Saturday, March 20, 2021

मॉर्गन ने ऐसा क्या कह दिया, जिससे बढ़ सकती है राजस्थान रॉयल्स की टेंशन! March 20, 2021 at 08:00PM

अहमदाबादपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टेंशन बढ़ सकती है क्योंकि टीम के स्टार पेसर (Jofra Archer) का आईपीएल के आगामी एडिशन में खेलना संदिग्ध है। यह खुलासा इंग्लैंड टीम के कैप्टन इयोन मॉर्गन ने किया। मॉर्गन ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद बताया कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आर्चर भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो सकते हैं। 25 साल के इस इंग्लिश पेसर की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था जो अब बढ़ गया है। मॉर्गन इसको लेकर सुनिश्चित नहीं है कि वह 23 मार्च से पुणे में होने वाली वनडे सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं। इतना ही नहीं, मॉर्गन के इस बयान के बाद आईपीएल में भी आर्चर के खेलने पर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं। मॉर्गन ने शनिवार को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मिली हार के बाद कहा, ‘अभी यह (आर्चर का वनडे में खेलना) सुनिश्चित नहीं है। हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए एक दिन का इंतजार करना होगा। उनकी चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका उपचार करना जरूरी है।’ आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होगा और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का इस टी20 टूर्नमेंट के शुरू में खेलना संदिग्ध है। मॉर्गन ने कहा, ‘अमूमन तेज गेंदबाजों को चोट लगती रहती है, निश्चित तौर पर जोफ्रा की स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए मैं कह रहा हूं कि उन्हें निगरानी में रखने की जरूरत है।’ आर्चर कोहनी के दर्द के कारण ही चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने टी20 सीरीज में वापसी की और चौथे मैच में 33 रन देकर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आर्चर ने आईपीएल में अब तक 35 मैच खेले हैं और कुल 46 विकेट झटके हैं। वह यूएई में खेले गए पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे और कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे। (एजेंसी से इनपुट)

वाह! विराट...ईशान किशन और सूर्यकुमार को थमाई ट्रोफी, जीता सबका दिल, देखें वीडियो March 20, 2021 at 07:45PM

नई दिल्ली कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli नाबाद 80) और रोहित शर्मा ( Rohit Sharma 64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 36 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शनिवार को खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया ने मेहमान इंग्लैंड (India vs England) की टीम से 5 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। पढ़ें : भारत ने 2 विकेट पर 224 रन बनाए भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 52 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाए। रोहित ने 34 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली रोहित ने 34 गेंदों पर 64 रन बनाए वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 17 गेंदों पर 32 और हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों पर नाबाद 39 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 52 और डेविड मलान ने 68 रन बनाए। पढ़ें : ईशान किशन और सूर्यकुमार ने किया प्रभावित सीरीज जीत के बाद कोहली ने ट्रोफी ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव को देकर सबका दिल जीत लिया। कोहली का यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है जिसे फैंस की खूब सराहना मिल रही है। भुवनेश्वर कुमार बने 'मैन ऑफ द मैच' ईशान और सूर्यकुमार ने टी20 सीरीज के जरिए इंटरनैशनल डेब्यू किया। दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा। पांचवें टी20 में पेसर भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की। भुवी ने अपने 4 ओवर के स्पैल में महज 15 रन देकर दो अहम विकेट लिए। भुवनेश्वर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका, चोट के कारण बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर March 20, 2021 at 07:39PM

अहमदाबादइंग्लैंड टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लग सकता है और टीम के अहम पेसर (Jofra Archer) बाहर हो सकते हैं। इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट बिगड़ती जा रही है और वह भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इतना ही नहीं उनका इस साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। इस 25 वर्षीय के खिलाड़ी की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था जो अब बढ़ गया है और मॉर्गन इसको लेकर सुनिश्चित नहीं है कि वह 23 मार्च से पुणे में होने वाली वनडे सीरीज में भाग ले पाएंगे या नहीं। मॉर्गन ने शनिवार को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कहा, ‘अभी यह (आर्चर का वनडे में खेलना) सुनिश्चित नहीं है। हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए एक दिन तक इंतजार करना होगा। उनकी चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका इलाज जरूरी है।’ आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होगा और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का टी20 टूर्नमेंट के शुरू में खेलना संदिग्ध है। मॉर्गन ने कहा, ‘अमूमन तेज गेंदबाजों को चोट लगती रहती है, निश्चित तौर पर जोफ्रा की स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए मैं कह रहा हूं कि उन्हें निगरानी की जरूरत है।’ आर्चर कोहनी के दर्द के कारण ही चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने टी20 सीरीज में वापसी की और चौथे मैच में 33 रन देकर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

