Saturday, May 1, 2021

देखें वीडियो: अंबाती रायुडू ने लगाया ऐसा छक्का, मुंबई इंडियंस के फ्रिज का टूटा कांच May 01, 2021 at 07:43PM

नई दिल्ली अंबाती रायुडू शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जबर्दस्त फॉर्म में थे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंद पर 50 रन बना दिए। उनकी पारी का भी चेन्नई को 218 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा किरदार रहा। हालांकि अंत में कायरन पोलार्ड की धमाकेदार पारी की वजह से मुंबई ने चार विकेट से जीत हासिल कर ली। हालांकि रायुडू की पारी का धमाल भी कम नहीं था। रायुडू ने 27 गेंद की अपनी पारी में सात छक्के लगाए। और एक छ्क्का तो ऐसा था जिसने मुंबई इंडियंस के डग आउट में रखा रेफ्रिजरेटर का शीशा तोड़ा दिया। रायुडू ने एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से शॉट लगाया और गेंद सीधा जाकर मुंबई के डग आउट में रखे फ्रिज के कांच पर लगी वह टुकड़े-टुकड़े हो गया। इससे पहले, रोहित शर्मा की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। रुतुराज गायकवाड़ हालांकि सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंद पर 50 और मोईन अली ने 36 गेंद पर ताबड़तोड़ 58 रन बनाए। हालांकि चेन्नई का पारी के हीरो रायुडू रहे जिन्होंने 27 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। हालांकि रविंद्र जडेजा ने उतनी रफ्तार से रन नहीं बनाए। उन्होंने 22 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई को कायरन पोलार्ड की पारी ने जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 34 गेंद पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।

यह मेरी जिंदगी का सबसे रोमांचक टी-20 मैचों में से एक: रोहित May 01, 2021 at 09:09AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में चार विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का संभवत: सबसे रोमांचक टी20 मैच था। चेन्नई की चार विकेट पर 218 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई ने मैच छह विकेट पर 219 रन बनाकर आखिरी गेंद पर शानदार जीत दर्ज की। उनके जीत के नायक रहे कायरन पोलार्ड, जिन्होंने महज 34 गेंद में 87 रन की नाबाद पारी खेली। रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि पोलार्ड ने अद्भुत पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘यह संभवतः मेरी जिंदगी का सबसे रोमांचक टी-20 मैच था। पोलार्ड लाजवाब थे। यह मैदान छोटा है तो ऐसे में गेंदबाजों के लिए स्थिति थोड़ी विकट थी।’ रोहित ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अगर कोई बल्लेबाज आखिरी तक क्रीज पर रहा तो लक्ष्य हासिल हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा मैदान है, ऐसे में हमने पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर रहने का फैसला किया था। हमने अच्छी शुरुआत की और बाद में क्रुणाल पंड्या तथा पोलार्ड ने पारी को संभाला। टीम में हार्दिक पंड्या और जेम्स नीशम की मौजूदगी से हमें जीत का भरोसा था।’ मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखाया और दो ओवर में सिर्फ 12 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने कहा, ‘जब हम गेंदबाजी कर रहे तब हमारे गेंदबाज तेज गेंद फेंक रहे थे। उस पर रन बनाना आसान था इसलिए मैंने धीमी गेंदों का इस्तेमाल किया।’ पोलार्ड को कहा वह आखिरी ओवर की सभी छह गेंद खुद खेलना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था गेंदबाज मेरे खिलाफ वाइड यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन इस बार मैंने इसके लिए तैयारी की थी, जो मेरे काम आया।’ उन्होंने कहा, ‘अंतिम ओवर में भी मैंने स्ट्राइक अपने पास रखा क्योंकि मैं चाहता था कि छह के छह गेंद खुद खेलूं जिससे हमारे जीतने की संभावना अधिक रहे।’ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने खराब क्षेत्ररक्षण को हार का कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी की तुलना में हमारा क्षेत्ररक्षण अधिक खराब रहा। हमने महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़े। गेंदबाज भी कई बार योजना के मुताबिक काम नहीं कर पाए। उन्होंने कई खराब गेंदे फेंकी।’

IPL में मुंबई ने अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया:कप्तान रोहित शर्मा बोले- मेरी करियर की सबसे रोमांचक टी-20 मैच; क्रुणाल और पोलार्ड के बीच बेहतरीन साझेदारी से मिली जीत May 01, 2021 at 06:28PM

POLL- RR vs SRH: आज के मैच में किसके हाथ लगेगी बाजी? May 01, 2021 at 06:42PM

RR vs SRH: आज के मैच में किसके हाथ लगेगी बाजी?

