Tuesday, February 11, 2020

भारतीय टीम फाइनल में हारी, ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 रन से जीतकर त्रिकोणीय सीरीज जीती February 11, 2020 at 09:16PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय टीम को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बुधवार को 11 रन से हरा दिया। इस सीरीज की तीसरी टीम इंग्लैंड की थी। इंग्लिश टीम सीरीज में सिर्फ एक मैच जीत सकी। फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। भारतीय टीम 20 ओवर में 144 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी प्लेयर ऑफ सीरीज और जेस जोनसेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 37 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। उनकी तेज तर्रार पारी के बावजूद टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर सकी। उन्होंने 12 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ की स्पिनर जोनासेन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए।

मंधाना ने ऋचा घोष के साथ 43 रन की साझेदारी की
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद ऋचा घोष ने स्मृित के साथ 43 रन की साझेदारी की। ऋचा 23 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज खाता खोले बगैर आउट हुईं। स्मृति 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुईं। उनके बाद हरमनप्रीत कौर (14), दीप्ति शर्मा (10), अरुंधति रेड्डी (0), शिखा पांडेय (4) राधा पांडेय (2) और तानिया भाटिया (11) रन बनाकर आउट हुईं। राजेश्वरी गायकवाड़ एक रन पर नाबाद रहीं।

##

बेथ मूनी ने 54 गेंद पर 71 रन बनाए
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही। दीप्ति शर्मा ने एलिसा हिली (4) को आउट कर दिया। हिली के आउट होने के बाद बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। बेथ मूनी 71 रन बनाकर नाबाद रहीं। गार्डनर और कप्तान मेग लेनिंग ने 26-26 रन की पारी खेली। मूनी ने 54 गेंद की पारी में 9 चौके लगाए। भारत के लिए गायकवाड़ और दीप्ति ने 2-2 विकेट लिए। राधा और अरुंधति को एक-एक सफलता मिली।

संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 155/6, ओवर: 20 (बेथ मूनी 71 रन नाबाद)
भारत: 144/10, ओवर: 20 (स्मृति मंधाना 66, जेस जोनासेन 5/12).



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia Women vs India Women Melbourne T20 Final Updaets; Australia Women Cricket Team win by 11 runs

क्रिकेट में USA फिसड्डी, बनाया सबसे कम स्कोर February 11, 2020 at 08:54PM

नई दिल्ली क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से आईसीसी ने भले ही कई देशों को इंटरनैशनल स्तर पर टी20 और वनडे क्रिकेट खेलने की मान्यता दे दी है। लेकिन अभी ये टीमें इस स्तर पर क्रिकेट खेलने को तैयार नहीं दिख रहीं। बुधवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू (कीर्तिपुर) में नेपाल और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के बीच वनडे मैच खेला गया। अमेरिकी टीम यहां मात्र 35 रन पर ऑल आउट हो गई, जो वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टोटल है। इस वजह से 50-50 ओवर का यह मैच मात्र 17.2 ओवर में ही पूरा हो गया। वनडे क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका था जब कोई टीम सिर्फ 35 रन पर ही ढेर हो गई हो। अमेरिका से पहले जिम्बाब्वे की टीम साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ इतने ही स्कोर पर ऑल आउट हुई थी। अब अमेरिका और जिम्बाब्वे वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। नेपाल और अमेरिका के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 श्रेणी के तहत यह मैच खेला गया। यहां मेजबान नेपाल ने टॉस जीतकर मेहमान अमेरिका को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया। लेकिन अमेरिकी टीम यहां पूरी तरह फेल साबित हुई। अमेरिकी टीम ने नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने के सामने पूरी तरह समर्पण कर दिया। संदीप ने 6 ओवर फेंककर 1 मेडन के साथ 16 रन खर्च किए और उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए। वनडे इतिहास में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। संदीप के अलावा शेष 4 विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर सुषान बिहारी (4/5) ने अपने नाम किए। दूसरे ओवर से उसका पहला विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया और 12 ओवर होने तक अमेरिकी टीम मात्र 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अमेरिकी टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज जेवियर मार्शल (16) दहाई का आंकड़ा छू पाए, जबकि कप्तान समेत उसके 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 36 रन का यह आसान सा लक्ष्य नेपाली टीम ने 5 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाली टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसके दोनों ओपनर पहले दो रन जुड़ने तक ही पविलियन लौट गए थे। लेकिन बाद में पारस खड़का (20*) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (15*) के दम पर 8 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। नेपाल की टीम ने यह आसान जीत 268 गेंदें शेष रहते हुए अपने नाम दर्ज की है। वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज करने के मामले में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। सबसे ज्यादा बॉल शेष रहते हुए वनडे जीत का रेकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के मैदान पर 13 जून 1979 में कनाडा के खिलाफ 277 बॉल शेष रहते हुए जीत (टारगेट 46 रन) अपने नाम की थी।

