के दिनों से ऋषभ पंत, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, पृथ्वी साव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को निखारने और तैयार करने का श्रेय दिए जाने पर रिऐक्शन दिया है। द्रविड़ ने बड़ी शालीनता से युवा और कम अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया में इस शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट लेने से इनकार कर दिया है। द्रविड़ ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्स्प्रेस के साथ खास बातचीत में कहा, 'हा हा, बेकार में मुझे श्रेय दिया जा रहा है, लड़कों को पूरा क्रेडिट जाता है।' द्रविड़ काफी लंबे समय तक इंडिया ए और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रहे। उन्हीं की सरपरस्ती में पंत, अग्रवाल, सुंदर, सिराज, गिल, साव और ठाकुर जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार आया। उनके सबक और समझ ने इन खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद की। इन सभी क्रिकेटरों ने कभी न कभी इस बात का जिक्र जरूर किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बैंच स्ट्रैंथ के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में मात दी। टीम के कई अहम खिलाड़ी चोटिल थे लेकिन इसके बावजूद युवा खिलाड़ियों का खेल काबिले-तारीफ रहा। ब्रिसबेन टेस्ट में मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं थे। विराट कोहली तो पहले ही टेस्ट मैच के बाद लौट आए थे। भारत के लिए इस सीरीज में कुल पांच खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। चार मैचों में कुल 20 खिलाड़ी मैदान पर उतरे। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ही ऐसे दो खिलाड़ी थे जो चारों मैच खेले।

चहल ने ऋषभ पंत को किया ट्रोल, राशिद खान ने भी लिए मजे January 24, 2021 at 05:27PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज () का कार्टून प्रेम जगजाहिर है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन विकेट के पीछे हॉलीवुड का ‘स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन’ गाना गाते हुए देखा गया था। पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। 23 वर्षीय पंत ने रविवार को अपने इंस्टग्राम अकाउंट के जरिए ये इशारा किया कि उन्हें एक अन्य कार्टून कैरेक्टर भी पसंद है जिसका नाम 'टॉम' है। पंत ने अपनी एक फोटो अपलोड की जिसपर टॉम का फेस प्रिंट था। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा, ' आप में से किसी ने इस कार्टून को देखा है क्या? #17। इसके कुछ समय बाद भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज () ने इस विकेटकीपर को मजेदार जवाब दिया। पंत और चहल के बीच इस सवाल जवाब में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान () भी मजे लेने आ गए। चहल ने कुछ यूं दिया जवाब चहल ने कहा, 'आपको या टॉम को भाई ?' इसके बाद राशिद ने कई हंसने वाले इमोजी पोस्ट किए। पंत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 89 रन की पारी खेल भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई थी। इस शानदार पारी के लिए पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। पंत ने गाबा टेस्ट में खेली थी नबाद 89 रन की मैच विनिंग पारी भारत ने गाबा टेस्ट में जीत के बाद सीरीज 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी लगातार दूसरी बार अपने पास रखी। भारतीय टीम अब इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 और वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी।

BBL: ऐडिलेड स्ट्राइकर के जैक वेदरहल्ड के साथ अजीब वाकया, सिडनी थंडर के खिलाफ दोनों छोर पर हुए 'रन-आउट' January 24, 2021 at 05:17PM

नई दिल्ली ऐडिलेड स्ट्राइकर के सलामी बल्लेबाज जेक वेदरल्ड के साथ बिग बैश लीग के मुकाबले में काफी अजीब घटना हुई। वह क्रीज के दोनों छोर पर नहीं पहुंच पाए। रविवार को सिडनी थंडर के साथ मुकाबले में उन्हें इसका सामना करना पड़ा। पहली पारी के 10वें ओवर में फिलिप सॉल्ट ने गेंदबाज क्रिस ग्रीन की ओर ही शॉट खेला। गेंद ग्रीन के बाएं पैर से लगकर स्टंप्स से लग गई। वेदरल्ड क्रीज से बाहर थे। इसी बीच सॉल्ट ने वेदरल्ड को रन के लिए बुलाया। लेकिन वेदरल्ड की नजरें गेंद पर थीं। अंत में वह दोनों छोर पर क्रीज में नहीं पहुंच पाए। बल्लेबाजी छोर पर विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने स्टंप्स उड़ा दिए। हालांकि नियमानुसार बल्लेबाज को एक ही गेंद पर दो बार आउट नहीं करार दिया जा सकता इसलिए नॉन स्ट्राइकर छोर पर हुआ पहला रन आउट ही माना गया। इसके बाद वेदरहल्ड आउट होकर पविलियन लौट गए। वेदरहल्ड इस हद तक खोए हुए थे कि एक वक्त दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए थे। इसके बाद वेदरहल्ड को समझ आया और वह दूसरी ओर भागे। कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए और उन्होंने भी कहा, 'वेदरहल्ड, यह क्या कर रहे हैं।' उन्होंने इसे बहुत खराब रनिंग बिटविन द विकेट करार दिया। रन-आउट का फैसला तीसरे अंपायर के पास गया जहां रीप्ले में यह साफ हुआ कि जब नॉन-स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां बिखेरी गईं तब वेदरहल्ड का बल्ला हवा में था। वह 31 रन बनाकर पविलियन लौटे।

33 साल के हुए पुजारा, ब्रिसबेन में खड़ी की थी टीम इंडिया की 'नई दीवार' January 24, 2021 at 04:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले ()आज यानी सोमवार (25 जनवरी 2021) को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 'संकटमोचक' की भूमिका निभाने वाले पुजारा का जन्म 1988 में राजकोट में हुआ था। ब्रिसबेन टेस्ट में भारत को 3 विकेट से जीत दिलाने में पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 211 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। इस पारी में पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों पैट कमिंस (Pat Cummins), मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने काफी परेशान किया। कंगारू गेंदबाजों की कई गेंदें पुजारा ने अपनी शरीर पर खाई। एक बार गेंद उनके हाथ में भी लगी जिसके बाद वह बल्ला फेंककर ग्राउंड पर बैठ गए। दर्द के बावजूद सौराष्ट्र का ये बल्लेबाज मैदान पर डटा रहा। 81 टेस्ट मैच में पुजारा के नाम 6111 रन दर्ज हैं जिसमें उन्होंने 18 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 47.74 के औसत से रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन रहा है। पुजारा को वनडे में ज्यादा मौके नहीं मिले। उनके नाम 5 वनडे में 51 रन दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी ( Border-Gavaskar Trophy) के तहत खेले गए टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 4 मैचों की 8 पारियों में 33.87 की औसत से कुल 271 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। पुजारा की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नै में खेला जाएगा।