भास्कर की खास बातचीत:MPCA की ऑलराउंडर क्रिकेटर तमन्ना निगम बोली- 2017 का ICC वर्ल्डकप वीमेंस क्रिकेट के लिए गेम चैंजर, इसके बाद से भारत में बढ़ी लोकप्रियता May 01, 2021 at 05:46PM

चेन्नई की हार की वजह:पावर-प्ले में मुंबई का विकेट न लेना पड़ा भारी, पोलार्ड का कैच छोड़ना टर्निंग पॉइंट; एनगिडी-ठाकुर ने 8 ओवर में 118 रन लुटाए May 01, 2021 at 05:21PM

IPL में आज SRH Vs RR:नए कप्तान के साथ किस्मत बदलने उतरेगी हैदराबाद की टीम, राजस्थान के पास पंजाब की बराबरी का मौका May 01, 2021 at 03:42PM

IPL डबल हेडर की फैंटेसी-11:फॉर्म में चल रहे पृथ्वी और राहुल दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट; राजस्थान के खिलाफ विलियम्सन और बेयरस्टो भी कर सकते हैं कमाल May 01, 2021 at 03:42PM

IPL में दिल्ली vs पंजाब आज:सेकंड लेग के पहले मैच में पंत के सामने होंगे राहुल, दोनों ही टीम के टॉप-3 बल्लेबाज शानदार फॉर्म में; धवन और लोकेश में ऑरेंज कैप की जंग May 01, 2021 at 03:41PM

फोटोज में CSK vs MI मैच का रोमांच:रायडू के छक्के से रेफ्रिजरेटर का कांच टूटा, मुंबई के लिए लकी चार्म रहीं रोहित और जहीर की पत्नी May 01, 2021 at 02:31PM

कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे आए पंड्या ब्रदर्स, 200 ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स करेंगे दान May 01, 2021 at 04:55AM

नई दिल्ली आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का कहना है कि क्रुणाल सहित उनका पारिवार कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 200 ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स दान करेगा। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक ने कहा कि उनका परिवार जरूरतमंदों की मदद करने का तरीका ढूंढ रहा था। उन्होंने कहा, 'हम सभी चिकित्सा कर्मचारियों, जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों और उन सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते है जो इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बंटा रहे है।' बकौल हार्दिक, 'क्रुणाल, मैं और मेरी मां , मूल रूप से हमारा पूरा परिवार मदद करने की कोशिश कर रहा था। हमने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 200 ऑक्सिजनकंनसंट्रेटर्स दान करने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि वहां चिकित्सा बुनियादी ढांचे को अधिक समर्थन की आवश्यकता है।' भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। हार्दिक ने कहा, 'हम सभी समझते हैं कि यह मुश्किल समय है, हम अपनी कृतज्ञता, समर्थन दिखाना चाहते हैं और हर किसी को बताना चाहते हैं कि वे हमेशा हमारी प्रार्थना में हैं।' इन खिलाड़ियों ने भी बढ़ाया मदद को हाथ पंड्या बंधुओ से पहले सचिन तेंडुलकर, शिखर धवन और जयदेव उनादकट, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एवं ब्रेट ली और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने भी कोविड-19 से जूझ रहे भारत के लिए मदद का हाथ बढ़या है। इसके आलवा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों ने भी दान किया है।

IPL 2021 में दिल्ली की सफलता का श्रेय किसे? शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान May 01, 2021 at 03:04AM

अहमदाबादअनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक की सफलता का लुत्फ उठा रही है क्योंकि वे एकजुट होकर सही तालमेल के साथ खेल रहे है और किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत की अगुवाई में इस टीम ने अपने सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है और वे तालिका में शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं। धवन ने फ्रैंचाइजी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘इस सत्र में हम टीम के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हम सात में से पांच मैच जीतने में सफल रहे, ऐसे में हम इस समय अच्छी स्थिति में है।’ शानदार लय में चल रहे इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि पूरी टीम बेहतर कर रही है, और हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। हमेशा कोई ऐसा सामने आया है जिसने हमें मैच जीतने की जिम्मेदारी ली है।’ धवन ने कहा, ‘हमारी टीम मजबूत है और मुझे खुशी है कि हम इस समय अच्छी स्थिति में है।’ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में पृथ्वी साव ने 41 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। साव ने मैच के पहले ओवर में जब छह चौके लगाए तब धवन उनके साथ क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े थे। उन्होंने कहा, ‘पिछले मैच में पृथ्वी को एक ओवर में छह चौके लगाते देखना शानदार था। हमने उस ओवर से 25 रन बनाए थे और मैच वहीं से हमारी पकड़ में हो गया था। उसने मेरे लिए भी खेल को आसान बना दिया क्योंकि मुझे कोई जोखिम उठाने की जरूरत नहीं पड़ी। उनकी लगभग 80 रन की यह पारी कई शतकों के बराबर है क्योंकि जिस तरह उसने रन बना वह अपने आप में बिल्कुल अलग स्तर का था।’ रविवार को टीम का सामना पंजाब किंग्स से है और धवन उन्हें कमतर अंकने की गलती नहीं करना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘पंजाब किंग्स एक अच्छी टीम है। हम आईपीएल में किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मैदान पर कदम रखते समय हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ दें और अपनी योजनाओं को ठीक से लागू करें।’ धवन ने कहा, ‘वे इस समय अच्छा खेल रहे हैं और हम उसका सम्मान करते हैं। हम हालांकि उन्हें हराकर अपने अभियान में एक और मैच जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।’

धोनी और रोहित के क्लब में शामिल हुए रैना, विराट कोहली को करना होगा इंतजार May 01, 2021 at 05:32AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शुक्रवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में उतरने के साथ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। साल 2008 में चेन्नई की ओर से आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत करने वाले रैना ने इस टी20 लीग में अपने 200 मैच भी पूरे कर लिए। धोनी और रोहित के क्लब में हुए शामिल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रैना आईपीएल में मैचों का दोहरा शतक जड़ने वाले ओवरऑल चौथे जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे खिलाड़ी हैं। रैना से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। विराट कोहली अगले सप्ताह लगाएंगे आईपीएल मैचों का दोहरा शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तार विराट कोहली (Virat KOhli) अगले सप्ताह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना 200वां आईपीएल मैच खेलेंगे। रैना साल 2008 से 2019 तक सीएसके के उप कप्तान रहे थे। रैना ने आईपीएल के शुरुआती आठ सीजन में एक भी मैच मिसनहीं किया था। हालांकि उन्होंने गुजरात लॉयंस (Gujrat Lions) के लिए जरूर मैच मिस किया है। इसके बाद रैना फिर 2018 में सीएसके टीम में वापस आए। रैना ने फिफ्टी के साथ मनाया वापसी का जश्न यूएई में आयोजित साल 2020 के आईपीएल में रैना ने निजी कारणों का हवाला देकर खुद को अलग कर लिया था। हालांकि मौजूदा सीजन में रैना ने धमाकेदार वापसी की है। रैना ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पहले मैच में ही फिफ्टी के जरिए वापसी का जश्न मनाया। इससे पहले रैना आईपीएल में 200 छक्के जड़ने वाले ओवरऑल सातवें बल्लेबाज बने थे।

महामारी में खेल जगत से मदद:हार्दिक पंड्या का परिवार 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेगा, सचिन और DC टीम कुल 2.50 करोड़ रुपए दे चुके May 01, 2021 at 04:51AM

IPL 2021 LIVE : मुंबई बनाम चेन्नई @नई दिल्ली, देखें मैच का स्कोरकार्ड May 01, 2021 at 03:40AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल इतिहास की ये दोनों सबसे सफल टीमें हैं और इस मैच का सभी को इंतजार होता है।

