Thursday, August 20, 2020

ड्रीम 11 के साथ ऐसा दिखता है IPL का नया लोगो, आज हुआ जारी August 20, 2020 at 07:50PM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 टूर्नमेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नया लोगो शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इसमें लीग का नया स्पॉन्सर ड्रीम 11 भी जोड़ा गया है। के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इसे स्टोरी के तौर पर शेयर किया गया जिसके बाद 4 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने भी इसे शेयर किया। आईपीएल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पूछा, 'कैसा लग रहा है हमारा नया लोगो?' इसके साथ ही हैशटैग लिखा गया- #Dream11IPL। आईपीएल के साथ इस डील के मुताबिक, अब स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 के पास 31 दिसंबर तक आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार रहेंगे। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी इंस्टाग्राम पर इस लोगो को शेयर किया। इसके साथ ही उसने आईपीएल को भी टैग किया और ड्रीम 11 को बधाई दी। भारत और चीन के सैनिकों के बीच सीमा पर हुई झड़प के बाद वीवो और बीसीसीआई ने इस साल के लिए अपना अनुबंध निलंबित कर दिया। वीवो के साथ करार के तहत, बीसीसीआई को प्रति वर्ष 440 करोड़ रुपये मिल रहे थे। पढ़ें, टाटा संस, अनअकैडमी और बायजू जैसी कंपनियां इस अमीर क्रिकेट लीग के लिए करार चाहती थीं लेकिन ड्रीम 11 ने 222 करोड़ में इसे हासिल कर लिया। आईपीएल का 13वां सीजन पहले 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। टूर्नमेंट अब 19 सितंबर से शुरू होगा लेकिन भारत में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण, आईपीएल का यह सीजन संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।

अली के सामने पाक का 10 साल का रेकॉर्ड बचाने की चुनौती August 20, 2020 at 07:09PM

साउथैम्टन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में जब पाकिस्तानी टीम मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने 10 साल का रेकॉर्ड बचाने की चुनौती होगी। साल 2010 के बाद से पाकिस्तान ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। सीरीज के पहले मुकाबले में बढ़त बनाने के बावजूद पाकिस्तानी टीम मुकाबला हार गई थी वहीं दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में अजहर अली की टीम के सामने इंग्लैंड में सीरीज बचाने का गहरा दबाव होगा। वहीं इंग्लैंड की कोशिश लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीतने की होगी। पाकिस्तान से पहले इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी थी। पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी लचर पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान को बल्लेबाजों के लचर खेल का खमियाजा भुगतना पड़ा। पाकिस्तान ने पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया था ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे जैसा हश्र यहां न हो लेकिन यूनिस का अनुभव भी इस कमजोरी को खत्म नहीं कर सका। कप्तान अजहर अली का बल्ला लगातार रूठा हुआ है और बाबर आजम भी तीन पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं। समय में बरतेंगे लचीलापन तीसरे टेस्ट में मौसम के कारण खराब होने वाले समय की भरपाई के लिए दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू किया जा सकेगा। मैच शुरू होने के वक्त में लचीलापन बरतने की घोषणा तीसरे और आखिरी टेस्ट के शुरू होन से एक दिन पहले की गई। सीरीज का दूसरा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के कारण ही ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के कप्तान और कोच ने इस बदलाव पर सहमति दी है। टीमें : इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉवले, सैम कुरैन, ओली पोप, डोम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जेम्स ब्रेससी, बेन फॉक्स, जैक लीच। पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, अशद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, यासिर शाह।

मोदी ने कहा- 2011 वर्ल्ड कप जीत में आपका अहम रोल था, दुनिया आपके कवर ड्राइव और फील्डिंग की मुरीद August 20, 2020 at 07:05PM

15 अगस्त को एमएस धोनी के साथ संन्यास का ऐलान करने वाले सुरेश रैना को प्रधानमंत्री मोदी ने लेटर लिखा। यह लेटर रैना ने ट्विटर पर शेयर किया। मोदी ने रैना की बैटिंग और फील्डिंग स्किल्स को सराहा। 2011 वर्ल्ड कप जीत में उनका अहम रोल बयाया। रैना ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- मेरे जैसे प्लेयर्स मैदान पर देश के लिए खून-पसीना बहाते हैं। जब उन्हें देश के लोगों और खासतौर पर प्रधानमंत्री से सराहना मिलती है तो इससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता।

आप शानदार प्लेयर
प्रधानमंत्री ने रैना को लिखा- 15 अगस्त को आपने संन्यास का ऐलान किया। यह जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक है। हालांकि, आप के अंदर अब भी वही ऊर्जा है। मैदान पर शानदार पारी खेलने के बाद आप अब जिंदगी की एक और इनिंग के लिए ‘पैड’ (बैटिंग पर जाने से पहले क्रिकेट गियर पहनना) कर रहे हैं। आपने मुरादनगर से लखनऊ और फिर टीम इंडिया तक का शानदार सफर किया।

2011 वर्ल्ड कप का जिक्र
मोदी ने आगे लिखा- आप सिर्फ बेहतरीन बैट्समैन ही नहीं, बल्कि उपयोगी गेंदबाज भी रहे। आपकी जबरदस्त फील्डिंग की दुनिया कायल है। टी-20 जैसे मुश्किल फॉर्मेट में भी आपकी कामयाबी याद रखी जाएगी। 2011 वर्ल्ड की जीत में आपके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा में क्वॉर्टर फाइनल खेला गया था। मैंने आपकी वो बेहतरीन इनिंग देखी थी। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने वो इनिंग और आपके क्लासिक कवर ड्राइव देखे।

मैदान के बाहर भी आपने मिसाल पेश की
प्रधानमंत्री ने रैना के मैदान के बाहर भी योगदान को याद किया। कहा- खिलाड़ी सिर्फ मैदान ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने कामों के लिए याद किए जाते हैं। ये युवाओं के लिए मिसाल बनेंगे। कॅरियर में आपको मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन, आपने साहस से इनका सामना किया। आपने टीम और देश का नाम रोशन किया। महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ भारत अभियान में आपने सहयोग दिया। प्रियंका (पत्नी), ग्रेसिया और रियो (बच्चों के नाम) के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें। देश को योगदान के लिए धन्यवाद।

आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. अगर धोनी मैदान से विदाई के लिए नहीं माने तो बीसीसीआई के पास प्लान-बी भी तैयार

2. शोएब अख्तर ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी को धोनी से संन्यास का फैसला वापस लेने और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील करना चाहिए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 27 जून 2017 की है। तब प्रधानमंत्री नीदरलैंड की यात्रा पर थे। इस दौरान सुरेश रैना और पत्नी प्रियंका भी यहीं थे। रैना और प्रियंका ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

मोदी ने रैना से कहा, 'आप 'रिटायर' होने के लिए बहुत युवा हो' August 20, 2020 at 06:18PM