मैं ऐसा प्रदर्शन किया है कि खुद को बेस्ट स्पिनर कह सकूं: रविचंद्रन अश्विन January 24, 2021 at 04:46PM

चेन्नै भारतीय ऑफ स्पिनर () ने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया का दौरा (India Tour of Australia) किया है। लेकिन यह हालिया दौरा शायद उनक करियर में सबसे खास रहेगा। 34 वर्षीय इस ऑफ स्पिनर ने गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों खास तौर पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। जरूरत पड़ने पर उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया और सिडनी टेस्ट ड्रॉ करवाने में महती भूमिका निभाई। रविवार को अश्विन ने पत्रकारों के साथ बातचीत में इस दौरे के बारे में काफी बात की। अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बारे में भी राय रखी। उन्होंने कहा कि बीते दो साल के SENA देशों के दौरों की बात करें तो उन्हें लगता है कि उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। अश्विन से जब पूछा गया कि उनकी बल्लेबाजी को अकसर निशाना बनाया जाता था ऐसे में सिडनी की पारी (Syndey Test) उनके लिए व्यक्गितगत रूप से कितनी अहम रही, तो उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी को 2016 के वेस्टइंडीज दौरे से ही निशाना बनाया जाता रहा है। लेकिन इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि उस समय मैं सभी तीनों फॉर्मेट खेल रहा था। कई बार सिर्फ टेस्ट मैच खेल रहे खिलाड़ियों की भूमिका लोग समझ नहीं पाते या वह समझते कि यह कैसे काम करता है। 74 टेस्ट मैचों में 377 विकेट लेने वाले इस ऑफ स्पिनर ने माना कि भारतीय टेस्ट टीम में इकलौते स्पिनर के लिए मुकाबला काफी कड़ा है। उन्होंने कहा कि जब से मैं सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं तब से बात सिर्फ एक मैच की ही रह गई है। मैं टीम में इकलौते स्पिनर की जगह के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं। अगर मुझे मेरी बल्लेबाजी के आधार पर ही परखा जाए तो मुझे लगता है कि किसी सीरीज की एक-दो पारियां ही मुझे ड्रॉप करने के लिए ठीक नहीं होगा। मैं टीम में अपनी जगह बनाने के लिए मुकाबला कर रहा हूं। और जब मैं ऐसा कर रहा हूं तो मेरा पहला काम विकेट लेना है। SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के पिछले दो साल के दौरों को देखें तो मुझे लगता है कि मैंने ऐसा प्रदर्शन किया है कि मैं कह सकता हूं कि मैं बेस्ट स्पिनर हूं। अश्विन ने 2018 से इन देशों में खेले गए 11 मैचों में कुल 39 विकेट लिए हैं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों में 18 विकेट, इंग्लैंड में भी इतने ही टेस्ट मैचों में 11 विकेट, न्यूजीलैंड में खेले गए एक टेस्ट मैच में तीन विकेट और साउथ अफ्रीका में खेले गए 2 टेस्ट मैचों में सात विकेट शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस हालिया दौरे पर उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 12 विकेट लिए।

'बर्थडे बॉय' पुजारा की वो 5 धांसू पारियां, जिसने विपक्षी टीम को कर दिया पस्त January 24, 2021 at 08:01AM

Happy Birthday Cheteshwar Pujara: जब-जब भी टीम इंडिया संकट में होती है, तो बर्थडे बॉय चेतेश्वर पुजारा संकट मोचक अवतार में आते हैं। इसका ताजा उदाहरण गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला। इससे पहले भी उन्होंने कई मौके पर साबित किया है कि वह भारत के दूसरे राहुल द्रविड़ हैं। आइए उनके बर्थडे पर देखें उनके करियर 5 बेहतरीन पारियां...

Happy Birthday Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया की 'द वॉल 2' चेतेश्वर पुजारा आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया में नंबर 3 की पोजिशन पर खेलने वाले पुजारा ने दुनिया भर में रन बनाए हैं।


Happy Birthday Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा की वो 5 धांसू पारियां, जिसने विपक्षी टीम को कर दिया पस्त

Happy Birthday Cheteshwar Pujara: जब-जब भी टीम इंडिया संकट में होती है, तो बर्थडे बॉय चेतेश्वर पुजारा संकट मोचक अवतार में आते हैं। इसका ताजा उदाहरण गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला। इससे पहले भी उन्होंने कई मौके पर साबित किया है कि वह भारत के दूसरे राहुल द्रविड़ हैं।

आइए

उनके बर्थडे पर देखें उनके करियर 5 बेहतरीन पारियां...



145* vs श्री लंका, कोलंबो, 2015
145* vs श्री लंका, कोलंबो, 2015

कोलंबो टेस्ट में टीम इंडिया एक छोर से लगातार मुश्किल में थी। पहले ओवर से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह 180 रन तक पहुंचते-पहुंचते 7 विकेट तक चला गया। पुजारा यहां ओपनिंग कर रहे थे और उन्होंने पारी के अंत तक अपने छोर से लंकाई टीम को विकेट नहीं दिया। पुजारा को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों में कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। अंत में पुजारा का साहस देख अमित मिश्रा ने उनका साथ निभाया। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 104 रन जोड़े और टीम का स्कोर 312 पहुंचा दिया। अंत में टीम इंडिया ने यह मैच 117 रन से अपने नाम किया। पुजारा मैन ऑफ द मैच बने और सभी ने उनके जुझारूपन की तारीफ की।



​202 vs ऑस्ट्रेलिया, रांची, 2017
​202 vs ऑस्ट्रेलिया, रांची, 2017

बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी का यह तीसरा टेस्ट मैच था। ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले खेलते हुए कप्तान स्मिथ और मैक्सवेल के शतक की बदौलत 451 रन ठोक दिए। जवाब में पुजारा ने भी अपना जौहर दिखाया और 525 गेंदों की पारी खेल दोहरा शतक (202) जड़ दिया। इस पारी में उन्होंने 21 चौके जड़े और ऋद्धिमाना साहा के साथ (117) 199 रन की साझेदारी निभाई। भारत ने पहली पारी में 603 रन बनाकर पहली पारी में 152 रन की लीड ली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 204/6 पर पारी घोषित की। मैच ड्रॉ रहा और पुजारा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।