IPL 2021 मुंबई vs चेन्नई , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर May 01, 2021 at 03:03AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र में आज मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें भिड़ रही हैं। आईपीएल इतिहास की ये दोनों सबसे सफल टीमें हैं और इस मैच का सभी को इंतजार होता है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर किया बोलिंग का फैसला। चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग XI) रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी। मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट। मैच का अलग ही क्रेज मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले हमेशा अहम होते हैं। दोनों टीमों का अपना फैन बेस है और आईपीएल के चाहने वालों की नजरें इन दोनों टीमों पर होती है। इसे आईपीएल का सबसे रोमांचक मैच के तौर पर देखा जाता है। दोनों के बीच कुल हुए मुकाबलों में हालांकि मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है। मुंबई ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं। सीजन में दोनों टीमों के बीच पहला मैच इस सीजन में यह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला है। इसके बाद दोनों टीमें 6 मई को भिड़ेंगी। कुल मिलाकर मुंबई का पलड़ा भारी दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 30 बार भिड़ंत हुई है। इसमें मुंबई ने 18 और चेन्नई ने 12 मैच जीते हैं। वहीं कुल मिलाकर हुए 32 मुकाबलों में मुंबई ने 19 और चेन्नई ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है। मुंबई को हाल के मुकाबलों में बढ़त हाल में हुए मुकाबलों में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बढ़त हासिल की है। मुंबई ने चार और चेन्नई ने एक मैच ही जीता है। पिछली बार जब दोनों टीमों की आईपीएल में भिड़ंत हुई थी तो तब मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से हराया था। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 30 मुंबई जीती 18 चेन्नई जीती 12

क्या सनराइजर्स की किस्मत बदल पाएंगे नए कप्तान विलियमसन? राजस्थान से होगी रोमांचक जंग May 01, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच से पहले डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को कमान सौंपी है। सनराइजर्स ने अचानक यह फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया। रॉयल्स ने अभी तक छह में से दो मैच जीते हैं जबकि सनराइजर्स ने छह में से एक मैच में जीत दर्ज की है। रॉयल्स अंकतालिका में सातवें और सनराइजर्स सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन की अगुआई वाली रॉयल्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। उसे दूसरे मैच में पहली सफलता मिली और इसके बाद फिर दो मैच हार गई। कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद फिर उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी का रॉयल्स के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा है। बल्लेबाजी पूरी तरह से सैमसन पर निर्भर हो गई जो पहले मैच में 119 रन बनाने के बाद नहीं चल सके हैं। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अभी तक छह मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके। मध्यक्रम में डेविड मिलर ने पांच मैचों में बस एक अर्धशतक जड़ा है जबकि रियान पराग का सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा है। गेंदबाजी में महंगे खरीदे गए क्रिस मौरिस छह मैचों में 11 विकेट ले सके हैं लेकिन टीम को अपने दम पर जिताने में नाकाम रहे। चेतन सकारिया ने गेंदबाजी में किया प्रभावित राहुल तेवतिया को छह मैचों में एक ही विकेट मिला है। सीनियर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने चार और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने छह मैचों में पांच विकेट लिए हैं। युवा चेतन सकारिया ने छह मैचों में सात विकेट चटकाए हैं। पिछले दो मैच हार चुकी है हैदराबाद टीम दूसरी ओर सनराइजर्स पिछले दोनों मैच हार चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हालांकि वे बदकिस्मती से सुपर ओवर में हार गए। सनराइजर्स की बल्लेबाजी डेविड वॉनर्र, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन पर निर्भर है लेकिन सभी एक ईकाई के रूप में चल नहीं सके हैं। वॉर्नर ने दो अर्धशतक जमाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। बेयरस्टो का भी यही हाल ही जबकि विलियमसन ने तीन ही मैच खेले और 66 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। गेंदबाजी में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए छह मैचों में नौ विकेट लेने में कामयाब रहे हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका। भारत के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चार मैचों में तीन ही विकेट ले सके। वह जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण पिछले दो मैच नहीं खेले। टीमें : राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान।

IPL: मनीष पांडे को बाहर करने से गई वॉर्नर की कप्तानी? अब टीम से भी हो सकते हैं बाहर May 01, 2021 at 02:37AM

