Friday, January 7, 2022

अब क्रिकेट में आएगा हिटिंग द स्टंप्स नियम, तेंदुलकर और वॉर्न क्यों करने लगे ऐसी बात? January 07, 2022 at 04:38AM

सिडनी आमतौर पर 142 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी बॉल स्टम्प्स उखड़ जाती है। मगर एशेज में शुक्रवार को जो हुआ उसने पूरे खेल जगत को हैरानी में डाल दिया है। कैमरन ग्रीन की बॉल पर बेन स्टोक्स का बाल-बाल बचना बहस की वजह बन चुका है। सचिन तेंदुलकर समेत शेन वॉर्न सरीखे दिग्गज नए नियम के बारे में बात करने लगे हैं। अजीबोगरीब तरीके से बचे स्टोक्स पूरा मामला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन का है। जब ऑलराउंडर ग्रीन की एंगल लेती बॉल स्टोक्स के ऑफ स्टंप से टकरा गई। इससे गिल्लियां हिलीं, पर गिरी नहीं और जस की तस बनी रहीं। मैदानी अंपायर ने रैफरल के लिए पूछा क्योंकि गिल्लियां अपने स्थान से नहीं हटीं थी और स्टंप पर गेंद लगने के बावजूद स्टोक्स को ‘नॉट आउट’ करार दिया गया, उन्होंने 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। तेंदुलकर ने क्या कहा था? तेंदुलकर ने इस पर वार्न को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘क्या इसके लिए ‘हिटिंग द स्टंप्स’ का एक नियम शुरू कर देना चाहिए, जिसमें गेंद स्टंप को हिट करे, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरें? आपको क्या लगता है? गेंदबाजों के लिए निष्पक्ष होना चाहिए।’ वॉर्न ने क्या जवाब दिया? वॉर्न ने मजाक में कहा कि इस पर बहस की जरूरत है। वॉर्न ने उत्तर दिया, ‘दिलचस्प बात और दोस्त इस पर बहस हो सकती है। मैं चर्चा के लिए इसे विश्व क्रिकेट समिति में ले जाऊंगा और फिर आपको बताता हूं। आज जैसा हुआ, ऐसा कभी नहीं देखा- ग्रीन की गेंद की रफ्तार 142 किमी प्रति घंटा थी और यह स्टंप पर काफी तेजी से लगी थी।’ हालांकि एक अन्य पूर्व स्टाइलिश ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने तेंदुलकर के प्रस्ताव पर सीधे, ‘नहीं।’ कह दिया। हालांकि गिल्लियों के नहीं गिरने ने सभी को हैरान कर दिया जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी शामिल थे। पोंटिंग ने ‘चैनल 7’ से कहा, ‘मैंने इस तरह की गेंद के साथ ऐसा (गिल्लियों का नहीं गिरना) होते हुए नहीं देखा।’ उन्होंने कहा, ‘इसने वास्तव में स्टंप को थोड़ा एक तरफ को हिलाया था। लेकिन गिल्लियां हिलने के बावजूद अपनी जगह पर जस की तस बनी रहीं।’

टीम इंडिया का ये स्टार गेंदबाज निर्णायक टेस्ट से हो सकता है बाहर, द्रविड़ ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट January 07, 2022 at 01:40AM

जोहानिसबर्ग भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक (IND v SA 3rd Test) टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति पर कहा कि सिराज पूरी तरह फिट नहीं है। सिराज ने दूसरे मैच के दौरान ‘हैमस्ट्रिंग’में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की। दूसरी पारी में तो वह केवल छह ओवर ही कर पाए थे। द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा, 'सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है और हमें आगे जाकर उसकी फिटनेस का आकलन करना होगा कि अगले चार दिन में वह फिट हो पाएगा या नहीं। फिजियो स्कैन होने के बाद सही स्थिति बता पाएगा।' कोच ने चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने के लिए सिराज की प्रशंसा की। बकौल द्रविड़, 'सिराज पहली पारी में भी पूरी तरह से फिट नहीं थे। हमारे पास पांचवां गेंदबाज था और उसका हम वैसा उपयोग नहीं कर पाए जैसा चाहते थे और इससे हमारी रणनीति प्रभावित हुई।' यदि सिराज तीसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो उमेश यादव और इशांत शर्मा में किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी। हनुमा विहारी भी दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। द्रविड़ ने कहा, 'जहां तक हनुमा विहारी की चोट का सवाल है तो मैं उनकी चोट के बारे में ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरी फिजियो से इस बारे में विस्तृत बातचीत नहीं हुई।' 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने 113 रनों से अपने नाम किया था वहीं जोहानिसबर्ग टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

