Wednesday, March 18, 2020

पॉन्टिंग को नहीं भूला है मंकीगेट कांड, दिया ये बयान March 18, 2020 at 08:11PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंगने कहा है कि मंकीगेट मामला उनकी कप्तानी का सबसे बुरा पल था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2007-2008 बॉर्डर-गावस्कर में सिडनी टेस्ट के दौरान आस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स और भारत के आपस में भिड़ गए थे और आरोप था कि हरभजन ने साइमंड्स को मंकी यानि बंदर कहा है। हरभजन ने हालांकि इस बात से इनकार किया था। पॉन्टिंग ने कहा, ‘मंकीगेट शायद मेरी कप्तानी का सबसे बुरा पल था। 2005 में एशेज सीरीज हारना भी निराशाजनक था लेकिन मैं उस समय पूरे नियंत्रण में था, लेकिन मंकीगेट के दौरान जो हुआ उस समय मैं अपने नियंत्रण में नहीं था। वह बुरा पल था, इसलिए भी क्योंकि वह काफी लंबा खिंचा था।' उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि मैं एडिलेड टेस्ट में जा रहा था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कुछ अधिकारियों से बात कर रहा था, क्योंकि इस मामले की सुनवाई एडिलेड टेस्ट मैच के अंत में थी।’ इस विवाद के बाद आईसीसी ने हरभजन पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था।

ईसीबी ने प्री-सीजन मैच और ट्रेनिंग रद्द की; इंग्लिश फुटबॉल लीग ने 428 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया March 18, 2020 at 07:34PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 12 अप्रैल से शुरू होने वाले काउंटी सीजन को बचाने के लिए प्री-सीजन मैच और ट्रेनिंग रद्द कर दी है। ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा- यह बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि मौजूदा हालात में हम सभी तरह के प्री-सीजन मैच और ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर रहे हैं। वहीं, इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कोविड-19 की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए करीब 428 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इसके जरिए ईएफएल में निचले डिवीजन में खेल रहे क्लबों की मदद की जाएगी।

ईएफएल ने बुधवार को हुईबोर्ड मीटिंग के बाद एक बयान जारी कर कहा- मौजूदा हालात से निपटने के लिए कोई एक उपाय नहीं हो सकता है। हम हर तरह के विकल्पों पर काम कर रहे हैं। इसलिए लीग में छोटे क्लबों को फौरी आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए राहत पैकेज जारी करने का फैसला लिया है। फुटबॉललीग की इस संबंध में गुरुवार को बैठक है, जिसमें भविष्य को लेकर चर्चा होगी। इस बीच, स्कॉटलैंड में एक फुटबॉल क्लब ने खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी आधी करने का फैसला किया है।

ईसीबी काउंटी सीजन को छोटा कर सकता है

इधर, काउंटी सीजन को तय शेड्यूल पर कराने के लिए ईसीबी ने सभी काउंटी टीम के अधिकारियों से बुधवार को वीडियो कॉल पर बात की थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे लेकर गुरुवार को दोबारा बैठक होगी, जिसमें कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट टलने के मुद्दे पर बात होगी। ईसीबी को आशंका है कि इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सीजन पर भी कोविड-19 का प्रभाव पड़ सकता है। इसके मद्देनजर ईसीबी ने कई तरह के विकल्पों पर चर्चा की है। इसमें चैम्पिनशिप को छोटा करने और खाली स्टेडियम में मैच कराना शामिल है। ईसीबी काउंटी सीजन को सितंबर तक भी बढ़ा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका का गोल्फर कोरोनावायरस से संक्रमित

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के गोल्फर विक्टर लैंग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, वह मैक्सिको से एक इवेंट में हिस्सा लेकर देश लौटे थे। फिलहाल, वह जोहान्सबर्ग में आईसोलेशन में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईसीबी काउंटी सीजन को छोटा करने पर भी विचार कर रहा है।

कोरोना से जंग कैसे? सचिन का 'टेस्ट क्रिकेट' तरीका March 18, 2020 at 07:34PM

के. श्रीनिवास राव, नई दिल्लीमास्टर ब्लास्टर कोरोना वायरस के भय में जी रहे लोगों को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कई विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों को इस वायरस से बचने या यूं कह लें लड़ने के लिए उपाय सुझाए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए हमें क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'क्रिकेट एक अनोखा खेल है। अधिकांश खेलों को प्रशंसकों को आकर्षित करने के लिए अन्य खेलों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन क्रिकेट स्वयं के संस्करणों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 के उदय के बाद टेस्ट क्रिकेट की प्रासंगिकता को लेकर बहुत बहस हुई है। अब जबकि दुनिया कोविड-19 महामारी से लड़ रही है तो शायद हम सभी को क्रिकेट के पुराने प्रारूप टेस्ट से सीख लेनी चाहिए।' टेस्ट की तरह कोरोना के खिलाफ धैर्य की जरूरतटेस्ट क्रिकेट से सीखने वाली बात के बारे में बात करते हुए महान क्रिकेटर ने कहा- टेस्ट क्रिकेट आपको उस सम्मान से पुरस्कृत करता है जिसे आप समझ ही नहीं पाते। यह आपको धैर्यवान बनाता है। जब आप पिच की स्थिति या गेंदबाज को नहीं समझते हैं, तो रक्षा ही आक्रमण का सबसे अच्छा तरीका बन जाता है। अगर हमें कोरोना से अच्छी तरह से बचाव करना है तो धैर्य हमें चाहिए। एक पेशेवर क्रिकेटर और उससे आगे के जीवन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कुछ देखूंगा। भारत में और विश्व स्तर पर क्रिकेट पूरी तरह से रुक-सा आ गया है।' पढ़ें- किसी चूक की गुंजाइश नहींउन्होंने वायरस के खिलाफ एक टीम की तरह मिलकर लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा- टी-20 में कोई एक खिलाड़ी मैच पलट सकता है, लेकिन टेस्ट में ऐसा नहीं है। वहां आपको साझेदारी और टीम वर्क की जरूरत होती है। अगर एक बल्लेबाज आसानी से ओवरों का सामना करता है तो रन बना सकता है, लेकिन दूसरे छोर पर अन्य विकेट गिर जाते हैं तो पारी ढह जाएगी। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सबक है। कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है, जिसे दुनिया अभी तक समझ नहीं पाई है। हम उन देशों में बढ़ते संक्रमण और घातक परिणाम देख रहे हैं, जिन्होंने सही समय पर आवश्यक सावधानी नहीं बरती। अगर हमें इससे सफलतापूर्ण जंग लड़ना है तो दोनों छोर (सभी ओर से) पर टिके रहना होगा। टीम की तरह रखें ख्यालउन्होंने सिर्फ अपना ही नहीं, आसपास के सभी का ध्यान रखने की बात कही है। उन्होंने कहा- हमें न सिर्फ खुद की देखभाल करने की जरूरत है, बल्कि जिम्मेदार होना चाहिए और अपने आसपास के लोगों के प्रति भी विचार करना चाहिए। हममें से कुछ में उच्च प्रतिरक्षा हो सकती है, लेकिन आवश्यक सावधानी न बरतने से हम इस वायरस के फैलाने वाहक हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वायरस को उन वृद्ध लोगों या जिनके शरीर में वायरस का प्रतिरोध नहीं कर पाने की क्षमता है तो उन्हें अधिक नुकसान पहुंचाएगा। दूसरा मौका...इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रेकॉर्ड रखने वाले सचिन कहते हैं- टेस्ट क्रिकेट को कमबैक क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप पहली बार चूक गए हैं तो हमेशा दूसरी पारी होती है। विभिन्न देश कोरोनो वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई के विभिन्न चरणों में हैं। लेकिन एक सकारात्मक मानसिकता के साथ, सभी इस महामारी को अपने तरीके से दूर कर सकते हैं। सभी देशों को खुद को एक टीम का हिस्सा मानना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे से बात करनी चाहिए, खुद को प्रेरित रखना चाहिए, दिन भर के खेल के बाद एक-दूसरे की पीठ थपथपाना और लड़ाई जारी रखने के लिए अगले दिन मुश्किल से लौट आना चाहिए। क्या करें क्या न करेंक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले लिटिल मास्टर ने कहा- आज हवाई अड्डों में स्क्रीनिंग कर्मियों, परीक्षण प्रयोगशालाओं और अस्पतालों में तनाव बढ़ गया है। जब हम उनके बहादुर प्रयासों की सराहना करते हैं तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम उनके काम का बोझ कम करें और उन्हें समय दें। यदि हम सभी गैर-आवश्यक यात्रा और सामाजिक समारोहों से बच सकते हैं, तो उन लोगों की संख्या को कम करने में मदद मिलेगी, जिनकी स्क्रीनिंग की आवश्यकता है। यह बदले में कोरोनो वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं की तरह मदद करेगा और साथ ही उन्हें केवल महत्वपूर्ण मामलों में भाग लेने में मदद करेगा। यह इस बीमारी की प्रकृति को पूरी तरह से समझने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के लिए समय भी खरीदेगा। आखिर हम कोरोना से तब बच सकते हैं जब पूरी दुनिया बची रहेगी न कि सिर्फ हमें बचे रहेंगे तो।