​132* vs इंग्लैंड, साउथहैम्पटन, 2018
​132* vs इंग्लैंड, साउथहैम्पटन, 2018

टीम इंडिया इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर थी। इस चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 पर ऑल आउट हुई। लेकिन इस मैच में विराट कोहली (46 & 58) और पुजारा (132 & 5) के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पा रहा था। पहली पारी में टीम इंडिया 195 रन जोड़ने तक 8 विकेट गंवा चुकी थी। अंत में पुजारा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोर 273 तक पहुंचाया और टीम इंडिया को 27 रन की बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भारत के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन दूसरी पारी में पुजारा फेल हुए तो फिर टीम इंडिया यह मैच बचा नहीं पाई। भारत ने 60 रन से यह मैच गंवा दिया। इस सीरीज में टीम को 4-1 से हार मिली।



123 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, 2018
123 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, 2018

इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की चढ़ाई पर निकल गई। यहां भारतीय टीम ने कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। पहले टेस्ट में ही शतक जड़कर पुजारा ने अपने इरादे साफ कर दिए। इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से खाली हाथ लौटना नहीं चाहती थी। एडिलेड में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप हुई, तो पुजारा ने सहारा देकर संभाल लिया। 9वें विकेट के रूप में रन आउट होने से पहले पुजारा ने 123 रन बनाए और टीम इंडिया का स्कोर 250 तक पहुंचाने में मदद की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 322 रन का लक्ष्य दिया। भारत की दूसरी पारी में पुजारा ने एक बार फिर 71 रन ठोके। आखिरकार टीम इंडिया 31 रन से यह टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। पुजारा मैन ऑफ द मैच बने।



193 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2019
193 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2019

यह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी टेस्ट था और टीम इंडिया सिडनी में 2-1 की बढ़त के साथ पहुंची थी। इस टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और स्कोरबोर्ड 622/7d रन टांगकर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया। इस मैच में पुजारा ने 22 चौकों की मदद से 193 रन ठोके। जवाब में कंगारूओं की पहली पारी 300 रन पर सिमट गई। भारत ने उसे फॉलोऑल खिलाया। कंगारू टीम यहां बारिश के बूते इस टेस्ट को ड्रॉ कराकर भी भारत को इतिहास रचने से रोक नहीं पाई। टीम इंडिया ने पहली बार कंगारूलैंड में (2-1) से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। पुजारा इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने। सीरीज में 3 शतक ठोकने वाले पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। इसके बाद अब 2020-21 में भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वह कारनामा फिर दोहराया है।



रहाणे ने मेलबर्न के शतक को बताया खास, जिसने AUS को कर दिया था पस्त January 24, 2021 at 05:41AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडीलेड में खेले गये पहले टेस्ट की शर्मनाक हार के बाद बॉक्सिंग डे मैच से भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले उप-कप्तान ने कहा कि मेलबर्न में खेले गये दूसरे टेस्ट की उनकी शतकीय पारी बेहद खास रहेगी क्योंकि इससे सीरीज में जीतने का रास्ता खुला। बॉक्सिंग डे टेस्ट में 112 रन बनाने के बाद रहाणे ने हालांकि कहा कि लॉर्ड्स मैदान (17 जुलाई 2014) पर खेली गई शतकीय पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इस 32 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें मेलबर्न की अपनी पारी के महत्व के बारे में तब पता नहीं चला था, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 2-1 सीरीज जीत की नींव रखी थी। रहाणे ने कहा, ‘मेरे लिये यह जरूरी है कि जब मैं रन बनाऊ तो टीम जीत हासिल करें। मुझे लगता है कि वह पारी मेरे लिए वास्तव में कुछ खास है। मेरे लिये टेस्ट मैच और सीरीज जीतना उपलब्धियों के बजाय प्राथमिकता है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हां, मेलबर्न टेस्ट शतक वाकई खास था। मैंने मेलबर्न में कहा कि लॉर्ड्स का शतक मेरे लिए सबसे खास है लेकिन कई लोगों ने मुझे बताया कि मेलबर्न की शतकीय पारी लॉर्ड्स से बेहतर थी।’ रहाणे ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं। लेकिन अब मुझे अहसास हुआ, एडीलेड टेस्ट मैच के बाद की परिस्थितियों को देखते हुए, मेलबर्न टेस्ट सीरीज के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण था और हां, मुझे लगा कि मेलबर्न की पारी वास्तव में विशेष थी।’ भारतीय टीम एडीलेड में टेस्ट की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर ऑल आउट हो गयी थी और ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच जीतकर चार मैचों की बोर्डर-गावसकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर जबकि मोहम्मद शमी चोटिल होने के बाद स्वदेश लौट आये थे। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में रहाणे ने शतकीय पारी खेलकर टीम का शानदार नेतृत्व किया।

इरफान पठान ने बताया क्यों द्रविड़ को मिल रहा टीम इंडिया की सफलता का क्रेडिट January 24, 2021 at 06:55AM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी के मैदान में धूल चटाकर 2-1 से बॉर्डर गावसकर ट्रोफी अपने नाम की थी। इस जीत के हीरो रहे वॉशिंगटन सुदर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी, जो सीनियर टीम में आने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान की निगरानी में खेले थे। ऑस्ट्रेलिया में मिली सफलता का श्रेय इसकी वजह से द्रविड़ को दिया जा रहा था। राहुल द्रविड़ ने हालांकि इसका श्रेय लेने से इनकार किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे तो बिना मतलब क्रेडिट मिल रहा है। खिलाड़ियों की तारीफ होनी चाहिए। उनकी मेहनत का नतीजा है।' उल्लेखनीय है कि इस जीत के कई दिन बाद तक सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ ट्रेंड करते रहे थे। लोग जीत का असली हीरो राहुल द्रविड़ को ही बता रहे थे। इस बारे में अब भारतीय तेज गेंदबाज ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- राहुल द्रविड़ को इसलिए सफलता का श्रेय मिल रहा है, क्योंकि वो इसके मोहताज नहीं हैं। बता दें कि द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ जूनियर टीम के कोच थे। उन्हीं के मार्गदर्शन में पृथ्वी साव की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 का खिताब जीता था।

रहमत के शतक के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराया, वनडे सीरीज पर किया कब्जा January 24, 2021 at 07:41AM

