Saturday, May 22, 2021

हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, 1 लाख रुपये का था इनाम May 22, 2021 at 06:26PM

नई दिल्ली दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट और छत्रसाल स्टेडियम मर्डर में वॉन्टेड पहलवान सुशील कुमार को रविवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया। सुशील के साथ अजय कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है। इसकी पुष्टि स्पेशल सीपी-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर ने की। ठाकुर ने कहा कि पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी को स्पेशल सेल की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। ओलिंपिक में दो बार भारत के लिए मेडल जीत चुके हत्या के आरोपी सुशील की अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने मंलगवार को खारिज कर दी थी। इससे एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने सुशील पर एक लाख और सहयोगी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। मेरठ टोल पर CCTV में कैद छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई की दरम्यान हुई हिंसा में ग्रीको रोमन रेसलर सागर की मौत के बाद से सुशील कुमार फरार थे। एक विडियो फुटेज सामने आई है, जो मेरठ टोल प्लाजा की बताई जा रही थी । सुशील कार की फ्रंट सीट पर बैठा दिख रहा, जबकि एक लंबा तगड़ा शख्स कार चला रहा है। फुटेज को 6 मई का बताया जा रहा है। पुलिस को युवक और कार की तलाश है। सूत्रों के मुताबिक, सुशील, हरिद्वार स्थित एक बाबा से मदद मांगने गया था। सिर फटने से सागर की मौत पहलवान सागर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, सागर की मौत सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार से हुई है। किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के डंडे से बहुत तेजी से मारे जाने से सागर के सिर पर गंभीर चोट थी। सिर फटने से काफी मात्रा में खून बह गया। अस्पताल पहुंचने तक हालत बिगड़ चुकी थी। सागर के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। तफ्तीश में सामने आया था कि सागर की फावड़े के हत्थे से पिटाई की गई थी। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई थी। कौन है अजय सहरावत दिल्ली पुलिस ने सुशील के अलावा इस हत्याकांड में सिर्फ अजय कुमार सहरावत की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। वह रणहौला से कांग्रेस पार्षद सुरेश कुमार उर्फ सुरेश पहलवान उर्फ सुरेश बक्करवाला के बेटे हैं।अजय दिल्ली सरकार में फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट पर बताए जा रहे हैं।

ICC टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:दो बेस्ट बॉलिंग लाइन-अप होंगी आमने-सामने; इंग्लैंड में भारत के टॉप-4 तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के मुकाबले 24% ज्यादा विकेट लिए May 22, 2021 at 05:26PM

पहलवान सागर मर्डर केस:स्पेशल सेल ने आरोपी सुशील कुमार और उनके साथ अजय को दिल्ली से गिरफ्तार किया; हत्या मामले में फरार चल रहे थे May 22, 2021 at 06:20PM

सूर्यकुमार यादव ने एमएस धोनी को बताया लीजेंड, कोहली और रोहित के लिए कही ये बात May 22, 2021 at 05:35PM

नई दिल्ली पिछले कुछ समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार बैटिंग करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। पिछले साल मुंबई इंडियंस को रेकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बनाने में सूर्यकुमार का अहम रोल रहा था। 30 वर्षीय सूर्यकुमार ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाल जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान फैंस ने सूर्यकुमार से कई ऐसे सवाल किए जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। इसके अलावा सूर्यकुमार ने अपने कई ऐसे जवाब से फैंस का दिल जीत लिया। अपने डेब्यू टी20 इंटरनैशनल मैच में हाफ सेंचुरी जड़ सबको प्रभावित करने वाले सूर्यकुमार से जब किसी फैन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) को एक शब्द में बयां करने के लिए कहा तो उन्होंने 'लीजेंड' के रूप में जवाब दिया। ऐसे ही जब टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली (virat kohli) को एक शब्द में वर्णित करने के लिए कहा गया तो सूर्यकुमार ने उन्हें 'प्रेरणास्त्रोत' बताया। सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 'हिटमैन' के नाम से संबोधित किया। सूर्यकुमार से एक फैन ने पूछा कि उनकी जिंदगी की बेस्ट पारी कौन सी है? इसपर मुंबई के इस बल्लेबाज ने डेब्यू टी20 में खेली गई पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। उस मैच में सूर्यकुमार ने पेसर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर फाइन लेग पर शानदार छक्का जड़ इंटरनैशनल क्रिकेट में रन का खाता खोला था। आईपीएल 2020 में बनाए थे 420 रन सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 420 रन बनाए थे। इसका इनाम उन्हें इस वर्ष टी20 इंटरनैशनल में डेब्यू के रूप में मिला। निलंबित आईपीएल 2021 (IPL 2021 Suspended) में सूर्यकुमार ने 7 मैचों में 173 रन जुटाए थे। श्रीलंका के खिलाफ मिल सकता है मौका सूर्यकुमार को आगामी श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (India tour of Sri Lanka 2021) में जगह मिल सकती है। कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है। इसके बाद उसे मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है।