जुलाई से सितंबर के बीच हो सकता है आईपीएल, बीसीसीआई विदेश में भी करा सकती है टूर्नामेंट March 18, 2020 at 06:37PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण फिलहाल तो आईपीएल के 13वें सीजन को टाल दिया गया है। लेकिन बीसीसीआई इसे कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही।रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई इसके लिए जुलाई से सितंबर तक का शेड्यूल देख रहीहै। अगर सब कुछ ठीक रहा तो क्रिकेट फैंस को जुलाई से सितंबर के बीच यह टी-20 लीग देखने मिल सकती है। आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था। लेकिन 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

टूर्नामेंट को कराने के लिए बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों की शनिवार को मीटिंग भी हुई थी। उसमें प्लान बी पर भी विचार किया गया था। यानी टूर्नामेंट छोटा करने पर भी बात की गई थी। फिलहाल प्लान बी पर कोई सहमति नहीं बनी थी। लग रहा है कि बीसीसीआई प्लान 'ए' ही पूरा करना चाहता है। यानी टूर्नामेंट पूरा 60 मैचों का कराया जाए। हालांकि, उस मीटिंग में बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने फैसला किया था कि वे इस महीने के अंत तक ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति पर चलेंगे।

स्लॉट खाली मिलने पर नयाशेड्यूल तय होगा

2009 में आईपीएल द. अफ्रीका में 37 दिनों के अंदर खेला गया था। यह पांच सप्ताह और दो दिन के अंदर खत्म हो गया था। अगर स्लॉट मिलता है तो आईपीएल के कुछ मैच भारत और कुछ मैच बाहर खेले जा सकते हैं। या फिर टूर्नामेंट को पूरी तरह से बाहर भी कराया जा सकता है।

एफटीपी ज्यादा व्यस्त नहीं, सितंबर में एशिया कप टी20 होना है
जुलाई से सितंबर के बीच ज्यादा क्रिकेट मैच नहीं खेले जाने हैं। सितंबर में एशिया कप टी-20 खेला जाना है। एशिया कप के अलावा भारतीय टीम को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है। इस दौरान इंग्लैंड पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। अन्य देश ज्यादा व्यस्त नहीं हैं। बीसीसीआई इन शेड्यूल को ध्यान में रखकर आईपीएल का कार्यक्रम तैयार कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (बाएं) और महेंद्र सिंह धोनी। (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया से लौटी न्यूजीलैंड टीम के सभी प्लेयर्स सेल्फ आईसोलेशन में; बोर्ड बोला- प्रधानमंत्री का आदेश है March 18, 2020 at 06:33PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटी न्यूजीलैंड टीम को 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कीवी टीम तीन मैचों की चैपल-हेडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। पहले मैच में उसे हार मिली। बाकी दो मैच रद्द कर दिए गए। कोरोनावायरस की वजह से टीम को स्वदेश लौटने को कहा गया। टीम वेलिंगटनपहुंची तो सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया।

स्टाफ और प्लेयर को ताकीद- नियमों का पालन करें
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को बताया,‘‘ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे सभी 15 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। टीम रविवार को सिडनी से वेलिंगटनपहुंची थी।’’न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पीआरओ रिचर्ड ब्रुक ने बताया, “हां, ये बात सही है कि ऑस्ट्रेलिया से लौटी हमारी टीम के सभी 15 प्लेयर्स और बाकी सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। देश लौटने पर हमने टीम और सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन का मतलब और इसकी जरूरत की जानकारी दी। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वो सेल्फ आइसोलेशन के नियमों का पालन करें। प्रधानमंत्री पहले ही इस बारे में आदेश जारी कर चुकी हैं।”

सरकार सतर्क
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने बुधवार को एक आदेश दिया। इसमें कहा गया, ‘‘विदेश यात्रा से लौटने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना जरूरी होगा। अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। इसके लिए कैबिनेट ने स्पेशल फंड भी जारी किया है।’’ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑकलैंड स्थित अपने मुख्यालय को भी अनिश्चिकाल के लिए बंद कर दिया है। कर्मचारियों से कहा गया है कि वो टेलिवर्क पर फोकस करें। न्यूजीलैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले वनडे में 71 रन से हार का सामना करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से वेलिंगटन पहुंची थी।

कोरोना: मुश्किल में दुती चंद, तोक्यो ड्रीम को लगा झटका March 18, 2020 at 06:20PM

नई दिल्लीभारत की फर्राटा क्वीन के लिए ओलिंपिक्स का टिकट कटाना मुश्किल हो गया है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण वह जर्मनी में अभ्यास और प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही हैं। दुती को जर्मनी में दो मार्च से ओलिंपिक्स क्वॉलिफायर्स में भाग लेना था, लेकिन वीजा और प्रायोजन मिलने के बावजूद वह कोरोना वायरस के कारण नहीं जा सकीं। दुती ने कहा, ‘मुझे जर्मनी में दो मार्च से प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था। मुझे यूरोप में कुछ अच्छी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था ताकि ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ कर सकूं लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेरी योजनाओं पर पानी फिर गया।' उन्होंने कहा, 'मैंने वीजा और बाकी यात्रा दस्तावेज बना लिए थे और मैं जर्मनी जाने को तैयार थी कि मुझे वहां से संदेश मिला कि कोरोना वायरस के कारण मैं वहां नहीं आऊं। मैं बहुत निराश हूं।’

IPL ही नहीं, धोनी का कमबैक भी है बड़े संकट में March 18, 2020 at 05:57PM

नई दिल्लीकोरोना महामारी लगातार अपने पांव पसार रही है। दुनियाभर में खेलों के टूर्नमेंट या तो रद्द हो रहे हैं या तो स्थगित हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही संकट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर दिखाई दे रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नमेंट को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। तमाम चर्चाओं के बीच फिलहाल पर कोई रास्ता बनता नहीं दिख रहा है। अगर यह टूर्नमेंट नहीं होता है और ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आयोजित होता है तो सवाल उठता है कि पूर्व भारतीय कप्तान का क्या होगा? क्या उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं? दरअसल, दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें धोनी की वापसी के लिए आईपीएल पर लगी थीं। कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि धोनी की वापसी पर आईपीएल तक इंतजार करना चाहिए। दूसरी ओर, वीरेंदर सहवाग ने कहा था कि अब टीम में बदलाव की जरूरत नहीं है। धोनी पर ऐसा था शास्त्री का बयानशास्त्री ने अपने बयान में कहा था, ‘धोनी खुद को टीम पर नहीं थोपते। धोनी निश्चित रूप से आईपीएल में खेलेंगे। इसके बाद हम देखेंगे कि धोनी का शरीर किस तरह उनका साथ दे रहा है। अगर वह अच्छा करेंगे तो वह टीम में वापसी कर सकते हैं।’ रवि शास्त्री ने कहा था, 'यह निर्भर करता है कि वह कब खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में कैसा खेलते हैं। वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धोनी के मुकाबले उनकी फॉर्म क्या है। आईपीएल बड़ा टूर्नमेंट होगा क्योंकि आपके लगभग 15 खिलाड़ी तय हो चुके होंगे।' कुछ ऐसा ही बयान विराट का भी था। वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैचभारतीय टीम आईसीसी विश्व कप 2019 जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल मैच में 15 मिनट में कहानी बदल गई। धोनी के रन आउट होने के बाद भारत को न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद से धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में चेन्नै में आयोजित चेन्नै सुपर किंग्स के कैंप से जुड़े थे, लेकिन आईपीएल स्थगित होने के बाद कैंप को खत्म कर दिया गया और धोनी सहित सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए। ऐसा है धोनी का धांसू करियरधोनी के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। उनके नाम 6 शतक और 33 अर्धशतक भी हैं। वनडे में उन्होंने 350 मैच में 50.57 की औसत 10773 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक हैं। वहीं, 98 टी-20 में 37.60 की औसत से धोनी ने 1617 रन बनाए। आईपीएल में भी धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 190 मुकाबलों में 42.20 की औसत से 4432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.85 का रहा। उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए हैं।