नई दिल्लीखराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल के बाकी मैचों में कप्तानी का जिम्मा सौंपा। वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने छह में से पांच मैच गंवाए हैं जबकि बतौर बल्लेबाज भी वह फॉर्म में नहीं है। समझा जाता है कि वॉर्नर का इस समय सनराइजर्स टीम प्रबंधन से अच्छा तालमेल नहीं है जिसमें क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी और मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण शामिल है। टीम से बार हो सकते हैं वॉर्नरसनराइजर्स ने एक बयान में कहा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे।’ टीम प्रबंधन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कल के मैच में वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी। इसके मायने हैं कि वॉर्नर को टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में जैसन होल्डर को उनकी जगह मिल सकती है। बयान में कहा गया, ‘यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि टीम प्रबंधन वॉर्नर का काफी सम्मान करता है। हमें उम्मीद है कि बाकी मैचों में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।’ सनराइजर्स के बयान की भाषा से संकेत मिल गया है कि टीम के खेमे में सब कुछ ठीक नहीं है। मूडी और वॉर्नर की बिल्कुल नहीं पटतीसूत्रों के अनुसार मूडी और वॉर्नर की बिल्कुल नहीं पटती है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मनीष पांडे को हटाकर विराट सिंह को शामिल करने से मतभेद और बढ़ गए। वॉर्नर ने हार के बाद कहा भी कि पांडे को हटाने का फैसला कड़ा था। सूत्र ने कहा, ‘टीम प्रबंधन को उनका यह बयान रास नहीं आया। वैसे भी वॉर्नर और मूडी अंतिम एकादश के चयन को लेकर एकमत नहीं होते हैं।’

वॉर्नर को SRH की कप्तानी से हटाए जाने के बाद भड़के फैंस, टीम मैनेजमेंट को लताड़ा May 01, 2021 at 01:42AM

वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जाने पर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए। फैंस फ्रैंचाइजी को वॉर्नर की खूबिया गिना रहे हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने इससे पहले बेहतर प्रदर्शन किया है। विलियमसन अब आईपीएल 2021 में आगे के मुकाबलों में हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। लिहाजा एसआरएच टीम मैनेजमेंट ने डेविड वॉर्नर से कप्तानी छीन ली है। अब सनराइजर्स हैदराबाद की कमान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के हाथों में होगी। वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने मौजूदा आईपीएल में छह में से पांच मैच गंवाए हैं जबकि बतौर बल्लेबाज भी वह फॉर्म में नहीं हैं। हैदराबाद टीम अभी आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है।


IPL 2021 : डेविड वॉर्नर को SRH की कप्तानी से हटाए जाने के बाद भड़के फैंस, टीम मैनेजमेंट को लताड़ा

वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जाने पर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए। फैंस फ्रैंचाइजी को वॉर्नर की खूबिया गिना रहे हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने इससे पहले बेहतर प्रदर्शन किया है। विलियमसन अब आईपीएल 2021 में आगे के मुकाबलों में हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।



IPL 2021: डेविड वॉर्नर से छीनी कप्तानी, अब यह खिलाड़ी संभालेगा SRH की कमान May 01, 2021 at 01:13AM

नई दिल्लीसनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल के बाकी मैचों में कप्तानी का जिम्मा सौंपा। वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने छह में से पांच मैच गंवाए हैं जबकि बतौर बल्लेबाज भी वह फॉर्म में नहीं है। फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल चैनलों पर इसकी पुष्टि की। यह टीम अभी आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है। सनराइजर्स ने एक बयान में कहा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे।’ क्लब ने कहा, 'यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि प्रबंधन ने इस बात का सम्मान किया है कि डेविड वॉर्नर ने कई वर्षों तक फ्रैंचाइजी को प्रेरित किया है। हमें यकीन है कि डेविड मैदान पर और मैदान के बाहर भी सफलता के लिए प्रयास करते रहेंगे।' टीम प्रबंधन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कल के मैच में वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी। इसके मायने हैं कि वॉर्नर को टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में जैसन होल्डर को उनकी जगह मिल सकती है। विलियमसन इससे पहले 2018 और 2019 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर चुके हैं। केपटाउन में सैंडपेपरगेट विवाद के बाद वॉर्नर को टूर्नामेंट के उस सत्र में भाग लेने से रोके जाने के बाद 2018 में उन्हें कप्तान नामित किया गया था।

