Sunday, February 16, 2020

टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम में ट्रेंट बोल्ट की वापसी February 16, 2020 at 09:23PM

वेलिंग्टनचोट के कारण वनडे और टी20 सीरीज से बाहर रहने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। वहीं युवा तेज गेंदबाज काइली जैमीसन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। बोल्ट को बॉक्सिंग डे के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए टेस्ट मैच में दाएं हाथ में चोट लग गई थी। इसी कारण वह टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच और भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनके आने से टिम साउदी और नील वेग्नर से सज्जित कीवी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मंजबूती मिलेगी। पढ़ें, टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘बोल्ट की वापसी अच्छी बात है। वह बेहतरीन प्रतिभा के गेंदबाज हैं और उनके पास जो अनुभव है उससे टीम को मजबूती मिलेगी।’ भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पदार्पण करने वाले जैमीसन को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के कारण बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर अपनी जगह गंवा चुके हैं। उनकी जगह टेस्ट सीरीज में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एजाज पटेल के जिम्मे आएगी। पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी पदार्पण सीरीज में काफी प्रभावित किया था। वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनने वाले हैं। वह इस क्रम में ब्रेंडन मैकलम, डेनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग की बराबरी करेंगे। साथ ही टेलर न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले देश के पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। भारत ने कीवी टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था लेकिन मेजबान टीम ने वनडे में वापसी करते हुए भारत को 3-0 से शिकस्त दी थी। अब दोनों टीमें टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करने उतरेंगी। टेस्ट टीम- केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वेग्नर, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल, काइली जैमीसन और डेरिल मिशेल

पाक पीएम की गुस्ताखी, हार में लिखा भारत का नाम February 16, 2020 at 08:11PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के नेता अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं लेकिन इस बार तो उसके पीएम ने ही भारत का नाम लिखकर तकनीकी तौर पर बड़ी गलती कर दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने देश की कबड्डी टीम को बधाई दी। इमरान ने दी बधाईक्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान रहे इमरान ने अपने बधाई संदेश में उन्होंने भारत का नाम लिखा जो तकनीकी तौर पर गलत है। दरअसल, जिस भारतीय टीम को पाकिस्तान कबड्डी में हराने का दावा कर रहा है, वह गैरआधिकारिक टीम है और पंजाब के कुछ खिलाड़ी उसमें खेलते हैं। इंडिया लिखकर खेले खिलाड़ीपाकिस्‍तान ने रविवार को लाहौर के पंजाब स्‍टेडियम में इस फाइनल में अपनी जर्सी पर इंडिया लिखकर खेली इस टीम को 43-41 से मात देकर पहली बार खिताब जीता। जीत के बाद पाकिस्‍तान टीम ने पूरे मैदान का चक्‍कर लगाकर फैंस के साथ खिताबी जीत का जश्‍न मनाया। जब इमरान ने भारत का नाम लिखकर ट्वीट किया तो कई भारतीयों ने उन्हें निशाने पर लिया और बताया कि इस खेल को इंटरनैशनल कबड्डी फेडरेशन से मान्यता भी नहीं है। सर्किल कबड्डी को मान्यता भी नहींइतना ही नहीं, इस टूर्नमेंट में हिस्सा लेने को भारतीय खिलाड़ी बिना भारत की गवर्निंग बॉडी की अनुमति लिए पाकिस्तान गए थे। इसका सीधा सा अर्थ यह है कि भारत की ओर से आधिकारिक टीम इस टूर्नमेंट में भेजी ही नहीं गई थी। दूसरा, यह सर्किल कबड्डी है जिसमें गोल घेरे में खिलाड़ी खेलते हैं ना कि स्टैंडर्ड कबड्डी। सर्किल कबड्डी को इंटरनैशनल कबड्डी फेडरेशन की ओर से मान्यता भी प्राप्त नहीं है। एकेएफआई ने लिखा पत्र, ना दें अनुमतिइतना ही नहीं, अमेचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) ने पाकिस्तान को पत्र लिखकर कहा, 'सर्किल के लिए कोई टीम नहीं भेजी गई। जो टीम लाहौर गई, वह आधिकारिक नहीं है। उसे भारत के नाम और तिरंगे के साथ खेलने की अनुमति नहीं है।' इस टीम के खिलाफ खेल मंत्रालय की जांच चल रही है। वाघा बॉर्डर के रास्ते पहुंचे पाकिस्तानमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भारतीय टीम बगैर किसी को सूचना दिए 7 फरवरी को वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंची थी। टीम के लाहौर पहुंचने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस टीम में करीब 45 खिलाड़ी, 12 अधिकारी और कोच शामिल थे। नीचे विडियो से समझें- ऐसा है सर्किल कबड्डी खेल मंत्री ने भी किया था साफइससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी 8 फरवरी को साफ तौर पर कहा था कि पाकिस्तान जाने के लिए भारत के किसी भी खिलाड़ी को अनुमति नहीं दी गई। रिजिजू ने कहा था, ‘पाकिस्तान जाने के लिए किसी ने भी कबड्डी खिलाड़ियों को अनुमति नहीं दी। खिलाड़ियों को वीजा देने में हमारी कोई भूमिका नहीं है। हम कबड्डी फेडरेशन से बात करेंगे कि उन्होंने इस दौरे की सूचना पहले संबंधित विभाग या मंत्रालय को दी या नहीं।’