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में संन्यास लेने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को पत्र लिखकर जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 33 साल के रैना के इस फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। मोदी ने रैना के खेल की तारीफ की है और उन्हें एक शानदार क्रिकेटर बताया है। मोदी ने रैना की फील्डिंग की खूब तारीफ की है और कहा है कि गेंद से भी रैना पर कप्तान का भरोसा कायम था। रैना ने भी मोदी के इस पत्र पर आभार व्यक्त किया है और कहा है कि देश के प्रधानमंत्री से इस तरह के प्रेरक शब्द वाकई बहुत बड़ी बात है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मध्यक्रम में भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेली थीं। इसके अलावा उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में भी की जाती थी। मोदी ने लिखा, '15 अगस्त को आपने अनपे जीवन का सबसे मुश्किल फैसला लिया। मैं 'रिटायरमेंट' का शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं क्योंकि आप 'रिटायर' होने के लिए बहुत ही छोटे और ऊर्जावान हो। क्रिकेट के मैदान पर एक बहुत यादगार सफर के बाद आप अपने जीवन की दूसरी पारी के लिए तैयारी कर रहे हो।' मोदी ने अपने पत्र में रैना को लिखा, 'पीढ़ियां न सिर्फ आपको एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में याद करेंगी बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के तौर पर भी आपकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकेगा। आप एक ऐसे गेंदबाज रहे जिस पर मौका पड़ने पर कप्तान भरोसा कर सकता है। आपकी फील्डिंग शानदार थी।इस दौर के कुछ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय कैचों पर आपकी छाप नजर आती है। आपने जितने रन बचाए उनका हिसाब लगाने में तो कई दिन लग जाएंगे।' रैना ने पीएम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'जब हम खेलते हैं तो देश के लिए अपना खून-पसीना बहाते हैं। इस देश के लोगों के प्यार से बड़ी और कोई दूसरी प्रेरणा नहीं और जब देश के प्रधानमंत्री आपके लिए ऐसा कहें तो यह और बड़ी बात होती है। @narendramodi जी आपके प्रेरक शब्दों और शुभमकानाओं के लिए शुक्रिया। मैं इसे तहेदिल से स्वीकार करता हूं। जय हिंद।' इससे पहले गुरुवार को पीएम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी खत कर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की तारीफ की थी। मोदी ने धोनी को लिखा था कि उन्होंने छोटे शहर से आने वाले युवाओं को बड़ा सपना देखने की प्रेरणा दी। मोदी ने धोनी को भारतीय क्रिकेट में एक घटना बताया था जिसने उस परिपाटी को बदल दिया कि कामयाबी सिर्फ बड़े शहरों में रहने वाले और महंगी शिक्षा हासिल करने वालों को ही मिल सकती है।

'वर्चुअल' खेल पुरस्कार समारोह, यूं होगा LIVE आयोजन August 20, 2020 at 06:11PM

सबी हुसैन, नई दिल्लीराष्ट्रीय खेल पुरस्कारों () के लिए खिलाड़ियों की सिफारिशें कर दी गई हैं। इस वक्त नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों और कोच के दिमाग में अहम सवाल यही है कि क्या राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा? कोविड -19 का असर इस साल इन पुरस्कारों पर भी पड़ा है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की पुष्टि है कि यह समारोह इस साल वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा। जहां चयनित ऐथलीट, कोच और अन्य विजेता अगले सप्ताह शनिवार को नजदीकी राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में इकट्ठे होने के बाद राष्ट्रपति भवन से लाइव जुड़ेंगे। इस समारोह का दूरदर्शन (डीडी) पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, यह जानकारी मिली है। पढ़ें, कैसे होगा समारोहनीला (खेल रत्न के लिए) और लाल (अर्जुन अवॉर्ड के लिए) ब्लेजर उनके पदकों के साथ (खेल रत्न विजेताओं के लिए) और कांस्य मूर्तियों (अर्जुन अवॉर्ड विजेताओं के लिए) को समारोह से पहले दे दी जाएंगी। समारोह के दिन विजेता अपने नजदीकी साई सेंटर पर इकट्ठा होंगे (उदाहरण के लिए, हरियाणा क्षेत्र के विजेता SAI सोनीपत में रिपोर्ट करेंगे) और एक सामान्य हॉल क्षेत्र में बैठे होंगे। वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे राष्ट्रपति समारोह के लिए कुल 16 साई सेंटर की पहचान की गई है और हर सुविधा में डीडी कैमरापर्सन होंगे जबकि ऐथलीट उचित ड्रेस पहने होंगे जिसमें उनके पास पदक और प्रतिमा होंगी। राष्ट्रपति राष्ट्रपति भवन से वर्चुअल तौर पर साई सेंटर से जुड़ेंगे। पुरस्कार पाने वालों के नाम बोले जाएंगे और उनकी उपलब्धियों की लिस्ट वाला एक प्रशस्ति-पत्र स्लाइड प्ले की जाएगी। यूएई से जुड़ेंगे रोहित और इशांतराष्ट्रपति इसके बाद प्रमाण पत्र (खेल रत्न के लिए) और स्क्रॉल (अर्जुन के लिए) प्रदर्शित करेंगे। ऐथलीट फिर अपने हॉल में कुछ दूरी तक चलेगा और राष्ट्रपति को सलाम से पहले अपना पदक और प्रतिमा दिखाएगा। यह पता चला है कि दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और पेसर इशांत शर्मा, जो आईपीएल के हिस्से के रूप में संयुक्त अरब अमीरात में होंगे, को इस समारोह के लिए अबु धाबी में भारतीय दूतावास में बुलाया जाएगा। उनके अवार्ड ब्लेजर उन्हें 1-2 दिन में भेज दिए जाएंगे। पढ़ें, अगले साल से बढ़ेगी नकद राशिजानकारी के मुताबिक, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के शुक्रवार को अलग-अलग श्रेणियों में सिफारिश किए गए सभी 76 खिलाड़ियों के नामों को मंजूरी देने की संभावना है। अगले साल से खेल रत्न विजेताओं को 25 लाख रुपये (7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर) और अर्जुन पुरस्कार विजेता को 15 लाख रुपये (5 लाख रुपये से बढ़ाकर) मिलेंगे जो नकद पुरस्कार राशि में पर्याप्त बढ़ोतरी के बाद की गई है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स पहले मैच से खेल सकेंगे; आरसीबी चीफ ने कहा- उन्हें क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं August 20, 2020 at 05:22PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा है कि आईपीएल 2020 में खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स को यूएई आकर 6 दिन क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं है। संजीव के मुताबिक, इन दोनों देशों के खिलाड़ी पहले ही ऐसे माहौल से आ रहे हैं, जहां क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं है।
संजीव का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली शामिल हैं।

दोनों टीमें खेल रही हैं
इंग्लैंड इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। यह लिमिटेड ओवर सीरीज 4 से 16 सितंबर के बीच खेली जाने वाली है। इसके तीन दिन बाद आईपीएल यूएई में शुरू होगा। माना जा रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी प्लेयर्स 17 सितंबर को चार्टर फ्लाइट्स से रियाद पहुंच जाएंगे।

इसलिए, क्वारैंटाइन की जरूरत नहीं
संजीव ने कहा- हमने आईपीएल के लिए जो एसओपी तैयार किया है उसके नियम बिल्कुल साफ हैं। आप देख सकते हैं कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स पहले ही बायो सिक्योर माहौल से निकलकर आ रहे हैं। लिहाजा, इस बात की कोई जरूरत नहीं कि आप हर प्लेयर को क्वारैंटाइन ही करें। अगर ये प्लेयर बायो बबल में रहते हैं तो इस बात की कोई जरूरत नहीं कि उन्हें क्वारैंटाइन किया जाए। वे सुरक्षित हैं और मैदान में उतर सकते हैं।

लेकिन, टेस्ट जरूर होगा
संजीव ने साफ कर दिया कि आईपीएल में जो प्लेयर खेलेगा उसके लिए नियम एक जैसे हैं और सभी को इनका पालन करना होगा। संजीव ने कहा- सभी प्लेयर्स को कोविड-19 टेस्ट किया जाना जरूरी है। लिहाजा, कोई प्लेयर कहां से आ रहा है, उसका टेस्ट जरूर किया जाएगा। हम बिल्कुल साफ कर देना चाहते हैं कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आरसीबी चेयरमैन ने कहा- हम साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स के लिए चार्टर फ्लाइट अरेंज कर रहे हैं। उनके प्लेयर्स 22 अगस्त तक यूएई पहुंच जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच आईपीएल में सीधे खेल सकेंगे। उन्हें क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वे बायो सिक्योर माहौल में ही हैं। (फाइल)

हैपी बर्थडे: आज है दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट का जन्मदिन August 20, 2020 at 05:40PM