एमसीसी इलेवन 48 साल बाद पाकिस्तान में खेलेगी, संगकारा कप्तान; एक वनडे और तीन टी-20 होंगे February 11, 2020 at 08:17PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के लाहौर में 14 फरवरी से क्रिकेट नियमों के सरंक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की प्लेइंग इलेवन एक वनडे और तीन टी-20 खेलेगी। एमसीसी की कोई टीम 48 साल बाद पाकिस्तान में खेलेगी। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम लाहौर कलंदर टी-20 में अपनी टीम उतारेगी। कलंदर की टीम में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और फखर जमान खेल सकते हैं। एमसीसी की टीम पाकिस्तान शाहीन्स, नॉर्दर्न और मुल्तान सुल्तान के खिलाफ भी खेलेगी।

एमसीसी की टीम पिछली बार 1973 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। इस बार दौरे का पहला मुकाबला 14 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कलंदर के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 16 फरवरी को शाहीन्स के खिलाफ 50 ओवर का मैच होगा। 17 फरवरी को दूसरा टी-20 नॉर्दर्न और 19 फरवरी को आखिरी मैच मुल्तान सुल्तान से होगा।

इस दौरे से पाकिस्तान को मदद मिलेगी: एमसीसी इलेवन के कोच
एमसीसी के प्रमुख कुमार संगकारा के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम पाकिस्तान जाएगी। इसमें रवि बोपारा, वान डर मर्वे और रॉस विटली जैसे खिलाड़ी भी होंगे। एमसीसी टीम के कोच अजमल शहजाद ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का यह दौरा हर किसी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। हमें उम्मीद है कि इस दौरे से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अंतरराष्ट्रीय टीमों को नियमित रूप से अपने देश में खिलाने की उम्मीदों को मदद मिलेगी।’’

एमसीसी इलेवन: कुमार संगकारा (कप्तान), रवि बोपारा, माइकल बर्जीस, ओलिवर हेनॉन डाल्बी, फ्रेंड क्लासन, माइकल लीस्क, एरॉन लिलि, इमरान कय्यूम, विल रोड्स, सफ्यान शरीफ, रेलोफ वान डर मर्व, रॉस विटली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुमार संगकारा, एमसीसी के प्रमुख। (फाइल फोटो)

हैपी बर्थडे गुंडप्पा विश्वनाथ: देखें उनकी एक शतकीय पारी February 11, 2020 at 07:48PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय कप्तान (12 फरवरी, 1949 को जन्म) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। विश्वनाथ के बारे में कहा जाता है कि उनसे बेहतर कोई स्क्वेयर कट और लेट कट नहीं खेल सकता। 1969 से 1983 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले इस महान दाएं हाथ के खिलाड़ी के नाम 91 मैचों में 6080 रन दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 222 रन है। उन्होंने टेस्ट में 14 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। उन्होंने भारत के लिए 25 वनडे मैच में दो पचासे सहित 439 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा। गुंडप्पा पार्ट टाइम लेग ब्रेक बोलिंग भी किया करते थे और उनके नाम एकमात्र टेस्ट विकेट भी है। देखें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19801-81 में उनके द्वारा खेली शतकीय पारी की एक झलक... गुंडप्पा विश्वनाथ उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने रणजी करियर की शुरुआत डबल सेंचुरी से की। उन्होंने 1967 में मैसूर (अब कर्नाटक) की ओर से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 230 रन की पारी खेली थी। यह मैच विजयवाड़ा में खेला गया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज विश्वनाथ ने 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच की पहली पारी में वह खाता नहीं खोल सके, लेकिन दूसरी पारी में जोरदार बैटिंग की और 25 चौके की मदद से 137 रन बनाए। डेब्यू मैच में डक और सेंचुरी (0 और 137) लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने।

इशांत शर्मा का फिटनेस टेस्ट 14-15 फरवरी को बेंगलुरु में, रणजी मैच के दौरान टखने में चोट लगी थी February 11, 2020 at 06:53PM

खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड-11 के खिलाफ 14 से 16 फरवरी तक अभ्यास मैच खेलेगी। टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी शामिल किया गया है। इशांत तभी न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे, जब वे फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे फिटनेस टेस्ट देने के लिए 14-15 फरवरी को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाएंगे।

31 साल के इशांत 21 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे। उनके टखने में चोट लगी थी। एनसीए की देखरेख में इशांत को छह सप्‍ताह तक आराम करते हुए रिहैबलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी गई थी।

