Sunday, March 6, 2022

IPL 2022: आईपीएल 2022 का शेड्यूल आया सामने, चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा पहला मुकाबला March 06, 2022 at 01:36AM

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार लीग चरण के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। कुल मिलाकर 70 लीग मैच होंगे और चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे। ये मुकाबले कुल 65 दिन तक चलेंगे। 15वां सीजन का पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगे। 27 मार्च को लीग का पहला डबल हेडर होगा। बेब्रोन स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। और डीवाई पाटील स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन पुणे में पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा जब सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटील स्टेडियम में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं ब्रेबोव और पुणे में 15-15 मैच होंगे। कुल मिलाकर 12 डबल हेडर होंगे। इसमें पहला मैच दोपहर 3:30 पर होगा और शाम का मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होगा। लीग का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 22 मई को होगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। फाइनल 29 मई को खेला जाना है।

IPL 2022 का शेड्यूल जारी:चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को वानखेड़े में खेला जाएगा पहला मैच, फाइनल 29 मई को March 06, 2022 at 01:09AM

अश्निन ने कपिलदेव का रिकॉर्ड तोड़ा:भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे गेंदबाज बने; श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में लिए 6 विकेट March 06, 2022 at 01:27AM

175 रन और 9 विकेट, जडेजा के जौहर से भारत तीसरे ही दिन पारी और 222 रन से जीता March 06, 2022 at 12:40AM

मोहाली: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में तीन दिन के अंदर श्रीलंका () को पटखनी दे दी। मोहाली के () आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने पारी और 222 रन से अपने नाम किया। यह कप्तान के रूप में रोहित का पहला मुकाबला था। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 574 रन पर घोषित की थी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप पर चल रही श्रीलंका की पहली पारी 174 और दूसरी पारी 178 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 400 रन की बढ़ मिलने के बाद भारतीय टीम ने दोबारा बल्लेबाजी करने की जगह श्रीलंका को फॉलोऑन देने का फैसला किया। श्रीलंका को दूसरी पारी की शुरुआत में ही पहला झटका लगा। पारी के तीसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने लहिरु थिरिमाने (0) को आउट किया। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले पथुम निसांका भी 6 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। 44 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद एंजलो मैथ्यूज और धनंजया डी सिल्वा ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा ने धनंजया को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। अश्विन ने चरिथ असलंका को आउट किया। इस विकेट के साथ ही वे कपिल देव को पीछे छोड़कर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। भारत ने 121 रन पर श्रीलंका के 7 विकेट चटका लिए थे। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों को परेशान किया। श्रीलंका की पारी 178 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत के लिए जडेजा ने 4 विकेट लिए। इससे पहले पहली पारी में श्रीलंका ने आखिरी 6 विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिए। पहले घंटे में चार विकेट पर 161 के स्कोर के बाद पूरी टीम 174 रन पर पवेलियन लौट गई ।पाथुम निसांका ने 133 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये। भारत के लिए ने 5 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 20वीं बार किया।

6 महीने की बेटी को लेकर वर्ल्ड कप में पहुंचीं पाक कप्तान मारूफ, भारतीय खिलाड़ी ने दुलारा March 06, 2022 at 12:20AM

माउंट माउंगानुई: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत की। टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मैच के बाद एक ऐसा वीडियो आया है, जिसने सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान (Bismah Maroof) की बेटी सिर्फ 6 महीने की है। वे अपनी बेटी () को साथ न्यूजीलैंड ले गई हैं। मारूफ अपनी बेटी को गोद में लेकर मैच खेलने के लिए स्टेडियम पहुंचीं। मैच की समाप्ति के बाद भारतीय टीम की स्पिनर () ड्रेसिंग रूप में बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ मस्ती करती नजर आईं। एकता को टूर्नामेंट की मुख्य भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। वे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ है। इससे पहले बेटी के साथ किट बैग लेकर जाते हुए बिस्माह मारूफ की फोटो भी वायरस हुई थी। फैंस ने इस फोटो की काफी सराहना की थी। इससे पहले फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए सात विकेट पर 244 रन बनाए। भारतीय टीम ने एक समय 114 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने अर्धशतक लगाकर टीम को 244 रन तक पहुंचाया। जीत के लिये 245 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई । भारत के हाथों 50 ओवरों के प्रारूप में यह उसकी लगातार 11वीं हार थी। भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 29 रन देकर दो और राणा ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए। पाक की कप्तान बिस्माह ने इस मैच में 15 रनों की पारी खेली। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया।

उम्र 19 साल, विकेटकीपिंग में बवाल, महिला वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में धोनी की चेली का धमाल March 05, 2022 at 11:55PM

माउंट मॉनगनुई: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ( Richa Ghosh) पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपना आदर्श मानती हैं। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC women world cup 2022) के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने 'गुरु' की ही तरह कमाल दिखाया और सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया। बेय ओवल में खेले गए इस मैच में भारतीय महिलाओं ने 107 रन के बडे़ अंतर से मैच अपने नाम किया। 245 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान सात ओवर पहले महज 137 रन पर सिमट गया। मैच में ऋचा घोष ने चार कैच लपके और एक वनडे में सर्वाधिक कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की, इससे पहले चार शिकार अंजू जैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2004 और अनाघा देशपांडे ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2011 में यह कमाल किया था। इतना ही नहीं ऋचा घोष ने इस मैच में और भी कई कमाल किए हैं। मसलन वह वर्ल्ड कप डेब्यू में पांच या उससे ज्यादा शिकार करने वालीं पहली विकेटकीपर भी बन गईं हैं। उन्होंने सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ, निदा डार और नासरा संधू के कैच लपके तो आलिया रियाज को स्टंपिंग आउट किया। बीते माह की शुरुआत में घोष ने कहा था कि धोनी उनके आदर्श हैं। ऋचा घोष ने कहा था, 'जब से मैंने टीम इंडिया के लिए खेलना का सपना देखना शुरू किया। एमएस धोनी मेरे आदर्श हैं। मैं स्टंप के पीछे प्रभावी विकेट-कीपिंग के साथ-साथ बल्ले से उनकी पावर-हिटिंग क्षमताओं की भी फैन हूं। वह मेरे आदर्श हैं। मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान पर अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। वर्ल्ड कप में आजतक पाकिस्तानी महिलाएं भारत को हरा नहीं पाई। चौथी बार भी ऐसा ही हुआ। साथ ही यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 11 वनडे में लगातार 11वीं जीत थी।