नई दिल्ली आपने बिजली सी तेजी- इस बात को खूब सुना होगा। पर () इसका परफेक्ट उदाहरण हैं। जमैका के इस फर्राटा धावक ने इसे सच कर दिखाया। वह ट्रैक पर दौड़ता तो आपको पलक झपकने का मौका न मिलता। क्योंकि यहां आपने पलक झपकी और वहां फिनिश लाइन के पार। उसेन बोल्ट ने ट्रैक पर कई कीर्तिमान बनाए। आज इस फर्राटा धावक का 34वां जन्मदिन है। आज ही के दिन 1986 के दिन जमैका में उनका जन्म हुआ। जमैका के इस धावक के नाम 8 ओलिंपिक गोल्ड (Usain Bolt Olympic Gold) हैं, 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड (Bolt World Championship Gold) हैं, 6 IAAF वर्ल्ड ऐथलीट ऑफ द ईयर टाइटल, 4 Lauresus World स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिले हैं। बोल्ट को दुनिया का सबसे सर्वकालिक महान फर्राट धावक कहा जाता है। उनके नाम 100 मीटर (9.58 सेकंड), 200 मीटर (19.19 सेकंड) और 4x100 मीटर रीले (36.84 सेकंड) का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। वह इकलौते स्प्रिंटर हैं जिनके नाम लगातार तीन बार (2008, 2012, 2016) में 100 मीटर और 200 मीटर के ओलिंपिक टाइटल जीता है। वह अकले ऐथलीट हैं जिनके नाम 200 मीटर दौड़ में चार वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीते हैं। कैरेबियाई द्वीप के रहने वाले इस धावक का सबसे प्रफेशनल फुटबॉल खेलने का था और ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग टीम सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स के लिए तीन महीने खेले थे।

UAE में आइसोलेशन में नहीं रहेंगे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी August 20, 2020 at 05:12PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने बताया कि इस लुभावनी टी20 लीग में खेलने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में छह दिन के आइसोलेशन में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने गुरुवार को कहा कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वे पहले ही जैव सुरक्षित (बायो-सिक्योर) वातावरण में रह रहे हैं। आरसीबी टीम में आरोन फिंच और मोईन अली जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो आईपीएल से पहले तीन टी20 और तीन वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में खेलेंगे। सीमित ओवरों के ये मैच इंग्लैंड में चार से 16 सितंबर तक आयोजित होंगे। वहीं, आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और पूरी संभावना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 17 सितंबर को विशेष विमान से यूएई पहुंचेंगे ताकि वे अपनी टीम के शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध हो सकें। पढ़ें, चूड़ीवाला ने कहा, ‘बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) से स्पष्ट है कि प्रत्येक खिलाड़ी को यूएई में आइसोलेशन में रहना होगा। हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले ही बायो-बबल में होंगे क्योंकि वे वहां सीरीज खेलेंगे। अगर वे उस बायो-बबल में बने रहते हैं तो हम एक चार्टर विमान भेज सकते हैं तो वे भी अन्य खिलाड़ियों की तरह ही सुरक्षित होंगे।’ उन्होंने टीम के यूएई रवाना होने की पूर्व संध्या पर चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘...लेकिन उन्हें वहां पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। उनके मामले में यह जांच और सख्त होगी। सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।’ अगर चीजें योजना के अनुसार रहीं तो खिलाड़ी शायद अपनी टीम के शुरुआती मैच के लिए भी उपलब्ध हो सकेंगे, नहीं तो छह दिन के आइसोलेशन के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा। आठ टीमों ने अपने खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग शुरू करने से पहले तीन दिन के आइसोलेशन की मांग की थी लेकिन बोर्ड उनकी इस बात पर सहमत नहीं हुआ।

पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा- ब्लॉक बस्टर सीरीज इर्तुगुल से हमें प्रेरणा मिली, टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ August 20, 2020 at 05:00PM

पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा है कि उनकी टीम को प्रदर्शन बेहतर करने में तुर्की की ब्लॉक बस्टर सीरीज इर्तुगुल से प्रेरणा मिली है। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट आज शुरू हो रहा है। अजहर ने माना कि पहले टेस्ट में टीम का प्रदर्शन उस तरह का नहीं था, जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, क्रिकेट में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।
35 साल के अजहर इस वक्त दोहरे दबाव में हैं। उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक कोई खास नहीं रहा। पहले टेस्ट में उनकी कप्तानी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठे।

जीत जरूरी
अजहर अली पर तीसरा टेस्ट जीतने का दबाव है। अगर उनकी टीम यह टेस्ट नहीं जीत पाती है तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी गंवा देगी। टीम पर दबाव इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि दूसरा टेस्ट बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। इस मैच में खराब रोशनी के नियम को लेकर भी सवाल उठे।

टीवी सीरीज से मनोबल बढ़ा
इर्तुगल टीवी सीरीज का प्रसारण पाकिस्तान में 2014 से 2019 के बीच हुआ। कुल पांच सीजन दिखाए गए। अजहर मानते हैं कि इस सीरीज ने टीम के मनोबल को बढ़ाया। इर्तुगुल में ओटमन साम्राज्य के फाउंडर उस्मान पर आधारित है। मूल रूप से यह फिक्शन और एडवेंचर वाली सीरीज है। अजहर ने कहा- मुझे नहीं लगता कि इस टीम में ऐसा कोई प्लेयर है, जो इर्तुगुल सीरीज नहीं देख रहा हो।

मैं खुशकिस्मत हूं
मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजहर ने टीम की तारीफ की। कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास इतनी अच्छी टीम है। हम अपनी रणनीति बनाते हैं और मैदान पर उसे अमल में लाने की कोशिश करते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि तीसरा टेस्ट जीतकर टीम ये बता देगी कि वो कितनी सक्षम है। पहले टेस्ट की दो पारियों में अजहर ने सिर्फ 18 और 0 स्कोर किया। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- ये सही है कि मैं बड़ा स्कोर नहीं बना सका, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं अच्छे टच में हूं और जल्द ही चीजें संभाल लूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लेग स्पिनर यासिर शाह के साथ पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली (दाएं)। अजहर का इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहले टेस्ट में वो सिर्फ 18 और 0 स्कोर कर पाए थे।

राजीव गांधी खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे 25 लाख, अर्जुन अवॉर्डी को अब 5 की जगह 15 लाख रुपए मिलेंगे August 20, 2020 at 04:51PM

खेल मंत्रालय नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की प्राइज मनी बढ़ाने जा रहा है। राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख की जगह अब 25 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। बाकी पुरस्कार की राशि भी बढ़ाई गई है।

प्राइज मनी कम होने पर प्लेयर्स को ऐतराज था
खिलाड़ियों द्वारा प्राइज मनी कम होने की बात कहने के बाद यह कदम उठाया गया। 2009 के बाद प्राइज मनी में इजाफा हुआ है। अर्जुन अवॉर्डी को 5 की जगह 15 लाख, द्रोणाचार्य अवॉर्डी को 5 की जगह 10 लाख और मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अवॉर्डी को 5 की जगह 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसका पूरा मसौदा तैयार कर लिया है। 29 अगस्त यानी खेल दिवस के दिन इसकी घोषणा की जाएगी।

62 खिलाड़ी सम्मानित होंगे
इस बार 62 खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया जाना है। इस साल खेल रत्न के लिए क्रिकेटर रोहित शर्मा, रेसलर विनेश फोगाट, महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा और रियो पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हाई जंपर मरियप्पन को चुना गया है। साथ ही 29 को अर्जुन अवॉर्ड, 13 को द्रोणाचार्य और 15 को ध्यानचंद अवॉर्ड दिया जाएगा। इधर, मध्यप्रदेश भी अपने अवॉर्डों की प्राइज मनी दोगुनी करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव भी मंजूर हो चुका है। सिर्फ गजट नोटिफिकेशन होना बाकी है। यह पिछले आठ महीने से अटका है।