अबु धाबीअफगानिस्तान ने रविवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग के शानदार 128 रनों की बदौलत 50 ओवरों में नौ विकेट पर 259 रन बनाए। जवाब में अफगान टीम ने रहमत शाह के नाबाद 103 और हशमतुल्लाह शाहीदी के 82 रनों की बदौलत 45.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगान टीम ने रहमतुल्लाह गुरबाज (31), जावेद अहमदी (16) और 100 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाने वाले शाहीदी के विकेट गंवाए। कप्तान असगर अफगान 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। शाह ने अपनी नाबाद पारी में 109 गेंदों का सामना कर 10 चौके और दो छक्के लगाए। इससे पहले, आयरलैंड के लिए शतकीय पारी खेलने वाले स्टर्लिंग ने 132 गेंदों का सामना कर 12 चौके और चार छक्के लगाए। इसके अलावा कुर्टिस कैम्फर ने 47 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक ने 42 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मुजीब उर रहमान ने 46 रन देकर तीन सफलता हासिल की। रहमत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

SA से पहले टेस्ट के लिए पाक टीम का ऐलान, 6 ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी शामिल January 24, 2021 at 02:34AM

कराचीपाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये रविवार को 17 सदस्यीय टीम चुनी जिसमें ‘अनकैप्ड’ (जिन्होंने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला) खिलाड़ियों को भी बरकरार रखा गया है। ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों में ऑफ स्पिनर साजिद खान, बायें हाथ के स्पिनर नौमान अली, सलामी बल्लेबाज इमरान बट, तेज गेंदबाज हैरिस राऊफ और तबीश खान शामिल हैं। राऊफ ने न्यूजीलैंड में टी20 मैच खेला था लेकिन उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने सिर्फ तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को भी टीम में उप कप्तान मोहम्मद रिजवान के लिये बतौर स्टैंडबॉय रखा है। सत्रह खिलाड़ियों की टीम इस प्रकार है... आबिद अली, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम, फवद आलम, सौद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर शाह, हैरिस राऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और तबीश खान।

जो रूट का बड़ा शतक, पर एम्बुलडेनिया के 7 विकेट से श्रीलंका बढ़त लेने के करीब January 24, 2021 at 02:33AM

गॉलइंग्लैंड के कप्तान ने उपमहाद्वीप में स्पिनरों के अनुकूल पिचों पर खेलने की अपनी महारत का एक और अच्छा नमूना पेश करके रविवार को यहां शतक जमाया लेकिन लेसिथ एम्बुलडेनिया ने सात विकेट लेकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में बढ़त हासिल करने की श्रीलंका की उम्मीदें बरकरार रखी। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 339 रन बनाए थे और वह श्रीलंका से अभी 42 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 381 का स्कोर खड़ा किया था। पहले टेस्ट मैच में 228 रन की पारी खेलने वाले रूट अंतिम क्षणों में रन आउट होने से लगातार दूसरा दोहरा शतक जमाने से चूक गए लेकिन उनकी 186 रन की पारी इंग्लैंड की तरफ से मुख्य आकर्षण रही। उन्होंने 309 गेंदें खेली तथा 18 चौके लगाए। रूट के आउट होने के बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। बाएं हाथ के स्पिनर एम्बुलडेनिया ने 132 रन देकर सात विकेट लिए हैं। उन्होंने एक छोर से गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और रूट को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों को दबाव में रखा। रूट ने अपना 19वां टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। रूट ने इसके बाद जोस बटलर (55) के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन और डॉम बेस (32) के साथ आठवें विकेट के लिए 81 रन की उपयोगी साझेदारियां की। श्रीलंका की तरफ से एम्बुलडेनिया के अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस को ही सफलता मिली। उन्होंने बटलर के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। रूट ने तब क्रीज पर कदम रखा था जबकि इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे और स्कोर दो विकेट पर पांच रन था। इंग्लैंड ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 98 रन बनाए थे और तब रूट 67 रन बनाकर खेल रहे थे। विकेट से काफी टर्न मिल रहा था और इसलिए रूट ने रविवार को सुबह अधिक सतर्कता बरती। इंग्लैंड ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाए। ए दोनों विकेट बाएं हाथ के स्पिनर एम्बुलडेनिया ने लिया। एम्बुलडेनिया ने सुबह एक छोर से लगातार डेढ़ घंटे तक गेंदबाजी की तथा इस बीच बेयरस्टो और डेनियल लॉरेन्स (तीन) को आउट किया। एम्बुलडेनिया ने सुबह छठे ओवर में ही बेयरस्टो को दूसरी स्लिप में ओशादा फर्नांडो के हाथों कैच कराया। अंपायर ने अपील ठुकरा दी लेकिन श्रीलंका ने डीआरएस का सहारा लिया और उसका यह फैसला सही साबित हुआ। लॉरेन्स शुरू से स्पिन गेंदों के सामने जूझते नजर आए। उन्होंने पहली स्लिप में लाहिरू थिरिमाने को कैच दिया। थिरिमाने ने पारी में पांच कैच लिए हैं जो श्रीलंकाई रिकार्ड है। अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट को स्पिन के सामने कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने दिलरूवान परेरा पर एक रन लेकर लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक पूरा किया। एम्बुलडेनिया ने चाय के विश्राम से ठीक पहले सैम कुरेन (13) के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने डॉम बेस और मार्क वुड (एक) को भी थिरिमाने के हाथों कैच कराया। स्टंप उखड़ने के समय जैक लीच क्रीज पर थे। उन्होंने अभी खाता नहीं खोला था। इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

भारत से सीरीज से पहले KP का बड़ा बयान, बोले- ऐसा कर भारत का अपमान न करना January 24, 2021 at 03:01AM

नई दिल्लीभारत के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम से को बाहर करने की आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि अगर दौरा करने वाली टीम इस शानदार सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी नहीं उतारती तो यह मेजबान टीम के लिए अपमानजनक होगा। केवल बेयरस्टो ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर सैम करन और तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी टीम से बाहर रखा गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की खिलाड़ी प्रबंधन नीति के तहत बेयरस्टो को पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। पीटरसन ने कहा कि भारत के खिलाफ जीत चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की तरह ही है और चयनकर्ताओं से स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन को खिलाने का आग्रह किया। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत से खेलने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है या नहीं, यह बड़ी बहस का मुद्दा है। भारत में जीत दर्ज करना उसी तरह का अहसास है जैसे ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करना। यह इंग्लैंड के प्रशंसकों के लिए अनादर होगा और साथ ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के लिए भी, कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं खिलाओ। बेयरस्टो को खेलना चाहिए। ब्राड/एंडरसन को खेलना चाहिए।’ एक अन्य ट्वीट में पीटरसन ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का मौका चूकना नहीं चाहेंगे और उन्होंने सुझाव दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग के बाद खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। पीटरसन ने कहा, ‘इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं में जितने ज्यादा संभव हो, उतने मैच खेलना चाहेंगे। उन्हें चुनिए। फिर वे आईपीएल जाएंगे और वे जिसके हकदार हैं, वो कमाई करेंगे। हर खिलाड़ी के लिए धनराशि अहम है। यह व्यवसाय है, इसके बाद वे ब्रेक ले सकते हैं।’