रेकॉर्ड आज भी है कायम, अजहरुद्दीन ने बताई उस बल्ले की कहानी जिससे बने 800 से अधिक रन May 22, 2021 at 04:39PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। अजहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उस बल्ले की फोटो शेयर की जिससे उन्होंने रेकॉर्ड कायम किया था। वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कार्यरत टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने जनवरी 1985 में इस बल्ले से अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए थे। करियर के शुरू के 3 टेस्ट में लगातार तीन सेंचुरी जड़ने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। अजहर (Mohammad Azharuddin) ने ट्विटर पर बैट की फोटो कोलाज के रूप में पोस्ट किया है जिसमें वह टीम इंडिया की रेट्रो जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक अजहरुद्दीन ने इसका कैप्शन लिखा, ' इस बैट से मैंने इंग्लैंड के खिलाफ 84-85 में अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में लगाातर तीन शतक लगाए थे। उस सीजन मैंने इस बैट से 800 से अधिक रन बनाए थे। इस बैट को मेरे दादा ने चुना था।' एक फोटो में अजहर रेट्रो जर्सी पहने हाथ में बल्ले को लिए बड़े गौर से देख रहे हैं। अन्य दो फोटो में जर्सी और बैट को बड़े नजदीक से दिखाया गया है। यह बैट इसलिए खास है क्योंकि इसी से अजहरुद्दीन ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में टेस्ट डेब्यू किया था। करियर के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाए अजहर ने पहली पारी में 322 गेंदों पर 110 रन बनाए थे। यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में अजहर ने 105 रन बनाए थे। पहली पारी में वह 48 रन बनाकर आउट हुए थे। इस टेस्ट को इंग्लैंड ने 9 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरा टेस्ट कानपुर में खेला गया था जिसमें हैदराबाद के बल्लेबाज अजहर ने 270 गेंदों पर 122 रन बनाकर रेकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। दूसरी पारी में उन्होंने महज 43 गेंदों पर 54 रन ठोके थे। यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। 99 टेस्ट में 22 शतक लगाए अजहर ने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से कुल 6215 रन बनाए जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। 334 वनडे में अजहर ने 7 शतकों और 58 अर्धशतकों के साथ कुल 9378 रन बनाए।

ASBC एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप:दुबई में 31 भारतीय मुक्केबाजों को ले जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; मैरी कॉम समेत कई मुक्केबाज मौजूद थे, सभी सुरक्षित May 22, 2021 at 02:02AM

ऋद्धिमान साहा ने IPL बायो बबल पर किया बड़ा खुलासा, जान आप भी होंगे हैरान May 22, 2021 at 12:28AM

कोलकाता, 22 मई (भाषा) अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने संकेत दिए हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 14 के लिए तैयार किया गया जैविक रूप से सुरक्षित माहौल पिछले साल यूएई की तुलना में उतना अधिक अभेद्य नहीं था। साहा इस तरह नियंत्रित माहौल की कड़ाई पर सर्वाजनिक रूप से सवाल उठाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

साहा उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच संक्रमण के कई मामले आने के बाद लीग के 14वें सत्र को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था।

पीटीआई को दिए साक्षात्कार में साहा ने भारत में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में संक्रमण के मामले आने पर बात की और कहा कि अगर आईपीएल पिछले साल की तरह यूएई में होता तो बेहतर रहता।

साहा ने कहा, ‘‘इसका आकलन करना हितधारकों का काम है लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि पिछले साल यूएई में हमारी ट्रेनिंग के दौरान कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, मैदानकर्मी भी नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां लोग मौजूद रहते थे, बच्चे पास की दीवारों से झांक रहे होते थे। मैं अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन हमने देखा कि 2020 में यूएई में आईपीएल कितने आराम से हो गया और फिर इस साल भारत में शुरू हुआ जब मामले बढ़ रहे थे।’’