खेल रत्न पाने वाले रोहित चौथे क्रिकेटर
रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है। इसी हफ्ते को द्रोणाचार्य और मेजर ध्यानचंद खेल सम्मान के लिए खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गई।

2016 में 4 खिलाड़ियों को मिला था खेल रत्न
इससे पहले 2016 में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, जिमनास्ट दीपा कर्माकर, रेसलर साक्षी मलिक और शूटर जीतू राय को दिया गया था। 2009 में एक बार 3 खिलाड़ी बॉक्सर मैरीकॉम, विजेंद्र सिंह और सुशील कुमार को दिया गया था। पांच बार दो खिलाड़ियों को मिल चुका है। 1997 में वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी और लॉन टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, 2003 में तीरंदाज अंजलि भागवत और एथलीट के बीनामोल, 2012 में विजयकुमार और योगेश्वर दत्त को मिला। 2017 में देवेंद्र झाझरिया और सरदार सिंह और 2019 में दीपा मलिक और बजरंग पूनिया को दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खेल रत्न पाने वाले रोहित चौथे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है। (फाइल)

सेविला अब तक टूर्नामेंट का एक भी फाइनल नहीं हारी, सबसे ज्यादा 5 खिताब जीते; इस बार इंटर मिलान को उलटफेर की उम्मीद August 20, 2020 at 04:33PM

यूरोपा लीग की मास्टर कही जाने वाली स्पेन की फुटबॉल टीम सेविला रिकॉर्ड छठी बार फाइनल में पहुंची है। उसका मुकाबला तीन बार के चैम्पियन इटली के क्लब इंटर मिलान से है। सेविला ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार यूरोपा लीग खिताब जीता है यानी यह टीम फाइनल में पहुंचकर कभी हारी नहीं है। हालांकि, इस बार फॉर्म में चल रही इंटर मिलान को उलटफेर की पूरी उम्मीद है।

यह फाइनल जर्मनी के कोलोन शहर में भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 12.30 से खेला जाएगा। पिछली बार इंग्लैंड की चेल्सी टीम आर्सेनल को 4-1 से हराकर चैम्पियन बनी थी।

सेविला ने लगातार तीन बार खिताब जीता था

सेविला ने पिछला यूरोपा लीग का खिताब 2016 में लिवरपूल को 3-1 से हराकर जीता था। तब स्पेनिश टीम ने 2014 और 2015 के बाद लगातार तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया था। सेविला इस बार स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा में 70 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर रही थी।

दोनों टीम के बड़े प्लेयर्स
वहीं, इंटर मिलान क्लब की बात करें, तो वह अब तक 3 बार 1991, 1994 और 1998 में खिताब चुका है। टीम के पास रोमेलु लुकाकू और लौतारो मार्टिनेज जैसे शानदार फॉरवर्ड हैं, जिसके दम पर वह चौथी बार खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगा। वहीं, सेविला टीम की ताकत फॉरवर्ड मुनिर के अलावा मिडफील्डर जीसस नवास और ईवर बानेगा हैं।

दूसरे नंबर पर 4 टीमों ने 3-3 खिताब जीते

टीम देश खिताब जीती कब
सेविला स्पेन 5

2006, 2007, 2014, 2015, 2016

इंटर मिलान इटली 3 1991, 1994, 1998
युवेंटस इटली 3 1977, 1990, 1993
लिवरपूल इंग्लैंड 3 1973, 1976, 2001
एटलेटिको मैड्रिड स्पेन 3 2010, 2012, 2018

मिलान के लुकाकू ने 6 और सेविला के मुनिर ने 5 गोल किए
इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी भी यूनाइटेड का ही है। ब्रूनो फर्नांडिस ने 10 मैच में सबसे ज्यादा 8 गोल दागे और 4 असिस्ट किए। दूसरे नंबर पर इंटर मिलान के रोमेलु लुकाकू हैं, जिन्होंने 5 मैच में 6 गोल दागे और 2 असिस्ट किए। वहीं, सेविला के मुनिर ने 8 मैच में 5 गोल दागे और 2 असिस्ट किए हैं।

चैम्पियन को मिलेगी 75 करोड़ रुपए प्राइज मनी
यूरोपा लीग की फाइनल विजेता को 85 लाख यूरो (करीब 75 करोड़ रुपए) प्राइज मनी मिलेगी। वहीं, रनरअप टीम को 45 लाख यूरो (करीब 40 करोड़ रुपए) मिलेंगे।

कोरोना का टूर्नामेंट पर असर
कोरोनावायरस के कारण सभी मैच बगैर दर्शकों के खेले गए हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब कोई विजेता टीम खाली स्टेडियम में ट्रॉफी उठाएगी। कोरोना के कारण इस बार क्वार्टर और सेमीफाइनल एक ही लेग में खेले गए थे। इससे पहले टीमें लेग-1 में अपने घर में और उसके बाद लेग-2 में विपक्षी टीम के होम ग्राउंड में मैच खेलती थी। साथ ही टीम को मैच में 3 की बजाय 5 खिलाड़ियों को बदलने (कोरोना सब्स्टीट्यूट) की मंजूरी दी गई है।

टूर्नामेंट के 196 मैच में 543 गोल हुए
इस बार टूर्नामेंट में 196 मैच खेले गए, जिसमें 543 गोल हुए। इस दौरान प्रति मैच गोल औसत 2.77 रहा। पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 97 गोल मैच के 61 से 75वें मिनट के बीच किए गए। टीम की बात करें तो मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सबसे ज्यादा 25 गोल दागे, लेकिन वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। यूनाइटेड को सेविला ने ही हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेनिश फुटबॉल टीम सेविला ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया था।

गुजरात में सब्जी बेचने को मजबूर क्रिकेटर, जीता था ब्लाइंड WC August 20, 2020 at 04:28PM

आशीष चौहान और यग्नेश भारत मेहता, अहमदाबाद/सूरतसाल 2018 में ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर अहमदाबाद में सब्जी बेचने का काम करने को मजबूर हैं। शारजाह में पाकिस्तान की ओर से निर्धारित 308 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने के बाद 20 मार्च, 2018 को भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। इस टीम की प्लेइंग-XI में भी शामिल थे। दो साल बाद तुमड़ा की जिंदगी पर भी कोविड-19 का असर पड़ा और उन्हें अहमदाबाद की जमालपुर बाजार में सब्जियां बेचने के लिए मजबूर कर दिया। नवसारी के वंसदा में रहने वाले 29 वर्षीय तुमड़ा के परिवार में पांच और लोग हैं जिनकी पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर है। पढ़ें, तुमड़ा को उम्मीद थी कि सरकार दृष्टिबाधित क्रिकेटरों के लिए नौकरियों की पेशकश करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोज की कमाई वाली नौकरियों और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में मंदी के बाद काम कम होने के कारण उनके पास अपनी सब्जी बेचने के लिए अहमदाबाद आने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा, 'जब भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतती है, तो सरकार और निगम उन पर पैसों की वर्षा करते हैं। क्या हम उनसे कम खिलाड़ी हैं क्योंकि हम ब्लाइंड हैं? समाज को हमारे साथ समान व्यवहार करना चाहिए।' कोविड-19 के कारण आई मंदी की वजह से कई अन्य पेशेवर लोग भी जरूरतों को पूरा करने के लिए सब्जियां बेचने को मजबूर हैं। कोरियोग्राफर जयेश नायक, जिन्होंने दो जगहों पर डांस क्लास चलाईं, उन्हें अपना स्टूडियो छोड़ना पड़ा क्योंकि किराया देना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा, 'मैंने एक सब्जी की दुकान से शुरुआत की, जहां मैं ऑर्डर लेता हूं और पालड़ी में आस-पास की जगहों पर सब्जी पहुंचाता हूं। शुरू में मुझसे सीखने वालों ने मेरी मदद की। यहां तक कि जब मैं डांस क्लास फिर से खोलने में सक्षम हूं, तब भी मैं इस व्यवसाय को आय के एक स्थिर स्रोत के लिए बरकरार रखूंगा।' पढ़ें, सूरत में हीरा से जुड़े कारोबार में नौकरी करने वाले नीरव पटेल ने सब्जियों की होम डिलीवरी शुरू की है क्योंकि उनकी नौकरी चली गई थी। नौकरी से वह हर महीने 25,000 रुपये कमा रहे थे। पटेल ने कहा, 'लोग कोरोना के डर से सब्जी की होम डिलीवरी के लिए आगे बढ़ रहे हैं, जिससे मुझे काम में मदद मिली है।' म्यूजिक सिस्टम बेचने वाले तेजस डोमाडिया, जिन्होंने जनवरी में 10 लाख रुपये का सामान खरीदा था, वह भी अपने गोदाम के बाहर सब्जियां बेच रहे हैं।