700 करोड़ के स्टेडियम में अगले साल खेलेगा भारत! February 16, 2020 at 07:00PM

नई दिल्लीभारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अगले साल घरेलू सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेलेगा जो 700 करोड़ की लागत से बने गुजरात के नए मोटेरा स्टेडियम में होने की संभावना है। इसके अलावा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी भारत डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी जानकारी दी। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा, ‘हां, ऑस्ट्रेलिया में भारत डे-नाइट टेस्ट खेलेगा। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।’ भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी जहां चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी एडिलेड करेगा। पढ़ें, इंग्लैंड से भी डे-नाइट टेस्ट गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अगली घरेलू सीरीज का दूसरा टेस्ट भी पिंक बॉल टेस्ट होगा। यह मैच अहमदाबाद में निवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में होने की संभावना है। उन्होंने साथ ही कहा कि बोर्ड भविष्य में प्रत्येक सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट के आयोजन का प्रयास करेगा। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था और आसान जीत दर्ज की थी। विराट ने दिए थे संकेतभारतीय कप्तान ने भी पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से पूर्व कहा था, ‘हम चुनौती के लिए तैयार हैं। फिर चाहे यह गाबा हो या पर्थ... यह हमारे लिए मायने नहीं रखता। यह किसी भी टेस्ट सीरीज का बेहद रोमांचक हिस्सा बन गया है और हम डे/नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।’ इस बीच पता चला है कि भारत आईपीएल के बाद श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। पढ़ें, पहले CA ने दिया था ऑफरइससे पहले भारतीय टीम हमेशा पिंक बॉल टेस्ट खेलने से पीछे हटती रही थी। साल 2018-19 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उसे 4 टेस्ट मैच की सीरीज का एक टेस्ट पिंक बॉल से खेलने का ऑफर दिया था लेकिन तब टीम इंडिया ने इस बॉल से अनुभव न होने का कारण बताते हुए अपना हाथ पीछे खींच लिया था। साल 2015 में पहली बार पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत हुई थी। तब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने पहला पिंक बॉल (डे-नाइट) टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे आदि देशों ने पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत कर दी थी लेकिन टीम इंडिया ने साल 2019 के अंत से पहले टेस्ट के इस नए फॉर्मेट को स्वीकार नहीं किया था। 1.10 लाख दर्शकों के बैठने की सुविधासरदार पटेल स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का ड्रीम प्रॉजेक्ट है। मोदी और शाह ने इस प्रॉजेक्ट की नींव तब रखी थी, जब अमित शाह गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष थे। इस नए स्टेडियम के पुनर्निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत आई है। 2015 में 2015 में इस स्टेडियम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया ताकि यहां दोबारा से अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस नए स्टेडियम का निर्माण हो सके। पुराने मोटेरा स्टेडियम में 53000 दर्शक एकसाथ क्रिकेट मैच का लुत्फ ले सकते थे। लेकिन अब जब यह स्टेडियम किसी क्रिकेट मैच के लिए दोबारा खोला जाएगा तो यहां 1 लाख 10 हजार दर्शक एक साथ उस मैच का लुत्फ ले पाएंगे।

मणिपुर के दमन सिंह ने 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा जीती February 16, 2020 at 06:06PM