अथिया शेट्टी के साथ डिनर डेट पर गए केएल राहुल, फोटो हो रही वायरल January 24, 2021 at 03:54AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और उनकी कथित गर्लफ्रेंड बॉलिवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर किया है, रोबिन उथप्पा की वाइफ शीतल ने, जो इस समय अपने क्रिकेट पति के साथ मुंबई में ही है। तस्वीर में उथप्पान, शीतल के अलावा आथिया शेट्टी, केएल राहुल उनकी बहन भावना नजर आ रहे हैं। शीतल ने फोटो के साथ लिखा- मैं अपने शानदार दोस्तों के साथ बड़ी हुई हूं, जो शुरुआत से मेरी फैमिली की तरह रहे। और मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसा परिवार मेरे पास है, जो लाइफ के हर पड़ाव पर आगे बढ़ रहा है। दोनों ने अभी तक खुलकर रिश्ते को नहीं स्वीकारा है ऐक्ट्रेस आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के बीच रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है लेकिन वह अक्सर आउटिंग्स और डिनर डेट पर जाते नजर आते हैं। इसके साथ ही आथिया शेट्टी और केएल राहुल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर कॉमेंट करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अथिया ने केएल राहुल के बर्थडे पर तस्वीर शेयर की थी, जिसने उनदोनों के अफेयर की पुष्टि की थी। केएल राहुल फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों में बिजी हैं। इस बार वह लगातार दूसरी बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते दिखेंगे।

AUS को पस्त करने वाले शुभमन गिल ने बताई कमजोरी, बोले- इस गेंद से डरता था January 24, 2021 at 02:34AM

नई दिल्ली दुनिया के कुछ शानदार तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले ने रविवार को खुलासा किया कि वह पहले बाउंसर गेंदों से काफी डरा करते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने इस डर पर काबू पा लिया था। गिल ने 91 रन की शानदार पारी से बड़े मंच पर दस्तक की जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक चौथे टेस्ट के अंतिम दिन शानदार जीत की नींव रखी। छह पारियों में उन्होंने पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों का सामना किया और 21 साल का यह खिलाड़ी कहीं भी असहज नहीं दिखा। लेकिन कई साल पहले यह आसान नहीं था। गिल ने अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केकेआर डॉट इन से कहा, ‘जब आपको गेंद लगती है तो आपका डर काफूर हो जाता है। आप केवल तभी डरते हो जब तक आपको चोट नहीं लगती, एक बार आपको गेंद लग जाती है तो आपको लगता है कि यह बिलकुल सामान्य है। इसके बाद आपका डर पूरी तरह खत्म हो जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं युवा था तो मैं बाउंसर से काफी डरा करता था। मैं छाती की ऊंचाई की गेंदों के लिए पहले से ही तैयार हो जाता था। मैं ड्राइव का काफी अभ्यास किया करता था इसलिए मैं स्ट्रेट बल्ले से पुल शॉट खेलने में परिपक्व हो गया।’ गिल ने कहा, ‘मैंने एक और शॉट बनाया है जिसमें मैं कट खेलने के लिए एक तरफ को थोड़ा सा मूव हो जाता हूं। मैं शॉर्ट गेंदों से भी भयभीत होता था इसलिए मैं हमेशा गेंद की लाइन से हटकर कट शॉट खेलता। जब मैं छोटा था तो ए दो-तीन शॉट मेरे पसंदीदा होते थे और अब ए मेरी बल्लेबाजी का अहम हिस्सा बन गए हैं।’ मोहाली में शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए गिल ने यह भी बताया कि वह अकादमी में एक विशेष तेज गेंदबाज का सामना करने में काफी डरते थे और उन्होंने उसके भय को कैसे खत्म किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं नीचे झुककर उसकी गेंदों को छोड़ दूंगा। उसने बाउंसर फेंका और मैं नीचे हो गया तो मैंने देखा कि गेंद मेरे बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री की ओर जा रही थी। मैंने महसूस किया कि वह इतना तेज नहीं था। इसके बाद मैंने दो तीन और चौके जड़ दिए। इससे सभी हैरान हो गए और मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया।’

पहले कप्तान बदला, अब लिया बड़ा फैसला, राजस्थान ने IPL 2021 के लिए कसी कमर January 24, 2021 at 01:19AM

नई दिल्लीश्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी ने रविवार को आगामी सत्र के लिए क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया। वर्तमान में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा को फ्रैंचाइजी के लिए मैदान से इतर क्रिकेट से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां निभानी होंगी। इनमें कोचिंग ढांचा, नीलामी योजना, टीम रणनीति, प्रतिभा खोज और विकास तथा नागपुर में रॉयल्स अकादमी का विकास भी शामिल है। संगकारा ने कहा, ‘विश्व की प्रमुख प्रतियोगिता में एक फ्रैंचाइजी की क्रिकेट रणनीति तैयार करने साथ इस आईपीएल टीम की भविष्य की सफलता की नींव तैयार करने के लिए विकास कार्यक्रमों और क्रिकेट के बुनियादी ढांचे का निर्माण करना ऐसा मौका है जिसने वास्तव में मुझे प्रेरित किया।’ ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ के स्थान पर फ्रैंचाइजी के नए कप्तान नियुक्त किए गए संजू सैमसन ने इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के निदेशक बनने पर खुशी व्यक्त की।

AUS में डेब्यू की उम्मीद नहीं थी, पहले मैच में दबाव में था: नटराजन January 24, 2021 at 01:46AM