बैन खत्म करने को उमर ने खेल पंचाट में अपील दायर की August 20, 2020 at 04:37PM

कराचीपाकिस्तान के बल्लेबाज ने भ्रष्टाचार से जुड़ी पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण अपने पर लगाए गए 18 महीने के प्रतिबंध को समाप्त करने के लिए गुरुवार को लुसाने स्थित खेल पंचाट में अपील दायर की। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक स्वतंत्र अधिनिर्णायक (Independent Adjudicator) की ओर से अकमल पर लगाए तीन साल के प्रतिबंध को कम करने के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी। उमर पर बोर्ड के एक सदस्यीय अनुशासनात्मक पैनल ने अप्रैल में तीन साल का प्रतिबंध लगाया था क्योंकि वह फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग में मैचों की स्पॉट फिक्सिंग के दो पेशकश की रिपोर्ट करने में नाकाम रहे। इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि उमर जैसे सीनियर क्रिकेटर को इसके परिणामों के बारे में पता था जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार निरोधक कई लेक्चर में भाग लिया है। पढ़ें, बोर्ड के स्वतंत्र अधिनिर्णायक और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज (सेवानिवृत) फकीर मोहम्मद ने 29 जुलाई को उमर का प्रतिबंध घटाकर 18 महीने कर दिया था।

इरफान ने कहा- धोनी की बराबरी कोई नहीं कर सकता, पर गंभीर को ज्यादा मौके मिलते तो वे बेहतरीन कप्तान साबित होते August 20, 2020 at 02:44PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि जीत के मामले में कोई भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी नहीं कर सकता। लेकिन गौतम गंभीर को अधिक मौके मिलते तो वे भी एक बेहतरीन कप्तान साबित होते। टीम की ओर से 173 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले ऑलराउंडर पठान का करिअर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। पर वे इसके लिए किसी अन्य को दोषी नहीं मानते हैं। वे भविष्य में विदेशी लीग में खेलते दिख सकते हैं। उनसे बातचीत के मुख्य अंश:

आप आईपीएल के दौरान कमेंट्री करेंगे। लेकिन क्या आपको लगता है कि आप फिर से क्रिकेट में वापस आ सकते हैं? खासकर किसी विदेशी लीग में?

रिटायर होने से ठीक पहले मुझे क्रिकेट में मजा नहीं आ रहा था। लेकिन, हाल ही में मैंने जब मुंबई में रोड सेफ्टी टूर्नामेंट खेला तो मुझे पहले जैसा मजा आया। सीधे तौर पर तो मैं आपको कुछ नहीं कह सकता लेकिन हां, भविष्य में कुछ भी हो सकता है।

बतौर ऑलराउंडर आपके आंकड़े कपिल देव के बाद सबसे अच्छे हैं। आपको नहीं लगता है किसी युवा की तुलना कपिल से होने से पहले उसे उस स्तर तक पहुंंचना जरूरी है?

हकीकत में ऐसा कौन सोचता है। मैं क्रिकेट अपनी मर्जी से खेला। मेरे पास कोई पीआर करने वाला नहीं था। कोई गॉडफादर नहीं था। बहुत सारे बड़े लोग जो माइक लेकर बैठते हैं, वो मेरे बारे में बातें नहीं करते हैं। लेकिन उससे क्या फर्क पड़ता है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की आप बहुत तारीफ करते नहीं दिखते हैं, ऐसा क्यों?

लोग राहुल द्रविड़ की कप्तानी की तारीफ करते हैं, जिनकी कप्तानी में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 16 मैच लगातार जीते। जहां तक धोनी की बात है, नतीजे और जीत हासिल करने के मामले में उनका कोई जोड़ नहीं है। मुझे धोनी के अलावा दादा और कुंबले की कप्तानी बहुत पसंद है लेकिन एक शख्स, जिसको ज्यादा श्रेय नहीं मिला, वो है गौतम गंभीर। गंभीर को कप्तानी के मौके ज्यादा मिलने चाहिए थे। वो एक बेहतरीन कप्तान साबित होते।

आप सोशल मीडिया में ट्रोलिंग को कैसे झेलते हैं?
कुछ लोग तो हमेशा नकारात्मक पहलू ही देखते हैं। चाहे आप कुछ भी करें। आप दाएं जाएंगे, तो वो कहेंगे कि बाएं जाना चाहिए था, अगर बाएं जाते तो वो कहते कि दाएं जाना चाहिए था। ऐसे लोग आपके परिवार में भी मिल जाएंगे। इससे फर्क नहीं पड़ता है। मुझे लोगों की राय नहीं, कई बार उनकी भाषा से तकलीफ होती है क्योंकि मेरा भी परिवार है।

आपने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की खूब तारीफ की। भारत के पास भी तो ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी है। उनके बारे में आपकी क्या राय है?
स्टोक्स इतने उम्दा खिलाड़ी इसलिए बने क्योंकि उन्होंने अपने देश को बहुत मैच जिताकर दिए हैं। मेरी इच्छा है टीम इंडिया को भी कोई वैसा मैच जिताने वाला ऑलराउंडर मिले। दुर्भाग्य की बात है कि पंड्या किसी भी फॉर्मेंट की रैंकिंग में टॉप-10 में भी नहीं हैं। नि:संदेह, उनके पास जबर्दस्त क्षमता है, लेकिन भारत को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है, जो गेंद या बल्ले से मैच जिताकर दें। बस, उसी की कमी है मौजूदा टीम इंडिया में।

क्या इरफान भविष्य में राजनीति में नजर आ सकते हैं?
अगर मुझे भविष्य में ऐसा लगता है कि लोगों की सेवा के लिए आना है तो देखूंगा। लेकिन, अगर ऐसा करता हूं तो पूरे दिल से करूंगा। मुझे पैसा बनाने या फिर किसी और एजेंडे के लिए राजनीति में नहीं आना है। अब तक मैंने एक-एक पाई जो कमाई है, ईमानदारी की है। अगर मुझे लगता है कि लोगों के लिए कुछ अच्छा हो सकता है तो आऊंगा नहीं तो कभी नहीं।

आलोचक कहते हैं कि ग्रेग चैपल ने आपको बर्बाद कर दिया?