क्रिकेट/ वेस्ट इंडीज ने कहा- हमारे यहां कोरोना संक्रमण कम; इंग्लैड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की मेजबानी को तैयार March 18, 2020 at 05:14PM

खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को एक प्रस्ताव दिया। इसमें कहा गया है कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों तैयार हों तो वो इनकी टेस्ट सीरीज विंडीज में कराने को तैयार है। इस ऑफर की वजह कोरोनावायरस है। दरअसल, गुरुवार तक वेस्ट इंडीज में संक्रमण के 5 मामले ही सामने आए थे। वहीं, इंग्लैंड में करीब ढाई हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। 33 की मौत हो चुकी है।पाकिस्तान को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड दौरा करना है। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट खेले जाने हैं।

जुलाई में होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही देश कोरोना संक्रमण से काफी प्रभावित हैं। गुरुवार तक पाकिस्तान में 301 मामले सामने आए। दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इंग्लैंड में करीब ढाई हजार मामले सामने आए और 33 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, विंडीज के सभी द्वीपों में कुल मिलाकर सिर्फ पांच मामले दर्ज किए गए। ऐसे में विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड को एक प्रस्ताव भेजा। इसमें कहा गया कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहें तो वो दोनों देशों की टेस्ट सीरीज अपने यहां करा सकता है।

इंग्लैंड को दो सीरीज खेलनी हैं
जून में वेस्ट इंडीज टीम इंग्लैंड दौरे पर आने वाली है। जुलाई से अगस्त के बीच यहां पाकिस्तान टीम आएगी। ब्रिटेन में कोरोना के कहर को देखते हुए लगता नहीं कि वहां हालात जल्द बेहतर होंगे। विंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जेफ ग्रोव ने ‘द गार्डियन’ अखबार से कहा, “इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। विंडीज में हालात बेहतर हैं। अगर इंग्लैंड चाहे तो हम पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज अपने देश में कराने को तैयार हैं।” ग्रोव ने ये भी कहा कि इंग्लैंड चाहे तो विंडीज टीम अपने घर में ही उसके खिलाफ सीरीज खेल सकते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड बोर्ड्स ने विंडीज के प्रस्ताव पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान टीम को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलना हैं। (फाइल)

'मौत' को हल्के में ले रहा IOC, ओलिंपिक पर अड़ा March 18, 2020 at 04:42PM

लुसानेकोरोना महामारी के दुनियाभर में रोजाना बढ़ते कहर के बावजूद इंटरनैशनल ओलिंपिक्स कमिटी (आईओसी) के आयोजक इस बात पर लगभग अड़े हुए हैं कि तोक्यो-2020 के ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक्स अपने नियत समय पर होकर रहेंगे। इस बीच हालांकि यूरोपियन फुटबॉल टूर्नमेंट (यूरो-2020), फॉर्म्युला वन ऑटो रेसिंग तथा अमेरिका में प्रफेशनल व कॉलेजिएट बास्केटबॉल जैसी अहम खेल प्रतियोगिताएं रद्द की जा चुकी हैं, लेकिन आईओसी अडिग है। इसके अलावा जापानी पीएम शिंजो आबे ने भी संकल्प जताया है कि जापान संक्रमण से पार पाकर ओलिंपिक्स का आयोजन बिना किसी समस्या के करेगा। ...लेकिन बढ़ रहा दबावभले ही आईओसी तथा जापान सरकार खतरे को कमतर दिखाकर आयोजन पर आमादा हों, लेकिन जो परिस्थितियां बन रही हैं उनमें खेलों की इस विश्व संस्था पर इसे रद्द करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। खुद टॉप ऐथलीटों द्वारा ही विरोध शुरू हो गए हैं और आईओसी पर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य व कुशलता को जोखिम में डालने के आरोप लगने लगे हैं। एक रोज पहले ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक इटली के अनुरोध पर यूएफा (यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप) यूरो-2020 को अगले साल तक टाल दिया गया। साथ ही, टेनिस के ग्रैंड स्लैम में से एक फ्रेंच ओपन को इस साल मई- जून से आगे खिसका कर सितंबर कर दिया गया। ऐसे में दबाव तो ओलिंपिक्स के आयोजकों पर भी है। विश्व व्यापक पब्लिक हेल्थ के हक में इसे आगे खिसकाने या फिर पूरी तरह कैंसल करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। पढ़ें- ऐसे में कैसे होंगे खेलसवाल यह भी है कि फिलहाल जो स्थिति है उसमें दुनिया के कई प्रमुख देश जिनमें चीन, फ्रांस, इटली, स्पेन, ईरान, अमेरिका आदि शामिल हैं वहां के चलते उथलपुथल मचा है। लाखों की तादाद में लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं तो हजारों मौतें भी हो चुकी हैं। ओलिंपिक्स होते भी हैं तो प्रमुख खेल ताकतें इनमें हिस्सा लेने की स्थिति में ही नहीं होंगी तो फिर ऐसे आयोजन का कोई औचित्य ही नहीं रहेगा और यह खानापूर्ति की तरह होंगे। दूसरी ओर, खतरा यह है कि इतने बड़े पैमाने पर अगर तोक्यो में एक जगह दुनियाभर के खिलाड़ी और दर्शक जुटे तो वह जगह कोरोना के लिए 'हॉट जोन' की तरह होगा। पढ़े- नहीं है 'आदर्श' हल, विरोध भी आईओसी ने टॉप ऐथलीट्स के बढ़ते विरोध के बीच बुधवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस को देखते हुए तोक्यो खेलों के आयोजन के लिए कोई ‘आइडियल’ हल नहीं है। आईओसी प्रवक्ता ने कहा, ‘यह एक असाधारण स्थिति है जिसके लिए असाधारण हल की जरूरत होती है।’ आईओसी ने यह बयान तब दिया है जबकि टॉप खिलाड़ियों ने आलोचना की है कि कोविड-19 महामारी फैलने के बावजूद अगर 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने वाले ओलिंपिक्स का आयोजन होता है तो उन्हें उनकी हेल्थ पर जोखिम लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ओलिंपिक्स पोल वॉल्ट चैंपियन कैटरीना स्टेफेनिडी और ब्रिटिश हेफ्टाथलन खिलाड़ी कैटरीना जॉनसन थॉम्पसन ने आईओसी के इस बयान पर चिंता जताई थी कि जिसमें दुनिया की सर्वोच्च खेल संस्था ने 24 जुलाई के पूर्व कार्यक्रम के अनुसार खेलों के आयोजन की पूर्ण प्रतिबद्धता की बात की थी। टेस्ट टूर्नमेंट रद्दतोक्यो ओलिंपिक्स के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि 4 और 5 अप्रैल को होने वाला जिम्नास्टिक टेस्ट टूर्नमेंट रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने कहा कि जापान जिम्नास्टिक संघ ने एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक ऑल अराउंड वर्ल्ड कप रद्द कर दिया क्योंकि खिलाड़ियों और रेफरियों ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया है। इससे पहले, तोक्यो चैलेंज कप वॉलिबाल टूर्नमेंट भी रद्द हो चुका है जो 21 से 26 अप्रैल के बीच होना था। इस बीच, ओलिंपिक्स मशाल शुक्रवार को ग्रीस से विमान के जरिए यहां पहुंचेगी। चार महीने तक चलने वाली मशाल रिले 26 मार्च को शुरू होगी। आईओसी मेंबर का विरोधआईओसी की मेंबर हेली विकेनहाइजर का मानना है कि जानलेवा कोरोना महामारी के बावजूद तोक्यो ओलिंपिक्स को तय योजनानुसार आयोजित करने की बात करना 'असंवेदनशील' और 'गैरजिम्मेदाराना' है। हेली कनाडा की उस महिला आइस हॉकी टीम की सदस्य रही हैं जिसने 2002 से 2016 के बीच लगातार चार बार ओलिंपिक्स गोल्ड मेडल जीता है। आईओसी ऐथलीट्स कमिशन की 41 वर्षीय इस सदस्य ने कहा कि यह संकट ओलिंपिक्स से कहीं बड़ा है।