चेन्नैबतौर नेट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया गए तेज गेंदबाज थांगरासू ने सभी तीनों प्रारूपों में पदार्पण करके इतिहास बना दिया और उन्होंने कहा कि उन्हें मौका मिलने की उम्मीद नहीं थी जिससे भारत के लिए पहला मैच खेलते समय वह दबाव में थे। वह एक ही दौरे पर सभी तीनों प्रारूपों में टीम के लिए पदार्पण करने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी बन गए। 29 साल के खिलाड़ी ने दो दिसंबर को कैनबरा में तीसरे वनडे में भारत के लिए पदार्पण किया था। सलेम जिले में चिन्नाप्पामपट्टी में रहने वाले नटराजन ने कहा, ‘मैं अपना काम करने के लिए प्रतिबद्ध था। मुझे वनडे में मौका मिलने की उम्मीद नहीं थी। जब मुझे बताया गया कि मैं इसमें खेलूंगा तो मैं दबाव में था। मैं मौके का फायदा उठाना चाहता था। खेलना और एक विकेट लेना सपने की तरह था।’ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना टेस्ट पदार्पण गाबा में चौथे और अंतिम मैच में किया जिसमें भारत ने जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज अपने नाम की। नटराजन ने इस मैच में तीन विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना सपना सच होना था। नटराजन ने तमिल में कहा, ‘भारत के लिए खेलने के बाद मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह सपने की तरह था। मुझे कोचों और खिलाड़ियों से भी काफी सहयोग मिला। उन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे काफी प्रोत्साहित किया। मैं उनके समर्थन की वजह से अच्छा करने में सफल रहा।’ नटराजन ने यह भी कहा कि उन्हें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलना काफी अच्छा लगा क्योंकि उन्होंने काफी प्रोत्साहित और सहयोग किया। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मुझे अच्छी तरह से संभाला। उन्होंने मुझे काफी सकारात्मक चीजें कहीं और मुझे प्रेरित किया। मुझे दोनों की कप्तानी में खेलना अच्छा लगा।’

इंग्लैंड के स्पिनरों को भारत में होगी ये बड़ी परेशानी, हर चाल हो जाएगी फैल! January 24, 2021 at 01:21AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के स्पिनरों को इस समय श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला और इसने उनकी भारत में विकेट लेने की क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इंग्लैंड को भारत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में मिली जीत में डॉम बेस और जैक लीच ने मिलकर 14 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका ने 381 रन बनाए और इंग्लैंड के स्पिनर ज्यादा प्रभावी नहीं रही। इंग्लैंड ने आखिरी बार जब भारत का दौरा किया था तो भारत ने 4-0 से जीत हासिल की थी। उस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनरों ने 30.35 की औसत से 68 विकेट लिए थे। वहीं इंग्लैंड के स्पिनरों ने 48.1 की औसत से 40 विकेट लिए थे। इंग्लैंड तीन स्पिनर-मोइन अली, बेस और लीच को लेकर भारत आ रही है। इनमें से बेस और लीच ने पहले भारत का दौरा नहीं किया है। भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने कहा है कि इंग्लैंड के स्पिनर भारत में सफल होंगे इसे लेकर वे आश्वास्त नहीं हैं। मनिंदर ने कहा, 'मुझे संदेह है कि वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर पाएं। यहां जिस तरह की विकेट हैं उन पर गेंदबाजी करने के आदि इंग्लैंड के स्पिनर नहीं हैं। वह अच्छी विकेटों पर गेंदबाजी करते हैं। टर्निंग पिचों पर गेंदबाजी करने कि लिए अलग तरह की काबिलियत की जरूरत है और यह एक कला भी है।' उन्होंने कहा, 'भारतीय पिचों पर स्पिनरों की लाइन और लैंग्थ अलग होती हैं और उसे लेकर तालमेल बिठाना आसान नहीं हैं।' भारत और इंग्लैंड शुरुआती दो टेस्ट मैच चेन्नै में खेलेंगी और इसके बाद बाकी के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में। भारत में मौसम गर्म रहेगा और इसका मतलब है कि विकेट भी सूखी होंगी। मनिंदर ने कहा, 'उदाहरण के तौर पर, एक बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर एक अच्छी विकेट पर आपकी लाइन ऑफ स्टम्प की होगी जबकि टर्निंग विकेट पर उनकी लाइन लेग स्टम्प की होगी। अच्छी विकेट पर जैसी इंग्लैंड में हैं, अगर आप लेग स्टम्प पर गेंदबाजी करेंगे तो आपको मार पड़ेगी।' बेस और लीच ने कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं लीच ने 40 विकेट लिए हैं और बेस ने 27। अली श्रीलंका पहुंचने पर पहले टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें चुना नहीं गया क्योंकि टीम विजयी संयोजन के साथ गई है।

ड्रेसिंग रूम में ऐसा क्या हुआ कि सुंदर ओपनिंग करने को भी हैं तैयार? जानें पूरा मामला January 24, 2021 at 12:40AM

नई दिल्लीकोच की ड्रेसिंग रूम में दी गयी ‘दृढ़ता और प्रतिबद्धता’ की सीख ने युवा के लिए टॉनिक का काम किया जो किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं जिसमें टेस्ट मैचों में भारत के लिए पारी का आगाज करना भी शामिल है। इक्कीस वर्षीय वॉशिंगटन भारत अंडर-19 के दिनों में शीर्ष क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन को निखारा और भारतीय टी20 टीम में जगह बनायी। ब्रिस्बेन में भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वॉशिंगटन ने कहा, ‘अगर मुझे कभी भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में पारी का आगाज करने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए वरदान होगा। मुझे लगता है कि मैं उसी तरह इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करूंगा जैसे हमारे कोच रवि सर ने अपने खेल के दिनों में किया था।’ वॉशिंगटन ने गाबा में पहली पारी में 62 रन बनाकर भारत को मैच में बनाए रखा और फिर दूसरी पारी में 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें पैट कमिन्स पर लगाया गया छक्का भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी लिए। उन्होंने कहा, ‘रवि सर ने हमें खेल के अपने दिनों की प्रेरणादायी बातें बतायी। जैसे कि कैसे उन्होंने विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर पदार्पण किया तथा चार विकेट लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में दसवें नंबर पर बल्लेबाजी की।’ वॉशिंगटन ने कहा, ‘और वहां से वह कैसे टेस्ट सलामी बल्लेबाज बने और उन्होंने कैसे अपने जमाने के सभी शीर्ष तेज गेंदबाजों का सामना किया। मैं भी उनकी तरह टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करना पसंद करूंगा।’ उनका मानना है कि टेस्ट टीम में आए किसी युवा खिलाड़ी के लिए किसी बाहरी खिलाड़ी से प्रेरणा लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय ड्रेसिंग रूम में ही कई आदर्श खिलाड़ी हैं। वॉशिंगटन ने कहा, ‘एक युवा होने के नाते जब मैं किसी से प्रेरणा लेना चाहता हूं तो मुझे अपने ड्रेसिंग रूम में ही इतने अधिक आदर्श खिलाड़ी मिल जाते हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन जैसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी वहां हैं। ये खिलाड़ी हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं।’ वॉशिंगटन को सीमित ओवरों की सीरीज समाप्त होने के बाद नेट गेंदबाज के रूप में आस्ट्रेलिया में रहने के लिए कहा गया। इससे उन्हें लाल गेंद से नेट पर काफी गेंदबाजी करने को मिली। भारत की तरफ से एक टेस्ट के अलावा 26 टी20 और एक वनडे खेलने वाले वॉशिंगटन ने कहा, ‘इससे निश्चित तौर पर मुझे मदद मिली क्योंकि मुझे टेस्ट मैचों के लिए टीम में बने रहने के लिए कहा गया था। लेकिन वह हमारे गेंदबाजी कोच भरत अरुण सर सहित सभी कोचों की रणनीति थी जिससे मदद मिली।’ उन्होंने कहा, ‘ब्रिस्बेन में पहले दिन पिच से मदद नहीं मिल रही थी लेकिन पहले टेस्ट विकेट के तौर पर स्टीव स्मिथ का विकेट लेना सपना सच होने जैसा था।’ वॉशिंगटन की बड़ी बहन शैलजा भी पेशेवर क्रिकेटर है और ये भाई बहन कभी कभार अपनी बातें एक दूसरे से साझा भी करते हैं। वॉशिंगटन ने कहा, ‘अगर उसे (शैलजा) लगता है कि मुझे यह बात बतानी जरूरी है तो वह ऐसा करती है। उसके सुझाव हमेशा उपयोगी साबित होते हैं। लेकिन अमूमन घर में हम क्रिकेट पर चर्चा नहीं करते हैं।’