आपको लगता है कि कोई शख्स किसी को बर्बाद कर सकता है। मैं अपनी नाकामी और संघर्ष के लिए किसी और को दोषी नहीं बनाना चाहता हूं। मैं तो ऊपरवाले का शुक्रगुजार हूं कि मैंने भारत के लिए इतना लंबा खेला और मुझे ढेर सारा प्यार मिला। हां, ये अफसोस जरूर होता है कि मुझे उतना बैक सपोर्ट नहीं मिला, जिसका मैं हकदार था। जिस खिलाड़ी ने अपने आखिरी मैच में 5 विकेट लिए हों, उसे आप अगले मैच में फेल होने तक का मौका नहीं देते हो, ऐसा मेरे साथ ही हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान पठान का कहना है कि मैं अपनी नाकामी और संघर्ष के लिए किसी और को दोषी नहीं बनाना चाहता हूं। -फाइल फोटो

क्या धोनी के इस मैच का जिक्र कर रहे थे पीएम मोदी? August 19, 2020 at 11:49PM

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को चिट्ठी लिखकर उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। पीएम ने न सिर्फ धोनी के आंकड़ों की तारीफ की बल्कि उनके सफर को भी सराहा। साथ ही साथ मोदी ने धोनी के परिवार के प्रति लगाव और जीवन में संतुलन की भी प्रशंसा की। इसके अलावा मोदी ने उस मैच का भी जिक्र किया जब धोनी के साथी खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे और वह मैदान पर अपनी बेटी जीवा के साथ खेल रहे थे। पीएम ने इसे विंटेज धोनी कहा। पीएम ने धोनी के लिए लिखा (PM Modi letter to MS Dhoni) कि उन्होंने देश के युवाओं को प्रेरित किया। पूर्व कप्तान के सेना के प्रति लगाव को भी पीएम (Dhoni love for Armed Forces) ने सराहा। इसके अलावा मोदी ने धोनी के परिवार को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) और बेटी जीवा (Ziva Dhoni) के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। मोदी ने धोनी के चरित्र के एक पहलू का जिक्र करते हुए लिखा कि युवा इससे सीख सकते हैं। उन्होंने लिखा कि धोनी निजी और व्यावासिक जीवन को अलग रखने में सफल रहे और यह युवाओं के लिए एक सीख है। पीएम ने एक टूर्नमेंट का जिक्र किया जब धोनी मैदान पर अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे और उनके करीब मौजूद सभी लोग जश्न मना रहे थे। धोनी की इस खूबी को पीएम ने सराहा है। 2018 का आईपीएल फाइनल पीएम ने जिस मैच का जिक्र किया है वह आईपीएल 2018 (IPL 2018 Final) का खिताबी मुकाबला हो सकता है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sun Risers Hyderabad) को हराकर चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने तीसरी बार ट्रोफी जीती थी। हालांकि धोनी कई बार अपनी बेटी जीवा के साथ मैदान पर जश्न मनाते रहे हैं। पर मोदी ने टूर्नमेंट जीतने की बात कही है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह 2018 का आईपीएल फाइनल हो सकता है। इस मैच के बाद जहां टीम के सभी साथी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तब जीवा दौड़कर धोनी () के पास आ गई थी और धोनी ने उसे गोद में उठा लिया था। इसके बाद धोनी अपनी बेटी के साथ खेलने में लग गए थे। पीएम ने धोनी के इसी मानवीय पहलू को चिट्ठी में लिखा। दो साल बाद हुई थी चेन्नै की वापसी साल 2018 में चेन्नै की टीम दो साल के बैन के बाद लौटी थी। यह धोनी, चेन्नै सुपर किंग्स और उनके फैंस के लिए बहुत इमोनशनल लम्हा था। फाइनल में हैदराबाद ने छह विकेट पर 178 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। जवाब में शेन वॉटसन के शानदार शतक की मदद से चेन्नै ने 8 विकेट के अंतर से मैच जीता था।

दोनों टीम के लिए साख बचाने की लड़ाई; पाकिस्तान 10 साल से इंग्लैंड से नहीं हारा, जबकि इंग्लिश टीम घर में 6 साल से अजेय August 20, 2020 at 12:17AM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच कल से साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए साख बचाने की लड़ाई होगी, क्योंकि पाकिस्तान 10 साल से इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। वहीं इंग्लिश टीम अपने घर में 6 साल से टेस्ट सीरीज में अजेय रही है।

फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। इंग्लैंड यह तीसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की रहेगी।

10 साल में दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट सीरीज हुईं, पाकिस्तान अजेय रहा
इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

इंग्लिश टीम ने 6 साल में 8 घरेलू सीरीज जीती
इंग्लिश टीम का अपने घर में 6 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 12 में से 8वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ खेली हैं। पिछले महीने जुलाई में ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। पिछली बार इंग्लिश टीम को घर में श्रीलंका ने जून 2014 में 1-0 से हराया था।

हेड-टू-हेड
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 85 में से 26 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 38 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 55 में से 24 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 19 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका
द्विपक्षीय सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: साउथैंप्टन में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 16 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पांचों दिन बारिश की आशंका है। रोज बाउल की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। यहां टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 40% रहा है।

इस स्टेडियम में कुल टेस्ट: 5

  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 2
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 1
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 287
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 281
  • तीसरी पारी का औसत स्कोर: 280
  • चौथी पारी का औसत स्कोर: 187

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर
इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 319 के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचेगी। वहीं, पाकिस्तान सीरीज 1-1 से बराबर करता है तो उसे भी एक पायदान का फायदा होगा और वह 193 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंचेगा। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

दोनों टीमें:
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज और यासिर शाह।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रिजर्व प्लेयर: जेम्स ब्रैसी, बेन फॉक्स और जैक लीच।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pakistan (PAK) Vs England (ENG) 3rd Test; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History and Date and Time, Squad

प्रधानमंत्री ने कहा- आपके रिटायरमेंट से 130 करोड़ भारतीय निराश हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट में आपके योगदान के लिए शुक्रगुजार भी हैं August 19, 2020 at 11:05PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के फैसले पर इमोशनल चिट्ठी लिखी है। मोदी ने लिखा है कि आपने अपने खास अंदाज में जो वीडियो शेयर किया था, वह पूरे देश के लिए चर्चा का टॉपिक बन गया। आपके रिटायरमेंट से 130 करोड़ भारतीयों को निराशा हुई, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए आपने जो किया, उसके लिए सभी शुक्रगुजार भी हैं।

धोनी के लिए मोदी की 5 खास बातें
1. यह मायने नहीं रखता कि आपने कौन-सी हेयरस्टाइल रखी थी, लेकिन जीत हो या हार, आपका मन और दिमाग हमेशा शांत रहा। यह देश के युवाओं के लिए सबसे अहम सीख है।
2. मैं भारत के सशस्त्र बलों से आपके जुड़ाव का खास तौर पर जिक्र करना चाहूंगा। आप आर्मी के लोगों के साथ जुड़कर बेहद खुश थे।
3. देश की मौजूदा पीढ़ी फैसला करने वाले हालात में हिम्मत नहीं छोड़ती, हमने यह बात आपकी कई पारियों में देखी है।
4. आपके क्रिकेट करियर को स्टेटिस्टिक्स के प्रिज्म के जरिए देखा जा सकता है। आप भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रहे हैं। आपकी कोशिशों से भारत, दुनिया में नंबर एक तक पहुंचा। आपका नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाएगा। आप निश्चित ही दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर रहे हैं।
5. मुश्किल हालात से निकालना आपकी खूबी रही है। मैच को खत्म करने का आपका अंदाज भी लाजवाब रहा है। खासकर 2011 वर्ल्ड कप में की यादें लोगों के जेहन में हमेशा ताजा रहेंगी।

धोनी ने मोदी की चिट्ठी ट्विटर पर शेयर की

धोनी ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया जताते हुए ट्वीट किया, ‘एक कलाकार, फौजी और खिलाड़ी को बस ये चाहिए होता है कि उसकी हौसला अफजाई हो और उसकी कड़ी मेहनत और बलिदान को सब लोग याद रखें। तारीफ और शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो उस वक्त की है, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने एक मैच के बाद धोनी से मुलाकात की थी। (फाइल फोटो)

इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड बोले- आधा घंटा पहले टेस्ट मैच शुरू हो, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5 दिन में 134.3 ओवर का ही खेल हुआ था August 19, 2020 at 10:44PM

इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने खराब मौसम के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए जल्दी मैच शुरू करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट अगर तय समय 11 बजे की बजाय सुबह साढ़े दस बजे शुरू होता है, तो उन्हें और उनकी टीम को इससे कोई परेशानी नहीं।