पुणे आर्मी सेंटर में कैंप, यूं तोक्यो की तैयारी कर रहे तिरंदाज March 18, 2020 at 05:15PM

नई दिल्लीओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके खिलाड़ी पसोपेश में हैं कि अपनी तैयारी कैसे जारी रखें। कोरोना के कहर के बीच उनकी तैयारी भी बाधित हुई है और यह भी नहीं पता कि खेल होंगे या नहीं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने इन हालात के बावजूद ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके खिलाड़ियों के लिए कैंप जारी रखा है। कोरोना के डर के बावजूद खिलाड़ी कैंप में डटे हुए हैं। भारतीय आर्चरी टीम इन दिनों पुणे के आर्मी सेंटर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोई खांसे तो डर होता हैओलिंपिक्स में इस बार भी अनुभवी दीपिका कुमारी से उम्मीदें हैं। तैयारियों की चर्चा पर दीपिका कहती हैं, 'हमारी लाइफ तो जैसे चल रही थी कुछ-कुछ वैसी ही है। लेकिन, बहुत डरे हुए हैं। कोई यूं भी खांसता है तो डर जाती हूं। डर की वजह से किसी चीज को जल्दी टच नहीं कर रही हूं। वैसे भी हम पुणे में हैं जहां मंगलवार रात तक 42 मरीजों की पहचान हो चुकी है। वैसे आर्मी और साई की तरफ से हमें काफी मदद मिल रही है।' ओलिंपिक्स के भविष्य पर दीपिका कहती हैं, 'ओलिंपिक्स तो अभी दूर है, पहले जान है तो जहान है। वैसे ओलिंपिक्स जापान में होना है और जापानियों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। वह करा ही लेंगे। उनकी तरफ से हमेशा पॉजिटिव रिस्पांस आ रहा है।' पढ़ें- साथियों से भी दूरीपुरुष वर्ग में तरुणदीप राय व्यक्तिगत स्पर्धा में देश के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं। कोरोना के कहर के बीच तैयारियों पर वह कहते हैं 'कोरोना आने के बाद भी हमने अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं की है। चूंकि हम आर्मी एरिया में हैं इसलिए यहां बहुत ज्यादा सावधानी बरती जा रही है। सारे मेन गेट बंद कर दिए गए हैं और मेडिकल टीम बिना जांच के किसी को भी अंदर नहीं आने दे रही है। हम कैंप के अंदर भी घूमते हैं तो मास्क लगाए रहते हैं। प्रैक्टिस के दौरान भी साथी खिलाड़ियों से एक मीटर की दूरी बनाए रखते हैं। अपने साथियों से भी हाथ नहीं मिला रहे हैं।' पढ़ें- कैंप पर सवालअर्जुन अवॉर्डी और पद्मश्री बोंबायला देवी ने तो यहां तक कहा कि अभी कुछ दिनों को लिए कैंप स्थगित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसी बीमारी है जो अगर किसी एक को भी हो गया तो सभी को हो जाएगा। मन में काफी डर है फिर भी हम प्रैक्टिस नहीं छोड़ रहे। मैं तो कहूंगी कि अभी कुछ दिनों के लिए कैंप स्थगित कर देना चाहिए। मैं कोलकाता में रहती हूं और वहां अपने घर पर भी तैयारी की अच्छी व्यवस्था है। मैं वहां भी तैयारी कर सकती हूं। उम्मीद है कि एक-दो में कोई फैसला हो जाएगा।' भारतीय आर्चरी टीम के कोच लोकोशचंद ने कहा- सावधान रहिए, सुरक्षित रहिए। अगर हमारे दो-चार टूर्नमेंट इस वजह से कैंसिल भी हो जाएं तो हमें नहीं लगता कि इससे कोई समस्या होने वाली है। नंबर्स गेम
  • 4 कोटा आर्चरी में ओलिंपिक्स के लिए मिले हैं जिनमें तीन पुरुष और एक महिला वर्ग में हैं
  • 16 आर्चर अभी पुणे के आर्मी सेंटर कैंप में हैं जिनमें आठ लड़के और इतनी ही लड़कियां हैं

कोरोना: सौ वर्ष पहले भी छाया था खेलों पर ऐसा संकट March 18, 2020 at 04:12PM

रुपेश सिंह, नई दिल्लीयूरोप के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यानी यूरो एक साल के लिए टल गया। साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन भी टल गया। ऐसे ही कितने ही खेल आयोजन टल गए, स्थगित हो गए और कुछ रद्द भी हो गए। अब सभी की निगाहें तोक्यो ओलिंपिक्स पर टिकी हैं। एक तिहाई आबादी थी पीड़ितआज से ठीक सौ साल पहले यानी 1920 ओलिंपिक्स को लेकर भी कुछ ऐसे ही संशय के बादल छा गए थे। तब भी कारण एक ऐसा जानलेवा था, जिसने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। रिपोर्ट में पाया जाता है कि 1918 में शुरू हुए इस इनफ्लुएंजा ने पूरी दुनिया में करीब 50 करोड़ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। यानी दुनिया की एक-तिहाई आबादी गंभीर रूप से बीमार हो गई थी। इसका असर ऐसा था कि सड़कों के किनारे लोगों की लाशें पड़ी रहती थीं। यूं बिगड़े थे हालात अकेले फिलाडेल्फिया में चार हफ्तों के भीतर 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई। अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने बिगड़ चुके थे। लेकिन खेल नहीं रुका। बेल्जियम में होने वाले ओलिंपिक्स का सफल आयोजन हुआ। बेल्जियम के एंटवर्प शहर ने ओलिंपिक्स की शानदार मेजबानी की। 29 देशों के कुल 2626 ऐथलीटों ने 22 अलग-अलग खेलों में मेडल पर अपनी दावेदारी ठोकी। जापान ने तब लिया था चैलेंजयह पहली बार नहीं है जब जापान किसी बड़े खेल आयोजन की तैयारी करके बैठा है और उस आयोजन पर संकट के बादल छाए हुए हों। इससे पहले 1998 विंटर ओलिंपिक्स के दौरान वह ऐसे हालात से गुजर चुका है। 1998 में विंटर ओलिंपिक्स के दौरान जापान के नगानो में फ्लू महामारी फैली। फ्लू का वायरस पूरे जापान में फैल गया। देश भर में स्कूल बंद कर दिए गए। जापान के पीएम की वाइफ भी आई थीं चपेट मेंउस वक्त देश के प्रधानमंत्री रहे रियूतारो हाशिमोतो की पत्नी कुमिको भी इस वायरस की चपेट में आ गईं। पूरे देश में करीब 90 हजार लोग इस वायरस की जकड़ में आ गए। इस वायरस के डर से कुछ ऐथलीट उन खेलों में भाग लेने के लिए जापान नहीं गए, इसके बावजूद 7 से 22 फरवरी के बीच इनका सफल आयोजन हुआ। 72 देशों के 2176 ऐथलीटों ने अलग-अलग इ‌वेंट्स में भाग लिया।