जिस गेंदबाज ने किया बोल्ड, उसका कोहली ने 'थपकी' से बढ़ाया हौसला, देखें वायरल वीडियो May 01, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) को 34 रन की जीत दिलाने में स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) का अहम रोल रहा। हरप्रीत ने पहले बल्लेबाजी में हाथ दिखाए और उसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। बरार ने कोहली, मैक्सवेल और डि विलियर्स के विकेट चटकाए 25 वर्षीय हरप्रीत ने 17 गेंदों पर 2 छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में एक ओवर मेडन रखते हुए 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसमें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Glenn Maxwell), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) के विकेट शामिल थे। बरार ने कोहली और मैक्सवेल को बोल्ड आउट किया। आईपीएल (IPL) में बरार ने कोहली के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया। मैच के बाद कोहली बरार के पास पहुंचे और उन्हें शाबाशी देते हुए उनका पीठ थपथपाया। विराट और बरार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डि विलियर्स को आउट करने के बारे में बरार ने कहा कि वह डॉट गेंद डालना चाहते थे लेकिन सटीक रणनीति के कारण उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस खतरनाक बल्लेबाज का विकेट मिल गया। 'मैं डि विलियर्स को ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद डालना चाहता था' ऐसा कम ही होता है कि एक ही मैच में किसी एक गेंदबाज को विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और डि विलियर्स के विकेट मिल जाए और पंजाब के इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने यह कारनामा कर दिखाया। बरार ने कहा, ' ‘मैं डि विलियर्स को ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद डालना चाहता था। यही वजह है कि मैने स्लिप में फील्डर खड़ा किया था। मैं डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन किस्मत से उनका विकेट मिल गया।’

विलियम्सन हैदराबाद के नए कप्तान बने:6 में से 5 मैच हारने के बाद फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाया, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है टीम May 01, 2021 at 12:33AM

IPL: पंजाब को दिल्ली की कड़ी चुनौती, इसलिए रोचक होगी केएल राहुल और ऋषभ पंत में 'जंग' May 01, 2021 at 12:50AM

अहमदाबादपंजाब किंग्स के युवा स्पिनर हरप्रीत बरार और रवि बिश्नोई दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी रविवार को आईपीएल के मैच में लय कायम रखकर आईपीएल प्लेऑफ में प्रवेश का टीम का दावा पुख्ता करने उतरेंगे। बरार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में 19 रन देकर तीन और बिश्नोई ने भी 19 रन देकर दो विकेट लिए। दोनों ने मिलकर आठ ओवर डाले और 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अब उनका सामना दिल्ली से है जिसका स्पिनरों के खिलाफ बेहतर रेकॉर्ड है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी साव शानदार फॉर्म में भी हैं। धवन अब तक 311 और साव 269 रन बना चुके हैं जिसमें 71 चौके और 15 छक्के शामिल है। स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत भी मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। गुगली के महारथी बिश्नोई का लक्ष्य पंत को परेशान करने का होगा जो स्पिनरों को डीप मिडविकेट में खेलने के आदी हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गेंद पर पकड़ मजबूत रहती है और पारी आगे बढ़ने पर बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में पंजाब के फॉर्म में चल रहे कप्तान के एल राहुल टॉस जीतने पर बल्लेबाजी चुन सकते हैं। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 57 गेंद में नाबाद 81 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम में अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है। ऐसे में ललित यादव को बाहर रहना होगा हालांकि केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल अपने हरफनमौला हुनर से टीम को संतुलन देते हैं। यह मुकाबला शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का होगा जिसमें राहुल की तकनीक के सामने साव की आक्रामकता होगी जबकि क्रिस गेल अपनी शैली में पंत पर भारी पड़ने की कोशिश में होंगे। दिल्ली को तेज गेंदबाजी विभाग में बढ़त हासिल है। उसके पास आवेश खान, कगिसो रबाडा और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज है।आवेश अभी तक 13 विकेट ले चुके हैं जबकि रबाडा ने भी लय हासिल कर ली है। पंजाब के लिए भी समस्या निरंतरता की रही है। कप्तान राहुल (331 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने आठ विकेट लिए जबकि जे. रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ महंगे साबित हुए। टीमें...दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शम्स मुलानी, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉत्जे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान, जे. रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार। मैच का समय: शाम 7 . 30 से

ऐसी रही मैच की कहानी- गेल और चहल की शर्टलेस फोटो के जरिए पंजाब का बैंगलोर पर तंज April 30, 2021 at 11:42PM