मैच के दौरान विराट कोहली से भिड़े जोस बटलर, वीडियो वायरल March 20, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने आखिरी और निर्णायक टी20 मैच में इंग्लैंड (India vs England 5th T20) को 36 रन से पराजित कर 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। पढ़ें : बतौर ओपनर भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 52 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए वहीं रोहित शर्मा ने 34 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान इंग्लैंड की टीम को शुरुआती झटका उस समय लग गया था जब उसका खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद जोस बटलर (Jos Buttler) और डेविड मलान (Dawid Malan) ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापसी कराई। बटलर का आउट होना टर्निंग प्वाइंट रहा खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा। कोहली ने भुवी को गेंद थमाई और यूपी के इस पेसर ने जोस बटलर को 52 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों कैच करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई। बटलर का विकेट भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इसके बाद इंग्लिश टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 13वें ओवर के दौरान कोहली और बटलर के बीच हुई बहसबाजी इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर के दौरान कोहली और जोस बटलर में बहस देखने को मिली। दोनों के बीच बहसबाजी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि जब बटलर आउट होकर डगआउट की ओर जा रहे होते हैं तो उस समय वह फील्डिंग कर रहे कोहली को कुछ कहते हैं। इसपर विराट भी जबरदस्त तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए उनकी ओर बढ़ते हैं। दोनों के बीच नोकझोक की वजह का पता नहीं चल सका है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 23 मार्च से होगा भारत और इंग्लैंड की टीमें अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला वनडे 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।

वनडे से पहले लग सकता है इंग्लैंड को झटका:जोफ्रा आर्चर एल्बो इंजरी के कारण सीरीज से हो सकते हैं बाहर, IPL में भी खेलने की संभावना कम March 20, 2021 at 06:58PM

भुवी रिटर्न्स : 15 महीने बाद वापसी, विराट के भरोसे पर खरे उतरे, सीरीज जीत में अहम रोल March 20, 2021 at 06:06PM

अहमदाबाद इंग्लैंड टीम पांचवें और फाइनल टी20 () में शनिवार को मजबूती से जीत की तरफ कदम बढ़ा रही थी। उसने 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 127 रन बना लिए थे और जोस बटलर के साथ डेविड मलान क्रीज पर जमे थे। तब 48 गेंदों पर 98 रन बनाना इंग्लैंड के लिए मुश्किल नजर नहीं आ रहा था लेकिन टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने फिर अपना एक तुरुप का इक्का निकाला और गेंद थमाई (Bhuvneshwar Kumar) को। भुवनेश्वर ने पहले स्पेल में खासा प्रभावित किया। उन्होंने 2 ओवर में एक विकेट लिया और केवल 6 रन दिए थे। भुवनेश्वर ने फिर कैप्टन कोहली और टीम इंडिया को निराश नहीं किया और इस 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर जोस बटलर (52) को पंड्या के हाथों कैच करा दिया। भारत को दूसरी सफलता मिली। यहीं से मैच का रुख बदल गया और भारत ने वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की। यही कारण रहा कि भुवनेश्वर को इस मैच की जीत का श्रेय भी मिला। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। भुवनेश्वर ने इस मैच में 15 रन देकर 2 विकेट झटके। कैप्टन कोहली ने सीरीज शुरू होने से पहले भुवनेश्वर के बारे में कहा था, 'वह अच्छे से ढल रहे हैं। वह फिट हैं और वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। वह गेंद से साथ 'स्मार्ट ऑपरेटर' हैं और बीते कुछ साल में उन्होंने खुद को बखूबी साबित भी किया है। वह अपने अनुभव को मैदान पर दिखाएंगे।' सीरीज के इस निर्णायक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन कोहली (80*) और रोहित शर्मा (64) के दम पर दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया। फिर इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन पर रोक दिया। भारत की ओर से पेसर शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो और हार्दिक पंड्या तथा टी नटराजन ने एक-एक विकेट झटका। 31 साल के भुवनेश्वर ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, 'वापसी करके अच्छा लगा कि टीम के लिए योगदान दे रहा हूं। बॉडी के लिहाज से बेहतर महसूस कर रहा हूं, नई बॉल से और डेथ ओवरों में भी... सबसे बेहतर विकेट लेना है। जब आप नई गेंद से विकेट लेते हो तो इससे आत्मविश्वास बढ़ता है।' भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट, 114 वनडे और 48 टी20 इंटरनैशनल मैच अब तक खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 63, वनडे में 132 और टी20 इंटरनैशनल में 45 विकेट हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट में तीन और वनडे में एक अर्धशतक भी जड़ा है। यूपी के इस पेसर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी की। वह चोट के कारण टेस्ट और वनडे में भी नहीं खेले थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में आखिरी बार मुंबई में टी20 इंटरनैशनल मैच खेला था। भुवी तब से ही चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। करीब 15 महीने बाद किसी भी गेंदबाज के लिए वापसी करना आसान नहीं होता है और आते ही इतनी अहम सीरीज में विकेट निकालना भी काफी मुश्किल होता है लेकिन भुवी ने खुद को साबित किया और सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रोफी और सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया और फॉर्म हासिल की।