SL v ENG: रूट का शतकीय प्रहार, पीटरसन को पछाड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि January 23, 2021 at 11:57PM

गॉल इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान () ने श्रीलंका () के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रविवार को रूट ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज की। रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस दौरान हमवतन पूर्व बल्लेबाज () को पीछे छोड़ा जिनके नाम 104 टेस्ट मैचों में 8181 रन हैं। अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट टेस्ट के तीसरे दिन टी तक 137 रन पर नाबाद थे। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने रनों की संख्या 8189 तक पहुंचा दी है। 30 वर्षीय रूट ने 139 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 14 चौके लगाए। रूट ने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कुक हैं नंबर वन इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alistair Cook) नंबर एक पर हैं। कुक के नाम 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन दर्ज हैं जिसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल है। दिग्गज ग्राहम गूच ने 118 टेस्ट मैचों में 20 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से कुल 8900 रन बनाए। एलेक स्टीवर्ट ने 133 टेस्ट में 8463 रन जुटाए वहीं डेविड गॉवर 117 टेस्ट मैचों में 8231 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। रूट ने पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजीर करते हुए पहली पारी में 381 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने टी तक 6 विकेट पर 252 रन बना लिए थे। मेहमान इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 7 विकेट से अपने नाम किया था। रूट ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 228 रन की पारी खेली थी।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का कमाल, चिली की सीनियर टीम को चटाई धूल January 23, 2021 at 10:18PM

सैंटियागो (चिली)भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने यहां चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा। भारतीय टीम का चिली दौरे में यह पांचवां मैच था। इनमें से उसने चार में जीत दर्ज की जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। चिली की सीनियर टीम ने पहले तीन क्वॉर्टर में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन भारतीय टीम आखिरी क्वॉर्टर में दो गोल करने में सफल रही। उसकी तरफ से संगीता कुमारी (48वें मिनट) और सुषमा कुमारी (56वें मिनट) ने गोल किये। पहले तीन क्वॉर्टर में दोनों टीमों को मौके मिले लेकिन उनकी रक्षापंक्ति ने बेहतरीन खेल दिखाया। भारतीय टीम दूसरे क्वॉर्टर में तब दबाव में दिखी जब चिली ने लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये। भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में दबाव बनाया और 32वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया। इसके तीन मिनट बाद चिली की टीम भी पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पायी। युवा स्ट्राइकर संगीता ने ऐसे में चौथे क्वॉर्टर के शुरू में मिले मौके को भुनाकर भारत को बढ़त दिलायी। चिली ने जवाबी हमला करके पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारतीय रक्षकों ने फिर से अच्छा बचाव किया। भारतीय टीम को 56वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे सुषमा कुमारी ने खूबसूरत ड्रैग फ्लिक से गोल में बदला।

मैक्सवेल का टेस्ट करियर खत्म, वापसी की संभावना से किया इनकार January 23, 2021 at 10:06PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर () ने स्वीकार किया कि उनका टेस्ट करियर अब समाप्त हो चुका है। मैक्सवेल अपना ध्यान केवल लिमिटेड आवेर्स के क्रिकेट पर लगा रहे हैं जिसमें अगले तीन वर्षों में तीन वर्ल्ड कप होने हैं। मैक्सवेल को टेस्ट मैचों में जितने भी मौके मिले उनमें वह सीमित ओवरों के अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे। उन्होंने सात टेस्ट मैच खेले जिनमें से आखिरी मैच बांग्लादेश में 2017 में खेला था। भारत के खिलाफ हाल में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम जूझता हुआ नजर आया लेकिन इसके बावजूद मैक्सवेल को वापसी की उम्मीद नहीं है। 'कैमरन ग्रीन सुपरस्टार बनने जा रहे हैं' हेरल्ड सन समाचार पत्र के अनुसार इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं उसके (टेस्ट टीम में वापसी) आसपास भी हूं। वे यह जानते हैं कि वे क्या चाहते हैं। उनके पास अभी ऐसे क्रिकेटर हैं जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। कैमरन ग्रीन (Cameron Green) सुपरस्टार बनने जा रहे हैं। इसके अलावा पक (विल पुकोवस्की) है, ट्रेविस हेड (Travis Head) हैं जिसका औसत टेस्ट मैचों में 40 के आसपास है। उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।' मैक्सवेल ने 2013 में किया था टेस्ट डेब्यू मैक्सवेल 2021 और 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2023 के वन डे विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2013 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और अपना एकमात्र टेस्ट शतक 2017 में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बनाया था।

National Girl Child Day : सचिन ने 'नेशनल गर्ल चाइल्ड डे' पर दिया ये खास मेसेज January 23, 2021 at 10:26PM