रांचीमणिपुर के सनाबम दमन सिंह ने रविवार को यहां राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे और अंतिम दिन 50 किमी पैदल चाल में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया। 30 साल के दमन सिंह ने चार घंटे आठ मिनट और 10 सेकंड के समय के साथ खिताब जीता। वह हालांकि तीन घंटे और 50 मिनट के ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन से काफी दूर रहे। पंजाब के गुरप्रीत सिंह (चार घंटे नौ मिनट और 44 सेकंड) दूसरे जबकि उत्तर प्रदेश के अंजनी सिंह (चार घंटे 22 मिनट और 37 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष अंडर-20 की 10 किमी पैदल चाल स्पर्धा में हरियाणा के अमित ने 40 मिनट और 28 सेकंड के राष्ट्रीय रेकॉर्ड के साथ खिताब जीता। पढ़ें, लड़कियों की अंडर-20 की 10 किमी पैदल चाल स्पर्धा में 18 साल की मुनिता प्रजापति ने बलजीत कौर बाजवा को पछाड़कर खिताब जीता। मुनिता ने 50 मिनट और 15 सेकंड के समय के साथ 50 मिनट और 30 सेकंड का विश्व जूनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप क्वॉलिफाइंग स्तर भी हासिल किया। बलजीत ने क्वॉलिफाइंग स्तर से एक सेकंड अधिक समय लिया।

मोहन बागान पर AIFF ने लगाया 3 लाख का जुर्माना February 16, 2020 at 05:57PM

कोलकाताऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन () की अनुशासन कमिटी ने 4 पूर्व खिलाड़ियों के वेतन का भुगतान न करने पर आईलीग के मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर चल रही टीम पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कमिटी के आदेश के मुताबिक, क्लब को बकाया राशि के भुगतान के लिए 30 दिन और जुर्माने की राशि के भुगतान के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अगर क्लब ऐसा करने में असफल रहता है तो आगामी 2 ट्रांसफर विंडो में उस पर ट्रांसफर बैन (खिलाड़ियों को खरीदने) लग जाएगा। कोलकाता के इस क्लब को केरल ब्लास्टर्स के लिए खेलने वाले राजू गायकवाड़ को 11 लाख और डेरेन काल्डेरा को 8,70,601, अभिषेक आंबेकर (ईस्ट बंगाल) को 5.60 लाख और पूर्व गोलकीपर रिकार्डो कार्डोजे को 7.60 लाख रुपये का भुगतान करना है। पूर्व कोच खालिद जामिल को भी मोहन बागान क्लब से 8.20 लाख रुपये का भुगतान लेना है। कमिटी ने इस राशि का भुगतान करने की मियाद भी 1 महीना निर्धारित की है।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित; बोल्ट की वापसी, जेमिसन को पहली बार मौका February 16, 2020 at 05:53PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। बोल्टउस सीरीज के तीसरे मैच में नहीं खेल सके थे। उसके बाद भारत के लिए टी-20 और वनडे सीरीज से भी बाहर रहे थे। बोल्ट की वापसी से न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी मजबूत हुई। उनके साथ टिम साउदी और नील वेगनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने वाले कायेल जेमिसन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं, स्पिनर एजाज पटेल को भी जगह दी गई। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

एजाज पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था

एजाज पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यूएई में न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। सीरीज 1-1 से बराबर रहा था। एजाज का जन्म भारत में ही हुआ था। बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर, ओपनर जीत रावल और तेज गेंदबाज मैट हेनरी को चोट के कारण टीम में नहीं चुना गया।

न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वेगनर, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल, कायेल जेमिसन, डेरेल मिशेल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रेंट बोल्ट (बाएं) ने 65 टेस्ट में 256 विकेट लिए। (फाइल फोटो)

ISL: चेन्नै ने एटीके को हराया, प्लेऑफ की उम्मीद कायम February 16, 2020 at 05:45PM

कोलकाताचेन्नैयिन एफसी ने एटीके के चार जीत के क्रम पर विराम लगाते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में रविवार को यहां 3-1 से जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। एटीके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है लेकिन इस हार से टीम की एएफसी चैंपियंस लीग के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका लगा है। एफसी गोवा की टीम ने शीर्ष पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है जबकि सिर्फ एक लीग मैच बचा है। चेन्नै टीम की ओर से राफेल क्रिवेलारो, आंद्रे शेमबरी और नेरिजस वाल्सकिस ने गोल दागे। वहीं, एटीके की ओर से एकमात्र गोल राय कृष्णा ने किया। इस जीत से चेन्नै की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि उसके दो मैच बचे हैं।

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे टेस्ट के लिए महमूदुल्लाह को बाहर किया February 16, 2020 at 05:05PM