‘इंशात को तय करना है कि वे फिटनेस टेस्ट के लिए कब उपलब्ध होंगे’

एक अखबार से बातचीत में भारतीय टीम मैनेजमेंट के सूत्र ने बताया, ‘इशांत के फिटनेस टेस्ट के लिए 14-15 फरवरी की तारीख तय की गई है। इस बात का फैसला इशांत को ही करना है कि वे कब फिटनेस टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।’ चयन समिति ने इशांत को भारतीय दल में शामिल किया था, लेकिन उसने स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इशांत को 6 फरवरी को उमेश यादव के साथ न्यूजीलैंड जाना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इशांत पिछले महीने रणजी मैच के दौरान विदर्भ के खिलाफ चोटिल हुए थे। (फाइल फोटो)

आईएसएल 6: आज घर में मुंबई से भिड़ेगी गोवा February 11, 2020 at 07:14PM

फातोर्दा (गोवा) सेमीफाइनल में पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी एफसी गोवा आज यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी की मेजबानी करेगी। गोवा की कोशिश इस मैच को जीतकर एक बार फिर से हीरो (ISL) के छठे सीजन में टॉप पर पहुंचने की होगी। पिछले तीन मैचों में जीत की हैटट्रिक लगा चुकी गोवा 16 मैचों में 33 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। गोवा के और टॉप पर कायम एटीके के बराबर ही अंक है, लेकिन एटीके इस समय टॉप पर है। दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। गोवा ने हाल में अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है और उसने सर्जियो लोबेरा को हटा करके क्लिफॉर्ड मिरांडा को नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। मिरांडा के बतौर कोच पहले ही मैच में गोवा ने हैदराबाद एफसी को 4-1 से हराया है। गोवा के पास अभी दो मैच और बचे हैं और ऐसे में वह एक भी अंक नहीं गंवाना चाहेगी। दूसरी तरफ, मुंबई की टीम पिछले चार मैचों से अजेय चल रही है। टीम ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराया था। मुंबई को अगला मैच चेन्नैयन एफसी के खिलाफ खेलना है और ऐसे में इस मैच में जीत उसके लिए बहुत जरूरी है। मुंबई सिटी इस समय 16 मैचों में सात जीत के साथ 26 अंक लेकर चौथे नंबर पर है और वह चेन्नैयन से चार ही अंक आगे है। मुंबई के लिए अमिने चेरमिती ने अब तक 6 और पिछले सीजन के टॉप स्कोरर मोदोउ सोगोउ ने तीन गोल किए हैं।

अब घरेलू प्लेयर्स का विडियो से होगा सिलेक्शन February 11, 2020 at 06:15PM

अरानी बसु, नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट को और मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब चयनकर्ता घरेलू स्तर पर शानदार परफॉर्मेंस देने वाले खिलाड़ियों की फुटेज देखकर यह निर्णय ले सकेंगे कि किस खिलाड़ी कब वह सीनियर टीम में मौका दें। बीसीसीआई ने अब फैसला किया है कि वह चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में प्रदर्शन की फुटेज उपलब्ध कराएगा। बोर्ड ने यह कदम सिलेक्शन प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया है। इसके लिए बोर्ड ने पिच के दोनों छोरों पर स्टंप्स में अच्छी क्वॉलिटी के कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि वह बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन की अच्छी फुटेज एकत्रित कर पाए। यह फुटेज लाइव टीवी प्रोडक्शन फीड से अलग होगी लेकिन खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर मौका देने से पहले चयनकर्ताओं के लिए यह महत्वपूर्ण होगी। यह प्रक्रिया पिछले सीजन में ही शुरू हो चुकी थी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'दरअसल सिलेक्टर्स के लिए यह बहुत मुश्किल होता है कि वह सभी मैचों को कवर कर सभी खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर अपनी नजर रख सकें। लेकिन इन फुटेज को एक सीडी में सेव कर मैच खेलने वाली टीमों को दे दिया जाएगा और इसकी एक कॉपी बोर्ड के डेटा सिस्टम में भी स्टोर की जाएगी। टीमों को सीडी उपलब्ध कराने के पीछे सोच यह है कि टीमों के खिलाड़ी अपने खेल को सुधारने के लिए इन फुटेज की मदद से उसका बेहतर विश्लेषण कर पाएं। इससे पहले टीमों के पास खुद के विडियो विश्लेषक होते थे। लेकिन इस प्रणाली से पहले से और बेहतर शॉट और साफ तस्वीरें उन्हें मिल पाएंगी। इससे चयनकर्ताओं को भी टीम चुनने में मदद मिलेगी। जब भी किसी खिलाड़ी दमदार परफॉर्मेंस के बारे में उन्हें पता चलेगा तो वे डेटा सिस्टम में उपलब्ध विडियो के जरिए खिलाड़ी के खेल का विश्लेषण कर सीनियर स्तर पर चयन के लिए चर्चा कर पाएंगे।