बंगाल का यह अनुभवी क्रिकेटर दिल्ली के होटल में 14 दिन पृथकवास में बिताने के बाद कोलकाता में अपने घर पहुंचा और इंग्लैंड के आगामी दौरे की टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध किया।

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल पर साहा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होगा लेकिन निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि इस बार भी अगर यह यूएई में होता तो बेहतर रहता। इसके बारे में सभी हितधारकों को सोचना है।’’

साहा चार मई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उसी दिन आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह अब पूरी तरह उबर गया है और कोई कमजोर महसूस नहीं कर रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सामान्य काम कर रहा हूं, कोई थकान, बदन दर्द या किसी तरह की कमजोरी नहीं है। लेकिन जब मैं मैच ट्रेनिंग करूंगा तभी मुझे पता चलेगा कि मेरा शरीर कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है।’’

वायरस के साथ अपनी जंग पर साहा ने कहा, ‘‘शुरुआती कुछ दिनों में कुछ हल्का बुखार था, पांच दिन के बाद मुझे किसी चीज की महक नहीं आ रही थी लेकिन चार दिन बाद महसूस होने लगा।’’

उन्होंने, ‘‘फिलहाल में घर में नियमित फिटनेस गतिविधियां कर रहा हूं लेकिन असल फिटनेस ट्रेनिंग मुंबई में टीम के साथ जुड़ने के बाद शुरू होगी।’’

टेस्ट क्रिकेट में अधिक मौके नहीं मिलने से नाराज युवराज सिंह, दिया कड़वा जवाब May 22, 2021 at 01:19AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने उन्हें नजरअंदाज करने और नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं देने के लिए अपने समय के टीम प्रबंधन पर की आलोचना की है। युवराज सिंह ने एक क्रिकेट वेबसाइट द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- शायद अगले जन्म में! मैं 7 साल के लिए 12वां आदमी नहीं था। वेबसाइट ने अपने फालोअर्स से पूछा था कि वे उस खिलाड़ी का नाम बताएं, जो उनकी नजर में और अधिक टेस्ट मैच खेल सकता था। इसके जवाब में फालोअर्स ने युवराज का नाम लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट में क्रिकेट की गेंद के सबसे साफ हिटर में से युवराज एक ने नौ साल की अवधि में 40 टेस्ट खेले। सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने कारनामों के लिए अधिक जाने जाने वाले, युवराज ने एक प्रारूप में 33.92 की औसत से 1900 टेस्ट रन बनाए। उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक बनाए।

एंडरसन को ऋषभ पंत ने जड़ा था रिवर्स स्वीप शॉट, वॉशिंगटन सुंदर की आई अब प्रतिक्रिया May 22, 2021 at 12:57AM

नई दिल्लीभारतीय गेंदबाज ने कहा है कि मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान जब ऋषभ पंत ने मेहमान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट लगाया था, तो उन्हें पता नहीं था कि वह इस पर कैसी प्रतिक्रियां दें। पंत और सुंदर ने उस मैच में सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की थी,? जिसमें पंत ने 118 गेंदों पर 101 रन की शतकीय पारी खेली थी। संदुर ने क्रिकइंफो से कहा, ‘मैं सचमुच नहीं जानता था कि उनके इस शॉट पर कैसे प्रतिक्रिया दूं। किसी भी चीज से अधिक, वह 90 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे... मुझे लगता है कि 93 पर थे और वह अभी भी स्लिप और गली के उपर से स्कूप करने में कामयाब रहे।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं। वह जो भी करना चाहते थे उसमें वह बहुत सफल रहे। उस समय कोई उनसे कुछ नहीं कह सकता था क्योंकि वह एक अलग जोन में थे और वह सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों के पीछे जाना चाहते थे। उन्होंने शानदार पारी खेली।’ सुंदर ने बाद में अक्षर पटेल के साथ 106 रन की साझेदारी की थी। लेकिल अक्षर रन आउट हो गए थे जबकि सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए थे।