ढाका बांग्लादेश ने अगले शनिवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट में बल्लेबाज महमूदुल्लाह को बाहर कर तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है। ढाका मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की भी टीम में वापसी हुई है जिन्होंने इस महीने के शुरू में सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के दौरे से हटने का फैसला किया था। बांग्लादेश को रावलपिंडी में पाकिस्तान से पारी और 44 रन की हार का सामना करना पड़ा था और रविवार को चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में चार बदलाव हुए हैं। स्पिनर मेहदी हसन और तेज गेंदबाज तास्किन अहमद चोटों से उबरकर वापसी कर चुके हैं जबकि बल्लेबाज सौम्य सरकार, तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन और अल अमीन हुसैन को बाहर रखा गया है। पढ़ें, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बयान में चयन पैनल के चेयरमैन मिंहाजुल एबेदिन ने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ा लेकिन हमारी प्राथमिकता संतुलन सुनिश्चित करने की है। हमें लगा कि महमूदुल्लाह को लाल गेंद के क्रिकेट में ब्रेक की जरूरत है।’ टीम इस प्रकार है : मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, सैफ हुसैन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद, नईम हसन, इबादत हुसैन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और यासिर अली।

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया, दूसरी बार उसके खिलाफ 200+ रन का लक्ष्य हासिल किया February 16, 2020 at 05:03PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड ने तीन टी-20 की सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका 2 रन से जीता था। वहीं, दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 2 रन से जीत मिली थी। रविवार को सेंचुरियन में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन बना लिए। उसके कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 22 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाए।

इंग्लैंड ने अपने टी-20 इतिहास में दूसरी बार 200+ रन का लक्ष्य हासिल किया। संयोग से दोनों ही बार विरोधी टीम दक्षिण अफ्रीका की रही। इससे पहले 2016 में मुंबई में उसने 230 रन बनाए थे। टी-20 में यह चौथा सबसे बड़ा रनचेज है। इससे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 244 रन, वेस्टइंडीज ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 232 रन और इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2016 में 230 रन बनाए थे।

बटलर-बेयरस्टो ने 91 रन की साझेदारी की
223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही। जेसन रॉय 7 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। बटलर ने 23 गेंद पर ही अर्धशतक लगा दिया। वे 29 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए। बटलर ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। बेयरस्टो ने 34 गेंद पर 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।

मॉर्गन ने दूसरी बार 21 गेंद पर अर्धशतक लगाया
बेयरस्टो के आउट होने के बाद डेविड मलान 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की। दोनों ने 27 गेंद पर 61 रन की साझेदारी की। स्टोक्स 12 गेंद पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मॉर्गन ने दूसरी बार 21 गेंद पर अर्धशतक लगाया। उन्होंनंे पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐसा किया था। वे इंग्लैंड के लिए टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस जीत के साथ ही उसने दक्षिण अफ्रीका का दौर खत्म किया। दौरे पर उसने टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती। वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही।

##

हेनरिच क्लासेन ने 33 गेंद पर 66 रन बनाए
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान क्विंटन डीकॉक और टेम्बा बवुमा ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। डीकॉक 24 गेंद पर 35 और बवुमा 24 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए। रसी वान डर डुसेन ने 9 गेंद पर 11 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर 66 और डेविड मिलर ने 20 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। ड्वेन प्रिटोरियस ने 7 गेंद पर 11 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए टॉम करन और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने 5 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