नई दिल्ली पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 34 रन से जीत हासिल की। इसके बाद टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर के जरिए निशाना साधा गया। क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद एक साथ शर्टलेस तस्वीर खिंचवाई। इसमें दोनों अपनी मांसपेशियां दिखा रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए पंजाब किंग्स ने लिखा कि यह यह पंजाब और बैंगलोर के बीच हुए मैच की परफेक्ट कहानी बताती है। असल में इस तस्वीर के जरिये यह समझा जा रहा है कि क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल की शारीरिक संरचना में काफी फर्क है। एक ओर जहां पंजाब का यह बल्लेबाज मुस्कुराते हुए अपनी फिजीक दिखा रहे हैं वहीं युजवेंद्र चहल उनके साथ खड़े हैं। शुक्रवार को हुए मैच में बैंगलोर को पंजाब ने आसानी से हरा दिया था। पंजाब की टीम ने 34 रन से जीत हासिल की थी। केएल राहुल और क्रिस गेल ने पंजाब को मजबूत शुरुआत दी थी। वहीं युवा हरप्रीत बरार ने भी उपयोगी पारी खेली थी। पंजाब ने 5 विकेट पर 179 रन बनाए थे। हालांकि यह स्कोर कोई बड़ा नहीं था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। राइले मेरेडिथ और मोहम्मद शमी ने बैंगलोर को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद रवि बिश्नोई और हरप्रीत बरार ने गेंद से कमाल दिखाते हुए बैंगलोर की पारी को पटरी से उतार दिया। पंजाब की टीम ने मैच के दौरान कई ऐसे मजाकिया ट्वीट किए।

MI vs CSK: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स- हेड टु हेड और आंकड़ों में कौन भारी April 30, 2021 at 10:19PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 27वां मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 1 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले हमेशा अहम होते हैं। दोनों टीमों का अपना फैन बेस है और आईपीएल के चाहने वालों की नजरें इन दोनों टीमों पर होती है। इसे आईपीएल का सबसे रोमांचक मैच के तौर पर देखा जाता है। दोनों के बीच कुल हुए मुकाबलों में हालांकि मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है। मुंबई ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं। सीजन में दोनों टीमों के बीच पहला मैच इस सीजन में यह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला है। इसके बाद दोनों टीमें 6 मई को भिड़ेंगी। कुल मिलाकर मुंबई का पलड़ा भारी दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 30 बार भिड़ंत हुई है। इसमें मुंबई ने 18 और चेन्नई ने 12 मैच जीते हैं। वहीं कुल मिलाकर हुए 32 मुकाबलों में मुंबई ने 19 और चेन्नई ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है। मुंबई को हाल के मुकाबलों में बढ़त हाल में हुए मुकाबलों में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बढ़त हासिल की है। मुंबई ने चार और चेन्नई ने एक मैच ही जीता है। पिछली बार जब दोनों टीमों की आईपीएल में भिड़ंत हुई थी तो तब मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से हराया था। रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। चेन्नई के इस खिलाड़ी ने 730 रन बनाए हैं वहीं मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 658 रनों का योगदान दिया है। गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा ने दिखाया है दम। मलिंगा ने दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। मुंबई इंडियंस के इस यॉर्कर किंग के नाम 37 विकेट हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो ने 27 विकेट लिए हैं।

डि विलियर्स को डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन उनका विकेट मिल गया : बरार April 30, 2021 at 07:49PM

अहमदाबाद पंजाब किंग्स के स्पिनर का लक्ष्य एबी डिविलियर्स को डॉट गेंद डालना था लेकिन सटीक रणनीति के कारण उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस खतरनाक बल्लेबाज का विकेट मिल गया। ऐसा कम ही होता है कि एक ही मैच में किसी एक गेंदबाज को विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और डि विलियर्स के विकेट मिल जाए और पंजाब के इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने यह कारनामा कर दिखाया। बरार ने कोहली और मैक्सवेल को बोल्ड किया और डिविलियर्स को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा, ‘मैं डि विलियर्स को ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद डालना चाहता था। यही वजह है कि मैने स्लिप में फील्डर खड़ा किया था। मैं डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन किस्मत से उनका विकेट मिल गया।’ बरार ने 17 गेंद में 25 रन बनाने के बाद चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने कहा, ‘मेरी रणनीति सही लैंग्थ से गेंदबाजी करने की थी। गेंदबाज के खेलने के तरीके को देखकर लैंग्थ में बदलाव किया जाता।’ पिछले दो सत्र में तीन मैच खेल चुके बराबर ने पहली बार आईपीएल में विकेट लिए हैं।