कबड्डी टीम को पाक से मिला था निजी न्योता: कोच February 11, 2020 at 04:48PM

चंडीगढ़/नई दिल्ली कबड्डी वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने के बाद विवाद गहरा गया है। इस बीच वहां गई टीम के कोच ने कहा है कि टीम को निजी तौर पर टूर्नमेंट में भाग लेने का निमंत्रण मिला था। बाबा ने कहा, 'हम पहले भी कई मौकों पर टूर्नमेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आ चुके हैं। हम सब निजी दौरे पर यहां आए हैं और ऐसे में विदेश मंत्रालय और भारतीय ओलिंपिक्स असोसिएशन (IOA) से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने व्यक्तिगत तौर पर वीजा के लिए आवेदन किया था और इसे हासिल किया था। पाकिस्तान जाने वाली टीम के एक खिलाड़ी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'हम सब भारत के नागरिक हैं और हमें जो वीजा मिला है, हम उसी के आधार पर वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए आए हैं। इसमें 10 देश भाग ले रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हम पहली बार यहां आए हैं। अब तो हमें विभिन्न टूर्नमेंटों में भाग लेने के लिए ब्रिटेन और कनाडा भी निजी दौरे पर ही जाना है।' आईओए पहले ही कह चुका है कि इस टूर्नमेंट में हिस्सा लेने के लिए जो लोग पाकिस्तान गए हैं वे अपने बैनर तले 'भारत' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि आप कैसे इस टूर्नमेंट में भारत नाम शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं, बाबा ने कहा कि आयोजनकर्ताओं ने इसका नाम टीम इंडिया रखा है। बाबा ने कहा, 'अगर विदेश मंत्रालय और खेल मंत्रालय को दिक्कत थी तो उन्हें यहां आने से हमें रोकना चाहिए था।'

कॉर्निवल में पेपर से रोनाल्डो की प्रतिमा बनी, हाइट 4 मंजिला इमारत के बराबर February 11, 2020 at 04:01PM

मिलान. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ज्लाटन इब्राहिमोविच इटैलियन कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। रोनाल्डो की टीम युवेंटस और इब्राहिमोविच की टीम एसी मिलान के बीच सेमीफाइनल का पहला लेग 13 फरवरी को सेन सिरो स्टेडियम में होगा। रोनाल्डो और इब्राहिमोविच ने पिछले हफ्ते अपनी-अपनी टीमों की ओर से गोल किए थे। लेकिन जीत नहीं दिला सके थे।

युवेंटस को हेलास वेरोना ने 2-1 और एसी मिलान को इंटर मिलान ने 4-2 से हराया था। लगातार 10वें मैच में गोल करने के बावजूद हारने वाले रोनाल्डो ने कहा था, ‘यह ऐसा नतीजा नहीं था, जिसे हम चाहते थे।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवेंटस को हेलास वेरोना ने 2-1 और एसी मिलान को इंटर मिलान ने 4-2 से हराया था।

IND v NZ: तीसरे ODI में पेसर्स के प्रदर्शन किया निराश! February 11, 2020 at 12:58AM

माउंट माउंगानुईन्यू जीलैंड ने भारत को वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 3-0 से हराया। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत ने लोकेश राहुल की सेंचुरी (112) और श्रेयस अय्यर की 62 रनों की पारियों की मदद से 7 विकेट पर 296 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में न्यू जीलैंड ने 47.1 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन बनाकर मैच जीत लिया। कीवी टीम के लिए मार्टिन गप्टिल ने तेज शुरुआत की और 66 (46 गेंद) की पारी खेली। इसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 80 रन बनाए। लेकिन कीवी टीम की जीत में बड़ी भूमिका कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने निभाई जिन्होंने 28 गेंदों पर 58 रन बनाए। स्पिनर्स का प्रदर्शन रहा बेहतर भारतीय टीम के अपेक्षित नहीं रहा। खास तौर पर तेज गेंदबाजों ने बहुत निराश किया। भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने कुल 27.1 ओवर बोलिंग की और सिर्फ एक विकेट लेकर 205 रन दिए। वहीं स्पिनर्स ने कहीं बेहतर खेल दिखाया और 20 ओवर में एक 92 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया। इससे दिखता है कि फिरकी गेंदबाजों ने जहां कीवी टीम पर लगाम लगाने का काम किया वहीं पेसर्स इसमें नाकाम रहे। देखें स्कोरकार्ड- चहल ने फेंका पारी एकमात्र मेडिन रविंद्र जडेजा ने अपने 10 ओवरों में 45 रन देकर एक विकेट लिया वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। चहल ने भारत की ओर से मैच का एकमात्र मेडिन ओवर भी फेंका। बुमराह को फिर नहीं मिला विकेट तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह एक बार फिर विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने 10 ओवर में 50 रन दिए। नवदीप सैनी का प्रदर्शन निराश किया। उन्होंने 8 ओवर में 68 रन दिए। युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तो 9.1 ओवर में 87 रन दिए और एक विकेट ही लिया। भारतीय टीम की बोलिंग से कप्तान कोहली भी दिखे निराश भारतीय टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग से कप्तान विराट कोहली भी निराश दिखे। कोहली ने कहा कि जिस तरह की गेंदबाजी और फील्डिंग हमने की वह जीत के लिए काफी नहीं थी। हम इस सीरीज में जीतना डिजर्व नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि हम बहुत खराब नहीं था लेकिन हमने मौकों का फायदा नहीं उठाया। टी20 सीरीज में भारत ने किया था सफाया पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने न्यू जीलैंड को 5-0 से हराया था। दो मैच तो टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जाने के बाद जीते थे। दोनों टीमों के बीच 21 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले 14 फरवरी से भारतीय टीम 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।