कोरोना पर अश्विन- इंसान से धरती कर रही पुकार March 18, 2020 at 03:37AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेटर ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बुधवार को सभी नागरिकों से सामाजिक दूरी बनाने की आदत डालने और समाज का ध्यान रखने की अपील की। यह ऑफ स्पिनर उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो इस घातक वायरस से पैदा होने वाले खतरों से लोगों को जागरूक करने में लग हैं। अश्विन ने ट्वीट किया, 'यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है। वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं। वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिए खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं। सोच समझकर जवाब देने के लिए कुछ कड़े सवालों का सामना करें। सुरक्षित रहें और सवालों का जवाब दें हाथ जोड़कर। #कोरोनावायरस।' कोविड-19 के कारण अब तक विश्व भर में 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है।

कोरोना के बीच भी ऑल इंग्लैंड, साइना भड़कीं March 18, 2020 at 03:13AM

नई दिल्ली भारतीय बैडमिंटन स्टार ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जारी रखने के लिए खेल प्रशासकों पर खिलाड़ियों की सेहत से समझौता करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साइन ने कहा कि आयोजकों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर वित्तीय लाभ को प्राथमिकता दी। साइना ने ट्वीट किया, 'मैं केवल एक बात सोच सकती हूं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भावनाओं के बजाए वित्तीय हितों को अधिक तवज्जो दी गई। इसके अलावा पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 को जारी रखने का कोई अन्य कारण नहीं था।' यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थीं। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई थीं लेकिन को जारी रखा गया। इस टूर्नमेंट के समाप्त होने के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ ने अपनी सभी प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी थी।

निदाहास ट्रोफी में आज ही- दिनेश कार्तिक ने जड़ा था विजयी सिक्स March 18, 2020 at 02:22AM

नई दिल्ली श्रीलंका में खेली गई का फाइनल मैच और मैच की अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक का वह सिक्स आपको अच्छे से याद तो होगा ही। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर आज ही के दिन वह ऐतिहासिक छक्का जड़ा था। कार्तिक ने यहां महज 8 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। भारत को मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक यहां स्ट्राइक पर थे। छक्का जड़ने से पहले ही कार्तिक काफी कॉन्फिडेंस में दिख रहे थे। स्ट्राइक लेने से पहले वह पिच के करीब घुटनों के बल बैठकर खुद को एकाग्रचित कर रहे थे और जैसे ही उन्होंने स्ट्राइक ली तो भारत की झोली में असंभव सी लग रही जीत डाल दी। बीसीसीआई ने भी आज अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर इस लम्हे को याद किया है। इस मौके पर बोर्ड ने कार्तिक का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस पारी और अपने छक्के की बात कर रहे हैं। मैच की अंतिम बॉल पर सिक्स लगता देख न सिर्फ सौम्य सरकार बल्कि पूरी बांग्लादेश की टीम हैरान-परेशान थी। उसके कुछ खिलाड़ियों की तो आंखों से आंसू भी निकल गए थे क्योंकि बांग्लादेश की टीम इस टी20 त्रिकोणीय सीरीज का सिर्फ एक मैच ही नहीं हारी थी बल्कि वह यहां से निदाहास ट्रोफी की चैंपियन बनने से भी चूक गई। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जीत के बाद मैन ऑफ द मैच रहे दिनेश कार्तिक ने कहा थी, 'मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। टीम के युवा खिलाड़ियों ने इस टूर्नमेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमनें पूरे टूर्नमेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। अगर हम फाइनल मुकाबला नहीं जीतते तो टूर्नमेंट में हमारे खेल के साथ न्याय नहीं होता।' सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को असंभव सी लगने वाली जीत दिला दी। कार्तिक ने महज 8 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

भारत से गए SA क्रिकेटर्स 14 दिन घर में बंद March 18, 2020 at 01:38AM

नई दिल्ली भारत में वनडे सीरीज खेलने आई साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज रद्द होने के बाद अपने घर लौट चुकी है और अब खिलाड़ियों को कोराना वायरस के चलते खुद को अगले 14 दिनों तक क्वारंटाइन (एकांतवास) में रखना होगा। दुनिया भर में कोविड- 19 महामारी तेजी से अपने पांव पसार रही है। ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका भी अपने खिलाड़ियों के साथ किसी तरह को जोखिम नहीं लेना चाहता और उसने खिलाड़ियों को सेल्फ क्वारंटाइन के लिए बोला है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. शुएब मांजरा ने बताया, 'खिलाड़ियों को अगले 14 दिन के लिए खुद ही क्वारंटाइन में जाने के लिए बोला गया है और अगर किसी खिलाड़ी में इस घातक वायरस के लक्षण दिखेंगे तो उनकी जांच की जाएगी।' उन्होंने कहा, 'हमने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वह अगले 14 दिनों तक खुद को सामाजिक दायरे से दूर रखें। मैं मानता हूं कि उन्हें सुरक्षित रखने के लिए यह सही गाइडेंस है। इस बीच हम यह भी ख्याल रखेंगे कि सभी सदस्य तय प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन कर रहे हैं या नहीं।' साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर 3 वनडे मैचों के लिए आई थी। सीरीज का पहला वनडे मैच (12 मार्च) बारिश की भेंट चढ़ गया था और बाकी के दो वनडे मैचों को कोरोना वायरस के घातक रूप अख्तियार करने के चलते रद्द घोषित कर दिया गया था। इसके बाद मंगलवार को अफ्रीकी टीम कोलकाता से दुबई के रास्ते स्वदेश रवाना हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल; सरकार ने कहा- विदेश यात्रा अपनी रिस्क पर करें, हम जिम्मेदारी नहीं लेंगे March 18, 2020 at 01:22AM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। वहां की सरकार ने खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि इस माहौल में यात्रा करना सही नहीं है। इसके बावजूद अगर कोई विदेश यात्रा करता है,तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं होगी। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों कोकिसी भी देश की यात्रा न करने की एडवायजरी जारी की है।सरकार ने कहा है कि यह एडवाइजरी अगले महीने भी लागू रहेगी। ऐसे में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों के भारत आने पर संदेह है।

इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी किया था। लेकिन, ताजा हालात के मद्देनजर उसने सरकार की ट्रैवल एडवायजरी का समर्थन किया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर खिलाड़ी आईपीएल खेलना ही चाहते हैं, तो खेलें। किसी अनहोनी के लिए सरकार न तो जिम्मेदार होगी और न ही खिलाड़ियों को इन्श्योरेंस का फायदा मिल सकेगा।

हर कुछ घंटों में एडवायजरी बदल रही: फिंच
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने स्थानीय रेडियो स्टेशन से हुई बातचीत में कहा कि हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि कुछ घंटों के भीतर ही ट्रैवल एडवायजरी बदली गई। आने वाले दो या तीन हफ्तों में भी इसमें बदलाव हो सकता है। ऐसे मेंप्लानिंग करना मुश्किल है। इस वक्त बस यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप खुद सुरक्षित रहें।इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी उपायों पर अमल करें।

पैट कमिंस सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल के 13वें सीजन में 8 टीमों में कुल 64 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा 17 ऑस्ट्रेलिया के हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस सबसे महंगे 15.50 करोड़ मेंबिके थे। वह इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वालेविदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा था।

विदेशी खिलाड़ियों मेंसबसे ज्यादा 17ऑस्ट्रेलिया के

खिलाड़ी फ्रेंचाइजी कीमत
पैट कमिंस कोलकाता 15.50 करोड़
स्टीव स्मिथ राजस्थान 12.50करोड़
ग्लेन मैक्सवेल पंजाब 10.75करोड़
नाथन कूल्टर नाइल मुंबई 8करोड़
मार्कस स्टोइनिस दिल्ली 4.80करोड़
एरॉन फिंच बेंगलुरु 4.40करोड़
केन रिचर्डसन बेंगलुरु 4करोड़
एलेक्स केरी दिल्ली 2.40करोड़
क्रिस लिन मुंबई 2करोड़
मिशेल मार्श हैदराबाद 2करोड़
जोश हेजलवुड चेन्नई 2करोड़
एंड्रयू टाय राजस्थान 1करोड़
क्रिस ग्रीन कोलकाता 20 लाख