81 रन बना मयंक बोले- जो बीत गई वो बात गई February 16, 2020 at 04:40PM

हैमिल्टनबर्थडे बॉय ने रविवार को ड्रॉ हुए प्रैक्टिस मैच में भारत की तरफ से न्यूजीलैंड-XI के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली 81 रन की पारी खेली। इसी के साथ न्यूजीलैंड टूर पर उनकी खराब फॉर्म के सिलसिले का अंत हुआ, जिसके बारे में वह सोचना नहीं चाहते। 11 पारियों की निराशा दूरअभ्यास मैच में इस पारी से पहले भारतीय ओपनर अग्रवाल ने 8, 32, 29, 37, 24, 0, 0, 32, 3, 1, 1 रन की पारियां खेलीं थी जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले उनके आत्मविश्वास को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। पढ़ें, आत्मविश्वास जारी रखना चाहता हूंमैच के बाद अग्रवाल ने कहा, ‘यहां खेलना थोड़ा अलग है, लेकिन मैं उन सब चीजों को पीछे छोड़ देना चाहता हूं। जो हो चुका है, वो पुराना हो चुका है। हां, इस प्रैक्टिस मैच की दूसरी पारी में मैंने 81 रन बनाए और मैं इस आत्मविश्वास को टेस्ट मैच में भी जारी रखना चाहता हूं।’ बैटिंग कोच ने की मददमयंक हालांकि पुरानी बातों को याद करने में यकीन नहीं रखते और उन्होंने बस इतना कहा कि उन्होंने बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ के साथ सेशन में तकनीकी खामियों को दूर करने की बातें कीं। अग्रवाल ने कहा, ‘विक्रम सर और मैंने बैठकर इस चीज के बारे में बात की कि मुझे कहां सुधार करने की जरूरत है। हां, हमने इस पर काम किया। पहली पारी में जब मैं आउट हुआ तो मैं नेट पर गया और काफी ड्रिल्स की। मैं खुश हूं कि जिस चीज पर काम किया गया, वह अब अच्छा हो रहा है।’ जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इनमें से एक मुद्दा ‘क्लोज्ड स्टांस’ का था लेकिन वह इसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहते।' देखें, टेस्ट मैच में भी कमाल दिखाने को तैयारउन्होंने कहा, ‘मैं इसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता। हां, हमने काम किया है और हम आगे बढ़ रहे हैं और मैं इसे ऐसे ही छोड़ना चाहता हूं। मैं खुश हूं कि हम इसे सही करने में सफल रहे। जो हो चुका है, उसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं। निश्चित रूप से मैं वो वापस नहीं ला सकता। मैं अब खुद से कहना चाहूंगा कि हां मैंने यहां नॉट आउट 81 रन बनाए और मैं इसे टेस्ट मैच में भी जारी रखना चाहूंगा।’ जमाए शानदार शॉटमयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ ड्रॉ हुए वॉर्मअप मैच में रन जुटाए, जबकि ने सतर्क होकर आक्रामकता से बल्लेबाजी की। मैच लंच के एक घंटे बाद समाप्त कर दिया गया। तब तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में महज 48 ओवर खेलकर चार विकेट पर 252 रन बनाए थे। मयंक 99 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के जड़े और 81 रन बनाकर रिटायर हुए। भारत की दूसरी पारी से सबसे सकारात्मक चीज मयंक की खराब फॉर्म का खत्म होना रही। सेडन पार्क की पिच बल्लेबाजी के मुफीद होती जा रही है और इससे भी उन्हें मदद मिली होगी, लेकिन उनका फुटवर्क निश्चित रूप से काफी बेहतर दिख रहा था। उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ शानदार ऑन-ड्राइव और पुल शॉट जमाए। पंत का नैसर्गिक अंदाजभारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए पंत का क्रीज पर जमना भी राहत की बात रही जिन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद में 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों के अच्छे स्पेल को सम्मान दिया और सतर्कता से खेले। पारी में उन्होंने लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और ऑफ स्पिनर हेनरी कपूर के खिलाफ दो-दो फोर जमाए। पंत ने अपनी आक्रामकता को नहीं दबाया लेकिन स्पिनरों के खिलाफ वह रक्षात्मक खेलते दिखे और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की कुछ गेंदों को उन्होंने छोड़ा भी। पंत ने अग्रवाल के साथ मिलकर 14.3 ओवर में 100 रन जोड़े। मयंक लंच के बाद बैटिंग करने नहीं उतरे। दूसरी पारी में लय में दिखे पृथ्वीसुबह के सत्र में (31 गेंद में 39 रन) को डेरेल मिचेल ने आउट किया जिन्होंने इस बल्लेबाज के बल्ले और पैड के बीच से जगह ढूंढकर उन्हें बोल्ड किया। इससे पहले पृथ्वी लय में दिखे और मयंक के साथ मिलकर 72 रन की भागीदारी निभाई जिससे सलामी जोड़ीदार के लिए चल रही बहस थम जाएगी। हालांकि वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च की पिच मुंबई के इस खिलाड़ी के लिए तकनीक का परीक्षण होगी। शुभमान गिल (8) के लिए हालांकि यह प्रैक्टिस मैच इतना अच्छा नहीं रहा और वह लगातार दूसरी बार सस्ते में आउट हुए।

T20 वर्ल्ड कप: भारत पाकिस्तान मैच बारिश ने धोया February 16, 2020 at 12:38AM

ब्रिसबेन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और आज उसका पहला अभ्यास मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था, जो बारिश के चलते धुल गया। इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। भारी बारिश के कारण एलेन बॉर्डर फील्ड पर होने वाला यह मुकाबला टॉस के बिना ही रद्द हो गया। भारत अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में यहां 18 फरवरी को वेस्ट इंडीज से भिड़ेगा। महिला 21 फरवरी से शुरू होगा, जिसका पहला मैच भारत और गत चैंपियन तथा 4 बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा। अन्य अभ्यास मैचों में इंग्लैंड ने एडिलेड में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की अंतिम चरण की तैयारियों को भी झटका लगा, जब शनिवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसका अभ्यास मैच भी मैदान गीला होने के कारण रद्द हो गया था। बांग्लादेश का वर्ल्ड कप में पदार्पण कर रहे थाइलैंड के खिलाफ मुकाबला भी रद्द हो गया।