हमारी फील्डिंग-बोलिंग खराब इसलिए हारे: विराट February 11, 2020 at 12:49AM

नई दिल्ली न्यू जीलैंड दौरे पर गई ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-3 से गंवा दी है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने मेजबानों को 5 टी20I मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था लेकिन कीवी टीम ने वनडे सीरीज में उसी ढंग से अपनी करारी हार का बदला ले लिया, जो उसे टी20 में मिली थी। भारत इस वनडे सीरीज में एक भी मैच अपने नाम कर पाया। इस हार के बाद टीम के कप्तान ने कहा कि जिस ढंग से हमने फील्डिंग और बोलिंग की वह इस लायक नहीं थी कि हम कोई मैच जीत पाते। हालांकि भारतीय कप्तान ने इस हार के बावजूद टीम के कुछ सकारात्मक पक्ष भी गिनाए। विराट कोहली ने कहा, 'ये मैच इतने भी बुरे नहीं थे, जितना स्कोरलाइन (0-3) बता रही है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जिस ढंग से हमारे बल्लेबाज खेले वह हमारे लिए सकारात्मक बात यह रही। लेकिन जस ढंग से हमने फील्डिंग और बोलिंग की वह मैच जीतने के लिए काफी नहीं था। हम इस सीरीज में जीतने के हकदार थे ही नहीं।' भारतीय कप्तान ने कहा, 'असल में हम इतना बुरा भी नहीं खेले, लेकिन हमने अवसरों को भुना नहीं पाए। हमारी टीम में जो नए लड़के आए हैं यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहा। वे अभी अपनी जगह तलाश रहे हैं।' विराट ने कीवी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'वे हमसे ज्यादा जुनून के साथ खेले। वे इस सीरीज को 3-0 से जीतने के पूरे हकदार थे।' इसी मौके पर विराट कोहली ने टीम के अगले लक्ष्य को भी याद दिला दी। टीम इंडिया को अब यहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और कप्तान कोहली ने इसके लिए ताल ठोक दी। उन्होंने कहा कि हम अब टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। हमारे पास अब एक संतुलित टीम है। हमें लगता है कि हम यहां टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमें मैदान पर सकारात्मक सोच के साथ उतरना होगा।

वॉर्नर ने कहा- अगले कुछ सालों में टी-20 से संन्यास ले लूंगा, तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना मुश्किल February 11, 2020 at 01:01AM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वे अगले कुछ सालों में टी-20 से संन्यास ले सकते हैं। वे वनडे और टेस्ट करियर को ज्यादा लंबा खिंचने के लिए ऐसा करेंगे। 33 साल के वॉर्नर ने सोमवार को प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ऐलन बॉर्डर मेडल जीता है। 2018 में बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद उन्होंने पिछले साल वापसी की। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। उन्हें तीसरी बार ऐलन बॉर्डर मेडल मिला।

वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको टी-20 इंटरनेशनल को देखना चाहिए। दो लगातार वर्ल्ड कप होने वाले हैं। शायद यह ऐसा फॉर्मेट होगा जिसमें मैं अगले कुछ सालों में नहीं खेलूंगा। तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल है। उन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं जो लगातार खेलना चाहते हैं। यह काफी कठिन है।’’

वॉर्नर ने सहवाग और डिविलियर्स से सलाह ली
वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग सहित कई अन्य खिलाड़ियों से तीनों फॉर्मेट में खेलने के बारे में सलाह ली है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एबी डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग से बात की। वे तीनों फॉर्मेट में लंबे समय तक खेले हैं। घर में तीन बच्चों और पत्नी के होने के बाद लगातार यात्रा करना मुश्किल हो जाता है।’’

वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे में 40+ की औसत से रन बनाए
वॉर्नर का टेस्ट और वनडे में 40 से ज्यादा का औसत है। वहीं, टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 140+ है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में और अगले साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना तय है। वॉर्नर ने पिछले साल टेस्ट में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाते हुए 335 रन की पारी खेली थी। वॉर्नर को 2016 और 2017 में भी ऐलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर को तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया का प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया।

बांग्लादेशी खिलाड़ियों से झड़प पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कहा- भारतीय टीम का व्यवहार शर्मनाक February 10, 2020 at 11:33PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने मंगलवार को भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के व्यवहार पर दुख जताया। उन्होंने एकअंग्रेजी अखबार से कहा, ‘‘आप खराब गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं। लेकिन मैदान पर बुरे बर्ताव के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम का व्यवहार शर्मनाक था। खिलाड़ियों के चेहरे पर उम्र की मासूमियत नजर ही नहीं आई।’’

बेदी ने आगे कहा, ‘‘बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने फाइनल जीतने के बाद जो किया, वह उनकी परेशानी है। लेकिन जो हमारे खिलाड़ियों ने किया, वह हमारी परेशानी है। जिस तरह से मैदान पर अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’’

भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई

भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। इसमें बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर खिताब जीता।हालांकि, मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ गए थे। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें मैच जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी पिच के पास पहुंचे और भारतीय खिलाड़ियों के बीच घुसकर जश्न मनाने लगे। इस दौरान एक बांग्लादेशी प्लेयर भारतीय खिलाड़ियों के सामने खड़ा हो गया और कुछ अपशब्द कहने लगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने उसे दूर हटा दिया था। दोनों टीमों के कोच और सपोर्ट स्टाफ के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ था।

आईसीसी ने बांग्लादेश के 3 और भारत के दो खिलाड़ियों पर कार्रवाई की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने बांग्लादेश के 3 और भारत के दो खिलाड़ियों को दोषी पाया। आईसीसी ने बांग्लादेश के तौहीद, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन को कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-3 को तोड़ने का दोषी पाया। इन तीनों को 6 डिमेरिट पॉइंट दिए गए। वहीं, भारत के आकाश को आर्टिकल 2.21 के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया। उन्हें6 डिमेरिट अंक दिए गए।रवि बिश्नोई को आर्टिकल 2.21 के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया। उन्हें पांच सस्पेंशन पॉइंट मिले। यह पांच डिमेरिट अंक के बराबर है।

बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैदान पर बुरा बर्ताव दिखाया : प्रियम गर्ग
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने मैच के बाद कहा था कि हार-जीत खेल का हिस्सा होता है। हम इस पर बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे थे। लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों की जीत के बाद व्यवहार गंदा था। मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

बांग्लादेश के कप्तान ने व्यवहार पर अफसोस जताया था
बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने खिलाड़ियों की इस हरकत पर अफसोस जताया था। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ी भावुक थे और जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। आप जानते हैं फाइनल में भावनाएं बाहर आ ही जाती हैं। कई बार खिलाड़ी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाते। एक युवा होने के नाते, ऐसा नहीं होना चाहिए था। किसी भी स्थिति में, हमें विरोधियों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत और बांग्लादेश खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई थी।

भारत ने एशिया टीम चैम्पियनशिप के पहले मैच में कजाकिस्तान को 4-1 से हराया, श्रीकांत, लक्ष्य और शुभंकर सिंगल्स मुकाबले जीते February 10, 2020 at 11:33PM

खेल डेस्क. भारत ने मंगलवार को एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले ग्रुप मैच में कजाकिस्तान को 4-1 से हरा दिया। भारत की तरफ से पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और शुभंकर डे ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीते। श्रीकांत ने 23 मिनट में दिमित्री पानारिन को 21-10, 21-17 से शिकस्त दी। जबकि दूसरे सिंगल्स मेंसेन ने 21 मिनट में आर्थर नियाजोव को 21-13, 21-8 से मात दी। डे ने तीसरा सिंगल्स मैच 26 मिनट में अपने नाम किया। उन्होंने खैतमुरत कुलमतोव को सीधे सेटों में 21-11, 21-5 से हराया।

वहीं, डबल्स में बी. साई प्रणीत और चिराग शेट्टी की जोड़ी हार गई। इन्हें आर्थर नियाजोव-दिमित्री पानारिन की जोड़ी ने 21-18,16-21,19-21 से मात दी। जबकि एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने दूसरा डबल्स मुकाबला 21-14,21-8 से जीता। इस भारतीय जोड़ी ने निकिता ब्रागिन-खैतमुरत कुलमातोव को हराया। भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को मलेशिया से है।