मार्क वुड की गेंद पर लगाया शानदार सिक्स, देखने वाला था विराट का रिऐक्शन March 20, 2021 at 05:53PM

अहमदाबाद वर्ल्ड नंबर-2 भारत ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन पर रोक दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच मैच में जबर्दस्त फॉर्म में नजर आए। कोहली इस मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। हालांकि दोनों में रोहित अधिक आक्रामक होकर खेल रहे थे लेकिन कोहली भी कम नहीं थे। भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर शानदार सिक्स लगाया। यह पावरप्ले का आखिरी ओवर था। भारतीय कप्तान ने मार्क वुड की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वेअर लेग पर छक्का लगाया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रन से हराकर सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दो विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 8 विकेट पर 188 रन ही बनाए। यह सिक्स लगाने के बाद भारतीय कप्तान का एक्सप्रेशन देखने वाला था। इससे पता चल रहा था कि उन्होंने खुद इस शॉट को काफी इन्जॉय किया है। कोहली ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की और यह फैसला भारत के लिए काफी सही साबित हुआ। इंग्लैंड के पेसर जो इस सीरीज में अभी तक भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे इस मैच में भारतीय सलामी जोड़ी के अटैक से बैकफुट पर नजर आए।

टॉप-5 शॉट्स जिसने फैन्स का दिल जीता:पंत ने आर्चर को रिवर्स स्कूप पर लगाया सिक्स, हार्दिक और विराट ने रैंप शॉट पर खूब रन बंटोरे March 20, 2021 at 05:49PM