द्रविड़ के रहते पुजारा-रहाणे का बाहर होना नामुमकिन, हनुमा-अय्यर को ही करना होगा इंतजार January 07, 2022 at 01:25AM

जोहानिसबर्गभारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सीनियर खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जितना संभव हो टीम में बनाए रखना चाहते हैं। भले ही इस कारण से हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाए। अपनी धैर्यपूर्ण और ठोस बल्लेबाजी के कारण लोगों का ध्यान खींचने वाले विहारी ने अपने 13 टेस्ट मैचों में से केवल एक मैच स्वदेश में खेला है। कप्तान विराट कोहली की पीठ में जकड़न तथा श्रेयस अय्यर का पेट खराब होने के कारण ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल पाया था। विहारी ने दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की। द्रविड़ ने विहारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि विहारी ने दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वास्तव में उनका शानदार कैच लिया गया। दूसरी पारी में उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का मनोबल बढ़ाया।’ द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की। मध्यक्रम के बैटर के लिए उन्होंने कहा, 'श्रेयस ने दो या तीन मैच पहले ऐसा किया। जब भी उन्हें अवसर मिल रहे हैं वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि उनका भी समय आएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें रहाणे या पुजारा पर प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि कोहली की अगले मैच में वापसी तय है। द्रविड़ की इस मामले में राय स्पष्ट है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमारे कुछ खिलाड़ियों पर गौर करो जो अब वरिष्ठ खिलाड़ी हैं या उन्हें वरिष्ठ खिलाड़ी माना जाता है, उन्हें भी इंतजार करना पड़ा था और उन्होंने अपने करियर के शुरू में ढेरों रन बनाए थे। इसलिए ऐसा (इंतजार करना) होता है और यह खेल की प्रकृति है। विहारी ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उससे टीम का भी मनोबल बढ़ना चाहिए।’

टेनिस: बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी सेमीफाइनल में, सानिया-किचेनोक की जोड़ी हारी January 07, 2022 at 12:40AM

एडीलेड भारत के अनुभवी रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी एडीलेड इंटरनेशनल वन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं सानिया मिर्जा को डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता के युगल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहली बार एटीपी टूर पर साथ खेल रहे बोपन्ना और रामकुमार ने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी और मोनाको के हुजो निस की जोड़ी को युगल क्वार्टर फाइनल में 6-1, 6-3 से हराया। अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त बोस्पिनया के तोमिस्लाव बर्किच और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस से होगा। दोनों का शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो मार्च में दिल्ली में डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मैच में भी वे साथ खेल सकते हैं। सानिया और उक्रेन की नादिया किचेनोक की जोड़ी को ‘एडीलेड इंटरनेशनल 1 डब्ल्यूटीए’ के सेमीफाइनल में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी ने हराया। भारत और उक्रेन के खिलाड़ियों की जोड़ी को स्थानीय जोड़ी से 1-6, 6-2, 8-10 से हार का सामना करना पड़ा। भारत और यूक्रेन की जोड़ी पहले सेट में जल्दबाजी में 6-1 से पीछे हो गईं। हालांकि, सानिया-नादिया ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए लगातार 6-2 से जीत दर्ज की। सुपर टाई-ब्रेक में सानिया-नादिया की जोड़ी ने अंतिम कुछ समय में गति खो दी, जिससे उन्हें 10-8 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, सानिया और नादिया ने 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी शेल्बी रोजर्स और ग्रेट ब्रिटेन की हीथर वाटसन को 6-0, 1-6, 10-5 से हराया था। पहले दौर में इस जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रिएला डाब्रोवस्की और गिउलिआना ओल्मोस को 1-6, 6-3, 10-8 से मात दी थी। ये दोनों प्रतियोगिताएं 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए अहम हैं।