कोरोनावायरस के कारण चैम्पियनशिप के शेड्यूल में बदलाव

चार साल पहले ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी भारतीय पुरुष टीम को पहले इंडोनेशिया और मेजबान फिलीपींस के साथ ग्रुप-ए में रखा गया था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण मेजबान देश ने चीन और हॉन्गकॉन्ग के चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी थी। इस वजह से शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा और भारतीय टीम को मलेशिया और कजाकिस्तान के साथ ग्रुप-बी में रखा गया। हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी।

खिलाड़ियों को ओलिंपिक में क्वालिफाई करने के लिए रैंकिंग पॉइंट मिलेंगे

ओलिंपिक को देखते हुए भारतीय पुरुष टीम सभी टॉप रैंक खिलाड़ियों के साथ इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही है। यहां अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ियों को क्वालिफाई करने के लिए जरूरी रैंकिंग पॉइंट मिलेंगे। जबकि महिला टीम ने कोरोनवायस के चलते फिलीपींस नहीं जाने का फैसला किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कजाकिस्तान के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम।

NZ ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से दी मात February 10, 2020 at 11:37PM

माउंट माउंगानुईन्यू जीलैंड ने भारत को तीसरे और अंतिम वनडे में 5विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है। 31 साल बाद यह पहली बार है, जब टीम इंडिया का तीन मैचों या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ हो। इससे पहले भारतीय टीम का 1989 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 0-5 से क्लीन स्वीप हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम से पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर केएल राहुल (112) के शतक की बदौलत 297 रन का टारगेट दिया था। मेजबान टीम ने मार्टिन गप्टिल (66) और हैनरी निकोल्स (80) की शानदार पारियों के दम पर आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया। 297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को दोनों ओपनर (गप्टिल और निकोल्स) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। यहां पर पारी के 17वें ओवर में गप्टिल युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद निकोल्स ने पारी को बखूबी संभाल लिया और अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इस बीच कप्तान केन विलियमसन अभी सेट दिख ही रहे थे कि चहल ने दूसरे विकेट के रूप में उन्हें शॉर्ट मिड विकेट पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके कुछ देर बाद ही रॉस टेलर (12) को रविंद्र जडेजा ने कप्तान विराट कोहली के हाथ में आसान से कैच के साथ पविलियन का रास्ता दिखाया। अगले ही ओवर में कीवी टीम को शार्दुल ठाकुर ने निकोल्स को आउट कर बड़ा झटका दिया। यहां से टीम इंडिया मैच में टीम इंडिया की वापसी तय होती दिख रही थी लेकिन कोलिन डि ग्रैंडहोम (58*) और टॉम लैथम (32*) की शानदार पारियों के दम पर कीवी टीम ने यह मैच अपने नाम कर लिया। इस बीच जेम्स नीशम के रूप में चहल ने अपना तीसरा विकेट जरूर झटका लेकिन 3 विकेट लेने वाले चहल भारत की हार नहीं टाल पाए। इससे पहले न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से पहले बैटिंग का निमंत्रण मिलने के बाद बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने लोकेश राहुल (112) के उम्दा शतक की बदौलत 7 विकेट पर 296 रन बनाए। केएल राहुल का यह वनडे करियर का 5वां शतक था। टीम इंडिया के लिए राहुल के अलावा पृथ्वी साव ने 40 (42 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के), श्रेयस अय्यर ने 62 (63 गेंद, 9 चौके) और मनीष पांडेय ने 42 (48 गेंद, 2 चौके) रनों का योगदान दिया। हालांकि क्लीन स्वीप से बचने के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 8 रन के कुल योग पर ही अपने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (1) को गंवा दिया। मयंक को जेमीसन ने बोल्ड किया। कप्तान विराट कोहली (9) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 32 के कुल योग पर हामिश बेनेट की एक गेंद को छक्के के लिए क्लीयर करने के प्रयास में जेमीसन द्वारा सीमा रेखा पर लपके गए। कोहली ने 12 गेंदों का सामना कर एक छक्का लगाया। साव अच्छा खेल रहे थे लेकिन 13वें ओवर की पहली गेंद पर उनके तथा अय्यर के बीच तालमेल की कमी हुई और उन्हें रन आउट होकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। साव का विकेट 62 के कुल योग पर गिरा। न्यू जीलैंड को बड़ा लक्ष्य देने का इरादा नाकाम होता दिख रहा था। अब पारी संभालने की जिम्मेदारी अय्यर और राहुल के कंधों पर थी। दोनों ने संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। इसी बीच अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर काफी संयोजित नजर आ रहे थे लेकिन 162 के कुल योग पर जेम्स नीशम की एक गेंद पर खराब शॉट खेलकर वह अपना विकेट गंवा बैठे। अय्यर के जाने के बाद राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मनीष पांडे के साथ काफी अच्छी साझेदारी की। इन दोनों ने भारत को 200 रनों के पार पहुंचाया। राहुल ने इसी बीच अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया। राहुल के लिए यह खास पल था क्योंकि वह न्यू जीलैंड में 5वें या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले 2015 विश्व कप में सुरेश रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी। राहुल हालांकि शतक लगाने के तुरंत बाद 269 के कुल योग पर आउट हुए। राहुल ने 113 गेंदों का सामना कर नौ चौके और दो छक्के लगाए। बेनेट ने 47वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने पांडे को चलता कर दिया। शार्दुल ठाकुर (7) का विकेट 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा (नाबाद 8) और नवदीप सैनी (नाबाद 8) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। गेंदबाजी में न्यू जीलैंड के स्टार हामिश बेनेट रहे, जिन्होंने 64 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि काएल जेमीसन और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने टी20 से संन्यास के संकेत दिए February 10, 2020 at 10:38PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ने कहा है कि वह टेस्ट और वनडे करियर को विस्तार देने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए अगले कुछ साल में टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का एलन बॉर्डर पदक जीतने वाले वॉर्नर पुरस्कार पाने के बाद फफक पड़े थे। वर्ष 2018 में गेंद से छेड़खानी के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद शानदार वापसी करते हुए वॉर्नर ने यह पुरस्कार जीता है। उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर भी चुना गया। पढ़ें, 33 वर्षीय वॉर्नर ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में लगातार वर्ल्ड कप खेलने हैं। इस फॉर्मेट को मैं अगले कुछ साल में अलविदा कह सकता हूं। तीनों फॉर्मेट में खेलना कठिन है। उन सभी को शुभकामनायें जो ऐसा कर पाते हैं। यह चुनौतीपूर्ण है।’ टेस्ट और वनडे दोनों में वॉर्नर का औसत 40 से ऊपर का है और टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 140 का है। अगले दो टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया (इस साल) और भारत (अगले साल) में होने हैं। वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज से बात की है ताकि तीनों फॉर्मेट में खेलने की थकान को समझ सके। उन्होंने कहा, ‘मैंने एबी डिविलियर्स और वीरेंदर सहवाग से बात की है जो लंबे समय तक खेलते रहे हैं। यह चुनौतीपूर्ण है।घर पर तीन छोटे बच्चे और पत्नी है और लगातार यात्रा करना मुश्किल होता है।’