कोहली और रोहित में से किसका फोन कॉल पिक करेंगे वहाब रियाज, मिला ये जवाब May 22, 2021 at 12:19AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) 13 साल बाद भी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। 34 वर्षीय वहाब इस दौरान टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था। साल 2021 में वहाब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ या जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम से बाहर रखा गया था। 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मैचों में वहाब ने क्रमश: 83, 120 और 34 विकेट चटकाए हैं। इस पेसर ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। वहाब ने गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 3 हाफ सेंचुरी लगाई है जिसमें नाबाद 54 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए थे। वहाब वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के कप्तान हैं। इस गेंदबाज ने हाल में क्रिकेट पाकिस्तान के रैपिड फायर राउंड में कुछ मजेदार सवालों के जवाब दिए। वहाब से पूछा गया कि किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है तो उन्होंने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का नाम लिया। इस अनुभवी पेसर से जब ये पूछा गया कि विराट कोहली (Virat Kohli) या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में से किसका फोन कॉल पिक करेंगे इसपर वहाब ने कोहली का नाम लिया। वहाब ने बताया कि उनका फेवरेट एक्टर सलमान खान हैं जबकि क्रिकेट में रोल मॉडल वसीम अकरम हैं। 'आईपीएल की पीएसएल से तुलना बेमानी' हाल में वहाब ने कहा था कि आईपीएल से पाकिस्तान सुपर लीग की कोई टक्कर ही नहीं। वहाब ने स्वीकारा कि इंडियन प्रीमियर लीग का स्तर दुनिया की अन्य प्रतियोगिताओं में सबसे अलग है। हालांकि, उन्होंने PSL में होने वाली गेंदबाजी की तारीफ की थी और उसे सबसे बेहतर बताया था।

UAE में होगा PSL:फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ियों को 25 मई तक पाकिस्तान बुलाया; 3 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद अबुधाबी रवाना होंगे; लीग में अब तक 14 मैच हुए, 20 मैच बाकी May 22, 2021 at 12:00AM

कौन बनेगा ला लीगा चैंपियन?:क्रिकेटर रोहित का भी फुटबॉल प्रेम जागा, फैन्स से एटलेटिको मैड्रिड और रियाल मैड्रिड में से अपनी फेवरेट टीम बताने कहा May 22, 2021 at 12:24AM

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:भारत vs न्यूजीलैंड मैच का पहला प्रोमो रिलीज, फैन्स से पूछा- विराट और विलियम्सन में से कौन सा कप्तान इतिहास रचेगा? May 21, 2021 at 11:14PM

मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का 5-0 से सफाया करेगी टीम इंडिया May 21, 2021 at 10:59PM

नई दिल्ली पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ पांच मैचों मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिन के खिलाफ मुश्किलों का सामना करना पड सकता है। पनेसर ने कहा कि भारत इस सीरीज में 5-0 से मेजबान टीम का सफाया करेगा। पनेसर ने आगे कहा कि अगस्त-सितंबर के दौरान इंग्लैंड की पिचें भारतीय स्पिनरों को मदद करेगी और एक बार फिर से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की कमी उजागर होगी। पनेसर ने कई सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, 'अगस्त में अगर विकेट टर्न लेगी तो भारत के पास 5-0 से सीरीज जीतने का मौका होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हरी पिच की उम्मीद करता हूं, जिससे हमें इंग्लिश क्रिकेट की गहराई का पता चल सकता है। अगस्त में मैं पिच के सूखी होने की उम्मीद करता हूं और अगर ऐसा होता है तो यह भारत के पक्ष में होगा।' भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। बकौल पनेसर, 'क्या अगस्त में इसमें तेजी होगी। साल के उस समय यह स्पिनरों को मदद करती है। अगस्त में पांच टेस्ट मैच होने हैं और वहां का मौसम गर्म रहने की संभावना है। भारतीय स्पिनर मैच में आएंगे और भारत के पास इसे 5-0 से जीतने का मौका होगा।' पनेसर ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर है और ऐसे में वह कप्तान जो रूट पर निर्भर होगी। कप्तान ने साथ ही कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड का टॉप आर्डर संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा, 'अगर रूट बड़े स्कोर बनाते हैं तो इंग्लैंड जीतेगा। लेकिन क्या आप उम्मीद करते हैं कि रूट ही सारे रन बनाएंगे?'