क्रिकेट का डबल डोज, कैफ-बिन्नी भी खेलेंगे लीजेंड्स क्रिकेट लीग, बेहद मजबूत हुई 'टीम इंडिया' January 07, 2022 at 02:10AM

नई दिल्लीमोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी को 20 जनवरी से मस्कट में शुरू हो रहे ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ के लिए भारत महाराजा टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के आयुक्त रवि शास्त्री ने कहा, ‘मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी का भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान है और मुझे लगता है कि लीग में भी उनकी बड़ी भूमिका होगी।’ एलएलसी के पहले सत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे। इसमें तीन टीमें भाग लेंगी जिसमें भारत, एशिया और शेष विश्व की टीमें शामिल हैं। ये बड़े नाम भी टूर्नामेंट खेलेंगेसहवाग, युवराज और हरभजन के अलावा इंडिया महाराजा टीम में इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी शामिल हैं। एशिया लायन्स भी एक टीम पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ और उमर गुल शामिल हैं। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी एशियाई टीम का हिस्सा होंगे, जबकि तीसरी टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की जानी बाकी है।

BCCI मुख्यालय में कोरोना की एंट्री, कई पॉजिटिव मामले आने के बाद MCA का दफ्तर बंद January 07, 2022 at 12:10AM

मुंबई मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को शुक्रवार को अपना कार्यालय तीन दिन के लिए बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ा क्योंकि उसके 15 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के कार्यालय में भी कुछ कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बीसीसीआई का मुख्यालय क्रिकेट सेंटर है जो दक्षिण मुंबई में स्थित है। एमसीए का कार्यालय भी इसी इमारत में है। एमसीए के एक सूत्र ने कहा, 'स्टाफ सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं जिसके बाद हमने आज से तीन दिन के लिए कार्यालय बंद कर दिया है।' बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को दोपहर को कहा, 'हां, कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं क्योंकि मुंबई में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। 90 प्रतिशत स्टाफ घर से काम कर रहा है जबकि बोर्ड के कार्यालय में बहुत कम स्टाफ काम कर रहा है। हालांकि कार्यालय अभी खुला है, हमने इसे बंद नहीं किया है।' पिछले साल बीसीसीआई का दफ्तर बंद कर दिया गया था गुरुवार को मुंबई में कोविड-19 के 20,181 नये मामले सामने आए। इससे पहले मार्च 2020 में कोरोना के शुरुआती मामले सामने आने के बाद ही बीसीसीआई ने पहली बार कार्यालय बंद कर कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही बोर्ड में ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। कोरोना की वजह से रणजी ट्रॉफी टाला गया हाल में बीसीसीआई ने अपने कई घरेलू टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया था जिसमें रणजी ट्रॉफी के अलावा सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 लीग का आयोजन भी टाल दिया गया है। रणजी ट्रॉफी को पिछले साल कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया था।

खतरे में वेस्टइंडीज का भारत दौरा:कोरोना के चलते सीरीज को रिशेड्यूल कर सकता है BCCI, एक या दो वेन्यू हो सकते हैं सभी मैच January 07, 2022 at 02:32AM

'कैद' में क्रिसमस डे मनाने को मजबूर हुए जोकोविच, सर्बियाई राष्ट्रपति ने फोन कर बढ़ाया हौसला January 06, 2022 at 11:30PM