पेले के बेटे ने बताया- अवसाद से पीड़ित हैं फादर February 10, 2020 at 09:38PM

रियो डी जनेरियो दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ी माने जाने वाले पेले के बेटे ने कहा है कि ब्राजील के लिए तीन बार विश्व कप खिताब जीतने वाले महान खिलाड़ी और उनके पिता एक तरह के से पीड़ित हैं। इस अवसाद का कारण यह है कि खराब स्वास्थ्य के कारण 79 साल के पेले का कहीं आना-जाना नहीं हो पा रहा है। हाल के दिनों में पेले कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित रहे हैं। बीते साल अप्रैल में मूत्राशय में संक्रमण के कारण उन्हें 13 दिनों तक अस्पताल में बिताने पड़े थे। हाल ही में पेले की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है और इस कारण उन्हें चलने-फिरने के लिए फ्रेम का सहारा लेना पड़ रहा है। पेले के बेटे इडिन्हो ने टीवी ग्लोबो से कहा कि उनके पिता इन दिनों हमेशा ऊंघते हुए दिखते हैं और उनके चेहरे पर निराशा का भाव रहता है। इडिन्हो के मुताबिक, एक राजा की तरह जीवन जीने वाले उनके पिता अब असहाय महसूस कर रहे हैं। वह एक तरह से अपने ऊपर शर्मिंदा हैं। वह बाहर जाना चाहते हैं, लोगों से मिलना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने अपने पूरे जीवन में यही किया है पर अब सबकुछ बदल गया है।' पेले के बेटे के मुताबिक, 'वह अपने घर से दूर कहीं नहीं जा सकते और इसी कारण वह अवसाद की चपेट में हैं। पेले को फुटबॉल इतिहास का सर्वकालिक महान खिलाड़ी माना जाता है। पेले ने 21 साल के अपने पेशेवर करियर में 1363 मैचों में कुल 1281 गोल किए। ब्राजील के लिए पेले ने कुल 91 मैच खेले और 77 गोल किए।