टी20 वर्ल्ड कप निगाहें- तो क्या कोहली बनेंगे टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर! March 20, 2021 at 05:05PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनैशनल से पहले विराट कोहली ने 83 पारियों में सिर्फ सात बार पारी की शुरुआत की थी। 2018 के बाद तो उन्होंने सिर्फ एक बार ही टी20 इंटरनैशनल में ओपनिंग की थी। हालांकि अब ऐसा लगता है कि भारतीय कप्तान इस विकल्प पर गंभीरता से सोच रहे हैं। कैप्टन कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 के बाद कहा कि वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। इस साल अक्टूबर में भारत में टी20 का वर्ल्ड कप होना है और कोहली उससे पहले भारतीय टीम के लिए सभी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। पढ़ें, कोहली ने टी20 इंटरनैशनल में सलामी बल्लेबाज के रूप में 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट बेहतर हो जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने कई ओपनिंग विकल्प आजमाए। लेकिन सही मायनों में कोई भी कामयाब नहीं हुआ। लोकेश राहुल को चार मैचों में मौका दिया गया। शिखर धवन ने भी एक बार पारी की शुरुआत की लेकिन जोड़ी के रूप में कोई भी सफल नहीं हुई। पर आखिरी मैच में कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने इस सिलसिले को तोड़ा। कोहली ने 34 गेंद पर ताबड़तोड़ 64 रन बनाए और कोहली अंत तक नाबाद रहे 52 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली। भारत ने 2 विकेट पर 224 रन का स्कोर बनाया। पढ़ें, कोहली ने मैच के बाद अपने इरादे जाहिर किए कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह कुछ और मैचों में पारी की शुरुआत करेंगे। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'मैं आईपीएल में भी पारी की शुरुआत करूंगा।' उन्होंने कहा, 'मैंने पहले अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग की है लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे पास काफी मजबूत मिडल-ऑर्डर है और अब वक्त आ गया है कि आपके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टी20 में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करें। तो मैं बेशक रोहित के साथ टी20 में पारी की शुरुआत करना चाहूंगा।' कोहली की यह बात बताती है कि भारतीय कप्तान क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करने को लेकर कितने गंभीर हैं। कोहली ने कहा, 'हमारी पार्टनरशिप अच्छी चले और हम दोनों सेट हों। तो आप जानते ही हैं कि हमसे कोई भी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हम यही चाहते हैं। साथ ही अगर हममें से कोई एक भी विकेट पर है तो अन्य बल्लेबाजों को भी काफी विश्वास मिलता है और वे भी काफी खुलकर खेल कते हैं। यह टीम के लिए अच्छा है और मैं इसे जारी रखना चाहूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं वर्ल्ड कप में भी इसी फॉर्म को जारी रख पाऊंगा।' अगर भारत का कैलेंडर देखें तो इंग्लैंड के खिलाफ हुई यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के आखिरी टी20 मैच थे, हालांकि भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि टीम को और मैच मिल सकते हैं। उपकप्तान रोहित शर्मा की राय हालांकि कोहली से जरा अलग है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा, 'वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। बैटिंग लाइनअप के बारे में अभी से बात करना जल्दबाजी होगी। हमें चीजों को देखना होगा और उसके बाद टीम के लिए बेस्ट फैसला लेना होगा। आज की बात करें तो मुझे लगता है कि हम एक अतिरिक्त गेंदबाज को मौका देना चाहते थे और इसी वजह से एक बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ा और दुर्भाग्य से वह केएल राहुल थे। यह काफी मुश्किल फैसला था।' रोहित ने कहा, 'टी20 सीरीज अभी खत्म हुई है और मुझे लगता है कि विराट वनडे में ओपनिंग नहीं करेंगे (हंसते हुए)। तो अगले पड़ाव के बारे में बात करते हैं। एक टीम के तौर पर हम सीरीज को बहुत अच्छी तरह खेले। हर किसी ने जीत में योगदान दिया, यह देखना काफी अच्छा रहा।' यूं तो विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के रूप में ही की थी। उन्होंने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन तेंडुलकर की गैर-मौजूदगी में ओपनिंग ही की थी लेकिन अब वह सीमित ओवरों के प्रारूप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं। कोहली को इस फॉर्मेट में दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी कहा जाता है। कोहली ने हालांकि यह नहीं कहा है कि वह 50 ओवरों के प्रारूप में भी पारी की शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन क्या पता अगर टी20 में उनका प्रयोग लगातार सफल हो जाता है तो भारतीय कप्तान अपने आइडल सचिन तेंडुलकर की तरह इस बारे में भी विचार करने लगें।

शूटिंग वर्ल्ड कप पर कोरोना का साया:भारत के 2 और शूटर्स कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 6 हुई; विदेशी शूटर्स ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल March 20, 2021 at 05:15PM

डेविड मलान ने तोड़ा बाबर आजम का रेकॉर्ड, बने टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन March 20, 2021 at 04:15PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने बाबर आजम और विराट कोहली को पीछे छोड़ एक रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मलान टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में मलान दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज ने शनविार को भारत के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में अपने नाम एक बड़ा रेकॉर्ड कर लिया है। वह अब टी20 इंटरनैशनल में सबसे कम मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। मलान ने इस मैच से पहले 23 पारियों में 935 रन बनाए थे और शनिवार को 68 रन की पारी खेल उन्होंने सिर्फ 24 पारियों में यह रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले इस लिस्ट में सबसे ऊपर थे जिन्होंने 26 पारियों में 1000 पूरे किए थे। वहीं विराट कोहली के नाम 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। इंग्लिश बल्लेबाज ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में एक रन दौड़कर अपने 1000 रन पूरे किए। वह हालांकि अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए और 46 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी हालांकि उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई और भारत ने आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की हाफ सेंचुरी और सूर्यकुमार यादव व हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 2 विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद गेंदबाजों ने भी दम दिखाया और इंग्लैंड 8 विकेट पर 188 रन पर रोक दिया। मलान को अगले महीने से होने वाले आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

स्मृति मंधाना का दूसरे टी20 में खेलना संदिग्ध, चोट से परेशान आईं नजर March 20, 2021 at 04:42PM

लखनऊभारत की ओपनर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम की कमान संभालने वाली (Smriti Mandhana) शनिवार को फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गईं। इसके चलते रविवार को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में उनका मैदान पर उतरना संदिग्ध लग रहा है। दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान छठे ओवर में सुने लुस की शॉट पर शेफाली वर्मा के थ्रो को रोकने के दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया। इस दौरान वह दर्द से कराहते दिखीं और टीम के सहायक कर्मचारियों के साथ लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चली गईं। वह हालांकि मैदान पर वापस लौटीं लेकिन फील्डिंग के दौरान सहज नहीं दिखीं। पढ़ें, मंधाना ने मैच को आठ विकेट से गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझे देखना होगा कि रात में चोट कैसी रहती है। अभी यह कुछ ठीक लग रहा। देखते है कल कैसा रहता है।’ नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने के कारण उपकप्तान मंधाना ने इस मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया। मैच में 11 रन बनाने वाली मंधाना ने कहा, ‘हमने अच्छा संघर्ष किया लेकिन फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। 18 ओवर के बाद मैंने महसूस किया कि हमने 10 रन कम बनाए थे।’