मेलबर्न दुनिया के नंबर एक सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने (ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस) ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन विभाग के होटल में मनाया जहां वह निर्वासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटे हैं। उन्हें सर्बिया से परिजनों और राष्ट्रपति ने भी फोन करके उनका मनोबल बढाया। मेलबर्न में होली ट्रिनिटी सर्बियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक पादरी ने आव्रजन अधिकारियों से अनुमति लेकर इस पर्व के मौके पर जोकोविच से मुलाकात की। ईसाई ईसा मसीह के जन्म को याद करने के लिए हर साल 7 जनवरी को या इसके आसपास ‘क्रिसमस डे’ मनाते हैं जिसे ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस कहा जाता है। चर्च के डीन मिलोराड लोकार्ड ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन से कहा , 'हमारा क्रिसमस कई परंपराओं से जुड़ा है और ऐसे में एक पादरी का उससे मिलना महत्वपूर्ण था। उसे कैद में क्रिसमस मनाना पड़ा। यह काफी दुखद है। कोई सोच भी नहीं सकता।' मेलबर्न में शरणार्थियों और राजकीय संरक्षण के इच्छुक लोगों को रखने वाले पार्क होटल के बाहर जोकोविच के समर्थक झंडे और बैनर लेकर जमा हुए थे। उनके साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता भी थे। जोकोविच को कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिये जरूरी शर्ते पूरी नहीं करने के कारण ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया और उनका वीजा भी रद्द कर दिया गया है। ऐसे में रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने की तैयारी करने की बजाय वह वीजा रद्द होने और निर्वासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उनके विरोधी रहे लोग भी अब उनका समर्थन कर रहे हैं। टीकाकरण को लेकर जोकोविच की राय का विरोध करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस ने कहा , 'मैंने दूसरों के लिए टीका लगवाया। अपनी मां की सेहत को ध्यान में रखकर टीका लगवाया। मैं मानता हूं कि कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन जिस तरह से नोवाक के साथ किया जा रहा है, वह बहुत बुरा है।' बकौल किर्गियोस, 'वह महानतम चैम्पियन में से है लेकिन है तो इंसान ही।' इस बीच जेलेना जोकोविच ने अपने पति के समर्थकों को सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा , 'सभी को धन्यवाद। दुनिया भर से मेरे पति को प्यार भेजने वालों को धन्यवाद।'

विराट कप्तान होते तो नहीं नहीं हारती टीम इंडिया! इशारों-इशारों में बहुत कुछ गए कांबली January 07, 2022 at 01:03AM

नई दिल्ली जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम को 29 साल बाद किसी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका (IND v SA Test Series) ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंजरी की वजह से नहीं खेले। विराट की कमी टीम को खली। इस टेस्ट मैच से पहले भारत ने वांडरर्स में 5 टेस्ट खेले थे जिनमें से उसे 2 में जीत मिली थी जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे। दिग्गजों का कहना है कि केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में उन्हें विराट जैसी आक्रामकता नहीं दिखाई दी। हालांकि अच्छी बात यह है कि कोहली की सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वापसी संभव है। टीम इंडिया की हार के बाद (Vinod Kambli) ने कोहली को लेकर एक खास बात कही है। कांबली ने सोशल मीडिया पर लिखा, ' टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 200 रन डिफेंड करते हुए कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारा। इसलिए ये कप्तान खास है जिसकी कदर नहीं की गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले ने काफी कुछ साफ किया है।' विराट कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया। हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना था कि विराट ने जब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की बात कही तो खुद गांगुली ने उन्हें कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था। हालांकि बाद में विराट ने कहा कि जब उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की बात कही तो उन्हें किसी ने नहीं रोका। विवादों के बीच टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour Of South Africa) पर पहुंची है। साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले विराट ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझसे मीटिंग से डेढ़ घंटा पहले संपर्क किया गया था। इस दौरान कोई और संपर्क नहीं किया गया था। चीफ सिलेक्टर ने मुझसे टेस्ट टीम के चयन को लेकर बात की थी। पांचों चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं अब वनडे कप्तान नहीं हूं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन (IND v SA Cape Town Test) खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 3 में हार मिली है जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