जोशुआ फिलिप

बेंगलुरु 20 लाख
डेविड वॉर्नर हैदराबाद 12.50 करोड़
बिली स्टेनलेक हैदराबाद 50 लाख
शेन वॉटसन चेन्नई 4 करोड़

वीजा प्रतिबंधों और कोविड-19 के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक टला
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों का वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में इनके 15 अप्रैल तक देश में आने की अनुमति नहीं है। मौजूदा हालात में इस प्रतिबंध की मियाद बढ़ने की आशंका नजर आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल(दाएं) साथी खिलाड़ियों के साथ। (फाइल)

BCCI कटौती- अब बिजनस क्लास सबके लिए नहीं March 18, 2020 at 12:55AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () अब कॉस्ट कटिंग में जुट गया है। पूर्व भारतीय कप्तान की अध्यक्षता में काम रहा दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अब अपने खर्चों पर लगाम लगाने के प्रयास में जुट गया है। हाल ही में बोर्ड ने आईपीएल टीमों को मिलने वाले इनाम की राशि में 50 फीसदी की कटौती की थी और अब कटौती की अगली कैंची अपने अधिकारियों की हवाई यात्राओं पर लगाई है। दुनिया भर में आर्थिक मंदी जारी है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी अपने खर्चों को सीमित करने में जुट गया है। अंग्रेजी दैनिक 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक बोर्ड ने अपने ज्यादातर अधिकारियों की घरेलू उड़ानों के लिए बिजनस क्लास की श्रेणी पर रोक लगा दी है। बीसीसीआई के ने निर्णय के अनुसार अब सिर्फ सीनियर और जूनियर टीम के चीफ सिलेक्टर ही घरेलू उड़ानों के लिए बिजनस क्लास में सफर कर पाएंगे। यहां तक कि अब बीसीसीआई के महाप्रबंधकों को भी इकॉनमी क्लास में ही सफर करना होगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह का मानना है कि अगर घरेलू उड़ानों के लिए बिजनस क्लास श्रेणी की यात्राओं में कमी की जाए तो इससे बोर्ड काफी सारा पैसा बचाया जा सकता है। हलांकि फ्लाइट्स की यात्रा में लगने वाला समय अगर 7 घंटे से ज्यादा का है, तब अधिकारी बिजनस क्लास श्रेणी में यात्रा कर सकते हैं। अगर फ्लाइट में यात्रा का समय 7 घंटे से कम का है, तब बाकी के अन्य चयनकर्ताओं (चीफ सिलेक्टर के अलावा) को भी इकॉनमी श्रेणी में यात्रा करनी होगी। बीसीसीआई के इस नए नियम का अर्थ यह है कि अब सिर्फ सुनील जोशी और आशीष कपूर, जो सीनियर और जूनियर सिलेक्शन कमिटी के चीफ हैं, उन्हें ही बिजनस क्लास में सफर करने की इजाजत है। सीनियर पुरुष टीम की चयनसमिति की बात करें, तो इस चयनसमिति में सुनील जोशी के अलावा सरनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, देवांग गांधी और जतिन परांजपे का नाम शामिल है, जबकि आशीष कपूर के नेतृत्व वाली जूनियर चयनसमिति में उनके अलावा देबाशीष मोहंती, अमित शर्मा, ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारीख का नाम शुमार है। महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति की अगर बात करें, तो बीसीसीआई को नई चयन समिति का चुनाव करना है क्योंकि इससे पहले वाली महिला टीम की चयनसमिति का हाल ही में कार्यकाल खत्म हुआ है।

सुनिए और समझिए कोरोना पर सचिन-की सलाह March 18, 2020 at 12:14AM

नई दिल्ली दुनिया के महान बल्लेबाज ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए कमर कस ली है। सचिन ने आज अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट से एक विडियो पोस्ट कर लोगों से अपील की कि इस घातक वायरस को हराने के लिए देश के सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाएं और अगर बहुत जरूरी न हो कुछ दिन दोस्तों से न मिलें। मास्टर ब्लास्टर ने 1 मिनट 21 सेकंड का यह विडियो हिंदी में पोस्ट किया है और विडियो का कैप्शन भी हिंदी में लिखा है। सचिन ने यहां इंडिया फाइट्स कोरोना हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भी टैग किया। सचिन ने विडियो के कैप्शन में लिखा, 'एक नागरिक के तौर पर हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं। हम कुछ आसान से कदमों का पालन कर कोरोना वायरस (COVID- 19) को दूर रख सकते हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें ताकि हम सभी सुरक्षित रहें।' इस विडियो में सचिन ने लोगों से अपील की कि कुछ दिन तक भीड़ की जगहों और सामाजिक कार्यक्रमों में न जाएं। और अगर जरूरत न हो तो लोगों से न मिलें क्योंकि यह वायरस एक इनसान से दूसरे इनसान तक फैलता है। इसके अलावा तेंडुलकर ने समझाया, 'अगर आपको बुखार है, खांसी है या सांस लेने में तकलीफ है तो अपने नजदीकी डाक्टर के पास जाएं। साथ ही तेंडुलकर ने यह भी अपील की अगर आपको लगता है कि किसी अन्य को खांसी, बुखार है तो उससे दूरी बनाएं। और आप 1075 हेल्पलाइन पर भी कॉल कर जरूरी मदद ले सकते हैं। 46 वर्षीय इस महान बल्लेबाज ने इस विडियो में दो और अपील कीं जिसमें से एक थी आप जितना संभव हो उतनी बार साबुन से हाथ धोएं और 20 सेकंड कर अपने हाथ बहते पानी में मल मलकर धोएं। तेंडुलकर ने चौथी अपील में कहा कि आप अफवाहों में बिल्कुल न आएं और घबराए नहीं। बता दें सचिन ने इससे पहले भी मंगलवार को हाथ धोने के सही तरीके वाला एक विडियो जारी कर खुद को स्वच्छ रखकर इसे हराने की बात कही थी। सचिन के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, रोहित शर्मा, ऐथलीट हिमा दास, भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली भी लोगों से जागरूक और सावधान रहने की अपील कर चुके हैं। हिमा दास की कोरोना वायरस के बचाव की अपील टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी की थी अपील टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा की अपील

रिकी पोंटिंग बोले- मंकीगेट कप्तानी का सबसे बुरा दौर था; तब हरभजन और एंड्रू सायमंड्स में विवाद हुआ था, टीम इंडिया दौरा रद्द करने वाली थी March 17, 2020 at 11:01PM

खेल डेस्क. रिकी पोंटिंग के मुताबिक, 2008 के सिडनी टेस्ट में हुआ मंकीगेट विवाद उनकी कप्तानी का सबसे बुरा अनुभव या दौर था। दरअसल, 12 साल पहले सिडनी टेस्ट में हरभजन सिंह और एंड्रू सायमंड्स के बीच बहस हुई थी। सायमंड्स का आरोप था कि हरभजन ने उन्हें मंकी कहा, ये नस्लीय टिप्पणी है। मैच रेफरी ने भज्जी पर तीन टेस्ट का बैन लगाया। टीम इंडिया ने इसे नाइंसाफी बताते हुए दौरा रद्द करने की धमकी दी। बाद में आईसीसी ने दखल दिया। भज्जी का बैन हट गया। इस घटना को क्रिकेट इतिहास के बड़े विवादों में गिना जाता है।

अफसोस, विवाद बहुत लंबा चला
‘स्काय स्पोर्ट्स’ के एक कार्यक्रम में पोंटिंग ने मंकीगेट पर खुलकर बात की। कहा, “बतौर कप्तान मंकीगेट मेरे कॅरियर का सबसे खराब दौर था। इसके पहले 2005 में हम एशेज हारे थे। इसके बावजूद हर चीज पर मेरा कंट्रोल था। लेकिन, जब मंकीगेट एपिसोड चल रहा था, तब मैं बहुत सी चीजों को संभाल नहीं पा रहा था। इसकी एक वजह ये भी रही कि मामला बहुत लंबा चला। एडिलेड टेस्ट मैच के बाद मैं मैदान से सीधे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफसरों से मिलने जाता था।”

भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया
पोंटिंग ने कहा, “मंकीगेट के बाद हम दबाव में थे। टीम चाहती थी कि पर्थ में भारत को हराने से खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल होगा। लेकिन, हालात तब और खराब हो गए जब इस टेस्ट में भारत ने हमें हरा दिया।” बता दें कि मंकीगेट विवाद के बाद हरभजन और सायमंड्स आईसीसी के सामने पेश हुए थे। भारतीय स्पिनर को क्लीन चिट मिल गई। लेकिन, सायमंड्स का कॅरियर बहुत ज्यादा नहीं चल सका। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2005, 2009 और 2010-11 में एशेज हारी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2008 सिडनी टेस्ट में सायमंड्स और भज्जी के बीच विवाद हुआ था। इसे मंकीगेट कहा जाता है।

कोरोना वायरस: जुलाई-सितंबर में हो सकता है आईपीएल March 18, 2020 at 12:03AM

के. श्रीनिवासराव, मुंबईमहामारी घोषित किए गए कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग () के 13वें संस्करण का आयोजन पहले ही 29 मार्च से 15 अप्रैल तक स्थगित हो गया है। इस टूर्नमेंट को कराने के लिए शनिवार को फ्रैंचाइजियों के मालिकों ने के अधिकारियों से मीटिंग की। मीटिंग में टूर्नमेंट को कराने के लिए प्लान-बी पर भी विचार किया गया। हालांकि, प्लान-बी पर कोई सहमति नहीं बनी। प्लान-ए पर ही पूरा फोकस है। मतलब टूर्नमेंट पूरा 60 मैचों का कराया जाएगा। यहां पॉसिबल नहीं है तो बाहर, अभी नहीं तो बाद में, लेकिन होगा पूरा आयोजन। आईसीसी का फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) यानी क्रिकेट का कैलेंडर देखा जाए तो जुलाई और सितंबर में कराया जा सकता है। एशिया कप टी-20 का आयोजन अरब अमीरात की मेजबानी में सितंबर में होना है। दूसरी ओर, इस दौरान इंग्लैंड पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड-पाकिस्तान को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान (आखिरी के 3 देश एशिया कप खेलेंगे) के शेड्यूल पर नजर डाली जाए तो वे अधिक व्यस्त नहीं हैं। भारत को एशिया कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज श्रीलंका में खेलना है। बीसीसीआई की नजर है कि इन सभी को देखते हुए कैसे आईपीएल शेड्यूल किया जा सकता है। एक सूत्र ने कहा, '2009 का आईपीएल साउथ अफ्रीका में 37 दिनों में खेला गया था। यह टूर्नमेंट 5 सप्ताह और दो दिन में खत्म हो गया था। अगर स्लॉट मिलता है तो आईपीएल के कुछ मैच भारत और कुछ मैच बाहर खेले जा सकते हैं या फिर टूर्नामेंट को पूरी तरह से बाहर भी कराया जा सकता है। यह देखना होगा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दुनिया में क्या स्थिति है।'

चीते सी फुर्ती, बाज सी नजर.. ऐसा था ये भारतीय फील्डर March 17, 2020 at 11:12PM

नई दिल्लीमौजूदा दौर में जोंटी रोड्स, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डर माना जाता है। एक वक्त था जब भारत की स्पिन चौकड़ी और वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाजों की तूती बोलती थी और शॉर्ट लेग पर मुस्तैदी से खड़े भारतीय फील्डर बाज की तरह अपनी कैच लपकने की अद्भुत क्षमता के कारण बल्लेबाजों के दिलोदिमाग में खौफ पैदा करते थे। उन्होंने फील्डिंग को नई बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर और सर्वश्रेष्ठ नजदीकी फील्डरों में से एक एकनाथ सोलकर का जन्म 18 मार्च, 1948 में हुआ था। एक ग्राउंड्समैन के घर में जन्मे एकनाथ ढोंढू सोलकर ने जब क्रिकेट में कदम रखा तब फील्डिंग को बहुत तवज्जो नहीं मिलती थी। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लोकप्रिय सदस्य थे और अपनी चुस्त फील्डिंग के लिए ख्यात थे। भारतीय क्रिकेट की स्पिन चौकड़ी बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और एस. वेंकटराघवन के समय उनके नजदीकी फील्डिंग का कमाल देखते ही बनता था। सोलकर निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज थे। उन्होंने 27 टेस्टों में 25.42 के औसत से 1068 रन बनाए और 18 विकेट भी लिए। उनके करियर का सबसे अहम पहलू उनकी फील्डिंग रही। सोलकर ने 53 कैच लिए जिसमें से उन्होंने अधिकतर कैच शॉर्ट लेग, खासतौर पर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, भगवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन की मशहूर स्पिन चौकड़ी की गेंदों पर लपके। भारत की स्पिन चौकड़ी की सफलता के पीछे सोलकर की भूमिका महत्वपूर्ण रही। तब सोलकर की खासतौर पर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर मौजूदगी का मतलब था कि भारत की स्पिन चौकड़ी के किसी भी गेंदबाज को आगे बढ़कर खेलना यानी आउट होने के दावत देना। चीते सी फुर्तीसोलकर ने 48 पारियों में 53 कैच तब लपके थे जब हेल्मेट नहीं हुआ करता था। यह रेकॉर्ड है। रेकॉर्ड की बात करें तो एकनाथ सोलकर दुनिया के इकलौते टेस्ट क्रिकेटर हैं जिन्होंने 12 या उससे ज्यादा पारियों में औसत एक से ज्यादा कैच हर इनिंग में पकड़े हैं। आजकल शॉर्टलेग में फील्डर हेल्मेट पहनकर फील्डिंग करते हैं, लेकिन सोलकर ने ये कारनामे बिना हेलमेट पहने किए। यानी वह बेखौफ बल्लेबाज के बगल में खड़े होते थे और चीते की फुर्ती से कैच लपकते। इंग्लैंड में दिखा धमालओवल में 1971 में भारत की इंग्लैंड में पहली टेस्ट जीत में उनके उपयोगी 44 रन और 38 रन देकर तीन विकेट या ज्यॉफ बॉयकॉट पर उनकी गेंदबाजी का असर भला कौन भुला सकता है। इस मैच में उन्होंने कीथ फ्लेचर और एलन नॉट के कैच लपके थे, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कैचों में शुमार किया जाता है। आबिद अली के साथ गेंद की चमक उतारने के लिए गेंदबाजी का आगाज करने वाले सोलकर ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से तीन बार बॉयकॉट को पविलियन भेजा। न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यूसोलकर ने अपना पहला टेस्ट मैच अक्टूबर 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में और आखिरी मैच जनवरी 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज का भी दौरा किया और घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का सामना किया। वह पहले वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में भी शामिल थे। सोलकर की फील्डिंग से खौफ खाते थे लॉयड और फ्रेडरिक्ससोलकर ने 1971 में वेस्टइंडीज दौरे में अपनी बल्लेबाजी का भी अच्छा प्रभाव छोड़ा था। उन्होंने तब पांच मैच में 224 रन बनाए थे, हालांकि क्लाइव लॉयड और रॉय फ्रेडरिक्स जैसे बल्लेबाज उनकी फील्डिंग को लेकर अधिक चिंतित रहते थे। सोलकर (102 रन) ने टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र सेंचुरी 1974-75 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में जड़ी थी। फॉरवर्ड शॉर्ट लेग का यह फील्डर अब भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन वह अपने खेल और सीख के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। शॉर्ट लेग के फील्डर उनका यह सबक युगों तक दोहराते रहेंगे। हमेशा बल्लेबाज के पैरों पर निगाह टिकाये रहो, उससे पता चलेगा कि वह कौन सा शॉट खेलने जा रहा है।