नहीं रहे कैप्टन विराट कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा May 21, 2021 at 09:58PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड दौरे से पहले तगड़ा झटका लगा है। कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा का गुरुवार को निधन हो गया। वह 53 साल के थे। पूजा के बाद अचानक गिर गए वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्वीट कर बताया कि विराट कोहली को ट्रेनिंग दे चुके सुरेश बत्रा का गुरुवार को निधन हो गया। लोकपल्ली के मुताबिक सुबह पूजा के बाद वह अचानक गिर गए। विराट ने शुरुआती दौरे में दिल्ली में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की बारिकियों को सीखा है। इस अकादमी में राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) बतौर चीफ कोच जबकि सुरेश बत्रा (Suresh Batra dies) उनके असिस्टेंट कोच थे। कोहली ने बचपन में इन्हीं दो प्रशिक्षकों से क्रिकेट के गुर सीखे। 9 साल की उम्र में विराट वेस्ट दिल्ली अकादमी पहुंचे थे कोहली ने 9 साल की उम्र से राजकुमार शर्मा और सुरेश बत्रा की देखरेख में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। बत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब कोहली वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में आए थे उस समय वह उनके बल्ले से छक्का देख चौंक गए थे। सुरेश बत्रा इस क्रिकेटर को भी दे चुके थे ट्रेनिंग विराट के अलावा सुरेश बत्रा का मनजोत कालरा का करियर संवारने में भी अहम योगदान रहा है। दिल्ली के मनजोत वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।

विराट की टीम के लिए राहत:भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में सिर्फ 3 दिन सख्त क्वारैंटाइन में रहेंगे; टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले 12 दिन प्रैक्टिस कर पाएगी टीम इंडिया May 21, 2021 at 09:28PM

कोरोना को मात देने वाले 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती ने सुनाई आपबीती May 21, 2021 at 08:53PM

चेन्नई कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोविड-19 से उबरने के बाद अब भी कड़े अभ्यास के लिए फिट नहीं हैं। वरुण का कहना है कि वह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं। यह मिस्ट्री गेंदबाज से संक्रमित होने वाला पहला खिलाड़ी था। इसके बाद विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों में भी कुछ मामले सामने आ गए थे जिसके बाद इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। 11 मई को कोरोना से उबरे थे वरुण चक्रवर्ती 11 मई को इस बीमारी से उबर गए थे और अभी वह चेन्नई स्थित अपने आवास पर फिटनेस हासिल कर रहे हैं। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'मैं अब अच्छा हूं और घर पर ही ठीक हो रहा हूं। कोविड-19 के बाद की परेशानियों के कारण मैं अभी अभ्यास नहीं कर पा रहा हूं। मुझे हालांकि खांसी या बुखार नहीं है लेकिन कमजोरी है। गंध और स्वाद का अनुभव कभी कभार होता है लेकिन मुझे जल्द ही अभ्यास शुरू करने की उम्मीद है।' खिलाड़ियों को दी ये अहम सलाह चक्रवर्ती को इस खतरनाक वायरस के प्रभावों के बारे में पता है और इसलिए उनकी सभी खिलाड़ियों को सलाह है कि वे अभ्यास शुरू करने से पहले वे कम से कम दो सप्ताह का विश्राम जरूर करें। उन्होंने कहा, 'मैंने जो कुछ सीखा है उसे मैं कोविड-19 से उबर रहे अन्य खिलाड़ियों और लोगों को बताना चाहूंगा कि वे परीक्षण नेगेटिव आने के बाद कम से कम दो सप्ताह तक पूर्ण विश्राम करें। इसके साथ ही परीक्षण नेगेटिव आने के बाद भी मेरी सलाह है कि मास्क जरूर पहनकर रखें ताकि आपके आसपास के लोग सुरक्षित रहें।' भारत कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है और इस वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए किसी भी व्यक्ति के लिए यह मानसिक द्वंद्व भी है। चक्रवर्ती ने कहा, 'कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद सबसे कड़ी चुनौती अपने दिमाग को विचलित होने से बचाना और जो कुछ हो रहा है उससे ध्यान हटाना था, क्योंकि आप अपने परिवार और टीम के साथियों से दूर अलग थलग रहते हो। मैंने स्वयं को व्यस्त रखने और शांतचितता के लिए ओशो की पुस्तकें पढ़ी।' एक मई को हुआ था लक्षणों का अहसास चक्रवर्ती को एक मई को लक्षणों का अहसास हुआ था जबकि वह अभ्यास सत्र के दौरान बहुत जल्दी थकान महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'यह सब कैसे शुरू हुआ। मैं एक मई को असहज महसूस कर रहा था। मैं बहुत थका हुआ महसूस कर रहा था।खांसी नहीं थी लेकिन हल्का बुखार था और इसलिए मैंने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया।' चक्रवर्ती ने कहा, 'मैंने तुरंत ही टीम प्रबंधन को सूचित किया और उन्हें तुरंत ही आरटी पीसीआर परीक्षण की व्यवस्था की। मैं केकेआर के अपने साथियों से तुरंत ही अलग थलग कर दिया गया। इसके बाद मुझे पता चला कि मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया है।' उन्होंने कहा, 'इसके बाद मैं स्वयं को लेकर ही नहीं बल्कि देश में जो कुछ हो रहा था उसको लेकर भी चिंतित हो गया। यहां तक कि मेरे परिवार के कुछ सदस्य भी कोविड—19 से प्रभावित थे। यह आसान नहीं था लेकिन पेशेवर होने के नाते हमें अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ तरीके ढूंढने पड़ते हैं।'