BCCI हेडक्वार्टर तक पहुंचा कोरोना:MCA के 15 सदस्यों सहित बोर्ड के 3 कर्मचारी संक्रमित; तीन दिन के लिए बंद किया गया ऑफिस January 07, 2022 at 12:33AM

Ashes: जॉनी बेयरस्टॉ के शतक से इंग्लैंड ने चौथे एशेज टेस्ट में वापसी की, ऑस्ट्रेलिया अब भी मजबूत January 06, 2022 at 10:15PM

सिडनी जॉनी बेयरस्टॉ () के साहसिक शतक और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने खराब शुरूआत के बाद चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को वापसी की। बेयरस्टॉ सात पारियों में पहला शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं। एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 36 रन था लेकिन बेयरस्टॉ और स्टोक्स ने उसे सात विकेट पर 258 रन तक पहुंचाया । पैट कमिंस की गेंद अंगूठे पर लगने के बाद दर्द से कराहते दिखे बेयरस्टॉ ने न सिर्फ वह दर्द झेला बल्कि दूसरे छोर से विकेटों का पतन देखकर भी विचलित नहीं हुए। उन्होंने 138 गेंद में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने दोनों बाजू खोलकर इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम की तरफ भागते हुए अपने सातवें टेस्ट शतक का जश्न मनाया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बेयरस्टॉ 103 और जैक लीच चार रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है। इससे पहले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 91 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए। उन्होंने बेयरस्टॉ के साथ 128 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को संकट से निकाला । नाथन लियोन ने स्टोक्स को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। स्टोक्स को दो बार जीवनदान मिले जब पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपकने से चूक गए और फिर पगबाधा के मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू लेकर वह कामयाब रहे। स्टोक्स जब नौ रन पर थे तब कमिंस ने उनका रिटर्न कैच छोड़ा। अगर वह आउट हो जाते तो 50 रन से भी कम पर इंग्लैंड के पांच विकेट होते। इसके बाद कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट दिया गया लेकिन उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया और कामयाब रहे। रिव्यू में दिखा कि गेंद असल में विकेट पर लगकर गई है लेकिन बेल्स नहीं गिरे। जोस बटलर लगातार दूसरी बार खाता नहीं खोल सके और कमिंस (Cummins) की गेंद पर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कवर में उनका कैच लपका । इसके बाद बेयरस्टॉ और मार्क वुड (39 रन) ने 72 रन की साझेदारी की । वुड को कमिंस ने लियोन (Nathan Lyon) के हाथों लपकवाया । इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के सामने एक बार फिर इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी की कलई खुल गई और लंच तक उसने चार विकेट महज 36 रन पर गंवा दिये थे । अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाए। बारिश के कारण खेल 90 मिनट विलंब से शुरू हुआ और मिशेल स्टार्क तथा स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड की पारी की कमर तोड़ दी । लंच से ठीक पहले डेविड मलान (Dawid Malan) को कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने स्लिप में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के हाथों लपकवाया । इससे पहले हसीब हमीद (Haseeb Hameed) जब दो रन पर थे तो मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) के दूसरे ओवर में विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने उन्हें जीवनदान दिया । हमीद हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और अगले ओवर में ही स्टार्क (Starc) ने उन्हें पवेलियन भेजा । जैक क्रॉली (18) को बोलैंड ने आउट किया और अगले ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उनका शिकार हुए जिन्होंने स्लिप में कैच थमाया । मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में सात रन देकर छह विकेट लेने वाले बोलैंड ने चार ओवर में कोई भी रन दिए बिना दो विकेट लिए। बारिश के बावजूद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड शुक्रवार को गुलाबी रंग में रंगा था। पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के चैरिटी फाउंडेशन के लिये सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन ‘गुलाबी’ होता है। पिछले 14 साल से यह परंपरा चली आ रही है।