कोनेरू हम्पी कैर्न्स कप के 8वें राउंड में जीतीं, हरिका द्रोणवल्ली ने लगातार तीसरा मैच ड्रॉ खेला February 15, 2020 at 11:41PM

खेल डेस्क. वर्ल्ड रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी ने दूसरे कैर्न्स कप के 8वें राउंड में जीत दर्ज की। उन्होंने रूस की वैलेंटीना गुनिना को 35 चालों में हराया। इस जीत के बाद हम्पी 5.5 पॉइंट के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गईं। वहीं हरिका द्रोणवल्ली ने लगातार तीसरा मैच ड्रॉ खेला है। हम्पी यदि शीर्ष पर बनी रहती हैं, तो फाइनल राउंड में उनकी टक्कर हरिका से हो सकती है।

हरिका अंक तालिका में 4 पॉइंट के साथ कटर्नया लाग्नो के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर है। शनिवार को टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। 16 साल की अमेरिकी करिसा यिप ने वर्ल्ड चैम्पियन वेंजुन जू को हरा दिया। दोनों के बीच मुकाबका 61 चालों तक चला।

वर्ल्ड रैंकिंग में हम्पी तीसरे नंबर पर
हाल ही में शतरंज की वैश्विक संस्था एफआईडीई ने द्वारा जारी रैंकिंग के महिला वर्ग के टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई थी। हम्पी 2580 अंक के साथ तीसरे और हरिका 2518 रैटिंग के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं। लड़कियों के वर्ग में टॉप-20 में दो भारतीय हैं। आर वैशाली 10वें और दिव्या देशमुख 20वें नंबर पर हैं। वैशाली के 2383 और दिव्या के 2322 अंक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी।

सऊदी के हैकर ग्रुप ने और बार्सिलोना का ट्विटर हैंडल हैक किया, इससे पहले जुकरबर्ग और पिचई के अकाउंट में भी सेंध लगाई थी February 15, 2020 at 11:40PM

खेल डेस्क.अवरमाइन हैकर ग्रुप ने शनिवार को ओलिंपिक और एफसी बार्सिलोना का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद ट्विटर ने दोनों अकाउंट्स के हैक होने की पुष्टि की और अस्थायी तौर पर इन्हें लॉक डाउन कर दिया। हालांकि रविवार तक दोनों अकाउंट रिस्टोर कर दिए गए। इससे पहले यह हैकर ग्रुप फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के ट्विटर हैंडल भी हैक कर चुका है।

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने कहा कि वह इसकी जांच कर रही है वहीं एफसी बार्सिलोना ने कहा है कि यह एक साइबर सिक्योरिटी ऑडिट करवाएगा। भविष्य में क्लब इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सभी प्रोटोकॉल और लिंक्स की समीक्षा की जाएगी। हम अपने सदस्यों और फैन्स को बेहतर सेवा देंगे।

अवरमाइन ग्रुप 2016 से सक्रिय।

पिछले महीने इस ग्रुप ने नेशनल फुटबॉल लीग समेत 15 टीमों के अकाउंट हैक कर लिए थे। ऐसा माना जाता है कि यह हैकर ग्रुप सऊदी अरब से काम करता है। इसने पिछले महीने नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) और इसकी 15 टीम के सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए थे। यह ग्रुप 2016 से सक्रिय है। इसी महीने इसने फेसबुक और इसके मैसेजिंग एप का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एफसी बार्सिलोना ने कहा है कि यह अपने ट्विटर अकाउंट की समीक्षा करवाएगा। (फाइल फोटो)