148 भारतीय खिलाड़ियों को लगा कोरोना का टीका, निशानेबाजों को विदेश में क्यों ? May 21, 2021 at 08:23PM

नई दिल्ली भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अनुसार तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके खिलाड़ियों सहित विभिन्न खेलों के कुल 148 खिलाड़ियों को कोविड—19 का पहला टीका लगाया जा चुका है। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि इन 148 खिलाड़ियों में से 17 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें दोनों टीके लगा दिए गए हैं जबकि 131 खिलाड़ियों को अभी पहला टीका लगा है। इन 148 खिलाड़ियों में वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो 23 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों में जगह बना सकते हैं। इसके अलावा तोक्यो पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले 13 खिलाड़ियों को भी कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा दो खिलाड़ियों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। तोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से शुरू होंगे। इस तरह से 20 मई तक 163 खिलाड़ियों (पैरालंपिक सहित) ने कम से कम पहला टीका लगवा दिया है। बत्रा ने तोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों के टीकाकरण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि 20 मई तक 87 अधिकारियों ने कोविड—19 का पहला टीका लगा दिया है जबकि 23 अधिकारियों पर दोनों टीके लग गए हैं। अब तक भारत के 90 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया है। तोक्यो खेलों को कोविड—19 के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था। इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बताया कि ओलिंपिक में भाग लेने वाले निशानेबाजों पर क्रोएशिया में ही टीका लगाया जाएगा क्योंकि उन्हें वहीं से तोक्यो जाना है। भारतीय निशानेबाज अभी क्रोएशिया में अभ्यास कर रहे हैं। इनमें से कुछ पर भारत से रवाना होने से पहले ही पहला टीका लगा दिया गया था और उन पर दूसरा टीका क्रोएशिया में लगाया जाएगा। तलवारबाज भवानी देवी अभी इटली में अभ्यास कर रही हैं और उन्हें वहीं पहला टीका लगाया गया जबकि भारोत्तोलक मीराबाई चानू को अमेरिका में पहला टीका लगाए जाने की संभावना है।

18 ग्रैंड स्लैम के मालिक हैं दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच, सर्बिया के लिए रच चुके हैं इतिहास May 21, 2021 at 08:35PM

नई दिल्ली वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच () आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जोकोविच मौजूदा समय में बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके नाम अब तक 79 एटीपी खिताब दर्ज हैं। जोकोविच का जन्म साल 1987 में सर्बिया के युगोस्लाविया में हुआ था। उन्होंने चार साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया था। स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के बीच जोकोविच ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई है। स्कीअर्स फैमिली से ताल्लुकात रखने वाले जोकोविच ने अब तक 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिनमें 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, 5 विंबलडन और 3 यूएस ओपन शामिल हैं। 18 साल की उम्र में जीता पहला एटीपी खिताब जोकोविच ने अपना पहला एटीपी खिताब 18 साल की उम्र में जीता था। सर्बिया की ओर से जोकोविच एटीपी रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं वहीं पुरुषों में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले भी वह पहले सर्बियाई खिलाड़ी हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं जोकोविच जोकोविच सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ पहले जबकि नडाल 19 खिताब के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जोकोविच 18 ग्रैंड स्लैम का एकल खिताब जीतकर तीसरे नंबर पर हैं। जोकोविच ने साल 2014 में मॉडल जेलेना से की थी शादी जोकोविच ने अपनी गर्लफ्रेंड जेलेना से साल 2014 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। जेलेना अपने पति नोवाक से एक साल बड़ी हैं। वह एक मॉडल हैं। जोकोविच के बेटे का नाम स्टीफन है जबकि बेटी का नाम तारा है। स्टीफन का जन्म सितंबर 2014 में हुआ था वहीं तारा का जन्म स्टीफन से तीन साल बाद साल 2017 में हुआ था।