दोनों टीमों के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल में हुआ दूसरा टेस्ट सिर्फ इसलिए ड्रॉ हो गया था, क्योंकि खराब रोशनी और बारिश के कारण 5 दिन में केवल 134.3 ओवर का ही खेल हो सका था।

अभी शाम के वक्त एक्स्ट्रा टाइम लिया जाता है

टेस्ट के पहले दिन 45.4, दूसरे दिन 40.2 ओवर का ही खेल पाया था और तीसरे दिन तो बारिश के कारण खेल ही नहीं हो सका था। अभी इंग्लैंड में टेस्ट मैच स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 11 बजे से शुरू होते हैं। बारिश या खराब रोशनी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए शाम के वक्त एक्स्ट्रा टाइम लिया जाता है।

मैच आधा घंटा पहले शुरू करना समझदारी भरा फैसला होगा: सिल्वरवुड

सिल्वरवुड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि टेस्ट मैच आधा घंटा पहले शुरू करने में क्या नुकसान है? कमेंटेटर्स ने भी इस बात को उठाया है। ये समझदारी भरा फैसला होगा। दिन की शुरुआत ऐसा समय है जिसका हम इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन हम दिन के आखिर में जब रोशनी परेशानी बन जाती है, वहां इसे खींचने की कोशिश करते हैं। हम इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के रुख का इंतजार कर रहे हैं।

'हल्के लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल भी बेहतर विकल्प'

इंग्लैंड के कोच ने कहा कि खराब रोशनी से निपटने के लिए फ्लड लाइट्स के अलावा हल्के लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल भी एक विकल्प हो सकता है। गेंद लाल रहेगी या पिंक इसे लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर हल्के लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल होता है तो काफी हद तक यह परेशानी दूर हो सकती है।

इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

तीन टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है। 10 साल से पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं गवाई है। ऐसे में तीसरा टेस्ट अगर बारिश या खराब रोशनी के कारण ड्रॉ होता है, तो नुकसान पाकिस्तान का ही होगा, क्योंकि वह सीरीज गंवा देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन में हुआ दूसरा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के काऱण ड्रॉ हो गया था। मैच में सिर्फ पाकिस्तान की ही पहली पारी पूरी हो पाई थी। -फाइल

महेंद्र सिंह धोनी ने तारीफ और शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी को कहा शुक्रिया August 19, 2020 at 10:38PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इस मौके पर कई जानी-मानी हस्तियों ने उनके करियर की तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र लिखकर धोनी की सराहना की। धोनी ने टि्वटर पर पीएम मोदी का इसके लिए शुक्रिया अदा किया है। धोनी ने ट्वीट किया, 'एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें। शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए। ' मोदी ने धोनी के नाम इस चिट्ठी में लिखा कि आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं। मोदी ने धोनी को लिखा, '15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था। 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं।' मोदी ने आगे लिखा, 'आपके करियर को देखने का एक तरीका आंकड़ो के चश्मे से देखने का है। आप भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं। भारत को दुनिया में चोटी की टीम बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। क्रिकेट के इतिहास में आपका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में, सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में और नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में आएगा। ' उन्होंने आगे लिखा, 'मुश्किल हालात में आप पर निर्भरता और मैच को खत्म करने का आपका स्टाइल, खास तौर पर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल, पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा।'

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए दो खिलाड़ी टेनिस टूर्नमेंट से बाहर August 19, 2020 at 10:27PM

न्यूयॉर्क अमेरिकी ओपन से पहले होने वाले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नमेंट से दो खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है, जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे। आयोजकों ने बुधवार को एक बयान जारी करके ऐलान किया कि दो खिलाड़ियों को टूर्नमेंट से बाहर करके पृथकवास में भेज दिया गया है। खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। यह टूर्नमेंट आम तौर पर सिनसिनाटी में होता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे न्यूयॉर्क में कराया जा रहा है। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा।

पाकिस्तानी विकेटकीपर अकमल ने कहा- धोनी जैसा कप्तान पाकिस्तान के पास भी होना चाहिए, जो अपनी जगह बचाने से ज्यादा टीम की चिंता करे August 19, 2020 at 09:29PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट की घोषणा किए 5 दिन हो गए हैं। लेकिन अभी भी दुनिया भर के क्रिकेटर्स के शुभकामना संदेश आ रहे हैं। पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी धोनी के संन्यास पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि धोनी जैसा कप्तान पाकिस्तान के पास भी होना चाहिए, जो अपनी जगह बचाने से ज्यादा टीम की चिंता करे। अकमल ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत के दौरान यह कहा।

अकमल ने कहा कि धोनी ऐसे खिलाड़ी थे, जो टीम को साथ लेकर चलते थे। उनमें यह सोच नहीं थी कि टीम हारे या जीते, मेरी जगह बतौर कप्तान फिक्स ही रहेगी। उन्होंने टीम बनाने के साथ ही अपना प्रदर्शन भी हमेशा बेहतर रखा। उनकी कप्तानी में तैयार हुए खिलाड़ी आज दुनिया में नंबर-1 हैं।

धोनी जैसी मानसिकता पाकिस्तान के कप्तानों में भी होनी चाहिए: अकमल

उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि धोनी जैसे कप्तान पाकिस्तान में भी आएं। हमारे पास इंजी (इंजमाम उल हक) और युनूस खान रहे। उन्होंने टीम को संवारा। धोनी भारत की ओर से खेलने के लिए पैदा हुए थे और उन्होंने देश के लिए अच्छा किया।

धोनी ने सिर्फ क्रिकेट नहीं खेली, बल्कि टीम भी बनाई। ऐसी मानसिकता पाकिस्तान के कप्तानों में भी होनी चाहिए। मैं चाहता हूं, पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान भी अपने प्रदर्शन से टीम में जगह फिक्स करें। क्योंकि जब तक आपका प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा और आप टीम को जीत नहीं दिलाएंगे, तब तक पाकिस्तान टीम बेहतर नहीं होगी।

'धोनी को सचिन की तरह फेयरवेल मैच मिलना चाहिए'

कामरान ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि जिस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए इतनी उपलब्धियां हासिल कीं, उसका इतने शांत तरीके से रिटायरमेंट लेना सही नहीं लगता। लेकिन जैसे धोनी को कैप्टन कूल कहते हैं, वो वैसे ही कूल तरीके से चले गए। धोनी जैसे खिलाड़ियों को ऐसे संन्यास नहीं लेना चाहिए, उन्हें सचिन तेंदुलकर की तरह फेयरवेल मैच मिलना चाहिए।

धोनी ने 15 अगस्त को रिटायरमेंट की घोषणा की थी

धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था। उस मैच में भारत न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था। धोनी ने 50 रन बनाए थे। ाााााााा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कामरान अकमल ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ टीम बनाने का ही काम नहीं किया, बल्कि अपने प्रदर्शन को भी बेहतर रखा। -फाइल

IPL के लिए सबसे पहले UAE पहुंची किंग्स XI पंजाब, देखें तस्वीरें August 19, 2020 at 09:49PM