पहला वनडे : बॉश के दम दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने भारत को दी मात, सीरीज में बनाई बढ़त March 20, 2021 at 04:24PM

लखनऊओपनर एनेके बॉश (नाबाद 66) की पहली अर्धशतकीय पारी और कप्तान सुने लुस (43) के साथ 90 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर छह विकेट पर 130 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पढ़ें, भारतीय टीम को नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की कमी खेली जो चोट के कारण इस मैच में नहीं खेली। उनकी गैरमौजूदगी में ने टीम का नेतृत्व किया जबकि मीडियम पेसर सिमरन बहादुर ने राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे ओवर में ही लिजेल ली (8) का विकेट गंवा दिया। अरूंधति की गेंद पर सिमरन ने उनका आसान कैच पकड़ा। इसके बाद बॉश और लुस ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संभल कर खेलने के साथ नियमित अंतराल पर गेंद को सीमा-रेखा के बाहर भेजने में सफल रहे। बॉश ने 48 गेंद में 66 रन की पारी के दौरान एक छक्का और नौ चौके लगाये जिसमें विजयी चौका भी शामिल है। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पांचवें ओवर में लुस ने अरूंधति के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले में एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे। शुरुआती ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी कर रही बॉश ने पूनम यादव के 9वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर चौका जड़ रन गति को तेज किया। उन्होंने इसके बाद हरलीन की गेंद पर छक्का भी लगाया। पदार्पण कर रहीं सिमरन अपने शुरुआती दो ओवरों में किफायती रहीं लेकिन तीसरे (पारी के 14वें) ओवर में उन्होंने 10 रन दिए जिसमें लुस ने दो शानदार चौके लगाए। हरलीन ने 16वें ओवर की अपनी आखिरी गेंद पर कैच पकड़कर लुस का विकेट चटकाया। लुस ने 49 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान बॉश ने सिमरन की गेंद पर चौका लगकर अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक 39 गेंद में पूरा किया। उन्होंने इसके बाद लौरा वॉलवार्ट (09) के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की। इससे पहले भारतीय पारी के दौरान हरलीन ने दूसरे विकेट के शेफाली वर्मा (23) के साथ 45 जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन टीम आखिरी ओवरों में रन गति बढ़ने में विफल रही। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को कप्तान स्मृति मंधाना ने नॉनकुलुलेको मलाबा के पहले ओवर में दो चौके लगाकर तेज शुरुआत दिलाई लेकिन वह दूसरे ओवर में शबनीम इस्माइल की गेंद पर कवर क्षेत्र में बॉश को कैच थमा बैठी। टी20 टीम में शामिल हुई शेफाली ने मलाबा की गेंद पर छक्का लगाकर तीसरे ओवर में अपना खाता खोला। प्वारप्ले के आखिरी ओवर में भारतीय टीम ने 14 रन बटोरे जिसमें नाडिन डि क्लर्क की गेंद पर हरलीन देओल ने दो चौके जबकि शेफाली ने एक चौका जड़ा। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 41 रन था। दोनों की दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी को मलाबा (28 रन पर एक विकेट) ने शेफाली को आउट कर तोड़ा। शेफाली ने 22 गेंद की पारी में एक छक्का और दो चौके की मदद से 23 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्टंप हो गई। हरलीन ने पारी के 11वें ओवर में सुने लुस के खिलाफ दो चौके लगाकर रनगति को बढ़ाने की कोशिश की। जेमिमा रोड्रिग्स का अच्छा साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 60 रन की साझेदारी की। इस बीच 17वें ओवर में खाका की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर हरलीन ने 44 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय में आना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अगले ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गई। बॉश ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर इस्माइल के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। इसके अगली गेंद पर रोड्रिग्ज ने चौका जड़ा लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर वह भी हरलीन की तरह आउट हो गईं। उनका कैच भी इस्माइल ने ही पकड़ा। भारतीय टीम इस दोहरे झटके के बाद आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने में नाकाम रही। टीम आखिरी तीन ओवरों में सिर्फ 13 रन बटोर सकी। इस दौरान इस्माइल ने आखिरी दो गेंदों पर ऋचा घोष (5) और अरुंधति रेड्डी (0) को बोल्ड किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने 14 रन देकर तीन जबकि कामचालऊ गेंदबाज एनेके बॉश ने दो विकेट चटकाए। सीरीज का दूसर मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज को 4-1 से जीती थी।