कोरोना: विंबलडन तय समय पर करवाने की तैयारी March 17, 2020 at 10:47PM

लंदनकोरोना वायरस महामारी के कारण भले ही टेनिस टूर्नमेंट को आगे खिसका दिया गया है लेकिन के आयोजक अब भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नमेंट आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। विंबलडन 29 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना है लेकिन आल इंग्लैंड क्लब के प्रमुख इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इस घातक बीमारी से खेल कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित है। फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि यह क्लेकोर्ट टूर्नमेंट अब मई के बजाय सितंबर में आयोजित किया जाएगा। वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लैम 24 मई से शुरू होना था लेकिन अब इसका आयोजन 20 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच होगा। विंबलडन के आयोजकों को अब भी उम्मीद है कि अगर वायरस का प्रकोप कम होता है तो यह ग्रास कोर्ट टूर्नमेंट सही समय पर शुरू होगा। ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड लुईस ने कहा है कि वे सार्वजनिक जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। लुईस ने कहा, ‘हमारे सदस्यों, स्टाफ और लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता हमारे फैसले का केंद्र बिंदु है। हम सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के उनकी सलाह और सहयोग के लिये आभारी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम जबकि इस बार चैंपियनशिप के आयोजन की योजना बना रहे हैं तब भी हम व्यापक समाज के सर्वोत्तम हित में जिम्मेदारी से काम करेंगे।’

वर्ल्ड कप विनर समेत दो और फुटबॉलर कोरोनो से पीड़ित March 17, 2020 at 10:35PM

रोमवर्ल्ड कप विनिंग फ्रांस टीम के सदस्य रहे इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंतस के क्लब के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। सेरी-ए क्लब ने एक बयान में कहा है कि फ्रांस के इस खिलाड़ी ने 11 मार्च से ही अपने आप को सभी से अलग कर लिया था। उनके अलावा मतिया जकागनी भी वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। 2017 में क्लब के साथ जुड़ने वाले इस खिलाड़ी ने जुवेंतस के लिए इस सीजन में 31 मैच खेले हैं और एक गोल के अलावा दो गोल में मदद की है। उनसे पहले डिफेंडर डेनिएल रुगानी की भी कोरोनावायरस की जांच पॉजिटिव आई थी। दूसरी ओर, इस क्लब के स्टार स्ट्राकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने वायरस से बचने के लिए खुद को आइसोलेशन में रखा है।

टोक्यो ओलिंपिक शेड्यूल के मुताबिक कराने पर अड़ा आईओसी; एथलीट्स बोले- 4 महीने बाद नही, आप अभी से खतरे में डाल रहे March 17, 2020 at 09:55PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ (आईओसी) शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच ही टोक्यो ओलिंपिक कराने पर अड़ा है। खिलाड़ी और आईओसी सदस्य अब इस फैसले का खुलकर विरोध करने लगे हैं। ग्रीस की एथलीट और ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैम्पियन कैटरीना स्टेफानिडी और ब्रिटेन की हैप्टाएथलीट कैटरीना जॉनसन ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है। स्टेफानिडी ने ट्वीट किया कि आईओसी चाहता है कि हम अपने और परिवार के स्वास्थ्य को खतरे में डालकर ट्रेनिंग करें। आप 4 महीने बाद नहीं, अभी से खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह वाकई हैरान करने वाला है। उन खिलाड़ियों का क्या होगा, जो टीम स्पोर्ट्स से जुड़े हैं ? स्वीमिंग और जिमनास्टिक्स का क्या होगा ? इसके खिलाड़ियों को एक साथ प्रैक्टिस करनी होती है। ऐसे में इनके संक्रमित होने की सबसे ज्यादा आशंका है। ब्रिटिश एथलीट जॉनसन ने भी ग्रीस की एथलीट की बात का समर्थन करते हुए कहा कि आईओसी सब जानते हुए भी खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहा है। मैं खुद ट्रेनिंग के दबाव को महसूस कर रही हूं। मेरे लिए ऐसे माहौल में खुद को इन खेलों के लिए तैयार करना मुश्किल है। उन्होंने ओलिंपिक संघ के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें उसने कहा था कि एथलीट्स को अपनी ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए।

आईओसी सदस्य ने चेताया यह संकट ओलिंपिक से बड़ा
वहीं, आईओसी के एक सदस्य ने भी ओलिंपिक संघ के रुख पर नाराजगीजताई है। उन्होंने कहा कि आईओसी का यह व्यवहार असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना है। क्योंकि इस वायरस से हो रही मौतों के बीच खिलाड़ी डरे हुए हैं और ट्रेनिंग करने से घबरा रहे हैं। कनाडा के आईओसी मेंबर और 4 बार आइस हॉकी में गोल्ड जीत चुकींहैली वाइकनहाइजर ने भी चेताया कि यह संकट ओलिंपिक से भी बड़ा है। एक एथलीट के नजरिए से, मैं केवल समझ सकतीहूं कि खिलाड़ियों पर क्या बीत रही होगी। इस मुश्किल हालात में मैं उनके साथ खड़ीहूं। मुझे लगता है कि ऐसे माहौल में आईओसी का ओलिंपिक कराने के फैसले पर जोर देना असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना है।

टोक्यो में जिम्नास्टिक का ओलिंपिक क्वालिफायर इवेंट रद्द
आईओसी लाख दावे करे, लेकिन टोक्यो ओलिंपिक को तय शेड्यूल के मुताबिक कराने पर संदेह बढ़ता जा रहा है।बुधवार को ही टोक्यो में जिम्नास्टिक का ओलिंपिक क्वालिफायर इवेंट रद्द करना पड़ा। इससे एक दिन पहले ही जापान की ओलिंपिक समिति के उपप्रमुख कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बावजूद आईओसी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, अभी ऐसे हालात नहीं हैं कि किसी तरह कोई बड़ा फैसला लिया जाए।

कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंचीं

चीन में 3 महीने पहले इसका केससामने आने के बाद से कोविड-19 दुनियाभर में फैल गया है। संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी 7900 से ज्यादा हो चुका है। इस वायरस का नया केंद्र यूरोप है। इसमें भी इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां मौतों का आंकड़ा 2500 से ज्यादा हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
16 मार्च को योकोहामा में लिए गए फोटो में यह बताया गया है कि टोक्यो ओलिंपिक में 130 दिन बाकी हैं।

एमएस धोनी की वापसी अब मुश्किल है: सहवाग March 17, 2020 at 09:29PM

अहमदाबादभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग को लगता है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सिलेक्टर्स पहले ही धोनी का रिप्लेसमेंट खोजने के साथ ही आगे बढ़ चुके हैं। बता दें कि धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी इंटरनैशनल मैच खेला था। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। धोनी की वापसी पर पूछे जाने पर सहवाग ने अपने पूर्व साथी के बारे में कहा, 'वह किसकी जगह फिट होंगे। ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम में हैं और राहुल शानदार फॉर्म में हैं। मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखती कि इसी टीम के साथ आगे क्यों न चला जाए। सहवाग यहां एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। न्यूजीलैंड में मिली हार के बारे में पूछे जाने पर सहवाग ने कहा, 'हमें यह मान लेना चाहिए कि वे वनडे और टेस्ट में हमसे बेहतर हैं। टी-20 के मैचों में वे करीबी अंतर से हारे थे। टी-20 में कमबैक करना हमेशा ही कठीन होता है।' विराट की खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'वह क्लास बैट्समैन हैं, लेकिन ऐसा सभी महान खिलाड़ियों के साथ हुआ है। चाहे वह सचिन तेंडुलकर, स्टीव वॉ, रिकी पॉन्टिंग हों या फिर जैक कैलिस हों।' ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फेवरिट टीम के बारे में वीरू ने कहा, 'टी-20 में आप किसी एक को प्रेडिक्ट नहीं कर सकते। यहां कोई भी एक खिलाड़ी अपने दम पर कभी भी मैच पलट सकता है।' साथ ही उन्होंने हार्दिक के बारे में बात करते हुए कहा, 'उनके कमबैक से टीम इंडिया को फायदा होगा। हार्दिक के रूप में ऑलराउंडर के आने टीम इंडिया और मजबूत होगी।'