नई दिल्ली के लिए किंग्स XI पंजाब () की टीम गुरुवार को दुबई रवाना हो गई है। टीम के सीनियर तेज गेंजबाज समेत कई खिलाड़ियों ने अपनी इस विमान यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। आईपीएल के इस सत्र के लिए किंग्स XI पंजाब ने सबसे पहले UAE में डेरा डाला है। अब एक-एक कर बाकी टीमें भी वहां की ओर कूच करेंगी। 19 सितंबर से इस टूर्नमेंट की शुरुआत हो रही है। इस बार यह लीग बायो सिक्योर बबल में खेली जाएगी, जहां खाली स्टेडियमों में खिलाड़ियों को अपने सभी मैच खेलने होंगे। किंग्स XI पंजाब की टीम यहां विस्तारा एयरलाइन से पहुंची है। किंग्स की टीम ने नई दिल्ली दुबई के लिए यह उड़ान ली। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम के साथ इस यात्रा की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। सभी खिलाड़ियों ने मुंह पर मास्क पहने हुए हैं। शमी ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अपने मुंडे दुबई के लिए उड़ान भरते हुए।' शमी के अलावा किंग्स XI पंजाब ने भी अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के युवा खिलाड़ी हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह उड़ान भरने से पहले मस्ती कर रहे हैं। किंग्स ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हरप्रीत पाजी एक घोषणा कर रहे हैं, कृपया ध्यान से सुनिए।'

CPL T20: हेटमायेर और पॉल ने गयाना को जीत की राह पर लौटाया August 19, 2020 at 07:56PM

टारूबा कीमो पॉल के चार विकेट और के 44 गेंद में 71 रन की मदद से गयाना अमेजन वारियर्स ने हीरो में को तीन विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। हेटमायेर ने अपनी पारी में तीन छक्के और आठ चौके लगाए। पैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 8 विकेट पर 127 रन बनाए जवाब में वॉरियर्स की टीम ने तीन ओवर बाकी रहते हुए सात विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। पहले मैच में हार के बाद वॉरियर्स की यह जीत काफी मायने रखती है। वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कीट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का स्कोर सिर्फ 17 रन था जब ताबड़तोड़ आक्रामक बल्लेबाज क्रिस लिन 16 रन बनाकर इमरान ताहिर का शिकार बने। एविन लुईस ने कुछ रन बनाए और टीम का स्कोर दो विकेट पर 55 रन तक पहुंचा। हालाकि पैट्रियट्स की टीम लगातार विकेट खोती रही। उसका स्कोर पांच विकेट 83 रन हो गया था। लेकिन यहां से बेन डंक (29) और कप्तान रेयाद एमरिट (17) ने आखिरी में आक्रामक पारियां खेलकर टीम को आठ विकेट पर 127 रन तक पहुंचाया। वॉरियर्स की बल्लेबाजी से शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रैंडन किंग 10 रन बनाकर आउट हुए। चंद्रपॉल हेमराज 19 रन बनाकर रन आउट हुए। वॉरियर्स के लिए हेटमायेर ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। दूसरे छोर पर हालांकि विकेट गिरते रहे लेकिन हेटमायर ने रन बनाने का क्रम जारी रखा। वह जब आउट हुए तो उनकी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था।

CPL 2020: जमैका टालावाह ने सेंट लूसिया जोउक्स को पांच विकेट से हराया August 19, 2020 at 09:42PM

ताराबुआ (जमैका) कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में जमैका टालावाह ने सेंट लूसिया जोउक्स को पांच विकेट से हरा दिया है। टालावाह ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सेंट लूसिया जोउक्स की टीम ने 7 विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके जवाब में जमैका ने पांच विकेट खोलकर 7 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। जमैका के लिए आसिफ अली ने 27 गेंद पर 47 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी 29 गेंद पर 44 रन बनाए जोउक्स की टीम के लिए रोस्टन चेस ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। 42 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान ने भी 21 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। जमैका की ओर से मुजीब उर रहमान और वी पेरामुल ने दो-दो विकेट लिए। सलामी बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस किर्टन जल्दी आउट हो गए लेकिन फिलिप ने कप्तान रिकॉर्डो पॉवल नके साथ मिलकर 63 रन जोड़कर स्कोर को पटरी पर लाया। मैन ऑफ द मैच आसिफ ने धमाकेदार पारी खेली। कार्लोस ब्राथवेट 9 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

काश हमारी टीम को भी मिलें महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान: कामरान अकमल August 19, 2020 at 08:48PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के वरिष्ठ विकेटकीपर () ने कहा है कि (Mahendra Singh Dhoni) को भी सचिन तेंडुलकर () की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई मिलनी चाहिए थी। धोनी ने अपने करीब 16 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर को 15 अगस्त पर पूर्ण विराम लगाने का फैसला किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर संन्यास ( Retirement) की घोषणा की थी। इसके बाद से ही दुनियाभर से को बधाइयां देने का सिलसिला चल रहा है। अकमल ने कहा, 'धोनी टीम को साथ लेकर चले। इस तरह की कप्तानी करना काफी आसान है कि आप सिर्फ अपना स्थान बचाने के लिए खेलें और आपको टीम की हार-जीत की परवाह न हो। लेकिन धोनी की बात थी। वह टीम तैयार करते रहे (Dhoni Captaincy) और उनका अपना प्रदर्शन भी शानदार था। आप देखिए उन्होंने किस तरह के खिलाड़ियों को तैयार किया, वे अब भी नंबर वन हैं। वह सिर्फ अपने देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहते थे।' अकमल ने कहा, 'इस तरह के खिलाड़ियों को यूं चुपचाप विदा नहीं लेनी चाहिए। उन्हें मैदान से विदाई लेनी चाहिए थी, ठीक उसी तरह जैसे सचिन तेंडुलकर को मिली। वह अपने नाम मिस्टर कूल की तरह शांति से चले गए। इस तरह के खिलाड़ी क्रिकेट में विरले ही आते हैं।' अकमल ने कहा, 'इस तरह के कप्तानों की बहुत जरूरत होती है। हमने इंजी भाई और यूनिस भाई को देखा है। हमने देखा है कि कैसे वे टीम को साथ लेकर चले। महेंद्र सिंह धोनी को भारत के लिए खेलने का मौका मिला और उन्होंने उसके लिए अच्छा प्रदर्शन किया। वह हमारे सामने बहुत अच्छा उदाहरण हैं। उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट खेला बल्कि टीम भी बनाई और भारतीय क्रिकेट को ऊपर लेकर गए। इस मानसिकता हमारे देश के कप्तानों में भी होनी चाहिए।' कामरान और धोनी कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ खेले। उन्होंने उम्मीद जताई कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान भविष्य में पाकिस्तान की भी कप्तानी करे और देश के क्रिकेट को आगे लेकर जाए। उन्होंने कहा, 'आजकल आप देखिए वे अपनी जगह बचाने के लिए खेलते हैं। उन्हें टीम की हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसी चीजें किसी भी देश की टीम के लिए बहुत नुकसानदेह होती है। मैं उम्मीद करता हूं कि धोनी जैसा इनसान हमारी टीम का भी कप्तान बने।'

IPL से जुड़े ड्रीम11 में चीन का पैसा, व्यापार संगठन को ऐतराज August 19, 2020 at 08:10PM

नई दिल्ली चाइनीज कंपनी वीवो के आईपीएल से हटने के बाद IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बन गया है। लेकिन ऑल इंडिया ट्रेडर्स संगठन (CAIT) बोर्ड के इस फैसले पर दुख व्यक्त किया है। इस संगठन ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को खत लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। संगठन का कहना है कि ड्रीम11 में भी चीनी कंपनियों की हिस्सेदारी है। बोर्ड के इस फैसले से देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को CAIT ने अपने खत में लिखा, 'हमें यह जानकर गहरा दुख पहुंचा है कि ड्रीम11 को IPL 2020 का स्पॉन्सर चुना गया है, जिसमें चीनी कंपनी टेन्सेंट ग्लोबल मुख्य हिस्सेदार है।' इस व्यापार संगठन ने कहा, 'हम मानते हैं कि ड्रीम11 को स्पॉन्सरशिप देना देश के लोगों की चीन के खिलाफ संवेदनाओं की चिंता न कर उसके (चीन) लिए एक बाइ पास रूट बनाना है, जो (चीन) भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।' CAIT भी देश में चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान चला रहा है। फैन्टैसी गेमिंग प्लेटफॉर्म कपंनी ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर साल 2020 के लिए आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार अपने नाम किए हैं।