देखें: मयंक अग्रवाल ने यूं मनाया जन्मदिन का जश्न February 15, 2020 at 11:33PM

हैमिल्टनभारतीय क्रिकेट फैन्स और टीम के लिए एक अच्छी खबर है। 16 फरवरी को 29वां बर्थडे मनाने वाले फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने रविवार को यहां भारत के न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ ड्रॉ हुए अभ्यास मैच में अपने जन्मदिन के मौके पर 99 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 81 रन बनाकर रिटायर हुए। पिछली 12 पारियों (3 वनडे इंटरनैशनल मैच, 5 लिस्ट ए, एक फर्स्ट क्लास और एक प्रैक्टिस मैच ) में यह पहला अर्धशतक है। ड्रॉ हुए मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी में महज 48 ओवर खेलकर चार विकेट पर 252 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद से ही अग्रवाल का खराब दौर चल रहा था, लेकिन यहां वह 99 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 81 रन बनाकर रिटायर हुए। भारतीय टीम प्रबंधन के लिये पंत का क्रीज पर जमना राहत की बात रही जिन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद में 70 रन बनाए। फॉर्म में वापसी के बाद वह लंच के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। इस मैच से पहले अग्रवाल ने 10 प्रतिस्पर्धी मैच खेले थे जिसमें प्रथम श्रेणी, वनडे और लिस्ट ए मैच शामिल थे। वह 11 पारियों में 40 रन से आगे तक नहीं बढ़ा पाए थे। वनडे सीरीज की ही बात करें तो उन्होंने 32, 3 और एक रन बनाए थे। एक ओर, जहां रोहित शर्मा के चोटिल होने टीम परेशान थी तो मयंक भी कुछ खास नहीं कर सके थे और टीम को तीनों वनडे मैच गंवाने पड़े थे। कटा केक मैच ड्रॉ होने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम ने मयंक अग्रवाल का जन्मिदन मनाया। बीसीसीआई और टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस मौके की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर में मयंक के चहरे पर केक लगा दिख रहा है।

IPL: राजस्थान टीम का पूरा शेड्यूल, जानें कब-किससे भिड़ंत February 15, 2020 at 11:28PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें एडिशन की शुरुआत 29 मार्च से होगी लेकिन इस सीजन का अपना पहला मैच 2 अप्रैल को तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स से खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स ने इस प्रतिष्ठित लीग के पहले सीजन में खिताबी जीत दर्ज की थी। राजस्थान टीम का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा। लीग चरण में राजस्थान टीम का अंतिम मैच 13 मई को दिल्ली टीम से होगा। राजस्थान टीम ने शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीता था। तब उसने फाइनल में धोनी की अगुआई वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स को हराया था और ट्रोफी अपने नाम की। ऐसा है पूरा शेड्यूल
तारीख vs टीम समय कहां
2 अप्रैल vs चेन्नै सुपर किंग्स रात 8 बजे चेन्नै
5 अप्रैल vs दिल्ली कैपिटल्स रात 8 बजे --
9 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स रात 8 बजे --
12 अप्रैल vs सनराइजर्स हैदराबाद शाम 4 बजे हैदराबाद
15 अप्रैल vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे मुंबई
18 अप्रैल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे बेंगलुरु
21 अप्रैल vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे जयपुर
25 अप्रैल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे जयपुर
29 अप्रैल vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे जयपुर
2 मई vs कोलकाता नाइट राइडर्स रात 8 बजे कोलकाता
4 मई vs चेन्नै सुपर किंग्स रात 8 बजे जयपुर
8 मई vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे मोहाली
11 मई vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे जयपुर
13 मई vs दिल्ली कैपिटल्स रात 8 बजे दिल्ली

IPL: दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल, कब-किससे भिड़ंत February 15, 2020 at 10:49PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें एडिशन की शुरुआत 29 मार्च से होगी। टीम सीजन का अपना पहला मैच 30 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी। इसके बाद 3 अप्रैल को उसका दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। लीग चरण में दिल्ली टीम का अंतिम मैच 16 मई को किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स किया गया था, लेकिन इसके बावजूद उसका भाग्य नहीं बदल सका और अभी तक टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसा है शेड्यूल
तारीख vs टीम समय कहां
30 मार्च vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे दिल्ली
3 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स रात 8 बजे कोलकाता
5 अप्रैल vs राजस्थान रॉयल्स रात 8 बजे --
10 अप्रैल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे दिल्ली
13 अप्रैल vs चेन्नै सुपर किंग्स रात 8 बजे दिल्ली
19अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 4 बजे दिल्ली
22 अप्रैल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे बेंगलुरु
26 अप्रैल vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे हैदराबाद
1 मई vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे मुंबई
3 मई vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे दिल्ली
6 मई vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे दिल्ली
10 मई vs चेन्नै सुपर किंग्स शाम 4 बजे चेन्नै
13 मई vs राजस्थान रॉयल्स रात 8 बजे दिल्ली
16 मई vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे मोहाली