IPL में भी ओपनिंग करेंगे विराट:कहा-वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए पारी की शुरुआत करेंगे, टीम इंडिया में आगे भी बन सकते हैं रोहित के जोड़ीदार March 20, 2021 at 03:53PM

इंग्लैंड vs इंडिया टी-20 सीरीज के 12 रिकॉर्ड्स:कोहली अकेले कप्तान, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाया; रोहित 130+ छक्के जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज March 20, 2021 at 03:53PM

टीम इंडिया की जीत का एनालिसिस:हमारे गेंदबाजों ने 47 डॉट बॉल डाले, इंग्लैंड से 68% ज्यादा; सभी बल्लेबाजों ने की 150+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी March 20, 2021 at 03:12PM

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी-20, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड March 20, 2021 at 12:16AM

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच अबू धाबी में T20 मुकाबला चल रहा है।

राहुल का फॉर्म खराब, किशन को मिले आखिरी मैच में मौका: माइकल वॉन March 19, 2021 at 11:55PM

नई दिल्ली माइकल वॉन (Michael Vaughan) की राय है कि अगर ईशान किशन फिट हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिर मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर बैठना पड़ेगा। राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में बिलकुल फॉर्म में नजर नहीं आए। उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 15 रन ही बनाए हैं। वहीं ईशान किशन ने सीरीज के दूसरे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने 56 रन की पारी खेली। हमारे सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज से टीम सिलेक्शन के बारे में बातचीत करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि अगर ईशान किशन फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं तो राहुल को बाहर बैठना पड़ेगा। वॉन ने कहा, 'सीधी सी बात है, केएल राहुल नहीं खेल सकते। आप इस मैच को अलग तरह से नहीं ले सकते। आपको देखना पड़ेगा कि कौन फिलहाल अच्छा खेल रहा है, कौन अधिक स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ खेल सकते हैं। ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि केएल राहुल टीम में बने रहेंगे लेकिन ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। इसकी वजह सिर्फ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की मौजूदा फॉर्म है। माइकल वॉन ने कहा, 'केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं किया जाएगा लेकिन वह फिलहाल आत्मविश्वास के साथ नहीं खेल रहे हैं। वह फॉर्म में संघर्ष कर रहे हैं तो ईशान किशन रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। मुंबई इंडियंस के और खिलाड़ी...'

कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते मियामी ओपन से हटे नोवाक जोकोविच March 19, 2021 at 11:10PM

मियामीशीर्ष वरीयता प्राप्त (Novak Djokovic) ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों के चलते मियामी ओपन टेनिस टूर्नमेंट से नाम वापस ले लिया है। इससे पहले स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल और स्विस स्टार रोजर फेडरर भी इस टूर्नमेंट में नहीं खेलने का ऐलान कर चुके हैं। टूर्नमेंट मंगलवार से शुरू हो रहा है और हर सत्र में 750 दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति है। जोकोविच ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस दौरान अपने परिवार के साथ रहेंगे। पढ़ें, जोकोविच ने कहा, ‘मैंने तय किया है कि इस दौरान अपने परिवार के साथ घर पर रहूंगा। इतने प्रतिबंधों के बीच मुझे टूर पर अपने समय और परिवार के लिए समय में संतुलन बिठाना है।’ नडाल ने कमर में दर्द के कारण नाम वापस ले लिया जबकि फेडरर घुटने के आपरेशन के बाद वापसी की कोशिश में हैं लेकिन यह टूर्नमेंट नहीं खेलेंगे।

भारत की नई उड़नपरी:स्प्रिंटर धनलक्ष्मी ने हिमा दास और दुती चंद को हराया, फेडरेशन कप में पीटी ऊषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा March 19, 2021 at 10:43PM

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में तीन निशानेबाज कोरोना पॉजिटिव, दो भारतीय शामिल March 19, 2021 at 10:38PM