नई दिल्ली महान बल्लेबाज तेंडुलकर () ने () के मौके पर रविवार को सोशल मीडिया पर बेटे अर्जुन () और बेटी सारा तेंडुलकर () के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की। अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट पर फोटो को शेयर करते हुए तेंडुलकर ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी लड़कियों और लड़कों के लिए प्यार, देखभाल और अवसर हर समय समान होने चाहिए। हमें यह याद रखना होगा कि हमारे बच्चे हमसे सीखते हैं। चलो सही उदाहरण सेट करते हैं और हमारी लड़कियों और लड़कों को समान रूप से सेलिब्रेट करते हैं।' अर्जुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में किया था डेब्यू सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के मुकाबले में सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था। वह इस टी20 टूर्नमेंट के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में खेलते नजर आए। बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन ने मुकाबले में एक विकेट भी झटका और वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हालांकि उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली। 21 साल के अर्जुन ने अपने सीनियर डेब्यू मैच में हरियाणा के ओपनर चैतन्य बिश्नोई को पविलियन की राह दिखाई। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है नेशनल गर्ल चाइल्ड डे भारत में हर साल आज ही दिन यानी 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2008 से हुई थी। इसको मनाने का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं, बच्चियों के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जागरुक करना है। एक वक्त देश में लिंगानुपात की समस्या भी पैदा हो गई थी। तभी से विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य में इससे संबंधित तमाम योजनाएं और जागरुकता अभियान चलाए थे। इस तरह लोगों को किया जाता है जागरुक महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की थी। सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान लड़कियों के लिए चलाया गया एक बहुत अच्छा कदम है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर लड़कियों की सुरक्षा, शिक्षा, लिंग अनुपात, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर अलग-अलग तरह के अभियान चलाए जाते हैं।

भारत के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट में बेयरस्टो को आराम देने पर भड़के नासिर हुैसन January 23, 2021 at 09:39PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन () का मानना है चयनकर्ताओं ने भारत () के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए () को आराम देने का निर्णय करके गलती की है। हुसैन ने इंग्लैंड के चयनकर्ताओं से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। बेयरस्टो ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले सप्ताह गॉल में पहले टेस्ट मैच में 47 और नाबाद 35 रन बनाए थे। बेयरस्टो को पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रखना इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की खिलाड़ियों को व्यस्त कार्यक्रम के बीच विश्राम देने की नीति का हिस्सा है। इंग्लैंड को इस कैलेंडर वर्ष में 17 टेस्ट और आईसीसी टी20 विश्व कप में भाग लेना है। 'बेयरस्टो स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते हैं' हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'मेरे कहने का मतलब है कि यह चिंता का विषय है क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। इन तीन खिलाड़ियों में जो रूट और बेन स्टोक्स के साथ बेयरस्टो शामिल हैं लेकिन उन्हें स्वदेश लौटने के लिए कहा गया है और बाकी चेन्नै जा रहे हैं।' बकौल हुसैन, 'इस पर पुनर्विचार करना होगा। खिलाड़ी जिस दौर (COVID-19 Pandemic) से गुजरे हैं वह दुस्वप्न जैसा है। उन्हें पिछली गर्मियों और फिर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में जैव सुरक्षित वातावरण में दिन बिताने पड़े। इसके बाद खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका गए, अब श्रीलंका में हैं, फिर भारत जाएंगे और उसके बाद आईपीएल में खेलेंगे।' 'भारत के खिलाफ सीरीज अहम' इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'मैं इस स्थिति को कतई कम करके नहीं आंक रहा हूं। यह चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल काम है लेकिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए आपकी सर्वश्रेष्ठ टीम होनी चाहिए। आपको भारतीय दौरे के लिए रोटेशन या विश्राम देने पर ध्यान देना चाहिए या इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच को ध्यान रखकर अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना चाहिए।' 'आत्मविश्वास से भरी है भारतीय टीम' नासिर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराकर आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन नहीं करके चयनकर्ता इंग्लैंड के प्रशसकों के प्रति जवाबदेह हैं। उन्होंने कहा, 'जब विकेट टर्न ले रहा हो तो इंग्लैंड के प्रशंसक देखते हैं कि स्कोर दो विकेट पर 20 रन हो गया। तब वे सवाल कर सकते हैं। मैं स्पिन के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को टीम में चाहता हूं और बेयरस्टो ऐसे बल्लेबाज हैं या ऐसे बल्लेबाजों में शामिल हैं।'

बायो-बबल पर अब डु प्लेसिस ने उठाए सवाल, बोले- फैमिली से दूर रहना मुश्किल January 23, 2021 at 08:56PM

कराची दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज () का मानना है कि जैव सुरक्षित वातावरण () में रहकर क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों के लिए जल्द ही बड़ी चुनौती बन सकता है। खिलाड़ियों के लिए लंबे समय तक ऐसा करना संभव नहीं होगा। क्रिकेटरों को कोविड-19 महामारी ( Pandemic) के कारण कड़े दिशानिर्देशों का पालन करना पड़ रहा है। डुप्लेसिस ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम समझते हैं कि यह बेहद कड़ा सत्र रहा और कई लोगों को इस चुनौती से जूझना पड़ा लेकिन अगर एक के बाद एक जैव सुरक्षित वातावरण में जिंदगी गुजारनी पड़ी तो यह बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।' दक्षिण अफ्रीका की टीम दो टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान () में है। पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से कराची में जबकि दूसरा टेस्ट चार फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद 11 से 14 फरवरी के बीच लाहौर में तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। 'हमारी पहली प्राथमिकता क्रिकेट खेलना है' डु प्लेसिस ने कहा, 'मुख्य प्राथमिकता क्रिकेट खेलना है। घर में बैठे रहने के बजाय बाहर निकलकर वह काम करना जो हमें पसंद है, इसलिए अब भी यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा समय आएगा जब खिलाड़ी इससे (बायो-बबल) ऊब जाएंगे।' इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि महामारी के कारण कई महीनों तक बनी अनिश्चितता के बाद जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हुआ तो कई खिलाड़ी लगातार दौरे कर रहे हैं और जैव सुरक्षित वातावरण में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर आप पिछले आठ महीनों के कैलेंडर पर गौर करो तो आप देखोगे कि खिलाड़ियों ने चार से पांच महीने में बिताए हैं जो कि बहुत अधिक है। कुछ खिलाड़ी महीनों तक अपने परिवार से नहीं मिले जो कि चुनौतीपूर्ण हो सकता है।' 'मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं' बकौल डु प्लेसिस, 'मैं अभी अच्छी स्थिति में हूं। मैं अब भी प्रेरित महसूस कर रहा हूं लेकिन मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं। मुझे नहीं लगता कि लगातार एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में रहना संभव होगा। मैंने कई खिलाड़ियों को इस बारे में बात करते हुए देखा और सुना है। मुझे नहीं लगता कि यह लंबे समय तक संभव है।’