IPL: मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, कब किससे है भिड़ंत February 15, 2020 at 09:57PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र के कार्यक्रम का ऐलान किया जा चुका है। टूर्नमेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के साथ खेला जाएगा। यह मैच 29 मार्च को मुंबई में शाम 8 होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इसी मैच से अपने खिताब को बचाने का अभियान शुरू करेगी। देखें- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैकलेनगन, प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन, शेरफन रदरफर्ड, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्ट। आइए जानें, कैसा है पूरा शेड्यूल
तारीख मैच समय
29 मार्च मुंबई इंडियंस vs चेन्नै सुपर किंग्स 8 बजे
01 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस 8 बजे
05 अप्रैल मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 बजे
08 अप्रैल किंग्स XI पंजाब vs मुंबई इंडियंस 8 बजे
12 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस 8 बजे
15 अप्रैल मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स 8 बजे
20 अप्रैल मुंबई इंडियंस vs किंग्स XI पंजाब 8 बजे
24 अप्रैल चेन्नै सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस 8 बजे
28 अप्रैल मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स 8 बजे
01 मई मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स 8 बजे
06 मई दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस 8 बजे
09 मई मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद 8 बजे
11 मई राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस 8 बजे
17 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस 8 बजे

जानें, किंग्स इलेवन पंजाब का पूरा शेड्यूल February 15, 2020 at 10:19PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम टूर्नमेंट में अपना पहला मुकाबला 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। यह मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा की सहमालिकाना हक वाली इस टीम को अपने पहले खिताब का इंतजार है। पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, जेम्स नीशम, रवि बिश्नोई, ईशान पोरेल, दीपक हूडा, शेल्डन कॉर्टल, ग्लेन मैक्सवेल, जगदीश सुचित, कृष्णाप्पा गौतम, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मुर्गन अश्विन, मुजीब-उर-रहमान, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, लोकेश राहुल (कप्तान), करुण नायर, हरप्रीत बरार, हार्डुस विलजॉन, दर्शन नालकंडे, क्रिस गेल, अक्षदीप सिंह ऐसा है पूरा शेड्यूल
तारीख मैच समय (PM)
30 मार्च दिल्ली कैपिटल्स vs किंग्स XI पंजाब 8 बजे
04 अप्रैल किंग्स XI पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद 8 बजे
08 अप्रैल किंग्स XI पंजाब vs मुंबई इंडियंस 8 बजे
11 अप्रैल चेन्नै सुपर किंग्स vs किंग्स XI पंजाब 8 बजे
14 अप्रैल किंग्स XI पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 बजे
17 अप्रैल किंग्स XI पंजाब vs चेन्नै सुपर किंग्स 8 बजे
20 अप्रैल मुंबई इंडियंस vs किंग्स XI पंजाब 8 बजे
23 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs किंग्स XI पंजाब 8 बजे
26 अप्रैल पंजाब vs कोलकाता नाइट राइडर्स 4 बजे
29 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स XI पंजाब 8 बजे
03 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs किंग्स XI पंजाब 4 बजे
08 मई किंग्स XI पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स 8 बजे
12 मई सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स XI पंजाब 8 बजे
16 मई किंग्स XI पंजाब vs दिल्ली कैपिटल्स 8 बजे

IND vs NZ XI: प्रैक्टिस मैच ड्रॉ, मयंक-पंत के अर्धशतक February 15, 2020 at 09:42PM

हैमिल्टनभारत और न्यूजीलैंड एकादश के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। मैच के तीसरे और आखिरी दिन रविवार का अंत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 252 रनों के साथ किया। भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि सलामी बल्लेबाज ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए 81 रन बनाए। उनके अलावा ने 65 बॉल पर 70 रनों का योगदान दिया। भारत ने दिन की शुरुआत 59 रनों पर बिना किसी नुकसान के साथ की। दूसरे दिन 35 रनों पर नाबाद लौटने वाले पृथ्वी साव सिर्फ चार रन ही अपने खाते में जोड़ सके और 39 रनों पर आउट हो गए। डार्ली मिशेल ने पृथ्वी को आउट किया। शुभमन गिल एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ 9 रन ही बना सके। उनका विकेट 82 के कुल स्कोर पर गिरा। पढ़ें, यहां से मयंक और पंत ने बेहतरीन साझेदारी की और 100 रन जोड़े। 182 के कुल स्कोर पर मंयक रिटायर्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा तीन छक्के लगाए। पंत 216 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपने अंदाज में तेज पारी खेली और 65 गेंदों पर चार चौके तथा चार छक्के लगाए। ऋद्धिमान साहा 30 और रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रहे थे। टीम ने 263 रन बनाए थे, लेकिन इसमें हनुमा विहारी के 101 और चेतेश्वर पुजारा के 93 रनों का अहम योगदान रहा था। भारतीय गेंदबाजों ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुुए न्यूजीलैंड एकादश को 235 रनों पर ही ढेर कर दिया था।