नई दिल्ली आईएसएसएफ वर्ल्ड कप () में हिस्सा ले रहे तीन निशानेबाज प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए। राजधानी दिल्ली में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में जो शूटर कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से दो भारतीय पुरुष पिस्टल टीम के सदस्य हैं। निशानेबाजों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। तीनों निशानेबाज टीम होटल में आइसोलेशन में रह रहे हैं। उनके साथ कमरा साझा कर रहे निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी जांच रिपोर्ट हालांकि निगेटिव आई है। पढ़ें, एक सूत्र ने कहा कि इन तीन निशानेबाजों में से दो भारतीय हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ निशानेबाजों को प्रोटोकॉल के तहत पृथकवास पर भेज दिया गया है। यहां रोज जांच हो रही है और यही वजह है कि उनके नतीजे सामने आये।’’ महासंघ से जुड़े इस सूत्र ने कहा, ‘सब कुछ अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के प्रोटोकॉल के तहत और इसके तकनीकी निदेशक की सलाह पर किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘अच्छी खबर यह है कि इन निशानेबाजों के साथ कमरे में रहने वाले और बाकी टीम के सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।’ पढ़ें, इन तीन निशानेबाजों के रूममेट अब टूर्नमेंट में आगे हिस्सा ले सकेंगे। निशानेबाजों के नाम के बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है। टूर्नमेंट के लिए टीमों के आने के बाद से अब तक चार निशानेबाज संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संक्रमित पाया गया था जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। टूर्नमेंट में 53 देशों के 294 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। इनमें कोरिया, सिंगापुर, ब्रिटेन, हंगरी, इटली, तुर्की के निशानेबाज शामिल हैं। आईएसएसएफ दिशा निर्देशों के तहत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।

रूस के बॉक्सर लोपसान बोले, विजेंदर का अजेय रेकॉर्ड तोड़कर खुशी मिली March 19, 2021 at 09:42PM

पणजीरूस के मुक्केबाज अर्तिश लोपसान (Artysh Lopsan) ने कहा कि स्टार मुक्केबाज (Vijender Singh) के पेशेवर सर्किट पर अजेय अभियान को खत्म करने वाला पहला मुक्केबाज बनने की उन्हें खुशी है। छह फुट चार इंच लंबे इस मुक्केबाज ने शुक्रवार की रात विजेंदर को ‘बैटल ऑन शिप’ पर हराया। बीजिंग ओलिंपिक-2008 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर 2015 में पेशेवर सर्किट में उतरे थे और उन्होंने तब से लगातार 12 मुकाबले जीते। अपना सातवां बाउट खेल रहे रूसी मुक्केबाज ने ‘मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो’ जहाज पर हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज करके स्थानीय दर्शकों का दिल तोड़ दिया। पांचवें दौर में एक मिनट और नौ सेकंड के बाद रेफरी ने रूसी मुक्केबाज को विजयी घोषित किया। पढ़ें, लोपसान ने कहा, ‘विजेंदर के खिलाफ मेरी रणनीति कारगर साबित हुई। वह शानदार फाइटर है और यह बेहतरीन अनुभव रहा। मुझे खुशी है कि विजेंदर सिंह का अजेय रेकॉर्ड तोड़ने वाला मै पहला मुक्केबाज बना।’ विजेंदर ने कहा कि वह इस हार के बाद मजबूती से वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा मुकाबला था। वह युवा और दमदार मुक्केबाज हैं। मैं वापसी करके उन्हें मॉस्को में ही मात दूंगा।’

CEO ने किया साफ श्रेयस अय्यर बने रहेंगे दिल्ली कैपिट्लस के कप्तान March 19, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने साफ किया है कि के आने के बाद भी श्रेयस अय्यर ही टीम के कप्तान बने रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने शुक्रवार को हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हमने जब श्रेयस को कप्तान बनाया तो उनका पूरा साथ दिया। उनकी कप्तानी में टीम 2019 में तीसरे स्थान पर आई और 2020 में हम फाइनल तक पहुंचे। वह लगातार बेहतर कप्तान होते जा रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि उनकी कप्तानी में हम लगातार अच्छा करते रहेंगे।' दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी के लॉन्च के मौके पर बिष्ट ने कहा, 'चाहे टीम में कोई भी सीनियर आ जाए चाहे रहाणें हों, अश्विन या स्टीव स्मिथ, उनके पास युवा टीम को देने के लिए काफी कुछ है। हमें उम्मीद है कि स्टीव स्मिथ सहित सभी भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।' दिल्ली फ्रैंचाइजी ने बीते पांच साल में युवा खिलाड़ियों पर काफी निवेश किया है। बिष्ट ने कहा, 'हमने बीते तीन-चार साल में युवा टीम को तैयार किया है। अब वे निखर चुके हैं।'

शूटिंग वर्ल्डकप:10 मीटर एयर पिस्टल के दो भारतीय शूटर सहित एक विदेशी शूटर कोरोना पॉजिटिव; आज है क्वॉलिफिकेशन राउंड March 19, 2021 at 08:37PM

क्रुणाल पंड्या का ODI टीम में चयन, जडेजा की गैर-मौजूदगी में चमक बिखेरने का मौका March 19, 2021 at 08:56PM

नई दिल्ली 24 मार्च को क्रुणाल पंड्या का जन्मदिन है। इस साल वह 30 साल के हो जाएंगे। लेकिन जन्मदिन का तोहफा उन्हें पांच दिन पहले ही मिल गया। शुक्रवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई तो इसमें बड़ौदा के इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर का भी नाम था। क्रुणाल को भले ही हार्दिक पंड्या के बड़े भाई के रूप में जानते हों लेकिन आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक में उनकी अपनी अलग पहचान है। ऐसे ऑलराउंडर के रूप में जो गेंद और बल्ले दोनों से बराबर योगदान दे सकता है। क्रुणाल आईपीएल में अपने भाई के साथ खेलते हैं। कई मौकों पर उन्होंने उपयोगी पारियां खेलकर मुंबई को मुश्किल से निकाला है। वडोदरा में हार्दिक और क्रुणाल दोनों ने किरण मोरे की अकादमी से क्रिकेट खेला। जहां हार्दिक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना ली वहीं क्रुणाल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 18 टी20 इंटरनैशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। यह पहला मौका है जब एकदिवसीय सीरीज के लिए उनका चयन हुआ है। क्रुणाल को हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रोफी में बल्ले से अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने पांच मैचों में दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाईं। उन्होंने त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ के खिलाफ सैकड़ा लगाया तथा गोवा व हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक। अब उन्हें टीम इंडिया की रेट्रो जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है। टीम इंडिया में बाएं हाथ के स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। रविंद्र जडेजा जहां इस भूमिका के लिए पहली पसंद हैं, वहीं उनके चोटिल होने के बाद अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आजमाया गया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। 18 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 14 विकेट लेने वाले क्रुणाल के पास वनडे सीरीज में प्रभावित करने का मौका होगा। वनडे सीरीज के लिए अक्षर पटेल टीम में नहीं हैं जबकि कुलदीप यादव को जगह मिली है। यादव हालांकि बीते कुछ वक्त से टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं और साथ ही क्रुणाल की बल्लेबाजी स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर के तौर पर उनका दावा मजबूत करती है। रविंद्र जडेजा अभी चोट से नहीं उबरे हैं वह इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। ऐसे में क्रुणाल को अपना खेल दिखाने का मौका मिल सकता है। क्रुणाल पंड्या का रेकॉर्ड पंड्या ने 18 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 24.20 के औसत से 121 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 131.21 का रहा है। वहीं 8 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 470 रन बनाए हैं। लिस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने 1983 रन बनाए हैं। इसके लिए अलावा उनके नाम सभी फॉर्मेट में मिलाकर कुल 183 विकेट भी हैं। पंड्या भी जानते हैं कि यह उनके लिए बड़ा मौका है। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो उनके पास खुद को साबित करने का सीमित अवसर होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके सफर के लिहाज से भी यह सीरीज काफी अहम हो सकती है।

बोल्ट के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में बांग्लादेश को हराया, सीरीज में बनाई बढ़त March 19, 2021 at 08:49PM

डुनेडिनन्यूजीलैंड ने पेसर के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में बांग्लादेश को 29 ओवर बाकी रहते आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश की टीम 41.5 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 21.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह ने 54 गेंद में सर्वाधिक 27 रन बनाए। 132 रन के आसान से टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 19 गेंद में 38 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। हेनरी निकोल्स 49 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने डेवोन कोंवे (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पेसर ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर आउटस्विंग डालकर तमीम इकबाल को परेशान किया। उन्होंने मात्र 27 रन देकर चार विकेट लिए। दस ओवर के बाद बांग्लादेश के दो विकेट 33 रन तक गिर चुके थे जिसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा ही नहीं। शुरूआती झटकों से मेहमान टीम निकल ही नहीं सकी। न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में बांग्लादेश ने अब तक सभी 28 मैच गंवाए हैं।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे, देखिए मैच का स्कोरकार्ड March 19, 2021 at 08:43PM

NZ vs BAN 1st ODI : न्यू जीलैंड डुनेडिन में खेले गए ODI मैच में बांग्लादेश को 8 wickets से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे। जवाब में 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जीलैंड की टीम ने 21.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट मैन ऑफ द मैच रहे।